- Home
- छत्तीसगढ़
-
बेमेतरा : - मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत जिले मे शिशुवती महिलाओं को घर मे ही पोषण आहार उपलब्ध कराये जा रहे है इस अभियान के तहत 6 माह से 3 वर्ष के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक सूखा राशन दिया जा रहा है ।कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देश एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन पर जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पंजीकृत हितग्राहियों के घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट पोषण आहार प्रदाय किया जा रहा है । इसके अलावा कोरोना वाइरस संक्रमण की रोकथाम व फैलाव से बचने हेतु घर पर ही रहने और भीड़ वाली जगहों पर न जावे, सामाजिक दूरी का पालन करने मास्क का उपयोग करने हाथो को साबुन से धोने,स्वस्छ्ता का पालन करने कोरोना के लक्षण दिखने पर सीधे डॉक्टर की सहायता लेने आदि की जानकारी व समझाइस परिवार को दी जा रही है । विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आर के जाम्बुलकर ने बताया कि जिले में 1079 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है राज्य शासन के निर्देश पर रेडी टू इट और सूखा खाद्यान्य घर घर जाकर पहुचाने के निर्देश है। - जिले के समस्त मेडिकल स्टोर्स की नाम एवं नंबर जारीजशपुर: कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19)के संक्रमण से बचाव एवं लाकडाउन के दौरान लोगों को घर बैठे ही आवश्यक दवाईयों उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी सूचीबद्ध मेडिकल स्टोर्स के नाम एवं नंबर जारी किया गया है। जिससे लोगों को आवश्यक दवाईयों के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो और घर से बाहर निकलनेे की आवश्यकता न पड़े।इसके तहत् जशपुर जिले के सभी विकासखंडो के 10 स्थानों में कुल 20 मेडिकल स्टोर्स से दवाईयों की होम डिलीवरी दी जाएगी। जिनमें जशपुर में 02 सिद्धांत मेडिकल स्टोर जिनका नंबर 6264329190 एवं वाटसअप नंबर 9425574115 एवं पाटोदी मेडिकल स्टोर जिनका नंबर 8770242931 एवं वाट्सअप नंबर 9425251220 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार कुनकुरी के अजय मेडिकल स्टोर जिनका नंबर 6260293137 एवं वाट्सअप नंबर 9407723584, कान्हा मेडिकल स्टोर मोबाईल एवं वाट्सअप नंबर 8223000999 है। मनोरा विकासखंड के भूमिजा मेडिकल स्टोर मोबाईल एवं वाट्सअप नंबर 9340437579 है।बगीचा के अर्पिता मेडिकल स्टोर जिनका मोबाईल नंबर 7000420145 एवं वाट्सअप नंबर 9424187145, जीएस मेडिकल स्टोर जिनका मोबाईल एवं वाट्सअप नंबर 9406491300, संजीवनी मेडिकल स्टोर मोबाईल एवं वाट्सअप नंबर 7999684258 एवं गुप्ता ब्रदर्स मेडिकल स्टोर एण्ड एजेंसी मोबाईल नंबर 8770027177 एवं वाट्सअप नंबर 7771070480 है। दुलदुला में साकेत मेडिकल स्टोर जिनका नंबर 7987166456 एवं वाट्सअप नंबर 9424182407 है।पत्थलगांव विकासखंड में बंसल मेडिकल स्टोर जिनका मोबाईल एवं वाट्सअप नंबर 9993288055, विजय मेडिकल स्टोर मोबाईल एवं वाट्सअप नंबर 9713950150 एवं विकास मेडिकल स्टोर जिनका मोबाईल एवं वाट्सअप नंबर 9424180266 एवं तमता ग्राम पंचायत के जगदीश मेडिकल स्टोर जिनका मोबाईल एवं वाट्सअप नंबर 9406238980, आकांक्षा मेडिकल स्टोर मोबाईल एवं वाट्सअप नंबर 9827454677 है। कांसाबेल विकासखंड के दिनेश मेडिकल स्टोर जिनका संपर्क नंबर 9009084333, श्याम मेडिकल स्टोर संपर्क नंबर 8770876508 एवं अग्रवाल मेडिकल स्टोर संपर्क नंबर 9630949630 है। पण्डरीपानी ग्राम पंचायत के हेमा मेडिकल स्टोर का संपर्क नंबर 7999982780 एवं तपकरा के जिंदल मेडिकल स्टोर जिनका संपर्क नंबर 9752394194 है। जिले में लोगों को दवाईयों की आवश्यकता होने पर इन नंबरों पर संपर्क कर घर बैठे दवाईयां प्राप्त किया जा सकेगा। इन मेडिकल स्टोर के द्वारा दवाईयां घरों तक आॅडर प्राप्त कर पहुंचाई जाएगी।
- जशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शालाओं में घोषित अवकाश के अंतर्गत शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विद्यार्थियों के लिए 40 दिनों का सूखा राशन खाद्यान्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली विद्यार्थियों के पालकों को घर-घर पहंचाकर खाद्यान्न दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जशपुर और बगीचा विकासखंड के शिक्षकों और स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा बच्चों के पालकों को उनके घर तक पहुंचकर मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन दिया गया।कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा है कि प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक संस्था में उपस्थित होकर संबंधित शाला के प्रधानपाठक, प्रभारी शिक्षक एवं मध्यान्ह भोजन संचालनकर्ता महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने शिक्षकों, स्व-सहायता समूह के सदस्यों एवं मध्यान्ह भोजन के संचालनकर्ता को कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है।
- शहरी क्षेत्रो शासकीय उचित मूल्य दुकानों में टोकन के माध्यम से हितग्राहियों को दिया जा रहा है राशन, जिले में कुल 214941 राशनकार्ड धारक हो रहे हैं लाभांवितजशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् जिले के 430 ग्रामीण उचित मूल्य दुकान और शहरी क्षेत्र के 14 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से जशपुर जिले के कुल 444 मूल्य दुकानों में खाद्यान्न का वितरण प्रारंभ हो गया है। राशनकार्ड धारियों के लिए अपै्रल और मई माह का भण्डारण करके वितरण किया जा रहा है। जिला खाद्य अधिकारी श्री घनश्याप कंवर ने बताया कि कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के सार्थक पहल से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए उचित मूल्य दुकानों में संभावित भीड़ को रोकने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में घर पहुंच सेवा पीडीएस अट होम के तहत् हितग्राहियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए टोकन पद्धति से राशन का वितरण प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें दिनांक और समय का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे है।जशपुर जिले में कुल राशनकार्ड धारक 214941 बीपीएल राशनकार्ड धारक 192286 ग्रामीण क्षेत्र में 181554 शहरी क्षेत्र में 10732 राशनकाड में सदस्य 754714 शामिल हैं। इसी प्रकार एपीएल राशनकार्ड धारक में 22655 ग्रामीण क्षेत्र में 17430 शहरी क्षेत्र में 5225 राशनकार्ड में सदस्य 74279 सदस्य शामिल हैं। इनमें अंत्योदय कार्ड पीला, प्राथमिकता कार्ड लाल, अन्नपूर्णा नीला रंग, निःशक्त कार्ड काला रंग , एकल निःशुल्क स्लेटी रंग के हितग्राही शामिल है। इन्हें दो माह का राशन अपै्रल में दिया जा रहा है। सभी एपीएल कार्ड धारियों को पात्रतानुसार 1 महीने का चावन 10 रुपए प्रतिकिलो की दर से दिया जा रहा है। साथ ही जिले के ऐसे नगण्य पात्र लोग जिनका राशनकार्ड नहीं है। अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए सभी ग्राम पंचायतों के लिए 2 क्विंटल चावल स्टाॅक में रखा गया है। खाद्य अधिकारी ने कहा है कि हितग्राहियों को खााद्यान्न नहीं मिलने या अधिक दर पर मिलने संबंधी शिकायत के लिए जशपुर जिले के कंट्रोल रूप 07763-223281 और जशपुर जिले का वाट्सअप नंबर 8278222222 अथवा राज्य के खाद्य विभाग के कंट्रोल रूप 0771-2882113 पर संपर्क किया जा सकता है।
- बलरामपुर : संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सरगुजा अम्बिकापुर द्वारा विकासखण्ड वाड्रफनगर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जनकपुर में पदस्थ प्रधान पाठक श्री बुधराम सिंह को पदीय दायित्व के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिग के सभी नियमों का पूर्णतः पालन करते हुये विद्यार्थियों के 40 दिन का मध्यान्ह भोजन हेतु सूखा अनाज घर-घर पहुंचाने का निर्देश दिया गया था परन्तु प्रधान पाठक श्री बुधराम सिंह द्वारा मध्यान्ह भोजन का सूखा अनाज सामग्री वितरण नहीं करने तथा बगैर सूचना मुख्यालय से अनुपस्थित रहने की शिकायत प्रथम दृष्टया सत्य पाये जाने एवं पदीय दायित्व के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा अम्बिकापुर द्वारा छ0ग0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में प्रधानपाठक श्री बुधराम सिंह का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, वाड्रफनगर नियत किया गया है।
- बलरामपुर : लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के परिवहन में लगे सेवा प्रदाताओं को ऑनलाईन आवागमन की स्वीकृति हेतु सीजी कोविड-19 ई-पास नामक एन्ड्रॉयड ऐप का शुभारंभ किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री टी0आर0कोशिमा द्वारा जिले के आम नागरिकों की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुये यह उचित समझा कि जिले के लोगों को ई-पास एप्प के माध्यम से परिवहन हेतु आवश्यक स्वीकृति का लाभ मिल सके। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ब्ळ ब्व्टप्क्.19 मच्ें एप बनाया गया है जिसे गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। ई-पास के जरिये 22 प्रकार की जन आवश्यक सेवाओं के परिवहन में लगे सेवा प्रदाताओं को ऑनलाईन ई-पास के माध्यम से आवागमन की स्वीकृति आसानी से मिल सकेगी। इस ऑनलाईन सिस्टम से बलरामपुर-रामानुजगंज जिले सहित छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों और जिलों में आने-जाने के लिये आवश्यक स्वीकृति घर बैठे प्राप्त की जा सकेगी।सीजी कोविड-19 ई-पास की अनुमति की पूरी प्रक्रिया अत्यधिक सरल है, इसके लिये ब्ळ ब्वअपक.19 मच्ें एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। यह एप्प ओपन करने के पश्चात् अपना मोबाईल नम्बर एवं 4 अंकों का ओटीपी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूर्ण करना होगा। आवेदन के साथ अपना फोटो एवं आधार कार्ड का फोटो तथा ई-पास प्राप्त करने के लिये कार्य प्रयोजन संबंधित दस्तावेज(सेवा प्रदाता प्रमाण पत्र) अपलोड करें। भरे हुए फार्म को पुलिस विभाग गुण-दोष के आधार पर स्वीकृत या अस्वीकृत करेगा। सड़क पर मौजूद पुलिस कर्मचारी इस एप्प के माध्यम से स्वीकृत आवेदनों का सत्यापन अपने मोबाईल के जरिये तुरंत कर पायेंगे। इस संबंध में किसी प्रकार की समस्या हो तो नोडल अधिकारी ई-पास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के कार्यालय से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- कलेक्टर की अपील हुई सार्थक, दो नये चिकित्सक की दी गई नियुक्तिसूरजपुर : कोविड-19 संक्रमण व प्रभाव से आमजनों को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेशबघेल ने स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु प्रदेश के सभी जिलों में एनएचएम सेंजिला कलेक्टर को दायित्व सौंपा है। जिसके परिपालन में सूरजपुर जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा सार्वजनिक अपील के साथ अन्य माध्यमों से इस गंभीर स्थिति में आमजनों को स्वास्थ्य सुविधाओं के सशक्तिकरण हेतु चिकित्सकों को अपनी सेवाएं देने के लिए कहा गया, जिसके परिणाम स्वरूप डॉ0 आकांक्षा वत्स एवं डॉ0 कृष्ण कुमार साहू सूरजपुर जिले में सेवाएं देने के लिए नियुक्ति दी गई है।इसके अलावा कलेक्टर श्री सोनी ने स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में ब्लॉकवार पांच चिकित्सकों की टीम प्रतिदिन आरएचओ के साथ अन्य कर्मियों द्वारा डोर टू डोर कार्यांे, दूसरे जिलो, प्रदेशों से गांव में वापस लौटे लोगों का क्वारंटाईन में निगरानी कर, लक्षण होने के एहसास पर नियमित सेंपल को रायपुर भेजकर परीक्षण, स्वच्छता कार्यो पर निगरानी रखने जैसे कार्य हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ किसी भी तरह की आपात स्थिति होने पर जिलाचिकित्सालय परिसर का एमसीएच भवन, होटलों व लाजो, धर्मशाला सहित अन्य सार्वजनिक आवासीय परिसर को क्वारंटाईन सेंटर के साथ उपचार जैसी सुविधाओं को शुरू करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है।
- पेंशन, मजदूरी व आर्थिक सहायता राशि करीब 35 करोड़ से अधिक का किया गया भुगतानसूरजपुर : कोविड-19 संक्रमण व प्रभाव से आमजनों को सुरक्षित रखने के लिए लाॅकडाउन लागू है। इस अवधि में आर्थिक रूप से लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने घर पहुंच सेवा के तहत शासन की सहायता राशि में पेशन सेवा बुजुर्गांे, जरूरतमंदों तक पहुचाने वाले सुराजी मितानों को मनरेगामजदूरी भुगतान सहित पीएम सहायता राशि सुरक्षित वितरण सें लाॅकडाउन के उद्देश्य को सार्थक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अभी तक सिर्फ पेंशन व मजदूरी राशि करीब 35 करोड़ रुपये से अधिक इन सुराजी मितानों नें वितरण कर अपनी सेवा भाव के जज्बे से सभी को प्रभावित किया है।बहरहाल आपको बताते चलें कि लाॅकडाउन में सबसे बड़ी चुनौती लोगों को घरों तक पैसे वह भी उनके मजदूरी सहित शासन की विभिन्न सहायता राशि को प्रतिदिन घर घर दस्तक देकर पहुंचा रहे हैं। इससे बैंक शाखाओं में, एटीएम केंद्रों तक मिलों सफर करने के बाद राशि आहरण जैसी गंभीर परेशानियों से लोगो को राहत देने के साथ बैंकों व एटीएम पर भी काफी हद तक दबाव को इन्होंने अपनी मेहनत से कम करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन सुराजी मितानों में पुरुषों के साथ-साथ महिला मितानों की भागीदारी काफी अहम है, जो सुबह से घर-घर पहुंच कर हाथ धुलाई कराने की आदतों व फायदों से अवगत करा सुरक्षित भुगतान घरों पर कर रही है। ऐसे ही एक सुराजी मितान अभिषेक सिंह है जो लाॅकडाउन के अवधि में ग्रामगोपालपुर, पीढा, पसला, नवगई में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक घरों पर तो कभी पंचायत भवन से करीब 600 से अधिक लोगों को मजदूरी, पेंशन, बचत खाते का पैसा व पीएम सहायता राशि वितरण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्य पैसे कमाने से अधिक सेवा करने का वक्त है। हम सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। जब जिले के कलेक्टर श्री सोनी खुद ही हर दिन लोगों के बीच पहंुचकर उनकी जरूरत को समझकर कार्यांे को करते हुए देख हमें भी अपने क्षमता अनुसार काम करने की प्रेरणा मिलती है। इसी कारण आज रविवार छुट्टी का दिन होने के बावजूद सुबह 07 बजे से दोपहर 3 बजे तक ग्रामपीढा व पसला पंचायत भवन पर मानकों का पालन करते हुए करीब 62 लोगों को आर्थिक सहायता राशि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के वितरण किया है। इनके जैसे जिलें में सैकड़ों सुराजी मितानों द्वारा लाॅकडाउन में अपनी सेवा लगातार सुबह से शाम तक वितरण कर लोगों तक आर्थिक सहायता राशि पहुंचा रहे हैं।
- मूलभूत सुविधाएंसुगम बनाने प्रशासन प्रतिबद्ध, जमाखोरी कर अधिक मूल्य पर सामान बेचने वालो पर निरंतर हो रही कार्यवाहीसूरजपुर : आज पूरे प्रदेश मंे लाॅकडाउन लागू है। जिसमें निरंतर प्रदेश सरकार की ओर से जिला प्रशासन लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में प्रयासरत है। इसे ध्यान मंे रखते हुए शासन एवं प्रशासन द्वारा सभी मूलभूत आवश्यकताआंें की पूर्ति करने के लिए मूल्य निर्धारण किया गया है, इसके साथ ही कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा जिले के अधिकारियों को ऐसे दुकानदार जो जमाखोरी कर अधिक मूल्य पर समान बेच रहे हैं उनपर सख्त कार्यवाही करने को कहा है।जिसके परिपालन में जिले मंें राजस्व, खाद्य, नगरीय प्रशासन के अमलो के द्वारा निरंतर दुकानों का दौरा कर निरीक्षण किया जा रहा है, और सतत् निगरानी रखी जा रही है। आज इसी कड़ी मे उचित मूल्य दुकान तरका के विक्रेता द्वारा शक्कर का निर्धारित मूल्य 17 रूपये के स्थान पर 20 रूपये लिये जाने की शिकायत पर भैयाथान एसडीएम श्री प्रकाष सिंह राजपूत, फूड इंस्पेक्टर श्री कमलेष पटेल व दल द्वारा निरीक्षण कर कार्रवाई की गई, जांच में शिकायत सही पाया गया न्यायालय मंे प्रकरण प्रस्तुत कर उक्त संबंध में दुकान निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।
-
महासमुंद 05 अप्रैल 2020/ वर्तमान में पूरे विश्व में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) को एक अति संक्रामक महामारी के रूप में देखा जा रहा है। उक्त स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल 2020 तक पूरे देश भर मे धारा 144 लागू की गई है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अनावश्यक कार्य से अपने घर से बाहर नहीं निकल सकता है।
इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बद्येल द्वारा निराश्रितों एवं अति गरीब राशनकार्ड धारियों को 2 माह का चांवल प्रदाय किये जाने की घोषणा की गई है। ताकि जो व्यक्ति प्रतिदिन कमाकर खाने वाला परिवार का संचालन करता है उनके घर भूखमरी की स्थिति पैदा न हो।
इसी प्रकार महासमुंद जिले के विकासखण्ड तहसील बागबाहरा में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री भागवत जायसवाल के तत्वाधान में कोरोना राहत दल का गठन किया गया है। यह दल सभी ग्रामों एवं वार्डों में कोरोना संक्रमण रोकने के विभिन्न प्रकार के उपायों एवं अनुशासन को सुनिश्चित कर रही है।
लाॅकडाॅउन के कारण कई परिवार जो विभिन्न कारणों से अतिवंचन की श्रेणी में आते है उनको चांवल पी.डी.एस. के माध्यम से मिल जा रही है लेकिन आवश्यक किराना सामान एवं हरी-सब्जीयां इनको उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उन परिवारों तक उपरोक्त राहत सामाग्री पहुचाने का जिम्मा राहत दल ने उठाया है।
जिसके अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 2500 परिवारों को प्रति सप्ताह किराना सामान एवं हरी-सब्जीयां पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रति ग्राम पंचायत एवं नगरीय वार्ड में ऐसे 20 आय स्त्रोत विहीन परिवारों को ग्राम एवं वार्ड स्तर में चयन करके उन्हें सप्ताह भर का राशन एवं सब्जी जैसे - टमाटर, पत्ता गोभी, बैंगन, लौकी, मखना (कद्दू), बरबट्टी, आलू, प्याज, बिस्किट, टोस्ट आदि सामाग्री की उपलब्धता के अनुसार वितरण किया जा रहा है, ताकि इन परिवारों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न न हो।
इसके अंतर्गत इन परिवारों/व्यक्ितयों का चयन (सरपंच/सचिव/आंगनबाडी कार्यकर्ता/कोटवार/मितानीन आदि के द्वारा) किया जा रहा है, जिन्हें वर्तमान में इन राशन सामाग्रियों की अत्यंत आवश्यकता है। उनके चयन को ध्यान रखा जा रहा है कि -
परित्यक्त महिला - ऐसी महिलाऐं जो कि अपने पति या घर परिवार से अलग रहती है, जिनके पास आय का कोई साधन नहीं या प्रतिदिन कमाकर खाते है।
विधवा महिला - ऐसी महिलाऐं जो कि विधवा है एवं उनके पास घर चलाने हेतु कोई मुखिया नहीं है अर्थात स्वयं ही घर के मुखिया है एवं घर का पालन-पोषण करती है।
एकल महिला - ऐसी महिलाऐं जो कि अकेली रहती है, स्वयं ही आय का साधन जुटाकर या घर-घर भीख मांगकर अपना पालन कर रही है।
छोटे बच्चे वाले बिना अर्जन करने वाले पालक - ऐसे परिवार जिनके घर पिरवार के मुखिया के सिवा कोई भी व्यस्क सदस्य नहीं है एवं पालक द्वारा कोई भी आय साधन अर्जित करने में असक्त है।
दिव्यांग प्रमुख परिवार - ऐसे परिवार जिनके परिवार के मुखिया दिव्यांग है, जो कि चलने एवं कार्य करने में असमर्थ है तथा घर पर अन्य कोई कार्य करने योग्य नहीं है।
ऐसे परिवार जिनके कमाउ सदस्य अभी ग्राम में उपस्थित न हो, - वर्तमान में अधिकांशतः परिवार अपने घर के रोजी-रोटी चलाने हेतु महिनों ग्राम से बाहर रहते है या बाहर कार्य करने भट्ठा जाते है, जिनकी अनुपस्थिति में घर में कोई भी सदस्य कमाकर खाने में असमर्थ है।
विक्षिप्त परिवार
न्यून आय वाले परिवार - ऐसे परिवार जिनके पास आय का साधन अत्यंत कम है, उनके आय से केवल कुछ दिनों के ही भोजन की व्यवस्था होती हो।
भूमिहीन परिवार - ऐसे परिवार जिनके पास कोई भी भूमि नहीं है, जिससे वे कमाकर भोजन की व्यवस्था कर सके।
दैनिक सामाग्री वितरण कर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले परिवार - ऐसे परिवार जिनके घर के मुखिया द्वारा प्रतिदिन दैनिक बेचकर अपने घर का पालन पोशण करता है।
अन्य किसी वास्तविक कारण के आधार पर।
ऐसे परिवारों एवं व्यक्ितयों की भूखमरी की स्थिति न हो की जानकारी एकत्रित की जा रही है एवं उनके परिवारों को 1 सप्ताह का राशन राहत दल द्वारा प्रदाय किया जा रहा है।
इसमें प्रतिदिन 20-22 ग्राम पंचायतों का चयन कर उन ग्राम पंचायतों में राहत दल द्वारा उपलब्धता के अनुसार दैनिक उपभोग की सामाग्री संबंधित पंचायत या आंगनबाडी केन्द्रों तक पहुचाई जा रही है।
इस पैकेट राहत सामाग्री में (प्रत्येक ग्राम पंचायत में 20 परिवार के मान से) - आलू - 50 कि.ग्रा.,प्याज - 10 कि.ग्रा., झुरगा बीज - 5 कि.ग्रा., काबुली चना - 5 कि.ग्रा., मसुर - 5 कि.ग्रा., सोयाबीन बड़ी - 5 कि.ग्रा., टमाटर - 20 कि.ग्रा., बैंगन - 20 कि.ग्रा., पत्ता गोभी - 20 नग, बरबट्टी - 5 कि.ग्रा., मखना - 10 नग, मिर्च, लौकी - 20 नग एकमुश्त प्रदाय किया जा रहा है। जिसको पंचायत स्तर पर हितग्राहीवार पैकेट बनाकर वितरण किया जा रहा है तथा उक्त सामाग्रीयों को पंचायत समिति द्वारा प्राप्त कर वास्तविक जरूरतमंदो तक घर-घर जाकर वितरित किया जा रहा है एवं उनसे सामाग्री प्राप्त किये जाने की पावती प्राप्त की जा रही है। इसके अतिरिक्त अत्यावश्यक स्थिति में मांग किये जाने पर अतिरिक्त सामाग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है, एवं वितरण किये जाने के दौरान सामाजिक दूरी का पालन एवं संक्रमण सम्बन्धित समस्त जानकारी का प्रचार किया जा रहा है।
अब तक राहत दल के द्वारा स्टोर रूम में संग्रहित सामाग्री - आलू - 4800 कि.ग्रा., झुरगा बीज - 420 कि.ग्रा., काबुली चना - 420 कि.ग्रा., मसुर - 510 कि.ग्रा., सोयाबीन बड़ी - 465 कि.ग्रा., टमाटर - 1200 कि.ग्रा., बैंगन - 3000 कि.ग्रा., पत्ता गोभी - 110 कि.ग्रा., बरबट्टी - 120 कि.ग्रा., प्याज - 1250 कि.ग्रा., मखना - 60 कि.ग्रा., मिर्च - 11 कि.ग्रा., लौकी - 2500 कि.ग्रा. वर्तमान में अब तक कुल 1560 परिवारों को (कुल 78 पंचायतों में) राहत दल द्वारा राहत साग्रायों का वितरण किया जा चुका है, जो क्रमशः जारी है। प्रशासन जनसहयोग के लिए भी अपील करती है कि लाॅकडाॅउन से प्रभावित होने वाले अति जरूरतमंद परिवारों तक राहत सामाग्री पहुंचाने हेतु सामाग्री एवं सहायता प्रदान करें, जिससे कोई भी परिवार भूखमरी या अतिकुपोषण की स्थिति तक नहीं पहुंच सके। सहायता हेतु सम्पर्क करें, बागबाहरा कोरोना हेल्पलाईन नंबर - 9926162102, 8602398968 एवं साथ ही आप स्वयं जनपद पंचायत बागबाहरा के सभा कक्ष राहत सामाग्री स्टोर रूम में भी योगदान कर सकते है। यदि आपके संज्ञान में कोई भी अतिजरूरतमंद परिवार जिन्हें राहत सामाग्री की अतिआवश्यकता हो उस हेतु आप संपर्क नंबर में फोन कर सकते है जिससे उन परिवारों को राहत सामाग्री तत्काल प्रदान की जा सके।
क्रमांक/17/17/एस शुक्ल/हेमनाथ
-
दुर्ग 5 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में कोविड - 19 नोवल कोरोना वायरस या अन्य कोई संक्रमण न फैले इसके लिए निगम प्रशासन लगातार प्रयासरत है। स्प्रे मशीन एवं टैंकर के द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। पूरे भिलाई निगम क्षेत्र को सेनेटाइज करने निरंतर टैंकर मशीन, हैन्ड स्प्रे एवं फायर बिग्रेड की वाहने क्रमशः सभी वार्डों में कार्य कर रही है। निगम के स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर हैंड स्प्रे के माध्यम से सेनेटाइज करने का कार्य कर रहे है। आज निगम क्षेत्र के वार्डों के 2039 घरों में हैन्ड स्प्रे से सेनेटाइज करते हुए स्वच्छता संबंधी जानकारी भी लोगों को दी गई! 15230 मीटर पक्की नालियों की सफाई, 23375 मीटर सड़कों की सफाई, नालियों एवं कचरा वाले स्थानों की सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। वार्ड 33 सड़क 6 मांझी चैक में नाली सफाई कार्य, सर्विस रोड, क्रांति मार्केट रोड, शिवमंदिर सड़क मे सफाई कार्य ,सड़क 2,3 एवं 4 के घरों में सैनिटाइज किया गया। वार्ड 21 जेपी नगर, गुप्ता होटल के पास, संत रविदास मंदिर के पास, मोची मोहल्ला, नाला किनारे, ट्रांसफॉर्मर लाइन में फाॅगिंग किया गया। वार्ड क्रमांक 22 जोन 3 क्षेत्र के अंतर्गत लिंक रोड की रात्रि कालीन सफाई निरंतर की जा रही है, वार्ड 24 शारदा पारा मे हनुमान मंदिर से संगम स्टूडियो तक फागिंग मशीन से धुआं का छिड़काव किया गया।
- दुर्ग 5 अप्रैल 2020/निगम भिलाई के क्षेत्र में आने वाले संजय नगर कुम्हारपारा के निवासी कुछ महिलाओं के पास राशन नहीं होने की जानकारी प्राप्त होने पर निगम के अधिकारी/कर्मचारी अजय शुक्ला, दिनेश बेलचंदन, राजेश पालवे ने उन्हें सूखा राशन जिसमें चावल, दाल, रिफाइंड तेल, हाथ धोने के लिए साबुन आदि प्रदाय किया। यह तीन महिलाएं सड़क किनारे झील्ली, पन्नी को एकत्र कर अपना गुजर-बसर करती है परंतु वर्तमान में पैसे नहीं होने के कारण तथा घर पर राशन उपलब्ध नहीं होने से समस्या हो रही थी जिसकी सूचना मिलने पर निगम के अधिकारीध्कर्मचारी ने बिना देरी किए उनके घरों मे पहुंचकर राशन सामग्री प्रदान किया। कुछ मजदूर जो आवास योजना के तहत निर्माण कार्य में संलग्न होकर खमरिया-जुनवानी मे अस्थाई रूप से निवास कर रहे हैं उन्हें भोजन की समस्या हो रही थी जिस पर निगम प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उनके लिए सूखा राशन की व्यवस्था कराई है। यह लोग लगभग 160 की संख्या में है। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च की रात 12ः00 बजे से 21 दिनों के लिए केंद्र सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की गई है। रोज काम करके आय अर्जित करने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या होने पर ऐसे गरीब, भूखे, असहाय जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री देने का कार्य कुछ दानदाताओं एवं समाजसेवीयो के द्वारा किया जा रहा है।
-
दुर्ग 5 अप्रैल 2020/आश्रय स्थल में ठहरे हुए बेसहारा लोगों की मॉनिटरिंग प्रतिदिन निगम के अधिकारी/कर्मचारी कर रहे हैं ताकि इन्हें कोई परेशानी न हो, और इसका भी ध्यान रखा जा रहा है कि यहां पर ठहरे हुए लोग कहीं बाहर न जाएं। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत कई ऐसे लोग जो लॉक डाउन के दौरान शहर से बाहर जा नहीं पा रहे हैं, जिनके पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं है, कार्य आदि के बंद के दौरान भटके हुए लोग, रास्तों पर फुटपाथ किनारे सोने वाले लोग, ऐसे लोग जो बेघर हैं और खाने की भी कोई व्यवस्था नहीं है इन लोगों को आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर निगम के आश्रय स्थलों में ठहराया गया है जिन्हें सुबह चाय, नाश्ता, दोपहर को भोजन, शाम को पुनः चाय एवं रात्रि कालीन भोजन की व्यवस्था के लिए राशन सामग्री प्रदाय की गई। इसके अतिरिक्त इन्हें मास्क, साबुन आदि भी प्रदान किया गया है, ठहरे हुए लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि आश्रय स्थलों पर ही रहे और बाहर न निकले, आश्रय स्थल पर रहने के दौरान भी परस्पर दूरी बनाकर रखें तथा किसी भी प्रकार की दिक्कत एवं समस्या होने पर निगम के अधिकारियों को सूचित करें। बेघर लोगों को प्रियदर्शनी परिसर, नेहरू भवन ,आमोद भवन वार्ड 12, वैशाली नगर जोन कार्यालय के परिसर, आकाशगंगा रैन बसेरा व जोन क्रमांक 4 के मंगल भवन खुर्सीपार मे ठहराया गया है और इनके भोजन के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। रात्रि में भी निगम के अधिकारी ऐसे लोग जो बेघर है तथा फुटपाथ किनारे, सड़क किनारे, रेलवे स्टेशन के समीप, बस स्टैंड के आसपास या फिर अन्य क्षेत्रों में भूखे और आवास की तलाश में भटक रहे हैं उन लोगों को निगरानी की जा रही है तथा इस प्रकार के लोगों को आश्रय स्थल में सहारा दिया जा रहा है। शहर में कोई व्यक्ति बेसहारा न भटके इसके लिए निगम भिलाई सतत प्रयासरत है। विपत्ति की घड़ी में एवं लॉक डाउन के दौरान कुछ संगठन के लोगों ने भी आश्रय स्थल में ठहरने वाले लोगों की मदद कर रहे है। लॉक डाउन के दौरान बेसहारा एवं बेघर लोग जो आश्रय स्थल में ठहरे हुए हैं की समुचित देखभाल की जा रही है तथा इन्हें कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है, आश्रय स्थल में विद्युत, शौचालय, पानी की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया जा रहा है। कुछ आश्रय स्थलों में टेलीविजन की व्यवस्था भी की गई है।
-
सूरजपुर, 5 अप्रैल 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु सुविधाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिसमें मरीजों के उपचार हेतुसमस्तआवष्यक उपकरण एवं सुविधाओं की जानकारी से अवगत् हुए।
उन्होनें निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपातकालीन चिकित्सा केन्द्र, नोवेलकोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव हेतुस्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु स्थापित आइसोलेषन, दवा वितरण केन्द्र, पैथोलाॅजी कक्ष, टीकाकरण, रिसेप्षन कक्ष, सहित विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवष्यकनिर्देष दिये। उन्होंने कहा कि नोवेलकोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव हेतुस्वास्थ्यगतअपातकालीन स्थिति को देखते हुए आइसोलेषन केन्द्र की स्थापना की गई है। आने वाले समय में आइसोलेषन केन्द्र की और आवष्यकता होगी। इस हेतु कलेक्टर ने अधिक बेड व आइसोलेषन केन्द्र बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अमला को हमेषा तैयार व योजना बनाकर कार्य करने के आवष्यकनिर्देष दिये।कलेक्टर श्री सोनी ने सभी वार्ड को दुरूस्त करने एवं मरीजों के खाने-पीने की सुविधा सहित आवष्यक सभी सामाग्री समय पर उपलब्ध करने आइसोलेटेड व्यक्ति व उनके परिवार के लिए अलग कक्ष व्यवस्था करने निर्देषित किया। उन्होंने कोविड-19 के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, वाहन चालकों को उचित प्रषिक्षण देने एवं अतिरिक्त वाहन, एम्बुलेंस की उचित व्यवस्था करने के निर्देष दिये। उन्होंने पीएचई विभाग को अस्पताल में पानी की उचित व्यस्वथासुनिष्चित करने कहा एवं बिजली विभाग को बिजली से संबंधित कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतुनिर्देष दिये। तथा मुख्य अभियंता सीजीएमएससी को तत्काल कार्य पूर्ण कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह को निर्देषित किया। इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस.सिंह, डाॅ. शषि तिर्की, डीपीएम अनिता पैंकरा, निलेष गुप्ता तथा बिजली विभाग , पीएचई के अधिकारी मौजूद रहे।समाचार क्रमांक 12/अजीत/2020/फोटो 01, 02, 03, 04 -
सूरजपुर 5 अप्रैल 2020/कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रीष्म काल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था रखने हेतुउपखंड स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। इस हेतु श्री व्ही.के.मिश्रा. को सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड सूरजपुर नियुक्त किया गया हैं। मो.नं.- 7697747447, 8319576860, 9425254247, जिनका कार्यक्षेत्र विकासखण्ड सूरजपुर, रामानुजनगर एवं प्रेमनगर हैं। श्री व्ही.पी.सिंह को उप अभियंता, विकासखण्ड सूरजपुर नियुक्त किया गया है। मो.नं.-9425581940, जिनका कार्यक्षेत्र विकासखण्ड सूरजपुर हैं। श्री के.आर.गुप्ता को उप अभियंता, विकासखण्ड सूरजपुर नियुक्त किया गया हैं। मो नं.-9406046505, 9131577580, जिनका कार्यक्षेत्र विकासखण्ड सूरजपुर हैं।
इसी प्रकार सुश्री राधिका उजन को उप अभियंता, विकासखण्ड रामानुजनगर नियुक्त किया गया हैं। मो.नं.-8224957822, 6260217830, जिनका कार्यक्षेत्र विकासखण्ड रामानुजनगर हैं। श्री एस.के.पाटले को उप अभियंता, विकासखण्ड प्रेमनगर को नियुक्त किया गया है। मो.नं.-8965076171, जिनका कार्यक्षेत्र विकासखण्ड प्रेमनगर है। श्री डी.के.जैन को सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड प्रतापपुर नियुक्त किया हैं। मो.नं.-9425437050, 8319201380, जिनका कार्यक्षेत्र विकासखण्ड भैयाथान एवं प्रतापपुर हैं। श्री विमलेस सिंह को उप अभियंता, विकासखण्ड प्रतापपुर नियुक्त किया गया हैं। मो.नं.-9826288040, जिनका कार्यक्षेत्र विकासखण्ड प्रतापपुर हैं। श्री ज्ञानेष मिश्रा को उप अभियंता, विकासखण्ड भैयाथान नियुक्त किया हैं। मो.नं.-7770855051, 9993889874, जिनका कार्यक्षेत्र विकासखण्ड भैयाथान हैं। श्री आर.सी. शर्मा को सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड ओडगी नियुक्त किया हैं। मो.नं.-8435750754, 8878155888, जिनका कार्यक्षेत्र विकासखण्ड ओडगी हैं। श्री अविनाष मिंज को उप अभियंता, विकासखण्ड ओडगी नियुक्त किया हैं। मो.नं.-8770586537, 7566340867, जिनका कार्यक्षेत्र विकासखण्ड ओडगी हैं।समाचार क्रमांक 11/अजीत/2020/ -
कोरिया 5 अप्रैल 2020/ कोरिया जिले के अंतर्गत तहसील पटना स्थित राहत केन्द्र में रह रही 45 वर्षीय दिव्यांग महिला तारा कुमारी को कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग से व्हील चेयर उपलब्ध कराया गया है।
दिव्यांग तारा कुमारी पैर से दिव्यांग हैं जिसके चलते उन्हें आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कलेक्टर श्री सिंह के संज्ञान में आते ही दिव्यांग तारा कुमारी की मदद करने हेतु उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को आवश्यक सहायता हेतु निर्देशित किया। जिससे कि दिव्यांग महिला की भोजन व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ शारीरिक गतिशीलता भी राहत केन्द्र में बनी रहें। -
बलरामपुर 05 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के प्राथमिक शाला चुमरा में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रभारी प्रधान पाठक श्री इफतेखार आलम, पूर्व माध्यमिक शाला चुमरा में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रभारी प्रधान पाठक श्री सरवरे आलम व पूर्व माध्यमिक शाला डूमरपान में पदस्थ श्री देवेन्द्र प्रसाद गुप्ता तथा विकासखण्ड वाड्रफनगर के प्राथमिक शाला मझौली में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रभारी प्रधान पाठिका श्रीमती सरोजबाला मिश्रा को पदीय दायित्व के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण तथा लॉकडाउन के कारण स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालित नहीं किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पूर्णतः पालन करते हुए शिक्षकों को विद्यार्थियों के 40 दिनों का मध्यान्ह भोजन का सूखा अनाज घर-घर पहुंचाने का निर्देश दिया गया था। किन्तु इन शिक्षकों द्वारा विद्यालय में ही खाद्यान्न सामग्री वितरण किये जाने, विद्यालय में भीड़ ईकट्ठा करने, निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में खाद्यान्न सामग्री प्रदाय करने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्रपुर एवं वाड्रफनगर द्वारा शिकायत की जांच में प्रथम दृष्टया सत्य पाये जाने तथा पदीय दायित्व के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रभारी प्रधान पाठक श्री इफतेखार आलम, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रभारी प्रधान पाठक श्री सरवरे आलम एवं सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रभारी प्रधान पाठक श्री देवेन्द्र प्रसाद गुप्ता का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्रपुर एवं सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रभारी प्रधान पाठिका श्रीमती सरोजबाला मिश्रा का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाड्रफनगर नियत किया गया है।समाचार क्रमांक 247/2020/ -
06 से 12 अप्रैल तक खाद्यान का वितरण किया जाएगा
टोकन में राशनकार्ड हितग्राहियों का दिनांक और समय का उल्लेख होगाजशपुरनगर 05 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जशपुर के नगर पालिका क्षेत्र के क्रमांक 561001001, 561001002 एवं 561001003 तीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 06 अप्रैल से 12 अप्रैल तक खाद्यान का वितरण टोकन के माध्यम से किया जाएगा। जिला खाद्य अधिकारी श्री कंवर ने बताया है कि 06 अप्रैल को खाद्यान का वितरण होगा। उचित मूल्य दुकान प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। राशन कार्ड हितग्राहियों को टोकन का वितरण उनके वार्ड में उचित मूल्य दुकान संचालक एवं नगर पालिका द्वारा किया जाएगा। उन्होंनेे कहा है कि टोकन इस प्रकार बनाया गया है कि प्रत्येक वार्ड से एक निश्चित संख्या में राशन कार्डधारी प्रतिदिन खाद्यान उठा सकेंगे। ऐसे हितग्राही उक्त तिथि में टोकन नहीं ले पाएगें उन्हें 06 अप्रैल से प्रतिदिन दोपहर 2 से 3 बजे तक टोकन शासकीय उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से उपलब्ध करा दी जाएगी।खाद्य अधिकारी ने कहा है कि टोकन के माध्यम से हितग्राहियों को जानकारी दी जाएगी कि उन्हें खाद्यान लेने के लिए किस दिनांक और किस समय आना होगा। अल्प संख्या में छूटे हुए राशन कार्ड धारियों को आगामी 12 अप्रैल के बाद बिना टोकन के खाद्यान का वितरण होगा। उन्होंने कहा है कि एपीएल श्रेणी के कार्डधारियों को छोड़कर अन्य कार्डधारियों के हितग्राहियों को पात्रता के अनुसार दो माह का चावल निःशुल्क मिलेगा। एपीएल राशनकार्डधारियों को पूर्वानुसार एक माह का ही चावल दस रूपये प्रति किलो की दर से प्रदान किया जाएगा। चना एवं शक्कर का मूल्य भी क्रमशः 5 रूपये एवं 17 रूपये की दर से प्रदाय किया जाएगा।स.क्र./326/नूतन फोटो नंबर-01 -
केन्द्रों में आने वाले व्यक्तियों को करना होगा सोसल डिस्टेंस का पालन
प्रत्येक व्यक्ति को साबुन से हाथ साफ करने के बाद ही होगी अंदर प्रवेश करने की अनुमतिजशपुरनगर 05 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के तहत जिलेे के सभी लोक सेवा केन्द्र, ग्रामीण लोक सेवा केन्द्र, चाॅइस सेंटर, डिजीटल सेवा केन्द्र, आधार केन्द्र तथा बैंक पोस्ट आॅफिस केन्द्र जहाॅं आधार पंजीयन एवं सुधार संबंधी कार्य किये जाते थे उन समस्त संस्थानों कोे 23 मार्च 2020 के अनुसार आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से मूलतः बंद रखने के निर्देश दिये थे, परंतु जिले में लाॅकडाउन एवं समस्त वित्तीय लेन-देन केन्द्रों के बंद होने के वजह से आम जन कोे वित्तीय लेनदेन अथवा बैकिंग में समस्या हो रही है। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने इस हेतु पूर्व आदेश में संसोधन करते हुए जिले के समस्त लोक सेवा केन्द्रों एवं बैंको में आधार पंजीयन एवं सुधार संबंधी कार्य को पूर्णतः बंद रख कर केवल आॅनलाइन बायोमेट्रिक के माध्यम से वित्तीय लेनदेन कार्य की अनुमति प्रदान की है।कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने निर्देश देते हुए कहा है कि समस्त लोक सेवा केन्द्रों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्था किया जाना अनिवार्य होगा। उन्होने कहा है कि डिजिटल सेवा केन्द्र में बैकिग संबंधी कार्यों का संचालन सबेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा तथा केन्द्रों में 2 से अधिक व्यक्ति कार्य नहीं करेगे एवं वे भी आपस में 1 मीटर या उससे अधिक दूरी रखकर अपने कार्यो का संपादन करेगे। कार्य करने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क एवं सेनीटाईजर का उपयोग किया जाना अनिवार्य होगा। ऐसे केन्द्र जहाॅ पैसे के लेन देन हेतु बायोमैट्रिक्स डिवाइस का उपयोग होता है वहाॅ प्रत्येक बार डिवाइस के उपयोग हाने के बाद कर्मचारी के द्वारा बायोमेट्रिक डिवाइस को सेनीटाईजर से साफ किया जाना अनिवार्य होगा। समस्त केन्द्रों में प्रवेश के पूर्व प्रत्येक व्यक्ति को साबुन से अपने हाथ को साफ करना होगा इसके लिउ साबुन एवं पानी की व्यवस्था केन्द्र के संचालक को अनिवार्य रूप से करनी होगी।कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा है कि केन्द्र में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करना होगा। तथा केन्द्र में आने वाले व्यक्तियों से भी कर्मचारी आवश्यक दूरी बनाकर अपने कार्यो का संपादन करेंगे। यदि केन्द्र में ऐसा कोई व्यक्ति आता है जिसको सर्दी अथवा जुकाम की समस्या हो तो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए और ऐसे व्यक्ति को सावधानी पूर्वक अपने घर में ही रहने की सलाह दी जाए। श्री क्षीरसागर ने कहा है कि लोक सेवा केन्द्र का संचालक यदि चाहे तो केन्द्र में प्रवेश करने के पूर्व प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क की व्यवस्था स्वयं कर सकता है। केन्द्रों में समस्त टेबल एवं कुर्सियों को सेनिटाईज करेेने की जिम्मेदारी लोक सेवा केन्द्र संचालक के स्वयं की होगी। एवं अपने केन्द्र में सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा है कि लोक सेवा केन्द्र में एक समय केवल एक ही व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। और किसी भी स्थिति में लोक सेवा केन्द्र के अंदर भीड़ की स्थिति उत्पन्न न होने पाए इसका भी विशेष ध्यान रखेंगे।कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्र के संचालकों को केन्द्र के बाहर सफेद चाक से प्रत्येक एक मीटर या अधिक की दूरी पर गोल घेरा बनाने की निर्देश दिए हैै ताकि केन्द्रों में आने वाले व्यक्तियों द्वारा सोसल डिस्टेंस के निर्देश का पालन किया जा सके। ग्राम पंचायत मंे वीएलई जिनके द्वारा एईपीएस सिस्टम के माध्यम से बैंकिग सुविधा प्रदान किया जा रहा है वे संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव से समन्वय स्थापित कर लोगों को घर-घर जाकर भी पेंशन का भुगतान आनलाईन माध्यम से कर सकते है। साथ ही प्रत्येक केन्द्र में कार्यरत कर्मचारियों को स्वयं की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।स.क्र./325/ सुरजीत सिंह -
कलेकटर के निर्देश पर जिले में महिलाओं को सूखा राशन का वितरण
कोरिया 5 अप्रैल 2020/ राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी पत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम हेतु लागू लॉकडाउन अवधि में भी मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत पोषण आहार वितरण किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बताया कि प्राप्त पत्र के परिपालन में जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत 15 से 49 साल की चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को सूखा राशन पैकेट के रूप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर वितरित किया जा रहा है जिसमें चावल, मिक्स दाल, सूखा सब्जी - आलू, रसेदार सब्जी - सोयाबीन बड़ी, तेल, पापड़, सलाद एवं अचार और गुड़ शामिल है। इसके साथ ही माताओं एवं बहनों को सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देते हुए जरूरी एहतियात बरतने की भी अपील की जा रही है। वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु भारत सरकार द्वारा 25.03.2020 से 14.04.2020 तक 21 दिवस के लॉकडाउन का आदेश किया गया है जिसके परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत हितग्राहियों को प्रदाय किये जाने वाले गर्म भोजन की व्यवस्था प्रभावित ना हो, इसके लिए चिन्हांकित हितग्राहियों को सूखा राशन प्रदान किया जा रहा है।समाचार क्रमांक 13/2020/कोसरिया/संगीता -
कोरिया लॉकडाउन के दौरान भी कुपोषण के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई
चिन्हांकित कुपोषित बच्चों के परिवारों को दिया जा रहा है सूखा राशनकोरिया 5 अप्रैल 2020/ राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान भी कुपोषण के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का फैसला किया है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत जिले में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के माध्यम से 6 माह से 3 वर्ष तक के चिन्हांकित कुपोषित बच्चों के परिवारों को घर घर जाकर सूखा राशन प्रदान किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत परिवारों को रसेदार सब्जी, सोयाबीन बड़ी, आलू, फोर्टिफाइट तेल एवं मसाला, चावल और मूंगदाल का वितरण शामिल है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा लोगों से आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील भी की जा रही है। उल्लेखनीय कि कोरिया जिले में 6 माह से 3 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों की कुल संख्या 4982 है।समाचार क्रमांक 12/2020/कोसरिया/संगीता -
कलेक्टर श्री सिंह ने की जरूरतमंदों की मदद के लिए समस्त नागरिकों से अन्न दान की अपील
कोरिया 5 अप्रैल 2020/ कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न आपदा की इस घड़ी में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जरूरतमंदों की मदद के लिए समस्त नागरिकों से अन्न दान की अपील की है। इसके लिए जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में अनाज बैंक की स्थापना की गई है। इस अनाज बैंक का माध्यम से जरूरतमंदों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता यथा अनाज, राशन, सब्जियां, व अन्य सामग्री सहयोग स्वरूप दे सकते हैं। अनाज बैंक में सहयोग करने हेतु अपने अनुभाग के एसडीएम, नगरीय निकाय अधिकारी अथवा पंचायत सचिव से संपर्क कर सकते हैं।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में हम सभी परस्पर सहयोग के साथ ही इसे हरा सकते हैं। दृढ़ संकल्पित होकर काम करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिले के बहुत से संगठन, दल व संस्थाओं तथा व्यक्तियों ने निःस्वार्थ भाव से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं, जिसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं। बहुत से लोग ऐसे जरूरतमंदों के लिए सेवा करने की इच्छा तो रखते हैं किंतु लॉकडाउन की बंदिशें और उचित माध्यम न मिल पाने के कारण खुद को असमर्थ पाते हैं। इसके समाधान हेतु ही अनाज बैंक की स्थापना की गई है।कलेक्टर श्री सिंह ने सभी नागरिकों से सादर आग्रह किया है कि एक जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक होने को नाते संकट की इस घड़ी में उदारतापूर्वक यथासंभव सहयोग करें और जरूरतमंदों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता यथा अनाज, राशन, सब्जियां, व अन्य सामग्री अन्न बैंक के माध्यम से सहयोग स्वरूप जरूर प्रदान करें।समाचार क्रमांक 11/2020/कोसरिया/संगीता -
बेमेतरा 5 अप्रेल 2020 रू- कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते संपूर्ण भारत में लॉकडाउन की स्थिति है, ऐसे समय मे जिले के नागरिकों द्वारा कुल 1 लाख 800 रु की सहायता राशि का योगदान दिया है ताकि छत्तीसगढ़ के मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उनको आर्थिक सहायता प्राप्त हों सके और इसके लिए जिले के नागरिक लगातार धनराशि का योगदान कर रहे हैं, ताकि इस विकट परिस्थिति में जिले के दिहाड़ी मजदूरों को कोई परेशानी न हो। इसी क्रम में सेवा सहकारी समिति हॉट राका द्वारा 15,000 रु, सेवा सहकारी समिति थानखम्हरिया द्वारा 15,000 रु, सेवा सहकारी समिति खैरझिटी काला द्वारा 15,000 रु, सेवा सहकारी समिति कन्हेरा द्वारा 10,000 रु, एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा द्वारा 3,000 रु, ग्राम पंचायत सहसपुर द्वारा 2,000, एवं ग्राम पंचायत हरदा, डोंगीतराई, पदमी, पेंड्रीकाला, कोंगियाकला, बेलगांव, कुरूद, हरदास, कन्हेरा, सूखाताल, खाती, नवागांवखुर्द, केहका, ढाप, खैरी, राखी, मोहतारा, सोमईखुर्द, गाड़ाडीह, एवं गोडमर्रा के सरपंचो द्वारा प्रति ग्राम पंचायतो द्वारा 1000-1000 रुपए एवं ग्राम पंचायत बनरका, सरपंच, पंच, ग्राम पटेल मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रो.सहायक, सहित कुल 127 ग्राम वासियों द्वारा कुल 20,800 की धनराशि दान की गई। इस प्रकार धनराशि 1.08 लाख रुपए कोविड-19 रिलीफ फंड बेमेतरा के खाता क्रमांक 1815093225 एवं (आईएफएससी) ifsc कोड kkbk0006426 में जमा करवाया गया।
-
बेमेतरा 05 अप्रेल 2020ः-कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को खाने-पीने की कमीं न हो इसके लिये राज्य सरकार ने व्यापक प्रबंध पहले ही सुनिश्चित कर लिये हैं। बेमेतरा जिले में 186388 बीपीएल राशन कार्ड धारकों को अप्रैल एवं मई माह का चावल का वितरण शुरू हो गया है। लॅाक डाउन के दौरान पूर्व में निर्धारित एक रूपये किलो चावल की दर में भी छूट दे दी गई है। सभी बीपीएल कार्डधारकों को दो महीने का चावल निःशुल्क दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन तत्काल वितरण के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने और बायोमैट्रिक टेबलेट को हर उपयोग के बाद सेनेटाईज करने के निर्देश जारी किये हैं।
जिले की सभी 411 उचित मूल्य की राशन दुकानों में राशन का भण्डारण हो चुका है। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की सोमवार को होने वाली साप्ताहिक छुट्टी भी स्थगित कर दी गई है। अब सोमवार को भी दुकानें खुलेंगी और कार्डधारक निर्धारित मात्रा में चावल सोमवार को भी ले सकेंगे। राज्य शासन ने गरीबी रेखा श्रेणी के परिवारों को दो महीने का चावल एक साथ निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिये तत्काल सर्वर की सभी तकनीकी जरूरतों को शुरू कर दिया है। उपभोक्ता आज से ही अप्रैल एवं मई माह का चावल एक साथ शासकीय उचित मूल्य की दुकान से उठा सकते हैं। कलेक्टर ने इस संबंध में गांव-गांव में जरूरी मुनादी भी कराने के निर्देश जिला खाद्य अधिकारी को दिये हैं।कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने राशन वितरण के दौरान बायोमेट्रिक डिवाईस या टेबलेट के उपयोग में सावधानी बरतने के निर्देश सभी दुकान संचालकों को दिये हैं। राशन के लिये बायोमेट्रिक पहचान करने उपभोक्ता के अंगूठे का निशान लेने के बाद मशीन को अच्छी तरह से सेनेटाईज करके ही दूसरे उपभोक्ता के लिये उपयोग करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं। कलेक्टर श्री तायल ने राशन दुकानों के बाहर भी लोगों को हाथ धोने के लिये साबुन एवं पानी की व्यवस्था करने को कहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।उल्लेखनीय है कि जिले में बीपीएल राशनकार्ड धारकों की कुल संख्या 186388 है और इन राशनकार्ड धारकों को प्रतिमाह 6549.3 मेट्रिक टन चावल उपलब्ध कराया जाता है। जिले में 411 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें है। इनमें से 390 दुकानें ग्रामीण क्षेत्रों में एवं 21 दुकानें शहरी क्षेत्रों के लोगों को राशन उपलब्ध कराते हैं। जिले में 40129 अन्त्योदय कार्डधारक, 3435 अन्त्योदय गुलाबी कार्डधारक, एक 142205 प्राथमिकता वाले कार्डधारक, 383 अन्नपूर्णा कार्डधारक और 284 निःशक्तजन कार्डधारक हैं।समा.क्र.22/फोटो संलग्न -
कोरबा 04 अपे्रल 2020/कटघोरा में पुरानी बस्ती मस्जिद में रूके युवक के कोरोना संक्रमण ग्रस्त होने की रिपोर्ट के बाद मस्जिद के एक किलोमीटर परिधि का क्षेत्र अतिसंवेदनशील जोन घोषित कर दिया गया है। कोरोना नियंत्रण के लिए निर्धारित प्रोटोकाल और दिशा निर्देशों के अनुसार इस क्षेत्र के लगभग दो सौ घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचना शुरू हो गई है। क्षेत्र के इन सभी घरों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए तीन डाक्टरों के पर्यवेक्षण में दस दल काम पर लगाये गये हैं। दलों द्वारा घरों में जा-जा कर पारिवारिक सदस्यों की जानकारी और उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, श्वास लेने में तकलीफ जैसी परेशानियों के बारे में पूछा जा रहा है। जिन परिवारों के सदस्यों को इस तरह की तकलीफें होंगी उन्हें तत्काल ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जायेगा। घर-घर सर्वे के लिए मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों के दल बनाये गये हैं।
संक्रमित युवक और उसके सम्पर्क में आये लोगों की पहचान करने के लिये भी यह दल तेजी से काम कर रहे हैं। दलों को जरूरी चिकित्सा उपकरण और सुरक्षा संबंधी साधन उपलब्ध कराये गये हैं। संक्रमित युवक के सम्पर्क मंे आने वाले लोगों की जानकारी मिलने पर उन्हें भी होम आईसोलेशन में रखा जायेगा। पूरे कटघोरा शहर में कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव के संबंध में जरूरी जानकारी आमजनों को मुनादी कराकर उपलब्ध करायी जा रही है।