- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
15 नवम्बर से प्रारंभ होने वाली धान खरीदी की तैयारियों का लिया जायजा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने आगामी 15 नवम्बर से प्रारंभ होने वाली धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लेने विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत कपिलदेवपुर धान खरीदी केंद्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बारदाने की उपलब्धता, टोकन वितरण, तौल व्यवस्था और किसानों की सुविधाओं की समीक्षा करते हुए सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्राम बसेराकला की उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण कर खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की जांच की और हितग्राहियों को पारदर्शी एवं समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र में की गई तैयारियों, टोकन वितरण की स्थिति, बारदाने की उपलब्धता, तोलाई व्यवस्था तथा किसानों के लिए की गई मूलभूत सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर लें, ताकि धान खरीदी के प्रारंभ होते ही किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्रों में साफ-सफाई, पेयजल, बैठने की व्यवस्था एवं तौल व्यवस्था, तौल मशीनों की शुद्धता, पारदर्शिता एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर ने तुंहर टोकन एप के माध्यम से किसानों को टोकन जारी करने की प्रक्रिया की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि खरीदी केंद्रों में बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो, ताकि खरीदी कार्य बाधित न हो। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, श्री सुनील गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान बसेरा कला का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्री कटारा ने ग्राम बसेरा कला स्थित उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद्यान्न वितरण व्यवस्था, स्टॉक रजिस्टर, हितग्राही सूची तथा वितरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने उपस्थित संचालक को राशन वितरण पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए, ताकि प्रत्येक पात्र हितग्राही को खाद्यान्न समय पर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि दुकान में खाद्यान्न का पर्याप्त भंडारण रहे तथा वितरण के समय लाभार्थियों की ई-पॉस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करें।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दुकान में रखे सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की तथा लाभार्थियों से वितरण संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर नियमित रूप से निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न मिल रहा है या नहीं कि जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने किसी प्रकार की अनियमितता होने पर हितग्राहियों से तत्काल प्रशासन को सूचित करने का आग्रह भी किया। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि शासन की मंशा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से हर पात्र परिवार को गुणवत्तापूर्ण राशन मिले।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा ने विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत मतदान केंद्र चलगली पहुंचकर मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) से चर्चा कर विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति तथा गणना पत्रक वितरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने निर्देश देते हुए कहा कि पुनरीक्षण कार्य पूरी पारदर्शिता, सटीकता और निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें, ताकि आगामी निर्वाचन के लिए शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची तैयार हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में अवश्य दर्ज हो, इसके लिए घर-घर जाकर गणना पत्रक का मिलान कर जानकारी प्राप्त करें। साथ ही जागरूकता संबंधी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कटरा ने मतदाताओं से अपील की है कि 4 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से गणना पत्रक भरकर अपने मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करें। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज स्वयं की अथवा माता पिता की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने बीएलओ सहयोग ले सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्धारित सूचकांकों के अनुरूप सुधार लाने के निर्देश, स्वास्थ्य व शिक्षा विशेष प्राथमिकता
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने विकासखण्ड शंकरगढ़ के सभागार में आकांक्षी ब्लॉक की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि आकांक्षी विकासखण्ड के प्रमुख विकास सूचकांकों में तेजी लाने के लिए विभागों के बीच समन्वय को सुदृढ़ बनाना होगा। उन्होंने कहा कि विकास के प्रत्येक क्षेत्र में मापनीय और स्थायी सुधार ही आकांक्षी ब्लॉक की वास्तविक उपलब्धि मानी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीईओ श्रीमती तोमर ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के अनुपालन को प्राथमिकता देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थान अपने अवसंरचनात्मक अभावों, उपकरणों, मानव संसाधन स्थिति और दस्तावेजी आवश्यकताओं का विस्तृत विवरण शीघ्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती मधुमेह और उच्चरक्त चाप की रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य और अस्पतालों में मरीजों की नियमित जांच तथा जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से स्क्रीनिंग को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उपकरणों की उपलब्धता और प्रगति की नियमित निगरानी करने को कहा।
शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए सीईओ श्रीमती तोमर ने कहा कि ड्रॉपआउट बालिकाओं का विशेष सर्वे प्रारंभ करें, ताकि शिक्षा विभाग को सटीक आंकड़े उपलब्ध हो सकें और बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से पुनः जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि हर ड्रॉपआउट बच्चा हमारी जिम्मेदारी है और ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल से पुनः जोड़ना ही हमारा प्राथमिक लक्ष्य हैे। उन्होंने विद्यालयों को एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यू-डीआईएसई) अद्यतन, पंजीकरण एवं परीक्षा से संबंधित सभी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही ड्रॉपआउट ट्रैकिंग के लिए गूगल शीट तैयार करने और उसे प्रतिदिन अद्यतन करने को कहा।
सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने सभी विभागों से कहा कि वे अपने कार्यों में गति, पारदर्शिता और आपसी समन्वय बनाए रखते हुए आकांक्षी विकासखण्ड शंकरगढ़ के सूचकांकों में सुधार लायें।बैठक में अनुविभागीय अधिकारी श्री अनमोल टोप्पो, सीईओ जनपद पंचायत श्री वेद प्रकाश पांडे, आकांक्षी ब्लॉक फेलो श्री अमन जायसवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल की परीक्षाएं आयोजित की जानी है। जिसके लिए 17 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2025 तक परीक्षा तिथि निर्धारित की गई है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में उक्त परीक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय बलरामपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा प्रातः 8ः30 से 11ः45 बजे तक आयोजित होगी।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा परीक्षा केन्द्र के सघन निरीक्षण एवं अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया गया है। जिसमें अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलरामपुर को दल प्रभारी, सहायक संचालक शिक्षा विभाग एवं नायब तहसीलदार बलरामपुर को दल सदस्य बनाया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। इस मार्च का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति, सामाजिक समरसता, भाईचारा एकता को मजबूत करना है। यूनिटी मार्च तीनों विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 14 नवंबर को प्रतापपुर एवं रामानुजगंज क्षेत्र अंतर्गत आयोजित होगा। विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर में वाड्रफनगर प्रेमनगर चौक में 9 बजे से एकत्रीकरण, 9ः30 बजे शिवमंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना, 9ः40 भोदर मोड़ में स्वागत, 10 बजे जमई मोड़ में स्वागत एवं पुष्प वर्षा, 10ः20 में जमई शिव चबूतरा में पूजा अर्चना, 10ः40 में बसन्तपुर झारा पारा में धान कटाई, 10ः50 में बसन्तपुर बनारस मार्ग में स्वागत, 11ः20 में बसन्तपुर अस्पताल परिसर में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण, 11ः40 में बसंतपुर धान खरीदी परिसरसभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, दोपहर 12ः30 में बसंतपुर से बलरामपुर हेतु प्रस्थान करेंगे तत्पश्चात 3 बजे हनुमान मंदिर के पास एकत्रीकरण, 3ः10 में शहीद पार्क चांदो चौक शहीदों को पुष्पांजलि, 3ः30 में हिंदू चौक दहेजवार में स्वागत एवं पुष्प वर्षा, 3ः45 में माता समलाई मंदिर पुरानडीह चौक में पूजा अर्चना एवं वृक्षारोपण, 4ः20 में रानी दुर्गावती फ्युल्स के सामने धान बोझा बांधना एवं उठाना, 4ः45 में सरनाडीह अटल चौक में अटल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं स्वच्छता, 5 बजे सरनाडीह पंचायत भवन में आमसभा, शाम 6 बजे पंचायत भवन में स्थानीय लोगों से भेंट मुलाकात एवं चर्चा होगी।सामरी विधानसभा में 16 नवम्बर को होगा आयोजन
इसी प्रकार विधानसभा सामरी में 16 नवम्बर को 9रू 30बजे महामाया मंदिर राजपुर में एकत्रीकरण, गांधी चौक में 10 बजे गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 10ः30 बजे अग्रसेन चौक में स्वागत, 11ः30 बजे बुढ़ा बगीचा हाई स्कूल मैदान में आमसभा, दोपहर 12.30 बजे ग्राम लडुवा में वृक्षारोपण किया जाएगा। जिला प्रशासन ने अपील की है कि यूनिटी मार्च में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर सक्रिय भागीदारी निभाएं और राष्ट्र के प्रति एकता का संदेश दें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वैध दस्तावेज न मिलने पर तीन पिकअप वाहनों के साथ 200 बोरी धान जब्त
बलरामपुर : अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर श्री नीर निधि नंदेहा ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से धान का परिवहन कर छत्तीसगढ़ राज्य में विक्रय एवं भंडारण के उद्देश्य से लाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि विगत रात्रि को संयुक्त टीम द्वारा 3 पिकअप वाहन पकड़े गए, जिनमें लगभग 200 बोरी अवैध धान भरा हुआ पाया गया। जांच के दौरान वाहनों के चालकों द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि उक्त धान उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से बलरामपुर जिले के धान खरीदी केंद्रों या सहकारी समितियों में अधिक मूल्य पर विक्रय के उद्देश्य से लाया जा रहा था। इस पर राजस्व, मंडी तथा खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी प्रावधानों के अनुसार प्रकरण दर्ज किया। श्री नंदेहा ने बताया कि जिले में धान खरीदी प्रारंभ होने के साथ ही प्रशासन की निगरानी और सघन जांच की कार्रवाई लगातार जारी है, ताकि राज्य में अन्य प्रदेशों से अवैध धान की आवाजाही और बिक्री पर पूर्ण नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विशेष ग्रामसभा होगी आयोजित
कलेक्टर श्री व्यास ने जारी किए आदेशजशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को माह नवम्बर 2025 में ग्राम सभाओं के सुचारू आयोजन के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 के अनुसार प्रत्येक तीन माह में एक बार ग्रामसभा का आयोजन आवश्यक है। शासन के निर्देशानुसार वर्ष में निर्धारित तिथियों 23 जनवरी, 14 अप्रैल, 20 अगस्त एवं 02 अक्टूबर के अतिरिक्त माह जून एवं नवम्बर में भी ग्रामसभा आयोजित की जानी है। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद पंचायतवार समय-सारिणी तैयार कर यह सुनिश्चित किया जाए कि एक ही दिन किसी ग्राम पंचायत के एक ग्राम में ही ग्रामसभा आयोजित हो, ताकि सरपंच एवं सचिव ग्रामसभा में उपस्थित रह सकें। कलेक्टर श्री व्यास ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम सभा सम्मेलन का आयोजन सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं जन सहभागिता पूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि ग्रामीण विकास की दिशा में पंचायतें और अधिक सशक्त बन सकें।
ग्राम सभा से पूर्व की तैयारी -
ग्राम सभा की सूचना पंचायत के सूचना पटल पर चिपकाने, ग्राम के प्रमुख स्थलों पर चस्पा करने एवं मुनादी कराकर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामसभा प्रभारी की नियुक्ति समयपूर्व की जाएगी तथा सचिवों एवं प्रभारी अधिकारियों का एजेण्डा आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाएगा।ग्राम सभा में चर्चा के विषय व एजेंडे -
ग्राम सभा की बैठक में पिछले सम्मेलनों में लिए गए संकल्पों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। पंचायतों की पिछली तिमाही की आय-व्यय का वाचन कर अनुमोदन किया जाएगा। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की सूची, स्वीकृत राशि, प्राप्त राशि, व्यय राशि तथा कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ग्राम सभा में प्रस्तुत की जाएगी। संपत्ति कर अधिरोपण की प्रणाली को ऑनलाइन करने के लिए समर्थ पंचायत पोर्टल के उपयोग पर चर्चा की जाएगी तथा चालू वित्तीय वर्ष के लिए संपत्ति कर दर निर्धारण के बाद कर अधिरोपण प्रारंभ करने का निर्णय लिया जाएगा। ग्राम पंचायतों के वर्तमान एवं भूतपूर्व पदाधिकारियों, अधिकारियों और कर्मचारियों जिनसे पंचायतों के लेखे या बकाया राशि का हिसाब लिया जाना है, उनके नामों की जानकारी भी ग्रामसभा में दी जाएगी। ग्राम पंचायत क्षेत्रों से गुजरने वाली सड़कों पर मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपायों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी तथा लोगों में जागरूकता बढ़ाते हुए अपने मवेशियों को खुले नहीं छोड़ने का संकल्प पारित किया जाएगा। सड़कों पर खुला छोड़े जाने की स्थिति में छत्तीसगढ़ पंचायत अधिनियम 1993 के प्रावधानों के तहत जुर्माना या शास्ति अधिरोपित करने की व्यवस्था की जाएगी। ग्राम पंचायतों के पंचायत उन्नति सूचकांक के परिणामों में सुधार लाने के लिए पारदर्शिता, जवाबदेही और भागीदारी की भावना को बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी तथा समुदाय को ग्राम पंचायत स्तरीय प्रदर्शन डेटा से अवगत कराया जाएगा। ग्राम में स्थित मुक्तिधामों में साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित खाद्यान की जानकारी ग्रामसभा में प्रस्तुत की जाएगी और लाभान्वित हितग्राहियों के नामों का वाचन किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में जन्म, मृत्यु एवं युवा पंजीयन से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी तथा लंबित और निराकृत प्रमाणपत्रों की जानकारी दी जाएगी। मौसमी बीमारियों की रोकथाम और निदान के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा कर ग्रामवासियों में जन जागरूकता फैलाने पर चर्चा की जाएगी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग और उन्हें उपलब्ध कराए गए रोजगार की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। मनरेगा योजना के अंतर्गत किए जाने वाले सभी कार्यों की सूची ग्राम सभा में वाचन की जाएगी। सामाजिक सहायता कार्यक्रमों के अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा तथा हितग्राहियों का सत्यापन कराया जाएगा।
डिजिटल मॉनिटरिंग और पारदर्शिता -
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि ग्राम सभा में लिए गए निर्णयों की अधिकतम 15 मिनट की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए और उसे “ग्रामसभा निर्णय मोबाइल ऐप में अपलोड किया जाए। ग्राम सभा की सभी गतिविधियों को वाइब्रेंट ग्राम सभा पोर्टल एवं जीपीडीपी पोर्टल में शत-प्रतिशत अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए।
15 नवम्बर को विशेष ग्राम सभा, जनजातीय गौरव दिवस पर -
कलेक्टर श्री व्यास ने 15 नवम्बर 2025 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विशेष ग्रामसभा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस दिन ग्रामसभाओं में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाई जाएगी।भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा सभासार नामक ए.आई. आधारित पोर्टल तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से ग्राम सभा की कार्यवाही का डिजिटल विवरण तैयार किया जाएगा। इस पोर्टल के उपयोग हेतु निर्धारित एसओपी के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
46 धान खरीदी केन्द्रों में कर्मचारियों की गई व्यवस्था
जशपुरनगर : अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में धान खरीदी की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक ली।
खरीदी केन्द्रों जशपुर के सभी धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी वर्तमान में अनिश्चत कालिन हड़ताल पर होने के कारण राज्य शासन के निर्देश पर जिले के सभी 46 उपार्जन केन्द्र प्रभारियो के स्थान पर दिनांक 12.11.25 को शासकीय कर्मचारियो को नियुक्त किया जा कर आज दिनांक 13.11.25 को अपर कलेक्टर जिला जशपुर की अध्यक्षता में धान उपार्जन के संबंघ में विशेष प्रशीक्षण एव उपार्जन कार्य शासन नियम एवं निर्देशो के आधार पर किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : डिजिटल प्रशासन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत कलेक्टोरेट कार्यालय के मंत्रणा मीटिंग हॉल में जिला स्तरीय ई-ऑफिस एवं SPARROW प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, दक्षता और त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करना था।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं ई-ऑफिस के नोडल अधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू, सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर से मास्टर ट्रेनर श्री विनोद देवांगन, रवि निषाद तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री नरेश कुमार साहू, श्री संजय खाखा, श्री विक्की गुप्ता, श्री शशिकांत नायक राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र जशपुर एवं जिले के सभी विभागों के लगभग 150 अधिकारीगण व कर्मचारी इस प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए और सक्रिय भागीदारी निभाई।
प्रशिक्षण सत्र में अधिकारियों को ई-ऑफिस प्रणाली का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया। इसमें पत्रों का अधिकारियों के बीच संचलन, ड्राफ्ट तैयार करना, नोटशीट निर्माण और पत्र प्रेषण जैसी प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षण के दौरान यह प्रदर्शित किया गया कि किस प्रकार एक पत्र या फाइल विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों के पास पहुँचती है और किस तरह उसका निस्तारण किया जाता है। इस अभ्यास से अधिकारियों को डिजिटल माध्यम से कार्य करने की वास्तविक समझ प्राप्त हुई।
सत्र में SPARROW (Smart Performance Appraisal Report Recording Online Window) प्रणाली का भी परिचय कराया गया। यह प्रणाली गोपनीय प्रतिवेदन तैयार करने और उसे सुरक्षित रूप से संधारित करने के लिए विकसित की गई है। अधिकारियों को बताया गया कि SPARROW के माध्यम से मूल्यांकन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सटीक और व्यवस्थित हो जाएगी। इससे न केवल अधिकारियों के कार्य का निष्पक्ष मूल्यांकन संभव होगा बल्कि प्रशासनिक दक्षता भी बढ़ेगी।
इस प्रशिक्षण का महत्व इसलिए भी है क्योंकि जिले में पत्र एवं फाइलों के संचलन को सरल और सुगम बनाने के लिए यह आवश्यक था कि सभी विभागों के अधिकारी एक समान रूप से प्रशिक्षित हों। ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से अब फाइलों का संचलन तेज़ी से होगा, समय की बचत होगी और कार्यों में पारदर्शिता आएगी। इससे शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी बनेगी और जनता को सेवाएँ समय पर उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
जिले के अधिकारियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया। उनका कहना था कि ई-ऑफिस और SPARROW जैसी डिजिटल प्रणालियाँ प्रशासनिक कार्यों को आधुनिक स्वरूप प्रदान करती हैं। इससे न केवल कार्यप्रवाह में सुधार होगा बल्कि जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नई तकनीकों को अपनाने की तत्परता दिखाई। कलेक्टोरेट कार्यालय में आयोजित यह प्रशिक्षण सत्र डिजिटल इंडिया के विज़न को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है। यह पहल प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के साथ-साथ जिले में सुशासन की नींव को मजबूत करेगी।
-
रायपुर : आदिवासी समाज के गौरव भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती 15 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, मंत्रिगण, सांसद एवं विधायकगण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब चैनल एवं डीडी न्यूज के माध्यम से होगा।, जिसे देखने और सुनने की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल पर होगी। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संदेश पत्र वाचन होगा तथा “पीएम जनमन”, “आदि कर्मयोगी”, “धरती आबा” जैसी योजनाओं पर आधारित लघु फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में जगदलपुर में जनजातीय गौरव दिवस का आयोज होगा। इस मौके पर वनमंत्री केदार कश्यप और विधायक किरण सिंह देव विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
दुर्ग जिले में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बिलासपुर में उप मुख्यमंत्री अरूण साव, रायपुर में केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखनलाल साहू और राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, बलरामपुर में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, बेमेतरा में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कोरबा में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, रायगढ़ में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सरगुजा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी, जांजगीर-चांपा में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, महासमुंद में कौशल विकास तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरू खुशवंत साहेब, कांकेर में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, कोरिया में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे।
इसी तरह बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सूरजपुर में सांसद चिंतामणि महाराज, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में सांसद विजय बघेल, कबीरधाम में सांसद संतोष पाण्डेय, बालोद में सांसद भोजराज नाग, गरियाबंद में सांसद रूपकुमारी चौधरी, जशपुर में सांसद राधेश्याम राठिया, सक्ती में सांसद कमलेश जांगड़े, बीजापुर में सांसद महेश कश्यप, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में राज्य सभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह मोहला-मानपुर चौकी में विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, धमतरी में विधायक अजय चन्द्राकर, कोण्डागांव में विधायक लता उसेण्डी, मुंगेली में विधायक पुन्नूलाल मोहले, नारायणपुर में विधायक विक्रम उसेंण्डी, सुकमा में विधायक नीलकंठ टेकाम, दंतेवाड़ा में विधायक चौतराम अटामी और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची मुख्य अतिथि होंगे।
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, जनजातीय समुदाय के प्रमुखों एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। जनजातीय संस्कृति, कला, व्यंजन, हस्तशिल्प और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी एवं लाभार्थी संवाद कार्यक्रम भी जिला स्तरीय समारोह का प्रमुख आकर्षण होंगे। स्कूलों, आश्रम शालाओं और आवासीय विद्यालयों में भी इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।
-
रायपुर : बिहार चुनाव में NDA की बड़ी जीत पर सीएम विष्णु देव साय और सरकार के मंत्रियों ने खुशी जताई है। कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले सीएम और मंत्रियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है।

वहीं भाजपा नेताओं ने एकात्म परिसर में आतिशबाज़ी , ढोल की थाप पर जश्न मनाया। बता दें कि बिहार चुनावों में दो डिप्टी सीएम, सांसद, विधायकों समेत दर्जनों पदाधिकारी बिहार के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार और बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा,शहर अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर,का प्रवक्ता अमित चिमनानी,उज्ज्वल दीपक, जिला महामंत्री अमित मेशरी,गुंजन प्रजापति, संजू नारायण सिंह ठाकुर सहित महिला नेत्रियां मौजूद रहीं। सबने लड्डूओं से एक दूसरे का मुंह मीठा किया।
राजीव भवन में सन्नाटा
Raipur City News : वहीं पीसीसी मुख्यालय राजीव भवन में सन्नाटा रहा। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुनील आनंद शुक्ला ने शहर से बाहर से वीडियो मैसेज में इन नतीजों पर कहा कि चुनाव आयोग ने सत्तापक्ष से मिलकर चुनाव लड़ा। मॉडल कोड के बावजूद महिलाओं को 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर मतदाताओं को अपने पक्ष में किया गया। बिहार में एसआईआर से लाखों वोट काटे गए। बिहार चुनाव के नतीजे लोकतंत्र की हत्या जैसा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
120 पशुओं में कृमि नाशक दवाइयों का किया गया वितरण
जशपुरनगर : पशुधन विकास विभाग जशपुर द्वारा ग्राम बालाझापर में एक दिवसीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में कृषक व पशु पालक अपने पशु का उपचार व सलाह प्राप्त किया। पशु चिकित्सकों के द्वारा पशुओं की विभिन्न बिगारियों की पहचान कर आवश्यक उपचार प्रदान किया गया तथा 120 पशुओं में कृमि नाशक दवाइयों का वितरण किया गया।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। विशेष रूप से केसीसी, पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, लिंग वर्गीकृत वीर्य, द्वारा चारा उत्पादन, चारा संरक्षण आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। शिविर में 05 उपचार एवं कृमिनाशक और किलनी नाशक 120-120 दिया गया।पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुपालकों से अपील किया गया कि विभाग द्वारा चलाये जा रहे रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण कार्यक्रम में सत् प्रतिशत सहभागिता दर्ज कराएं एवं पशुधन को सुरक्षित रखने में योगदान दें।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक आज 14 नवंबर को मंत्रालय (महानदी भवन) नवा रायपुर में आयोजित की गई थी। कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए –
1) मंत्रिपरिषद द्वारा खरीफ एवं रबी विपणन मौसम में दलहन-तिलहन फसल के उपार्जन हेतु पूर्व वर्ष की भांति ‘‘प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान‘‘ प्राईस सपोर्ट स्कीम (पीएसएस) के तहत उपार्जन किए जाने का निर्णय लिया गया।
यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान अंतर्गत खरीफ विपणन मौसम में अरहर, मूंग, उड़द, मंूगफली एवं सोयाबीन तथा रबी मौसम में दलहन-तिलहन फसल जैसे चना, सरसों, मसूर का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया जाता है। दलहन-तिलहन का समर्थन मूल्य पर उपार्जन की व्यवस्था प्रदेश की मंडियों में होने से बाजार में प्रतिस्पर्धा बनी रहती है, जिसके कारण कृषकों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त होने की संभावना होती है।
2) मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ शासन कार्य (आवंटन) नियम में संशोधन करते हुए सार्वजनिक उपक्रम विभाग को वाणिज्य और उद्योग विभाग में और बीस सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग का संविलियन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
यह निर्णय शासकीय कार्य में सुशासन को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य ‘‘मिनिमम गवर्मेंट मैक्सिमम गवर्नेंस‘‘ का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है।
3) मंत्रिपरिषद ने राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं हेतु स्वीकृत 15 हजार करोड़ रूपए की शासकीय प्रत्याभूति को खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए पुनर्वेधीकरण करने के साथ ही विपणन संघ को अतिरिक्त शासकीय प्रत्याभूति राशि रूपये 11,200 करोड़ प्रदाय किए जाने का निर्णय लिया।
4) मंत्रिपरिषद द्वारा राज्य प्रवर्तित दीनदयाल आवास योजना, अटल आवास योजना, अटल विहार योजना एवं नवा रायपुर मुख्यमंत्री आवास योजना हेतु पूर्व में जारी नियम एवं शर्तों में पात्रता हेतु निम्नलिखित अतिरिक्त प्रावधानों का समावेश कर विक्रय की अनुमति प्रदान की गई।
अ) ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी भवनों, फ्लैटों के विक्रय हेतु 03 बार विज्ञापन होने के पश्चात अविक्रित भवनों को, पात्र हितग्राही के अतिरिक्त किसी भी आय वर्ग के हितग्राही को विक्रय किया जा सकता है, परन्तु ऐसे हितग्राहियों को शासन द्वारा स्वीकृत अनुदान की पात्रता नही होगी। अनुदान की पात्रता केवल निर्धारित आय वर्ग के हितग्राही को ही होगी।
ब) ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी भवनों, फ्लैटों के विक्रय हेतु 03 बार विज्ञापन होने के पश्चात अविक्रित भवनों को एकल व्यक्ति या शासकीय/अर्धशासकीय अथवा निजी संस्थाओं द्वारा एक से अधिक संपत्ति क्रय करने का (Bulk Purchase) प्रस्ताव दिया जाता है, तो एकल व्यक्ति या शासकीय/अर्धशासकीय अथवा निजी संस्था के नाम पर एक से अधिक भवनों को मांग अनुसार विक्रय किया जा सकेगा, परन्तु इन्हें शासन द्वारा स्वीकृत अनुदान की पात्रता नही होगी। इस निर्णय का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक हितग्राहियों को इसका लाभ मिले।
5) शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर अटल नगर को दीर्घ कालीन पूर्णतः संचालन और विकास कार्याें हेतु छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ को अनुबंध के अनुसार लीज पर देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इस निर्णय से राज्य के उदीयमान क्रिकेट खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण और तकनीकी सुविधाएं प्राप्त होगी। इस निर्णय से छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के और अधिक क्रिकेट मैच का आयोजन सुनिश्चित होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर वनमण्डल अन्तर्गत वन परिक्षेत्र मनोरा के सरडीह में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा विगत सप्ताह रात्रि में एक ही जगह पर लगभग 150 साल वृक्षों की गर्डलिंग कर गंभीर पर्यावरणीय क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया। वन विभाग अपराधियों की तलाश करने में तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है एवं ऐसे घटनाओं के प्रति सतर्क रहने व घटना घटित होने पर विभाग को त्वरित सूचित करने समझाइश दे रही है।
वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से 200 मिश्रित -करंज, अर्जुन, सिंदूर व अन्य लगवा लिए हैं। गर्डलिंग किए गए साल वृक्षों की मिट्टी, प्लांट मूल हार्मोन पाउडर, दीमक रोधी रसायन मिश्रण का लेप लगाकर पट्टी की गई है, जिससे क्षतिग्रस्त वृक्षों का उपचार कर जीवित रखा जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभाग द्वारा मृतका के ज्येष्ठ पुत्र को सहायता राशि 25 हजार की गई प्रदाय
जशपुरनगर : जशपुर वनमण्डल अन्तर्गत कांसाबेल परिक्षेत्र के ग्राम सिकीपानी में 12 नवम्बर 2025 को प्रातः लगभग 05.30 बजे हाथी द्वारा जनहानि की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। कुनकुरी परिक्षेत्र से आये 12 नग हाथियों का दल कांसाबेल परिक्षेत्र में वितरणस्त था। इस दौरान ग्राम सिकीपानी की निवासी श्रीमती दोरोथिया पन्ना अपने घर के आंगन में नतनी के साथ मौजूद थीं, तभी अचानक दौड़ते हुए एक जंगली हाथी ने उन पर आक्रमण कर दिया। घटनामें श्रीमती दोरोथिया पन्ना की मृत्यु हो गई तथा उनकी नतनी कुमारी आरती पन्ना, घायल हुई।
सूचना प्राप्त होते ही परिक्षेत्र कांसाबेल का वन अमला त्वरित रूप से मौके पर पहुंचा तथा घायल बालिका को तत्काल उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पत्थलगांव रेफर किया गया। रैपिड रेस्पॉन्स टीम द्वारा निरंतर मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है तथा घटना स्थल के आसपास स्थित लगभग 10 घरों के बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनोंको सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। मृतका के ज्येष्ठ पुत्र श्री संदीप पन्ना को विभाग द्वारा तात्कालिक सहायता राशि रूपये 25 हजार प्रदाय की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
94 समूह हेतु 01 करोड़ 50 लाख एवं 59 हितग्राहियों हेतु 59 लाख मुद्रा लोन की प्रदान की गई स्वीकृति
जशपुरनगर : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत बगीचा विकासखंड में मुद्रा एवं बैंक क्रेडिट मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक द्वारा 01 करोड़ 50 लाख 50 हजार रूपए 94 समूह को एवं 59 लाख रूपए 59 हितग्राहियों हेतु व्यक्तिगत मुद्रा लोन की स्वीकृति प्रदान की गई।मुद्रा एवं बैंक क्रेडिट मेला में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री नागेश उपस्थित थे। इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि में श्री अरविंद गुप्ता, जनपद सदस्य श्रीमती सविता नागेश, दिनेश्वरी केरकेट्टा, जिला पंचायत से डीएलएम श्री वाल्टर भेंगरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक वित्तीय समावेशन अमीन खान, जिला प्रमुख साधन श्री अखिल प्रसन्ना सेठ, जनपद पंचायत बगीचा से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रमेश सोरी, विकासखंड परियोजना प्रबंधक बिहान श्री रंगेश साहू, सह. वि.वि अधिकारी श्री मिशेल खलको, क्षेत्रीय समन्वयक टीपेन्द्र यादव, अलमा कुजूर, सभी बैंकों से ब्रांच मैनेजर ,पीआरपी एवं बिहान की 360 महिलाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष द्वारा बिहान के महिलाओं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया एवं बैंक मैनेजर द्वारा बिहान की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल
जशपुरनगर ; जिले में कुपोषण उन्मूलन और स्वस्थ समाज के निर्माण के उद्देश्य से पोषक तत्वों से युक्त चावल फोर्टीफाइड चावल के प्रचार-प्रसार हेतु रथ को आज अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू ने कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ ग्रामीण अंचलों में भ्रमण कर लोगों को फोर्टिफाइड चावल के महत्व की जानकारी देगा और इसके उपयोग के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी श्री आशीष चतुर्वेदी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि शासन की यह पहल आमजन को कुपोषण से मुक्ति दिलाने की दिशा में अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने बताया कि फोर्टीफाइड चावल में आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी-12 जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व मिलाए जाते हैं, जो शरीर में रक्त की कमी को दूर करने, थकान, कमजोरी और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक हैं।
जिला खाद्य अधिकारी श्री चतुर्वेदी ने इस दौरान यह स्पष्ट किया कि फोर्टीफाइड चावल के बारे में समाज में कई भ्रांतियाँ फैली हुई हैं, जैसे यह कृत्रिम या हानिकारक होता है, परंतु यह गलत है। फोर्टीफाइड चावल पूरी तरह सुरक्षित और प्रमाणित तकनीक से तैयार किया जाता है। यह चावल सामान्य चावल की तरह ही पकाया और खाया जा सकता है। रथ के माध्यम से प्रचार दल गांव-गांव जाकर फोर्टीफाइड चावल के लाभ, उसकी पहचान और उससे जुड़ी गलतफहमियों के बारे में आमजन को जागरूक करेगा। प्रचार रथ में इससे संबंधित प्रेरक पोस्टर- बैनर एवं जागरूकता स्लोगन युक्त ध्वनि संदेश चलाने लाउडस्पीकर लगाए गए है। इसके माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया जाएगा कि फोर्टीफाइड चावल अपनाएं और स्वस्थ जीवन पाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला पंचायत बेमेतरा के माध्यम से शासन की दो महत्वपूर्ण रोजगार सृजन योजनाएँ संचालित की जा रही हैं जिसमे पहला मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (ऑफलाइन) एवं दूसरा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (ऑनलाइन)। इन योजनाओं के अंतर्गत पात्र आवेदक अपनी स्वयं की इकाई स्थापित करने हेतु बैंकों से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। योजनाओं का उद्देश्य युवाओं, उद्यमियों एवं स्वरोजगार इच्छुक नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान कर स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित करना है।दोनों योजनाओं के तहत सेवा एवं विनिर्माण क्षेत्र में 1.00 लाख से 50.00 लाख रुपये तक की लागत वाली परियोजनाएँ स्वीकृत की जाती हैं। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के हितग्राही आवेदन कर सकते हैं।
अनुदान की दरें इस प्रकार हैं
ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को 35% एवं शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों को 25% अनुदान का लाभ। सामान्य वर्ग के पुरुष हितग्राहियों को ग्रामीण क्षेत्र में 25% तथा शहरी क्षेत्र में 15% अनुदान का लाभ प्रदान किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए www.kviconline.gov.in/pmegp पोर्टल पर किया जा सकता है।वहीं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए ऑफलाइन आवेदन जिला कार्यालय, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, कक्ष क्रमांक 27 एवं 28, प्रथम तल, डाइट हॉस्टल परिसर, परित्तर, बेमेतरा में किया जा सकता है। इन योजनाओं के माध्यम से शासन का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मत्स्य पालन पशुपालन,रेशम पालन, कृषि के क्षेत्र विस्तार को निरंतर बढ़ावा दे रहे है इसका साकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है। जशपुर जिले ने पशुपालन क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। कृत्रिम गर्भाधान पद्धति के माध्यम से जिले को पहली बार पुंगनुर नस्ल की मादा वत्स (बछिया) प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि जिले के पशु चिकित्सालय पत्थलगांव में पदस्थ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री के.के. पटेल के अथक प्रयासों से संभव हो सकी। श्री पटेल ने ग्राम करमीटिकरा, करूमहुआ के किसान श्री खगेश्वर यादव की देशी गाय को पुंगनुर नस्ल के सांड़ के हिमकृत वीर्य से दिनांक 29 जनवरी 2025 को गर्भित किया था। लगभग 284 दिनों के गर्भकाल के बाद गाय ने 11 नवंबर 2025 को एक स्वस्थ पुंगनुर मादा वत्स को जन्म दिया जो जिले के लिए गर्व का क्षण बन गया।
पुंगनुर गाय का मूल स्थान आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले का पुंगनुर क्षेत्र है। यह गाय विश्व की सबसे छोटी नस्ल के रूप में जानी जाती है। इसकी औसत ऊँचाई 70 से 90 सेंटीमीटर तथा वजन 110 से 200 किलोग्राम तक होता है। यह गाय कम चारा, कम देखभाल और कठिन परिस्थितियों में भी सहज रूप से जीवित रह सकती है।
इसका दूध भले ही 1 से 2 लीटर प्रतिदिन ही हो, लेकिन इसमें ।2 प्रोटीन की अधिकता होने के कारण यह अत्यंत पौष्टिक और औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है।पुंगनुर गाय का स्वभाव मृदु, स्नेहिल और मित्रवत होता है, जिससे इसे पालतू सहचर पशु के रूप में भी घरों में पाला जा सकता है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर डॉ. बी.पी. भगत ने सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री के.के. पटेल और किसान श्री खगेश्वर यादव को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल पत्थलगांव बल्कि पूरे जशपुर जिले के लिए गौरव की बात है। इससे पशु नस्ल सुधार की दिशा में नए रास्ते खुलेंगे।इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में भी पशुधन संवर्धन और उच्च नस्ल प्राप्ति संभव है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत बेमेतरा जिले में विकास कार्यों के लिए 77.598 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। श्री दीपेश साहू विधायक बेमेतरा द्वारा अनुशंसित जिला बेमेतरा की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बेमेतरा के नगर पालिका बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बालक हाई स्कूल के सामने हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, मोहभट्ठा स्कूल के पास हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, बस स्टैंड के अंदर हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, पी.जी. कॉलेज के पास हाई मास्ट लाईट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रूपये, सिरवाबांधा रोड आत्मानंद स्कूल के पास हाई मास्ट लाईट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रूपये, भद्रकाली तालाब के पास हाई मास्ट लाईट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रूपये, पाड़े तालाब के पास हाई मास्ट लाईट के लिए 5.198 लाख रूपये, वार्ड नं. 03 शिव मंदिर के पास हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, पौनी पसारी में हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, कबीर कुटी के पास हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, बालक हाई स्कूल रोड हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.198 लाख रुपये, वार्ड नंबर 02 शिव मंदिर मेला स्थल में हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य के लिए 5.190 लाख रुपये, नगर पालिका बेमेतरा में वाचनालय बेमेतरा के बगल में शौचालय/स्नानागार निर्माण कार्य के लिए 1.190 लाख रुपये, नगर पंचायत बेरला के लिए 4800 लीटर पानी टैंकर (01 नग) क्रय कार्य के लिए 4.680 लाख रुपये, नगर पंचायत भिंभौरी के लिए 4800 लीटर पानी टैंकर (01 नग) क्रय के लिए 4.680 लाख रुपये, नगर पंचायत कुसमी के लिए 4800 लीटर पानी टैंकर (01 नग) क्रय के लिए 4.680 लाख रुपये की राशि प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी विधायक निधि विकास योजनांतर्गत से निष्पादित कार्य के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कंक्रीट बोर्ड एवं स्पष्ट रूप से कार्य स्थल पर लगाया जावे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने जिले के समस्त कृषकों से अपील की है कि वे रबी फसलों की तैयारी के दौरान पराली जलाने से परहेज करें तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए वैकल्पिक उपायों को अपनाएँ। उन्होंने कहा कि बेमेतरा एक कृषि प्रधान जिला है, जहाँ जिले की 80 प्रतिशत से भी अधिक जनसंख्या कृषि कार्य पर निर्भर है। खरीफ के कुल 2.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में से 2.05 लाख हेक्टेयर में धान की खेती की जाती है, वहीं 1.73 लाख हेक्टेयर में रबी फसलें ली जाती हैं।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि खरीफ फसल की कटाई के बाद खेतों में बची हुई पराली को जलाने की परंपरा पर्यावरण, स्वास्थ्य और भूमि की उर्वरता के लिए अत्यंत हानिकारक सिद्ध हो रही है। पराली जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है, जिससे सांस, आंख और त्वचा संबंधी गंभीर बीमारियाँ फैलती हैं। साथ ही, इससे मिट्टी के पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप अगली फसल की उत्पादकता प्रभावित होती है। कलेक्टर ने किसानों से आग्रह किया कि वे पराली प्रबंधन के लिए निम्न वैकल्पिक उपायों को अपनाएँ जैसे पराली को खेत में दबाना: मिट्टी पलटने वाले हल से पराली को खेत में ही दबाकर खाद के रूप में उपयोग किया जा सकता है। डी-कंपोजर का प्रयोग: डी-कंपोजर का उपयोग कर पराली को सड़ाकर जैविक खाद में बदला जा सकता है। मशीनों का उपयोग: हैप्पी सीडर और सुपर सीडर जैसे उपकरण पराली को हटाकर बुवाई भी कर सकते हैं और उसे जमीन के नीचे दबा भी सकते हैं। अन्य उपयोग: पराली को गोशालाओं को दान किया जा सकता है या बायो-गैस संयंत्र एवं थर्मल प्लांट में उपयोग हेतु एग्रीगेटर्स को बेचा जा सकता है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा भी किसानों को “जलाने” की बजाय इन-सिटू (मिट्टी में मिला देना) एवं एक्स-सिटू (बाहर उपयोग करना) पद्धतियाँ अपनाने की अनुशंसा की गई है। इसके तहत किसान उपलब्ध मशीनरी व जैविक उत्पादों का उपयोग कर पराली का प्रभावी प्रबंधन कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा पराली प्रबंधन हेतु विभिन्न अनुदान योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। अतः किसान इन योजनाओं का लाभ उठाएँ और पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अंत में कहा आइए, हम सब मिलकर स्वच्छ हवा, उपजाऊ भूमि और स्वस्थ समाज की दिशा में कदम बढ़ाएँ। पराली न जलाएँ, पर्यावरण बचाएँ — किसान का मान बढ़ाएँ | उन्होंने बेमेतरा जिले के सभी किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह कदम जिले के सतत विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम मेहता की सुन्नम बद्री का सपना हुआ पूरा, मिला पक्का मकान
रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला, जो घने जंगलों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए जाना जाता है, अब विकास और बदलाव की नई कहानी लिख रहा है। यह कहानी है कोंटा विकासखंड के दूरस्थ ग्राम पंचायत मेहता की रहने वाली श्रीमती सुन्नम बद्री की, जिन्होंने सरकारी योजनाओं की मदद से अपने कच्चे झोपड़ी जैसे घर को एक सुंदर पक्के मकान में बदल दिया।
संघर्षों से भरा था जीवन
श्रीमती बद्री पहले मिट्टी और फूस से बनी झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहती थीं। बरसात के दिनों में छत टपकती थी और गर्मी में दीवारें दरक जाती थीं। ऐसे हालात में बच्चों की देखभाल और घर चलाना बहुत मुश्किल था। गाँव की दूरस्थ स्थिति के कारण निर्माण सामग्री पहुँचाना भी एक बड़ी चुनौती थी।
योजना बनी जीवन की रोशनी
वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत शुरू की गई “नियद नेल्ला नार योजना” (स्थानीय गोंडी भाषा में जिसका अर्थ है “आपका अच्छा घर”) ने उनके जीवन में नई उम्मीद जगाई। योजना के तहत उन्हें पक्का घर बनाने की स्वीकृति मिली। पंचायत प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों के सहयोग से तमाम कठिनाईयों के बावजूद उनका घर बनकर तैयार हुआ।गृहप्रवेश का खुशी भरा दिन
1 नवम्बर 2025 का दिन श्रीमती बद्री के जीवन का सबसे यादगार दिन बन गया। जब उन्होंने अपने नए पक्के घर में गृहप्रवेश किया, तो उनकी आँखों में खुशी के आँसू थे। अब उनका परिवार सुरक्षित और सम्मानजनक घर में रह रहा है।
“नियद नेल्ला नार योजना” बन रही मिसाल
यह योजना केवल घर बनाने की पहल नहीं, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण और जीवन स्तर सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस योजना ने यह साबित किया है कि अब विकास की किरण जंगलों और दुर्गम इलाकों तक पहुँच रही है। प्रशासन की भूमिका रही सराहनीय रही सुकमा कलेक्टर ने बताया कि “नियद नेल्ला नार योजना” के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का क्रियान्वयन सुकमा के दूरस्थ इलाकों में भी सफलतापूर्वक किया जा रहा है। लगातार पात्र हितग्राहियों को पक्के घर स्वीकृत किए जा रहे हैं, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि मेहता जैसे अंदरूनी गांव में योजना का सफल क्रियान्वयन केवल निर्माण कार्य नहीं, बल्कि यह सामाजिक परिवर्तन की मिसाल है। श्रीमती बद्री का घर यह प्रमाण है कि जब प्रशासन, पंचायत और जनता मिलकर काम करते हैं, तब असंभव भी संभव हो जाता है।
सपनों का घर बना प्रेरणा का प्रतीक
आज श्रीमती सुन्नम बद्री का यह घर सिर्फ ईंट और गारे का ढांचा नहीं, बल्कि उनके सपनों, संघर्ष और उम्मीदों की मजबूत नींव पर खड़ा एक प्रतीक है जो यह संदेश देता है कि सरकारी योजनाएँ जब सही नीयत और सहभागिता से लागू होती हैं, तो लोगों का जीवन सच में बदल जाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उपराष्ट्रपति के हाथों मिला “ठाकुर प्यारे लाल सिंह राज्य अलंकरण पुरस्कार 2025”
सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने दी बधाई
रायपुर : राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति श्री सी पी राधाकृष्णन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारिता विभाग का सर्वोच्च सम्मान “ठाकुर प्यारे लाल सिंह पुरस्कार 2025” भखारा शाखा की प्राथमिक साख सहकारी समिति, डोमा को प्रदान किया गया। इस सम्मान को समिति के सहकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, किसानों को सस्ती ब्याज दर पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के योगदान के लिए दिया गया है।
इस उपलब्धि पर सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने समिति के सभी सदस्यों, संचालक मंडल तथा कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सहकारिता को ग्रामीण विकास, कृषि उत्पादन वृद्धि और किसानों की आर्थिक मजबूती का महत्वपूर्ण माध्यम मानती है। सहकारी समितियाँ ग्रामीण क्षेत्रों में उर्वरक, बीज, आवश्यक कृषि साधन उपलब्ध कराकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं।
मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री सहकारिता योजनाओं की भावना के अनुरूप “सहकार से समृद्धि” के लक्ष्य को आगे बढ़ा रहा है। सहकारी समितियों को डिजिटल भुगतान, भंडारण सुविधा, प्रसंस्करण इकाइयों और बहुद्देशीय सेवाओं से जोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण विकास को गति मिले और किसानों व आमजनों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो।
उल्लेखनीय है कि पुरस्कार प्राप्त प्राथमिक साख सहकारी समिति, डोमा द्वारा बेहतर ऋण वितरण, समय पर वसूली और किसान हित में पारदर्शी कार्यप्रणाली को इस सम्मान का प्रमुख आधार माना गया है। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समिति सदस्य तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण
महासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमन्त नंदनवार द्वारा गुरूवार को विकासखंड महासमुंद के ग्राम पंचायत मचेवा, बरोंडा बाज़ार एवं नवागांव में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्वीकृत एवं निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हितग्राहियों से सीधे संवाद कर निर्माण की वर्तमान स्थिति, सामग्री उपलब्धता तथा निर्माण में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने अधूरे या निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी।
जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रमुख पात्रता, किस्तों का भुगतान प्रक्रिया, आवास पूर्णता की शर्तें तथा आवश्यक दिशानिर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई। सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को पात्र हितग्राहियों का चयन सुनिश्चित करने दिशा-निर्देश दिए तथा लंबित मामलों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री नंदनवार ने आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्कूल तथा सामुदायिक शौचालय का भी अवलोकन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी में बच्चों के पोषण व शिक्षा-संबंधी गतिविधियों की जानकारी ली और स्कूल में उपस्थिति, शिक्षण गुणवत्ता व मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया एवं आवश्यक सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जन चौपाल और निरीक्षण में सरपंच, सचिव, आवास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्यपाल श्री रमेन डेका संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे, मुख्यमंत्री श्री साय करेंगे अध्यक्षता
प्रदेश के कृषकों एवं कृषि कार्यकर्ताओं को प्राकृतिक खेती के बारे में मिलेगी जानकारी
रायपुर : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कल 13 नवम्बर, 2025 को प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका इस संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं इदिरा गांधी कृषि विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल उपस्थित रहेंगे। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषक सभागार में प्रातः 10 बजे से प्राकृतिक खेती पर आयोजित इस एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में कृषकों एवं कृषि विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं को प्राकृतिक खेती की अवधारणा, महत्व, इससे होने वाले लाभ तथा विधियों से अवगत कराया जाएगा।
संगोष्ठी के दौरान तीन तकनीकी सत्रों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्राकृतिक खेती के अनुभव, भारत में प्राकृतिक खेती की आवश्यकता एवं महत्व, प्राकृतिक खेती के विभिन्न घटक, प्राकृतिक खेती का आधार- गौ पालन, प्राकृतिक खेती के लाभ, प्राकृतिक खेती के सिद्धांत एवं अवधारणा, प्राकृतिक खेती में पशुधन की उपयोगिता एवं महत्व तथा छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक खेती की संभावनाओं आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा सारगर्भित जानकारी दी जाएगी, इसके साथ ही इदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों एवं नेशनल कॉलीशन फॉर नेचुरल फार्मिंग के विशेषज्ञों द्वारा प्राकृतिक खेती के संबंध में कृषकों एवं विभिन्न जिलों के नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा कर उनकी जिज्ञासाओं एवं समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)

.jpg)
.jpg)


.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)