- Home
- छत्तीसगढ़
-
हाथी प्रभावित क्षेत्रों में भी मधुमक्खी पालन के लिए भी ग्रामीणजनों को प्रोत्साहित करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 17 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने वन विभाग के अंतर्गत पंचक्की में स्व-सहायता समूह के द्वारा महुआ से बनाया जा रहे सेनेटाईजर के विधि की जानकारी ली। उन्होंने वनमण्डलाधिकारी को हाथी प्रभावित क्षेत्रों में खनिज न्यास निधि से शहद के लिए मधुमक्खी पालन करने के लिए ग्रामीणजनों को प्रोत्साहित करने कहा गया। पंचक्की में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 5 लीटर, 100 ग्राम, 200 ग्राम, 50 ग्राम का सेनिटाईजर बनाया जा रहा हैं और अन्य राज्यों से महुआ से बने हर्बल युक्त कमिकल मुक्त सेनिटाईजर की बढ़ी संख्या में मांग भी की जा रही है। समूह की महिलाओं द्वारा सेनिटाईजर बनाकर पैकिंग करके उन्हें भेजा रहा है। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, उपमण्डलाधिकारी श्री एस.गुप्ता, एसडीएम श्री योंगेद्र श्रीवास एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे। -
जशपुरनगर 17 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज वन विभाग के अंतर्गत संचालित किए जा रहे। सारूडीह चाय फैक्ट्री का निरीक्षण करके चायपत्ती बनाने के विधि की जानकारी ली। वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव ने बताया कि लगभग 40 लाख की लागत से चाय फैक्ट्री लगाई गई है। जहां ग्रीन टी, सीटीसी, बनाया जाता है। स्व-सहायता समूह की 20 महिलाएं फैक्ट्री में कार्य कर रही है। और उनके द्वारा ग्रीन टी, चाय पत्ती बनाया जा रहा है। कलेक्ट रने अमर जवान उद्यान का निरीक्षण करके उद्यान में लगाए गए चाय एवं काॅफी के पौधों की जानकारी ली। उद्यान में लगभग 1 लाख काॅफी के पौधे एवं साढे़ चार लाख चाय के पौधे लगाए गए हैं। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को उद्यान के आसपास गौठान के लिए भी जगह का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए है। ताकि आसपास के ग्रामीण जनों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, उपमण्डलाधिकारी श्री एस.गुप्ता, एसडीएम श्री योंगेद्र श्रीवास, सहायक आयुक्त एस.के. वाहने एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे। -
जशपुरनगर 17 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर से लगे बालाछापर गांव में स्थानीय परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए जोहार एथेनिक रिसोर्ट (ट्रायबल टूरिस्ट विलेज) के निर्माण का निरीक्षण किया। यह निर्माण कार्य साढ़े चार एकड़ रकबे में कराया जा रहा है। जहां जशपुर जिले के पुरातत्व, कला-संस्कृति एवं आदिवासी जीवन शैली की अद्भूत छटा देखने को मिलेगी। मुख्य द्वार के पीलर पर जशपुर के हर्राडीपा शैली की पत्थर मूर्तियां लगाई गई है। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, उपमण्डलाधिकारी श्री एस.गुप्ता, एसडीएम श्री योंगेद्र श्रीवास, सहायक आयुक्त एस.के. वाहने एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
ट्रायबल टूरिस्ट विलेज जशपुर के निर्माण का लगभग पूर्णता की ओर है। यहां लैण्डस्केप तथा ओपन एमपी थिएटर सहित ईको लग हट्स का निर्माण कराया जा रहा है। इसके पूरा होते ही इस ट्रायबल टूरिस्ट विलेज में स्थानीय प्रजातियों के पेड़ पौधे लगाए जाएगें। जशपुर जिले के पुरातात्विक स्थल पर विद्यमान पत्थर की मूर्तियों को ध्यान में रखते हुए उसी शैली में पत्थर की मूर्तियां बनाई जा गई है। जिसे मुख्यद्वार पर लगाया गया है। भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना के तहत् इसका निर्माण कराया जा रहा है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा यह कार्य ट्रायबल टूरिस्ट विलेज के निर्माण में ख्याति प्राप्त संस्था टेली कम्यूनिकेश्न इंडिया लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। इस संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की कोण्डागांव, कबीरधाम जिले के सरोधादादर तथा बिलासपुर जिले कुरदूर में ट्रायबल टूरिस्ट विलेज का निर्माण किया गया है। -
धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए पीडब्ल्युडी के कार्यपालन अभियंता दरश्यामकर को नोटिश जारी
जशपुरनगर 17 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर विकासखंड के विभिन्न निर्माण कार्याें का आकस्मिक निरीक्षण करके निर्माणाधीन कार्योें की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बघीमा में 7 करोड़ के लागत से बन रहे 250 सीटर छात्रावास, गृह निर्माण मंडल द्वारा बघीमा में 4 करोड़ 88 लाख की लागत से शासकीय कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे निर्माणाधीन मकान, 5 करोड़ 44 लाख की लागत के हाॅकी एस्ट्रोटर्फ, पाॅलिटेक्निक काॅलेज झरगांव में 1 करोड़ 92 लाख की लागत से कन्या छात्रावास और 7 करोड़ 25 लाख की लागत से डोड़काचैरा में 250 सीटर छात्रावास, बालाझापर में 2 करोड़ 12 लाख की लागत से पहाड़ी कोरवाओं के बच्चों के लिए बनाया जा रहा है बालक आश्रम छात्रावास का निरीक्षण किया। कलेक्टर निर्माण एजेंसियों को स्थानीय मजदूरों के संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्माण एजेंसी और पीडब्लूडी के कार्यपालन अभियंता के.आर.दरश्यामकर से निर्माण कार्य प्रगति की जानकारी ली। धीमी गति पर असंतोष जाहिर करते हुए दरश्यामकर को नोटिश जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्याें में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। निर्माण कार्याें में समय-सीमा का विशेष ध्यान में रखकर निर्माण कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने हाॅकी एस्ट्रोट्रफ स्टेडियम के एजेंसी शिवनरेश कम्पनी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस अवसरपर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, एसडीएम श्री योगेंन्द्र श्रीवास, सहायक आयुक्त श्री एस.के.वाहने, लोकनिर्माण विभाग के.आर. दरश्यामकर, गृह निर्माण विभाग के एसडीओ श्री सोनी धु्रव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
रायपुर : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2020-21के अन्तर्गत स्व-उद्यम की स्थापना कर रोजगार सृजन करने हेतु आन लाईन आवेदन www.kviconline.gov.in/www.kvic.org.in के pmegp e-portal में जाकर किया जा सकता है।
इस योजनान्तर्गत विनिर्माण उद्यम हेतु अधिकतम परियोजना लागत 25 लाख रुपए एवं सेवा उद्योग हेतु अधिकतम परियोजना लागत 10 लाख रुपए तक के ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत किये जायेंगे ।आनलाईन आवेदन के साथ आवेदक स्वयं की फोटो, मार्कशीट, आधार कार्ड,प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिये जनसंख्या प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्केन कर अपलोड करना होगा।इस योजना का लाभ प्राप्त करने तथा अपना स्वयं का सेवा व्यवसाय तथा उद्योग स्थापित करने हेतु आवेदक आनलाईन प्रणाली से आवेदन कर सकते है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक कार्यालयीन समय पर कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, उद्योग भवन, तृतीय तल, रिंग रोड नं.-1, तेलीबांधा, रायपुर में संपर्क कर सकते है।
-
34 कंपनियों के प्रतिनिधि हुए शामिल
कवर्धा : भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना कवर्धा से संबद्ध गन्ना उत्पादक कृषकों के व्यापक हित में ईथेनॉल प्लांट की स्थापना की जा रही है। पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप से इसकी स्थापना की जाएगी। ईथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए निवेशक के चयन के लिए दो चरण में (आरएफक्यू एवं आरएफपी) कार्रवाई की जा रही है। प्लांट स्थापना के लिए आज चिप्स कार्यालय में प्री-बिड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। 34 कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के पंजीयक श्री हिमशिखर गुप्ता, संयुक्त पंजीयक श्री डी.पी. टावरी, सहायक पंजीयक श्री विकास खन्ना, भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना कवर्धा के प्रबंध संचालक श्री भूपेन्द्र ठाकुर, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री ओ.पी. बन्जारे, छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण के प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री सुमीत सरकार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रथम चरण में आरएफक्यू (रिक्वेशट फॉर क्वालीफिकेशन) के लिए चार जून को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में आज चिप्स कार्यालय रायपुर में प्री-बिड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस में 14 कम्पनियों के 25 प्रोप्राइटर, प्रतिनिधि उपस्थित हुए और 20 कम्पनियों के प्रोप्राइटर, प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाने की ओर से नियुक्त प्रोजेक्ट कन्सलटेन्ट ई एण्ड वाय एल.एल.पी. द्वारा प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारियों का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। प्रोजेक्ट में भाग लेने के लिए तकनीकी, वित्तीय मापदंड और ईथेनॉल निर्माण के लिए कच्चा माल (सी-हैवी मोलासेस, बी-हैवी मोलासेस, सुगर केन जूस) की उपलब्धता, बिड पैरामीटर, प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट, कनसेशन अवधि आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। समस्त निवेशकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। निवेशकों की ओर से प्रस्तुत प्रश्नों के समाधान का प्रकाशन 19 जून को चिप्स की वेबसाईट http://eproc.cgstate.gov.in (ईप्रोक डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट आईएन) के माध्यम से किया जाएगा। पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप मॉडल के लिए सबसे अधिक राशि की बोली लगाने वाले निवेशकों को मापदण्डों की पूर्ति करने पर चयनित किया जाएगा। -
दुर्ग 16 जून : माननीय कार्यपालक अध्यक्ष छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देश एवं माननीय श्री रामजीवन देवांगन कार्यवाहक जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के मार्गदर्शन पर जिला कोर्ट में सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेसिं को दृष्टिगत रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्याय सदन दुर्ग में ई-फाईलिंग संपर्क कांति सहायता केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। इस सहायता केन्द्र के माध्यम से अधिवक्ता प्रकरण के सभी दस्तावेज आॅनलाईन जमा कर सकते है। दस्तावेज संबंधित कोर्ट को उपलब्ध हो जाएगा। इसके अतिरिक्त विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रकरण में जिरह कर सकेंगे।
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए अधिवक्ताओं को न्यायालयीन कार्यवाही में सहयोग के तौर पर ई-फाईलिंग संपर्क क्रांति सहायता केन्द्र की शुरूवात की गई। ऐसे अधिवक्ता जिनके द्वारा एंड्राईड मोबाईल, कम्प्यूटर, स्केनर की सुविधा उपलब्ध नही है या वे उपयोग में नही लाते होगें। उनके सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है। सहायता केन्द्र में तृतीय क्षेणी कर्मचारी श्री प्रशांत दिल्लेवार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री अशोक यादव तथा पैरालीगल वाॅलिटियर श्री डुलेश्वर मटियारा को नामित किया गया है।
ई-फाईलिंग संपर्क क्रांति सहायता केन्द्र के संबंध में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रकरण, उनकी कार्यवधि के संबंध में जानकारी श्री हरीश अवस्थी, विशेष न्यायाधीश दुर्ग के द्वारा उपस्थित अधिवक्ताओं को बताया कि ई कमेटी द्वारा मोबाईल एप तैयार किए गए जिनके माध्यम से भी जानकारी सुलभ है इस एप के इंस्टालेशन की जानकारी न होने या किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर उसके संबंध में भी सहायता ई सेवा केन्द्र से प्राप्त की जा सकती है एवं उपलब्ध स्टाफ आपको एप इंस्टालेशन में मदद करेंगे।
अधिवक्ता efiling.ecourts.gov.in/cg में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, प्रक्रिया एक बार की होगी इसके पश्चात् अधिवक्ता 24x7 अपने घर बैठे प्रकरण दावा जवाब दावा आवेदन दस्तावेज इत्यादि प्रस्तुत कर सकते है दावा जवाब दावा आवेदन पत्र तथा दस्तावेज पीडीएफ फाॅर्मेट में ए4 साईज के होने आवश्यक होंगे रजिस्टेशन उपरांत अधिवक्ता को अपनी यूजर आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त हो जाता है तथा लाॅर्ड मेक ए स्पेस भी प्राप्त हो जाता है जहां वह अपने दस्तावेज तैयार कर सकते हैं सहेज के रख सकते हैं तथा पश्चात में भी प्रस्तुत कर सकते है साथ ही साथ प्रकरण से होने वाली तमाम जानकारियां स्वयं उनके इस क्लाउड स्पेस में उपलब्ध होती रहती है। शुभारंभ दुर्ग में पदस्थ न्यायाधीश श्रीमती शुभ्रा पचोरी, श्रीमती गरिमा शर्मा, श्री अजीत कुमार राजभानु, श्रीमती पी.पाॅल, श्री मोहन सिंह कोर्राम, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश श्री यशवंत वासनिकर, श्री गुलाब सिंह पटेल अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग, एवं श्री राहूल शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग, कर्मचारीगण, पैरालीगल वाॅलिटियर उपस्थित रहे। शुभारंभ के समय सभी उपस्थिति लोगो के द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया। - दुर्ग 16 जून : नोवेल कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महमारी को ध्यान में रखते हुए किसी भी वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु तहसील कार्यालयों को अधिकृत किया गया है। जहाँ प्रतिदिन अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे है, जिसका निराकरण वर्तमान में मैन्युअल रूप से किया जा रहा है। जिसमे लगने वाला समय अधिक होने के कारण नागरिकों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संदर्भ में चिप्स ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से इस सेवा को ऑनलाइन किया जा रहा है। जिससे नागरिकों द्वारा इस सेवा का लाभ सुगमता से उठाया जा सके। यह सेवा प्रदायगी हेतु 3 दिवस का समय सीमा निर्धारित किया गया है। अब वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। - दुर्ग 16 जून : अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक 29 जून को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मे आयोजित की गई है। बैठक में इन वर्गो के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में समिति के सभी सदस्यों को उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया हैं।
-
दुर्ग 16 जून : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक दुर्ग शहर श्री अरूण वोरा की अनुशंसा पर दुर्ग नगर के वार्ड क्र. 54 पोटिया रोड में सीमेंटीकरण सड़क निर्माण कार्य के लिए 12 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई हैं। -
- गौठान के अंतर्गत होगा विभिन्न गतिविधियों का संचालनरोका-छेका की परंपरा पर विशेष कार्यक्रम 18 जून को आश्रित ग्रामों में होगी ग्राम सभा
दुर्ग 16 जून : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण आजीविका और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में गौठानों का निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल किया है। गौठान के विकास को गति देने के उद्देश्य से 19 जून को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। विशेष ग्राम सभा आयोजन करने के संबंध में पंचायत विभाग द्वारा विशेष सर्कुलर जारी किया गया है। ग्राम पंचायतों मे विशेष ग्राम सभा आयोजन करने के संबंध में जिला कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।
विशेष ग्राम सभा में होने वाली गतिविधि:-
गौठान में उत्पादित कम्पोस्ट खाद का वितरण, गौठानों से सम्बद्ध स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री का वितरण, गौठानों मे पशु-चिकित्सा तथा पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। गौठान ग्राम मे पशुपालन/मछली पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने शिविर आयोजन, कृषि, पशुपालन, मछली पालन की विभिन्न योजनाओं मे हितग्राहियों को लाभ प्रदाय किया जाएगा। गौठानांे मंे पैरा संग्रहण एवं भण्डारण हेतु मुहिम चलाया जाएगा।
विशेष ग्राम सभा में राज्य में आगामी बुवाई के मौसम के मद्देनजर ‘‘रोका-छेका’’ की परंपरा को अमल में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार राज्य भर मंे ‘‘रोका-छेका’’(मवेशियो द्वारा खुले चराई पर रोक) को सुनिश्चित करने के संबंध में परिचर्चा एवं पहल की जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत के आश्रित ग्रामांे मे दिनांक 18 जून एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय मे दिनांक 19 जून को विशेष ग्राम सभा आयोजित किया जाएगा। -
- हर गांव में निभाई जाएगी रोकाछेका की परंपरा,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर हर गांव में हो रही तैयारीकलेक्टर ने इस दिन विशेष ग्राम सभा के लिए निर्देशदुर्ग 16 जून : छत्तीसगढ़ी संस्कृति में हर अनुष्ठान और परंपरा का उत्सवधर्मी पक्ष तो है ही, इससे भी बढ़कर यह अर्थतंत्र को सहेजने और बढ़ाने के लिए प्रेरित है। ऐसे ही सबसे महत्वपूर्ण परंपरा जो ग्रामीण क्षेत्र में मनाई जाती थी, वो रोकाछेका की परंपरा है। खरीफ फसल लगाने से पूर्व सभी गौपालकों की बैठक गांव में ली जाती थी, उन्हें शपथ दिलाई जाती थी कि अपने मवेशी न छोड़े, अपने गौठान में ही रखें ताकि फसल सुरक्षित रखे। यह सुंदर परंपरा धीरे-धीरे नष्ट होती जा रही थी। इस परंपरा के गहरे महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजें जिससे हमारे लिए आर्थिक समृद्धि का भी रास्ता खुल सके। इस संबंध में मुख्यमंत्री की मंशानुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में रोकाछेका की परंपरा को सहेजने एवं इसे आगे बढ़ाने सभी सरपंचों को कहा गया है। कलेक्टर ने इस संबंध में रोकाछेका की परंपरा का जिक्र करते हुए लिखा है कि नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत हम लोगों ने पशुधन संवर्धन के लिए गौठान बनाये हैं। चारागाह बनाये हैं।इसका उद्देश्य यह है कि मवेशी फसल खराब न करें। इस तरह सामूहिक गौठान के माध्यम से हमने ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा सिस्टम विकसित कर लिया है ताकि मवेशियों को एक ही जगह पर रखा जा सके, उनके चारे की व्यवस्था की जा सके और पशुधन संवर्धन भी हो सके। रोकाछेका इस प्रयास को दृढ़ करने का एक अवसर हमें प्रदान करता है। कलेक्टर ने कहा कि रोकाछेका रस्म के माध्यम से सभी ग्रामीणों से शपथ दिलाएं कि वे अपने मवेशी गौठान में रखेंगे। रोकाछेका के माध्यम से अतीत में फसल की रक्षा मवेशियों से की जाती थी। कलेक्टर का पत्र मिलने के पश्चात सभी सरपंचों ने 19 जून को आयोजित होने वाले रोकाछेका कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ग्राम पतोरा की सरपंच श्रीमती अजिता साहू ने बताया कि रोकाछेका को बढ़ावा देना बहुत अच्छा कार्य है। अगर हम ध्यान नहीं देंगे तो इस तरह की परंपराएं समाप्त हो जाएंगी और फसलों की सामूहिक सुरक्षा के लिए बनाया गया तंत्र भी खत्म हो जाएगा। अब एक बार सबके सामने शपथ लेने के बाद कोई भी अपने मवेशी को नहीं छोड़ पायेगा।
रोकाछेका को बढ़ावा इसलिए- अगर एनजीजीबी योजना का सार देखें तो यह पशुधन संवर्धन और इसके माध्यम से कृषि के विकास से जुड़ा है। गौठानों में पशुओं को रखकर उनका संवर्धन तो कर ही पाते हैं इससे खड़ी फसल की रक्षा भी होती है। अगर रोकाछेका की बात करें तो यह एनजीजीबी के विचार को आगे बढ़ाने का सबसे प्रमुख जरिया है। पशुधन को गौठान में सहेज लें, तो वो खड़ी फसल को नष्ट नहीं करेगा। पशुधन के लिए यदि चारागाह में चारा मिल जाए तो वो खड़ी फसल की ओर नहीं जाएगा। रोकाछेका में जो सामूहिक शपथ ली जाती है उससे सामुदायिक भावना भी दृढ़ होती है और गांव के लोग मिलकर यह निर्णय करते हैं कि हमारे लिए फसल की सुरक्षा सबसे अहम है। -
कोरिया 16 जून : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य में 40 उत्कृष्ट (सी.जी.बोर्ड) अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की स्थापना पूरे राज्य में की गई है। जिसमें कोरिया जिले में शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला महलपारा, बैकुण्ठपुर का चयन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के द्वारा 15 जून 2020 से अंग्रेजी माध्यम की शालाओं में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में कोरिया जिले में भी 15 जून 2020 से प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
अभिभावक कार्यालयीन समय में शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला महलपारा बैकुण्ठपुर में उपस्थित होकर कक्षा 1 से 12वीं के लिए प्रवेश हेतु आवेदन का प्रारूप प्राप्त कर अपने बच्चों को 30 जून 2020 तक प्रवेश शाला में दिला सकते है। पालक प्रवेश की जानकारी व फार्म प्राप्त करने हेतु इन 9424260054, 9407638650, 7987416106 मोबाईल नंबरों में संपर्क भी कर सकते है तथा अधिक जानकारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में श्री जयनाथ वाजपेयी मो. 9425519004, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बैकुण्ठपुर में श्री देवेश जायसवाल मो. 9425256607 से संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के उपरांत 15 जुलाई 2020 से नियमित ऑनलाईन वर्चुअल कक्षाओं को संचालन कक्षावार प्रारंभ कर दिया जायेगा। -
महासमुंद 16 जून : कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव एवं प्रसार को रोकने के लिए शासन द्वारा मार्गदर्शी निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों का पालन नहीं करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने तथा बिना माॅस्क पहनें बाहर निकलने पर कार्रवाई करने के निर्देश है। इसी तारतम्य में आज यहां नगर पालिका महासमुंद क्षेत्र में प्रतिबंधित पाॅलिथीन कैरी बैग के उपयोग एवं बिना माॅस्क पहनें व्यवसाय करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इसके तहत् आज यहां मुख्यमार्ग व्यावसायिक क्षेत्र में 14 व्यावसायियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इनमें से 02 व्यावसायी जिन्होंने माॅस्क नहीं लगाया था, उनसे 300 रूपए आर्थिक दण्ड वसूला गया, वहीं फुटपाथ में चाट-ठेला, होटल के माध्यम से खाद्य सामग्री का सीधा विक्रय करने वाले 12 व्यावसायियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पाॅलिथीन कैरीबैग 02 किलोग्राम जब्त किया गया और उनसे 1500 रूपए का आर्थिक दण्ड वसूल किया गया। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका महासमुंद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ए.के. हलधर के निर्देशानुसार नगर पालिका के कर्मचारियों की टीम गठित की गई है, जो इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। -
जिला चिकित्सालय के भवन के भीतर गुटखा खाते हुए एक युवक पकड़ाया
जुर्माना वसूली की कार्रवाई करते हुए दोबारा ऐसा न करने की दी गई समझाईश
महासमुंद 16 जून : आज जिला चिकित्सालय में भटगांव, गुंडरदेही के रहने वाले एक युवक को घूमते हुए गुटखा चबाना उस वक्त भारी पड़ गया, जब वह चालाकी से गुटखा छिपाए परिसर के भीतर प्रवेश कर गया और उसने मुंह में लगाए मास्क की आड़ में गुटखा का सेवन कर रहा था। इस बीच चहल-कदमी करते हुए जब वह प्रसूती वार्ड के नजदीक पहुंचा तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मी की नजर उस पर पड़ गई। फिर पहले तो उसे समझाईश दी गई की वह बाहर जाकर गुटखा थूक आए। लेकिन नियम और कायदे को ताक में रखने वाला युवक उल्टा सुरक्षाकर्मियों पर ही बरस पड़ा और बड़े-बड़े लोगों तक अपनी पहुंच का हवाला देते हुए धमकी देने लगा। सुरक्षाकर्मी द्वारा इसकी सूचना चिकित्सालय प्रबंधन के जिम्मेदार अफसरों को दी गई। इस पर सुरक्षाकर्मियों सहित नगर सैनिकों का दल भी मौके पर आ पहुंचा। इस दौरान तकरीबन आधे घंटे तक युवक ने सबको परेशान किया। शोर बढ़ता देख अन्य मरीजों की परेशानी को समझते हुए उसे चिकित्सालय भवन के बाहर ले जाया गया।लेकिन बार-बार उसे समझाने के बाद भी जब युवक अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुआ तब सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल के निर्देश पर उससे दो सौ रुपए का चालान काट सरकारी खजाने में जमा किया गया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक अपने तीन साथियों के साथ जिला चिकित्सालय में दाखिल हुआ था, जो अपने परिचित के भर्ती मरीज से मिलने के लिए आया था। उल्लेखनीय है कि वर्तमान परिस्थिति में अस्पताल में एक मरीज के साथ केवल एक ही परिजन के रुकने की अनुमति है। चिकित्सालय प्रबंधन को युवक और उसके साथियों द्वारा चिकित्सालय परिसर में अनायास भीड़ बढ़ाना भी तर्कसंगत नहीं लगा। चालानी कार्रवाई के साथ-साथ युवक को चिकित्सालय की पूरी नियमावली से भी अवगत करते हुए दोबारा नियम न तोड़ने की कड़ी हिदयत दे कर छोड़ा गया।
उल्लेखनीय है कि तंबाकू उत्पाद जैसे सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, खैनी और गुड़ाखू इत्यादि जानलेवा हैं। ये मुंह और फेफड़े के कैंसर के साथ-साथ आंखों की रोशनी एवं पाचन तंत्र और रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कमजोर कर देते हैं। वहीं, इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण काल में ये और भी खतरानाक हो गए हैं। जिसे मद्देजनर रखते हुए जिला चिकित्सालय में प्रवेश करने वाले मरीज एवं उनके परिजनों की जमा-तलाशी लेकर तंबाकू युक्त सामग्री जब्त की जा रही है। साथ ही समझाईश न मानने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूली भी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को हुई इस कार्रवाई के दौरान राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला महासमुंद के सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां-वहां थूकना सख्त मना है- भारत सरकार
हाल ही में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने भी लोगों को तंबाकू सेवन न करने एवं कोरोना वायरस सुरक्षित रहने संबंधी जागरूकता संदेश दे कर यू-ट्यूब पर एनीमेटेड वीडियो जारी किया है। जिसमें, सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा एवं पान मसाला इत्यादि खा कर थूकने की सख्त मना ृकी गई है। वीडियो में, यत्र-तत्र थूक कर कोरोना वायरस के संक्रमण को निमंत्रण देते पाए जाने पर एक साल का कारावास या जुर्माना या फिर दोनों ही तरह की कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी निहित है। -
जिले में मिले कुल 70 कोविड पॉजिटिव मरीजों में उपचार उपरांत 43 निगेटिव हो चुकेशेष 27 प्रकरणों में भी तेजी के साथ सुधार के होने की संभावना
महासमुंद 16 जून : जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जिले के कोविड पॉजिटिव मरीजों का उपचार जिले में ही संभव करने की लगभग पूरी तैयारी कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर कोविड-19 की महामारी जिले के मरीजों के सामने कमजोर साबित होती नजर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग की एकीकृत रोग निगरानी शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल 70 मामले मिले जो कोविड-19 के धनात्मक प्रकरण मिले हैं। इन्हें आगामी उपचार के लिए चिकित्सकीय अमले द्वारा यथाशीध्र राजधानी के कोविड चिकित्सालय में भेजा गया। मंगलवार 16 जून 2020 तक इनमें से 43 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुट्टी लेकर वापस आ चुके हैं। अब केवल 27 प्रकरण ही शेष रह गए हैं, जिनका उपचार निरंतर जारी है। इनमें से 14 जून 2020 को बागबाहरा विकासखण्ड के रहने वाले 12 मरीजों को राजधानी के चिकित्सालय से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। वहीं 16 जून 2020 तक 08 और मरीजों के स्वस्थ हो जाने की पुष्टि हुई हैं। -
महासमुंद 16 जून : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, महासमुंद द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न पदों की पूर्ति के लिए प्रक्रियाधीन संविदा भर्ती की कार्रवाई को अपिरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिसे पुनः प्रारंभ करते हुए दावा-आपत्ति निराकरण उपरांत पदवार मेरिट एवं पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। समस्त अभ्यर्थी पदवार मेरिट एवं पात्र-अपात्र सूची का आवलोकन जिले की वेबसाइट ूूूण्उंींेंउनदकण्हवअण्पद में कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर भी देखी जा सकती है। -
महासमुंद 16 जून : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के राशनकार्डो में माह जून 2020 में 01 किलो अरहर दाल निःशुल्क वितरण किये जाने हेतु आबंटन जारी किया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के समान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राशन कार्ड (सामान्य एपीएल श्रेणी को छोड़कर) में भी माह जून 2020 में 01 किलो अरहर दाल निःशुल्क वितरण किये जाने हेतु आबंटन जारी किया गया है। इस संबंध में यह स्पष्ट किया गया है कि छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अनुसूचित विकासखण्डों एवं माडा क्षेत्र में प्रदाय किये जा रहे चने की पात्रता के अंतर्गत 01 किलोग्राम चना 05 रुपये प्रति किलो की उपभोक्ता दर एवं 01 किलोग्राम अरहर दाल निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उक्त परिस्थितियों में किसी भी राशन कार्ड धारकों को प्रदाय किये जाने वाले दाल एवं चना की प्रति 02 किलोग्राम प्रतिकार्ड प्रतिमाह से अधिक नहीं होगी।माह जून 2020 में अरहर दाल वितरण हेतु टैबलेट में आवश्यक प्रावधान किया गया है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि माह जून 2020 में निःशुल्क अरहर दाल वितरण के संबंध राशनकार्डधारियों को जानकारी दिया जावे तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जिले में पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जावे। उक्त आदेशानुसार उचित मूल्य दुकानों में अरहर दाल भण्डारण एवं वितरण सुनिश्चित कराने का काम करने के लिए कहा गया हैं। - महासमुंद 16 जून : जिले में 16 जून 2020 को कुल 02 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जाँच के बाद धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला प्रशासन द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। ये दोनो पाॅजिटीव पुरूष है। इनमें से एक 55 वर्ष और दूसरा 13 वर्ष का हैं। 55 वर्षीय व्यक्ति जिला मुख्यालय सुभाष नगर का है, जो चेन्नई (तमिलनाडु) से लौटा है जो क्वारेंटाईन सेंटर पर रह रहा था। इसी प्रकार 13 वर्षीय बालक सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम सिंघोड़ा का हैं, जो बरगड़ (ओड़िशा) के एक हाॅस्पिटल से उपचार कराकर लौटा था, जिसे होम क्वारेंटाईन पर रखा गया था। इन्हें कोविड हाॅस्पिटल भेजने की तैयारी की जा रही हैं।
-
श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें क्वारेंटीन के लिए वाहनों से किया गया रवाना
महासमुंद 16 जून : राज्य शासन की पहल पर लाॅकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों को वापस छत्तीसगढ़ लाने के लिए स्पेशल टेªन का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उत्तरप्रदेश से आए महासमुंद जिले के श्रमिकों को महासमुंद विकासखण्ड के शासकीय हाईस्कूल परिसर बिरकोनी में लाया गया, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री गोयल आज यहां बिरकोनी शासकीय हाईस्कूल परिसर पहुंचे और वहां उन्होंने अन्य राज्यों से आ रहें श्रमिकों के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में यहां सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली विकासखण्ड के संबंधित क्वारेंटाईन सेंटर के लिए बसों को सुरक्षित रवाना किया गया। इसके पूर्व सभी प्रवासी श्रमिकों एवं उनके साथ लाए गए सामानों पर स्प्रे करके सेनेटाईज किया गया। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का विशेष रूप से जाॅच कर रिकाॅर्ड का संधारण करें। श्री गोयल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी बसों एवं उनमें जाने वाले प्रवासी श्रमिकों की एण्ट्री अनिवार्य रूप से कराएं। वाहन चालक किसी भी परिस्थिति में श्रमिकों को कहीं भी ना उतारें तथा उन्हें संबंधित स्थानों पर ही पहुंचाए। उन्होंने ड्यूटी मंे लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय-समय पर साबुन से हाथ धोनें, मुॅह पर माॅस्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा। इसके अलावा इसी तरह की व्यवस्था आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्वारेंटाईन सेंटर के पास सोख्ता बनाने के निर्देश दिए ताकि सीवेज का पानी वहां सुख सकें और वातावरण साफ-सुथरा रहें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, परिवहन अधिकारी श्री मोहन लाल साहू, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर.के. राय सहित अन्य विभागों से जुड़े मैदानी अमले उपस्थित थे। -
कोरबा जिले में संक्रमितो की संख्या 250 हुई
आज देर शाम फिर पाँच प्रवासियों को रिपोर्ट पाजीटिव आई..सभी पहले ही है क्वारेंटाईन... संक्रमितो में चार पुरुष और एक महिला शामिल..दो संक्रमित जरवे, और एक -एक एसईसीएल आइसोलेसन सेंटर, छुरीकला क्वारेंटाईन सेंटर तथा सेंटर पोईंट होटल में है क्वारेंटाईन... सभी ओड़िशा, तैलंगाना. पश्चिम बंगाल और दिल्ली से लौटे प्रवासी....सभी संक्रमितो को इलाज के लिए भेजा जाएगा कोविड अस्पताल...इन्हें मिलाकर जिले में अब तक संक्रमितो की कुल संख्या-250स्वस्थ हुए -108एक्टिव केस-142...——————————————सीएमएचओ डॉ बी.बी. बोर्डे डीपीएम पद्माकर शिंदे, चिकित्सक डॉ प्रिंस जैन, डॉ देवेंद्र गुर्जर और उनकी टीम की बड़ी सफलताकोरबा कोविड हॉस्पिटल से आज फिर 16 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज,यहां से अब तक 27 मरीजों को उपचार के बाद हुए डिस्चार्ज,35 बिस्तर अतिरिक्त बढ़ाई गई अस्पताल की क्षमता....अभी 134 मरीजों का कोरबा कोविड अस्पताल में उपचार जारी,डॉ कुमार पुष्पेश के नेतृत्व में सैम्पलिंग टीमने लिए 11800 से अधिक सैम्पल - कोरबा 16 जून : वर्षा ऋतु में मछलियों की वंशवृद्धि (प्रजनन) के दृष्टिकोण से उन्हे संरक्षण देने हेतु राज्य में छत्तीसगढ़ नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा 3 उपधारा 2 के तहत 16 जून से 15 अगस्त तक क्लोज सीजन के रूप में घोषित किया गया है। उक्त अवधि में कोरबा जिले की समस्त नदियों, नालों तथा छोटी नदियों, सहायक नदियों जिन पर सिंचाई के तालाब, जलाशय (बड़े या छोटे) जो निर्मित किये गए हैं, में सभी प्रकार का मत्स्याखेट 16 जून से 15 अगस्त 2020 तक पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। इन नियमों का उलंघन करने पर छत्तीसगढ़ राज्य मत्स्य क्षेत्र (संशोधित) अधिनियम के नियम 3(5) के अंन्तर्गत अपराध सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास अथवा पांच हजार रूपये जुर्माना अथवा दोनों एक साथ होेने का प्रावधान है। यह नियम केवल छोटे तालाब या अन्य जल स्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी नाले से नहीं है, में लागू नहीं होगा।
-
कोरबा जिला अत्याधिक वज्रपात वाले जिले की श्रेणी में शामिल
कोरबा 16 जून : छत्तीसगढ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रदेश के कोरबा सहित रायगढ़, महासमुंद और बस्तर जिले को अत्याधिक वज्रपात वाले जिले की श्रेणी में चिन्हांंिकत किया है। आकाशीय वज्रपात की वजह से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु एवं जन धन की हानि होती है। सामान्यतः जून से सितम्बर माह में वज्रपात की अत्याधिक घटनाये होती है। राज्य शासन द्वारा वज्रपात की घटनाओं के दौरान जनधन की हानि को रोकने एवं बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील आम नागरिकों से की गई है। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वज्रपात/आकाशीय बिजली से बचने के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरती जा सकती है।
यदि घर में हो तो पानी का नल, फ्रिज, टेलीफोन आदि को न छुएं और उससे दूर रहे तथा बिजली से चलने वाली यंत्रों/उपकरणों को बंद कर दें। यदि दो पहिया वाहन, साईकिल, ट्रक खुले वाहन नौका आदि पर सवार हो तो तुरंत उतरकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। वज्रपात/आकाशीय बिजली के दौरान वाहनों पर सवारी न करें। धातु की डंडी वाले छातों का उपयोग न करें। टेलीफोन व बिजली के पोल/खम्भे तथा टेलीफोन टावर से दूर रहे। कपड़े सुखाने के लिए तार का प्रयोग न करें। जूट या सूत की रस्सी का उपयोग करें। बिजली की चमक देख तथा गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर ऊंचे एव एकल पेड़ों पर नहीं जायें। यदि आप जंगल में हो तो छोटे एवं घने पेड़ों की शरण में चले जाये। वृक्षों दलदल वाले स्थलों तथा जल स्रोतों से यथा संभव दूर रहे परंतु खुुले आकाश में रहने से अच्छा है कि, छोटे पेड़ों के नीचे रहे।
खुले आकाश में रहने को बाध्य हो तो नीचे के स्थलों को चुने। एक साथ कई आदमी इक्ट्ठे न हो। दो आदमी की दूरी कम से कम 15 फीट हो। तैराकी कर रहे लोग, मछुवारे आदि अविलंब पानी से बाहर निकल जाये। गीले खेतों में हल चलाते, रोपनी या अन्य कार्य कर रहे किसानों तथा मजदूरों या तालाब में कार्य कर रहे व्यक्ति तुरंत सूखे एवं सुरक्षित स्थान पर जाये। धातु से बने कृषि यंत्र, डंडा आदि से अपने को दूर कर लें। यदि आप खेत-खलिहान मे काम कर रहे हो, तथा किसी सुरक्षित स्थान की शरण न ले ताए तो- जहां है वही रहे, हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीज जैसे लकड़ी ,प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें। दोनों पैरों को आपस में सटा लें एवं दोनों हाथों को घुटनों पर रखकर अपने सिर को जमीन की तरफ यथा संभव झुका लें तथा सिर को जमीन से न छुआएंे। जमीन पर कदीपि न लेटे। अपेने घरों तथा खेत-खलिहान के आस-पास कम ऊचांई वाले उन्नत किस्म के फलदार वृक्ष समूह लगाये। ऊंचे पेड़ के तनों या टहनियों में तांबे का एक तार स्थापित कर जमीन में काफी गहराई तक दबा दें ताकि पेड़ सुरक्षित हो जाये। यदि संभव हो तो अपने घरों में तड़ित चालक लगवा लें। यथासंभव खुले क्षेत्र में स्वंय को धात्विक संपर्क से बचाये रखे। -
बेमेतरा 16 जून : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 16 जून 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 74.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 148.0 मि.मी. वर्षा बेरला तहसील में तथा न्यूनतम 45.95 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील में 62.8 मि.मी. वर्षा, साजा तहसील में 66.0 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील में 51.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। -
बेमेतरा 16 जून : अल्पसंख्यक आयोग की त्रैमासिक बैठक गुरूवार 18 जून को दोपहर 12ः00 बजे कलेक्टोरेट बेमेतरा के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में अल्पसंख्यको के समाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए प्रधानमंत्री का नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की जावेगी।