- Home
- छत्तीसगढ़
- सतत् निरीक्षण के लिए कलेक्टर ने जिला अधिकारियों का उड़नदस्ता दल में लगाई है ड्यूटी
सूरजपुर : आज 2 मार्च 2020 को छत्तीसगढ माध्यमिक षिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित दसवीं एवं बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा विषय हिन्दी विषिष्ट आयोजित हुई। परीक्षा सुबह 09 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक शांतिपूर्ण संचालित हुई। कूल दर्ज परीक्षार्थी 8787 में 8634 परीक्षार्थी उपस्थित थे तथा 153 छात्र-छात्राएॅ परीक्षा में शामील नहीं हुए। इस दौरान कोई भी नकल प्रकरण सामने नहीं आया है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषानुसार जिला स्तरीय तथा खण्ड स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया गया था जिनके द्वारा औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का सतत् जायजा लिया जा रहा है। निरीक्षण दल में जिला षिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान, प्राचार्य, समस्त तहसील के तहसीलदार, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकासखंड षिक्षा अधिकारी, मण्डल संयोजक एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अनुभाग के अनुभाविभागीय अधिकारी राजस्व ने भी अपने अनुभाग में परीक्षा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। -
नव निर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,पार्षद एवं एल्डरमेनों का उन्मुखीकरण कार्यषाला सम्पन्न
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में नगरपालिका परिषद् सूरजपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/पार्षदगण तथा एल्डरमेन का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। उक्त कार्यषाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर श्री अष्विनी देवांगन के मार्गदर्षन में नवनिर्वाचित नगरपालिका परिषद् के सदस्यों को छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास के समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस संबंध में पार्षदगणों एवं जिला प्रषासन के अधिकारियों के मध्य द्विपक्षीय चर्चा करते हुए आगामी 05 वर्षों की कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर रणनीति तैयार की गई। कलेक्टर सूरजपुर के द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता के आधार पर वार्डवार कार्य योजना तैयार करने तथा उसका क्रियान्वयन के संबंध में बताया गया। विषेष रूप से शहर में मूलभूत सुविधाओं जैसे घर-घर तक पानी उपलब्ध कराना, स्वच्छता, जल निकासी, सड़क, वार्डो में बारहमासी सड़क की सुविधा, बिजली व्यवस्था आदि के संबंध कार्य योजना तैयार करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा शहर का सौन्दर्यीकरण, चैक-चैराहों का सौन्दर्यीकरण, जल संरचनाओं का संधारण एवं सौन्दर्यीकरण तथा विभिन्न स्थानों पर छोट-छोटे पार्क एवं हरियाली के विस्तार हेतु कार्य योजना तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देष दिए गए। शहर में बड़ी परियोजनाओं के क्रियान्वयन जैसे ई-लाईब्रेरी, आॅडिटोरियम, छठ घाट का विकास एवं सौन्दर्यीकरण, स्वीमिंग पूल का निर्माण आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
जनप्रतिनिधियों के द्वारा समाज कल्याण के विभिन्न योजनओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन, मोर जमीन मोर मकान, पट्टा वितरण, राषन कार्ड, जल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन के संबंध में सुझाव दिए गए। जनप्रतिनिधियों के द्वारा अवगत कराया गया कि राजीव आश्रय योजना अंतर्गत वितरित किए जाने वाले पट्टे सिर्फ नजूल भूमि में ही प्रदान किए जा रहें, जबकि नगरपालिका परिषद् सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत अधिकांष भूमि छोटे झाड़ के जंगल या रिजर्व फारेस्ट मद में दर्ज होने के कारण वहां पर रह रहे निवासियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों ने भूमि का मद परिवर्तन कर आबादी भूमि या नजूल भूमि में दर्ज करने हेतु जिला प्रषासन के पहल करने की अपील की गई। जिससे ज्यादा से ज्यादा शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले शहरी गरीबों को राजीव आश्रय योजना का लाभ मिल सके। कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए नगरीय प्रषासन विकास की विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा जनप्रतिनिधियों के आपसी समन्वय से नगपालिका परिषद् सूरजपुर को स्वच्छ एवं आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सूरजपुर के द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए कई सुझाव एवं जनप्रतिनिधियों को आष्वासन दिया गया कि जिला प्रषासन की ओर से शहर के विकास हेतु पूरा सहयोग प्रदान होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक एक्का, मिषन प्रबंधक संजीव तिवारी, उप अभियंता आलोक चक्रधारी, मोनिका प्रसाद के साथ-साथ क्षितिज सिंह, अनिल सोनवानी एवं नगरपालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। - महासमुन्द : तहसीलदार बागबाहरा के पत्र एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी गंभीर अपराध की विशेष सूचना प्रतिवेदन 17 फरवरी के अनुसार पुष्टि होती है कि सिटी कोतवाली महासमुन्द में तहसील कार्यालय बागबाहरा के सहायक वर्ग-03 श्री प्रशांत चन्द्राकर के खिलाफ भारतीय दण्ड संहित की धारा 376, 294, 323, 506 एवं 342 के तहत् मामला दर्ज किया गया है, जिसे 16 फरवरी 2020 से हिरासत में लिया गया है तथा वे वर्तमान में जेल में परिरूद्ध है।
कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन द्वारा इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के छत्तीसगढ़ सिविल सेवा(वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1) (2) के तहत् 48 घंटे से अधिक कालावधि के लिये अभिरक्षा में निरूद्ध किए जाने के कारण तहसील कार्यालय बागबाहरा में पदस्थ सहायक वर्ग-03श्री प्रशान्त चन्द्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पिथौरा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री प्रशांत चन्द्राकर को जीवन निर्वाह-भत्ते की पात्रता होगी। - महासमुन्द : समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना 2019-20 के तहत सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत वर्ष 2014-15 एवं पूर्व के वर्षों में स्वीकृत विकासखंड महासमुंद में 35, बागबाहरा में 30, पिथौरा मे 32, बसना में 30 एवं विकासखंड सरायपाली में 33 इस प्रकार कुल 160 अतिरिक्त कक्षों सहित पुराने कार्यो को पूर्ण कराने के लिए राज्य कार्यालय से दो करोड़ 92 लाख 25 हजार रूपए आबंटित किया गया है। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि निर्माण एजेंसी द्वारा पूर्ण अतिरिक्त कक्ष का उपयंत्री से मूल्यांकन पत्रक पूर्णता प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ्स, एवं अपूर्ण अतिरिक्त कक्ष का मूल्यांकन पत्रक, उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं दो फोटोग्राफ्स अपने विकासखंड स्त्रोत केन्द्र कार्यालय में 13 मार्च 2020 तक अनिवार्य रूप से जमा करने को कहा है। ताकि राशि संबंधित निर्माण एजेंसी के खाते ंमें अंतरित किया जा सके।
- महासमुन्द : आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आदिम जाति, अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आगामी 07 मार्च 2020 को दोपहर 12ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक डाईट में परीक्षा आयोजित की गई है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर.देवांगन ने बताया कि प्रवेश पत्र 05 एवं 06 मार्च को आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय महासमुन्द से प्राप्त कर सकते है। परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से आधा घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
- महासमुन्द :जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत महासमुन्द के सामान्य सभा की बैठक 04 मार्च को दोपहर 12ः00 बजे से जिला पंचायत के सभा कक्ष आयोजित की गई है। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में नव-निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से परिचयात्मक चर्चा, मुख्यमंत्री सुपोषण आहार योजना जिले में क्रियान्वयन करने के लिए प्रस्ताव, कार्यालयीन सामग्री खरीदी एवं वाहन मरम्मत का अनुमोदन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.मित्तल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियत समय पर उपस्थित होने को कहा है।
-
महासमुन्द 02 मार्च : समाज कल्याण विभाग एवं लाईवलीहुड कॉलेज तथा आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल्स के संयुक्त प्रयास से विगत 27 फरवरी 2020 को ग्राम खरोरा स्थित समर्थ केन्द्र में कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में 100 दिव्यांगजनों ने भाग लिया, जिसमें से दस दिव्यांगजनों को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है। इनमें ग्राम भोरिंग के दशवंतिन साहू, महासमुन्द की सविता निषाद एवं रानु पटेल, बरबसपुर के संजय परमार, गढ़सिवनी के राम्हीन यादव एवं ईश्वरी साहू, परसदा(ब) की दिनेश्वरी ध्रुव, बागबाहरा के कुन्ती, नयापारा के पिताम्बर बंजारे एवं खट्टी के तोषण यादव शामिल है।
- महासमुन्द : राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत अन्त्योदय व प्राथमिकता के क्रियाशील राशन कार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष फैमिली फ्लोटर आधार पर प्रति परिवार पांच लाख रूपए तक एवं शेष अन्य सभी प्रकार के राशन कार्डधारी परिवारों को प्रति परिवार पचास हजार रूपए तक निर्धारित चिकित्सा पैकेजों के माध्यम से निःशुल्क ईलाज प्रदान किया जाएगा। उपचार लाभ लेने के लिए पंजीकृत अस्पताल में कोई भी शासकीय पहचान पत्र के साथ जिसमें राशन कार्ड, आधार कार्ड, पूर्व में निर्मित आयुष्मान ई-कार्ड में से किसी एक कार्ड के माध्यम से योजना में पंजीयन कराएं और उपचार प्राप्त करें। इस योजना के तहत शासकीय अस्पतालों में उपचार के लिए आरक्षित पैकेज की जानकारी पंजीयन काउंटर से प्राप्त की जा सकती है। ईलाज कराने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अस्पताल में टी.पी.ए. असिस्टेंट हेल्पडेस्क से मिलें और उनसे सहायता प्राप्त कर सकते है। हितग्राहियों की सुविधा के लिए टोल फ्री नम्बर 104 अथवा 14555 संचालित है, इस नंबर में किसी भी समय संपर्क कर आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।
योजनांतर्गत अस्पतालों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है। यदि कोई चिकित्सालय योजनांतर्गत पंजीयन कराना चाहता है, तो उन चिकित्सालयों से अपील है की पोर्टल https://dkbssy.cg.nic.in/: में दिए गए निर्देशों का अवलोकन करते हुए शासन के वेबसाइट https://hospitals.abnhpm.gov.in में रजिस्ट्रेशन अवश्य करें। पूर्व से पंजीकृत समस्त चिकित्सालयों को पुनः ऑनलाईन जानकारी अद्यतन करना आवश्यक है। - महासमुन्द : पण्डित दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यक्रम के तहत जिले के अंतर्गत विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम सिघोंडा एवं पाटसेन्द्री में दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय करने के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 28 फरवरी 2020 को सिंघोडा में 59 नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, वहीं 25 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया गया। इसके अलावा 35 दिव्यांगजनों को जांच के लिए रेफर किया गया। इसी तरह 29 फरवरी 2020 को पाटसेन्द्री में में 45 नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, वहीं 25 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया गया। इसके अलावा 28 दिव्यांगजनों को जांच के लिए रेफर किया गया। पाटसेन्द्री में आयोजित शिविर स्थल पर ग्राम नूनपानी निवासी श्रीमती नॉनबाई चौहान पति धनसाय चौहान को श्रवण यंत्र के लिए चिन्हांकित किया। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री धर्मेन्द्र साहू द्वारा संज्ञान में लेते हुए शिविर स्थल पर ही सरपंच ग्राम पंचायत पाटसेन्द्री श्रीमति चन्द्रकला पटेल के हाथो संबंधित हितग्राही को उपकरण प्रदाय किया गया।
-
श्रवण बधिरता को दूर करने के लिए तीन मार्च को जिला चिकित्सालय में लगेगा शिविर
निःशुल्क जांच, परामर्श एवं दवा वितरण सहित आवश्यकता होने पर सुनने की मशीन भी प्रदाय की जाएगी
शिविर उपरांत सत्रह मार्च तक जारी रहेगा श्रवण जागरूकता पखवाड़ा
महासमुन्द 02 मार्च : सुनने की दक्षता में कमी या बहरेपन की परेशानी से जूझ रहे पीड़ितों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, जिले में श्रवण-बधिक मरीजों को राहत देने के लिए प्रदाय की जा रही सुविधाओं में एक और इजाफा किया गया है। एक ओर जहां, ‘राष्ट्रीय बधिरता बचाव व नियंत्रण कार्यक्रम‘ अंतर्गत जिले में तीन से सत्रह मार्च 2020 तक ‘श्रवण जागरूकता पखवाड़ा‘ मनाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर पखवाड़े के पहले दिन यानी ‘‘तीन मार्च को जिला चिकित्सालय में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर‘‘ आयोजित कर पखवाड़े की शुरूआत की जाएगी। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में श्रवण-बाधित मरीजों को निःशुल्क जांच, परामर्श एवं दवा वितरण सेवाएं सहित आवश्यकता होने पर सुनने की मशीन भी प्रदाय की जाएगी।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल से मिली जानकारी के मुताबिक शिविर में मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए राष्ट्रीय बधिरता बचाव व नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ के गजभिए एवं नाक-कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ ओंकेश्वरी साहू को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ऑडियोलॉजिस्ट सुश्री अर्चना तोमर, ऑडियेमेट्री असिस्टेंट श्री डोमार सिंह निषाद एवं अन्य अनुभवी स्वास्थ्यकर्मी भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। डॉ गजभिए ने बताया कि मंगलवार के श्रवण बधिरता निवारण स्वास्थ्य शिविर में सुनने में परेशानी महसूस करने वाले संभावित व पीड़ित मरीजों की ऑडियोमेट्री मशीन से निःशुल्क जांच एवं परामर्श प्रदान कर आवश्यक दवा वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही आवश्यकता होने पर समाज कल्याण विभाग द्वारा श्रवण यंत्र भी प्रदाय किए जाएंगे। अस्पताल सलाहकार डॉ निखिल गोस्वामी ने बताया कि शिविर के लिए जिला अस्पताल में व्यवस्थागत तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे ने बच्चे, जवान एवं बुजुर्गो से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर निःशुल्क सेवाओं का लाभ लेने की अपील की है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने बताया कि राज्य स्तर से मिले निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखंडों में मंगलवार तीन मार्च से सत्रह मार्च 2020 तक विशेष रूप से ‘श्रवण जागरूकता पखवाड़ा‘ मनाया जाएगा। जिले में श्रवण बाधा से पीड़ित मरीजों लिए परामर्शदायी सुविधाएं आगामी समय में भी निरंतर जारी रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि व्यक्ति को सामान्य सुनने वाले व्यक्ति की तुलना में 25 डेसिबल सुनने की सामान्य सीमा रेखा से अधिक में ही सुन पाने की असमर्थता या दोनों कानों में होने वाली क्षति को बधिकता कहा जाता है। व्यक्ति में सुनने की क्षमता में कमी से कान की बीमारियों और बहरेपन का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। संवादहीनता की स्थिति अकेलापन, तन्हाई और असंतोष की भावनाएं सहित दैनिक जीवन की गतिविधियों की दक्षता में भी गिरावट आती है। वहीं कई मर्तबा यह बच्चों के कमजोर शैक्षणिक स्तर और वयस्कों में रोजगार अनुपलब्धताओं जैसी संकटापन्न स्थिति उत्पन्न करने का कारण भी बन जाता है। देखा जाता है कि आमतौर पर लोग जागरूकता के अभाव में या लापरवाही के कारण ध्यान नहीं देते और शासन द्वारा प्रदत्त निःशुल्क सुविधाओं से वंचित हो रह जाते है।
वयस्कों में दूसरे व्यक्तियों को स्पष्ट सुनने में परेशानी, लोगों का दोबारा बोलने के लिए आग्रह करना, ऊँची आवाज़ के साथ संगीत सुनना या टीवी देखना, दरवाजे की घंटी या टेलीफोन की आवाज़ सुनने में असमर्थ होना। बच्चों में बच्चा धीरे सीखता है, अस्पष्ट उच्चारण करता है, बच्चा बहुत ज़ोर से बोलता है,बच्चा दोबारा कहने के लिए बोलता है, बच्चा ऊँची आवाज़ के साथ टीवी देखता है। - बेमेतरा 02 मार्च : नगरपालिका परिषद बेमेतरा के अंतर्गत अनावेदक श्री फिरंता साहू पिता काशी राम साहू निवासी मानपुर प.ह.नं. 26 द्वारा मानपुर बेमेतरा स्थित भूमि जिसका रकबा 1750 वर्ग फीट नजूल भूमि पट्टा आवासीय भूभाटक जो कि 30 वर्षीय स्थायी लीज पर स्वीकृत की गई थी। उसकी अवधि 31 मार्च 2017 को समाप्त हो गई है। नजूल अधिकारी ने बताया कि उक्त भूमि का नवीनीकरण हेतु सोमवार 02 मार्च तक अधिकारी आवेदन पत्र पेश नहीं किया गया है। उक्त पट्टा की नवीनीकरण किये जाने हेतु न्यायालय मे उपस्थित हो कर 16 मार्च 2020 तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के बाद कोई विचार नही किया जायेगा।
- बेमेतरा 02 मार्च : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण राजगार गारंटी अधिनियम के तहत विकासखण्ड बेमेतरा के 10 ग्राम पंचायतों मे ग्राम रोजगार सहायक (एक मुश्त मानदेय पाँच हजार रु.) के रिक्त पद की भर्ती हेतु 07 मार्च 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। सी.ई.ओ. जनपद पंचायत बेमेतरा ने बताया कि ग्राम पंचायत अतरिया-अनारक्षित महिला, बैजी-अनारक्षित मुक्त, बालसमुन्द-अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, भोथीडीह-अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, छिरहा-अनारक्षित महिला, कुरदा-अनुसुचित जाति महिला, केवांछी-अनारक्षित महिला, मुलमुला-अनुसुचित जाति मुक्त, पंडरभट्ठा-अनारक्षित महिला एवं ग्राम पंचायत नरी-अनारक्षित महिला शामिल है। सी.ई.ओ. ने बताया कि आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा क नाम से पंजीकृत/स्पीड पोस्ट से ही भेजें। आवेदन पत्र सीधे जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत मे स्वीकार नही किया जवेगा। आवेदक को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना आवश्यक है एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास निर्धारित है। इस संबंध मे विस्तृत जानकारी संबंधित ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत बेमेतरा से कार्यालयिन अवधि मे प्राप्त की जा सकती है।
-
कोरिया : कलेक्टर के मार्गदर्षन में साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री षहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत ई-साक्षरता केंद्र मनेन्द्रगढ के षिक्षार्थियों का 10वां, 11वां, 12वां एवं 13वां बैच का आॅनलाइन बाह्य मूल्यांकन विगत दिवस जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के डाटा सेंटर में संपन्न हुआ। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा संचालित पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के बाद शिक्षार्थियों के अर्जित ई-कौशल के आंकलन के लिए बाह्य मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। बाह्य मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोषन सोसायटी (चिप्स) के द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा के पूर्व 14 से 60 वर्श आयु समूह के षिक्षार्थियों को डिजिटल साक्षरता प्रदान करने के लिए ई-एज्यूकेटर तथा विशय विषेशज्ञों द्वारा ई-साक्षरता केंद्रों में डिजिटल उपकरणों का परिचालन सिखाया गया। जिसमें मोबाईल इंटरनेट, आनलाईन मोबाईल सेवा, सोषल नेटवर्किंग इत्यादि षामिल हैं। - बलरामपुर : वाड्रफनगर निवासी श्री कमाल चंद देवांगन की 04 वर्षीय पुत्री आकृति देवांगन थैलेसीमिया नामक रोग सेे पीड़ित है। ज्ञात है कि थैलेसीमिया नामक रोग का संबंध आनुवांशिक रक्त विकार से है, जिससे पीड़ित व्यक्ति के शरीर में रक्त की कमी हो जाती है। श्री कमाल चंद देवांगन द्वारा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा को आवेदन प्रस्तुत कर स्थिति से अवगत कराया गया था। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्हें तत्काल सहायता देने को कहा था। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ. आर.के. त्रिपाठी के द्वारा रेड क्राॅस सोसाईटी के माध्यम से कमाल चंद देवांगन को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।
- बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री बी.एक्का का मोबाईल नम्बर 78989-74555 है। इसी प्रकार कलेक्टर ने आयोजित हो रहे परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण एवं अनुचित साधनों के उपयोग रोकने के लिए जिला स्तर पर निरीक्षण दल का गठन किया है। अनुभाग रामानुजगंज के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी रामानुजगंज को दल प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास बलरामपुर व अनुविभागीय कृषि अधिकारी रामानुजगंज को सदस्य बनाया गया है।
इसी प्रकार अनुभाग वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी वाड्रफनगर को दल प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग वाड्रफनगर व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वाड्रफनगर को सदस्य, अनुभाग राजपुर के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजपुर को दल प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजपुर व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजपुर को सदस्य तथा अनुभाग कुसमी के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुसमी को दल प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कुसमी व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कुसमी को सदस्य बनाया गया है। - बलरामपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हो रहे बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 12वीं के लिए प्रथम भाषा विशिष्ट हिन्दी/अंग्रेजी की परीक्षा के साथ प्रारंभ हुई। जिले में कक्षा 12वीं के लिए प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशानुरूप सम्पन्न हुई है। सफलतापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी आवश्यक तैयारियों की गई थी तथा आगामी परीक्षाओं के लिए भी ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिससे परीक्षा प्रक्रिया में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जिसमें कक्षा 12वीं के लिए प्रथम प्रश्न पत्र का परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई है। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु टीम गठित गई है।
टीम परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेगी तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर निर्देशानुसार कार्यवाही करेगी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि कक्षा 12वीं परीक्षाएं शुरू हो चुकी है तथा आज से कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू होगीे। बच्चे पूरी परीक्षा अवधि के दौरान तनाव मुक्त होकर अध्यापन का कार्य करें। उन्होंने कहा कि परिणाम की चिंता न करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उन्होंने बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि अभिभावक परीक्षा अवधि में बच्चों के लिए सौहार्द्र पूर्ण वातावरण बनायें रखें, ताकि बच्चे एकाग्रचित एवं शांत मन से अपनी तैयारी कर सकें। -
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने जानकारी दी है कि विश्व बधिरता दिवस 03 मार्च 2020 के अवसर पर देश में राष्ट्रीय स्तर पर कर्ण देखभाल जागरूकता अभियान पखवाड़ा 03 मार्च से 17 मार्च 2020 तक मनाया जा रहा है। उन्होंने जन समुदाय को अभियान के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इसका उद्देश्य कान के विभिन्न बीमारियों एवं बधिरता के बारे में प्रचार-प्रसार करना है। कान के निरंतर देखाभाल एवं कान के रोगों के निदान हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। जिसके प्रदेश के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रशिक्षित मानव संसाधन के साथ ही आवश्यक उपकरणों एवं दवाईयों की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) के सर्वे अनुसार भारत में लगभग 6 करोड़ 30 लाख लोग बधिरता रोग से पीड़ित हैं तथा देश की जनसंख्या अनुरूप इस फैलाव 6.3 प्रतिशत है। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संस्था (एनएसएसओ) के सर्वे 2001 के अनुसार प्रति लाख आबादी पर 291 व्यक्ति ऐसे हैं जो कि बधिरता रोग से पीड़ित हैं, जिसमें 0 से 14 वर्ष के बच्चें अधिक प्रभावित हैं। इन आकड़ों पर यदि ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी जनगणना में इस समस्या के प्रभाव काफी हद तक बढ़ सकते हैं, जो मानवीय विकास के साथ प्रदेश की विकास में बाधा उत्पन्न कर सकती है। इस अभियान का उद्देश्य प्रारंभिक अवस्था में ही बहरेपन के निदान और उपचार की सेवा पुनः स्थापन कर सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील करते है हुए कहा कि कान रोग की प्रारंभिक अवस्था में ही निदान हेतु अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर स्वास्थ्य लाभ लें और अपने आस-पास के लोगों को कान रोग से संबंधी जानकारी देकर जागरूक करें। - कोरिया : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत राज्य के उत्कृष्ट एवं प्रतिष्ठित शालाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु निःशुल्क प्रवेश दिलाया जाता है। इस योजना अंतर्गत जिले में वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जनजाति वर्ग में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 05 सीट एवं अनुसूचित जाति वर्ग में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 01 सीट निर्धारित है। योजना अंतर्गत प्रवेश लेने हेतु प्रवेष परीक्षा दिनांक 07.03.2020 दिन शनिवार को दोपहर 12.00 से 02.00 बजे तक शा0आदर्ष उ0मा0वि0 (ओड़गी नाका) बैकुन्ठपुर में आयोजित की गई है।
योजना अंतर्गत जिले में वर्ष 2020-21 में प्रवेष हेतु निधारित मापदण्ड के आधार पर पात्र-अपात्र विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। सूची आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। प्रवेष परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेष-पत्र दिनांक 04.03.2020 से आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षा दिवस को परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से 01 घंटा पूर्व अर्थात प्रातः 11 बजे विद्यार्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है। - कोरिया : जिला रोजगार अधिकारी ने आज यहां बताया कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु 04 व 05 मार्च को दो दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 04 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में एवं दिनांक 05 मार्च को बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय आईटीआई, सलका में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कारपेंटर, मेसनरी, फिटर, बारबेंडिंग एण्ड स्टील फिक्सींग, इलेक्ट्रिषियन, प्लंबर एवं वेन्डर के कुल 850 पदों पर भर्ती की जायेगी। भर्ती मेसर्स एल. एण्ड टी. कान्स्ट्रेक्षन स्किल ट्रेनिंग सेंटर, चेन्नई द्वारा की जायेगी। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक दो पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड, पद के अनुसार शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की मूल एवं एक-एक स्वप्रमाणित प्रति के साथ प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ अथवा मोबाईल नंबर 9406462563 एवं दूरभाश क्रमांक 07771243484 पर भी संपर्क किया जा सकता है। -
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में वनमण्डलाधिकारी श्री भगत से प्राप्त जानकारी अनुसार तेंदु पत्ता का भुगतान नहीं करने की षिकायत पर फड़ मुंषी श्री उदय वर्मा को कार्य से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि फड़ गोवर्धनपुर के लगभग 40 संग्रहकों के द्वारा संयुक्त रूप से षिकायत की गई थी कि वर्ष 2017 में तोडे़ गये तेन्दु पत्ता का भुगतान फड़ के मुंषी श्री उदय वर्मा के द्वारा नहीं किया गया है। जिसपर स्थिति का संज्ञान लेते हुए वन परिक्षेत्राधिकारी के द्वारा फड़ मुंषी श्री उदय वर्मा को कार्य से हटा दिया गया एवं लगभग 93 हजार की राषि जो संग्रहकों को दी जानी थी का वसूली करते हुए संग्रहकों को भुगतान कर वनमण्डलाधिकारी एवं कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।
वनमण्डलाधिकारी श्री भगत ने बताया है, कि राज्य शासन एवं कलेक्टर के निर्देषन में प्रषासन के माध्यम से यह पूर्ण प्रयास किया जा रहा है कि आमजन को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हों ऐसे में किसी भी प्रकार की षिकायत पर दोषी पाये जाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी पर भी तत्काल कार्यवाही की जा रही है, आमजनों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रषासन प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। - सूरजपुर : आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा वनमण्डलाधिकारी श्री जे.आर.भगत की उपस्थिति में पूर्व निर्धारित एजेण्डे के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ली गई। बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन के प्राथमिकता वाले कार्यो के अनुसार समीक्षा करते हुए वन अधिकार पट्टाधारीयों के ग्राम पंचायतों में बनाये गये कलस्टर पर कार्य की प्रगति जानी तथा चर्चा करते हुए दुरूस्त होकर कार्य करने के निर्देष दिये। वन-धन योजना के अंतर्गत कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए जिन ग्राम पंचायतों में भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है वहाॅ किये जा रहे कार्यो को जाना तथा कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने तथा प्रसंस्करण ईकाई की स्थापना करने के निर्देष दिये साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में वन-जन योजना अंतर्गत प्रसंस्क्रण ईकाई स्थापित की जा रही है, वहाॅ आमजनों को इससे संबंधित प्रषिक्षण भी दिये जाने कहा।इसके साथ ही बम्बु ट्री गार्ड ईकाई में कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए इस वर्ष वृक्षारोपण के लक्ष्य के अनुरूप गार्ड तैयार करने के निर्देष दिये जिसमें कलेक्टर ने यह स्पष्ट निर्देष दिये हैं कि वृक्षारोपण में लगाये जाने वाले ट्री गार्ड बाहर से नहीं खरीदे जायेंगें, जितने भी ट्री गार्ड की आवष्यकता होगी उन्हें जिले में ही बम्बु ट्री गार्ड ईकाई में निर्माण कर उपयोग में लाने कहा तथा इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी वन को गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखने कहा है। उन्होनें वन विभाग को गार्ड निर्माण के कार्य के लिए पर्याप्त मषीन उपलब्ध रखने कहा है, और अधिक मषीनो की आवष्यकता होने पर जिला प्रषासन को अवगत कराने कहा है जिससे पूर्ति की जा सके।
कलेक्टर ने समस्त वन परिक्षेत्राधिकारियों से नर्सरी में तैयार पौधों की जानकारी ली जिसमें शासन के निर्देषानुसार रोपण किये जाने योग्य 2 वर्ष से अधिक लगभग 4 फीट के पौधों की जानकारी लेते हुए उन्हें ही रोपित किये जाने के निर्देष दिये जिसमें बताया कि जिला प्रषासन की टीम वन परिक्षेत्राधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन करने नर्सरी जायेगी जिसके सत्यापन बाद ही रोपण करने कार्य को अनुमति दी जायेगी। सत्यापन में पौधों की स्थिति भी सत्यापित की जायेगी और ऐसे पौधो का रोपण सुनिष्चित करने निर्देष दिया जो जीवित रहने योग्य हों। इसके अतिरिक्त वन जीव के हमले से हुई क्षति के प्रकरणों पर समीक्षा करते हुए प्रकरणों का मुआवजा देने के लिए दो दीवस के भीतर प्रकरण बना कर देने वन परीक्षेत्राधिकारियों को निर्देष दिये और वन्य प्राणियों से हुई जनहानियों पर राहत देने दुरूस्त होकर समय पर मुआवजा देना सुनिष्चित करने को कहा। साथ ही सभी प्रकरणों का शत् प्रतिषत निराकरण करने के निर्देष दिये।
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी अंतर्गत वन क्षेत्र में आने वाले गौठानो में कार्यो की स्थिति जानी और प्रगति के निर्देष दिये जिसमें ग्राम पंचायत बांक के गौठान को आदर्ष गौठान के रूप में विकसित किये जाने के लिए संबंधित वन परिक्षेत्राधिकारी को निर्देषित किया गया। इसके साथ ही कलेक्टर ने वन विभाग के अमले को शासन की मंषानुसार मक्का फसल प्रोत्साहन हेतु कृषि विभाग के साथ समन्वय कर कार्य करते हुए वन अधिकार पत्र धारक कृषकों को मक्का बीज वितरण कराने कहा है। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के निर्देषानुसार जिले के समस्त विकासखण्डोें में विषेष टीकाकरण अभियान का चैथा चरण 02 मार्च से 12 मार्च 2020 तक आयोजित किया जा रहा है उक्त अभियान के अंतर्गत आंषिक एवं पूर्ण रूप से छूटे हुए 0 से 02 वर्ष के बच्चों व गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाना है। यह अभियान ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में उक्त दिवसों पर चलाया जाना है। विषेष टीकाकरण अभियान में ऐसे स्थानों को लिया जाना है जहां पर ए0एन0एम0 पद रिक्त हो, जिस क्षेत्र में लगातार टीकाकरण न हो रहा हो, उच्च जोखिम क्षेत्र हो, जिस क्षेत्र में टीकाकरण कवरेज कम हो, जिस आंगनबाड़ी क्षेत्र में स्वतंत्र टीकाकरण सत्र नही हो पा रहा है।
-
तीन बाल विवाह प्रशासन की टीम ने रोका
सूरजपुर 29 फरवरी 2020/बाल विवाह रोकने के लिए लोग चाईल्ड हेल्प लाईन नं0 1098 एवं आपात कालीन सहायता के नं0 112 को सहारा ले रहे हैं।गत रात्रि टोल फ्री नं0 112 में किसी ग्रामीण ने शिकायत किया कि एक 12 वर्षिय बालिका की आज शादी हो रही है। पुलिस कन्ट्राल रुम से इस हेतु तत्काल कार्यवाही हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग में फोन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मुक्तानंद खुटें ने तत्काल महिला बाल विकास विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई को तत्काल विवाह रोकने में निर्देश दिये निर्देश अनुसार रात्रि 12ः00 बजे जिले के रामानुजनगर थाना अन्तर्गत ग्राम मदनपुर के जंगल में होने वाले विवाह को रोका और 12 वर्षिय बालिका को बालिका बालिका वधु होने से बचाया। मौंके पर बारात आ चुकी थी, बालक का उम्र 15 वर्ष था। बाराती एवं घर वाले सभी शराब के नशे में ध्युत थे। समझाईस के बाद भी बालिका के विवाह कर देने की स्थिति को देखते हुए टीम द्वारा अनुमति पश्चात् बालिका को रात्रि सखी वन स्टाप सेन्टर में लाकर रखा गया।दूसरे बाल विवाह की सूचना 1098 के माध्यम से प्राप्त हुई। जिसमें एक 16 वर्षिय बालिका का विवाह ग्राम करौंटी के पण्डोपारा विकास खण्ड ओड़गी में होने की सूचना प्राप्त हुई मण्डप लग जाने एवं विवाह होने की सूचना पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, परियोजना अधिकारी श्रीमती निलांजना प्रजापति द्वारा बाल विवाह हेतु मौके पर जाकर देखने पर पता चला कि वे पूर्व में ही मण्डप उखाड़ दिये थे, मगर अंदर ही अंदर बाल विवाह की तैयारी की जा रही थी। परिजनों को समझाईस दिया गया जहां बाल विवाह रोक देने हेतु सभी राजी हुए।तीसरा बाल विवाह प्रेमनगर के नावापारा कला में एक 15 वर्षिय बालिका की सूचना 1098 से प्राप्त हुई बालिका का विवाह 29 फरवरी को होने वाला था। जिसमें टीम गांव पहुंची और सभी को समझाईस दी गई और बाल विवाह करने पर कार्यवाही होने की बात बताई जहां बालिका के परिजनों ने बालिका के बालिका होने पर ही विवाह करने की बात बताई।बाल विवाह रोकने वाले में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, परियोजना अधिकारी श्रीमती निलांजना प्रजापति, जिला बाल संरक्षण इकाई से अखिलेश सिंह, अमित भारिया, जैनेन्द्र दुबे, पवन धीवर, हर गोविन्द चक्रधारी, सुपरवाईजर श्रीमती गंगोत्री मानिकपुरी, सरपंच जय सिंह, थाना प्रेमनगर से चन्द्रकांत बिजनेर, जगदीश सिंह, दुर्गा सोनवानी, थाना रामानुजनगर से प्रधान आरक्षक लखेश साहू, आरक्षक संतोष ठाकुर, महिला आरक्षक तेरेसा तिग्गा, चाईल्ड लाईन से जनार्दन यादव, सोनू साहू, शीतल सिंह, श्रीमती राधा यादव, अनवरी खातुन एवं गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।सुभाष गुप्ता -
सूरजपुर 29 फरवरी 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी निर्देषन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अष्वनी देवांगन के कुषल मार्गदर्षन में मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत् नगर पालिक परिषद सूरजपुर में संचालित ई-साक्षरता केन्द्र में अध्ययनरत् ग्यारहवें एवं बारहवें बैच के षिक्षार्थियों का आॅनलाईन बाह्य मूल्यांकन का कार्य जिला पंचायत सूरजपुर के एम0आई0एस0 कक्ष में राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण रायपुर छत्तीसगढ़ के मार्गदर्षन अनुरूप चिप्स (छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोषन सोसायटी) के द्वारा आयोजित की गई।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शहरी साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत नगर पालिका परिषद् सूरजपुर में स्थापित-संचालित ई-साक्षरता केन्द्र में षिक्षार्थियों को व्यक्तित्व विकास, समय प्रबंधन, श्रेष्ठ पालकत्व, आत्मरक्षा के व्यवहारिक प्रयोग, कानूनी साक्षरता एवं चुनावी साक्षरता की जानकारी, कम्प्यूटर, मोबाईल एवं टेबलेट, कम्प्यूटर के पुर्जों के संबंध में जानकारी, कम्प्यूटर में आॅनलाईन कार्य, फाईल फोल्डर बनाना, ईंटरनेट का प्रयोग करना, रेल्वे ई टिकट बनाना तथा आॅनलाईन शाॅपिंग तथा भुगतान विधि को सीमांचल त्रिपाठी के नेतृत्व में ई-एजूकेटर माधुरी गुप्ता द्वारा सिखाया गया। आज आयोेजित आॅनलाईन बाह्य मूल्यांकन का कार्य 1ः00 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें कुल पंजीकृत 45 षिक्षार्थी में से 44 परिक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये और 43 परीक्षार्थी सफल तथा 1 असफल व 1 अनुपस्थित रहा। परीक्षा का निरीक्षण ए0पी0सी0 समग्र षिक्षा रविन्द्र देव सिंह द्वारा किया गया। परीक्षा के सफल संचालन में जिला पंचायत के प्रोग्रामर पंकज कुषवाहा, डाटा एण्ट्री आॅपरेटर विनेष यादव, पुनीता राजवाडे़, यषोदा सोनी द्वारा आवष्यक सहयोग प्रदान किया गया। परीक्षा प्रमाण पत्रों का वितरण आगामी दिनों में कार्यक्रम आयोजित कर वितरित किये जायेंगे।समाचार/1885/2020/अजीत/फोटो 09सु भाष गुप्ता - सूरजपुर 29 फरवरी 2020/संभागीय संयुक्त, लोक षिक्षण सरगुजा अम्बिकापुर के आदेष क्रमांक/422/स्थापना/सामान्य प्रषासन/ अम्बिकापुर 29 फरवरी 2020 के परिपालन में आज 29 फरवरी 2020 को जिला षिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह क्षत्री के सेवा निवृति के पष्चात सूरजपुर जिले के नये प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय ने जिला षिक्षा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया है।समाचार/1887/2020/अजीत/फोटो 12सुभाष गुप्ता