- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार एवं माननीय बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की मार्गदशन में व श्रीमती निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा निर्देशन में सालसा द्वारा संचालित स्टेट प्लान ऑफ एक्शन के तहत ’’09 नवम्बर, 2024 को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस’’ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के पैरालीगल वालेंटियर्स के द्वारा शास. उच्च. माध्य. शाला बावामोहतरा एवं शास. पूर्व माध्य. शाला खुड़मुड़ी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्र छात्राओं को मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य की जानकारी देते हुये, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, की जानकारी दी गई।
इसी दिवस पर शास. हाई स्कूल सहसपुर में भी स्कूली बच्चों के साथ विधिक जागरूकता रैली निकालकर आमजन तक ’’न्याय सबके लिए’’ न्याय पाने का सभी का अधिकार को बताते हुए, कानूनी संबंधी स्लोगन के साथ जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके साथ विभिन्न कानूनी विषयों पर शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, नालसा एवं सालसा द्वारा चलाये जा रहे योजनाए एवं अभियान, नालसा हेल्पलाइन 15100, साइबर काइम आदि के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, ग्रामीण लोग एवं पैरालीगल वालेंटियर्स सोनिया राजपूत, पवन कुमार साहू, देवेन्द्र यादव, पंकज घृतलहरे, टुवेन्द्र वर्मा, चेतन सिंह, स्वाति कुंजाम, धरमू बारले, तरूण आनंद, संजीव शर्मा, नागेश सिन्हा उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पारदर्शिता बनाए रखने हेतु केंद्रों में सभी आवश्यक जानकारियां एवं नियम प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंअवैध धान परिवहन पर सख्त कार्रवाई करेंबेमेतरा : पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले में भी आगामी 14 नवंबर से खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होगी, जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। इसी को लेकर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर की जा रहीं धान खरीदी की गुणवत्ता निर्धारित मापदंड अनुसार धान खरीदी संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान बेचने आए किसानों को उपार्जन केंद्र में कोई दिक्कत ना हो इस बात का ख्याल रखा जाए। साफ-सफाई पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो। ताकि, वह खुशी खुशी धान बिक्री कर सके। सभी उपकरण जैसे नमी मापांक यन्त्र, बारदाना, काँटा बाँट, भंडार लिमिट आदि सभी चीज के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।
कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी छत्तीसगढ़ शासन की प्राथमिकताओं में है। धान खरीदी के लिए यदि कहीं कोई कमी या अव्यवस्था हो, तो इसे तत्काल दुरूस्त करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी से जिले में धान उपार्जन केंद्र की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रभारी प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। जिसकी देखरेख में धान की खरीदी होगी। कलेक्टर ने कहा कि छोटे, सीमांत और बड़े कृषकों के द्वारा उपजाये गए पूरे धान को निर्धारित समर्थन मूल्य में खरीदा जाए।सभी इस प्रक्रिया में विशेष तौर पर खरीदी के दौरान केंद्रों में बारदाने की व्यवस्था से लेकर छाया, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पारदर्शिता बनाए रखने हेतु केंद्रों में सभी आवश्यक जानकारियां एवं नियम प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। केंद्रों में शिकायत एवं निवारण के लिए यथा व्यवस्था करें। उन्होंने नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ सकारात्मक सहयोग करें और सुचारू रूप से धान खरीदी की व्यवस्था में अपना योगदान दें।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी दशा में धान खरीदी में कोई बाधा उत्पन्न ना हो, इसके लिए सतर्क रहे। अवैध धान परिवहन पर सख्त कार्रवाई करें। धान खरीदी के कार्य में गड़बड़ी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा कि वह अपने-अपने अनुभाग के अंतर्गत एक व्हाट्सएप ग्रूप बनाकर धान खरीदी केंद्र में पैनी नजर रखें और सतत मॉनिटरिंग करें। प्रत्येक सप्ताह शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा धान खरीदी की व्यवस्था, खरीदे गए धान की मॉनिटरिंग करेंगे। उपार्जन केंद्रों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रहे और गंदगी किसी भी दशा में ना रहे। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों में अलग से फड़ बनाने की आवश्यकता हो वहां शीघ्र ही फड़ का निर्माण कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि धान खरीदी बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। शुरुआत में धान की आवक में कमी हो सकती है। किंतु आने वाले समय में धान की आवक बढ़ेगी, इसे ध्यान में रखते हुए आपकी जिम्मेदारी और महत्व और बढ़ जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी के साथ धान खरीदी के कार्य में अपना योगदान दे । कलेक्टर ने कहा कि जिन किसानों को धान खरीदी के लिए उपार्जन केंद्र में बुलाया जाए, उससे धान की खरीदी उसी दिन हो जाए, किसी भी दशा में कोई भी किसान बिना धान बेचे, वापस ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, ए डी एम श्री प्रकाश भारद्वाज, जिले के सभी एसडीएम जिला खाद्य अधिकारी सहित संबंधित एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बागबाहरा एसडीएम श्री उमेश कुमार साहू ने बताया कि आज 11 नवंबर को तहसीलदार कोमाखान और मंडी की टीम ने अवैध धान परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ के ग्राम भलेसर में रात के अंधेरे में एक बाड़ी में छिपाकर रखे गए ट्रक को पकड़ा गया। इस ट्रक में लगभग 350 कट्टे, यानी लगभग 120 क्विंटल धान लोड था, जिसे छत्तीसगढ़ लाकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।टीम ने शाम 7:40 बजे इस ट्रक को जब्त कर लिया और आगे की कार्यवाही के लिए इसे थाना प्रभारी कोमाखान के सुपुर्द किया। इस कार्रवाई का उद्देश्य धान के अवैध परिवहन को रोकना है। प्रशासनिक टीम ने स्पष्ट किया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि राज्य की आर्थिक स्थिति और स्थानीय किसानों के हित सुरक्षित रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, पायलट प्रोजेक्ट वित्तीय वर्ष 2024-25 में शीर्ष कंपनियों में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरूआत की गई है। योजना का उद्देश्य 05 साल में शीर्ष 500 कंपनियों में 01 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है। योजना के माध्यम से युवाओं को 12 महीने तक विभिन्न व्यवसायों और रोजगार के अवसरों में वास्तविक जीवन के व्यावसायिक माहौल का अनुभव मिलेगा।आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। इंटर्नशिप के 12 महिनों का अवधि के लिए आवेदक को 05 हजार रुपये की मासिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। योग्य उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप डॉट एमसीए डॉट जीओव्ही डॉट इन पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नम्बर 78312-99158, 73896-86363 एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कार्यालय कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग अम्बिकापुर के ज्ञापन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-343 अम्बिकापुर-रामानुजगंज मार्ग का 02 लेन पेव्हड शोल्डर सहित चौड़ीकरण निर्माण प्रस्तावित किए जाने पर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सह भू-अर्जन अधिकारी रामानुजगंज द्वारा प्रस्तावित भू-खण्डों का 3डी प्रकाशन कराया गया है। छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय रायपुर, अटलनगर के आदेश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर के द्वारा ग्राम पस्ता, पाढ़ी, दलधोवा, बडकीमहरी, भनौरा, अधौरा, सेमली, लुरघुटा, तातापानी, दामोदरपुर के मार्ग चौड़ीकरण हेतु अवार्ड 16 जुलाई 2023 व 04 जुलाई 2024 एवं अतिरिक्त प्रस्ताव के 3डी प्रकाशन में सम्मिलित समस्त भू-खण्डों की प्रविष्टि खसरा राजस्व अभिलेखों के कॉलम-12 में अविलंब किए जाने का आदेश दिया गया है। साथ ही एतद द्वारा ऐसे समस्त भू-खण्डों के किसी भी प्रकार एवं माध्यम से अंतरण पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए दो-पहिया वाहन मरम्मत का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए 13 नवम्बर 2024 तक रिक्त सीटों पर पंजीयन करा सकते है।पंजीयन के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो, दस्तावेज साथ लाना होगा। प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पंजीयन एवं प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673 एवं प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना जिले के स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है। श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) यात्रा योजना 2024 के तहत आज जिले से अयोध्या धाम के लिए श्रद्धालु रवाना हुए। श्रद्धालु श्री राम लला के दर्शन के लिए बेहद उत्साहित नजर आए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय होंगी मुख्य अतिथिकोरिया : आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाने के लिए वर्ष 2025 को भारत सरकार ‘जनजातीय गौरव दिवस वर्ष‘ घोषित करने पर विचार कर रही है।
उक्त तारतम्य में जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा सम्पूर्ण देश में राज्य, जिला एवं जनपद स्तर पर वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत करने के लिए 15 नवम्बर को एक वृहद कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।
कोरिया जिले के जिला पंचायत के ऑडिटोरियम में आयोजित एक दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधानसभा के विधायक श्रीमती गोमती साय मुख्य अतिथि होंगी।
आयोजन के सम्बंध में जारी दिशा- निर्देशों के समुचित क्रियान्वयन व सम्बंधित विभागों के साथ समन्वय करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी एवं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त, श्रीमती उषा लकड़ा को सहायक नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास विभाग ने इस सम्बंध में महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए हैं। जिला मुख्यालय पर होने वाले एक दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जमुई, बिहार से जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों में दो तरफा संवाद एवं शेष जिलों में केवल प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी।इस दौरान स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके वंशजों का सम्मान किया जाएगा। पी.एम. जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत ग्राम, विकासखंड एवं जिला स्तर पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा सामाजिक-आर्थिक विकास, आजीविका एवं उद्यमिता, कला संस्कृति और धरोहर, शिक्षा एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं जीवन शैली पर 15 से 26 नवंबर 2024 तक की अवधि में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
सभी चिन्हांकित ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें वन अधिकार अधिनियम, पेसा अधिनियम, सतत विकास लक्ष्य का पंचायत स्तर पर स्थानीयकरण एवं गौरवशाली जनजातीय इतिहास के बारे में चर्चा की जाएगी।
इसके अलावा जिला, विकासखण्ड स्तर, छात्रावास आश्रमों एवं प्रमुख स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन करने के साथ विभागीय आश्रम, छात्रावास, एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद, निबंध, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, छात्रवृत्ति संबंधी जागरूकता, कैरियर काउंसलिंग, चित्रकारी, भाषा एवं जागरूकता रैली के अलावा संविधान की प्रस्तावना का वाचन, स्वच्छता अभियान, नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ शपथ, पौधरोपण आदि का आयोजन भी किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संजना भगत पुलिसभर्ती की कर रही तैयारीमुख्यमंत्री को दिया धन्यवादजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन अंतर्गत संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाकर उनका भविष्य संवार रहा है। साथ ही युवाओं को रोजगार का बेहतर अवसर मिल रहा है। संस्थान में वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती की तैयारी आवासीय सुविधा देकर कराई जा रही है।
छात्रा संजना भगत ने बताया कि उनके क्षेत्र में शासकीय नौकरी की तैयारी करने का कोई विकल्प नहीं था। फिर उन्हें अपने दोस्तों से नव संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने इंट्रेस परीक्षा देकर जशपुर नव संकल्प में चयनित हुई है। संजना जशपुर जिले के ग्राम केराकछार की निवासी हैं। वर्ष 2023-24 में स्नातक की परीक्षा पास की है। अब वह नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में सीजी पुलिस की तैयारी कर रही है। संस्थान में खाने-पीने की अच्छी सुविधा दी जाती है और पढ़ाई बहुत अच्छी चलती है। संजना ने कहा कि यहां पढ़ाई करके क्वालिफाई जरूर करूंगी। उन्होंने संकल्प संस्थान में इतनी सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन संलिप्त एक पनडुब्बी नुमा मशीन व चेन माउन्टेन, दो हाईवा तथा तीन ट्रैक्टर जब्तरायपुर : कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर जिले में गौण खनिजों के उत्खनन एवं अवैध परिवहन के मामले में कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। उप संचालक खनिज श्री के.के. गोलघाटे के निर्देशन में खनिज अधिकारियों की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध उत्खनन एवं परिहवन में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है।खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा एवं उनकी टीम ने बीते दिनों आरंग इलाके के ग्राम गुदगुदा में रेत अवैध खनन में संलिप्त पनडुब्बी नुमा मशीन, एक चेन माउन्टेन और एक हाईवा को मौके से जप्त कर थाना आरंग के सुपुर्द करने की कार्रवाई की। इससे पूर्व इस टीम ने रेत के अवैध परिवहन कर रहे तीन टैªक्टर एवं एक हाईवा को आरंग के समीप ग्राम कुरूद से जब्त कर थाना गिद्धपुरी को सुपुर्द किया। इस कार्रवाई में सुपरवाइजर श्री बेलचंदन, डी के साहू व सैनिक रूपेश चंद्राकर, राजू बर्मन, गोलू वर्मा, केदार वर्मा, लुकेश वर्मा, प्रेम कुर्रे एवं पुलिस के जवानों का सहयोग रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री कु. नम्रता चौबे के मार्गदर्शन में ग्राम तिहरीपाली के एक व्यापारिक प्रतिष्ठान पर प्राप्त शिकायत के आधार पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार सरायपाली श्री हरिप्रसाद भोय, मंडी सचिव श्री खिरभान सिंह ध्रुव, मंडी निरीक्षक श्री सुशील कुमार साहू, अनुभाग अधिकारी श्री जयंत सिंह चौव्हाण और मंडी कर्मचारी श्री जैनेन्द्र कुमार पटेल सम्मिलित थे।निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान पर 470 पाकिट धान का अवैध भंडारण पाया गया, जिनका कुल वजन लगभग 188 क्विंटल था। इसके अतिरिक्त, 6.00 क्विंटल महुआ भी अवैध भंडारण के रूप में बरामद किया गया। मंडी अधिनियम के तहत यह भंडारण अवैध होने के कारण इसे तुरंत प्रभाव से जप्त किया गया।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की अवधि को देखते हुए, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली के निर्देशन में आगे की कार्रवाई की जानी है। इस निरीक्षण अभियान का उद्देश्य किसानों के हक की सुरक्षा सुनिश्चित करना और मंडी अधिनियम का सख्ती से पालन कराना है, ताकि समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की अनियमितता न हो। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा जिला महासमुंद के सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए देवउठनी एकादशी (तुलसी पूजा) के अवसर पर मंगलवार 12 नवम्बर 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। उपरोक्त स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय और उपकोषालय पर लागू नहीं होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त ऑनलाइन आवेदन के अनुसार अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर ली गई है। अभ्यर्थियों द्वारा सूची एवं दस्तावेज सत्यापन प्रारूप का अवलोकन जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर किया जा सकता है।जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने बताया कि सूची में शामिल अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन प्रारूप और आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रतियां लेकर उपस्थित होना है। दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया जिला पंचायत महासमुंद के सभाकक्ष में 22 और 23 नवंबर 2024 को प्रातः 9ः00 बजे से आयोजित की जाएगी। इनमें क्रमांक 1 से 1200 तक के अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन 22 नवंबर को तथा क्रमांक 1201 से 2422 तक के अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन 23 नवंबर 2024 को होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले की 6 तहसीलों में 182 उपार्जन केन्द्र बनाए गएमहासमुंद : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिले के पंजीकृत किसानों से धान की खरीदी 14 नवंबर 2024 से समर्थन मूल्य पर की जाएगी। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने धान खरीदी की प्रक्रिया को सुचारू और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने तथा पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए जिला एवं अनुविभाग स्तर के 75 अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों की निगरानी और नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिले की 6 तहसीलों में 182 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं।उन्होंने धान खरीदी के सफल क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि उपार्जन केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बारदाने की उपलब्धता, परिवहन सुविधाएं, और भुगतान हेतु आवश्यक राशि की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने अधिकारियों को खरीदी की तिथि से पूर्व आबंटित केंद्रों का निरीक्षण कर सभी तैयारियों की आपूर्ति सुनिश्चित करने कहा है।
कलेक्टर श्री लंगेह ने नोडल अधिकारियों को खरीदी प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक बार अपने केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान धान खरीदी प्रक्रिया की समीक्षा, उपलब्ध धान स्टॉक का सत्यापन, और पुराने एवं नए बारदानों का भौतिक परीक्षण करने तथा निरीक्षण के बाद, अधिकारी रिपोर्ट तैयार कर जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने कहा है। इसी प्रकार सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अपने-अपने क्षेत्रों के उपार्जन केंद्रों के समन्वय अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उपार्जन केंद्र स्तरीय और जिला स्तरीय नोडल अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करें और धान खरीदी प्रक्रिया शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित हो। साथ ही धान खरीदी के लिए स्थापित किए गए सभी 16 जांच चौकियों में जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वे मौके पर मौजूद रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 13 नवम्बर 2024 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। यह कैम्प हाउसिंग बोर्ड, अटल विहार कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा महासमुंद में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प में टॉप कैरियर सर्विस, रायपुर द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें एकाउंटेंट के 5 पद, सेल्स के 10 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 10 पद, टेलीकॉलर के 5 पद, ड्राइवर के 4 पद, हेल्पर के 5 पद, सुपरवाइजर का 1 पद और सेक्युरिटी गार्ड के 15 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं और स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 8 हजार से 15 हजार रुपए प्रतिमाह की वेतनमान पर की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय, महासमुंद से संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब तक जिले से 648 भक्तों ने किए रामलला के दर्शनकोरिया : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को अयोध्या धाम यात्रा का लाभ देने के उद्देश्य से चलाई जा रही श्री रामलला दर्शन यात्रा योजना के तहत आज कोरिया जिले से 108 श्रद्धालु छठे चरण में रवाना हुए। कलेक्ट्रेट परिसर, बैकुंठपुर से यह श्रद्धालु बस द्वारा अम्बिकापुर पहुंचे, जहां से विशेष ट्रेन के माध्यम से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। अब तक इस योजना में कोरिया जिले के कुल 648 भक्तजन शामिल होकर श्री रामलला के दर्शन कर चुके हैं।
यात्रा से पहले सभी श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिससे यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। यात्रा में 56 महिलाएं और 52 पुरुष शामिल हैं, जो जय सियाराम के उद्घोष के साथ अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। महिलाओं ने भजन गुनगुनाते हुए यात्रा की शुरुआत की, जिससे यात्रा का माहौल भक्तिमय हो गया।
इस योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो योजना का लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं के संपूर्ण प्रबंध और सुविधाओं का ध्यान रख रही है। योजना का लाभ चयनित ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के लाभार्थियों को दिया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर भक्तों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक द्वारा जनपद पंचायत सरायपाली से प्राप्त प्रतिवेदिन के अनुसार ग्राम पंचायत कोटद्वारी के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रतिवेदन के अनुसार 08 नवंबर 2024 को सचिव श्री वृन्दावन बांक कार्यालयीन समय में अनुपस्थित थे। श्री वृन्दावन बांक ग्राम पंचायत सचिव का शराब सेवन करते हुए फोटो वायरल हुआ है तथा शराब के नशे में कार्यालयीन समय में सड़क में घूमते हुए पाया गया है, जिसके कारण इस कार्यालय की छवि धूमिल हुई है।श्री वृन्दावन बांक ग्राम पंचायत सचिव का उक्त कृत्य कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है, जो छ.ग. पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3 के विपरीत है। अतः श्री वृन्दावन बांक ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कोटद्वारी, जनपद पंचायत सरायपाली के उक्त कृत्य के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री बांक ग्राम पंचायत सचिव का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत महासमुंद निर्धारित किया जाता है तथा उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : बैकुंठपुर जनपद पंचायत के विकास विस्तार अधिकारी, सुश्री रितु अग्रवाल एवं विकासखंड के ग्राम पंचायत महोरा के जामझरिया के सरपंच पति श्री मुकेश कुमार सिंह ने गांव के ही करीब 60-62 वर्षीय श्री रामखिलावन की आकस्मिक मृत्यु व उनके बच्चों के लालन-पालन के सम्बंध में प्रशासन को जानकारी दी। जनपद पंचायत बैकुंठपुर में पदस्थ विकास विस्तार अधिकारी सुश्री रितु अग्रवाल व सरपंच पति श्री मुकेश सिंह ने बताया कि गांव के करीब 60-62 वर्षीय श्री रामखिलावन कुछ महीनो से उनके कमर व पैर में दर्द होने के कारण बीमार थे। वहीं इनके एक पुत्र को सांप काट दिया था, जिसकी मृत्यु हो गई और श्री रामखिलावन की पत्नी इन्हें छोड़कर दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली है। श्री रामखिलावन को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का भी लाभ मिलने से पक्का आवास में निवासरत थे।
सरपंच ने बताया कि श्री रामखिलावन की स्वास्थ्य की देखभाल इनके बच्चों द्वारा किया जा रहा था। श्री रामखिलावन को उचित मूल्य दुकान से समय पर राशन (चावल) मिल रहा था। इनके 14 वर्षीय बड़े पुत्र लगातार अपने पिताजी का सेवा कर रहे थे।
दीवाली के कुछ दिनों पहले ग्राम में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण व श्रम विभाग द्वारा शिविर लगने के दौरान श्री रामखिलावन की स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने पर जिला चिकित्सालय की टीम घर पहुँच कर जांच, उपचार भी किया था। डॉक्टरों ने परीक्षण में पाया कि उन्हें रायपुर में भर्ती कर इलाज कराया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्री आलोक भुवाल ने उन्हें दीपावली के बाद ट्रायसकिल भी देने वाले थे ताकि श्री रामखि़लावन उठ-बैठ सके।
06 नवम्बर को सरपंच के पति से विकास विस्तार अधिकारी ने दूरभाष पर बात करके गांव पहुंचने की जानकारी दी तब श्री मुकेश सिंह ने बताया कि श्री रामखिलावन की मृत्यु 5 अक्टूबर को सम्भवतः रात को हो गया था, जिसकी जानकारी सुबह करीब 9 बजे श्री रामखिलावन के बच्चों ने रोते हुए जानकारी दी। श्री रामखिलावन की दाह संस्कार का रस्म ग्राम सरपंच के नेतृत्व में किया गया व श्रद्धांजलि योजना के तहत मदद भी की गई है साथ ही आगे भी अन्य कार्य किया जाएगा।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री आशीष गुप्ता, बाल कल्याण अधिकारी सुनील शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती उषा लकड़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, श्री रामखिलावन के घर पंहुचकर आश्वस्त किया था कि दीपावली पर्व के बाद श्री रामखिलावन को वृद्धा आश्रम रायगढ़ व बच्चों को अम्बिकापुर या अन्य किसी हॉस्टल में शिफ्ट किया जाएगा। श्री रामखिलावन की आकस्मिक मृत्यु पश्चात जिला प्रशासन के निर्देश पर फिलहाल तीनों बच्चों को बालगृह में रखें हैं साथ ही एक अन्य बच्चे को आश्रम में रखे हैं।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने बच्चों से मुलाकात की और उन्हें ढाँढस भी दिया, वहीं अधिकारियों को गांव भेजकर समुचित जानकारी लेने व बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आमजन शासन की योजनाओं का लाभ लें -विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े’’सूर्य की रोशनी से घर होगा रोशन’’ -कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठीकोरिया : आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुड़ेली के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में किया गया।
एक पेड़ माँ के नाम जरूर पौधा रोपण करें
जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में क्षेत्र के विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े ने आमजनों से कहा कि सरकार की मंशा है कि लोगो की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो। उन्होंने कहा कि इसीलिए प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजित कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक प्रमुख योजना एक पेड़ माँ के नाम के तहत जरूर पौधा रोपण करे ताकि आने वाली पीढी के लिए एक हरियाली बनी रहे। उन्होंने पीएम सूर्य योजना यानी सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली प्राप्त करने के लिए सम्बंधित विभाग में जाकर जानकारी लें और उसका लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में इन अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाती है, आप सभी लोग लाभ उठाएं।
कोरिया कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि जन समस्या समाधान शिविर लगाने का उद्देश्य यही है कि ग्रामीण भाई-बहन सरकार की योजनाओं से रूबरू हो सके, उनका लाभ ले सके। शिविर में मांग, शिकायत, समस्या आदि आवेदन प्राप्त हुए हैं। न्यायालयीन प्रक्रिया व मांग से सम्बंधित आवेदनों का विचार-विमर्श कर उचित निराकरण किया जाएगा और स्थल पर बहुत सारे आवेदनों का निराकरण भी किया गया।
सूर्य से घर रौशन होगा
कलेक्टर ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक किलोवाट रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने वाले व्यक्ति को 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है, जबकि 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने वालों को सब्सिडी 60 हजार रुपये तक मिल जाती है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की यह महत्वाकांक्षी योजना बहुत उपयोगी है। अब सूर्य से घर रौशन होगा, इसलिए इसका लाभ जरूर उठाएं और जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी इस योजना को आम लोगों को जरूर बताएं।
स्वास्थ्य का समुचित देखभाल करें
श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने किसानों से कहा कि बहुत जल्दी धान खरीदी प्रारंभ होने वाले हैं, टोकन के अनुसार धान विक्रय करें। उन्होंने स्वास्थ्य की समुचित देखभाल के लिए जांच उपचार कराएं और अपनी जीवनशैली में उचित बदलाव लाएं। उन्होंने विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े को बेहद ऊर्जावान और जुनून से भरे प्रतिनिधि बताया। हर लोगों की बात को सुनते हैं और समाधान के लिए खुद जुट जाते हैं। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े ने भी आम लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीऔर विष्णु देव साय सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जरूर लाभ लें।शिविर स्थल पर राजस्व, आदिवासी विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, खाद्य, स्वास्थ्य, मत्स्य पालन विभाग, श्रम, आयुष्मान विभाग, पशु पालन विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, कृषि, लोक सेवा यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, शिक्षा, उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आम लोगों से आवेदन प्राप्त किए और इन विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी भी दी गई।
हितग्राहियों को मछली जाल व पट्टा वितरण
विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के द्वारा आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा, समाज कल्याण विभाग के तहत तीन बुजुर्गों को छड़ी, मत्स्य विभाग से दो हितग्राहियों को मछली जाल तथा राजस्व विभाग द्वारा पांच किसानों को किसान किताब वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 114 लोगों के मधुमेह, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, हाइपरटेंशन आदि जांच की गई शुगर व बीपी के मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरण किया गया।
सेहत का विशेष ध्यान रखें
गोदभराई रस्म तथा अन्नप्रासन कार्यक्रम विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े, कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित गोदभराई रस्म तथा अन्नप्रासन कार्यक्रम में शामिल हुए और शिशुओं को खीर भी खिलाए। इस अवसर पर विधायक ने गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं से कहा कि सेहत का विषेष ध्यान रखें। भरपूर पौष्टिक एवं गरम भोजन समय पर करें।आज शिविर में करीब 93 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 91 आवेदन मांग से सम्बंधित था तो दो आवेदन समस्या की थीं, जिसमें से 10 आवेदनों का निराकरण स्थल पर किया गया। शेष आवेदनों को समय-सीमा के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए गए। शिविर मे गणमान्य नागरिक श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो, श्रीमती आशा महेश साहू, एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, जनपद सीईओ एलेक्जेंडर पन्ना व अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द में 11 नवंबर 2024 को सुबह 9 बजे से अप्रेन्टिसशीप मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देना है और आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को विभिन्न उद्योगों में रोजगार के अवसर प्रदान करना है। प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने बताया कि मेले में जिले के समस्त उद्योग और प्रतिष्ठान अप्रेन्टिसशीप एवं प्लेसमेंट के लिए भाग लेंगे।उद्योग/प्रतिष्ठानों का पंजीयन www.apprenticeship.gov.in पोर्टल पर किया जा सकता है, जिससे अधिक से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के अवसर मिल सकें। अप्रेंटिसशिप के लिए इच्छुक आईटीआई उत्तीर्ण युवा अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ सुबह 10 बजे से संस्थान में उपस्थित हो सकते हैं। इस अवसर पर मेले में स्पॉट पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे प्रशिक्षार्थी और उद्योग आसानी से पंजीयन कर सकते हैं। यह मेला युवाओं को उनके कौशल के अनुसार बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा। अधिक जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, महासमुंद के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जारी सूची में दावा आपत्ति 16 नवम्बर तकजशपुर : जशपुर जिले के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना केराडीह के द्वारा सर्वसाधारण व आवेदिकाओं को सूचित किया जाता है कि कार्यालयीन विज्ञापन 17 अगस्त 2024 के द्वारा 119 आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। मूल्यांकन समिति द्वारा 119 आंगनबाड़ी सहायिका का प्रावधिक मुल्यांकन कर अनंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन 05 नवम्बर 2024 को कर दिया गया है।अनंतिम वरिष्ठता सूची में किसी को दावा आपत्ति हो तो 16 नवम्बर 2024 तक अपना दावा आपत्ति एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना केराडीह में कार्यालयीन समय में लिखित आवेदन पत्र के द्वारा प्रस्तुत कर सकते है। 16 नवम्बर पश्चात् प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के विद्यार्थी रिसर्च और साइंस में बढ़ सकते हैं आगे-कलेक्टर व्यासजशपुर : जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत ने आज संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से अन्वेषण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में यह जिला प्रशासन की अभिनव पहल है। कलेक्टर रोहित व्यास के द्वारा जिले के विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान को लेकर जागरूक और शिक्षित करने के लिए ‘‘अन्वेषण’’ के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती रायमुनि भगत ने कहा कि भारत प्राचीन समय से विज्ञान के क्षेत्र में आगे रहा है। हमारे पूर्वज खगोल शास्त्र और चिकित्सा शास्त्र में निपुण रहे हैं, वे चांद-तारों को देख कर तिथियों का निर्धारण कर लेते थे।हमारी प्राचीन किताबों में भी विज्ञान की जानकारियों के भंडार है। वर्तमान में देश में टेक्नोलॉजी आगे बढ़ी है। एपीजे अब्दुल कलाम और कल्पना चावला जैसे वैज्ञानिकों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिले के विद्यार्थी भी प्रौद्योगिकी और अनुसंधान में रुचि लेकर वैज्ञानिक बने। जशपुर जिले के मेधावी विद्यार्थियों के इसरो भ्रमण को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की। इसी वर्ष फरवरी माह में जिला प्रशासन द्वारा जिले के 50 मेधावी विद्यार्थियों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन श्रीहरिकोटा का भ्रमण कराया गया था। सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मनोबल से अपने सपने पूरे किए जा सकते हैं। उन्होंने जरूरत केवल लक्ष्य पर फोकस करने की होती है। विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ संस्कार भी याद रखने की बात कही।कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि स्पेस साइंस में करियर की अपार संभावनाएं हैं। देश की स्पेस एजेंसी इसरो लगातार सफलता के नए आयाम गढ़ रही है। वे चाहते हैं कि जिले के विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में भी एक्स्पोज़र मिले। उनमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बेहतर जानने की उत्सुकता बढ़े और जशपुर से भी ऐसी प्रतिभाएं निकलें जो स्पेस साइंस के क्षेत्र में भारत को विश्व में पहले नंबर पर लाने में अपनी भूमिका निभाएं।विद्यार्थियों को अंतरिक्ष ज्ञान और अनुसंधान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। अन्वेषण कार्यक्रम के अन्तर्गत 07 नवम्बर से अंतरिक्ष विज्ञान की प्रारंभिक जानकारी के साथ ही चंद्रमा, शनि व बृहस्पति ग्रह के खगोलीय दूरबीन से अवलोकन करने के कार्यक्रम की शुरुआत संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से की गई। अन्वेषण के तहत स्टार गेजिंग व खगोल विज्ञान से संबंधित मूलभूत आवश्यक जानकारी जिले के आठों विकासखंड मुख्यालय के विद्यालयों के विद्यार्थियों को दी जायेगी।
अन्वेषण’’ के तहत ही दूसरा महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘‘अन्तरिक्ष ज्ञान अभियान’’ की शुरूवात 18 नवम्बर से होगी। जिले के 45 हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के लगभग 12 हजार से अधिक विद्यार्थी ‘‘अन्तरिक्ष ज्ञान अभियान’’ का लाभ ले सकेंगे। ‘‘अंतरिक्ष ज्ञान अभियान’’ के तहत विशेष रूप से तैयार तथा विभिन्न उपकरणों एवं मॉडल से सुसज्जित चलित वैन विशेषज्ञों की टीम के साथ सभी विद्यालय में भ्रमण करेंगे और विद्यार्थियों को अंतरिक्ष ज्ञान से शिक्षित करेंगे। अन्वेषण’’ के तहत तीसरा सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम 3 डी प्लनेटोरियम शो का आयोजन किया जाना है, जिसे जिले के आठो विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा।
3 डी-प्लेनेटोरिया में अंतरिक्ष की अद्भूत व्यवस्था को बहुत ही प्रभावी ढंग से दिखाया जाता है तथा यह सुविधा केवल महानगरों में स्थित है, परन्तु नई तकनीक के विकास से अब जिले के आठ बड़े स्कूलों में अस्थाई रूप से वातानुकुलित 77 वर्ग मीटर का डोम निर्माण कर उसके अन्दर 4 के वीडियो गुणवत्ता का शो आयोजित किया जायेगा। इस डोम में विद्यार्थियों को ऐसा अनुभव होगा मानो वे अंतरिक्ष में विभिन्न ग्रहों व तारों के बीच सैर कर रहे हैं।यह कार्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थियों में अन्तरिक्ष ज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने की दिशा में सहायक होगा ताकि भविष्य में ये विद्यार्थी अपनी अभिरूचि बढ़ा कर वैज्ञानिक-शोधार्थी के रूप में अपना कैरियर भी बना सकें। प्रत्येक दिवस 3 क् प्लेनेटोरियम शो में लगभग 600 विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वासराव मस्के, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद भटनागर, संकल्प प्राचार्य श्री विनोद गुप्ता, यशस्वी जशपुर के श्री संजीव शर्मा, श्री अवनीश पांडेय सहित संकल्प के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कैंप कार्यालय से परिजनों ने मांगी थी मददपरिजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभारजशपुर : आशा का केंद्र बने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय लोगों की मांगों, उनकी समस्याएं और संकटों के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सीएम कैंप कार्यालय बगिया में सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं, मुआवजे, और अन्य सहायता कार्यक्रमों का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विशेष रूप से, ऐसे परिवार जो बीमारी के इलाज से आर्थिक तंगी या किसी आपातकालीन स्थिति का सामना कर रहे हैं, उन्हें यहां से तुरंत सहायता मिलती है।हाल ही में जिले के बागबहार तहसील क्षेत्र के बुलडेगा निवासी सुकरी बाई की दुखद मृत्यु के बाद उनके परिवार को मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से मदद का उदाहरण सामने आया है। सुकरी बाई के परिवार ने यहां आकर अपनी आपबीती सुनाई। सीएम कैंप कार्यालय के निर्देश पर आरबीसी 6-4 प्रकरण के तहत मृतिका के दोनों बेटों नंदलाल और चेरगु को 4 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।आर्थिक सहायता मिलने के बाद परिजनों ने सीएम साय का आभार जताया है। लोगों का कहना है कि इस तरह के प्रयासों से उन्हें सुकून मिलता है और वे महसूस करते हैं कि उनकी समस्याओं को समाधान देने के लिए सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की योजनाओं के अंतर्गत इस कैंप कार्यालय ने समय-समय पर लोगों की मदद कर, उन्हें न केवल आर्थिक, बल्कि मानसिक रूप से भी सहारा दिया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में 300 बिजली सखी बनाने का लक्ष्यजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विगत दिवस बगिया सीएम कैम्प कार्यालय में बगीचा विकास खंड की स्व-सहायता समूहों की 21 महिलाओं को बिजली सखी योजना के तहत बिजली कीट प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री के प्रयास से स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार का बेहतर अवसर भी मिला है। उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देकर उनके आय में वृद्धि करने के लिए सार्थक पहल की जा रही है। यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला प्रशासन और जनपद पंचायत बगीचा के संयुक्त प्रयास से लागू किया जा रहा है।बिजली सखी की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। बिजली विभाग के पास मीटर रीडर की कमी के कारण उपभोक्ताओं के बिजली मीटर का नियमित रीडिंग नहीं हो पाता है। इससे उपभोक्ताओं को अधिक बिजली बिल देना पड़ता है। जिला प्रशासन ने स्व सहायता समूह की महिलाओं को मीटर रीडिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें बिजली सखी बनाया गया है।बिजली सखी के द्वारा नियमित रूप से मीटर रीडिंग किया जा रहा है इसका फायदा यह हो रहा है कि बिजली बिल नियमित एवं कम आ रहा है साथ ही एक घर में मीटर रीडिंग करने से बिजली सखी को 12 रूपए बिजली विभाग के द्वारा भुगतान किया जा रहा है जिसमें 21 महिलाओं को प्रतिमाह लगभग 6000 हजार की आमदनी भी हो रही है। बिजली सखी जशपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 महिलाओं को बिजली सखी बनाया गया है। जिला में 300 महिलाओं को बिजली सखी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
06 से 10 नवम्बर तक पांच दिवसीय शिविर का हो रहा आयोजन’प्रशिक्षकों द्वारा स्काउट्स के नियम, प्रतिज्ञा सहित जीवन रक्षण, कौशल के संबंध में दी जा रही जानकारीजशपुर : भारत स्काउट गाइड्स का द्वितीय सोपान शिविर कुनकुरी विकासखण्ड में आयोजित हुआ। इसके पश्चात् 06 से 10 नवम्बर 2024 तक जिला स्तरीय तृतीय सोपान शिविर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल नारायणपुर में आयोजित हो रहा है। शिविर में जिले के 37 विद्यालय से 207 गाइड और 134 स्काउट और उनके शिविर संचालन हेतु 22 स्काउटर गाइडर शिविर प्रभारी के दिशा-निर्देश में कार्यक्रम संपन्न हो रहा है।जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त भारत स्काउट गाइड जिला संघ जशपुर पी के भटनागर के निर्देश से प्रारंभ हुआ है। द्वितीय दिवस 07 नवम्बर को स्काउट्स गाइड्स को दिन भर प्रशिक्षकों द्वारा स्काउट्स के नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, शिविर ज्वाल गीत, बीपी 6, ध्वज शिष्टाचार, आपदा प्रबंधन, जीवन रक्षण, कौशल और भी विषय से संबंधित जानकारी बताई गई।
संध्याकालीन कैंप फायर के समय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय द्वारा सभी शिविरार्थियों को उनको जीवन में अच्छे कार्य करने, माता-पिता की बात मानने, गुरुजनों के साथ रहकर जीवन जीने की कला सीखने, जैसे बातो को बताकर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने, खुद को हर परिस्थिति में मजबूत करने का संदेश दिया गया। स्काउट्स गाइड्स के द्वारा कैंप फायर के समय विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का की प्रस्तुति दी गई।विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सी.आर. भगत ने बच्चो को इस पांच दिवसीय शिविर में पूर्ण रूप से सहयोग करने की बात कही। बच्चो में आत्मविश्लेषण करने का गुण, उनमें शारीरिक मानसिक भावनात्मक विकास, सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना, प्रकृति प्रेम, पशु-पक्षी से प्रेम करना उनका संरक्षण करने में भूमिका अदा करना, स्वयं में स्वच्छ और अच्छे आदतों को विकसित करने के संबंध में प्रशिक्षकों जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमति अगस्टीना तिग्गा, संतोष, अनीता सिंह, संतोषी बंदे, रामकृत नायक, राहुल बंग, अभिषेक पूरी, विकास कुमार नागदेव, अरुण महंती, गोपाल यादव सहित स्काउटर गाइडर उत्तम यादव उपस्थित थे।