ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : आदान सामग्री की उपलब्धता सुनिष्चित करने हेतु उड़नदस्ता दल गठित
कोरिया 17 जून : कृषि विभाग के उप संचालक ने आज यहां बताया कि चालू खरीफ मौसम में किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त एवं सही दर पर आदान सामग्री की उपलब्धता सुनिष्चित करने हेतु उडनदस्ता दल का गठन कर लिया गया है। जिसमें सहायक संचालक कृशि श्री एल एस आर्मो, वरिश्ठ कृशि विस्तार अधिकारी श्री एन.के.आईच, कृशि विस्तार अधिकारी श्री पी एल तिवारी, ग्रामीण कृशि विस्तार अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं वाहन चालक श्री साहेबाराम राजवाडे कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त संबंधित विकासखंड के बीज एवं उर्वरक निरीक्षक भी अपने अपने विकासखंड में उडनदस्ता दल के सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook