- कोरिया : प्राकृतिक आपदा में मृतक के वारिस के लिए अपर कलेक्टर द्वारा 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी गई है। जिसमें विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम कोरिया कालरी के श्याम बाबू की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस कन्हैयालाल के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि शामिल है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई है।
- कोरिया : आदिवासी विकास विभाग कोरिया के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, महाविद्यालय, षिक्षा महाविद्यालय, डाईट, आई.टी.आई, पाॅलिटेक्निक एवं नर्सिंग कालेजों के संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो आदिवासी विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, वे शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 12वीं से उच्चतर के लिए ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट http://mpsc.mp.nic.in/CGPMS में 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
निर्धारित तिथि के पश्चात पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकृत नहीं किये जाएंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने और सेंक्शन आर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। -
कलेक्टर श्री राठौर की उपस्थिति में जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्नपहले चरण के दौरान कुल 5,782 कोरोना योद्धाओं को लगेगा टीकाजिले में कोविड टीकाकरण के लिए बनाये गये 24 कोल्ड चेन स्टोर
कोरिया : जिले में कोविड-19 के टीकाकरण करने के लिए कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के अमृतधारा में जिला स्तरीय कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रशिक्षण दिया गया। इसमें दवा के रखरखाव व टीकाकरण करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई।प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सत्यनारायण राठौर ने बताया कि सभी विभागों के बीच आपसी तालमेल बनाकर प्रथम चरण के दौरान टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन के टीकाकरण के दौरान मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए गये है। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना अधिक जरूरी है।
सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने इस दौरान बताया कि ”प्रथम चरण में चिकित्सकों से लेकर, आंगनबाड़ी कर्मचारियों, मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आईसीडीएस कर्मचारियों, नर्सिग स्टाफ का टीकाकरण किया जाएगा। जिले में पहले चरण के दौरान कुल 5 हजार 782 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जाना है, जिसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। इसमें 1 हजार 468 हेल्थ केयर वर्कर, 1 हजार 365 आंगनबाड़ी वर्कर, 2 हजार 682 मितानिनें, एनएचएम के 124 तथा नर्सिग कालेज के 117 एवं आईसीडीएस के 26 कर्मचारी को टीका लगाया जाना है। वैक्सीनेशन के लिए कुल 48 सेशन केन्द्रों में लगभग 240 लोगों की तैनाती रहेगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस.एस. सिंह ने प्रशिक्षण में दवा के रखरखाव एवं सावधानी रखने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दवा को न्यूनतम दो व अधिकतम आठ डिग्री तापमान में रखना है। जिले में कोविड टीकाकरण के लिए कुल 24 कोल्ड चेन स्टोर बनाये गये है जिसमें से जिला स्तर पर 01 वैक्सीन संग्रहण केन्द्र, 18 कोल्ड चेन पाइंट सहित 05 नये कोल्ड चेन पाइंट बनाये गये है। स्वास्थ्य विभाग ने शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोविड -19 वैक्सीन के रखरखाव और टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। डीपीएम रंजना पैकरा ने बताया कि जिले की जनसंख्या 6 लाख 56 हजार तक की आबादी के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में 01 जिला चिकित्सालय, 05 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 30 प्रायमरी हेल्थ सेंटर, 01 शहरी स्वास्थ केन्द्र, 188 एसएचसी, 08 निजी नर्सिग होम और 03 एसईसीएल के अस्पताल संचालित है। टीकाकरण होने पर स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा हार्ड कॉपी के साथ ही तुरंत कोविड पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जाएगा, जिससे टीकाकरण में किसी भी प्रकार की देरी न हो।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग अपनी आगामी रणनीति के तहत प्रथम चरण के अभियान में जुटी हुई है। प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएमओ, बीईटीओ और बीपीएम और स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। - उन्नति का हर्ष एवं अन्य किताबें व पाम्पलेट शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के बने बढ़िया माध्यम
कोरिया : छत्तीसगढ़ में नई सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी जिला मुख्यालय में दो दिवसीय एवं सभी विकासखण्डों में एक दिवसीय आयोजित की गई, जहां राज्य सरकार की विगत दो बरस की प्रमुख उपलब्धियों को रंगीन और सुंदर छायाचित्र के साथ प्रदर्शित किया गया।
प्रदर्शनी स्थल पर जिला स्तरीय अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों सहित आमजनों ने पहुंचकर बडी दिलचस्पी के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विकास गतिविधियों की जानकारी ली। प्रदर्शनी में जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया, जिसे लोगों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी बताया गया।
विकासखण्ड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों जैसे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाएं, लघु वनोपज की खरीदी, तेंदुपत्ता संग्रहण, गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर की खरीदी, डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनाएं, लाॅकडाउन में मनरेगा बना रोजगार का सबसे बड़ा साधन, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, सार्वभौम पीडीएस इत्यादि योजनाओं और उससे राज्य में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी समाहित किया गया है, जिसे लोगो द्वारा काफी उपयोगी बताते हुए खूब सराहा गया। - ’राष्ट्रीय युवा दिवस के परिप्रेक्ष्य में जनसम्पर्क विभाग का आयोजन’’ऑनलाइन पंजीयन 01 जनवरी से 10 जनवरी तक’’100 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक-एक हजार रूपए का पुरस्कार’’सभी प्रतिभागियों को मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट’कोरिया : स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ और ‘‘छत्तीसगढ़ी युवा‘‘ विषय पर स्लोगन प्रतियागिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी 01 जनवरी से 10 जनवरी 2021 तक जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट http://jansampark.cg.gov.in/, http://dprcg.gov.in में ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।
स्लोगन स्व-लिखित होना चाहिए। नकल या कही और से लिए गए स्लोगन में किसी भी विवाद के मामले में प्रतिभागी जिम्मेदार होंगे। स्लोगन की वर्ण संख्या 250 निर्धारित है। स्लोगन की भाषा छत्तीसगढ़ी, हिन्दी एवं इंग्लिश होगी।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित स्लोगन का उपयोग प्रचार-प्रसार हेतु किया जा सकेगा। सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट एवं 100 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक-एक हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। -
राज्य खाद्य प्रसंस्करण मिशन की वैधता 31 अक्टूबर 2024 तक विस्तारित
कोरिया : शासन द्वारा राज्य में वनोपज, हर्बल उत्पाद तथा कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना के लिये शासन द्वारा घोषित की गई नीतियों पर आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित किये जाने के लिए वनांचल उद्योग पैकेज की घोषणा की गई है।कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों उद्यागों को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ राज्य खाद्य प्रसंस्करण मिशन की वैधता 31 अक्टूबर 2024 तक विस्तारित की गई है।
साथ ही औद्योगिक नीति 2019-24 के तहत उद्योगों की स्थापना के लिये घोषित आर्थिक निवेश प्रोत्साहन का लाभ सभी स्तरों पर पहुंच सके, इस हेतु जिला स्तर पर प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया है।राज्य शासन द्वारा सभी विकासखण्डों में फूड पार्क की स्थापना की जा रही है जिससे राज्य के वनोपज, लघु वनोपज, कृषि, उद्यानिकी एवं अन्य उत्पादों से जुड़े विभागों के माध्यम से संचालित हो रही योजनाओं को समन्वित रूप से किये जाने पर इसका लाभ सभी स्तरों पर मिलेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाईट https://industries.cg.gov.in पर भी उपलब्ध है। - कोरिया : केंद्र प्रवर्तित योजना पढ़ना लिखना अभियान के क्रियान्वयन अंतर्गत राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण रायपुर के निर्देषानुसार कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्षन में विगत 28 से 30 दिसंबर तक तीन दिवसीय गैर आवासीय आॅनलाईन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा स्त्रोत व्यक्तियों का प्रषिक्षण जिला मुख्यालय स्थित सीजी स्वान कक्ष में प्रातः 10.30 बजे से षाम 5.30 बजे तक आयोजित किया गया।
प्रषिक्षण के प्रथम दिवस अर्थात 28 दिसंबर 2020 को पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा पढ़ना लिखना अभियान का परिचय, प्रषिक्षण से अपेक्षाएं, स्त्रोत व्यक्तियों की भूमिका, वातावरण निर्माण, स्वयं सेवी षिक्षकों की भूमिका, प्रौढ़ मनोविज्ञान, कार्यक्रम क्रियान्वयन पर चर्चा कर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। इस दौरान राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण रायपुर के सहायक संचालक (प्रषिक्षण) श्री प्रषांत कुमार पाण्डेय के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं भूमिका पर व्यापक चर्चा किया गया।
प्रषिक्षण के द्वितीय दिवस अर्थात 29 दिसंबर 2020 को प्रवेषिका का परिचय, प्रौढ़ षिक्षा में नवाचारी गतिविधियां, पठन-पाठन की गतिविधियां, प्रौढ़ों के सीखने के लिए षिक्षण पध्दति, प्रौढ़ साक्षरता में डिजिटल माध्यमों का उपयोग, षिक्षार्थियों के सीखने का आंकलन, क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। इस दिन डाॅ. मनीशा वत्स, डाॅ. एम. सुधीष, श्री सत्यराज अय्यर, डाॅ. विद्यावती चन्द्राकर के द्वारा प्रषिक्षण दिया गया।
प्रषिक्षण के तृतीय दिवस अर्थात 30 दिसंबर 2020 को माॅनीटरिंग प्रबंध सूचना तंत्र, कक्षा संचालन, मूल्यांकन, चुनौतियां, कोरोना काल में सावधानियां, स्वयंसेवी षिक्षकों के प्रषिक्षण की योजना पर चर्चा किया गया। अंतिम दिवस का प्रषिक्षण जिला परियोजना अधिकारी श्री यू.के.जायसवाल, सहायक प्राध्यापक श्रीमती धारा यादव, सुश्री मंजीत कौर एवं डाॅ. कामिनी बावनकर के द्वारा प्रदान किया गया।
त्रिदिवसीय प्रषिक्षण कार्यषाला में स्वयंसेवी षिक्षकों के द्वारा संचालित की जाने वाली कक्षाओं के संदर्भ में व्यावहारिक प्रषिक्षण दिया गया। ज्ञात हो पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत 9 हजार असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता कौषल प्रदान करने हेतु लक्ष्य 2020-21 वित्तीय वर्श के लिए प्रदान किया गया है।
पढ़ना लिखना अभियान का क्रियान्वयन स्वयंसेवी भावना से किया जाना है। इसके लिए किसी भी प्रकार की नियुक्ति व मानदेय दिए जाने का प्रावधान नहीं है। सर्वेक्षित असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता कौषल प्रदान करने के लिए जनवरी 2021 से प्रषिक्षण उपरान्त कक्षाओं का षुभारंभ किया जाएगा।
कोरिया जिले से स्त्रोत व्यक्ति श्री मारूति षर्मा षिक्षक व श्रीमती सुरिन्दर कौर व्याख्याता, सोनहत विकासखण्ड से श्री के.के.गुप्ता विकासखण्ड परियोजना अधिकारी, सुश्री जयाप्रभा बड़ा, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ से श्री राजकुमार वर्मा षिक्षक, श्रीमती मोमिता चटर्जी षिक्षक, विकासखण्ड बैकुण्ठपुर से श्री अनिलचन्द्र बंजारे व्याख्याता डाईट, श्रीमती विवेक सिद्दीकी षिक्षक जिला जेल बैकुण्ठपुर, श्री षैलेन्द्र मिश्रा षिक्षक एवं श्रीमती सरिता चैहान षिक्षक द्वारा प्रषिक्षण में सम्मिलित होकर प्रषिक्षण के सभी सत्रों में सक्रिय सहभागिता दी गई। - कोरिया : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत छ0ग0 मा0 षि0 मण्डल रायपुर बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण कक्षा10वीं एवं 12वीं के (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति) विद्यार्थियों में कोरिया जिले के कुल 58 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें इस योजनान्तर्गत 15 हजार रू. की छात्रवृत्ति की राषि लाभार्थियों के खातों में सीधा राज्य स्तर से एनईएफटी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।
चयनित विद्यार्थियों में कक्षा 10वीं से एस. सुप्रिया चतुर्वेदी(षा.क.उ.मा.वि.चिरमिरी कोरिया), विषाल सिंह पैकरा, भुनेष्वर सिंह कौषिक, संध्या पैकरा, कैलाष, मोनिका सिंह, विभा सिंह, डिकेष्वर सिंह, खुषबू सिंह, मिनाक्षी, पुष्पा, अवधेष सिंह, प्रेम सिंह, निधि सिंह, सूरज कुमार, अनिता सिंह, सुष्मीता सिंह, षिव पूजन सिंह, प्रवीण सिंह (एकलव्य ज्वाईन्ट उ.मा.वि.पोडीडीह), धनेन्द्र कु.पैकरा(ठा.अजय सिंह हाईस्कूल बैकु0), अमिता सिंह, प्रभाकर सिंह सोर्ते, प्रियंका सिंह उईके(एन.एल.ई.एम. स्कूल जनकपुर), शेपाली तिर्की(श्री सुखदेव सिंह हाई स्कूल पटना कोरिया), विवेक कुमार रोहतिया(षा.बा.उ0मा0वि मनेन्द्रगढ़), बृज कुमारी (आदर्ष सरस्वती हाईस्कूल बैकुण्ठपुर), मोनिका कवंर, प्रियंका सिंह पैकरा(षा.उ.मा.वि.कुडेली), इष्तिा मिंज(सरस्वती षिषु मंदिर उ.मा.वि.मनेन्द्रगढ़), अनिता(षा.उ.मा.वि.खड़गवां), अनुज गरूण(षा.उ.मा.वि.कटगोड़ी), पुष्पा(षा.उ.मा.वि.पोड़ी बचरा), कुसूम उदय(षा.टी.क.उ.मा.वि.मनेन्द्रगढ़), सम्र्पण अनीकेत बखता(डानियल डिलेनी उ.मा.वि0 मनेन्द्रगढ़) तथा कक्षा 12वीं से शैल्वी खटिक (षा.क.उ.मा.वि.चिरमिरी), आकाष कुमार(श्री यमुना प्रसाद शास्त्री उ.मा.वि. खोंगापानी), चन्द्र प्रभा(सरस्वती षिषु मंदिर उ.मा.वि.चरचा काॅलरी), रिया कोरी(षा.क.उ.मा.वि.पटना), स्नेहा कोरी(षा.टी.क.उ.मा.वि.मनेन्द्रगढ़), ऐष्वर्य सारथी(षा.उ.मा.वि.चिरमी) मंगल सिंह (षा.उ.मा.वि.भरतपुर), अनामिका सिंह, संजना सिंह(षा.टी.क.उ.मा.वि.मनेन्द्रगढ़), भारती(षा.उ.मा.वि.सारा), प्रेरणा सिंह(सरस्वती षिषु मंदिर उ.मा.वि. चरचा काॅलरी), दिव्या सिंह(षा.उ.मा.वि.जनकपुर), मानमती(एकलव्य ज्वाईन्ट उ.मा.वि.पोडीडीह), राहुल तिर्की, बबिता सिंह(विजय इंग्लि.उ.मा.वि.मनेन्द्रगढ़), मंगलेष्वर सिंह, करिना सिंह (षा.उ.मा.वि.नगर), पूजा सिंह(वियानी उ.मा.वि.सरभोका), अनारकली(षा.उ.मा.वि.कोटाडोल), पुष्पा(षा.उ.मा.वि.चिरमी), सावित्री देवी(षा.उ.मा.वि.केल्हारी), तृप्ती साह(लिटिलफ्लावर इंग्लि.मि.उ.मा.वि.चिरमिरी), दीपक सिंह कंवर(खालसा उ.मा.वि.मनेन्द्रगढ़), कमलकांत(लोयला उ.मा.वि.भैंसवार) षामिल हैं।चयनित विद्यार्थी आवेदन पत्र पूर्ण भरकर स्व प्रमाणित अभिलेख संबंधित संस्था के माध्यम से एवं स्वयं (छ.ग. का स्थायी जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की स्पष्ट छायाप्रति, कक्षा 10वीं व 12वीं की अंक सूची की छायाप्रति तथा 12वीं के विद्याथर््िायों की स्थिति में महाविद्यालयीन संस्था के प्राचार्य, प्रमुख के हस्ताक्षर व संस्था में अध्ययन के प्रमाण हेतु जमा की गई फीस की रसीद की छाया प्रति) के साथ दिनांक 03/01/2021 से पूर्व जिला षिक्षा कार्यालय में जमा कर इसका लाभ ले सकते हैं। -
कोरिया : श्रम पदाधिकारी ने बताया कि औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा व्यवसाय सुधार कार्य योजना के तहत श्रम अधिनियमों के सरल अनुपालन एवं श्रम निरीक्षण व्यवस्था में सुधार के दृश्टिकोण से छत्तीसगढ़ षासन श्रम विभाग द्वारा एकीकृत वार्शिकी विवरणी योजना अधिसूचना के द्वारा लागू की गई थी।
इस योजना में विभिन्न श्रम अधिनियमों के अंतर्गत बनाये गये नियमों के अनुसार विभिन्न प्रपत्रों में किसी कारखाना, स्थापना द्वारा दाखिल किये जाने वाले वार्शिक विवरणियों के बदले एकीकृत वार्शिकी निर्धारित प्रपत्र में श्रम विभाग के पोर्टल में प्रति वर्श 30 जून तक आॅनलाईन अपलोड किये जाने का प्रावधान किया गया था।
श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ षासन श्रम विभाग द्वारा विभिन्न कारखानों, स्थापनाओं को एकीकृत वार्शिक विवरणी प्रस्तुत करने के लिए 15 दिवस का समय प्रदान किया गया है।स्थापना, कारखाना के संचालक श्रम विभाग के पोर्टल बहसंइवनतण्दपबण्पद में जाकर श्रमायुक्त सेवाएं के अंतर्गत आॅनलाईन एकीकृत विवरणी भरकर अपलोड कर सकते हैं। 15 दिवस के भीतर एकीकृत वार्शिक विवरणी प्रस्तुत नहीं करने पर कारखानों और स्थापनाओं का अनुज्ञप्ति, पंजीयन निरस्त की जाएगी। - नगर पालिक निगम चिरमिरी में अब तक 72 शिविर के माध्यम से 2 हजार से अधिक मरीजों को मिली निःशुल्क इलाज एवं जांच की सुविधा
कोरिया : नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 13 की ब्रिज बाई कहती हैं कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत घर के पास ही मुफ्त ईलाज और दवा मिलने से अब बहुत राहत हो गई है। ब्रिज बाई को आंख में थोड़ी दिक्कत थी और कमजोरी महसूस हो रही थी।
वे अकेली रहती हैं, ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी किसी भी परेशानी में वे अस्पताल नहीं जा पाती थी। अब मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए अस्पताल उनके घर तक आया है जिससे वे खुश हैं और शासन को इस योजना के लिए धन्यवाद देती हैं।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 15 के देव रंजन भी अपनी जांच कराने शिविर स्थल पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लगाये गये शिविर में उपलब्ध लैब टेस्ट की सुविधाओं का लाभ उठाते हुए बीपी और शुगर की जांच की गई जिसमें उनकी रिपोर्ट सामान्य आई। उन्होनें कहा कि शासन की इस योजना के लिए धन्यवाद देता हूं और मैं लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आने के लिए आग्रह करूंगा।
जिससे लोगों को निशुल्क एवं सहजता से ईलाज मिल सकें। ऐसे ही कई अनुभव हैं जो मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की सफलता के प्रमाण हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को घर-घर पहुंचाने की दिशा में यह योजना एक मिसाल बनी है।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नगर पालिक निगम चिरमिरी में दो मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की गई है। जिसके माध्यम से विभिन्न वार्डों में स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे हैं। इन शिविरों में सैकड़ों की संख्या मे लोग अपनी बीमारियों का निःशुल्क इलाज कराने पहुंच रहे हैं। वे इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति हदय से आभार भी व्यक्त करते है।
नगर पालिक निगम आयुक्त श्रीमती सुमन राज ने बताया कि योजना के तहत डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ दवाईयों सहित मेडिकल मोबाईल यूनिट चिन्हांकित स्लम क्षेत्रों में पहुंच रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन और मास्क सेनेटाईजर की व्यवस्था के साथ वहा के निवासियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है।
नगर पालिका निगम चिरमिरी के अंतर्गत विगत नवम्बर माह से अब तक 72 शिविर के माध्यम से 2 हजार से अधिक मरीजों का निशुल्क जांच एवं ईलाज किया गया। इनमें से 493 मरीजों की लैब जांच भी किया गया। 1700 से अधिक मरीजों को निशुल्क दवा वितरित की गई। साथ ही श्रम विभाग में पंजीयण कराने हेतु 290 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। - मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चिरमिरी में संचालित मोबाईल मेडिकल युनिट का किया अवलोकन
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने आज कोरिया जिले के विकासखंड खड़गवां के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र पोड़ी, जिल्दा एवं खड़गवां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह भी मौजूद रहे।
इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने धान खरीदी केन्द्रों में धान की सही तरीके से तौल का अवलोकन किया एवं उपार्जन केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से खरीदी के संबंध में चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं जानी।
उपार्जन समिति जिल्दा में कलेक्टर श्री राठौर ने धान विक्रय करने आये ग्राम रतनपुर के किसान रूप साय से उनके बात कर धान रकबा एवं बेचने योग्य धान की मात्रा की जानकारी ली।समिति प्रबंधकों से संबंधिकत केंद्रों में धान का उठाव, सीसीटीव्ही कैमरे की स्थापना, भुगतान, टोकन, कैंटीन सहित बारदाने की स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही कलेक्टर ने सही तरीके से स्टैकिंग करने, मास्क एवं सेनेटाइजर के सतत उपयोग करने की बात कही।
मोबाईल मेडिकल युनिट चिरमिरी का किया अवलोकनकलेक्टर श्री राठौर ने नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 15, भैंसादफाई पहुंचकर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाईल मेडिकल युनिट द्वारा स्लम क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य जांच, उपचार, दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परामर्श आदि निःशुल्क दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये।
मोबाईल मेडिकल युनिट में आज 50 से भी अधिक लोगों ने अपनी जांच एवं इलाज कराया है। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि मरीजों से मोबाईल मेडिकल युनिट का फीडबैक लिया गया है जिसमें मरीजों ने इस योजना की सराहना की है।
जो लोग अस्पताल तक जाने में असमर्थ थे, अब उनके घर तक निशुल्क इलाज की सुविधा पहुंची है। विदित हो कि इस यूनिट में ओपीडी, प्रयोगशाला जांच के साथ दवा वितरण और लैब में 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर एसडीएम खड़गवां, नगर निगम चिरमिरी आयुक्त सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। - कोरिया : एक घर किसी के जीवन में क्या महत्व रखता है, ये वही जानता है जिसके पास अपना कह सकने को घर ना हो। और जब उसे घर मिल जाये तो वो किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं होता।नगर पालिका बैकुण्ठपुर के वार्ड क्र. 08 में रहने वाली बालकुंवर विश्वकर्मा के लिए मोर जमीन मोर मकान कार्यक्रम ने उनके अपने आशियाने के सपने को पूरा किया है। इसके लिए वे शासन एवं जिला प्रशासन के इस सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करती हैं।
बालकुंवर की उम्र 60 वर्ष है। पति के देहांत के बाद उनका जीवन यापन करना बहुत कठिन हो गया था। घर में एकलौता पुत्र, बहू एवं दो नाती है जो कि एक इलेक्ट्रिशियन की दुकान में काम करता है। उनके घर की स्थिति ठीक नहीं थी, बारिश के मौसम में घर के अन्दर पानी आ जाता था।
यह दृश्य देख उनकी आँखे नम हो जाती थी। इस दौरान बालकुंवर को आस-पास के लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पता चला तब उन्होंने नगर पालिका बैकुण्ठपुर के कार्यालय में जा कर इसकी जानकारी ली।नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनकी सहायता करते हुए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत मोर जमीन मोर मकान कार्यक्रम की जानकारी दी।नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर की मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो ने बताया कि अब तक कुल 464 मकान पूर्ण किये जा चुके हैं तथा 187 मकान निर्माणाधीन है।
मोर जमीन मोर मकान कार्यक्रम के तहत अब बालकुंवर को पक्का मकान मिल गया है। वे और उनका परिवार बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि अब कितनी भी बारिश हो या आंधी-तूफान आये, अब पानी घर में घुसने का डर नहीं सताता। वो दिन और आज का दिन याद करते हुए बालकुंवर और उनका परिवार शासन एवं जिला प्रशासन को इस सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं। - कोरिया : प्राकृतिक आपदा में मृतक के वारिस के लिए अपर कलेक्टर द्वारा 4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी गई है। जिसमें विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम चिल्का के लेग बहादुर की डबरी के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस कौशिल्या बाई के लिए भी 4 लाख रूपये की राशि शामिल है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई है।
- कोरिया : अनुविभागीय अधिकारी (रा0), बैकुण्ठपुर ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान सरईगहना आई0डी0 क्र0 532001033, कसरा आई0डी0 क्र0 532001045 तथा उरूमदुगा आई0डी0 क्र0 532001011 की निरस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है।
इस हेतु वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियाँ (लैम्पस), ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय, महिला स्व0 सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति अन्य सहकारी समितियाँ एवं राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम से 13 जनवरी 2021 तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य सम्यक दस्तावेज सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में अनुविभागीय अधिकारी (रा0), बैकुण्ठपुर के कार्यालय में 13 जनवरी 2021 तक जमा किये जा सकते हैं।अन्य सहकारी सहमतियों को छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 (क्र. 17 सन् 1961) अथवा छत्तीसगढ़ स्वायत्त सहकारिता अधिनियम 1999 (क्र0 2 सन 2000) के अधीन पंजीकृत होना अनिवार्य है तथा अन्य सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों का पंजीयन कम से कम 3 माह पूर्व का होना अनिवार्य है । - माता पिता ने किया राज्य शासन एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त
कोरिया : मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से कोरिया जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम घुम्माडांड के बालक टिंकल को पोषण का उपहार मिला है।जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा निरंतर प्रयास स्वरूप ग्राम घुम्माडांड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा गृह भेंट के दौरान टिंकल के माता पिता को सुराजी सुपोषित कोरिया अभियान के तहत प्रत्येक माह के बुधवार एवं शुक्रवार को अण्डा, चिक्की आदि पौष्टिक सामग्रियां खिलाने का परामर्श दिया गया।
इसके साथ ही साफ-सफाई, कृमि नाशक दवा, दस कदम पोषण आदि गतिविधियों से भी अवगत कराया गया। इन सभी प्रयासों का परिणाम यह हुआ कि टिंकल के शारीरिक विकास में सकारात्मक बदलाव दिखने लगे और उसका वजन 6.800 किलो ग्राम से बढ़कर 7.600 किलो ग्राम हो गया जिससे टिंकल को कुपोषण से मुक्ति मिली है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बताते हैं कि सुपोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा उम्र के साथ बच्चे के खान-पान में पोषण आहार की अधिकता लाने की सलाह दी गयी, जिस पर टिंकल के माता-पिता ने रेडी टू ईट फूड से विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर खिलाया। साथ ही आयरन युक्त मुनगाभाजी, चैलाई का सेवन, गुड़, फल्लीदाना, मौसमी फल, अंकुरित अनाज आदि भी बच्चे को खिलाया गया।
इस प्रकार से सुराजी सुपोषण अभियान कोरिया के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के नियमित गृह भेंट एवं प्रयास के चलते बालक टिंकल की वजन में वृद्धि हुई। टिंकल के सुपोषित होने से उसके परिजन काफी खुश हैं। उन्होंने शासन के इस महत्वपूर्ण योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही संबंधित विभाग व जिला प्रशासन का भी सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद किया है। - विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से फीडबैक लेने के निर्देश
समय सीमा की बैठक संपन्न
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कोरिया जिले के प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं की प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को उद्यानिकी महाविद्यालय हेतु एसडीएम खडगवां के साथ स्थल निरीक्षण करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने एडवेंचर पार्क चिरमिरी की प्रगति की भी जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से फीडबैक लेने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक खरीदी केंद्र में व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें जिससे किसानों को सुविधा हो। धान खरीदी केंद्र रामगढ़ में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या पर चर्चा करते हुए टेक्निकल सपोर्ट हेतु आवश्यक कार्यवाही करने एआरसीएस को निर्देशित किया।उन्होंने जिले में अब तक हुए धान खरीदी तथा अवैध धान परिवहन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने खरीदी केंद्रों में चबूतरा निर्माण एवं बिहान कैंटीन की भी जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं गौठानों में आजीविका संवर्धन गतिविधियों पर चर्चा की। बैठक में उन्होंने पीएम पोर्टल में लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र निराकरण कराने तथा सीएम दर्पण पोर्टल में विभागीय कार्यों की प्रगति दर्ज कराने की भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री राठौर ने बैठक में नगर निगम चिरमिरी की आयुक्त से स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाईल मेडिकल युनिट के संचालन की जानकारी ली। आयुक्त ने बताया कि जिले में मोबाईल मेडिकल युनिट द्वारा 1848 मरीजों का उपचार किया गया है। जिसमें से 626 मरीजों का लैब टेस्ट, 1517 मरीजों को दवा वितरण एवं 7 मरीजों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को भरती किये जाने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने हाट बाजार क्लिनिक योजना, वन अधिकार पट्टा, फसल बोनी, पीएम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान आदि के संबंध में जानकारी लेकर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। - कोरिया : धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ाते हुए शासकीय सहयोग एवं प्रोत्साहन के जरिए कोरिया जिले में स्व-सहायता समूह की महिलाएं अपनी सफलता की कहानी लिख रही हैं और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सक्षम हो रही है।
ऐसी ही कहानी है जनपद पंचायत सोनहत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंड़ी के साक्षर महिला स्व-सहायता समूह की, जिनके द्वारा वर्मी यानि केंचुआ एवं वर्मी खाद उत्पादन का कार्य किया जा रहा है।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ योजनांतर्गत ग्राम पंचायत पोंड़ी में साक्षर महिला स्व-सहायता समूह द्वारा आजीविका गतिविधियों के रूप में वर्मी खाद उत्पादन किया जा रहा है। वर्मी एवं वर्मी खाद उत्पादन से समूह को अब तक कुल 45 हजार रूपए की आमदनी हुई है।
एनआरएलएम बिहान के जिला मिशन प्रबंधक श्री रामेन्द्र गुर्जर बताते हैं कि ’’बिहान’’ योजना के तहत समूह के सदस्यों द्वारा खाद उत्पादन गतिविधि का कार्य का जा रहा है, जो वर्ष 2019-20 में शुरू किया गया। इसमें लागत राशि 30 हजार रूपए थी।
अथक मेहनत और टीम वर्क करते हुए साक्षर समूह द्वारा विकासखण्ड के अन्य समूहों की तुलना में सबसे ज्यादा खाद उत्पादन के काम किया है। इसके साथ ही समूह द्वारा वर्मी (केंचुआ) का भी उत्पादन किया जा रहा है। जहां समूह के द्वारा अब तक कुल 25 क्विंटल वर्मी खाद तैयार किया गया है।
जिसमें 17 क्विंटल खाद के विक्रय से 13 हजार रूपए से अधिक की राशि प्राप्त हुई है। वहीं वर्मी (केचुआ) का भी 250 किलो लगभग उत्पादन किया गया है। जिसमें 60 किलो वर्मी के विक्रय से 18 हजार रूपए तक की आमदनी हुई है।
साक्षर महिला स्व-सहायता समूह द्वारा विकासखण्ड के अन्य गोठानों में वर्मी की सप्लाई भी शुरू की गई है, जिससे उन्हें अतिरिक्त लाभ प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही वर्मी खाद निर्माण से उत्पादित जैविक कीटनाशक की पैकिंग कर एनपीएम शॉप के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। - नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 31 दिसम्बर तक
कोरिया : जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री, व्यावसायिक परीक्षा सत्र 2020-21 के लिये नियमित परीक्षार्थियों से परीक्षा आवेदन फार्म भरवाने एवं कक्षा 9वीं के परीक्षार्थियों के पंजीयन के लिये शुल्क सहित भरवाये जाने की अंतिम तिथि कोविड-19 के संकमण को दृष्टिगत रखकर 31-12-2020 तक वृद्धि की गयी है, जिसमें कक्षा 9वीं के परीक्षार्थियों का पंजीयन भी होगा।
इस संबंध में उन्होंने जिले के समस्त प्राचार्यों को पत्र जारी कर कहा है कि प्राचार्य संस्थागत कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के समस्त छात्र-छात्राओं का परीक्षा फार्म निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रुप से भरवाने की कार्यवाही करें तथा कक्षा 9वीं के परीक्षार्थियों का पंजीयन भी अनिवार्य रुप से निर्धारित तिथि तक पूर्ण करायें।
निर्धारित तिथि तक कोई भी छात्र-छात्राएं परीक्षा फार्म भरने से वंचित न रहें। परीक्षार्थी को 06 एसाईनमेंट में से 04 एसाईनमेंट जमा करना अनिवार्य होगा, जिनका 04 एसाईनमेंट जमा होगा, वे ही परीक्षा में बैठने हेतु पात्र माने जावेंगे। जो अबतक एसाईनमेंट जमा नही कर सके हैं, वे अब भी अनिवार्य रुप से जमा करें।
एसाईनमेंट के 30 प्रतिशत अंक मुख्य परीक्षा के अंकों में जुडेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा फार्म भरने से वंचित होने पर संबंधित प्राचार्य व्यक्तिगत रुप से जिम्मेदार होंगे। कोविड-19 से सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखकर सभी परीक्षार्थियों का प्रायोगिक परीक्षा माह फरवरी 2021 में सम्पन्न होगा, जिसका निर्देश बोर्ड द्वारा अलग से जारी किया जावेगा।
जिन विद्यालयों के द्वारा परीक्षा शुल्क जमा नही किया गया है, उन्हें यथाषीघ्र अपनी संस्था के कक्षा 10वीं, 12वीं के परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क मा0शि0मं0 में 31-12-2020 तक जमा करने निर्देशित किया गया है। - कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर द्वारा प्रदेष में बेमौसम बरसात एवं ओलावृश्टि से हुई फसल क्षति हेतु प्रभावितों को तत्काल आर्थिक अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य आपदा मोचन निधि के तहत कोरिया जिले के लिए 2 करोड़ रूपये की राषि तहसीलवार पुर्नआबंटित कर दी गई है।
जिसमें बैकुण्ठपुर तहसील के लिए 5 लाख, सोनहत तहसील के लिए 3 लाख, मनेन्द्रगढ तहसील के लिए 16 लाख, चिरमिरी तहसील के लिए 3 लाख, खडगवां तहसील के लिए 1 करोड़ 70 लाख एवं भरतपुर तहसील के लिए 3 लाख रूपये की राषि षामिल है। - कोरिया : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर ने नव वर्श में कल 29 दिसंबर से 3 जनवरी तक जिले के विभिन्न पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए संयुक्त दल का गठन किया है।
जिसके तहत झुमका बोट क्लब, वेस्ट वियर एवं आक्सीजोन पर्यटन स्थल पर तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर श्रीमती ऋचा सिंह, सिटी कोतवाली बैकुण्ठपुर के नगर निरीक्षक श्री के.के.षुक्ला एवं आबकारी उप निरीक्षक सुश्री विजिता रानू भगत तैनात रहेंगी।
इसी तरह अमृतधारा जलप्रपात पर्यटन स्थल पर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़ श्री विप्लव श्रीवास्तव, पुलिस चौकी नागपुर के सहायक उपनिरीक्षक श्री सुबल सिंह एवं आबकारी उपनिरीक्षक श्री वेद प्रकाष इन्दुआ, गौरघाट एवं बालम पहाड़ पर्यटन स्थल पर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सोनहत श्री विभोर यादव, थाना सोनहत के नगर निरीक्षक श्री जे.आर.बंजारे एवं आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री विजिता रानू भगत तथा जटाषंकर गुफा पर्यटन स्थल पर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी केल्हारी श्री राममिलन षर्मा, थाना केल्हारी के नगर निरीक्षक श्री जनक कुर्रे एवं आबकारी उपनिरीक्षक श्री वेद प्रकाष इन्दुआ संबंधित स्थल का सतत निरीक्षण एवं निगरानी तथा कानून व्यवस्था लोक सुरक्षा एवं लोक स्वास्थ्य, क्षेम बनाये रखने के संबंध में आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करेंगे। - हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 2 करोड़ से अधिक की राशि रोजगार सृजन हेतु वितरित
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए पिछले दो वर्ष के दौरान अनेक दूरदर्शिता पूर्ण निर्णय लिए गए हैं। औद्योगिक विकास को गति देने के लिए राज्य में नवीन औद्योगिक नीति भी लागू की गई है।जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018 से 2020 के मध्य कोरिया जिले में कुल 17 उद्योगों की स्थापना की गई जिसके माध्यम से 17 करोड़ 72 लाख 77 हजार रू. पूंजी निवेश किया गया है तथा नियोजित रोजगार की कुल संख्या 149 है।
जिले में लोगों को रोजगार से जोड़ने विभिन्न योजनाओं को संचालन किया जा रहा है। हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस क्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कुल 2 करोड 35 लाख 11 हजार रूपये का मार्जिन मनी 117 युनिट को वितरित की गई है।
इसी तरह मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत कुल 7 लाख 41 हजार रूपये का मार्जिन मनी 13 युनिट को वितरित की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने उद्योगों को बिजली दर में रियायत, अनुदान, सहायता, विभिन्न स्वीकृतियां प्रदान करने की सुविधाजनक व्यवस्था के लिए एकल विण्डो प्रणाली के साथ ही स्थानीय उद्योगों के उत्पादों को प्राथमिकता देने सहित अनेक फैसलों से उद्योग जगत को काफी राहत मिली है। - मनरेगा के तहत बने कुंए से एक ग्रामीण परिवार को मिली आर्थिक मजबूती की राह
कोरिया : महात्मा गांधी नरेगा के तहत बनाए जा रहे छोटे-छोटे संसाधन भी स्थायी परिसंपत्तियों के रूप में ग्रामीण परिवार की आजीविका के स्तर में बदलाव लाने में कारगर साबित हो रहे हैं। मेहनतकष परिवारों के लिए कोरिया जिले में बीते दो वर्षों में 652 से ज्यादा कुंए बनाए गए हैं।
महात्मा गांधी नरेगा से बनाए जा रहे कुंए या कहें कि एक छोटा सा सिंचाई का साधन किसी मेहनती किसान के लिए कितना लाभप्रद हो सकता है इसका जीवंत उदाहरण बन चुका हैं ग्राम पंचायत ताराबहरा में रहने वाले श्री रामाधार का किसान परिवार।मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ताराबहरा के जागरूक किसान रामाधार के पास खेत तो थे लेकिन सिंचाई का विकल्प न होने से वह केवल बारिष पर ही आश्रित थे।
एैसे में असिंचित धान की फसल के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था। लगभग पांच एकड़ की खेती होने के बावजूद इनके लिए बारिष आधारित धान की खेती के अलावा कोई आर्थिक उपक्रम नहीं था जिससे यह साल भर कुछ आर्थिक लाभ ले सकते। इनके पास महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों में अकुषल श्रम के अलावा कोई रोजगार का विकल्प नहीं था।
आर्थिक तंगी से गुजरते रामाधार के परिवार को इनकी जागरूक रहने की प्रवृत्ति ने ग्राम विकास की योजना बनाने के लिए आयोजित हुई ग्राम सभा में एक अवसर उपलब्ध कराया।जहां इस परिवार ने आवेदन दिया और ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित होने पर इन्हे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत एक कुंए की स्वीकृति मिल गई। इस परिवार ने इस कंुए में काम करके न केवल अकुषल श्रम की मजदूरी का लाभ लिया साथ ही अपने लिए नए संसाधनों का निर्माण भी कराने में सक्षम हुए।
आलू की खेती के बीच इनके बेटे श्री सुनील सिंह ने बताया कि हमारे परिवार में कुल पांच एकड़ जमीन है। जिसमें से एक भूभाग लगभग तीन एकड़ का है। यहां इस परिवार ने महात्मा गांधी नरेगा के तहत एक लाख अस्सी हजार रूपए की लागत के स्वीकृत कुंए का निर्माण ग्राम पंचायत के सहयोग से कराया।इस कुंए के निर्माण में अकुषल श्रम करने के बदले इस परिवार को पूरे सौ दिन का रोजगार भी प्राप्त हुआ जिससे लगभग 18 हजार रूपए का सीधा लाभ इस परिवार को मिला। इसके बाद जब रामाधार का कुंआ बनकर तैयार हो गया तो इस तीन एकड़ के क्षेत्र को इस परिवार ने जाली और तारों के माध्यम से घेरकर सुरक्षित भी कर लिया।
श्री रामाधार के सुपुत्र सुनील ने बताया कि खरीफ में धान की हाइब्रिड खेती करके इस बार 15 क्विंटल उपज ज्यादा हुई। इसके साथ ही सिंचाई का साधन बन जाने से सितंबर में ही आलू की बोनी कर लेने से एक सीजन में ही लगभग दस क्विंटल आलू की फसल भी तैयार हुई जिसे लगभग 45 से 50 रूपए प्रति किलो की दर से स्थानीय बाजारों में बेचकर परिवार को 40 हजार रूपए का मुनाफा भी हुआ।
मेहनत करके अपनी दूसरी फसल के लिए तैयारी में जुटे इस परिवार के लिए युवा सुनील ने बताया कि कुंए से मिले लाभ से ही हमने एक सौर सुजला योजना का पंप भी लगवा लिया है। अब खेती आसान और फायदे का काम हो गई है।
सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि अब दूसरों के यहां काम करने की कोई जरूरत भी नहीं रही। आलू की फसल के बाद यह परिवार अपने खेतों में गेंहूं की फसल बोने की भी तैयारी कर रहा है। आने वाले समय में इन्हे गेंहू की फसल से भी लाभ होगा। - भरतपुर में एक दिवसीय प्रदर्शनी सम्पन्न, 28 दिसंबर को खड़गवां में रहेगी प्रदर्शनी
कोरिया : छत्तीसगढ़ में नई सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकासखण्ड भरतपुर में एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।यह प्रदर्शनी सभी विकासखंडों में 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की विगत दो बरस की प्रमुख उपलब्धियों को रंगीन और सुंदर छायाचित्रों के साथ प्रदर्शित किया गया है।
जनकपुर साप्ताहिक बाजार में जनसम्पर्क विभाग द्वारा इस एक दिवसीय विकास प्रदर्शनी आयोजन किया गया।प्रदर्शनी स्थल पर जिला स्तरीय अधिकारियों सहित ग्रामीणों ने भी स्वस्फूर्त पहुंचकर बड़ी दिलचस्पी के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विकास गतिविधियों की जानकारी ली।विकासखण्ड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी में छत्तीगसढ़ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों जैसे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाएं, लघु वनोपज की खरीदी, तेंदूपत्ता संग्रहण, गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर की खरीदी, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनाएँ, लाॅकडाऊन में मनरेगा बना रोजगार का सबसे बड़ा साधन, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, सार्वभौम पीडीएस इत्यादि योजनाओं और उससे राज्य में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी समाहित किया गया है, जिसे लोगों द्वारा काफी उपयोगी बताते हुए खूब सराहा गया। प्रदर्शनी में जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई। - कोरिया : कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला बाल संरक्षण समिति श्री एस. एन. राठौर के मार्गदर्शन में संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले में गठित जेल निरीक्षण समति द्वारा जिला जेल बैकुण्ठपुर एवं उप जेल मनेन्द्रगढ़ का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जेल मे निरूद्ध बंदियो से उम्र के संबध मे पूछताछ किया गया। जिला जेल बैकुण्ठपुर में 169 बंदी से उम्र के संबध मे पूछताछ की गई तथा मनेन्द्रगढ़ मे कुल 208 बंदी से पूछताछ किया गया।
निरीक्षण दल द्वारा प्रत्येक तीन माह में जेलों का निरीक्षण इस उददेश्य से किया जाता है कि जेल में ऐसे बंदी तो नहीं है, जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम की हो जो कि त्रुटिपूर्ण तरीके से जेलों में निरूद्ध हो गये हो। साथ ही बंदियों के बच्चों का सही देखरेख व संरक्षण हो सके।
निरीक्षण दल में किशोर न्याय बोर्ड जिला कोरिया की सदस्य श्रीमती जयश्री श्रीवास्तव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री आशीष गुप्ता व श्री अली अहमद संरक्षण अधिकारी एवं अमित श्रीवास्तव सामाजिक कार्यकर्ता बैकुण्ठपुर शामिल थे। - 28 से 30 दिसंबर के बीच फोन करके कराई जा सकती हैं रिकॉर्डिंग
कोरिया : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इस बार अपने मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी में युवाओं से बातचीत करेंगे। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 28, 29 और 30 दिसंबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकॉर्ड करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल की इस मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण 10 जनवरी 2021 को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।