ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : उन्नत षिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर द्वारा बी एड एवं एम एड प्रवेष (विभागीय) 2020-21 में आवेदन 30 जून तक

कोरिया 17 जून : उन्नत षिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर के द्वारा बी एड एवं एम एड प्रवेष (विभागीय) 2020-21 में आयोजित किया जाना है। इसमें प्रषिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 30 जून तक एससीईआरटी के वेबसाईट ीजजचरूध्ध्ेबमतजण्बहण्हवअण्पद में निर्धारित प्रारूप में आनलाईन आवेदन पत्र भरना होगा तथा भरे हुए आवेदन का प्रिंट प्राप्त कर आवेदन की हार्डकापी में आवष्यक दस्तावेज संलग्न कर उन्नत षिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में 10 जुलाई 2020 तक जमा करना अनिवार्य है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook