ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर ने जिले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को पत्र प्रेषित कर राजस्व निरीक्षकों एवं हल्का पटवारियों की मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश किये जारी

कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को पत्र प्रेषित कर उनके अधीनस्थ राजस्व निरीक्षकों एवं हल्का पटवारियों की मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी किये हैं।


    उन्होंने आज यहां बताया कि तहसीलों एवं ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण तथा जिला कार्यालय में आम जनता द्वारा समक्ष में उपस्थित होकर आवेदन व शिकायत प्रस्तुत की गयी हैं जिनके परीक्षण से प्रतीत हो रहा है कि राजस्व संबंधी कार्य एवं समस्याओं का निराकरण समय पर नहीं हो रहा है। उन्होंने राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों के अपने नियत मुख्यालय पर निवास नहीं करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि अधिकतम स्थानों पर राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी आवास निर्मित है, इसके बाद भी राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों का मुख्यालय में निवास नहीं करना उचित नही है।


    इस संबंध में कलेक्टर द्वारा प्रेषित पत्र में एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को अपने अधीनस्थ राजस्व निरीक्षक, पटवारियों को उनके निर्धारित मुख्यालय में निवास सुनिश्चित कराने एवं उनके द्वारा राजस्व संबंधी कार्यो व समस्याओं का निराकरण समय पर कराने तथा 
आवश्यकता पड़ने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी किये जाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही कार्यवाही के पालन प्रतिवेदन से एक सप्ताह के भीतर अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook