- Home
- छत्तीसगढ़
-
प्रशासन की चाक-चैबंद व्यवस्था, मस्जिद की तरफ जाने वाले सभी रास्ते सील
कलेक्टर बोलीं- नियंत्रण के लिए प्रशासन की तैयार, सयंम रखे लोगकोरबा 04 अपे्रल 2020/कटघोरा के जामा मस्जिद में रूके एक जमाती युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर उसे रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में दाखिल करा दिया गया है। जहां उसका ईलाज किया जा रहा है। सुबह युवक की कोरोना पाजिटिव्ह होने की रिपोर्ट मिलते ही कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल सहित पूरा प्रशासन अलर्ट हो गया है। कलेक्टर सहित अधिकारियों और डाक्टरों ने कटघोरा पहुंचकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर पूरे सुरक्षा मापदण्डों के साथ युवक को रायपुर एम्स के लिए रवाना किया। मस्जिद में युवक के साथ रूके उनके 15 अन्य साथियों को भी मस्जिद में ही क्वारेंटाईन कर दिया गया है। इसके साथ ही युवक की कोरोना पाजिटिव्ह रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पुरानी बस्ती स्थित मस्जिद की ओर जाने वाली सभी छह मुख्य सड़कों को सील कर दिया गया है। बस्ती के अंदर की नौ गलियों को भी लॅाक किया गया है। सभी सड़कों पर बेरिकेटिंग लगाकर आमजनों को उन सड़कों से आवागमन की मनाही की जा रही है। सभी प्रवेश सड़कों पर पुलिस के जवानों का कड़ा पहरा लगा दिया गया है। पूरे इलाके को सेनेटाईज करने के लिए कटघोरा नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा दवाओं का छिड़काव किया गया है। इसके साथ ही छोटे टेंकरनुमा फायर ब्रिगेड वाहन से सभी घरों और बाहर के रास्ते को दवा छिड़ककर सेनेटाईज किया गया है। संक्रमित युवक की ट्रेवल हिस्ट्री के साथ-साथ उसके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने वर्तमान परिस्थितियों में कटघोरा वासियों से संयम बरतने और अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। श्रीमती कौशल ने कहा है कि लोग घबरायें नहीं, जिला प्रशासन कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अस्पतालों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक ईलाज,सेनेटाईजेशन आदि के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से ही पूरी कर ली गई है। कलेक्टर ने लोगों से लॅाक डाउन का पूरी तरह पालन करने की अपील की है। -
जिले में 1.22 लाख हितग्राहियों को घर-घर पहुंचाकर दिया जा रहा रेडी टू ईट पोषक आहार
ढाई हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगीं काम परकोरबा 04 अपे्रल 2020/कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश भर में लागू लॅाक डाउन होने से राज्य के शैक्षणिक संस्थान सहित आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रखे गये हैं। इस दौरान कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के साथ-साथ छोटे बच्चों और गर्भवती, शिशुवती माताओं के पोषण स्तर को बनाये रखने के लिए भी सभी जरूरी इंतजांम कर लिए गये हैं। जिले की सभी गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं तथा छः माह से लेकर छः साल तक के बच्चों को घर पहुंचाकर रेडी टू ईट पोषक आहार दिया जा रहा है। घर-घर जाकर हेल्दी रेडी-टू-ईट फूड के वितरण में जिले की लगभग ढाई हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काम पर लगी हैं। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को बार-बार हाथ धोने, एक-एक मीटर की दूरी बनाये रखने और एक जगह इकट्ठा होकर भीड़ नहीं लगाने की समझाईस भी कार्यकर्ताओं द्वारा इस दौरान दी जा रही है। कार्यकर्ता कोरोना वायरस से बचाव के प्रति बच्चों और महिलाओं के साथ ग्रामीणों को भी जागरूक करने में पूरा सहयोग कर रही है।जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों, गर्भवती और शिशुवती समेत कुल एक लाख 22 हजार 529 हितग्राहियों को हेल्दी रेडी-टू-ईट फूड घर-घर जाकर दिया जा रहा है। अभी इन सभी लोगों को दो दो पैकेट पोषण आहार वितरित किया जा रहा है। जिला महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री पी. क्रिसपोट्टा ने बताया कि अप्रेल माह से इन सभी एक लाख 22 हजार 529 महिलाओं और बच्चों को एक-एक माह का हेल्दी रेडी-टू-फूड का वितरण किया जा रहा है। उन्होनंे बताया कि जिले में छः माह से 36 माह के सामान्य बच्चों की संख्या 51 हजार 792, और 3 वर्ष से 6 साल के सामान्य बच्चों की संख्या 49 हजार 652 है। इन सभी को पौष्टिक रेडी-टू-ईट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही 10 हजार 699 गर्भवती महिलाओं और 10 हजार 386 शिशुवती महिलाओं को भी हेल्दी रेडी-टू-फूड एक-एक माह का प्रदाय किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। -
प्रशासन ने दो मार्च से किया था मस्जिद में क्वारेंटाईन, अब ईलाज के लिए भेजा एम्स रायपुर
कोरबा 4 अपे्रल 2020/महाराष्ट्र राज्य के कामठी से आकर कटघोरा की पुरानी बस्ती मस्जिद में रूके 16 साल के जमाती युवक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव्ह आई है। जिला प्रशासन ने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर ऐतिहात बरतते हुए पहले ही इन 16 लोगों के जत्थे को पुरानी बस्ती जामा मस्जिद में ही आइसोलेट कर क्वारेंटाईन में रख दिया था। सावधानी बरतते हुए इन सभी लोगों के नाक एवं गले के स्वाब का सेंपल दो अपे्रल को लेकर एम्स रायपुर जांच के लिए भेजा गया था।कटघोरा की पुरानी बस्ती स्थित जामा मस्जिद में यह लोग कामठी, जिला नागपुर महाराष्ट्र से पहुंचे थे। इसके बाद सूचना मिलते ही कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए इन सभी लोगों को प्रशासन द्वारा मस्जिद में ही आइसोलेशन में रखा गया था। इन सभी लोगों का मेडिकल टीम द्वारा 24 और 26 मार्च को दो बार मेडिकल चेकअप किया गया था। सभी लोग पूरी तरह स्वस्थ्य थे। जिला प्रशासन द्वारा इन लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही थी। पाजिटिव्ह पाये गये युवक में किसी भी तरह के कोरोना से संबंधित कोई प्रारंभिक लक्षण नहीं थे। इन सभी लोगों को मस्जिद से बाहर नहीं निकलने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में नहीं जाने और मस्जिद में रहने के दौरान आपस में एक-एक मीटर की दूरी बनाये रखने की हिदायत भी दी गई थी।राज्य के बाहर से आकर जिले की मस्जिदों में रूके सभी लोगों को अगले एक महिने तक क्वारेंटाईन में रखने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने प्रशासन के अधिकारियों को दे दिये हैं। इस दौरान इन सभी का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण होगा। सभी लोगों को भी हिदायत दी गई है कि उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, श्वास लेने में दिक्कत जैसी परेशानी होने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र और जिला प्रशासन को सूचित करें। -
-दरभंगा कमिश्नर ने कलेक्टर दुर्ग को किया मैसेज, मिनटों में पहुंचाया राशन
दुर्ग 4 अप्रैल 2020/लॉक डाउन के दौरान भारत के किसी भी कोने में फंसे श्रमिकों को किसी तरह की परेशानी ना हो, उन्हें राशन मिलता रहे। वह लॉक डाउन में अपना समय सुरक्षित तरीके से और सहजता से गुजार सकें, इसके लिए पूरे देशभर में प्रशासन काम कर रहा है। इसके छोटी सी झलक तब मिली जब आज कमिश्नर दरभंगा में दोपहर कलेक्टर श्री अंकित आनंद को एक मैसेज किया और ग्राम मुरमुंडा धमधा में बिहार के दरभंगा के कुछ श्रमिकों के होने की जानकारी दी। कलेक्टर ने मैसेज मिलते ही एसडीएम सुश्री दिव्या वैष्णव को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कुछ समय के भीतर ही एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने 9 श्रमिकों के लिए राशन व्यवस्था उपलब्ध कराई। इसकी जानकारी दरभंगा कमिश्नर को भी प्रदान की गई।इस पहल से मजदूर भी बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा कि बिहार से हमने अपने जिले के कमिश्नर का संपर्क नंबर लिया और उनसे संपर्क किया हमें नहीं मालूम था कि इतनी जल्दी हमें सहायता मिल जाएगी। एसडीएम ने इस मौके पर कहा कि जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए खड़ा है उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा भी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जहां से भी मजदूरों को राशन मिलने की समस्या की जानकारी मिल रही है। वहां पर राजस्व अमला पहुंच रहा है और राशन उपलब्ध करा रहा है। इसके साथ ही धमधा में अनाज बैंक भी बनाया गया है। इस अनाज बैंक के माध्यम से जहां भी जरूरतमंद श्रमिक है उनकी मदद की जा रही है। इसी तरह धमधा ब्लाक में फंसे 1000 से अधिक मजदूरों के लिए सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उल्लेखनीय है मजदूरों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन भी बनाई गई है।क्रमांक 367 -
दुर्ग 4 अप्रैल 2020/लॉक डाउन के मद्देनजर घर पर ही रहें सुरक्षित रहें परंतु यदि अत्यंत आवश्यक कार्य के लिए निकलना पड़ रहा है तो सोशल डिस्टेंस बनाए रखना बेहद जरूरी है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत राशन दुकान, मेडिकल दुकान आदि छूट प्राप्त दुकानों में खरीदारी करने आने वाले क्रेता एवं दुकानदार कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर कतार बद्ध रहकर सोशल डिस्टेंस बना सकते हैं। इसके लिए चूना पेंट अथवा अन्य विधि से दुकानों के सामने मार्किंग की गई है एवं छूट प्राप्त दुकानदारों से भी इसी प्रकार की अपील की जाती है कि वह अपने दुकानों के सामने पर्याप्त दूरी बनाए रखें भीड़ बढ़ने न दे। जो भी दुकानदार इस आदेश का पालन नहीं कर सकेंगे उन्हें दुकान संचालन की छूट से समाप्त मानी जाएगी। निगम भिलाई द्वारा किराना दुकानों मे आने वाले खरीदारों को कतार बद्ध करने तथा परस्पर दूरी बनाए रखने के लिए पेंट, चूना एवं अन्य विधि द्वारा मार्किंग की गई है और कई स्थानों पर आवश्यकता अनुरूप की जा रही है। आमजन से भी अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सहयोग करें, घर पर ही रहे अत्यावश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में मददगार बने। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए परस्पर दूरी बनाए रखना भी बेहद जरूरी है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों से भी अपने आप को दूरी बनाकर सोशल डिस्टेंस रखना बेहद आवश्यक है।
-
दुर् अप्रैल 2020/अधिक कीमत पर सामग्री बेचने वाले दुकानदार पर उड़नदस्ता की टीम ने आज दूसरे दिन भी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला। कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा लॉक डाउन घोषित किया गया है। आवश्यकता वाले दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रखी जानी है। ऐसे दुकान जो छूट प्राप्त है उन्हें तय कीमत से अधिक दर पर सामग्री नहीं बेचने निगम की टीम द्वारा समझाइश भी दी जा रही है परंतु बावजूद इसके कुछ दुकानदार लाभ कमाने के उद्देश्य में लगे हुए हैं। आज निगम भिलाई के उड़नदस्ता की टीम द्वारा ऐसे ही दुकानदार के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। जलाराम किराना स्टोर्स 5 रास्ता वार्ड क्रमांक 12 कांट्रैक्टर कॉलोनी के दुकानदार द्वारा तय कीमत से अधिक दर पर सामग्री का विक्रय किया जा रहा था जिसके ऊपर 10000 रुपए जुर्माना लगाया गया। बता दें कि कुछ ग्राहक ने अधिक कीमत पर सामग्री विक्रय करने की सूचना दी थी मौके पर उड़नदस्ता की टीम पहुंचने पर वहां पर मौजूद क्रेता से पूछने पर पता चला कि शक्कर एवं चावल अधिक दर पर बेचा गया है तथा और भी अन्य सामग्री तय कीमत से अधिक दर पर विक्रय की जा रही है। शिकायतकर्ता के सामने ही निगम के उड़नदस्ता टीम ने दुकानदार से जुर्माना वसूल किया तथा सामग्री की निर्धारित दर की सूची चस्पा करने कहा साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए दुकान के सामने चुना या पेंट कराने कहा गया। इसी प्रकार निशा किराना जनरल स्टोर द्वारा अधिक कीमत पर सामग्री विक्रय करने पर 2000 रुपए, गोपी स्वीट्स लिंक रोड कैंप टू पावर हाउस के पास लाइसेंस नहीं होने से 1000 रुपए, अंशुल ट्रेडर्स लिंक रोड पावर हाउस कैंप 2 वार्ड क्रमांक 22 के पास लाइसेंस नहीं होने से 2000 रुपए जुर्माना लिया गया। तय कीमत से अधिक मूल्य पर सामग्री विक्रय तो नहीं किया जा रहा है इसके लिए निगम की टीम, खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर गहना ट्रेडर्स लिंक रोड कैंप 2 पावर हाउस, कोठारी ट्रेडर्स लिंक रोड, शीतल किराना लिंक रोड आदि दुकानों का निरीक्षण किए। इस दौरान जोन क्रमांक 3 के जोन आयुक्त महेंद्र पाठक, सहायक राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर, खाद्य विभाग के अधिकारी पुष्पा चैहान, पवित्रा अहिरवार, सुरेश साहू, संध्या एवं उड़नदस्ता की टीम के वीके सैमुअल आदि मौजूद रहे।
-
दुर्ग 4 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत भूखे, असहाय, गरीब लोगों की मदद के लिए निगम में दानदाताओं द्वारा प्रदाय किए गए राशन का वितरण निगम में उपलब्धता के अनुसार जोन स्तर पर किया जा रहा है। धनबाद से आकर रहने वाले कुछ छात्र-छात्राएं जो भिलाई केपी के राय महाविद्यालय में स्नातक कर रही है उनके पास राशन लेने के लिए न ही पैसे थे और न ही खाने के लिए कुछ सामग्री इसकी सूचना मिलने पर निगम के अजय शुक्ला द्वारा छात्र-छात्राओं आकाश, विजय, रिया, पूजा को राशन उपलब्ध कराया गया! यह छात्र-छात्राएं अभी अय्यप्पा नगर में निवासरत है। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च की रात 12ः00 बजे से 21 दिनों के लिए केंद्र सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की गई है। रोज काम करके आय अर्जित करने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या होने पर ऐसे गरीब, भूखे, असहाय जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री देने का कार्य किया जा रहा है। निगम के जोन स्तर पर ही सारे कार्य किए जा रहे हैं ताकि वहां के जरूरतमंदों को आसानी से राशन उपलब्ध कराया जा सके। ऐसे ही जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत से सामाजिक संगठन, समुदाय, व्यापारी गण, संस्था इत्यादि ने राशन प्रदाय कर सहयोग किया है। परंतु मांग करने वालों की संख्या को देखते हुए राशन की कमी हो सकती है। अगर आप भी ऐसे लोगों की मदद करना चाहते हैं जो लाचार हैं, भूखे हैं तो निगम के हेल्पलाइन नंबर 9109176812 नंबर पर तथा संबंधित जोन के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
-
दुर्ग 4 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 शांति नगर, चंद्रनगर, विवेकानंद कॉलोनी, यादव पारा, पुराना शिव मंदिर तथा वार्ड 11 अंबेडकर नगर मे गांधीनगर मुख्य मार्ग, अंबेडकर चैक से स्टेट बैंक मुख्य मार्ग, इंदिरा चैक, गांधीनगर, अंबेडकर बस्ती मुख्य मार्ग, महावीर मार्ग के क्षेत्रों में वृहद रूप से व्हीकल माउंटेन के माध्यम से फागिंग कराया गया। प्रतिदिन निगम के क्षेत्रों में फागिंग का कार्य कराया जा रहा है। शाम होते ही व्हीकल माउंटेन की वाहनों से एवं सघन गलियों में हैंड फागिंग मशीन के माध्यम से फागिंग किया जाता है। वार्ड क्रमांक 5 लक्ष्मी नगर, राजीव नगर, गौतम नगर, दुर्गा पारा, देवांगन पारा, पीली मिट्टी चैक, हड्डी गोदाम के पास, शासकीय विद्यालय मार्ग, वेंकटेश्वर टॉकीज के पीछे मार्ग, सुपेला सब्जी मार्केट, वार्ड क्रमांक 4 के कृष्णा नगर, गणेश चैक, शास्त्री मार्केट, मिनीमाता चैक, वार्ड क्रमांक 6 के इंदिरा नगर, शंकर पारा, ठेठवार पारा, जानकी लाइन, ललित कबाड़ी के घर के समीप, रावण भाटा सुपेला, राम मंदिर रोड, भगत सिंह चैक के आसपास, चिंगरी पारा, वार्ड क्रमांक 7 के फरीदनगर, मैत्री विहार, शिवाजी नगर, अय्यप्पा नगर, हुडको के शहीद कौशल वीर नारायण उत्तर एवं शहीद कौशल वीर नारायण दक्षिण के क्षेत्रों में फागिंग कराई जा चुकी है। वार्ड के सघन गली मोहल्लों में हैंड मशीन के द्वारा फागिंग कार्य किया जा रहा है।
-
बेमेतरा 01 अपै्रल 2020:- कोरोना वायरस (कोविड-19) को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार आपातकालीन स्थिति की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपभोक्ताओं के द्वार (घर) पर दवाओं खुदरा बिक्री आवश्यक है। और सार्वजनिक हित मे उपभोक्ताओं को दवाओं की डिलवरी के लिए दवाओं की बिक्री और वितरण को विनियमित करना आवश्यक और समीचीन है। उक्त निर्देशों के परिपालन हेतु भास्कर सिंह राठौर औषधि निरीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले के दस दवा दुकानों का चिन्हांकन किया गया है । इनमे शुभ-लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, राहत मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, महावीर मेडिकल स्टोर बेमेतरा, दुबे मेडिकल स्टोर, खुराना मेडिकल स्टोर नवागढ़, बागरेचा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, राठी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर साजा, द्विवेदी मेडिकल स्टोर देवकर, ज्ञान मेडिकल स्टोर देवरबीजा एवं जय दुर्गा मेडिकल स्टोर थानखम्हरिया शामिल है।
-
बेमेतरा 04 अपै्रल 2020:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज कांट्रेक्टर एसोसिएशन बेमेतरा द्वारा जिला सहायता कोष मे एक लाख 73 हजार 100 रुपए का चेक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा । शनिवार 04 अप्रैल को 08 दान-दाताओं द्वारा लगभग 2 लाख रुपए बैंक मे जमा की गई। जिसे मिलाकर अब तक 24 दान-दाताओं के जरिए 44 लाख रुपए की राशि जमा हो चुकी है। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी)ifsc कोड (केकेबीके)kkbk0006426 है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों मे फसे हुए है, उनकी सहायता के लिए इस राशि का उपयोग किया जा रहा है।
-
बलरामपुर 04 अप्रैल 2020/ वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत् प्रत्येक जनधन महिला खाता धारकों को 3 माह के लिए 500 रूपये की दर से राशि सीधे उनके खाता हस्तांतरण किया जाना है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान सामाजिक दूरी को विशेष ध्यान में रखते हुए हितग्राहियों के खाते में राशि हस्तांतरण एवं हितग्राहियों द्वारा राशि आहरण करने हेतु जनधन खाते के अंतिम अंक के आधार पर तिथि निर्धारित की गई है। जारी आदेशानुसार 03 अप्रैल 2020 को जनधन योजना खाता का अंतिम अंक 0 या 1 के खाता धारक एवं 04 अप्रैल को खाते के अंतिम अंक 2 या 3 के खाता धारकों द्वारा राशि आहरण किया गया। इसी प्रकार 07 अप्रैल को खाते के अंतिम अंक 4 या 5 के खाता धारक, 08 अप्रैल को खाते के अंतिम अंक 6 या 7 के खाता धारक एवं 09 अप्रैल 2020 को खाते के अंतिम अंक 8 या 9 के खाता धारक निर्धारित तिथि में बैंक शाखा/एटीएम/बैंक सखी के माध्यम से राशि का आहरण कर सकते हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस के संबंध में जारी निर्देशानुसार सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से निर्धारित तिथि को प्रधानमंत्री जनधन महिला खाता धारकों को राशि आहरण किये जाने हेतु सूचित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया है कि निर्धारित तिथि से आहरण से वंचित महिला जनधन खाता धारक को 09 अप्रैल 2020 पश्चात् सामान्य बैंकिंग समय के अनुसार किसी भी तिथि को राशि आहरण कर सकते हैं। -
महासमुंद 04 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) एवं जनपद पंचायत के मुख़्य कार्यपालन अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण संबंधी उपाय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सन्चालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं एनआरएलएम के कार्यों के सुचारू रूप से संचालन के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए | कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि जिले में हितग्राहीमूलक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कराए जिससे कि मजदूरों को पंचायत पर ही रोजगार उपलब्ध हो सके। इसके लिए अधिकारी भूमि सुधार, ड़बरी निर्माण, सोकपीट, वर्मी नाडेप, बकरी, मुर्गी, पशुओं के लिए शेड निर्माण करा सकते है । उन्होंने कहा कि कार्य उपरांत मजदूरों को नियत समय पर मजदूरी का भुगतान भी कराएं। जो मजदूर बाहर से फरवरी माह में आए है और उनमें संक्रमण की स्थिति नहीं है उनसे किसी तरह के भेदभाव नहीं होना चाहिए। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंस का सही तरीके से पालन कराया जाए एवं आवश्यक सावधानी उपाय अपनाकर कार्य कराए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत में अधिक से अधिक छोटे-छोटे कार्यों की स्वीकृति दिलाएं। स्व सहायता समूह के माध्यम से खाद तैयार कराए, स्व सहायता समूह के कार्यों के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की राशि जारी की गई हैं। इसमें स्व सहायता समूह ऐसे गतिविधियों पर लगाए, जिससे आर्थिक लाभ उन्हें मिल सकें और ग्रामीणों को उसमें दैनिक सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के हितग्राहियों के खातें में राशि जारी कर दी गई है। क्विरिंटीन केन्द्र, के लिए मैरिज पैलेस, सामुदायिक भवन का अधिग्रहण कर बनाया जाए इसकी जानकारी शीघ्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। होम क्विरिंटीन में रखे लोगों की शिकायत मिलने एवं सही पाए जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हो इसकी जानकारी रखें।उन्होंने कहा कि मूलभूत व्यवस्था लोगों की बनी रहे, इसका विशेष ध्यान रखें। प्रत्येक पंचायत में जरूरतमंद को उपलब्ध कराने के लिए 02 क्विंटल चावल अनिवार्य रूप से रखी जाए ताकि आवश्यक्ता पड़ने पर उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराई जा सकें।उद्यानिकी, कृषि, मनरेगा, खाद्य सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को कार्य पर लगे हैं उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसका भी विशेष ध्यान रखें। यदि जिले में कोरोना के कोई संक्रमण के पॉजिटिव केस मिलता है तो वहाँ के तीन किलोमीटर तक एरिया के रहने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराए तथा उस एरिया को पूरी तरह सील करें। वनोपज संग्रहण का कार्य सुचारू रूप से जारी रखें। सब्जी मंडी में अनावश्यक भीड़ नहीं रहे इसका विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा अन्य गतिविधियों में कोई अव्यवस्था नहीं हो इसे जरूर ध्यान रखें।क्रमांक/16/16/एस शुक्ल/हेमनाथ -
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश
कोरिया 4 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत तथा समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों को पत्र जारी कर नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने हेतु विदेशों एवं अन्य प्रदेशों से जिले में आये हुए व्यक्तियों की पहचान कर जानकारी प्रदाय करने के निर्देश दिए हैं। इसके कार्य हेतु संबंधित विभागों के अंतर्गत मैदानी स्तर पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को जारी परिपत्र के परिपालन हेतु उक्त निर्देश जारी किए गए हैं।राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार कोरोना वायरस संकमित प्रभावित देशों की यात्रा से राज्य आये व्यक्ति अपने विदेश यात्रा की जानकारी नहीं दे रहे हैं। विदेश यात्रा से आये उन व्यक्तियों की पहचान न होने से उनकी जांच कराने में कठिनाई हो रही है। इससे समुदाय स्तर पर संकमण फैलने की आशंका बनी हुई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने निर्देशित किया है कि नगरीय प्रशासन विकास विभाग अंतर्गत मैदानी स्तर पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी नगरीय क्षेत्रों में एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर 01 जनवरी, 2020 के बाद विदेश यात्रा से आये एवं अन्य राज्यों से आकर यहां निवास कर रहे, व्यक्तियों की पहचान कर, जानकारी जिले के स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराये जिससे उन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की जांच आदि कर संक्रमण को समुदाय स्तर पर रोका जा सके।विदित है कि भारत सरकार द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संकमण को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इसे सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में संक्रामक रोग घोषित किया गया है। राज्य में कोरोना वायरस के महामारी से बचाव एवं संकमण के फैलने से रोकने हेतु विभाग द्वारा सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा समुदाय स्तर पर सक्रिय निगरानी कर मरीज की त्वरित पहचान कर उपचार किया जा रहा है।समाचार क्रमांक 10/2020/कोसरिया/संगीता -
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020ः- आगामी 03 माह हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला बेमेतरा के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सक 03 पद (एम.डी.मेडिसिन-01, शिशु रोग विशेषज्ञ-01, हड्डी रोग विशेषज्ञ-01) तथा चिकित्सा अधिकारी के 05 पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पात्र एवं इच्छुक अभ्यार्थी 14 अप्रैल 2020 तक स्वयं प्रत्येक कार्य दिवस मे प्रातः 10.30 बजे से 5.00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा (छ.ग.) मे उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। नियुक्त हेतु नियम एवं शर्ते आवेदन का प्रारुप की विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट
-
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020ः-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज शनिवार को एक आदेश जारी कर नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लाॅकडाउन से छूट प्राप्त सेवाओं के संबंध मे स्पष्ट किया गया है कि इस प्रतिबंध से मुक्त सूची जैसे-टेलीकाॅम, इण्टरनेट सेवा, आई.टी. आधारित सेवायें, मोबाईल रिचार्ज एवं सर्विसेस दुकानों से संबंधित है, के संबंध मे स्पष्ट किया जाता है कि उनके अधिकारी/कर्मचारियों, मेकेनिक, लाईनमेन रिपेयर को कार्य करने एवं कार्य स्थल मे आने-जाने की अनुमति रहेगी, परंतु वे आई.डी. कार्ड साथ रखेंगें तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगें।
-
एकेडमिक वल्ड स्कूल बेमेतरा द्वारा 2 लाख रु. का चेक भंेट
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020ः- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आज शनिवार को एकेडमिक वल्ड स्कूल बेमेतरा द्वारा जिला सहायता कोष मे 2 लाख का चेक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा । कलेक्टर ने जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 मे नागरिकों द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।समा.क्र.19/फोटो संलग्न -
कलेक्टर ने की रेडक्रॉस सोसाइटी को अधिक से अधिक दान राशि देने की अपील
सैनिटाइजर का निर्माण व डोर टू डोरमेडिसिन सुविधा उपलब्ध कराने रेडक्राॅस सोसायटी करेगी कार्यसूरजपुर 4 अप्रैल 2020/ अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी सूरजपुर एवं कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार नोवेलकोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण एवं महामारी के विस्तार को रोकने के लिए भारतीय रेडक्राससोयायटी की कार्यकारिणी एवं वालेंटियर्स की बैठक आयोजित की गई।बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों एवं वॉलिंटियर्स को जिले में प्रारंभ करने कहा जिससे जरूरतमंद लोगों को सही समय में मेडिसिन व इलाज की जा सके साथ ही रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों को मास्क सेनेटाइजर का निर्माण करने व डोर टू डोरमेडिसिन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नोवेलकोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए रेडक्रास के वालेंटियर एवं सदस्यों को आगे आकर प्रयास करना बहुत जरूरी है। लोगों में आपस में दूरी रखने, बार-बार साबुन से हाथों को धोने, मास्क लगाने, बार-बार मुंह-आंख-नाक में हाथ न लगाने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही मोहल्ले एवं घर के आस-पास समूह बनाकर न खड़े होने, नागरिकों को घर पर ही रहने तथा अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने कहा जा रहा है तथा बाहर निकलने पर सुरक्षा उपायों को लेकर जागरूक रहने कहा गया है। कलेक्टर श्री सोनी ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिला राहत आपदा कोष के साथ ही भारतीय रेडक्राससोयायटी सूरजपुर में भी राशि दान के रूप में दें, जिससे कोरोना वायरस के कारण जो लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, इसमें जरूरतमंद लोगों को मास्क सैनिटाइजर मेडिसिन उपलब्ध कराई जा सके। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीष राठौर, एसडीएम श्री पुष्पेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर एस सिंह , डॉ शशि तिर्की तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे। -
{सुभाष गुप्ता}
क्षकों द्वारा घर-घर पहुंचा कर समाग्री वितरण के साथ जागरूकता अभियान का कर रहे विस्तार {
अबतक प्राथमिक व मिडिल के 74946 को किया जा चुका है लाभांवितसूरजपुर 04 अपै्रल 2020/ राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश भर में आज स्कूली छात्रों को सूखा राशनवितरित किया जा रहा है। इस दौरान शिक्षकों और अभिभावकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में लॉकडाउन के अवधि में 03 अप्रैल सेंजिलें में कक्षा पहली सें आठवीं तक के छात्रों को मध्याह्न भोजन की सूखीसामिग्रीडोर टू टोर पहुंचाने की मुश्किल चुनौती की शीर्ष अधिकारी डीएमसी शशिकांत सिंह जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय सहित अन्य अधिकारी लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य लाकडाउन के अवधि में नौनिहालों के शारीरक विकास में सबसे अहम भूमिका निभाने वाला मिड डे मिल का सूखा अनाज सोयामिल्कपिलाया जा रहा है। उक्त संबंध में डीएमसी शशिकांत सिंह ने बताया है कि जिले के ओड़गी, भैयाथान, प्रेमनगर, प्रतापपुर, सूरजपुर, रामानुजनगर ब्लॉक के शिक्षको द्वारा सूखे मध्यान्ह भोजन का पैकेट बनाया और मास्क लगा कर ठेला,मोटरसायकल,चार पहियावाहनो में खाद्यान रखकर पंचायतों के हर मोहल्ले, पारा व बस्ती में वितरण के लिए रवाना किया गया है। खाद्यान्न वितरण के दौरान शिक्षको द्वारा घर-घर जाकर सुरक्षित तरीके से समाग्रीयां उपलब्ध कराने के साथ बच्चों को सुगंधित पौष्टिक सोया दूध भी पिलाया जा रहा है। इसके साथ साथ छात्रों व परिवार के सदस्यों कोरोना वायरस के खतरे और उससे बचाव के तरीकों से अवगत कराया जा रहा है। यह घर पहुंच सुविधा को तब तक जारी रखा जाएगा जबतक हर बच्चे तक राशन ना पहुंच जाये।ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री भूपेशबघेल जी के निर्देश पर 30 अप्रैल तक कुल 40 दिन की अवधि तक का मिड डे मील के तहत मध्यान्ह भोजन की सामिग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। यह मध्यान्ह भोजन 40 दिन का सूखा दाल और चावल बच्चों के पालकों को स्कूल से प्रदाय के साथ प्रति दिवस 100 मिली. सोयामिल्क षिक्षकों की उपस्थिति में पिलायें जाने के निर्देष दिये गये हैं। प्राथमिक शाला के प्रत्येक बच्चे को 4 किलोग्राम चावल और 800 ग्राम दाल तथा उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रत्येक बच्चे को 6 किलोग्राम चावल और 1200 ग्राम दाल दिया जाना है। उन्होंने बताया की जिले में प्राथमिक स्कूलों की सँख्या 1412 है, जिनमें 65743 छात्र पढ़ रहे हैं। उसी तरह मिडिल स्कूल में 564 हैं, जिनमें 35895 छात्र पढ़ रहे हैं। प्राथमिक और मिडिल स्कूलों को मिलाकर कुल 97638 छात्र हैं। इनमें से आज शाम तक प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों के कुल 74946 छात्रों को घर-घर में जाकर राशन प्रदान किया जा चुका है। शेष छात्रों को आने वाले दिनों में शत् प्रतिशत वितरण का लक्ष्य रखा गया हैं।समाचार क्रमांक 09/अजीत/2020/फोटो 01, 02 -
बेमेतरा 01 अपै्रल 2020:- कोरोना वायरस (कोविड-19) को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार आपातकालीन स्थिति की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपभोक्ताओं के द्वार (घर) पर दवाओं खुदरा बिक्री आवश्यक है। और सार्वजनिक हित मे उपभोक्ताओं को दवाओं की डिलवरी के लिए दवाओं की बिक्री और वितरण को विनियमित करना आवश्यक और समीचीन है। उक्त निर्देशों के परिपालन हेतु भास्कर सिंह राठौर औषधि निरीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले के दस दवा दुकानों का चिन्हांकन किया गया है । इनमे शुभ-लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, राहत मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, महावीर मेडिकल स्टोर बेमेतरा, दुबे मेडिकल स्टोर, खुराना मेडिकल स्टोर नवागढ़, बागरेचा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, राठी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर साजा, द्विवेदी मेडिकल स्टोर देवकर, ज्ञान मेडिकल स्टोर देवरबीजा एवं जय दुर्गा मेडिकल स्टोर थानखम्हरिया शामिल है।
-
बेमेतरा 04 अपै्रल 2020:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज कांट्रेक्टर एसोसिएशन बेमेतरा द्वारा जिला सहायता कोष मे एक लाख 73 हजार 100 रुपए का चेक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा । शनिवार 04 अप्रैल को 08 दान-दाताओं द्वारा लगभग 2 लाख रुपए बैंक मे जमा की गई। जिसे मिलाकर अब तक 24 दान-दाताओं के जरिए 44 लाख रुपए की राशि जमा हो चुकी है। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी)ifsc कोड (केकेबीके)kkbk0006426 है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों मे फसे हुए है, उनकी सहायता के लिए इस राशि का उपयोग किया जा रहा है।
-
नवागढ़ विकासखण्ड के सूदूरवर्ती ग्राम पंचायत-चक्रवाय मे बाजार चौक से कांपा चौक तक बिजली का तार काफी नीचे तक झुक गया है। जिससे भविष्य मे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। ग्राम पंचायत के सरपंच मेघनाथ डहरिया एवं पूर्व जनपद सदस्य झम्मन कुमार बघेल ने छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के कनिष्ठ अभियंता-मारो नांदघाट एवं सहायक अभियंता नवागढ़ से बिजली के तार को दूरुस्त करने की मांग की है। पूर्व मे भी इस बाबत् विद्युत विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया जा चुका है।
-
दुर्ग 4 अप्रैल 2020/मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज एवं धर्मशाला समिति दुर्ग द्वारा छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल के आव्हान पर अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए मनवा कूर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग ईकाई द्वारा 51,000/- एवं दुर्ग धर्मशाला समिति द्वारा 51,000/- कुल 1,02,000/-का राशि मुख्यमंत्री रिलिफ फंड में कलेक्टर दुर्ग के माध्यम से भेजा गया। इस अवसर पर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्री प्रहलाद कुमार वर्मा एवं धर्मशाला समिति के उपाध्यक्ष ई. कौशल कुमार वर्मा द्वारा राशि प्रदान किया गया। इस अवसरपर समाज के गणमान्य नागरिक श्री रोशन कुमार वर्मा व खड़ानंद वर्मा उपस्थित रहे।
-
स्व-सहायता समूह की बहने तैयार कर रही है, मास्क
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020ः- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) बिहान के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहो को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा मे विशेष प्रयास किए जा रहे है। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते वर्तमान मे मास्क की डिमाण्ड बढ़ गई है। बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाॅक के ग्राम आनंदगांव के अंजोर महिला स्व-सहायता समूह एवं बेमेतरा ब्लाॅक के कन्तेली के गौरी माता महिला स्व-सहायता समूह द्वारा मास्क तैयार किया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की क्वाडिनेटर कुमारी नेहा बन्सोड़ ने बताया कि बहनो द्वारा तैयार किया जा रहा मास्क को स्थानीय खपत के अनुसार इसका उपयोग किया जायेगा। जनपद पंचायत बेमेतरा के सीईओ सीपी मनहर ने बताया कि ग्राम कन्तेली मे 300 नग मास्क ग्रामिणों को निशुल्क वितरित किया गया।
-
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020:-नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय करने व सामग्री क्रय करने हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के मद से कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे एवं बेमेतरा विधायक श्री आशिष कुमार छाबड़ा ने 20-20 लाख रुपये प्रदत्त करने की अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर बेमेतरा ने प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय द्वारा इस आशय का स्वीकृति आदेश जारी किया गया है।
-
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज शनिवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से लोधी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात कर 15 हजार रुपए का चेक जिला प्रशासन के कोविड-19 रिलिफ फण्ड बेमेतरा के नाम से भेंट किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मोहतरा (खण्डसरा) के उप सरपंच लूप सिंह पटेल सरपंच पति तिरथ राम पटेल उपस्थित थे। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, आइएफएससी कोड (केकेबीके)ज्ञज्ञठज्ञ0006426 है।