- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बच्चों के साथ सामूहिक चर्चा कर सरल कानूनी भाषा में दी जानकारी
महासमुंद : नालसा एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लान आफ एक्शन के तहत विशेष राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवसों के अवसर पर आयोजित होने वाले शिविर व कार्यक्रम के तहत आज 14 नवंबर ’’बाल दिवस’’ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया के मार्गदर्शन पर शिविर आयोजित किया गया। बाल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती आफरीन बानो द्वारा शासकीय मिडिल स्कूल बरोंडा बाजार और व्यवहार न्यायालय बागबाहरा के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री अविनाश टोप्पो द्वारा कार्मेल स्कूल बागबाहरा में कानून के जागरूकता विषयों पर अधारित शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद की सचिव श्रीमती आफरीन बानो द्वारा बाल दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतिवर्ष देशभर में 14 नवंबर के दिन बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है क्योकि उन्हें बच्चे बेहद प्रिय थे। उनका मानना था कि बच्चे देश का भविष्य होते है। वह अक्सर कहा करते थे कि बच्चे उन कलियो की तरह होते है जिन्हे पुरी तरह से खिलने के लिए देखभाल और पोषण की आवश्यकता होती है। बच्चे ही देश का कल है, बच्चो राष्ट्र का निर्माता होते है। बाल दिवस केवल एक उत्सव नहीं बल्कि एक अवसर है जब हमें बच्चों के अधिकारों उनके कल्याण और उनके भविष्य की सुरक्षा के बारे में सोचने हेतु प्रेरणा मिलता है। बच्चे देश और दुनिया का भविष्य हैं, ऐसे में उन्हें संवारना और आने वाले कल के लिए तैयार करना, पूरे समाज की जिम्मेदारी है। बाल दिवस का मकसद बच्चों को उनके अधिकारों, उनके कल्याण और उनकी खुशहाली के बारे में समाज को जागरूक करने का है। इसके अलावा बच्चों के साथ कानून से संबंधित सामान्य जानकारियों पर तर्कसंगत चर्चा की गई। बाल श्रम, बाल तस्करी एवं बच्चों से संबंधित होने वाले अपराधों के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी साथ ही नालसा हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 15100 के माध्यम से भी विधिक सलाह एवं सहायता पाने की जानकारी प्रदान की गई। इसी प्रकार आरक्षी केन्द्रों में पदस्थ अधिकार मित्रों के द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों के स्कूलों में जाकर बाल दिवस के अवसर पर शिविर आयोजित किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित ने जनहित के कार्यों को बार-बार प्रभावित करने एवं अनुशासनहीनता बरतने पर गंभीर कदम उठाते हुए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, धौराटिकरा के सहायक समिति प्रबंधक श्री अजय साहू को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है। यह निर्णय आज आयोजित बोर्ड की बैठक में विषय क्रमांक-1 के तहत सर्वसम्मति से लिया गया।
समिति द्वारा जारी सूचना के अनुसार, श्री अजय को 13 नवम्बर को कार्यालय में तत्काल उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही सेवा नियम की कंडिका-16 के तहत संभावित अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। निर्देश के बावजूद उन्होंने कार्यालय में उपस्थिति नहीं दी।
समिति ने उनकी अनुपस्थिति को गंभीर मानते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था तथा उसी दिन सायं 3 बजे तक स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया था, लेकिन न तो उन्होंने उपस्थिति दी और न ही कोई उत्तर।
समिति के अधिकारियों के अनुसार, उनकी निरंतर अनुपस्थिति के कारण धान उपार्जन की तैयारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसके साथ ही रबी ऋण वितरण, खाद-बीज वितरण तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी महत्वपूर्ण गतिविधियाँ भी बाधित हुईं, जिससे व्यापक लोकहित प्रभावित हुआ।
इन परिस्थितियों को गंभीर दुराचरण की श्रेणी में पाते हुए समिति के बोर्ड ने सेवा नियमों के अनुसार श्री अजय साहू की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया है। समिति प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनहित के कार्यों में लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
15 नवंबर को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खरवत में होगा भव्य आयोजन, पीएम मोदी का उद्बोधन व वर्चुअल शिलान्यास भी
कोरिया : जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का मुख्य कार्यक्रम इस वर्ष विशेष होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास मंत्री श्री राजेश अग्रवाल इसकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। आयोजन 15 नवंबर 2025 को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, खरवत में होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा देवगुड़ी एवं पंडो हर्ट्स स्टॉल के निरीक्षण से होगी। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन और आदिवासी महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, घुघरा का वर्चुअल शिलान्यास भी किया जाएगा। जनजातीय गौरव दिवस में स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्थानीय जनजातीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार कार्यक्रम की तैयारियों की जिम्मेदारी विभिन्न अधिकारियों को सौंपी गई है, एसडीएम बैकुंठपुर श्री उमेश पटेल पूरे आयोजन की देखरेख करेंगे। तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट डॉ. श्रीमती अमृता सिंह कार्यक्रम स्थल, मंच एवं अतिथि दीर्घा की व्यवस्था संभालेंगी। तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पटना को मुख्य अतिथि व्यवस्था का दायित्व दिया गया है तथा नायब तहसीलदार श्री शुभ कोसले मुख्य द्वार एवं दर्शक दीर्घा व्यवस्थाओं का संचालन करेंगे।जिले में जनजातीय गौरव दिवस के इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और प्रशासन इसे सफल व प्रभावशाली बनाने के लिए जुटा हुआ है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में जिला स्तर के दो स्वीकृत रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसमें समन्वयक एवं संकाय सदस्य के एक-एक पद शामिल है। जिला स्तरीय चयन समिति के परीक्षण, अनुमोदन पश्चात प्रारंभिक सूची पात्र-अपात्र का निर्धारण करते हुए 21 मई 2025 को दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया था। तत्पश्चात 18 अगस्त 2025 को पात्र अभ्यर्थियों का मूल दस्तावेज का सत्यापन एवं कम्प्यूटर कौशल परीक्षा आयोजित किया गया था। जिसके उपरांत अर्जित अंकों की सूची, प्रावधानिक चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया गया है। जिसका अवलोकन जिला कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमन्त नंदनवार द्वारा गुरूवार को विकासखंड महासमुंद के ग्राम पंचायत मचेवा, बरोंडा बाज़ार एवं नवागांव में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्वीकृत एवं निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हितग्राहियों से सीधे संवाद कर निर्माण की वर्तमान स्थिति, सामग्री उपलब्धता तथा निर्माण में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने अधूरे या निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी।
जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रमुख पात्रता, किस्तों का भुगतान प्रक्रिया, आवास पूर्णता की शर्तें तथा आवश्यक दिशानिर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई। सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को पात्र हितग्राहियों का चयन सुनिश्चित करने दिशा-निर्देश दिए तथा लंबित मामलों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री नंदनवार ने आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्कूल तथा सामुदायिक शौचालय का भी अवलोकन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी में बच्चों के पोषण व शिक्षा-संबंधी गतिविधियों की जानकारी ली और स्कूल में उपस्थिति, शिक्षण गुणवत्ता व मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया एवं आवश्यक सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जन चौपाल और निरीक्षण में सरपंच, सचिव, आवास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल ने दिलाई ‘आत्मनिर्भर भारत’ की शपथ,जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने लिया भाग
बेमेतरा : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रव्यापी “सरदार@150 यूनिटी मार्च” का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बेमेतरा जिले में इस ऐतिहासिक अवसर पर “यूनिटी मार्च” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री दयालदास बघेल मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण छ.ग. शासन ने की इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री दीपेश साहू, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, रजक विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद रजक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हेमा जय दिवाकर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, छात्र-छात्राएं और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
देशभक्ति के रंग में रंगा बेमेतरा शहर
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी, सरदार वल्लभभाई पटेल और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ के संदेश के साथ फूलों की वर्षा करते हुए रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यूनिटी मार्च की शुरुआत परशुराम चौक से हुई, जो सिग्नल चौक, गौरथ पथ, राम मंदिर, प्रताप चौक, भारत माता चौक, जय स्तंभ चौक से होते हुए पुनः परशुराम चौक पर समाप्त हुई। रैली में शामिल स्कूली बच्चों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने “सरदार पटेल अमर रहें”, “वंदे मातरम्”, और “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाकर पूरे नगर को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा – सरदार पटेल ने भारत की एकता को दी अमिट पहचान
खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने दृढ़ इच्छाशक्ति, राष्ट्रप्रेम और त्याग के बल पर भारत की रियासतों का एकीकरण कर देश की अखंडता को मजबूत नींव दी।
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मंत्री श्री बघेल ने कहा —
“हमें वोकल फॉर लोकल के सिद्धांत को अपनाते हुए स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग कर देश की अर्थव्यवस्था और युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाना चाहिए।”मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल का संबोधन — “आत्मनिर्भर भारत” की ली गई शपथ
“यूनिटी मार्च” के मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति का जो संदेश दिया था, वही आज भी भारत की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने कौशल, परिश्रम और नवाचार के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएँ। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण” की शपथ दिलाई और कहा कि —
“हमारा देश तभी सशक्त होगा, जब हर नागरिक आत्मनिर्भर बनेगा और स्वदेशी उत्पादों को अपनाएगा। इस दौरान नगर में “जय सरदार पटेल” और “भारत माता की जय” के नारे गूंजते रहे।एकता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बना बेमेतरा
पूरे आयोजन स्थल पर देशभक्ति के गीतों, नारों और तिरंगे झंडों की छटा देखने योग्य थी। युवा, विद्यार्थी, अधिकारी और आम नागरिकों की उपस्थिति ने इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बना दिया।
रैली के समापन अवसर पर राष्ट्रगान के साथ सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए संकल्प दोहराया।
स्थानीय विधायक श्री दीपेश साहू का उद्बोधन
स्थानीय विधायक श्री दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल के जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि देश की एकता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि आज के युवा वर्ग को केवल रोजगार की तलाश नहीं, बल्कि रोजगार सृजन की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा सरदार पटेल ने जिस साहस से रियासतों का एकीकरण किया, उसी भावना से हमें समाज में भाईचारा, सद्भाव और विकास का सेतु बनाना चाहिए। विधायक श्री साहू ने कहा कि बेमेतरा जैसे छोटे जिले से भी यदि हर युवा आत्मनिर्भर बनने का संकल्प ले तो यह जिला पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बन सकता है । उन्होंने न केवल रियासतों के एकीकरण द्वारा देश को एक सूत्र में बांधा बल्कि अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और संगठन कौशल से नवभारत की नींव रखी। उनका जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। विधायक ने कहा कि “आज हमें सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाना है। आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम एकजुट होकर देश की प्रगति में योगदान देंगे।
साजा विधायक श्री ईश्वर साहू ने कहा कि सरदार पटेल की दृढ़ता और कर्मनिष्ठा से हर जनप्रतिनिधि को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा आज का यूनिटी मार्च केवल एक रैली नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की आत्मा का उत्सव है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का सपना था कि भारत के हर नागरिक में राष्ट्र के प्रति गर्व और कर्तव्य का भाव हो। हमें यही भावना जन-जन तक पहुंचानी होगी। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे शिक्षा, खेल और सेवा के क्षेत्र में आगे आकर समाज को नई दिशा दें।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल केवल एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि बेमेतरा जिले में इस तरह के आयोजन युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करते हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा
सरदार पटेल ने जिस एकता का बीज बोया था, उसे आगे बढ़ाना हमारा नैतिक दायित्व है। हमें आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर सामूहिक प्रयासों से बढ़ना होगा। उन्होंने जिले के युवाओं से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने कौशल को विकसित करें और जिले को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में योगदान दें।
एकता और उत्साह का प्रतीक बना बेमेतरा
पूरे शहर में इस अवसर पर देशभक्ति के गीत, नारे और तिरंगे झंडों से सजा माहौल देखने योग्य था। रैली के दौरान “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”, “सरदार पटेल अमर रहें”, और “वंदे मातरम्” के उद्घोष से पूरा नगर गूंज उठा। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान के साथ सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में तैयारियाँ पूर्ण, जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता होंगी कार्यक्रम की नोडल अधिकारी
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर के निर्देशानुसार 15 नवम्बर 2025 को जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बेमेतरा जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका टाउन हॉल में प्रातः 10:30 बजे से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में राज्य शासन की जनजातीय गौरव और विरासत से जुड़ी विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इसमें जनजातीय नायक भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर उनके जीवन, संघर्ष और आदिवासी समाज के योगदान पर विशेष चर्चा होगी। साथ ही जनजातीय संस्कृति, लोककला, नृत्य एवं परंपराओं के प्रदर्शन के माध्यम से समाज के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, जनजातीय समाज के गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में जनजातीय छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता तथा जागरूकता संबंधी गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार आयोजन की सभी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम का संचालन अनुशासित, गरिमामय और जनसहभागिता आधारित हो। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सुश्री प्रेमलता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के समन्वय से आयोजन की रूपरेखा को मूर्त रूप देंगी। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं स्थानीय निकायों को आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। जनजाति गौरव दिवस का उद्देश्य समाज के हर वर्ग में आदिवासी नायकों के योगदान, उनके आदर्शों और जीवन मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी उनके त्याग और बलिदान से प्रेरणा ले सकें।
मुख्य आकर्षण
बिरसा मुंडा की जयंती पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम, जनजातीय नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति, जनजातीय जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, छात्र-छात्राओं की रचनात्मक प्रतियोगिताएँ, सामाजिक एकता और जनभागीदारी पर प्रेरक
उद्बोधन
यह आयोजन बेमेतरा जिले में जनजातीय समाज के गौरव, सम्मान और उनके योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक अवसर बनेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला एवं विकासखण्ड बेमेतरा की ग्राम पंचायत पण्डरभट्ठा के आश्रित ग्राम मंजगांव में अब हर घर में स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ‘जल जीवन मिशन’ योजना के तहत इस छोटे से ग्रामीण अंचल में एक बड़ी क्रांति आई है — अब गांव की महिलाएं और बच्चे सुबह-सुबह पानी भरने के लिए हैंडपंपों की लंबी कतारों में नहीं खड़े होते, बल्कि उनके घरों में लगे नल से शुद्ध पेयजल सहज रूप से उपलब्ध है। मंजगांव, जो बेमेतरा जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, अब ‘हर घर जल’ का सपना साकार कर चुका है। गांव की लगभग 1000 जनसंख्या और 199 परिवारों को उच्च स्तरीय जलागार के माध्यम से नल कनेक्शन प्रदान किया गया है। इस योजना के तहत गांव में आधुनिक जल वितरण पाइपलाइन नेटवर्क और जलागार का निर्माण किया गया, जिससे प्रत्येक परिवार को नियमित रूप से स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है।
ग्राम की निवासी श्रीमती सरिता और श्रीमती पर्वती बताती हैं कि पहले हमें गलियों में लगे सार्वजनिक हैंडपंपों से पानी लाना पड़ता था। गर्मी या बरसात में पानी भरना बहुत मुश्किल होता था, कई बार लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ता था। अब घर में नल लग जाने से समय की बचत हो रही है, बच्चों को स्कूल भेजने में सुविधा होती है और घर का कामकाज भी सुचारू रूप से चलता है। हम माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने ग्रामीण महिलाओं के जीवन में यह बड़ा बदलाव लाया। इस योजना से न केवल महिलाओं को राहत मिली है, बल्कि गांव की स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। पहले जहां पानी की कमी के कारण घरों में स्वच्छता बनाए रखना मुश्किल होता था, वहीं अब पर्याप्त जल उपलब्धता से ग्राम का वातावरण स्वच्छ और स्वस्थ बन रहा है। बच्चे नियमित रूप से स्कूल जा पा रहे हैं और महिलाएं अब आजीविका से जुड़े कार्यों के लिए अधिक समय दे पा रही हैं।
गांव के सरपंच एवं पंचायत सचिव ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत गांव के प्रत्येक घर तक जल पहुंचाने का कार्य जनसहभागिता के माध्यम से पूरा हुआ है। ग्रामवासियों ने पाइपलाइन बिछाने, जलागार निर्माण एवं कनेक्शन स्थापना के कार्य में सक्रिय रूप से भाग लिया। अब गांव में हर घर जल उत्सव मनाया जा चुका है, जिसमें ग्रामीणों ने योजना की सफलता का जश्न मनाया और अपनी खुशी साझा की।
ग्राम मंजगांव आज एक उदाहरण बन चुका है — यह बताने के लिए कि यदि योजनाओं का क्रियान्वयन ईमानदारी और जनसहयोग से किया जाए तो ग्रामीण जीवन में कितनी बड़ी सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन ने न केवल पानी पहुंचाया है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में नई ऊर्जा, नई उम्मीद और आत्मनिर्भरता की ‘नई सुबह’ भी लाई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला पंचायत बेमेतरा के माध्यम से शासन की दो महत्वपूर्ण रोजगार सृजन योजनाएँ संचालित की जा रही हैं जिसमे पहला मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (ऑफलाइन) एवं दूसरा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (ऑनलाइन)। इन योजनाओं के अंतर्गत पात्र आवेदक अपनी स्वयं की इकाई स्थापित करने हेतु बैंकों से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। योजनाओं का उद्देश्य युवाओं, उद्यमियों एवं स्वरोजगार इच्छुक नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान कर स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित करना है।
दोनों योजनाओं के तहत सेवा एवं विनिर्माण क्षेत्र में 1.00 लाख से 50.00 लाख रुपये तक की लागत वाली परियोजनाएँ स्वीकृत की जाती हैं। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के हितग्राही आवेदन कर सकते हैं।अनुदान की दरें इस प्रकार हैं
ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को 35% एवं शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों को 25% अनुदान का लाभ। सामान्य वर्ग के पुरुष हितग्राहियों को ग्रामीण क्षेत्र में 25% तथा शहरी क्षेत्र में 15% अनुदान का लाभ प्रदान किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए www.kviconline.gov.in/pmegp पोर्टल पर किया जा सकता है।
वहीं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए ऑफलाइन आवेदन जिला कार्यालय, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, कक्ष क्रमांक 27 एवं 28, प्रथम तल, डाइट हॉस्टल परिसर, परित्तर, बेमेतरा में किया जा सकता है। इन योजनाओं के माध्यम से शासन का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत बेमेतरा जिले में विकास कार्यों के लिए 77.598 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। श्री दीपेश साहू विधायक बेमेतरा द्वारा अनुशंसित जिला बेमेतरा की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बेमेतरा के नगर पालिका बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बालक हाई स्कूल के सामने हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, मोहभट्ठा स्कूल के पास हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, बस स्टैंड के अंदर हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, पी.जी. कॉलेज के पास हाई मास्ट लाईट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रूपये, सिरवाबांधा रोड आत्मानंद स्कूल के पास हाई मास्ट लाईट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रूपये, भद्रकाली तालाब के पास हाई मास्ट लाईट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रूपये, पाड़े तालाब के पास हाई मास्ट लाईट के लिए 5.198 लाख रूपये, वार्ड नं. 03 शिव मंदिर के पास हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, पौनी पसारी में हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, कबीर कुटी के पास हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, बालक हाई स्कूल रोड हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, वार्ड नंबर 02 शिव मंदिर मेला स्थल में हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.190 लाख रुपये, नगर पालिका बेमेतरा में वाचनालय बेमेतरा के बगल में शौचालय/स्नानागार निर्माण कार्य के लिए 1.190 लाख रुपये, नगर पंचायत बेरला के लिए 4800 लीटर पानी टैंकर (01 नग) क्रय कार्य के लिए 4.680 लाख रुपये, नगर पंचायत भिंभौरी के लिए 4800 लीटर पानी टैंकर (01 नग) क्रय के लिए 4.680 लाख रुपये, नगर पंचायत कुसमी के लिए 4800 लीटर पानी टैंकर (01 नग) क्रय के लिए 4.680 लाख रुपये की राशि प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी विधायक निधि विकास योजनांतर्गत से निष्पादित कार्य के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कंक्रीट बोर्ड एवं स्पष्ट रूप से कार्य स्थल पर लगाया जावे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने जिले के समस्त कृषकों से अपील की है कि वे रबी फसलों की तैयारी के दौरान पराली जलाने से परहेज करें तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए वैकल्पिक उपायों को अपनाएँ। उन्होंने कहा कि बेमेतरा एक कृषि प्रधान जिला है, जहाँ जिले की 80 प्रतिशत से भी अधिक जनसंख्या कृषि कार्य पर निर्भर है। खरीफ के कुल 2.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में से 2.05 लाख हेक्टेयर में धान की खेती की जाती है, वहीं 1.73 लाख हेक्टेयर में रबी फसलें ली जाती हैं।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि खरीफ फसल की कटाई के बाद खेतों में बची हुई पराली को जलाने की परंपरा पर्यावरण, स्वास्थ्य और भूमि की उर्वरता के लिए अत्यंत हानिकारक सिद्ध हो रही है। पराली जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है, जिससे सांस, आंख और त्वचा संबंधी गंभीर बीमारियाँ फैलती हैं। साथ ही, इससे मिट्टी के पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप अगली फसल की उत्पादकता प्रभावित होती है। कलेक्टर ने किसानों से आग्रह किया कि वे पराली प्रबंधन के लिए निम्न वैकल्पिक उपायों को अपनाएँ जैसे पराली को खेत में दबाना: मिट्टी पलटने वाले हल से पराली को खेत में ही दबाकर खाद के रूप में उपयोग किया जा सकता है। डी-कंपोजर का प्रयोग: डी-कंपोजर का उपयोग कर पराली को सड़ाकर जैविक खाद में बदला जा सकता है। मशीनों का उपयोग: हैप्पी सीडर और सुपर सीडर जैसे उपकरण पराली को हटाकर बुवाई भी कर सकते हैं और उसे जमीन के नीचे दबा भी सकते हैं। अन्य उपयोग: पराली को गोशालाओं को दान किया जा सकता है या बायो-गैस संयंत्र एवं थर्मल प्लांट में उपयोग हेतु एग्रीगेटर्स को बेचा जा सकता है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा भी किसानों को “जलाने” की बजाय इन-सिटू (मिट्टी में मिला देना) एवं एक्स-सिटू (बाहर उपयोग करना) पद्धतियाँ अपनाने की अनुशंसा की गई है। इसके तहत किसान उपलब्ध मशीनरी व जैविक उत्पादों का उपयोग कर पराली का प्रभावी प्रबंधन कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा पराली प्रबंधन हेतु विभिन्न अनुदान योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। अतः किसान इन योजनाओं का लाभ उठाएँ और पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अंत में कहा आइए, हम सब मिलकर स्वच्छ हवा, उपजाऊ भूमि और स्वस्थ समाज की दिशा में कदम बढ़ाएँ। पराली न जलाएँ, पर्यावरण बचाएँ — किसान का मान बढ़ाएँ | उन्होंने बेमेतरा जिले के सभी किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह कदम जिले के सतत विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सांसद श्री चिंतामणी महाराज व जनप्रतिनिधिगण होंगे शामिल
सूरजपुर : भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 17 नवम्बर को जिले में “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया जाएगा।"यूनिटी मार्च" कार्यक्रम का आयोजन समलाई मंदिर तेलाईकछार से बस स्टैंड बिश्रामपुर तक किया जायेगा। पदयात्रा प्रातः 09:00 बजे समलाई मंदिर तेलाईकछार शुरू होगी जोकि जयनगर, अम्बेडकर चौक, शिवनंदनपुर, मेन मार्केट हनुमान मंदिर - गायत्री मंदिर से होते हुए, शिवनंदनपुर और बस स्टैंड बिश्रामपुर मे इसका समापन होगा। कार्यक्रम के माध्यम से देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का सशक्त संदेश दिया जाएगा। इस अवसर पर जिले के गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधिगण, स्कूल और कॉलेजों की छात्र-छात्राएं, जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण इत्यादि यूनिटी मार्च में शामिल होंगे। युवा प्रतिभागी एकता के प्रतीक सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश देंगे।
कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देशानुसार कार्यक्रम के भव्य एवं गरिमामय आयोजन के लिए यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु नोडल व अन्य संबंधित अधिकारियों के मध्य कार्य का विभाजन कर दिया है और कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुरूप आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं । इसके साथ ही उन्होंने जिले के गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में यूनिटी मार्च का हिस्सा बने। उन्होंने आगे बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज व जनप्रतिनिधिगण अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे । सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यह यूनिटी मार्च जिले में राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द का प्रेरक प्रतीक बनेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अवधि के दौरान, सीमावर्ती राज्यों से अवैध रूप से धान लाकर स्थानीय उपार्जन केंद्रों पर खपाने के संभावित प्रयासों पर रोक लगाने के लिए राज्य शासन ने जिले में विशेष निगरानी के आदेश जारी किए हैं। जिले के वास्तविक किसानों द्वारा उत्पादित धान के समर्थन मूल्य पर उपार्जन की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और अवांछित तत्वों द्वारा खरीदी व्यवस्था को प्रभावित करने के प्रयासों को विफल करने के लिए उठाया गया है।
जिले की सीमाओं पर स्थापित चेक पोस्ट ग्राम नवाटोल में वन विभाग, चौपता पुल ग्राम विशालपुर तहसील अड़ोगी, ग्राम रेवटी तहसील प्रतापपुर चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी टीम गठित किया गया है। चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया गया है कि धान खरीदी अवधि के दौरान सीमावर्ती राज्यों से जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों (इत्यादि) की नियमित और गहन चेकिंग सुनिश्चित की जाएगी।चेकिंग के दौरान यदि किसी वाहन में धान पाया जाता है, तो तत्काल नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। धान पाए जाने की स्थिति में, चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारी तुरंत तहसील स्तरीय निगरानी दल और संबंधित थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी को सूचित करेंगे ताकि त्वरित और आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा सकें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर आधारित है यह कार्यक्रम
सूरजपुर: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के आदेशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों के लिए जोन स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी,पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिताओं का आयोजन शा.बहु.उ.मा.वि.अंबिकापुर जिला सरगुजा में संपन्न हुआ जिसमें सूरजपुर जिले के चार विद्यार्थियों का बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ के 9 जोन के प्रतिभागियों का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय जयपुर में 12 सितंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक संचालित है।इस वर्ष इस कार्यक्रम का विषय विकसित और आत्मनिर्भर भारत है, जिसके अंतर्गत सात उप विषय सतत कृषि,अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प,हरित ऊर्जा, उभरती हुई प्रौद्योगिकियां, मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग, स्वास्थ्य और स्वच्छता एवं जल संरक्षण और प्रबंधन है।
इस प्रतियोगिता में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर के छात्र अविनाश सिंह( कक्षा 12वीं) और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कारवां की छात्रा गीता सिंह (कक्षा 12वीं) का स्वास्थ्य और स्वच्छता पर प्रादर्श बनाने के लिए, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुज नगर का छात्र नवल साय(कक्षा 10वीं) का सतत कृषि के लिए प्रादर्श बनाने एवं सेजेस जयनगर के छात्र मोहम्मद आसिफ अंसारी (कक्षा 8 वीं )का उभरती हुई प्रौद्योगिकियां के लिए प्रादर्श बनाकर प्रस्तुति दी जा रही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए विचारों को तलाशने और विकसित करने के लिए प्रेरित करना है। यह मेला विकसित भारत तथा आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों पर केंद्रित है जिसका लक्ष्य छात्रों को रचनात्मक सोच संचार कौशल और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा, डीएमसी मनोज कुमार साहू, सहायक संचालक रविंद्र सिंह देव, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर के प्राचार्य पी सी सोनी,शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कारवां के प्राचार्य मीरा सिंह, सेजेस जयनगर के प्राचार्य वीरेंद्र जायसवाल, गाइड टीचर गोपाल सिंह,डॉ.निशा सिंह, फिजा सदफ एवं यशोदा पैकरा ने चयनित हुए चारों छात्रों को जिले की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनसमस्या निवारण शिविर का ज्यादा से ज्यादा उठाएं लाभ, प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से किया जाएगा निराकरण
समस्या समाधान शिविर का किया गया आयोजन, 971 आवेदन प्राप्त
सूरजपुर : आज जिले के ओड़गी जनपद अंतर्गत बिहारपुर के शासकीय महाविद्यालय ग्राउन्ड में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में किया गया। आयोजित शिविर में मंत्री श्रीमती राजवाड़े एवं कलेक्टर श्री एस जयवर्धन द्वारा लोगों से संवाद कर उनके समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया। शिविर में जिलाधिकारियों द्वारा अपने विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस दौरान शिकायतों एवं समस्याओं को लेकर 971 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी लोगों से शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित जिला पंचायत सीईओ और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि आज आपके गांव में शासन के साथ पूरा प्रशासन तंत्र आपके समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित हुआ है। शासन एवं प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है कि वह आप लोगों के घर तक पहुंच कर आपकी सभी समस्याओं का समाधान कर सके। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से अपील करते हुए अपने समस्याओं को उपस्थित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों के समक्ष रखने को कहा। उन्होंने कहा कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। आपको जिस भी योजना के बारे में जानकारी लेनी है और योजना का लाभ लेना है या शिकायत करनी है उस संबंध में अपने अधिकारी को अवगत कराएं ।
उन्होंने शिविर में आए लोगों से कहा कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता से देखते हुए उनके त्वरित निराकरण करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन आवेदनों पर कार्यवाही की स्पष्ट स्थिति जानने के लिए पंजीयन क्रमांक के द्वारा कलेक्टर के जनदर्शन पोर्टल पर आवेदन की स्थिति को ट्रैक किया जा सकता है। साथ ही बताया कि इन समस्याओं के निराकरण पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों द्वारा चर्चा भी की जाती है। उन्होंने सभी हितग्राहियों से अपनी शिकायत या किसी योजना का लाभ नहीं मिलने की स्थिति को लेकर अपना पंजीयन करने के लिए कहा।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने इस दौरान हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण किया गया। उन्होंने श्रवण यंत्र, वाकिंग स्टीक का वितरण किया साथ ही विभिन्न आंगनबाडियों में बच्चों के वजन के लिए मशीन का वितरण किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026) के तहत गणना पत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) भरने की तिथि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक निर्धारित की गई है। छत्तीसगढ़ के सभी मतदाताओं से मतदाता सूची में दर्ज अपने नाम को सत्यापन कराने हेतु ECINET मोबाईल एप या voters.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन तरीके से गणना पत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) भरा जा सकता है। इसके साथ ही संबंधित मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास भी ऑफलाईन माध्यम से गणना पत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) भर कर जमा कर सकते है। विगत एसआईआर 2023 की मतदाता सूची वेबसाईट voters.eci.gov.in एवं election.cg.gov.in/deoportal पर उपलब्ध है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी कर अद्यतन, स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण में अपना सहयोग करने की अपील जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन द्वारा की गई है। गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फार्म) भरने की अवधि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक है। मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। दावा आपत्ति करने की अवधि 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक है। नोटिस चरण (सुनवाई और सत्यापन) की अवधि 9 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। गणना पत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) भरने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई के समाधान के लिए अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी से भी संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- नवीनतम जानकारी मोबाइल एप के माध्यम से होगी प्राप्त
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के पंजीकृत किसानों को धान खरीदी हेतु टोकन जारी करने की प्रक्रिया के व्यवस्थित प्रबंधन हेतु टोकन तुंहर हाथ मोबाईल एप विकसित किया गया है। इस एप की सहायता से प्रत्येक किसान स्वयं निर्धारित तिथि पर संबंधित खरीदी केन्द्र में धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त कर सकते है। किसान की जानकारी, भूमि, बैंक खाता, टोकन एवं धान खरीदी संबंधी सभी नवीनतम जानकारी इस एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
टोकन सुबह 8 बजे विशेष रूप से तुंहर टोकन मोबाइल एप के माध्यम से जारी किए जाएंगे। सोसायटी संचालक पिछले वर्ष की भांति ही सुबह 9.30 बजे से टोकन जारी करना शुरू कर सकते है। टोकन अगले 7 खरीदी दिनों के लिए जारी किए जाएंगे और टोकन में जारी धान की मात्रा डीसीएस, गिरदावरी, पीवी के अनुसार पंजीकृत धान रकबा से कम या बराबर होनी चाहिए। लघु किसानों और सीमांत किसानों को अधिकतम 2 टोकन की अनुमति है। बड़े किसानों को अधिकतम 3 टोकन की अनुमति है। पारदर्शिता सुनिश्चित करने और अनाधिकृत टोकन जारी होने से रोकने के लिए टोकन बनाते समय आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण अनिवार्य किया गया है। इससे किसान की पहचान सत्यापित होगी और उनकी स्पष्ट सहमति के बिना टोकन जारी होने से रोका जा सकेगा। जिला प्रशासन की अपील है कि टोकन तुंहर हाथ मोबाईल एप का उपयोग कर कृषक बंधु असुविधा से बचें व सुगमता के साथ अपनी धान की फसल का विक्रय सुनिश्चित करें
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी के दौरान समिति कर्मचारियों के हड़ताल के चलते जिला प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था लागू की है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने हड़ताल के कारण राजस्व, कृषि, खाद्य और सहकारिता विभाग के कर्मचारियों को समिति प्रबंधक, धान खरीदी प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपकर खरीदी प्रक्रिया जारी रखने के निर्देश दिए है। आज 140 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नए कर्मचारियों को धान खरीदी का प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और खरीदी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध हो। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों पर समुचित व्यवस्था हो। सभी उपार्जन केंद्र समय पर तैयार रहे। कलेक्टर ने कहा कि यह वैकल्पिक व्यवस्था किसानों के हित को ध्यान में रखकर बनाई गई है। प्रशिक्षण में उपार्जन केंद्र की तैयारी, बारदाना प्राप्ति, टोकन वितरण, धान का वजन और गुणवत्ता परीक्षण की प्रक्रिया पर मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण में अधिकारी-कर्मचारियों को धान उपार्जन प्रक्रिया का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इसमें उपार्जन केंद्र की तैयारी, वजन, केंद्र की सफाई, किसानों को टोकन जारी करना जैसे अन्य महत्वपूर्ण बिंदु शामिल है। एक से अधिक उपार्जन केंद्र वाले समितियों के वित्तीय आहरण संवितरण का अधिकार समिति के मुख्यालय में पदस्थ धान खरीदी प्रभारी को रहेगा। प्रशिक्षण के दौरान कहा गया कि प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। अधिकारियों को भुगतान प्रक्रिया के महत्व को विशेष रूप से समझाया गया।
प्रशिक्षण में खाद्य नियंत्रक श्री अमृत कुजुर, डीएमओ, सहायक खाद्य अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक, संस्था प्रबंधक, पर्यवेक्षक मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
75 वर्षीय मरीज गणेश राम निराला का ऑपरेशन 6 नवम्बर 2025 को हुआ सफल
बिलासपुर : सिम्स (छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) के अस्थि रोग विभाग में एक और हाई रिस्क मरीज का सफल घुटना प्रत्यारोपण (Total Knee Replacement) किया गया है। यह सर्जरी गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई है।
ऑपरेशन से 7 दिन पहले, 75 वर्षीय पुरुष मरीज गणेश राम निराला, निवासी नगरीदिह सक्ती (छत्तीसगढ़), अस्थि रोग विभाग की ओपीडी में घुटनों में दर्द और चलने-फिरने में कठिनाई की शिकायत लेकर पहुंचे थे। डॉ. तरुण सिंह ठाकुर द्वारा विस्तृत जांच और एक्स-रे के बाद पाया गया कि मरीज का बाएं घुटना पूरी तरह खराब हो चुका है। डॉ. ठाकुर ने ऑपरेशन की सलाह दी और वरिष्ठ अस्थि विशेषज्ञ डॉ. ए.आर. बेन से परामर्श लिया गया।
मरीज को शुगर और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने के बावजूद, पूरी टीम ने सावधानीपूर्वक तैयारियों के बाद 6 नवम्बर 2025 को घुटना प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हैं, दर्दमुक्त हैं और अगले ही दिन स्वयं अपने पैरों पर समर्थ रूप से चलने लगे।
ऑपरेशन टीम में डॉ. ए.आर. बेन (विभागाध्यक्ष), डॉ. तरुण सिंह ठाकुर (सहायक प्राध्यापक), डॉ. रवि महोबिया, डॉ. सोमेश शुक्ला, डॉ. सागर कुमार, सिस्टर सुधा और पीजी रेजिडेंट शामिल थे। एनेस्थिसिया विभाग से डॉ. मधुमिता मूर्ति (विभागाध्यक्ष), डॉ. मिल्टन देव बर्मन, डॉ. श्वेता काजूर, डॉ. भावना रॉयजादा और उनकी टीम ने उत्कृष्ट योगदान दिया। नर्सिंग में योगेश्वरी, सिस्टर सुधा और उनकी टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द प्रबंधन में एनेस्थिसिया डॉक्टरों की विशेष भूमिका रही।
यह ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क किया गया। इम्प्लांट उपलब्ध कराने में डॉ.रमणेश मूर्ति (अधिष्ठाता) और डॉ. लखन सिंह (चिकित्सा अधीक्षक) का विशेष योगदान रहा। अस्थि रोग विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन पूरी तरह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
अब तक सिम्स में कुल 30 कूल्हा प्रत्यारोपण और 22 घुटना प्रत्यारोपण आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क किए जा चुके हैं। विभाग लगातार ऐसी सेवाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को नई उम्मीद दे रहा है।
अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति का विचार:
“हमारा उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। आयुष्मान भारत योजना के तहत सिम्स द्वारा किए जा रहे निःशुल्क ऑपरेशन्स मरीजों के लिए एक नई जिंदगी की शुरुआत है। हम गर्व महसूस करते हैं कि हम समाज के इस वर्ग के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं।”चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह का विचार:
“हमारे अस्पताल में हर मरीज के इलाज को सर्वोत्तम बनाने के लिए हम हमेशा तत्पर रहते हैं। यह सफल घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन इस बात का प्रमाण है कि हम अपनी सीमाओं के बावजूद, हर मरीज को समय पर और उचित इलाज देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आयुष्मान भारत योजना से जुड़कर हम हर दिन और भी ज्यादा लोगों की मदद करने में सक्षम हो रहे हैं।”
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खाद्य विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण, पोषण सुधार एवं किसान कल्याण की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर खाद्य विभाग ने जनसेवा, पारदर्शिता और सशक्तिकरण के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित की है। विभाग का उद्देश्य प्रत्येक पात्र हितग्राही तक रियायती दर पर खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा खाद्य सुरक्षा, पोषण सुधार और महिला सशक्तिकरण के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाना है।
महिला सशक्तिकरण और रोजगार -
जिले में 690 उचित मूल्य दुकानें संचालित हैं, जिनमें से 294 दुकानों का संचालन महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा राशनकार्ड में महिला मुखिया को प्राथमिकता दी गई है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।कुपोषण उन्मूलन और पोषण सुधार -
विभाग द्वारा फोर्टीफाइड चावल वितरण जैसी पहल के माध्यम से कुपोषण दर में कमी लाई गई है। इससे बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार आया है।कोविड-19 काल में जनसेवा -
कोविड-19 संकट काल में विभाग ने घर-घर राशन वितरण की सुविधा उपलब्ध कराई। साथ ही प्रवासी मजदूरों और गैर-राशनकार्डधारियों को भी अन्न उपलब्ध कराया गया, और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को निरंतर निःशुल्क खाद्यान्न प्रदान किया गया।डिजिटल प्रणाली और पारदर्शिता -
ई-पॉस मशीन आधारित ऑनलाइन वितरण, आधार प्रमाणीकरण, नामिनी और ओटीपी आधारित वितरण और राशन पोर्टेबिलिटी सुविधा दी जा रही है। इन सभी उपायों से विभाग ने वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और सुलभता सुनिश्चित की है।निःशक्तजन और विशेष वर्ग -
निःशक्तजन हितग्राहियों के लिए पृथक राशनकार्ड योजना। पात्र निःशक्तजनों को निःशुल्क खाद्यान्न प्रदाय करना।निगरानी और शिकायत निवारण -
त्रिस्तरीय निगरानी समिति दुकान, विकासखंड एवं जिला स्तर पर है।टोल फ्री नंबर 1800-233-3663 जारी किया गया है। राशन दुकानों से संबंधित शिकायत इस पर दर्ज कराई जा सकती है। जनभागीदारी साइट भी बनाया गया है। इन व्यवस्थाओं के माध्यम से विभाग ने पारदर्शिता और जनभागीदारी सुनिश्चित की है।
उज्ज्वला योजना -
जिले में 2,94,134 महिलाओं को रियायती दर पर गैस कनेक्शन दिए। कुल 4,95,817 गैस कनेक्शन (उज्ज्वला सहित)।किसान कल्याण और धान खरीदी -
140 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 69,19,835 क्विंटल धान खरीदी की गई। टोकन तुहर हाथ’ एप के माध्यम से टोकन जारी किया गया। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गई और बोनस भुगतान किया गया।कस्टम मीलिंग और धान उठाव -
जिले में 177 राइस मिलें हैं। 74,68,073 क्विंटल धान का उठाव। इससे स्थानीय उद्योगों को गति मिली और रोजगार के अवसर भी बढ़े। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदाताओं को समझाया एसआईआर का महत्व
बिलासपुर : अपर कलेक्टर श्री एस.एस. दुबे एवं सकरी के नायब तहसीलदार श्री विभोर यादव ने सकरी तहसील के ग्राम खजुरी नवागांव और बिनोरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य का जायजा लिया और बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बीएलओ के साथ मिलकर कुछ मतदाताओं के घर जाकर उनसे चर्चा की तथा उन्हें एसआईआर कार्य के महत्व के बारे में समझाया। वर्तमान में बीएलओ घर-घर पहुंचकर गणना फार्म का वितरण कर रहे हैं। अपर कलेक्टर श्री दुबे ने सभी बीएलओ को यह कार्य पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ करने के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : जिले के एसटी, एससी एवं पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को एसएससी, बैकिंग, रेलवे, व्यापम तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। प्रतियोगियों को यह कोचिंग राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी। इसके लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2025 तक है। अभ्यर्थी अपना आवेदन पंजीकृत डाक से भेज सकते है या स्वयं उपस्थित होकर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी बिलासपुर के चांटीडीह रोड साईंस कालेज के पास परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र से प्राप्त की जा सकती है। अभ्यर्थी आवेदन एवं परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट www.bilaspur.gov.in पर भी प्राप्त कर सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : जिले के 18 वर्ष आयु तक के बालक-बालिकाओं को असाधारण वीरता, साहस एवं बुद्धिमत्ता के लिए राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान करने हेतु 20 दिसम्बर 2025 तक आवेदन मंगाये गये है। पुरस्कृत करने के लिए 1 जनवरी 2025 से आवेदन की तिथि के पूर्व तक की अवधि में विचारणीय होगी। आवेदन निर्धारित तिथि तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे जमा किये जा सकते है। विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाईट https://cgwcd.gov.in में सम्मान, पुरस्कार खण्ड का अवलोकन किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्य अतिथि का नाम नामांकित
रायपुर : धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे देश में 15 नवम्बर को गौरव दिवस के रूप में मनाया जाना है। गौरव दिवस का कार्यक्रम स्तरीय सभी जिलों में आयेाजित किया जाना है, जिसके लिए मुख्य अतिथि का नाम नामांकित किया है। प्रस्तावित मुख्य अतिथियों में बस्तर जिला के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, परिवहन मंत्री श्री केदार कश्यप एवं विधायक जगदलपुर श्री किरण देव का नाम प्रस्तावित किया गया है।
इसी प्रकार गौरव दिवस 15 नवंबर के लिए प्रस्तावित मुख्य अतिथि में रायपुर जिला के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन लाल साहू, बिलासपुर जिला के लिए उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, दुर्ग जिला के लिए उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, राजनांदगांव जिला के लिए अध्यक्ष, छ.ग. विधानसभा डॉ. रमन सिंह, बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के लिए आदिम जाति विकास मंत्री श्री राम विचार नेताम के नाम श्शमिल हैं। बेमेतरा जिला के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री दयाल दास बघेल, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के लिए स्वस्थ्यमंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, कोरबा वाणिज्य उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के लिए सांसद श्री विजय बघेल, कबीरधाम जिला के लिए सांसद श्री संतोष पाण्डेय, बालोद जिला के लिए सांसद श्री भोजराज नाग, गरियाबंद जिला के लिए सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, जशपुर जिला के लिए सांसद श्री राधेश्याम राठिया का नाम गौरव दिवस 15 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित मुख्य अतिथि के रूप में नामांकित किया गया है।
सक्ति जिला के लिए सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, बीजापुर के लिए सांसद श्री महेश कश्यप, सारंगढ-बिलाईगढ जिला के लिए राज्य सभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, मोहला-मानपुर-चौकी के लिए विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, धमतरी जिला के लिए विधायक श्री अजय चन्द्राकर, कोण्डागांव जिला के लिए विधायक सुश्री लता उसेंडी, मुंगेली जिला के लिए विधायक श्री पुन्नलाल मोहले, नारायणपुर जिला के लिए विधायक श्री विक्रम उसेंडी, सुकमा जिला के लिए विधायक श्री नीलकंठ टेकाम, दन्तेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटामी और गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला में धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में गौरव दिवस 15 नवंबर के लिए विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची को जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में नामांकित किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करने और लघु फिल्म दिखाने निर्देश
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे देश में जनजातीय गौरव वर्ष जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाना है। इस वर्ष 2025 को धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे देश में 01 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। राज्य शासन द्वारा 15 नवम्बर जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रमुख सचिव आदिम जाति विकास विभाग श्री सोनमणि बोरा ने जिला स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।
लोक कला महोत्सव नृत्य प्रतियोगिताओं का आयेाजन
प्रमुख सचिव आदिम जाति विकास विभाग श्री बोरा ने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कलेक्टरेां को जारी महत्वपूर्ण निर्देश में कहा है कि सभी जिले के प्रभारी मंत्री, मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य एवं जिले के प्रभारी सचिव की उपस्थिति में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मुख्य अतिथि आदि का निर्धारण पृथक से किया जा रहा है। शहीद वीर नारायण सिंह लोक कला महोत्सव नृत्य प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार होंगे सम्मानित
श्री बोरा ने निर्देश दिए हैं कि उत्तर छत्तीसगढ़ क्षेत्र जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव जिला स्तरीय आयोजन (संबंधित जिलों में) कराना जाए। सभी जिलों के शासकीय कार्यालयों में/शासकीय संस्थानों में/ आश्रम-छात्रावास में/ आवासीय विद्यालयों में नजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम आयेाजन कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्यों, जनजातीय समुदाय के प्रमुखों आदि का सम्मान कराया जाए।
केन्द्र और राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रदर्शनी लगाई जाए
प्रमुख सचिव आदिम जाति विकास विभाग ने कहा है कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनजातीय संस्कृति, कला, व्यंजन, हस्तशिल्प एवं विकास प्रदर्शनी तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये भारत सरकार एवं राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रदर्शनी लगाई जाए। सभी जिलों में जनजातीय ग्रामों/विकासखण्डों में विशेष कैम्प (लाभार्थी संतृप्ति शिविर) का आयोजन करें, जिसमें आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन खाता, जाति प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड के संतृप्तिकरण के लिए सेवा प्रदाय एवं वितरण, सिकल सेल जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन भी किया जा सकता है।
जन-जागरूकता यात्रा एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं
जिले के सभी आदि सेवा केन्द्र में गौरव दिवस का आयोजन एवं जनजातीय महापुरुष स्वतंत्रता संग्राम के नायक-नायिकाओं के चित्र पर माल्यार्पण कराया जाए। अन्य गतिविधियाँ प्रभात फेरी जन-जागरूकता यात्रा, विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, आश्रम-छात्रावास की साफ-सफाई, वृक्षारोपण एवं जनजातीय नायक-नायिकाओं के विषय पर संगोष्ठी, वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध लेखन एवं भाषण आदि का आयोजन किया जाए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सफलता की कहानी एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस आदि का प्रदर्शन साथ ही अतिथियों से अनुसूचित जनजाति वर्ग के लाभार्थियों का संवाद कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
लघु फिल्म का प्रदर्शन करना
जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर 2025 के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चो का सम्मानित किया जाए। अनुसूचित जनजाति के विकास से जुड़े पी.एम. जनमन, आदि कर्मयोगी, धरती आबा आदि योजना से जुड़े लघु फिल्म का प्रदर्शन करना सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी की पाती का वाचन भी किया जाना है, जिसे पृथक से प्रेषित् किया जाएगा।
प्रतिवेदन आदिम जाति विकास विभाग को 20 नवम्बर, 2025 तक उपलब्ध कराएं
भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम स्तर/विकासखण्ड स्तर/जिला स्तर पर किया जा रहा है । प्रमुख सचिव आदिम जाति विकास विभाग श्री बोरा ने कहा है कि इसी कम में आगामी 15 नवंबर 2025 को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन सुनिश्चित करते हुए, प्रति दिवस की कार्यवाही को भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं राज्य शासन के पोर्टल पर अपलोड किया जानासुनिचित करें। उक्त कार्यक्रम के दौरान की गई कार्यवाही के संबंध में सफलता की कहानी, वीडियो एवं फोटोग्राफ्स सहित प्रतिवेदन आदिम जाति विकास विभाग को 20 नवम्बर, 2025 तक उपलब्ध कराया जाना सुनिचित करें।

.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)







.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)