- Home
- छत्तीसगढ़
- कोरिया 18 जून : विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 6 लाख रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत बहरासी गौठान, ग्राम पंचायत चिडौला गौठान, ग्राम पंचायत जनुआ गौठान, ग्राम पंचायत कोटाडोल गौठान, ग्राम पंचायत बेलगांव गौठान एवं ग्राम पंचायत माडीसरई गौठान में षेड निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत भरतपुर को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं।
-
कोरिया 18 जून : जिला पंचायत कोरिया की अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में 24 जून को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सामान्य प्रषासन समिति की बैठक आहूत की गई है। सामान्य प्रषासन समिति की बैठक में षिक्षक पंचायत संवर्ग की नियमितीकरण, समयमान एवं पुनरीक्षित वेतनमान और सेवा समाप्ति आदि के संबंध में विचार विमर्ष किया जायेगा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला पंचायत की उपाध्यक्ष एवं समान्य प्रषासन समिति के सदस्य श्री वेदान्ती तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्री दृगपाल सिंह उईके, श्रीमती उशा सिंह करयाम, श्री रविषंकर सिंह, श्री विजय राजवाडे, श्रीमती फूलमती सिंह एवं श्रीमती चुन्नी बाई पैकरा को निर्धारित समय और स्थान पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। - कोरिया 18 जून : विधायक मनेन्द्रगढ डाॅ विनय जायसवाल की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 5 लाख 20 हजार रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत रतनपुर में सदन घर से जगमोहन घर तक बैगापारा में 200 मीटर सीसी सडक निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत खडगवां को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं।
- कोरिया 18 जून : प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के फलस्वरूप सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा और इसे डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर मनाया जाएगा, जिसका थीम ‘‘योग एट होम विद फैमिली’’ रखा गया है। आम जनता अपने घरों में 21 जून को सुबह 07 बजे इस डिजिटल प्लेटफार्म पर योग दिवस समारोह में शामिल हो सकेंगे।
कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत आयुष मंत्रालय द्वारा ‘‘माई लाईफ माई योगा’’ प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों मेें किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागियों को तीन यौगिक अभ्यासों क्रिया, आसान, प्राणायाम, बंध या मुद्रा का तीन मिनट का वीडियो फेसबुक, ट्वीटर या इंस्टाग्राम पर ‘माई लाईफ माई योगा’ पर अपलोड करना होगा, साथ ही एक छोटे वीडियो संदेश में यह बताना होगा कि योग क्रियाओं नेे कैसे उनके जीवन को प्रभावित किया है। आम जनों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए कलेक्टर ने अधिक से अधिक लोगों को नियमित योग करने के लिए प्रोत्साहित करने का अपील भी किया है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट पददवअंजमण्उलहवअण्पद का अवलोकन किया जा सकता है। -
महासमुंद 18 जून : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आगामी फसल बुआई कार्य के पूर्व खुले में चराई कर रहे पशुओं के नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में प्रचलित ‘‘रोका-छेाका’’ प्रथा को बढ़ावा देने के निर्देश दिए है। इसके अंतर्गत फसल बुआई को बढ़ावा देने तथा पशुओं के चरने से फसल को होने वाले हानि से बचाने के लिये पशुपालक तथा ग्रामवासियों द्वारा पशु को बांधकर रखने अथवा पहटिया की व्यवस्था इत्यादि कार्य किया जाता है। इस प्रयास से न सिर्फ कृषक शीघ्र बुआई कार्य संपादित कर पाएंगे, अपितु द्वितीय फसल लेने के लिए भी प्रेरित होंगे। इस प्रथा अनुसार व्यवस्था की सुनिश्चितता के लिए शुक्रवार 19 जून 2020 तक ग्राम स्तर पर बैठक आयोजित कर सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण निर्णय ले। इसके अलावा ग्राम स्तर पर बैठक आयोजित कराएं, जिसमें ‘‘रोका-छेका’’ प्रथा अनुरूप पशुआंे को बांधकर रखने, पशुओं के नियंत्रण से फसल बचाव का निर्णय ग्राम सरपंच पंच, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों ले। ‘‘रोका-छेका’’ प्रथा अंतर्गत गौठानों में पशुओं के प्रबंधन एवं रख-रखाव की उचित व्यवस्था के लिए गौठान प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की जाए। पहटिया एवं चरवाहे की व्यवस्था से पशुओं का गौठानों में व्यवस्थापन सुनिश्चित कराएं।
खुले में विचरण कर रहे पशुओं का नियंत्रण व गौठानों में संधारण कराएं। गौठानों में पशु चिकित्सा तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन काराएं। वर्षा के मौसम में गौठानों में पशुओं के सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किया जाए। वर्षा से जल भराव की समस्या दूर करने के लिए गौठानों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए। गौठान परिसर में पशुओं के बैठने के लिए कीचड़ आदि से मुक्त स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। गौठान में पर्याप्त चारा (पैरा आदि) की व्यवस्था की जाए। गौठानों में ग्रामीणजनों की समुचित भागीदारी, रखरखाव हेतु जागरूकता का कार्य स्थानीय कला जत्था समूहों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराएं। गौठानों से संबंधित स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रदर्शन कराएं। इस कार्य के लिए स्थानीय प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए एवं अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित कराएं। -
महासमुंद 18 जून : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ सड़क विकास परियोजना लोक निर्माण विभाग जिला बलौदाबाजार भाठापारा के अंतर्गत महासमुंद जिले के लम्बर, बोडेसरा, बिरकोल एवं सिंघोड़ा मार्ग के प्रस्तावित उन्नयन एवं पुर्ननिर्माण कार्य के अन्तर्गत आने वाले वन क्षेत्र का वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत् आरक्षित वन लंबाई 6.00 किलोमीटर क्षेत्रफल 5.940 हेक्टेयर प्रभावित क्षेत्र के प्रभावित क्षेत्र ग्राम आवलाचक्का, घेसपाली, छुईपाली, परसकोल, खर्नियाबहाल एवं पलसाभाड़ी के संबंध में ग्राम स्तरीय वनाधिकार समिति एवं अनुविभाग स्तरीय वनाधिकार समिति से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए बैठक में चर्चा की गई। बैठक में ग्राम स्तरीय एवं अनुविभाग स्तरीय वनाधिकार समिति के प्रस्ताव पर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की सहमति दी गई।
इसी तरह परियोजना प्रबंधक (ए.डी.बी प्रोजेक्ट) छत्तीसगढ़ सड़क विकास परियोजना लोक निर्माण विभाग जिला बलौदाबाजार भाटापारा के संबंध में महासमुन्द जिले में देवरी, सल्डीह, तोषगांव गढ़फुलझर, तोरेसिंघा मार्ग के प्रस्तावित उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य के अन्तर्गत आने वाले वन क्षेत्र का वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत ग्राम सरायपाली तहसील बसना स्थित आरक्षित वन का क्षेत्रफल 2.767 हेक्टेयर प्रभावित क्षेत्र के संबंध में ग्राम स्तरीय एवं अनुविभाग स्तरीय वनाधिकार समिति से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण पत्र पर बैठक में चर्चा की गई। बैठक में ग्राम स्तरीय एवं अनुविभाग स्तरीय वनाधिकार समिति के प्रस्ताव पर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की सहमति दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बसंता ठाकुर, श्री अमर अरूण चन्द्राकर, श्री चंदन माछु, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री एन.आर. देवांगन सहित वन, ए.डी.बी. सड़क विकास परियोजना लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। -
महासमुंद 18 जून : पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 47 के प्रावधानों के अनुरूप छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत के स्थायी समितियों (सदस्यांे का निर्वाचन, उनकी शक्तियों और कृत्य नियम 1994) के प्रावधानों के अनुसार जिला पंचायत की स्थायी समिति की गठन के लिए 17 जून 2020 को दोपहर 12.00 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला पंचायत की सम्मेलन आयोजित की गई। पंचायत विभाग के उप संचालक ने बताया कि जिसमें निम्नानुसार स्थायी समिति का गठन किया गया। गठित स्थायी समिति के अंतर्गत सामान्य प्रशासन समिति की सभापति श्रीमती उषा पटेल तथा निर्वाचित सदस्यों में श्री लक्ष्मण पटेल, श्रीमती गीता बंजारे, श्री अमर अरूण चन्द्राकर, श्रीमती हेमकरण दीवान, श्रीमती बसंता ठाकुर, श्री चन्दन टिकेचन्द माछु एवं श्रीमती नोविना जगत शामिल हैं।
इसी प्रकार कृषि स्थायी समिति के सभापति श्री अमर अरूण चन्द्राकर तथा निर्वाचित सदस्यों में श्रीमती गीता बंजारे एवं श्रीमती हेम करण दीवान को शामिल किया गया है। शिक्षा स्थायी समिति के अंतर्गत सभापति श्री लक्ष्मण पटेल तथा निर्वाचित सदस्यों में श्रीमती हेम करण दीवान, श्रीमती गीता बंजारे एवं श्री श्याम ताण्डी शामिल हैं। इसी प्रकार संचार तथा संकर्म समिति की सभापति श्रीमती गीता बंजारे तथा निर्वाचित सदस्यों में श्री अमर अरूण चन्द्राकर एवं श्रीमती बसंता ठाकुर शामिल हैं। सहकारिता और उद्योग समिति की सभापति श्रीमती हेम करण दीवान को बनाया गया तथा निर्वाचित सदस्यों में श्रीमती हेम कुमारी नायक एवं श्रीमती नोविना जगत शामिल हैं। इसी प्रकार वन समिति के सभापति श्री चंदन टिकेचन्द माछु बनें तथा निर्वाचित सदस्यों में श्री अमर अरूण चन्द्राकर एवं श्रीमती बसंता ठाकुर शामिल हैं। महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति श्रीमती बसंता ठाकुर बनी तथा निर्वाचित सदस्यों में श्रीमती नोविना जगत एवं श्रीमती हेमकुमारी नायक शामिल है एवं उद्यानिकी समिति की सभापति श्रीमती नोविना जगत को बनाई गई तथा निर्वाचित सदस्यों में श्री चंदन टिकेचन्द माछु एवं श्री श्याम ताण्डी शामिल हैं। - महासमुंद 18 जून : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले में खरीफ मौसम 2020 के अंतर्गत खाद-बीज भंडारण एवं वितरण के संबंध में कृषि विभाग के अधिकारी एवं जिला विपणन अधिकारी की बैठक लेकर समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में जिले के सहकारी समितियों में बीज 39 हजार 478 क्ंिवटल एवं खाद 33 हजार 500 मीट्रिक टन भंडारित है, जो लक्ष्य के क्रमशः 83 एवं 82 प्रतिशत है एवं किसानों द्वारा अद्यतन बीज 29 हजार 436 क्ंिवटल एवं खाद 27 हजार 219 मीट्रिक टन उठाव किया गया है जो लक्ष्य के क्रमशः 61 एवं 67 प्रतिशत है।
कलेक्टर ने खाद-बीज के उठाव में तेजी लाने के लिए कृषि विभाग के उप संचालक श्री चिरंजीव सरकार को निर्देशित करते हुए कहा कि अनुविभागीय कृषि अधिकारी अपने-अपने अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सहकारी समितियों का सतत् निरीक्षण कर बीज एवं खाद उठाव में तेजी लाएं तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वह उनके क्षेत्र में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी किसानों से संपर्क कर खाद-बीज के उठाव के लिए प्रेरित करंे। जिससे सहकारी समितियों में भंडारण की व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके तथा गोदाम खाली होने पर पुनः खाद एवं बीज का भंडारण निरंतर किया जा सके। जिससे कृषकों को समय पर खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
टिड्डी दल का प्रकोप
कलेक्टर ने टिड्डी दल के प्रकोप को वर्तमान में कबीरधाम एवं राजनांदगांव जिले के कुछ हिस्सों में देखते हुए जिले में भी इसके टिड्डी दल के प्रकोप से बचने के लिए कृषि विभाग को सतर्क रहते हुए पर्याप्त मात्रा में अनुशंसित दवा लेम्डा साइलोथ्रिन, क्वीनालफास, क्लोरोपाइरीफास$सायपर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कृषि विभाग के मैदानी अमलो द्वारा कृषकों को भी इससे सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कलेक्टर ने जिले के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र को आपातकालीन परिस्थिति में तैयार रखने के भी निर्देश दिए है। कृषि विभाग उप संचालक ने बताया कि अभी तक टिड्डी दल का प्रकोप महासमुंद जिला में नहीं पाया गया हैं। उक्त टिड्डी दल के लिए 11403 लीटर पौध संरक्षण दवा जिले में उपलब्ध है।
कंट्रोल रूम की जानकारी
कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि जिले में खाद-बीज की समस्या के निराकरण के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यह कन्ट्रोल रूम कार्यालय उप संचालक कृषि महासमुंद के कार्यालय में स्थापित हैं। रूम का दूरभाष नंबर 07723-222132 एवं कलेक्टर कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07723-223305 है जिसमें कृषक संपर्क कर सकते है। -
पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि, ग्राम के गणमान्य नागरिक, ग्रामवासी और चरवाहे सहित अन्य लोग बैठक में होंगे शामिल
महासमुंद 18 जून : छत्तीसगढ़ में फसलों को सुरक्षित रखने के लिए ‘‘रोका-छेका’’ की व्यवस्था की जाती है। इस व्यवस्था से धान की फसल को चराई से बचाने, मावेशियों का खुले में चरना प्रतिबंधित करने से अन्य फसल लिए जाने की सम्भावना बढ़ जाती है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले में ‘‘रोका-छेका’’ की व्यवस्था लागू करने लिए शुक्रवार 19 जून 2020 को जिले के 551 ग्राम पंचायतों एवं ‘‘गौठान’’ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने को कहा हैं, जिसमें पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि, ग्राम के गणमान्य नागारिक, ग्रामवासी और चरवाहे सहित अन्य लोगों को शामिल कर ‘‘रोका-छेका’’ की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया हैं।
कलेकटर ने बताया कि जिले मे ग्राम पंचायत के सीमा के भीतर निर्मित गौठानोे के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियो के संचालन के संबंध मे विशेष ग्राम सभा का आयोजन 19 जून को किया जाएगा। विशेष ग्राम सभा मे धान की फसल को चराई से बचाने के लिए मवेशियों को प्रतिबंधित करने के लिए पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि, ग्राम के गणमान्य नागरिकों और ग्रामवासी एवं चरवाहे मिलकर प्रचलित रोका-छेका की व्यवस्था को और अधिक सुद्ढ रूप से लागू करने के संबंध मे निर्णय लेंगे। इसके अलावा गौठान मंे उत्पादित कम्पोस्ट खाद का वितरण, गौठानों से संम्बद्व स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामाग्री का प्रदर्शन, गौठानों में पशु चिकित्सा तथा पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, पशु पालन एवं मछली पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन, कृषि, पशु पालन, मछली पालन की विभिन्न योजनाआंे मंे हितग्राहियांे को लाभांवित करने तथा पशुआंे हेतु पैरा संग्रहण एवं भंडारण की मुहिम चलाने के संबंध मे चर्चा की जाएगी। कलेक्टर श्री गोयल ने रोका-छेका योजना को सफल बनाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिव अपने-अपने ग्राम पंचायत में सम्पन्न हुए कार्यक्रमों के आयोजन केे फोटोग्राफ एवं कार्रवाई विवरण की जानकारी 19 जून को शाम 06ः00 बजे तक जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारियों के माध्यम से जिला पंचायत में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। -
महासमुंद 18 जून : वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि जिले के मरीजो का सैम्पल जाॅच के लिए भेजा गया है। जिसमें जिला महासमुंद के ग्राम मल्दामाल, तहसील सरायपाली के मरीज की जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम मल्दामाल के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसमें उत्तर दिशा में इन्द्रजीत का मकान, दक्षिण दिशा में विद्याचरण का मकान, पूर्व दिशा में महेन्द्र का खेेत एवं पश्चिम दिशा मंे लक्ष्मीचंद का मकान शामिल हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।
कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई
कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गोयल ने कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है। इनमें सम्पूर्ण प्रभार एवं इंसीडेन्ट कमांडर रूप में सरायपाली विकासखण्ड के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री कुणाल दुदावत, कंटेनमेंट जोन में दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाना, आवागमन पर प्रतिबंध रखते हुए सुसंगत आवश्यक कार्रवाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री विकास पाटले, केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस. आर. सिन्हा, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डाॅ. आर.के. परदल, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जनपद पंचायत सरायपाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती स्निग्धा तिवारी, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई. किट इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अमृत लाल, घरों का एक्टिव सर्विलांस के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती चन्द्रिका कुमार, खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आई पी. कश्यप, पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में तहसीलदार श्री युवराज सिंह कुर्रे होंगे। इसी तरह कंटेनमेंट जोन के लिये गूगल मैप तैयार करने के लिए (राजस्व अमले द्वारा दिये गये नजरी नक्शा के आधार पर) जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री आनंद सोनी एवं ई-जिला प्रबंधक श्री भूपेन्द्र अंबिलकर, भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को नियुक्त किया गया हैं। सभी अधिकारी-कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर उक्त समस्त कार्यों का निर्वहन करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उपरोक्त कार्यों के लिए अन्य स्थानीय अमलों की ड्îूटी लगाने के लिए भी अधिकृत होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। -
महासमुंद 18 जून : वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि जिले के मरीजो का सैम्पल जाॅच के लिए भेजा गया है। जिसमें जिला महासमुंद के ग्राम सिंघोड़ा, तहसील सरायपाली के मरीज की जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम सिंघोड़ा के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसमें उत्तर दिशा में कैलाश मिरी का मकान, दक्षिण दिशा में बैसाखू का मकान, पूर्व दिशा में बैसाखू का मकान एवं पश्चिम दिशा मंे तानू का मकान शामिल हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।
कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई
कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गोयल ने कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है। इनमें सम्पूर्ण प्रभार एवं इंसीडेन्ट कमांडर रूप में सरायपाली विकासखण्ड के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री कुणाल दुदावत, कंटेनमेंट जोन में दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाना, आवागमन पर प्रतिबंध रखते हुए सुसंगत आवश्यक कार्रवाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री विकास पाटले, केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस. आर. सिन्हा, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डाॅ. आर.के. परदल, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जनपद पंचायत सरायपाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती स्निग्धा तिवारी, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई. किट इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अमृत लाल, घरों का एक्टिव सर्विलांस के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती अनिता यदु, खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आई पी. कश्यप, पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में तहसीलदार श्री युवराज सिंह कुर्रे होंगे। इसी तरह कंटेनमेंट जोन के लिये गूगल मैप तैयार करने के लिए (राजस्व अमले द्वारा दिये गये नजरी नक्शा के आधार पर) जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री आनंद सोनी एवं ई-जिला प्रबंधक श्री भूपेन्द्र अंबिलकर, भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को नियुक्त किया गया हैं। सभी अधिकारी-कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर उक्त समस्त कार्यों का निर्वहन करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उपरोक्त कार्यों के लिए अन्य स्थानीय अमलों की ड्îूटी लगाने के लिए भी अधिकृत होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। - महासमुंद 18 जून : वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि जिले के मरीजो का सैम्पल जाॅच के लिए भेजा गया है। जिसमें नगरीय निकाय क्षेत्र महासमुंद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 06, दिलीप सिंह जूदेव वार्ड महासमुंद के मरीज की जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड क्रमांक 06, दिलीप सिंह जूदेव वार्ड के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसमें उत्तर दिशा में अटल आवास जाने का रास्ता, दक्षिण दिशा में देवांगन का रिक्त भूमि, पूर्व दिशा में चमन का घर एवं पश्चिम दिशा मंे भागीरथी बिसाई का रिक्त भूमि शामिल हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।
कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई
कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गोयल ने कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है। इनमें सम्पूर्ण प्रभार एवं इंसीडेन्ट कमांडर रूप में पिथौरा विकासखण्ड के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री बी.एस. मरकाम, कंटेनमेंट जोन में दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाना, आवागमन पर प्रतिबंध रखते हुए सुसंगत आवश्यक कार्रवाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री विकास पाटले, केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस. आर. सिन्हा, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डाॅ. आर.के. परदल, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जनपद पंचायत पिथौरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप प्रधान, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई. किट इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ तारा अग्रवाल, घरों का एक्टिव सर्विलांस के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती शीला प्रधान, खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.के. ठाकुर, पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में तहसीलदार श्री टीकाराम देवांगन होंगे। इसी तरह कंटेनमेंट जोन के लिये गूगल मैप तैयार करने के लिए (राजस्व अमले द्वारा दिये गये नजरी नक्शा के आधार पर) जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री आनंद सोनी एवं ई-जिला प्रबंधक श्री भूपेन्द्र अंबिलकर, भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को नियुक्त किया गया हैं। सभी अधिकारी-कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर उक्त समस्त कार्यों का निर्वहन करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उपरोक्त कार्यों के लिए अन्य स्थानीय अमलों की ड्îूटी लगाने के लिए भी अधिकृत होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। -
महासमुंद 18 जून :वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि जिले के मरीजो का सैम्पल जाॅच के लिए भेजा गया है। जिसमें जिला महासमुंद के ग्राम मचेवा, तहसील महासमुंद के मरीज की जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम मचेवा के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसमें उत्तर दिशा में ग्राम पंचायत मचेवा का कार्यालय, दक्षिण दिशा में रिक्त भूमि, पूर्व दिशा में गौठान मचेवा एवं पश्चिम दिशा मंे बस्ती की ओर रास्ता शामिल हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।
कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई
कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गोयल ने कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है। इनमें सम्पूर्ण प्रभार एवं इंसीडेन्ट कमांडर रूप में महासमुंद विकासखण्ड के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, कंटेनमेंट जोन में दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाना, आवागमन पर प्रतिबंध रखते हुए सुसंगत आवश्यक कार्रवाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री नारद कुमार सूर्यवंशी, केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस. आर. सिन्हा, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डाॅ. आर.के. परदल, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जनपद पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र तारम, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई. किट इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ विपिन कुमार राय, घरों का एक्टिव सर्विलांस के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती शशि जायसवाल, खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस. चन्द्रसेन, पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा होंगे। इसी तरह कंटेनमेंट जोन के लिये गूगल मैप तैयार करने के लिए (राजस्व अमले द्वारा दिये गये नजरी नक्शा के आधार पर) जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री आनंद सोनी एवं ई-जिला प्रबंधक श्री भूपेन्द्र अंबिलकर, भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को नियुक्त किया गया हैं। सभी अधिकारी-कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर उक्त समस्त कार्यों का निर्वहन करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उपरोक्त कार्यों के लिए अन्य स्थानीय अमलों की ड्îूटी लगाने के लिए भी अधिकृत होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। -
कलेक्टर ने की महिला स्व-सहायता समूह की सराहना
महासमुंद 18 जून : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कल महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बम्हनी केे नरवा, गरवा, घुरवा अऊ बाड़ी के अंतर्गत बनाए जा रहें कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के सामंजस्य से कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गतिविधियों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बम्हनी के आदर्श गोठान में बनाए गए वर्मी कम्पोस्ट टैंक में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे जैविक खाद का भी अवलोकन किया। इस दौरान महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि अब तक वे 04 क्विंटल जैविक खाद का निर्माण कर चुके हैं। इसके अलावा उनके द्वारा जैविक कीटनाशक भी बनाया जाता हैं, जिसे स्थानीय बाजार पर 10 हजार रूपए से अधिक का जैविक कीटनाशक विक्रय किया जा चुका हैं। इस पर कलेक्टर ने महिला स्व-सहायता समूह की सराहना की और जैविक खाद का शीघ्र उठाव कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
श्री गोयल ने बम्हनी में बनाए गए मछली उत्पादन टैंक में अधिकारियों को मछली बीज उपलब्ध कराने एवं वहां पर शेड बनाकर मुर्गी पालन के लिए चूजे उपलब्ध कराने को कहा, ताकि स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाया जा सकें। इसके अलावा बाड़ी योजना के तहत् महिला स्व-सहायता समूह द्वारा बाड़ी में लगाए गए सब्जियों का भी अवलोकन किया। इस पर कलेक्टर ने उद्यानिकी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों को बाड़ी के लिए उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराने एवं लैब पर मृदा परीक्षण कराने को कहा, जिससे कि उस मिट्टी के आधार पर सब्जी अधिक मात्रा में उत्पादित हो और उन्हें अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सकें।इसके अलावा उन्होंने मवेशियों के लिए बनाए गए चारागाह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों को चारागाह पर हाईब्रिड नेपियर घास लगाने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि यह चारागाह लगभग 10 एकड़ पर बनाया गया हैं। कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने औषधीय पौधे मुनगे का पौधरोपण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, पशु चिकित्सक सेवाएं के उप संचालक डाॅ. डी.डी. झारिया, कृषि विभाग के उप संचालक एस.आर डोंगरे, कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक डाॅ सतीश वर्मा सहित ग्राम सरपंच श्रीमती खिलेश्वरी साहू, गोठान समिति के अध्यक्ष श्री गणेश धु्रव सहित विभिन्न स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी। -
कोरिया 18 जून : राज्य शासन के निर्देश अनुसार प्रदेश में रोका-छेका की पारंपारिक रीत को अभियान की तरह शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में कोरिया जिले के सभी विकासखंडों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आज 19 जून को ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी एवं ग्राम सभा प्रभारी अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। ग्राम सभा में पंचों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व शालाओं के प्रधानाध्यापक, उचित मूल्य दुकान के संचालनकर्ता, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य मितान, पटवारी, विकलांग मितान, संपूर्ण स्वच्छता अभियान के मैदानी अमले एवं अन्य मैदानी कर्मचारियों की अनिवार्य उपस्थिति के साथ ही ग्राम सभा स्थल पर सेनेटाईजर, मास्क आदि की व्यवस्था कर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। -
जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन आज
कोरिया 18 जून : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने खरीफ फसलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुले में पशुओं की चराई की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए रोका-छेका‘के क्रियान्वयन के लिए जिले के कलेक्टरों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं जिसके परिपालन में कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिले की ग्राम पंचायतों और गौठानों में रोका-छेका‘से संबंधित विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रमों को लागू कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
कलेक्टर ने बताया कि आगामी फसल बुआई कार्य के पूर्व खुले में चराई कर रहे पशुओं के नियंत्रण हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में “रोका-छेका” प्रथा प्रचलित है। जिसमें फसल बुआई को बढ़ावा देने तथा पशुओं के चरने से फसल को होने वाले हानि से बचाने के लिये पशुपालक तथा ग्रामवासियों द्वारा पशु को बांधकर रखने अथवा पहटिया की व्यवस्था इत्यादि कार्य किया जाता है। उक्त प्रयास से न सिर्फ कृषक शीघ्र बुआई कार्य संपादित कर पाएंगे अपितु द्वितीय फसल लेने हेतु भी प्रेरित होंगे। इस प्रथा अनुसार व्यवस्था की सुनिश्चित करने कलेक्टर ने जिले में ग्राम स्तर पर बैठक आयोजित कर ग्राम सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों को आवश्यक निर्णय लेने के निर्देश दिये हैं। जिसके तहत 19 जून को विशेष ग्राम सभा का आयोजन जिले के सभी ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रथा अनुरूप पशुओं को बांधकर रखने, पशुओं के नियंत्रण से फसल बचाव का निर्णय ग्राम सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण मिलकर लें। “रोका-छेका” प्रथा अंतर्गत गौठानों में पशुओं के प्रबंधन व रखरखाव की उचित व्यवस्था हेतु गौठान प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन, पहटिया या चरवाहे की व्यवस्था से पशुओं का गौठानों में व्यवस्थापन, खुले में विचरण कर रहे पशुओं का नियंत्रण व गौठानों में संधारण, गौठानों में पशु चिकित्सा तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, वर्षा के मौसम में गौठानों में पशुओं के सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबंध, वर्षा से जल भराव की समस्या दूर करने के लिये गौठानों में जल निकास की समुचित व्यवस्था, तथा गौठान परिसर में पशुओं के बैठने हेतु कीचड़ आदि से मुक्त स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। गौठान में पर्याप्त चारा की व्यवस्था, गौठानों में ग्रामीणजनों की समुचित भागीदारी, रखरखाव हेतु जागरूकता का कार्य स्थानीय कला जत्था समूहों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार तथा गौठानों से संबद्ध स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रदर्शन प्रत्येक गौठान में अति प्राथमिकता से किये जाने को कहा। -
कोरिया 18 जून : राज्य के ग्रामीण परिवेश में फसल बोआई कार्य के पूर्व खुले में चराई कर रहे पशुओं के नियंत्रण हेतु रोका-छेका प्रथा प्रचलित है। शहरों के आसपास स्थित फसलों, बाड़ियों, उद्यानों की सुरक्षा हेतु इस प्रकार की व्यवस्था की जाती है। कलेक्टर एस एन राठौर ने जिले में रोका-छेका की वृहद तैयारी सुनिश्चित करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। जिसमें नगरीय क्षेत्रों को आवारा पशु मुक्त, स्वच्छ एवं दुर्घटना मुक्त रखने के लिये 19 जून से 30 जून 2020 तक यह अभियान समस्त नगरीय निकायों में चलाया जायेगा।
कार्यक्रम की शुरूआत में 19 जून को पशुपालकों द्वारा इस हेतु संकल्प पत्र भरा जायेगा। नगरीय निकायों में इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मुनादी करायी जायेगी। नगरीय निकाय में निर्मित गौठानों का आंकलन कर चारे की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जायेगी। कलेक्टर ने आयुक्त एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि कोई भी मवेशी सार्वजनिक स्थल पर आवारा घूमते हुए न पाया जाये। आवारा घूमते हुए पशुओं को कैचर द्वारा गौठान भेजने की व्यवस्था की जाये। पालतू पशुओं को नियमानुसार जुर्माना का भुगतान करने के उपरांत ही मुक्त कर संबंधित पशुपालक को सौंपा जाये। उन्होंने निर्देशित किया है कि 30 जून के उपरांत यदि कोई मवेशी निकाय क्षेत्र में घूमता हुआ पाया जाता है तो इसके लिये संबंधित आयुक्त या मुख्य नगर पालिका अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
कार्यक्रम की सफलता के लिये प्रत्येक वार्ड में वार्ड प्रभारी की नियुक्ति की जायेगी, जिनके द्वारा वार्ड का सर्वेक्षण कर वार्ड में निवासरत पशुपालकों के नाम एवं पालतू पशुओं की जानकारी एकत्रित की जायेगी। निर्देशित किया गया है कि नागरिकों को पशुपालन हेतु समुचित व्यवस्था रखने हेतु प्रोत्साहित किया जाये। नगरीय क्षेत्रों में स्थित कांजी हाउस तथा गौठान की जानकारी से समस्त नागरिकों को अवगत कराने के साथ ही घूमते पाये जाने वाले आवारा पशुओं हेतु निकाय द्वारा निर्धारित दंड के बारे में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। पशुपालन से उत्सर्जित पदार्थों से खाद बनाने के लिये पशुपालकों को उत्साहित किया जाये। ऐसे स्थान जहां पर खाद निर्माण के लिये जगह की कमी हो रही है, वहां पर निकायों में स्थित कम्पोस्ट शेड की जानकारी से भी अवगत कराना अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि यह राज्य शासन की प्राथमिकता का विषय है। इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। -
कोरिया 18 जून : भू-अभिलेख षाखा के अधिकारियों ने आज यहाॅ बताया कि 01 जून 2020 से 18 जून 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 161.1, सोनहत तहसील में 200.3, मनेन्द्रगढ तहसील में 192.5, खड़गवां तहसील में 117.9, चिरमिरी तहसील में 150.7 और भरतपुर तहसील में 147.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 14.4 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 28.2 मिमी वर्शा बैकुण्ठपुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 161.6 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। -
जषपुरनगर 18 जून : कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले के समस्त विकास खंडों में ग्राम पंचायत सीमा के भीतर निर्मित गौठान में आज मवेसी के उचित प्रबंधन के लिए रोका छेका का व्यवस्था एवं इन गौठानों में आयोजित विविध कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा अधिकारी जषपुर एवं उप संचालक कृषि जषपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री कावरे ने नोडल अधिकारियों के सहयोग के लिए समस्त जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश दिए हैं। - जशपुरनगर 18 जून : कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री महादेव कावरेे के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी ग्राम सुराजी योजना नरवा, गरूवा,घुरवा, बाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत गरवा एवं चारागाह विकास के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा जषपुर, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जसपुर, उप संचालक कृषि एवं सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग जषपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । श्री कावरे ने सभी संबंधित अधिकारियों को उपरोक्त कार्यक्रम का पाक्षिक प्रगति प्रतिवेदन एनजीजीबी की वेब पोर्टल में प्रविष्ट करने एवं कार्य प्रगति संबंधित जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर को उपलब्ध कराने के आदेश जारी दिए हैं।
- जषपुरनगर 18 जून :कलेक्टर श्री महादेव कांवरे के मार्गदर्शन एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जषपुर श्री एस के वाहने के दिषा निर्देशन में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत वर्ष 2019-20 कक्षा पहली से पांचवी के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के स्कूली बच्चों का कूल 5392 स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाए गए हैं। जिसके अंतर्गत जिले में अनुसूचित जनजाति के 585, अनुसूचित जनजाति 3642 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का 1165 आवेदनों का निराकरण करते हुए जाति प्रमाण पत्र बनाया गया है।
- जशपुरनगर 18 जून : जशपुर जिले में अब तक 197.8 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षां की तुलना में 18 जून तक औसत वर्षा 46.9 मिमी हुई है। बीते 24 घंटे में जिले मेें 48.9 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जशपुर तहसील में 282 मिमी, मनोरा में 121.8 मिमी, कुनकुरी में 288.4 मिमी, दुलदुला में 250.8 मिमी, फरसाबहार में 138.4 मिमी, बगीचा में 140 मिमी, कांसाबेल में 134.9 मिमी एवं पत्थलगांव में 226.4 मिमी वर्षा हो चुकी है।
-
अन्तयोदय व प्राथमिकता राषनकार्डधारियों को प्रतिवर्ष 5 लाख एवं अन्य राषनकार्डधारियों को 50 हजार तक ईलाज की सुविधा दी जा रही हैई-कार्ड बनवाने के लिए कोई भी षासकीय पहचान पत्र के साथ राषन कार्ड लाना होगा अनिवार्य
जशपुरनगर 18 जून : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जषपुर श्री पी. सुथार के निर्देषन में जिले में कुल 26 षासकीय चिकित्सालयों में आयुष्मान भारत डाॅक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना एवं मुख्यमंत्री विषेष सहायता योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय जषपुर सहित 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र षामिल है। साथ ही जिले में 2 निजी चिकित्सालय हाॅलीक्रास अस्पताल कुनकुरी एवं सिटी हेल्थ सेंटर जषपुर में भी इस योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।
श्री सुथार ने बताया कि इन सभी चिकित्सालयोें में सभी पात्र हितग्राहियों अथवा मरीजों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है जिसके अंतर्गत अन्तयोदय व प्राथमिकता के क्रियाषील राषन कार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख का ईलाज की सुविधा दी गई है तथा षेष सभी प्रकार के अन्य क्रियाषील राषन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार तक की ईलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पात्र परिवार के सभी सदस्य निर्धारित सीमा तक ईलाज की सुविधा ले सकते हैै। सभी पंजीकृत अस्पताल में हितग्राहियों के सहायता एवं पंजीयन के लिए कर्मचारी उपलब्ध है। उन्होने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति किसी भी प्रकार का षासकीय पहचान पत्र के साथ राषन कार्ड अथवा आधार कार्ड साथ लेकर योजना का ई-कार्ड बनवा सकते है। यदि किसी परिवार अथवा व्यक्ति के पास पहले से बना आयुष्मान कार्ड है तो उसके द्वारा भी उनका ईलाज किया जाएगा।यदि किसी व्यक्ति के पास राषनकार्ड है लेकिन उसके परिवार के सदस्य का नाम नहीं जुड़ा है तो पहले उसे छूटे सदस्य का नाम राषनकार्ड में जुड़वाना होगा। साथ ही किसी के पास राषन कार्ड नहीं है तो उसे राषनकार्ड बनावाना होगा। श्री सुथार ने बताया कि पात्र परिवार देष के कहीं भी किसी पंजीकृत अस्पताल में अपना उपचार करवा सकता है। उन्होंने बताया कि डाॅक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित जानकारी एवं अस्पतालों की सूची का इेेलण्बहण्दपबण्पद एवं चउरंलण्हवअण्पद से प्राप्त कर सकते है। षिकायत एवं अन्य जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 104 या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के डाॅक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना षाखा से प्राप्त कर सकते है। -
जशपुरनगर 18 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जषपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 699 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में लगभग 3749 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है। जिसमें पुरूषों की संख्या 3302 एवं महिलाओं की संख्य 447 शामिल है। इनमें जशपुर विकासखंड के 58 क्वारेंटाईन सेंटर में 285 लोगों को रखा गया हैं। इसी प्रकार मनोरा के 57 क्वारेंटाईन सेंटर में 172 लोगों को, दुलदुला विकासखंड के 90 क्वारेंटाईन सेंटर में 455 लोगों को, कुनकुरी विकासखंड के 153 क्वांरेंटाईन सेंटर में 636 लोगों को, फरसाबहार विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 794 लोगों को कासंाबेल विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 363 लोगों को, पत्थलगांव विकासखंड के 128 क्वारेंटाईन सेंटर में 534 लोगों को एवं बगीचा विकासखंड के 103 क्वारेंटाईन सेंटर में 510 लोगों को रखा गया है।
कलेक्टर श्री कावरे के निर्देश पर एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं निंग कराई जा रही है। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जा रहा है। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जा रही है। - जशपुरनगर 18 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने महात्मां गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजागर गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायत के सीमा के भीतर निर्मित गौठान अंतर्गत रोका छेका कार्यक्रम का क्रियान्वयन किए जाने हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री कावरे ने जषपुर जनपद के ग्राम पंचायत पोरतेंगा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जषपुर, ग्राम पंचायत झरगांव हेतु उप वनमण्डलाधिकारी जषपुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कुनकुरी जनपद के ग्रामपचंायत बनकोम्बो हेतु अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी, ग्राम पचंायत फरसाकानी हेतु उपवनमण्डलाधिकारी कुनकुरी, फरसाबहार जनपद के डोंगादरहा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व फरसाबहार, ग्राम पंचायत बोखी के लिए कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पत्थलगांव जनपद बहनाटांगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव, खजरीढाप ग्राम पंचायत के लिए कार्यपालन अभियंता लोकनिर्माण संभाग पत्थलगांव, कांसाबेल जनपद के ग्राम पचंायत कोटानपानी के लिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जषपुर, बगिया ग्राम पंचायत के लिए कार्यक्रम अधिकारी महिला एव बाल विकास विभाग जषपुर, बगीचा जनपद के ग्राम पंचायत जुरगुम के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग जषपुर, दुर्गापारा ग्राम पंचायत हेतु कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जषपुर, दुलदुला जनपद के ग्राम पंचायत रायडीह के लिए सहायक संचालक रेषम विभाग जषपुर, दुलदुला ग्राम पंचायत के लिए सहायक अभियंता क्रेडा विभाग जषपुर एवं मनोरा जनपद के ग्राम पंचायत रेमने के लिए उपसंचालक कृषि जषपुर तथा सोनक्यारी ग्राम पंचायत हेतु मत्स्य विभाग के सहायक संचालक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।