- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रोजगार एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने शासकीय योजनाओं से हितग्राहियों लाभान्वित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की ली समीक्षा बैठक
जशपुरनगर : कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने श्रम विभाग के अधिकारियों की समीक्षा करते हुए पलायन पर प्रभावी नियंत्रण बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा, जिसके तहत काम के लिए बाहर जाने वालों की पूर्ण जानकारी संकलित कर उनके कल्याण के लिए योजना निर्माण के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्राम पंचायतों में पलायन पंजी नियमित रूप से संधारित करने को कहा, ताकि किसी भी व्यक्ति को बाहर के राज्य में यदि कोई समस्या हो तो उन्हें त्वरित राहत उपलब्ध कराई जा सके और बंधुआ मजदूरी जैसी परिस्थिति से लोगों को बचाया जा सके। पंजी में श्रमिक का नाम, दूरभाष नं., गंतव्य पूर्ण पता, नियोक्ता की जानकारी दर्ज अवश्य करवाने को कहा।
उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को जिले में वित्तीय समावेशन को तीव्र गति से संचालित करते हुए प्रत्येक ग्राम के शत प्रतिशत लोगों को बैंकिंग सेवाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नए बैंकों की शाखाओं को खोलने के लिए ऐसे ग्राम जहां आस पास बैंक नहीं है उन्हें चिन्हित करने को कहा। उन्होंने एटीएम, ग्राहक सेवा केंद्र की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जिले में रोजगार एवं स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए शासन की हितग्राहीमूलक योजना जैसे मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना आदि का युवाओं को लाभ देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पशुपालकों एवं मत्स्यपालकों को केसीसी द्वारा अल्पकालीन ऋण प्राप्त करने में आ रही समस्याओं का निराकरण कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को खदान नियमों के उल्लंघन की नियमित जांच कर उल्लंघन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेत खदानों से अवैध तरीके से रेत निकालने वालों पर कार्रवाई करने एवं अवैध परिवहन रोकने को कहा। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाने, नगरीय निकायों के कृष्ण कुंज, मधुबन वाटिका एवं नर्सरी की सफाई करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को पर्यटन के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा घोषणा किये गए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने को कहा। कलेक्टर ने जिले के वन धन केंद्रों एवं बहुउद्देश्यीय केंद्रों में आजीविका गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने दूरस्थ वन ग्रामीण में सड़क निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई के साथ मिलकर कार्य करने को कहा।
उद्योग विभाग के अधिकारियों को जिले में उद्योगों का रजिस्ट्रेशन करने एवं जिले में स्वरोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कम्पनी स्थापना, उसके लिए आवश्यक अनुज्ञप्तियों, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, कम्पनी रजिस्ट्रेशन आदि की जानकारी युवाओं को कॉलेजों एवं कार्यालय में कार्यशाला आयोजित कर प्रदान करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने को कहा। इसके लिए चार्टेड अकॉन्टेन्ट, टैक्स कंसल्टेंट, जीएसटी कंसल्टेंट एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने युवाओं को व्यावहारिक विषयों में ट्रेनिंग देने के लिए कौशल विकास विभाग को निर्देश दिए। इसमें योग प्रशिक्षक, लैब टेक्नीशियन आदि कोर्स को भी शामिल करने के सुझाव दिए। युवाओं को एआई जैसे नवीन तकनीकों के ज्ञान के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग प्रदान करने को कहा। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर अनिकेत अशोक, एसडीएम विश्वास राव मस्के सहित खनिज विभाग, श्रम विभाग, अंत्यावसायी निगम, वन विभाग, कौशल विभाग, लाइवलीहुड कॉलेज के अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजना का लाभार्थी श्री सुभाष मिंज को बिजली बिल में हो रही है भारी बचत
जशपुरनगर : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। इस योजना से न केवल उपभोक्ताओं के बिजली बिल में भारी बचत हो रही है, बल्कि सौर ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण में भी अहम योगदान मिल रहा है। यह योजना नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने, कार्बन उत्सर्जन को कम करने और आम उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का माध्यम बन रही है।
जिले के पत्थलगांव विकासखंड निवासी श्री सुभाष मिंज ने अपने घर में 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित किया है। योजना का लाभ लेने के बाद उनके मासिक बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आई है। अपना अनुभव साझा करते हुए श्री मिंज बताते हैं कि सौर ऊर्जा से न केवल घर रोशन है हुआ है बल्कि उनकी आर्थिक बचत भी हो रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा के उपयोग से आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण भी संभव है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
उपभोक्ता https://pmsuryaghar.gov.in/ पोर्टल, पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप, सीएसपीडीसीएल वेबसाइट, मोर बिजली ऐप या टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही नजदीकी सीएसपीडीसीएल कार्यालय में संपर्क भी कर सकते हैं। उपभोक्ता सौर प्लांट स्थापना हेतु वेंडर का चयन स्वयं ऑनलाइन कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवेदनों के समयबद्ध निराकरण को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर रोहित व्यास ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से अवलोकन किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनके समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि हर आवेदक को उनके आवेदन पर की गई कार्रवाई की जानकारी समय पर प्राप्त हो। आज जनदर्शन में कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें मुख्य रूप से राजस्व संबंधित मामले, साफ- सफाई, अधोसंरचना निर्माण, रोजगार सहित विभिन्न मामलों से संबंधित आवेदन शामिल थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सरकार की पहल से आज गंभीर बीमारियों से जूझ रहे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिल रहा है। भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर रही है।
इसी योजना से जशपुर जिले के पुरानी टोली निवासी श्री वीरेंद्र खाखा (46 वर्ष) को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से निजात मिली। वे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं और मजदूरी कर घर चलाते हैं। परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं, ऐसे में महँगे इलाज का खर्च उठाना संभव नहीं था। लेकिन आयुष्मान कार्ड की मदद से उनका पूरा इलाज जिला अस्पताल जशपुर में निशुल्क हुआ। आज वे स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी रहे हैं।
श्री वीरेंद्र खाखा बताते हैं । “करीब 9-10 महीने पहले मेरे मुँह में घाव हुआ था। पहले तो मैंने सोचा साधारण घाव होगा, लेकिन ठीक नहीं हुआ। तब मैं जिला अस्पताल जशपुर पहुँचा। वहाँ डॉक्टर साहब ने जांच कर रायपुर भेजा। रायपुर मेकाहारा में पता चला कि कैंसर है। शुरुआत में तो बहुत डर लगा कि अब क्या होगा और खर्च कैसे उठाऊँगा। रायपुर में दो कीमोथेरेपी हुई, लेकिन बार-बार जाना मेरे लिए मुश्किल था। फिर डॉक्टर लक्ष्मीकांत आपट ने कहा कि बाकी इलाज यहीं जशपुर में हो सकता है। मैंने यहाँ चार कीमोथेरेपी करवाईं।” “इलाज में दवा, खून और सारी जांच निशुल्क हुई। आज मैं पूरी तरह ठीक हूँ, घाव भर चुका है। अब बच्चों के साथ सामान्य जीवन जी पा रहा हूँ। सच कहूँ तो अगर आयुष्मान कार्ड नहीं होता तो मेरा इलाज अधूरा रह जाता। मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और सरकार का धन्यवाद करता हूँ कि गरीबों के लिए इतना बड़ा सहारा दिया।”
डॉ. लक्ष्मीकांत आपट, इंचार्ज डेकेयर कीमोथेरेपी, जिला अस्पताल जशपुर ने बताया-
“जब मरीज हमारे पास आए थे तो उनके मुँह में बड़ा घाव था। प्रारंभिक इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया। वहाँ से वापस आने के बाद जशपुर में चार चरण की कीमोथेरेपी पूरी कराई गई। यह सब आयुष्मान कार्ड योजना के तहत निःशुल्क हुआ। हाल ही में कराए गए सीटी स्कैन में किसी प्रकार की बीमारी के लक्षण नहीं मिले हैं।”
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार के निर्देशन एवं डीएफओ श्री शशी कुमार के मार्गदर्शन में मनोरा विकासखण्ड में वन धन केंद्र मनोरा का संचालन करने के लिए महिला लीडरों एवं बिहान समूह की महिलाओं विशेषकर पहाड़ी कोरवाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें विशेष पहाड़ी कोरवाओ के आर्थिक स्थिति में सुधार करने साथ में प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित रखते हुए आजीविका एवं लाभ प्राप्त करने हेतु उपायों पर चर्चा किया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि बिहान और वन विभाग के सहयोग से वन धन केंद्र का संचालन किया जाएगा। जिसमें विभाग के साथ जुड़ कर कार्य कर रहे संस्थाओं का सहयोग रहेगा। मनोरा विकास खंड के सभी गांवों के महिला समूहों, वन प्रबंधन समिति और अन्य संस्थाओं के सहयोग से क्षेत्रों में लगातार प्रशिक्षण आयोजित कर उन्हें लाभान्वित एवं जागरूक किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में बिहान की 35 दीदियों के साथ-साथ वन विभाग से प्रबंधक एफईएस से जागेश्वर पटेल, दर्पण संस्था से मधुलता पैंकरा, लोचन यादव, जशपुर जन विकास संस्था से मालती तिर्की एवं उनके कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में तकनीकी एवं फाइनेंशियल सपोर्ट एफईएस रायपुर द्वारा किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। दुलदुला तहसील अंतर्गत ग्राम धान्धअम्बा, निवासी स्व. केटी बाई का सांप के काटने से 29 मई 2024 को मृत्यु हो गई। मृतिका के निकटतम वारिस उनके पति भोदलो राम हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 9362.5 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 08 सितम्बर तक की स्थिति में 8920.4 मिमी औसत वर्षा हुई है। बीते दिवस जिले में 60.3 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 1092.4 मिमी, मनोरा में 1155.0 मिमी, कुनकुरी में 1301.5 मिमी, दुलदुला में 580.9 मिमी, फरसाबहार में 744.4 मिमी, बगीचा में 1010.9 मिमी, कांसाबेल में 863.3 मिमी, पत्थलगांव में 859.3 मिमी, सन्ना में 1070.9 मिमी एवं बागबहार में 683.9 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी में दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर श्री सत्येन्द्र कुमार साहू की अध्यक्षता में जिला एवं तालुका स्तर के अंतर्गत् कार्यरत अधिकार मित्रों (पैरालीगल वॉलिंटियर्स) हेतु विधि सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत आगजनों एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के ध्येय वाक्य न्याय सबके लिए तथा नालसा द्वारा सचालित विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत आम नागरिकों एवं जन समुदाय तक कानूनी सहायता-सलाह उपलब्ध कराये जाने तथा उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किये जाने के प्रयोजनार्थ विगत दिवस 02 सितम्बर को जिला न्यायालय जशपुर के सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री सत्येन्द्र कुमार साहू द्वारा मर्यादा एवं कानून के दायरे में रहकर आमजनो एवं जन समुदाय के मध्य विधिक सलाह एवं सहायता प्रदान करने तथा उनके अधिकारों के हितों की रक्षा करने एवं अन्य कानूनी सेवाएं प्रदाय किये जाने के संबंध में अधिकार मित्रो (पैरालीग्गज कोलिटियर्स) को सहभागिता से कार्य करते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को विधिक सहायता हेतु सहभागिता से कार्य करते हुये अपनी उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया है कि पैरालीगल वॉलिंटियर्स आम जनता और विधिक सेवा सस्थानों के बीच की खाई को पाटकर न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे नियमित पदों पर नियुक्त नहीं होते हैं। बल्कि विभिन्न क्षेत्रों से चुने गये पैरालीगल वॉलिंटियर्स के रूप में कार्य करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कानूनी सहायता समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे और अंतत न्याय की राह में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके। पैरालीगल वॉलिंटियर्स का अर्थ है कि वह व्यक्ति बिना किसी दबाव या प्रतिनिधि के रूप में स्वयं नियुक्त हुए, स्वेच्छा से दूसरों की मदद करते है। परालीगल वॉलिंटियर्स को आमजनों तक विधिक सहायता-सलाह उपलब्ध कराये जाने के सबंध आ रही समस्याओं का निराकरण प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के सचिव कु.श्वेता बघेल द्वारा कानूनी सत्यता को समाज के सभी वर्गों तक पहुंच सुनिश्चित किये जाने एवं न्याय की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करने के प्रयोजनार्थ पैरालीगल वॉलिंटियर्स को सरल कानूनी शिक्षा की पुस्तिन प्रालीगल वॉलिंटियर प्रशिक्षण हैण्डबुक बालक बालिकाओ के सबंध में कानून की पुस्तिका, कानूनी सहायता पुस्तिका एवं विधिक सलाह-सहायता से संबंधित पॉम्प्लेट का वितरण कराया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला तथा तालुका स्तर में कार्यरत 23 पैरालीगल वॉलिटिय उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के पर्वतारोहण इतिहास में आज एक नया और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया। जशपुर जिले के पाँच जनजातीय युवा पर्वतारोही हिमाचल प्रदेश स्थित दुहंगन ग्लेशियर क्षेत्र के लिए रवाना हो गए हैं। यह 18 दिवसीय उच्च हिमालयी प्रशिक्षण और पर्वतारोहण अभियान न केवल रोमांच और साहस की परीक्षा है, बल्कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के विज़न का भी हिस्सा है दृ जिसमें उन्होंने जनजातीय युवाओं को नए अवसरों से जोड़ने और वैश्विक पहचान दिलाने का संकल्प लिया है।
जशपुर की मिट्टी से निकलकर हिमालय की ऊँचाइयों तक
टीम में शामिल साजन टोप्पो, संजीव कुजूर, प्रतीक एक्का, मनीष नायक और अजीत लकड़ा कृ सभी जशपुर की जनजातीय पृष्ठभूमि से आते हैं। इनके साहसिक कदम यह दिखा रहे हैं कि गाँवों और जंगलों की धरती से निकला युवा भी दुनिया की सबसे कठिन चोटियों को छू सकता है। यह अभियान पूरे जिले और प्रदेश के युवाओं के लिए एक जीवंत उदाहरण है कि सपनों की उड़ान सीमाओं को नहीं मानती।
मुख्यमंत्री का आशीर्वाद और राज्य सरकार का सहयोग
यह अभियान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के साहसिक खेलों को बढ़ावा देने और जनजातीय युवाओं को अवसर दिलाने की नीति का हिस्सा है। माननीय मुख्यमंत्री ने टीम को रवाना होने से पहले अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। राज्य सरकार और प्रतिष्ठित संस्थानों के सहयोग से यह टीम हिमालय की ओर रवाना हुई है।
अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहियों का साथ
इस अभियान में स्पेन, अमेरिका और भारत के विश्व-स्तरीय पर्वतारोहियों और गाइड्स का मार्गदर्शन मिलेगा। टीम बर्फीली चोटियों, ग्लेशियर और चट्टानों पर चढ़ाई के साथ-साथ नए पर्वतारोहण मार्ग खोलने की दिशा में भी प्रयास करेगी। यह अनुभव आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के युवाओं को प्रोफ़ेशनल एडवेंचर स्पोर्ट्स और साहसिक पर्यटन की दिशा में मजबूत बनाएगा।
प्रेरणा और संदेश
यह अभियान जशपुर और छत्तीसगढ़ के हजारों युवाओं को यह विश्वास दिलाएगा कि साहसिक खेलों में भी करियर और पहचान बनाई जा सकती है। टीम पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत मिशन का संदेश भी हिमालय तक लेकर जाएगी।रवाना होने से पहले पर्वतारोहियों ने जशपुर के प्रसिद्ध मधेश्वर धाम में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। यह केवल एक चढ़ाई नहीं, बल्कि जनजातीय शक्ति, मुख्यमंत्री का विज़न, पर्यावरणीय संदेश और रोमांच का संगम है कृ जो आने वाली पीढ़ियों को यह सिखाएगा कि हिमालय ही नहीं, उनके सपने भी बुलंद हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिक्षित समाज ही बेहतर भविष्य और भावी पीढ़ी का
निर्माण सुनियोजित ढंग से कर सकता है - विधायक श्री सिन्हा
महासमुंद ; अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय महासमुंद में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, अध्यक्षता जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि श्री संदीप घोष, श्री शरद राव, जिला परियोजना अधिकारी श्री कमल नारायण चन्द्राकर मौजूद थे। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ मां भगवती सरस्वती के पूजन वंदन से किया गया। सभी किसखण्ड के प्रतिभागियों द्वारा स्वागत गीत , नृत्य एवं नाटक का प्रदर्शन करते हुए उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के संबंध में रोचक जानकारियां प्रदान की गई। सभी अतिथियों को एक पेड़ मां के नाम पर उल्लास गमला व पेड़ देकर सम्मानित किया गया। श्री कमल नारायण चन्द्राकर जिला परियोजना अधिकारी, जिला महासमुन्द के द्वारा प्रतिवेदन पढ़कर साक्षरता संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा जी ने कहा कि एक शिक्षित समाज ही बेहतर भविष्य और भावी पीढ़ी का निर्माण सुनियोजित ढंग से कर सकता है और हमारा महासमुंद जिला इस दिशा में पूरे प्रदेश पर अग्रणी है। धन को बांटा जा सकता है, लेकिन ज्ञान को नहीं। ज्ञान एक ऐसी चीज है जो आपके पास जितनी अधिक होगी, उतनी ही अधिक आप दूसरों के साथ बांटने में सक्षम होंगे। यह कथन हमें ज्ञान के महत्व को समझने और ज्ञान को दूसरों के साथ बांटने के लिए प्रेरित करता है। ज्ञान को बांटने से हम न केवल दूसरों की मदद कर सकते हैं, बल्कि हमारे अपने ज्ञान में भी वृद्धि होती है। साक्षरता से जीवन जीने की कला व उपयोगिता के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। इसलिए, हमें ज्ञान को बांटने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए और ज्ञान के महत्व को समझना चाहिए। इस अवसर पर विधायक श्री सिन्हा ने सेल्फी भी ली। कार्यक्रम को जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि श्री संदीप घोष एवं श्री शरद राव ने भी संबोधित किया। उल्लास शपथ दिलाते हुए महासमुंद जिला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी विकासखण्ड के स्वयं सेवी शिक्षक, बीआरजी, नोडल, समन्वयक, ग्राम प्रभारी, अनुदेशकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्रीमती सम्पा बोस जिला नोडल अधिकारी उल्लास कार्यक्रम के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी श्रीमती सम्पा बोस, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महासमुन्द श्री लीलाधर सिन्हा, सहा. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती तारिका कुजांम, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी श्रीमती हीना धालेन, विकासखण्ड नोडल अधिकारी महासमुन्द श्री ईश्वर चंद्राकर, बीआरसी महासमुन्द श्री जागेश्वर सिन्हा, विकासखण्ड नोडल अधिकारी बागबाहरा श्रीमती ममता चन्द्राकर, विकासखण्ड नोडल अधिकारी पिथौरा श्री अरूण कुमार देवता, सहा. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बसना श्री तुलसी राम पटेल, विकासखण्ड नोडल अधिकारी बसना श्री लोकेश्वर सिंह कवर, श्री विरेन्द्र कुमार साहू, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी सरायपाली श्री डी.एन.दीवान, विकासखण्ड नोडल अधिकारी सरायपाली श्री जगदीश नेताम मंच पर मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विद्यालयों का युक्तियुक्तकरण किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षक विहीन विद्यालयों में शिक्षकों की पदस्थापना सुनिश्चित करना था। अब इस पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।
प्रेमनगर विकासखंड के कई विद्यालयों में युक्तियुक्तकरण के बाद नवीन शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। इनमें प्राथमिक शाला पीपरडाड, प्राथमिक शाला घोघरापारा, प्राथमिक शाला सोहरगडई, प्राथमिक शाला कॉन्दाबाडी, प्राथमिक शाला कन्या आश्रम प्रेमनगर और प्राथमिक शाला भण्डारपारा चंदननगर शामिल हैं।
नवीन शिक्षकों की नियुक्ति से विद्यालयों में शिक्षा का स्तर लगातार सुधर रहा है और विद्यार्थियों की पढ़ाई में उल्लेखनीय प्रगति देखी जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : श्रीमती विनीता वार्नर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सूरजपुर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं होली शिक्षण समिति देवनगर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य ग्राम पंचायत भवन राजापुर में विशेष शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में पायल टोपनो, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, सचिव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सूरजपुर तथा हिमांसी सराफ, व्यवहार न्यायाधीश सूरजपुर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री के.एल. भील, मुख्य प्रबंधक खनन एस.ई.सी.एल. डॉ. संजय कुमार सिंह मुख्य प्रबंधक एस.ई.सी.एल. बिश्रामपुर, डॉ. मोहन साहू, जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता प्राधिकरण सूरजपुर के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, पायल टोपनो ने शिक्षा/साक्षरता को महत्व को विशेषता देते हुए विशेष पिछड़ी जनजाति के अधिकारों पर केंद्रित कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन राजापुर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम, विशेष पिछड़ी जनजाति के अधिकारों और उनके लिए संचालित योजनाओं तथा शिक्षा पर केंद्रित रहा।
इस अवसर पर होली टेम्पल शिक्षण समिति के ’’उडान’’ कार्यक्रम अंतर्गत पण्डो जनजाति के विद्यार्थियों को अंकसूची वितरण किया गया एवं समिति के संचालक ने बताया की यह समिति पण्डो जनजाति के बालक-बालिकाओं को शिक्षा से जोडने का निरंतर प्रयास कर रही है, जिसमें ग्राम राजापुर के कई ग्रामीण शिक्षा की दिशा से अपरिहार्य कारणों से वंचित रह गये थे। उडान शिक्षण समिति के अथक प्रयास पश्चात शिक्षा से पुनः जुडे तथा उक्त विद्यार्थियों के द्वारा कक्षा 10 वीं के 35 एवं 12 वीं में 06 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण रहे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सविच, पायल टोपनो ने कहा कि, शिक्षा से जुडना पूरी दुनिया से जुड जाना और शिक्षा से विमुख होना पूरी दुनिया से विमुख हो जाना है, उन्होंने सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जुडने कर का आह्वान किया।
इस पिछड़ी जनजाति के बच्चों को शिक्षा कि धारा से जोड़ने में एस.ई.सी.एल. प्रबंधन बिश्रामपुर एवं संभागीय आयुक्त द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसमें बच्चों की कोचिंग, परीक्षा एवं अन्य खर्च शामिल रहे। इस कार्यक्रम में राजचन्द्र सोनी प्राचार्य बसदेई, श्री चन्द्र विजय सिंह प्राचार्य परशुरामपुर, थाना प्रभारी रामानुजनगर श्री राजेन्द्र साहू, विरेन्द्र साहू व्याख्याता, शिव बच्चन सिंह, समिति उपाध्यक्ष, सरपंच राजापुर सहित गणमान्यजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला परिवहन कार्यालय सूरजपुर द्वारा शासकीय पंडित रविशंकर शुक्ल महाविद्यालय भैयाथान में शिक्षार्थी लाइसेंस शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर स्थल भैयाथान कॉलेज में 40 आवेदकगण शिविर स्थल में उपस्थित हुए। शिविर के नोडल अधिकारी श्री सरमन, परिवहन उप निरीक्षक के मार्गदर्शन में शिविर संपन्न हुआ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र(हब) महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर के द्वारा भारत सरकार की योजना संकल्प अंतर्गत महिला केंद्रित विषयों पर 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभिायन जिला कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन से 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंदरई में किया गया। जहंा पर महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक श्रीमती शारदा सिंह द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अंतर्गत बालिका भ्रूण हत्या, बाल विवाह, घरेलु हिंसा, सखी वन स्टाप संेटर, टोल फ्री नं. 181, 1098 एवं किशोरी बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साह ही पोषण माह अंतर्गत किशोर बालिकाओं को सभी प्रकार के पोषण से भरपुर खाद्य पदार्थो की जानकारी दी गई एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए छात्राओं को पढ़ाई में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बढ़ते हुए साइबर क्राइम के बारे में भी बालिकाओं को अवगत कराया गया एवं सतर्क रहने की समझाइस दी गई। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं का सहयोग प्राप्त हुआ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रतापपुर के सोनगरा में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर में 45 हितग्राही हुए लाभान्वित
सूरजपुर : रजत महोत्सव के अंतर्गत ’’हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ अभियान के तहत आयुष विभाग सूरजपुर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य एवं आयुष केंद्र सोनगरा, विकासखंड प्रतापपुर में एक विशेष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चिकित्सक दल द्वारा ग्रामीण जनों को आयुर्वेद एवं योग के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में विभिन्न गतिविधियाँ जानकारीयां दिया गया। जिसके अंतर्गत आयुर्वेद का परिचय एवं दैनिक जीवन में इसका महत्व, योग एवं प्राणायाम का महत्व, दिनचर्या, रात्रिचर्या एवं ऋतुचार्य की जानकारी, आहार-विहार तथा हस्तप्रक्षालन विधि (हाथ धोने की प्रक्रिया), रक्ताल्पता (एनीमिया) की जानकारी एवं बचाव, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली घरेलू औषधियों का वितरण, घरेलू औषधियों की पहचान एवं उनके प्रयोग की विधि, कार्यक्रम में कुल 45 हितग्राहियों ने भाग लेकर लाभ प्राप्त किया। यह शिविर ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष एवं नारी उत्थान की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला को प्रतिवर्ष ’’माता बहादुर कलारिन सम्मान’’ प्रदान किया जाता है।
इस सम्मान के अंतर्गत चयनित महिला को 2 लाख रूपए की राशि एवं प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जाएगी। यह सम्मान महिलाओं को सामाजिक न्याय, साहसिक नेतृत्व एवं सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
इच्छुक एवं पात्र महिलाएं निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 26 सितंबर 2025, सायं 5ः30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सूरजपुर में जमा कर सकती हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
विस्तृत जानकारी एवं आवेदन प्रारूप जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर के सूचना पटल एवं जिले की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : प्रशिक्षण सत्र 2025-26 के लिए नोडल क्षेत्र सूरजपुर अंतर्गत संचालित आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के विरूद्ध रिक्त पद हेतु एक वर्ष के लिए गणित/ड्राइंग, मैकेनिक मोटर व्हीकल, फिटर, कोपा, विद्युतकार व्यवसाय/विषय में मेहमान प्रवक्ता के रूप में कार्य करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक है। आवेदन संबंधित जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में संस्था में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने जानकारी दी है कि रेजिंग एंड एक्सीलरेशन एमएसएमई परफॉर्मेंस (रैंप) योजना अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों के वित्तीय सहायता एवं नये स्टार्टअप को एमएसएमई अंतर्गत प्रोत्साहित करने हेतु 10 सितंबर को 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन का उद्देश्य उद्यमियों को बैंकिंग सेवाओं, ऋण योजनाओं में वित्तीय सहायता उपलब्धता से अवगत कराना और उनके समक्ष आने वाले वित्तीय चुनौतियों का समाधान सुनिश्चित करना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम 1961 के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से परिवहन ऑपरेटर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्री रामकुमार ध्रुव, श्रम पदाधिकारी श्री डी.एन. पात्र तथा श्रम निरीक्षक श्री मीनू नारायण सिंह ने विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर श्रम उप निरीक्षक श्री अलीय अहमद नियाजी, श्री बलोरसन बघेल सहित बस ऑनर एवं ऑपरेटर बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 91 तथा मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम 1961 के तहत परिवहन वाहनों का संचालन करने वाले चालकों के कार्य समय प्रतिदिन 8 घंटे एवं प्रति सप्ताह 48 घंटे निर्धारित किए गए हैं। भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशानुसार इन प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू करना अनिवार्य है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी इन नियमों के कड़ाई से पालन हेतु निर्देश दिए हैं। बैठक में उपस्थित समस्त ऑपरेटर्स को अधिनियम के प्रावधानों, पंजीयन प्रक्रिया तथा कार्य के घंटों के पालन संबंधी जानकारी देकर समझाईश दी गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विवेकानंद सभागार मचेवा में मंगलवार 9 सितम्बर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा। पुस्तक मेला में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री संदीप दीवान, सांसद प्रतिनिधि श्री संदीप घोष, अध्यक्ष पिटियाझर सोसायटी श्री रमेश साहू एवं छ.ग. सर्व आदिवासी समाज उपाध्यक्ष श्री कमलेश ध्रुव उपस्थित रहेंगे।
पुस्तक मेला में कला, साहित्य, विज्ञान, भाषा सहित शासकीय योजनाओं से संबंधित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा समस्त पुस्तक प्रेमी नागरिकों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस मेले का लाभ उठाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : स्कूलों में विलंब से पहुंचने वाले एवं बिना कारण या पूर्व स्वीकृति के शाला में अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला भुरका के प्रधान पाठक श्री धनुर्जय पटेल द्वारा संस्था में विलंब से आने एवं समय पूर्व जाने संबंधी शिकायत मिलने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है। उक्त संबंध में पूर्व में भी स्पष्टीकरण जारी किया गया था। किंतु उनके द्वारा लगातार इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा है जो कि कार्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है। तत्संबंध में उन्हें स्पष्टीकरण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के समक्ष 03 कार्यालयीन दिवसों में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने कहा गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को पत्र प्रेषित किया जावेगा। इसी तरह जिला मिशन समन्वयक श्री रेखराज शर्मा एवं सहायक संचालक श्री एम.जी. सतीश नायर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावनकेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
युक्तियुक्तकरण से शिक्षकों की कमी हो रही दूर
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप स्कूलों में युक्तियुक्तकरण से स्कूलों की पढ़ाई में निरंतरता आई है। मुख्यमंत्री की इस सोच को शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण के माध्यम से अमलीजामा पहनाया गया और जिन शैक्षणिक संस्थानों में अतिशेष शिक्षक हैं, उन शिक्षकों की शाला विहीन व एकल शिक्षकीय शालाओं में पदस्थापना की गई।
महासमुंद जिले में भी निर्देशानुसार विद्यालयों का युक्तियुक्तकरण के तहत समायोजन किया गया है। युक्तियुक्तकृत एवं अन्य विद्यालयों में दर्ज संख्या के अनुपात में बसना विकासखण्ड में कुल अतिशेष शिक्षक 126, सरायपाली में 152, पिथौरा में 139, महासमुंद में 211, बागबाहरा में 75 इस तरह कुल 703 शिक्षकों का नियमानुसार कांउसलिंग के माध्यम से रिक्त पदों पर समायोजन किया गया। इस प्रक्रिया से उन विद्यालयों में शिक्षकों की पूर्ति होगी जहाँ उक्त विषय के शिक्षकों की कमी थी। बसना विकासखंड अंतर्गत हाई स्कूल संतपाली के बच्चों को गणित विषय हेतु शिक्षक मिले। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल दुर्गापाली में भौतिकी विषय हेतु शिक्षक नियुक्त हुए। उक्त स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी होने से और स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति से विद्यार्थी और पालकों में भी ख़ुशी की लहर है कि सरकार के इस निर्णय से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा और वे शिक्षकों के मार्गदर्शन में सही दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत सामान्य सभा की बैठक में उन्मुखीकरण कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल, उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर, सभी जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार मौजूद थे। इस अवसर पर आदि कर्मयोगी अभियान की जानकारी मास्टर ट्रेनर श्री निलेश खांडे के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को दी गई।
इसके पूर्व अभियान के अंतर्गत जिले के पांचों विकासखण्ड से 50 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया है। इन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अपने-अपने विकासखण्डों में उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कर आदि सहयोगी की टीम का गठन करेंगे। जिसमें शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सक, युवा नेता, सामाजिक मुखिया आदि जो ग्राम स्तर पर योजना क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे। अभियान के तीसरे क्रम में आदि साथी के रूप में ऐसे हितग्राहियों का पहचान की जाएगी जिन्हें योजनाओं का सीधा लाभ दिया जाना है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) और धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान संचालित किए जा रहे हैं। जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार) के लिए 9 अलग अलग मंत्रालयों के 11 प्रकार के कार्यों से संतृप्ति का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत महासमुंद विकासखण्ड के 25 ग्रामों, बागबाहरा के 33, पिथौरा के 210, बसना के 24 एवं सरायपाली विकासखण्ड के 16 ग्रामों को शामिल किया गया है। अभियान अंतर्गत जिले के 308 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में 17 मंत्रालयों की 25 योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
सभी विकासखण्डों में भी एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम
अभियान के तहत सभी विकासखण्ड मुख्यालय में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, संबंधित ग्राम के पंचायत प्रतिनिधि सहित जनपद सीईओ और विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स मौजूद थे। महासमुंद जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.एस. मंडावी के निर्देशन में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम स्तर पर बनाए जाने वाली योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिशा दीवान एवं उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर मौजूद थी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अपना घर मिला तो मिला जीवन जीने का नया संबल
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल पर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों और मुख्यधारा में लौटे आत्मसमर्पित नक्सलियों को अब सुरक्षित छत और सम्मानजनक जीवन मिल रहा है। जनपद पंचायत शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत जोकापाठ निवासी सविता यादव इसका एक सशक्त उदाहरण हैं।
सविता यादव के पति लखन लाल यादव को नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर बताकर निर्ममता से मार डाला था। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार पर दुःख और भय का गहरा साया छा गया। कठिन हालातों में गुजर-बसर कर रही सविता को प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास स्वीकृत हुआ। उन्होंने समय पर मकान का निर्माण पूरा किया और आज उनके परिवार के सिर पर सुरक्षित छत है। आवास पूर्ण होने के बाद सविता यादव ने भावुक होकर कहा प्रधानमंत्री आवास योजना ने हमें सुरक्षित छत और जीने का विश्वास दिया है। उन्होंने अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा हमारा जीवन भी सामान्य था। पति लखन लाल यादव मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। लेकिन एक दिन नक्सलियों ने उन्हें पुलिस का मुखबिर बताकर मार डाला। यह मेरे लिए असहनीय था। परिवार का सहारा छिन गया, बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब गया और सिर पर सुरक्षित छत तक न रही। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए मुख्यधारा से जोड़ने महत्वपूर्ण पहल की है। जिससे हमें जीवन जीने का नया संबल मिला है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पीड़ित एवं आत्मसमर्पित परिवारों के लिए आवासों की स्वीकृति प्रदान की। जिसके तहत आज श्रीमती सविता के पास खुद का अपना पक्का मकान है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने बताया कि जिले में अब तक इस योजना के तहत 6 आत्मसमर्पित नक्सली और 19 नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है। इन मकानों ने परिवारों को न केवल सुरक्षा प्रदान की है, बल्कि उन्हें समाज में गरिमा और आत्मविश्वास के साथ जीने का अवसर भी दिया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना केवल एक आवास निर्माण की योजना नहीं है, बल्कि यह सम्मान और नई उम्मीद की आधारशिला है। इस योजना से नक्सल पीड़ित परिवारों और आत्मसमर्पित नक्सलियों, दोनों को लाभ मिल रहा है, जिससे वे भयमुक्त होकर सुरक्षित भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने वाली हॉफ बिजली बिल योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 400 यूनिट की मासिक छूट की सीमा में युक्तियुक्त संशोधन करते हुए अब 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर 50 प्रतिशत की रियायत देने का निर्णय लिया है।
वर्तमान में राज्य में लगभग 45 लाख घरेलू उपभोक्ता परिवार हैं, जिनमें से 31 लाख परिवारों की मासिक खपत 100 यूनिट से कम है। यह लगभग 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं का प्रतिनिधित्व करता है। अतः इस संशोधन के बावजूद, इन 31 लाख जरूरतमंद सामान्य एवं कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को योजना का लाभ पूर्ववत मिलता रहेगा। इन 31 लाख परिवारों में 15 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार भी शामिल हैं, जिन्हें पूर्ववत 30 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती रहेगी। इसके साथ ही वे हॉफ बिजली बिल योजना के तहत अन्य सभी लाभों से भी यथावत लाभान्वित रहेंगे।
राज्य सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने पर केंद्र और राज्य सरकारों से अधिकतम 1,08,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत 1 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट से प्रतिमाह औसतन 120 यूनिट बिजली उत्पादन होता है, जिस पर 30,000 रुपये केंद्र से व 15,000 रुपये राज्य से, कुल 45,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। उपभोक्ता को लगभग 15,000 रुपये स्वयं वहन करने होते हैं।
इसी प्रकार 2 किलोवाट प्लांट के लिए प्रतिमाह औसतन 240 यूनिट उत्पादन संभव है, जिस पर 90,000 रुपये तक कुल सब्सिडी (60,000 केंद्र $ 30,000 रुपये राज्य) मिलती है। उपभोक्ता को केवल 30,000 रुपये खर्च करना होता है। 3 किलोवाट क्षमता के प्लांट से प्रतिमाह औसतन 360 यूनिट उत्पादन संभव है और इसमें 78,000 रुपये केंद्र $ 30,000 रुपये राज्य यानी कुल 1,08,000 रुपये की सहायता मिलती है। उपभोक्ता को 72,000 रुपये वहन करना पड़ता है, जो ऋण पर भी उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि 2 किलोवॉट या अधिक क्षमता वाले प्लांट लगाने वाले उपभोक्ता प्रतिमाह 200 यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन 25 साल तक कर सकते हैं, जो हॉफ बिजली योजना से मिलने वाली अधिकतम छूट (400 यूनिट पर 200 यूनिट रियायत) से भी ज्यादा है। ऐसे उपभोक्ता अपने घर में सौर ऊर्जा से उत्पन्न विद्युत का उपयोग कर न सिर्फ बिजली खर्च से मुक्ति पा सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में प्रवाहित कर आय भी अर्जित कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली, स्थायी बचत और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करेगी। साथ ही, पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व निभाने की दिशा में भी यह एक बड़ा कदम साबित होगा। इससे छत्तीसगढ़ के उपभोक्ता हॉफ बिजली बिल से मुफ्त बिजली बिल योजना की ओर स्वाभाविक रूप से अग्रसर होंगे। उपभोक्ता किसी भी योजना पर निर्भर न रहते हुए स्वयं अपनी छत पर ऊर्जा उत्पादन कर “उर्जादाता” बनेंगे। यह रणनीतिक पहल राज्य को स्वच्छ ऊर्जा, आर्थिक बचत और ऊर्जा स्वतंत्रता की दिशा में आगे बढ़ाएगी।