- Home
- छत्तीसगढ़
-
बेमेतरा 19 जून : जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने हेतु शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री के.एस.मीणा न बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2020-21 अंतर्गत स्वयं का रोजगार स्थापित करने आॅनलाइन आवेदन kviconline.gov.in] kvic.org.in के pmegp e-portal में जाकर किया जा सकता है। योजना अंतर्गत विनिर्माण उद्यम के लिए अधिकतम परियोजना लागत 25 लाख रूपये व सेवा उद्योग में अधिकतम परियोजना लागत 10 लाख रूपये तक के लोन बैंक के माध्यम से स्वीकृत किए जाएंगे। आॅनलाइन आवेदन के साथ आवेदक स्वयं की फोटो, मार्कषीट, आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र व ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनसंख्या प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्केन कर अपलोड करना होगा। योजना का लाभ प्राप्त करने, अपना स्वयं का सेवा व्यवसाय व उद्योग स्थापित करने आवेदक आॅनलाइन प्रणाली से आवेदन कर सकते है। योजनांतर्गत स्वीकृत ऋण राषि का 15 से 35 प्रतिषत तक अनुदान केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत विनिर्माण उद्यम के लिए अधिकतम परियोजना लागत 25 लाख रूपये व सेवा उद्योग में अधिकतम परियोजना लागत 10 लाख रूपये व व्यवसाय हेतु अधिकतम परियोजना लागत 2.00 लाख तक के लोन बैंक के माध्यम से स्वीकृत किए जाएंगे। योजनांतर्गत आवेदन कार्यालय में जमा किया जाना है।योजनांतर्गत स्वीकृत ऋण राषि का 10 से 25 प्रतिषत तक अनुदान राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। योजना के संबंध में जानकारी के लिए आवेदक कार्यालयीन समय पर कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बेमेतरा कमरा न.ं 83, कलेक्टोरेट बेमेतरा में संपर्क कर सकते है। - बेमेतरा 19 जून : जिला बेमेतरा में छ.ग.राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) विभाग द्वारा कृषकों को सिंचाई व्यवस्था हेतु सौर-सुजला योजना से लाभ पहुँचाया जा रहा है, साथ-ही-साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था हेतु 140 सोलर हैण्डपंप/सोलर ड्यूल पंपांे का स्थापना कार्य विभिन्न मदों से किया गया है। क्रेडा द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों जैसेः- सरदा, भिभौरी, मुटपुरी, कठौतिया, बदुआकांपा, दर्री, बेलतरा, गातापार, लोलेसरा, मुरता, अमलडीहा इत्यादि ग्रामों में सोलर हैण्डपंप स्थापित किये गये है। जिले में लाॅकडाउन की अवधि में भी ग्रामवासियों को सोलर हैण्डपंप से निरंतर पेयजल एवं अन्य कार्यो में लाभ प्राप्त हुआ है। सोलर हैण्डपंप उन स्थलों में बहुत उपयोगी है जो दूरस्थ एवं विद्युत विहिन क्षेत्र है तथा ऐसे पंचायत जिनको विद्युत पंप के संचालन में बिजली बिल के रूप में अत्यधिक व्यय वहन करना पड़ता है। सोलर हैण्डपंप सूर्य के प्रकाश से कार्य करता है जिससे इस संयंत्र में किसी भी प्रकार का बिजली बिल नहीं आता है। इस प्रकार यह पंचायत/ग्रामवासियों को निःशुल्क पेयजल की आपूर्ति करता है।
इस विषय में क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता श्री डी.एस. सिदार ने बताया कि सामान्य हैण्डपंप में सोलर हैण्डपंप/सोलर ड्यूल पंप की स्थापना की जाती है। सोलर हैण्डपंप में सोलर पैनल, पंप, कंट्रोलर एवं स्ट्रचर के साथ एक 5000 लीटर का टैंक होता है, जब सूर्य की किरणे पैनल पर पड़ती है तो पंप कार्यशील होता है एवं स्थापित टैंक को भरने लगता है संयंत्र में एक सेंसर लगा रहता है जिससे टैंक भरने के बाद पंप स्वतः बंद हो जाता है, इस प्रकार पानी की बर्बादी भी नहीं होती संयंत्र में स्टैंड पोस्ट के माध्यम से 4 नग टेप नल स्थापित रहते हंै, जिसके माध्यम से ग्रामवासी पानी का उपयोग करते हंै, टंैक स्थापित होने से रात्रि में भी पानी की व्यवस्था बनी रहती है। क्लस्टर ईकाई के माध्यम से स्थापित सोलर हैण्डपंपों का संचालन एवं संधारण का कार्य किया जाता है। संयंत्र में खराबी आने पर संबंधित क्लस्टर ईकाई द्वारा तत्काल सुधार कार्य कर संयंत्र को कार्यशील किया जाता है तथा क्लस्टर ईकाईयों द्वारा 4-5 माह के अंतराल में टैंक की सफाई भी की जाती है। इस प्रकार सफाई व्यवस्था भी बनी रहती है, जिससे ग्रामवासीयों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होता है। - बेमेतरा 19 जून : केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयेाग से पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला बेमेतरा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की जा रही है जिसके लिये खरीफ वर्ष 2020 में ‘‘एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया लिमिटेड‘‘ द्वारा खरीफ की अधिसूचित फसलो का बीमा का कार्य किया जावेगा। फसल बीमा के आवरण में अधिक से अधिक कृषको को सम्मिलित करने हेतु जिले के सभी तहसीलों में प्रचार-प्रसार हेतु बीमा रथ रवाना किये जाने की तैयारी कृषि विभाग द्वारा की जा रही है। बीमा हेतु अधिसूचित ग्रामो के अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी ऋणी एवं अऋणी किसान बीमा आवरण में लावे जायगें। जिसके लिये इन्हे बीमा हेतु प्रति हेक्ट. कुल बीमित राशि का 2ः कृषक प्रीमियम राशि जमा कर बीमा करा सकते है। फसल बीमा का प्रीमियम राशि के रूप में धान सिंचित 900 रू., धान असिंचित एवं सोयाबीन में 720 रू., अरहर 530 रू. प्रति हे. कृषक प्रीमियम राशि देय होगा। योजना क्रियान्वयन हेतु चयनित बीमा कम्पनी बेमेतरा जिले के लिये इफको ‘‘एग्रीकल्चर इंष्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया लिमिटेड‘‘ अधिकृत है ।
बीमा हेतु आवश्यक दस्तावेज बी-1, पी-2 अथवा सत्यापित ऋण पुस्तिका की फोटोकापी, आधार कार्ड की फोटोकापी, कृषक का बचत बैंक खाता की फोटोकापी, बीमा फार्म/प्रस्ताव प्रपत्र, बोआई प्रमाण पत्र बटाई/अधिया लेने वाले कृषको को अपने भू स्वामी से बटाई/अधिया लेने हेतु बनवाये गये नोटरी दस्तावेज की फोटोकापी जमा करना अनिवार्य होगा। बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 (सभी ऋणी एवं अऋणी कृषको हेतु) बीमा कराने हेतु सभी इच्छुक अऋणी कृषक अपने ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा निकटतम कृषि विभाग के कार्यालय से सम्पर्क कर अपनी फसलो का बीमा करा सकते है । - जिले के सभी आम नागरिकों को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से योग दिवस समोरोह में शामिल होने की कलेक्टर ने की अपील
जशपुरनगर 19 जून : कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जिले में 21 जून छठवें अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन न करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री कावरे ने बताया कि इस वर्ष पर योगा दिवस डिजिटल प्लेटफार्म पर मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अंतराष्ट्रीय योग दिवस का थीम योग एट होम एंड योग विथ फैमिली है। कलेक्टर श्री कावरे ने जिले के सभी आम नागरिकों को इस वर्ष 21 जून की सुबह 7 बजे अपने घरों में रहते हुए डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से योग दिवस समोरोह में षामिल होने की अपील की है। -
विधायन श्री विनय भगत ने ग्राम सुरजुला में ठोस कचरा एवं अपशिष्ट प्रबंधन का डोर टू डोर संग्रहण एव पृथक्करण के लिए स्वच्छग्रहियो को दिखाई हरि झंडीस्वच्छग्रहियो ने दिया अस्वासन गांव की हर गली और गॉंव रखेगे स्वच्छ
जशपुरनगर 19 जून : ग्राम पंचायत सुरजुला में ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ जशपुर विधायक विनय भगत के द्वारा किया गया। ठोस कचरा एवं अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर घरों से निकलने वाले सूखे कचरे का संग्रहण डोर टू डोर कलेक्शन के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनय भगत ने ग्राम वासियों को स्वच्छता की महत्वता एवं उपयोगिता बतलाते हुए बताया कि समृद्धि का द्वार स्वच्छता है। यदि हमारे घर-आंगन,आस-पड़ोस में स्वच्छता रहेगी तो हम भी बीमारियों से दूर रहेगे और बीमारी में खर्च होने वाले पैसे को बचा सकते हैं। उन्होनें कहा कि अधिकांश बीमारियां गंदगी के कारण फैलती हैं जो मानव समाज को बड़ी मात्रा में संक्रमित करते हैं। वर्षा के दिनों में दूषित जल एवं गंदगी के कारण अनेक जल जनित बीमारियों का प्रादुर्भाव होता है। इसलिए हमें अपने घर के आस-पड़ोस में गंदा पानी जमा नहीं होने देना चाहिए, साथ ही कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रहने के लिए हमें मास्क के उपयोग, नियमित रूप से हाथों को साफ रखना, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से ककरना चाहिए जिससे हमारा जीवन स्वच्छता से समृद्धि की ओर अग्रसर हो सके। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष संजू भगत, सरपंच सुरजुला, एवं स्वच्छ भारत मिशन से राजेश जैन उपस्थित रहें।
बोकी, घोलेंग, मनोरा एवं फरदबहार में भी हुआ शुभारंभ
ग्राम पंचायत बोकी आज सेगरिकेशन शेड का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद सद्स्य श्रीमती सावित्री सिंह, सरपंच श्रीमती कांति रानी कुजूर,सचिव शुशिला कुजूर, स्वसहायता समूह में जीवनदीप समूह, रोजगार सहायक अनुपम केरकेट्टा, तकनीकी सहायक उमाकांत तिर्की उपस्थित थे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत घोलेंगे में एसएचजी सेड का आज सुभारंभ प्रगति स्वसहायता समूह, उपसरपंच कृति टोप्पो, एवं सचिव बुध नाथ राम के द्वारा किया गया साथ ही उपस्थित तकिनिकी सहायक अर्चना यादव , करारोपान अधिकारी परियोजन एक्का, वार्ड पंच उपस्थित थे एवं ग्राम पंचायत मनोरा में एसएचजी शेड का शुभारंभ जनपद उपाध्यक्ष श्री संजू भगत जी के द्वारा किया गया। जिसमेंएकता स्वसहायता समूह के स्वच्छग्रही महिलाएं, सरपंच श्रीमती तुलसी भगत, ग्राम पंचायत सचिव विष्णु सिंह, मिशेल खलखो, एवं मनोज एक्का उपस्थित रहे। -
जशपुरनगर 19 जून : दुलदुला विकास खंड के ग्राम पंचायत दुलदुला में रोका-छेका कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा भगत, जनपद सदस्य श्रीमती कमला निराला, श्रीमती पिंकी गुप्ता, सरपंच सुषमा लकड़ा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के एस मंडावी, एसडीएम कुनकुरी श्री रवि राही, सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थिति थे।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रोका-छेका अभियान का शुरुआत की गई है। उन्होंने ग्रामवासियों को अपने फसल को सुरक्षित रखने के लिए अपने पशुओं को गौठान तक लाने का आग्रह किया। इसके लिए ग्रामीण चरवाहे के माध्यम से अपने पशुओं को सौंपें ताकि वे फसलों से नुकसान होने से बचाए। उन्होंने कहा कि सभी गांव में गौठान समिति बनाया गया जिसके माध्यम से चरवाहा रखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि दुलदुला का गौठान लगभग 6 एकड़ में बनाया गया है एवं यहां 18 एकड़ में चारागाह विकसित किया जा रहा है साथ ही यहां 1200 पौध रोपण किया गया है। कलेक्टर श्री कावरे ने बताया कि दुलदुला गौठान में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोबर से वरमी कंपोस्ट खाद बनाया जा रहा है जिससे समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। इस अवसर पर कृषि विभाग के उपसंचालक एम.आर. भगत, उपसंचालक पशुपालन विभाग डाॅ. तंवर एवं उद्यान विभाग के आर. एस. भदोरिया उपस्थित थे।इस अवसर पर कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यान विद्याग द्वारा स्टाल लगाया गया और हितग्राहियों को मछली जाल, आईस बाॅक्स, मिनीकीट, खाद-बीज वितरण किया गया है। -
जशपुरनगर 19 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कुनकुरी विकासखंड के ग्राम फरसाकानी में रोका छेका कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव, जनपदपचंायत अध्यक्ष श्रीमती अंजना मिंज, जनपदपचंायत उपाध्यक्ष मोहम्मद शेराज खान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, एसडीएम श्री रवि राही, जनपद पंचायत सीईओ श्री रघुनाथ राम, कृषि अधिकारी एम.आर.भगत, पशुचिकित्सा अधिकारी डाॅ. तंवर, उद्यान अधिकारी आर.एस.तंवर, अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामवासीय बड़ी ंसख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने समस्त ग्राम वासियों को रोका छेका का क्रियान्वयन सही से करने के लिए शपथ भी दिलाई।कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में पशुओं को संरक्षित करने के लिए रोकाछेका अभियान का शुभारंभ किया गया है ताकि किसानों के फसलों को सुरक्षित बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि गौठानों मे ंस्व-सहायता समूहों के महिलाओं को रोजगार मूलक कार्य देकर आर्थिक रूप से संबल बनाया जा रहा है।
गौठानों में महिलाओं और किसानों को जोड़करके मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ंताकि वे आर्थिक रूप आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में अच्छी क्वालिटी का काजू का भी उत्पादन किया जाता है। जिले के किसानो ंको काजू उत्पादन में प्रोत्साहित करके खेती के लिए बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सन्ना क्षेत्र में मिर्च की अच्छी खेती की जा रही है। उद्यान विभाग द्वारा सन्ना में प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया जा रहा है जहां किसानों को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही महुआ से सेनिटाईजर भी बनाया जा रहा है। उन्होंन गांव की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मूलक कार्यों से जुड़कर अपने आए बढ़ाने के लिए कहा। इस अवसर पर कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यान विद्याग द्वारा स्टाल लगाया गया और हितग्राहियों को मछली जाल, आईस बाॅक्स, मिनीकीट, खाद-बीज वितरण किया गया है। - सूरजपुर 19 जून : कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन में जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर एवं तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापपुर में आगामी 11 जुलाई 2020 दिन शनिवार को राज्य स्तरीय लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। जिसमें राजीनामा योेग्य मामलों, मोटर दुर्घटना दावा के मामले एवं पारिवारिक विवादों के मामले पर विशेष रूप से केंद्रित, राज्य स्तरीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उक्त राज्य स्तरीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- सूरजपुर 19 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी वी.के. लकड़ा एवं सहायक अग्निशमन अधिकारी राकेश पाण्डेय विशेष टीम द्वारा नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से जन-जन की जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु एन्टी कोरोना वायरस स्प्रे करवाया जा रहा है। इस क्रम मे अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं बल प्रभारी विकास शुक्ला की टीम द्वारा फायर ब्रिगेड वाहन से सयुक्त कार्यालय, क्वारेन्टीन सेंटर, कोविड-19 उपचार केन्द्र का सेनेटाइज किया गया कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए जिले की नगरसेना अग्निशमन सेवाओं की टीम लगातार जिलें में सेनिटाइजेषन का कार्य कर रहा है, सेनिटाइजेषन कार्य में तीव्रता लाने के लिए अग्निशमन वाहन से लगातार सेनिटाइज का कार्य विशेष टीम द्वारा किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र को सेनेटाईज किया जा सके। जिले में पॉजिटिव पाए गए मरीज, उपचार केंद्र से लेकर सार्वजनिक जगहों संयुक्त कार्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लगातार अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा बल प्रभारी विकास शुक्ला की टीम कार्य कर रही है अग्निशमन टीम में वाहन चालक छगनलाल राजवाड,़े ब्रिज बिहारी गुप्ता, मेजर गोपाल प्रसाद, देव कुमार रजवाड,़े सैनिक रामध्यान, राहुल साहू, सुखल सिंह, सुमार साय, छत्रपाल, भूपेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।
-
अभ्यर्थी कर सकेंगे दावा आपत्ति 27 जून तक
सूरजपुर 19 जून : कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सूरजपुर जिला - सूरजपुर के परियोजना अधिकारी , श्रीमती हेमन्ती प्रजापति के द्वारा परियोजना सूरजपुर के अन्तर्गत संचालित नगरपालिका परिषद सूरजपुर शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 02 पद एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 01 पद एवं नगर पंचायत विश्रामपुर शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 02 पद तथा आंगनबाड़ी सहायिका के 04 पदों की नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का जॉचोपरान्त अनंतिम सूची का प्रकाशन 17 जून 2020 को कर दी गयी है । दावा आपत्ति प्रस्तुत् करने हेतु तिथि 27 जून 2020 तक प्रातः 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सूरजपुर में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सूरजपुर, कार्यालय नगरपालिका परिषद् सूरजपुर, कार्यालय नगर पंचायत विश्रामपुर के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। - सूरजपुर 19 जुन : देश सहित विश्वभर में चल रही कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में डाॅक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी फ्रंटफुट पर रहकर लड़ रहे हैं व इस महामारी के कारण उत्पन्न मानसिक समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के तहत् जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. अनिता पैकरा के नेतृत्व में तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ. राजेश पैकरा के उचित मार्गदर्शन में क्वारेंटाइन सेंटर नवोदय विद्यालय बसदेई एवं लाईवलीहुड पर्री में प्रवासियों को व्यक्तिगत तौर पर मानसिक स्वास्थ्य जांच एवं मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग किया गया।इस संक्रमण काल में लोगों में मानसिक तनाव का होना स्वाभाविक है, ऐसे में सभी का विशेष काउंसलिंग कर सभी को तनाव से बचने के आवश्यक उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही सभी लोगों को तनाव से छुटकारा पाने के लिए अनावश्यक नशा व शराब का सेवन नहीं करने हेतु विशेष आग्रह किया गया एवं योग व शारीरिक व्यायाम को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने हेतु सभी को सलाह दी गई, इसके साथ ही सभी को बार-बार 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोने, मास्क का समुचित उपयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने तथा प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करने के लिये सभी से अनुरोध किया गया, ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके।
-
जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर व जिला सीईओ ने गौठान कृष्णपुर की प्रांगण में किया वृक्षारोपण
सूरजपुर 19 जुन : मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ की पुरानी पंरपरा रोका छेका को समुचे राज्य में लागु किया है। जिसके शुभारंभ दिवस पर आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाष छिकारा के नेतृत्व में समस्त विकासखंडों के गौठानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, जिला सीईओ श्री आकाष छिकारा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेष राजवाड़े, सदस्य शषि सिंह व अन्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आदर्ष गौठान कृष्णपुर में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में गौठान में उत्पादित कम्पोस्ट खाद एवं गौठानों में कार्य कर रहे महिला ग्राम संगठनों के द्वारा उत्पादित सामग्री गोबर का गमला, विभिन्न प्रकार की सब्जियाॅ, मास्क, सेनिटाईजर, अगरबत्ती, साबुन व अन्य सामग्रीयों का प्रदर्षन किया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर 10 कृषकों के द्वारा 1-1 टैªक्टर पैरा का दान गौठान प्रबंधन समिति को किया गया।उद्यान विभाग के द्वारा 20 कृषकों को फलदार पौधे का वितरण किया गया। इसके अलावा अतिथियों के हाथो 30 कृषकों को के0सी0सी0, 20 किसानों को मक्का बीज, मछली पालन विभाग द्वारा चयनित हितग्राही षिखर महिला स्व0 सहा0 समूह को मछली पकड़ने वाला जाल एवं आईस बाक्स, प्रदर्षन करने वाले समूहों को चेक का वितरण किया गया साथ ही के0सी0सी0 के लिए षिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में पषुपालन विभाग के द्वारा पषुओं के लिए स्वास्थ्य षिविर एवं टिकाकरण का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में कलेक्टर सीईओ एवं जनप्रतिनिधियों ने गौठान प्रागंण में छायादार व फलदार वृक्षों का रोपण किया।
इसी प्रकार संुदरपुर गौठान में विधायक भटगांव श्री पारसनाथ राजवाड़े, अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी एवं अन्य जन प्रतिनिधि की उपस्थिति में रोका छेका कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि फार्म की प्रविष्टि, गौठान में पषुओं का टीकाकरण, 600 पौधो का वितरण किया गया। इसके साथ ही विभागों के द्वारा अपनी गतिविधियों की जानकारी दी गई। - सूरजपुर 19 जुन : आज राज्य शासन की योजना रोका छेका का प्रारंभ जिले में गौठानों के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया। जिले के समस्त गौठानों में रोका छेका का संकल्प किसानों ने लिया। जिसमें जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम कृष्णपुर के आदर्ष गौठान में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेष राजवाड़े की उपस्थिति में जिला सीईओं श्री आकाष छिकारा के द्वारा उपस्थित किसानों को रोका छेका के लिए संकल्प दिलवाया। जिसमें किसानों ने अपने आसपास के वातावरण तथा अपने शहर को स्वच्छ साफ-सुथरा तथा दुर्घटना मुक्त रखने के लिए संकल्प लिया।संकल्प में कृषकों ने पालतू मवेशियों को अपने स्थान पर रख कर चारा , पानी की समुचित व्यवस्था करने अथवा नगरीय निकाय के गौठान में निर्धारित शुल्क जमा कराकर, चरवाहे के साथ शहरी गौठान में चरने के लिए भेजने, पषुओं को षहर की सड़कों में आवारा घूमने के लिए नही छोडने, आसपास के खेतों में फसलों तथा उद्यानों में अपने पालतू मवेशियों का प्रवेश रोकने के लिए स्वयं की व्यवस्था करने अथवा सामूहिक व्यवस्था में सहभागिता करने, पशुपालन से उत्सर्जित होने वाले अपशिष्ट के लिए घुरूवा (कम्पोस्टिंग) के लिए स्वयं की व्यवस्था करने अथवा सामूहिक व्यवस्था में सहभागिता करने, पालतू मवेशी यदि नगरीय निकायों की सड़कों या अन्य स्थानों पर आवारा घूमते हुए पाये जायेंगे , तो इस हेतु नगरीय निकाय द्वारा आरोपित की जाने वाली राशि का भुगतान करने वचन लिया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य शषि सिंह, जनपद सीईओ भानुप्रताप चुरेन्द्र, जनपद सदस्य दीपक गुप्ता, पुष्पलता शर्मा, सरपंच ईष्वरी सिंह, पंचगण, स्थानीय कृषक व अधिकारी-कर्मचारी जन उपस्थित थे।
-
सूरजपुर 19 जुन : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में गठित सोसायटी के मार्गदर्षन में संचालित शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रतापपुर में इस शैक्षिक वर्ष से अंग्रेजी माध्यम कक्षा पहली से कक्षा 9 वीं में प्रवेष की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला षिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय ने बताया की उत्कृष्ट विद्यालय सर्व सुविधायुक्त एवं गैर आवासीय होगा। जिसमें उच्च गुणवत्ता की षिक्षा विद्यार्थियों को निःषुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। बच्चों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की षिक्षा अवधारणा के आधार पर कुषल एवं प्रषिक्षित षिक्षकों द्वारा अध्यापन कराया जायेगा। इस बात पर विषेष बल होगा कि प्रत्येक बच्चा अपनी पुरी क्षमता का उपयोग करके केवल पाठ्यक्रम की विषयवस्तु ही नहीं सीखें बल्कि अपनी रूचि के क्षेत्र की दुसरे अन्य कौषलों में भी पारंगत हो सके। इस विद्यालय में आधुनिक कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय, विज्ञान लैब, संगीत के साथ स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध होगी। आने वाले समय में बच्चों को बेहतर खेल की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, तकनीकी का बेहतर उपयोग करके बच्चों को भविष्य की चुनौतियों का सामना सफलता पूर्वक करने लायक बनाया जायेगा। कक्षा 6 वीं से ही बच्चों को उनके रूचि के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिये आवष्यक काउंसलिंग की जायेगी। कक्षा 6 वीं से ही विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये फाउंडेषन कोर्स करायें जायेंगें ।
इस विद्यालय में प्रवेष के लिये इच्छुक विद्यार्थियों को अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रतापपुर के कार्यालय के कार्यालयीन अवधि में 30 जून 2020 तक जमा करना होगा। आवेदन पत्र के साथ स्थाई, अस्थाई निवास के संबंध में शपथ पत्र तथा पूर्व कक्षा की अंकसूची संलग्न करना होगा। इस विद्यालय में प्रत्येक कक्षा में 30 सीट निर्धारित की गई है। प्रवेष में प्राथमिकता निर्धारित करने के लिये स्थानीय स्तर पर स्थाई अथवा अस्थाई रूप से निवासरत परिवार के बच्चों को विद्यालय से कम दूरी के आधार पर प्राथमिकता दी जायेगी। कक्षा पहली से पांचवीं तक के हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम से पढ़ने वाले बच्चे प्रवेष पा सकंेगें। परन्तु पूर्व अंग्रेजी माध्यम से अध्यनरत् कर रहें बच्चों को प्रवेष में प्राथमिकता दी जायेगी। कक्षा 6 वीं से 9 वीं तक केवल अंग्रेजी माध्यम से पूर्व की कक्षाओं में अध्ययन करने वाले बच्चों को ही प्रवेष दिया जायेगा। यदि विद्यालय में उपलब्ध स्थान से अधिक आवेदन करते हैं तो कक्षा पहली से पांचवी तक के लिये लाॅटरी निकाल कर प्रवेष प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी, तथा इसके उपर की कक्षाओं के लिये पूर्व की कक्षा के परीक्षा परिणाम के आधार पर मेरिट सूची बनाकर प्रवेष दिया जायेगा। प्रवेष के समय विद्यार्थियों के अभिभावकों से यह सहमति पत्र लिया जायेगा कि वह विद्यार्थी को घर से पढ़ाई के लिये वर्चुअल कक्षा हेतु मोबाइल डाटा उपलब्ध करायेेगें तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की कक्षाओं के लिये कक्षा की अवधि में विद्यार्थियों के कोई न कोई अभिभावक उसके साथ उपस्थित रहेगें।
जिससे षिक्षक द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार ही विद्यार्थियों को गतिविधियां करा सकें। वर्चुअल कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति न्युनतम 70 प्रतिषत अनिवार्य होगी और ऐसा नहीं होने पर विद्यार्थी का नाम स्कूल से खारिज कर दिया जायेगा। प्रवेष के लिये केवल सूरजपुर जिले के निवासी विद्यार्थियों को ही प्रात्रता होगी किन्तु अन्य जिले के शासकीय सेवक जिसकी पोस्टिंग सूरजपुर जिले में हैं उनके बच्चें भी प्रवेष के लिये आवेदन कर सकते है। इस संबंध में प्राचार्य कार्यालय शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रतापपुर से आवेदन पत्र निःषुल्क प्राप्त कर सकते है। - महासमुंद 19 जून : अनुसूचित जाति अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं अनुसूचित जनजाति स्वरोजगार योजनांतर्गत बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति अंत्योदय स्वरोजगार योजना में लक्ष्य 85 तथा अनुसूचित जनजाति स्वरोजगार योजना में 72 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति स्वरोजगार योजनांतर्गत बेकरी कार्य, भोजन बनाना, चाट की दुकान, इंग्लिश कोचिंग क्लासेस एवं स्वयं सहायता समूह का लेखा संधारण, हेयर कटिंग सेलून/ब्यूटी पार्लर, चाय केंटिन एवं नाश्ता केन्द्र, योग शिक्षा, बच्चों की देखभाल (झूलाघर), लान्ड्री कार्य, रफूगिरी एवं रगाई, घड़ी साज, विद्युत यंत्र सुधारक, सायकल मरम्मत, स्कूटर मोपेड टूव्हीलर रिपेयरिंग, घर की साज संभाल, बागवानी एवं नर्सरी, पशुपालन एवं मुर्गीपालन, फुटकर विक्रेता, मसाला उद्योग, साफ्ट टायज, कृत्रिम आभूषण निर्माण, आपाहिजों एवं बुजुर्गों की देखभाल चाट निर्माण, मोमबत्ती निर्माण, स्टेशनरी निर्माण, सिलाई-कढ़ाई-बुनाई, स्वेटर बुनाई, मशरूम उत्पादन, ईंट खपरा निर्माण, डिटर्जेंट पावडर निर्माण, लघु वनोपज वनोषधि निर्माण एवं व्यवसाय इलेक्ट्रिक, मोटर पम्प मरम्मत व्यवसाय, काष्ठकला फर्नीचर व्यवसाय, स्टील फेब्रीकेशन वर्मी कम्पोस्ट, खाद निर्माण विक्रय व्यवसाय, फोर व्हीलर रिपेयरिंग व्यवसाय, दोना पत्तल निर्माण व्यवसाय, स्टेशनरी फाईल आदि व्यवसाय के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के तहत् आवेदक को जिले का मूल निवासी हो।
आवेदक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग को हो। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो। आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में 40500 रूपए एवं शहरी क्षेत्रों में 51500 रूपए तक हो तथा आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र सरपंच, पटवारी द्वारा जारी किये मान्य होंगें। योजनांतर्गत विधवा महिला, परित्यक्ता, शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियां एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनाओं से प्रशिक्षण प्राप्त आवेदकों को प्राथमिकताएं दी जावेगी। योजना में इकाई लागत अनुसार पचास हजार रूपए से एक लाख रूपए तक ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत किये जायेगें जिसमें 50 प्रतिशत या अधिकतम दस हजार रूपए स्वीकृत ऋण पर अनुदान की पात्रता होगी। आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति महासमुंद एवं जनपद पंचायतों में कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं। - मंत्री श्री लखमा ने महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए गएसामग्रियों को खरीदी कर किया प्रोत्साहितफसल सुरक्षा के लिए मवेशियों को गौठान में रखने पशुपालकों ने लिया संकल्पमंत्री श्री लखमा ने बरांेडा बाजार गौठान परिसर में लगाई चैपालजिले के गौठानो में उत्साह पूर्वक मनाया गया ‘‘रोका-छेका’’ प्रथामंत्री श्री लखमा ने शहीद श्री गणेश राम कुंजाम को दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
महासमुंद 19 जून : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर आज प्रदेश के साथ-साथ महासमुंद जिले के सभी गौठानों में भी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों, पशुपालकों की बैठक आयोजित कर ‘‘रोका-छेका’’ प्रथा बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। फसल सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में रोका-छेका प्रथा की काफी पुरानी परंपरा रही है। आगामी फसल बोआई कार्य के पूर्व खुले में चराई कर रहे पशुओं पर नियंत्रण के लिये छत्तीसगढ़ में प्रचलित प्रथा रोका-छेका की शुरूआत आज महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बरोण्डा बाजार गौठान में प्रदेश के वाणिज्यकर, आबकारी, उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने की। इस अवसर पर महासमुंद विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, जनपद पंचायत महासमुंद के अध्यक्ष श्री भागीरथी चन्द्राकर, नगर पालिका परिषद् उपाध्यक्ष श्री कृष्णा चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्री जागेश्वर चन्द्राकर, श्री अमर चन्द्राकर, जनपद सदस्य श्री सचिन गायकवाड़, ग्राम पंचायत बरोण्डा बाजार के सरपंच श्री छन्नू ध्रुव, भारत स्काऊट गाईड के अध्यक्ष श्री दाऊलाल चन्द्राकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डाॅ. रवि मित्तल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने बरोण्डा बाजार के गौठान में स्थित सहाड़ा देव की पूजा अर्चना कर रोका-छेका प्रथा की शुरूआत की। इसके उपरांत उन्हांेने गौठान में पशुओं के अवशिष्ट से निर्मित विभिन्न सामग्री यथा जैविक खाद सहित अन्य सामग्री पर आधारित स्टाल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि गौठान में महिला स्व-सहायता समूह एवं विभिन्न विभागों द्वारा भी स्टाल लगाए गए थे। मंत्री श्री लखमा ने स्टाल निरीक्षण के दौरान महिला स्व-सहायता समूह के स्टाल पर पहुंचकर उनके द्वारा उत्पादित विभिन्न सामग्रियों की खरीदी कर रोका-छेका प्रथा में शामिल हुए ग्रामीणों केा वितरित किया।
नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी शासन की महत्वपूर्ण योजना
रोका-छेका की परम्परा की शुरूआत के लिए आज यहां बरोण्डा बाजार स्थित गौठान केन्द्र में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने ग्रामीणों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप प्रदेश सहित जिले में नरवा नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना का संचालन किया जा रहा है, यह प्रदेश की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है, जो किसानों की हित से जुड़ी है और उनकी आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि गोठान के निर्माण का कार्य तेजी से पूरा किया जाए। शासन की यह योजना किसानों की योजना है, जिसको पूरा करने की सबकी सामूहिक जिम्मेदारी हैं। रोका-छेका परम्परा के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी खरीफ फसलों की बुआई शुरू हो गई है। फसलों के खुले रखने पर इसका नुकसान होगा। इसलिए सरकार की मनसा है कि पशुओं को खुले में ना छोड़ा जाए और फसलों को बचाया जाए। मंत्री श्री लखमा ने आगे कहा कि शासन द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं और इन योजनाओं को शासन के मनसा के अनुरूप जमीन पर उतारने के लिए हम सभी को पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि शासन द्वारा भूमिहीनों को पट्टा देने का कार्य किया जा रहा हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत मंदों को मनरेगा के तहत् देश में सबसे अधिक रोजगार उपलब्ध कराया गया हैं।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूरा देश कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं प्रसार को रोकने के लिए कार्य कर रहा हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में इसके संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन के साथ-साथ नागरिकांे द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी मार्गदर्शी निर्देशों का गंभीरता के साथ पालन करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, जनपद अध्यक्ष श्री भागीरथी चन्द्राकर, श्री कन्हैया अग्रवाल ने भी रोका-छेका परम्परा के संबंध में अपने विचार रखें।
शहीद हुए श्री गणेश राम कुंजाम को दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
बरोण्डा बाजार स्थित गौठान में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की रोका-छेका के अंतर्गत आयोजित बैठक में विगत दिनों गलवान घाटी में कांकेर जिले के चारामा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुरूटोला के आश्रित ग्राम गिधाली निवासी भारतीय सेना के जांबाज सिपाही शहीद श्री गणेश राम कुंजाम गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में शहीद होने पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
महासमुंद विधायक श्री चन्द्राकर ने दिलाई शपथ एवं संकल्प
ग्राम बरोण्डा बाजार के गौठान में आयोजित ‘‘रोका-छेका’’ परम्परा ने महासमुंद विधायक श्री विनोद चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेशों का वाचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संगवारी हो जय-जोहार, ‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’’ के पहिली किस्त आप जम्मो झन ल पहुँच गे होही। आप सब ल अब्बड़-अब्बड़ बधाई। ऐ दारी गाँव ल ‘‘ कोरोना महामारी’’ नाम के नवा किसम के वैश्विक संकट के सामना करे बर पड़त हे। ऐ संकट के बेरा म गाँव के जम्मो सियान-जवान, भाई-बहिनी, नोनी-बाबू सब्बो जुरमिल के लाॅकडाउन के पालन कड़ाई ले करे हे, जेकर सेती कोरोना संक्रमण के बिस्तार ल गाँव म रोके हव। एकर बर सब्बो गाँव वाला मन ल गाडा़-गाड़ा बधाई। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को अपने आस-पास के वातावरण तथा अपने ग्राम को स्वच्छ, साफ-सुथरा तथा दुर्घटना मुक्त रखने के लिए संकल्प दिलाई। - जशपुरनगर 19 जून : जशपुर जिले में पुलिस अधीक्षक श्रीषंकर लाल बघेल के निर्देषन एवं रक्षित निरीक्षक जशपुर श्री विमलेश कुमार देवांगन के नेतृत्व में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपनें कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान बढ़ते अवसाद व मानसिक तनाव को ध्यान में रखते हुए, उन्हें अवसाद तथा तनाव की स्थिति से बचाने के लिए स्पंदन कार्यक्रम के तहत् योगा क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत श्रीमती मधु मिश्रा व उनके टीम के द्वारा कम्युनिटी हॉल जशपुर में प्रतिदिन प्रातः 5.30 बजे से 7.00 बजे तक सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन करते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को जुम्बा डांस कराकर योगाभ्यास कराया जा रहा है।
-
जशपुरनगर 19 जून : जशपुर जिले में अब तक 215.9 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षां की तुलना में 19 जून तक औसत वर्षा 53.1 मिमी हुई है। बीते 24 घंटे में जिले मेें 18.1 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जशपुर तहसील में 284.2 मिमी, मनोरा में 125.4 मिमी, कुनकुरी में 289.4 मिमी, दुलदुला में 256.8 मिमी, फरसाबहार में 188.1 मिमी, बगीचा में 143 मिमी, कांसाबेल में 140.9 मिमी एवं पत्थलगांव में 299.4 मिमी वर्षा हो चुकी है। -
जशपुरनगर 19 जून : जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जषपुर श्री पी. सुथार के निर्देषन में कोरोना महामारी के संक्रमण से संबंधित उचित जानकारी व अन्य सूचना देने के लिए जिला सर्वेलेन्स अधिकारी आईडीएसपी जषपुर डाॅक्टर श्री आर.एस. पैंकरा एवं प्रेस विज्ञप्ति संबंधित अधिकारिक जानकारी तैयार करने के लिए प्रभारी मीडिया अधिकारी स्थानीय कार्यालय जषपुर श्रीमती मनीषा कुजूर को नियुक्त किया गया है। - पोरतेेंगा के आदर्ष गौठान में विधायक श्री विनय भगत ने रोका-छेका कार्यक्रम का किया षुभांरभरोका-छेका कार्यक्रम में मवेषियों के उचित प्रबंधन के लिए गौठान में उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक द्वारा लिया गया संकल्पकिसानों के फसल को मवेषियों से बचाने एवं ग्रामीणों के मवेषियों का गौठान में उचित देखभाल के लिए किया गया रोका-छेका का षुरूआत- श्री भगतगौठानों में रोजगार मूलक एवं आजीविका संवर्धन के लिए जिला प्रषासन द्वारा किया जा रहा है प्रयास - कलेक्टरकिसान की फसलों को सुरक्षित बचाने के ग्रामवासियों को अपने पशुओं को गोठान तक लाने के लिए किया गया प्रोत्साहित
जशपुरनगर 19 जून : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत आज जशपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पोरतेंगा के आर्दश गौठान में जशपुर विधायक श्री विनय भगत द्वारा रोका-छेका कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जशपुर श्री लालदेव भगत जनपद पंचायत अध्यक्ष जशपुर श्रीमती कल्पना लकड़ा, कलेक्टर श्री महादेव कावरे जिला पंचायत सीईओ श्री क.े एस. मंडावी, जषपुर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास जनपद सीईओ जषपुर श्री प्रेमसिंह मरकाम, मनोरा जनपद उपाध्यक्ष श्री संजीव भगत, सरपंच पोरतेंगा, जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थिति रहे।
विधायक श्री विनय भगत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना जिले के सभी ग्रामवासियों के लिए लाभदायक साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि खेती बाड़ी के दिनों में किसानों की फसलों को मवेषियों से बचाने के लिए शासन द्वारा रोका-छेका कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। ताकि ग्रामवासियों के लिए गांव में बनाए गए गौठान में पशुओं को एकत्रित किया जा सके और गांव में खेतों किसानों द्वारा लगाए गए फसलों को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो पाए। उन्होंने कहा कि रोका-छेका कार्यक्रम प्रारंभ करने के पीछे शासन की मंशा यह है कि मवेषियों का उचित प्रबंधन के साथ ही किसानों की फसल भी सुरक्षित रहे और पशुओं को गोठान में चारे-पानी के साथ उनकी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। श्री भगत ने कहा कि ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार समस्या हो तो प्राथमिकता से उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा, उन्होंने सभी से शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की आग्रह किया।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने रोका-छेका कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गौठान में पशुओं को सुरक्षित रखने और किसानों की फसल को बचाने के लिए रोका-छेका कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इन गौठानों में पषुओं के लिए चारे-पानी की उचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि गौठान में स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं और ग्रामवासियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला प्रषासन द्वारा मुर्गी पालन, बकरी पालन, और मछली पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। श्री कावरे ने बताया कि रोका-छेका का उद्देश्य किसानों की फसल को पशुओं से सुरक्षित रखना और चारवाहों के माध्यम से गौठान में पशुओं को एकत्रित करना है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री कावरे ने कहा कि गौठान निर्माण के प्रथम चरण में जिले में 64 गौठान का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं एवं द्वितीय चरण में जिले में 155 गौठान का निर्माण किया जा रहा हैै। जिसमें 50 गौठान में कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। इन गौठानो में मनरेगा के तहत लगभग 70 करोड़ का मजदूरी भुगतान किया गया है। गौठान समिति के माध्यम से गौठान की निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन गौठानों में जून-जुलाई के माह में लगभग 17 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आंगनबाड़ी और स्कूलों में भी उद्यान विभाग एवं वन विभाग के सहायता से पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी ने रोका-छेका कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खेती बाड़ी के दिनों में किसानों द्वारा अपने खेतों में फसल लगाया जाता हैं। जिले में खेती के दौरान फसलों को सुरक्षित रखने के लिए रोका-छेका किया जाना गांवों की पुरानी व्यवस्था है। यह परम्परा आज भी बहुत उपयोगी है। इससे खुले में चरने वाले पशुओं पर रोक लगाने का काम किया जाता है। गौठानों में जिला प्रषासन, कृषि, उद्यान, पषुपालन, मत्सय, एवं अन्य विभागोें द्वारा हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी किया गया है। इस अवसर पर गौठान में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी पंच-सरपंच, गणमान्य नागरिको द्वारा मवेषियों के उचित प्रबंधन के लिए रोका-छेका व्यवस्था को अपनाने की संकल्प लिया गया है। -
सूरजपुर 18 जुन : राज्य शासन के मंषानुसार ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति निरंतर जिला प्रषासन के द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही अधिकारियों को अनियमितताओं पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये हैं। इसी क्रम में सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत उचित मूल्य दुकान नारायणपुर व नमना में दुकान संचालक के द्वारा अनियमितता किये जाने की षिकायत ग्रामीणों के द्वारा की गई। जिसपर एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा ने खाद्य निरीक्षक श्रीमती श्वेता अग्रवाल को दुकान जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने निर्देषित किया था। जिसके परिपालन में खाद्य निरीक्षक के द्वारा जांच किये जाने पर शासकीय उचित मूल्य दूकान नारायणपुर के संचालक चाॅदनी महिला स्व.सहायता एवं नमना के संचालक जय सतीमाॅस्व.सहायता समूह के विरूद्ध ग्रामीणों ने अनियमितता की षिकायत की थी, जिसपर जांच में भौतिक सत्यापन किये जाने पर खाद्य निरीक्षक के द्वारा जांच में दुकानदार के द्वारा निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में खाद्यान्न दिया जाना पाया। जिसपर एसडीएम ने संचालक के विरूद्ध छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेष 2016 का उल्लंघन मानते हुए दुकान निलंबित कर संचालक को सूचना जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। - सूरजपुर 18 जून : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड रामानुजनगर में शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम कल्याणपुर, लेडुआ, जगरनाथपुर, अर्जुनपुर, बरबसपुर, चंदरपुर, आमगांव, बकना, रामपुर एवं विकासखण्ड प्रेमनगरमंे शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्रामसलका, अन्नपूर्णा एवं दुर्गापुर में संचालनकर्ता नियुक्ति किया जाना है। जिसके लिए आमजनों, सहकारी समितियाॅ, वृहद आदिम जाति बहुउद्देषीय सहकारी समिति (लेम्पस, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय स्वषासीय निकाय के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करते हुए बताया गया है कि इच्छुक संस्था 04 जुलाई 2020 तक कार्यालयीन समय शाम 5ः30 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सूरजपुर में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप अनुसार आवेदन जमा कर सकते हैं।
- सूरजपुर 18 जून : उपसंचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसाार नशा करने की प्रवृत्ति की रोकथाम तथा समाज में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित किया जाना वर्तमान परिपेक्ष्य में आवश्यक प्रतीत होता है। नशा पीड़ितों की संख्या में सतत् वृद्धि होना हम सभी के लिए चिन्ता का विषय है। इसकी रोकथाम के लिये समुदाय में जागरूकता सृजन करने की अनिवार्यता के दृष्टिगत प्रयास किया जाना अपरिहार्य है।
समुदाय की सहभागिता से नशापान के विरूद्ध व्यापक जनमत विकसित करने के लिये 26 जून 2020 अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसम्पर्क पंचायत, आबकारी विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें रेडियों एवं दूरदर्शन से नशा मुक्ति कार्यक्रमों का प्रसारण, जिलें के समस्त विभागों के समन्वय से नशापान के विरूद्ध समुचित कार्यवाही, यथा संभव नशा पीड़ितों से प्रत्यक्ष संवाद विकसित किया जाकर उन्हें नशापान के दुष्परिणामों की जानकारी देना, नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, नशा एवं एड्स प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार, विद्यार्थियों में नशापान के विरूद्ध जागरूकता लाने हेतु विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय में नशापान न करने हेतु प्रेरक उद्बोधन का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्थानीय संस्कृति एवं परम्पराओं के अनुरूप अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। -
सूरजपुर 18 जून : उपसंचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसाार कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष 21 जून 2020 को छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नही होगा। इस वर्ष डिजिटल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर मनाया जायेगा। इस वर्ष की थीम ’’योग एट होम एण्डयोगविद फैमिली‘‘ है। 21 जून 2020 की सुबह 7ः00 बजे आम जनता अपने घरों से इस डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर योग दिवस समारोह में शामिल हो सकेंगें।
कार्यक्रम के दौरान आयुष मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली ’’माई लाइफ माई योगा‘‘ प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में कर रहा है। जिसमें प्रतिभागियों को तीन यौगिक अभ्यासों (क्रिया, आसन, प्राणायाम, बंध या मुद्रा) का तीन मिनट का वीडियो फेसबुक, ट्वीटर या इस्टाग्राम पर ’’माई लाइफ माई योगा‘‘ पर अपलोड करना होगा। साथ ही एक छोटे वीडियो संदेश में बताना होगा कि कैसे योग क्रियाओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया। आयोजन के संबंध में अद्यतन सूचनाओं के लिये innovate.mygov.in वेबसाईट पर अवलोकन किया जा सकता है एवं 21 जून 2020 छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले डिजिटल कार्यक्रम में शामिल होने के लिये एवं सामान्य योग प्रोटोकाॅल की जानकारी के लिये आयुष मंत्रालय द्वारा जारी विवरण सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म में देख सकते है। -
सूरजपुर 18 जून : कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम हेतु शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में आयुर्वेद की टीम निरंतर शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद उपायों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है। राज्य शासन के निर्देष में आयुर्वेद का दल केवल आमजनों ही नहीं जिले के जनप्रतिनिधियोें, कर्मचारियों समेत जिलेवासियों को घर-घर जाकर व षिविर का आयोजन करा कर वृहद प्रचार प्रसार कर रहा हैं। विभागीय दल के अधिकारी आमजनों के बीच पहुॅचकर आयुर्वेदिक गुणों से शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने जागरूक तो कर ही रहें है, इसके साथ ही शासन के सुरक्षा मानकों से अवगत कराकर फिजीकल डिस्टेंसिंग के पालन, हाथो को सेनिटाईज करना व धोना, मुंह में मास्क लगाने सहित अन्य निर्देषों के प्रति लोगों को समझाईष देकर सुरक्षा अपनाने जागरूक कर रहें हैं।
जिला आयुर्वेदविभाग के अधिकारी डाॅ आर. द्विवेदी के मार्गदर्षन में नोडल अधिकारी डाॅ रजनीष जायसवाल ने बताया है कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगातार आमजनों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़े का सेवन करने हेतु प्रेरित करने के लिए अलग-अलग स्थानों में पाम्पलेट वितरण कर जानकारी दी जा रही है और इसकी उपयोगिता व लाभ के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज डाॅ कुलदीप द्विवेदी के टीम द्वारा सूरजपुर विकासखंड के ग्राम केनापारा में षिविर लगाकर त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया है। जिसमें आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों द्वारा आयुर्वेदिक यूनिटी बूस्टर अमृतकाढ़ा बनाने की विधि की जानकारी देते हुए 32 लोगों को त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया गया है। इसके साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी सामान्य जानकारियाॅ एवं घरेलू रोग प्रतिरोधक औषधियों एवं त्रिकटु चूर्ण, गोल्डन मिल्क, हर्बल टी के बारे में लोगों को जानकरी देकर लोगों से अपील किया गया है कि अपने गांव में सभी लोगों को इस जानकारी से अवगत करायें। इस दौरान दल में फार्माषिस्ट, श्री षिवप्रसाद धुर्वे व श्री रामधन सिंह मौजुद थे।