- Home
- छत्तीसगढ़
- बेमेतरा 12 जून : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज शुक्रवार को एक आदेश जारी कर नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नियंत्रण हेतु लाॅकडाउन उपायों को चरणबद्ध रूप से खोलने तथा दिनांक 30 जून 2020 तक लाॅकडाउन संशोधित रूप से लागू करने के निर्देश दिये थे।
वर्तमान में जिला बेमेतरा में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है। जिले में लाॅकडाउन की छूट पश्चात बाजारों/दुकानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का तथा मास्क के उपयोग का सही ढ़ग से जनसामान्य द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। जिले में संचालित दुकानों में लगातार अनावश्यक रूप से भीड़ को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पूर्व में समय-समय पर भारत सरकार गृह मंत्रालय व छ.ग. शासन द्वारा इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के बाबत् व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर सभी जिले वासियों को शासन के निर्देशों का समुचित रूप से पालन करने बाबत् अवगत कराया गया है साथ ही इन नियमों के उल्लंघन पर धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही बाबत् अवगत कराया गया है, बावजूद इसके समुचित रूप से इन आदेशों का पालन नहीं हो रहा है।
अतः एतत् द्वारा सभी व्यापारी संघो व जिले वासियों से यह अपील किया जाता है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन के नियमों का पालन करें, किसी भी उद्योग में राज्य के बाहर से श्रमिकों को कार्य पर नहीं लाया जाये, यदि बाहर के राज्यों से आकर श्रमिक यहां के स्थानीय उद्योगों में कार्यरत हो तो इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दी जावे तथा बगैर अनुमति के अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिकों को कार्य पर न लिया जावे। औद्यौगिक इकाईयों में तकनीकि समस्याओं के निराकरण हेतु यदि कोई व्यक्ति बाहर राज्य से लाया जाना आवश्यक हो तो इसके पूर्व अनुमति जिला प्रशासन से प्राप्त करना अनिवार्य होगा। नियम उल्लंघन की दशा में संबंधित व्यक्तियों पर दाण्डिक कार्यवाही की जा सकेगी।
अन्य राज्यों से जो श्रमिक बेमेतरा जिले में आये है उन्हें 14 दिन क्वारेंटाईन सेंटरों में रखने के पश्चात अगले 14 दिवस होम क्वारेंटाईन का अनिवार्य रूप से रखा जावे, ताकि कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके। ग्रामों में उपरोक्त नियमों का पालन करने हेतु कोरोना सुरक्षा समितियों का गठन पंचायत प्रतिनिधियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शासकीय कर्मचारी को मिलाकर किया जावे।
जिन श्रमिकों द्वारा क्वारेंटाईन की अवधि पूर्ण कर ली गयी है तथा उनके सेम्पल आदि की रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है, तब उन्हें घर जाने की अनुमति संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी/इंसिटेंट कमाण्डर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अनुशंसा पर दी जावे। ग्रामों में बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जावे तथा जिले के जो क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन घोषित हो चुके है उन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की गतिविधि का संचालन न किया जावे तथा ऐसे क्षेत्रों में अतिआवश्यक मेडिकल इमरजेंसी की दशा मे ही घर से बाहर निकलने की अनुमति दी जावेगी। अतः सर्व संबंधितों की जानकारी/सूचना हेतु यह आदेश पुनः प्रसारित किया जा रहा है। - जशपुरनगर 12 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर बायो गैस हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने के उददेश्य से जिले के 8 विकासखंडो के 35 ग्राम पंचायतो में 1 करोड़ 53 लाख 61 हजार 500 रूपए की राशि से बायो गैस संयत्र स्थापित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जशपुर विकासखंड के 4, मनोरा के 3, दुलदुला के 2, कुनकुरी के 5, फरसाबहार के 5, पत्थलगांव के 7, कांसाबेल एवं बगीचा के 4-4 ग्राम पंचायतो में प्री फ्रेब्रिकेटेड बायोगैस सयंत्र की स्थापना के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को 4 लाख 38 हजार 900 के मान से राशि प्रदान की गई है।
-
जशपुरनगर 12 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जानकारी देते हुए बताया कि नोवल कोरोना वायरस के महामारी को ध्यान में रखते हुए किसी भी विवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलत होने हेतु लोकसेवा केन्द्र, सीएससी, च्वाईस सेंटर से भी आवेदन किया जा सकता हैं। शादी की अनुमति भी आॅनलाईन ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि ई-मेल एकाउन्ट से भी आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार जानकारी देते हुए कहा है कि राज्य शासन एवं चिप्स कार्यालय के द्वारा लॉकडाउन के दौरान वैवाहिक कार्यक्रमों की अनुमति हेतु नई ऑनलाइन सेवा ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में अपडेट किया गया है । जिसके तहत आवेदक जिले के किसी भी लोक सेवा केंद्र से विवाह कार्यक्रम हेतु अनुमति ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है । जिसकी समय सीमा 3 दिन तय किया गया है ।
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री नीलांकर बासु ने बताया कि ई-डिस्ट्रिक्ट यूजर एकाउंट में यह सेवा जोड़ दिया गया है एवं सभी तक उसी एकाउंट ने सेवा प्रदर्शित हो रही है । आवेदन सीधे जारीकर्ता अधिकारी (तहसीलदार) के एकाउंट में ही प्रदर्शित होेगे । उन्होंने संबंधित अधिकारियांे को प्रतिदिन वैवाहिक कार्यक्रम स्थल की अनुमति के आवेदन प्राथमिकता के तौर पर जांच कर जारी करने कहा है। -
नरवा विकास के हुए कामों का लिया जायजा, क्षेत्र के रेंजर का एक दिन का वेतन काटने दिए निर्देश
कोरबा 12 जून : विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण के जिले में नियंत्रण के प्रयासों के साथ-साथ दूसरे जनहितकारी तथा विकास कार्यों के लिए भी कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल सक्रिय हो गईं हैं। आज सुबह-सुबह कलेक्टर अन्य अधिकारियों के साथ मुख्य सड़क से लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर पोंड़ीउपरोड़ा विकासखंड में अमझर के तराई वाले इलाके के झोंका नाला तक पहुंची। यहां उन्होंने राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली सुराजी गांव योजना के तहत नरवा विकास के कामों का जायजा लिया। उन्होंने झोंका नाले पर बने गेवियन का निरीक्षण किया और गेवियन में लगाये गये पत्थरों के आकार, पानी प्रवाह को झेलने की क्षमता आदि की जानकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता से ली। कलेक्टर ने इस नाले को जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए उपयोग करने के बारे में भी अधिकारियों और उपस्थित ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की। लगभग साढ़े सात किलोमीटर लंबाई के इस नाले के प्रवाह मार्ग में राजस्व विभाग द्वारा 29 और वन विभाग द्वारा अपने क्षेत्र में सात विभिन्न संरचनाएं बनाई जा रही है। वन विभाग द्वारा बनाई जा रही संरचनाओं का काम अभी तक शुरू नहीं होने और विभाग संबंधी जानकारी देने किसी सक्षम अधिकारी के उपस्थित नहीं होने के कारण श्रीमती कौशल ने क्षेत्र के रेंजर का एक दिन का अवैतनिक स्वीकृत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से भी विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से तेन्दूपत्ता संग्रहण, महुआ संग्रहण के साथ-साथ वन अधिकार मान्यता पत्र मिलने की भी जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहण का काम खतम हो गया है। फड़ भी 24-25 मई को बंद हो गये हैं। सूखे पत्ते भी विभाग द्वारा उठा लिये गये हैं। कलेक्टर ने इस दौरान ग्रामीणों से राशन कार्ड बनाने, नियमित राशन मिलने से लेकर सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के भुगतान के बारे में भी पूछा। उन्होंने मौके पर मोैजूद ग्राम पंचायत सचिव को सभी पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने क्षेत्र में मिलने वाली वन औषधियों और औषधी पौधों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने गांवों में प्रचलित वैद्य या वन औषधियों की जानकारी रखने वाले लोगों को बुलाकर ग्रामीणों को इनके सीधे संग्रहण से लाभान्वित करने की योजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी भी कलेक्टर ने ग्रामीणों को दी- अमझर के अपने प्रवास के दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में भी ठेठ छत्तीसगढ़ी में विस्तार से बताया।
उन्होंने संक्रमण से बचने के तरीके भी लोगों को बताया। हमेंशा मास्क पहनकर रखने या अपने मुंह-नाक को गमछा आदि से पूरी तरह ढंककर रखने की जानकारी कलेक्टर ने लोगों को दी। उन्होंने हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह भी लोगों को दी। श्रीमती कौशल ने गांवों में भीड़-भाड़ नहीं करने की समझाईस भी लोगों को दी। उन्होंने मनरेगा के कामों के साथ-साथ खेती-किसानी के कामों के दौरान एक दूसरे के बीच एक मीटर की दूरी बनाये रखने के लिए भी कहा। कलेक्टर ने गांव में बाहर से लौटे किसी भी व्यक्ति की जानकारी तत्काल प्रशासन को देने की सलाह भी लोगों को दी। उन्होंने सर्दी, खांसी, बुखार और संास लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों वाले लोगों की सूचना भी समय रहते स्वास्थ्य विभाग को देने के लिए कहा।
-
आदर्श गौठान के रूप में विकसित होगा अमरपुर का गौठान, कलेक्टर ने सुविधायें बढ़ाने दिये निर्देश
)गौठान समितियों को आजीविका बढ़ाने के कामों से जोड़ा जायेगा, फूलों -सब्जियों की खेती भी होगी
कोरबा 12 जून : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल आज अलसुबह कटघोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत विजयपुर के गांव अमरपुर पहुंचीं और यहां बन रहे गौठान के कामों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस गौठान को आदर्श गौठान के रूप में विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्रीमती कौशल ने गौठान में उपलब्ध और अब तक विकसित की गई सुविधाओं की जानकारी मौके पर अधिकारियों से ली। उन्होंने गौठान समिति के सदस्यों से किये जा रहे कामों की पूरी जानकारी ली। वर्मी कम्पोस्ट बनाने से लेकर पशुओं की देखरेख, चारे का रखरखाव और चारागाह विकास के सभी कामों की जानकारी कलेक्टर ने समिति के सदस्यों से ली। श्रीमती कौशल ने गौठान में उग आई झाड़ियों-लंबी घासों और निर्माण कार्यों के बाद बची हुई गिट्टी, रेत आदि निर्माण सामग्री के बेतरतीब और अव्यवस्थित रूप से रखे होने पर रोजगार सहायक के प्रति नाराजगी व्यक्त की। श्रीमती कौशल ने एक सप्ताह के भीतर गौठान को साफ-सुथरा कर व्यवस्थित रूप से संचालन के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।उन्होंने गौठान में आने वाले पशुओं के लिये पर्याप्त मात्रा में चारे की व्यवस्था और किसानों से पैरादान से मिले पैरा को सुरक्षित रखने की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। श्रीमती कौशल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौठान को आदर्श रूप में विकसित करने के लिये बचे हुए कामों को पूरा करने के लिए समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर दो दिनों के भीतर प्रस्तुत करें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, एसडीएम श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी और तहसीलदार श्री रोहित सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित रहे।
खोलार नाला से आयेगा अमरपुर गौठान में पानी, पूरी तरह सौर उर्जा आधारित सप्लाई सिस्टम लगेगा- कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान गौठान में पशुओं के पीने और अन्य जरूरतों के लिए पानी की आपूर्ति की जानकारी अधिकारियों से ली। भूजल स्तर नीचा होने के कारण वर्तमान में चालू ट्यूबवेल से गौठान में पानी की जरूरत पूरी नहीं होने की जानकारी समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को दी। कलेक्टर ने गौठान के पास से बहने वाले खोलार नाला से पानी आपूर्ति के लिए विस्तृत कार्य योजना एवं प्राक्कलन तैयार कर आगामी एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश के्रडा विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके बाद कलेक्टर स्वयं ही खोलार नाला तक गईं और इस बारहमासी नाले में पानी की उपलब्धता तथा नाले से पानी सप्लाई की व्यवस्था को मौके पर देखकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस नाले से गौठान तक पानी पहुंचाने के लिए पूरी तरह से सौर उर्जा आधारित सप्लाई सिस्टम लगाने के निर्देश के्रडा विभाग के अधिकारियों को दिए। के्रडा के प्रभारी अधिकारी श्री राय ने बताया कि खोलार नाला से अमरपुर गौठान तक लगभग डेढ़ किलोमीटर पाईप लाईन बिछाकर पानी सप्लाई की योजना है। पहले ही स्थल निरीक्षण कर योजना का खाखा तैयार कर लिया गया है। दो दस-दस हार्स पावर के सौर उर्जा चलित पंप लगाकर पाईप लाईन के माध्यम से नाले के पानी को लिफ्ट कर गौठान तक पहुंचाया जा सकता है। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने सभी तकनीकी पहलुओं का बारिकी से परीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट और कार्ययोजना देने के निर्देश श्री राय को मौके पर दिये।
चारागाह में चारे के साथ-साथ हल्दी, मुनगा, केले के भी होगी खेती- कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि गौठान से लगे पांच एकड़ रकबे के चारागाह में चारे के साथ-साथ हल्दी, अदरक, मुनगा, केला, पपीता आदि उद्यानिकी फसलों की खेती की जायेगी। अधिकारियों ने बताया कि पांच एकड़ के रकबे में से साढ़े तीन एकड़ रकबे में पशुओं के लिए हरा चारा उगाया जायेगा और शेष डेढ़ एकड़ भूमि पर उद्यानिकी फसलों की खेती होगी। कलेक्टर ने चारागाह परिसर में ही बनी डबरी का भी निरीक्षण किया और बारिश के पानी को अधिक से अधिक रोककर रखने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
आठ एकड़ में विकसित होगा आजीविका क्षेत्र, धान के साथ फूलों की भी खेती होगी- अधिकारियों ने बताया कि अमरपुर गौठान के चारागाह से लगे हुए अगले आठ एकड़ के रकबे में आजीविका क्षेत्र विकसित किया जायेगा। इस क्षेत्र में गौठान समिति के सदस्यों को आजीविका बढ़ाने के लिये उद्यानिकी फसलों की खेती कराने के प्रयास किये जायें। आठ एकड़ के इस रकबे में से चार एकड़ में फूलों के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों और सब्जियों की खेती की जायेगी। लगभग दो एकड़ क्षेत्र में मौसम अनुसार अनाज जैसे धान, मक्का आदि की खेती होगी। अधिकारियों ने बताया कि आजीविका क्षेत्र में दो डबरी तथा दो नलकूप बना दिये गये हैं। बारिश के पानी को अधिक से अधिक रोकने और आगे उसका उपयोग करने की पूरी कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है।
गोैठान से मिलेगें किसानों को खेती के लिए किराये पर उपकरण- अमरपुर गौठान से किसानों को चालू खरीफ और आगामी रबी मौसम में खेती के लिए कृषि यंत्र और उपकरण किराये पर मिल सकेंगे। गौठान में कृषि उपकरण सेवा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र में अभी दो ट्रेक्टर, सीड ड्रील, कल्टीवेटर, जुताई यंत्र, रीपर, पावर टीलर जैसे आधुनिक कृषि यंत्र मौजूद हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इन कृषि यंत्रों को किसानों को किराये पर उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम कटघोरा की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। समिति द्वारा कृषि यंत्रों की किराया दर निर्धारित की जायेगी। गांव-गांव में कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के मैदानी अमले को इस बारे में सभी किसानों को जानकारी देने और व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिया -
आयुर्वेद ने जागरूक करने के साथ किया त्रिकटु चूर्ण का वितरण
सूरजपुर 12 जून : जिले में कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देषन में लगातार आयुर्वेद विभाग शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने काढ़े के सेवन के लिए जन-जन को जागरूक कर रहा है। इसी क्रम में आज प्रतापपुर के जरही, भैयाथान के भंवराहीपारा सहित ओड़गी के दूरवर्ती क्षेत्र बिहारपुर में आयुर्वेद विभाग के द्वारा शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने काढ़े के सेवन की जानकारी से लोगों को जागरूक किया। साथ ही जिले के नगर पंचायत जरही प्रांगण में आयुष मंत्रालय के गाईडलाईन के अनुसार डॉक्टर आर0के0 द्विवेदी के मार्गदर्षन में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री बीजू दासन, उपाध्यक्ष श्री प्रेम राजवाड़े, नगर पंचायत सीएमओ श्री घनश्याम शर्मा की उपस्थिति में नोडल अधिकारी भैयाथान डॉ अनिल शर्मा एवं नोडल अधिकारी प्रतापपुर डॉक्टर संतोष सिंह के द्वारा विस्तार से कोविड-19 के रोकथाम व बचाव हेतु एवं शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु घरेलू आयुर्वेदिक औषधियों जैसे गिलोय, अदरक, तुलसी, काली मिर्च, पिपली, दालचीनी, अश्वगंधा, शतावरी के बारे में एवं हर्बल टी गोल्डन मिल्क बनाने की विधि बताया गया शासन द्वारा आवंटित रोग प्रतिरोधक त्रिकटु चूर्ण के बारे में बताया गया।
इसके साथ ही पतंजलि योग समिति सूरजपुर के प्रभारी श्री आरपी राजवाड़े द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों के साथ-साथ योग एवं प्राणायाम का महत्त्व एवं प्रभावशीलता को विस्तार से बताया गया पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक श्री आरपी तिवारी एवं काजल साहू द्वारा सूर्य नमस्कार, त्रिकोणासन, ताड़ासन, ग्रीव चालन, तीन प्रकार के प्राणायाम भस्त्रिका कपालभाति और अनुलोम-विलोम, प्राणायाम का लाइव डेमो दिखाकर लोगों को प्रशिक्षित किया गया। इसके पश्चात शासन द्वारा प्रदत रोग प्रतिरोधक त्रिकटु चूर्ण एवं जागरूकता हेतु पांपलेट वितरण करते हुए लोगों से अपील किया गया की ज्यादा से ज्यादा अपने क्षेत्रों में लोगों को उपरोक्त जानकारी प्रचार प्रसार करते हुए अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र के पार्षद गण हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पदस्थ ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री कमलेश सोनी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती शोभा तिवारी, श्री बाबूलाल चैधरी एवं नगर पंचायत जरही के समस्त कर्मचारी एवं क्षेत्र में कार्य करने वाले सफाई कर्मी, कुल 50 लोग लाभान्वित हुए। -
सूरजपुर 12 जून : राज्य शासन के द्वारा प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को देखते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत प्रवासी व्यक्तियों व श्रमिकों को जिनके पास किसी भी योजना अंतर्गत राशन कार्ड नहीं बना है, उन्हें माह मई एवं जून 2020 में प्रति सदस्य 05-05 किलो चांवल एवं 01 किलो ग्राम चना प्रति परिवार के मान से निःशुल्क प्रदाय किया जायेगा। राज्य शासन ने इसके लिए मोबाईल पर आत्मनिर्भर भारत योजना के नाम से एप्लीकेषन जारी किया है, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी जो काम के लिए दूसरे राज्य गये थे और वे अपने गृह राज्य लौट चुके हैं , ऐसे प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों के साथ-साथ अन्य राज्यों के प्रवासी व्यक्तियों को भी जो छत्तीसगढ़ राज्य मे फंसे हुए है, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा। सूरजपुर जिले में निवास कर रहे अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को भी इस योजना में पंजीयन कराकर लाभान्वित किया जायेगा।
इसी संबंध में खाद्य अधिकारी संदीप भगत ने बताया कि पंजीयन हेतु ग्रामीण क्षेत्र मंे पंचायत सचिव के माध्यम से मुख्य कायर्पालन अधिकारी जनपद पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अधिकृत किया गया है, इसके लिए उन्हें आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है, जिले में अब तक 1767 परिवारों के 3598 व्यक्तियों का पंजीयन किया जा चुका है, जिन्हे उक्त योजना का लाभ दिया जा रहा है, आत्मनिर्भर भारत योजना में पंजीयन हेतु गूगल प्ले स्टोर में मोबाइल एप्प उपलब्ध है। यदि कोई प्रवासी श्रमिक अपना पंजीयन स्वयं करना चाहते हैं, तो खाद्य विभाग की जनभागीदारी वेबसाईट ीजजचेध्धींकलंण्बहण्दपबण्पद में भी लॉगिन कर अपना पंजीयन कर सकते हैं . पंजीयन के लिए आधार कार्ड अथवा आधार पंजीयन की पर्ची , मतदाता परिचय पत्र , पेनकार्ड , फोटोयुक्त किसान पासबुक या राजपत्रित अधिकारी-तहसीलदार द्वारा उसके शासकीय पत्र पर जारी फोटो सहित पहचान प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज की आवश्यकता होगी। -
सूरजपुर 12 जून : राज्य शासन के द्वारा सूरजपुर को षिक्षा का हब बनाने के उद्देष्य सेे केन्द्रीय विद्यालय की सौगात दी है। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा केन्द्रीय विद्यालय की नींव रखने भूमि का आबंटन किया गया। बता दें कि सूरजपुर में बनने वाला केन्द्रीय विद्यालय 10 एकड़ की भूमि में बनेगा। जिसके लिए कलेक्टर श्री शर्मा ने सूरजपुर मुख्यालय के निकट नमदगिरी ग्राम में 4 हेक्टेयर (10 एकड़) की भूमि का चिन्हांकन किया है। सूरजपुर जिला बनने के बाद से ही जिले में केन्द्रीय विद्यालय की मांग बढ़ने लगी थी, जिसे नई सरकार के आते ही सौगात के तौर पर जिले को दिया गया और भूमि चिन्हांकन के लिए जिला कलेक्टर को निर्देषित किया था, जिसके परिपालन में कलेक्टर श्री शर्मा ने तहसीलदार के माध्यम से नमदगिरी ग्र्राम मेें भूमि का चिन्हांकन कर 4 हेक्टेयर (10 एकड़) भूमि का आबंटन किया गया है।
-
लोकसेवा केन्द्र, सी. एस. सी. चॉइस केंद्र और स्वयं के एकाउंट से किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन
बलरामपुर 12 जून : कोविड-19 के प्रकोप से प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में निर्णायक और प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में अनलॉक-वन में अनेक गतिविधियों के संचालन की अनुमति मिली है। इसके चलते सम्पूर्ण राज्य के तहसील कार्यालयों में प्रतिदिन विवाह की अनुमति के लिए आवेदन करने वालों की भीड़ बढ़ने लगीे। फलस्वरूप तहसील कार्यालयों में फिजिकल डिस्टेंडिंग का पालन नहीं हो होने पर अब विवाह के लिए के आॅनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से अनुमति प्रदान की जाएगी।
कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने जानकारी दी है कि जिले में अब विवाह अनुमति के आॅनलाईन आवेदन सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। नागरिक अब जिले के समस्त लोकसेवा केन्द्र/सामान्य सेवा केंद्र/चॉइस सेंटर में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिले में निवास करने वाला कोई भी नागरिक लोकसेवा केन्द्रों में आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, राशन कार्ड या विवाह आमंत्रण पत्र में से कोई भी एक पहचान पत्र के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। विवाह अनुमति प्रमाण पत्र ऑनलाइन भी जारी किया जाएगा, जिसे नागरिक प्रिंट निकाल कर प्राप्त कर सकते हैं या लोकसेवा केन्द्र/सामान्य सेवा केंद्र/चॉइस सेंटर जाकर भी प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं। -
बलरामपुर 12 जून : हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास नियम 2013 की धारा 24 की उपधारा (1) के तहत् जिल स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में 16 जून को शाम 5.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
जिला स्तरीय सर्वेक्षण एवं सतर्कता समिति की नियत बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला कोषालय अधिकारी, जिला सांख्यिकी अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन, श्री जयप्रकाश सम्बल ग्राम दहेजवार और श्रीमती नीलम सोनवानी ग्राम टांगरमहरी को नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने को कहा गया है। - बलरामपुर 12 जून : अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम के प्रावधानुसार जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति तथा जिला स्तरीय सर्वेक्षण सतर्कता समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में 16 जून 2020 दिन मंगलवार को शाम 5.30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष बलरामपुर में आयोजित की गई है। उक्त बैठक में सभी संबंधितों से निर्धारित तिथि को समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
-
बलरामपुर 12 जून : जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज की सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक 17 जून 2020 को आयोजित की गई थी। अब उक्त बैठक को संधोधित करते हुए 15 जून 2020 को दोपहर 1.00 बजे कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर में आयोजित की गई है। सहकारिता एवं खाद्य विभाग द्वारा वितरित सामग्री की जानकारी, सुदूर पहुंचविहीन क्षेत्रों में सामग्री की उपलब्धता/वितरण की जानकारी, खाद-बीज भण्डारण व वितरण की जानकारी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, रेशम व हाथकरघा विभाग द्वारा हितग्राहीमूलक योजना, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प तथा खादी ग्रामोद्योग से संबंधित योजनाओं एवं सभापति की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।
-
बलरामपुर 12 जून : सहायक संचालक मत्स्य श्री मूरत सिंह ने बताया है कि वर्षा ऋतु में मछलियों के प्रजनन को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें संरक्षण देने हेतु राज्य में छत्तीसगढ़ नवीन मत्स्य पालन अधिनियम के तहत् 16 जून से 15 अगस्त 2020 तक की अवधि को बंद ऋतु के रूप में घोषित किया गया है। इस अवधि में प्रदेश के समस्त नदियों, नालों तथा छोटे नदियों, सहायक नदियों में जिन पर सिंचाई के तालाब, जलाशय निर्मित किये गये हैं। सभी में मत्स्याखेट 16 जून से 15 अगस्त 2020 तक पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इस नियम को उल्लंघन करने एवं अपराध सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रूपये का जुर्माना तथा दोनों एक साथ होने का प्रावधान है।
-
नाशपाती के विक्रय के लिए महिला समूह को मिला मौकाप्रशासन की इस पहल से महिलाओं में बढ़ा आत्मविश्वास
बलरामपुर 12 जून : विकासखण्ड कुसमी के नटवरनगर स्थित शासकीय उद्यान में नाशपाती की अच्छी पैदावार हुई है। उद्यानिकी विभाग द्वारा नाशपाती के विक्रय हेतु स्व सहायता समूहों के महिलाओं के बीच नीलामी की गई। महिला समूहों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रशासन ने अनुकरणीय पहल की है। नीलामी के पश्चात् नटवरनगर उद्यान के नाशपातीयों के बिक्री की जिम्मेदारी लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह को मिली है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के पाट प्रदेशों की जलवायु शेष छत्तीसगढ़ की तुलना में ठण्डी है। पाट प्रदेशों की भौगोलिक स्थिति तथा ठण्डी जलवायु के कारण यहां बड़ी मात्रा में नाशपाती की खेती की जाती है। उद्यानिकी विभाग किसानों को पिछले कई वर्षों से ठण्डे प्रदेशों में होने वाले फलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
नटवरनगर स्थित उद्यान में नाशपाती के 328 पौधे हैं, जिनमें फल लगे हुये हैं। लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष राधिका पैकरा ने बताया कि उद्यानिकी विभाग से नीलामी के संबंध में जब जानकारी मिली, तब हमें लगा कि प्रशासन ने महिलाओं को अच्छा अवसर प्रदान किया है। नीलामी में 05 समूहों ने भाग लिया था तथा नीलामी में हमारे समूह को ही नटवरनगर उद्यान के नाशपाती के विक्रय का मौका मिला है। नटवरनगर शासकीय उद्यान की नाशपाती 60 हजार 550 रूपये की राशि में नीलाम की गई है। उद्यान विभाग द्वारा महिलाओं को लाभ पहुंचाने तथा उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से नाशपातियों को केवल लागत मूल्य पर ही नीलाम किया गया। उन्होंने बताया राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उद्यानिकी विभाग के संयुक्त प्रयास से यह संभव हो पाया है। राधिका आगे बताती हैं कि नाशपाती का रख-रखाव अब हमारी जिम्मेदारी है, जब नाशपाती तैयार हो जाएगी तो उसकी पैकेजिंग, ग्रेडिंग, लेवलिंग और मार्केटिंग के लिए एन.आर.एल.एम. का सहयोग प्राप्त होगा।
सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह ने बताया कि प्रशासन महिला स्व सहायता समूहों को आजीविका मूलक कार्यों से जोड़ने तथा उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रयासरत् है। उद्यान विभाग द्वारा भी ऐसे कार्यों में महिला समूहों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। नाशपाती के विक्रय से महिलाओं को लागत की लगभग दुगुनी आय प्राप्त होगी। साथ ही सामरी क्षेत्र में व्यक्तिगत् रूप से नाशपाती की खेती कर रहे कृषकों से भी महिला समूह नाशपाती का क्रय कर आगे बाजार में विक्रय करेंगी। विभाग महिलाओं और किसानों के बीच सम्पर्क स्थापित करवाकर इस दिशा में कार्य कर रहा है। किसानों को भी नाशपाती का उचित दाम प्राप्त होगा तथा बिचैलियों की भूमिका समाप्त हो जाएगी। -
जशपुरनगर 12 जून : मछली विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्धि प्रजनन को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें संरक्षण देने हेतु राज्य में छत्तीसगढ़ नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम के तहत् आगामी 16 जून 2020 से 15 अगस्त 2020 की अवधि तक बंद ऋतु क्लोज सीजन के रूप में घोषित किया गया है। मछली विभाग के सहायक संचालक श्री डी.के.इजारदार ने बताया कि है कि जशपुर जिले के अंतर्गत समस्त नदियों और नालों, तथा छोटी नदियों नालों मेें, सहायक नदियों में जिन पर सिंचाई के तालाब, जलाशय, बड़े या छोटे, जो निर्मित किए गए हैं। सभी प्रकार का मतस्या खेट दिनांक 16 जून से 15 अगस्त 2020 तक पूर्णतः निषेध रहेगा।
इन नियमों का उल्लंघन करने पर छत्तीसगढ़ राज्य मत्स्य क्षेत्र संशोधित अधिनियम के अंतर्गत अपराध सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रुपए तक का जुर्माना अथवा दोनों एक साथ होने का प्रावधान है। उक्त नियम केवल छोटे तालाब या अन्य जल स्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी नालों से नहीं है अतिरिक्त जलाशय में किए जा रहे केज कल्चर में लागू नहीं होंगे। -
जशपुरनगर 12 जून : जशपुर जिले में अब तक 43.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है, जो बीते 10 वर्षां की तुलना में 12 जून तक औसत वर्षा 23.6 मिमी हुई है।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जशपुर तहसील में 57.8 मिमी, मनोरा में 25.2 मिमी, कुनकुरी में 111.6 मिमी, दुलदुला में 61.6 मिमी, फरसाबहार में 16.6 मिमी, बगीचा में 41 मिमी, कांसाबेल में 19.1 मिमी एवं पत्थलगांव में 14.4 मिमी वर्षा हो चुकी है। -
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 12 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए फरसाबहार विकासखंड के पंचायत क्वारेंटाईन सेंटर प्राथमिक शाला बाम्हनमारा के सम्पूर्ण परिसर को आगामी 28 दिवस के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आॅफिस, एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कन्टेनमेंट जोन में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व फरसाबहार श्री नान साय भगत, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस फरसाबहार श्री योगेश देवांगन, प्रवेश, निकासी की व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग श्री मोहन भगत, कन्टेमेंट जोन में सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए सीईओ जनपद पंचायत श्री एस.सी. कछवाहा, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फाॅलोअप के लिए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी फरसाबहार श्री बी.एस.पैंकरा, कम्यूनिटी सर्विलेंस, घरो का एक्टिव सर्विलेंस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी श्रीमती अग्नेसिया खेस्स, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य टीम के एस.ओ.पी, अनुसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सैम्पल संग्रहण एवं परिवहन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी फरसाबहार डाॅ. एस.तिर्की एवं प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुबोध कुजूर, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सीईओ जनपद फरसाबहार श्री एस.सी. कछवाहा, तहसीलदार फरसाबहार श्री लक्ष्मण कुमार राठिया एवं कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप्प का शत् प्रतिशत् कवरेज हेतु ईडीएम श्री नीलांकर बासु को सौंपा गया है। -
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 12 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए पत्थलगांव विकासखंड के प्राथमिक शाला पाकरगांव के सम्पूर्ण परिसर को आगामी 28 दिवस के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आॅफिस, एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कन्टेनमेंट जोन में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव श्री दशरथ सिंह राजपूत, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस पत्थलगांव श्री योगेश देवांगन, प्रवेश, निकासी की व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग श्री एम.आर.चारी, कन्टेमेंट जोन में सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए सीईओ जनपद पंचायत श्री बी.एल.सरल, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फाॅलोअप के लिए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव श्री डी.आर.भगत, कम्यूनिटी सर्विलेंस, घरो का एक्टिव सर्विलेंस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग लुड़ेग परियोजना अधिकारी कुमारी राजकुमारी बंजारे, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य टीम के एस.ओपी, अनुसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सैम्पल संग्रहण एवं परिवहन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी पत्थलगांव डाॅ. जे.मिंज एवं प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री आनंद लकड़ा, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सीईओ जनपद पत्थलगांव श्री बी.एल.सरल, तहसीलदार पत्थलगांव श्री महेश शर्मा एवं कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप्प का शत् प्रतिशत् कवरेज हेतु ईडीएम श्री नीलांकर बासु को सौंपा गया है। -
जिला अस्पताल में लगेगा नया जनरेटर, जीवनदीप समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
जशपुरनगर 12 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में चर्चा एवं पुराने एजेण्डा पर विचार-विमर्श किया गया। जिसके अंतगर्त जीवनदीप समिति की वार्षिक आय एवं व्यय की जानकारी पर मंथन किया गया एव्ंा जिला चिकित्सालय में हुए विभिन्न कार्यो के भुगतान राषि के अनुमोदन पर चर्चा हुई।
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय भवन के रंग-रोगन, सिपेज-लिकेज की मरम्मत, फर्शो के खराब टाईल्स को बदलने, शौचालयों की मरम्मत एवं अन्य रिपेयरिंग कार्य पूर्ण करने के साथ ही जिला अस्पताल के एमसीएच भवन एवं पुराना शिशु वार्ड के पास से मधुमक्खी का छत्ता हटाये जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅक्टर खाखा द्वारा जिला अस्पताल के शिशु स्वास्थ्य विभाग में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगाई जाने वाली हाई डिपेन्डेंन्सी यूनिट, इमरजेन्सी ट्रायज असेसमेंट एवं ट्रीटमेंट के संचालन के लिए प्राप्त राशि के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई एवं जीवनदीप समिति के माध्यम से दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र के संचालन के लिए प्रस्ताव रखा गया।कलेक्टर श्री कावरे ने कोरोना महामारी के संक्रमण के उपचार, बचाव एवं नियंत्रण के लिए जिला चिकित्सालय जशपुर में बनाई जा रही कोविड-19 अस्पताल में जीवनदीप समिति मद से आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने एवं कोविड-19 अस्पताल में बिजली की नियमित आपूर्ति के लिए एक 30 किलो वाट का जनरेटर क्रय करने के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर ने एसडीएम जशपुर को जिला अस्पताल से बायोमेडिकल वेस्ट एवं डिस्पोजल के निस्तारी के लिए शहर से बाहर स्थान निर्धारण करने के निर्देश दिए हैै। जिससे बायोमेडिकल ठोस कचरे एवं अपशिष्ट का उचित प्रबंधन किया जा सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन पाण्डे, एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, डीपीएम श्री गनपत कुमार नायक, सिविल सर्जन डाॅक्टर खाखा, डाॅक्टर अनुरंजन टोप्पो, जीवनदीप समिति के सदस्य अजय गुप्ता, निर्मला जांगड़े, योगेश सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। -
जशपुरनगर 12 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जषपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 699 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में लगभग 4453 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है। जिसमें पुरूषों की संख्या 3904 एवं महिलाओं की संख्य 549 शामिल है। इनमें जशपुर विकासखंड के 58 क्वारेंटाईन सेंटर में 353 लोगों को रखा गया हैं। इसी प्रकार मनोरा के 57 क्वारेंटाईन सेंटर में 200 लोगों को, दुलदुला विकासखंड के 90 क्वारेंटाईन सेंटर में 613 लोगों को, कुनकुरी विकासखंड के 153 क्वांरेंटाईन सेंटर में 628 लोगों को, फरसाबहार विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 1054 लोगों को कासंाबेल विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 468 लोगों को, पत्थलगांव विकासखंड के 128 क्वारेंटाईन सेंटर में 556 लोगों को एवं बगीचा विकासखंड के 103 क्वारेंटाईन सेंटर में 581 लोगों को रखा गया है।
कलेक्टर श्री कावरे के निर्देश पर एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं निंग कराई जा रही है। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जा रहा है। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जा रही है। - किसानों के लिए मत्स्य पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा गयानए नालों को चिन्हांकन करके डीपीआर तैयार करने के दिए निर्देशलंबित आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने के दिए निर्देशस्कूल आगंनबाड़ी ग्राम पंचायतों मुनगा के पौधे लगाने के लिए दिए निर्देश
जशपुरनगर 12 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक सभाकक्ष में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के सुरक्षा एवं बचाव के लिए अन्य राज्य से वापस आने वाले नए मजदूरों को पुराने मजदूरों के साथ एक ही क्वारेंटाईन सेंटर में नहीं रखने के लिए कहा गया है। नए मजदूरों के लिए आस-पास के क्वारेंटाईन सेंटर में रहने की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है ताकि कोरोना का संक्रमण पुराने मजदूरों में न फैल सके। उन्होंने क्वारेंटाईन सेंटर में अधिकारियों को एक कमरा को भी आईसोलेशन सेंटर बनाने के लिए भी कहा है जहां पर कम संक्रमित मरीजों को रखा जा सका।
उन्होंने जनपद सीईओ को अवगत कराते हुए कहा है कि क्वारेंटाईन सेंटर में 14 दिन की अवधि पूरी करने वाले श्रमिक जिनका रिपोर्ट नेगेटिव आया है उनको छोड़ने के निर्देश दिए है। ऐसे मजदूर गांव में ही होमक्वारेंटाईन की अवधि में रहेंगे। और गांव की निगरानी समिति उनकी निगरानी करेंगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, एवं जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत के अधिकारियों को तालाब निर्माण, कुंआ, डबरी के कार्याें को 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है। और शासन की नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत नए नालों का चिन्हांकन करके डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए है। साथ ही हर ब्लाॅक में सामुदायिक बाड़ी बनाकर किसानों को जोड़ने के लिए जोर दिया गया। उन्होंने किसानों के लिए खेतों में मत्स्य विभाग के अंतर्गत डबरी, तालाबों में मछली पालन को प्रोत्साहित करने के लिए मत्स्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने मत्स्य अधिकारी को मत्स्य विभाग के अंतर्गत किसानों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करके मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए कहा गया है।पशुपालन विभाग के अधिकारी को गौठानों में चारागाह विकसित करने के लिए कहा गया। साथ ही गौठानों में पशुओं के लिए टीकाकरण करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। ताकि जिले के शत् प्रतिशत् पशुओं का टीकारकण किया जा सके। पशु पालन अधिकारी ने बताया कि जिले के 78 प्रतिशत् पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है और यह कार्य जारी है। कलेक्टर ने आगामी बरसात को देखते हुए जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत शिविर का भी चिन्हांकन करने के निर्देश दिए हैं ताकि आपातकालिन स्थिति में लोगों को राहत शिविर में ठहराया जा सके। उन्होंने लोकसेवा केन्द्र से प्राप्त आवेदनों का भी निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
कलेक्टर ने गौठानों में किसानों को पशुपालन के साथ ही मुर्गी पालन, बकरी पालन करने के लिए भी प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया। उन्होंने गोवर्धन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में गोबर गैस की स्थापना करने के निर्देश दिए गए ताकि गांव की महिलाओं को उनके घरों में ही गोबर गैस की सुविधा मिल सके। उन्होंने गौठानों के साथ ग्राम पंचायत, स्कूल, भवन, हाउसिंगबोर्ड काॅलोनी और आंगनबाड़ी एवं अन्य चिन्हांकित स्थानों का भी पौध रोपण करने के लिए कहा गया है। साथ ही अधिक से अधिक फलदार मुनगा पौधा लगाने के भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने विभागवार अधिकारियों से उनके विभाग के लंबित एवं निराकृत आवेदनों की जानकारी ली और प्राप्त आवेदन का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। -
स्व-सहायता समूह की महिलाएं एवं स्वच्छताग्राहियांे को मिल रहा है रोजगारडोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण करने से गांव में बनी हुई है स्वच्छता
जशपुरनगर 12 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज ग्राम पंचायत गम्हरिया में नवनिर्मित सेगरिकेशन सेड का शुभांरभ किया। कार्यक्रम में जनपद सीईओ मरकाम प्रभारी मनोज मिश्रा जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन राजेश जैन, जनपद सदस्य अमित कुमार, सरपंच विलय कुजूर सचिव सुरेन्द, दीपक साहू, आदिल रसीद,राकेश आलोक एव ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मनरेगा एंव स्वच्छ भारत मिशन के संयुक्त रूप से मनरेगा से 1 लाख 85 हजार और स्वच्छभारत मिशन से 2 लाख 69 हजार कुल 4 लाख 54 हजार की राशि से सेड तैयार किया गया है।
ग्राम पंचायत गम्हरिया में स्वच्छग्राहियों द्वारा कार्य डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण एवं प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है। इसका उद्ेश्य अपशिष्ट पद्धार्थ को संग्रहित करके गांव को स्वच्छ रखने के साथ ही आस-पास को स्वच्छता बनाए रखना है। इसका सार्थक लाभ यह यह हो रहा है कि गांव की स्व-सहायता समूह की महिलाओं और स्वच्छग्रहियों को रोजगार मिल रही है। ग्राम पंचायत के सहयोग से स्वच्छग्राहियों अवशिष्ट प्लास्टिक, रियूज, पुनः प्रयोग, पुनः चक्र, रियूज कम से कम करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। -
गिरांग के 10 हितग्राहियों को स्वच्छ रसोई का मिल रहा है लाभगिरांग की महिलाओं को खाना बनाने में हुई आसानी और धुएं से मिली मुक्तिकलेक्टर और सीईओ ने हितग्राही श्रीमती रोजलिया टोप्पो एवं मैरी अन्ना टोप्पो के घर में काॅफी पी
जशपुरनगर 12 जून : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण गोवर्धन योजना के अंतर्गत आज कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने ग्राम पंचायत गिराग में स्थापित किए गए बायोगैस संयंत्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, जनपद सीईओ श्री प्रेमसिंह मरकाम, श्री मनोज मिश्रा, जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन श्री राजेश जैन, ग्राम पंचायत गिरांग की सरपंच लूसी ग्रेस मिंज, सचिव राजू वर्मा, सचिव श्री सुरेन्द्र दीपक साहू, आदिल रसीद,राकेश आलोक एव ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने हितग्राही श्रीमती रोजलिया टोप्पो एवं मैरी अन्ना टोप्पो के घर में जाकर उनके घर में स्थापित बायोगैस से निर्मित गैस चुल्हे का अवलोकन किया। कलेक्टर और सीईओ ने उनके रसोई से बनाई गई काॅफी भी पी। मनरेगा एंव स्वच्छ भारत मिशन के संयुक्त रूप से 8 लाख 74 हजार की राशि से ग्राम गिरांग में बायोगैस संयत्र स्थापित किया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् ग्राम पंचायत गिरांग में 10 हितग्राहियों के घरों में बायोगैस संयत्र के तहत् स्वच्छ रसोई प्रदानकी गई है। हितग्राही में अपने घरों में पाल रहे मवेशियों के गोबर को बायोगैस संयत्र में डालेते है और गोबर से बनी हुई गैस का उपयोग अपनी रसोई के लिए आसानी से कर रहे है। महिलाओं को धुंए से अब मुक्ति मिल गई है। साथ ही स्वच्छ रसोई का लाभ लेकर अपने परिवार को पौष्टिक खाना भी परोस रहे है। श्रीमती रोजलिया टोप्पो और मैरी अन्ना टोप्पो ने छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि बायोगैस संयत्र उनके घर में लगने से खाना बनाने में उन्हें आसानी होने लगी है। - कोरबा : कोरबा जिले में फिर एक और नई युवती मिली कोरोना संक्रमित, दोपहर में आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मे मिली संक्रमित, मिनिमाता गर्ल्स होस्टल के क्वाँरेटाईन सेंटर में एक संक्रमित युवती युवती में कोरोना के कोई प्रारम्भिक सिम्पटम नहीं, प्रशासनिक अधिकारियों का दल और मेडिकल टीम पहुँची मौक़े पर, संक्रमित युवती को इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी कोरबा जिले में अब कुल संक्रमित हुए-163 इलाज के बाद स्वस्थ हुए-41 कुल एक्टिव केस-130
-
कोविड-19 के नियंत्रण के लिए प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग सहित जनप्रतिनिधी व ऐसेे आमजन जो कोविड-19 के धनात्मक प्रकरणों के प्राथमिक संपर्क में आते हैं, उन्हें हाइड्राक्सी क्लोरोक्वीन की टैबलेट खिलाने का आंकड़ा आठ सौ के पार पहुंचा
महासमुंद 11 जून : कोरोना से संक्रमण के संक्रमणीय खतरे से निपटने के लिए कार्य कर रहे जिला प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग सहित जनप्रतिनिधियों एवं आमजन को खिलाई जा रही है, हाइड्राक्सी क्लारोक्वाीन की दवा। यह दवा संवेदनशील इलाकों और परिस्थितियों में स्वास्थ्य परीक्षण, निगरानी और प्रबंधन सहित कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन का दायित्व निर्वहन कर रहे लगभग आठ सौ से अधिक कोरोना वाॅरियर्स ने इसकी खुराक दी गई है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसपी वारे के मार्गदर्शन में एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए गए है। जिसमें वर्षों पुरानी मलेरिया की दवा हाइड्राक्सी क्लोरोक्वीन का सेवन कराया जा रहा है। यद्यपि यह कोविड-19 की बीमारी या उपचार के लिए पूर्णतः सटीक व कारगर नहीं मानी जाती।लेकिन वर्तमान परिवेश को ध्यान में रखते हुए शासन की निर्देशिका के अनुसार जिला मलेरिया अधिकारी एवं उनके दल द्वारा चलाए जा रहे इस अभ्यास में हाइड्राक्सी क्लोराक्वीन की दवा का सेवन कोरोना वारियर्स के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के परामर्श एवं उनके देख-रेख में विभिन्न आयु के लोगों एवं शरीरिक क्षमता के अनुरूप दवा सेवन का सेवन निरंतर कराया जा रहा हैं। जिससे कोरोना वाॅरियर्स को सुरक्षित रह सके।