- कोरिया : विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 3 लाख रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से जिले के नगर पालिका मनेन्द्रगढ में सिध्दबाबा पहाड़ में रोड कटिंग कर सड़क निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
- कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर के निर्देषानुसार झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर द्वारा पर्यटन क्षेत्र को बढावा देने के लिए झुमका बोट क्लब में चैपाटी, स्ट्रीट फूड, ठेला का संचालन किया जायेगा।इस हेतु इच्छुक व्यक्तियों से निर्धारित न्यूनतम 50 रू. प्रतिदिवस अथवा एक हजार रू. मासिक किराया अग्रिम जमा करते हुए आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आवेदन के साथ सोसायटी द्वारा अनुमोदित दर राषि 50 रू. प्रतिदिवस अथवा एक हजार रू. मासिक किराया अग्रिम, आवेदक का फूड लाईसेंस, पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। अधिक जानकारी के लिए झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर से संपर्क किया जा सकता है। - कोरिया : जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित पढ़ना लिखना अभियान के त्वरित क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिषन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एसएन राठौर के द्वारा 4 दिसंबर को षाम 4 बजे से वीडियो कांफ्रंेसिंग का आयोजन किया गया है।
जिसमें पढ़ना लिखना अभियान संबंधी पीपीटी प्रस्तुतिकरण, चयनित विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के चयनित वार्ड, ग्राम पंचायत साक्षरता मिषन समिति व वार्ड साक्षरता मिषन समिति के गठन सहित अन्य विशयों पर चर्चा की जायेगी।इस हेतु उन्होंने सभी संबंधितों को पत्र जारी कर संबंधित विकासखण्ड के स्वान कक्ष में निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के लिए कहा है। - कलेक्टर ने बंजारीडांड धान खरीदी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, किसानों से लिया फीडबैक, किसान उत्साहित, कहा धान बेचने में नहीं हुई कोई दिक्कत
किसानों को धान बेचने में असुविधा ना हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर आज बंजारीडांड धान उपार्जन केंद्र के औचक निरीक्षण पर पहुंचे और यहां उन्होंने धान खरीदी की व्यवस्था की जानकारी ली।कलेक्टर ने एसडीएम खड़गवां एवं खरीदी केन्द्र प्रभारी को धान उपार्जन केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए जिससे किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।उन्हंने कहा कि धान खरीदी की प्रक्रिया पूरी पारदर्शी एवं शासन द्वारा तय मानकों के अनुसार होनी चाहिये। कलेक्टर श्री राठौर ने धान खरीदी संबंध में केंद्र में धान बेचने आये किसानों से बातचीत भी की।
किसान उत्साहित, कहा धान बेचने में नहीं हुई कोई दिक्कत
धान उपार्जन केन्द्र में आये किसान सुखलाल से कलेक्टर ने बातचीत कर उनका फीडबैक लिया। किसान सुखलाल ने बताया कि उनका 1.19 हेक्टेयर का धान का रकबा है और आज वे 44 क्विंटल धान बेचने आये हैं। किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है।
इसके साथ ही पेयजल एवं बिहान के द्वारा जलपान हेतु कैंटीन लगाई गई है। थके-मांदे यहां आते हैं तो चाय-पानी की अच्छी व्यवस्था कर दी गई है। इसी तरह कलेक्टर ने अन्य किसानों से चर्चा करते हुए उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने खरीदी केन्द्र में धान की गुणवत्ता का परीक्षण किया तथा धान में नमी के प्रतिशत की जांच मापक यंत्र से की।
इस दौरान धान में नमी मानक से अधिक मिलने पर उन्होंने शासन द्वारा तय मानकों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कलेक्टर ने बारदानों की उपलब्धता की भी जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम को सतत् रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिये। - संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव एवं कलेक्टर श्री राठौर ने किया शुभारंभ
कोरिया : संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव एवं कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा आज बैकुंठपुर स्थित जिला चिकित्सालय में डायलासिस मशीन एवं रूम का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जिले में डायलिसिस यूनिट की सुविधा मिल जाने से अब जिले के मरीजों का डायलासिस के लिए किसी और शहर नहीं जाना पड़ेगा।
संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका ने जिला चिकित्सालय की टीम को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि यह जिले के लिए बड़ी सौगात है। इससे जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा और जिले वासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
कलेक्टर श्री राठौर ने भी स्वास्थ्य टीम को बधाई दी और कहा कि जिलेवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन हर मदद के लिए तैयार है।डायलासिस मशीन के साथ ही डायलिसिस आरओ वाटर प्लांट का भी संसदीय सचिव व विधायक द्वारा शुभारंभ किया गया। डायलासिस के दौरान इस आरओ वाटर का उपयोग किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सहित जिला अस्पताल के अन्य डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित रहे। - जनप्रतिनिधियों ने नवीन धान उपार्जन केंद्रों का किया षुभारंभ
राज्य षासन के निर्देषानुसार धान खरीदी कार्य प्रारंभ
कोरिया : राज्य षासन के निर्देषानुसार आज से राज्य के सभी धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य प्रारंभ हो गई है। कोरिया जिले में धान खरीदी का कार्य 33 केंद्रों के माध्यम से हो रहा है।सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो ने डोड़की एवं बंजी, संसदीय सचिव एवं विधायक बैकुण्ठपुर श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने बड़े कलुआ तथा विधायक मनेंद्रगढ़ डाॅ. विनय जायसवाल ने कौडीमार में नवीन धान खरीदी केंद्रों का विधिवत शुभारंभ कर किसानों से धान खरीदी पर चर्चा की।
खरीफ विपणन वर्श 2020-21 में समर्थन मूल्य नीति के तहत जिले के पंजीकृत किसानों से आज कुल 2251.6 क्विटंल धान की आवक विभिन्न उपार्जन केन्द्रो में दर्ज की जा चुकी है।आज प्रथम दिवस उपार्जन केन्द्र केल्हारी में 12.80 क्विंटल, घुटरा में 289.60 क्विंटल, चैनपुर में 40 क्विंटल, बंजी में 32 क्विंटल, बंजारीडांड में 112.40 क्विंटल, जामपारा में 516.40 क्विंटल, झरनापारा में 87.60 क्विंटल, धौराटिकरा में 338 क्विंटल, पटना में 174.40 क्विंटल, बरबसपुर में 146 क्विंटल, रजौली में 86.40 क्विंटल, सरभोका में 416 क्विंटल धान की आवक दर्ज की गई है।
दूरदराज से आने वाले किसानों की सुविधा के लिए धान खरीदी केंद्रों में छाया की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही बिहान योजना के तहत स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कैंटीन का भी संचालन षुरू किया गया है। इस वर्श अच्छी किस्म के धान (ग्रेड ए) 1888 रूपये और काॅमन धान 1868 रूपये प्रति क्विटंल समर्थन मूल्य निर्धारित की गई है। -
कोरिया : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान योजना के तहत कोरिया जिले में स्वसहायता समूहों के द्वारा गोबर से विभिन्न उत्पाद का निर्माण किया जा रहा है, जो उनके आजीविका का जरिया बना है। जिसमें गोबर के दिये एवं शुभ-लाभ, श्री, तथा ओम का निर्माण समूह द्वारा किया गया है।
दीपावली त्यौहार के दौरान स्व सहायता समूहों के द्वारा गोबर के बने दिये एवं अन्य उत्पादों का विक्रय किया गया। जिन्हें खरीदने में जिले के आम नागरिकों ने भी खासा उत्साह दिखाया।
इन उत्पादों के विक्रय से समूह की महिलाओं को कुल 1 लाख 40 हजार रूपये की आमदनी हुई है। कोविड महामारी से लड़ने के लिए मास्क, सेनिटाईजर, हैण्डवाश, हर्बल फिनाईल एवं हैण्ड मेड साबुन सहित अन्य उत्पाद भी समूह द्वारा बनाये गए हैं।
बता दें कि बैकुण्ठपुर मात्र में ही इस बाजार में महिलाएं गोबर से बने रंग-बिरंगे दिए व टेराकोटा की कलाकृतियों के साथ ही बांस से बने एवं अन्य हस्त निर्मित उत्पाद विक्रय से स्व सहायता समूहों की 56 हजार रूपये की कमाई हुई।सोनहत में 16 हजार, मनेन्द्रगढ़ में 40 हजार तथा भरतपुर में 28 हजार की कमाई हुई है। इस तरह स्थानीय स्तर पर महिलाओं को ना सिर्फ स्वरोजगार मिल रहा है बल्कि वे आर्थिक तौर पर सशक्त और आत्मनिर्भर भी हो रही हैं।
कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ तूलिका प्रजापति के सहयोग से जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अन्तर्गत गठित महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों का बाजार लगाया गया। जहां दीपावली त्यौहार के दौरान बैकुण्ठपुर में लगाये गये बिहान बाजार में संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने पहुंचकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।
बैकुण्ठपुर स्थित जिला सत्र न्यायालय के नजदीक यह बाजार बिहान बाजार के नाम से राज्य स्थापना दिवस से प्रारंभ हुआ और यही नहीं अन्य विकासखंडों में भी समूहों के द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों का विक्रय किया गया।
गौरतलब है कि स्वसहायता समूहों एवं स्थानीय शिल्पियों को आर्थिक मजबूती देने एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए गोबर, मिट्टी, बांस आदि से बने सामग्रियों के उपयोग हेतु अपील की जा रही है। जिले में स्व सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों में टेरा कोटा के साथ साथ घरेलु उपयोग के सामान जैसे- हर्बल साबुन, हैंडवाश, फिनॉल, हार्पिक, डिटर्जेंट पावडर, डिश वॉश लिक्वीड एवं अन्य उत्पाद शामिल हैं।
इतना ही नहीं यहां साज सजावट के सामान जैसे- झुमर, पैरदान, थाल पोस, गुलदस्ता, माईक्रोम से बने उत्पाद भी स्वसहायता समूहों से संपर्क कर प्राप्त किये जा सकते हैं। खास बात ये है कि गोबर से बने इकोफ्रेंडली हैं जो बाद में मिट्टी में आसानी से मिल कर खाद का रूप ले लेते हैं। गार्डनिंग करने वालों के लिए बहुत ही उपयोगी हैं, दिये जलाने के बाद इसे खाद के रूप में उपयोग किया जा सकता हैं। - पंजीकृत 24 हजार 426 किसानों से होगी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, 5 हजार 802 किसान बढ़े
दूर-दराज से आने वाले के किसानों की सुविधा के लिए उपार्जन केन्द्रों में रहेगी कैन्टीन व्यवस्था
कोरिया : राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरूआत कल एक दिसम्बर से पूरे प्रदेश भर में हो रही है। कोरिया जिले में 33 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से सुचारू और सुव्यवस्थित ढंग से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी।
इसमें 06 नए उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं जिससे किसानों को धान विक्रय करने में सुविधा होगी। इसमें 6 नये स्वीकृत धान उपार्जन केंद्र बड़ेकलुआ, तरगवां, कुंवारपुर, रामगढ़, बंजी एवं कौड़ीमार्ग शामिल हैं। समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए जिले में इस वर्ष 24 हजार 426 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। पिछले वर्ष से पंजीकृत किसानों की संख्या में 5 हजार 802 किसानों का इजाफा हुआ है।
धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए सभी कलेक्टर श्री एसएन राठौर के निर्देश अनुसार सभी राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए सूचना एवं आवश्यक जानकारी से संबंधित पोस्टर लगायो जा रहे हैं।
किसानों के बैठने के लिए छाया की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, नमी मापक यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स एवं सेनीटाइजर सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके साथ ही कलेक्टर श्री राठौर के निर्देश अनुसार दूर-दराज से आने वाले किसानों के लिए बिहान की महिलाओं द्वारा कैन्टीन लगाई जायेगी।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रदेश में खेती-किसानी को बढ़ावा देने वाली नीतियों से किसानों में अदिक फसल लेने की रूचि बढ़ी है। राज्य शासन की कृषि ऋण माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना आदि के परिणाम मूलक कोरिया जिले में पिछले वर्षों की तुलना में 5 हजार 802 किसानों की बढोतरी हुई है। जिले में नए उपार्जन केन्द्र बढ़ने से किसानों को धान बेचने में सुविधा होगी।
कोरिया जिले में पहले दिन 108 टोकन के जरिए 4424 क्विंटल धान की किसानों से होगी खरीदी
कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा कोरिया जिले में धान खरीदी के लिए बनाए गए 33 धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधा और सुचारू रूप से धान खरीदी करने के लिए सभी उपार्जन केन्द्रों में सहायक नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर श्री राठौर द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए जिला स्तर पर पर्यवेक्षण हेतु अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
राज्य शासन द्वारा निर्देशों के अनुरूप 1 दिसम्बर 2020 से आगामी 31 जनवरी 2021 कुल 2 माह की अवधि में धान की खरीदी की जाएगी। इन दो माह में जिले के सभी पंजीकृत छोटे और बड़े किसानों का धान खरीदी की जाएगी। कोरिया जिले में कल 1 दिसंबर को पहले दिन 108 टोकन के जरिए 4424 क्विंटल धान की किसानों से खरीदी की जायेगी।
जिले में टोकन के आधार पर सभी उपार्जन केंद्रों में पर्याप्त बारदाना की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। जिले में पीडीएस एवं नवीन बारदाने सहित मिलर्स के बारदाने को मिलाकर कुल 19 लाख 72 हजार 207 नग बारदाना एकत्र किया जा चुका है। उपर्जान केन्द्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों के पंजीकृत किसानों धान का टोकन जारी करने और खरीदी करने की समुचित व्यवस्थाए बनाई गई है, ताकि किसी भी पंजीकृत किसानों को अनावश्यक परेशानी ना हो। -
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर के निर्देषानुसार विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के 19 ग्राम पंचायत मुख्यालयों में 05 दिसम्बर 2020 को समय 12.30 बजे से विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें जी.पी.डी.पी. कार्ययोजना 2021-22 की अनुमोदन करने हेतु ग्राम सभा प्रभारी अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।
जिसके अनुसार ग्राम पंचायत जगतपुर के लिए षिक्षक एलबी श्री चन्द्रभान सिंह, डुभापानी के लिए सहायक षिक्षक एलबी श्री मंगलेष्वर पैकरा, नरकेली के लिए षिक्षक एलबी श्री रमेष प्रधान, मझगवां के लिए संकुल प्रभारी मो. एजाज सिध्दिकी, बस्ती के लिए सहायक षिक्षक एलबी श्री पवन सिंह, बडगांव के लिए प्रधानपाठक श्री शेषमणी मिश्रा, पतरापाली के लिए सहायक षिक्षक एलबी श्री लोलस कुजूर, मोदीपारा के लिए संकुल प्रभारी श्री कमलेष पाण्डेय, आमापारा के लिए प्रधानपाठक श्री रामदेवराम, कंचनपुर के लिए सहायक षिक्षक एलबी श्री दुबेन्द्र नारायण, खुटरापारा के लिए सहायक षिक्षक एलबी श्री नरसिंह भगत, बरपारा के लिए जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सहा.वि.वि. अधिकारी श्री मनोज सिंह जगत, जटासेमर के लिए सहायक षिक्षक एलबी श्री विनय गुप्ता, चारपारा के लिए संकुल प्रभारी श्री सुदर्षन पैकरा, झरनापारा के लिए संकुल प्रभारी श्री बृजलाल गिरी, कदमनारा के लिए सहायक षिक्षक एलबी श्री षिवषंकर यादव, गोल्हाघाट के लिए जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सहा.वि.वि. अधिकारी श्री सतीष देषलहरे, कुडेली के लिए संकुल प्रभारी श्री रामेष्वर पाटनवार एवं ग्राम पंचायत कटोरा के लिए सहायक षिक्षक एलबी श्री चन्द्रप्रताप को ग्राम सभा का प्रभारी बनाया गया है।
कलेक्टर ने कहा है कि छ0ग0 पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 की उपधारा 1-क परन्तुक के प्रावधान अनुसार छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र की ग्रामसभा (गठन, सम्मिलन की प्रकिया तथा कार्य संचालन) नियम 1998 के नियम 7 के अधीन निर्धारित नियम तिथि, समय व स्थान पर ग्राम सभा की सूचना निर्धारित प्रारूप में सबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच के अनुमोदन उपरान्त सबंधित ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा जारी की जावेगी तथा सूचना की प्रति ग्राम पंचायत के सूचना फलक, समस्त दृश्यगोचर स्थलों पर चस्पाकर प्रकाशित की जावेगी ।
ग्राम सभा के सूचना की प्रतिलिपि सबंधित ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के पंचों, आगनबाडी कार्यकर्ताओं, शालाओं के प्रधानाध्यापक, उचित मूल्य दुकान का संचालनकर्ता, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य मितान, पटवारी, विकलांग मितान, संपूर्ण स्वच्छता अभियान के मैदानी अमले एवं अन्य मैदानी कर्मचारियां की उपस्थिति अनिवार्य होगी। ग्राम सभा में अधिक से अधिक संख्या में ग्राम सभा सदस्यों की उपस्थिति कराने की जिम्मेदारी सौपी जावे साथ ही कोटवार से निरंतर मुनादी कराई जावे। कोविड-19 को देखते हुए स्थल पर सेनेटाईजर, मास्क आदि की व्यवस्था कर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन किया जावे। -
कोरिया : विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 12 लाख रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस राशि से जिले के विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत कौडीमार वार्ड क्रमांक 1 स्कूल पारा पहुंच मार्ग पर तथा सरपंच पारा में धन सिंह घर के पास आर सी सी पुलिया निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
- कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 03 दिसम्बर 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाने के लिए आयुक्त नगर पालिक निगम चिरमिरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुन्ठपुर, सोनहत, खड़गवां, मनेन्द्रगढ़ एवं भरतपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद् बैकुन्ठपुर,मनेन्द्रगढ़,शिवपुर चरचा, नगर पंचायत झगराखाड़,नईलेदरी,खोगापानी, अधीक्षक बौद्धिक मंदता विशेष विद्यालय बैकुण्ठपुर, अध्यक्ष एवं सचिव नेत्रहीन व विकलांग शिक्षण-प्रशिक्षण एवं धर्मार्थ समिति, आमाखेरवा, मनेन्द्रगढ़ और अध्यक्ष एवं सचिव राबर्ट कानन बाला स्मृति सेवा संस्थान घरौंदा केन्द्र, मनेन्द्रगढ़ को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि दिव्यांग व्यक्तियों के सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण एवं दृष्टिकोण विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष 03 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया जाता है। इस हेतु उन्होंने समारोह, सेमिनार, जागरूकता शिविरों आदि का आयोजन भारत सरकार एवं राज्य शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए नियमानुसार करने तथा आयोजन पश्चात मय फोटोग्रापस संक्षिप्त प्रतिवेदन उप संचालक समाज कल्याण जिला कोरिया को उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
- वाटर टूरिज्म को बढ़ावा देने झुमका बांध में हो रही बोटिंग, दूर-दूर से पहुंच रहे पर्यटक
जल्द ही अन्य वाटर एक्टीविटी भी होगी शुरू, पार्क, चैपाटी, योगा क्लास आदि की भी तैयारी
कोरिया : ऊपर नीला आसमान और नीचे नीला-नीला पानी, झुमका बांध की खूबसूरती देखते ही बनती है। ठंडी हवाएं और रेतीली जमीन बिल्कुल समुंदर के पास होने का अहसास कराती हैं। झुमका की खूबसूरती का बढ़ाने और इसे पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में यहां सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है।
जिसका जायजा लेने आज कलेक्टर श्री राठौर झुमका बांध पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र काम पूरा करने के निर्देश दिये जिससे बोटिंग के अतिरिक्त पर्यटन व मनोरंजन की गतिविधियों को शुरू किया जा सके।प्रदेश का पहला मछलीनुमा फिश एक्वेरियम कोरिया में
झुमका बांध में सौंदर्यीकरण के साथ ही यहां मत्स्य विभाग के द्वारा फिश एक्वेरियम भी बनाया गया है, जो अपने आप में अद्भुत है। यह मछली का आकार का एक्वेरियम तैयार किया गया है, मछलीनुमा प्रदेश का पहला फिश एक्वेरियम है। जल्द ही इसके लोकार्पण के बाद यहां लोग अनोखी मछलियों के संसार को देख सकेंगे।वाटर टूरिज्म को बढ़ावा देने हो रही बोटिंग, दूर-दूर से पहुंच रहे पर्यटक
झुमका के नाम से प्रसिद्ध रामानुज प्रताप सागर के किनारे हो रहे सौंदर्यीकरण के कार्य के अंतर्गत यहां पार्क तैयार किया जा रहा है। जिससे आम जन आकर सुंदर नजारों के बीच परिजनों, मित्रों के साथ समय बिता सकें। यहां बच्चों के मनोरंजन एवं खेल के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही यहां चैपाटी भी बनाई जा रही है, जहां छत्तीसगढ़ी व्यंजन का भी स्वाद ले सकेंगे।
यहीं नहीं झुमका बांध में वाटर टूरिज्म को बढ़ावा देने बोटिंग शुरू की गई है। जहां स्थानीय लोगों के अलावा अम्बिकापुर और अनूपपुर आदि जिलों से भी लोग आकर बांध की सुंदरता और बोटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं।पर्यटकों को आकर्षित करने यहां फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एवं स्टे की सुविधा की भी योजना बनाई जा रही है। झुमका किनारे योग करने को प्रोत्साहित करने खुला योग रूम भी बनाया गया है, जो स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने जिला प्रशासन का अभिनव प्रयास है।युवाओं में ओपन माइक के बढ़ते चलन को देखते हुए इसकी भी व्यवस्था करने की योजना भी बनाई गई है। जल्द ही झुमका बांध सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो जायोगा, जिससे यहां पर्यटन गतिविधियों में तेजी आयेगी। - ’विकासखण्ड भरतपुर में नवीन धान खरीदी केंद्र, धान चबूतरा, धान खरीदी की तैयारियां एवं शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन का किया निरीक्षण’
कोरिया : सरगुजा संभाग की आयुक्त सुश्री जेनेविवा किण्डो अपने दो दिवसीय कोरिया भ्रमण के दौरान पहले दिन विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम नरकेली में बने गौठान के निरीक्षण पर पहुंची।गौठान में उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट, वर्क शेड, चारागाह एवं गौठान में मवेशियों के स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली। कोरिया भ्रमण के पहले दिन संभाग आयुक्त सुश्री किंडो ने जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी जिला अधिकारियों से मुलाकात की तथा धान खरीदी की तैयारी के संबंध में अपर मुख्य सचिव द्वारा ली गयी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी शामिल हुई।
जिला भ्रमण के दूसरे दिन संभाग आयुक्त ने जिले के विकासखण्ड भरतपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम लरकोड़ा में बने गौठान का निरीक्षण कर महिला समूह व गोठान समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से चर्चा कर गोबर खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि शेष गोबर की भंडारण की व्यवस्था हेतु अतिरिक्त वर्मी टैंक का निर्माण किया जाये अथवा सीपीटी में भंडारण किया जाये। इस दौरान वहां उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई तथा समूह को सशक्त बनाने के लिए और प्रयास करने की बात कही।उन्होंने स्वयं सहायता समूह से उनके गठन, चकिय निधि व सामुदायिक निवेश कोष की जानकारी ली गई। उन्हें गोठान ग्राम में अन्य आजीविका के साधन को बढावा देने के निर्देश दिये। साथ ही उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि गोठानों में और अन्य प्रकार के वृक्षारोपण किया जाये। इसके अलावा कैशक्राप से संबंधित गतिविधि प्रारंभ किया जाये। गोठान में लगे हुए नेपियर घास का भी अवलोकन किया।
इसके बाद संभाग आयुक्त द्वारा ग्राम पंचायत डोगरीटोला पहुंचकर वहां निर्माणाधीन नवीन ग्राम पंचायत सह पीडीएस भवन का अवलोकन किया गया और इस संबंध में सचिव से जानकारी ली गई। इस दौरान यह निर्देश दिया गया कि भवन अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करें और पंचायत भवन क्षेत्र निर्धारित कर फेन्सिंग और प्लानटेशन का कार्य किया जाये।तत्पष्चात उन्होंने ग्राम पंचायत देवगढ़ द्वारा निर्मित स्टापडेम का अवलोकन किया। जल भराव का अवलोकन कर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए वरिष्ट कृषि विस्तार अधिकारी से स्टापडेम के आस पास लेने वाली फसल के बारे में जानकारी ली।
साथ ही उक्त अधिकारी से वनधिकार पट्टाधारियों को मिलने वाले लाभों के बारे में पूछा। जिसकी विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियों द्वारा दिया, यथा मनरेगा के तहत भूमि समतलीकरण, कृषि विभाग से शाकभंरी योजना के तहत पम्प और अन्य योजना से स्प्रिंकलर एवं कृषि यंत्र वन पट्टाघारियों का वितरण किया गया आदि। इसके अतिरिक्त हाल ही में बीज वितरण भी किया जा चुका है।
संभाग आयुक्त ने अपने अगले चरण में ग्राम पंचायत जनुवां पहुंचकर ग्राम जनुवा में कृषि विभाग द्वारा निर्मित स्टापडेम का अवलोकन किया। यहां भी वरिष्ट कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी गई। उन्होंने मौके पर उपस्थित 05 वनाधिकार पट्टाधारी कृषकों से चर्चा कर सामग्री वितरण का सत्यापन भी किया।
इसी तरह संभाग आयुक्त ने ग्राम पंचायत माड़ीसरई में 04 नग निर्मित धान संग्रहण चबुतरा का निरीक्षण किया तथा सम्रिति प्रबंधक से बारदाना की उपलब्धता के बारे जानकारी ली।संबंधित प्रबंधक द्वारा बताया गया कि 1 लाख 30 हजार बारदाने की आवश्यकता है। समिति के पास पीडीएस के माध्यम से 24000 बारदाने उपलब्ध है। शेष बारदाने मनेन्द्रगढ़ मील से लिये जायेगें। संभागायुक्त ने इसकी व्यवस्था त्वरित करने हेतु प्रबंधक को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने वर्षा की स्थिति उत्पन्न होने पर छायादार भंडारण की क्षमता की भी जानकारी ली।
अगले क्रम में ग्राम पंचायत हरचोका के ग्राम घुघरी के बार्डर तक संभागायुक्त पहुचीं और उनके द्वारा बैरियर में तैनात अमलों की जानकारी ली गई एवं पंजी का निरीक्षण किया गया।उन्होंने बार्डर से धान आने के लिए कहाँ - कहाँ रूट हैं इसकी जानकारी लेते हुए अमलों को निर्देशित किया गया कि कोई भी ऐसा वाहन जिसमें धान आने की संभावना हो तो उसका सतत निरीक्षण किया जाये। इसके पश्चात उनके द्वारा हरचोका पहुचकर सीतामढ़ी का अवलोकन किया गया।
राम वन गमन पथ के कार्ययोजना संबंधित जानकारी अनुविभागीय अधिकारी (रा0) भरतपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भरतपुर एवं सरपंच ग्राम पंचायत हरचोका से ली गईं। साथ ही उकने द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भरतपुर से कोबिड-19 के दौरान आये श्रमिकों की जानकारी ली। तदुपरांत उन्होंने उद्यान विभाग द्वारा 15 हेक्टेयर में निर्मित उद्यानिकी नर्सरी का अवलोकन करते हुए निर्देषित किया कि लीची जैसे फलदार पौधे का रोपण किया जाये एवं हल्दी, अदरक भी लगाया जाये। इसके अतिरिक्त सिचाई की व्यवस्था हेतु पम्प हाउस स्थापित करने के निर्देश भी दिये।
संभागायुक्त ने अपने कोरिया भ्रमण के अंतिम चरण में ग्राम पंचायत सिंगरौली में स्थापित नवीन धान खरीदी केन्द्र अवलोकन किया तथा निर्देश दिया कि 01 दिसम्बर 2020 के पूर्व सम्पूर्ण तैयारी कर ली जाये। इसके पश्चात उपस्वास्थ्य केन्द्र सिंगरौली की परिचारिका एवं एमपीडब्लू से कोविड-19 टेस्ट के बारे में जानकारी ली तथा उपस्थित ग्रामीणों को मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि सरगुजा संभाग आयुक्त अपने दो दिवसीय कोरिया प्रवास पर शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का निरीक्षण कर जिले में क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त कर रही हैं। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए जिला स्तर पर पर्यवेक्षण हेतु अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।उन्होंने नोडल अधिकारी को अनुभाग, तहसील क्षेत्रान्तर्गत समन्वय कर धान खरीदी कार्य सम्पादित करने के निर्देष भी दिये हैं।
- ’विकासखण्ड भरतपुर में शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन का किया निरीक्षण’
कोरिया : सरगुजा संभाग की आयुक्त सुश्री जेनेविवा किण्डो अपने दो दिवसीय कोरिया भ्रमण के दौरान पहले दिन विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम नरकेली में बने गौठान के निरीक्षण पर पहुंची। गौठान में उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट, वर्क शेड, चारागाह एवं गौठान में मवेशियों के स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली।
कोरिया भ्रमण के पहले दिन संभाग आयुक्त सुश्री किंडो ने जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी जिला अधिकारियों से मुलाकात की तथा धान खरीदी की तैयारी के संबंध में अपर मुख्य सचिव द्वारा ली गयी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी शामिल हुई।
जिला भ्रमण के दूसरे दिन संभाग आयुक्त ने जिले के विकासखण्ड भरतपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम लरकोड़ा में बने गौठान का निरीक्षण कर महिला समूह व गोठान समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से चर्चा कर गोबर खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण की जानकारी प्राप्त की।इसके बाद उन्होंने ग्राम देवगढ और जनुवा में स्टाॅप डेम, फसल कटाई, वन अधिकारी पट्टा वितरण एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित शांकभरी योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि सरगुजा संभाग आयुक्त अपने दो दिवसीय कोरिया प्रवास पर शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का निरीक्षण कर जिले में क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त कर रही हैं। - किसी ने खरीदे नये मवेशी तो किसी को घर की जरूरतें पूरा करने में मिली मदद, वर्मी कम्पोस्ट विक्रय से स्वसहायता समूहों को 1.5 लाख रूपये से अधिक की आमदनीजिले में 2 करोड़ से भी अधिक तक की राशि का भुगतान पशुपालकों व किसानों को
कोरिया : कोरिया जिले के खड़गवां जनपद पंचायत के गांव सकरिया के रहने वाले जयंत राम ने गोधन न्याय योजना का लाभ लेते हुए नई भैंस खरीद ली तो वहीं इसी जनपद पंचायत के गांव पेंड्री के किसान सुखराज प्राप्त राशि से दो बकरियां खरीद पाने में सक्षम हुए।
विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पंचायत केशगवां की रहने वाली इन्द्रकुंवर ने गोधन न्याय योजना के तहत प्राप्त राशि से वेट मशीन खरीदी, जिसे वह काफी समय से खरीदना चाह रही थी। ये जरूरतें अक्सर घर की बड़ी जरूरतों की सूची में नीचे चली जाती थी क्योंकि महीने के घर खर्च हिसाब में इनके लिए रुपये नहीं बचते थे। पर अब गोधन न्याय योजना से हर 15 दिन में राशि मिल जाती है जिससे घर का खर्च भी व्यवस्थित है और ये जरूरतें भी पूरी हो रही हैं।
ऐसी कई असल कहानियां हैं जो गोधन न्याय योजना की धरातल पर सफलता का प्रमाण हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप संचालित इस योजना ने कोरिया जिले में केवल पशुपालकों को ही नहीं, स्वसहायता समूहों को भी आर्थिक प्रगति का रास्ता दिखाया है।इस योजना का चक्र ही आज गांव और ग्रामीणों के आर्थिक विकास का चक्र बन रहा है।
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी योजना अंतर्गत नरवा, गरवा घुरवा और बाड़ी योजना से गांवों की तस्वीर बदलने लगी है। गोधन न्याय योजना का इससे जुड़ने से ग्रामीणों की आय में वृद्धि हुई। गोधन न्याय योजना के तहत अब तक आठ भुगतान किये जा चुके हैं।
अंतिम भुगतान 1 नवंबर से 15 नवंबर तक के लिए जिले में 53 लाख रूपये से भी अधिक की राशि का भुगतान किया गया है। कोरिया जिले के 138 सक्रिय गौठानों में अब तक 8528 विक्रेताओं से गोबर खरीदी की गई है और इसके एवज में जिले में 2 करोड़ से भी अधिक तक की राशि का भुगतान पशुपालकों व किसानों को किया गया है।
वर्मी कम्पोस्ट निर्माण से स्वसहायता समूहों को 1.5 लाख रूपये से अधिक तक का लाभगोधन न्याय योजना के तहत स्वसहायता समूहों की महिलाएं वर्मी खाद का निर्माण व विक्रय कर लाभ कमा रही है। कोरिया जिले में दूसरी खेप में अब 09 गौठानों द्वारा 206.5 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाया गया है जिसे उद्यानिकी विभाग को आपूर्ति की जायेगी। जिसके एवज में समूहों को कुल 1 लाख 65 हजार तक की आमदनी प्राप्त होगी।
बता दें कि गोधन न्याय योजना क्रियान्वयन के प्रथम चरण में विकासखंड सोनहत के संकुल कटगोड़ी अंतर्गत गौठान ग्राम घुघरा, पोंडी, सलगंवाकला के गौठानों से स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित कुल 11 टन वर्मी खाद वन विभाग को विक्रय किया गया, वर्मी खाद निर्माण के प्रथम भुगतान के रूप में स्व सहायता समूह क्रांति महिला संकुल स्तरीय संगठन की महिलाओं श्रीमती पुष्पा देवी एवं श्रीमती यशोदा साहू को कलेक्टर श्री एसएन राठौर एवं सीईओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति के द्वारा कुल 93 हजार 500 रू. की राशि का चेक प्रदान किया गया। - ’सरगुजा संभाग आयुक्त दो दिवसीय दौरे पर पहुंची कोरिया, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुई शामिल’
कोरिया : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी के संबंध में अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) श्री सुब्रत साहू और सचिव खाद्य डाॅ. कमलप्रीत सिंह के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई।
समीक्षा में गिरदावरी एवं किसान पंजीयन, धान खरीदी हेतु उपार्जन केन्द्रों में तैयारी, अन्तर्राज्यीय धान परिवहन पर रोक हेतु जांच दल का गठन, बारदाना व्यवस्था, वर्ष 2019-20 के शेष धान का निराकरण, धान खरीदी केन्द्रों में चबूतरा निर्माण, टोकन व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान सरगुजा संभाग आयुक्त जेनेबिबा किंडो, कलेक्टर श्री एसएन राठौर, पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, सहित राजस्व, खाद्य एवं जिला सहकारी बैंक के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए जिला कार्यालय के स्वान कक्ष में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सरगुजा संभाग आयुक्त दो दिवसीय दौरे पर कोरिया जिले पहुंची हैं। - ’कोरिया जिले में 6 हजार 932 परिवारों को मिला निशुल्क मनरेगा जाब कार्ड’
’सौ दिन रोजगार देने में कोरिया जिला रहा अव्वल’
कोरिया : कोरोना महामारी के दौरान पलायन कर चुके श्रमिकों के लिए घर वापस आना एक कठिन चुनौती से कम नहीं था। तिस पर श्रमिकों के लिए रोजगार का भी संकट खड़ा था।इस कठिन समय में महात्मा गांधी नरेगा योजना श्रमिकों का सहारा बनी। राज्य शासन ने श्रमिकों की समस्या का समाधान करते हुए कोविड संबंधित सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए मनरेगा के तहत कार्यों को किये जाने की मंजूरी दी। इसका परिणाम ये हुआ कि सितम्बर माह की रिपोर्ट के मुताबिक कोरिया जिले में सर्वाधिक श्रमिकों को 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराने में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया।
वर्तमान में कोरिया जिले में 1 लाख 12 हजार 631 पंजीकृत श्रमिक परिवार हैं जिन्हे जाब कार्ड जारी किया गया है। 2 लाख 25 हजार 10 श्रमिक महिला- पुरूष अकुषल श्रमिक के रूप में दर्ज हैं। लाकडाउन के दौरान तीन महीेने में ही जिले में कुल 6 हजार 932 परिवारों को उनकी आवष्यकता और मांग के आधार पर जाब कार्ड जारी कर महात्मा गांधी नरेगा के तहत जोड़ा गया है। इन जारी किए गए जाब कार्डो में 15 हजार 731 श्रमिकों को जोड़ा गया है। लाकडाउन की अवधि में तीन माह के दौरान 80 हजार 833 परिवारों ने काम की मांग करते हुए मनरेगा के तहत रोजगार की गारंटी प्राप्त की।’कोरिया जिले के दशरथ और सुग्रीव जैसे कई श्रमिकों को मिला मनरेगा से रोजगार, बयां की अपनी कहानी’कोरिया जिले के सुदूर वनांचल जनकपुर के श्री दषरथ सूरत की कपड़ा मिल में सामान्य श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे। लाकडाउन और महामारी के संकट में खुद को असहज पाकर वह मन में तरह तरह के विचार लेकर वापस अपने गृहग्राम नौढ़िया पहुंचे। दषरथ बताते हैं कि वह जब घर आ रहे थे तो उन्हें रोजगार की चिंता सता रही थी।
पर यहां आने के बाद ग्राम पंचायत के सचिव ने उनसे मुलाकात कर कार्य की जानकारी ली और उन्हे महात्मा गांधी नरेगा के तहत जाब कार्ड निःशुल्क बनाकर प्रदान किया। इसके बाद दषरथ ने काम करने की इच्छा जताई और उन्हे गांव में ही दो सप्ताह का अकुषल श्रम गाद हटाई कार्य में उपलब्ध करा दिया गया।
लाकडाउन के दौरान अपने ही गांव में काम मिलने से रोजगार के संकट से मुक्त हुए दषरथ अब गांव में ही खेती करके खुश हैं और राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या ग्राम पंचायत देवगढ़ के रहने वाले श्री सुग्रीव के साथ भी हुआ। वह भी सूरत में अकुषल श्रमिक के रूप में लंबे समय से कार्य कर रहे थे।
जैसे ही कोरोना संकट की आहट हुई वह सबकुछ समेट कर अपने गृह ग्राम लौट आये। गृह ग्राम पंचायत देवगढ़ में आने के बाद ग्राम पंचायत ने उन्हे जाबकार्ड उपलब्ध कराया। काम की मांग के आधार पर उन्हे गांव में ही मनरेगा के तहत स्वीकृत तालाब गहरीकरण में दो सप्ताह का काम मिल गया। बारिष अच्छी होने से अपने खेतों में धान की अच्छी फसल लगाकर निष्चिंत हो अपना जीवन गांव में परंपरागत तरीके से गुजार रहे हैं।
इस तरह से देश के अलग अलग राज्यों से आने वाले कोरिया जिले के मूल निवासियों को अपने गांव आने पर मनरेगा के तहत निषुल्क जाब कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया गया है जिससे उनके 100 दिन के रोजगार की गारंटी बन गई है। ऐसी ही कहानी अनेक युवाओं और कामगारों की है जो शासन की मदद से अपने गांव पहुंचे और जब उन्हे रोजगार की चिंता थी तब महात्मा गांधी नरेगा योजना ने उन्हेें सहारा दिया। बहरासी में रहने वाले ओमप्रकाष, राजकुमारी और विनोद भी कोरोना संकट के दौरान वापस अपने गांव आए और उन्हे रोजगार की तलाष में मनरेगा का आश्रय मिला।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वापस अपने घरों को आए श्रमिकों को जाब कार्ड और प्रदान किए गए रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी देते हुए सीईओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति ने बताया कि कलेक्टर श्री एसएन राठौर के निर्देष पर सभी वापस आए श्रमिकों को क्वारेंटीन समय पूरा करने के साथ घर जाते समय ही निषुल्क जाब कार्ड प्रदाय किया गया। साथ ही उनके द्वारा काम की मांग करने पर अकुषल श्रम भी प्रदान किया गया। महामारी के संकट काल में मार्च से लेकर अब तक कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाल पंचायतों में 3067 श्रमिक परिवारों को जाब कार्ड व अकुषल श्रम का अवसर प्रदान किया गया। इस तरह ही मनेन्द्रगढ़ जनपद में 1175, खड़गंवा में 948, भरतपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत 1033 परिवारों को और सोनहत जनपद पंचायत के 709 श्रमिक परिवारों को उनके ही गांव में मनरेगा के जाबकार्ड देकर रोजगार के अवसर प्रदान किया गया है।कोरिया जिले में लाकडाउन से लेकर अब 32 लाख 25 हजार 322 मानव दिवस का अकुषल श्रम महात्मा गांधी नरेगा के तहत देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था व रोजगार के पहिए को गति प्रदान की गई है। - कोरिया : विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 4 लाख 50 हजार रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है।इस राषि से जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत महाराजपुर में सांस्कृतिक षेड निर्माण एवं ग्राम पंचायत केल्हारी में मुस्लिम कब्रिस्तान के पास षेड निर्माण कार्य किया जायेगा।
इसी तरह विधायक मनेन्द्रगढ़ डाॅ. विनय जायसवाल के द्वारा अनुषंसित एवं प्रभारी मंत्री डाॅ. षिवकुमार डहरिया के द्वारा अनुमोदित अनुषंसा पत्र पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 2 लाख रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत बुंदेली में रंगमंच निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं। -
कोरिया : जिला कौशल विकास प्राधिकरण के नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में एस0आई0एस0० जशपुर के द्वारा सुरक्षाकर्मी के चयन हेतु 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन संबंधित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में होगा।
उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत भरतपुर में 2 दिसंबर को, जनपद पंचायत सोनहत में 3 दिसंबर को, जनपद पंचायत खडगवां में 4 दिसंबर को, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ में 5 दिसंबर को और जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में 7 दिसंबर को पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत सिक्योरिटी गार्ड कोर्स में प्रशिक्षित 10वीं उत्तीर्ण, 20 से 35 आयु वर्ग के प्रशिक्षार्थी आयोजित शिविर में कोविड महामारी के संकमण के रोकथाम के संबंध में शासन द्वारा जारी गाईडलाईनस के तहत प्रति व्यक्ति के मध्य निर्धारित सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अपने समस्त दस्तावेजों एवं पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित हो सकते हैं। - कोरिया : महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंह देव की उपस्थिति में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ0 श्रीमती किरणमयी नायक, ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संरक्षण अधिकारी सहित संयुक्त रूप से गत दिवस बुधवार को “सखी” वन स्टॉप सेंटर कोरिया का औचक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान मौके पर केन्द्र प्रशासक श्रीमती रानी बड़ेरिया अनुपस्थित पाई गई। नियमानुसार उन्हें 24 घंटे सातों दिवस सेंटर में रहने का प्रावधान है, लेकिन उनके द्वारा पूर्ण समय नहीं दिया जा रहा है। सेंटर में मौके पर उपस्थित समस्त कार्यरत सेवा प्रदाता द्वारा उक्त केन्द्र प्रशासक के विरूद्ध गंभीर शिकायत की गई।
निरीक्षण में “सखी” सेंटर में समस्त दस्तावेजों में हेरफेर बदलाव गंभीर अनियमितता देखी गई, सभी अन्य कर्मचरियों के साथ बुरे बताव का शिकायत मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपलब्ध समस्त अभिलेखों के लिए श्री मनोज कुमार खलखो (डी0पी0ओ0) और संरक्षण अधिकारी, नवा बिहान को जिम्मेदारी दिया गया है।
साथ ही सम्पूर्ण मामले की जांचकर 15 दिवस के भीतर राज्य महिला आयोग को आवश्यक रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए तथा प्रकरण की जांच किये जाने तक केन्द्र प्रशासक श्रीमती रानी बड़ेरिया को “सखी” सेंटर से मुक्त रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की जांच रिपोर्ट प्रतिदिन श्रीमती तुलिका प्रजापति मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि उचित निर्णय लिया जा सके। - महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी ने की कोरिया जिले में महिला उत्पीड़न संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ किरणमयी नायक ने आज कोरिया जिले के महिलाओं के उत्पीड़न संबंधित प्रकरणों पर जन सुनवाई कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में की। सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व फिजीकल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाईजर का प्रयोग करते हुए कार्यवाही प्रारंभ की गई।
उन्होनें सुनवाई के लिए उपस्थित सभी पक्षकारों से चर्चा कर संबंधित प्रकरणों के स्थिति के संबंध में पूछताछ की। निर्धारित 20 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 13 प्रकरण निराकृत कर नस्तीबद्ध किया गया तथा 7 प्रकरण आगामी सुनवाई हेतु रखा गया। उक्त 20 प्रकरणों में मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना, कार्यस्थल पर प्रताड़ना, दहेज, मारपीट एवं संपत्ति विवाद के प्रकरण शामिल थे।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक के द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्धारित प्रकरणों पर सुनवाई की गई जिसमें एक प्रकरण में मृतिका की ओर से समाज सेवी संस्था से उपस्थित आवेदक जिसकी शिकायत आवेदिका डॉक्टर महिला चिकित्सक के विरुद्ध लापरवाही से मृत्यु कारित करने की थी, को अध्यक्ष डॉ नायक ने गंभीरता से संज्ञान लिया।
मामले की जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि आवेदन मृतिका के निकट परिजनों के द्वारा ना की जाकर समाजसेवी संस्था के द्वारा की गई थी जिसका उक्त शिकायत से सीधा संबंध नहीं है और यह पाया गया कि शिकायत आपसी रंजिश वश की गई है। महिला चिकित्सक की ओर से अपने पक्ष समर्थन में दस्तावेज आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आयोग ने शिकायत का अवलोकन कर आवेदक की शिकायत को नस्तीबद्ध किया।
दूसरे प्रकरण में आवेदिका द्वारा कार्यस्थल में प्रताड़ना संबंधित शिकायत की गई थी जिसे गंभीरता से संज्ञान लिया जाकर संबंधित विभाग को आंतरिक परिवाद समिति का गठन किए जाने का तत्काल निर्देश दिया गया। साथ ही तहसीलदार की अध्यक्षता में संपूर्ण शिकायत की जांच कर आयोग को उसकी सूचना शीघ्र दिए जाने का निर्देश दिया गया।
इसी तरह अन्य प्रमुख प्रकरण में तत्काल संज्ञान लिया जाकर अनावेदक के विरुद्ध तत्काल एफ आई आर दर्ज किए जाने का निर्देश दिया गया। उक्त प्रकरण में आवेदिका के पुत्री के साथ छेड़छाड़ तथा जान से मारने की धमकी दिए जाने संबंधित शिकायत आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।
इसी तरह आयोग के समक्ष आये मानसिक प्रताड़ना के प्रकरण में वृद्धा मां को बेटे द्वारा प्रतिमाह भरण पोषण राशि 3500 रुपये दिए जाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त माता से लिए हुए नगद राशि 1 लाख 35 हज़ार रुपये भी वापस किए जाने का निर्देश दिया गया। जिस पर आयोग के निर्देश का पालन करने अनावेदक पुत्र और बहू ने सहमति दी।
अन्य उल्लेखनीय प्रकरणों में प्रमुख एक प्रकरण में आवेदिका की शिकायत पर अनावेदक पति के द्वारा पुत्री सहित 4000 रुपये प्रति माह भरण पोषण राशि का निर्देश दिया गया जिसके त्वरित पालन में अनावेदक द्वारा आयोग की समझाइश पर 2000 रुपये नगद अपने पत्नी और पुत्री को दिया गया। इसके अतिरिक्त आर्थिक अपराध संबंधित शिकायत पर आवेदिका को अध्यक्ष डॉ किरणमयी ने समझाइश दी। पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि शिकायत पर जांच कर अपराधी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करें तथा आर्थिक लेनदेन संबंधी कार्यवाही किया जाकर आवेदिका को राहत दे।
सुनवाई के दौरान संसदीय सचिव व विधायक बैकुंठपुर श्रीमती अम्बिका सिंह देव, सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर- सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, कलेक्टर श्री एसएन राठौर, पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के साथ पुलिस प्रशासन भी उपस्थित थे। - ’मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनाः झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों का इलाज हुआ आसान’
’राज्य स्थापना दिवस को मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन विकास मंत्री ने किया था शुभारंभ’
कोरिया : मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, कलेक्टर श्री एसएन राठौर, एसडीएम श्री पी.व्ही खेस्स एवं नगर निगम आयुक्त सुश्री सुमन राज के द्वारा आज मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर निगम चिरमिरी पहुंची मोबाइल मेडिकल यूनिट को स्लम क्षेत्रों में मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से रवाना किया गया। यहां पहली यूनिट के पहुचते ही चिन्हांकित स्लम एरिया में मेडिकल यूनिट द्वारा इलाज भी प्रारंभ कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा स्लम क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य का जांच, उपचार, दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परामर्श सुविधा निःशुल्क दिया जा रहा है। यूनिट में ओपीडी, प्रयोगशाला जांच के साथ दवा वितरण और लैब में 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम चिरमिरी में कुल 40 स्लम एरिया हैं जिनमें लिंक स्लम 09, नोटिफाइड स्लम 15 और गैर नोटिफाइड स्लम 16 हैं। इन स्लम एरिया में रहने वाले परिवारों की संख्या 6766 है। जिसकी कुल जनसंख्या 33830 है।
प्रदेश में मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम के माध्यम से झुग्गी बस्तियों के लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज होने से छोटी-छोटी बीमारी से जूझने वाले असंख्य परिवारों को राहत मिलेगी। यह योजना मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया की सोच का ही परिणाम है।
जिससे स्लम एरिया में रहने वाले परिवारों को उनके ही घरों के आसपास इलाज की सुविधा मिल रही है और प्रदेश में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट हर गली, हर द्वार पहुचने लगी है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 30 नगरीय निकायों के स्लम इलाकों में नागरिकों एवं श्रमिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हॉस्पिटल सह लैबोटरी बस (मोबाइल मेडिकल यूनिट) का शुभारंभ किया गया है। - कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आयोजित समय-सीमा की बैठक में आज श्री राठौर ने जिले के कोविड हॉस्पिटल के संस्था वार हुई रैंकिंग 104 - कोविड पेंशेंट फीडबैक रिपोर्ट में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के आधार पर पूरे प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल करने पर सीएमएचओ एवं पूरी स्वास्थ्य टीम को बधाई दी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए बडी उपलब्धि है, पर आपदा टली नहीं है। कोविड-19 के लक्षण दिखने पर शीघ्र जांच कराने तथा मास्क एवं सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।बैठक में कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इस वर्ष 1 दिसंबर से प्रदेष में धान खरीदी की जायेगी।
धान खरीदी के दौरान अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए युध्द स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार 28 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से खरीदी की जायेगी जिसमें 6 नये स्वीकृत धान उपार्जन केंद्र बड़ेकलुआ, तरगवां, कुंवारपुर, रामगढ़, बंजी एवं कौड़ीमार्ग भी शामिल हैं।
सभी धान खरीदी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखें। उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण पूर्ण गंभीरता से करें। उन्होंने अंतर्राज्यीय सीमा पर विषेष चैकसी रखने कहा। इसी तरह उन्होंने नवीन धान खरीदी केंद्र सहित सभी केंद्रों में सुरक्षा हेतु सीसीटीव्ही कैमरा, एसएचजी द्वारा कैंटीन, केंद्रों में चबूतरा निर्माण, बिजली, शौचालय, पेयजल, पहुंच मार्ग आदि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
बैठक में कलेक्टर ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र की जांच के संबंध में उचित कार्रवाई करने के निर्देष अधिकारियों दिये। इसी तरह कलेक्टर ने बीएमओ एवं ड्रग कंट्रोलर को टीम बनाकर जिले में अवैध रूप से क्लिनिक चला रहे झोलाछाप डाॅक्टरों पर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए पंचायत सचिवों से समन्वय करें।
प्रति सोमवार को पंचायत स्तर की बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। इस दौरान उन्हें आवष्यक जानकारी भी दे दी जायेगी। इसी तरह उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम दर्पण पोर्टल में विभागीय कार्यों की प्रगति दर्ज कराने आदि पर चर्चा की गई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। - कोरिया : कोरोना महामारी के बीच शिक्षा की लौ जलाये रखने के उद्देश्य से विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के दूरस्थ ग्रामीण अंचल के संकुल कछौड़ के एक कर्तव्यनिष्ठ और होनहार सी.ए.सी पंचम रोहिणी के द्वारा 9 ग्राम पंचायतों के कुल 22 केन्द्रों में पढ़ाई हमर पारा के अंतर्गत मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है।
सो कोई आम क्लास नहीं होता, यहां श्री पंचम के द्वारा बच्चों को लाउडस्पीकर के माध्य से पढ़ाया जाता है। इस कोविड महामारी के समय विद्यालय से दूर रहने के कारण अध्यापन कार्य में होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए एक सार्थक और अभिनव पहल करते हुए बच्चों को अध्यापन कार्य से जोड़ा गया है।इसके लिए अपने पंचायतों में घूम-घूम कर एस.एम.सी और पी.एल.सी के सक्रिय सदस्यों की बैठक आयोजित कर पंचम विद्यार्थियों से सहमति प्राप्त कर मोहल्ला क्लास संचालन हेतु प्रेरित करते हैं।
लाउडस्पीकर के जरिये क्लास लेने में यहां उन्हें गांव के पालक, जनप्रतिनिधि और पढ़े-लिखे नव युवकों का भी सहयोग बढ़-चढकर प्राप्त हुआ। कोरोना महामारी से बचाव हेतु बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का उपयोग, बार-बार हाथ धोने के साथ-साथ एक नए तरीके से अध्यापन कार्य से जोड़ा गया।
बच्चों को कोविड महामारी की जानकारी भी प्रदान की जाती है और गांव में भी जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार किया गया। इससे लोग अपने बच्चों को भी सोशल डिस्टेंसिग का महत्व बताते हुए नियमित रूप से मोहल्ला क्लास में अध्यापन कार्य हेतु भेजने लगे हैं। बच्चे भावनात्मक लगाव के कारण अब श्री पंचम को चच्चा कहकर बुलाते हैं। पंचम रोहणी के द्वारा गांव में पंच, सरपंच, सचिव और शिक्षा सारथी के सहयोग से सफलतापूर्वक कक्षा का संचालन किया जा रहा है।