- Home
- छत्तीसगढ़
-
अधिकाधिक हितग्राहियों तक योजना से लाभान्वित करने के दिए निर्देश
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में आज पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में योजना के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति का विस्तृत जायजा लिया गया तथा अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया तथा लाभान्वित किए जाने वाले हितग्राहियों की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा बिजली बिलों में कमी लाने और स्वच्छ एवं नवीकरणीय ऊर्जा को ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। योजना के तहत लाभार्थियों को घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए 50 से 60 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिससे वे स्वयं बिजली का उत्पादन कर अपने बिल को कम कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि आम नागरिकों को इस योजना के लाभ के प्रति व्यापक रूप से जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने घरों में सोलर रूफटॉप सिस्टम इंस्टॉल कर सकें। उन्होंने निर्देशित किया कि वे गांवों और नगरों में जाकर लोगों को योजना की जानकारी दें तथा उन्हें आवेदन की प्रक्रिया में हरसंभव सहायता प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को इस योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
बैठक में नगर पालिका सूरजपुर उपाध्यक्ष श्री शैलेष गोयल, नगरीय निकाय के पार्षदगण, ईई सीएसपीडीसीएल सहित बिजली विभाग के अन्य अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ, नगरीय निकाय अधिकारी,बिजली वितरण कंपनी (डिस्कॉम) के कर्मचारी, बैंकों के प्रतिनिधि, वेंडर तथा अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सत्यापन कार्य हेतु मतदाता मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन भर सकते हैं गणना पत्रक
किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कर सकते है कॉल
सूरजपुर : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले में 4 नवम्बर 2025 से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान प्रारंभ हो गया है। इस अभियान के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का सत्यापन और अद्यतन कार्य किया जा रहा है, जिसकी अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में जिले के सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना पत्रक भरने में मदद कर रहे हैं। यह अभियान 4 दिसम्बर 2025 तक चलेगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगन्नाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरजपुर जिले के सभी मतदाता, मतदाता सूची में दर्ज अपने नाम को अनिवार्य रूप से बूथ लेवल अधिकारियों की मदद से सत्यापन कार्य करायें। इस सत्यापन कार्य हेतु आप स्वयं मोबाईल ऐप ECINET या voters.eci.gov.in के माध्यम से आनलाईन गणना पत्रक भर सकते हैं अथवा बूथ लेवल अधिकारी द्वारा दिये गये गणना पत्रकों को उनकी सहायता से ऑफलाईन जमा कर सकते हैं। विगत 2003 की मतदाता सूची वेबसाइट voters.eci.gov.in एवं election.cg.gov.in/deoportal पर भी उपलब्ध है। टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित जानकारी एवं सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला एवं जिला सत्र न्यायाधीश, श्रीमती विनीता वार्नर के सक्रिय मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पायल टोपनो ने आज जिले में सबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर पुनर्वास प्रक्रिया से गुजर रहे लोगों के अधिकारों और कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।
पुनर्वास और स्वास्थ्य पर गहन चर्चा सचिव पायल टोपनो ने केंद्र में भर्ती व्यक्तियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की स्थिति तथा समाना की जा रही समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर ध्यान केन्द्रित किया कि केंद्र में निवास करने के दौरान उनके स्वास्थ्य और व्यवहार में क्या सकारात्मक बदलाव आए हैं। उन्होने पुनर्वास प्रक्रिया के दौरान निवासियों को दिए जा रहे परामर्श और चिकित्सा सहायता की गुणवत्ता पर भी केन्द्र प्रभारी से चर्चा की। व्यवस्थाओं और भोजन की गुणवत्ता का आकलन- निरीक्षण के दौरान सचिव पायल टोपनो ने नशा मुक्ति केन्द्र की समग्र व्यवस्थाओं का गहन आकलन किया, जिसमें आवास की स्वच्छता, सुरक्षा के उपाय और दैनिक गतिविधियां शामिल थीं।
इसके अतिरिक्त उन्होने केन्द्र प्रभारी से विशेष रूप से भोजन की गुणवत्ता और निर्धारित मेन्यू के अनुसार पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की जानकारी ली। सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पुनर्वास के दौरान पोषण और स्वच्छता पर किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जाना चाहिए। इस निरीक्षण के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नशा मुक्ति केन्द्र के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने का संदेश दिया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : रामानुजनगर रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात अर्ध विक्षिप्त महिला उम्र लगभग 42 वर्ष रेलवे ट्रेक में चोटिल अवस्था बैठी हुई पाई गई। जिसे सुरक्षा की दृष्टि से सखी सेंटर में आश्रय हेतु लाया गया, सखी द्वारा तत्काल महिला को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई, इलाज उपरांत सखी स्टॉफ के द्वारा महिला से बातचीत किया गया। अर्ध विक्षिप्त होने के कारण महिला सही सही जानकारी नही दे रही थी, परंतु महिला के बिहारी भाषा में बातचीत करने एवं छपरा बहास का बार बार जिक्र करने पर संबंधित थाना एवं सखी वन स्टॉप सेंटर से संपर्क किया गया एवं व्हॉटसअप व सोशल नेटवर्क के माध्यम से पीड़ित महिला के परिवार जनों की पतासाजी की गई तत्पश्चात् पीड़ित महिला छपरा बहास पूर्वी चम्पारण बिहार की रहने वाली ज्ञात हुई। महिला का वीडियो कॉल से उसकी मां, बेटा व अन्य परिवार जनो से बातचीत कराया गया, जिसमें पीड़िता द्वारा अपनी मां व अन्य परिवारजनो को पहचान लिया गया। 13 साल बाद महिला की जानकारी प्राप्त होते ही परिवार जन खुशी से झूम उठे और बिहार से छत्तीसगढ़ महिला को लेने निकल पडे, 2 से 3 दिन का सफर तय कर सखी सेंटर सूरजपुर पंहुचे। सखी के द्वारा लेने आये परिवार जन (मां, बेटा, भांजी) व महिला का परामर्श किया गया, परिवार जनो के द्वारा बताया गया कि महिला के चार बच्चे है एवं पति का देहांत हो चुका है, महिला 13 वर्ष पहले मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण घर से निकल गई थी, महिला को बहुत खोजने का प्रयास किया गया परंतु कुछ पता नही चल सका, परामर्श पश्चात् महिला को परिवार जन सकुशल सुपूर्द किया गया। महिला के परिवार जनो की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने एवं वापस घर बिहार जाने में कठिनाई होने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि.वि. श्री शुभम बंसल ने महिला एवं परिवार जनों को सहयोग राशि से आर्थिक सहयोग प्रदान किये, जिससे परिवार जन भारत सरकार की योजना सखी सेंटर महिला बाल विकास विभाग का आभार व्यक्त कर खुशी-खुशी महिला को अपने साथ बिहार ले गये।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पीएम श्री सेजेस नवापारा, सूरजपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक उद्बोधन का सीधा प्रसारण स्मार्ट पैनल के माध्यम से देखा, जिसे विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साह, उल्लास और गौरव के साथ अनुभव किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, सृजनशीलता और अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करने हेतु चित्रकला, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।यह आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा सहायक संचालक श्री रविन्द्र सिंहदेव, प्राचार्य श्री मनोज कुमार झा और समस्त स्टाफ की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “वंदे मातरम् गीत केवल एक राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की आत्मा और एकता का प्रतीक है।” कार्यक्रम में 520 विद्यार्थियों एवं 36 शिक्षकों की उपस्थिति रही।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के समस्त शासकीय कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों में हुआ इसका प्रसारण
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र निर्माताओं की अनगिनत पीढ़िओं करती है प्रेरित - मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
सूरजपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम‘‘ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर देशभर में एक साथ “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया गया, जिससे राष्ट्रभक्ति और एकता का अद्भुत वातावरण बना। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान “वंदे मातरम्” पर आधारित विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। इस ऐतिहासिक अवसर का सीधा प्रसारण देशभर के सभी जिलों, शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में किया गया, जहाँ अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ और जनप्रतिनिधि एक स्वर में राष्ट्रीय गीत के सामूहिक गायन में शामिल हुए।
जिले में संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष मे भी वंदे मातरम् के 150वीं वर्षगांठ को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, पूर्व गृहमंत्री व वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री राम सेवक पैकरा, श्री शैलेश अग्रवाल, श्री लोकेश पैकरा, रेडक्रॉस सोसायटी सूरजपुर के अध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री भीमसेन अग्रवाल, श्री मुरली मनोहर सोनी, श्री सत्यनारायण सिंह, श्री शशिकांत गर्ग, श्री अजय अग्रवाल, श्री संत सिंह व अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, अधिकारी-कर्मचारी सम्मलित थे।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् रचना को स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र निर्माताओं की अनगिनत पीढ़िओं को प्रेरित करने वाली रचना बताया। उन्होने कहा यह भारत की राष्ट्रीय पहचान और सामूहिक भावना का चिरस्थायी प्रतीक है। उन्होने कार्यक्रम के संबंध मे प्रकाश डालते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण अवसर को मनाना सभी भारतीयों के लिए एकता, बलिदान और भक्ति के उस शाश्वत संदेश को फिर से दोहराने का अवसर है, जो वंदे मातरम में समाहित है।
प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मराबी अपने संबोधन में कहा कि “वंदे मातरम” केवल एक शब्द नहीं, यह एक मंत्र है, एक ऊर्जा है, एक स्वप्न है, और एक दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को इस राष्ट्रीय गीत के महत्व और उसके ऐतिहासिक योगदान से अवगत कराना हम सभी का दायित्व है, ताकि उनमें भी राष्ट्रप्रेम और समर्पण की वही भावना जागृत हो सके।
पूर्व गृह मंत्री एवं वन विकास के अध्यक्ष श्री राम सेवक पैकरा कहा कि वंदे मातरम के महत्व को समझने के लिए, इसके ऐतिहासिक मूल को जानना बहुत ज़रूरी है। यह एक ऐसा मार्ग है, जो साहित्य, राष्ट्रवाद और भारत के स्वाधीनता संग्राम को जोड़ता है। उन्होने आगे कहा भारत की आज़ादी के दीवानों के लिए “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक मंत्र था।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुरती में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ’’हर बालिका राष्ट्र की पूंजी’’ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन से सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक श्रीमती शारदा सिंह जेंडर विशेषज्ञ सलोमी कुजूर एवं पूनम राजवाड़े द्वारा किया गया। जिसमें कन्या भू्रण हत्या निषेध अधिनियम घरेलू हिंसा अधिनियम शक्तिमान स्टाफ सेंटर बाल विवाह गुड टच बेड टच महिला हेल्पलाइन नंबर 181 चाइल्डलाइन नंबर 1098, 112 की जानकारी दी गई एवं ब्रॉसर वितरण का कार्य किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा संचालित ष्स्टेट प्लान ऑफ एक्शन कैलेण्डर वर्ष 2025-26′ के अनुसार 09 नवम्बर 2025 राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश, श्रीमती सरोज नन्द दास के मार्गदर्शन में व श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के निर्देशन में 01 नवम्बर से 09 नवम्बर 2025 तक विधिक सेवा सप्ताह के रूप में विभिन्न स्कूलों में विधिक जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजित किये जा रहे है, जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल सिंघौरी, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास बेमेतरा, शासकीय हाई स्कूल देवरी (बेरला), शासकीय नवीन प्राथमिक शाला बेमेतरा तथा तहसील साजा स्थित शासकीय हाई स्कूल परसबोड़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुवरतला, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, माटरा में विभिन्न विषयों जैसे- बालश्रम, बचपन सुरक्षित जीवन सुनिश्चित, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, बुजुर्गों का सहारा कानून का किनारा, जंगल जमीन और न्याय आदि विषयों पर रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त शिविर कार्यक्रम में सुश्री श्रुति साहू, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ श्रेणी, बेमेतरा, कु. सार्विका चतुर्वेदी, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी, बेमेतरा, श्री तुषार बरीक, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी के प्रथम अतिरिक्त न्यायाधीश, बेमेतरा की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इनके द्वारा छात्र-छात्राओं को सरल शब्दों में कानून की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक द्वारा बच्चों को मोबाईल अवेयरनेस, चाइल्ड ट्रैफिकिंग के संबंध में जागरूक किया एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से मोटर दुघर्टना, पॉक्सो एक्ट, सायबर काइम एवं बाल विवाह विषय पर आधारित लघु फिल्म भी छात्र-छात्राओं को विधिक रूप से जागरूक करने हेतु दिखाया गया। शासकीय हाई स्कूल, देवरी (बेरला) व शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुवरतला (साजा) के छात्र-छात्राओं द्वारा विधिक साक्षरता रैली निकालकर आमजन को भी जागरूक किया गया। स्कूलों में आयोजित विभिन्न गतिविधियों जैसे रंगोली, चित्रकला व नृत्य में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप ईनाम वितरण किया गया। न्याय को घर-घर पहुँचाने हेतु अधिकार मित्रों के द्वारा डोर-टू-डोर शिविर के माध्यम से आमजनों तक निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह हेतु व्यापक प्रचार व प्रसार किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, ढोलिया,बेमेतरा के अंतर्गत कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में ग्राम पंचायत बिलई में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर 6 से 12 नवम्बर 2025 तक संचालित किया जाएगा ।इस सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिवस दिनांक 07 नवम्बर को यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी यातायात प्रभारी बेमेतरा ए. एस. आई. श्री मोहनलाल साहू, हेड कॉन्स्टेबल श्री दौलत वर्मा तथा कॉन्स्टेबल श्री राजेश सिंह द्वारा कार्यक्रम के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, तथा यातायात संकेतों के पालन जैसे विषयों पर विशेष सुझाव तथा यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रैली के माध्यम से “सुरक्षित चलें, जीवन बचाएँ” का संदेश दिया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों में सामाजिक, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी जागरूकता बढ़ाना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा: निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के लिए बेमेतरा जिले के युवाओं को एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हुए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 12 नवंबर 2025, दिन बुधवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक कार्यालय परिसर, कक्ष क्रमांक 65 में आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैंप में सेफ इंटेलीजेंट सिक्योरिटी सर्विस, कोहका, भिलाई द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 200 पद तथा सिक्योरिटी सुपरवाइज़र के 50 पद हेतु भर्ती की जाएगी।
सिक्योरिटी गार्ड: योग्यता - 10वीं/12वीं, वेतनमान - ₹10,000 से ₹15,000, आयु सीमा - 22 से 45 वर्ष सिक्योरिटी सुपरवाइजर: योग्यता - 12वीं, वेतनमान - ₹12,000 से ₹17,000, आयु सीमा - 22 से 45 वर्ष ये पद रायपुर एवं दुर्ग जिले के लिए नियोजित हैं।
जिला रोजगार कार्यालय अभ्यर्थियों और निजी संस्थान के नियोक्ताओं के बीच सीधा मंच प्रदान करता है। नियुक्ति पूर्णतः निजी क्षेत्र के संस्थानों हेतु होगी। पद, कार्य, वेतनमान एवं अन्य जानकारी कैंप में उपस्थित नियोक्ता या उनके प्रतिनिधि से प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक उम्मीदवार अपने रोजगार पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं शैक्षणिक मूल प्रमाणपत्रों के साथ 12 नवंबर 2025 को निर्धारित समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में उपस्थित हो सकते हैं। जिला प्रशासन ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : अखिल भारतीय समन्वित अलसी अनुसंधान परियोजना, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के तत्वाधान में जिला बेमेतरा में अलसी फसल की अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण सह आदान सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज 07 नवंबर 2025 को कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. संदीप भंडारकर, अधिष्ठाता, रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया ने देश में तिलहनी फसल के महत्व एवं संभावना के बारे में प्रकाश डालते हुए तिलहनी फसल का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया साथ ही कृषि महाविद्यालय में स्थापित अलसी डंठल के रेशे से कपड़ा बनाने की इकाई के बारे में जानकारी दी। अखिल भारतीय समन्वित अलसी अनुसंधान परियोजना के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. संजय द्विवेदी ने परियोजना के उद्देश्य तथा किसानों को अलसी फसल की उन्नत कास्त तकनीक भूमी की तैयारी, बीज दर, बुआई, उर्वरक एवं जल मांग, खरपतवार नियंत्रण इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया एवं किसानों द्वारा प्रकट की गई तकनीकी जिज्ञासा का समाधान किया। कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख तोषण कुमार ठाकुर एवं वैज्ञानिक डॉ. जितेन्द्र जोशी, श्री डोमन सिंह टेकाम ने किसानों को पौध संरक्षण, फार्म मेकेनाइजेशन एवं अलसी फसल के बीज उत्पादन कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा किया। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग बेमेतरा के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री राजेश कुमार टंडन का विशेष सहयोग रहा व विकासखंड बेमेतरा के ग्राम घठौली, आंदू खुड़मुड़ी के 20 हितग्राही किसानों की सहभागिता रही।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बेमेतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत बिलई में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। 6 से 12 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाला यह शिविर ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता, कृषि नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने का उद्देश्य लेकर संचालित किया जा रहा है।
प्रथम दिवस: स्वास्थ्य परामर्श शिविर - ग्रामीणों का मिला व्यापक लाभ
शिविर के पहले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खंडसरा की मेडिकल टीम के सहयोग से एक विस्तृत स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच कैंप आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों के लिए आँखों की जाँच, रक्त जांच, शुगर परीक्षण, जैसी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को बढ़ाना और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं को गाँव-स्तर पर उपलब्ध कराना रहा।
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर, डॉ. टी. डी. साहू, तथा एनएसएस इंचार्ज डॉ. साक्षी बजाज उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खंडसरा की मेडिकल टीम ने पूरे दिन स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में सहयोग दिया। स्थानीय स्तर से शासकीय प्राथमिक शाला बिलई की प्राध्यापिका श्रीमती चंद्रप्रभा साहू, ग्राम पंचायत बिलई की सरपंच श्रीमती नीरा कृष्णा साहू, उपसरपंच एवं अन्य गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ शिविर की व्यवस्थाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मार्गदर्शन, शिविर स्थल की व्यवस्था, पंजीयन और जन-जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।
सात दिवसीय शिविर के दौरान ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, कृषि आधारित प्रशिक्षण, महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, युवा प्रेरणा सत्र, नशा मुक्ति जनजागरण जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। यह शिविर न केवल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में मदद करेगा, बल्कि ग्राम पंचायत बिलई के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
-
जागरूकता और सेवा का सात दिवसीय अभियान शुरूबेमेतरा : रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बेमेतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत बिलई में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। 6 से 12 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाला यह शिविर ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता, कृषि नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने का उद्देश्य लेकर संचालित किया जा रहा है।
प्रथम दिवस: स्वास्थ्य परामर्श शिविर - ग्रामीणों का मिला व्यापक लाभशिविर के पहले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खंडसरा की मेडिकल टीम के सहयोग से एक विस्तृत स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच कैंप आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों के लिए आँखों की जाँच, रक्त जांच, शुगर परीक्षण, जैसी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को बढ़ाना और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं को गाँव-स्तर पर उपलब्ध कराना रहा।
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर, डॉ. टी. डी. साहू, तथा एनएसएस इंचार्ज डॉ. साक्षी बजाज उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खंडसरा की मेडिकल टीम ने पूरे दिन स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में सहयोग दिया। स्थानीय स्तर से शासकीय प्राथमिक शाला बिलई की प्राध्यापिका श्रीमती चंद्रप्रभा साहू, ग्राम पंचायत बिलई की सरपंच श्रीमती नीरा कृष्णा साहू, उपसरपंच एवं अन्य गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ शिविर की व्यवस्थाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मार्गदर्शन, शिविर स्थल की व्यवस्था, पंजीयन और जन-जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।सात दिवसीय शिविर के दौरान ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, कृषि आधारित प्रशिक्षण, महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, युवा प्रेरणा सत्र, नशा मुक्ति जनजागरण जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। यह शिविर न केवल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में मदद करेगा, बल्कि ग्राम पंचायत बिलई के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा में भव्य स्मरणोत्सव समारोह, सामूहिक गान ने जगाई देशभक्ति की अलख
वन्दे मातरण राष्ट्रगीत, स्वतंत्रता कि अवधारना को सशक्त और जीवित रखने कि प्रेरणा देता हैं - कलेक्टर
बेमेतरा : वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बेमेतरा जिले में देशभक्ति, एकता और आध्यात्मिक भाव से ओतप्रोत स्मरणोत्सव समारोह उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, एसएसपी रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता पदमाकर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधु राय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पीयूष शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित वरिष्ठ अधिकारिय उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, छात्र-छात्राओं तथा नगरवासियों ने सामूहिक रूप से वन्दे मातरम् का गायन कर राष्ट्रीय भावना का अद्भुत संदेश दिया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायतों से लेकर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों, नगरीय निकायों और शासकीय कार्यालयों में भी एक साथ राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया गया। पूरा जिला एक स्वर, एक लय और एक भाव के साथ श्वन्दे मातरम्श् के उदात्त मंत्र में डूब गया।
प्रधानमंत्री मोदी का वर्चुअल उद्बोधन स्मारक सिक्का, डाक टिकट और वेबसाइट का शुभारंभ। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को सुना, जिसने पूरे सभागार को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। प्रधानमंत्री ने वन्दे मातरम् के 150 वर्षों पर स्मारक सिक्का और स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया तथा वन्दे मातरम् वेबसाइट का शुभारंभ रिमोट के माध्यम से किया। उन्होंने कहा वन्दे मातरम् एक शब्द नहीं, बल्कि एक मंत्र, एक स्वर, एक संकल्प और राष्ट्र के प्रति समर्पण की धारा है। यह गीत हमें विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ने की निरंतर प्रेरणा देता है। प्रधानमंत्री ने बंकिमचंद्र चटोपाध्याय की ऐतिहासिक रचना के महत्व और स्वतंत्रता आंदोलन में इसके क्रांतिकारी योगदान को विस्तार से बताया।जिला स्तरीय समारोह का शुभारंभ
जिला स्तरीय समारोह की शुरुआत भारत माता के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अगुवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सामूहिक रूप से वन्दे मातरम् का गायन किया। सभागार में उपस्थित हर व्यक्ति गीत की ध्वनि के साथ राष्ट्रभक्ति के भाव में डूब गया। कलेक्टर श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत न केवल भारत माता के प्रति श्रद्धा का स्वर है, बल्कि स्वतंत्रता के ध्येय और राष्ट्रीय संकल्प को जीवित रखने की प्रेरणा देता है। स्वतंत्रता आंदोलन में इस गीत ने देश प्रेमियों को एकजुट कर क्रांतिकारी चेतना जगाने का अविस्मरणीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 150वीं वर्षगांठ ने हमें फिर स्मरण कराया है कि राष्ट्रधर्म और कर्तव्य के प्रति हमारे कदम कभी कमजोर नहीं होने चाहिए।
एसपी श्री रामकृष्ण साहू ने बताया गीत का भाव
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा वन्दे मातरम् भारत माता की वंदना है। इसकी रचना उस समय हुई जब देश गुलामी की पीड़ा से गुजर रहा था। इस गीत ने नागरिकों को एकजुट किया, उनके दिल में राष्ट्र प्रेम जगाया और स्वतंत्रता आंदोलन को नई शक्ति दी। उन्होंने कहा कि यह गीत हर भारतीय के भीतर राष्ट्रभक्ति की ज्वाला को निरंतर प्रज्वलित करता है।
राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत पूरे जिले में सामूहिक आयोजन
वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर पूरे जिले में सभी शैक्षणिक संस्थानों समस्त ग्राम पंचायतों सभी नगरीय निकायों सभी शासकीय कार्यालयों में एक साथ सामूहिक राष्ट्रीय गीत का आयोजन कर बेमेतरा ने देश के प्रति अपनी एकता, प्रेम और श्रद्धा का अद्भुत संदेश दिया। आज का स्मरणोत्सव सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारतीय अस्मिता, राष्ट्रीय चेतना और एकता के अद्वितीय प्रतीक वन्दे मातरम् के प्रति सम्मान का सच्चा अवसर था। पूरे जिले ने एक स्वर में संदेश दिया वन्दे मातरम् केवल गीत नहीं, हमारी राष्ट्रीय आत्मा की धड़कन है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले का ग्रामीण जीवन आज एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है। कभी कच्ची पगडंडियों और दुर्गम रास्तों की वजह से विकास से दूर रह जाने वाले गांव आज पक्की सड़कों के सहारे नई दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) ने यहाँ की जीवनशैली, अर्थव्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने में ऐतिहासिक बदलाव लाया है। वर्ष 2011-12 में जब अविभाजित दुर्ग जिले के अंतर्गत बेमेतरा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत हुई, तब ग्रामीणों ने अपने गांव को मुख्य मार्गों से जुड़ने की एक आशा देखी।लेकिन असली रफ्तार 2012 में जिले के गठन के बाद आई, जब योजनाओं को तेज गति मिली और कार्य जमीनी स्तर पर दिखने लगे। जिले के चारों विकासखण्डों - बेमेतरा, साजा, बेरला और नवागढ़ में सड़क क्रांति का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है।
स्वीकृत सड़कें: 149
पूर्ण सड़कें: 149 (100ः उपलब्धि)
कुल निर्मित लंबाई: 615.96 किलोमीटर
हर सड़क न सिर्फ एक मार्ग है बल्कि विकास का पुल है-जो गांवों को शहरों, संसाधनों, रोजगार और अवसरों से जोड़ता है।
2025-26 में नई दिशा - फेस-4 की शुरुआतइस वित्तीय वर्ष 2025-26 में PMGSY फेस-4 के तहत, 02 नई सड़कों की DPR तैयार की जा चुकी है। इनका लक्ष्य है जिले के सभी SC, ST बहुल ग्रामों को पक्की सड़क जोड़ना। यह सिर्फ सुविधा का विस्तार नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की एक बड़ी पहल है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में सड़क निर्माण की गति तेज हुई है।
उनकी प्राथमिकता - “ग्रामीण भारत का तेज, सुरक्षित और जुड़ा हुआ ढांचा” कृ का सीधा लाभ बेमेतरा को मिला है। आज जिले के अधिकांश गांव मुख्य सड़कों से जुड़े हैं, जिससे बच्चों तक शिक्षा, मरीजों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ, किसानों तक मंडी और बाजार, युवाओं तक नौकरी व रोजगार के अवसर सुगमता से पहुंच रहे हैं।’ग्रामीण जीवन में सकारात्मक बदलाव, पक्की सड़कों ने गाँव के हर वर्ग को छुआ हैं। किसानों को फसल बेचने में सहूलियत
ट्रैक्टर, ट्रक और गाड़ियों की आसान आवाजाही ने लागत घटाई और लाभ बढ़ाया। बच्चों की पढ़ाई आसान। स्कूल अब दूर नहीं लगते, परिवहन साधन सुगम हुए। स्वास्थ्य सेवाओं तक समय पर पहुँचकर एम्बुलेंस और स्वास्थ्य दल अब तुरंत गाँव तक पहुँच जाते हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी। नए व्यापार, बाजार और छोटे उद्योग गांवों तक पहुँचे।
गाँव से निकलती एक नई कहानी
अब बेमेतरा का हर गाँव विकास की आवाज सुन रहा है - सड़कों पर चलते वाहनों की आवाज, कदमों से भरी पगडंडियाँ, और उम्मीदों से भरा हर चेहरा।पक्की सड़कें सिर्फ कंक्रीट का स्ट्रक्चर नहीं, बल्कि गांवों की प्रगति, आत्मनिर्भरता और उज्ज्वल भविष्य की कहानी हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
182 धान उपार्जन केन्द्रों के लिए 74 नोडल अधिकारी नियुक्त
महासमुंद : खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले की सहकारी समितियों द्वारा पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन 15 नवम्बर 2025 से किया जाएगा। शासन के मंशानुरूप धान खरीदी केन्द्रों के संचालन, पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण के साथ-साथ उपार्जित धान के भुगतान हेतु आवश्यक राशि, बारदाने एवं परिवहन की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा जिले के 182 धान खरीदी केन्द्रों के लिए जिला एवं अनुविभागीय स्तर के कुल 74 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी अपने-अपने आबंटित केन्द्रों में शासन द्वारा निर्देशित सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता और तैयारी सुनिश्चित करेंगे। धान खरीदी प्रारंभ होने से पूर्व नोडल अधिकारी केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्धारित चेकलिस्ट अनुसार सभी प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही धान खरीदी अवधि के दौरान प्रति सप्ताह एक बार निरीक्षण कर समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रक्रिया का सही क्रियान्वयन, केन्द्रों में धान स्टॉक तथा नए-पुराने बारदाने का सत्यापन करेंगे तथा संबंधित जानकारी निर्धारित पत्रक में जिला कार्यालय को भेजेंगे। जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में धान उपार्जन की स्थिति से अवगत कराना होगा। वहीं सभी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अपने क्षेत्र के खरीदी केन्द्रों में नोडल अधिकारियों के लिए समन्वय अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मनेन्द्रगढ़ संभाग अंतर्गत 265.82 लाख की स्वीकृति, शेष 109.20 किलोमीटर का कार्य दिसंबर 2025 तक होगा पूरा
कोरिया : लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री अरुण साव के निर्देश पर सड़कों का मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है। लोक निर्माण विभाग संभाग मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत कोरिया जिले की सड़कों के संरक्षण एवं मरम्मत के लिए विभाग को 13 मार्गों, कुल लंबाई 132.30 किलोमीटर में बी.टी. पैच कार्य हेतु 265.82 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। विभाग ने इस स्वीकृति के बाद चरणबद्ध तरीके से मरम्मत कार्य की गति बढ़ा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरपुर से चिरमिरी मार्ग (12 कि.मी.) एवं चोटिया से बैकुण्ठपुर मार्ग (11.10 कि.मी.), कुल 23.10 किलोमीटर में बी.टी. पैच कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इससे इन मार्गों पर आवागमन में सुधार हुआ है तथा स्थानीय जनता को राहत मिली है। वहीं, अन्य शेष 109.20 किलोमीटर सड़कों पर बी.टी. पैच कार्य प्रगतिरत है। विभाग का कहना है कि निर्धारित योजना के अनुसार शेष कार्य को 31 दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस संबंध में कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, मनेन्द्रगढ़ ने बताया कि सड़क मरम्मत कार्यों की मानिटरिंग नियमित की जा रही है, ताकि कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा के भीतर पूरे हो सकें। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण सड़कों के बेहतर रख-रखाव से आम नागरिकों, किसानों, व्यापारियों और विद्यार्थियों की आवाजाही सुगम होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पूरे देश के लिए गर्व और राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय अवसर है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के मार्गदर्शन में इस ऐतिहासिक पर्व को वर्षभर चलने वाले महाअभियान के रूप में मनाया जा रहा है। देश के साथ कोरिया जिले में भी यह आयोजन जनभागीदारी के साथ चार चरणों में ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक भव्य रूप में संपन्न किया जाएगा।
वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सुबह 10 बजे किया गया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि श्वंदे मातरम्श् की 150वीं वर्षगांठ केवल एक स्मरणीय अवसर नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता, आत्मगौरव और मातृभूमि के प्रति समर्पण का जीवंत संदेश है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी को भारत की सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ते हुए उनमें देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रीय चेतना की भावना को और गहराई देगा। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का स्वर है, जिसकी गूंज हर नागरिक के हृदय में नई ऊर्जा और गर्व का संचार करेगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के पश्चात जिला पंचायत के मंथन कक्ष में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, श्री डी डी मंडावी सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा वन्दे मातरम का समूहिक गायन किया गया।
पशुधन विकास विभाग, जनपद पंचायत बैकुंठपुर, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, मत्स्य पालन विभाग, जनपद पंचायत सोनहत, ग्राम पंचायत मधला, मेन्द्रा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय मा. विद्यालय कटगोड़ी, विभिन्न ग्राम पंचायतो स्कूलों में भी समूहिक वन्दे मातरम का गायन व प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुना गया।
गीत के बोल और धुन पोर्टल vandemataram150.in पर उपलब्ध हैं। कार्यक्रम चार चरणों में आयोजित होगा- प्रथम चरण 7 से 14 नवम्बर 2025, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026, तृतीय चरण 7 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) और चतुर्थ चरण 1 से 7 नवम्बर 2026 तक चलेगा। इस दौरान जिला, जनपदों, ग्राम पंचायतों, शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों एवं सामाजिक संगठनों में राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
-
सुकमा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में 12 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई वर्ष 2023 में हुए अरनपुर आईईडी ब्लास्ट और घात लगाकर किए गए हमले के मामले से जुड़ी है, जिसे प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के सशस्त्र सदस्यों ने अंजाम दिया था।
एनआईए अधिकारियों के अनुसार, तलाशी कार्रवाई प्रकरण संख्या RC-07/2024/NIA/RPR (अरनपुर आईईडी ब्लास्ट केस) के तहत की गई। यह हमला 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के गांव पेडका के पास दर्भा डिवीजन कमेटी के माओवादियों द्वारा किया गया था।
एजेंसी ने तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है, जिनमें नगद राशि, हस्तलिखित पत्र, लेवी वसूली से संबंधित रसीद बही और डिजिटल उपकरण शामिल हैं। इन सामग्रियों से यह संकेत मिला है कि संदिग्ध व्यक्ति माओवादी संगठन से जुड़े हुए थे और हमले की साजिश में शामिल थे।
एनआईए ने बताया कि अब तक इस प्रकरण में दो चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं तथा 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच अभी जारी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में वंदे मातरम् की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत सभी 476 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत रोजगार दिवस का आयोजन कर ई-केवाईसी, प्रधानमंत्री आवास के संबंध में जानकारी दी गई।
सभी ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों के द्वारा वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लाइव प्रसारण का सामूहिक श्रवण किया गया। श्रमिकों ने देशभक्ति के माहौल में एकजुट होकर सामूहिक रूप से ‘‘वंदे मातरम्’’ का गायन भी किया। साथ ही रोजगार दिवस के अवसर पर श्रमिकों को ई-केवाईसी कराने के महत्व की जानकारी दी गई तथा उन्हें शीघ्र ई-केवाईसी पूर्ण कराने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान श्रमिकों को महात्मा गांधी नरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य तथा प्रावधानों एवं अधिकारों के प्रति श्रमिकों को जागरूक किया गया। साथ ही साथ नरेगा श्रमिक जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत आवास स्वीकृत है उन सभी श्रमिकों को अतिशीघ्र आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कर निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गये है। रोजगार दिवस के आयोजन में तकनीकी सहायक, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मेट, बीएफटी, सरपंच, पंच एवं श्रमिक उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद: भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार निर्वाचन नामावलियां के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश तथा उप जिला निवार्चन अधिकारी श्री सचिन भूतड़ा के मार्गदर्शन में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों तथा बूथ लेबल एजेंटो का वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरी गोस्वामी ने पावर पॉईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम भारतीय संविधान की धारा 324 एवं 326, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियिम 1950 तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 में दिए गए प्रावधानों के अधीन किया जा रहा है। अब से पहले पूरे भारत में आठ बार एसआईआर की प्रक्रिया हो चुकी है। छत्तीगढ़ में यह पिछली बार 2003 में हुआ था। इस वर्ष 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक बूथ लेबल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर ऐसे समस्त मतदाताओं जिनका नाम 2025 के निर्वाचक नामावली में हैं, उनका दो प्रतियों में गणना प्रपत्र वितरित किया जाएगा। संबंधित मतदाता या उसके परिवार के किसी वयस्क सदस्य के द्वारा इन गणना प्रपत्रों को भरकर बीएलओ को वापस किया जाएगा। जिसमें से एक प्रति बीएलओ द्वारा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया जाएगा तथा दूसरी प्रति को पावती के रूप में संबंधित मतदाता को वापस कर दिया जाएगा। इस प्रकार प्राप्त सभी गणना प्रपत्रों के आधार पर निर्वाचक नामावली तैयार की जाएगी। जिसका प्रारम्भिक प्रकाशन 09 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। इसके पश्चात 9 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक दावा आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे और दावा आपत्तियों का निराकरण कर 07 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया एसआईआर का उद्देश्य निर्वाचक नामावली को शुद्ध करना है अर्थात् निर्वाचक सूची में कोई भी योग्य नागरिक का नाम छूटने न पाए तथा अयोग्य व्यक्ति का नाम जुड़े नहीं। इस अवसर पर निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री आर.के. बारले, सहायक प्रोग्रामर श्री नागेश साहू उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष विपणन संघ कार्यालय महासमुंद तथा जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय महासमुंद में संचालित होगा।
जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष प्रभारी के रूप में सहायक खाद्य अधिकारी श्री मनीष यादव को नियुक्त किया गया है। जिला कार्यालय (खाद्य शाखा) महासमुंद में नियंत्रण कक्ष हेतु श्री देवलाल साहू, डेटा एंट्री ऑपरेटर/लिपिक, (मो.न. 89592-71189) तथा श्री मनीष कुमार गुप्ता, डेटा एंट्री ऑपरेटर/लिपिक (मो.न. 70000-21267) को नियुक्त किया गया है। इसी तरह विपणन संघ कार्यालय महासमुंद में नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी वरिष्ठ सहायक श्री गोकुल कुमार सिन्हा (मो.न. 96914-84867) एवं श्री मिथुन कुमार जगत, डेटा एंट्री ऑपरेटर (मो.नं. 62610-73966) को सौंपा गया है।
कलेक्टर ने नियंत्रण कक्ष में पदस्थ कर्मचारियों को धान उपार्जन से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ तथा संचालनालय खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग रायपुर को नियमित रूप से उपलब्ध कराने तथा इसके साथ ही खरीदी अवधि में प्राप्त होने वाली शिकायतों और समस्याओं का निराकरण जिला स्तर पर तीन दिवस के भीतर करने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले की सभी गैस एजेंसियों को लाभार्थियों का ई-केवाईसी पूर्ण करने के निर्देश
महासमुंद : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (3.0) के अंतर्गत भारत सरकार, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा नए गैस कनेक्शन जारी किए जाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया हैं। इसी क्रम में महासमुंद जिले को कुल 5360 नए उज्जवला गैस कनेक्शन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लक्ष्य के अनुरूप जिले की सभी गैस एजेंसियों को लाभार्थियों का ई-केवाईसी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगह ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, नगरपालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के सभी पात्र परिवारों से आवेदन पत्र आगामी सात दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लिए जाएं। आवेदन के साथ केवाईसी आवेदन पत्र, पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण, राशन कार्ड की छायाप्रति, आवेदक एवं परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण तथा अपवंचन घोषण/स्व-घोषणा पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी आवेदक दो विभिन्न गैस एजेंसियों में आवेदन न करे, जिससे पात्र हितग्राहियों को योजना के लाभ से वंचित न होना पड़े। गैस एजेंसियों में प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का परीक्षण एवं सत्यापन कर नए गैस कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने समस्त पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ सुनिश्चित करने हेतु आवेदन प्राप्त कर उन्हें संबंधित ऑयल कंपनियों एवं गैस एजेंसियों तक को प्रेषित करने के निर्देश दिए है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वंदे मातरम डाक टिकट के विमोचन के साथ,150 रुपए का स्मारक सिक्का जारी
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का किया गया एक साथ गायनबलरामपुर : राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूर्ण होने के अवसर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस खास अवसर पर उन्होंने पूरे साल भल चलने वाले इस स्मरणोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वंदे मातरम् डाक टिकट एवं 150 रुपये का स्मारक सिक्का भी जारी किया। साथ ही वंदे मातरम् पोर्टल को लांच किया। साथ ही सभी लोगों ने वंदे मातरम् गीत का गायन भी किया।
इस अवसर पर वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ पर देश-प्रदेश के साथ ही बलरामपुर जिले के शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों में विशेष आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष एवं सभी विकासखण्डों, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में किया गया।
जिला मुख्यालय में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, श्री आर.एन. पाण्डेय, श्री चेतन बोरघरिया, रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री भानूप्रकाश दीक्षित सहित जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्धबोधन का भी श्रवण किया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, आज ही के दिन 07 नवम्बर 1875 को स्वर्गीय बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय के द्वारा रचित वंदे मातरम् गीत का प्रकाशन हुआ था। जिसे संविधान सभा ने 1950 में राष्ट्रीय गीत के रूप में अपनाया। राष्ट्रीय गीत के रूप में वंदे मातरम् हमें प्रेरणा एवं नई ऊर्जा से भर देता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हर गीत, गाने का मूल भाव/संदेष होता है। उसी प्रकार वंदे मातरम का मूल भाव है भारत, मां भारती, भारत की शाश्वत कल्पना। इस दौरान उन्होंने बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय के जीवनी के बारे में भी बताया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आजादी के लड़ाई के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीरों को नमन करते हुए देश की आजादी पर प्रकाश भी डाला। कार्यक्रम के अंत में संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में उपस्थित जनों के द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन भी किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दिसंबर तक सभी मुख्य मार्ग होंगे सुगम, आमजनों को मिलेगी राहत
बलरामपुर : शासन के मुंषानुरूप लोक निर्माण विभाग अंतर्गत जिले के क्षतिग्रस्त सड़कों में सुगम आवागमन सुनिष्चित करने मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। वर्षा ऋतु के समाप्त होते ही जिले में सड़कों के संधारण एवं मरम्मत कार्यों में तेजी आ गई है। लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज द्वारा जिले की सड़कों को सुगम बनाने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है। विभाग के अंतर्गत कुल 945.74 किलोमीटर सड़कों में से 256.95 किलोमीटर सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत एवं बी.टी. पैच रिपेयर के माध्यम से सुधारने का लक्ष्य तय किया गया है।
वर्षा ऋतु के दौरान लगातार बारिश के कारण जिले की कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। विशेष रूप से राज्य मार्ग एवं मुख्य जिला मार्गों पर गड्ढों की स्थिति ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग ने सबसे पहले राज्य मार्गों और अधिक ट्रैफिक वाले मार्गों को बी.टी. पैच रिपेयर के लिए चयनित किया है।
कार्यपालन अभियंता ने जानकारी दी है कि सड़कों के संधारण कार्य के लिए राज्यमार्ग, मुख्य जिला मार्ग और ग्रामीण सड़कों के कुल 13 कार्यों के लिए 6 एजेंसी निर्धारित की गई है। इन सड़कों में यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्गों को सूची में प्राथमिकता दी गई है। इन एजेंसियों को कार्य की तकनीकी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समय-सीमा के भीतर सड़कों का मरम्मत करना है। इसके साथ ही विभागीय इंजीनियर नियमित रूप से स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
18 किलोमीटर सड़कें पहले ही सुधरीं
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक 18.00 किलोमीटर सड़कों में बी.टी. पैच रिपेयर का कार्य 06 नवम्बर 2025 तक पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें बलरामपुर-रामानुजगंज के प्रतापपुर, सेमरसोत मार्ग में 14 किलोमीटर बीटी पैच रिपेयर का कार्य और अंबिकापुर, धनवार, वाराणसी मार्ग (राज्य मार्ग) का कार्य शामिल है। इन सड़कों में क्षेत्र की प्रमुख सड़कों का चयन किया गया है, जहाँ यातायात का दबाव सबसे अधिक रहता है। शेष मार्गों में भी कार्य तेजी से जारी है साथ ही शेष अन्य मार्गों को बीटी पैच रिपेयर कर 31 दिसंबर 2025 तक सभी प्राथमिक मार्गों को पूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)