- Home
- छत्तीसगढ़
-
कोरिया 08 जून : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर के द्वारा जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित स्कूलपारा में होम क्वारेंटाइन किये गये मरीज का जांच रिपोर्ट पाजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उसके आस पास के 1 कि.मी. की परिधि क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
कलेक्टर द्वारा स्कूलपारा के आस पास के 01 किमी. परिधि क्षेत्र में पूर्व दिशा में जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर, पश्चिम दिशा में सुदीप अग्रवाल सुजुकी शो रूम बैकुण्ठपुर, उत्तर दिशा में ई0एल0चर्च बैकुण्ठपुर तथा दक्षिण दिशा में डबरीपारा शर्मा फर्नीचर दुकान बैकुण्ठपुर की सीमा तक पूर्णतः लॉकडाउन कर कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री राठौर ने स्कूलपारा के अंतर्गत कन्टेनमेंट जोन में आम नागरिकों का सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। -
कोरिया 08 जून : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर के द्वारा जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित स्कूलपारा में होम क्वारेंटाइन किये गये मरीज का जांच रिपोर्ट पाजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उसके आस पास के 1 कि.मी. की परिधि क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
कलेक्टर द्वारा स्कूलपारा के आस पास के 01 किमी. परिधि क्षेत्र में पूर्व दिशा में जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर, पश्चिम दिशा में सुदीप अग्रवाल सुजुकी शो रूम बैकुण्ठपुर, उत्तर दिशा में ई0एल0चर्च बैकुण्ठपुर तथा दक्षिण दिशा में डबरीपारा शर्मा फर्नीचर दुकान बैकुण्ठपुर की सीमा तक पूर्णतः लॉकडाउन कर कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री राठौर ने क्षेत्र के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के उप अभियंता श्री शुभेन्दु श्रीवास्तव एवं राजस्व उप निरीक्षक मो. इशहाक खान को प्रभारी अधिकारी तथा अनुविभागीय दंडाधिकारी बैकुण्ठपुर को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है। -
कोरिया 08 जून : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर के द्वारा जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित स्कूलपारा में होम क्वारेंटाइन किये गये मरीज का जांच रिपोर्ट पाजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उसके आस पास के 1 कि.मी. की परिधि क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा स्कूलपारा के आस पास के 01 किमी. परिधि क्षेत्र में पूर्व दिशा में जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर, पश्चिम दिशा में सुदीप अग्रवाल सुजुकी शो रूम बैकुण्ठपुर, उत्तर दिशा में ई0एल0चर्च बैकुण्ठपुर तथा दक्षिण दिशा में डबरीपारा शर्मा फर्नीचर दुकान बैकुण्ठपुर की सीमा तक पूर्णतः लॉकडाउन कर कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है।
कलेक्टर श्री राठौर ने कंटेनमेंट जोन स्कूलपारा को छोडकर शेष क्षेत्र में अतिआवश्यक प्रतिष्ठानों एवं सेवाओं को प्रतिबंध से बाहर रखे हैं। जिसके अंतर्गत कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवा से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी, स्वास्थ्य सेवायें (जिसके अंतर्गत सभी अस्पताल, मेडिकल कालेज, लायसेंस प्राप्त पंजीकृत क्लीनिक भी शामिल हैं), दवा दुकान, चश्में की दुकान एवं दवा उत्पादन की इकाई एवं संबंधित परिवहन, खाद्य आपूर्ति से संबंधित परिवहन सेवायें प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।इसी तरह खाद्य पदार्थ, दूध, ब्रेड, फल एवं सब्जी, चिकन, मटन, मछली एवं अंडा के विक्रय, वितरण, भंण्डारण एवं परिवहन की गतिविधियां, दुग्ध संयत्र (मिल्क प्लांट), न्यूज पेपर हॉकर सुबह 7.00 बजे से सुबह 11.00 बजे तक, घर पर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 7.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक, मास्क, सेनेटाईजर, दवाईयां, ए.टी.एम. वाहन, एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर का वाहन एवं अन्य आवश्यक वस्तुयें तथा सेवायें, जो इस आदेश में उल्लेखित हो, को परिवहन करने वाले वाहन, बिजली, पेयजल पूर्ति एवं नगरपालिका सेवायें, जेल, अग्निशमन सेवायें, ए.टी.एम., टेलीकॉम, इंटरनेट सेवायें, आई.टी. आधारित सेवायें, मोबाईल रिचार्ज एवं सर्विसेस दुकानें, पेट्रोल, डीजल पंप एवं एल.पी.जी., सी.एन.जी. गैस के परिवहन एवं भण्डारण की गतिविधियां, खाद्य, दवा एवं चिकित्सा उपकरण सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की ई-कामर्स आपूर्ति, आवश्यक शासकीय सेवायें, सुरक्षा कार्य में लगी सभी एजेंसियां (निजी एजेंसियों सहित), प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी।
इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा विशेष आदेश से निर्धारित कोई सेवा, जिले के अंतर्गत स्थित औद्योगिक संस्था एवं ईकाइयों एवं खान को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी। समस्त औद्योगिक संस्था एवं ईकाइयों, जिन्हे उक्त प्रतिबंध से छूट प्रदान की जा रही है, उनके लिए यह आवश्यक होगा कि न्यूनतम अनिवार्य आवश्यकता तक ही कर्मचारियों एवं अधिकारियों का उपयोग करेंगी एवं संक्रमण विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार, राज्य शासन तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों के द्वारा महामारी से सुरक्षा हेतु दिए जा रहे निर्देशों का अक्षरशः पालन अनिवार्य रूप से करेंगी। समस्त गतिविधियों के संचालन की अनुमति सुबह 7.00 से सायं 7.00 बजे तक रहेगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करना होगा। भारत सरकार के गृह मंत्रालय तथा राज्य शासन के द्वारा पूर्व में जारी शेष निर्देश यथावत रहेंगे। पूर्व में अप्रभावित क्षेत्र के हॉटस्पाट अथवा कन्टेनमेंट घोषित होने की दशा में गतिविधियों के संचालन की अनुमति स्वतः समाप्त हो जावेगी। पूर्व में जारी शेष आदेश तथा शर्तें यथावत रहेंगी। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर विधि के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जायेगी। -
कोरिया 08 जून : छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड जिला कोरिया के जिला प्रबंधक ने एक दैनिक समाचार पत्र में कल 7 जून को छपी खबर खाद्य विभाग की लापरवाही से बच्चों को नहीं मिल पा रहा सूखा राषन के संबंध में आज यहां बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण काल में ग्रीश्म अवकाष में मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत सूखा राषन दिये जाने के लिए जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा विगत 2 जून 2020 की स्थिति में जुलाई 2020 माह का आबंटन जारी किया गया था। टेक्नीकल त्रुटि के कारण नेट से डीओ जारी नहीं हो पा रहा था। दिनांक 5 जून 2020 से मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत जुलाई 2020 माह का आबंटन का आनलाईन डीओ बनना प्रारंभ हुआ तथा भण्डारण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा जिले के सभी षासकीय उचित मूल्य के दुकानों में जल्द से जल्द भण्डारण पूर्ण कर लिया जायेगा।
-
कोरिया 08 जून : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर के द्वारा जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित स्कूलपारा में होम क्वारेंटाइन किये गये मरीज का जांच रिपोर्ट पाजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उसके आस पास के 1 कि.मी. की परिधि क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
कलेक्टर द्वारा स्कूलपारा के आस पास के 01 किमी. परिधि क्षेत्र में पूर्व दिशा में जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर, पश्चिम दिशा में सुदीप अग्रवाल सुजुकी शो रूम बैकुण्ठपुर, उत्तर दिशा में ई0एल0चर्च बैकुण्ठपुर तथा दक्षिण दिशा में डबरीपारा शर्मा फर्नीचर दुकान बैकुण्ठपुर की सीमा तक पूर्णतः लॉकडाउन कर कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है।
कलेक्टर श्री राठौर ने स्कूलपारा के अंतर्गत घोषित कन्टेनमेंट जोन में आपात सहायता हेतु बैकुण्ठपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री ए एस पैकरा मोबाईल नंबर 9977922052, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री धीरेन्द्र पटेल मोबाईल नंबर 9993072868, तहसीलदार श्रीमती ऋचा सिंह मोबाईल नंबर 8889521806, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शर्मा मोबाईल नंबर 9399969869, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री ज्योत्सना टोप्पो मोबाईल नंबर 9826176540 एवं थाना प्रभारी श्री विमलेश दुबे मोबाईल नंबर 9630233777 को नियुक्त किया है।
साथ ही नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जिसमें नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर की मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री ज्योत्सना टोप्पो मोबाईल नंबर 9826176540 प्रभारी एवं राजस्व उप निरीक्षक मो. इशहाक खान सहायक मोबाईल नंबर 9754422093 होंगे तथा तकनीकी सहायक श्री नितेश कुमार मोबाईल नंबर 7000447953, राजस्व निरीक्षक श्री कौशल यादव मोबाईल नंबर 9926999963 एवं प्लेसमेंट श्रमिक श्री राकेश सिंह मोबाईल नंबर 7000745627 कंटेनमेंट जोन में ग्राहकों तक सामग्री वितरण करने का कार्य करेंगे। -
कोरबा : कोरबा में आज रात फिर मिले 13 क़ोरोना संक्रमित, सभी प्रवासी श्रमिक , सभी को ज़िला प्रशासन ने सभी को किया था क्वारेंटाईन,10 संक्रमित पसान के गल्स स्कूल क्वारेंटाईन सेंटर में रूके है, तीन क़ोरोना पोसिटिव कटघोरा के गोपालपुर चोरभट्टी ITI के क्वारेंटाईन सेंटर में ठहरे है...
13 में से दो उत्तरप्रदेश से, एक गुजरात से, 6 महाराष्ट्र से और4 मध्य प्रदेश से लौटे है कोरबा...संक्रमितो में एक महिला और12 पुरुष ....दोनो क्वारेंटाईन सेंटरो पर पहुँची प्रशासनिक और मेडिकल टीम.... सभी संक्रमित लोगों को बिलासपुर कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी....जिले में अब कुल संक्रमित-122 इलाज के बाद स्वस्थ होकर लौटे- 36 ऐक्टिव केस-86 -
बाढ़ के नुकसान से बचने के लिए जल प्रबंध संभाग ने जारी की सूचना
कोरबा: वर्षाकाल 2020 के दौरान हसदेव बराज दर्री से नदी में पानी छोड़े जाने पर जिले के 16 गांव बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं। इन सभी गांवों में चल, अचल संपत्ति के बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए उन्हें सुरक्षित स्थान पर हटा लेने की सूचना स्थानीय हसदेव बराज जल प्रबंध संभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। हसदेव बराज दर्री से पानी छोडे जाने की स्थिति में कोरबा जिले के 16 गांव चारपारा, खैरभवना, बलरामपर, भलपहरी, जोगीपाली, कोहड़िया, राताखार, गेवराघाट, ईमलीडूग्गू, कुदुरमाल, बरीडीह, मोहरा, कटबितला, झींक, ठिठोली और बिचैली बाढ़ संभावित गांवों में शामिल किये गये हैं। जांजगीर-चांपा जिले के दो गांव चांपा और देवरी भी संभावित गांवों में शामिल हैं। हसदेव बराज जल प्रबंध संभाग द्वारा बराज के नीचे और किनारे के सभी गांवों में चल, अचल संपत्ति को सुरक्षित स्थानों पर हटा लेने की सूचना जारी की गई है। बाढ़ प्रभावित गांवों में स्थापित खनिज, खनिज ठेकेदार, औद्योगिक इकाईयों और संस्थानों को भी अपनी सभी परिसंपत्तियों को बाढ़ क्षेत्र से बाहर सुरक्षित स्थान पर हटा लेने की सूचना जारी की गई है। जारी सूचना में उल्लेख है कि अचानक बाढ़ से होने वाली किसी भी क्षति के लिए जल संसाधन विभाग उत्तरदायी नहीं होगा। -
कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर स्कूलपारा के आस पास से 01 किमी परिधि क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित
कोरिया 08 जून : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर के द्वारा जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित स्कूलपारा में होम क्वारेंटाइन किये गये मरीज का जांच रिपोर्ट पाजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उसके आस पास के 1 कि.मी. की परिधि क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा स्कूलपारा के आस पास के 01 किमी. परिधि क्षेत्र में पूर्व दिशा में जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर, पश्चिम दिशा में सुदीप अग्रवाल सुजुकी शो रूम बैकुण्ठपुर, उत्तर दिशा में ई0एल0चर्च बैकुण्ठपुर तथा दक्षिण दिशा में डबरीपारा शर्मा फर्नीचर दुकान बैकुण्ठपुर की सीमा तक पूर्णतः लॉकडाउन कर कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है।
कलेक्टर श्री राठौर ने स्कूलपारा के अंतर्गत घोषित कन्टेनमेंट जोन हेतु आदेश जारी करते हुए बताया कि उक्त क्षेत्र में सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस, कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच की कार्यवाही की जा रही है।
घोषित कन्टेनमेंट जोन के पर्यवेक्षण हेतु अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार को नियुक्त किया गया है। क्षेत्र की बेरिकेटिंग हेतु कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग बैकुण्ठपुर, आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति एवं सैनेटाइज व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु हुए नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर तथा एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी अनुसार दवा, मास्क आदि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुण्ठपुर को आदेशित किया गया है -
बलरामपुर 08 जून : नॉवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण काल के दौरान जिले से संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल, जांच हेतु प्रेषित किया गया था। जाचं रिपोर्ट में व्यक्तियों के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर कोरोना वायरस के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें जिले के नगर पंचायत रामानुजगंज के अन्तर्गत आमंत्रण धर्मशाला क्वारेंटीन सेंटर में रह रहे एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाए जाने पर 200 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार तहसील बलरामपुर के ग्राम पंचायत कपिलदेवपुर के क्वारेंटीन सेंटर बालक छात्रावास में एक व्यक्ति की जांच पॉजीटिव पाए जाने पर 100 मीटर परिधि क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत चिलमा के क्वारेंटीन सेंटर पहाड़ी कोरवा आश्रम में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने पर 100 मीटर परिधि क्षेत्र तथा तहसील कुसमी के ग्राम पंचायत सिविलदाग के क्वारेंटीन सेंटर प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास में 02 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर 100 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
घोषित किये गए क्षेत्र में आम नागरिकों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा उनके निर्देशन में तहसीलदार की भी नियुक्ति की गई है। कन्टेन्मेंट जोन के अन्तर्गत समस्त दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। नोडल अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जावेगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। - महासमुंद 08 जून : वैश्विक महामारी के इस आपातकाल दौर में जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदो तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा हैं। सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् चयनित महिला स्व-सहायता समूह के सहयोग से लगभग 600 लीटर सेनेटाईजर का निर्माण कराकर आम जनों को उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा हैं, ताकि महासमुंद में सामाजिक स्तर पर वैश्विक महामारी से लड़ने की क्षमता आ सकें। वर्तमान समय में जहां लोग घर से बाहर निकलकर काम करने को तैयार नही हो रहे हैं, वहीं महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पतेरापाली की जय माॅ ख्ल्लारी स्व-सहायता समूह की महिलाओं (12 सदस्य) एवं ज्ञान ज्योति महिला स्व-सहायता समूह (10 सदस्य) तथा ग्राम पंचायत लभराखुर्द की एकता स्व सहायता समूह (10 सदस्य) एवं रिद्धि-सिद्धि (13 सदस्यीय) महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा इस जानलेवा वायरस से बचाव के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही हैं। महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा सेनेटाईजर का निर्माण किया जा रहा है और उसे कम कीमत में विक्रय करने का कार्य कर रही है।
- महासमुंद 08 जून : जिले के विभिन्न गांवों में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ वहां पर निवासरत् महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान मंे रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल कराई जा रही हैं। महिलाओं के मासिक धर्म के समय स्वच्छता उनकी स्वास्थ्य मूलभूत आवश्यकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए महासमुन्द जिले के सभी क्वारंेटाईन सेंटर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा निवासरत् सभी महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को सैनेटरी पैड वितरित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले ने बताया कि इनमें विकासखण्ड महासमुन्द में 850, सरायपाली में 635, बसना में 1336, पिथौरा में 1643 एवं बागबाहरा विकासखण्ड में 1451 महिलाएँ एवं किशोरी बालिकाएं क्वारंेटाईन सेंटरों में निवासरत् हैं।
जिले के सभी सेंटरों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सैनेटरी पैड वितरित कराया जा रहा है। आठ जून 2020 को विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम मोखापुटका क्वारंेटाईन सेंटर में जनपद पंचायत के मुुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती स्निग्धा तिवारी, महासमुन्द विकासखण्ड के विभिन्न क्वारेंटाईन सेंटर जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल एवं बागबाहरा विकासखण्ड में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री लितेश सिंह द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में जाकर किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को सैनेटरी पैड वितरित किया गया। -
पर्यटन के रूप में सतीघाट का किया जाएगा विकास
जशपुरनगर 08 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा जिले के विकासखंड पत्थलगांव के आकस्मिक निरीक्षण के क्रम में नगर पंचायत कोतबा के सतीघाट मेे स्थापित स्टाॅप डेम का भी निरीक्षण किया गया। इस स्टाॅप डेम से नगर पंचायत कोतबा के रहने वाले किसानों को लगभग एक हजार एकड़ की ंिसंचाई कार्य में मदद मिलती है। कलेक्टर श्री कावरे द्वारा स्टाॅप डेम के टूटे हुए भाग को तत्काल निर्माण किये जाने के निर्देश देते हुए स्टाॅप डेम के अंदरूनी हिस्से की मरम्मत एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए है। श्री कावरे ने उक्त स्थान में स्थित शिवमंदिर एवं उद्यान का भी निरीक्षण कर सतीघाट स्थान को पयर्टन के रूप में विकसित करने एवं सौर उर्जा से संचालित ड्यूल पंप की स्थापना के लिए क्रेडा विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शंकर लाल बघेल, एसडीएम जशपुर श्री दशरथ सिंह राजपूत, सीईओ पत्थलगांव श्री बी. एल. सरल, अध्यक्ष नगर पंचायत कोतबा श्री विरेन्द्र एक्का, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सुमित शर्मा, उपाध्यक्ष नगर पंचायत कोतबा श्री प्रवीण शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। -
कलेक्टर द्वारा पदोन्नत नायब तहसीलदारों की जिले के विभिन्न विकासखंडो में किया गया पदस्थापना
जशपुरनगर 08 जून : जिले के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में राजस्व निरीक्षक के रूप में कार्यरत श्री सहोदर राम, श्री भगवान दास कुशवाहा एवं श्री रमेश कुमार मिश्रा को प्रशासकीय सेवा में कनिष्ठ नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया गया है एवं उन्हंें कार्यभार ग्रहण करने के दिन से अस्थाई रूप से जिला जशपुर में पदस्थ किया गया था जिसके फलस्वरूप उनके द्वारा तहसील कार्यालय जशपुर में दिनांक 01 जून, 04 जून एवं 6 जून 2020 को कार्यभार ग्रहण किया गया। कलेक्टर श्री कावरे द्वारा उक्त नायब तहसीलदारों का आगामी आदेश तक जिले के विभिन्न विकासखंडों में पदस्थापना किया गया है जिसके अनुसार नायब तहसीलदार श्री सहोदर राम की पदस्थापना तहसील कार्यालय मनोरा, नायब तहसीलदार भगवान दास कुशवाहा की पदस्थापना तहसील कार्यालय कुनकुरी एव ंनायब तहसीलदार श्री रमेश कुमार मिश्रा की पदस्थापना तहसील कार्यालय पत्थलगांव मेें किया गया है। कलेक्टर श्री कावरे ने इस आदेष का तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश जारी किए है। -
सार्वजनिक पार्क, उद्यान खोले जाने के लिए दिशा निर्देश जारीमंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थल खोलने को मिली सर्शत अनुमतिमास्क उपयोग, सोशल डिस्टेंस के साथ ही अन्य जारी गाईडलाईन का करना होगा पालन
जशपुरनगर 08 जून : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री महादेव कावरे द्वारा आज से जिले में सार्वजनिक पार्क, उद्यान खोलने की अनुमति जारी की है। भारत सरकार द्वारा जारी एस.ओ.पी. अनुसार धार्मिक स्थल और होटल पूर्व अनुसार भारत सरकार द्वारा जारी एस.ओ.पी. के तहत संचालित करने की अनुमति दी गई है। कोरोना वायरस जैसी वैष्विक महामारी से बचाव एवं नियंत्रण के लिए पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन की स्थिति निर्मित है। कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा जिले में आवष्यक सेवाओं के अतिरिक्त निम्नानुसार गतिविधिया प्रारंभ करने की अनुमति दी है। जिसके अनुसार सार्वजनिक पार्क एवं उद्यान को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक संचालित करने एवं साथ ही सभी धार्मिक पूजा स्थल को भी मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए संचालित किए जाने का निर्देष दिया गया है। समस्त धार्मिक एवं पूजा संस्थान के प्रबंधक (एसओपी) के समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
समस्त स्पोर्टस क्लबों, स्र्पोटिग काम्प्लेक्स एवं स्टेडियम में केवल बाहरी (आउटडोर) गतिविधियों प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक संचालित हो सकेंगी। जिले के समस्त रेस्टोरेंट में पूर्व आदेशानुसार केवल टेक-अवे की अनुमति होगी। रेस्टोरेट के भीतर बैठकर भोजन अथवा जलपान करने की अनुमति नही होगी। होटल संचालन के लिए अनुमति केवल पूर्वानुसार निर्धारित भारत सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुसार ही रहेगी।
इसी प्रकार कलेक्टर श्री कावरे ने ठेले एवं गुमटियों के संचालन के संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि जिले के समस्त ठेले एवं गुमटियों को सप्ताह में 6 दिन प्रातः 07 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित करने एवं 2 ठेलों के बीच कम से कम 20 फीट की दूरी रखना अनिवार्य होगा। किसी बाजार या सड़क में स्थान की कमीएवं ठेलो की संख्या अधिक हाने पर वहां मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं थाना या चैकी प्रभारी के माध्यम से आवश्यक दूरी का पालन कराया जाएगा। सभी ठेेले एवं गुमटी संचालको के लिए हाथ साफ करने के लिए साबुन-पानी या सेनेटाईजर अनिवार्य रूप से रखना होगा। ठेला संचालको के साथ ही वहां आने वाले सभी ग्राहको के लिए मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा। ठेले के पास खड़े होकर खाना प्रतिबंधित रहेगा, केवल टेक अवे की ही सुविधा दी जाएगी। सभी संचालको को ठेले के पास सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए गोल मार्किंग करना होगा। ठेलो के आस-पास किसी भी प्रकार का धूम्रपान का उपयोग प्रतिबंधित होगा एवं ठेलो के पास मुंह धोना, थंूकना या गंदगी फैलाने पर पूरी तरह से रोक लगाना आवष्यक होगा।
कलेक्टर श्री कावरे ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की सम्भावना को देखते हुए तथा इससे बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रषासन द्वारा पूर्व में जारी समस्त गतिविधियों के साथ अतिरिक्त गतिविधियों के संचालन की समय व शर्ते प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी। यह आदेश कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रों के लिए लागू नहीं होगा। जिला प्रशासन द्वारा कन्टेंनमेंट जोन में केवल आवश्यक वस्तुओं के सेवाओें की ही अनुमति दी गई है। जिले में कंटेनमेंट जोन घोषित होने की दशा में शासन द्वारा सम्पूर्ण लॉकडाउन के संबंध में जारी निर्देश पूर्वानुसार प्रभावी होंगे तथा इन अतिरिक्त गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति कंटेन्मेंट जोन में कदापि नही होगी। श्री कावरे ने इस आदेश में किसी प्रकार का ढील न देते हुए आदेष का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि आदेष के उल्लंघन किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाही की जाएगी। - जशपुरनगर 08 जून : स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ विकासखंड पत्थलगांव,फरसाबहार, कुनकुरी, जशपुर, बगीचा, मनोरा, कांसाबेल, दुलदुला से 2263 लोगों को सेम्पल भेजा गया था जिसमें 2245 सेम्पल रिसिव किया गया। इनमें से 1337 का रिर्पोट नेगेटिव एवं 75 पाॅजिटिव आया है। 833 सेम्पल अभी पेडिंग में है। जशपुर जिले के 7 कोराना मरीज को इलाज के उपरांत रायगढ़ कोविड सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है।
-
सूरजपुर 08 जून : कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम हेतु शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में जिला आयुर्वेद विभाग के अधिकारी डाॅ आर. द्विवेदी के मार्गदर्षन में नोडल अधिकारी डाॅ रजनीष जायसवाल ने बताया है कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगातार आमजनों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़े का सेवन करने हेतु प्रेरित करने के लिए अलग-अलग स्थानों में पाम्पलेट वितरण कर जानकारी दी जा रही है और इसकी उपयोगिता व लाभ के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सूरजपुर जिले के स्टेडियम ग्राउण्डमण्डीपरीसर, ग्राम पंचायत जयनगर सहित विकासखंड प्रतापपुर के शंकरपुर, सोनगरा व भैयाथान के ग्राम पंचायत डबरीपारा में आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों द्वारा आयुर्वेदिक यूनिटी बूस्टर अमृतकाढ़ा बनाने की विधि की जानकारी दिया गया। इसके साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी सामान्य जानकारियाॅ एवं घरेलू रोग प्रतिरोधक औषधियों एवं त्रिकटु चूर्ण, गोल्डन मिल्क, हर्बल टी के बारे में लोगों को जानकरी देकर लोगों से अपील किया गया है कि अपने गांव में सभी लोगों को इस जानकारी से अवगत करायें।
-
विकास शुक्ला अग्निषमन केन्द्र में वायरलैस सेट से प्रभारी नियुक्त
सूरजपुर 08 जून : राज्य शासन के निर्देषानुसार सूरजपुर नगरपालिका परिषद् द्वारा संचालित दमकल वाहन का हास्तांतरण 4 जून को मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा नगरसेना को किया गया। जिसके बाद अब दमकल वाहन का संचालन जिला सेनानी एवं जिला अग्निषमन अधिकारी श्री वी0के0 लकड़ा के द्वारा किया जा रहा है।इसी तारतम्य में आज नगरसेना परिसर में दमकल दल को विधिवत् प्रषिक्षण दिया गया। जिसमें बताया गया है कि अग्निषमन वाहन जिले में 3 पालीयों में संचालित किया जावेगा, जिससे आगजनी की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल आगजनी स्थल को वाहन रवाना किया जा सके। इसके साथ ही जिले में अग्निषमन सेवा को सुचारू रूप से 24 घण्टे सेवा देने हेतु जिला अग्निषमन नियंत्रण केन्द्र, वायरलैस स्थापित किया गया है। जिसमें विकास शुक्ला को वायरलैस सेट से प्रभारी नियुक्त किया गया है। -
डीपीआरसी भवन क्वारंटाईन सेंटर को किया गया सेनिटाईज
सूरजपुर 08 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में जिले के क्वारंटाईन सेंटर सहित अन्य भवनों को समय-समय पर एहतियातन सुरक्षा के दृष्टि से सेनिटाईज किया जा रहा है। जिसमें दमकल दल तथा दमकल वाहन अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
इसी क्रम में जिला स्तरीय क्वारंटाईन सेंटर डीपीआरसी भवन सूरजपुर को जिला सेनानी नगरसेना की टीम अग्निषमन प्रभारी विकास शुक्ला, छगनलाल राजवाड़े, राहुल साहु के द्वारा जिला सेनानी एवं जिला अग्निषमन अधिकारी श्री वी0के0 लकडा एवं सहायक अग्निषमन अधिकारी श्री राकेष पाण्डेय के निर्देषन में अग्निषमन वाहन से सेनिटाईज किया गया। -
सूरजपुर 08 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु ग्राम बसदेई स्थित नवोदय विद्यालय परिसर के बालक छात्रावास के 8 ब्लाको को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। इस कन्टेन्मेंट जोन के लिए श्री बजरंग वर्मा, डिप्टी कलेक्टर, सूरजपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिसमें वे कन्टेन्मेंट जोन की निगरानी के लिए अपने मार्गदर्शन में 24 घण्टें, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. का पालन सुनिष्चित करेंगें। इस कन्टेन्मेंट सेंटर के अंदर सभी नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों को सोशल, फिजिकल डिस्टेसिंग एवं मास्क का उपयोग करते हुए कार्य करने के लिए कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देषित किया है।
नियुक्त नोडल अधिकारी के मार्गदर्षन में कार्य के लिए शिफ्टवाईज सहायक के रुप श्रीमती माधुरी आॅचला नायब तहसीलदार रामानुजनगर, श्रीमती गरीमा ठाकुर नायब तहसीलदार पिलखा (रिजर्व में), श्री रोषन मिंज राजस्व निरीक्षक, बसदेई, तहसील सूरजपुर, श्री अनन्तसुषीलएक्का राजस्व निरीक्षकजयनगरतहसील सूरजपुर अधिकारियों को नियुक्त किया गया हैं। -
आईटीआई भवन का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देष
सूरजपुर 08 जून : राज्य शासन के निर्देषन में जिले के प्रत्येक विकासखंड में रोजगारोन्मुखी कौषलप्रषिक्षण के लिए शालाओं की चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्षन में अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी के द्वारा प्रेमनगर में एजेंडा के अनुसार चर्चा करने आईटीआई भवन प्रेमनगर में बैठक ली गई। जिसमें रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण हेतु विकासखंड में एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था को व्यवसायिक षिक्षा प्रदाता के रूप में तैयार किये जाने चर्चा की गई। इसके साथ ही आई.टी.आई. में चल रहे प्रषिक्षण के लिए प्रषिक्षणदाताओं एवं उनकी योग्यता के बारे में जानकारी ली गई साथ ही शालाओं के लिए प्रषिक्षण देने समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देष दिये। उन्होनें प्रेमनगर में औद्योगिक संस्थाओं की जानकारी ली और वहाॅ किन प्रकार के प्रषिक्षित लोगो की आवष्यकता है इसकी जानकारी तैयार करने के निर्देष संबंधित अधिकारी को दिये हैं जिससे आवष्यकता अनुरूप ही विद्यार्थिओं को प्रषिक्षण उपलब्ध कराकर तत्काल कार्यो में नियोजित किया जा सके। इसके अलावा उन्होनें अधिकारियों एवं औद्योगिक संस्थाओं के संचालकों से इस संबंध में सुझाव भी लिए।
आईटीआई भवन एवं संचालित टेªड व प्रयोगशाला का किया निरीक्षण-
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री मोटवानी ने आईटीआई भवन रामाजनुजनगर व प्रेमनगर का निरीक्षण किया। जिसमें संचालित टेªड के अनुसार प्रयोगशाला व कक्षाओं का जायजा लेते हुए प्राचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होनें संचालित ट्रेड के अनुसार पूर्व में प्रषिक्षित किये गये विद्यार्थियों की जानकारी ली और उसमें से कितने प्रषिक्षित युवा कार्यो में नियोजित किये गये हैं इसकी भी जानकारी लेते हुए सभी प्रषिक्षित युवाओं के लिए योग्यता अनुसार नियोजन हेतु प्रयास करने को कहा। -
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा गाईडलाइन जारी
बेमेतरा 08 जून : बारिश के दिनों में यदा-कदा आकाशीय बिजली (गाज) गिरने की घटनाएं होती रहती है। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा वज्रपात, आकाशीय बिजली से बचने के लिए आम नागरिकों से सावधानियां बरतने की अपील की गई है। जिसके अंतर्गत यदि घर में हो तो पानी का नल, फ्रिज, टेलीफोन आदि को न छुएं और उससे दूर रहे तथा बिजली से चलने वाली यंत्रों, उपकरणों को बंद कर दें। यदि दो पहिया वाहन, साईकिल, ट्रक, खुले वाहन नौका आदि पर सवार हो तो तुरंत उतरकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाए। वज्रपात, आकाशीय बिजली के दौरान वाहनों पर सवारी न करें, धातु की डंडी वाले छाते का उपयोग न करें, टेलीफोन व बिजली के पोल/खम्भंे तथा टेलीफोन व टेलीफोन टावर से दूर रहें, कपड़े सुखाने के लिए तार प्रयोग न कर, जूट या सूत की रस्सी का उपयोग करें, बिजली की चमक देख तथा गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर ऊंचे एवं एकल पेड़ों पर नहीं जाये, यदि आप जंगल में हो तो छोटे एवं घनें पेड़ों की शरण में चले जाये, वृक्षों दलदल वाले स्थलों तथा जलस्त्रोतों से यथा संभव दूर रहें पंरतु खुले आकाश में रहने से अच्छा है कि छोटे पेड़ों के नीचे रहें।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कहा गया है कि खुले आकाश में रहने को बाध्य हो तो नीचे के स्थलों को चुनें, एक साथ कई आदमी इक्ट्ठे न हो, दो आदमी की दूरी कम से कम 15 फीट हो, तैराकी कर रहे लोग मछुवारे आदि अविलंब पानी से बाहर निकल जाये, गीले खेतों में हल चलाते, रोपनी या अन्य कार्य कर रहे किसानों तथा मजदूरों या तालाब में कार्य रहे व्यक्ति तुरंत सूखे एवं सुरक्षित स्थान पर जाये, धातु से बने कृषियंत्र, डंडा आदि से अपने को दूर कर लें, यदि आप खेत-खलिहान में काम कर रहे हो तथा किसी सुरक्षित स्थान की शरण न ले पाए तो - जहां है वहीं रहे, हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें, दोनों पैरों को आपस में सटा लें एवं दोनांे हाथों को घुटनों पर रखकर अपने सिर को जमीन की तरफ यथा संभव झुका लें तथा सिर को जमीन से न छुआएं, जमीन पर कदापि न लेंटे। अपने घरों तथा खेल-खलिहानों के आस-पास कम ऊंचाई वाले उन्नत किस्म के फलदार वृक्ष समूह लगायें, ऊंचे पेड़ के तनों या टहनियों में तांबे का एक तार स्थापित कर जमीन में काफ गहराई तक दबा दें ताकि पेड़ सुरक्षित हो जाये, मजबूत छत वाला पक्का मकान सबसे सुरक्षित स्थल है। यदि संभव हो तो अपने घरों में तड़ित चालक लगवा लें। यथा संभव खुले क्षेत्र में स्वयं को धात्विक संपर्क से बचाये रखें। - बेमेतरा 08 जून : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर जिले मे वृक्षारोपण करने के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए। छ.ग. शासन की मंशानुरूप जिले मे व्यापक पैमाने पर बारिश सीजन के दौरान वृक्षारोपण किया जायेगा। वृक्षारोपण की तैयारी हेतु बैठक आज सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री तायल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण किया जायेगा उन्होंने जिले के स्कूल एवं आंगनबाड़ियों के खाली जमीन पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि वृक्ष लगाने के साथ-साथ इसकी सुरक्षा की जवाबदारी हम सभी पर होनी चाहिए। वृक्षारोपण के समय सुरक्षा के लिए लोहे की जाली अथवा बांस की जाली (ट्री-गार्ड) लगाने से पौधे की सुरक्षा होगी। जिलाधीश ने निर्देश दिए कि महत्वपूर्ण सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्गो, स्टेट हाईवे के दोनों किनारों पर पौधारोपण किया जाये। इन पौधों में बरगद व पीपल के वृक्ष लगायें जाये। सामूहिक फार्मिंग के तहत मुनगा, नीबू, आॅवला, करौंदा इत्यादि पौधे लगाये जावेंगे। कलेक्टर ने वन एवं उ़द्याानिकी विभाग के अधिकारियों को पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय राजमार्ग व स्टेट हाईवे के दोनों किरानों पर कितने वृक्ष बेमेतरा जिले की सीमा के अंतर्गत कराये जा सकते है, इसकी जानकारी कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग व (एनएचएआई) छभ्।प् देंगे। लगाये गये पौधों की सुरक्षा हेतु (थ्री गार्ड) TREE GUARD की सप्लाई हेतु स्वयं सहायता समूहों का चयन वनमण्डलाधिकारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा के द्वारा किया जावेगा एवं नियत दिनांक 08 जून 2020 तक अपना प्रस्ताव देंगे। सहायक संचालक उद्यानिकी, फलदार वृक्षों के रोपण का प्रस्ताव देंगे, जिसमें मुनगा, नीबू, आॅवला, करौंदा ये फलदार वृक्ष शामिल होंगे। मुनगे का पौधा स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयोगी होता है। अतः मुनगे के पौधे जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, शालाओं, आश्रमों, पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, ग्राम पंचायत भवनों, चिकित्सालयों व अन्य सभी शासकीय कार्यालयों के परिसर में लगाई जावेगी। वृक्षों की सुरक्षा संबंधित विभाग की होगी।फलों के पौधे की फेंसिंग (Fencing) का कार्य इसकी सुरक्षा हेतु संबंधित कार्यालय/विभाग द्वारा किया जावेगा। इसके अतिरिक्त (रीवर साईड प्लांटेशन) River Side Plantation का भी कार्य लिया जावेगा, जिसमें जिले की तीन नदियों शिवनाथ, हाफ व खारून नदी के किनारों में वृक्षारोपण व्यापक स्तर पर किया जावेगा। (स्थल चयन व रोपे जाने वाले पौधों की संख्या का आंकलन, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पीएमजीएसवाई (PMGSY) द्वारा किया जावेगा। इसी तरह नगरीय क्षेत्रों में (प्लांटेशन) Plantation का कार्य संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी, द्वारा किया जावेगा। सड़क के मध्य स्थित डिवाइडरों में स्थान उपलब्धता के आधार पर वृक्षारोपण भी किया जावेगा। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिले सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। -
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 08 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए बगीचा विकासखंड के पंचायत क्वारेंटाईन सेंटर माध्यमिक शाला डोभ के सम्पूर्ण परिसर को आगामी 28 दिवस के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आॅफिस, एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कन्टेनमेंट जोन में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा श्री रोहित व्यास, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस बगीचा श्री मनीष कुंवर, प्रवेश, निकासी की व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग श्री एच.एस.साय, कन्टेमेंट जोन में सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए सीईओ जनपद पंचायत श्री विनोद कुमार सिंह, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फाॅलोअप के लिए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बगीचा श्री मनिराम यादव, कम्यूनिटी सर्विलेंस, घरो का एक्टिव सर्विलेंस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग सन्ना श्रीमती सरस्वती यादव, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य टीम के एस.ओपी, अनसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सैम्पल संग्रहण एवं परिवहन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी बगीचा डाॅ. आर.एन.दुबे एवं प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम पबंधक श्री अनुप लकड़ा, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सीईओ जनपद बगीचा श्री विनोद कुमार सिंह, तहसीलदार बगीचा श्री तुलसीदास मरकाम एवं कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप्प का शत् प्रतिशत् कवरेज हेतु ईडीएम श्री नीलांकर बासु को सौंपा गया है। -
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 08 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जशपुर विकासखंड के पंचायत क्वारेंटाईन सेंटर बालिका छात्रावास-01 लोदाम (प्रेमनगर) के सम्पूर्ण परिसर को आगामी 28 दिवस के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आॅफिस, एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कन्टेनमेंट जोन में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर श्री योगेन्द्र श्रीवास, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस जशपुर श्री आर.एस.परिहार, प्रवेश, निकासी की व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग श्री टी.एन.सिंह, कन्टेमेंट जोन में सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए सीईओ जनपद पंचायत श्री प्रेम सिंह मरकाम, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फाॅलोअप के लिए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर श्री एम.जेडयू सिद्दीकी, कम्यूनिटी सर्विलेंस, घरो का एक्टिव सर्विलेंस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग लोदाम परियोजना अधिकारी श्रीमती सिलबेरिया केरकेट्टा, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य टीम के एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सैम्पल संग्रहण एवं परिवहन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी जशपुर डाॅ. ए.डी.तिर्की एवं प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती स्वरलता एक्का, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सीईओ जनपद श्री प्रेम सिंह मरकाम, तहसीलदार जशपुर श्री कमलेश कुमार मिरी एवं कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप्प का शत् प्रतिशत् कवरेज हेतु ईडीएम श्री नीलांकर बासु को सौंपा गया है। -
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 08 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जशपुर के कुनकुरी विकासखंड के क्वारेंटाईन सेंटर प्राथमिक शाला बेमताटोली सम्पूर्ण परिसर आगामी 28 दिवस के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आॅफिस, एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कन्टेनमेंट जोन में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर रवि राही, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस जशपुर श्री राजेन्द्र परिहार, प्रवेश, निकासी की व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग श्री विजय गुप्ता, कन्टेनमेंट जोन में सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए सीईओ जनपद पंचायत कुनकुरी श्री रघुनाथ राम, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फाॅलोअप के लिए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सीता राम, कम्यूनिटी सर्विलेंस, घरो का एक्टिव सर्विलेंस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती अनुराधा, स्वास्थ्य जांच एवं स्वास्थ्य टीम के एस.ओ.पी. अनसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सैम्पल संग्रहण एवं परिवहन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सी.के.साय, एवं विकासखंड कार्यक्रम पं्रबंधक श्री सूर्यरत्न गुप्ता, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने जनपद सीईओ श्री रघुनाथ राम एवं तहसीलदार श्री किशोर शर्मा को कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप्प का शत् प्रतिशत् कवरेज हेतु ईडीएम श्री नीलांकर बासु को सौंपा गया है।