ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर की पहल पर रोजगार हेतु कार्य स्थल पर भेजे गए राहत शिविर के श्रमिक

कोरिया : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की पहल पर आज प्रातः पुलिस लाइन बैकुंठपुर के आश्रय स्थल में रह रहे श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु उनके कार्यस्थल बिलासपुर एवं मुंगेली की ओर दो बसों में सुरक्षा गार्ड के साथ रवाना किया गया। इस समूह में 44 श्रमिक एवं 18 बच्चे सहित कुल 62 लोग शामिल हैं।


कलेक्टर ने बताया कि राज्य के अंदर कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम के परिपेक्ष में चिन्हित जिले अथवा हॉटस्पॉट के भीतर कंटेनमेंट जोन को छोड़कर राज्य के शेष क्षेत्र में 20 अप्रैल से अतिरिक्त गतिविधियों की अनुमति प्रदान की गई है। राज्य के अंदर फंसे श्रमिकों को कार्यस्थल तक पहुंचाने हेतु आवागमन के संदर्भ में राज्य शासन के दिशा-निर्देशों का परिपालन करते हुए यह अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को उद्योग, कृषि, निर्माण एवं अन्य कार्यों में रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु आश्रय अथवा राहत शिविर से कार्य स्थल तक भेजा जा रहा है।


बैकुंठपुर की तहसीलदार श्रीमती रिचा सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा चुका है। सोशल डिस्टेंसिंग का अक्षरशरू पालन सुनिश्चित कराया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बस को सेनीटाइज भी कराया गया है। साथ ही वाहन से यात्रा के दौरान श्रमिकों हेतु पौष्टिक भोजन एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी की गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook