ब्रेकिंग न्यूज़

गणतंत्र दिवस 2025: बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
 
कोरिया : 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में आज रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल के मिनी स्टेडियम में मुख्य अतिथि व सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज की उपस्थिति में विभागीय योजनाओं पर आधारित चलित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके अलावा स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गीत एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों से तालियां बटोरने में सफल हुए। वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया और प्रमाण पत्र भी मुख्य अतिथि श्री चिंतामणि महराज के हाथों वितरण किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान कोरिया के संचालक श्री सौरभ सिंह, वन मण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलको, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook