- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धान खरीदी होने के पूर्व सभी उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के दिए निर्देशपर्याप्त मात्रा में नये एवं पुराने बारदाने की व्यवस्था करने कहाजशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने विगत दिवस खाद्य अधिकारी, सहायक पंजीयक, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक की संयुक्त बैठक लेकर आगामी खरीफ वर्ष में धान उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग के कार्य के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व सभी उपार्जन केन्द्रों में सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कराने एवं केन्द्र समिति स्तर से सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने जिले की 24 समितियों में से 23 समितियों में माइको ए.टी.एम. प्रारंभ कर धान विक्रय करने वाले किसानों को 5000 रुपये तक का भुगतान समिति में ही कराये के लिए कहा तथा जिले में छ.ग. राज्य सहकारी ग्रामीण बैंक की संचालित तीनों शाखाओं में किसानों को भुगतान हेतु पर्याप्त राशि उपलब्ध रखने, कृषकों के बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक पंजीयक सहकारी समिति एवं नोडल अधिकारी अपैक्स को दिये गये।
नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि बगीचा में बैंक की नवीन शाखा आगामी 15 के भीतर संचालित की जाएगी। जिससे उस क्षेत्र के कृषकों को भुगतान हेतु अन्यत्र नहीं जाना होगा। धान खरीदी के दौरान पर्याप्त मात्रा में नये एवं पुराने बारदाने की उपलब्धता रखने एवं खरीदी के पूर्व सभी समितियों में ट्रयन रन पूर्ण कराने के निर्देश जिला खाद्य अधिकारी एवं जिला विपणन अधिकारी को दिये गये। साथ ही अन्य राज्य आने वाले अवैध धान पर रोक लगाने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट स्थापित करने एवं धान उपार्जन के दौरान धान उपार्जन केन्द्रों हेतु दल गठित कर सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिले में निवासरत जनजातीय समुदाय के बच्चों, महिलाओं और समाज के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले समाजसेवियों और स्वयंसेवी संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सहायक आयुक्त ने बताया कि शिक्षा, संस्कृति, आर्थिक विकास, सामाजिक कल्याण, कला, साहित्य, खेलकूद, पर्यावरण, रोजगार आदि किसी भी क्षेत्र में योगदान देने वाले इच्छुक समाजसेवी या संस्थाएं अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और संक्षिप्त कार्यविवरण (सॉफ्टकॉपी या हार्डकॉपी) के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2024, दोपहर 3 बजे तक है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विकास विभाग महासमुंद से सम्पर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिले में निवासरत जनजातीय समुदाय के बैगा, गुनिया, सिरहा, वैद्य जैसे परंपरागत उपचारक अपनी प्राचीन विधियों और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से जड़ी-बूटियों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न रोगों के निदान और उपचार के अनुभव साझा करेंगे। इस आयोजन के तहत 2 दिवसीय सेमीनार, वर्कशॉप, जड़ी-बूटियों का प्रदर्शन और दस्तावेजीकरण किया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले के सभी बैगा, गुनिया, सिरहा और वैद्य जो परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों का ज्ञान रखते हैं, से अनुरोध है कि वे अपने उपचारित रोगों के नाम, उपचार की विधियां, और जड़ी-बूटियों की जानकारी के साथ आवेदन करें। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2024, दोपहर 3 बजे तक है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विकास विभाग महासमुंद से सम्पर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना फरवरी 2024 से लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर ऊर्जा के माध्यम से बिजली प्रदान करना है। इस योजना के तहत, उपभोक्ता अपने घर की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित कर सकते हैं, जो उनकी बिजली जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ ग्रिड में अतिरिक्त ऊर्जा भी सप्लाई करेगा। इसके अतिरिक्त ऊर्जा के बदले में उपभोक्ताओं को आय प्राप्त होगी, जिससे बिजली बिल शून्य होने का लाभ मिल सकता है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज समय-सीमा की बैठक में विद्युत विभाग और क्रेडा विभाग को निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप पूर्ति सुनिश्चित करें।
कार्यपालन अभियंता विद्युत श्री भुनेश्वर दीवान ने बताया कि इस योजना के तहत 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक की क्षमता के सोलर संयंत्रों के लिए सब्सिडी का प्रावधान है। जैसे कि 1 किलोवाट संयंत्र के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट संयंत्र के लिए 60,000 रुपये, और 3 किलोवाट संयंत्र के लिए 78,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है। हितग्राही को संयंत्र की कुल लागत का केवल 10 प्रतिशत देना होगा, जबकि शेष राशि पर 7 प्रतिशत ब्याज दर से बैंक ऋण की सुविधा भी है। फरवरी 2024 में लागू हुई इस योजना के तहत महासमुंद जिले में 8000 संयंत्रों का लक्ष्य रखा गया है।जिसमें कुल 18700 उपभोक्ताओं द्वारा पंजीयन कराया गया है एवं 04 उपभोक्ताओं द्वारा अपने घरों में सोलर संयंत्र स्थापित कर योजना का लाभ प्राप्त किया जा रहा है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को pmsuryaghar.gov.in या PMSuryaGhar मोबाइल ऐप पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद, वेब पोर्टल पर उपलब्ध वेंडर का चयन कर आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। योजना के अंतर्गत स्थापित संयंत्रों के सत्यापन के बाद, सब्सिडी की राशि उपभोक्ता के खाते में सीधे ऑनलाइन भेजी जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत अंतिम प्रकाशन अधिसूचना जारीमहासमुंद : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के अंतर्गत जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत अंतिम प्रकाशन अधिसूचना जारी की गई है। सरकारी अधिसूचना कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय, तहसील कार्यालय, और जिला पंचायत कार्यालय में चस्पा की व्यवस्था की गई है, जिससे पंजीकरण के लिए सूचना सार्वजनिक हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा 01 जनवरी 2024 की स्थिति में तैयार त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय की प्रारंभिक मतदाता सूची में विधानसभा की सूची में शामिल 18 वर्ष से अधिक आयु के छूटे हुये मतदाताओं के नाम दर्ज करने की कार्यवाही प्रारूप क-1 के माध्यम से की जा रही है। प्रारूप क-1 में दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दोनो निकाय में 8 नवम्बर 2024 निर्धारित है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा की मतदाता सूची में शामिल सभी पात्र मतदाताओं को फोटो सहित फार्म क-1 भरकर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास 8 नवम्बर 2024 तक जमा करना होगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को समीक्षा बैठक के दौरान नगरीय निकाय एवं पंचायत की प्रकाशित विधानसभा की प्रारंभिक मतदाता सूची में शामिल सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु आवश्यक निर्देश दिये है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा कार्यालय परिसर रुम न. 65 में 11 नवंबर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 03ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नियोक्ता सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस, कोहका, भिलाई द्वारा सुरक्षा गार्ड के 200 पद, योग्यता 10वीं, 12वीं वेतनमान 10000-15000 आयु 20 से 40 वर्ष, सुरक्षा पर्यवेक्षक के 50 पद, 12वीं वेतनमान 12000-17000 आयु 20 से 40 वर्ष महिला गार्ड का 20 पद, योग्यता 08 वीं से 12वीं वेतनमान 10000-15000 आयु 20 से 40 वर्ष स्थल रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव हेतु भर्ती किया जाना है।जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थानों में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में 11 नवम्बर 2024, सोमवार समय 11ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने खनिज विभाग की प्रदर्शनी का किया अवलोकनरायपुर : छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण और सामरिक महत्व के खनिजों की आकर्षक प्रदर्शनी नवा रायपुर अटल स्थित राज्योत्सव मेला ग्राउंड में लगाई गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 5 नवंबर को प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में सामरिक महत्व के खनिजों की प्रदर्शनी के साथ ही इसके महत्व और उपयोग की जानकारी भी प्रदर्शित की गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव एवं खनिज विभाग के सचिव श्री पी. दयानंद और खनिज विभाग के संचालक श्री सुनील जैन भी उनके साथ थे।
खनिज विभाग के स्टॉल में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने में, छत्तीसगढ़ प्रदेश में उपलब्ध महत्वपूर्ण एवं सामरिक महत्व के खनिजों के योगदान को दर्शाया गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए क्रिटिकल एवं स्ट्रैटेजिक मिनरल्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। इन मिनरल्स में लिथियम, टाईटेनियम, निकल ग्रेफाईट, ग्लुकोनाईट, टिन आदि शामिल है, इन मिनरल्स का उपयोग रक्षा, उर्जा, संचार, अतरिक्ष और परमाणु उद्योगों में किया जाता है। जो देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है।
खनिज विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में 39 मुख्य खनिज ब्लॉकों का ई-नीलामी के माध्यम से आबंटन की योजना है। देश में महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉको का ई-नीलामी के माध्यम से सफलतापूर्वक आबंटन हेतु खनिज विभाग द्वारा किये गये प्रयास एवं उत्कृष्ट उपलब्धियों को भारत सरकार द्वारा 02 राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया है।
खनिज विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के किटिकल एवं स्ट्रेटजिक मिनरल्स के 07 ब्लॉकों की नीलामी की जा चुकी है। छत्तीसगढ़ राज्य देश का प्रथम राज्य है, जहाँ लिथियम मिनरल्स का जिला कोरबा स्थित कटघोरा लिथियम ब्लॉक की ई-नीलामी के माध्यम से आबंटन किया गया। है। इन मिनरल्स की खनम् और प्रसस्करण का छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा और देश की प्रमुख खनिज उत्पादक राज्यों में छत्तसगढ़ एक महत्वपूर्ण राज्य होगा।
वर्ष 2015 में भारत सरकार द्वारा खनिज अधिनियमों एवं नियमों में किये गये व्यापक बदलाव के फलस्वरूप खनिज ब्लॉकों का ईनीलामी के माध्यम से आबंटन का मार्ग प्रशस्त हुआ है जिसके फलस्वरूप अब तक राज्य में कुल 37 मुख्य खनिज ब्लाकों को सफलतापूर्वक नीलाम किया गया है। सफलतापूर्वक आबंटित इन ब्लॉकों में से लौह अयस्क, चूनापत्थर एवं बाक्साईट जैसे बल्क खनिजों के अलावा क्रिटिकल, स्ट्रेटजिक एवं डीपसीटेड मिनरल्स जैसे ग्रेफाईट, ग्लूकोनाईट, निकल क्रोमियम पीजीई एवं गोल्ड के 09 खनिज ब्लॉक्स का सफलतापूर्वक आबंटन किया गया है।
छत्तीसगढ़, देश में पहला राज्य है जहां सर्वप्रथम चूनापत्थर खनिज ब्लॉक का आबंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया गया एवं इसी प्रकार देश में पहला लीथियम ब्लॉक का आबंटन भी छत्तीसगढ़ में हुआ है। प्रदेश में नीलामी के माध्यम से अब तक आबंटित 37 मुख्य खनिज ब्लॉकों से राज्य को रायल्टी, डीएमएफ एवं एनएमईटी के अतिरिक्त, खदान अवधि में, लगभग एक लाख 25 हजार करोड़ से अधिक की राशि बतौर ऑक्शन प्रीमियम प्राप्त होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : नवा रायपुर अटल नगर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आज तीसरा एवं अंतिम दिन है।
पृथक छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 24 वर्षों की इस अल्पायु में ही छत्तीसगढ़ ने नवीन औद्योगिक विकास नीतियों के माध्यम से विकास के कई नए आयाम गढ़े हैं।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ राज्य में ’अमृतकालः छत्तीसगढ़ विजन / 2047’ के नवीन औद्योगिक विकास नीति 2024-30 जैसी महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारम्भ हो चुका है।
1 नवंबर, 2024 से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2030 तक छत्तीसगढ़ राज्य में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से नवीन उद्योग नीतियों को लागू कर एक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की दिशा में अग्रसर है।
इस नवीन एवं महत्वपूर्ण नीति का लक्ष्य समग्र औद्योगिक विकास के माध्यम से रोजगार सृजन एवं अग्रणी औद्योगिक राज्य की परिकल्पना को साकार करना है। साथ ही वृहद उद्यमों के माध्यम से पब्लिक एवं प्राइवेट सेक्टर हेतु प्रोत्साहन देना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला दंडाधिकारी बेमेतरा ने स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी, ग्राम पिरदा, तहसील भिंभौरी, जिला बेमेतरा में 25 मई 2024 को सुबह 7:56 बजे हुए विस्फोट में श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य शारीरिक क्षति पीड़ितों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस विस्फोट में किसी भी प्रकार की शारीरिक क्षति का सामना करने वाले व्यक्तियों को क्षतिपूर्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा।यह प्रक्रिया सार्वजनिक दायित्व बीमा अधिनियम, 1991 की धारा 05 के तहत की जा रही है। जिला दंडाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस के तहत स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड में कार्यरत श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य प्रभावित व्यक्ति, जिनकी संपत्ति को किसी प्रकार की क्षति पहुँची हो या जिन्हें शारीरिक क्षति हुई हो वह 21 नवंबर 2024 तक आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, संयुक्त जिला कार्यालय, बेमेतरा में जमा कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अबूझमाड़ के बच्चों को किया दिल्ली आमंत्रितसंसद टीव्ही में करायेंगे साक्षात्कारवार मेमोरियल, पीएम संग्रहालय और संसद भवन भी दिखायेंगेरायपुर : अबूझमाड़ के बच्चों ने राज्योत्सव में आज अपने मलखंभ का ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि कार्यक्रम देख रहे उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने पुनः मंच पर जाकर टीम के सबसे छोटे बच्चे को गोद में उठा लिया। उपराष्ट्रपति ने बच्चों को इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को दिल्ली घुमाने ले जाएंगे, वहां आपको संसद भवन, वार मेमोरियल, पीएम संग्रहालय दिखायेंगे। साथ ही उन्होंने संसद टीव्ही में साक्षात्कार कराने की बात भी कही। उपराष्ट्रपति के स्नेह से बच्चे भी अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी का क्षण है कि हम दिल्ली जाकर देश के भव्य स्मारकों को देखेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : पड़ोसी राज्य झारखण्ड में 13 एवं 20 नवम्बर 2024 को विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान होना है। जिले में पड़ोसी राज्य झारखण्ड के बहुत से मतदाता निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों/दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार/व्यवसाय में नियोजित है। छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के आदेशानुसार कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने ऐसे नियोजित/कार्यरत प्रत्येक श्रमिक/कर्मचारियों को लोक प्रतिनिधित्व, 1951 की धारा 135 ख के तहत मतदान के दिन सवेतन अवकाश मंजूरी में मतदान के दिन को सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कार्यक्रम देखने उमड़ी लोगों की भीड़बलरामपुर : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित राज्योत्सव के संध्या कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में रीति रिवाज डांस ग्रुप बिलासपुर एवं म्यूजिक बैंड इंडियन रोलर भिलाई के कलाकारों ने मंच साझा किया। उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रीति रिवाज डांस ग्रुप ने गणेश वंदना में नृत्य कर कार्यक्रम का आगाज किया। तत्पश्चात उन्होंने विभिन्न बॉलीवुड गानों पर नृत्य कर शानदार प्रस्तुती दी। म्यूजिक बैंड इंडियन रोलर भिलाई के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड गानों की प्रस्तुती दी। उपस्थित दर्शकों ने तालियों के गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। दर्शकों के उत्साह को देखते हुए कलाकारों ने घंटों तक लगातार अपनी गीतों का जादू चलाया।महिलाओं में विशेष रूप से संध्या कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा गया। बच्चों और पुरुषों ने भी आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में रीति रिवाज डांस ग्रुप एवं म्यूजिक बैंड इंडियन रोलर भिलाई के कलाकरों को स्मृति चिन्हं एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के अंत तक पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष श्री भानूप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक ओमप्रकाश जायसवाल, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर जिला कोरिया में वर्ष 2024-25 में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए मतपत्रों के मुद्रण हेतु मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा फार्म की कीमत 100 रुपये निर्धारित की गई है, जिसे कलेक्टर कार्यालय की स्थानीय निर्वाचन शाखा से प्राप्त किया जा सकता है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2024 है और इसे दोपहर 2 बजे तक कलेक्टर कार्यालय में प्राप्त किया जाना अनिवार्य है।उसी दिन, अपराह्न 4 बजे निविदाएं निविदाकारों या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोली जाएंगी। पंचायत चुनाव के मतपत्र मुद्रण के लिए आवश्यक कागज कलेक्टर कार्यालय की स्थानीय निर्वाचन शाखा द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक निविदाकार अधिक जानकारी के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन शाखा) से संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2024 के लिए नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने 01 जनवरी 2024 की स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार राज्य की विधानसभा की निर्वाचक नामावली का डेटा प्राप्त कर वार्ड तथा ग्राम पंचायतवार निर्वाचक नामावली करने हेतु जिले को उपलब्ध कराया है। आयोग ने अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर 2024 में किए गए पुनरीक्षण के अनुसार प्रदेश की विधानसभाओं की अद्यतन निर्वाचक नामावली का डेटा जिलों को उपलब्ध कराया है।
ऐसे मतदाता जो 01 जनवरी 2024 की तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके थे, किंतु भारत निर्वाचन आयोग की सूची में उनका नाम 8 फरवरी 2024 की प्रकाशन तिथि के बाद जोड़ा गया है, ऐसे सभी मतदाता स्थानीय निकाय के निर्वाचन हेतु तैयार की जा रही निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने पात्र होंगे। सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए निर्धारित प्रारूप (क/क-1) में दावे प्राप्त करें। आयोग ने इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया है ताकि नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए एक त्रुटिरहित और अद्यतन निर्वाचक नामावली तैयार की जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे के चुटकीले अंदाज ने लोगों को गुदगुदायाअलंकार बैंड पार्टी ने लोगों को झूमने पर मजबूर कियासंगीत और नृत्य से सजी संगीतमयी शाममहासमुंद : छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला मुख्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला की रसधार देर शाम तक बहती रही। मुख्य अतिथि श्री दयालदास बघेल, स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना श्री सम्पत अग्रवाल सहित अतिथि एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह सहित आला अधिकारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का देर रात तक आनंद लिया।कार्यक्रमों की पहली प्रस्तुति में राज्य की प्रसिद्ध महतारी लोक कला मंच, खरोरा के चन्द्रभूषण वर्मा एवं साथी कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति को सजीव किया। इनकी रंगारंग प्रस्तुति ने न केवल लोगों का मनोरंजन किया बल्कि छत्तीसगढ़ी लोक संगीत और नृत्य की खूबसूरती को भी उजागर किया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को छत्तीसगढ़ की परंपराओं से रूबरू कराया, जिससे दर्शकों में जोश और उत्साह का माहौल बना रहा। पैरी छुनछुन बाजे रे और परम्परागत छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति से छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस में चार चांद लग गए।
समारोह में हास्य-व्यंग्य के जाने-माने कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे की प्रस्तुति ने खास आकर्षण पैदा किया। अपनी चुटीली कविताओं और अनोखे अंदाज में उन्होंने सभी का मन मोह लिया और हंसी के ठहाकों से पंडाल गूंज उठा। उन्होंने कहा कि महासमुंद से मेरा पुराना नाता है और यहां वे आते रहें हैं। उन्होंने अपने व्यंग भरे लहजे में नेताओं और अधिकारियों को भी नहीं बख्शा। समाज के वर्तमान परिस्थिति को बखूबी अंदाज में प्रस्तुत किया।उनके साथ मंच पर राज्य के कई प्रसिद्ध कवियों ने भी अपनी कविताओं से समां बांधा। कोरबा की किरण सोनी, मुंगेली से देवेन्द्र प्रसाद वीर रस में अपनी प्रस्तुति दी, वहीं कवर्धा के अभिषेक पांडेय ने भी अपनी कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन कवियों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को न केवल मनोरंजन प्रदान किया बल्कि देशभक्ति और संस्कृति का गहरा संदेश भी दिया।समारोह के अंत में अलंकार बैंड पार्टी बिलासपुर के युवा कलाकारों की संगीतमयी प्रस्तुति ने कार्यक्रम को संगीत से सराबोर कर दिया। उनके संगीत की धुनों पर देर शाम तक दर्शक झूमते रहे और कार्यक्रम में उत्साह का संचार होता रहा। बैंड पार्टी के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी संगीत को आधुनिक स्पर्श देकर दर्शकों के दिलों दिमाग में एक यादगार छाप छोड़ दी।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों ने भी अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया। उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य, संगीत और गायन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। आदिवासी छात्रावास के विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति से छत्तीसगढ़ की आदिवासी परंपरा और उनकी धरोहर को दर्शाया। वहीं, फॉर्चून नेत्रहीन फाउंडेशन के बच्चों ने अपनी गायन प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।उनकी संगीतमयी प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और साबित कर दिया कि कला और प्रतिभा किसी सीमा की मोहताज नहीं होती। विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जाति के बच्चों ने अपनी पारंपरिक संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए तंबोरा नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने अपनी सांस्कृतिक धरोहर को खूबसूरती से प्रदर्शित किया।
इसके साथ ही कु. राधिक साहू ने भरतनाट्यम की सुंदर और मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। अपनी भावभंगिमा से दर्शकों के दिल में एक अलग छाप छोड़ी। इसी तरह कु. आस्था पटनायक ने अपने कत्थक नृत्य से मंच पर एक अलग ही छटा बिखेरी। उनके नृत्य के मनमोहक अंदाज और पारंपरिक कत्थक शैली ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके नृत्य प्रदर्शन ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य की गरिमा और सौंदर्य को प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के पश्चात कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोगों ने की प्रदर्शित जानकारी की सराहनाबेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की 24 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ज़िला मुख्यालय बेमेतरा में आयोजित एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में जिला छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी है। राज्य सरकार द्वारा पिछले 10 माह की योजनों के छायाचित्र का किया गया प्रदर्शन । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया सहायक संचालक श्री शशिरत्न पाराशर ने पुष्प गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू सहित जनप्रतिनिधि साथ थे।
शासन की छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जो कार्य किया है, वह विश्वसनीय और सराहनीय के साथ प्रशंसनीय बताया है। स्क्रीन (एलईडी) से राज्य शासन की चल रही सॉफ़्ट स्टोरी से योजनाओं को सरलता से समझ रहे है।जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अलावा महिला सशक्तीकरण को बेहद आसान शब्दों में दर्शाया गया है। नई पीढ़ी के युवा ने कहा कि युवा ने डिजिटल छत्तीसगढ़ की ओर के बढ़ते कदम शासकीय भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता की गारंटी और हाइटेक लाइब्रेरी और आधुनिक सुविधाओं की सराहना की ।
स्कूली बच्चे और आम नागरिक इस प्रदर्शनी की सराहना कर रहे हैं। छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने कहा कि मय आंकड़ों के साथ जानकारी उपयोगी है। छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए विनेश निवासी बेमेतरा और उनके साथ आये दोस्त ने कहा कि राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना, भर्ती में पारदर्शिता, मुख्य मंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना को अच्छा बताया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उनके परिवार के के लिए बहुत राहत मिली है।लोगों को प्रदर्शनी देखकर उन्हें राज्य शासन द्वारा पढ़े-लिखे बेरोजगारों युवाओं के लिए संचालित योजनाओं के साथ ही श्रमिक कल्याण योजनाओं की भी जानकारी मिली है। प्रदर्शनी से निश्चिित ही बहुत सारे बेरोजगार युवाओं को जानकारी मिली है। हमें उम्मीद है कि वे शासन के इन योजनाओं का लाभ जरूर लेंगे। ज़िला मुख्यालय में आयोजित राज्योत्सव में लगायी गयी प्रदर्शनी अच्छा प्रतिसाद मिला। प्रचार सामग्री भी नि:शुल्क वितरित की गई । - मत्स्य एवं जलसंसाधन विभाग रहे द्वितीय एवं तृतीयकलेक्टर एवं एसपी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को किया सम्मानितजशपुर : राज्योत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को कलेक्टर श्री रोहित व्यास और पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। साथ ही कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति भी प्रदान किए।विभागीय स्टाल प्रदर्शनी में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर विभागों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें पहला स्थान आयुष विभाग को दिया गया। जिन्होंने पारम्पारिक चिकित्सा पद्धति सिरोधारा, नस्य, श्वेदन पद्धतियों का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त राज्योत्सव में आए लोगों की स्वास्थ्य जांच कर औषधि भी उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार दूसरा स्थान पर मत्स्य विभाग को मिला।जिसमें मत्स्य बीज उत्पादन, मत्स्य आखेट की विधियों का प्रदर्शन के साथ मत्स्य आदान सामग्री का भी वितरण किया गया एवं तृतीय स्थान पर जल संसाधन विभाग रहा। जिसके द्वारा पोंगरों एनीकट हाईड्रो पावर आधारित पम्पपिंग योजना का प्रदर्शन एवं उसके लाभों का वर्णन किया गया था।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सांसद श्री चिंतामणि ने जिले में राज्योत्सव का किया शुभारंभरणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रमजशपुर : छत्तीसगढ़ राज्य अपने निर्माण के 24 वे वर्ष पूर्ण कर 25 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। खनिज संपदा, प्राकृतिक सौंदर्य, आदिवासी सभ्यता और संस्कृति से परिपूर्ण यह राज्य लगातार प्रगति के सोपान चढ़ता जा रहा है। राज्य स्थापना के इस गौरवमयी दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने सरस्वती वंदना के साथ मां सरस्वती, भारत माता की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया।इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रियम्वदा सिंह जूदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राधेश्याम राम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री राजू गुप्ता, रामप्रताप सिंह, कृष्ण कुमार राय, सुनील गुप्ता, नरेश नंदे, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत कुशवाहा और सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने राज्योत्सव के शुभारंभ के उपरान्त अपने संबोधन में सभी जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि राज्य स्थापना के 24 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इन वर्षों में छत्तीसगढ़ लगातार प्रगति करता रहा। केंद्र की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के डबल इंजन की सरकार में राज्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की आम लोगों और गरीबों के विकास को लेकर एक मजबूत विजन रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक बार कहा था कि श्हवाई चप्पल पहनने वाले को भी हवाई यात्रा करे ये हमारा प्रयास है।जिसके तहत सरगुजा के दरिमा में उड़ान योजना के तहत हवाईअड्डे का विकास किया गया है। जिससे अब सरगुजा संभाग और जशपुर के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति को भी हवाई यात्रा का अवसर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना से अब तक विकास की मुख्यधारा से दूर रहे विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। बिजली, पानी, आवास, सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन देने सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाया जा रहा है।
सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय ने राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए देते हुए छत्तीसगढ़ के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों के लिए योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा जन जन तक लोकहितकारी योजनाएं पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह के द्वारा जिस नवीन राज्य रूपी पौधे को सींचने का कार्य किया गया था। अब विष्णुदेव साय की सरकार अब आगे बढ़ा कर उसको पोषित किया जा रहा है।श्रीमती साय ने कहा कि पहले भोपाल राजधानी हुआ करती थी जहां किसी भी कार्य हेतु जाने में 5 दिन लग जाया करते थे अब जब चाहे तब राजधानी तक हम पहुंच सकते हैं। जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कहा कि हमारे प्रदेश और जिले की स्थिति 24 वर्ष पहले जैसे हुआ करती थी उससे सभी अवगत हैं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह के कार्यकाल में खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसी योजनाओं से आम जनता की भोजन की चिंता समाप्त हुई। उन्होंने कहा कि केंद्र शासन की जल जीवन मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम जनमन योजना आदि योजनाओं का राज्य की विष्णुदेव साय शासन द्वारा सफल संचालन किया जा रहा है। जशपुर के विकास के लिए सड़क निर्माण हेतु 300 करोड़ से अधिक का बजट आबंटन हुआ है, जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जशपुर जिले का विकास के बारे में जानकारी दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को वितरित किए प्रमाण पत्रजशपुर : राज्योत्सव के मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने रणजीता स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित राज्योत्सव के दौरान शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय एवं जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत सहित जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने भी स्टालों का निरीक्षण किया। विभागीय स्टालों में शासकीय योजनाएं, कार्यक्रमों, एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया था।सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्थानीय उत्पादों का निरीक्षण किया घोलेंगे के बने कार्पेट और स्थानीय उत्पादों को देखते हुए 10 लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जागृति स्वसहायता समूह को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र दिया गया। पीएम आवास योजना के तहत पीएम जनमन आवास योजना पुरना नगर के 3 हितग्राहियों को आवास की चाभी तथा बालाछापर के 2 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसके बाद अतिथियों ने जशप्योर ब्रांड के अंतर्गत स्थानीय निर्मित उत्पादों को देखा।रेडक्रास सोसायटी के राज्य स्तरीय जूनियर जम्बूरी 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 06 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, 10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 05 हितग्राहियों को सिकलसेल कार्ड, 05 हितग्राहियों को पीएम विश्वकर्मा योजना प्रमाण पत्र, 05 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सहायक योगा प्रशिक्षक का प्रमाण पत्र, 01 हितग्राही को पावर वीडर, 03 हितग्राहियों को केसीसी कार्ड, 03 हितग्राहियों को किसान समृद्धि योजनान्तर्गत अनुदान राशि, 03 हितग्राहियों को बीमा पॉलिसी कार्ड, 03 हितग्राहियों को मसूर मिनीकिट, 03 हितग्राहियों को स्वाइल हेल्थ कार्ड, 08 किसानों को उद्यानिकी विभाग द्वारा फसल बीज, 02 हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 01-01 हितग्राहियों को स्मार्टफोन, श्रवण यंत्र, श्वेत छड़ी, वाकिंग स्टिक, व्हील चेयर, 20 हज़ार रुपयों का राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का चेक, 50 हज़ार रुपयों का चेज निःशक्त विवाह प्रोत्साहन के तहत प्रदान किये गए। महिला बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत दो समूहों को 50 हज़ार तथा 01 समूह को 01 लाख का ऋण राशि प्रदान किया गया।
प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना हेतु 02 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, 02 हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना का प्रमाण पत्र, मत्स्य विभाग की ओर से 04 हितग्राहियों को जाल एवं ग्रोथ प्रमोटर, 02 को आइस बॉक्स, पशुधन विभाग द्वारा 06 हितग्राहियों को राज्यपोषित डेयरी उद्यमिता विकास की ओर से 02 गाय, सुकरत्रयी योजना 05 हितग्राहियों को 02 नर एवं 01 मादा सुकर, 02 हितग्राहियों को नर बकरा वितरित किया गया। राजस्व विभाग से 02 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र एवं 02 हितग्राहियों को निवास प्रमाण पत्र एवं 01 हितग्राही को आय प्रमाण पत्र दिया गया। नगरीय प्रशासन की ओर से 03 हितग्राहियों को पीएम आवास के तहत कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र, 01 हितग्राही को पीएम स्वनिधि के तहत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही आयुष विभाग एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं दवाइयों का वितरण भी किया गया। आयुष विभाग द्वारा पारम्परिक चिकित्सा पद्धति का प्रदर्शन किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने मां सरस्वती, भारत माता की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना कर राज्योत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जशपुर सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रियंवदा सिंह जूदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राधेश्याम राम, कलेक्टर श्री रोहित व्यास सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर हुआ एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजनमहिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े हुईं शामिलबलरामपुर : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुईं। इस दौरान करमा नृत्य से उनका भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात् मुख्य मंच पर मंत्री ने सरस्वती माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा, पिछड़ा आयोग सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैंकरा, जनपद उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, श्री गोपाल मिश्रा, श्री दीनानाथ यादव, श्री दिलीप सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
महिला बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। राज्य बने हुए 24 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। और छत्तीसगढ़ में हर क्षेत्र में विकास देखने को मिल रहा है। शिक्षा हो या स्वास्थ्य हर क्षेत्र में नई बुलंदियां छू रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है और हमारे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार में निरंतर विकास की पथ पर अग्रसर हो रहा है।डबल इंजन की सरकार वादे के अनुरूप कार्य कर सारे वादों को पूर्ण कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। प्राथमिकता से किसान, महिलाएं हर जरूरतमंद परिवार को लाभान्वित किया जा रहा है। युवाओं को शिक्षा के साथ रोज़गार के अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने अपने उद्बोधन में नक्सल पीड़ित परिवारों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए चलाई जा रही नीतियाँ, अधोसंरचनाओं का निर्माण, हवाई कनेक्टिविटी इत्यादि का भी उल्लेख किया।
श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि हमारी सरकार ने खरीफ वर्ष 2023-24 में किसानों से रिकॉर्ड 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है, साथ ही उन्हें दो वर्षों का बकाया बोनस 03 हजार 716 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया। महतारी वन्दन योजना के द्वारा 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 179 महतारी सदन के लिए 52 करोड़ 20 लाख की स्वीकृति दे दी गई है। साथ ही हमारी डबल इंजन की सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 08 लाख 46 हजार 931 आवासों की स्वीकृति भी दे दी है।युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य में 07 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वनवास काल के दौरान भगवान श्री राम ने जिन स्थानों पर प्रवास किया, उन्हें हमारी सरकार पर्यटन तीर्थ के रूप में संवार रही है। आने वाले समय में हमारी सरकार प्रदेश में पर्यटन का और विकास करेगी। पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसरों का सृजन किया जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों को भी आर्थिक लाभ होगा और उनका जीवन स्तर ऊँचा उठेगा।
सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर बधाई देते हुए मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य बनने के संदर्भ में संक्षिप्त जानकारी दी। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को कलेक्टर ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 59 हितग्राहियों को किया सामग्री वितरण
राज्योत्सव में महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया। जिसमें वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को वन्यप्राणी क्षतिपूर्ति मुआवजा का भुगतान किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 06 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, श्रम विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, पशुधन विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजना के तहत 03 हितग्राहियों को चेक, उद्यान विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत अनुदान प्रमाण पत्र, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को जाल एवं आइसबॉक्स, कृषि विभाग द्वारा 15 हितग्राहियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत सरसों व मसूर बीज का वितरण, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 06 हितग्राहियों को आवास, नगर पालिका परिषद बलरामपुर के द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 02 हितग्राहियों को चेक तथा खाद्य विभाग द्वारो द्वारा 10 हितग्राहियों को राशनकार्ड का वितरण किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध हुए दर्शक
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 24 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित राज्योत्सव के मुख्य समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुत प्रस्तुति दी, जिसमें उनकी प्रतिभा और उत्साह देखने को मिला। इस समारोह में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नमामि नमामि, आदिवासी संस्कृति, दक्षिण भारत रीमिक्स, असमिया लोक नृत्य, सरगुजिया जैसे सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया। इन कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस समारोह में न केवल बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक मंच मिला, बल्कि यह राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को भी प्रदर्शित करने का एक अवसर रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्योत्सव कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की विभिन्न सरकारी योजनाओं जानकारी दी गई। जनसंपर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित जनमन पत्रिका का वितरण भी किया गया । जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी को लोगों का बेहतर प्रतिसाद मिला। शासन के योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए आमजनों में गजब का उत्साह है।प्रदर्शनी के माध्यम से श्रमिक परिवारों के लिए के लिए दी जा रही सहायता योजना, एक पेड़ मां के नाम अभियान, तेंदूपत्ता संग्रहण, सुरक्षा व्यवस्था, युवाओं, तथा महिलाओं के लिए संचालित योजना की उपलब्धियां प्रदर्शनी में साझा की गई है। प्रदर्शनी का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को शासन की योजनाओं से अवगत कराना व लाभान्वित करना है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने समाज के हर वर्ग को दिया है सहारा
प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंची ग्राम पंचायत पस्ता निवासी श्रीमती कुंती पहाड़ी कोरवा ने बताया कि राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग को सहारा दिया है। किसान, महिला, वृद्ध, श्रमिक को अपनी योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास किया है। उन्होंने विभाग द्वारा प्रकाशित पत्र- पत्रिकाओं को महत्वपूर्ण सूचना स्त्रोत मानते हुए कहा कि इससे शासन के योजनाओं की सटीक जानकारी मिलती है। इसी प्रकार विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे श्री चौतराज ने बताया कि योजनाओं की जानकारी लोगो तक पहुंचाने की यह पहल सराहनीय है, जहां एक ही स्टाल में सभी योजनाओं की सही जानकारी मिल रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला मुख्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने विभागीय कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना श्री संपत अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री श्री पूनम चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष महासमुंद श्री यतेंद्र साहू, बागबाहरा श्रीमती स्मिता चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, जिला पंचायत सीइओ श्री एस. आलोक मौजूद थे।
खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, वन, उद्योग, और ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शित योजनाओं और तकनीकी नवाचारों का अवलोकन किया। उन्होंने विशेष रूप से किसानों के लिए प्रस्तुत की गई योजनाओं और नई कृषि तकनीकों पर रुचि दिखाई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाने का प्रयास करें। मंत्री श्री बघेल ने महिला स्व सहायता समूह के स्टॉल का अवलोकन करते हुए महिला दीदीयों से चर्चा की तथा समूह की दीदीयों द्वारा बनाई गई सामग्रियों की प्रशंसा की। समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर मंत्री श्री बघेल ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए।
इस दौरान 5 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 6 को ट्राइसाइकिल, 3 को सी.पी. चेयर, 11 दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 5 लाभार्थियों को डेमो चेक प्रदान किए गए। इसके साथ ही उन्होंने पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता दिव्यांग श्री सुखदेव केंवट को मोमेंटो प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दी। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर मुख्य अतिथि ने जनसाधारण के स्वास्थ्य परीक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की। इसी प्रकार, शिक्षा विभाग के स्टॉल पर उन्होंने शिक्षा की नई पहल और डिजिटल शिक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
मंत्री श्री बघेल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल पर बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया और गर्भवती महिलाओं को पोषण किट प्रदान की। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और बच्चों के पोषण कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की। मत्स्य विभाग के स्टॉल पर उन्होंने हितग्राहियों को आईस बॉक्स, जाल एवं फिश माउंट का वितरण किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री बघेल ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। विभाग द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्रदर्शनी स्थल पर निःशुल्क प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।राज्योत्सव में कुल 21 विभागों- कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, श्रम, खाद्य और समाज कल्याण, परिवहन, आयुष, आदिम जाति कल्याण, विधिक सेवा, पुलिस एवं यातायात विभाग के स्टॉल पर शासन की कल्याणकारी योजना एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि ने सभी विभागों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से जनसाधारण को सरकारी योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी मिलती है, जिससे वे अपने अधिकारों और सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्योत्सव का शुभारंभसरकार छत्तीसगढ़ को संवारने का बखूबी काम कर रही : लोक सभा सांसद श्रीमती चौधरीप्रदर्शनी स्टालों का किया अवलोकनबेमेतरा : मंगलवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव 2024 का शुभारंभ हुआ। छत्तीसगढ़ की स्थापना की 24 वर्षगांठ के मौके पर 05 नवंबर मंगलवार को मुख्यालय के बेसिक मैदान में जोरदार तरीके से एक दिवसीय राज्योत्सव की शुरुआत हुई। लोक सभा सांसद महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर राज्योत्सव का आगाज किया। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुनीता हीरालाल साहू सहित जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीना वर्मा,पूर्व विधायक साजा श्री लाल चंद्र बाफना,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, श्री राजेन्द्र शर्मा,श्री ओमप्रकाश जोशी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान गाकर हुई।
राज्योत्सव के शुभारंभ से पहले स्थानीय लोक कलाकारों व स्कूली बच्चों कस्तूरबा गांधी विद्यालय और सेजेस सिंघौरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयी । जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा। मुख्य अतिथि श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने राज्योत्सव स्थल आगमन पर पहले विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया। शुरुआत जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्शनी स्टॉल से की जहाँ केन्द्र और राज्य शासन की हितग्राही मूलक व जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों, जिले की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यकर्मों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी। स्टॉल में शासन की योजनाओं की प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है।
लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया। हमारी सरकार उनके सपने और छत्तीसगढ़ की जानता की बेहतर सेवा कर छत्तीसगढ़ को संवारने का काम बखूबी कर रही है। उन्होंने अपनी पूर्व और वर्तमान श्री विष्णुदेव साय की सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को नौकरी के साथ ही लखपति दीदी, महतारी वंदन योजना से स्भावलंबी बना रही है । युवाओं के लिए विभिन्न विभागों व क्षेत्र में भी नौकरी के द्वार खोले है। सरकार किसानों के हित में भी बेहतर फैसले लिए है। उनकी खुशहाली की योजनाएं चला रही है।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस और छत्तीसगढ़ राज्य की जानकारी दी और जिले का प्रतिवेदन पेश किया। विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू और विधायक साजा श्री ईश्वर साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के हितग्राहियों को आवास की चाबी सोपी। सर्वश्रेष्ठ स्टॉल मैं प्रथम स्थान जिला उधनकी विभाग, दुतिय स्थान जिला पंचायत और तृतीय स्थान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मिला । उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को उनकी बेहतर कार्यक्रम के लिए प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया । अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।