- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : ग्राम पंचायत टेमरी (नादघाट) में सोमवार को मनरेगा एवं आवास योजना के डायरेक्टर श्री तारण सिन्हा तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं बिहान योजना के डायरेक्टर श्री अश्वनी देवांगन का संयुक्त आगमन हुआ। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और ग्रामवासियों तथा महिला समूहों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना।
ग्रामवासियों से संवाद और समस्याओं का निराकरण
संयुक्त बैठक में अधिकारियों ने ग्रामीणों एवं बिहान समूह की दीदियों से योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। ग्रामवासियों ने अपनी समस्याओं एवं स्थानीय स्तर पर आ रही कठिनाइयों को सामने रखा। इस पर डायरेक्टरगण ने जिला एवं जनपद स्तर के प्रभारी अधिकारियों को तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए।
लखपति दीदी और जल संरक्षण पर विशेष चर्चा
बिहान योजना अंतर्गत “लखपति दीदी” को लेकर अधिकारियों ने समूहों से बातचीत की। मनरेगा के तहत जल संरक्षण कार्यों को बढ़ावा देने, पेड़ लगाकर उनके संरक्षण की दिशा में ठोस पहल करने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि जल, जंगल और जमीन का संरक्षण ही गांवों की सतत प्रगति की कुंजी है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण / कचरा प्रबंधन पर जोर
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत गांव को स्वच्छ रखने के उपायों पर विशेष चर्चा की गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि कचरा-करकट प्रबंधन सामूहिक श्रमदान के जरिए किया जाए और स्वच्छता की आदतों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाया जाए। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा गांव ही स्वस्थ समाज की पहचान है।
ग्राम पंचायत टेमरी में आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण भी किया गया। अधिकारियों ने कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत नवागढ़ के सीईओ, जिला पंचायत के सभी योजनाओं के प्रभारी अधिकारी, ग्राम पंचायत टेमरी (नादघाट) के सरपंच एवं सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
-
कर्तव्य निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें, विभागीय लक्ष्य की पूर्ति में प्राथमिकता दें - कलेक्टर रणबीर शर्मा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता मे आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को कार्यों के निष्पादन में गंभीरता, निष्ठा और पारदर्शिता अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सजगता और उत्तरदायित्व के साथ करें, ताकि जिले के विकास कार्यों और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
शासकीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
कलेक्टर श्री शर्मा ने स्पष्ट कहा कि किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा सौंपे गए कार्य में लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासकीय प्रयोजन से प्राप्त कार्यों को गंभीरता से लें और समय-सीमा में पूरा करें। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि दायित्व निर्वहन में ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे अधिकारी की क्षमता और प्रतिष्ठा पर प्रश्नचिह्न लगे। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त शासकीय कार्य एवं कार्यालय संचालन ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन ने कार्यों में पारदर्शिता और सुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से ई-ऑफिस प्रणाली लागू की है, अतः अधिकारियों को इसे प्राथमिकता देते हुए सभी कार्य इसी प्रणाली से संपादित करने होंगे। ई-ऑफिस में रुचि नहीं लेने वाले अधिकारियों पर जवाबदेही तय करने के भी निर्देश दिए गए।
बंद योजनाओं की अवशेष राशि जमा करें संचित निधि में
कलेक्टर श्री शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को पूर्व में संचालित बंद योजनाओं की अवशेष राशि शीघ्र ही राज्य शासन के संचित निधि में जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई विभागों की राशि बिना उपयोग के बैंकों में पड़ी हुई है, जिससे राज्य के विकास में उसका समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है। इस राशि को तत्काल संचित निधि में जमा कराकर शासन को उपलब्ध कराना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने अवैध शराब विक्रय और परिवहन पर सख्त रुख अपनाते हुए आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि अवैध शराब विक्रय और तस्करी करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने मिलावटी शराब विक्रय पर भी सख्ती बरतने को कहा। कलेक्टर ने साफ कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे एडीएम अनिल वाजपेयी, सर्व एसडीएम सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 19 आवेदन प्राप्त हुए
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार क़ो कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 19 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील बेमेतरा के ग्राम पंडरभट्ठा के समस्त ग्रामवासी ने ट्रांसफार्मर 7 साल से व्होवर लोड चलने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील देवकर के ग्राम जामगांव निवासी प्रेमलता बघेल ने अन्त्योदय राशन कार्ड बनाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील नवागढ़ के ग्राम बाघुल के समस्त ग्रामवासी ने नवीन धान खरीदी उप केन्द्र खोलने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील नवागढ़ के ग्राम मर्देही निवासी शिव कुमार घृतलहरे ने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत जानकारी दिलाने के संबंध मे आवेदन दिया, इसी प्रकार तहसील बेमेतरा के ग्राम छीतापार के समस्त ग्रामवासी ने आम निस्तारी में बाधक अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाने के संबंध में आवेद दिया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी, सर्व एसडीएम सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित हुआ कानूनी जागरूकता कार्यक्रम
बेमेतरा : जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भारत सरकार की योजना अंतर्गत संकल्प एचईडब्लू के तहत महिलाओं के लिए 10 दिवसीय (02 सितम्बर से 12 सितम्बर 2025 तक) विशेष जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया के निर्देश तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सी.पी. शर्मा के मार्गदर्शन में इस अभियान के अंतर्गत आज परियोजना बेमेतरा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4-1 में कानूनी जागरूकता विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को विभिन्न महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों और अधिकारों की जानकारी दी गई। इसमें पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम, लैंगिक समानता, सखी वन स्टॉप सेंटर की भूमिका, बाल विवाह रोकथाम, साइबर क्राइम, विभागीय योजनाएं, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं महिला हेल्पलाइन 181 जैसी सेवाओं और अधिनियमों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर तमन्ना एवं सेवन्तिका (जेंडर विशेषज्ञ-हब), राखी यादव (केंद्र प्रशासक, सखी वन स्टॉप सेंटर), रामेश्वरी साहू (पैरालीगल कार्मिक), आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, वार्ड की महिलाएं एवं किशोरी बालिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा ऋण वसूली के दौरान अनावश्यक रूप से परेशान करने पर होगी सख्त कार्रवाई
विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद पंचायत और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके कार्यक्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने सभी विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार भी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि यदि माइक्रोफाइनेंस कंपनियां ऋण वसूली के दौरान स्व-सहायता समूहों को अनावश्यक रूप से परेशान करती हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री व्यास ने स्वच्छता कार्यों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान से संबंधित सभी गतिविधियों को समय पर और प्रभावी ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से सामुदायिक शौचालयों के निर्माण, सेग्रीगेशन शेड की प्रगति, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, तरल अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता श्रमदान की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिन ग्रामों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रहा है, वहां पर जल्द सुधार लाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्रामों में एक पलायन पंजी बनाने के निर्देश ताकि, गावों से बाहर अन्य राज्यों में जाकर काम करने वालों की वास्तविक जानकारी उपलब्ध रहे। कलेक्टर ने किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उस पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को लोन रिकवरी रेट को संतुलित रखते हुए अधिक से अधिक पात्र ग्रामीणों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि रोजगार के अवसर बढ़ें और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। उन्होंने ग्रामीण लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा, जनपद पंचायतों के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सड़क सुरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन कराने के दिए निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास की अध्यक्षता में आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, सभी एसडीएम, एसडीओपी सहित स्वास्थ्य, आबकारी, पुलिस, यातायात एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग के कर्मचारी हेलमेट पहनकर ही दुपहिया वाहन चलाएं। यातायात नियमों के उल्लंघन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बार-बार नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध नियमानुसार लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। उन्होंने लर्निंग लाइसेंस निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की और इसे सतत रूप से जारी रखने को कहा।
कलेक्टर ने गांवों, हाट बाजारों, स्कूलों कॉलेजों और अन्य जगहों में यातायात के प्रति जागरुकता प्रसार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने परिवहन विभाग को ओवरलोडिंग एवं ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले सड़क सुरक्षा मितानों को प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही दुर्घटना जन्य क्षेत्रों में किए गए सुधारात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे दुकानदारों को भी चिन्हांकित कर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा, जो मॉडिफाइड साइलेंसर लगाते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर कार्यवाही के दिए निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन सेंटर (एनकोर्ड) के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, सभी एसडीएम, एसडीओपी सहित स्वास्थ्य, आबकारी, पुलिस, यातायात एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोटपा एक्ट तथा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। उन्होंने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही बिना लाइसेंस औषधि विक्रय करने वाले तथा एक्सपायरी दवाइयों के भंडारण और बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन मेडिकल स्टोरों में अब तक सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं किए गए हैं, वहां शीघ्र स्थापना सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने ढाबों का सतत निरीक्षण कर मादक पदार्थों की बिक्री पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जॉब फेयर में विभिन्न क्षेत्रों की 12 कंपनियों ने 215 पदों के लिए युवाओं का किया चयन
जशपुरनगर : शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग एवं जिला रोजगार व स्वरोजगार केन्द्र के मार्गदर्शन में राज्य निर्माण के 25वें वर्ष में प्रवेश होने पर 25 वर्षों का उत्सव और संकल्प को लेकर विकसित छत्तीसगढ़ की कल्पना को साकार करने हेतु मनाए जा रहे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत श्जॉब फेयरश् का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत भी शामिल हुईं।
इस जॉब फेयर में विभिन्न क्षेत्रों की 12 कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें कुल 215 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया।
इस जॉब फेयर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना था। इसमें अलग-अलग शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। कंपनियों ने अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इंटरव्यू और चयन प्रक्रिया पूरी की। इस आयोजन के प्रति स्थानीय युवाओं में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर विधायक जशपुर श्रीमती भगत ने कहा कि जशपुर जिले के युवा अपने कर्तव्य के प्रति सदैव ईमानदार प्रकृति होते हैं। नियोक्ताओं को इस जिले के युवाओं को चयन में प्राथमिकता देने हेतु उन्होंने अपील की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विकसित भारत की परिकल्पना /2047 को यथार्थ रूप देने के लिए तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए गए संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए युवाओं का आह्वाहन किया।उन्होंने कहा कि युवाओं को सामर्थ्य प्रदान करने और सशक्त राष्ट्र के निर्माण लिए के लिए ऐसे जॉब फेयर बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया एवं सभी को शुभकामनाएं भी दी।
इस कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमरेन्द्र, जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह, महाविद्यालय के प्राध्यापक जे आर भगत, डॉ सरिता निकुंज, ज्योति तिर्की, वरुण श्रीवास, रिजवाना खातून, गौतम सूर्यवंशी, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभ्यर्थी युवा उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : विकास खंड बगीचा का प्राथमिक विद्यालय बेलडेगी में मिड-डे मील में बच्चों की थाली में परोसी जा रही ताजी हरी सब्जियां स्कूल परिसर के किचन गार्डन से ही तोड़ी जाती हैं। इस अनोखी पहल ने बच्चों की सेहत और स्वाद दोनों को नया रंग दे दिया है।
प्रधान पाठक अल्फा किरण मिंज और शिक्षक मुनु राम के मार्गदर्शन में बने इस किचन गार्डन में भिंडी, टमाटर, बैंगन, पालक, धनिया, लहसुन और मटर जैसी सब्जियां उगाई जा रही हैं। पहले से ही बच्चे लौकी, कद्दू, करेला और तरोई जैसी ताजी सब्जियों का स्वाद ले चुके हैं।
स्कूल के स्टाफ और विद्यार्थी सभी ने मिलकर इस बागान को जीवंत बनाया है। पंचायत की ओर से लगाए गए सबमर्सिबल ने सिंचाई की दिक्कतें दूर कर दी हैं।बीईओ सुदर्शन पटेल ने कहा, “संकुल सरईपानी के बेलडेगी स्कूल ने यह साबित किया है कि अगर संकल्प और सामूहिक प्रयास हो, तो सरकारी योजनाओं को और भी प्रभावी बनाया जा सकता है। बच्चों को न सिर्फ ताजी और शुद्ध सब्जियां मिल रही हैं, बल्कि वे खेती-बाड़ी और श्रम का महत्व भी सीख रहे हैं। यह पहल पूरे ब्लॉक के लिए एक आदर्श मॉडल है।” इस प्रयास से अब बेलडेगी स्कूल न केवल पढ़ाई में बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता में भी नजीर बन चुका है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत सतत् विकास और जनभागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 8 एवं 9 सितम्बर को सभी 28 क्लस्टरों में ब्लॉक प्रोसेस लैब का आयोजन किया गया । इस अभियान के लिए जशपुर जिले के 417 गांवों के लिए विकासखंडवार बगीचा में 7, जशपुर में 3 कुनकुरी में 2 दुलदुला में 2 कांसाबेल में 2 मनोरा में 4 फरसबहार में 3 पत्थलगांव में 5 क्लस्टर बनाए गए हैं । इसमें सभी गांवों के 25 आदि साथी तथा आदि सहयोगी को ट्राइबल विलेज विज़न / 2030 बनाने का आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।
6 सितंबर को ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम भी सभी विकासखंड में आयोजित किया गया जिसमे जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य तथा गाँव के पंचायत सचिव भी शामिल हुए । इसमें आदि कर्मयोगी अभियान के बारे में सभी लाइन डिपार्टमेंट को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए ।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में आदिवासी समाज की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारना तथा स्थानीय स्तर पर कार्ययोजना तैयार करना है। ब्लॉक प्रोसेस लैब के माध्यम से प्रत्येक क्लस्टर के ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण जन, महिला स्व सहायता समूह, युवा, शिक्षक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एक साथ मिलकर अपने क्षेत्र की आवश्यकताओं, चुनौतियों और समाधान पर चर्चा करेंगे।इस अवसर पर विकास कार्यों की प्राथमिकताएं तय की जाएगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण, कृषि नवाचार और सामाजिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। ब्लॉक प्रोसेस लैब में सहभागी जन अपने अनुभवों को साझा करेंगे तथा सामूहिक निर्णय की प्रक्रिया के माध्यम से ठोस सुझाव प्रस्तुत करेंगे।
“आदि कर्मयोगी” अभियान का लक्ष्य है कि ग्रामीण स्तर पर विकास की पहल केवल प्रशासन तक सीमित न रहे, बल्कि हर नागरिक उसमें सक्रिय भागीदारी करे। इसी भावना के अनुरूप यह प्रोसेस लैब आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर सशक्त और जिम्मेदार समुदाय का निर्माण हो सके।
जिला प्रशासन का मानना है कि जशपुर जैसे जनजातीय अंचल में विकास तभी संभव है, जब स्थानीय जन स्वयं अपनी प्राथमिकताओं को पहचानकर योजनाओं में भागीदार बनें। “आदि कर्मयोगी” अभियान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसमें हर व्यक्ति कर्मयोग की भावना से जुड़कर समाज के उत्थान में योगदान देगा।8 एवं 9 सितम्बर को होने वाले इस ब्लॉक प्रोसेस लैब से न केवल ग्रामीण अंचलों में जागरूकता और भागीदारी बढ़ेगी, बल्कि आने वाले समय में सतत् विकास का मार्ग भी खुलेगा
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत जामजोर सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र बड़ाईकपारा में पोषण माह का आयोजन किया गया। पोषण माह अभियान के अंतर्गत जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया गया। इस रैली में केंद्र के बच्चे, शिशुवती गर्भवती माताएं. किशोरी बालिकाएं एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे। रैली में संतुलित पोषण, कुपोषण मुक्ति, पोषण आहार के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
इसी तरह फरसाबहार परियोजना में भी पोषण माह का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के तहत कानूनी सहायता लेने हेतु जानकारी दी गयी। इसके साथ ही महिला हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 181 के बारे बताया गया ।
पत्थलगांव के जरहापारा सेक्टर के सुखरापारा आंगनबाडी केन्द्र में पोषण माह में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत माताओं को सुनहरे 1000 दिन, मातृमृत्यु, शिशुमृत्यु, कुपोषण, स्वच्छता, एनिमिया, डायरिया आदि के संबंध में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त घरेलू हिंसा, महिलाओं की प्रताड़ना, टोनही प्रताड़ना आदि के बारे में जानकारी देते हुए इनसे बचाव के लिए कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गयी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के विकास कार्यों को लगातार गति मिल रही है।इसी कड़ी में जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र के एक और महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है।जिले के फरसाबहारदृतपकरा मार्ग पमशाला से सराईटोला पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य को राज्य शासन द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।यह मार्ग लगभग 11.50 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें पुल-पुलिया निर्माण का कार्य भी शामिल है। इस परियोजना के लिए राज्य शासन ने 23 करोड़ 96 लाख की राशि स्वीकृत की है।इस सड़क निर्माण की स्वीकृति से न केवल ग्रामीण अंचल को मजबूत और सुरक्षित सड़क सुविधा उपलब्ध होगी, बल्कि आसपास के ग्रामीणों को यातायात और संपर्क साधनों में बड़ी सहूलियत मिलेगी। सड़क निर्माण से किसानों को अपने उत्पाद बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास और अधिक गति पकड़ेगा। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। जशपुर जिले के विकास कार्यों की यह नई कड़ी मुख्यमंत्री की उस सोच को दर्शाती है, जिसमें हर गांव और हर इलाके तक बेहतर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाएं पहुँचाने का संकल्प है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : अधिसूचित प्राधिकारी (उर्वरक) एवं उप संचालक कृषि जशपुर ने पत्थलगांव विकासखंड के मेसर्स जिंदल सेल्स पत्थलगांव, पायल फर्टिलाइजर बागबहार, डीपीएमके फर्टिलाइजर पत्थलगांव एवं शर्मा कृषि केन्द्र कोतबा के अनुज्ञप्ति 21 दिवस के लिए निलंबित किए गए हैं। उन्होंने उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुप्ति निलंबित करते हुए संबंधितों को 03 दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
विदित हो कि विगत दिवसों में उर्वरक निरीक्षक के द्वारा संबंधित मेसर्साे संस्थान में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विक्रय प्रतिनिधि उपस्थित नहीं पाये गये। साथ ही उनके द्वारा साप्ताहिक व पाक्षिक उर्वरक नमूना इत्यादि की जानकारी भी समय-समय पर उपलब्ध नहीं कराई जाती है। जो एफओसी 1985 का घोर उल्लंघन है। उनके उक्त कृत्य उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 की खण्ड 3(3) का उल्लंघन है। जिसे हेतु निलंबन की कार्यवाही की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : सतत विकास और जनजातीय सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (निफ्टेम), कुंडली, सोनीपत, हरियाणा को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक प्रतिष्ठित परियोजना प्रदान की गई है। सतत आजीविका और उद्यमिता विकास के लिए छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति समुदायों की स्वदेशी प्रथाओं का तकनीकी संवर्धनश नामक यह पहल जशपुर जिले में संचालित होगी।
इस परियोजना का उद्देश्य पारंपरिक प्रथाओं का वैज्ञानिक विश्लेषण और संवर्धन करना है, जैसे जावाफूल और जीराफूल चावल की स्वदेशी छिलका उतारने की विधियाँ, महुआ के फूलों का कटाई-पश्चात प्रसंस्करण और महुआ, कुट्टू और रागी से मूल्यवर्धित उत्पाद तैयार करना। आधुनिक तकनीकों को एकीकृत करके, इस परियोजना का उद्देश्य उत्पादन क्षमता, पोषक तत्वों की अवधारण, उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार लाना और ऊर्जा खपत एवं प्रसंस्करण हानियों को कम करना है।
निफ्टेम के प्रधान अन्वेषक डॉ. प्रसन्ना कुमार जी.वी. ने क्षेत्रीय गतिविधियां आरंभ करने के लिए 6-7 सितंबर 2025 को जशपुर का दौरा किया। उन्होंने जिला मिशन प्रबंधक (एसआरएलएम) श्री विजया शरण प्रसाद और जय जंगल एफपीसी के निदेशक श्री समर्थ जैन के साथ मिलकर बैल (चालित रोटरी पावर ट्रांसमिशन सिस्टम) और इलेक्ट्रिक मोटर (चालित ढेकियों स्थानीय जीराफूल और जावाफूल चावल की किस्मों के लिए अनुकूलित पारंपरिक चावल छिलका उतारने वाले उपकरण) की स्थापना के लिए संभावित स्थलों की पहचान की। ये प्रणालियाँ अनाज की प्राकृतिक सुगंध, प्रोटीन, विटामिन और पोषक तत्वों को संरक्षित रखने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। इसके अतिरिक्त, टीम ने महुआ उत्पादक क्षेत्रों में सौर सुरंग सुखाने की प्रणालियाँ स्थापित करने के लिए स्थानों का सर्वेक्षण किया, जिसका उद्देश्य कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम करना और उत्पाद की शेल्फ लाइफ में सुधार करना है।
परियोजना के व्यापक लक्ष्यों में शामिल -
बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों की व्यवहार्यता और मापनीयता का आकलन, सामुदायिक स्वामित्व और उच्च आय सृजन सुनिश्चित करने के लिए सहभागी मॉडल बनाना, प्रौद्योगिकी अपनाने को बढ़ावा देने के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करना, जनजातीय उत्पादों के लिए ब्रांडिंग और विपणन चौनल विकसित करना, और मूल्य श्रृंखला में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना।
जशपुर के कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कहा यह पहल परंपरा और तकनीक का एक अनूठा संगम है। स्वदेशी ज्ञान का सम्मान करके और वैज्ञानिक उपकरणों से समुदायों को सशक्त बनाकर, हम एक सुदृढ़ और समृद्ध भविष्य की नींव रख रहे हैं। इस परियोजना से स्थानीय कृषि, अर्थव्यवस्था में बदलाव आने की उम्मीद है, जिससे आदिवासी समुदायों को आय, कौशल विकास और बाज़ार तक पहुँच के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही क्षेत्र की पारिस्थितिक और सांस्कृतिक अखंडता भी सुरक्षित रहेगी। निफ्टेम, कुंडली ने पिछले तीन वर्षों से ग्राम अंगीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जशपुर जिले के कुछ गांवों को शामिल किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की प्राथमिकता हमेशा से प्रदेश के बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर रही है। इसी दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जशपुर जिले में 56 करोड़ से भी अधिक की लागत से 484 नए आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रत्येक आंगनबाड़ी भवन पर 11 लाख 69 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इस प्रकार करोड़ों रुपए की राशि सीधे तौर पर जिले में आंगनबाड़ी सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और विस्तार पर लगाई जाएगी। इससे न केवल बच्चों और माताओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी बल्कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी एक स्थायी और सुसज्जित कार्यस्थल प्राप्त होगा।
जर्जर भवन एवं अस्थाई से स्थायी भवन की ओर
अब तक अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र भवन जर्जर हालत में या किराए के मकानों में संचालित होते थे।ऐसे स्थानों में न तो बच्चों को बैठने की समुचित सुविधा मिलती थी और न ही साफ-सफाई का पर्याप्त वातावरण। लेकिन नए भवन बनने के बाद बच्चों को स्वच्छ, सुरक्षित और अनुकूल माहौल उपलब्ध होगा, जिससे उनकी शिक्षा और पोषण संबंधी गतिविधियाँ व्यवस्थित ढंग से संचालित होंगी।
बच्चों और माताओं के लिए एक संपूर्ण केंद्र
नए आंगनबाड़ी भवन सिर्फ पढ़ाई या आहार वितरण का स्थान नहीं होंगे, बल्कि ये ग्रामीण समाज में पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य और जागरूकता का केंद्र बनेंगे। इन भवनों में बच्चों को पौष्टिक आहार ,खेल-खेल में सीखने की व्यवस्था,नियमित स्वास्थ्य जांच,माताओं के लिए पोषण व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इससे जिले में कुपोषण को कम करने और शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में बड़ी भूमिका निभाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का संकल्प अब कोई भी बच्चा शिक्षा की कमी से नहीं होगा वंचित
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा का संकल्प है कि जशपुर का कोई भी बच्चा अब कुपोषण और शिक्षा की कमी से वंचित नहीं रहेगा। सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चे और हर माता को स्वस्थ, शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। नए आंगनबाड़ी भवन आने वाली पीढ़ी के जीवन स्तर को बेहतर बनाएंगे और प्रदेश में पोषण क्रांति की नींव मजबूत करेंगे।
ग्रामीणों की खुशी और सीएम साय के प्रति आभार
ग्रामीण अंचलों के लोगों ने इस नए आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि यह पहल आने वाली पीढ़ी के भविष्य को उज्ज्वल बनाने वाली साबित होगी। अब बच्चे अस्थायी कमरों में नहीं, बल्कि सुसज्जित भवनों में शिक्षा और पोषण प्राप्त करेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीण युवाओं को दिया जा रहा राजमिस्त्री का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण
बलरामपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में स्वीकृत आवासों को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा महत्त्वपूर्ण पहल की गई है। जिसके अंतर्गत राजमिस्त्री का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित करने हेतु ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी के माध्यम से राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर, रामचंद्रपुर, बलरामपुर, राजपुर एवं शंकरगढ़ में कुल 5 प्रशिक्षण बैच, जिसमें प्रत्येक बैच में 35 प्रशिक्षार्थियों को शामिल करते हुए 30 दिवसीय निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को आवास निर्माण संबंधित व्यावहारिक एवं तकनीकी जानकारी दी जा रही है। साथ ही आवास निर्माण कार्य का ले-आउट प्रक्रिया और नींव से छत तक की संपूर्ण तकनीकी समझ ,निर्माण सामग्री जैसे बालू, ईंट, सीमेंट की मात्रा, अनुपात और गुणवत्ता का निर्धारण, सुरक्षा मानकों की जानकारी फील्ड प्रैक्टिकल्स के माध्यम से वास्तविक निर्माण अनुभव कराया जा रहा है।
प्रशिक्षण के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को गति मिलेगी। साथ ही ग्रामीण युवाओं को स्थायी रोजगार का अवसर भी प्रदान होगा। इस पहल से युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे और अपने ही गांव में कार्य कर सकेंगे,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत सभी आवासों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना हमारा लक्ष्य है। राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम इस दिशा में एक प्रभावी कदम है। जिससे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बढ़ेगी साथ ही ग्रामीण युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार प्राप्त होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य मिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। प्रशासन की इस पहल से आवास निर्माण कार्य में तेजी आएगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर ग्रामीण युवाओं को रोजगार और कौशल विकास का अवसर प्राप्त हो रहा है। यह पहल ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने तथा स्थायी आजीविका उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम एवं अनुकरणीय प्रयास है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में रजत जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 08 सितम्बर से 13 सितम्बर 2025 तक विभिन्न शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 08 सितम्बर को पुस्तक मेला एवं वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक एवं पुस्तक प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुस्तक मेले में विभिन्न विषयों पर आधारित पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया, जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु नई सामग्री प्राप्त हुई। वहीं वाचन कार्यक्रम ने छात्रों में नियमित पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित किया तथा उनके अभिव्यक्ति कौशल एवं साहित्यिक रुचि को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. एन.के. देवांगन, सहायक प्राध्यापक डॉ. अर्चना गुप्ता, योगेश कुमार राठौर, ओम शरण तथा एन.के. सिंह व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राज्य एवं जिलों में बाढ़ आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने एवं संभावित बाढ़ जैसी परिस्थितियों से निपटने सीएसएसआर बाढ़ बचाव परिदृश्य पर 23 सितंबर 2025 को टेबल टॉप एक्सरसाइज तथा 25 सितम्बर 2025 को मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। जिले में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा अपर कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय व जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री शिवकुमार कठुतिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक बलरामपुर के भृत्य श्री धुरन राम, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिण्ड्रा के भृत्य श्री राकेश गुप्ता एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिलमा के भृत्य श्री रविन्द्र इतगे के द्वारा पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन के फलस्वरूप प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा के द्वारा भृत्य श्री धुरन राम, श्री राकेश गुप्ता एवं श्री रविन्द्र इतगे को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9(1) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुसमी में नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
12 एवं 13 सितम्बर को प्रयास आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर में होगी काउंसलिंग
बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग बलरामपुर ने जानकारी दी है कि शिक्षण सत्र 2025-26 में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं प्रवेश हेतु विद्यार्थियो की वर्गवार चतुर्थ प्रतीक्षा सूची विभाग की वेबसाईट एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपलोड की गई है। जिनको काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाना है।
चतुर्थ मेरिट सूची में दर्शित विद्यार्थी निर्धारित तिथि एवं समय में अनिवार्य दस्तावेजों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अनुसूचित जनजाति एवं पीवीटीजी बालक/बालिका, अनुसूचित जाति वर्ग बालक/बालिकाओं के लिए काउंसिलिंग 12 सितम्बर तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग बालक/बालिकाओं के लिए 13 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक प्रयास आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर में आयोजित की गई है। विद्यार्थी निर्धारित काउंसलिंग तिथि को अपना प्रवेश पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र, वर्ष 2024-25 में कक्षा 8 वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र, यदि परिवार नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित है तो संबधित जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र, विद्यार्थी की मेडिकल बोर्ड द्वारा चिकित्सा जांच प्रमाण पत्र, सिकलसेल जांच प्रमाण पत्र, 02 स्वयं का पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री आवास योजना में लाएं अपेक्षित प्रगति:-कलेक्टर श्री कटारा
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनदर्शन, जनशिकायत, राजस्व प्रकरण, प्रधानमंत्री आवास, यूरिया की उपलब्धता सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवास निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है, इसके लिए निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए आवास निर्माण में तेजी लाएं। कलेक्टर ने कहा कि जिन विकासखंडों में आवास निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी है, वहां लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में उन्होंने लोक सेवा केन्द्र, अविवादित नामांतरण, बंटवारा, भू-अर्जन प्रकरणों, राजस्व अभिलेखों तथा लंबित राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राजस्व संबंधी कार्यों को समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम जनदर्शन, जनशिकायत, पीजी पोर्टल, ई-समाधान, जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के निराकरण सहित न्यायालयीन प्रकरणों का समय-सीमा में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने प्रत्येक लंबित प्रकरण की नियमित मॉनिटरिंग कर आमजन से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने आरबीसी 6-4 के अंतर्गत स्वीकृत राशि के वितरण के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि शासन के मंशानुरूप पीड़ित और प्रभावित लोगों को राशि का लाभ समय पर देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को जानकारी दे कि प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में आरबीसी के माध्यम से प्रभावित परिवारों को राहत राशि दी जाती है। जिसके अंतर्गत पारदर्शिता सुनिश्चित करने लाभर्थी के बैंक खाते में सीधे आरटीजीएस के माध्यम से राशि जारी होती है।कलेक्टर श्री कटारा ने यूरिया खाद की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद, सहकारी समितियों के माध्यम से पारदर्शी तरीके से वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को निर्धारित दर पर ही यूरिया उपलब्ध कराया जाए साथ ही किसी भी प्रकार की अवैध भण्डारण पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने एनआरसी संचालन की स्थिति की जानकारी लेकर सुचारू रूप से संचालित करने आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने एनआरसी में भर्ती बच्चों की स्थिति, उपलब्ध कराए जा रहे पोषण आहार, दवाइयों एवं चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान करें और उन्हें तुरंत एनआरसी में भर्ती कराने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें। साथ ही बच्चों को एनआरसी से डिस्चार्ज मिलने के बाद भी लगातार फॉलोअप लेते रहे ताकि पुनः कुपोषण की स्थिति न बने। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर. एस. लाल, श्री अभिषेक गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चतुर्थ प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों की काउंसलिंग तिथि घोषित
महासमुंद : आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास द्वारा वर्ष 2025-26 में कक्षा 9वीं प्रवेश चयन परीक्षा अंतर्गत चतुर्थ प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों की काउंसलिंग तिथि घोषित की गई है। मिली जानकारी अनुसार अनुसूचित जनजाति, विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) एवं अनुसूचित जाति वर्ग के बालक-बालिकाओं की काउंसलिंग 12 सितंबर 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक होगी तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बालक-बालिकाओं की काउंसलिंग 13 सितंबर 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग स्थल प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, सड्डू उरकुरा मार्ग, वीआईपी सिटी कॉलोनी के सामने, जिला रायपुर है। सर्वप्रथम रिक्त सीटों की पूर्ति नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय, जिला बलरामपुर में की जाएगी। इसके पश्चात राजनांदगांव एवं बिलासपुर के प्रयास आवासीय विद्यालयों की रिक्त सीटें भरी जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि इस प्रवेश चयन परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार चतुर्थ प्रतीक्षा सूची 8 सितंबर को विभागीय वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in पर अपलोड कर दी गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : वर्ष 2025-26 के लिए जिले की 07 देशी कम्पोजिट मदिरा दुकानों के संचालन हेतु जिला आबकारी विभाग द्वारा द्वितीय निविदा आमंत्रित की गई है। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित शर्तों एवं निविदा फार्म 18 सितम्बर 2025 को दोपहर 1ः00 बजे तक जिला आबकारी विभाग, महासमुंद से प्राप्त कर सकते हैं।
निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2025 को दोपहर 2ः00 बजे तक निर्धारित की गई है। निविदा से संबंधित नियम, शर्तें एवं विस्तृत जानकारी जिला आबकारी विभाग महासमुन्द तथा विभाग की वेबसाईटwww.cg.nic.in/mahasamund पर अवलोकन किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनुविभाग एवं तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की कि गई गहन समीक्षा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने आज राजस्व विभाग के कामकाजों की समीक्षा की। उन्होंने अनुविभाग एवं तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने न्यायालयवार राजस्व प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उनके निराकरण के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी प्रकरण समय-सीमा के भीतर ही निराकृत किये जाये। बैठक में अभिलेख सुधार, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन, पट्टा, अभिलेख का दुरुस्तीकरण सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर,सर्व एसडीएम व अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला पंचायत संसाधन केंद्र सूरजपुर में तीसरे बैच के प्रथम दिवस पर महिला हितैषी पंचायत विषय पर ग्राम पंचायत की महिला सरपंचों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान माइक्रो लैब, पॉवर वॉक तथा महिला-पुरुष के कार्यों के विभाजन जैसे गतिविधियों के माध्यम से समूह चर्चा की गई।
साथ ही सरपंचों ने अपने कार्यकाल में ग्राम पंचायत विकास के लिए बनाई गई कार्य योजनाओं पर विचार साझा किया। सामूहिक लक्ष्य निर्धारण तथा सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी विशेष गतिविधियाँ कराई गईं, जिससे प्रशिक्षण प्रभावशाली और सहभागी बना। प्रशिक्षण का समापन जनपद पंचायत अध्यक्ष सूरजपुर श्रीमती श्वेता सिंह द्वारा किया गया।