- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पारदर्शिता और तकनीकी सुधार के साथ किसानों को मिलेगी आर्थिक मजबूतीबलरामपुर : जिले में धान की खेती का महत्व किसी से छिपा नहीं है। यहां किसानों के मुख्य आय मुख्य स्रोत धान की खेती है, जो राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। छत्तीसगढ़ की कृषि भूमि के एक बड़े हिस्से में धान का उत्पादन किया जाता है, जिससे राज्य देश के प्रमुख धान उत्पादक क्षेत्रों में से एक है।राज्य सरकार की ओर से किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने और उनके आर्थिक उत्थान के लिए धान खरीदी का कार्य नियमित रूप से किया जाता है। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप, इस वर्ष भी धान खरीदी का कार्य 14 नवंबर से शुरू हो रहा है। इसके अंतर्गत राज्य भर के किसान अपना धान सरकार को समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिलेगी और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।
व्यवस्था में सुधार और पारदर्शिता का प्रयास
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त प्रत्येक धान खरीदी केन्द्र पर सतत् निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।इस वर्ष जिले में कुल 49 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं, जहां किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्था पूरी की जा चुकी है। इन केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे तौल की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके और किसानों को अपने धान की सटीक तौल प्राप्त हो। इस तकनीकी सुधार से किसानों का विश्वास बढ़ेगा और धान खरीदी कार्य में तेजी और निष्पक्षता बनी रहेगी।
अवैध भंडारण और परिवहन पर प्रशासन की पैनी नजर
जिले में धान खरीदी अभियान के दौरान प्रशासनिक टीम द्वारा अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर श्री एक्का के निर्देशानुसार, राजस्व, खाद्य, और सहकारिता विभाग की टीमें सक्रिय रूप से अवैध धान परिवहन और भंडारण पर कार्रवाई में जुटी हैं। अवैध धान की आवक को रोकने के लिए निगरानी दलों और नोडल अधिकारियों की टीम गठित की गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं, जिनका लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
02 लाख 85 हजार 505 मीट्रिक टन का रखा गया है लक्ष्य
धान खरीदी के इस विपणन वर्ष में कुल 50,660 किसानों से धान खरीदी की जाएगी, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 4,000 अधिक है। गत विपणन वर्ष में रिकॉर्ड 2,58,589 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी, जबकि इस वर्ष 2,85,505 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है।धान खरीदी का कार्य 31 जनवरी 2025 तक चलेगा, जिससे सभी किसानों को धान बेचने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। इसके अतिरिक्त, धान खरीदी केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने और प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए धान का उठाव भी साथ-साथ किया जाएगा। इसके लिए परिवहन और गोदामों की तैयारी भी की जा चुकी है, जिससे किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सके।
समर्थन मूल्य से किसानों को मिलेगी आर्थिक मजबूती
शासन द्वारा किसानों के लिए इस वर्ष का समर्थन मूल्य 3,100 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। जिससे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा। समर्थन मूल्य का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारना और उन्हें अपने कृषि उत्पाद का अधिकतम लाभ दिलाना है। सरकार का यह कदम किसानों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और उनके सशक्तिकरण के प्रति उसकी नीतियों को दर्शाता है।
लघु और सीमांत किसानों को मिलेगी प्राथमिकता
जिले के अधिकतर किसान लघु और सीमांत श्रेणी में आते हैं। जिले में कुल 50,644 किसान परिवार हैं, जिनमें से 85 प्रतिशत लघु और सीमांत किसान हैं। ऐसे किसान सीमित संसाधनों के साथ खेती करते हैं और उनके पास कृषि के लिए सीमित रकबा होता है। धान खरीदी योजना के माध्यम से इन किसानों को आर्थिक सुरक्षा और मजबूती मिलेगी, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे से कर पायेंगे। साथ ही, धान खरीदी के साथ-साथ धान का उठाव होने से किसानों को किसी प्रकार की वित्तीय समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।मुख्यमंत्री के मंशानुरूप इस वर्ष भी धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी, तकनीकी और सुचारू बनाने का हर संभव प्रयास किया गया है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के यह प्रयास किसानों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और राज्य की कृषि संपन्नता की ओर एक कदम है। इससे न केवल किसानों का विश्वास बढ़ेगा, बल्कि वे आर्थिक रूप से सशक्त भी होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में 14 नवंबर 2024 से समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम के द्वारा सतर्कता के साथ अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर पैनी नजर रखी गई है। साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता की टीम द्वारा अवैध परिवहन,भंडारण पर जब्ती भी की जा रही है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम बलंगी के तोरफ़ा चौक में प्रातः 04 बजे जांच के दौरान 03 पिकअप वाहन को अवैध धान परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
रघुनाथनगर तहसीलदार श्री ईश्वर चंद यादव ने बताया कि उत्तरप्रदेश से 03 पिकअप वाहन यूपी 64 बीटी 1285 में 55 बोरी धान, यूपी 64 सिटी 2619 में 54 बोरी तथा शोल्ड पिकअप से 65 बोरी कुल 174 बोरी अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था जिसे संयुक्त टीम के द्वारा पूछताछ किया गया। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर धान सहित वाहन को जब्त कर सम्बंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया। कलेक्टर श्री एक्का ने शासन की मंशानुसार समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो। गौरतलब है कि जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जमुई बिहार से करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभछत्तीसगढ़ के कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगेजिला मुख्यालयों में भी जनजातीय गौरव दिवस का होगा आयोजन15 से 26 नवंबर तक होगा विशेष ग्राम सभा: वन अधिकार अधिनियम, पेसा अधिनियम औरसतत् विकास लक्ष्य सहित विभिन्न विषयों पर होगी चर्चारायपुर : भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती ’जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर 15 नवंबर को राजधानी रायपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जमुई बिहार से वर्चुअल रूप से जुड़कर इस समारोह का शुभारंभ करेंगे और पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों के हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राजधानी रायपुर के अलावा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी एक दिवसीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा।
आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस के शुभारंभ कार्यक्रम का लाईव प्रसारण पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों में दो तरफा संवाद ( Two Way Connectivity) एवं शेष जिलों में केवल प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जमुई, बिहार से गौरव दिवस का शुभारंभ कर संबोधित करेंगे। इस मौके पर आयोजित होने वाली कार्यक्रमों में केन्द्र व राज्य के मंत्रीगण, सांसद, विधायक तथा पंचायत प्रतिनिधि, जनजातीय परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा साथ ही अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने कहा गया है।
जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन में स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान एवं उनके वंशजों को सम्मानित किया जाएगा। पी.एम. जनमन एवं ’’धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ के तहत ग्राम स्तर, विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ ही 15 से 26 नवंबर, 2024 तक सभी चिन्हांकित ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा में वन अधिकार अधिनियम, पेसा अधिनियम, सतत् विकास लक्ष्य का पंचायत स्तर पर स्थानीयकरण एवं गौरवशाली जनजातीय इतिहास के बारे में चर्चा की जाएगी।
जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर जिला स्तर, विकास खण्ड स्तर और छात्रावास-आश्रमों एवं प्रमुख स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। आश्रम, छात्रावास, एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद, निबंध, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, छात्रवृत्ति संबंधी जागरूकता, कैरियर काउंसलिंग, चित्रकारी भाषा एवं जागरूकता रैली का आयोजन भी होगा। जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर 15 से 26 नवंबर तक की अवधि में सुविधानुसार पृथक-पृथक दिवसों में जिला स्तर पर सामाजिक, आर्थिक विकास, आजीविका एवं उद्यमिता, कला-संस्कृति और धरोहर, शिक्षा एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं जीवन शैली पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत गतिविधियों में जन जागरूकता शिविर, विकास प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित है राज्य स्तरीय कार्यक्रममुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथिआदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षतारायपुर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती-जनजातीय गौरव दिवस पर राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में 14 और 15 नवंबर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस मौके पर जमुई बिहार से छत्तीसगढ़ के कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से जुडे़गे। श्री मोदी इस इस दौरान पीएम जनमन योजना के तहत् लाभान्वित हितग्राहीयों कि चर्चा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 15 नवंबर को दोपहर 10.30 बजे से शुरू हो रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत विधायकगण सर्व श्री राजेश मूणत, पुरन्दर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, और इन्द्रकुमार साहू सहित सभी सांसदगण, विधायकगण, निगम मण्डल एवं आयोग तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष शामिल होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथिछत्तीसगढ़ विधासभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षतारायपुर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती-जनजातीय गौरव दिवस पर राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में 14 और 15 नवंबर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 14 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 14 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव एवं श्री विजय शर्मा, आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन एव जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण श्री राजेश मूणत, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री मोतीलाल साहू, श्री अनुज शर्मा, श्री गुरु खुशवंत साहेब और श्री इन्द्रकुमार साहू शामिल होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पहले दिन 21 समितियों में 53 टोकन जारी, 1600 क्विंटल से अधिक की धान की होगी खरीदीसमर्थन मूल्य पर धान खरीदी 14 नवम्बर से 31 जनवरी तक3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदीकोरिया : जले के अन्नदाता अब दीपावली, राज्योत्सव और छठ पूजा के बाद खेत-खलिहान की ओर बड़ी संख्या में लौट रहे हैं, जहां किसान अपने उपजाए लहलहाती व पके फसलों को काटने व मिंजाई में लगे हुए हैं, ताकि वे अपने फसल की कटाई-मिंजाई के बाद उपज का सही दाम लेने के लिए धान बेच सकें। प्रदेश सहित कोरिया जिले में भी 14 नम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारम्भ हो रहे हैं, जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।
किसानों में दिखी धान बेचने की उत्सुकता
ग्राम कंचनपुर निवासी किसान श्री डिगावन राम ने अपनी उपज धान को बोरी में भरते समय बताया कि उन्होंने छह एकड़ में धान के फसल लगाए हैं, मिंजाई कार्य चालू है, टोकन कटते ही धान बेचने के लिए जाएंगे। इसी तरह ग्राम जामपारा निवासी श्री जय कुमार राजवाड़े, श्रीमती रजनी राजवाड़े करीब 3 एकड़ में धान लगाए हैं वहीं ग्राम बुडार निवासी श्रीमती गिरिजापति पनिका, श्रीमती मंजू और सुनीता राजवाड़े ढाई एकड़ में धान की फसल लगाए हैं। इन्होंने हंसते हुए कहा कि धान अब पक गया है, काट रहे हैं फिर जल्दी बेचने के लिए ले जाएंगे। इन किसानों ने बताया कि विष्णु सरकार 3100 रुपये प्रति किवंटल की दर से प्रति एकड़ 21 किवंटल धान खरीदी करेगी। इन किसानों ने यह भी बताया कि बारिश ठीक होने इस वर्ष धान की पैदावार अधिक होने की संभावना है।
पहले दिन किसानों से करीब 1600 क्वि. से अधिक की होगी धान खरीदी
डीएमओ ने बताया कि पहले दिन के लिए अब-तक 21 समितियों में 53 टोकन जारी हुआ हो चुका है, इन किसानों से 1600 क्वि. से अधिक की धान खरीदी की जाएगी।
पंजीकृत किसानों की संख्या 22 हजार 757
जानकारी मुताबिक विगत खरीफ वर्ष 2023-24 में पंजीकृत किसानों की संख्या 22 हजार 347 थीं, 30 हजार 650 हेक्टेयर में धान बोए गए हैं, जबकि इस खरीफ वर्ष 2024-25 में पंजीकृत किसानों की संख्या 22 हजार 757 है और 28 हजार 623 हेक्टेयर से अधिक रकबे में धान बोए गए हैं। इस वर्ष जिले में धान उपार्जन का लक्ष्य 137195 मैट्रिक टन है।
धान के अवैध परिवहन को रोकने के जांच दल
जिले में धान/ चावल की रिसाइक्लिंग रोकने के लिए 21 उपार्जन केंद्रों में जिला नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। सभी केंद्रों में नया साफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया है। इसी तरह तहसील स्तर पर धान के अवैध परिवहन, विक्रय को रोकने के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया।
पांच स्थानों पर चेक पोस्ट
जिले में बैकुंठपुर व सोनहत विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम डुमरिया, नगर, टेंगनी, सुरमी चौक, एवं गोईनी में चेक पोस्ट बनाया गया, जिसकी निगरानी के लिए टीम गठन किया गया है।
बारदाना की पर्याप्त मात्रा
जिले को 17 लाख 22 हजार नग नए बारदाना प्राप्त हो चुके हैं। समितियों में विपणन संघ गोदाम में 1 लाख 60 हजार 334 नग पीडीएस बारदाना प्राप्त किया गया है एवं स्वयं धान उपार्जन केंद्र द्वारा उचित मूल्य दुकानों से 34 हजार 931 नग प्राप्त की किया गया इस तरह 1 लाख 95 हजार 265 नग पीडीएस बारदाना प्राप्त किया गया है। वहीं मिलर्स बारदाना के लिए मिलरों के पास 8 लाख 40 हजार 487 नग उपलब्ध है, जिसमें से राजस्व, खाद्य, सहकारिता, विपणन के द्वारा 2 लाख 76 हजार 68 नग का सत्यापन किया जा चुका है।
समुचित व्यवस्था
धान खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए बिजली, पानी एवं शेड की समुचित व्यवस्था की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत महासमुंद जिले में संविदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अब भर्ती प्रक्रिया के तहत मेरिट पात्र एवं अपात्र सूची जारी की गई है। मेरिट सूची जारी होने के बाद पात्र अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा के लिए तिथि, स्थान, एवं समय निर्धारित कर दी गई है। कौशल परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है।जिसमें विज्ञापित पदों की संख्या 1 से 10 तक होने पर 10 गुना पात्र अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा तथा विज्ञापित पदों की संख्या 11 से 50 तक होने पर 5 गुना पात्र अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाएगा। कौशल परीक्षा के लिए तिथि, स्थान, एवं समय की विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : 14 नवंबर 2024 को शासन द्वारा घोषित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका दिवस के अंतर्गत भैयाथान के मंगल भवन में परियोजना स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका दिवस का आयोजन किया गया। भैयाथान परियोजना अंतर्गत कुल 13 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं 13 सहायकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री राम सेवक पैकरा द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के समाज में महत्व पर प्रकाश डाला गया साथ ही कुपोषण तथा गांव में लोगों के समेकित विकास के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई तथा भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करने करते रहने प्रेरित किया गया।
उक्त अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दुर्गा संतोष सारथी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का उत्साह वर्धन किया गया। मंडल अध्यक्ष श्री मार्तंड साहू द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को उक्त अवसर पर शुभकामनाएं दिया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी भैयाथान, समस्त पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शासकीय महाविद्यालय, रामानुजनगर में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को नवीन उद्योग स्थापना एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहन हेतु विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर स्वावलंबन का आयोजन जिला प्रशासन के तत्वाधान में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा किया गया, जिसमें शासकीय महाविद्यालय, रामानुजनगर के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना और नवीन औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के संबंध में जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा विस्तार से दिया गया ।
इस अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सूरजपुर के प्रबंधक श्री अवधेश कुमार कुशवाहा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की नवीन औद्योगिक विकास नीति 2024-30, नवीन उद्योग स्थापना, लायसेंसिंग प्रकिया और विभागीय सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। चार्टर्ड एकाउण्टेंट श्री हिमांशु अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, आयकर एवं वस्तु एवं सेवा कर के अंतर्गत जानकारी दी गयी। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री रामकुमार साहू द्वारा योजनाओं का लाम लेकर स्वरोजगार स्थापना हेतु छात्र-छात्राओं प्रोत्साहित किया गया ।
इस स्वावलंबन शिविर में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सूरजपुर के प्रबंधक श्री शिवनाथ सिंह खुसराम, सहायक प्रबंधक, श्री संजय लकड़ा तथा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतिथि व्याख्याता श्री आशिष कुमार मेहर और महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यकम का संमापन किया गया । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गुणवत्तायुक्त पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें - कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठीकोरिया : आज जिला पंचायत के मंथन कक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दौरान कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, संकुल प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में छात्र-छात्राएं आय-जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटे, इसके लिए समय-सीमा तय कर निराकरण करें। कलेक्टर ने अपार आईडी कार्ड की समीक्षा करते हुए एक-एक संकुल प्रभारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी प्राचार्यो एवं संकुल प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों का अपार आईडी कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी तरह की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
कलेक्टर ने कहा हमारी प्राथमिकता सही समय पर स्कूल पहुचें और गुणवत्तापूर्वक विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई कराएं। सोनहत व बैकुण्ठपुर के दूरस्थ अंचल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की नैसर्गिक प्रतिभा का मूल्यांकन अवश्य करें। साथ ही पढ़ाई-लिखाई में पीछे रहने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा लगाकर उन्हें अध्ययन-अध्यापन कराएं। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के आधार पर बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें, ताकि छमाही परीक्षा परिणाम बेहतर हो।
उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षकाओं को समय पर स्कूल पहंुचने की हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि अंग्रेजी, गणित व विज्ञान जैसे विषयों पर फोकस करते हुए बच्चों को अधिक से अधिक समय देकर उन्हें रूचि पूर्वक अध्ययन कराएं। उन्होनें समस्त शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि जिला कोरिया को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाने में सबकी भागीदारी जरूरी है। ऐसे में आप सभी अपनी जिम्मेदारियों के साथ बच्चों के बेहतर भविष्य गढ़ने की दिशा में आगे बढ़े। इस अवसर जिला पंचातय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हरिज उर्जा को बढ़ावा देने केंद्र सरकार ने प्रारम्भ की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनाबेमेतरा : केन्द्र सरकार द्वारा बिजली के क्षेत्र में उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं हरिज ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रारंभ किया गया है। इस योजना अंतर्गत इच्छुक हितग्राही अपने घर की छत पर विभिन्न क्षमतानुसार सौर पैनल स्थापित करा सकते है तथा शासन द्वारा सौर संयंत्र स्थापित करने पर सब्सिडी का भी प्रावधान रखा गया है व सस्ते ब्याज दर पर लोन भी प्रदान किया जाएगा तथा सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जावेगी।साथ ही स्थापित सोलर पैनल नेट मीटरिंग द्वारा विद्युत विड से संयोजित होगा, जिससे उपभोक्ता द्वारा अपनी खपत से अधिक उत्पादित बिजली ग्रिड में सप्लाई हो जाती है, इससे न केवल उपभोक्ता के घर का बिजली बिल शून्य हो जाता है। अपितु ग्रिड में दी गई बिजली के एवज में अतिरिक्त आय भी प्राप्त होगी।प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हेतु क्षमतावार रूफटॉप सौर संयंत्र स्थापित कराने पर निम्नानुसार सब्सिडी का प्रावधान योजना का लाभ लेने के लिये हितग्राही को अधिकारित वेबसाईट pmsuryaghar.gov.in या PMSuryaGhar मोबाइल एप्प डाउनलोड कर पंजीयन कर सकते है, तत्पश्चात् स्वयं वेब पोर्टल पर उपलब्ध वेंडर का चुनाव कर बिजली कर्मचारी की मदद से वेब पोर्टल पर पूर्ण आवेदन किया जाता है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिये क्रेडा, जिला कार्यालय बेमेतरा में आकर या क्रेडा जिला कार्यालय बेमेतरा के उप अभियंता मोबाइल नंबर 7000115808 में भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
(विशेष लेख-एल.डी. मानिकपुरी)कोरेया : छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है, जिसे पूरे देश में ष्धान का कटोराष् के रूप में जाना जाता है। यहां की अर्थव्यवस्था में खेती-बाड़ी का अहम स्थान है, और यह मेहनतकश किसानों की कड़ी मेहनत पर निर्भर है। श्री विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने किसानों के हित को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है, जिसके परिणामस्वरूप कृषि क्षेत्र में कई साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं।
किसानों के सम्मान में ऐतिहासिक निर्णय
श्री साय के नेतृत्व में सरकार ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का साहसिक फैसला मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही लिया। यह कदम किसानों की मेहनत का सम्मान है, जिससे न केवल उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य मिलने लगा, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने लगा। इसके अलावा, दो वर्षों से लंबित धान बोनस राशि को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ष्सुशासन दिवसष् के अवसर पर सीधे 13 लाख से अधिक किसानों के खातों में 3716 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई। यह निर्णय इस बात का प्रतीक है कि सरकार हर कदम पर किसानों का साथ देने के लिए प्रतिबद्ध है।
खरीफ सीजन 2023-24 में धान की रिकॉर्ड खरीद
विगत खरीफ वर्ष में प्रदेश के किसानों से 145 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया, जो एक रिकॉर्ड था। इस वर्ष भी सरकार ने 14 नवंबर से धान खरीदी प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। 34 लाख 51 हजार 739 हेक्टेयर में बोए गए धान की पंजीकृत 27 लाख 1 हजार 109 किसानों से धान की खरीदारी की जाएगी।
भूमिहीन किसानों का दर्द समझने वाली सरकार
विष्णु सरकार ने न केवल किसानों की स्थिति को समझा, बल्कि भूमिहीन कृषि मजदूरों के दर्द को भी महसूस किया। इसके लिए उन्होंने 500 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है और दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत प्रति वर्ष 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का वादा निभाया है। यह सहायता उन भूमिहीन मजदूरों के लिए सहारा है, जो खेती से जुड़े होते हुए भी अपनी आजीविका के लिए संघर्ष करते हैं।
आदिवासियों के पैरों में कांटा न चुभें
छत्तीसगढ़ की डबल इंजन की सरकार ने हमेशा से आदिवासी और वनाश्रित परिवारों की चिंता की है। श्री साय ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के पारिश्रमिक को 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपये कर दिया, जिससे लगभग 12.5 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, चरण पादुका योजना लागू की गई है, जिससे जंगल में काम करते समय संग्राहकों के पैरों में कांटे न चुभें और उन्हें काम में आसानी हो। यह योजनाएं वनाश्रित समुदायों की जीवनशैली को सशक्त बनाने के साथ-साथ उनकी गरिमा को बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण प्रयास हैं।
सुशासन और विकास का प्रतीक
विष्णु सरकार का यह कदम छत्तीसगढ़ में सुशासन और विकास का प्रतीक है। यह सरकार न केवल किसानों और कृषि मजदूरों के उत्थान के प्रति संवेदनशील है, बल्कि हर वर्ग के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के प्रति भी कटिबद्ध है। कृषि और ग्रामीण विकास के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यह योजनाएं एक आधारशिला साबित होंगी।
इस प्रकार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने छत्तीसगढ़ में किसानों के पसीने का सम्मान करते हुए उन्हें उनकी मेहनत का उचित मूल्य देने के लिए कदम बढ़ाए हैं। इन साहसिक नीतियों और योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में एक नये कृषि युग की शुरुआत हो रही है, जो न केवल किसानों की बल्कि पूरे प्रदेश की समृद्धि का आधार बनेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी अवधि के दौरान आने वाली समस्याओं/कठिनाईयों के त्वरित गति से निराकरण एवं अवैध धान परिवहन संग्रहण की जानकारी हेतु कोरिया जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 31 में धान खरीदी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसमें धान खरीदी अवधि दिनाक 14 नवम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक 24 घण्टे सहायक ग्रेड 02 अमृताश मिश्रा, श्री विफलदास मानिकपुरी, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री परमांनद, श्री नारायण राजवाड़ें एवं सचिव श्री बृजभान सिंह तथा श्री दिलीप कुमार को कलेक्टर परिसर स्थिति जिला स्तरीय धान नियंत्रण कक्ष क्रमांक 31 में डयूटी लगाई गई है। धान उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। दूरभाष नम्बर 07836-232330 तथा कॉल सेंटर नम्बर 1800-233-3663 में भी दर्ज कराया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जो मतदाता 1 अक्टूबर 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके होंगे, वे आगामी स्थानीय नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगेमहासमुंद : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिकाओं के आगामी आम निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने आज राजनीतिक दलों की बैठक लेकर संशोधित निर्वाचक नामावली कार्यक्रम की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार निर्वाचक नामावली में दावा-आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 को अपराह्न 3ः00 बजे तक है तथा दावा-आपत्तियों का निपटारा 24 नवंबर 2024 तक किया जाएगा। प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 27 नवंबर 2024 तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है तथा इन दावों का निराकरण 30 नवंबर 2024 तक किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 11 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।
ज्ञात है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 1 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि के अनुसार फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने का आदेश जारी किया गया है। अब जो मतदाता 1 अक्टूबर 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके होंगे, वे आगामी स्थानीय नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। पूर्व में निर्वाचक नामावली हेतु 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि निर्धारित की गई थी किन्तु राज्य शासन द्वारा नगरीय प्रशासन अधिनियम में संशोधन उपरांत 01 अक्टूबर 2024 की तिथि निर्धारित की गई है, जिसका प्रकाशन छत्तीसगढ़ राजपत्र में किया जा चुका है।यह प्रक्रिया चुनाव में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है, ताकि सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में जारी आदेश में संशोधन किया गया है जिसके तहत् अर्हता तिथि अनुसार मतदाता सूची में नाम शामिल करने, हटाने तथा अद्यतन करने का कार्य किया जा सकेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि किसी मतदाता के नाम, फोटो या अन्य विवरण में कोई त्रुटि हो तो उसे समय रहते सुधरवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब नवीन अर्हता तिथि अनुसार हर योग्य व्यक्ति को मतदान का अधिकार मिल सकेगा तथा चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वीप कार्ययोजना के तहत जिले के महाविद्यालयों में नियुक्त नोडल अधिकारी प्रोफेसर एवं कैम्पस एम्बेसडर की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में 13 नवम्बर 2024 को किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के कार्य में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने तथा अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करने की अपील की तथा उन्हें शपथ भी दिलायी।ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत जिले के सभी मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति का कार्य 29 अक्टूबर 2025 से 28 नवम्बर 2024 तक किया जा रहा है। इस संबंध में महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले 18 वर्ष के नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए महाविद्यालय में नियुक्त स्वीप नोडल प्रोफेसर एवं कैम्पस एम्बेसडर को कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री रणबीर शर्मा ने अपनी संबोधन में कहा कि महाविद्यालय में सक्रिय एवं विशेष योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों को ही कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। वे नोडल अधिकारी के साथ मिलकर निर्वाचन की इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अन्य छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की उपलब्ध सुविधा एवं प्रक्रिया की जानकारी दें तथा 18 वर्ष के शत प्रतिशत नये छात्र-छात्राओं को फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें। उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल अधिकारी एवं कैम्पस एम्बेसडर को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने कार्ययोजना तैयार कर महाविद्यालय में सभी नये मतदाताओं से वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से फार्म-6 भराने के लिए निर्देशित किया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार झा ने आयोग के स्वीप कार्यक्रम निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं फार्म-6, 7 एवं 8 के संबंध में सविस्तार बताया। निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष कुमार नामदेव ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में तथा लव कुश चंद्राकर ने वोटर हेल्पलाइन एप के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी उमेश लहरी, नायब तहसीलदार सहित नोडल प्रोफेसर एवं कैम्पस एम्बेसडर छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटीमहासमुंद : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन अवधि तक के लिए विपणन संघ कार्यालय, महासमुंद में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसमें कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश के तहत प्रातः 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रथम पाली में प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक श्री शाहिद कुरैशी जिला विपणन कार्यालय (99268-48041) एवं श्री पवन धृतलहरे जिला विपणन (77240-09294) की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री मिथुन कुमार जगत जिला विपणन कार्यालय (62610-73966) एवं श्री मनोज कुमार गोस्वामी जिला विपणन (97549-63601) की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला विपणन अधिकारी, छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ, महासमुंद इस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी होंगे। नियंत्रण कक्ष में धान उपार्जन से संबंधित जिले की समस्त अद्यतन जानकारी उपलब्ध रखी जावे। नियंत्रण कक्ष में पदस्थ कर्मचारी धान उपार्जन से संबंधित लिखित अथवा दूरभाष से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं की पंजी संधारित करेंगे तथा प्राप्त शिकायतों, समस्याओं को तत्काल संबंधित विभाग/अधिकारी को प्रेषित कर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिला विपणन अधिकारी दैनिक प्राप्त शिकायतों एवं निराकृत शिकायतों का विवरण पत्रक प्रतिदिन खाद्य शाखा को प्रेषित करेंगें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वीप कार्ययोजना के तहत जिले के महाविद्यालयों में नियुक्त नोडल अधिकारी प्रोफेसर एवं कैम्पस एम्बेसडर की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में 13 नवम्बर 2024 को किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के कार्य में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने तथा अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करने की अपील की तथा उन्हे शपथ भी दिलायी। ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत जिले के सभी मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति का कार्य 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक किया जा रहा है।
इस संबंध में महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले 18 वर्ष के नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए महाविद्यालय में नियुक्त स्वीप नोडल प्रोफेसर एवं कैम्पस एम्बेसडर को कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री रणबीर शर्मा ने अपनी संबोधन में कहा कि महाविद्यालय में सक्रिय एवं विशेष योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों को ही कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। वे नोडल अधिकारी के साथ मिलकर निर्वाचन की इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभाते हुये अन्य छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की उपलब्ध सुविधा एवं प्रक्रिया की जानकारी दें तथा 18 वर्ष के शतप्रतिशत नये छात्र-छात्राओं को फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें। उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल अधिकारी एवं कैम्पस एम्बेसडर को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने कार्ययोजना तैयार कर महाविद्यालय में सभी नये मतदाताओं से वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से फार्म-6 भराने के लिए निर्देशित किया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार झा ने आयोग के स्वीप कार्यक्रम निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं फार्म-6, 7 एवं 8 के संबंध में सविस्तार बताया। निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष कुमार नामदेव ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में तथा लवकुश चंद्राकर ने वोटर हेल्पलाईन एप के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी उमेश लहरी, नायब तहसीलदार सहित नोडल प्रोफसर एवं कैम्पस एम्बेसडर छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर प्रवास के दौरान एक निजी होटल का शुभारंभ किया। जशपुर शहर में स्थापित होटल वृन्दावन इंपीरियल की होटल सेवा के रूप में शुरूआत हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने होटल प्रबंधन से जुड़े उनके मालिक को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री साय ने उम्मीद जताई की यह होटल यात्रियों एवं पर्यटकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए अपनी बेहत्तर सेवा प्रदान करेगा। जशपुर जिला सुरम्य वादियों के बीच एक खूबसूरत जिला है।यहां पर्यटन की असीम संभावना है। आने वाले पर्यटकों की संख्या इस बात पर भी निर्भर करेगी कि यहां की होटल इंडस्ट्री किस तरह से अपने मेहमानों को सुविधा देती है। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी, सांसद श्री राधेश्याम राठिया, विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रियंवदा सिंह जूदेव, श्री द्वारिका प्रसाद मिश्र पौराणिक सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आबकारी विभाग लॉन्च किया मोबाइल एप्लिकेशन ‘‘मनपसंद‘‘मदिरा एवं मादक पदार्थाे के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्यवाही के निर्देशरायपुर : आबकारी विभाग की सचिव सुश्री आर शंगीता की अध्यक्षता में आज नवा रायपुर स्थित जीएसटी भवन में आबकारी विभाग की बैठक में एण्ड्राईड मोबाइल बेस्ड एप्लीकेशन मनपसंद लॉन्च किया गया। इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से से ग्राहक न केवल मदिरा दुकानों में मदिरा की उपलब्धता के ब्राण्ड-लेबल, दुकान, कीमत अनुसार उपलब्ध सर्च ऑप्पन से ऑनलाईन जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस एप्प के माध्यम से ग्राहक मदिरा दुकान में अपनी पसंद का ब्राण्ड उपलब्ध न होने पर उसकी सुनिश्चित करने की जानकारी भी विभाग को दे सकेंगे।इस एप्लीकेशन से मदिरा दुकानों के संचालन एवं शिकायत पर की जानकारी भी विभाग को दी जा सकेगी। आबकारी विभाग ने यह एप्प एनआईसी के सहयोग से तैयार किया गया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम डाउनलोड किया जा सकता है। भविष्य में आई.ओ.एस. बेस्ड वर्जन भी शीघ्र आम जनता हेतु उपलब्ध कराया जावेगा।
इस मोबाइल एप्प की लॉन्चिंग के साथ ही आबकारी सचिव ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर समस्त उड़नदस्ता, जिला एवं छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड तथा छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पाेरेशन के कार्य एवं गतिविधियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य की जिलेवार प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा की और वित्तीय वर्ष के शेष माह में राजस्व लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्य-योजना तैयार कर उसी के अनुरूप कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने राज्य में अवैध मदिरा एवं अन्य मादक पदार्थों के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर कठोर कार्यवाही करने तथा उपभोक्ताओं की मांग अनुरूप मदिरा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।आबकारी सचिव ने मदिरा दुकानों में निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा का विक्रय न हो एवं मदिरा में किसी भी प्रकार की मिलावट न हो, यह सुनिश्चित करने के भी कड़े निर्देश दिये। सी.एस.एम.सी.एल. द्वारा संचालित मदिरा दुकानों में ग्राहकों की मांग अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये। छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को मदिरा की बिक्री से प्राप्तराशि निर्धारित समयावधि में बैंक खाते में जमा कराने तथा इसमें किसी भी तरह की लापरवाही पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये। विभाग में पेंशन एवं अनुकम्पा के प्रकरणों में संवेदशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये। बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पाेरेशन एवं छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री श्याम लाल धावडे, विशेष सचिव (आबकारी) श्री देवेन्द्र सिंह भारद्वाज तथा मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करें सुनिश्चितसमय-सीमा की बैठक सम्पन्नसूरजपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत आगामी सोमवार 14 नवम्बर से प्रदेश सहित सूरजपुर जिले के 54 धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। इसकी आवश्यक प्रशासनिक एवं विभागीय तैयारियां संबंधित सुनिश्चित करें। इसके लिए समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने दिशा निर्देश दिये। उन्होंने खाद्य, विपणन, नागरिक आपूर्ति निगम, कृषि, मंडी, सहकारिता के संबंधित अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होने बैठक में 14 नवम्बर से पूर्व उपार्जन केन्द्रवार आवश्यक सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को हर हाल में सुनिश्चित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सीएमएचओ को जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अग्निशमन यंत्र स्थापित करने के निर्देश दिये ताकि आपातकालीन परिस्थिति पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। समय सीमा की बैठक में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को विभागीय समीक्षा बैठक व अन्य प्रमुख बैठक का अनिवार्य रूप से कार्यवाही विवरण बनाने के निर्देश दिये, इसके साथ ही दिये गये निर्देशों का तय समय सीमा में अनुपालन हो यह बात भी सुनिश्चित करने की बात कही। इसके साथ ही बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों पर विभागवार चर्चा की गई और लंबित प्रकरणों पर विधिवत शीघ्र कार्यवाही कर निराकृत करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बच्चों के बीच बाल संरक्षण के विभिन्न विषयों पर किया जा रहा जागरूकसूरजपुर : जिला कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन मे जिले में बाल संरक्षण के विभिन्न विषयों की जानकारी स्कूलों कॉलेजों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के बीच की जा रहा है ताकि सभी इस विषय पर जागरूक हो जाये।जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम किये जा रहे है। इसी क्रम में हायर सेकेण्डरी स्कूल महंगई में विभिन्न विषयो पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, शा.उ.मा.वि. महगंई विकासखंड प्रेमनगर के प्रांगण में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा 9 वी 11 वी एवं 12 वी के विद्यार्थियों के साथ मीडील स्कूल की छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हुई।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल मे बताया कि एक युद्ध नशे के विरूद्ध कार्यक्रम के तहत छ.ग. से रायपुर बिलासपुर के साथ हमारा जिला सूरजपुर शामिल है। सूरजपुर को नशे से मुक्त करना है इसके लिए सभी बच्चों को संकल्प लेना है कि हम स्वयं नशा नहीं करेंगे और अपने अभिभावकों को भी नशे से दुर करने का प्रयास करेंगे। बच्चो को नशा से दूर करने के लिए किशोर न्याय अधिनियम में प्रावधान दिये गये हैं। जे. जे. एक्ट की धारा 77 और 78 में स्पष्ट प्रावधान दिये गये है यदि कोई बच्चे को नशे में संलिप्त करता है या उसके साथ नशा करता है तो एक लाख रुपये जुर्माना और दो वर्ष के सजा का प्रावधान दिया गया है।
बाल विवाह मुक्त सूरजपुर के सपने को पूरा करने के लिए सभी बच्चों को एम्बेसडर के रूप मे काम करने का आह्वान किया गया । श्री जायसवाल ने बताया कि बाल विवाह समाज के लिए एक ऐसी अभिशाप है जिससे उस बच्चो का तो भविष्य खराब होता ही है साथ ही आने वाला संतान भी कुपोषित या मृत पैदा होता है। कार्यशाला में बच्चो को लैगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गई, श्री जायसवाल ने बताया कि बच्चो को लैगिंक अपराधो से बचाने के लिए उक्त कानून को बनाया गया है। पॉक्सो एक्ट के तहत बच्चो को गलत तरीके से घूर कर देखना, पीछा करना, रास्ता देखना, गलत फिल्म दिखाना, सभी अपराध की श्रेणी के आते है। पॉक्सो की सभी धारा में अजमानतीय है।
सभी को गुड टच एवं बेड टच की जानकारी दी गई इससे बचने के लिए बच्चांे को चार सूत्र की जानकारी दी गई। नो-गो-टेल एवं एफ-आई-आर। सूत्र मे नो से मतलब विरोध का है यदि कोई व्यक्ति किसी बच्चे को गलत तरीके से बात करता है या छेडने की कोशिश करता है तो उसका विरोध चिल्ला कर चेहरे मे बालू फेक कर धक्का देकर किया जा सकता है इसका मतलब बच्चो को भीड़ भाड़ वाले जगह पर चले जाना है वह उसका सुरक्षित स्थान है फिर उसे उस घटना के सम्बन्ध मे अपने उस व्यक्ति जिसको सबसे ज्यादा विश्वास करते हो उसे बताना है। और उस घटना का एफ.आई.आर. सम्बंधित थाने में होना चाहीए। सभी बच्चो से चुप्पी तोड़ने की अपील कि गई। इस हेतु टोल फ्री. न. 1098, 181 एवं 112 का प्रयोग करने हेतु आग्रह किया गया।
बच्चों को गांव में सभी को मानव तस्करी की जानकारी देने की अपील की गई। इस क्षेत्र में भी कुछ दलाल सक्रिय हो गये हैं जो बच्चों एंव गांव में घूम कर लोगो को मोटी रकम देने का लालच दे कर बाहर काम के लिए ले जाते हैं और वे बाहर जाकर फंस जाते है। ग्रामीणों का सचेत करने की आवश्यकता है ताकि गांव से बाहर काम के ज्यादा पैसे के लालच में ना जाए और कोई जाता भी तो उसे पलायन पजी में उल्लेख कर ही बाहर जायें। और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अपने गांव से बाहर काम के नाम से बाहर कोई ले जाता है तो उसके ऊपर अपहरण का मामला पंजीबद्ध होगा। बच्चो को बाल क्रम, साइबर क्राइम एवं अन्य विषयों की जानकारी दी गई और बच्चो के प्रश्नोत्तरी का जवाब भी दिया गया। सभी बच्चों ने कार्यशाला में उत्साह पूर्वक भाग लिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं इसके संबंध में जागरूकता की आवश्कता पर चर्चा की। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती शिवानी जायसवाल एवं श्रीमती चांदनी कंवर, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यातायात विभाग एव पशु विभाग के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिले के सभी ब्लैक स्पॉट के संबंध में जानकारी ली गई एवं ब्लैक स्पॉट के सुधार के सभी संभव उपाय करने को कहा गया ताकि सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाई जा सकता है। इस अवसर पर आमजनों द्वारा वाहन ज्यादा स्पीड में न चलाने, हेलमेट लगाने एवं सीट बेल्ट लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सड़कों पर घूमने वाले सभी आवारा मवेशियों को त्वरित कार्यवाही कर हटाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने पर गंभीर अपराध के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से नाबालिक बच्चों को गाड़ी नहीं देने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने के साथ ही ऐसे बच्चे जो दुपहिया वाहन से स्कूल जाते हैं इस संबंध में भी उचित कार्यवाई करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं । जिले के स्कूल बसों और ऑटो का फिटनेस परीक्षण करने, स्कूल बसों और ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चे न बैठे इसके लिए नियमित जांच करने के निर्देश दिए। नियम विरूद्ध स्कूली बस,ऑटो, टैक्सी के संचालन पर और ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्त कार्यवाई करने एवं ड्राइवरों के समय समय पर नेत्रजांच करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करने को कहा ।कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी सजग होकर आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातों, घटनाओं एवं विवादों पर पैनी नजर रखने कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि की जानकारी मिलने और अप्रिय स्थिति निर्मित होने की दशा में त्वरित रूप में कड़ी कार्यवाही करें।इसके अलावा कलेक्टर श्री जयवर्धन ने नशीली दवाइयों की अवैध आपूर्ति रोकने, सभी मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने और प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री बिना चिकित्सक के पर्ची के नहीं होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कोटपा एक्ट के तहत तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर नियमित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने नशामुक्ति के लिए सभी विभाग को समन्वय करते हुए सभी संभव उपाय करने के निर्देश दिए। जिले के युवाओं को बचाने के लिए नशामुक्ति जागरूकता अभियान स्कूल, कॉलेजों में आवश्यक रूप से चलाने के निर्देश दिए।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने कहा कि कहीं भी धरना प्रदर्शन के समय कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संभव उपाय करें। उन्होंने बताया कि कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है। ऐसे में जनता के हित में ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी जरूरी उपाय करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सोमवार और मंगलवार को सभी पटवारी अपने हल्के क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से देंगे अपनी उपस्थितिकलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठकसूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती शिवानी जायसवाल एवं श्रीमती चांदनी कंवर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कामकाजों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए आमजनों के सभी समस्याओं एवं विभिन्न प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में भूमि अधिग्रहण, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, बंदोबस्त, खसरा एवं नक्शा त्रुटि सुधार, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति आदि की विस्तार से जानकारी ली।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने सोमवार और मंगलवार को सभी पटवारियों को अपने हल्के क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करने के दिए निर्देश। साथ ही अनुपस्थित रहने और राजस्व प्रकरणों के निराकरण को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिए गए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मेसर्स बी.एम. मिनरल्स की भंडारण को तत्काल प्रभाव से भी कर दिया गया था निरस्तबेमेतरा : बेमेतरा जिले के ग्राम मोहभट्ठा स्थित डोलोमाइट खदान में अवैध माइनिंग, अवैध ब्लास्टिंग और अवैध परिवहन की शिकायतों पर जिला खनिज विभाग ने पिछले माह ही कड़ी कार्यवाही कर दी गयी है। उक्त खदान, जिसका स्वामित्व श्रीमति मोहिनी देवी चोपड़ा के पास है, ख.नं. 159 रकबा 4.58 हेक्टेयर क्षेत्र में 1982 से स्वीकृत है और 2042 तक स्वीकृत एवं संचालित है। हाल ही में, दैनिक भास्कर समाचार पत्र में 5 नवंबर को शीर्षक चोरी से अवैध माइनिंग अवैध ब्लास्टिंग व अवैध परिवहन से समाचार प्रकाशित हुआ है।इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी ने खंडन जारी कर कहा कि इस मामले की जांच पिछले माह अक्टूबर और 17 अक्टूबर को तहसीलदार बेरला, खनिज अमला बेमेतरा, जिला पुलिस बल, ग्राम के सरपंच, कोटवार तथा मेसर्स बी.एम. मिनरल्स के पार्टनर एवं अन्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्थल निरीक्षण किया गया था ।
जांच में यह पाया गया कि मेसर्स बी.एम. मिनरल्स के भंडारण का कार्य स्वीकृत उत्खनिपट्टा क्षेत्र के अंतर्गत ही संचालित हो रहा था, लेकिन नाले से 50 मीटर की प्रतिबंधित दूरी का उल्लंघन कर भंडारण का कशर स्थापित किया गया था। इस उल्लंघन के कारण, मेसर्स बी.एम. मिनरल्स की भंडारण अनुज्ञप्ति (ख.नं. 159, रकबा 1.00 हे., अवधि 15.10.2018 से 14.10.2028 तक) को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा, खदान संचालिका श्रीमति मोहिनी देवी चोपड़ा को शर्तों के उल्लंघन के संबंध में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो उनका पट्टा रद्द कर संपूर्ण प्रतिभूति राशि जब्त की जाएगी।