- Home
- छत्तीसगढ़
- बलरामपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्तर्गत लाभान्वित कृषक तथा अन्य सभी योग्य कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाने हेतु कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के 8682 किसान जो धान खरीदी हेतु पंजीकृत तो हैं किन्तु किसान क्रेडिट कार्ड कार्ड धारक नहीं है, उन्हें चिन्हित किया गया है। अभियान के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा कृषकों को जानकारी दी जा रही है कि बैंको द्वारा के.सी.सी. ऋण राशि रूपये 03 लाख तक के लिये लगने वाले समस्त शुल्क को माफ किया जावेगा। बैंको द्वारा ऋण प्रक्रिया को सरलीकृत करने के लिए एक पृष्ठ का फार्म तैयार किया गया है तथा पूर्ण भरे हुए आवेदन प्राप्त होने के 14 दिवस के भीतर के.सी.सी. जारी किये जाने हेतु बैंको को निर्देशित किया गया है।अभियान के दौरान बैंको द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्तर्गत लाभान्वित हितग्राहियों, जिनका के.सी.सी. नहीं बना है, ऐसे हितग्राहियों की पहचान कर प्रधानमंत्री किसान समान निधि के दस्तावेजों का उपयोग के.सी.सी. के लिये किया जाएगा। ऐसे कृषक जिनका के.सी.सी. निष्क्रिय है, उन कृषकों की सूची बैंको द्वारा तैयार की जाएगी और किसानों को के.सी.सी. बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। गैर किसान क्रेडिट कार्डधारी कृषकों की पहचान के लिए भुईयां पोर्टल का भी उपयोग किया जा सकता है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पंजीकृत हितग्राही संबंधित बैकों से अथवा जन सेवा केन्द्र में आवेदन कर आसानी से कृषि ऋण प्राप्त कर सकते है। के.सी.सी. होने के बावजूद जो किसान ऋण नवीनीकृत नहीं कर पाते, ऐसे किसान भी बैंको से संपर्क कर नये ऋण स्वीकृत करा सकते हैं। जिन किसानों की ऋण सीमा 1.60 लाख तक है, उन कृषकों को बिना किसी गारंटी के तत्काल ऋण की स्वीकृति दी जाएगी। के.सी.सी. के माध्यम से उद्यानिकी, पशुपालन एवं मछलीपालन से जुड़े किसान भी आसानी से अल्पकालीन कृषि ऋण प्राप्त कर सकते है। अब तक 3796 कृषकों के के.सी.सी. प्रकरण तैयार कर सहकारी समितियों में भेजी जा चुकी है एवं जल्द ही शत-प्रतिशत पूर्ति कर ली जायेगी।
- वायरस से संबंधित शंका होने पर तुरंत अस्पताल में करायें जांच - कलेक्टरकोरिया : विश्वव्यापी कोरोना वायरस से घबराने एवं चिंता करने की कतई जरूरत नहीं है। इसकी पहचान एवं जांच की सुविधा राज्य स्तर पर उपलब्ध है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां कोरोना वायरस के संबंध में राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कोरोना वायरस के लक्षणों और संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी समस्त जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिये हैं।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस विषाणुओं का समूह है, जिससे सामान्यतः जानवरों में बीमारियां होती हैं। कभी-कभी ये मनुष्यों में संक्रमण करता है। सर्दी-खांसी, उल्टी, सिरदर्द एवं बुखार इसके लक्षण हैं। छोटे बच्चों और बुजुर्ग व्यक्तियों में एवं ऐसे व्यक्तियों में जिनमें प्रतिरक्षण की क्षमता कम होती है, उनमें ये निमोनिया, ब्रोंकाइटिस जैसी गंभीर बीमारियां उत्पन्न करता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से हवा द्वारा, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से - जैसे छूने या हाथ मिलाने से, अथवा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक को छूने से फैलता है। इसलिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। वायरस से बचाव के लिए आवश्यक है कि संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें। बार-बार हाथों को धोकर स्वच्छ रखें। सामान्य सर्दी, खांसी एवं बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह लें एवं जांच अवश्य कराएं।सीएचएमओ ने बताया कि जिला चिकित्सालय में अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा चुका है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु राज्य स्तर पर विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में मरीज की पहचान होने पर रायपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं एम्स रायपुर में इलाज की सुविधा है। संपूर्ण इलाज यहां निःशुल्क किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय जिला चिकित्सालय के नंबर 07836-232993 एवं राज्य सर्विलेंस इकाई के नंबर 0771-223509, 9713373165 अथवा टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।कलेक्टर ने वायरस के संबंध में किसी तरह के अफवाहों में नहीं आने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि चीन सहित विभिन्न देशों को कोरोना वायरस के लिए संवेदनशील माना गया है। उन्होंने चीन, साउथ कोरिया, जापान, वियतनाम, हांगकांग, इंडोनेशिया सहित सभी संभावित देशों की यात्रा न करने की बात कही है।
- बेमेतरा :- छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी के विषय इतिहास, भौतिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन एवं कृषि में गणित एवं विज्ञान की परीक्षा दिनांक 04.03.2020 को सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के 67 परीक्षा केन्द्रों में दर्ज 6814 परीक्षार्थियों में से कुल 6710 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 104 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। श्रीमती ज्योति सिंह संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी बेमेतरा, सी.एस.ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य गठित उड़नदस्ता दलों द्वारा सतत् निगरानी केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पश्चात् बेमेतरा में नकल प्रकरण निरंक रहा एवं परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित हुआ।
- बेमेतरा :- राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा के निर्देशानुसार जिला नोडल अधिकारी डाॅ. समता रंगारी (अंधत्व) के मार्गदर्शन में 08 से 14 मार्च तक ’विश्व ग्लाकोमा सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा। ग्लाकोमा के संबंध में 28 फरवरी को नेत्र सहायक अधिकारियों की बैठक में निर्देशन दिया गया है कि जिला चिकित्सालय एवं प्रत्येक विकासखण्ड के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नेत्र परीक्षण का आयोजन कर लोगों में जागरूकता अभियान चला कर लोगों का इलाज एवं निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। नोडल अधिकारी डाॅ. समता रंगारी ग्लाकोमा के संबंध में विस्तार से चर्चा की ग्लाकोमा (काॅचबिंद) आँख के अंदर एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आँखों का तनाव धीरे-धीरे बढ़ता है और आॅप्टिक नर्व को नुकसान पहुॅचाता है। अतः परिणाम नजर धीरे-धीरे बंद हो जाती है, सही समय पर ईलाज कराने पर रोशनी जाने से रोका जा सकता है।
40 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को समय-समय पर अपनी आँखों की जांच करानी चाहिए। आँखों के अंदर लगातार एक्वस हुमर नामक तरल प्रवाहित होते रहता है। आँखों की निश्चित आकृति बनाये रखने के लिए निश्चित मात्रा का एक्वस हुमर तैयार होते रहता है और उसी मात्रा में आँखों से बाहर निकलते रहता है। यदि बाहर निकलने का रास्ता किसी वजह से बंद हो जाता है तो आँखों के अंदर तरल की मात्रा बढ़ने से आँखों का तनाव बढ़ जाता है। ये तनाव सीधा आॅप्टिक नर्व को नुकसान पहुॅचाकर धीरे-धीरे नजर बंद कर देता है। अगर सही समय पर इलाज न किया जाये, तो व्यक्ति हमेशा के लिए अंधा हो सकता है। ग्लाकोमा की शिकायत 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को, अपने परिवार में किसी को होने से, चश्में का नंबर जल्दी-जल्दी बदलना, बी.पी. या डायबिटीक के मरीज को हो सकती है। यदि आपको आँखों से बल्ब के चारों ओर रंगीन गोले नजर आए, आँखों में दर्द महसूस हो, रोषनी कम लगे तो यह काला मोतियाबिंद (ग्लाकोमा) हो सकता है।
ग्लाकोमा का कोई ईलाज संभव नहीं है, परंतु इसे बढ़ने से रोका जा सकता है। यदि ग्लाकोमा के कारण दृष्टि चली गई है तो उसे जांच कर उपचार किया जाये तो बची हुई दृष्टि को बचाया जा सकता है। आँखों की दृष्टि जाने से पहले ही मरीज को स्वयं जल्द-से-जल्द इसकी जांच करानी चाहिए तभी इस बीमारी को रोका जा सकता है। इस बीमारी से बचने के लिए एक बार नेत्र विषेशज्ञ से जांच अवश्य करानी चाहिए। यदि एक बार ग्लाकोमा हो जाए, तो हमें पूरी उम्र देखभाल करने की आवश्यकता पड़ती है। बैठक में नेत्र सहायक अधिकारी श्री विजय देवांगन, श्री व्ही.के बघेल, श्री डी.के.साहू, श्री सोहित साहू, श्री कमलेश कुमार डड़सेना, श्री अजीत कुमार कुर्रे, श्री विनोद कुमार साहू, श्री राकेश कुमार साहू, श्री लवकुश पटेल, श्री ओंकार सिंह चद्रांकर, कुमारी दीपा शर्मा, श्रीमती सीमा मण्डावी, श्रीमती आशा बरवा, श्रीमती सुषमा साहू, श्री गुलाब चंद सिन्हा, श्री लोकेश कुमार सोनवानी, अब्दुल हाशिम खान उपस्थित थे। - सूरजपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर श्री के0 विष्वनाथ रेड्डी से प्राप्त जानकारी अनुसार आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना वर्ष 2020-21 हेतु प्रवेष परीक्षा का आयोजन 7 मार्च 2020 को समय दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित किया गया हैं। प्रवेष परीक्षा हेतु विकासखण्ड ओड़गी के छात्रों हेतु शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओड़गी में, विकासखण्ड प्रतापपुर के छात्रों हेतु शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर (षिक्षा) में, विकासखण्ड प्रेमनगर के छात्रों हेतु शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर एवं भैयाथान, रामानुजनगर एवं सूरजपुर हेतु शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर को परीक्षा का केन्द्र निर्धारित किया गया है। प्रवेष परीक्षा हेतु प्रवेष पत्र संबंधित विकासखण्ड षिक्षा कार्यालय में उपलब्ध करा दिया गया हैं। अभिभावक संबंधित विकासखण्ड षिक्षा कार्यालय से प्रवेष पत्र प्राप्त कर सेकेंगे।त्रुटिवष या अन्य किसी कारणों से यदि किसी छात्र एवं छात्रा को प्रवेष पत्र प्राप्त नहीं हो पाता है तो वे संबंधित परीक्षा केन्द्र में 1 घण्टे पूर्व पहुंचकर केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर प्रवेष पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेष पत्र हेतु अभिभावक छात्र की वर्तमान का 02 पासपोर्ट साईज फोटेा साथ लेकर प्रवेष पत्र प्राप्त करेंगे। यदि किसी कारणवष कोई पात्र छात्र एवं छात्रा का नाम छूट जाता है तो व संबंधित विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्र में अपने समस्त मूल दस्तावेजों एवं उसकी एक सेट छाया प्रति तथा 4थीं की अंकसूची, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होकर केन्द्राध्यक्ष से सपंर्क कर प्रवेष परीक्षा में भाग ले सेकेंगे।
- जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में प्रकरणों का किया गया निराकरणसूरजपुर : आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (डीएलटीएफसी) की बैठक ली गई।जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र के 168 प्रकरण, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के 36 प्रकरण एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग के 16 प्रकरण तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत 69 प्रकरणों का निराकरण किया गया। कलेक्टर ने महाप्रबंधक उद्योग को राज्य शासन की प्राथमिकताओं वाले स्वरोजगार के कार्यो के प्रस्ताव भी आमंत्रित करने कहा तथा फ्लाई ऐष, बम्बु ट्री गार्ड ईकाई, गुड़ निर्माण ईकाई, गन्ने से बनाई जाने वाली उत्पादों की ईकाईयों को प्राथमिकता देने को कहा है। उन्होंने वार्षिक लक्ष्य की जानकारी लेते हुए लक्ष्य अनुसार प्रकरण जमा के प्रयास करने निर्देषित किया तथा हितग्राहियों को राषि आहरण में परेषानी न हों इसके लिए विभाग को ध्यान देने निर्देषित किया है।इस बैठक में सदस्य सचिव महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री ए.के.श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.के.नायक, खादी ग्रामोद्योग प्रबंधक श्री भगत, आई.टी.आई के प्राचार्य, जिला पंचायत सदस्य सुश्री शषी सिंह, पंजाब नेषनल बैंक के प्रबंधक श्री लहरे तथा स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारिगण मौजुद थे।
- सूरजपुर : सूरजपुर के जनपद पंचायत रामानुजनगर से 10 किमी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कृष्णपुर में राज्य शासन के महात्वाकांक्षी योजना ‘‘छŸाीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरूवा, घुरूवा अऊ बाड़ी‘‘ अन्तर्गत कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन के मार्गदर्षन मे ग्राम पंचायत कृष्णपुर में माॅडल गोठान वित्तीय वर्ष 2018-19 में स्वीकृत किया गया था।जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं छŸाीसगढ़ राज्य एवं अन्य पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा प्रषासकीय स्वीकृति राषि प्राप्त हुई थी। ग्राम पंचायत कृष्णपुर के माॅडल गोठान में गोठान निर्माण के साथ-साथ चारागाह विकास, बाड़ी विकास, वर्मी कम्पोस्ट खाद नाडेप खाद एवं महिला ग्राम संगठन द्वारा गोबर से गमलों का निर्माण किया जा रहा है। गोठान निर्माण का कार्य लगभग 05 एकड़ भूमि पर किया गया है एवं चारागाह के रूप में नेपियर घास एवं वर्सीम घास लगभग 10 एकड़ में लगाया गया है जिससे पशुओं को हरा चारा उपलब्ध हो रहा है। जैविक खाद के रूप में तैयार वर्मी कम्पोस्ट एवं नाडेप खाद में कुल 15 बेड लगाये गये हैं जिसका देख-रेख गंगा महिला स्वयंसहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है उक्त वर्मी कम्पोस्ट खाद को बेचने से प्राप्त होने वाली राषि का सीधा लाभ स्वयं सहायता समूह के महिलाओं एवं ग्राम गोठान समिति को हो रहा है।साथ ही उद्यान विभाग के सहयोग से हरी सब्जी, गेहु एवं ग्रेडुलस फुल कि खेती वृहद रूप से किया गया है। पूर्व की स्थिति की बात करें तो आज से लगभग वर्ष भर पूर्व जिस स्थान पर एक भी पशु नहीं आते थे और न ही कृषि योग्य भूमि थी जिसमें राज्य शासन की योजना से आज गोठान से उपलब्ध होने वाले जैविक खाद का उपयोग कर खेती एवं चारा उत्पादन योग्य भूमि विकसीत किया गया है। गोठान एवं चारागाह निर्मित हो जाने से अत्यन्त मनमोहक दृष्य देखने को मिल रहा है। इस क्षेत्र में ग्रेडुलस फुल कि खेती इससे पूर्व नहीं किया जाता था फुल कि खेती करने से गोठान का दृष्य फुलों के उद्यान जैसा प्रतित होता है जिसे देखने हेतु राहगीर खीचे चले आते हैं। आज कृष्णपुर का गौठान यहाॅ के लिए किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं है आये दिन लोगों की चहल गौठान में होते रहती हैं। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन पर गौठानों में नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो निरंतर गौठानों का निरीक्षण कर जायजा लेते रहते हैं।कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन के निर्देषन में जिला प्रषासन के सहयोग से महिला ग्राम संगठन को गोबर से गमला निर्माण करने हेतु मषीन उपलब्ध कराया गया है जिसका उपयोग कर संगठन की महिलाएॅ गोठान में उपलब्ध गोबर से गमलों का निर्माण कर रहे है। गोठान भूमि के अंदर ही गोबरधन योजनान्तर्गत गोबर गैस संयत्र स्थापित किया गया है जिससे गोठान के आस-पास के 15 से 20 परिवारों को निःषुल्क गोबर गैस प्राप्त हो रहा है गोठान भूमि के अंदर ही 50 से 60 आम के पेड़ पूर्व से ही लगाये गये हैं जिसका संरक्षण पूर्व में नहीं हो पा रहा था गोठान निर्मित कर फेंसिंग कर देने से ग्राम पंचायत को आम के फसल से भी लाखो का लाभ होगा।
-
बेमेतरा:- राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार टीम के द्वारा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा ढोलिया में स्थित मातृ वाटिका/नर्सरी का विगत जनवरी 2020 मे सूक्ष्मता से सावधानीपूर्वक भ्रमण किया गया। मातृ वाटिका/नर्सरी इकाईयों का हर पहलुओं से निरीक्षण किया गया।बागवानी बोर्ड के द्वारा नर्सरी स्थापित करने के अनेक मापदंड तय किये गये थे, उन मापदंडो का बारीकी से निरीक्षण करने के उपरान्त समिति ने कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया नर्सरी को तीन स्टार के आकलन मापन में एक स्टार आम, अमरूद, अनार एवं नींबू के लिए दिया गया। अपने जिलें के कृषकों एवं शासकीय संस्थाओं आदि प्रमाणिक पौध प्राप्त कर सकेंगे, जिसका लाभ बेमेतरा जिलें के कृषकों के लिए होगा एवं कृषक स्वयं ही कृषि महाविद्यालय में प्रशिक्षण उपरान्त विभिन्न प्रवर्धन तकनीकियों जैसे -ंउचय कटिंग, बडिंग, ग्राफ्टिंग एवं गूटी विधि द्वारा कलमी पौधा तैयार कर सकेंगे। - बेमेतरा : छ.ग. शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा एक्सटेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजनांतर्गत प्रत्येक वर्ष जिले से चयनित कृषकों को राज्य स्तरीय उन्नत कृषक पुरस्कार दिया जाता है। इसके अंतर्गत जिले के विभिन्न उन्नत कृषकों में से विकासखंड बेरला के ग्राम खुड़मुडी के उन्नतशील व प्रगतिशील कृषक श्री खेदूराम बंजारे को जिले में धान उत्पादन एवं अन्य फसलो के उत्पादन हेतु शासन द्वारा चयनित किया गया।तत्संबंध में श्री खेदूराम बंजारे को रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कृषि मेला 23 फरवरी 2020 को 50000.00 (पचास हजार रू.) का चेक व प्रशस्ति पत्र से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सम्मानित किया गया है। साथ ही साथ राष्ट्रीय कृषि मेला रायपुर में कृषि सुधार विस्तार कार्यक्रम (आत्मा योजना) अंतर्गत जिले में उत्कृष्ठ धान उत्पादन के लिए 02 कृषक (श्री परमानंद एवं श्री ईश्वर साहू), उत्कृष्ठ दलहन उत्पादन के लिए 01 कृषक (श्रीमति चित्ररेखा वर्मा) उत्कृष्ठ तिलहन उत्पादन के लिए 01 कृषक (श्री रामखेलावन) तथा उद्यानिकी फसलो के उत्पादन के लिए 02 कृषक (श्री एन.कुमार, एवं श्री चंद्रकांत), पशुपालन के लिए 02 कृषक (श्री अजय कुमार एवं श्री शिवम कुमार) एवं मत्स्यपालन के लिए 02 कृषक (श्री उधोराम एवं श्री गंगू निषाद) कृषकों को जिला स्तरीय उन्नत उत्पादकता पुरस्कार के लिए 25 हजार रू. एवं प्रशस्ति पत्र कृषि मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे के द्वारा प्रदान किया गया।
- बेमेतरा : जिला टास्क फोर्स (बाल श्रम) की बैठक कल कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमे बाल श्रम के संशोधित प्रावधनों पर विस्तृत चर्चा हुई। उल्लंधन की दशा में 06 माह से 03 वर्ष की कारावास एवं रू. 20,000/-से 50,000 के अर्थदण्ड का प्रावधान है। बालक एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 संशोधित अधिनियम, 2016 के प्रवधान अंतर्गत 14 वर्ष से कम आयु के बालकों का नियोजन पूर्णतः प्रतिबंधित है, एवं 14 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों का 107 अधिसूचित खतरनाक व्यवसाय/प्रक्रियाओं में नियोजन पूर्णतः प्रतिबंधित है।
केवल कला एवं घरेलू कार्यो में शिक्षा के साथ कार्य करवाया जा सकता है। मुख्य प्रतिबंधित क्षेत्र कारखाना, होटल एवं ढाबा, बीडी उद्योग, ईट भट्टा खपरेल निर्माण, निर्माण कार्य, पत्थर खदान, आटोमोबाइल वक्र्स शाॅप, गैरेज, खाद्य प्रसंस्करण आदि है। बाल श्रम पुनर्वास कोष की स्थापना जिले में की जा चुकी है। जिसमें जुर्माने के तहत प्राप्त राशि एवं केन्द्र सरकार द्वारा राशि प्राप्त होगी जिसका उपयोग बच्चों के पुनर्वास में किया जावेगा। कलेक्टर श्री तायल द्वारा बाल श्रम उन्मूलन हेतु निरंतर कार्यवाही किए जाने एवं प्रभावी प्रवर्तन पर जोर दिए जाने एवं जागरूकता बाबत् निर्देश दिए गए। बैठक में श्री एन. के. साहू, श्रम पदाधिकारी बेमेतरा द्वारा पूर्व में किये गये कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, श्रम पदाधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा एवं श्रम विभाग के निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। - बेमेतरा : राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशन में कल विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर डाइट काॅलेज के छात्र छात्राओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला बेमेतरा में दिनांक 03 मार्च से 17 मार्च 2020 तक आयोजित होने वाले कर्ण देखभाल जागरूकता अभियान पखवाडा का शुभारंभ किया गया। डाॅ. एस.के.शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रकाशित तथ्यों के अनुसार, दुनिया भर में 5 प्रतिशत से अधिक लोग बधिरता रोग से ग्रसित है। आज की भागदौड भरी जिंदगी में कर्ण रोग की समस्या मानवीय विकास के लिए असंतोषजन समस्या बन कर उभर रही है।श्री तायल द्वारा यह संदेश दिया गया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रारंभिक अवस्था में ही बहरेपन का निदान और उपचार की सेवा पुनः स्थापन कर सामुदायिक भागीदारी को ब-सजयावा देना है, एवं पूरे जिले में कर्ण के निरंतर देखभाल व कर्ण रोग के निदान हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम संचालन किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को प्रश्नोत्तरी के एवं आॅडियों विजुअल के माध्यम से जागरूक किया गया। अगर आपका या आपके बच्चे का कान बहता है तो, कान में पानी ना जाने दे और किसी प्रकार का तरल पदार्थ ना डालें, मवाद को साफ और नरम कपडे़ से साफ करें, मवाद में बदबू होना या खून आना गम्भीर रोग के लक्षण हो सकते है, कान से मवाद आते रहने से, बहरापन हो सकता है, तुरन्त स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करायें, कान में नुकीली वस्तु डालने से बचे जिला स्तरीय अधिकारियों को बहरेपन से बचाव संबंधित स्लोगन के साथ मोमेन्टों वितरित किया गया। जला चिकित्सालय बेमेतरा में स्पीचथेरेपी की सुविधा प्रतिदिन उपलब्ध है। यदि कान में कुछ रिसाव हो या कम सुनाई दे तो तुरंत डाॅक्टर की सलाह लें। इस संबंध में सभी जनसमुदाय से अनुरोध है कि कर्ण रोग की प्रारंभिक अवस्था में ही निदान हेतु अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर स्वास्थ्य लाभ ले और अपने आस पास के लोगों को कर्ण रोग से संबंधी जानकारी देकर जागरूक करें।
-
जशपुरनगर : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज जशपुर जिले में शुरू हुए कर्ण देखभाल जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार रथ रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रंजीत टोप्पो ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ आरएन केरकेट्टा, डीपीएम गनपत नायक, एनसीडी सलाहकार विवेक मिंज, वित्त सलाहकार राजीव प्रसाद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं मैदानी अमले की एक गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें कर्ण देखभाल एवं जागरूकता पखवाड़ा के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रंजीत टोप्पो ने कहा कि जशपुर जिले में वर्ष 2013 में राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिला चिकित्सालय में ऑडियोमेट्रिक जांच एवं स्पीच थेरेपी की सुविधा निशुल्क रूप से लोगों को प्रदाय की जा रही है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ केरकेट्टा ने बताया कि विश्व स्वास्थ संगठन के सर्वे के अनुसार भारत में 6.30 करोड़ लोग बहरेपन से पीड़ित हैं उन्होंने बताया कि कान से संबंधित बीमारियों एवं बहरेपन का निदान जरूरी है अन्यथा इससे मानवीय विकास के साथ ही प्रदेश का विकास प्रभावित होगा। - जशपुरनगर 03 मार्च : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागवार विकास कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने सुराजी ग्राम योजना के तहत् स्वीकृत सभी गौठानों का निर्माणकार्य तेजी से पूरा कराए जाने के साथ ही माॅडल गौठानों में स्व-सहायता समूहों को आय मूलक गतिविधियों से जोड़ने एवं उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वरोजगार के कार्य शुरू कराए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौठानों में सीमेंट पोल, हाॅलर मिल, दोनापत्तल निर्माण, अगरबत्ती निर्माण तथा लघु वनोपज संग्रहण एवं प्रसंस्करण आदि गतिविधियों के कार्य प्राथमिकता से स्वीकृत करने एवं गौठानसे जुड़े समूहों को प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में नाला बंधान के स्वीकृत कार्याें की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी जनपदों के सीईओ को नाला बंधान का कार्य ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कराए जाने के निर्देश दिए। शासन के निर्देशानुसार जशपुर के अलावा कुनकुरी, बगीचा एवं पत्थलगांव इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू कराए जाने के लिए आवश्यक अधोसंरचना एवं शिक्षकों का चिन्हांकन करने के भी निर्देश संबंधित एसडीएम एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को राजस्व के मामलों का तत्परता से निराकरण करने के साथ ही राजीव गांधी आश्रय योजना एवं नजूल भूमि का मालिकाना हक का पट्टा जारी करने की कार्रवाई को भी तत्परता से पूरी करने के निर्देश दिए।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के लंबित आवेदनों, स्थाई जाति प्रमाण-पत्र जारी करने, धान की कस्टम मीलिंग एवं चावल के भण्डारण, राशनदुकानों तथा स्कूलों के रंग-रोगन की स्थिति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को उक्त कार्याें को प्राथमिकता से पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में लोकनिर्माण, आदिमजाति कल्याण विभाग तथा सांसद एवं विधायक मद के निर्माणकार्याें की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को स्वीकृत कार्याें को तेजी से पूरा कराए जाने तथा जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका पूर्णता प्रमाण-पत्र जमा कराए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, समस्त एसडीएम एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। - जशपुरनगर 03 मार्च : उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन जशपुर ने बताया कि जिले के खाद्य पदार्थों से जुड़े कारोबारियों को होटल निर्वाणा में 6 एवं 7 मार्च को फूड सेफ्टी ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेंनिंग निर्धारित तिथियों में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने खाद्य सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए फूड सेफ्टी टेªनिंग एंड सर्टिफिकेशन (फोस्टाॅक) लागू किया है। इसके तहत् खाद्य पदार्थाें से जुड़े कारोबारियों को अनिवार्य रूप से फूड सेफ्टी की टेªनिंग प्राप्त करनी है यह टेªनिंग 4 से 6 घंटे की होती है। ट्रेंनिंग के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित है।लाईसेंस धारकों को इस प्रशिक्षण के लिए 1750 रुपए, पंजीयन धारकों को 980 रुपए फीस देनी होगी। स्ट्रीट फूड वेंडरों के लिए यह प्रशिक्षण निःशुल्क रहेगा। प्रशिक्षण में सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं को आधारकार्ड एवं खाद्य लाईसेंस/पंजीयन की छायाप्रति लाना होगा। उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने सभी खाद्य पदार्थ के कारोबारियों से प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की है।
-
आजीविका के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहा मशरूम उत्पादनमहिलाओं ने स्टाॅल लगाकर बेचा मशरूम
बलरामपुर 03 मार्च :संयुक्त जिला कार्यालय भवन के परिसर में महिलाओं ने स्टाॅल लगाकर घर में जैविक रूप से तैयार मशरूम का विक्रय किया। घरेलु महिलाओं को आजीविका प्रदान करने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत मशरूम उत्पादन के साथ जोड़ा जा रहा है। घरेलु महिलाओं के लिए मशरूम उत्पादन का कार्य वरदान साबित हो रहा है। महिलाएं अपने निजी घरेलु कार्य करने के पश्चात् शेष समय में मशरूम उत्पादन का कार्य करती है, जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो रही है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के तकनीकी सहायकों ने महिलाओं को मशरूम उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर आवश्यक प्रशिक्षण दिया।
संयुक्त जिला कार्यालय के परिसर में महिलाओं ने स्टाॅल के माध्यम अधिकारियों-कर्मचारियों को मशरूम का विक्रय किया। महिलाएं बताती हैं कि घरेलु कार्य करने के पश्चात् हमारे पास पर्याप्त समय होता था, जिसमें हम आजीविका के लिए विभिन्न कार्य करते थे, किन्तु उसमें वांछित लाभ प्राप्त नहीं हुआ। कृषि विभाग के द्वारा जब हमें मशरूम की उत्पादन की जानकारी दी गई तब हमने प्रशिक्षण प्राप्त कर मशरूम उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया। मशरूम विक्रय करने आयी श्रीमती दीपशिखा ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा आॅयस्टर मशरूम के उत्पादन हेतु किट प्रदान किया गया था।
विभाग द्वारा हमें सर्व प्रथम 400 किट निःशुल्क प्रदान किया गया था, जिसमें लगभग 25 दिनों में मशरूम तैयार हो गया, जिसका विक्रय कर अच्छी आय प्राप्त हो रही है। मशरूम उत्पादन कर रही कुसुम, समलपति सहित अन्य महिलाओं ने भी कहा कि हम मशरूम उत्पादन कार्य आगे भी जारी रखेंगे। कृषि विभाग के पूर्ण तकनीकी सहयोग के कारण आज हम सफलतापूर्वक मशरूम उत्पादन का कार्य कर रहे हैं। उप संचालक कृषि श्री अजय कुमार अनंत ने बताया कि कृषि में नवाचार के साथ आजीविका को जोड़ना हमारा प्राथमिक उद्देश्य था। महिलाओं में क्षमता की कमी नहीं है, बल्कि उन्हें उचित सहयोग और मार्गदर्शन मिलने पर वे सभी कार्य सफलतापूर्वक करने में सक्षम हैं। -
कोरोना वायरस के लिए जिला चिकित्सालय में बनाया गया आईसोलेशन वार्ड
बलरामपुर 03 मार्च : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाने एवं आवेदनों की स्थिति चर्चा की। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों एवं क्षेत्र की जानकारी लेते हुए बीमा कंपनी द्वारा दिये जाने वाले क्षतिपूर्ति के संबंध में जाना। कलेक्टर ने कोरोना वायरस के लिए शासन की निर्देशानुसार जिला अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाये जाने जानकारी दी तथा प्रभावित देशों की यात्रा न करने की अपील की।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कृषि विभाग एवं बैंकों के सहयोग से किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए लगाये जाने वाले शिविर के बारे में जानकारी ली तथा किसान सम्मान निधि में पंजीकृत किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिये। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एंव 12वीं परीक्षा के सफल संचालन तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सहायक नोडल अधिकारी तथा तहसीलदारों को परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता न हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की संख्या तथा प्रभावित रकबा की जानकारी कृषि अधिकारी से ली। ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को सहायता राशि जल्द से जल्द प्रदान करने हेतु प्रयास करें एवं बीमा कम्पनी द्वारा निर्धारक के माध्यम से क्षति का आंकलन करवाकर बीमित राशि का भुगतान भी शीघ्र ही करवायें। प्रभावित किसानों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं तथा कोई भी किसान छूटना नहीं चाहिए, इस हेतु निर्देश दिये।
उन्होंने स्व सहायता द्वारा संचालित बिहान मार्ट के माध्यम से आश्रमों/छात्रावासों को किये जा रहे सामानों की आपूर्ति तथा भुगतान समय पर करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को जिन छात्रावासों में पानी की उपलब्धता नहीं है वहां बोरवेल खनन् करने को कहा। उन्होंने ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने एलडीएम को बैंकिंग प्रबंधन एवं सेवाओं के सुचारू संचालन तथा विभागों के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित न कर पाने पर नाराजगी जतायी। बैठक के अंत में कलेक्टर ने वैश्विक चिंता के रूप में उभर रहे नाॅवेल कोरोना वायरस के लिए जिला अस्पताल में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नागरिक कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश जैसे चीन, जापान, हांगकांग, वियतनाम, थाईलैण्ड, दक्षिण कोरिया, नेपाल की यात्रा न करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस., अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला कार्यालय प्रमुख सहित सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे। - कोरिया 03 मार्च : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने 10 मार्च को होली पर्व के अवसर पर शुष्क दिवस घोशित किया है। इस दिन जिले की समस्त देषी-विदेषी मंदिरा की फुटकर दुकाने तथा भण्डारण मद्य भण्डागार पूर्णतः बंद रहेगी। कलेक्टर ने 10 मार्च को घोशित शुष्क दिवस का पूर्णतः पालन करने के लिए आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये है।
- सूरजपुर 03 मार्च : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पीएम-एसवाईएम) योजना तथा व्यापारियों एवं स्वरोजगारियों हेतु संचालित राष्ट्रीय पेंषन योजना के अन्तर्गत मनरेगा मजदूर, कृषि मजदूर, स्व सहायता समूह के सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मध्यान्ह भोजन रसोईया, मितानीन, छोटे व्यवसायी, ठेले गुमटी लगाने वाले व्यक्ति, सप्ताहिक हाॅट बाजारों के विक्रेता, स्ट्रीट वेन्डर व समस्त असंगठित क्षेत्रों मंे नियोजित 18 से 40 वर्ष आयु के ऐसै व्यक्ति, जो ईपीएफ, ईएसआईसी, एनपीएस योजना में शामिल नही है, इस योजना के लिए पात्र होंगे। इस योजना में असंगठित एवं निर्माणी श्रमिक शामिल हो सकते हैं जिनकी मासिक आय रू. 15000 से कम हो। 18 से 40 वर्ष के आयु समूह के हितग्राहियों को 55 से 200 रू. तक प्रति माह अंष दान जमा करने पर 60 वर्ष की आयु में रू. 3000 न्यूनतम पंेषन देय होगा। योजना में शामिल होने के लिए हितग्राही को उसके निकट के सीएससी सेन्टर जाना होगा।
हितग्राही योजना में शामिल होने हेतु सीएससी सेन्टर को दस्तावेज उपलब्ध कराएगा:-
आधार कार्ड, बचत खता, जनधन खाता, आईएफसी कोड हेतु बैंक पास बुक या चेक बुक या बैंक स्टेटमेंट। योजना में शामिल होने के लिए नगद प्रारंभिक अंषदान राषि। सीएससी द्वारा आवष्यक विवरण जैसे- बैंक खाता विवरण, ईमेल आईडी यदि हो तो, पति/पत्नि नामिनी एवं मोबाईल नम्बर संधारित किया जावेगा। योजना के शर्ताे के अनुरूप पात्र होने के संबंध में हितग्राही द्वारा स्व घोषणा पत्र नामांकन के समय प्रस्तुत किया जावेगा। हितग्राही के आयु के आधार पर मासिक अंषदान की गणना सिस्टम स्वमेव कर लेगा। हितग्राही द्वारा अंषदान की प्रथम किस्त नगद जमा की जावेगी, जिसकी पावती व्हीएलई द्वारा प्रदाय की जावेगी। नामांकन प्रपत्र सह आटोडेबिट प्रपत्र हितग्राही के हस्ताक्षर उपरांत स्केन किया जाकर व्हीएलई द्वारा सिस्टम में अपलोड किया जावेगा।
प्रपत्र जमा करने के तत्काल पष्चात प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत एक यूनिक नम्बर उत्पन्न होगा, जिसकी प्रति सीएससी हितग्राही को उपलब्ध कराएगा। पूर्ण प्रक्रिया उपरांत हितग्राही को श्रम योगी कार्ड एवं हस्ताक्षरित नामांकन प्रपत्र हितग्राही के अभिलेख हेतु प्रदान करेगा। श्रम योगी पंेषन खाता प्रारंभ होने के पश्चात हितग्राही को आटोडेबिट की जानाकारी नियमित रूप एसएमएस के माध्यम से दी जावेगी। हितग्राहियों को उक्त योजना में शामिल करने हेतु लक्ष्य अनुरूप जनपद पंचायत सूरजपुर व भैयाथान के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में विषेष षिविरों का आयोजन 02 मार्च 2020 से 06 मार्च 2020 तक आयोजित किया गया है। - बेमेतरा 03 मार्च :-कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को जिले के नांदघाट उप तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में नामान्तरण बंटवारा मद में समय सीमा का ध्यान नही रखे जाने निर्णाीत प्रकरणों के उचित रख रखाव नहीं पाये जाने, उप तहसील के स्टाफ का समय पर कार्यालय में उपस्थिति दर्ज न करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। इन सब कारणों पर उप तहसील प्रभारी, नायब तहसीलदार रोशन साहू को तीन दिवस के अंदर कारण बताओं नोटिस जारी की गई ।
इसी तरह नांदघाट स्थित धान संग्रहण केन्द्र में सोसाइटी प्रभारी से धान संग्रहण केन्द्र की जानकारी ली। कलेक्टर श्री तायल ने संग्रहण केन्द्र के पास स्वच्छता रखने के लिए आदेश दिये। किसानों के पास बचे टोकनों की जानकारी लेते हुये संग्रहित किये धान को क्षति ना पहुॅचे इसके लिए समिति की जिम्मेदार होना बताया गया। अतः इस दिशा में धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश प्रभारी को दिये गये। परिसर से अनुपयोगी समाग्री को तत्काल हटाया जाकर आदेश का पालन रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये। - बेमेतरा :- राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग-नई दिल्ली के सदस्य (केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) श्री सरदार मनजीत सिंह राय बुधवार 04 मार्च को शाम 04 बजे रायपुर होकर बेमेतरा आयेंगे। श्री राय न्यू सर्किट हाउस बेेमेतरा मे सभी समुदायों के साथ सौजन्य मुलाकात करेंगे।
- बेमेतरा 03 मार्च : छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा 2020 प्रारम्भ हो चुका है। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 03.03.2020 को विषय हिन्दी विशिष्ट की परीक्षा सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के 69 परीक्षा केन्द्रों में दर्ज 14785 परीक्षार्थियों में से कुल 14410 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 375 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। श्री शिव अनंत तायल, कलेक्टर बेमेतरा एवं श्री संजय कुमार दीवान, अपर कलेक्टर बेमेतरा द्वारा बेमेतरा, झाल, अंधियारखोर एवं नवागढ़ के परीक्षा केन्द्रों में व्यवस्था की जांच हेतु औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रों में सभी परीक्षार्थियों के लिए बैंच डेस्क की व्यवस्था सहित कक्षों में बैंठक, प्रकाश, पंखें आदि की सुविधा का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये। केन्द्र में बालक व बालिका की संख्या के अनुरूप कक्ष पर्यवेक्षको की अनुपातिक संख्या की जानकारी ली। परीक्षार्थियों के लिए पेयजल व शौचालय की जानकारी लेते हुये पूरे परिसर को स्वच्छ रखने के बारे में निर्देशित किया। केन्द्राध्यक्षों से थाने से गोपनीय सामग्री लाने और सीलबंद उत्तर पुस्तिकाओं के बंडलों को जमा करने के बारे में पूछताछ की। परीक्षा केन्द्रों में अनुपस्थित छात्रों के बारे में कारणों पर भी पूछताछ की गई। सभी केन्द्रों में परीक्षा संचालन की स्थिति संतोषजनक पाई गई किसी भी परीक्षा केन्द्र में नकल प्रकरण नहीं पाया गया।
श्रीमती ज्योति सिंह संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी, सर्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बेमेतरा सहित श्री सी.एस.ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा भी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त सतत् निगरानी हेतु जिला स्तर पर गठित उड़नदस्ता टीमों द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पश्चात् बेमेतरा में नकल प्रकरण निरंक रहा एवं परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित हुआ। -
कोरिया 03 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में आयोजित जनचैपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखंडों से आये आम लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को यथाषीघ्र निराकरण करने के निर्देष दिये।
जनचैपाल में विभिन्न जगहों से आये लोगों ने अपनी षिकायतों एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा करते हुए आवेदन पत्र कलेक्टर को दिये। जिसमें ग्राम तरगंवा के आंेकार नाथ तिवारी ने खरीफ फसल क्षति की मुआवजा राषि, ग्राम मोगरा के जसमती ने नवीन राषन कार्ड बनाने, ग्राम खरवत चेरवापारा के गुलाब प्रसाद ने निर्माण कार्य पर रोक, थाना पटना क्षेत्र के जगतपाल खैरवार ने मजदूरी भुगतान कराने, ग्राम बुड़ार की षिवकांति ने राषन कार्ड नवीनीकरण, ग्राम लोहारी के कृश्ण कुमार साहू ने भूमि त्रुटि सुधार तथा ग्राम साजापहाड़ के वार्ड क्रमांक 01 के महेन्द्र, राजेष एवं दुलार साय सहित समस्त ग्रामवासियों ने ग्राम में विद्युतीकरण कराने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये।
कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को उचित समय में निराकरण कर जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देष दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय के अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
सुभाष गुप्ता
सूरजपुर: सोमवार 02 मार्च 2020 को सखी वन स्टाप सेंटर के द्वारा थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला को सूचना दिए कि जिला चिकित्सालय सूरजपुर में एक 4 वर्षीय बच्ची को सिकलिन की बीमारी है जिसे रक्त की बेहद आवश्यकता है। थाना प्रभारी ने इस बारे में अधिनस्थ कर्मचारियों को अवगत कराया इस पर सीसीटीएनएस शाखा में कार्यरत् आरक्षक विनय दान ने जिला चिकित्सालय जाकर भर्ती मरीज के बारे में उसके परिजनों से चर्चा किया जो जानकारी हुई कि जो रक्त समूह के ब्लड की आवश्यकता है वह ब्लड बैंक उपलब्ध नहीं है, आरक्षक विनय दान व सूरजपुर नगर के रिंकू साहू ने बिना देर किए बेझिझक 04 वर्षीय जयप्रकाश पिता राजेश्वर साहू जो सिकलीन बीमारी से पीड़ित था उसे 1-1 यूनिट रक्त का दान किया। चिकित्सालय पहुंचकर कोतवाली में पदस्थ एसआई रश्मि सिंह ने मरीज के परिजनों को अपनी ओर 01 हजार रूपये की आर्थिक सहायता एवं फल प्रदाय किया एवं बच्चे के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने पुलिस कर्मचारी के द्वारा किए गए रक्तदान के बारे में कहा कि रक्तदान करके न केवल आप दूसरे की जिदगी बचा सकते है, बल्कि खुद को भी सेहतमंद व बीमारी से दूर रख सकते है। उन्होंने कहा कि सूरजपुर पुलिस को जब भी इस प्रकार की सूचना मिलेगी हम सदैव इस हेतु तत्पर रहेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने भी रक्तदान करने वाले कर्मचारी व नगर के युवक की प्रशंसा की है। पुलिस के इस सेवाभावी कदम की आमजनों ने काफी सराहना की है।
- सुभाष गुप्ता
शासन के कार्यो में मनमानी किये जाने सरपंच एवं सचिव पर कार्यवाही
सूरजपुर 03 मार्च : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत रामनगर में सरपंच द्वारा 14वें वित्त की राशि व नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाड़ी के कार्य में भारी अनियमितता की गई है। जिसकी शिकायत समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया गया है शिकायत पत्र में ग्रामवासियों द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत रामनगर द्वारा किए गए अनियमितता की बिंदुवार क्रमांक 1 से 7 तक विस्तृत उल्लेख कर शिकायत किया गया है। जिसकी जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर द्वारा कराकर जिला पंचायत को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।
जांचकर्ता द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार सरपंच एवं तत्कालीन सचिव श्री तुलाराम यादव ग्राम पंचायत रामनगर जनपद पंचायत सूरजपुर के द्वारा 14वां वित्त की राषि को, नियमों का अवहेलना करते हुए प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार पीएफएमएस के माध्यम से न करते हुए 14वां वित्त की राशि 1399800 रुपये फर्जी दस्तावेज तैयार कर व्यय किया गया है न कोई प्राक्कलन तैयार किया गया और न ही कोई तकनीकी स्वीकृति ली गई है, के संबंध में जनपद पंचायत सी0ई0ओ द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्राप्त जांच प्रतिवेदन का प्रकरण तैयार कर पंचायत राज अधिनियम की धारा 39, 40 एवं 92 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने हेतु एवं एफआईआर दर्ज कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर को एवं जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया गया है। -
जशपुरनगर 03 मार्च : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज यहां स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर पड़ोसी देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश और राज्य में इसके फैलने की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को जनसामान्य की जानकारी के लिए एडवाईजरी जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि चीन के बाद कोरोना वायरस का संक्रमण कई देशों में हो चुका है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमें यहां अलर्ट रहने की जरूरत है। कोरोना वायरस के लक्षण एवं इससे बचाव के बारे में जनसामान्य को लगातार जानकारी दी जानी चाहिए।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस को विश्व के 75 देशों द्वारा संक्रमित बीमारी घोषित किया गया है, एवं कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जनसामान्य के लिए अलर्ट जारी किया गया है। कोरोना वायरस मानव स्वास्थ्य पर गंभीर खतरे के रूप में सामने आया है। चीन के वुहान शहर में इसके शुरूआती मरीज मिले थे और गंभीर बात यह है कि इस वायरस पर किसी भी उपलब्ध दवा से नियंत्रण होता नहीं दिख रहा। पड़ोसी देश होने के कारण इस वायरस के भारत में भी फैलने की आशंका है, इसके मद्देनजर कोरोना वायरस के संक्रमण तथा बचाव के संबंध में जनजागरूकता जरूरी है।
क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस या नाॅवेल कोरोना वायरस एक नया विषाणु है जो पहली बार चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में पाया गया। इसे नाॅवेल इसलिये कहा गया क्योंकि इसकी पहचान पहले कभी नहीं की गई थी। कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा वंश है जिनमें से कुछ इंसानों को रोग से ग्रस्त करते हैं। कह सकते हैं इस वायरस का स्त्रोत पशु हो सकता है।
एडवाईजरी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रंजीत टोप्पों ने बताया कोरोना वायरस विषाणुओं का समूह है, जो सामान्यतः जानवारों में बीमारी होती है। कभी कभी ये मनुष्य में भी पहुंच जाती है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छीकने से हवा द्वारा दूसरे व्यक्ति में पहुंच जाता है। छूने व हाथ मिलाने से भी यह वायरस दूसरों में पहुंच जाता है। संक्रमित सामाग्रियों के संपर्क में आने से भी यह वायरस फैलता है। कोरोना वायरस के लक्षण सामान्य सर्दी-खांसी व बुखार, सिरदर्द गले में खरास, सांस लेने में दिक्कत एवं निमोनिया है। सीएमएचओ डाॅ. रंजीत टोप्पो ने अपील की है वे सभी लोग जो 1 जनवरी 2020 के बाद चीन, थाईलैंड, मकाउ, सिंगापुर आस्ट्रेलिया, ताईवान, अमेरिका, जापान, मलेश्यिा, फ्रांस, वियतनाम, कम्बोडिया, कनाडा, नेपाल या श्रीलंका की यात्रा की हो,उनको बुखार, सर्दी, खांसी या सांस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण हो या जिनमें कोई लक्षण नहीं है परन्तु यात्रा में वापस आने के 28 दिवस के भीतर बुखार, सर्दी खांसी या संास लेने में तकलीफ इत्यादि लक्षण हो तो नजदीकी जिला अस्पताल या मेडिकल कालेज अस्पताल अथवा टोल फ्री नंबर 104 में संपर्क कर सकते है। राज्य सर्विलेन्स इकाई से दूरभाष क्रमांक 0771-2235091 या मोबाईल नंबर 09713373165 अथवा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मोबाईल नंबर 9406257639 पर संपर्क कर सकते हैं।