- Home
- छत्तीसगढ़
-
शिक्षकों की सार्थक प्रयास एवं मेहनत से मिली कामयाबीबच्चों के पालकों को भी दी शुभकामनाएं
जशपुरनगर 23 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज संकल्प शिक्षण संस्थान पहुंचकर टाॅप 10 में स्थान बनाने वाले निखिल साव के पिता सत्यवान साव, योगेश कुमार सिदार पिता श्री लच्छना राय सिदार, गुलाम रब्बानी पिता इस्लाम अंसारी से मुलाकात करके उनका मुंह मीठा कराया और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है कि बच्चे 4 वर्षाें से निरंतर टाॅप 10 में अपनी जगह बना रहे हैं। उन्होंने बच्चों के पालकों, शिक्षकों को भी अपनी हार्दिक शुभकामनांए देते हुए कहा कि आप लोगों की अथक मेहनत और सार्थक प्रयास से बच्चों ने कामयाबी हासिल करके परचम लहराया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एस.एस.वाहने, जशपुर बीईओ श्री एमजेडयू सिद्दीकी, बीईओ मनोरा श्री लक्ष्मण शर्मा, सीताराम साव, संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, सरीन राज संकल्प के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं पालकगण उपस्थित थे। -
बेमेतरा 23 जून : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड रायपुर द्वारा आज मंगलवार को कक्षा 10वी एवं 12वी का परीक्षाफल घोषित किया गया। इस वर्ष कक्षा 10वी में छत्तीसगढ़ का परीक्षाफल 73.62 एवं कक्षा 12वी का परीक्षाफल 78.59 रहा। कक्षा दसवीं बोर्ड मे बेमेतरा जिले से टाॅप टेन मे 3 विद्यार्थियों ने बनाई जगह।
डीईओ ने बताया कि इस वर्ष जिला बेमेतरा में कक्षा 10वी में 6491 बालक व 8018 बालिका कुल 14509 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। जिसमें कुल 4381 बालक व 5677 बालिका कुल 10058 उत्र्तीण हुए। जिले में कक्षा 10वी का प्रतिशत 69.33 आया जिसमें बालको का प्रतिशत 67.49 एवं बालिका का 70.82 रहा। विशेष उल्लेखनिय है कि गत सत्र के परीक्षा परिणाम में 56 प्रतिशत में इस वर्ष 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और जिले के तीन विद्यार्थियों ने राज्य के टाॅप-टेन में स्थान बनाने में सफलता प्राप्त की है।
इसी प्रकार कक्षा 12वी में 4010 बालक व 4652 बालिका कुल 8662 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। जिसमें कुल 3187 बालक व 3935 बालिका कुल 7122 उत्र्तीण हुए। कक्षा जिले में बालको का प्रतिशत 79.49 एवं बालिका का 84.60 इस प्रकार जिले का कुल प्रतिशत 82.24 रहा। जो गत वर्ष के 77 प्रतिशत में 5.24 प्रतिशत का वृद्धि कर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। विशेष उल्लेखनीय है कि जिले के कला, विज्ञान, वाणिज्य, और कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने प्रदेश संकायवार परिक्षा परिणाम में तीन से छः प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु स्कूल शिक्षा विभाग एवं कलेक्टर बेमेतरा के निर्देशानुसार जिले के अधिकारीगण के मार्गदर्शन में जिले के शैक्षिक उन्नयन हेतु ‘अंजोर‘ कार्यक्रम के तहत प्रयास किये गये। जिसके फलस्वरूप जिला बेमेतरा का हाई/हायर सेकणडरी यह परीक्षा परिणाम प्राप्त हुआ। जिसके फलस्वरूप इस वर्ष जिला बेमेतरा के कक्षा 10वी के निम्नलिखित छात्र-छात्राएँ राज्य के मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कियाः-प्रशंसा राजपुत/ब्यासनारायण सिंह राजपुत ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा 99.33 स्थान द्वितीय, वरूण कुमार साहू/पुनित साहू जनता उ.मा.वि.भिंभौरी 98.00 स्थान सातवां, पूनम साहू/जीवन साहू शा.उ.मा.वि. जेवरा 97.67 स्थान नौवां सभी उत्र्तीण विद्यार्थियों उनके अभिभावकों को स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्यों, शिक्षकों के साथ अंजोर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री एस.के.ठाकुर डिप्टी कलेक्टर सहित कलेक्टर बेमतरा श्री शिव अनंत तायल एवं जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा श्री सीएस धु्रव द्वारा मेरिट में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को शुभकामना दिया गया व जिला बेेमेतरा के परीक्षाफल में सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। - बेमेतरा 23 जून : वर्तमान मे विकासखण्ड बेमेतरा 110 ग्राम पंचायत हैं इनमे से 06 नवीन ग्राम पंचायत सोनपुरी, मोढ़, बहरबोड़, मुरकी, ओटेबंध, राउरपुरके शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन करने हेतु इच्छुक संस्थाओं (ग्राम पंचायत/महिला स्व-सहायता समूह/प्राथमिक कृषि साख समितियां/अन्य सहकारी समितियाँ/राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम/वन सुरक्षा समितियाँ) से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक संस्था मयदस्तावेज आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय बेमेतरा मे दिनांक 07 जुलाई 2020 के अपरान्ह 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। उपरोक्त दिनांक और समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा।
-
बेमेतरा 23 जून : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए अम्बा इस्पात भिलाई के सौरभ मिश्रा ने कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से आज मंगलवार को सौजन्य भेंट कर कोविड-19 रिलिफ फण्ड बेमेतरा मे 1 लाख 60 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान की। श्री मिश्रा ने 40 हजार रु. की राशि जिले के बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं मे प्रावीण्य सूची मे आये विद्यार्थियों के लिए प्रदान की। - बेमेतरा 23 जून : बेमेतरा जिले के नगर पंचायत देवकार के एक वार्ड मे एक परिवार मे दोें नाबालिग बालिकाओ का विवाह किये जाने की सूचना पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सह बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी रमाकांत चंद्राकर के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी व्योम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती मानेश्वरी कुर्रे, सुरेन्द्र साहू, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद धृतलहरे चाईल्ड लाईन बेमेतरा से शैलेजा गेण्डेª, पुलिस विभाग से चैकी देवकर के सहायक निरीक्षक,एम.एल.चावले व कांस्टेबल एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध नागरीको की सहायता से उन बालिकाओ के निवास स्थान पर पहुॅची, उक्त विवाह स्थल पर ग्राम मोहगांव जिला कबीरधाम तथा ग्राम कोहडीया जिला कबीरधाम से बारात 25 जून को आने वाली थी । वधु पक्ष को सझाईश दी गई जिस पर उनके द्वारा सहर्ष ही बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही विवाह किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की तथा विवाह स्थगित करने की बात कही गई, बालिका के परिजनों के अनुसार हमें यह ज्ञात नहीं था कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह गैर कानूनी है।
अधिकारियों द्वारा समझाईस दिये जाने पर उन्होने उक्त बालिका का विवाह 18 वर्ष के उपरांत किये जाने की शपथपूर्वक कथन किया। बालिका व परिजनों को बालक कल्याण समिति, बेमेतरा में समझाईस हेतु बुलाया गया है तथा उन्हे बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 में उल्लेखित प्रावधानों के बारे में बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका व 21 वर्ष से कम आयु का बालक का विवाह करना या करवाना अपराध है, जो भी व्यक्ति ऐसा करता या कराता है या विवाह में सहयोग प्रदान करता है,तो उसे भी 02 वर्ष तक कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रू. तक हो सकता है अथवा दोनो से दण्डित किया जा सकता है। -
कोरिया 23 जून : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 27.8 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 35.5 मिमी वर्शा चिरमिरी तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 224.4 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख षाखा के अधिकारियों ने आज यहाॅ बताया कि 01 जून 2020 से 23 जून 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 240.8, सोनहत तहसील में 265.9, मनेन्द्रगढ तहसील में 233.6, खड़गवां तहसील में 176.6, चिरमिरी तहसील में 217.2 और भरतपुर तहसील में 212.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
जशपुरनगर 23 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जशपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 699 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में लगभग 3965 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है। जिसमें पुरूषों की संख्या 3535 एवं महिलाओं की संख्य 430 शामिल है। इनमें जशपुर विकासखंड के 58 क्वारेंटाईन सेंटर में 260 लोगों को रखा गया हैं। इसी प्रकार मनोरा के 57 क्वारेंटाईन सेंटर में 189 लोगों को, दुलदुला विकासखंड के 90 क्वारेंटाईन सेंटर में 462 लोगों को, कुनकुरी विकासखंड के 153 क्वांरेंटाईन सेंटर में 704 लोगों को, फरसाबहार विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 906 लोगों को कासंाबेल विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 396 लोगों को, पत्थलगांव विकासखंड के 128 क्वारेंटाईन सेंटर में 548 लोगों को एवं बगीचा विकासखंड के 103 क्वारेंटाईन सेंटर में 500 लोगों को रखा गया है।
कलेक्टर श्री कावरे के निर्देश पर एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं निंग कराई जा रही है। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जा रहा है। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जा रही है। -
संकल्प से 10 वी के चार बच्चों ने मेरिट मे स्थान बनायाकलेक्टर ने टाॅप 10 जगह बनाने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनांए दीपहाड़ी कोरवा कु नीलिमा बाई ने 70 प्रतिशत ला कर जिले को गौरान्वित किया है
जशपुरनगर 23 जून : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10 वी 12 वी की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जिसमें संकल्प शिक्षण संस्थान से 4 बच्चों ने टॉप टेन में स्थान बनाया है। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने टाॅपटेन में आने वाले विद्यार्थियों के साथ सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
10 वंी बोर्ड में 5 टॉप
निखिल साव पिता सत्यवान साव 98.63 तीसरा रैंक मिला है जो ग्राम खरीबहार विकासखंड फरसाबहार के रहने वाले है इनके पिता कृषक हैं। चिराग दीप पिता वीर कुमार राम 98.00 3वां रैंक है जो ग्राम रनपुर विकासखंड बगीचा के हैं। योगेश सिदार पिता लछन सिदार 98.00, 3वां रैंक ग्राम गंजहियाडीह विकासखंड फरसाबहार के रहने वाले है इनके पिता कृषक हैं। ईश्वर चैहान पिता हेमंत कुमार चैहान ने 97.67, 9वां रैंक प्राप्त किया है ,जो ग्राम खरकट्टा तमता विकासखंड पत्थलगांव के हैं।
इसके साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आस्ता के गुलाम रब्बानी पिता इस्लाम अंसारी ने टॉप टेन में 5 वां स्थान प्राप्त किया है। सबसे खुशी की बात यह है कि बगीचा विकासखंड के महादेवडाँड़ की रहने वाली पहाड़ी कोरवा कु नीलिमा बाई पिता रति राम 70 प्रतिशत नम्बर ला कर जिले को गौरान्वित किया है जो संकल्प की ही विद्यार्थी है।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन कुजूर, सहायक आयुक्त एस के वाहने प्राचार्य संकल्प शिक्षण संस्थान एवं नोडल अधिकारी श्री विनोद गुप्ता ने शुभकामनाएं दी हैं। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने संकल्प शिक्षण संस्थान के सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत लगन और शिक्षकों के लगातार मार्गदर्शन का सकारात्मक परिणाम है कि जशपुर जिले के बच्चों ने मेरिट में लगातार 4 थी बार स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं। यह उपलब्धि छोटी नहीं है कि टॉप 10 में जिले के 5 बच्चों ने स्थान बनाया है सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। भविष्य में और बेहतर परिणाम आयेगा इसके लिये बेहतर प्रयास किया जाएगा।
संकल्प शिक्षण संस्थान श्री विनोद गुप्ता ने बताया कि लगातार टॉप टेन में 4 थे साल संकल्प शिक्षण संस्थान के बच्चों स्थान बना कर कमाल किया है इसके लिए सभी बच्चों की कड़ी मेहनत की है इनको सतत मार्गदर्शन देने वाले शिक्षकों को भी बधाई जिन्होंने इनके भविष्य निर्माण के लिए दिन रात एक किया है आज इस अवसर में उन सबको हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने इस संस्था को लगातार मार्गदर्शन देकर सभी बच्चों शिक्षकों को उर्जा प्रदान की है। संस्था की नींव रखने वाले तत्कालीन कलेक्टर अंकित आनंद, ड्रीम 30 की नींव रखने वाली कलेक्टर डां. प्रियंका शुक्ला एवं पूर्व कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर जिन्होंने लगातार संस्था के हित के लिए आगे बढ़ाने के लिए काम किया है और लगातार बच्चों को मोटिवेट कर मार्गदर्शन प्रदान किया है आगे भी सभी का मार्गदर्शन मिलता रहेगा। जशपुर के वर्तमान कलेक्टर श्री महादेव कावरे को धन्यवाद जिन्होंने संकल्प शिक्षण संस्थान को आगे सहयोग प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाया है जिनका सतत मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
28 में से 20 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाया
इस बार संकल्प से 10 वी से 28 बच्चे परीक्षा मे बैठे थे जिसमे 4 बच्चे मेरिट मे स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। इसी प्रकार 28 मे 20 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये है। न्यूनतम अंक 1 बच्चे का 70 प्रतिशत है तथा तीन बच्चों का 89 प्रतिशत है। इस उपलब्धि मे यशस्वी जशपुर का भी लगातार सपोर्ट रहता है।
यशस्वी जशपुर के सदस्य सँजीव शर्मा, सरीन राज ने भी खुशी जाहिर करते हुए सभी सफल बच्चों को बधाई दी है। इस उपलब्धि पर संकल्प के सभी शिक्षकों अश्वनी सिंह, प्रभात मिश्रा, ज्योति श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, गजेन्द्र साहू, ममता सिन्हा, राजेन्द्र प्रेमी, मनीषा भगत तथा अधीक्षक द्वय शांति कुजुर और मानसिंग खांडे ने सभी बच्चों को बधाई दी है। -
खनन प्रभावित क्षेत्रों के हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देशआंगनबाड़ी, छात्रावास एवं लाईबे्ररी को माॅडल के रूप बनाएआरईएस के कार्यपालन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारीखनिज न्यास निधि के पूर्ण हो चुके कार्याें में स्टीकर लगाने के भी निर्देश
जशपुरनगर 23 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने टीएल की लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए है। साथ ही खनिज न्यास निधि के अंतर्गत प्रत्यक्ष प्रभावित क्षेत्रों के लिए प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है ताकि आगामी 25 जून खनिज न्यास निधि की समीक्षा बैठक में कार्योें का अनुमोदन कराया जा सके। उन्होंनें कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्र में प्राथमिकता से खनिज न्यास निधि के तहत् कार्य किया जाना है। हितग्राही मूलक कार्य के साथ अधोसंरचना के भी कार्य भी प्राथमिकता की श्रेणी में है। प्रभावित क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईट सोलरपंप, कुआं निर्माण, नल जल योजना, मिनी राईस मिल से लाभांवित किया जा सकता है। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री चेतन साहू, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जलसंसाधन विभाग, लोकनिर्माण, महिला बाल विकास, गृह निर्माण मंडल, श्रम विभाग, पशु पालन एवं अन्य विभागों को पौध रोपण के लिए दिए गए लक्ष्य को शत् प्रतिशत् पूर्ण करने के निर्देश दिए है। जिले में लगभग 15 लाख 8 हजार पौधे विभिन्न विभागों द्वारा पौध रोपण का कार्य किया जाना है। कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में समीक्षा के दौरान आरईएस के कार्यपालन अभियंता बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर, बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर ने नाराजगरी हाजिर की और आरईएस कार्यपालन अभियंता को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर नहीं जाएगें।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खनिज न्यास निधि के तहत् पूर्ण हो चुके कार्याें में खनिज न्यास निधि का स्टीकर एवं एजेंसी का नाम उल्लेख करने के लिए कहा है ताकि लोगों को यह जानकारी हो सके की यह कार्य खनिज न्यास निधि के तहत् किया गया है। साथ ही खनिज निधि के तहत् पूर्ण हो चुके कार्यांे को पूर्णता प्रमाण-पत्र देने निर्देश दिए गए है। उन्होंने स्कूल आश्रम छात्रावासों, आंगनबाड़ी का चिन्हांकन करके स्मार्ट माॅडल के रूप में विकसित करने को कहा है ताकि नवाचार के तहत् माॅडल के रूप बनाया जा सके। उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी को 185 भवन विहिन आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए प्रस्ताव बनाकर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है ताकि शीघ्र स्वीकृति दी जा सके साथ ही सभी विभाग के अधिकारियों को जिले में बनाए जा रहे सेनिटाईजर का भी उपयोग करने के लिए कहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके। उन्होंने खाद्य विभाग को चिन्हांकित धान उपार्जन केन्द्रों में चबुतरा निर्माण के लिए कार्य योजना बनाकर जानकारी देने के निर्देश दिए है और रेशम विभाग को खनन प्रभावित क्षेत्र के हितग्राहियोें को चिन्हांकित करके तसर उत्पादन के क्षेत्र में जोडने के लिए कहा है ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को तसर उत्पादन के रोजगार से जोड़ा जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया जिले के कोविड-19 हाॅस्पिटल में 15 कोरोना मरीजों को एवं आईशोलेसन संेटर 16 लोग को रखकर चिकित्सकों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है। फरसाबहार के लिए मरचूरी के लिए प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिए गए है। -
- साल में तीन फसल, नदियों के किनारे उद्यानिकी रकबे का व्यापक विस्तार और गौठानों को ग्रामीण आजीविका केंद्र के रूप में विकसित करने बनाये रोडमैप- कृषि उत्पादन आयुक्त डाॅ. एम. गीता ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश- कहा दीर्घकालीन दृष्टिकोण से योजना तैयार करें अधिकारी
दुर्ग 23 जून : अगले तीन सालों के लिए रोडमैप बनाकर खेती की तस्वीर बदलने की दिशा में काम करें। किसानों को साल में तीन फसल लेने तैयार करें। दलहल-तिलहन के रकबे में बढ़ोत्तरी के साथ यांत्रिकीकरण की दिशा में काम हो। इसके साथ ही बायो फोर्टिफाइड राइस जैसे नवाचारों की ओर भी किसानों को शिफ्ट करें। कृषि उत्पादन आयुक्त डाॅ. एम. गीता ने आज अधिकारियों की समीक्षा बैठक में जिले में खेती किसानी की तरक्की के लिए इन तीन बिन्दुओं पर जोर दिया और इसके लिए कार्ययोजना बनाकर इनके कार्यान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले में खेती-किसानी एवं इससे संबंधित अनुषांगिक विभागों के लिए बड़ी गुंजाइश है। रायपुर और दुर्ग-भिलाई के रूप में किसानों के लिए बड़ा मार्केट उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि गौठानों को भी ग्रामीण आजीविका केंद्र के रूप में विकसित करना है। इस दिशा में भी लगातार कार्य करें। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने विस्तार से जिले में चल रही कृषि गतिविधियों एवं नवाचारों की जानकारी दी। इस मौके पर संचालक कृषि श्री नीलेश क्षीरसागर, संचालक उद्यानिकी श्री वी. मथेश्वरन, संचालक मत्स्य श्री वीके शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बायो फोर्टिफाइड धान जैसी किस्मों से भी किसानों को कराएं परिचित- सचिव ने वैविध्य पर विशेष फोकस किया। उन्होंने कहा कि तीन फसल लें। धान की किस्मों में भी वैविध्य ले सकते हैं। जैसे किसानों को बायो फोर्टिफाइड धान, सुगंधित धान तथा औषधि गुण वाले धान की किस्मों को लेने का आग्रह कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कुपोषण दूर करने में बायो फोर्टिफाइड किस्म के धान की बड़ी भूमिका होती है। इसका बड़ा बाजार तैयार हो रहा है यदि हमारे यहां के किसानों को इस दिशा में तैयार करें तो उनके लिए लाभ की गुंजाइश काफी बढ़ सकती है।
दलहन-तिलहन पर दें जोर- सचिव ने दलहन-तिलहन के रकबे के विस्तार के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि इसके विस्तार के लिए लगभग साढ़े छह हजार हेक्टेयर में मेड़ों में दलहन फसल लगाने डीएमएफ के माध्यम से राशि उपलब्ध कराई गई है। सचिव ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी किसानों से मिलकर उन्हें इसके लाभों के बारे में जानकारी दें और परिणाममूलक कार्य करें ताकि दलहन-तिलहन के रकबे में बड़ी वृद्धि लक्षित हो। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के कई कंपोनेंट के माध्यम से इस दिशा में काम हो सकता है।
मिल्क रूट होगा सशक्त- सचिव ने कहा कि क्षेत्र में देवभोग की यूनिट है। इनसे समन्वय कर पशुपालकों को इस दिशा में तैयार करें। कलेक्टर ने कहा कि पहले कुछ सोसायटी यहां पर थी और अब कार्य नहीं कर रही हैं। उनके पुनर्गठन की दिशा में काम किया जा रहा है। सचिव ने कहा कि मिल्क रूट पुनः मजबूत करें। पशुधन विकास विभाग जो वितरण करता है उससे लोगों के जीवन में और पूरे इलाके में किस तरह का परिवर्तन आ रहा है इसका अध्ययन भी होना चाहिए। इसके फीडबैक से आगे के लिए बेहतर कार्य हो सकता है।
नदी किनारे उद्यानिकी रकबे में विस्तार- सचिव ने कहा कि समीक्षा में पाया गया कि जिले में उद्यानिकी का रकबा पर्याप्त नहीं है जबकि उद्यानिकी फसलों से किसानों को लाभ की काफी गुंजाइश है क्योंकि दुर्ग-भिलाई के अलावा बिल्कुल बगल से राजधानी का बड़ा बाजार किसानों के लिए उपलब्ध है। इसके लिए नदियों के किनारे क्रेडा के माध्यम से सोलर पंप स्थापित कर बाड़ी का एवं फलोद्यान का विस्तार किया जाए। इसके लिए संचालक उद्यानिकी श्री वी. माथेश्वरन को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौष्टिक तत्वों की वजह से ड्राई मोरेंगा का बड़ा मार्केट भी बना है। अगर यहां इसका उत्पादन और पैकेजिंग कर इसे बेचा जाए तो लाभ की काफी गुंजाइश बनती है। कलेक्टर ने बताया कि अभी सामूहिक फलोद्यान के माध्यम से दस हजार मुनगा के पौधे लगाए जा रहे हैं। सचिव ने इसे अच्छी पहल बताया। उन्होंने बताया कि राजपुर में सीडलिंग यूनिट भी बन रही है जहां दस लाख पौधे हर महीने तैयार होंगे। इससे बेमेतरा और कवर्धा के सब्जी उत्पादकों की माँग भी पूरी हो सकेगी।
खरीफ की समीक्षा भी- सचिव ने खरीफ फसल की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने बोनी के आंकड़े पूछे। खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही आगे की तैयारियों के संबंध में जानकारी भी ली। उन्होने केवीके आदि में चल रही गतिविधियों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि कृषि और इनके आनुषांगिक विभागों के संबंध में बहुत सी योजनाएं हैं जिनके समन्वय से अच्छा नतीजा किसानों के लिए आएगा। इस दिशा में अधिकारी किसानों को प्रेरित करें। उन्होंने एग्रीकल्चर कालेज और हार्टिकल्चर कालेज की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। -
कोरबा : कक्षा दसवी एवं बारहवीं के घोषित परीक्षा परिणामों के हिसाब से कोरबा जिले के तीन विद्यार्थियों ने प्राविण्य सूची में स्थान बनाया है। कक्षा बारहवीं में कोरबा के बालको नगर स्थित एमजीएम हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा फरहीन कुरैशी ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। फरहीन ने यह स्थान 95.06 प्रतिशत अंक लाकर बनाया है। वहीं कक्षा दसवीं में ब्लू वर्ड स्कूल की छात्रा कुमारी अंजलि शर्मा और निर्मला स्कूल की छात्रा वर्षा डे ने 97.67 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से नौवां स्थान प्राप्त किया है।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्राविण्य सूची में अपना स्थान बनाने वाले तीन विद्यार्थियों को अपने बधाई संदेश में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कहा है कि खूब पढ़ो, आगे बढ़ो... परिवार का, अपने जिले का, अपने प्रदेश का गौरव बढ़ाओं..। कलेक्टर ने इन परीक्षाओं में सकारात्मक परिणाम नहीं पाने वाले सभी विद्यार्थियों को निराश नहीं होते हुए फिर से मन लगाकर मेंहनत करने का सुझाव भी दिया है। -
दसवीं में जिले का परिणाम लगभग आठ प्रतिशत बढ़ा तो बारहवीं में डेढ़ प्रतिशत हुआ कमदसवीं के परिणाम सूची में कोरबा नौवें स्थान पर और बारहवीं में चैदवें स्थान पर
कोरबा 23 जून : आज घोषित हुए कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणामों में कोरबा जिले में बालिकाओं ने फिर बालकों से बेहतर प्रदर्शन किया है। दसवीं कक्षा में 55.41 प्रतिशत और बारहवीं कक्षा में 83.19 प्रतिशत बालिकाओं ने सफलता हासिल की है। दसवीें कक्षा का जिले में औसत परिणाम 78.65 प्रतिशत रहा है। बारहवीं कक्षा में कुल शामिल हुए विद्यार्थियों में से 78.45 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। पूरे राज्य में दसवीं कक्षा के परिणाम में इस वर्ष कोरबा जिले ने पिछले वर्ष की तुलना में छह पायदानों की छलांग लगाई है। पिछले वर्ष दसवीं कक्षा का औसत परिणाम 70.78 प्रतिशत था और कोरबा जिला राज्य सूची में पंद्रहवे स्थान पर था। इस वर्ष जिले का दसवीं का औसत परीक्षा परिणाम 7.86 प्रतिशत बढ़ा है और राज्य में कोरबा को नौंवां स्थान मिला है। इसी प्रकार बारहवीं परीक्षा के परिणामों में कोरबा एक पायदान नीचे उतर गया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जिले में बारहवीं कक्षा का परिणाम डेढ़ प्रतिशत कम हुआ है। पिछले वर्ष बारहवीं कक्षा के परिणामों में कोरबा जिले का राज्य में 13 वां स्थान था जोकि इस वर्ष चैदहवां हो गया है। - बारहवीं की परीक्षा में दस हजार 188 में से सात हजार 992 हुए पास, दो हजार 674 प्रथम श्रेणी में आये
कोरबा : जिले से कक्षा बारहवीं की परीक्षा में कुल दस हजार 188 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिनमें चार हजार 523 बालक और पांच हजार 665 बालकाएं थीं। इनमें से सात हजार 992 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस वर्ष चार हजार 712 बालिकाएं और तीन हजार 280 बालक बारहवीं की कक्षा में पास हुए हैं। बारहवीं की परीक्षा में इस वर्ष बालिकाओं का सफलता प्रतिशत 83.19 रहा जबकि 72.51 प्रतिशत बालक परीक्षा में पास हो सके। एक बालिका का रिजल्ट अपरिहार्य कारणों से रोका गया है। जिले में 980 बालक और एक हजार 694 बालिकाओं को मिलाकर दो हजार 674 विद्यार्थी बारहवीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले पांच हजार 035 विद्यार्थियों में दो हजार 909 बालिकाएं और दो हजार 126 बालक शामिल हैं। एक सौ चैहत्तर बालक और 109 बालिकाओं के साथ 283 विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी में बारहवीं की परीक्षा पास की है। इस साल की बारहवीं की परीक्षा में एक हजार 316 विद्यार्थियों में से 679 बालकों और 637 बालिकाओं की सप्लीमेंट्री आई है। इस साल बारहवीं कक्षा में गृह विज्ञान संकाय में जिले का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। जिले में कला संकाय में कुल रिजल्ट 80.77 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में 75.98 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय 77.55 प्रतिशत, कृषि संकाय में 89.94 प्रतिशत, ललित कला संकाय में 16.66 प्रतिशत रहा। - कोरबा ज़िले में दसवीं में 83 प्रतिशत बालिकाएं और 73 प्रतिशत बालक हुए पास, 78.65 प्रतिशत रहा औसत रिजल्ट कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणामों में भी बालिकाओं ने ही ज्यादा संख्या में सफलता हासिल की है। जिले का औसत रिजल्ट 78.65 प्रतिशत रहा है। जिसमें से 83.08 प्रतिशत बालिकाएं और 73.24 प्रतिशत बालक पास हुए हैं। कोरबा जिले में दसवीं की परीक्षा में छह हजार 471 बालक और सात हजार 886 बालिकाएं शामिल हुई थीं। जिसमें से चार हजार 740 बालक और छह हजार 552 बालिकाएं पास हुई हैं। जिले में दो हजार 059 छात्र और तीन हजार 303 छात्राओं को मिलाकर कुल पांच हजार 362 विद्यार्थी दसवीं की परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। द्वितीय श्रेणी में पास होने वाले पांच हजार 479 विद्यार्थियों में दो हजार 442 छात्र और तीन हजार 037 छात्राएं हैं। तृतीय श्रेणी में जिले के 451 विद्यार्थी पास हुए हैं। जिनमें 212 बालिकाएं और 239 बालक हैं। सात सौ 82 विद्यार्थियों को पूरक मिला है जिनमें 383 छात्र और 399 छात्राएं शामिल हैं।
-
बेमेतरा 23 जून : राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार 26 जून 2020 को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित होगी। कलेक्टर ने अद्यतन जानकारी के साथ बैठाक मे उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। -
जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक आयोजित
बेमेतरा 23 जून : अल्पसंख्यकों के सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक मे प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बीते दिनों कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले मे अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा एक उर्दू स्कूल ग्राम-रांका विकासखण्ड-बेरला मे संचालित है। मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा पंजीकृत/अनुदानित 02 प्रथमिक एवं 02 पूर्व माध्यमिक मदरसे संचालित है।
इन मदरसों मे अध्ययनरत सभी बच्चों को नियमानुसार पाठ्य पुस्तक, मध्यान्ह भोजन गणवेश छात्रवृत्ति एवं आवश्यकतानुसार अन्य सुविधाऐं मुहैया कराई जाती है। निशुल्क सरस्वती सायकल योजना अंर्तगत कक्षा 9वीं मे अध्ययनरत पा. छात्राओं को नियमानुसार सायकल प्रदान किया जाता है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि बेमेतरा जिले मे प्रीमेट्रीक, पोष्टमेट्रीक, मे.क.मी. के कुल 76 विद्यार्थियों का आनलाईन वेरीफाई कर उच्च कार्यालय को जानकारी प्रेषित किया गया।
विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर चयन कर भुगतान की कार्यवाही भारत सरकार अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा डी.बी.टी. के माध्यम से विद्यार्थियों के बैंक खाता मे भुगतान किया जाता है। विभागीय योजनाओं की जानकारी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को दिए जाने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। नगरपालिका बेमेतरा अंर्तगत कब्रिस्तान के सौन्दर्यीकरण किये जाने के संबंध मे चर्चा की गई। कलेक्टर द्वारा सीएमओ को वृक्षारोपण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा कब्रिस्तान तक पहुँचमार्ग बैठने के लिए मांग हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखकर शासन को भेजने हेतु निर्देश दिये गये। जिले के अन्य नगरपंचायतों में भी अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को विभागीय योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गये।
जिला अंत्यावसायी विभाग द्वारा शासन के जो दिशा निर्देश एवं नियमावली की जानकारी दी गई। कलेक्टर द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के बीच कैम्प आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये। उद्योग विभाग द्वारा अल्पसंख्यको के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी सुरक्षा, प्रसव प्रसूति योजना, डाॅ.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री बाल योजना के संबंध मे जानकारी दी गई। बैठक मे अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधि सैय्यद अहमद अली, सिद्धीक अहमद खान, सैय्यद नवाब अली, अब्दुल वाहिद रवानी, मो. आकिब वलकानी, वसीम खान, मो. समीर रजा, सलमा शेख, साहिना बानो, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, परियोजना अधिकारी जि.पं. बी.आर. मोरे, एसडीएम बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा सहायक आयुक्त मेनका चंद्राकर, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, डीईओ सीएस ध्रुव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - बेमेतरा 23 जून : प्रदेश मे मानसून के आगमन के साथ ही बेमेतरा जिले में मानसून का आगमन हो गया है। चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 23 जून 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 199.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 255.4 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 142 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 250 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील में 186 मि.मी. वर्षा, साजा तहसील में 164 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
पिछले 24 घण्टे के दौरान 23 जून सवेरे 8 बजे तक की स्थिति मे बेमेतरा जहसील मे 135.2 मि.मी. बेरला तहसील मे 82 मि.मी. साजा तहसील मे 40 मि.मी. थानखम्हरिया तहसील मे 56 मि.मी. एवं नवागढ़ तहसील मे 55 मिमी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई। मानसून आने के पश्चात कृषि प्रधान बेमेतरा जिले में अब खेती किसानी के कार्य में तेजी आने की संभावना है। उपसंचालक कृषि ने बताया की जिले में खाद्-बीज का पर्याप्त भंडारण कर दिया गया है। किसान अपनी सुविधा अनुसार इसका उठाव कर रहे हैं । -
लगभग 40 एकड़ में 5 साल के लिए प्रोजेक्ट का कार्य किया जा रहा है स्थानीय किसानों को इसका लाभ मिल रहा है
जशपुरनगर / कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज मनोरा विकासखंड के ग्राम कांटाबेल के चाय बागान का आकस्मिक निरीक्षण करके किसानों से चाय की खेती के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, उपवनमण्डलाधिकारी श्री एस.गुप्ता उपस्थित थे। कांटाबेल चाय बागान में किसानों को चाय की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि किसान आर्थिक रूप से संपन्न बन सके। कांटाबेल चाय बागान 5 साल का प्रोजेक्ट है। डीएमएफ से 75 लाख, मनरेगा से 49लाख , वनविभाग से 30लाख की राशि से किसानों की समेतिक चाय पौध रोपण का कार्य करावाया जा रहा है। लगभग 40 एकड़ में लगभग 1 करोड़ 54 लाख कांटाबेल का चाय बागान का प्रोजेक्ट का कार्य किया जा रहा है। इनमें 28 एकड़ में समेतिक चाय का पौधा लगाया गया है। 12 एकड़ में और चाय के पौधे लगाए जाएगे। चाय बागान में फलदार और नाशपाती के भी पौधे लगाए गए हैं। लगभग 18 किसान खेतों में कार्य कर रहे है। जहां उन्हें वनविभाग के द्वारा पौधे तथा मनरेगा से मजदूरी भुगतान किया जाता है। -
बेमेतरा 22 जून 2020ः- विकास खण्ड साजा के समस्त गौठानों में शासन के निर्देशानुसार किसानों की फसलों की सुरक्षा और मवेशियों की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बिते दिनों रोका-छेका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित छत्तीसगढ़ कलेवा, फिनाईल, पैरा-आर्ट, सब्जी, कम्पोष्ट खाद, जैविक खाद, कीटनाशक, सेनेटरी पैड, पेन-पेंसिल, मास्क, मशरूम आदि सामग्रियों का प्रदर्शन करते हुए शीट बाॅल एवं वर्मी कम्पोष्ट खाद का वितरण किया गया। इस दौरान पशु-चिकित्सक, मछली पालन एवं कृषि से संबंधित हितग्राहियों हेतु ब्लाक स्तरीय शिविर का आयोजन कर गौठानों में पैरा संग्रहण एवं भण्डारण किया गया तथा गौठानों मे चारे की व्यवस्था एवं गौठान से संबंधित सामग्री क्रय करने हेतु प्रथम चरण में 19 ग्राम गौठान समितियों को प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे द्वारा 20-20 हजार रूपये की राशि (कुल राशि 36 हजार रूपये) चेक के माध्यम से वितरण किया गया एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ग्राहियों को स्वच्छता किट का वितरण किया गया तथा गौठानों में रोका-छेका हेतु शपथ लिया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर शिव अनंत तायल, जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) साजा आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद पंचायत सीईओ कांति ध्रुव, विकास अधिकारी पी.एस. बघेल एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी, समूह कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी ग्राम पंचायत मौहाभाठा एवं टिपनी आदर्श गौठान के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
-
बेमेतरा - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आदेश जारी कर बेमेतरा शहर के सिंघौरी वार्ड एवं बेमेतरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम मुलमुला में कोरोना पॉजिटिव के एक-एक केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त दोनो क्षेत्र के चैहद्दी को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। सिंघौरी वार्ड एवं ग्राम मुलमुला के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार बेमेतरा अजय कुमार चंद्रवंशी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी एसडीएम बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा होंगे।
जारी आदेश अनुसार कन्टेनमेंट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगीः- उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जॉच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तायल द्वारा जारी आदेश में कन्टेनमेंट जोन में केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनेटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई.किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, घरों का एक्टिव सर्विलांस और खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। -
महासमुंद :/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ की संभावना को देखते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों को संभावित क्षेत्रों में उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संभावित बाढ़ वाले क्षेत्रों के गांवों में मुनादी करवाकर सचेत करवाने को कहा है। उन्होंने कहा है कि किसी भी क्षेत्र में कहीं पर भी जन-धन, पशु क्षति की सूचना प्राप्त होने पर जिला कार्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 07723-223305 पर अनिवार्य रूप से दें। जिला स्तर पर बाढ़ एवं आपदा से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि बाढ़ के संबंध मंे किसी भी प्रकार की सूचना के लिए जिला कार्यालय एवं सभी तहसील मुख्यालयों मंे कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं और प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई हैं।
जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर को बाढ़ आपदा के नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका दूरभाष क्रमांक फोन नं. 07723-223305, फैक्स 07723-223302 हैं, इसी प्रकार भू-अभिलेख के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को बाढ़ आपदा के प्रभारी अधिकारी बनाया गया हैं, जिनका दूरभाष क्रमांक 07723-223969 एवं मोबाईल नम्बर 99936-81890 हैं। इसी प्रकार महासमुंद तहसील के लिए तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा फोन नं. 07723-223309 मो0 83494-43069, बागबाहरा तहसील के लिए नायब तहसीलदार श्री बलराम तम्बोली फोन नं. 07707-242428 मो0 81035-34241, पिथौरा तहसील के लिए तहसीलदार श्री टी.आर. देवांगन फोन नं. 99261-74177बसना तहसील के लिए नायब तहसीलदार सुश्री सुशीला साहू फोन नं. 07724-247249 मो. नं. 88893-84102 इसके अलावा सरायपाली तहसील के लिए नायब तहसीलदार श्री इंद्र राम चन्द्रवंशी फोन नं.ं. 07725-227750 मो0 94790-58202 हैं, इनको प्रभारी अधिकारी बनाया गया हैं।क्रमांक/159/419/एस शुक्ल/हेमनाथ - दुर्ग /जिला पंचायत, दुर्ग की सामान्य सभा की बैठक 26 जून 2020 को प्रातः 11ः00 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत वर्षा के पहले होने वाले संक्रमण एवं कोविड-19 से निपटने की तैयारी खरीफ फसलों के लिए खाद एवं बीज की उपलब्धता की समीक्षा की जाएगी। राजीव गांधी योजना के संबंध में चर्चा कर निर्माण एजेंसियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की वर्तमान स्थिति में संचालन की तैयारी के साथ ही जिला पंचायत का बजट अनुमान वर्ष 2020-21 का अनुमोदन किया जाएगा।
-
दुर्ग /बारिश के पानी से कहीं भी जलभराव की स्थिति न हो इसके लिए निगम का स्वास्थ्य अमला जुटा हुआ है। ग्रीष्म ऋतु में निगम क्षेत्र के नालों एवं नालियों की सफाई वृहद स्तर पर की जा चुकी है। वर्तमान में हो रहे बारिश को देखते हुए सभी वार्डों के छोटे-बड़े नाली की सफाई की जा रही है ताकि पानी बिना कोई अवरोध निकल सके। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर समस्त जोन आयुक्त एवं स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में सफाई कर्मी सुबह से ही वार्डों के भीतर नाली से पानी निकासी करने झिल्ली, पन्नी व कचरे को निकालने में जुटे हुए हैं। कल से हो रही बारिश के बाद निगम क्षेत्र में कहीं भी जलभराव की स्थिति न हो इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है। बारिश पूर्व नाली व बड़े नालों की जेसीबी से सफाई हो जाने से जलभराव की शिकायत अब तक प्राप्त नहीं हुई है। भिलाई निगम प्रशासन बारिश के पानी को सुगमता से तालाब व बड़े नालो तक बिना अवरोध पहुंचा सके इसलिए नाले व वार्डों के भीतर जल निकासी वाले सभी नालियों की सफाई कराई जा चुकी है। रविवार से हो रही बारिश के मद्देनजर निगम के सफाई कर्मी आज सुबह से वार्डों के नाली से झिल्ली, पन्नी एवं अन्य कचरो को निकालने का कार्य कर रहे हैं। बरसाती पानी को निकालने की सुगम व्यवस्था बनाने के लिए सफाई कर्मियों ने वार्डो के भीतर नाली का निरीक्षण करते हुए, निकासी की व्यवस्था न होने वाले स्थलों से कच्चा रास्ता बनाकर नालियों से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। नाली के जलप्रवाह को बनाए रखने जोन 01 वार्ड 04 राधिकानगर आश्रय स्थल के पास, राधिकानगर रोड, वार्ड 06 शंकरपार जिम के पास नाली, इंदिरा नगर, ललित कबाड़ी के पास नाली, वार्ड 05 गौतम नगर बाजार के पास, सब्जी मार्केट, ईमाम बाड़ा चैक, वार्ड 09 पुरानी बस्ती के पास नाली, चांदनी चैक से मिनीमाता चैक के किनारे नाली, पंप हाउस से दिव्या स्टोर के गली की नाली, खम्हरिया में नहर का कचरा निकाला गया, वार्ड 08 सनातन नगर सड़क 28 के पास, कांट्रक्टर काॅलोनी, वार्ड 05 तिरंगा चैक, राजेन्द्र प्रसाद चैक के पास नाली से झिल्ली पन्नी व अन्य कचरा निकालते हुए निकासी को सुगम बनाया गया। जोन 02 वैशालीनगर के अंतर्गत वार्ड 18 व वार्ड 19 के बीच तालाब किनारे बड़ी नाली की सफाई की गई, वार्ड 16 में एकता चैक के पास सड़क के दोनों ओर की नाली से पानी निकासी करने का कार्य किया गया, वार्ड 26 बुद्ध विहार के पास, वार्ड 10 इंदू आईटी स्कूल के नाले से फंसे कचरे को निकाला गया, वार्ड 13 व वार्ड 15 के बीच गुरूनानक मार्केट के पास नाली की सफाई की गई। जोन 04 शिवाजी नगर के वार्ड 29 में बापूनगर, वार्ड 32 के भीतरी गलियों के नालियों से कचरा निकाला गया, वार्ड 33 में बैक लाइन की सफाई, वार्ड 35 में जाम नाली से कचरा निकाला गया, वार्ड 36 में एमपीआर रोड, मदरसा बस्ती, वार्ड 38 सरदार मोहल्ला, रेलवे पटरी के नाली की सफाई की गई।
-
दुर्ग नगर पालिक निगम भिलाई, क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पशुपालकों से रोका-छेका संकल्प अभियान के तहत 513 पशु मालिकों से संकल्प पत्र भराया गया। शासन के निर्देश के परिपालन में निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने निगम के अधिकारी/कर्मचारियों की नियुक्ति इस कार्य के लिए की है, इसके लिए नोडल अधिकारी सहित टीम का गठन किया जा चुका है। रोका-छेका संकल्प अभियान के तहत पशु मालिकों को अपने मवेशी की सुरक्षा स्वंय करने, पालतू मवेशियों को अपने स्थान पर रखकर चारा, पानी की समुचित व्यवस्था करने, शहर की सड़कों में आवारा घूमने के लिए नहीं छोड़ने, आसपास के खेतों में फसलों तथा उद्यानों में पालतू मवेशियों का प्रवेश रोकने स्वयं व्यवस्था करने, सामूहिक व्यवस्था में सहभागिता निभाने, पशुपालन से उत्सर्जित होने वाले अपशिष्ट के लिए कंपोस्टिंग के लिए स्वयं व्यवस्था करने के लिए भिलाई निगम क्षेत्र मेसंकल्प पत्र भराया जा रहा है।
सड़क पर घूमने वाले आवारा मवेशियों की हो रही है धरपकड़ निगम क्षेत्र में सड़क किनारे घुमने वाले आवारा पशुओं की धरपकड़ विगत दो-तीन दिनों से की जा रही है निगम का अमला सड़क पर घुमने वालें 32 पशुओं को अब तक पकड़ चुके हैं। जोन 02 के एआरओ संजय वर्मा व जोन 04 के एआरओ बालकृष्ण नायडू ने बताया कि निगम क्षेत्र में आवारा घुमने वाले पशुओं को खुर्सीपार, तेलहा नाला, नेहरू नगर, माॅडल टाउन चैक क्षेत्र में घुमते हुए पाए जाने पर पकड़ा गया है।भिलाई की सड़कों पर पालतू मवेशियों के घूमते हुए पाए जाने पर पशु पालकों पर होगी कार्यवाही उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि सड़कों पर यूं ही घूमने वाले आवारा मवेशी पाए जाने पर पशु मालिकों पर भी नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा गौधन को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशु जो यातायात में बाधक बन कर दुर्घटना का कारण बनते हैं जिससे होने वाली दुर्घटना में पशुधन एवं जनधन की हानि होती है। निगम की अपील है कि इससे बचने के लिए पशुपालक अपने पालतू मवेशियों को सड़कों पर आवारा घूमने न दें।513 पशु मालिकों से भराया जा चुका है संकल्प पत्र निगम के सभी जोन कार्यालयों की टीम 19 जून से शासन के आदेश के पालन में रोका छेका अभियान के तहत पशु पालकों से संकल्प पत्र भरवा रहे है। संकल्प पत्र अभियान में जोन कं. 01 में 113 पशु मालिक, जोन 02 में 122 पशु मालिक, जोन 03 में 79 पशु मालिक, जोन 04 में 176 पशु मालिक, जोन 05 में 23 पशु मालिक से संकल्प पत्र भरवाया जा चुका है। -
कोरबा ज़िले में क़ोरोना संक्रमितो का तिहरा शतक, कुल संख्या पहुँची 304..
कोरबा जिले आज फिर मिले छः नए कोरोना संक्रमित,शाम को आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मे मिले सभी संक्रमित,संक्रमितो में तीन पुरुष और तीन महिला शामिल...चार संक्रमित पटियापाली और एक-एक कटघोरा तथा चचिया के क्वाँरेटाईन सेंटर में रूके प्रवासीसंक्रमितो में कोरोना के कोई प्रारम्भिक सिम्पटम नहीं,सोमनाथ-गुजरात,और ओड़िशा से लौटे थे प्रवासीप्रशासनिक अधिकारी और मेडिकल टीम पहुँची मौक़े पर,संक्रमितों को ईलाज के लिए कोविड अस्पताल कोरबा भेजने की तैयारीअभी तक ज़िले से इलाज के लिए भेजे गए 173 संक्रमित हुए स्वस्थ...वर्तमान में 131 का चल रहा इलाज, सभी की हालत सामान्य, डाक्टरों ने जताई जल्द ठीक होने की सम्भावना