- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्री-मैट्रिक केन्द्रीय, पोस्ट-मैट्रिक केन्द्रीय एवं टॉप क्लास हायर एजुकेशन छात्रवृत्तिके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बरमहासमुंद : शासन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दिव्यांगजन केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योजना में प्री-मैट्रिक (कक्षा 9वीं और 10वीं), पोस्ट-मैट्रिक (कक्षा 11वीं और 12वीं), और टॉप क्लास हायर एजुकेशन (आईटीआई, पॉलिटेक्निक, स्नातक चिकित्सा, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक पाठ्यक्रम, स्नातक और पीएचडी) के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि इस योजना के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।विद्यार्थी का 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता होनी चाहिए। आवेदक द्वारा पिछली परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। योजना के लिए आय सीमा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पालक/अभिभावक की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा 2.5 लाख रुपये निर्धारित की गई है।उन्होंने बताया कि प्री-मैट्रिक केन्द्रीय छात्रवृत्ति, पोस्ट-मैट्रिक केन्द्रीय छात्रवृत्ति एवं टॉप क्लास हायर एजुकेशन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर है तथा तीनों प्रकार के छात्रवृत्ति की वेरिफिकेशन के लिए 30 नवम्बर 2024 तक की तिथि निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://scholarship.gov.in पर किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र को ऑनलाइन करने के बाद, उसे अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य या प्राचार्य से सत्यापित कराना अनिवार्य है। सभी आवेदकों से अनुरोध है कि वे आवेदन प्रक्रिया को समय से पूरा करें और आवश्यक अनुशंसा प्राप्त करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में मजदूरों द्वारा अधिक मजदूरी की तलाश में अन्य राज्यों की ओर पलायन करने की बढ़ती प्रवृत्ति पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जानकारी के अनुसार मजदूर अधिक आय की उम्मीद में बाहरी राज्यों की ओर जा रहे हैं। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि वे पलायन को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिवों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पलायन करने से पहले सभी श्रमिकों का पूरा विवरण पलायन पंजी या विभागीय पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करवाएं।कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि श्रमिकों को बिना विवरण दर्ज किए पलायन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही, जन जागरूकता के लिए मुनादी और अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए हैं। सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खरीफ फसल 2024-25 के अंतर्गत किसानों द्वारा लगाए गए धान फसल की गिरदावरी का सत्यापन कार्य जोर-शोर से चल रहा है। जिले में कलेक्टर सहित अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा खेतों में जाकर गिरदावरी कार्य की पुष्टि की जा रही है ताकि किसानों को सही समय पर उचित सहायता और समर्थन उपलब्ध कराया जा सके। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और शुद्धता लाने के उद्देश्य से, पटवारियों द्वारा की गई गिरदावरी की सटीकता का मूल्यांकन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने दो दिवस के भीतर चयनित खसरा प्रविष्टियों का सत्यापन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है।
सरकार ने फसल गिरदावरी और सत्यापन के लिए जीपीएस आधारित मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग किया है। इसके पहले, संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया था ताकि वे इस तकनीक का सही इस्तेमाल कर सकें। इस तकनीकी प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य खेतों की वास्तविक स्थिति का आकलन करना है, जिससे राज्य को सटीक आंकड़े मिल सकें और कृषि नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। सत्यापन प्रक्रिया के तहत, अधिकारी खेतों का दौरा कर रहे हैं और फसल की गुणवत्ता, भूमि की स्थिति, और उत्पादन की संभावनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।इसी क्रम में तहसीलदार बसना ममता ठाकुर द्वारा सरायपाली तहसील के ग्राम हरदासरार में भौतिक सत्यापन का कार्य संपन्न किया गया। इस कार्य में हर स्तर पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ग्राम पंचायत सचिवों और पटवारियों को भी शामिल किया गया है। सभी जनपद सीईओ को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित समय तक यह सत्यापन कार्य पूर्ण हो जाए। इस सत्यापन कार्य से एक ओर जहां किसानों को लाभ होगा, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार को सटीक और वास्तविक डेटा प्राप्त होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर ने लिया तत्काल संज्ञानबलरामपुर : सोशल मीडिया में चला खबर ’’ओवर ब्लीडिंग पर नर्स ने प्रसूता के परिजनों से कराई पूरे वार्ड की धुलाई’’ शीर्षक प्रकाशित खबर एवं वीडियो के संबंध में कलेक्टर ने संज्ञान लेकर विकासखंड वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल वाड्रफनगर की स्टाफ नर्स सुश्री अमिता मिंज एवं वार्ड आया सुश्री अनिता सिंह को पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं अकर्मण्यता बरते जाने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निलंबित किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया ड्यूटी स्टाफ, स्टाफ नर्स सुश्री अमिता मिंज एवं वार्ड आया सुश्री अनिता सिंह के द्वारा प्रसूता के परिजनों से साफ-सफाई के लिए कहा जाना/कराया जाना प्रतीत होता है। जो उनके पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं अकर्मण्यता को दर्शाता है। स्टाफ नर्स सुश्री अमिता मिंज एवं वार्ड आया सुश्री अनिता सिंह का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 (1) (2) (3) के विपरीत है।अतः छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1) क के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला चिकित्सालय बलरामपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में स्टॉफ नर्स सुश्री अमिता मिंज एवं वार्ड आया सुश्री अनिता सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वाड्रफनगर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज खरीफ फसल 2024-25 के दौरान धान उपार्जन केंद्र बीजाभाट का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपार्जन केंद्र पर पहुँचकर डमी किसान के माध्यम से धान उपार्जन की कम्प्यूटर प्रक्रिया को समझा और उसकी बारीकियों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने किसानों की सुविधा के लिए धान खरीदी केंद्र पर छाया, पानी, और बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि शौचालय की सफ़ाई की स्थिति संतोषजनक नहीं थी, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल बेहतर सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान बेचने आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर ने यह भी कहा कि किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके बाद उन्होंने बेरला के धान संग्रहण केंद्र का भी अवलोकन किया। चबूतरा आदि व्यवस्थित एवं सफाई के निर्देश दिए। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेरला सुश्री पिंकी मनहर जिला खाद्य अधिकारी श्री गणेश कुर्रे, डिप्टी रजिस्टर कॉपरेटिव श्री बसंत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी साथ थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गिरदावरी कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए ही गिरदावरी का किया जा रहा सत्यापन : कलेक्टर श्री शर्माबेमेतरा : खरीफ फसल 2024-25 में किसानों द्वारा लगाए धान फसल की वास्तविक गिरदावरी संबंधित पटवारियों के माध्यम से किया। अब छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अधिकारियों द्वारा गिरदावरी सत्यापन का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बेमेतरा जिले के विकासखंड बेरला के ग्राम आनंदगांव में किसान सुखू एवं अन्न के खेत में लगायी गयी धान फसल का गिरदावरी का सत्यापन किया। उन्होंने कहा कि गिरदावरी कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए ही गिरदावरी सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद राज्य से आने वाले अधिकारियों द्वारा भी द्वारा गिरदावरी के 2 प्रतिशत गिरदावरी सत्यापन किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि पटवारियों द्वारा संपादित वास्तविक गिरदावरी कार्यों को शत्-प्रतिशत शुद्ध करने के लिए गिरदावरी का सत्यापन के लिए जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों को अधिकृत किया गया है। ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश ना रहे। फसल गिरदावरी व फसल सत्यापन का कार्य जीपीएस आधारित मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किया जा रहा है । गिरदावरी सत्यापन की इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य फसल की स्थिति का वास्तविक आकलन करना है, ताकि किसानों को उचित समर्थन उपलब्ध कराया जा सके। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि गिरदावरी सत्यापन के तहत अधिकारियों द्वारा खेतों का दौरा किया जा रहा है, जहां वे फसल की गुणवत्ता, भूमि की स्थिति और उत्पादन की संभावनाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं।
इस सत्यापन प्रक्रिया से सरकार को वास्तविक डेटा प्राप्त होगा, जिससे कृषि नीतियों को सही दिशा में क्रियान्वित किया जा सकेगा। इस मौक़े पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेरला सुश्री पिंकी मन हर, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री निर्मल सिंह, सहित खाद्य विभाग के अधिकारी, तहसीदार और कॉपरेटिव सोसायटी के अधिकारी उपस्थित थे। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में खरीफ फसल 2024-25 का धान उपार्जन आगामी 14 नवंबर से शुरू होगा। उन्होंने धान खरीदी की सभी तैयारी समय रहते पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने इससे पहले आज प्रातः संयुक्त जिला कार्यालय भवन स्थित दृष्टि सभा कक्ष में धान उपार्जन 2024-25 की तैयारी के संबंध खाद्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा भी ली थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निराकरण करने के दिए निर्देशसमर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी मामले आम नागरिकों के हितों से सीधे जुड़े होते हैं, इसलिए राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में उचित निराकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने राजस्व विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए, ताकि निर्धारित समय-सीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर श्री एक्का ने तहसीलवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में राजस्व प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को आरबीसी 6-4 के प्रकरणों का निराकरण विशेष प्राथमिकता के साथ करने को कहा, जिससे प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके। कलेक्टर ने सीमांकन, बंदोबस्त, त्रुटि सुधार, भू-अभिलेख, भू-अर्जन प्रकरण, वन अधिकार पट्टा नामांतरण, बंटवारा, खाता विभाजन आदि सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु किसी भी स्थिति में परेशानियों का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर ने राज्य में आगामी दिवसों से प्रारंभ हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत जिले में धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सभी प्रारंभिक तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए राजस्व, खाद्य, सहकारिता एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में श्री एक्का ने जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु संबंधित विभागों के द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी राज्य शासन की विशेष प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है। इसलिए धान खरीदी कार्य को त्रुटिरहित संपन्न कराने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेयजल, छांव, बैठने की व्यवस्था, शौचालय एवं बिजली तथा इंटरनेट आदि की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए बनाए गये चेक पोस्टों के निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार अपने क्षेत्र के चेक पोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण कर पंजी संधारण और कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का जायजा ले। बैठक में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर श्री शशि चौधरी, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, और राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या धाम का दर्शन कराने के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत तीर्थयात्रियों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा राज्य के स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शासकीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इसे लागू किया गया है। जिसके तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अब तक चार चरणों में 644 श्रद्धालुओं को श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।
चयनित हितग्राहियों को योजना अन्तर्गत कराया जा रहा अयोध्या धाम दर्शन
योजना अन्तर्गत अयोध्या धाम जाने की निर्धारित तिथियों में हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। आगामी पांचवें चरण में 160 चयनित हितग्राहियों को श्री रामलला दर्शन योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। पांचवें चरण में 11 नवम्बर 2024 को स्पेशल ट्रेन अम्बिकापुर से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
रामलला के दर्शन करने के लिए ऐसे करें आवेदन
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय पंचायत के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में इस योजना हेतु आवेदन किया जा सकता है। जिसमें 25 प्रतिशत हितग्राही शहरी एवं 75 प्रतिशत हितग्राही ग्रामीण क्षेत्र के होंगे। प्रत्येक स्थान की यात्रा हेतु प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा। यदि निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं तो लॉटरी द्वारा यात्रियों का चयन किया जाएगा। कोटे के 25 प्रतिशत यात्रियों की प्रतिक्षा सूची भी बनाई जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ आवेदक को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो तथा एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। 65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिसने अकेले यात्रा हेतु आवेदन किया है अपने साथ एक सहायक को यात्रा पर ले जाने की पात्रता होगी।
यात्रा के पूर्व प्रत्येक हितग्राहियों का मेडिकल टेस्ट भी कराई जाएगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा चयनित हितग्राहियों के लिए दर्शन योजना अंतर्गत संभावित तिथियों को परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। ज्ञात हो कि जिले में श्री रामलला दर्शन योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन भी किया गया है। जिला स्तरीय समिति श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ लेने वाले यात्रियों के सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करती है। गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा चिन्हित ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों से चयनित हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने जिला अस्पताल सूरजपुर का औचक निरीक्षण किया । जहां उन्होंने समस्त वार्डों का मुआयना कर वार्ड की साफ सफाई व अस्पताल परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। डी एच लैब को जल्द से जल्द चालू करने , डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ को समय पर ड्यूटी में उपस्थित रहने की बात कही।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के डी पैकरा को चिकित्सा सेवा में विस्तार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्देश दिए। मरीजों को समय पर इलाज की सुविधा मिल सके, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही। जिला अस्पताल परिसर में डामरीकरण सड़क को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। उक्त निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के डी पैकरा ,सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ अजय मरकाम, संजय सिन्हा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : ग्राम पंचायत बंशीपुर में 08 नवंबर को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने सभी अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने और समय पर शिविर स्थल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगो को शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने के लिए कहा है।जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने बताया कि शिविर में आमजनों की समस्याओं के निराकरण के साथ विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाया जाएगा। इस दौरान अधिकारियों द्वारा आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड भी बनाया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रामानुजनगर में सचिवों और रोजगार सहायकों की कार्यशालासूरजपुर : जिला कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देश व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन में जिले को बाल विवाह मुक्त करने हेतू जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के नेतृत्व में टीम सक्रिय है,इसी क्रम में आज रामानुजनगर में विकास खण्ड के समस्त सचिव और रोजगार सहायकों को उनके कार्य दायित्व के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने बताया कि एन.एफ.एच.एस. के सर्वे के अनुसार छ. ग. मे सूरजपुर में सबसे ज्यादा 34 विवाह बाल विवाह होते हैं जो चिंता का विषय है।इस कलंक से मुक्ति हेतु आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है,सभी सचिव अपने ग्राम पंचायत मे विवाह पंजी का संधारण अनिवार्यतः करें गाँव में होने वाले सभी विवाहों का पंजीयन करें एवं वर कन्या के उम्र संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण करें यदि उम्र कम पाया जाता है तो उसकी सूचना टोल फ्री 1098,181,112 या परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को दें बाल विवाह एक सामाजिक बुराई ही नहीं बल्कि एक अपराध भी है बाल विवाह करने पर बाल विवाह करने वाले, अनुमति देने वाले एवं शामिल होने वाले सभी अपराधी होते हैं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम में 2 वर्षकी सजा एवं 1 लाख रुपये का जुर्माना का प्रावधान है सभी अभी अपने अपने गाँव मे इस संबंध मे जागरूकता लाएं ताकि सूरजपुर जिले को बाल विवाह मुक्त जिला बनाएं कार्यशाला में बाल श्रम, पॉक्सो, गुड टच बेड टच,मानव तस्करी, नशा मुक्ति एवं बाल संरक्षण के संबंधित अन्य विषयों की जानकारी दी गई ।कार्यक्रम मे सभी को बाक विवाह मुक्त गाँव बनाने का शपथ दिलाया गया । कार्यक्रम मे जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय राय सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी साहू चाइल्ड लाइन से जनार्दन यादव एवं रमेश साहू उपस्थित थे -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अनुविभाग बसना के अंतर्गत सहकारी समिति उड़ेला द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों—उड़ेला, चिपरीकोनहा, लोहड़ीपुर, कुरमाडीह और ग्राम पंचायत बेलटिकरी द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान बेलटिकरी का समर्पण किया गया है। समर्पित ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर कार्यालय (खाद्य शाखा) के आधार पर दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। इसके अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानों का नवीन आबंटन किया जाएगा।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बसना ने बताया कि छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।उचित मूल्य की दुकान संचालित करने के इच्छुक समितियों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में अपने आवेदन, समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ 08 नवंबर 2024 तक, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय बसना में कार्यालयीन अवधि में जमा किया जा सकता है। उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने आज तहसील कोमाखान में ओडिशा राज्य की सीमा से लगे चेक पोस्ट नर्रा एवं टेमरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने मौके पर मौजूद टीम को अवैध धान की तस्करी रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी चेक पोस्टों पर तैनात कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। श्री लंगेह ने कहा कि चेक पोस्टों पर निगरानी को कड़ा किया जाए और किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अवैध धान परिवहन पर नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द द्वारा जिले के युवाओं के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। संस्थान के निदेशक, श्री टुटु बेहेरा ने बताया कि **दो-पहिया वाहन मरम्मत** का प्रशिक्षण 11 नवंबर 2024 से और **फास्ट फूड उद्यमी** प्रशिक्षण 13 नवंबर 2024 से शुरू होगा। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कुल 35 प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा।उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होना चाहिए तथा आवश्यक दस्तावेज बी.पी.एल. राशन कार्ड, आधार कार्ड की 2- 2 प्रतिलिपियां, अंकसूची की 1 प्रतिलिपी, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो अनिवार्य है। इच्छुक युवक- युवती प्रशिक्षण से संबंधित अधिक जानकारी और निःशुल्क पंजीयन के लिए कमलेश पटेल (7999700673) एवं प्रतीक साहेब गुप्ता (9340281974) के मोबाइल नंबरों पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु राज्य सरकार द्वारा किसान पंजीयन और समितिवार अनुमानित धान उपार्जन संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस वर्ष एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत धान उत्पादक किसानों से फसल गिरदावरी के आधार पर भूईयां सॉफ्टवेयर में प्रविष्ट धान के रकबे के आधार पर धान की खरीदी की जाएगी। भूईयां सॉफ्टवेयर में दर्ज फसल धान की प्रविष्टियों में 5 प्रतिशत का रैंडम सत्यापन भी किया गया है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज मौके पर पहुंचकर खसरा सत्यापन कर रहे अधिकारियों के कार्य का निरीक्षण किया।
उन्होंने राजस्व निरीक्षक मंडल पटेवा, पटवारी हल्का नंबर 20 के अंतर्गत ग्राम बावनकेरा में खसरा नंबर 1410 पर कृषक नीलीमा, पति द्रोण चंद्राकर के खेत में लगे धान की फसल का निरीक्षण किया। इसी प्रकार, ग्राम खम्हारमुड़ा में खसरा नंबर 222/1 पर कृषक रामलाल, पिता नाथूराम यादव के खेत में लगे धान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश कुमार साहू एवं राजस्व, खाद्य और क़ृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।कलेक्टर श्री लंगेह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय सीमा में सत्यापन कार्य को पूर्ण करें। जिले में तहसील स्तर के अधिकारियों द्वारा अब तक कुल 47,403 खसरों का सत्यापन कार्य संपन्न किया जा चुका है। जिला स्तर पर 72 अधिकारियों को द्वितीय चरण के खसरा सत्यापन कार्य के लिए नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा खसरा सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आम जनता के साथ बैंक कर्मियों को सहयोगात्मक व्यवहार करने कलेक्टर ने दिए निर्देशसभी योजनाओं का शत प्रतिशत हितग्राहियों को दिलाएं लाभ- कलेक्टरजशपुर : बुधवार को जिला कार्यालय सभा कक्ष में कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की तिमाही बैठक एवं विशेष जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न विभागों के साथ जिले के अग्रणी बैंक एवं अन्य सभी शासकीय तथा निजी बैंकों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी हितग्राहीमूलक ऋण योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने तथा सभी योजनाओं में विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्य अनुरूप शत प्रतिशत लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों में आने वाले जिले के सामान्य लोगों से सभी बैंक कर्मियों को सहयोगात्मक एवं सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने को कहा।
कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना से प्रत्येक छोटे से छोटे किसान को जोड़ते हुए सभी को योजनान्तर्गत क्रेडिट कार्ड एवं ऋण उपलब्ध कराने को कहा। इसमें राजस्व विभाग के समन्वय से नामांतरण, बटांकन आदि की समस्या का निराकरण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्व सहायता समूहों को दिए गए ऋणों में अदायगी की स्थिति का जायजा लेते हुए एनपीए को नियंत्रित करने को कहा।इसके साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, विश्वकर्मा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुद्रा योजना, मत्स्य संपदा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वनिधी योजना एवं अन्य हितग्राही मूलक ऋण योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों के लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने मत्स्य पालन एवं पशुपालन करने वाले किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने में हो रही समस्याओं के निदान हेतु भी निर्देशित किया।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की पहुंच बढ़ाने के लिए नवीन बैंक शाखाएं खोलने हेतु बैंकों को प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त जिले के विकास में योगदान हेतु निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अधोसंरचना निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों में सहयोग हेतु निजी एवं शासकीय बैंकों को जिला प्रशासन के साथ मिल कर कार्य हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने ग्रामीणों को ऋण जाल में फंसाने वाले लोगों से बचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार निगरानी करने एवं बैंकों से लोगों को जोड़ने को कहा।उन्होंने शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मुद्रा योजना से जोड़ कर लाभ दिलाने तथा उनकी समस्या का निदान कर आवेदन भरवाने के निर्देश दिए। इस बैठक में आरबीआई के एलडीओ मैनेजर सदानंद बास्के, अग्रणी बैंक प्रबंधक वाल्टर बेंगरा सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं पशुपालन, बिहान, मत्स्यपालन, अंत्यावसायी, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, नगरीय निकाय के जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खरीदी केंद्र में किसानों के लिए सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देशजशपुर : सरगुजा कमिश्नर श्री गोविंद राम चुरेंद्र ने विगत दिवस जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड का आकस्मिक निरीक्षण किया और जनपद कार्यालय के सभा कक्ष में विकास खंड अधिकारियों की धान खरीदी के संबंध में बैठक ली। इस अवसर पर श्री ए के तिर्की सहायक पंजीयक, ए के आजाद , नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक जशपुर जनपद सीईओ, खाद्य निरीक्षक बगीचा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। सरगुजा कमिश्नर ने धान खरीदी केंद्र में सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। खरीदी केंद्र में काटा बांट, कम्प्यूटर आपरेटर , तराजू बाट और किसानों के लिए छाया पानी, पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने अवैध धान को रोकने के लिए टीम गठित करने के लिए कहा और कोचिया बिचौलिए की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सरगुजा कमिश्नर ने धान खरीदी केन्द्र बगिचा में सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सरगुजा कमिश्नर ने कहा कि 14 नवंबर से धान खरीद शुरू होने वाला है। उन्होंने जिले के लघु और सीमांत किसानों से भी प्राथमिकता से खरीदी करने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : जिला प्रशासन और पहाड़ी बकरा और जशप्योर के सहयोग से जशपुर में पर्यटन एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होने वाली बाइक यात्रा में दूर-दूर से लोग आकर्षित हो रहे हैं। जशपुर में 6 से 10 नवम्बर तक विभिन्न पर्यटन स्थल का यात्रा करेंगे पुणे से तुषार गोवर्धन और सागर तथा मुंबई से शुभम गंभीर के साथ-साथ ओडिशा से आकाश, उत्तम, उत्कर्ष और बंगाल से अमित घोष जैसे बाइकर्स ने वेबसाइट पर देशदेखा क्लाइंबिंग सेक्टर के बारे में पढ़ने के बाद इस खूबसूरत जगह की यात्रा करने के लिए प्रेरित हुए हैं और बिलासपुर से अपनी यात्रा शुरू कर दी है।पहला पड़ाव जशपुर बनाएंगे। यहां वे स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखेंगे और देशदेखा क्लाइंबिंग सेक्टर में रॉक क्लाइंबिंग का रोमांच अनुभव करेंगे। इसके बाद, यात्री पांड्रापाट में ऑफबीट कैंपिंग का आनंद लेने के लिए रवाना होंगे, और फिर मक्करभज्जा जलप्रपात की यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान, वे स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए कई स्थानों की सफाई भी करेंगे।
जशपुर टूर के दौरान सभी पर्यटकों को जशप्योर के सेहतमंद एवं पौष्टिक उत्पाद जैसे की मिलेट कूकीज, पास्ता, लाडू एवं विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक चायों के स्वाद से भी रूबरू कराया जायेगा एवं वे महुआ सेंटर और मंथन फ़ूड लैब में जशपुर की आदिवासी महिलाओं से उनके अनुभव साझा करंगे द्य बातचीत करके बाइकर्स स्थानीय संस्कृति और जीवनशैली के बारे में अधिक जान पाएंगे। खासकर, तुषार जो खुद एक जैविक किसान भी हैं, वे स्थानीय आदिवासियों से जैविक खेती के तरीकों के बारे में सीखने के लिए उत्सुक हैं।इस तरह की पहल न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलाएगी। बाइकर्स के इस साहसिक कार्यक्रम से जशपुर और आसपास के क्षेत्रों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। स्थानीय लोगों के लिए भी यह एक अवसर होगा कि वे अपने क्षेत्र की खूबसूरती को एक नए नजरिए से देखें।
यह यात्रा जशपुर जिला प्रशासन के उन प्रयासों का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जिनके माध्यम से जिले को एक ऐसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है जहां पर्यावरण अनुकूल और स्थायी पर्यटन मॉडल को बढ़ावा दिया जाता है। यह यात्रा न केवल पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करने का अवसर प्रदान करती है, बल्कि स्थानीय समुदायों के जीवन और संस्कृति से भी रूबरू कराती है।जशपुर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से न केवल जिले का विकास होगा बल्कि यह अन्य क्षेत्रों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा। जशपुर प्रशासन का यह प्रयास दर्शाता है कि कैसे एक छोटा सा जिला भी बड़े पैमाने पर सकारात्मक बदलाव ला सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीगसढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 23 के साथ पठित छ.ग. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 05 के तहत जिला बेमेतरा अंतर्गत जनपद पंचायत बेमेतरा के 23, जनपद पंचायत नवागढ़ के 24, जनपद पंचायत साजा के 25 एवं जनपद पंचायत बेरला के 25 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण कर कलेक्टर, जिला - बेमेतरा द्वारा परिशिष्ट-दो में अधिसूचना जारी कर अंतिम प्रकाशन दिनांक 06.11.2024 दिन बुधवार को किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास की अभिनव पहल से जिले के विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि जगाने, उन्हें जागरूक एवं शिक्षित करने हेतु ‘‘अन्वेषण’’ कार्यक्रम कल से शुरू हो रहा है। इसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 07 नवम्बर से संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में अंतरिक्ष विज्ञान की प्रारंभिक जानकारी के साथ ही चंद्रमा, शनि ग्रह व बृहस्पति ग्रह के खगोलीय दूरबीन से अवलोकन के साथ होगी। इसके पूर्व भी गत वर्ष जिला प्रशासन जशपुर द्वारा जिले के 50 मेधावी विद्यार्थियों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन श्रीहरिकोटा का भ्रमण कराया गया था।
अन्वेषण तहत स्टार गेजिंग व खगोल विज्ञान से संबंधित मूलभूत आवश्यक जानकारी जिले के आठों विकासखंड मुख्यालय के विद्यालयों के विद्यार्थियों को दी जायेगी। ‘‘अन्वेषण’’ के तहत ही दूसरा महत्वपूर्ण ‘‘अन्तरिक्ष ज्ञान अभियान’’ की शुरूवात 18 नवम्बर से होगी। जिले के 45 हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के लगभग 12 हजार से अधिक विद्यार्थी ‘‘अन्तरिक्ष ज्ञान अभियान’’ का लाभ ले सकेंगे। ‘‘अंतरिक्ष ज्ञान अभियान’’ के तहत विशेष रूप से तैयार तथा विभिन्न उपकरणों एवं मॉडल से सुसज्जित चलित वैन विशेषज्ञों की टीम के साथ सभी विद्यालय में भ्रमण करेंगे और विद्यार्थियों को अंतरिक्ष ज्ञान से शिक्षित करेंगे।
अन्वेषण के तहत तीसरा सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम 3डी प्लेनेटोरियम शो का आयोजन किया जाना है, जिसे जिले के आठों विकासखंड मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा। 3 डी-प्लेनेटोरिया में अंतरिक्ष की अद्भूत व्यवस्था को बहुत ही प्रभावी ढंग से दिखाया जाता है तथा यह सुविधा केवल महानगरों में स्थित है, परन्तु नई तकनीक के विकास से अब जिले के आठ बड़े स्कूलों में अस्थाई रूप से वातानुकुलित 77 वर्ग मीटर का डोम निर्माण कर उसके अन्दर 4 के वीडियो गुणवत्ता का शो आयोजित किया जायेगा।इस डोम में विद्यार्थियों को ऐसा अनुभव होगा मानो वे अंतरिक्ष में विभिन्न ग्रहों व तारों के बीच सैर कर रहे हैं। यह कार्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थियों में अन्तरिक्ष ज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने की दिशा में सहायक होगा ताकि भविष्य में ये विद्यार्थी अपनी अभिरूचि बढ़ा कर वैज्ञानिक, शोधार्थी के रूप में अपना कैरियर भी बना सकें। प्रत्येक दिवस 3 डी प्लेनेटोरियम शो में लगभग 600 विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धान खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए छाया, पानी सहित बुनियादी सुविधाएं कराएं उपलब्धअवैध धान परिवहन को रोकने के लिए चेक पोस्ट पर लगाएं कर्मचारियों की ड्यूटीअधिकारियों की टीम के साथ उड़नदस्ता दल गठित करने के लिए कहाकेन्द्र में धान बेचने आए किसानों को किसी भी प्रकार की नहीं होनी चाहिए समस्याखरीदी केंद्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देशजशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज सभी राजस्व अधिकारियों और खाद्य विभाग के अधिकारियों की धान खरीदी के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर से जिले में धान खरीदी चालू हो जाएगी। सभी 46 उपार्जन केंद्र में धान खरीदी के लिए सभी व्यथा दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि जिले के किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। केन्द्र में काटा, बांट, तराजू, डाटा एंट्री आपरेटर, पर्याप्त मात्रा में बारदाना सहित किसानों के लिए छाया, पेयजल, शौचालय और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि जशपुर जिला उड़ीसा और झारखंड बार्डर से जुड़ा हुआ है। जहॉ अवैध धान परिवहन होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। इस हेतु उन्होंने अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए सभी चेक पोस्ट पर अधिकारियों और कर्मचारीयों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उड़नदस्ता दल का गठन करने के भी लिए कहा है। धान खरीदी के समय कोचिया, बिचौलिए की शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अवैध धान विक्रय नहीं होने पाए अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें। धान खरीदी केंद्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं। किसानों को सही समय पर टोकन वितरण करने के लिए कहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व विभाग को आम जनता का विश्वास जितना होगालम्बे समय से एक ही जगह पर जमे बाबू का टेबल करें चेंजराजस्व प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करना सुनिश्चित करेंजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय राजस्व प्रकरणों के निराकरण को लेकर बेहद ही संवेदनशील है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने राजस्व संबंधी सभी आवेदनों का संवेदनशीलता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास जीतना होगा। इसके लिए सार्थक प्रयास करना होगा। लोगों को छोटे-मोटे काम के लिए जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता न पड़े, ग्रामवासियों का काम तहसील स्तर पर ही हो जाए ऐसा प्रयास करें।कलेक्टर राजस्व अधिकारियों को बंटाकन, सीमांकन, नामांतरण, अभिलेख सुधार, खाता विभाजन, आय जाति निवास और अन्य प्रकरणों को समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को लम्बे समय से एक ही टेबल पर बैठे बाबूओं का शाखा बदलने के निर्देश दिए हैं और जिन बाबू द्वारा अनावश्यक फाइल रोक कर रखा जा रहा है उनके ऊपर कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने लोगों को राजस्व संबंधी आवेदन किस प्रकार प्रस्तुत करना है और उसकी प्रक्रिया क्या है के बारे में जानकारी देने के लिए तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय और सार्वजनिक जगहों पर बैनर पोस्टर लगवाने और लोगों से अपील करने के निर्देश दिए हैं। ताकि आम नागरिक सही जगह और व्यवस्थित तरीके से अपना आवेदन जमा कर सके। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकरण में पटवारी प्रतिवेदन देने में लापरवाही करते हैं तो ऐसे पटवारी पर भी कार्रवाई किया जावे। इस अवसर पर बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, डिप्टी कलेक्टर सहित सभी एसडीएम एवं राजस्व विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 04 से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ स्टेडियम रायगढ़ में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलो के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट व स्टोर कीपर व अग्निवीर ट्रेडसमेन का आयोजन किया जा रहा है।सेना द्वारा 22 अप्रैल से 03 मई 2024 तक ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था। ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार शारीरिक दक्षता सहित और अन्य भर्ती प्रक्रियाओ में भाग ले सकेंगे। रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र JIA Website www.joinindianarmy.nic.in और उनकी ई-मेल पर भेज दिया गया है।भर्ती में हिस्सा लेने के लिए एडमिट कार्ड व सभी कागज रैली अधिसूचना के अनुसार और साथ में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल भी लेकर आना अनिवार्य है। रैली संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास अथवा टेलीफोन नम्बर 07712965212 पर संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समय पर हो सकेगा मीटर रीडिंग का कार्य, उपभोक्ताओं को हो रही है सुविधाजशपुर : बिजली सखीयों ने अपना काम शुरू कर दिया है। वे बगीचा के घर-घर जाकर मीटर रीडिंग का कार्य कर रही हैं। जशपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 महिलाओं को बिजली सखी बनाया गया है। जिला में 300 महिलाओं को बिजली सखी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्व सहायता समूह की महिलाओं को मीटर रीडिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें बिजली सखी बनाया गया है।
विदित हो कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गत दिवस मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में बगीचा विकासखंड की स्व-सहायता समूहों की 21 बिजली सखियों को बिजली किट प्रदान किए हैं। बिजली सखी योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला प्रशासन और जनपद पंचायत बगीचा के संयुक्त प्रयास से लागू किया गया है। बिजली विभाग के पास मीटर रीडर की कमी के कारण उपभोक्ताओं के बिजली मीटर की नियमित रीडिंग नहीं हो पाती है।इससे उपभोक्ताओं को एक साथ अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है। एक घर में मीटर रीडिंग करने से बिजली सखी को 12 रूपए बिजली विभाग के द्वारा भुगतान किया जाएगा। इससे समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा और उन्हें नियमित आय होगी। इससे बिजली सखी के रूप में जनपद क्षेत्र में लखपति दीदी की संख्या भी बढ़ेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना की पहल से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से समूह की दीदियों को सामुदायिक संवर्ग के द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मृतिका मुक्तामनी टोप्पों के पति व नोमिनी श्री सवियन टोप्पो के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ विगत दिवस 05 नवम्बर 2024 को मिला। जनपद सीईओ जशपुर श्री लोकहित भगत ने बताया कि जशपुर विकासखण्ड के अंतर्गत् ग्राम पंचायत सिटोंगा में स्व सहायता समूह से जुड़ी मुक्तामनी टोप्पों का निधन 08 मार्च 2024 को हो गया था।मृतिका मुक्तामनी टोप्पो के पति को पीएमजेजेबीवाई के तहत् 02 लाख रूपए का राशि छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक पुरानीटोली के ब्रांच मैनेजर श्री विकास कुमार, कैसियर कु. अर्पिता हंसरा, राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान के विकासखण्ड परियोजना प्रबंध श्री संदीप बेक एवं बैंक मित्र सीमा तिर्की की उपस्थिति में प्रदाय किया गया।