- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग 11 जून : छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना अंतर्गत निर्माणी महिला श्रमिकों को भगिनी प्रसूति सहायता योजना से लांभन्वित किया जा रहा है। जिले में महिला श्रमिकों के बैंक खातें में 5 हजार रुपये जमा किए गए है। पात्र 291 हितग्राहियों के खातें में निर्धारित राशि जमा किया गया है। इसी प्रकार विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अत्येष्ठि सहायता एवं अनुग्रह राशि भुगतान योजना के अंतर्गत 1 श्रमिक के नामिनी को 30 हजार रूपये का सहायता पहुॅचाया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश के श्रमिकोें को विभाग की योजनाओं से लांभन्वित किया जा रहा है। जिससे श्रमिक वर्ग के हितग्राही सहायता राशि से अपनी जीविकोपार्जन बेहतर ढंग से कर सकें। -
- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण- प्रस्तावित लेआउट प्लान पर अधिकारियों के साथ की चर्चा
दुर्ग 11 जून : कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरी बिल्डिंग देखी और एमसीएच तथा प्रस्तावित लेआउट प्लान देखा। उन्होंने प्रस्तावित लेआउट प्लान के बारे में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और सिविल सर्जन को मिलकर बैठने तथा बारीकियों पर विचारविमर्श करने कहा। उन्होंने कहा कि हास्पिटल के रिनोवेशन का कार्य अभी हो रहा है। यह ऐसा मौका है जिसमें तकनीकी पक्षों को पूरी तरह दृढ़ता से देखने की जरूरत है ताकि कोई त्रुटि नहीं रह जाए। ऐसा स्ट्रक्चर तैयार हो जो आने वाले कई सालों तक उपयोगी बना रहे। अस्पताल परिसर देखने में भी अच्छा हो और यहां नागरिक सुविधाएं भी अच्छी हों। अस्पताल के भीतर के पैसेज ऐसे हों जिससे पूरे परिसर में आवागमन में पेशेंट और उनके परिजनों के लिए आसानी हो। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे स्ट्रक्चर जिन्हें डिसमैंटल करने की जरूरत है उन्हें डिस्मैंटल करें। जिन्हें किसी दूसरे उपयोग में लाया जा सकता है उन्हें दूसरी तरह से उपयोग कर लें। जैसाकि प्रपोस्ड लेआउट में सुलभ शौचालय को हटाने का प्लान है क्योंकि यहां से काफी बदबू आसपास बिखरती है। कलेक्टर ने कहा कि यहां पर थोड़ा रिनोवेशन कर ड्रग स्टोर बना सकते हैं क्योंकि बिल्डिंग में किसी तरह की दिक्कत नहीं है।
अस्पताल परिसर की सुंदरता के लिए थोड़ा सा लैंडस्केपिंग भी जरूरी है। जहां पैबर ब्लाक लगाए जाने हैं। वहां पैबर ब्लाक लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन इमारतों में सीपेज है उसे डिस्मैंटल किया जाए क्योंकि सरिया काफी समय पुराने होने से खराब हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इमारत के फ्रंट पर भी थोड़ा सा प्लान करें ताकि एन्ट्रेंस अच्छा लगे। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित लेआउट प्लान में ऐसी चीजें करनी हैं जिससे काफी कम खर्च में अच्छा लुक आ जाए। जो बचत होगी, उसका इस्तेमाल अस्पताल की अधोसंरचना में और सुविधाएं बढ़ाने पर खर्च किया जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि शौचालय बहुत अच्छे बनाएं। साफसफाई की मुकम्मल व्यवस्था रखें। उन्होंने कहा कि दीवारों के टाइल्स हटाना जरूरी नहीं है। उन्हें वैसे ही रहने दिया जाए। फर्श की टाइल्स पर काम जरूरी है। ग्रील्स में जहां रंगरोगन की जरूरत है। रंगरोगन करें। अस्पताल का ड्रेनेज बहुत अच्छा होना चाहिए।
कलेक्टर ने प्रस्तावित लेआउट में ओटी भी देखा। उन्होंने कहा कि अस्पताल के बेहतरीन फंक्शन के लिए जितनी जरूरत है उस दृष्टि से कार्य करें। कलेक्टर सभी वार्डों में भी घूमे और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल का रिनोवेशन कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। यह ऐसा हो कि न्यूनतम खर्च में अधिकतम अधोसंरचना उपलब्ध हो जाए। जहां पर गैरजरूरी खर्च लग रहा है उसे घटाया जा सकता है जो जरूरी चीजें हैं वो जोड़ी जा सकती हैं। कलेक्टर के दौरे के दौरान सिविल सर्जन डाॅ. बालकिशोर तथा पीडब्लूडी ईई श्री अशोक श्रीवास सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
दुर्ग 11 जून : बाल विकास परियोजना धमधा अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र परसदा एवं परसदा खुर्द में कार्यकर्ता एवं परियोजना भिलाई 02 अंतर्गत कुन्दरा पारा चरोदा व रावणभाठा जामुल में सहायिका की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित बाल विकास परियोजना के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। -
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर कांफ्रेंस में दिये थे निर्देश, कहा था कि दुर्ग-भिलाई का सबसे बड़ा हाॅस्पिटल है सेक्टर 9 का जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल हाॅस्पिटल, यहां स्थितियां बेहतरीन करने अस्पताल प्रबंधन के साथ मिलकर योजना बनाएं तो हाॅस्पिटल के पुराने दिन भी वापस आएंगे और दुर्ग-भिलाई के नागरिकों को महानगरों की ओर नहीं करना पड़ेगा रूख
दुर्ग 11 जून : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने कल कलेक्टर कांफ्रेंस में बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने दुर्ग जिला प्रशासन को सेक्टर 9 हाॅस्पिटल प्रबंधन के साथ मिलकर यहां जिले के नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने मैकेनिज्म बनाने निर्देश दिए। आज सुबह ही कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे इस उद्देश्य से सेक्टर 9 हाॅस्पिटल पहुंचे और उन्होंने प्रबंधन के साथ बैठक में इस संबंध में लंबी चर्चा की। चर्चा के उपरांत यह तय हुआ कि सेक्टर 9 हाॅस्पिटल इस संबंध में प्लान बनाकर देगा। कलेक्टर ने बताया कि सेक्टर 9 हाॅस्पिटल में अधोसंरचना पर्याप्त है इसे अद्यतन किया जा सकता है। राज्य शासन की अनेक योजनाओं का लाभ लेकर यहां जिले के नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें सुनिश्चित की जा सकती हैं।
बैठक में सेक्टर 9 हाॅस्पिटल प्रबंधन ने वर्तमान स्थिति, मानव संसाधन एवं अस्पताल में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की जानकारी दी। महानगरों के अस्पतालों की तुलना में प्रशिक्षित स्टाफ एवं अधोसंरचना की जानकारी भी दी। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर 9 हाॅस्पिटल देश का प्रतिष्ठित संस्थान है। इसकी स्थिति निरंतर बेहतर हो और यह देश के सबसे शीर्ष मेडिकल संस्थानों में से एक हो, इस दिशा में हम सबको मिलकर काम करना है ताकि दुर्ग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहतरीन हो। इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग सेक्टर 9 हाॅस्पिटल को किया जाएगा। चाहे मैनपावर के संबंध में हो, विशेषज्ञ चिकित्सकों के संबंध में हों अथवा किसी तरह से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने अन्य तरीके के प्रयोग हों, इस दिशा में अस्पताल प्रबंधन जो प्रस्ताव रखेगा।
उस पर विचार कर राज्य शासन के मार्गदर्शन से इस पर प्रभावी अमल किया जाएगा। सेक्टर 9 हाॅस्पिटल के डायरेक्टर डाॅ. संजीव इस्सर ने विस्तार से इस संबंध में अपनी बात रखी और उपलब्ध अधोसंरचना के संबंध में अवगत कराया। इस दौरान बीएसपी के ईडी श्री दुबे एवं सीएमएचओ डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि इस तरह के प्रस्ताव आने के बाद सहमति मिलने पर एमओयू हो सकेगा। इसके माध्यम से जिले के नागरिकों को भी बिना बाहर का रूख किए स्तरीय इलाज मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि चूंकि सेक्टर 9 हास्पिटल में प्रभावी अधोसंरचना पहले ही मौजूद है इसलिए यहां पर कुछ अतिरिक्त कदम उठाकर हम बेहतरीन स्वास्थ्य अधोसंरचना बना सकते हैं। इसका लाभ सेल एम्प्लाई को भी मिलेगा और दुर्ग के नागरिकों को भी इसका पूरा लाभ मिल पाएगा। उल्लेखनीय है कि सेक्टर 9 हाॅस्पिटल में 800 बेड की सुविधा है। अस्पताल की बड़ी क्षमता को देखते हुए इसे अद्यतन करने अतिरिक्त योजना के क्रियान्वयन होने पर जिले की बड़ी आबादी को पहले से ज्यादा लाभ मिल सकता है। - सूरजपुर 11 जून : आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा सूरजपुर के ग्राम उमेषपुर में करंट से मृत हुए स्व0 राजेष देवांगन के परिजनों को आर्थिक सहायता राषि बतौर 1 लाख 5 हजार राषि का चेक प्रदाय किया। बता दें कि मृतक राजेष आ0 देवनारायण देवांगन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम उमेषपुर, सूरजपुर श्रमिक का कार्य करता था, जिसकी कार्य के दौरान हाईटेंषन वायर के संपर्क में आने से करंट लगने एवं करंट से आहत होकर घर की छत से नीचे गिरने से मृत्यु हुई थी, जिनकी पी.एम. रिपोर्ट में मृत्यु का कारण बिजली करंट लगने से होना बताया गया था। श्रम विभाग के सहयोग से मृतक राजेष के परिजन श्री देवनारायण देवांगन को जिला कार्यालय में कलेक्टर के द्वारा सहानुभूतिपूर्वक मिलकर आर्थिक सहायता राषि का चेक प्रदाय किया गया। इस दौरान श्रम अधिकारी श्री घनष्याम पाणिग्राही, निरीक्षक श्री रमेषसाहू उपस्थित थे।
-
किसानों को मिलेगा वर्षा से लाभ, फसलो पर पड़ेगा अनुकूल प्रभाव
सूरजपुर 11 जून : मौसम विभाग से प्राप्त आंकडों एवं अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तक की 10 वर्षो की औसत वर्षा की तुलना में आज तक की वर्षा का प्रतिषत् 641 है। आंकड़ों के आधार पर विभाग की माने तो इस वर्ष होने वाली वर्षा का किसानों के लिए फसल उत्पादन पर अच्छा प्रभाव पडे़गा। इस वर्ष सिंचित भूमि का रकबा भी बढ़ने के आसार हैं, जिससे बड़े पैमाने पर फसलों का उत्पादन कर कृषक लाभ ले सकते हैं। विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखंडों में आज तक की 10 वर्षो की औसत वर्षा का प्रतिषत् सूरजपुर विकासखंड में 354.7 प्रतिषत्, भैयाथान विकासखंड में 692.3 प्रतिषत, ओड़गीविकासखंड में 3068.2 प्रतिषत्, रामानुजनगर विकासखंड में 733.3 प्रतिषत्, पे्रमनगर विकासखंड में 192.3 प्रतिषत् तथा प्रतापपुर विकासखंड में 230.5 प्रतिषत् वर्षा हुई है। जो पिछले वर्ष की तुलना में बहुत अच्छी स्थिति को दर्षाती है। -
वृहद पैमाने पर दमकल दल नगर सहित ग्रामीण इलाकों का कर रहा सेनिटाईजेषन
सूरजपुर 11 जून : बीते दिवस विडियोंकांफ्रेस में मुख्यमंत्री श्री भुपेष बघेल जी के द्वारा समस्त जिलों को निरंतर सेनिटाईज करने की बात कही गई। जिसपर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने दमकल दल को सेनिटाईजेषन कार्य के लिए मुस्तैद कर दिया है। कलेक्टर के निर्देशन में शहर से लेकर गांव तक सेनिटाइजेशन पर विशेष बल दिया जा रहा है इसी बीच आज कोविड-19 सूरजपुर उपचार केंद्र जिला चिकित्सालय स्थित भवन को सेनिटाइज किया गया जिला अग्निशमन अधिकारी श्री बी के लकडा एवं सहायक अग्निशमन अधिकारी श्री राकेश पांडेय के नेतृत्व में अग्निशमन वाहन द्वारा जिले के कोविड-19 सेंटरों को लगातार सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा बल प्रभारी श्री विकास शुक्ला की टीम द्वारा अधिकारियों के दिशा निर्देश पर व्यापक पैमाने पर फायर ब्रिगेड वाहन से सेनिटाइजेशन का कार्य करते हुए शासकिय भवन, क्वारंटाईन सेंटर, बाजार प्रांगण, खेल मैदान, पार्क व अन्य स्थानों को सेनिटाईज किया जा रहा हंै। अग्निशमन वाहन की टीम में दमकल कर्मी लांस नायक, देव कुमार, बृज बिहारी गुप्ता, छगनलाल राजवाड़े, राहुल, छत्रपाल, सोमारसाय, सुखल ,राम ध्यान किंडो ,सभी दमकल कर्मी विषेष रूप से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। -
कलेक्टर श्रीमती कौशल की मौजूदगी में विशेष कोविड अस्पताल से मिली विदाईसभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से बढ़ाया मरीजों और मेडिकल स्टाफ का हौसला
कोरबा 11 जून : कोरबा जिले के लिए कोरोना से जुड़ी राहत भरी खबर मिली है। जिले के विशेष कोविड अस्पताल में भर्ती तीन कोरोना मरीज ईलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गये हैं। इन तीनों मरीजों को आज सुबह कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल और सीएमएचओ डा. बी.बी.बोडे की मौजूदगी में डिस्चार्ज किया गया। कोरोना से जंग जीतने वाले इन तीन मरीजों में से दो कोरबा और एक जशपुर जिले का है। स्वस्थ्य होकर अपने घर के लिए रवाना होने के मौके पर कोविड अस्पताल में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, अन्य उपस्थित अधिकारियों और अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने तालियों की गड़गड़ाहट से इन मरीजों की हौसला अफजाई की और उन्हें शुभकामनाओं सहित विदाई दी। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पद्माकर शिंदे और कोविड अस्पताल के एमडी डा. प्रिंस जैन भी मौजूद रहे। तीन मरीजों के ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाने के बाद अब कोरबा के विशेष कोविड अस्पताल में 97 कोरोना संक्रमितों का ईलाज चल रहा है। जिसमें 87 पुरूष एवं 10 महिलाएं हैं। कोरोना का ईलाज करा रहे 97 संक्रमितों में से 50 कोरबा के, 35 जशपुर के और 12 जांजगीर जिले के हैं।
कोरोना को हराकर घर लौट रहे तीनों लोगों ने कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं और ईलाज को जमकर सराहा। सभी ने अस्पताल के डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ के संयमित, सुरक्षित और प्रोत्साहित करने वाले व्यवहार की भी खूब तारीफ की। इन लोगों ने कहा कि यकीन नहीं होता कोरबा में भी कोरोना जैसी महामारी का ईलाज करने की व्यवस्थाएं जिला प्रशासन ने की है। इन्होंने कहा कि ऐसी अस्पताल और ऐसी व्यवस्थाएं किसी मैट्रो सिटी की व्यवस्थाओं से कम नहीं है। डाक्टरों की समर्पित टीम और मेडिकल स्टाफ नर्सों का मरीजों के ईलाज में समर्पण की बदौलत ही हम लोग कोरोना को हराकर घर लौट रहें हैं। सभी ने अस्पताल में ठहरने, खाने-पीने से लेकर संक्रमण को फेलने से रोकने के लिए किये गये इंतजामों के लिए मौके पर मौजूद कलेक्टर श्रीमती कौशल को भी धन्यवाद दिया।
ठीक होकर वापस लौटते समय मरीज भावुक हो गये। कोरोना से जंग जीतने की खुशी उनके आंखों और उत्साह उनके व्यवहार से साफ झलक रहा था। ऐसे में कलेक्टर और अन्य बड़े डाक्टरों की मौजूदगी ने मरीजों को नये आत्मविश्वास से भर दिया। ठीक होने वाले एक मरीज ने बताया कि वे भोपाल से कोरबा लौटे थे। उन्हें प्रशासन द्वारा 14 दिनों के लिए शहर के ग्रीन पार्क होटल में क्वारेंटाइन किया गया था। इस दौरान कोरोना टेस्ट के लिए उनका सेम्पल लिया गया था जिसकी जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। 31 मई को उन्हें डाक्टर प्रिंस जैन और अन्य मेडिकल स्टाफ की देखरेख में कोरबा के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उन्हें कोविड प्रोटोकाल और आईसीएमआर द्वारा निर्धारित मापदण्डों के आधार पर जरूरी दवाईयां और उपचार दिया गया। पिछले दिनों मरीज का सेम्पल पुनः जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार आज मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी गई। मरीजों को अगले 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गये हैं। इन दिनों में किसी भी तरह की परेशानी सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल चिकित्सकों को सूचित करने के लिए भी कहा गया है। -
पहले ही प्रशासन ने सभी को कर रखा है क्वारेंटाइन, ईलाज के लिए भेजा गया बिलासपुर, रायपुर के कोविड अस्पताल
कोरबा 11 मई : कल देर रात कोरबा मेें फिर कोरोना के 27 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। यह सभी प्रवासी श्रमिक हैं, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा पहले ही क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा गया है। देर रात इन सभी प्रवासी श्रमिकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कुदमुरा क्वारेंटाइन सेंटर में रूके 10 प्रवासी श्रमिकों और जर्वे के क्वारेंटाइन सेंटर में रूके 17 प्रवासी श्रमिकों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कुदमुरा क्वारेंटाइन सेंटर में तीन महिलाएं एवं सात पुरूष संक्रमित पाये गये हैं। जर्वे में चार महिलाओं एवं 13 पुरूषों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जर्वे के क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे दो साल के बच्चे के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह सभी प्रवासी श्रमिक महाराष्ट्र, जम्मू, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश से कोरबा लौटे हैं। इन सभी श्रमिकों में कोरोना के कोई भी प्रारंभिक लक्षण नहीं हैं। दोनों क्वारेटाइन सेंटरों में प्रवासी श्रमिकों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी और मेडिकल टीम तत्काल मौके पर पहुंचे। सभी संक्रमितों को ईलाज के लिए रायपुर और बिलासपुर के कोविड अस्पतालों में भेजा गया है।
देर रात आई रिपोर्ट के बाद कोरबा जिले में अब तक 150 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पहचान हो चुकी है। जिनमें से ईलाज के बाद 41 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। शेष 109 संक्रमितों का ईलाज एम्स, माना कोविड अस्पताल रायपुर, सिम्स बिलासपुर और कोरबा के विशेष कोविड अस्पताल में चल रहा है। इकतालीस ठीक हुए कोरोना मरीजों में से 31 एम्स रायपुर से, छह मानाा कोविड अस्पताल रायपुर से, तीन विशेष कोविड अस्पताल कोरबा से और एक सिम्स बिलासपुर से डिस्चार्ज किये गये हैं। -
प्रवासी मजदूरों द्वारा अपने मोबाईल से निःशुल्क खाद्य प्राप्त करने कर सकते है पंजीयन
जशपुरनगर 11 जून : कलेक्टर एवं जिला दण्डांधिकारी श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में देश के अन्य राज्यों से वापस आए ऐसे श्रमिकों एवं व्यक्तियोें को जिनके पास किसी भी योजना के अंतर्गत राशनकार्ड नहीं है, उन्हें भी मई एवं जून माह में प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न और एक किलो चना प्रति परिवार प्रति माह निःशुल्क दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ षासन खाद्य विभाग द्वारा प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन हेतु ’प्रवासी खाद्य मित्र’ एप्प जारी किया गया है। जिसकी सहायता से श्रमिक स्वयं अपने मोबाईल फोन के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते है।
जिला खाद्य अधिकारी श्री जी.एस. कंवर ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए एंड्राइड मोबाईल से गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से ीजजचेरूध्ध्चसंलण्हववहसमण्बवउध्ेजवतमध्ंचचेध्कमजंपसेघ्पकत्रबवउण्दपबण्बहबपजप्रमद को डाउनलोड कर सरलता से अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की जनभागीदारी वेबसाईट ीजजचेरूध्धींकलंण्बहण्दपबण्पदध्बपजप्रमदध्बपजप्रमदीवउमण्ंेचग में भी ऑनलाईन पंजीयन का प्रावधान किया गया है। प्रवासी श्रमिक वेबसाईट के माध्यम से भी पंजीयन कर सकते हैं अथवा जिला प्रशासन के द्वारा करा सकते है।श्री कंवर ने बताया कि पंजीयन के लिए आधार नम्बर नहीं होने की स्थिति में राज्य शासन द्वारा पांच अन्य पहचान पत्रों को भी मान्यता दी गई है। जिसमें से किसी एक का उपयोग कर सकते है। यदि हितग्राही का आधार पंजीयन हो चुका है, किन्तु आधार नम्बर प्राप्त नहीं हुआ है तो वे आधार पंजीयन पर्ची (इनरोलमेन्ट आईडी) का उपयोग कर सकते है। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र, आयकर विभाग द्वारा जारी स्थाई खाता संख्या (पैन कार्ड), किसान फोटो पासबुक, किसी राजपत्रित अधिकारी अथवा तहसीलदार द्वारा उनके शासकीय पत्र पर जारी फोटो सहित कोई पहचान प्रमाण पत्र का उपयोग किया जा सकता है। -
जशपुरनगर 11 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देषन में जिले के सभी क्वारेंटाईन सेंटर में बुनियादी समस्त व्यवस्था एवं देखरेख के लिए नियुक्त किये गए नोडल अधिकारी एवं संबंधित अन्य अधिकारियों एसडीएम, जनपद सीईओ, बीएमओ इत्यादि लोगों का संपर्क नंबर चस्पा किया जा रहा है। जिससे आम लोग इनसे संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकें। -
सभी शासकीय कर्मचारी अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का करे निर्वहन
जशपुरनगर 11 जून : कलेक्टर एवं जिला दण्डांधिकारी श्री महादेव कावरे द्वारा प्रदेष में लागू लाॅकडाउन को अनलाॅक किये जाने से जिला कार्यालय जशपुर मेें कार्यरत समस्त कर्मचारियों को कार्यालयीन समय में नियमित रूप से षत् प्रतिषत उपस्थित होकर कार्यालयीन कार्य संपादन करने के निर्देष दिए गए है। ज्ञात है कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रदेशव्यापी लाॅकडाउन के दौरान शासकीय कार्यालयों के संचालन के लिए 50 प्रतिशत शासकीय कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे जो कि अब लाॅकडाउन को आॅनलाक किये जाने से सभी शासकीय कर्मचारियोें को अब कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है। कलेक्टर श्री कावरे ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव में लागू होने एवं आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। -
जशपुरनगर 11 जून : जशपुर जिले में अब तक 21.7 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है, जो बीते 10 वर्षां की तुलना में 11 जून तक औसत वर्षा 29 मिमी हुई है।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जशपुर तहसील में 37 मिमी, मनोरा में 17.4 मिमी, कुनकुरी में 76.4 मिमी, दुलदुला में 37.3 मिमी, फरसाबहार में 8.4 मिमी, बगीचा में 24 मिमी, कांसाबेल में 17 मिमी एवं पत्थलगांव में 14.4 मिमी वर्षा हो चुकी है। -
जशपुरनगर 11 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जषपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 699 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में लगभग 4460 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है। जिसमें पुरूषों की संख्या 3901 एवं महिलाओं की संख्य 559 शामिल है। इनमें जशपुर विकासखंड के 58 क्वारेंटाईन सेंटर में 401 लोगों को रखा गया हैं। इसी प्रकार मनोरा के 57 क्वारेंटाईन सेंटर में 225 लोगों को, दुलदुला विकासखंड के 90 क्वारेंटाईन सेंटर में 579 लोगों को, कुनकुरी विकासखंड के 153 क्वांरेंटाईन सेंटर में 563 लोगों को, फरसाबहार विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 1113 लोगों को कासंाबेल विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 498 लोगों को, पत्थलगांव विकासखंड के 128 क्वारेंटाईन सेंटर में 534 लोगों को एवं बगीचा विकासखंड के 103 क्वारेंटाईन सेंटर में 547 लोगों को रखा गया है।
कलेक्टर श्री कावरे के निर्देश पर एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं निंग कराई जा रही है। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जा रहा है। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जा रही है। -
लोकसेवा केन्द्र के लंबित प्रकरण, भूईयां साॅफ्टवेयर में एन्ट्री और आरबीसी 6-4 के प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के दिए निर्देश
क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वालों से ली सुविधाओं की जानकारी
जशपुरनगर 11 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक श्री श्ंाकरलाल बघेल ने आज मनोरा विकास खंड के भीमसेला क्वारेंटाईन सेंटर का निरीक्षण किया और वहां रहने वाले लोगों से सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले मनोरा विकासखंड के उदय कुमार ने बताया कि सेंटर में उन्हें शासन के तरफ से दो टाईम भोजन, नास्ता, रहने के लिए बेड के साथ सारी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने संतुष्टी जाहिर करते हुए कहा कि क्वारेंटाईन सेंटर में रहने के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आ रही है। कलेक्टर ने मनोरा विकासखंड के तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया ।
उन्होंने लोकसेवा केन्द्र के लंबित प्रकरण, भूईया साॅफ्टवेयर में आॅनलाईन एंट्री, आरबीसी 6-4 के प्रकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन करके नियमित कार्यालय आने वाले कर्मचारियों की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने तहसीलदार को राजस्व से संबंधित आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने के सख्त निर्देश दिए है। इस अवसर पर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार विकास जिंदल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
ग्राम वासियों से रूबरू होकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लीस्वास्थ्य अमलों को हाटबाजार करने वाले ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 11 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक श्री श्ंाकरलाल बघेल ने आज मनोरा विकास खंड के आस्था हाट बाजार क्लिक का निरीक्षण किया और बाजार आने वाले ग्रामवासियों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली । उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना में से हाट बाजार क्लिक योजना है इसका उद्देश्य दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणजनो तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाए जाना कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमला को बाजार करने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए और निशुल्क दवा वितरण करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बाजार लगाने वाले लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंश का पालन के साथ महुआ से बने हर्बलयुक्त केमिकल मुक्त सेनेटाईजर का उपयोग करने कहा गया है। इसअवसर पर एसडीएम श्री योगेद्र श्रीवास, मनोरा एसडीएम श्री विकास जिंदल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
कोविड अस्पताल लगभग पूर्ण हो चुका है, कोरोना मरीजों को जल्द स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा
जशपुरनगर 11 जून : कलेक्टर महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक श्री श्ंाकरलाल बघेल ने आज जिला चिकित्सालय के कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण एजेंसी को 10 जून तक कोविड अस्पताल को पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने समय सीमा में कार्य को पूर्ण नहीं करने के कारण नाराजगी जाहिर की मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं कोविड 19 अस्पताल का कार्य लगभग कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द ही कोरोना मरीजों का ईलाज की सुविधा मिलनी प्रारंभ हो जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी सुधार, डीपीएम गनपत कुमार नायक उपस्थिति थे। -
क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले श्रमिकों का राशनकार्ड और जाॅब कार्ड बनाकर रोजगार से जोड़ने के दिए निर्देशपेयजल की समस्या है उन स्थानों पर डीएमएफ मद से सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देशराष्ट्रीय राजमार्ग की धीमी प्रगति पर एजेंसी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य में प्रगति लाने के दिए सख्त निर्देश
जशपुरनगर 11 जून : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक, एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री और जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज रायपुर स्वान और वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जशपुर जिले के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जशपुर जिले से विधायक श्री विनय भगत, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल, वनमण्डालाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय और समस्त विकासखंड स्थिति स्वानब्लाॅक आॅफिस के माध्यम से जनप्रतिनिधि, एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार, समस्त जिला स्तर अधिकारी वाीडियो कांफ्रेस से सीधे जुड़े।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कोविड-19 हाॅस्पिटल की तैयारी, कोरोनासंक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के उपाए, हाटबाजार क्लीनिक योजना, खाद्य का भण्डारण वितरण, श्रमिकों के नए बने राशनकार्ड की जानकारी, लोकसेवा गारंटी अधिनियम के लंबित एवं निराकृत प्रकरण, राजस्व प्रकरणों की स्थिति, ओला वृष्टि से हुए क्षति किसानों की संख्या, एवं मुआवजा राशि का वितरण, 7500 वर्ग फुट भूमि का आबंटन एवं नियमितीकरण, राजीवगांधी आश्रय योजना के तहत् बांटे गए पट्टे का वितरण एवं शुल्क प्राप्त की जानकारी, शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी, की प्रगति की जानकारी ली। खाद-बीज भण्डारण एवं उठाव की स्थिति, राजीवगांधी किसान न्याय योजना के तहत् पंजीकृत कृषकों की संख्या एवं लाभांवित कृषको की संख्या, टिड्डी दल से बचाव के उपाए, बच्चों एवं गर्भवती माताओं को रेडी-टू-ईट, गर्म भोजन की जानकारी ली गई। चकमक एवं सजग योजना, स्कूलों में सूखा राशन का वितरण, पत्थलगांव से कासंाबेल के राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंध, स्कूलों छात्रावासों, आश्रमों में पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली गई।
प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में जहां-जहां पानी की समस्या आ रही है। उनकी सूची बनाकर उन स्थानों में पेयजल की व्यवस्था शत् प्रतिशत् सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्कूलों मे आश्रम छात्रावासों को रंग-रोगन करने के साथ स्कूलों को सुदृढ़ीकरण करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में पानी की समस्या आ रही है। वहां पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। प्रभारी मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी से निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली और नाराजगी व्यक्त करते हुए मार्ग को प्राथमिकता से पूर्ण करेन के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराते हुए मार्ग के लिए एजेंसियों को नियुक्त कर कार्य को पूर्ण कराएं। बरसात के दिनों में जहां टेªफिक की समस्या आ रही है उन स्थानों पर रोड़ का सुदृढ़ीकरण करके व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। प्रभारी मंत्री ने क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाली मजदूरों श्रमिकों का राशनकार्ड और जाॅबकार्ड बनाकर, मनरेगा के तहत् रोजगार से जोड़ने के लिए भी कहा गया है।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोविड-19 अस्पताल लगभग पूर्ण हो चुका है। जहां कोरोना मरीज को रखने के लिए 70 बेड की व्यवस्था की गई है। लाईवलीहुड काॅलेज में 150 बेड का आईसोलेशन सेंटर बनाया गया है। जहां कम संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा। जिले में 699 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है जहां 4460 लोगों को रखा गया है। उन्होंने बताया कि क्वारेंटाईन सेंटर मेें रहने वाले लोगों के लिए भोजन, पानी सहित सोने के लिए बेड की व्यवस्था की जा रही है। हाटबाजार क्लीनिक के माध्मय से ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों में सर्वे कराकर जाॅब कार्ड बनाया जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत श्री मण्डावी ने जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा के तहत् 444 ग्राम पंचायतों में 428 ग्राम पंचायतों में काम चल रहा है। 2796 कार्य चल रहे है। 81126 श्रमिक मनरेगा में कार्य कर रहे है। 31 मार्च 2020 तक की स्थिति में 4109.24 लाख रुपए तक का भुगतान कर दिया गया है।
वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि जिले में 10 लाख पौधों को रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही कुनकुरी, बगीचा, पत्थलगांव के आस-पास भी पौध रोपण किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गाें के किनारों पर भी पौध रोपण किया जाएगा। खाद्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 444 उचित मूल्य दुकानों का संचालन किया जा रहा है। लाॅकडाउन के दौरान 295 लोगों का एपीएल राशनकार्ड बनाया गया है और बीपीएल 135 राशनकार्ड बनाया गया है। प्रभारी मंत्री श्री भगत ने शिकायत आने वाले उचित मूल्य दुकानों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ।साथ ही प्रवासी मजदूर जिनका राशनकार्ड नहीं बना है उनका राशनकार्ड बनाने के निर्देश दि
photo no 02.jpgए है। लंबित प्रकरण, नामांकन, सीमांकन, बंटवारा, के कार्याें को गंभीरता से करने के सख्त निर्देश दिए है उन्होंने राजस्व अधिकारियों को बरसात से पूर्व करने के निर्देश दिए है। साथ ही आरबीसी 6-4 के प्रकरण और ओलावृष्टि के प्रकरण बनाकर मुआवजा राशि का वितरण करने के कहा है। कलेक्टर श्री कावरे ने जानकारी देते हुए बताया कि ओलावृष्टि के तहत् प्रभावित हुए 41 हितग्राहियों को 1 लाख 95 हजार का भुगतान हो गया है। कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में खाद-बीज का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में किया गया है। टिड्डी दल के बचाव के लिए किसानों को सुरक्षा के उपाए एवं परंम्परांगत उपाए के बारे में बताया जा रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् 15256 किसानों को 14 करोड़ 71 लाख की राशि खाते में पहुंच चुकी है। और किसानों का केसीसी बनाया जा रहा है। 7500 वर्गफूट भूमि का आबंटन, नियमितीकरण के लिए भी प्राथमिकता से कार्य करने के लिए कहा गया है। नरवा, गरूवा, घुरूवा बाड़ी अंतर्गत 81 नरवा का चिन्हांकन किया गया है। डीपीआर 81 तैयार किया गया है। प्रथम एवं द्वितीय चरण मिलाकर कुल 220 गौठान स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें 210 गौठान ग्राम पंचायतों का और 10 गौठान वनविभाग का स्वीकृत किया गया है। प्रथम चरण में 64 गौठान पूर्ण कर लिया गया है। द्वितीय चरण में 146 गौठान जनपदों में स्वीकृत किया गया है। घुरूवा उन्नयन के तहत् 2821 कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बाड़ी विकास के तहत् 65 ग्राम पंचायतों में 2220 बाड़ी का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें से 2219 बाड़ी पूर्ण कर लिया गया है। - बलरामपुर 11 जून : बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से छात्राओं के लिए सायकल वितरण योजना चलाई जा रही है। कक्षा 9वीं में अध्ययनरत् छात्राओं को प्रतिवर्ष निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है, ताकि छात्राएं आसानी से स्कूल तक पहुंचे। जिले के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासन की महत्वपूर्ण सायकल वितरण योजना के तहत् 2019-20 में जिले के हर विकासखण्ड में सायकल वितरण की जा रही है। इस योजना के तहत् विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के अन्तर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय केरवाशिला में कक्षा 9वीं के 29 छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का, ग्राम सरपंच व शाला विकास समिति के अध्यक्ष तथा विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में सायकल वितरण किया गया। वितरण के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाईजर की व्यवस्था की गई थी।
-
बलरामपुर 11 जून : जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज की सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक 17 जून 2020 को दोपहर 1.00 बजे कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर में आयोजित की गई है। उक्त बैठक सहकारिता एवं खाद्य विभाग द्वारा वितरित सामग्री की जानकारी, सुदूर पहुंचविहीन क्षेत्रों में सामग्री की उपलब्धता/वितरण की जानकारी, खाद-बीज भण्डारण व वितरण की जानकारी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, रेशम व हाथकरघा विभाग द्वारा हितग्राहीमूलक योजना, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प तथा खादी ग्रामोद्योग से संबंधित योजनाओं एवं सभापति की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।
- बलरामपुर 11 जून : नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण काल के दौरान जिले से संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल, जांच हेतु प्रेषित किया गया था। जाचं रिपोर्ट में व्यक्तियों के कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने पर कोरोना वायरस के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें जिले के तहसील शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत अमेरा के प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास क्वारेंटीन सेंटर में 02 व्यक्ति की जांच कोरोना पाॅजीटिव आने पर 200 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्राम बिशुनपुर के आईटीआई क्वारेंटीन सेंटर में 03 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर 50 मीटर परिधि क्षेत्र, ग्राम पंचायत डिण्डो स्थित प्री. मैट्रिक कन्या छात्रावास क्वारेंटीन सेंटर में 02 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर 50 मीटर परिधि क्षेत्र एवं बालक छात्रावास रामचन्द्रपुर क्वारेंटीन सेंटर में 01 व्यक्ति की जांच रिर्पोट पाॅजीटिव आने पर 20 मीटर परिधि क्षेत्र, जनपद पंचायत वाड्रफनगर के कन्या आश्रम चलगली क्वारेंटीन सेंटर में 02 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर 350 मीटर परिधि क्षेत्र तथा ग्राम पंचायत रूपपुर में होम क्वारेंटिन में रह रहे एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर 250 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
घोषित किये गए क्षेत्र में आम नागरिकों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा उनके निर्देशन में तहसीलदार की भी नियुक्ति की गई है। कन्टेन्मेंट जोन के अन्तर्गत समस्त दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। नोडल अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जावेगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। -
पंजीयन कराने के लिए ’प्रवासी खाद्य मित्र’ एप्प जारी
बेमेतरा 11 जून : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन में देश के अन्य राज्यों से वापस आ रहे ऐसे श्रमिकों एवं व्यक्तियोें को जिनके पास किसी भी योजना के अंतर्गत राशनकार्ड नहीं है, उन्हें भी मई एवं जून माह में प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न और एक किलो चना प्रति परिवार प्रति माह निःशुल्क दिया जाएगा। इसके पंजीयन हेतु खाद्य विभाग द्वारा ’प्रवासी खाद्य मित्र’ एप्प जारी किया गया है।प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए एंड्राइड मोबाईल से गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से एप्प https://play.google.com/store/apps/details\id=com.nic.cgcitizen को डाउनलोड कर सरलता पूर्वक अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की जनभागीदारी वेबसाईड https://khadya.cg.nic.in/citizen/citizenhome.aspx में भी ऑनलाईन पंजीयन का प्रावधान किया गया है। प्रवासी श्रमिक वेबसाईड के माध्यम से भी पंजीयन कर सकते हैं अथवा जिला प्रशासन के द्वारा करा सकते है।
पंजीयन के लिए आधार नम्बर नहीं होने की स्थिति में राज्य शासन द्वारा पांच अन्य पहचान पत्रों को भी मान्यता दी गई है। जिसमें से किसी एक का उपयोग कर सकते है। यदि हितग्राही का आधार पंजीयन हो चुका है, किन्तु आधार नम्बर प्राप्त नहीं हुआ है तो वे आधार पंजीयन पर्ची (इनरोलमेन्ट आईडी) का उपयोग कर सकते है। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र, आयकर विभाग द्वारा जारी स्थाई खाता संख्या (पैन कार्ड), किसान फोटो पासबुक, किसी राजपत्रित अधिकारी अथवा तहसीलदार द्वारा उनके शासकीय पत्र पर जारी फोटो सहित कोई पहचान प्रमाण पत्र का उपयोग किया जा सकता है। - बेमेतरा 11 जून : केन्द्र सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत वर्ष 2020-21 के पुरस्कारों के लिए ऑनलाईन नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.padmaawards.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत हर साल पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्मश्री पुरस्कार दिए जाते हैं। इस पुरस्कारों के लिए बेमेतरा जिले के योग्य व्यक्ति अपना नामांकन प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 94 में 20 अगस्त 2020 तक जमा कर सकते हैं।
-
कोरिया 11 जून : जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत सागरपुर स्थित झुमका डेयरी इकाई परिसर में अलाभप्रद गायों की नीलामी 12 जून को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक की जायेगी। इस हेतु इच्छुक आम नागरिक निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पशु चिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
-
कोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की मौजूदगी में तीनो को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई... ठीक हुए मरीज़ों मे दो कोरबा के और एक जशपुर जिले के है.... उन्हें ३१ मई और १ जून को कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था....अस्पताल से डिसचार्ज होते समय कलेक्टर सहित सीएमएचओ डा. बोडे, डीपीएम श्री पद्माकर शिंदे, डा प्रिंस जैन सहित अस्पताल के पुरे स्टाफ़ ने ताली बजकर मरीज़ों को विदा किया.... मरीज़ों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की खूब तारिफ़ की और इलाज तथा मेडिकल स्टाफ़ के व्यवहार की प्रशंसा की....