-
जिले के 1 लाख 64 हजार 85 बीपीएल परिवारों को मिला निःशुल्क राशन
बलरामपुर 17 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस लाॅकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यह संकल्प लिया है कि छत्तीसगढ़ में किसी को भूखा सोने नहीं देंगे और जरूरतमंदों को किसी प्रकार की परेशानी होने नहीं देंगे। राज्य में 56 लाख राशन कार्डधारियों को निःशुल्क राशन देने का फैसला किया गया है। साथ ही नये राशन कार्ड बनाने का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। राज्य सरकार ने यह भी तय किया है कि ऐसे जरूरतमंद लोग जिनके पास वर्तमान में किसी कारणवश राशनकार्ड नहीं हैं उन्हें भी एक माह का राशन निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में लाॅकडाउन के दौरान खाद्य विभाग द्वारा जिले के सभी 164085 बीपीएल कार्डधारियों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से दो माह का निःशुल्क चावल एवं नमक का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के 21 हजार 147 एपीएल कार्डधारियों को 10 रूपए की दर से अप्रैल माह का चावल वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान शासन के निर्देशानुसार बिना राशन कार्डधारी लोगों को जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत के माध्यम से राशन उपलब्ध कराई गई है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन के दौरान जिले में प्रभावित श्रमिकों, जरूरतमंदो को भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला खाद्य विभाग बलरामपुर-रामानुजगंज से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 06 विकासखण्ड में 420 शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित की जा रही है। जिले में 164085 बीपीएल राशन कार्डधारक है। जिसमें 52557 अन्त्योदय कार्ड धारक, 735 निराश्रित, 286 अन्नपूर्णा राशनकार्ड, 110476 प्राथमिकता तथा 31 निःशक्तजन कार्डधारक हैं। इसके अलावा 21147 सामान्य राशन कार्ड धारक है। सभी शासकीय राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी पर गोल मार्क किया गया है, जिसमें राशन लेने के लिए आए लोग में सामान्य दूरी बना रहे। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लाॅक डाउन के दौरान जिले में प्रभावित श्रमिको, जरूरतमंदो को भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 7716 लोगों को निःशुल्क राशन का वितरण किया जा चुका है।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले के अन्त्योदय बीपीएल कार्डधारियों को निःशुल्क प्रति कार्ड 35 किलो चावल एवं 2 किलो अमृत नमक के हिसाब से अप्रैल एवं मई माह के लिए एक मुश्त प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा शक्कर, चना, गुड़ भी प्रदान किया जा रहा है। एपीएल राशन कार्ड धारियों को केवल अप्रैल माह के लिए प्रति किलो 10 रूपए की दर पर चावल प्रदान किया जा रहा है।
-
बलरामपुर 16 अपै्रल 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने शासन ने महत्वपूर्ण और कड़े फैसले लिए है। इन फैसलों से जनजीवन प्रभावित तो हुआ लेकिन मानव स्वास्थ्य की रक्षा हेतु यह आवश्यक है। लॉकडाउन के दौरान राज्य के अन्य जिलों तथा राज्य से बाहर के श्रमिकों का पलायन प्रारम्भ हो गया था। जिले में बड़ी संख्या में मजदूर फंस गए थे जिसमें से कुछ अन्य राज्यो से तथा कुछ राज्य के अन्य जिलों से थे। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कोरोना से बचाव तथा प्रसार को रोकने तत्काल सभी श्रमिकों के रहने की व्यवस्था की और उन्हें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई। उन्होंने श्रमिकों को जिले का मेहमान बताते हुए उनकी सभी जरूरतें पूरी करने के निर्देश दिये। जिले में श्रमिकों के लिए 15 आश्रय स्थल बनाए गए हैं जिसमें 313 श्रमिक रुके हुए है। इन आश्रयो स्थलों में उनके लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। खाने-पीने से लेकर उनकी सभी जरूरतों का भी ख्याल रखा जा रहा है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा समय-समय पर आश्रय स्थलों में जाकर मजदूरों से उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछ रहे हैं तथा उनसे बात कर उन्हें पूरा भरोसा दिलाया है कि प्रशासन उनके साथ है। उन्हें समय पर नाश्ता एवं गर्म पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। उनको जरूरत के अनुसार दैनिक उपयोग की वस्तुएं, साबुन, मास्क आदि उपलब्ध करायी जा रही है। आश्रय स्थलों में साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जरूरी परामर्श के साथ कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने अधिकारियों को आश्रय स्थलों/राहत शिविरों का सतत् निरीक्षण कर श्रमिको की सभी जरूरते पूर्ण करने का निर्देश दिए है।
सांप पकड़कर उसे लोगों को दिखाना और उससे हुई आमदनी से वे अपना और अपने पूरे परिवार का पेट पालते हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में ऐसे ही सपेरे परिवार के 84 सदस्य लाॅकडाउन में फंसे हुये हैं। ये सभी लोग कोटा, बिलासपुर के रहने वाले हैं और पूरे परिवार के साथ सांप दिखाने के लिये विकासखण्ड राजपुर के बरियों में पहुंचे हुये थे। लाॅकडाउन होते ही ये यहां फंस गये और बरियों तथा ककना गांव के बीच खाली स्थान में झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। लाॅकडाउन के कारण इनका सांप दिखाने का खेल भी बंद हो गया था लेकिन प्रशासन को जैसे ही इनके बारे में पता चला, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर एवं तहसीलदार राजपुर की टीम ने इनसे मुलाकात की और लाॅकडाउन में इनके रहने-खाने का इंतजाम कर दिया है। प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें चावल मुहैया कराया गया है जिससे अब इनका कोई भी परिवार भूखा नहीं है। इस 84 लोगों के परिवार के मुखिया सोबिन राम ने बताया कि लगभग 05 महिना पहले वे लोग जिले में आए थे और घूम-घूमकर सांप दिखाने का काम कर रहे थे, लेकिन जब ये घर लौट रहे थे तभी अचानक लाॅकडाउन हो गया और फंस गए। ऐसे में प्रशासन की तरफ से इन्हें सारी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं, जिससे ये काफी खुश हैं।कोरोना महामारी को रोकने के लिए भारत सरकार ने 21 दिनों के लाॅकडाउन का घोषणा किया और इस लाॅकडाउन में हजारों लोग पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पडे़। इस दौरान अगर सबसे ज्यादा परेशानी हुई तो मजदूर वर्ग के लोगों को हुई जो भूख से व्याकुल होकर पैदल अपने घर जा रहे थे लेकिन बलरामपुर जिले में ऐसे मजदूरों को प्रशासन ने सबसे अच्छा ख्याल रखा और आज वो प्रशासन का धन्यवाद दे रहे हैं। दरअसल कोरबा के एक कंपनी में झारखण्ड और बिहार के 37 लोग वाहन चालक का काम करते थे और सभी वहां सालों से रह रहेे थे। लाॅकडाउन होते ही कंपनी ने उन्हें निकाल दिया और फिर वाहनों के बंद होने से सभी लोग पैदल ही अपने घर झारखण्ड और बिहार के लिए निकल पड़े। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की सीमा में आते ही जिला प्रशासन ने जब एक साथ इतने लोगों को देखते हुए लाॅकडाउन होने के कारण उन्हें आसरा दिया। प्रशासन ने सभी वाहन चालकों को विकासखण्ड राजपुर के छात्रावास ग्राम पंचायत बघिमा और चारपारा में रखा है। यहाँ इन वाहन चालकों को भरपेट भोजन और दैनिक जीवन की हर वो सामग्री दी जा रही है जो जरुरी होती है। इन्हें न सिर्फ भरपेट भोजन दिया जा रहा है बल्कि समय-समय पर इनका चिकित्सकीय जांच भी कराया जा रहा है। वाहन चालकों ने बताया की वो इस मुसीबत की घडी में भले ही अपने घर से दूर हैं लेकिन यहां उन्हें जो सुविधा मिल रही है वो घर जैसा ही है। उन्होंने कहा की यहां उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही हैं। -
बलरामपुर 16 अप्रैल 2020/ राज्य शासन के आदेशानुसार कोरोना वायरस के सम्पर्क से पीड़ित, संदेही से दूर रहने की सख्त हिदायत तथा अन्तर्राज्यीय से वापसी उपरांत स्वास्थ्य अमले को सूचना एवं क्वारेंटीन में रहने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी संभावित बचाव अमल में लाया जाए। परन्तु उद्यान विभाग के सहायक ग्रेड-02 श्री रविशंकर सोनवानी के द्वारा 14 अप्रैल 2020 को बिना सूचना के औरंगाबाद (बिहार) प्रवास पर एवं 15 अप्रैल 2020 को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज वापसी कर कार्यालय में कार्यालयीन कार्य का सम्पादन भी किया गया। यह कृत्य छत्तीसगढ़ ऐपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन 2020 की धारा 14 के अन्तर्गत कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जारी आदेश का स्पष्ट उल्लंघन है। जो कि भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। श्री रविशंकर सोनवानी का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3(एक)(दो)(तीन) के विपरित होने के फलस्वरूप कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा श्री सोनवानी को क्वाॅरेंटीन पश्चात् उनका मुख्यालय उप जिला निर्वाचन कार्यालय बलरामपुर निर्धारित किया गया है।
-
बलरामपुर 15 अप्रैल 2020/ लॉकडाउन के दौरान तहसील रामानुजगंज अन्तर्गत तहसील स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका सम्पर्क नम्बर 07779-276439 है। कन्ट्रोल रूम में कोरोना महामारी से संबंधित सूचना या किसी भी व्यक्ति के द्वारा राशन, दवाई, स्वास्थ्य सुविधाएं अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता के संबंध में सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त कार्य के निर्वहन हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें प्रातः 09 बजे से शाम 04 बजे तक श्री अमेन्द्र कश्यप डाटा एन्ट्री आॅपरेटर महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री राजेश ठाकुर सहायक ग्रेड 03 राजीव गांधी शिक्षा मिशन एवं श्री संतोष कश्यप भृत्य शिक्षा विभाग बलरामपुर, शाम 04 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री राजेश गुप्ता सहायक ग्रेड 03 राजीव गांधी शिक्षा मिशन, श्री महेन्द्र मरकाम डाटा एन्ट्री आॅपरेटर अनुविभागीय अधिकारी रा0 कार्यालय, एवं श्री जितेन्द्र दास भृत्य शिक्षा विभाग तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 09 बजे तक श्री धर्मेन्द्र पासवान आॅपरेटर श्रम विभाग, श्री सतवन्त गुप्ता सहायक ग्रेड 02 जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं श्री गौरव जायसवाल भृत्य आदिवासी विकास विभाग की ड्यूटी लगाई है।
-
बलरामपुर 15 अप्रैल 2020/ लॉकडाउन के दौरान तहसील रामानुजगंज अन्तर्गत कोरोना वायरस (कोविड-19) से संबंधित कार्यों हेतु विभिन्न विभागों से समन्वय कर जानकारी प्राप्त करने डाटा कलेक्शन, डाटा कम्पाईलेशन एवं संबंधित विभागों तथा अधिकारियों तक आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस हेतु श्री धर्मेन्द्र गुप्ता सहायक ग्रेड 03 कार्यालय उप संचालक पंचायत, श्री आशीष कुमार कश्यप सहायक ग्रेड 03 जिला निर्वाचन कार्यालय, श्री बेलाल अंसारी भृत्य तहसील रामानुजगंज, श्री एनूल आवेदिन भृत्य अनुविभागीय अधिकारी रा0 कार्यालय रा0गंज तथा श्री द्वारिका पूरी वसूली भृत्य तहसील रामानुजगंज की ड्यूटी लगाई गई है।
-
ग्रामीणजन हैण्डपम्प खराब होने पर क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी एवं तकनीशियन से सम्पर्क करें
बलरामपुर 15 अप्रैल 2020/ ग्रीष्म ऋतु में आम नागरिकों को पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले के समस्त विकासखण्डों में हैण्डपम्प खराब होने पर सुधारने हेतु विभागीय टीम गठित की गई है। विकासखण्ड रामचन्द्रपुर एवं वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.के. सिंह, मोबाईल नम्बर 98266-03461, विकासखण्ड बलरामपुर एवं राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी श्री ई. टोप्पो मोबाईल नम्बर 87178-03884 तथा विकासखण्ड कुसमी एवं शंकरगढ़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री सी.एल. कोरी मोबाईल नम्बर 99777-33948 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के अन्तर्गत रामचन्द्रपुर क्षेत्र के लिए श्री एम.एस. चैबे हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 97535-91443, बरवाही क्षेत्र के लिए श्री शिव कुमार तिर्की हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 97537-53562, महावीरगंज क्षेत्र के लिए श्री थोमस लकड़ा हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 91657-15484, बानापती क्षेत्र के लिए श्री अनिल कुमार राम हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 96179-51566, सनावल क्षेत्र के लिए श्री जगमोहन राम हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 96697-49747, विकासखण्ड वाड्रफनगर के अन्तर्गत ग्राम चलगली के लिए श्री के.के. सिन्हा सहायक तकनीशियन मोबाईल नम्बर 91657-79199, वाड्रफनगर क्षेत्र के लिए श्री मनीष मिंज हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 79877-17423 एवं श्री पीताम्बर प्रसाद यादव हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 62643-41926 पर क्षेत्र के हैण्डपम्प खराब होने पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार विकासखण्ड बलरामपुर के अन्तर्गत महाराजगंज क्षेत्र के लिए श्री डी.एन. बेक हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 81209-27038, बलरामपुर क्षेत्र के लिए श्री पंखरासियुस तिग्गा हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 97709-85106, विकासखण्ड राजपुर के ग्राम चांची के लिए श्री अब्राहम कुजूर हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 94052-76819, बुढ़ाबगीचा क्षेत्र के लिए श्री रमेश कुमार पाण्डे हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 94076-82346, विकासखण्ड कुसमी के सामग्री क्षेत्र के लिए श्री बीजेन्द्र कुमार मंडल हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 90091-89779, कुसमी क्षेत्र के लिए श्रीमती अजमी टोप्पो हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 72249-10335 एवं श्रीमती लीलावती बाई हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 96307-06064, अटैच जशपुर क्षेत्र के लिए श्री पूनम दास, हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 79999-10604 तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ के अन्तर्गत शंकरगढ़ क्षेत्र के लिए श्री संतोष कुमार भगत हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 62654-42753 एवं श्री रविरंजन टोप्पो हैण्डपम्प तकनीशियन मोबाईल नम्बर 8989788560 पर हैण्डपम्प मरम्मत हेतु सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नम्बर 18002330008 में पेयजल से संबंधित शिकायत की जा सकती है। -
बलरामपुर 15 अप्रैल 2020/ जिले के समस्त मदिरा की दुकानें 21 अप्रैल तक के लिए बंद रहेंगी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2020 तक जिले के समस्त देशी-विदेशी मंदिरा की दुकानें और जिले मे स्थित देशी मदिरा के मद्य भंडारगारों को बंद करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने नोवेल कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए दुकानों को बंद रखने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर ने जिले की पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को जारी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
-
बलरामपुर 15 अप्रैल 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश पारित कर सम्पूर्ण जिले में धारा-144 लागू की थी। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए धारा-144, 03 मई 2020 या आगामी आदेश पर्यन्त तक वृद्धि की गई है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने जारी आदेश में कहा है कि यह भी तथ्य ध्यान मे रखने योग्य है कि इस आपात स्थिति में व्यवहारिक तौर पर संभव नही है कि जिले मे निवासरत् सभी नागरिकों को नोटिस तामिली कराई जा सके। अतः एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 अंतर्गत जिले में पूर्व से लागू धारा 144 की समय-सीमा में वृद्धि की गई है। महामारी रोग अधिनियम 1897 तथा इसके संदर्भ के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूर्व मे जारी कार्यालयीन आदेशों द्वारा कार्यालय, प्रतिष्ठान, सेवाओं इत्यादि को दी गई छूट इस आदेश में भी यथावत रहेगी। यह आदेश बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए 03 मई 2020 या आगामी आदेश, जो पहले आये तक प्रभावशील होगा। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर विधि के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी । -
नाॅवेल कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण करने बैठक सम्पन्न
बलरामपुर 14 अप्रैल 2020/ कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नाॅवेल कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण सुनिश्चित करने हेतु संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, सर्व तहसीलदार/नायब तहसीलदार, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत, पुलिस विभाग के अधिकारियों, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिले में बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से होम क्वारेंटाइन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों एवं अन्य जिलों से जिले में अनुमति लेकर आने वाले लोगों को भी अनिवार्य रूप से होम क्वारेंटाइन कराई जाय। कलेक्टर ने जिले में अनाधिकृत तौर पर कोई भी व्यक्ति प्रवेश ना कर पाए, इसके लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों एवं सभी चेक पोस्ट में 24 घंटा निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी एवं अतिआवश्यक कार्यों को छोड़कर अन्य किसी कार्यों के लिए किसी भी व्यक्ति को जिले से बाहर आने-जाने की अनुमति बिल्कुल भी न दी जाए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से होम क्वारेंटाइन में रखे गये व्यक्तियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रतिदिन जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही पर्याप्त मात्रा में सेनेटाईजर, मास्क, ग्लब्स सहित मेडिकल सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बताया कि शासन द्वारा वाहनों हेतु ई-पास का सिस्टम समाप्त कर दिया गया है। अतः आवश्यक सेवा अन्तर्गत आने-जाने वाले वाहनों का वाहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों का जांच कर आने-जाने दिया जाए। कलेक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से ऐसे वाहनों में दो व्यक्ति से अधिक आवागमन पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण हेतु शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर मैप, परिवार के सदस्यों एवं मकानों की सूची वार्डवार तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से अपने अनुविभाग के अन्तर्गत आने वाले सभी होटल, लाॅज एवं धर्मशाला के कमरे जहां अटैच बाथरूम है, उन्हें चिन्हांकित कर सुरक्षित रखने के निर्देश दिये, जिससे संकट की घड़ी में इनका उपयोग किया जा सके।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने लाॅकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों एवं दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी समाजसेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आम लोगों को राहत सामग्री वितरण करने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन द्वारा डोनेशन ऑन व्हील के अंतर्गत संचालित गाड़ियां लोगों द्वारा सहयोग के तौर पर दी जा रही राशन सामग्रियों को एकत्र कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचायी जाएगी। बैठक में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम को 24 घंटा संचालित करने के निर्देश देते हुए पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को कहा। कलेक्टर ने जिले में किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी देते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से अपने क्षेत्र अन्तर्गत कोई भी लोग भूखा न रहे, इसका सतत् निगरानी कर आवश्यकता के अनुरूप खाद्य सामग्री आपूर्ति करने के निर्देश दिये।पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा ने बैठक में जिले में गठित टीम के अतिरिक्त सभी प्रकार की एक रिजर्व टीम में रखने की बात कही। जिससे कहीं भी आवश्यकता पड़ने पर भेजा जा सके। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी से पर्याप्त मात्रा में बांस, बल्ली एवं रस्सी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों से विशेष आवश्यकता हेतु रोड़ डायवर्सन प्वाइंट को भी चिन्हांकित करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम उपस्थित थे। -
बलरामपुर 13 अप्रैल 2020/ छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की नई औद्योगिक नीति 2019-24 के अन्तर्गत मार्जिन मनी अनुदान योजना नवीन उद्यमियों के लिए अत्यंत ही लाभकारी है। इसके अंतर्गत नये उद्यमी जो अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/महिला उद्यमी/सेवानिवृत सैनिक/नक्सल प्रभावित व्यक्ति/निःशक्तजन एवं तृतीय लिंग के हों, प्रस्तावित नवीन सूक्ष्म एवं लघुउद्योग श्रेणी के नवीन उद्योगों की स्थापना, जिनकी परियोजना लागत 05 करोड़ रूपये तक है। वे जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर में आॅनलाईन के माध्यम से ूूूण्पदकनेजतपमेण्बहण्हवअण्पद पर आवेदन कर सकते हैं। योजनान्तर्गत उद्यमियों द्वारा बैंक से स्वीकत ऋण का 25 प्रतिशत अधिकतम 50 लाख तक मार्जिन मनी अग्रिम के रूप में उद्यमी/ईकाईकर्ता को स्वीकृत किया जा सकता है। जिसमें से 5 प्रतिशत मार्जिन मनी आवेदक को स्वयं के स्त्रोत से लगाना होगा।
इस योजना के अन्तर्गत ईकाईकर्ता को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र/भारतीय सेना से सेवानिवृत राज्य के सैनिक/नक्सलवाद से प्रभावित व्यक्ति/निःशक्तजन का प्रमाण पत्र/तृतीय लिंग का प्रमाण पत्र जो लागू हो, संबंधित बैंक से ऋण स्वीकृति पत्र, पेन कार्ड/आधार कार्ड, प्रस्तावित योजना का परियोजना प्रतिवेदन, उद्यम आकांक्षा/आई.ई.एम./औद्योगिक लाइसेन्स/आशाय पत्र, भारत सरकार/राज्य शासन के अन्य विभागों/वित्तीय संस्थाओं/बोर्ड/लघुद्योग विकास बैंक आदि, स्थायी पूंजी निवेश/मार्जिन मनी पर आधारित कोई अनुदान न लिये जाने संबंधी शपथ पत्र, परियोजना हेतु न्यूनतम 5 प्रतिशत मार्जिन मनी राशि की व्यवस्था स्वयं के स्त्रोतों से करने संबंधी शपथ पत्र, औद्योगिकी नीति के अनुसार निर्धारित न्यूनतम प्रतिशत् में कुशल/अकुशल व प्रबंधकीय श्रेणी में नियमानुसार रोजगार देने हेतु शपथ पत्र आवेदन के साथ ऑनलाईन जमा कराना होगा।योजनांतर्गत गोदाम (वेयर हाउस) फूड प्रोसेसिंग, कोल्डस्टोरेज (वेयर हाउस) ईकाई जैसे मक्का प्रोसेसिंग, बेसन प्लांट, राईस मिल, पोहा मिल, सरसों ऑयल मिल, मशरूम, बिस्किट (मल्टीग्रेन) उत्पादन, आचार, मसाला उद्योग, नमकीन मिक्चर, बेकरी आईटम, गुड़ उद्योग, रोस्टेड अलसी, इडली मिक्स (रेडी टू कुक ), रेडी टू ईट, दलिया, मक्का सूजी और आटा, भक्का चिप्स, चरौटा दवाई निर्माण, गोंद प्रोसेसिंग, तिल का तेल, डेयरी उत्पाद, अदरक और लहसुन प्रोसेसिंग, टमाटर प्यूरी, इमली क्नसनट्रेट, मिल्क चिलिंग प्लांट, आलू चिप्स, अनाशपत्ति जूस, लिचि जूस, मक्का पोहा, डेयरी उत्पाद, दाल मिल, च्यवनप्राश, पाचक चूर्ण, महुआ बिस्किट/लड्डू, चार से चिरौंजी निमार्ण, करेला आचार, आम आचार, जिमिकंद आचार, मटर प्रोसेसिंग, कद्दू बड़ी, लौकी जूश व बड़ी, रक्शा बड़ी/मिठाई निर्माण इत्यादि उद्योग स्थापित किये जा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोडल अधिकारी श्री पी.आर. खण्डेलवाल प्रबंधक के मोबाईल नम्बर 8305958805 पर सम्पर्क कर सकते हैं । -
बलरामपुर 12 अप्रैल 2020/ जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के कारण जारी लॉक डाउन से प्रभावित परिवारों डोनेशन ऑन व्हील के माध्यम से मदद की अपील सार्थक होती नजर आ रही है । डोनेशन ऑन व्हील वास्तविक उद्देश्यों को प्राप्त कर रहा है । नागरिक आगे आकर डोनेशन ऑन व्हील के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए आवश्यक सामग्री सीधे उन तक पहुंचा पा रहे है । कोरोना वायरस के कारण सम्पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति ने निम्न आय वर्ग तथा श्रमिकों को प्रभावित किया है । कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एष. ने डोनेशन ऑन व्हील की शुरुआत करते हुए नागरिको से आग्रह किया था कि वे अधिक से अधिक जरूरतमंदो की मदद के लिए योगदान दे। इसी क्रम में ग्राम विकास समिति बलरामपुर ने जरूरतमंदो के सहयोग के लिए पहल की है । समिति के सदस्यों ने जरूरतमंदो के लिए आवश्यक राशन सामग्रियों की किट तैयार कर उसे डोनेशन ऑन व्हील के जरिए उन तक पहुंचाया है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि डोनेशन ऑन व्हील के अंतर्गत संचालित गाड़िया लोगो द्वारा सहयोग के तौर पर दी जा रही राशन सामग्रियों को एकत्र कर उसे जरूरतमंदो तक पहुंचाती है। वर्तमान में गाड़ियां समस्त विकासखंडों में जाकर सामग्रियां एकत्र करने का कार्य प्रारंभ कर चुकी है । कलेक्टर ने डोनेशन ऑन व्हील के बारे में बताया कि इसका उद्देश्य है लोग घर पर रहकर ही अपना सहयोग दे, इसके लिए उन्हें घर से बाहर आने की जरूरत नहीं है। ग्राम विकास समिति द्वारा दिए गए इस सहयोग के लिए उन्होंने साधुवाद देते हुए नागरिको से अधिक से अधिक सहयोग का आग्रह किया है। समिति के संचालक श्री प्रभाकर द्विवेदी ने बताया ग्राम विकास समिति ने वर्तमान संकट को देखते हुए जरूरतमंदो की सहायता का निर्णय लिया है । मदद के लिए उन्होने दिव्यांगजनों, बुजुर्गों, विधवाओं तथा मजदूरों के परिवारों को प्राथमिकता दी है, क्योंकि इस दौरान यही वर्ग सर्वाधिक प्रभावित है। जिला प्रशासन ने समिति को ऐसे 14 परिवारों की जानकारी उपलब्ध करवाई जिन्हें सहयोग की आवश्यकता थी। समिति ने इसके लिए राशन किट तैयार किया था। इस राशन किट की विशेष बात यह है कि इसमें सभी जरूरी राशन सामग्रियों को शामिल किया गया है ताकि उनको एक साथ सभी सामान उपलब्ध हो जाये इसीलिए यह प्रयास किया गया है । इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन किया जा रहा है।साथ ही इस किट में साबुन और मास्क को भी शामिल किया गया है ताकि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकरता बढ़े। कोरोना से बचाव में स्वच्छता सर्वाधिक महत्वपूर्ण है और यह दिनचर्या का हिस्सा बने। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल ने सभी को प्रेरित किया है , नागरिकों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। -
चलित बिहान मार्ट कर रहा है जरूरी सामानों की होम डिलीवरी
घरो पर ही तैयार कर रही है जरूरतमंदो के लिए मास्क
दरवाजे तक पहुंच रही है बैंकिंग सेवाएं
बलरामपुर 11 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस या कोविड19 के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित है तथा लॉकडाउन से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जहां एक ओर कोविड19 के वैश्विक प्रसार ने चिंताएं बढ़ाई है, वहीं जिले से राहत भरी खबर है , राष्ट्रीय आजीविका मिशन की स्व सहायता समूह की महिलाएं और बैंक सखियाँ लोगों की हरसंभव मदद कर रही है और इस संकट के समय जीवनदूत तथा स्वच्छतादूत बनकर सामने आई है। महिलाएं खाद्य सामग्रियां, सब्जियां, दवाई ,मास्क तथा बैंकिंग सुविधाएँ घर के दरवाजे पर उपलब्ध करवा रही है ।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि महिलाओं ने संकट की इस घड़ी में दुर्गम क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किया है । चलित बिहान मार्ट के माध्यम से राष्ट्रीय आजीविका मिशन की स्व सहायता समूह की इन महिलाओं ने खाद्य सामग्रियों की घर पहुंच सेवा उपलब्ध करवाने का बेड़ा उठाया है । साथ ही साथ वे घरों में कोरोना से बचाव हेतु वॉशेबल मास्क तैयार कर स्वच्छता का संदेश भी दे रही है। वहीं इन क्षेत्रों में बैंक सखियाँ वृद्धा पेंशन, रोजगार गारंटी योजना तथा प्रधानमंत्री जन-धन खाताधारकों को बैंकिंग सुविधा का लाभ पहुंचा रही है। प्रशासन भी महिलाओं के कार्यो की सराहना कर रही है तथा उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है । बिहान मार्ट जिले के सभी विकासखंडों में संचालित है, अब तक चलित बिहान मार्ट ने 401 परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया है जो निरंतर जारी है। बैंकिंग सखियां भी बैंकिंग सुविधाओं को विस्तार देते हुए ग्रामीण क्षेत्रो तक अपनी सेवाएं पहुंचा रही है । इस अवधि में बैंक सखियों ने 1602273 रुपए का लेनदेन कर खाताधारकों को बैंकिंग सेवाएं डोर टू डोर उपलब्ध करवाई है। स्व सहायता समूह की बहनों ने सुदूर वनांचलों तक कोरोना से बचाव तथा स्वच्छ्ता को बढ़ावा देने के लिए मास्क निर्माण को गति दी है । ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना से बचाव के साधनों की कमी न हो इसलिए आजीविका मिशन की 53 महिलाएं 24986 वॉशेबल मास्क तैयार कर चुकी है । 15697 मास्क जनपद पंचायतों, दवाई दुकानों, सार्वजनिक एवं निजी संस्थाओ को विक्रय किया गया है तथा आवश्यकतानुसार मास्क की आपूर्ति की जारी है। सहायता का दायरा बढ़ाते हुए आकस्मिक आपदा से निपटने हेतु ग्राम संगठन स्तर पर उपलब्ध आपदा राहत कोष का भी उचित उपयोग किया जा रहा है । इस कोष से प्राप्त राशि से अति गरीब परिवारों तथा निःशक्तजनों की निरंतर सहायता की जा रही है। आपदा राहत कोष से 1735000 रुपए की राशि 22 ग्राम संगठनों के 230 महिला सदस्यों को खाद्य सामग्री, दवाइयां तथा अति आवश्यक सेवाओं की पूर्ति हेतु प्रदान की गई है । मानवता की रक्षा के महिलाओं ने मोर्चा संभाला है तथा वे प्रथम पंक्ति में खड़े होकर इस युद्ध का नेतृत्व कर रही है। कोरोना के कारण उपजी इस संकटमय परिस्थिति में शासन-प्रशासन द्वारा अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने के संकल्प को पूरा करने में इन महिलाओ का योगदान अतुलनीय है। जीवन रक्षा के इस पुनीत कार्य के प्रति समर्पित महिलाएं जीवनदूत की वास्तविक पर्याय है।
-
कलेक्टर ने श्रमिकों को मिल रही सुविधाओं की ली जानकारी
बलरामपुर 10 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के वैश्विक प्रभाव को देखते हुए मानव के स्वास्थ्य रक्षा हेतु लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लॉकडाउन के कारण अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। इन्हीं कारणों से राज्य से श्रमिक वर्गों का पलायन प्रारम्भ हो गया। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में झारखंड के कई श्रमिक पहुंचे। शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने श्रमिको को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा ने विकासखण्ड राजपुर के बघिमा स्थित श्रमिक आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रमिको से बात कर प्रशासन एवं सामाजिक संस्था द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान श्रमिको का पलायन प्रारंभ हो गया, जबकि शासन द्वारा जो जहां है, वहां रहने के लिए निर्देशित किया गया था। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला की सीमा झारखण्ड से लगती है, इसलिए बड़ी संख्या में मजदूर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से झारखंड जाने के लिए बलरामपुर पहुंचे। कलेक्टर ने तत्काल इन मजदूरों के लिए आश्रय स्थल उपलब्ध करवाया और अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने श्रमिको से उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि पूरा प्रशासन आपके साथ है। कलेक्टर ने उनके आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली तथा किसी भी सहायता के लिए तत्काल अधिकारियों को सूचित करने को कहा।
-
बलरामपुर 10 अप्रैल 2020/ हम सभी में भारत में फैल रही कोरोना वायरस महामारी को रोकने की क्षमता है। क्या चाहते हैं कि आपको यह जानकारी मिले की कहीं आपके संपर्क में आया हुआ कोई व्यक्ति कोविड-19 का लक्षण तो नहीं पाया गया है।
कोरोना वायरस के बारे में अफवाहों से बचने एवं इससे जुड़ी सही एवं प्रामाणिक जानकारी प्राप्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु एप को अपने स्मार्ट फोन में इंस्टाॅल करें। ब्लूटूथ और लोकेशन जेनरेटेड सोशल ग्राफ की मदद से आरोग्य सेतु एप कोरोना पाॅजिटिव लोगों के साथ आपके संपर्क को टैªक करता है और आपकों सतर्क करता है। सबसे पहले एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टाॅल करें। फिर ब्लूटूथ और लोकेशन को स्विच आॅन करें। उसके बाद अपनी लोकेशन शेयरिंग को एलवेज पर सेंड करें।यदि आप जानें-अनजाने में किसी कोविड-19 पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो आपकों सूचित किया जाएगा। एप अलर्ट के माध्यम से निर्देश दिए जाएंगे। यदि आपकों सेल्फ आयशोलेट होने की आवश्यकता है या आप में कोविड-19 के लक्षण विकसित होते हैं तो उस परिस्थिति में सहायता की जाएगी। भारत सरकार ने काॅमन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी.) के माध्यम से ग्रामीणों के स्मार्ट फोन पर इस एप को इंस्टाॅल कराने का निर्देश दिया है। सभी काॅमन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी.) संचालकों को कम से कम 100 नागरिकों को एप इंस्टाॅल कराने का लक्ष्य दिया गया है। -
बलरामपुर 10 अप्रैल 2020/ बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अन्तर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बलरामपुर, कुसमी, एवं वाड्रफनगर के कुल 180 सीटों (90 बालक एवं 90 बालिका) में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को वर्ष 2020-21 कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 19 अप्रैल 2020 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चयन परीक्षा का आयोजन किया जाना था। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया है कि उक्त तिथि को संशोधित करते हुए अब चयन परीक्षा 09 मई 2020 को प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
-
बलरामपुर 10 अप्रैल 2020/ कोरोेना वायरस (कोविड-19) के संभाव्य प्रसार तथा इसके प्रसार को रोकने हेतु जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त सीमा क्षेत्र के अंतर्गत संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने संपूर्ण तालाबंदी (लाॅकडाउन) हेतु आदेशित किया है। उन्होंने कहा है कि चाय उद्योग, कृषि मशीनरी तथा कृषि उत्पाद से संबंधित दुकान के साथ कृषि मशीनरी विक्रय, इससे संबंधित स्पेयर पार्ट्स एवं मरम्मत की दुकानों (इसकी सप्लाई चेन सहित) को शर्तों के अधीन तालाबंदी से छूट प्रदान की गई है। राज्यमार्गों पर ट्रकों के मरम्मत हेतु दुकानें जो यथा संभव पेट्रोल पंपों या उसके आसपास स्थित हो, अस्पताल, वेटनरी अस्पताल एवं उससे जुड़े समस्त स्वास्थ्य स्थापनाएं जिसमें मेडिकल सप्लाई उसका विनिर्माण एवं वितरण सम्मिलित है, निजी एवं शासकीय एवं अर्धशासकीय क्षेत्र के डिस्पेंसरी, दवा, केमिस्ट, फार्मेसी, (जनऔषधि केन्द्र सहित), मेडिकल इक्यूपमेंट, दुकान, लैब, दवा रिसर्च लैब, क्लीनिक, नर्सिंग होम, एम्बुलेंस, इंडियन रेडक्रास सोसायटी की सेवाएं संचालित रहेंगी। चिकित्सक, नर्स पैरामेडिकल स्टाॅफ सहित समस्त प्रकार के चिकित्सकीय कार्य में कार्यरत स्टाॅफ एवं सहायक सेवाएं संबंधित व्यक्तियों के परिवहन की अनुमति दी गई है।
मेडिकल आॅक्सीजन गैस, लिक्विड, मेडिकल आॅक्सीजन सिलेंडर, लिक्विड आॅक्सीजन को स्टोर करने के लिये क्रायोजेनिक टैंक, लिक्विड क्रायोजेनिक सिलेंडर, लिक्विड आॅक्सीजन क्रायोजेनिक ट्रांसपोर्ट टैंक, एंवियंट वेपोराईजर एवं क्रायोजेनिक वाल्व, सिलेंडर वाल्व तथा इनके सहायक उपकरणों की सभी निर्माण इकाईयां, उपरोक्त वस्तुओं का परिवहन, उपरोक्त वस्तुओं का अंतर्राज्यीय सीमा पार आवागमन, उपरोक्त वर्णित इकाईयों में कार्यरत स्टाॅफ, श्रमिकों के आवागमन की अनुमति होगी। उक्त सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों को उनके घर से कारखाना तक आने-जाने के लिये पास प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित किया जाये कि ये सभी कारखाने अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य करें। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आदेशित किया है कि लाॅकडाउन से छुट प्रदान किये गये कार्यालय, प्रतिष्ठिान, सेवाओं के प्रमुखों की ये जिम्मेदारी होंगी की लाॅकडाउन उपायों में सामाजिक दूरी, स्वच्छता एवं इस संबंध में भारत सरकार, राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग तथा समय-समय पर अन्य संस्थानोें के द्वारा दिये जा रहें निर्देशों का अनिवार्य रूप से अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेंगें। -
बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही करने के दिये निर्देश
बलरामपुर 10 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा तथा पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर.कोशिमा ने जिले के अम्बिकापुर तथा सूरजपुर से लगने वाले बॉर्डर क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने एहतियात के तौर पर अंतर जिला सीमाओं को पूर्ण रूप से सील करने के निर्देश दिए है। इन सीमाओं में पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती कर लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करने को कहा गया है ।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला सूरजपुर से लगने वाले परसवार और अखोरा तथा अम्बिकापुर से लगने वाले ककना बॉर्डर का निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर में तैनात पुलिसकर्मियों को पूर्ण रूप सीमा सील करने को कहा और किसी भी परिस्थिति में अतिआवश्यक तथा छूट प्राप्त वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन को प्रवेश न देने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर अन्य जिलों से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। कलेक्टर ने बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही करने तथा उन्हें घर पर रहने की समझाईश देने को कहा। उन्होंने पुलिस के जवानों से चर्चा करते हुए उनके कार्यों की सराहना की तथा जवानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को रेखांकित किया और उपस्थित अधिकारियों को इसका पालन करने और करवाने के निर्देश दिए।
-
बलरामपुर 09 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए किये गये लाॅकडाउन के कारण स्कूल लम्बे समय तक बन्द है। स्कूल शिक्षा विभाग ने एन.आई.सी. की सहायता से आॅनलाईन शिक्षा पोर्टल “बढ़ई तुंहर दुआर” तैयार किया गया है। जिसका शुभारंभ किया जा चुका है एवं वर्तमान में कक्षा 1 से 10 तक की पढ़ाई के संसाधन उपलब्ध हैं। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा “पढ़ई तुंहर दुआर” पोर्टल हेतु जारी दिशानिर्देशों को जिला स्तर पर सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
समाचार क्रमांक 253/2020/ -
जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री देकर करें सहयोग
बलरामपुर 09 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके रोकथाम के लिए किये गये लॉक डाउन से आमजनों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिले के कामगार, मजदूर और दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस विषम परिस्थिति में जिला प्रशासन पूरी क्षमता के साथ आमजनों के सहायता में जुटा हुआ है और नागरिक भी इस हेतु प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने नागरिकों से अपील की है कि इस संकटमय परिस्थिति में लोग आगे आकर इनका सहयोग करें। कलेक्टर ने इस हेतु “डोनेशन ऑन व्हील” की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति जो जरूरतमंदों का सहयोग करना चाहते है वे नीचे दिए नम्बरो पर फोन करें। आपको इन नागरिको के सहयोग के लिए घर से बाहर आने की जरूरत नही है, डोनेशन ऑन व्हील के अंतर्गत इन नंबरों 07831-273012 एवं 07831-273177 पर फोन करने पर आपके सहयोग के संग्रहण के लिए गाड़ी आपके दरवाजे पर आएगी। आप अपनी इच्छानुसार जो सहयोग करना चाहते है कर सकते है।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि नागरिकों ने इस पूरी अवधि में सराहनीय कार्य किया है और जरूरतमंदों की पूरी मदद की है। आगे भी लोग इसी प्रकार सहयोग की भावना बनाएं रखें। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के साथ ही जनप्रतिनिधियों, मीडिया के साथियों, व्यापारियों, उद्योगपतियों से विशेष अपील की है कि वे इस हेतु अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने दो गाड़ियों को रवाना किया है जो जिले के सभी विकासखण्डों में डोर-टू-डोर जाकर नागरिकों द्वारा प्रदत्त खाद्यान्न सामग्रियों को एकत्र करेगी और उसे जरूरतमंदो तक पहुँचाएगी। इस दौरान सामाजिक दूरी का पूर्णतः पालन किया जाएगा। नागरिक अपना सहयोग देने के लिए प्रशासन के कंट्रोल रूम के साथ ही जिला पंचायत के डीपीएम श्री सिमेंद्र कुमार से इस नम्बर 7000091181 पर सम्पर्क कर सकते है।समाचार क्रमांक 252/2020/ - बच्चों को दी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारीबलरामपुर : न्यायाधीश श्रीमती वंदना दीपक देवांगन एवं किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष श्री निकसन डेविड लकड़ा द्वारा ग्राम विकास समिति अशासकीय बालक बालगृह बलरामपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश श्रीमती वंदना दीपक देवांगन एवं किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष श्री निकसन डेविड लकड़ा ने बालगृह बच्चों के हेतु दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए संचालक से बच्चों को गर्म पानी एवं गर्म भोजन उपलब्ध कराने तथा सभी कमरों को साफ-सफाई रखने के आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने नाॅवेल कोरोना वायरस के सुरक्षा एवं बचाव हेतु की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए बच्चों से प्रतिदिन मास्क, सेनेटाईजर, हैण्डवास एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा। न्यायाधीश श्रीमती देवांगन ने सभी बच्चों को कोरोना वायरस के सुरक्षा एवं बचाव के बारे में जानकारी दी एवं वहां कार्यरत कर्मचारियों से बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी न करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान संस्था संचालन प्रभाकर द्विवेदी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
- बलरामपुर : जिले के समस्त मदिरा की दुकानें 14 अप्रैल तक के लिए बंद रहेंगी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 08 अप्रैल से 14 अप्रैल 2020 तक जिले के समस्त देशी-विदेशी मंदिरा की दुकाने और जिले मे स्थित देशी मंदिरा के मद्य भंडारगारो को बंद करने के निर्देश दिये है। उन्होने नोवेल कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए दुकानों को बंद रखने के आदेश दिये है। कलेक्टर ने जिले की पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को जारी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले 23 से 25 मार्च एवं 26 मार्च से 31 मार्च तथा 01 से 07 अप्रैल 2020 तक मदिरा दुकान बंद रखी गई थीं।
- बलरामपुर : संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सरगुजा अम्बिकापुर द्वारा विकासखण्ड वाड्रफनगर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जनकपुर में पदस्थ प्रधान पाठक श्री बुधराम सिंह को पदीय दायित्व के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिग के सभी नियमों का पूर्णतः पालन करते हुये विद्यार्थियों के 40 दिन का मध्यान्ह भोजन हेतु सूखा अनाज घर-घर पहुंचाने का निर्देश दिया गया था परन्तु प्रधान पाठक श्री बुधराम सिंह द्वारा मध्यान्ह भोजन का सूखा अनाज सामग्री वितरण नहीं करने तथा बगैर सूचना मुख्यालय से अनुपस्थित रहने की शिकायत प्रथम दृष्टया सत्य पाये जाने एवं पदीय दायित्व के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा अम्बिकापुर द्वारा छ0ग0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में प्रधानपाठक श्री बुधराम सिंह का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, वाड्रफनगर नियत किया गया है।
- बलरामपुर : लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के परिवहन में लगे सेवा प्रदाताओं को ऑनलाईन आवागमन की स्वीकृति हेतु सीजी कोविड-19 ई-पास नामक एन्ड्रॉयड ऐप का शुभारंभ किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री टी0आर0कोशिमा द्वारा जिले के आम नागरिकों की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुये यह उचित समझा कि जिले के लोगों को ई-पास एप्प के माध्यम से परिवहन हेतु आवश्यक स्वीकृति का लाभ मिल सके। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ब्ळ ब्व्टप्क्.19 मच्ें एप बनाया गया है जिसे गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। ई-पास के जरिये 22 प्रकार की जन आवश्यक सेवाओं के परिवहन में लगे सेवा प्रदाताओं को ऑनलाईन ई-पास के माध्यम से आवागमन की स्वीकृति आसानी से मिल सकेगी। इस ऑनलाईन सिस्टम से बलरामपुर-रामानुजगंज जिले सहित छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों और जिलों में आने-जाने के लिये आवश्यक स्वीकृति घर बैठे प्राप्त की जा सकेगी।सीजी कोविड-19 ई-पास की अनुमति की पूरी प्रक्रिया अत्यधिक सरल है, इसके लिये ब्ळ ब्वअपक.19 मच्ें एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। यह एप्प ओपन करने के पश्चात् अपना मोबाईल नम्बर एवं 4 अंकों का ओटीपी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूर्ण करना होगा। आवेदन के साथ अपना फोटो एवं आधार कार्ड का फोटो तथा ई-पास प्राप्त करने के लिये कार्य प्रयोजन संबंधित दस्तावेज(सेवा प्रदाता प्रमाण पत्र) अपलोड करें। भरे हुए फार्म को पुलिस विभाग गुण-दोष के आधार पर स्वीकृत या अस्वीकृत करेगा। सड़क पर मौजूद पुलिस कर्मचारी इस एप्प के माध्यम से स्वीकृत आवेदनों का सत्यापन अपने मोबाईल के जरिये तुरंत कर पायेंगे। इस संबंध में किसी प्रकार की समस्या हो तो नोडल अधिकारी ई-पास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के कार्यालय से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-
बेमेतरा 01 अपै्रल 2020:- कोरोना वायरस (कोविड-19) को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार आपातकालीन स्थिति की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपभोक्ताओं के द्वार (घर) पर दवाओं खुदरा बिक्री आवश्यक है। और सार्वजनिक हित मे उपभोक्ताओं को दवाओं की डिलवरी के लिए दवाओं की बिक्री और वितरण को विनियमित करना आवश्यक और समीचीन है। उक्त निर्देशों के परिपालन हेतु भास्कर सिंह राठौर औषधि निरीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले के दस दवा दुकानों का चिन्हांकन किया गया है । इनमे शुभ-लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, राहत मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, महावीर मेडिकल स्टोर बेमेतरा, दुबे मेडिकल स्टोर, खुराना मेडिकल स्टोर नवागढ़, बागरेचा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, राठी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर साजा, द्विवेदी मेडिकल स्टोर देवकर, ज्ञान मेडिकल स्टोर देवरबीजा एवं जय दुर्गा मेडिकल स्टोर थानखम्हरिया शामिल है।
-
बलरामपुर 04 अप्रैल 2020/ वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत् प्रत्येक जनधन महिला खाता धारकों को 3 माह के लिए 500 रूपये की दर से राशि सीधे उनके खाता हस्तांतरण किया जाना है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान सामाजिक दूरी को विशेष ध्यान में रखते हुए हितग्राहियों के खाते में राशि हस्तांतरण एवं हितग्राहियों द्वारा राशि आहरण करने हेतु जनधन खाते के अंतिम अंक के आधार पर तिथि निर्धारित की गई है। जारी आदेशानुसार 03 अप्रैल 2020 को जनधन योजना खाता का अंतिम अंक 0 या 1 के खाता धारक एवं 04 अप्रैल को खाते के अंतिम अंक 2 या 3 के खाता धारकों द्वारा राशि आहरण किया गया। इसी प्रकार 07 अप्रैल को खाते के अंतिम अंक 4 या 5 के खाता धारक, 08 अप्रैल को खाते के अंतिम अंक 6 या 7 के खाता धारक एवं 09 अप्रैल 2020 को खाते के अंतिम अंक 8 या 9 के खाता धारक निर्धारित तिथि में बैंक शाखा/एटीएम/बैंक सखी के माध्यम से राशि का आहरण कर सकते हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस के संबंध में जारी निर्देशानुसार सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से निर्धारित तिथि को प्रधानमंत्री जनधन महिला खाता धारकों को राशि आहरण किये जाने हेतु सूचित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया है कि निर्धारित तिथि से आहरण से वंचित महिला जनधन खाता धारक को 09 अप्रैल 2020 पश्चात् सामान्य बैंकिंग समय के अनुसार किसी भी तिथि को राशि आहरण कर सकते हैं।