ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : कलेक्टर ने दिये 19 जून तक रोका छेका की योजना बनाने तथा लागू करने के निर्देश समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
 कोरिया 16 जून : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि 19 जून को जिले के गौठानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होंने कहा कि रोका छेका योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से 19 जून तक रोका छेका की योजना बनाने तथा 19 जून से इस योजना को जिले में लागू करने के संबंध में चर्चा की।

  बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदस्थापना मुख्यालय में रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आम जन की सहायता हेतु हाट बाजार के दिन फिल्ड के कर्मचारी सुविधानुसार संबंधित ग्राम पंचायतों में बैठेंगे। इसके साथ ही उन्होंने महत्वूपर्ण कांटेक्ट नम्बर को पंचायत भवनों के सूचना पटल पर स्पष्ट रूप से अंकित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि अंकित की जा रही समस्त सूचनाएं आवश्यक रूप से दिखनी चाहिए।  

  कलेक्टर श्री राठौर ने बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी से किसान फसल बीमा योजना की उपयोगता पर चर्चा करते हुए फसल परिवर्तन हेतु शासन द्वारा मिले लक्ष्य, मिट्टी परीक्षण,, एवं वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को नल जल प्रदाय योजना पर चर्चा करते हुए बंद पड़े कोरिया नीर को शीघ्र प्रांरभ कराने के निर्देश दिये। साथ ही नवीन जिला अस्पताल के निर्माण संबंधी विषय पर भी चर्चा की।

   कलेक्टर ने बैठक में कहा कि हमें जिले की प्रगति के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना होगा, इसके लिए जिले के कुछ प्रमुख जगह को चिन्हांकित कर कोरिया हाट के नाम से 10 से 20 दुकानें तैयार करनी होगी जहां खाद, चारा, मसाला, वन, उत्पाद, स्व-सहायता समूह द्वारा बनाये गये कलाकृति एवं अन्य उत्पाद विक्रय हेतु रखे जायेंगे ताकि उन उत्पादों के विक्रय हेतु बेहतर बाजार सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि जहां पोल शिफ्टिंग का कार्य आवश्यक है, वहां शीघ्र इस काम को पूरा करें एवं बिजली कटौती का निराकरण करें। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी से कटहल के उत्पादन सहित काजू तथा आम के प्रोसेसिंग यूनिट की आवश्यकता पर चर्चा की तथा दूध से संबंधित को-आपरेटिव सोसायटी बनाने ए.आर.सी.एस को निर्देश दिये। साथ ही देवभोग से मिलने वाले अनुदान राशि पर भी चर्चा की। कलेक्टर श्री राठौर ने बैकुण्ठपुर की मुख्य नगर पालिका अधिकारी को प्रस्तावित बी.आर. अम्बेडकर मंगल भवन शादी घर के लिए जगह चिन्हांकन करने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook