- बलरामपुर 07 मार्च : शासन की बहुआयामी एवं महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजनान्तर्गत जिले के गोठान ग्रामों में रबी फसल का कृषि रकबा बढ़ाने हेतु विशेष पहल करते हुए कार्ययोजना तैयार की गई थी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशन में कृषि विभाग ने किसानों को रबी की अतिरिक्त फसल लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए आवश्यक सहायता दी। परिणाम स्वरूप रबी फसल के रकबा क्षेत्र में वृद्धि हुई और किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है। इन्ही प्रयासों से रबी के सूने पड़े खेत लहलहा रहें हैं। कृषि में नवाचारों तथा उतेरा जैसे परम्परागत पद्धतियों के सफल प्रयोग ने कृषकों को नयी दिशा दी है। पूर्व में रबी की फसल न लेने से किसानों को आर्थिक अस्थिरता का सामना करना पड़ता था, किन्तु अब कृषक रबी की फसल में अच्छी आय प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनके आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
जिले में कृषकों के द्वारा पूर्व में विभिन्न फसलें ली जाती रही है, किन्तु रबी फसल के रकबे में वृद्धि न होना एक महत्वूपर्ण समस्या थी। जानकारी का आभाव, संसाधनों की कमी तथा अलाभान्वित कृषि पद्धतियों ने कृषकों का मनोबल कम किया, इसी कारण रबी की फसलें नहीं ली जा रही थी। कृषि विभाग ने किसानों द्वारा रबी की फसल न लेने के और कारणों की पड़ताल की, जिसमें पता चला कि सिंचाई सुविधाओं की अनुपयुक्त व्यवस्था तथा पशुओं का खुले में विचरण करना एक महत्वपूर्ण समस्या है। समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा सुराजी गांव योजनान्तर्गत गोठान ग्रामों में पशुओं के खुले में विचरण को रोककर गोठान में पशुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध करायी गई।
सिंचाई व्यवस्थाओं के लिए ग्रामों में नालों के माध्यम से सिंचाई सुविधाओं का विस्तार तथा उतेरा जैसे स्थापित पद्धतियों के माध्यम से नमी का उपयोग फसल उत्पादन में किया गया। इन साकारात्मक प्रयासों का नतीजा यह रहा कि 80 गोठान ग्रामों में रबी के फसल क्षेत्र में विस्तार हुआ। 80 गोठान ग्रामों में गत् वर्ष रबी का रकबा 6 हजार 654 हेक्टेयर था जो वर्ष 2019-20 में 4 हजार 228 हेक्टेयर बढ़कर 11 हजार 382.88 हेक्टेयर हो गया। किसानों को रबी फसल लेने हेतु खरीफ के मौसम में ही जानकारी दी गई थी। सर्वप्रथम ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया गया, जहां सिंचाई कम है, उन क्षेत्रों में कृषकों को उतेरा पद्धति से खेती हेतु प्रोत्साहित किया गया जिसके अन्तर्गत 1208 हेक्टेयर रकबे में तिवड़ा, अलसी, मटरी की फसलें ली गई। तत्पश्चात् ऐसे क्षेत्रों में जहां पानी की सुविधा थी, किन्तु किसान फसल नहीं लेते थे। कृषि विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर कृषकों को फसल प्रदर्शन के माध्यम से 4 हजार 150 क्विंटल बीज वितरित किया गया, जिसमें गेंहू, चना, सरसों, उड़द, मटर, तिवड़ा, अलसी, मूंगफली, मसूर आदि बीज प्रमुखता से शामिल थे। इसके अतिरिक्त मिनी किट के माध्यम से भी 2430 पैकेट निःशुल्क बीज किसानों को दिया गया। साथ ही बीज उत्पादन कार्यक्रम के माध्यम से कृषकों को बीज उत्पादन हेतु 196 हेक्टेयर अलसी और 400 हेक्टेयर गेहूं का आधार बीज प्रदान किया गया। उत्पादन पश्चात् कृषक बीज का प्रक्रिया केन्द्र गेऊर में विक्रय कर सकेंगे। जिससे कृषकों को बीज विक्रय कर अच्छी आय प्राप्त होगी। - बलरामपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ हो चुकी हैं। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर का औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कक्षा 12वीं के छात्रों की जीवविज्ञान, कृषि तथा अर्थशास्त्र की परीक्षाएं चल रही थी। परीक्षा में 221 विद्यार्थियों में 217 परीक्षार्थी सम्मिलित थे। केन्द्र में नकल से संबंधित कोई प्रकरण नहीं पाया गया है। कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्ष को निर्देशित किया है कि परीक्षा के दौरान बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने पर्यवेक्षकों को नियमानुसार परीक्षा का कार्य सम्पन्न करने को कहा। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये तथा परीक्षा उपरांत उत्तर-पुस्तिकाओं को निर्धारित स्थान पर रखें। नकल संबंधी प्रकरणों पर कड़ी कार्यवाही की जाये तथा सुनिश्चित करें कि विद्यार्थी इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल न हों।
-
बलरामपुर 06 मार्च : राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसी क्रम में गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं के लिए निःशुल्क सघन टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री बी.पी. सतनामी ने बताया है कि जिला स्तर पर पशुओं के लिए निःशुल्क टीकाकरण अभियान 31 मार्च 2020 तक चलाया जा रहा है, जिसमें पशुधन को खुरहा-चपका मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। सभी पशु पालक अपने पशुओं का शत्-प्रतिशत टीकाकरण करवायें, ताकि खुरहा-चपका नामक संक्रामक बीमारी से पशुधन की रक्षा हो।
टीकाकरण के लिए विकासखण्डों को सेक्टर में तथा सेक्टरों को ग्रामों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो टीकाकरण का कार्य सम्पादित करेंगे। विकासखण्ड शंकरगढ़ में 10 सेक्टर बनाये गये हैं जिसमें 47 हजार 843 पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड वाड्रफनगर के 08 सेक्टरों में 01 लाख 20 हजार 965, रामचन्द्रपुर के 13 सेक्टरों में 88 हजार 395, बलरामपुर के 11 सेक्टरों में 53 हजार 799, राजपुर के 07 सेक्टरों में 47 हजार 51 एवं कुसमी के 09 सेक्टरों में 75 हजार 965 पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। -
बलरामपुर 06 मार्च : जिला बाल संरक्षण समिति की विकासखण्ड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला विकासखण्ड कुसमी एवं वाड्रफनगर में आयोजित की गई। प्रषिक्षण सह कार्यशाला में समेकित बाल संरक्षण योजना के संबंध में जागरूकता बढ़ाने हेतु लोगों को उनके अधिकारों व अधिनियमों की जानकारी दी गई। बच्चों का शोषण गंभीर अपराध है, इससे बच्चों को जागरूक करने हेतु लैंगिक अपराधों से संबंधित बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, लैंगिक अपराधों के प्रकार हेतु दंड (धारा 3 से धारा 15), मामलें की रिपोर्ट करने की प्रक्रिया, बालक के कथनों को अभिलिखित करने एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 की जानकारी प्रदान की गई। मानव तस्करी रोकने हेतु ग्राम से जिला स्तर तक माॅनीटरिंग करने तथा पुलिस विभाग से सहायता लेकर मानव तस्करी को रोकने हेतु निर्देशित किया गया। जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के द्वारा चैनल बनाकर बच्चों के अधिकारों के लिए कार्य करने तथा सरहदी क्षेत्रों में मानव तस्करी, अवैध प्रवास तथा बाल श्रम रोकने हेतु श्रम पदाधिकारी से सहयोग लेने को कहा गया। ग्राम पंचायत स्तर पर संरपंच/सचिव/कोटवारो के माध्यम से पलायन पंजी संधारित करने के निर्देष दिये गये, जिसमें पलायन करने वाले बच्चों/महिलाओं की पूर्ण जानकारी मोबाईल नम्बर सहित पंजी में अनिवार्य रूप से दर्ज करना है।
बाल विवाह केवल एक सामाजिक बुराई ही नहीं अपितु कानूनन अपराध भी है। इस पर गंभीरता से कार्यवाही करने की आवश्यकता है। अक्षय तृतीय पर होने वाले बाल विवाह को रोका जाए, यदि समझाने पर भी परिजनों द्वारा बाल विवाह कराया जाता है तो बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत् आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। शासन द्वारा विवाह के लिए लड़के का उम्र 21 वर्ष तथा लडकियों की उम्र 18 वर्ष निर्धारित है। बाल विवाह कराने वाले पुरोहित तथा बारात में शामिल होने वाले सगे-संबधियों पर भी कार्यवाही करने का प्रावधान है। ऐसे बच्चे जिन्हें सुरक्षा एवं संरक्षण की जरूरत है तथा विधि विरूद्ध कार्यों में संलिप्त बच्चों को पुलिस बल से सहयोग प्राप्त कर बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु प्रेरित किया गया, ताकि अविलम्ब बच्चों को सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया जा सके। बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 1098 टोल फ्री नम्बर पर काॅल कर सूचना दे सकते है।प्रशिक्षण सह कार्यशाला में संबंधित विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, जन प्रतिनिधि के साथ-साथ भारी संख्या में मितानिन, आंगनबाडी़ कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित चाईल्ड लाईन के सदस्य उपस्थित थे। -
बलरामपुर 06 मार्च : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिले एवं ग्रामीण लोक सेवा केन्द्रों तथा च्वाईस सेन्टरों के आॅपरेटरों के लिए एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षकों ने कार्यशाला में आॅपरेटरों को लोक सेवा केन्द्र द्वारा दी जा रही आनलाईन सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी गई। लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने, राजस्व तथा अन्य निर्धारित समय-सीमा में दी जाने वाले सेवाओं के आॅनलाईन निराकरण पर भी चर्चा की गई। ज्ञात है कि लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से विभिन्न सरकारी दस्तावेज ऑनलाइन तैयार किये जाते हैं।
तकनीकी सहायक सह आॅपरेटरों के माध्यम से केन्द्रों का संचालन किया जाता है। कार्यशाला में आॅपरेटरों को कार्यों का जल्दी निराकरण हेतु तकनीकी जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान लोक सेवा केन्द्रों में विभिन्न प्रमाण पत्रों के आवेदन हेतु स्व प्रमाणित शपथ पत्र की मान्यता के बारे में बताया गया। आवेदक आवेदन करते समय स्व प्रमाणित शपथ पत्र जमा करा सकते हैं, उन्हें नोटरी युक्त शपथ पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है। कार्यशाला में ई-जिला प्रबंधक चिप्स श्री देवेश्वर कश्यप ने लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से दी जा रही सेवाओं के लिए निर्धारित शुल्क की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेटर तय सेवा शुल्क से अधिक शुल्क न लें तथा ऐसा करते पाये जाने पर आईडी बन्द करने की कार्यवाही की जा सकती है। -
कलेक्टर एवं सीईओ ने नरवा संवर्धन हेतु चिन्हित क्षेत्रों का किया अवलोकन
बलरामपुर 06 मार्च : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजनान्तर्गत जल संसाधनों का समुचित उपयोग एवं संरक्षण करना भी शामिल है। जिले में नरवा संवर्धन की अपार संभावनाएं उपलब्ध हैं। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने नरवा कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासखण्ड रामचन्द्रपुर में चयनित कठौतिया नाला एवं निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया। कठौतिया नाला ग्राम पंचायत विजयनगर में स्थित हैं, जहां डीपीआर तैयार करने के पश्चात् विभिन्न कार्यों का चयन किया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने नरवा संवर्धन के लिए तैयार किये जा रहे बोल्डर चेक, कंटूर ट्रेंच एवं निमार्णाधीन गेबियन का निरीक्षण कर तकनीकी सहायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण किया जाये।
वृहद स्तर पर देखें तो नरवा बहुत महत्वपूर्ण संसाधन है, हमें इसका संरक्षण एवं संवर्धन तथा समावेशी उपयोग करना होगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने जानकारी दी है कि जिले में नरवा कार्यक्रम अन्तर्गत कुल 60 नालों का चयन कर उनका डीपीआर तैयार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि नरवा कार्यक्रम को सभी अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता से लें तथा जनपद स्तर पर इसकी समय-समय पर समीक्षा की जाए, ताकि कार्य पूर्ण होने में अनावश्यक विलम्ब न हो। उपस्थित कर्मचारियों ने सम्पूर्ण कार्ययोजना की रूपरेखा कलेक्टर से साझा कर निर्माणाधीन कार्यों की भी जानकारी दी। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने निर्माणाधीन कार्यों की बड़ी सूक्ष्मता से जानकारी ली और सभी तकनीकी पक्षों का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री समुद्र साय, सहायक परियोजना अधिकारी डाॅ. के.एम. पाठक, तकनीकी सहायक सहित जनपद पंचायत के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे। - बलरामपुर 06 मार्च : जिला प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 08 मार्च को दोपहर 12.00 बजे से हायर सेकेण्डरी स्कूल बलरामपुर के खेल मैदान में जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह पोषण मेला आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में रामानुजगंज विधायक एवं सरगुजा प्राधिकरण क्षेत्र के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह अध्यक्ष होंगे तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती राधा सिंहदेव विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
- बलरामपुर 06 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों, सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी प्रारंभ किया है। इसी कड़ी में लोकवाणी का प्रसारण 08 मार्च 2020 रविवार को प्रातः 10.30 से 10.55 बजे तक आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों में एक साथ किया जायेगा, जिसका विषय ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को जिले के सभी विकासखण्डों एवं अन्य संस्थानों में सुना जायेगा। उन्होंने कहा कि अन्तराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री का सम्बोधन प्रेरणादायी होगा। मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को सुनने के लिये जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने तथा आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। - बलरामपुर : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत कार्यों में रूचि नहीं लेने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना तथा अपने पदीय दायित्वों का उचित निर्वहन नहीं करने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर ने ग्राम पंचायत कोटसरी के रोजगार सहायक श्री सुरेन्द्र सिंह एवं ग्राम पंचायत सरनाडीह के रोजगार सहायक श्री जेबियर तिर्की को ग्राम रोजगार सहायक के पद से पृथक कर दिया है।
- बलरामपुर : बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, शिक्षा में जेण्डर गेप को कम करने, श्रेष्ठपालकत्व, व्यक्तिगत स्वच्छता, बालिका-महिला सुरक्षा, ई-साक्षरता संबंधी विषयों पर आधारित “बगराबो आखर अंजोर” विषयक संगोष्ठी का आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च 2020 को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किया जाएगा।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में महिला साक्षरता विशेष रूप से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, शिक्षा के क्षेत्र में जेण्डर गेप को कम करने, श्रेष्ठपालकत्व, व्यक्तिगत स्वच्छता, बालिका महिला सुरक्षा, ई-साक्षरता के महत्व को प्रतिपादित करने, समाज में महिलाओं की पूर्व स्थिति, वर्तमान स्थिति एवं शिक्षा-साक्षरता के माध्यम से उनके सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम संबंधी व्याख्यान कुशल वक्ताओं द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सर्व विकासखण्ड परियोजना अधिकारी एवं विकासखण्ड लोक शिक्षा समिति के अधिकारियों को संगोष्ठी हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। 08 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में न्यूनतम 05-05 नवसाक्षर/ई-साक्षरत महिलाओं के सम्मान के साथ ही उन्हें अपने विचार प्रकट करने के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा।इसी क्रम में समिति के पदाधिकारियों द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी संबंधी पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के साथ ही महिला सशक्तिकरण संबंधित प्रेरक फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। संगोष्ठी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधियों, विभिन्न महिला समूह/मंडल एवं समाजसेवी संगठन के पदाधिकारियों, जिले के प्रबुद्ध नगारिकगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी अपने विचार व्यक्त कर सकेंगे।
- विशेष शिविर का आयोजन कर बधिरता से संबंधित रोगियों का किया जा रहा उपचारबलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में विश्व बधिरता दिवस कर्ण देखभाल जागरूकता अभियान पखवाड़ा 03 मार्च से 17 मार्च 2020 तक मनाया जा रहा है। विश्व बधिरता दिवस के पर जनजागरूकता हेतु नर्सिग काॅलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा असरफी देवी नर्सिंग इंस्टीटयूट बलरामपुर से जिला चिकित्सालय बलरामपुर तक रैली निकाली गयी तत्पश्चात् क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विश्य बधिरता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बलरामपुर में बधिरता से संबंधित रोगियों निदान व उपचार के लिये विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान अब तक 105 कान रोग संबंधी मरीजों का परीक्षण व उपचार विशेषज्ञ डाॅ मेश्राम एवं डाॅ बसंत सिंह द्वारा किया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित रैली व क्विज का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, नर्सिंग के प्राचार्या द्वारा किया गया।
- विकासखण्ड स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों को निधारित समय-सीमा पर पूर्ण करें: श्री पैकराबलरामपुर: जनपद पंचायत बलरामपुर के सामान्य सभा की बैठक जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री विनय कुमार पैकरा के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष/सदस्य सहित खण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।जनपद पंचायत बलरामपुर की सभाकक्ष में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में सभी विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के विभागीय गतिविधि के संबंध में जानकारी दिये। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पैकरा ने विकासखण्ड स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों को निधारित समय-सीमा पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अगामी बैठक में विभागवार कार्यों की जानकारी सभी जनपद सदस्यों को फोल्डर बनाकर बैठक के पूर्व देने हेतु सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सामान्य सभा की बैठक में ग्रीष्मकाल में सभी हैण्डपम्पों को मरम्मत कर सोखता गढ्ढा व मवेशियों के पेयजल हेतु पानी टंकी सभी ग्राम पंचायतों में बनाने का निर्णय लिया गया। जनपद पंचायत के पदाधिकारियों ने जनपद पंचायत बलरामपुर के सार्वजनिक सड़कों में ग्रामीणों के द्वारा ट्रेक्टर एवं अन्य वाहन अनाधिकृत रूप से खड़े किये जाते हैं जिससे सड़क दुर्घटना हो रही है। जिसे रोकने हेतु सभी ग्राम पंचायतों को छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत जुर्माना और अतिक्रमण हटाने हेतु तहसीलदार बलरामपुर से कार्यवाही हेतु सहयोग लेने की बात कही गई। बैठक में 01 अप्रैल 2020 से जनपद पंचायत कार्यालय एवं सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक प्याऊ संचालित करने का प्रस्ताव रखा गया। जनपद पंचायत सदस्यों द्वारा बैठक में पेंशन योजना और सुखद सहारा योजना के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति प्रदान किया गया। साथ ही खण्ड स्तरीय अधिकारियों से अपने-अपने विभाग में चल रहे गतिविधियों के संबंध में जनप्रतिनिधियांे को समय-समय पर अवगत कराना सूनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।बैठक में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानूप्रताप दीक्षित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सर्व जनपद पंचायत सदस्य, श्रम पदाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.एस. सहित अन्य विभाग खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपास्थित रहे।
- शांति व्यवस्था बनाये रखने आम जनता से सहयोग की अपीलबलरामपुर :होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री विजय कुमार कुजूर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्यों से होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन को सहयोग करने की बात कही।होली त्यौहार में शांति व्यवस्था हेतु अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने जिले के समस्त निवासियों से अपील की है, कि वे होली दहन के लिए हरे पेड़-पौधे को न काटें, सड़कों के बीचों-बीच होलिका दहन न करें, रंग गुलाल के प्रयोग में ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग न करें, चेहरे पर नकाब का प्रयोग न करें एवं वाहन धीमी गति से चलाएं व तीन सवारी न बठाएं साथ ही नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की अपील की है। अतिरक्ति जिला दण्डाधिकारी श्री विजय कुमार कुजूर ने बताया कि होली त्यौहार के दिन अति आवश्यक सेवाएं जैसे दवाई दुकान, दुग्ध, सब्जी की दुकान खुली रहेंगी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम ने शांति समिति की बैठक में बताया कि त्यौहार के दौरान बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अन्तर्गत सभी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि होली दहन स्थानों पर किसी प्रकार की अशांति न हो इसका विशेष ध्यान रखें। रात्रि में होली दहन तक विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा गश्त कर नजर रखी जाएगी, साथ ही भांग या शराब पीकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर सतत् निगरानी रखी जाएगी एवं उन पर आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने होली, रंगपंचमी पर्व पर मुखौटे एवं नुकसान पहुंचाने वाले रंगों, कीचड़ आदि का प्रयोग नहीं करने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही है, अतः ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न करें, जिससे बच्चों का प्रभावित हो।बैठक में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री एन.एल. धृतलहरे, थाना प्रभारी बलरामपुर, शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
- कार्य में अनियमितता बरतने पर दो पटवारियों को कारण बताओं नोटिसबलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने समय-सीमा बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया था कि वे प्रत्येक सप्ताह राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक लें। कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज के सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों के बैठक में पहुंचे। उन्होंने राजस्व संबंधी सभी कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। पटवारियों को अभिलेख शुद्धता के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कनकपुर के पटवारी धर्मपाल एवं विजयनगर के पटवारी कपिलदेव को कार्य में अनियमितता बरते जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने राजस्व अधिकारियों को अभिलेख शुद्धता, सीमांकन, नक्शा बाटांकन, नजूल भूमि का सर्वे कर फ्री होल्ड करने की प्रक्रिया जैसे विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पटवारियों द्वारा किये जा रहे आॅनलाईन एन्ट्री एवं दस्तावेजों का सत्यापन का कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने एस.डी.एम को डायवर्सन के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर डायवर्सन के लिए लिये जाने वाले शुल्क का भुगतान करवानें के निर्देश दिये। उन्होंने पटवारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपने कार्य में लापरवाही न बरतें तथा अनावश्यक रूप से मामलों को लंबित न करें एवं अपना कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ करें।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता, तहसीलदार श्री भरत कौशिक, नायब तहसीलदार श्री सालिक राम, अनुभाग के सर्व राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे।
- दूरस्थ अंचलों के नागरिकों को मिल रही है महत्वपूर्ण जानकारीबलरामपुर : राज्य शासन द्वारा प्रतिमाह जनमन पत्रिका का प्रकाशन कर निःशुल्क वितरण किया जाता है। राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं, सरकारी एवं गैर सरकारी महत्वपूर्ण सूचनाएं, छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा और तीज त्यौहार की जानकारियां पत्रिका के माध्यम से प्रकाशित की जाती हैं। छत्तीसगढ़ के सुदूर वनांचलों एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में हाॅट-बाजारों की पुरानी परम्परा है। साप्ताहिक हाॅट बाजारों में आस-पास के ग्रामीण अपने जरूरत के समानों का क्रय-विक्रय करने पहुंचते हैं। शासन महत्वपूर्ण गतिविधियां, सूचनाएं अंतिम जन तक पहुंचे, इसी उद्देश्य के साथ हाॅट-बाजारों में जनमन पत्रिका का वितरण किया गया। ग्रामीणों में जनमन की प्रति प्राप्त करने में गजब का उत्साह देखा गया।मजबूत सूचना तंत्र के इस दौर में भी दूरस्थ अंचलों के नागरिकों को महत्वपूर्ण एवं विश्वसनीय जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है। ऐसे में जनमन के माध्यम से शासन द्वारा किये जा रहेसकारात्मक प्रयास सराहनीय हैं। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे हाॅट-बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना तथा डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना आदि की सूक्ष्म एवं महत्वपूर्ण जानकारियां जनमन के माध्यम से प्राप्त हो रही है।राज्य में हो रहे नवाचार एवं अभिनव पहल को भी जनमन स्थान देता है। हाॅट-बाजार पहुंची महिलाओं ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां हमें जनमन से प्राप्त होती है। सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान तथा उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी हमें प्रोत्साहित करती हैं। युवाओं का कहना है कि जनमन न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है बल्कि बौद्धिकता और रचनात्मकता के विकास के साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति को जानने और समझने का महत्वपूर्ण साधन भी है। आदिवासी नृत्य महोत्सव, युवा महोत्सव के द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति और अस्मिता को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जो पहचान मिली है और जनमन में लेखों के माध्यम से इसका सचित्र वर्णन युवाओं की क्षमता को बल देता है।
- बलरामपुर : श्रम पदाधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज ने सभी औद्योगिक संस्थानों एवं कार्यरत् कर्मचारियों को सूचित किया है कि छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के अधिसूचना के तहत् छत्तीसगढ़ औद्योगिक नियोजन नियम 1963 के अन्तर्गत विभिन्न स्थापनाओं/कारखानों में कार्यरत् कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष संशोधित किया गया है, जो 05 अगस्त 2019 से प्रभावशील है। उक्त प्रावधान के विपरित कर्मचारियों को सेवानिवृत्त किया जाना दण्डनीय अपराध है।
- बलरामपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्तर्गत लाभान्वित कृषक तथा अन्य सभी योग्य कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाने हेतु कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के 8682 किसान जो धान खरीदी हेतु पंजीकृत तो हैं किन्तु किसान क्रेडिट कार्ड कार्ड धारक नहीं है, उन्हें चिन्हित किया गया है। अभियान के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा कृषकों को जानकारी दी जा रही है कि बैंको द्वारा के.सी.सी. ऋण राशि रूपये 03 लाख तक के लिये लगने वाले समस्त शुल्क को माफ किया जावेगा। बैंको द्वारा ऋण प्रक्रिया को सरलीकृत करने के लिए एक पृष्ठ का फार्म तैयार किया गया है तथा पूर्ण भरे हुए आवेदन प्राप्त होने के 14 दिवस के भीतर के.सी.सी. जारी किये जाने हेतु बैंको को निर्देशित किया गया है।अभियान के दौरान बैंको द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्तर्गत लाभान्वित हितग्राहियों, जिनका के.सी.सी. नहीं बना है, ऐसे हितग्राहियों की पहचान कर प्रधानमंत्री किसान समान निधि के दस्तावेजों का उपयोग के.सी.सी. के लिये किया जाएगा। ऐसे कृषक जिनका के.सी.सी. निष्क्रिय है, उन कृषकों की सूची बैंको द्वारा तैयार की जाएगी और किसानों को के.सी.सी. बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। गैर किसान क्रेडिट कार्डधारी कृषकों की पहचान के लिए भुईयां पोर्टल का भी उपयोग किया जा सकता है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पंजीकृत हितग्राही संबंधित बैकों से अथवा जन सेवा केन्द्र में आवेदन कर आसानी से कृषि ऋण प्राप्त कर सकते है। के.सी.सी. होने के बावजूद जो किसान ऋण नवीनीकृत नहीं कर पाते, ऐसे किसान भी बैंको से संपर्क कर नये ऋण स्वीकृत करा सकते हैं। जिन किसानों की ऋण सीमा 1.60 लाख तक है, उन कृषकों को बिना किसी गारंटी के तत्काल ऋण की स्वीकृति दी जाएगी। के.सी.सी. के माध्यम से उद्यानिकी, पशुपालन एवं मछलीपालन से जुड़े किसान भी आसानी से अल्पकालीन कृषि ऋण प्राप्त कर सकते है। अब तक 3796 कृषकों के के.सी.सी. प्रकरण तैयार कर सहकारी समितियों में भेजी जा चुकी है एवं जल्द ही शत-प्रतिशत पूर्ति कर ली जायेगी।
-
आजीविका के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहा मशरूम उत्पादनमहिलाओं ने स्टाॅल लगाकर बेचा मशरूम
बलरामपुर 03 मार्च :संयुक्त जिला कार्यालय भवन के परिसर में महिलाओं ने स्टाॅल लगाकर घर में जैविक रूप से तैयार मशरूम का विक्रय किया। घरेलु महिलाओं को आजीविका प्रदान करने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत मशरूम उत्पादन के साथ जोड़ा जा रहा है। घरेलु महिलाओं के लिए मशरूम उत्पादन का कार्य वरदान साबित हो रहा है। महिलाएं अपने निजी घरेलु कार्य करने के पश्चात् शेष समय में मशरूम उत्पादन का कार्य करती है, जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो रही है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के तकनीकी सहायकों ने महिलाओं को मशरूम उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर आवश्यक प्रशिक्षण दिया।
संयुक्त जिला कार्यालय के परिसर में महिलाओं ने स्टाॅल के माध्यम अधिकारियों-कर्मचारियों को मशरूम का विक्रय किया। महिलाएं बताती हैं कि घरेलु कार्य करने के पश्चात् हमारे पास पर्याप्त समय होता था, जिसमें हम आजीविका के लिए विभिन्न कार्य करते थे, किन्तु उसमें वांछित लाभ प्राप्त नहीं हुआ। कृषि विभाग के द्वारा जब हमें मशरूम की उत्पादन की जानकारी दी गई तब हमने प्रशिक्षण प्राप्त कर मशरूम उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया। मशरूम विक्रय करने आयी श्रीमती दीपशिखा ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा आॅयस्टर मशरूम के उत्पादन हेतु किट प्रदान किया गया था।
विभाग द्वारा हमें सर्व प्रथम 400 किट निःशुल्क प्रदान किया गया था, जिसमें लगभग 25 दिनों में मशरूम तैयार हो गया, जिसका विक्रय कर अच्छी आय प्राप्त हो रही है। मशरूम उत्पादन कर रही कुसुम, समलपति सहित अन्य महिलाओं ने भी कहा कि हम मशरूम उत्पादन कार्य आगे भी जारी रखेंगे। कृषि विभाग के पूर्ण तकनीकी सहयोग के कारण आज हम सफलतापूर्वक मशरूम उत्पादन का कार्य कर रहे हैं। उप संचालक कृषि श्री अजय कुमार अनंत ने बताया कि कृषि में नवाचार के साथ आजीविका को जोड़ना हमारा प्राथमिक उद्देश्य था। महिलाओं में क्षमता की कमी नहीं है, बल्कि उन्हें उचित सहयोग और मार्गदर्शन मिलने पर वे सभी कार्य सफलतापूर्वक करने में सक्षम हैं। -
कोरोना वायरस के लिए जिला चिकित्सालय में बनाया गया आईसोलेशन वार्ड
बलरामपुर 03 मार्च : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाने एवं आवेदनों की स्थिति चर्चा की। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों एवं क्षेत्र की जानकारी लेते हुए बीमा कंपनी द्वारा दिये जाने वाले क्षतिपूर्ति के संबंध में जाना। कलेक्टर ने कोरोना वायरस के लिए शासन की निर्देशानुसार जिला अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाये जाने जानकारी दी तथा प्रभावित देशों की यात्रा न करने की अपील की।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कृषि विभाग एवं बैंकों के सहयोग से किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए लगाये जाने वाले शिविर के बारे में जानकारी ली तथा किसान सम्मान निधि में पंजीकृत किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिये। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एंव 12वीं परीक्षा के सफल संचालन तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सहायक नोडल अधिकारी तथा तहसीलदारों को परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता न हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की संख्या तथा प्रभावित रकबा की जानकारी कृषि अधिकारी से ली। ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को सहायता राशि जल्द से जल्द प्रदान करने हेतु प्रयास करें एवं बीमा कम्पनी द्वारा निर्धारक के माध्यम से क्षति का आंकलन करवाकर बीमित राशि का भुगतान भी शीघ्र ही करवायें। प्रभावित किसानों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं तथा कोई भी किसान छूटना नहीं चाहिए, इस हेतु निर्देश दिये।
उन्होंने स्व सहायता द्वारा संचालित बिहान मार्ट के माध्यम से आश्रमों/छात्रावासों को किये जा रहे सामानों की आपूर्ति तथा भुगतान समय पर करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को जिन छात्रावासों में पानी की उपलब्धता नहीं है वहां बोरवेल खनन् करने को कहा। उन्होंने ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने एलडीएम को बैंकिंग प्रबंधन एवं सेवाओं के सुचारू संचालन तथा विभागों के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित न कर पाने पर नाराजगी जतायी। बैठक के अंत में कलेक्टर ने वैश्विक चिंता के रूप में उभर रहे नाॅवेल कोरोना वायरस के लिए जिला अस्पताल में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नागरिक कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश जैसे चीन, जापान, हांगकांग, वियतनाम, थाईलैण्ड, दक्षिण कोरिया, नेपाल की यात्रा न करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस., अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला कार्यालय प्रमुख सहित सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे। - बलरामपुर : वाड्रफनगर निवासी श्री कमाल चंद देवांगन की 04 वर्षीय पुत्री आकृति देवांगन थैलेसीमिया नामक रोग सेे पीड़ित है। ज्ञात है कि थैलेसीमिया नामक रोग का संबंध आनुवांशिक रक्त विकार से है, जिससे पीड़ित व्यक्ति के शरीर में रक्त की कमी हो जाती है। श्री कमाल चंद देवांगन द्वारा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा को आवेदन प्रस्तुत कर स्थिति से अवगत कराया गया था। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्हें तत्काल सहायता देने को कहा था। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ. आर.के. त्रिपाठी के द्वारा रेड क्राॅस सोसाईटी के माध्यम से कमाल चंद देवांगन को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।
- बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री बी.एक्का का मोबाईल नम्बर 78989-74555 है। इसी प्रकार कलेक्टर ने आयोजित हो रहे परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण एवं अनुचित साधनों के उपयोग रोकने के लिए जिला स्तर पर निरीक्षण दल का गठन किया है। अनुभाग रामानुजगंज के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी रामानुजगंज को दल प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास बलरामपुर व अनुविभागीय कृषि अधिकारी रामानुजगंज को सदस्य बनाया गया है।
इसी प्रकार अनुभाग वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी वाड्रफनगर को दल प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग वाड्रफनगर व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वाड्रफनगर को सदस्य, अनुभाग राजपुर के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजपुर को दल प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजपुर व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजपुर को सदस्य तथा अनुभाग कुसमी के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुसमी को दल प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कुसमी व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कुसमी को सदस्य बनाया गया है। - बलरामपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हो रहे बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 12वीं के लिए प्रथम भाषा विशिष्ट हिन्दी/अंग्रेजी की परीक्षा के साथ प्रारंभ हुई। जिले में कक्षा 12वीं के लिए प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशानुरूप सम्पन्न हुई है। सफलतापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी आवश्यक तैयारियों की गई थी तथा आगामी परीक्षाओं के लिए भी ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिससे परीक्षा प्रक्रिया में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जिसमें कक्षा 12वीं के लिए प्रथम प्रश्न पत्र का परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई है। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु टीम गठित गई है।
टीम परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेगी तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर निर्देशानुसार कार्यवाही करेगी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि कक्षा 12वीं परीक्षाएं शुरू हो चुकी है तथा आज से कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू होगीे। बच्चे पूरी परीक्षा अवधि के दौरान तनाव मुक्त होकर अध्यापन का कार्य करें। उन्होंने कहा कि परिणाम की चिंता न करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उन्होंने बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि अभिभावक परीक्षा अवधि में बच्चों के लिए सौहार्द्र पूर्ण वातावरण बनायें रखें, ताकि बच्चे एकाग्रचित एवं शांत मन से अपनी तैयारी कर सकें। -
बलरामपुर : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने जानकारी दी है कि विश्व बधिरता दिवस 03 मार्च 2020 के अवसर पर देश में राष्ट्रीय स्तर पर कर्ण देखभाल जागरूकता अभियान पखवाड़ा 03 मार्च से 17 मार्च 2020 तक मनाया जा रहा है। उन्होंने जन समुदाय को अभियान के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इसका उद्देश्य कान के विभिन्न बीमारियों एवं बधिरता के बारे में प्रचार-प्रसार करना है। कान के निरंतर देखाभाल एवं कान के रोगों के निदान हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। जिसके प्रदेश के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रशिक्षित मानव संसाधन के साथ ही आवश्यक उपकरणों एवं दवाईयों की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) के सर्वे अनुसार भारत में लगभग 6 करोड़ 30 लाख लोग बधिरता रोग से पीड़ित हैं तथा देश की जनसंख्या अनुरूप इस फैलाव 6.3 प्रतिशत है। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संस्था (एनएसएसओ) के सर्वे 2001 के अनुसार प्रति लाख आबादी पर 291 व्यक्ति ऐसे हैं जो कि बधिरता रोग से पीड़ित हैं, जिसमें 0 से 14 वर्ष के बच्चें अधिक प्रभावित हैं। इन आकड़ों पर यदि ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी जनगणना में इस समस्या के प्रभाव काफी हद तक बढ़ सकते हैं, जो मानवीय विकास के साथ प्रदेश की विकास में बाधा उत्पन्न कर सकती है। इस अभियान का उद्देश्य प्रारंभिक अवस्था में ही बहरेपन के निदान और उपचार की सेवा पुनः स्थापन कर सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील करते है हुए कहा कि कान रोग की प्रारंभिक अवस्था में ही निदान हेतु अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर स्वास्थ्य लाभ लें और अपने आस-पास के लोगों को कान रोग से संबंधी जानकारी देकर जागरूक करें। - बलरामपुर : प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग श्री मनोज कुमार पिंगुवा ने राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया था कि फूड प्रोसेसिंग पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा दें तथा शिविर आयोजित कर इसका प्रचार-प्रसार भी करें।निर्देश के परिपालन में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर द्वारा प्रेरणा शिविर का आयोजन 02 मार्च 2020 को दोपहर 1.00 बजे जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में किया जाएगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर को समस्त आवेदक/हितग्राहियों को शिविर में उपस्थित होने हेतु सूचित करने को कहा है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में हितग्राहियों को प्रेरणा शिविर का लाभ प्राप्त हो।
- बलरामपुर : चाईल्ड लाईन बलरामपुर द्वारा खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बलरामपुर में किया गया।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार चाईल्ड लाईन के माध्यम से बच्चों के अधिकार एंव संरक्षण के लिए मदद पहुंचाने का कार्य करती है। भारत सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना के माध्यम से बच्चों पर होने वाले अत्याचार के विरूद्ध सक्रियता से कार्य करती है। कार्यक्रम में बच्चों को चाईल्ड लाईन 1098 टोल फ्री नम्बर के बारे में जानकारी दी गई तथा इस नम्बर पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त करने के बारे में बताया गया। चाईल्ड लाईन के द्वारा 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को किस प्रकार 24 घण्टे मदद पहुंचाती है इसका प्रतीकात्मक प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही बच्चों को अच्छे एवं बुरे स्पर्श, भिक्षा वृत्ति, बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी एवं बच्चों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों ने चुटकुले, गीत, कविता आदि की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंद बच्चों के मदद के लिए 1098 पर काॅल कर सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि बच्चों को समय पर मदद मिले एवं बच्चों पर होने वाले अत्याचार कम हो।
इस अवसर पर प्रधानपाठक श्री विश्राम प्रसाद, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एंव चाईल्ड लाईन टीम के जिला केन्द्र समन्वयक श्री बसंत कुमार विश्वास, काउंसलर मरियम लकड़ा, चाईल्ड लाईन टीम के सदस्य सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।