05 एवं 06 अगस्त को होगा प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार कैम्प का आयोजन
कोरिया : राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री एस एन राठौर के मार्गदर्शन में जिले में स्थित क्वारेन्टाईन सेंटर में रह रहे एवं रह चुके विभिन्न राज्यों से वापस लौटकर आये प्रवासी श्रमिकों के लिए उद्योग एवं श्रम विभाग तथा व्यावसायिक संगठनों से समन्वय कर दिनांक 05.08 2020 को लाईवलीहुड कॉलेज बैकुण्ठपुर एवं दिनांक 06.08.2020 को जनपद पंचायत सभाकक्ष मनेन्द्रगढ़ में समय प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कोविड महामारी के संकमण के रोकथाम के संबंध में शासन द्वारा समय-समय पर जारी की गयी गाईंडलाईन्स के तहत प्रति व्यक्ति के मध्य निर्धारित सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए विकासखण्ड़ बैकुण्ठपुर एवं मनेन्द्रगढ़ में स्थित क्वारेन्टाईन सेंटर में रह रहे एवं रह चुके विभिन्न राज्यों से वापस लौटकर आये इच्छुक कुशल प्रवासी श्रमिक रोजगार हेतु शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ शामिल हो सकते हैं।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि विकासखण्ड़ बैकुण्ठपुर में स्थित फर्म एवं दुकानों में सेल्समैन-12 (9पुरूष, 3महिला), कम्प्यूटर ऑपरेटर-3, फोर व्हीलर मैकेनिक-5, टू व्हीलर मैकेनिक-2, इलेक्ट्रिशियन-2, वेल्डर-1, सिक्योरिटी गार्ड-1, कम्प्यूटर हार्डवेयर वर्कर-1, कोरियर ब्वॉय-5 एवं विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में वेल्डर-2, फील्ड वर्क-5, फीटर-2, लेबर वर्क-2, पैकिंग ऑपरेटर-12, कम्प्यूटर टैली-2, ड्राईवर-2, माली-2, चैकीदार-4, ऑपरेटर-4, क्लर्क-6, सर्वेयर-10, भृत्य-2, सफाई कर्मचारी-4, अकुशल श्रमिक-10 तथा रायपुर में सिक्योरिटी गार्ड-110, हाउस कीपिंग-10, मैन पावर(श्रमिकों)-50 पद रिक्त है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष कमांक 07836234017 से संपर्क कर सकते हैं।
Leave A Comment