गणतंत्र दिवस पर होगा सद्भावना क्रिकेट मैच
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच होगा मुकाबला
कोरिया : जिला प्रशासन एवं कोरिया के पत्रकारों के बीच गणतंत्र दिवस के अवसर पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन, जिला प्रशासन कोरिया द्वारा आयोजित की गई है। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने इस सद्भावना मैच के सम्बंध में बताया कि आपसी सद्भाव को मजबूत करने के साथ खेल प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार या मीडिया ही आम लोगों की आवाज होते हैं, ऐसे में यह मैच निश्चय ही सार्थक और उपयोगी साबित होगा। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे यह मैच पुलिस लाइन, बैकुंठपुर में आयोजित की गई है।
Leave A Comment