ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया:  संभाग आयुक्त श्री लकड़ा ने किया बैकुण्ठपुर और पटना के राहत शिविरों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिये राहत शिविर में समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश
कोरिया: संभाग आयुक्त श्री ईमिल लकड़ा ने आज कोरिया जिले के राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। विकासखंड बैकुण्ठपुर स्थित राहत शिविर मानस भवन के और उप तहसील पटना स्थित सामुदायिक भवन राहत शिविर में पहुंचकर संभागायुक्त श्री लकड़ा ने लोगों से मुलाकात की और राहत शिविर में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

       श्री लकड़ा ने राहत शिविर में मास्क एवं सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने राहत शिविरों में रहने वाले लोगों के लिए मनोरंजन हेतु टीवी एवं बच्चों के लिए पढ़ाई की समुचित व्यवस्था सतत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही उन्होंने राहत शिविर में रहने वाले लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए पंखे की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इसी तरह संबंधित अधिकारियों को राहत शिविर में नाश्ता व भोजन की व्यवस्था, पानी, बिजली, शौचालय की उचित व्यवस्था करने को कहा। समय-समय पर राहत शिविरों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य चेकअप कराने को भी कहा। विकासखंड बैकुण्ठपुर में स्थित मानस भवन के राजस्व शिविर में 10 लोग, एवं उप तहसील पटना में स्थित सामुदायिक भवन राहत शिविर में 36 लोग ठहरे हुए हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook