- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कर्तव्य में लापरवाही बरतने का मामला
रायपुर : जशपुर कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्रभारी अधीक्षक, शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम, बगिया ठाकुर दयाल सिंह को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने यह कार्यवाही कक्षा तीसरी में अध्ययनरत छात्र अमृत साय के सर्प दंश की सूचना उच्चाधिकारियों को विलंब से देने तथा आश्रम छात्रावास परिसर की देख-रेख करने में लापरवाही बरतने के मामले में की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आज 13.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
महासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2025 से अब तक 329.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 391.4 मिलीमीटर, सरायपाली में 375.2 मिलीमीटर, महासमुंद में 316.9 मिलीमीटर, बागबाहरा में 311.4 मिलीमीटर, बसना में 309.3 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 272.0 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई। आज 11 जुलाई को 13.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में पिथौरा तहसील में 23.3 मिलीमीटर, सरायपाली में 12.8 मिलीमीटर, महासमुंद में 12.4 मिलीमीटर, बागबाहरा में 12.2 मिलीमीटर, बसना में 10.5 मिलीमीटर एवं कोमाखान तहसील में 8.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य, अवसर परीक्षा वर्ष 2025 कक्षा 10वीं विषय - गणित की शुरूआत आज से शुरू हुआ हैं। परीक्षा संपन्न कराने हेतु जिले में कुल 07 केंद्र बनाए गए हैं। उक्त परीक्षा मे ंकुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या 899 में से 843 उपस्थित एवं 56 अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के कुशल मार्गदर्शन मे जिले के समस्त परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई तथा कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में प्रतापपुर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय द्वारा समय का निर्धारण कर दिया गया है। जिसके तहत प्रतापपुर में अनुभाग स्तर पर प्रत्येक सोमवार को 11 बजे से अनुभाग स्तरीय जनदर्शन आयोजित किया जायेगा । जिसमें आवेदक अपनी समस्या के निराकरण हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकता है। इस निर्णय का उद्देश्य आवेदक को उनके निकटतम स्थान पर उनकी समस्याओं का समाधान उप्लब्ध करना है। अनुभाग स्तर पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निराकरण एवं प्राप्त आवेदनों की पंजी अनुभाग स्तर पर ही संधारित करना सुनिश्चित की जायेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शासन के निर्देशानुसार समस्त विभागों एवं कार्यालयों में ई-ऑफिस के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में समस्त शासकीय कार्य ई-ऑफिस पोर्टल के माध्यम से डिजिटल माध्यम से संपादित करने के संबंध में जानकारी दी गई। ईडीएम श्री सुमित सिंह ने प्रशिक्षण में ई-ऑफिस के उपयोग, फाइल मूवमेंट, नोटशीट, सुरक्षा उपाय एवं गोपनीयता, दस्तावेज संधारण एवं अन्य प्रमुख कार्यों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रेमनगर एवं रामानुजनगर क्षेत्र में खनिज विभाग की दबिश
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में आज खनिज अमले द्वारा प्रेमनगर एवं रामानुजनगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान 02 हाईवा वाहन खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाए गए। उक्त वाहनों को तत्काल जप्त करते हुए अग्रिम कार्रवाई पूर्ण होने तक थाना प्रेमनगर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है। जिसमें नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पंडो परिवार व अन्य क्षेत्रवासियों को मिलेगा शुद्ध पेयजल सुविधा का लाभ
सूरजपुर : कुछ दिन पूर्व कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा जनपद पंचायत ओड़गी अंतर्गत ग्राम पंचायत चपदा के पंडोपारा का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पंडो परिवारों की मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या का जिक्र किया गया और बताया गया कि स्थल के 02 हैंडपंप क्रियाशील नहीं हैं। पेयजल व्यवस्था के मद्देनजर कलेक्टर ने इसे तुरंत संज्ञान में लिया, और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। उनके निर्देश के अनुपालन मे पीएचई विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत चपदा के पंडो पारा स्थित 02 हैंडपंपों का सुधार कार्य कराया गया। वर्तमान में दोनों हैंडपंप क्रियाशील हैं, इस पहल से पंडो समाज के लगभग 35 परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से व आसपास के क्षेत्रवासियों को भी लाभ प्राप्त हुआ है। पंडो पारा में कुल 30 पंडो परिवार निवासरत हैं, जिनकी कुल जनसंख्या लगभग 94 है। इस कार्य के लिए ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन तथा ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रोजगार पंजीयन ऑनलाइन वेबसाईट www.erojgar.cg.gov.in अथवा प्ले स्टोर छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प लॉंच किया गया हैं। इस मोबाइल एप्प की मदद से घर बैठे कहीं से भी आवेदक रोजगार सहायता के लिए नया पंजीयन एवं नवीनीकरण की सुविधा का लाभ ले सकते है। साथ ही शासकीय, अर्धशासकीय विभागों की रिक्तयां, विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेला-प्लेसमेंट कैम्प की अद्यतन जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराई जाती है। यह रोजगार पंजीयन ऑनलाईन वेबसाईट एवं छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प के माध्यम से अथवा जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन दिवस मे समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर करवाया जा सकता है।
वर्तमान मे जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन हेतु आधार कार्ड लिंक करवाना अनिवार्य है। अतः वर्ष 2024 के पूर्व रोजगार कार्यालय सूरजपुर मे पंजीकृत आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे रोजगार कार्यालय मे समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर अगस्त माह तक अपने रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंग करवाना सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा कल्याण के लिए विभिन्न क्षेत्र में किए गए अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास के लिये सम्मानित करने और उनमें एक राष्ट्रीय कीर्तिमान विकसित करने की दृष्टि से ’’युवा रत्न सम्मान’’ योजना इस वर्ष 2025-26 से लागू की गई है। इस योजनातर्गत व्यक्तियों, संगठनों के योगदान को प्रोत्साहित करने मान्यता देने एवं प्रतिष्ठा मंडित करने के उद्देश्य से राज्य शासन ने इस क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों संगठनों को युवा रत्न सम्मान प्रदान करने का निर्णय लिया है। खेल विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार इस योजना में विभिन्न क्षेत्र जैसे- असाधारण एवं विशिष्ट सेवा कार्य (पुरस्कार राशि 2 लाख 50 हजार रूपये एवं 05 लाख रूपये) 01 युवा तथा 01 स्वैच्छिक संगठन, सामाजिक, साहित्य, उद्योग, शिक्षा खेल पर्यावरण क्षेत्र, युवा रत्न सम्मान (महिला एवं बाल विकास) युवा रत्न सम्मान (मिडिया) युवा रत्न सम्मान (स्वास्थ्य) युवा रत्न सम्मान (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) युवा रत्न सम्मान (दिव्यांजन) युवा रत्न सम्मान (कला एवं संगीत) युवा रत्न सम्मान (लोककला) में सम्मान दिया जायेगा। जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में 01 युवा को 01 लाख रुपये पुरस्कार राशि के साथ पदक, एक प्रमाण पत्र, एक शॉल प्रदान की जायेगी। युवा रत्न सम्मान (महिला बाल विकास) के पुरस्कार में केवल महिलाओं, बालिकाओं को ही प्रदान की जायेगी। एक श्रेणी का युवा रत्न सम्मान किसी व्यक्ति संगठन, संस्था को एक से अधिक बार नहीं दिया जाएगा। इस सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ का मूल निवासी तथा आयु 15 से 29 वर्ष (जिस वित्तीय वर्ष के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाना है. उसके 01 अप्रैल को उसकी आयु 15 वर्ष पूर्ण तथा 31 मार्च में आयु 29 वर्ष से कम होना चाहिए) इसके बीच होना चाहिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : रैंप (रेसिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएई परफॉर्मेंस) योजना के अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों के वित्तीय सहायता हेतु इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट का कार्यक्रम होटल आदित्य इंपीरियल, में 10 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे से आयोजित की गई है । मीट में बैंक अधिकारियों और उद्यमियों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजना ‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना और औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के विषय में जानकारी देते हुए उद्यमियों को ऋण सुविधाओं के विषय में भी जानकारी दी जायेगी। साथ ही अग्रणी जिला प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सूरजपुर द्वारा उद्यमियों और बैंकर्स के बीच औद्योगिक एवं सेवा इकाईयों की स्थापना हेतु बैंक से ऋण लेने के लिए आवष्यक दस्तावेज तथा ऋण लेने में आने वाली परेशानियों के विषय में प्रत्यक्ष संवाद किया जायेगा। जिले के समस्त उद्यमियों से अपील है कि उक्त ‘‘इण्डस्ट्री और बैंकर्स मीट’’ में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मत्स्य बीज उत्पादन कार्य का किया अवलोकन
सूरजपुर : शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बसदेई में मत्स्य बीज उत्पादन कार्य का निरीक्षण कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू द्वारा किया गया। सहायक संचालक मछली पालन श्री एम.एस. सोनवानी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले को प्राप्त लक्ष्य स्पान उत्पादन 400 लाख एवं स्टैण्डर्ड फ्राई उत्पादन 80 लाख से अवगत कराया गया। इसके विरुद्ध में वर्तमान तक 120 लाख स्पान उत्पादन, प्राप्त कर लिया गया है और आगे भी कार्य जारी है। कलेक्टर द्वारा मत्स्य बीज उत्पादन हैचरी, स्पॉनिंग पूल, इनक्यूवेशन पूल, प्रजनक पोखर, संवर्धन पोखरों का अवलोकन कर स्पॉन, फ्राई, फिंगरलिंग की उपलब्धि के संबंध में जानकारी लिया गया। सहायक संचालक ने बताया कि जिले के मछुआ सहकारी समिति, मछुआ समूह एवं व्यक्तिगत मत्स्य कृषकों को माह अगस्त के प्रथम सप्ताह में 50 प्रतिशत अनुदान पर मत्स्य बीज फिंगरलिंग वितरण करना प्रारंभ कर दिया जायेगा।
शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना के तहत पंचायत के तालाबों को 10 वर्षीय लीज पर पट्टे में लेकर मछली व्यवसाय करने वाले महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़े सदस्यों के साथ कलेक्टर द्वारा चर्चा किया गया। जहां समूह के सदस्यों ने मौसमी तालाबों में मछली का उत्पादन कम एवं आमदनी 2000 रू0 होना बताया गया जो कि काफी कम है। तालाब डबरियों में कतला, रोहू, मृगल, ग्रास कार्प, कामन कार्प मछलियों के वृद्धि हेतु कम से कम 1 से 1.50 कि0ग्रा0 होने पर ही बाजार में विक्रय करें जिससे 50000 से 100000 तक की आमदनी में वृद्धि हो सके साथ ही एन.आर.एल.एम. के तहत आजीविका गतिविधियां बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत पोण्ड लाईनर निर्माण कर पंगेशियस एवं तिलापिया प्रजाति का पालन कर मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया गया। संगता सहभागी ग्रामीण विकास संस्थान को निर्देशित करते हुये कम से कम 100 किसानों को आजीविका गतिविधि से जोड़कर नारी शक्ति को बढ़ावा देने मत्स्य पालन को व्यवसायिक स्तर तक ले जाने तथा अपने पास जो संसाधन है उसको और बेहतर कैसे करें जिससे अधिक से अधिक कृषकों लाभान्वित कर सकें। इसकी कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जानकारी दी गई कि मनरेगा योजनान्तर्गत चयनित 981 डबरियां एवं मोर गांव मोर पानी के तहत निर्मित 90 जल संरचना और अमृत सरोवर तालाबों में मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ-साथ तालाब/डबरियों के मेढ़ पर सब्जी एवं फलदार पौधे लगाने हेतु कार्य योजना तैयार किया जायेगा। संगता सहभागी ग्रामीण विकास संस्थान के फाउण्डर श्री भूपेन्द्र बहादूर सिंह एवं नेचुरल फार्मिंग जल जीवन मिशन से श्री सौरभ देवदत्त के द्वारा जानकारी दी गई कि विकासखण्ड प्रतापपुर में 391 भैयाथान में 175 एवं ओड़गी में 134 डबरियों का मत्स्य उत्पादन बढ़ाने हेतु चिन्हांकित किया गया है। जिसमें कलस्टर तैयार कर मत्स्य कृषकों द्वारा मत्स्य बीज फिंगरलिंग संचयन किया जावेगा। जिससे कृषि, बागवानी, पशुपालन के साथ-साथ मिश्रित खेती से उनके जीवन स्तर में बदलाव लाया जा सकेगा।
कलेक्टर द्वारा प्रक्षेत्र भ्रमण पश्चात् ग्राम बसदेई में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत श्री नरेंद्र सिंह द्वारा निर्मित पोंड लाइनर का अवलोकन किया गया। जहां पोंड लाइनर निर्माण, मत्स्य बीज संचयन, पूरक आहार, मत्स्य उत्पादन एवं विक्रय की जानकारी लिया गया। श्री नरेन्द्र सिंह ने बताया कि विगत वर्ष मत्स्य विक्रय से राशि 300000/- रुपये की आमदनी प्राप्त हुई। वर्तमान में 20000 नग पंगेसियस मत्स्य बीज का संचयन कर मत्स्य पालन का कार्य किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान श्री रामलाल मरावी जनपद सदस्य, श्री मनोज सिंह सरपंच, श्री गौतम राजवाड़े उप सरपंच, श्री शिवनारायण यादव सचिव, श्रीमती माधुरी भण्डारी बी.पी.एम., श्री सुधाकर बिसेन सहायक मत्स्य अधिकारी, श्री मुकेष कुमार राजवाड़े, श्री छोटेलाल तिर्की मत्स्य जमादार, श्री सतीष तिग्गा, श्री रूकमणीरमण तिवारी मछुआ चौकीदार, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन के अधिकारी/कर्मचारी, महिला स्वयं सहायता समूह एवं संगता एनजीओ के सदस्य, प्रक्षेत्र के कर्मचारियों के साथ-साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के संचालन, दी जा रही सुविधा व्यवस्था का किया विशेष निरीक्षण
मौसमी बीमारियों के तैयारी को लेकर दिए निर्देश
बेमेतरा : स्वास्थ्य विभाग सीएमएचओ डॉ अमृत रोहडेलकर आज जिला स्तरीय टीम के साथ जिला चिकित्सालय बेमेतरा का किया निरीक्षण उक्त स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण टीम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक बसोड़, डॉ बी एल राज प्रमुख रूप से शामिल थे,सीएमएचओ निरीक्षण टीम के साथ 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली विशेष सुविधा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान तहत,बैठने की व्यवस्था, पंजीयन, स्त्रीरोग, गर्भवती जांच कक्ष, पैथोलॉजी लैब, सोनोग्राफी सेवाएं,दवाई वितरण सेवा, शुद्ध पेय जल की उपलब्धता, साफ सफाई व्यवस्था आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए, सीएमएचओ डॉ रोहडेलकर ने कहा कि अस्पताल में आए हितग्राहियों को शासन स्तर पर उपलब्ध सुविधा का लाभ पूरे मिलना चाहिए किसी प्रकार से उन्हें शिकायत का मौका न मिले ये सुनिश्चित किया जाए, इसी क्रम में एम सी एच बिल्डिंग में प्रसव कक्ष,पोषण पुनर्वास केंद्र, एस एन सी यू, डायलिसिस वार्ड का भी निरीक्षण किया गया भर्ती बच्चे उनके परिजन, मरीजों से मिलकर व्यवस्था इलाज संबंधित जानकारी लिए,जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक का निरीक्षण में उपलब्ध ब्लड बैग और प्रति दिन मांग की जानकारी ली जिसमें आवश्यकता देखकर रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान के साथ समुदाय विभिन्न स्तर पर शिविर आयोजन की बात कही,ओपीडी में तय सीमा पर डॉक्टर,चिकित्सकीय स्टॉफ की उपलब्धता प्राथमिकता पर हो ,ओर आई पी डी में भर्ती मरीजों को दी जाने वाली उपलब्ध समस्त चिकित्सकीय सुविधा ,भोजन,सफाई आदि विशेष रूप से मौसम बीमारियों से संबंधित व्यस्था, बेड, दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने सिविल सर्जन को निर्देशित किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों पौधे लगाए गए
बेमेतरा : पर्यावरण संरक्षण और हरियाली संवर्धन के उद्देश्य से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बेमेतरा द्वारा ग्राम लावतरा में “एक पेड़ माँ के नाम” 2.0 अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व जिला मुख्य आयुक्त श्री प्रणीष रजक एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेरला श्री जयप्रकाश करमाकर के मार्गदर्शन में किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्राम लावतरा के जनप्रतिनिधियों एवं शैक्षिक संस्थानों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री लेखराम साहू, ग्राम की सरपंच श्रीमती सुनीता साहू, सरपंच प्रतिनिधि श्री ईश्वर साहू, ग्राम सचिव श्री केहर साहू, बीआरसीसी श्री खोमलाल साहू, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नारायण ठाकुर व श्री अधेश उइके, प्राचार्य श्री रविशंकर देशलहरे समेत कई अन्य गणमान्य नागरिकों ने वृक्षारोपण किया।
स्काउट-गाइडों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
कार्यक्रम में स्काउट्स एवं गाइड्स के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भागीदारी निभाई। स्काउट गाइडों ने न केवल पौधरोपण किया, बल्कि लगाए गए पेड़ों की देखभाल और संरक्षण का भी संकल्प लिया। यह संकल्प भविष्य में हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणास्रोत बनेगा।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की भागीदारी रही, जिनमें प्रमुख रूप से हाई स्कूल लावतरा, सेजेस बेरला, शासकीय कन्या शाला बेरला, शासकीय उच्च माध्यमिक शाला गोंडगिरी, सेजेस कुसमी, सेजेस हसदा, शा.उ.मा.वि. लेंजवारा, ओपन रोवर-रेंजर यूनिट के रोवर्स एवं रेंजर्स शामिल थे।
इस आयोजन में जिला सचिव श्री अमित क्षत्रिय, वरिष्ठ स्काउटर श्री हिरऊ राम ध्रुव, श्री रेवा राम साहू, श्री मनोज साहू, जिला संगठन आयुक्त श्री फनेन्द्र कुमार लोधी, विकासखंड सचिव श्री अनुज राम साहू, श्री हारून अली, श्री प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीमती उमा साहू, सुश्री रामेश्वरी साहू, श्रीमती वंदना लावतरे एवं श्रीमती निधि शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम की सफलता पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बेमेतरा ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर ने यह संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण एक साझा ज़िम्मेदारी है और सामूहिक प्रयासों से हरियाली और स्वच्छ वातावरण की दिशा में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38 के केन्द्र क्रमांक 225 सोनकर मोहल्ला दयालबंद में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती हेतु 24 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पंजीकृत डाक अथवा सीधे नियत दिनांक तक एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी में कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर से प्राप्त किये जा सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर के अंतर्गत तखतपुर के वार्ड क्रमांक 07 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती हेतु 21 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पंजीकृत डाक अथवा सीधे नियत दिनांक तक एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर में कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर से प्राप्त किये जा सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : कबीरधाम निवासी 65 वर्षीय लक्ष्मी चौहान, जो पिछले दो वर्षों से पेट में सूजन और लगातार बढ़ती शारीरिक परेशानियों से जूझ रही थीं, को सिम्स के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में भर्ती किया गया। मरीज को पिछले 10 दिनों से लगातार उल्टियां हो रही थीं और भोजन ग्रहण करने व मल-मूत्र त्याग में भी असमर्थता थी। परिजनों द्वारा उन्हें सिम्स लाया गया, जहाँ उनकी जांच डॉ. नेहा सिंह के द्वारा की गई।
मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल भर्ती कर रक्त, मूत्र एवं सोनोग्राफी जांच की गई। सोनोग्राफी रिपोर्ट में पेट में एक बड़ा ट्यूमर होने की पुष्टि हुई। डॉ. नेहा सिंह ने विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता रमन जोगी को मामले से अवगत कराया। मरीज की हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉ. संगीता द्वारा मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. लखन सिंह एवं अधिष्ठाता डॉ. रामनेश मूर्ति से चर्चा कर जीवन रक्षक ऑपरेशन की सहमति प्राप्त की गई।
विवतत्काल एक विशेषज्ञ टीम गठित की गई, जिसमें डॉ. संगीता रमन जोगी, डॉ. दीपिका सिंह, डॉ. रचना जैन, डॉ. अंजू गढ़वाल एवं निश्चेतना विभाग से डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. श्वेता, डॉ. प्राची, डॉ. आकांक्षा एवं नर्सिंग स्टाफ से ब्रदर अश्विनी शामिल थे। टीम द्वारा की गई जटिल सर्जरी में मरीज के पेट से 10 किलो 660 ग्राम वजनी ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया। सर्जरी पूरी तरह सफल रही और फिलहाल मरीज की स्थिति पहले से बेहतर है। सिम्स प्रबंधन द्वारा डॉक्टरों की टीम को उनके समर्पण और तत्परता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
-
9 हजार मी.टन से अधिक खाद भंडारण, किसानों को 31 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरण
कोरिया : जिले में खेती किसानी जोर पकड़ चुका है। जिला प्रशासन लगातार किसानों को खाद, बीज वितरण व्यवस्था पर लगी हुई है।
67 करोड़ रुपये का ऋण देने का लक्ष्य
खरीफ फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का भंडारण किया गया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बैकुंठपुर से मिली जानकारी के अनुसार इस खरीफ सीजन के लिए 67 करोड़ रुपये का ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। अब- तक 12 हजार 843 किसानों को 31 करोड़ 2 लाख रुपये का कृषि ऋण वितरण किया जा चुका है।
पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता, सुचारू रूप हो रहा है वितरण
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यूरिया, डीएपी, एनपीके 12ः32ः16, एनपीके 20ः20ः013, एनपीके, 19ः19ः19, एसएसपी व एमओपी खाद भंडारण का लक्ष्य 9 हजार 860 मी.टन है, जबकि 92 प्रतिशत खाद यानी 9 हजार 145 मी. टन खाद भंडारण हो चुका है और करीब 13 हजार किसानों को 84 प्रतिशत अर्थात 7 हजार 750 मी.टन खाद वितरण अब तक वितरण हो चुका है। फिलहाल जिले के विभिन्न सहकारी सेवा समितियों में लगभग 1400 मे. टन खाद उपलब्ध है, मांग के अनुरूप यूरिया, सुपर फास्फेट व पोटाश उपलब्ध है।
78 प्रतिशत किसानो को बीज वितरण
इसी तरह बीज वितरण का लक्ष्य 389 मी.टन है। इनमें से 377 मी. टन भंडारण किया गया है जो कि 96 प्रतिशत है और 78 प्रतिशत यानी 294 मी.टन बीज का वितरण किया जा चुका है।
गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं, किसानों का हित पहले
जिले के ग्राम चिरमी और बेमा के किसानों ने एनपीके 20-20-0- 13 काले खाद की गुणवत्ता के सम्बंध में कलेक्टर से जनदर्शन में शिकायत की। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कृषि उपसंचालक श्री राजेश भारती को तत्काल जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, किसानों के हितों से किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर कृषि विभाग ने तत्काल खाद के नमूने जांच के लिए रायपुर प्रयोगशाला भेज दिए हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
समन्वय से करें काम
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कृषि, मार्कफेड तथा सहकारिता विभाग के अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने तथा किसानों को सुलभता के साथ खाद वितरण करने के निर्देश दिए हैं।
कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ होगी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों से कहा है कि साख समितियों में सुचारू पूर्वक खाद वितरण किया जा रहा है। उन्होंने सभी किसानों से कहा है जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज है, उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों सख्त निर्देश दिए हैं किसी भी तरह की खाद की कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में एक और आमजन को राहत मिली। ग्राम चिल्का, तहसील बैकुंठपुर निवासी श्री भुनेश्वर सिंह पिता स्व. रामऔतार, जाति गोंड ने जनदर्शन में आवेदन देकर राजस्व अभिलेखों में सुधार की मांग की थी, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन द्वारा उचित निराकरण किया गया।
आवेदक ने जानकारी दी कि ग्राम चिल्का स्थित खसरा नंबर 40, 46, 50, 53, 60, 64, 105, 119, 226 कुल रकबा 3.1000 हेक्टेयर भूमि उनके एवं उनकी माता स्व. कौशिल्या के नाम पर संयुक्त रूप से दर्ज थी। उनकी माता कौशिल्या का 27 अप्रैल 2025 को निधन हो गया, जिसकी सूचना व मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर उन्होंने राजस्व अभिलेखों से उनकी माता का नाम विलोपित करने हेतु तहसीलदार बैकुंठपुर के समक्ष आवेदन दिया था। हालांकि, हल्का पटवारी द्वारा 3 जून 2025 को जांच प्रतिवेदन व पंचनामा प्रस्तुत कर दिया गया था, फिर भी अभिलेखों में संशोधन न होने के कारण श्री सिंह को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति से खाद-बीज तथा केसीसी का लाभ नहीं मिल पा रहा था। समिति द्वारा सहखातेदार की सहमति पत्र की मांग की जा रही थी, जो स्वाभाविक रूप से प्रस्तुत किया जाना संभव नहीं था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर बैकुंठपुर तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात राजस्व अभिलेखों को दुरुस्त किया गया, तहसीलदार उनके घर पहुंचकर दुरुस्त राजस्व अभिलेख को उपलब्ध कराया, जिससे अब श्री सिंह को भूमि संबंधी लाभ व कृषिगत योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
कलेक्टर ने कहा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप हर जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है और यही वास्तविक सुशासन भी है। उन्होंने कहा हमने सभी तहसीलदारों, पटवारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसानों, ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समय पर उनका समाधान करें। प्रभावी एवं संवेदनशील कार्यवाही पर श्री भुनेश्वर सिंह ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : प्रदेश में चालू खरीफ सीजन के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का वितरण जारी है। 7 जुलाई 2025 की स्थिति में किसानों को 8 लाख 35 हजार 692 मीट्रिक टन से अधिक उर्वरक का वितरण किया जा चुका हैं, जो लक्ष्य का 57 प्रतिशत है। वितरित किए गए उर्वरक में 04 लाख 409 मीट्रिक टन यूरिया, 01 लाख 14 हजार 276 मीट्रिक टन डीएपी, 01 लाख 41 हजार 064 मीट्रिक टन एनपीके, 46 हजार 463 मीट्रिक टन पोटाश तथा एक लाख 33 हजार 480 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट का वितरण किया गया हैं।
गौरतलब है कि इस खरीफ सीजन में राज्य में सहकारिता एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से किसानों को 14.62 लाख मीट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसके विरूद्ध अब तक 12 लाख 60 हजार 731 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भण्डारण करा लिया गया है। भण्डारण के विरूद्ध 8 लाख 35 हजार 692 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किसानों को किया जा चुका है। किसानों को सुगमता पूर्वक खाद का वितरण सोसायटी और निजी विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा है। किसानों को किसी प्रकार से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खाद बीज वितरण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य में बीज की मांग का 116 प्रतिशत है
रायपुर : चालू खरीफ सीजन में राज्य के किसानों को सरकारी समितियों एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब तक किसानों को विभिन्न खरीफ फसलों के लिए 5 लाख 76 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज प्रदाय किए जा चुके है, जो कि राज्य में बीज की मांग का 116 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि राज्य में खरीफ की विभिन्न फसलों के बीज की कुल मांग 4.95 लाख क्विंटल है, जिसके विरूद्ध समस्त स्त्रोतों से 7.22 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज भण्डारण कर किसानों को अब तक 5 लाख 76 हजार क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित किए गए हैं। इसमें 5 लाख 57 हजार 229 क्विंटल धान बीज, 10 हजार 246 क्विंटल मक्का, 1898 क्विंटल अरहर, 2597 क्विंटल सोयाबीन तथा 4339 क्विंटल अन्य खरीफ फसलों के बीज शामिल है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार आज ग्राम पंचायत भवन बावामोहतरा में केंद्रीय विद्यालय के सुचारू संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम बेमेतरा श्री प्रकाश भारद्वाज, तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय प्राचार्य, पंचायत प्रतिनिधिगण, शाला प्रबंधन समिति एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में ग्रामवासियों द्वारा यह स्पष्ट रूप से सहमति दी गई कि भविष्य में केंद्रीय विद्यालय के संचालन में किसी भी प्रकार का धरना, चक्काजाम अथवा विरोध प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विद्यालय के शांतिपूर्ण संचालन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। जिला प्रशासन द्वारा अतिरिक्त कक्ष जिला खनिज न्यास निधि से स्वीकृति करने की बात रखी।
महत्वपूर्ण निर्णय एवं घोषणाएं
विद्यालय भवन उपलब्धता एवं कक्ष निर्माण
ग्राम के शासकीय विद्यालय में केंद्रीय विद्यालय के अस्थायी संचालन हेतु ग्रामीणों ने सहमति प्रदान की। साथ ही, पंचायत द्वारा 6 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण हेतु अगले चार माह में कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। एसडीएम महोदय द्वारा 5 कक्षों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति भी दी गई।पूर्व घटनाओं पर स्पष्टीकरण एवं आग्रह
ग्रामीणों ने बताया कि विगत दिनों की घटनाओं का उद्देश्य विधि व्यवस्था भंग करना नहीं था। उन्होंने उनके विरुद्ध की गई आपराधिक कार्यवाहियों को समाप्त करने का आग्रह किया, जिस पर एसडीएम महोदय ने पुलिस अधीक्षक से समन्वय कर न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।विद्यालय संचालन की समय-सारणी और समझौता
जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य द्वारा विद्यालय संचालन की समय-सारणी एवं बैठक व्यवस्था तैयार की गई, जिसे ग्रामीणों एवं शाला प्रबंधन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस पर सभी पक्षों द्वारा सहमति जताई गई।RTE अधिनियम की जानकारी से संतुष्टि
एसडीएम महोदय ने ग्रामीणों को आरटीई अधिनियम के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी, जिससे ग्रामीणों में संतोष उत्पन्न हुआ और विद्यालय के संचालन में सहमति बनी।ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग की स्वीकृति
ग्राम स्कूल परिसर में स्थित ट्रांसफार्मर के स्थानांतरण की ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी एसडीएम महोदय ने स्वीकार करते हुए स्वीकृति प्रदान की।पंचायत कैशबुक एवं चार्ज रजिस्टर की समस्या पर कार्यवाही
ग्राम पंचायत द्वारा कैश बुक एवं चार्ज रजिस्टर के हस्तांतरण संबंधी शिकायत की गई, जिस पर एसडीएम महोदय ने तत्काल सीईओ जनपद को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। सभी पक्षों द्वारा आपसी समन्वय, संवाद और सहयोग की भावना के साथ केंद्रीय विद्यालय के संचालन में सकारात्मक भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता जताई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा ; मंगलवार को जनसंपर्क कार्यालय बेमेतरा में एक संक्षिप्त एवं भावनात्मक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उप संचालक जनसंपर्क श्री शशिरत्न पाराशर को स्थानांतरण के उपरांत भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके योगदान को सराहा गया। श्री पाराशर का स्थानांतरण जनसंपर्क बेमेतरा से जनसंपर्क कार्यालय धमतरी के लिए हुआ है। विदाई समारोह में सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री राहुल बघेल, जिला समन्वयक श्रीमती प्रियंका पवार, ऑपरेटर श्री ईश्वर यदु, श्री अखिलेश सिंह, श्री गगन साहू, श्री राजेश, श्री महेंद्र वर्मा तथा डीआईओ श्री रोहित चंद्रवंशी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री राहुल बघेल ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “बेमेतरा में आपके योगदान और नेतृत्व के लिए हार्दिक धन्यवाद। धमतरी में आपकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं—आपकी कार्यशैली वहां भी प्रेरणादायी सिद्ध होगी।
जिला समन्वयक श्रीमती प्रियंका पवार ने कहा कि “आपने हमें जो सिखाया, वह हमारे करियर और जीवन के हर कदम पर हमारा मार्गदर्शन करेगा। आपकी सीखें हमेशा हमारे साथ रहेंगी। आपका उत्साह और ऊर्जा हमारी टीम की प्रेरणा रहे हैं। आपके नए सफर में सफलता और खुशियाँ निरंतर मिलती रहें, यही हमारी कामना है।वहीं डिस्टिक मैनेजर NIC श्री महेन्द्र वर्मा एवं डीआईओ श्री रोहित चंद्रवंशी ने भी श्री पाराशर के प्रति अपनी शुभकामनाएँ प्रकट कीं। भावुक विदाई समारोह में उप संचालक श्री शशिरत्न पाराशर ने कहा कि “बेमेतरा में उप संचालक जनसंपर्क के रूप में बिताए गए दो वर्ष मेरे लिए अत्यंत मूल्यवान रहे। यहीं मुझे सहायक संचालक से उप संचालक के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई, जो निश्चित ही मेरे सेवाकाल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही।
उन्होंने कहा, “आप सभी का सहयोग, विश्वास और स्नेह ही वह आधार रहा, जिससे यह यात्रा सहज और सार्थक बन सकी। यहां मिलकर हमने कई जनसंचार कार्यों, योजनाओं और नवाचारों को मूर्त रूप दिया, जिनकी स्मृतियाँ सदा मेरे साथ रहेंगी। अब मुझे धमतरी में नई जिम्मेदारियाँ निभानी हैं। यह न केवल एक नई शुरुआत है, बल्कि यहां से मिले अनुभवों और सीख का विस्तार भी है।श्री पाराशर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आप सभी यूँ ही जनसंपर्क विभाग को अपनी कर्मठता और सकारात्मक ऊर्जा से आगे बढ़ाते रहें, यही मेरी कामना है।” कार्यक्रम का समापन आत्मीयता और भावनाओं से भरे वातावरण में हुआ, जहाँ सभी की आंखों में विदाई की नम सी अनुभूति थी, लेकिन साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं की चमक भी स्पष्ट दिख रही थी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद द्वारा जिले के युवक एवं युवतियों के लिए मछली पालन एवं मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के लिए पंजीयन प्रारम्भ किया गया है। निदेशक बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि यह दस दिवसीय प्रशिक्षण 28 जुलाई 2025 से प्रारम्भ किया जाएगा। निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए इच्छुक हितग्राही 27 जुलाई तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड की दो-दो छायाप्रति, अंकसूची (न्यूनजत 8वीं उत्तीर्ण) की एक छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज 5 फोटो शामिल है। पंजीयन के लिए बड़ौदा आरसेटी पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास बरोण्डाबाजार में स्वयं उपस्थित होकर या कमलेश पटेल के मोबाइल नम्बर 79997-00673 पर कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के निर्देशानुसार जिले के 24 कार्यालयों में इन हाउस मॉडल के अनुसार आधार केन्द्र संचालन हेतु 26 आधार संचालक/ऑपरेटर का चयन किए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत कुल 72 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं। सूची का अवलोकन जिला कार्यालय के सूचना पटल एवं जिला महासमुन्द की अधिकृत वेबसाईट https://mahasamund.gov.in में किया जा सकता है।
उक्त सूची में उल्लेखित समस्त अभ्यर्थियों का मूल दस्तावेज सत्यापन 14 जुलाई 2025 को अपराह्न 03ः00 बजे से 05ः30 बजे तक कक्ष क्रमांक 22 सी.जी. स्वान कक्ष जिला कार्यालय महासमुंद में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु मूल दस्तावेज एवं एक स्वप्रमाणित छायाप्रति सहित निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होने कहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 01 जनवरी 2026 हेतु ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदाता संख्या 1200 से अधिक हैं उन मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण किये जाने के संदर्भ में आज राजनैतिक दलों की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुर (आंशिक) तथा विधानसभा 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी पूर्ण रूप से आते हैं। यह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01-सरगुजा के अन्तर्गत आता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 01 जनवरी 2026 में प्री रिवीजन एक्टिविटी अंतर्गत अधिकतम मतदाता संख्या (1200) आदि मानदंडों के अनुरूप मतदान केन्द्रों को स्थापित करने एवं मतदान केन्द्रों के विंसकुलन के लिए युक्तियुक्तकरण की तैयारी किया जाना है। वर्तमान स्थिति में जिले में कुल 683 मतदान केन्द्र अवस्थित किये गए हैं तथा मतदाता संख्या के अनुसार जिले में 83 मतदान केन्द्र ऐसे हैं जिनमें 1200 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं जो युक्तियुक्तकरण के दायरे में आते हैं। इनके अतिरिक्त ऐसे समस्त मतदान केन्द्र जिनके भवन जर्जर हो चुके हैं तथा वहीं आस-पास अन्य नया भवन निर्मित हो चुका है तो मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन हेतु प्रस्तावित किये जाने के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अनुरोध किया गया। जिले के कुल 683 मतदान केन्द्रों में से 654 ग्रामीण मतदान केन्द्र एवं 29 शहरी मतदान केन्द्र स्थापित हैं। विधानसभा 06-प्रतापपुर (आंशिक) में 144 मतदान केन्द्र, 07-रामानुजगंज में 274 मतदान केन्द्र तथा 08-सामरी में 265 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं। वर्तमान में 1200 से अधिक मतदाता वाले 83 मतदान केन्द्र हैं तथा 300 से कम मतदाता वाले 10 मतदान केंद्र हैं।
कार्यालय मुख्य निर्वाचन रायपुर के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए नये मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव, मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन प्रस्ताव, मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव, मतदान केन्द्र के विलोपन के प्रस्ताव, मतदान केन्द्र के नाम परिवर्तन के प्रस्ताव, मतदान केन्द्र के अनुभाग स्थानांतरण के प्रस्ताव, मतदान केन्द्रों के अनुभाग का नाम परिवर्तन का प्रस्ताव के संबंध में राजनैतिक दलों से औचित्य कारण सहित संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने हेतु आग्रह किया गया। उपरोक्तानुसार बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव जेम्स कुजूर सहित निर्वाचन कार्यालय से संबंधित जन उपस्थित रहे।