- Home
- छत्तीसगढ़
- 19 जून को गौठानों में होगी विभिन्न गतिविधियां
बलरामपुर 17 जून : ग्राम पंचायत सीमा के भीतर गौठान के अंतर्गत 19 जून 2020 को विभिन्न कार्यक्रम/गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। जिसमें धान की फसल को चराई से बचाने के लिये मवेशियों का खुले में चरना प्रतिबंधित करने हेतु ’रोका छेका’ की व्यवस्था की जाती है। यह व्यवस्था करने से अन्य फसल लिये जाने की संभावनाएं बढ़ जाती है। इस संबंध में कलेक्टर ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक/ग्रामवासी और चरवाहे मिलकर 19 जून 2020 तक ग्राम में ‘रोका छेका‘ की व्यवस्था लागू करने बाबत् निर्णय लेते हुए उक्त व्यवस्था को लागू करें, ताकि गौठान का सदुपयोग सुनिश्चित हो। ‘रोका छेका‘ व्यवस्था लागू करने के पश्चात् 19 जून को गौठान में उत्पादित कम्पोष्ट खाद का वितरण, गौठान से संबंधित स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रदर्शन, गौठानों में पशु चिकित्सा तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, गौठान ग्राम में पशुपालन/मछली पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु शिविर, कृषि, पशुपालन, मछली पालन की विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ प्रदाय तथा गौठान में पैरा संग्रहण एवं भण्डारण हेतु मुहिम चलाने जैसे कार्यक्रम/गतिविधियों का संचालन किया जाना है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने राजस्व अधिकारियों को रोका-छेका के दौरान कोविड-19 से संबंधित शासन के निर्देंशों का अनिवार्यतः पालन करने को कहा है। -
नई पहल में महिलाएं दिखा रहीं साकारात्मक रूचि
बलरामपुर 17 जून : शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना एक बहुआयामी प्रयास है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था तथा अवसंरचना के विकास के साथ ही ग्रामों को आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। गोठान में सामुदायिक बाड़ी विकास के माध्यम से बाड़ियों में सब्जियां तथा उद्यानिकी फसलें लगाई जा रही है। एन.आर.एल.एम. की महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं बाड़ी विकास के कार्यों में सक्रियता के साथ जुड़ी हुई हैं। जिला प्रशासन का भी प्रयास है कि महिलाओं को गोठान के माध्यम से आजीविका से जोड़कर लाभप्रद व्यवसायों में संलग्न किया जाए, ताकि उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो। लागत, आय, परिश्रम और भूमि की अनुकूलता को देखते हुए विकासखण्ड शंकरगढ़ के गोठानों में अदरक की खेती करने का फैसला लिया गया है। महिलाओं को अदरक की खेती से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई हैं, ताकि महिलाएं आसानी तथा सफलतापूर्वक अदरक की खेती कर पाएं।
कृषि आधारित नवाचारों तथा महिलाओं को आर्थिक सक्षमता प्रदान करने के प्रयासों को बढ़ावा देने में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने बताया कि शुरूआत से ही गोठान के माध्यम से महिलाओं को बाड़ी विकास कार्यक्रम से जोड़कर आजीविका प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में शंकरगढ़ के गोठानों में अदरक की खेती करने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया। इस नई पहल में महिलाओं ने अपनी साकारात्मक रूचि दिखाई है। भूमि की अनुकूलता तथा अदरक की खेती से अच्छी आय को देखते हुए प्रशासन द्वारा महिलाओं को आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करवाई गई। शंकरगढ़ के मनकेपी के गोठान में पिछले वर्ष भी महिलाओं ने प्याज, मक्का, बरबट्टी एवं तरबूज की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाया था। मनकेपी के राधा महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं अदरक की खेती से जुड़ गई हैं। समूह की सदस्य चन्द्रकला बताती हैं कि खेत तैयार कर हमने अदरक की बुवाई कर दी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने खेतों में गोठान में तैयार जैविक खाद का उपयोग किया है, जिससे अच्छी पैदावार के साथ खेत की उर्वरकता बनी रहेगी तथा जैविक उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर अदरक की बीज बाजार में उपलब्ध नहीं हो पाती है, इसलिए हमने बैंक लिंकेज से प्राप्त राशि का उपयोग बीज खरीदने में किया था। बैंक लिंकेज से प्राप्त 24 हजार रूपये की राशि से 1.5 क्विंटल बीज की खरीदी की। अदरक की खेती के लिए प्राप्त जानकारियों को आधार बनाते हुए समूह की कुन्ती दीदी का कहना है कि 1.5 क्विंटल अदरक लगाने से हमें लगभग 6 क्विंटल अदरक प्राप्त होगा। जिससे लागत की तुलना में अच्छे अनुपात में पैदावार तथा आय प्राप्त होगी। हर कदम में प्रशासन का सहयोग हमें प्रोत्साहित किया है, जिससे हमें आगे बढ़ने में प्रेरणा मिली है। -
डीएलसीसी की बैठक में कलेक्टर ने पात्र हितग्राहियों के लोन की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए
जशपुरनगर 17 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज वीडियो कांफे्रस के माध्यम से जिले के आठ विकासखंडों के सभी बैंकर्स की डीएलसीसी की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता से लोन की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, मत्स्य अधिकारी श्री डी.के. इजारदार, ई-डिस्ट्रीक मैनेजर श्री नीलांकर बासु, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग के अधिकारी एवं विभिन्न विकासखंडों के बैंकर्स इलाहबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, एक्सीस बैंक, स्टेट बैंक और जनपद स्तर के अधिकारीगण आॅनलाईन वीडियों काफेंस से सीधे जुड़े।
कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को प्राथमिकता देते हुए अपनी दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के माध्यम से जरूरत मंदों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की शासन द्वारा दिए गए प्रक्कलन के तहत् पात्र हितग्राहियों को रोजगार के लिए लोन की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने कहा कि शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को आवश्यक राशि उपलब्ध कराने तथा उनके आवेदनों को प्राथमिकता से आगे बढ़ाने में बैंकर्स अपना दायित्व निभाएं। उन्होंनेे कहा कि बैंक आने वाले हितग्राहियों के साथ अच्छे से व्यवहार करें और संवेदनशीलता के साथ उनके समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को योजनाओं से संबंधित जानकारी भी सहजता एवं सरलता से प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के द्वारा लोन के लिए बैंकों में आवेदन किए जाते हैं तो पात्रता की श्रेणी में विद्यार्थियों को लोन की राशि स्वीकृत करें ताकि कमजोर आय वर्ग के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।
जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी ने बैंकर्स से कहा कि लोन के लिए प्रकरण आते है तो पात्रता श्रेणी वालें लोगों का लोन स्वीकृति दें। और जिनके आवेदनों में कमी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी को अवगत कराके जरूरी कागजात की पूर्ति करवा लें ताकि किसी भी पात्र हितग्राही को लोन से वंचित न होना पड़े। इस दौरान विभिन्न बैंकों के सीडी रेसियो प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, जिला पंचायत कार्यलय द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत दीनदयाल अन्त्योदय योजना,अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा आदिवासी स्वरोजगार योजना, अंत्योदय स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। -
अब बच्चों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा की अवधारणा से दिया जाएगा शिक्षाअन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा के तहत जिले के शिक्षकों को प्रषिक्षण के लिए प्रषिक्षक नियुक्त34 प्रशिक्षकों द्वारा जिले के शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
जशपुरनगर 17 जून :कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं यशस्वी जशपुर के तहत जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान करने लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन कुजुर और संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता के द्वारा अंतरराष्ट्रीय शिक्षा कार्यक्रम पर शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कराया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय शिक्षा में क्या सीखना है, के स्थान पर कैसे सीखना है और हम अपने बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा की ओर किस तरह से ले जा सकते हैं, इस विषय पर शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में 34 मास्टर ट्रेनरर्स के द्वारा सभी ब्लॉक में एक साथ प्रशिक्षण कराया जा रहा है। सभी विकासखंड में प्रशिक्षण का समय अलग-अलग है ताकि सभी अधिकारीगण भी इस प्रशिक्षण में जुड़ सकें। महाराष्ट्र के बाबले बाड़ी स्कूल से प्रेरित अंतरराष्ट्रीय शिक्षा की गतिविधियां जशपुर जिले की समस्त शालाओं में सुचारू रूप से चल सके इसके लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता देने के लिए निर्धारित 17 बिंदुओं में से 6 बिंदुओं पर कार्य की शुरुआत जशपुर जिले में आगामी सत्र में की जानी है।
इसके अन्तर्गत शिक्षकों को बताया जा रहा है कि बच्चों को स्वयं से सीखने के लिए कैसे प्रेरित करें साथ ही बच्चों को स्वयं अधिक सीखने के लिए चुनौती कैसे दें। पियर लर्निंग, ग्रुप लर्निंग और विषय मित्र के द्वारा बच्चे कैसे अधिक सीख सकते हैं, एक तिहाई समय में पाठ्यक्रम कैसे पूर्ण करें ,जिससे शेष समय का उपयोग बच्चे खेलकूद प्रोजेक्ट कार्य, संगीत, विदेशी भाषा, कंप्यूटर तथा कोडिंग सीखने में कर सकें। प्रषिक्षण में बच्चों के जिज्ञासु रवैया का सम्मान कैसे करें इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। बच्चों द्वारा अभिभावक के मोबाइल के उपयोग से टेक्नोलॉजी के द्वारा सीखने की गति कैसे बढ़ाएं। इन समस्त बिंदुओं पर जशपुर जिले मे कार्य शुरू किया जाना है।
इन बिंदुओं के अलावा ेमसपिम ूपजी ेनबबमेे भी एक प्रमुख बिंदु है , जिसमें चुनौती पूर्ण करने वाले बच्चे के साथ शिक्षक सेल्फी लेकर संकुल और जिला ग्रुप में शेयर करते है। जिससे बच्चों में सीखने की लगन और बढ़ती है। शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने और छात्र-छात्राओं में टेक्नोलॉजी के प्रति व्यवसायिक परिवर्तन लाने के प्रति एक पहल करते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को तैयार किया गया है। इस प्रशिक्षण की शुरुआत नवंबर माह में ही हो गई थी जिसमें जशपुर जिले के डेढ़ सौ शिक्षकों को संकल्प संस्थान में 14 नवंबर को महाराष्ट्र के श्री नीलेश घुगे के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था। इन डेढ़ सौ शिक्षकों में से 34 शिक्षक वर्तमान में जशपुर जिले में प्रशिक्षक का कार्य कर रहे हैं। इन शिक्षकों को नंदकुमार जी के सानिध्य में जूम एप के माध्यम से 6 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका भी मिला। प्रशिक्षण के पश्चात इन षिक्षकों द्वारा जशपुर के कई शालाओं में इस पर कार्य किया गया। जिसमें बघिमा, नीमगांव, खूंटीटोली, टिकट गंज, के स्कूलों ने बेहतरीन कार्य किया।
उल्लेखनीय है कि 13 मार्च को कोरोना महामारी के कारण समस्त स्कूलों को बंद कर दिया गया पर इसके बावजूद भी स्कूल फ्रॉम होम के तहत जशपुर जिले के 800 स्कूलों में 8000 से अधिक बच्चों को ऑनलाइन क्लास और व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षा प्रदान की गई। जिसमें संबंधित गांव के शिक्षाविदों और भूतपूर्व छात्र और छात्राओं की मदद भी ली गई। सभी शिक्षकों के द्वारा वेबैक्स द्वारा प्रशिक्षण के दौरान भी टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए स्क्रीन शेयर कर भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां शिक्षकों को दी जा रही हैं। इसके अलावा शिक्षकों को कई डॉक्यूमेंट और असाइनमेंट भी दिए जा रहे हैं जिनका जवाब उन्हें लिखकर व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट करना होता है। पत्थलगांव के अलावा समस्त विकासखंड में प्रशिक्षण का चार चरण समाप्त हो चुका है और पांचवें चरण की शुरुआत हो रही है। शुरुआत में यह प्रशिक्षण प्राथमिक शालाओं के समस्त शिक्षकों को दिया गया। माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों को पांचवें चरण में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पत्थलगांव विकासखंड में दो ग्रुप के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है अतः वहां 7 बैच को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
विकासखण्डवार प्रशिक्षकों की सूची- जिले के सभी 8 विकासखंडो में कुल 34 प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिसके अंतगर्त विकासखंड जषपुर के लिए प्रवीण सिन्हा, सीमा गुप्ता, आलोक पांडेय की नियुक्ति की गई है इसी प्रकार विकासखंड पत्थलगांव के लिए संजय कुमार दास, एलन साहू, ज्योति चाणक्य, नित्यानंद यादव, मुकेश पटेल, मुकेश यादव एवं कुशलमनी पटेल, मनोरा के लिए अवनीश पांडेय, मनोज अम्बष्ट, मीना सिन्हा दुलदुला के लिए नवनीत रमन नारंग, गायत्री देवता, सावित्री यादव, कुनकुरी के लिए अयोध किशोर गुप्ता, रत्नेश देवता, सरिता नायक , कांसाबेल के लिए कमल चंदेल, लव कुमार गुप्ता, प्रभावती सिंह बगीचा के लिए बनारसी यादव, रामकुमार तिवारी, देवमती यादव, टोभा गृही, सन्तोषनी कंसारी एवं फरसाबहार के लिए ईश्वरचंद्र साहू, दीनदयाल साय, आरती ओहदार, हरिश्चन्द चैहान, बच्चन यादव एवं शिवशंकर साहू को नियुक्त किया गया है। - सूरजपुर 17 जून : क्रेडा विभाग द्वारा सूरजपुर जिले अंर्तगतग्राम-केषवनगर एवं नयनपुर, वि.ख.-सूरजपुर, जिला-सूरजपुर के रेड़ नदी, जिसमें कि जल संसाधन विभाग द्वारा एनीकट भी बनाया गया है। जिससे वर्ष भर पानी की उपलब्धता रहती है। जिसके दायें तरफ 19 कृषकों की 49.35 हेक्टेयर जमीन एवं बायीं तरफ 05 कृषकों की 23.70 हेक्टेयर जमीन है, दोनों तरफ कुल 144 कृषकों की कुल 73.05 हेक्टेयर जमीन है। जिसमें सौर सामुदायिक सिंचाई परियोजना के तहत 24 नग, 05 एच.पी. क्षमता के डी.सी. सोलर सरफेस पंप की स्थापना की गई है। योजना के क्रियान्वयन से वे कृषक अपने खेतों में ग्रीष्मकालीन फसल लगाकर सिंचाई कर रहे है। इससे पूर्व किसानो के द्वारा केरोसीन पंप/डीजल पंप से सिंचाई कर कृषि कार्य किया जा रहा था। परंतु अब सोलर पंप लग जाने से वहां के किसानो द्वारा रबी फसल एवं ग्रीष्मकालीन फसल ंतथा सब्जियों का उत्पादन कर स्थानीय हाट बाजारों में विक्रय कर किसान की आय में निरंतर वृद्वि हो रहा है। सोलर सिंचाई पंप लगने से ग्राम के किसानो में काफी उत्साह है। सोलर सिंचाई पंप लगने से अपने-अपने खेतों में मेहनत कर फसल लगाकर स्वयं पर आत्मनिर्भर हो रहे है। जिससे कृषकों को अच्छी आय प्राप्त हो रही है। जिससे कृषकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो रही है।
-
कोरिया 17 जून : उन्नत षिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर के द्वारा बी एड एवं एम एड प्रवेष (विभागीय) 2020-21 में आयोजित किया जाना है। इसमें प्रषिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 30 जून तक एससीईआरटी के वेबसाईट ीजजचरूध्ध्ेबमतजण्बहण्हवअण्पद में निर्धारित प्रारूप में आनलाईन आवेदन पत्र भरना होगा तथा भरे हुए आवेदन का प्रिंट प्राप्त कर आवेदन की हार्डकापी में आवष्यक दस्तावेज संलग्न कर उन्नत षिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में 10 जुलाई 2020 तक जमा करना अनिवार्य है। - कोरिया 17 जून : विकासखण्ड बैकुण्ठपुर अंतर्गत 1 जुलाई 2020 को दो वर्श या उससे अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके, कार्यरत षिक्षक पंचायत संवर्ग की प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों की विभागवार ई एवं टी संवर्ग की पृथक-पृथक वरिश्ठता सूची निर्धारित परिषिश्ट दो, तीन एवं चार में तैयार कर जारी कर दी गई है। जारी सूची के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वे अपना दावा आपत्ति 19 जून 2020 तक जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के षिक्षा षाखा में कार्यालयीन समय में मय अभिलेखों के साथ अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
- कोरिया 17 जून : कृषि विभाग के उप संचालक ने आज यहां बताया कि चालू खरीफ मौसम में किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त एवं सही दर पर आदान सामग्री की उपलब्धता सुनिष्चित करने हेतु उडनदस्ता दल का गठन कर लिया गया है। जिसमें सहायक संचालक कृशि श्री एल एस आर्मो, वरिश्ठ कृशि विस्तार अधिकारी श्री एन.के.आईच, कृशि विस्तार अधिकारी श्री पी एल तिवारी, ग्रामीण कृशि विस्तार अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं वाहन चालक श्री साहेबाराम राजवाडे कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त संबंधित विकासखंड के बीज एवं उर्वरक निरीक्षक भी अपने अपने विकासखंड में उडनदस्ता दल के सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।
- कोरिया 17 जून : भू-अभिलेख षाखा के अधिकारियों ने आज यहाॅ बताया कि 01 जून 2020 से 17 जून 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 132.9, सोनहत तहसील में 191.1, मनेन्द्रगढ तहसील में 186.2, खड़गवां तहसील में 107.7, चिरमिरी तहसील में 127.6 और भरतपुर तहसील में 137.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 33.2 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 47.4 मिमी वर्शा मनेन्द्रगढ़़ तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 147.2 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है।
-
अधिकारियों की बैठक लेकर कृषकों को लाभान्वित किये जाने दिये निर्देष
सूरजपुर 17 जून :आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिला पंचायत सीईओ श्री आकाष छिकारा एवं अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक लेकर छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देषानुसार जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभांवित होने वाले किसानों की आॅनलाईन प्रविष्टि की विकासखंडवार समीक्षा की।
कलेक्टर श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत अबतक किये गये आॅनलाईन प्रविष्टि एवं शेष किसानों की प्रविष्टि की जानकारी लेते हुए शत्प्रतिषत् एंट्री करने के निर्देष दिये। उन्होनें इस कार्य के लिए कृषि विभाग के अनुविभागिय अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को किसानों से संपर्क कर लक्ष्य अनुरूप कार्य पूर्ण करने कहा। इसमें जिन किसानों के दस्तावेजोंमंे त्रुटि पाये जाने पर आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है, उनका सत्यापन कर आवष्यकदस्तावेज लेकर आवेदन सुधार कर लाभ दिलाये जाने निर्देष दिया है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की योजना अंतर्गत कृषकों को सम्मान निधि के 2000 हजार की तीन किस्तों में 6000 हजार रूपये वार्षिक प्रदाय किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर ने बैठक में बताया है कि केवल लक्ष्य अनुरूप पात्रता तय कर लाभ दिला कर लक्ष्य पूर्ण करना सही नहीं है, जिले में सभी किसानों को इसका पूर्ण लाभ मिले इस उद्देष्य से कार्य किया जाना है, जिसमें उन्होनें समस्त कृषि विस्तार अधिकारियों को दस्तावेजों के संकलन व त्रूटिपूर्णदस्तावेजों का सुधार कर किसान को लाभ पहुॅचाया जाना सुनिष्चित करने कहा है। कलेक्टर ने समस्त तहसीलदारों को क्षेत्र भ्रमण कर गंभीरता से कार्य करने को कहा है, और हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले इसे लक्ष्य बनाकर कार्य करने कहा है। उन्होनें समस्त अधिकारियों को मुख्यालय में रहकर कार्य करने निर्देषित किया है। -
अबतक के कार्यवाही में वसूला गया 2 लाख 23 हजार से अधिक का जुर्माना
सूरजपुर 17 जून : जिले मे कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला प्रषासन निरंतर कार्य कर रही है। जिले मे लाॅकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन मे नियमों का उलंघन करने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है, जिसमें सार्वजनिक स्थानों मे बिना मास्क लगायेपाये जाने पर, नियमों के विरूद्ध बिना अनुमति दुकान खोलने वालों पर प्रषासन के दल द्वारा कार्यवाही करतें हुए जुर्माना वसूला जा रहा है। इसी संबंध मे अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार अबतक नियमों का उलंघन करते पाये गये 939 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही में दो लाख 23 हजार 550 रूपये जुर्माना वसूली किया गया है। इसमे सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगायेपाये जाने पर 800 व्यक्तियों पर 95 हजार जुर्माना एवं नियम विरूद्ध दुकान खोलने पर 139 संचालाको से 1 लाख 28 हजार 550 रूपये जुर्माना वसूल किया गया है, और सभी नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने समझाईस भी दिया गया है।
गौरतलब है की 1 जून 2020 से लाॅकडाउन को बदल कर अनलाॅक 01 लागू किया गया है जिसमें लोग भारी संख्या में घर से निकल रहें हैं ऐसे में सुरक्षा उपायों का पालन न करना बड़े खतरे को आमंत्रण देता दिखाई पड़ता है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने स्थिति को तत्काल संज्ञान में लेते हुए ऐसे लोग जो नियमों का पालन नहीं कर रहें हैं और खुद तो असावधानी बरत कर स्वयं के साथ दुसरों को खतरें में डाल रहें हैं उनके विरूद्ध सख्ती बरतने के निर्देष दिये हैं जिसमें अपर कलेक्टर सहित एसडीएम व तहसीलदार पुलिस अमलों के साथ कार्यवाही में जुटे हुए हैं। प्रषासन की ओर से लगातार लोगो को जागरूक किया जा रहा हैं और नियमों का पालन करने अपील किया जा रहा है -
सूरजपुर 17 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन एवं मत्स्य पालन अधिकारी के मार्गदर्षन में जिले में मत्स्य पालन का कार्य सफल रूप से किया जा रहा है। इसी संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार कोयरी क्रमांक 06 केनापारा में निर्मित केज को 10 वर्ष के लिये मछली पालन हेतु स्थानीय महामाया मछुआरा समूह ग्राम पंचायत तेलईकछार को दिया गया है समूह के द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए 04 जून 2020 को 56 हजार नग पंगेषियस फिंगरलिंग मत्स्य बीज का 02 नर्सरीकेज में क्रय कर संचयन किया गया है। जिसे एक माह थोड़ा बढ़ जाने पर 20 केज में बराबर मात्रा में संचयन किया जावेगा। शेष 10 केज में मोनोसेक्स तिलापिया मछली का बीज माह जुलाई में क्रय कर संचयन किया जावेगा। मछलियों को खिलाने के लिये 05 टन मत्स्य आहार भी समूह के द्वारा क्रय किया गया है।
बता दें कि समूह के द्वारा पिछले वर्ष 23 टन उत्पादन किया गया था, जिससे समूह को अच्छी आमदनी प्राप्त हुई है, और इस वर्ष डाले गये बीज से करीब 40-45 टन उत्पादन प्राप्त होगा बताया गया है। -
कलेक्टर श्री शर्मा ने रोका छेकासम्बधी तैयारियों की बैठक में दिये निर्देष
सूरजपुर 17 जून : आगामी खरीफ मौसम में खेतों में लगाई गई फसलों को गांव के मवेशियों के चरने से बचाने के लिए जिले में रोका-छेका की व्यवस्था लागू की जाएगी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेशबघेल ने प्रदेश के किसानों के नाम संदेश में इस व्यवस्था को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मदद से लागू करने की मंशा जताई थी। मुख्यमंत्री की मंशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ सहित सूरजपुर जिले के समस्तग्राम पंचायतों भी इस व्यवस्था को लागू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री आकाष छिकारा, अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी की उपस्थिति में रोका-छेंका व्यवस्था लागू करने महत्वपूर्ण बैठक ली। 19 जून को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रोका-छेंका व्यवस्था लागू करने के लिए अपनी पंचायत की कार्य योजना बनाएंगे। मवेशियों से फसल चराई को रोकने वाली यह व्यवस्था पूरे गांव की सहमति से इसी दिन से लागू हो जाएगी। इस व्यवस्था के क्रियान्वयन में गौठानों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। गौठान ग्राम वाली पंचायतों में बैठक गौठानों में आयोजित होगी। इस दौरान ग्रामीण यह शपथ भी लेंगे कि वे अपने मवेशियों को खुले में नहीं छोड़ेंगे। कलेक्टर श्री शर्मा ने ग्राम पंचायतों में होने वाली इन बैठकों में सभी को सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन रखने और मास्क लगाकर ही बैठक में शामिल होने कहा है। उन्होंने बैठक स्थल पर हैंडवाश की व्यवस्था रखने के लिए भी पंचायत सचिवों को कहा। बैठक में पंच-सरपंच, जनप्रतिनिधि, गांव के वरिष्ठ नागरिकों, चरवाहों सहित गौठान समिति को भी शामिल करने कहा गया है, ताकि गांव से संबंधित सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श कर रोका-छेंका के लिए प्रभावी योजना तैयार की जा सके।
इस दौरान गोठानों में होने वाली बैठकों में विभिन्न शासकीय विभागों और अन्य जरूरतमंद किसानों को गौठानों में बनी कंपोस्ट खाद का वितरण भी किया जाएगा। गौठानों से जुड़े स्व-सहायता समूहों की बनाई गई सामग्रियों का प्रदर्शन और बिक्री भी होगी। गौठानों में पशुओं की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाए जाएंगे। पशु पालन और मछली पालन के इच्छुक किसानों के किसान के्रडिट कार्ड भी इस दौरान बनाए जाएंगे। कृषि, पशुपालन, मछली पालन, उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया जाएगा। किसानों को अभी से गौठानों में पैरादान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और गौठानों में अपने मवेशियों को नियमित रूप से भेजने के लिए भी कहा जाएगा।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने चरवाहे की व्यवस्था से पशुओं का गौठानों में व्यवस्थापन, खुले में विचरण कर रहे पशुओं का नियंत्रण व गौठानों में संधारण, गौठानों में पशु चिकित्सा तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, वर्षा के मौसम में गौठानों में पशुओं के सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबंध, वर्षा से जल भराव की समस्या दूर करने के लिये गौठानों में जल निकास की समुचित व्यवस्था तथा गौठान परिसर में पशुओं के बैठने हेतु कीचड़ आदि से मुक्त स्थान की उपलब्धता, गौठान में पर्याप्त चारा (पैरा आदि) की व्यवस्था, गौठानों में ग्रामीणजनों की समुचित भागीदारी, रखरखाव हेतु जागरूकता का कार्य स्थानीय कला जत्था समूहों के माध्यम से व्यापक प्रचार - प्रसार, गौठानों से संबद्ध स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रदर्शन, इस कार्य हेतु स्थानीय प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाकर अधिक से अधिक सहभागिता करने हेतु उपरोक्तानुसार कार्य को प्रत्येक गौठान में अतिप्राथमिकता से किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम आयोजन की प्रगति मयफोटोग्राफ्स से संबंधित प्रतिवेदन 19 जून 2020 शाम तक हार्ड एवं साफ्ट कॉपी में विशेष वाहक के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया। बैठक में कृषि, पशुपालन, मछली पालन, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। -
इस वर्ष योग का थीम होगा ‘‘योग एट होम एण्ड योग विद फैमिली”
महासमुंद 17 जून : कोविड-19 महामारी को कारण इस वर्ष 21 जून 2020 को छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा तथा इसे डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम ‘‘योग एट होम एण्ड योग विद फैमिली” है। 21 जून 2020 की सुबह 07ः00 बजे आम जनता अपने घरों से इस डिजिटल प्लेटफार्म पर योग दिवस समारोह में शामिल हो सकेंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले डिजिटल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एवं सामान्य योग प्रोटोकाॅल की जानकारी के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी विवरण सोशल मीडिया प्लेटफार्म में उपलब्ध है। सामान्य योग प्रोटोकाॅल ¼CYP½ का e-book और video website:- Yoga.ayush.gov.in से भी Download कर प्राप्त कर सकते है।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री धर्मेन्द्र साहू ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली “माई लाईफ माई योगा” प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में कर रहा है, जिसमें प्रतिभागियों को तीन यौगिक अभ्यासों (क्रिया, आसन, प्राणायाम, बंध या मुद्रा) का तीन मिनट का वीडियो फेसबुक, ट्वीटर या इंस्टाग्राम पर ‘#MyLifeMyYoga’ पर अपलोड करना होगा। साथ ही एक छोटे वीडियो संदेश में बताना होगा कि कैसे योग क्रियाओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया। आयोजन के संबंध में अद्यतन सूचनाओं के लिए innovate.mygov.in वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है। -
11 जुलाई 2020 को आयोजित की जाएगी राज्य स्तरीय लोक अदालत
महासमुंद 17 जून : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मोहम्मद जहाँगीर तिगाला ने बताया कि जिला कोर्ट में सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग में ई-फाइलिंग संपर्क क्रांति सहायता केन्द्र खोला गया है। इसके माध्यम से वकील प्रकरण के सभी दस्तावेज ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। दस्तावेज संबंधित कोर्ट को उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रकरण के बारे में बहस कर सकते हैं। इस प्रकार के दस्तावेज को ऑनलाइन जज के समक्ष पेश कर सकते है। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए जिला न्यायालय के वकीलों को न्यायालयीन कार्यवाही करने के लिए सहयोग के तौर पर ई-फाइलिंग संपर्क क्रांति सहायता केन्द्र की शुरुआत की गई। जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुषमा सावंत द्वारा उक्त केन्द्र का उद्घाटन किया गया। ऐसे वकील जिनके द्वारा एंड्रायड मोबाइल कंप्यूटर स्कैनर की सुविधा उपलब्ध नहीं है या फिर उपयोग में नहीं लाते हांेगे, उनकी सुविधा के लिए ई-फाइलिंग की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि इससे वकीलों की समस्या का निराकरण हो जाएगा। हेल्प डेस्क में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों द्वारा अधिवक्ताओं को ई-फाईलिंग की प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण देंगे। न्यायालय परिसर में वकीलों के लिए वीडियो कांफ्रेसिंग के लिए अलग से एक कक्ष बनाया गया है। वहां ई-डेस्क उपलब्ध है। यहां से वकील पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में बहस करेंगे। इस कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार प्रजापति, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, श्रीमती निधि शर्मा तिवारी, अपर जिला न्यायाधीश, सुश्री पुष्पलता मार्कण्डेय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मोहम्मद जहाँगीर तिगाला उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मोहम्मद जहाँगीर तिगाला द्वारा जानकारी दी गई कि 11 जुलाई 2020 को राज्य स्तरीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी।
वर्तमान समय में अदालतों की नियमित कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार स्थगित है तथा केवल अत्यावश्यक कार्य का संपादन सीमित न्यायाधीशों एवं स्टाफ के माध्यम से निष्पादित किया जा रहा है, जिसके कारण कई प्रकरणों के निराकरण में विलम्ब कारित हुआ है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए माननीय उच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रकरणों के आपसी सामंजस्य एवं राजीनामा के आधार पर त्वरित निराकरण हेतु राज्य स्तरीय लोक अदालत का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसका लाभ समस्त पक्षकार प्राप्त कर सकते है एवं कई वर्षों से लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का त्वरित निराकरण करवा सकते हैं। इस लोक अदालत में मुख्य रूप से दुर्घटना दावा एवं कुटुम्ब न्यायालय में लंबित मामलों को विशेष महत्व दिया जाएगा। जिससे आमजन वर्तमान आर्थिक तंगी के वातावरण में अवार्ड प्राप्त कर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ कर सकते है। इस संबंध में पक्षकार अपने अधिवक्ता या जिला न्यायालय स्थिति विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रबंध कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। - महासमुंद 17 जून : राज्य शासन द्वारा प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को अधिकतम पच्चीस लाख रूपए तक विर्निमाण क्षेत्र में, दस लाख रूपए तक सेवा क्षेत्र में एवं अधिकतम दो लाख रूपए तक व्यवसाय क्षेत्र में वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन करने की पात्रताएं इस प्रकार हैं इनमें आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 से 35 वर्ष (आरक्षित वर्ग के लिए 05 वर्ष की छूट), छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी, परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रूपए से अधिक न हो, किसी भी बैंक का ऋण चुककर्ता न हो एवं भारत, राज्य शासन के योजनांतर्गत पूर्व में अनुदान का लाभ न लिया हो।
ऐसे इच्छुक आवेदक कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद में निःशुल्क निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमंुद, पुराना तहसील परिसर, महासमुंद में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन, राशन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लाईसेंस (कोई भी एक), शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, जन्मतिथि संबंधी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निःशक्तजन, भूतपूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक, जाति संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो), प्रिवार की वार्षिक आय के संबंध में शपथ पत्र, आवेदन पत्र दो सेट में संलग्न करना होगा। -
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवाओं को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिए दिया जाएगा अनुदान
महासमुंद 17 जून : जिले के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अंतर्गत महासमुंद जिले में वर्ष 2020-21 के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा आॅनलाईन आवेदन मंगाए जा रहे है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिए वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से क्रमशः अधिकतम 25.00 लाख रूपए तक विनिर्माण के लिए एवं अधिकतम 10.00 लाख रूपए तक सेवा क्षेत्र के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। शासन के नियमानुसार इस योजना के अंतर्गत वर्गवार शहरी क्षेत्रों में 15 से 25 प्रतिशत तक अनुदान एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 25 से 35 प्रतिशत् तक मार्जिन मनी अनुदान शासन द्वारा दी जाती है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना के तहत् आवेदन करने के लिए पात्रता निर्धारित की गई है। इसके तहत् आवेदक 18 वर्ष से कम न हो एवं आठवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं बैंक, वित्तीय संस्थान का चूक कर्ता न हो तथा भारत शासन या राज्य शासन से पूर्व में अनुदान का लाभ न लिया हो। इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों के तहत् स्थाई जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पासपोर्ट साईज फोटो एवं ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग एवं सेवा स्थापित करने पर संबंधित ग्राम का जनसंख्या प्रमाण पत्र देना होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में www.kviconline.gov.in में लाॅगईन कर एजेंसी-डी.आई.सी. का चयन कर आॅनलाईन आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद, पुराना तहसील आॅफिस परिसर, महासमुंद में या कार्यालय के दूरभाष 07723-223115 पर कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है। -
महासमुंद 17 जून : जिले में आज कोरोना के 02 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम सिमगांव (ग्रामपंचायत दरगांव) में 01 व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। कोरोना पॉजिटिव इस महिला की उम्र 24 वर्ष है और यह महिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से आई है वहीं पिथौरा विकासखंड के ग्राम जबलपुर में 01 व्यक्ति ( पुरूष) कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमित इस व्यक्ति की उम्र 45 वर्ष है और यह बस्ती (उत्तर प्रदेश) से आया है। दोनों ही संक्रमित क्वारेन्टीन सेंटर में हैं। -
चालानी कार्रवाई करते हुए 25 हजार 200 रूपए का वसूला गया जुर्माना
महासमुंद 17 जून : शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव एवं प्रसार को रोकने के लिए मार्गदर्शी निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार इन निर्देशों का पालन नहीं करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं बिना माॅस्क पहनें बाहर निकलने पर कार्रवाई करने के निर्देश है। इसी तारतम्य में महासमुंद अनुविभाग के अंतर्गत विगत दिनों 126 व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर बिना माॅस्क पहने घूमने वालों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 25 हजार 200 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए लाॅऊडस्पीकर के माध्यम से सजग किया जा रहा हैं। -
महासमुंद 17 जून : भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार जिला मुख्यालय महासमुंद के महात्मा गांधी वार्ड महामाया पारा में विगत दिनों कोरोना पाॅजिटीव केस पाए जाने के कारण उक्त क्षेत्र को जिला प्रशासन द्वारा कन्टेंटमेंट जोन घोषित किया गया हैं। महासमुंद के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने बताया कि इस क्षेत्र में मेडिकल इमरजेंसी, आपातकाल के लिए ही छूट दी गई है। इसके अलावा कन्टेंटमेंट जोन के भीतर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए व्यावसायियों के फोन नम्बर भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिसके माध्यम से उन्हें आवश्यक वस्तुओं की डिलेवरी व्यापारियों द्वारा दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि आज खाद्य विभाग की पहल पर कन्टेंटमेंट जोन के अंदर निवासरत् 10 परिवारों को उचित मूल्य की दुुकान के माध्यम से राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया। - जशपुरनगर 17 जून : जशपुर जिले में अब तक 148.9 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षां की तुलना में 17 जून तक औसत वर्षा 43.0 मिमी हुई है। बीते 24 घंटे में जिले मेें 54.2 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जशपुर तहसील में 233.4 मिमी, मनोरा में 66.4 मिमी, कुनकुरी में 259.8 मिमी, दुलदुला में 175.8 मिमी, फरसाबहार में 119.5 मिमी, बगीचा में 95 मिमी, कांसाबेल में 112.9 मिमी एवं पत्थलगांव में 128.4 मिमी वर्षा हो चुकी है।
-
ग्रामीण क्षेत्रों में मवेषियों के प्रबंधन के लिए रोका-छेका की व्यवस्था अपनाने कलेक्टर ने की अपील
19 जून से सभी पंचायतो में ग्राम सभा का आयोजन कर रोका-छेका अपनाने का जनप्रतिनिधि ले संकल्प - कलेक्टर
जशपुरनगर 17 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा जिले में धान की खेती की तैयारी को ध्यान में रखते हुए खुले में पशुओं की चराई पर रोक लगाने के लिए जिले को समस्त ग्रामवासियों से 19 जून से मवेषियों के प्रबंधन हेतु रोका-छेका की व्यवस्था को लागू करने की अपील की है एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने कहा है कि आगामी 19 जून से सभी गांवों और गौठानों में पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, गणमान्य नागरिक और चरवाहे मिलकर रोका-छेका को लागू करने में सहयोग करेने का संकल्प ले।
श्री कावरे ने बताया कि जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है। किसान खेती-किसानी की तैयारी शुरू कर चुके हैं। कुछ किसान थरहा लगाने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ किसान खुर्रा बोनी कर चुके हैं या तैयारी कर रहे हैं। धान की फसल को बचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है अनाज के बीज अंकुरित के समय उसकी देखभाल करना। ऐसे समय में जब मवेषियों की रखवाई नहीं होती तथा मवेषी खुले स्थानों मेे चराई करते हैं, तो धान की फसल को भारी नुकसान होता है।जिले में खेती के दौरान फसलों को सुरक्षित रखने के लिए रोका-छेका किया जाना गांवों की पुरानी व्यवस्था है। यह परम्परा आज भी बहुत उपयोगी है। इससे खुले में चरने वाले पशुओं पर रोक लगाने का काम किया जाता है। जिससे फसलों की सुरक्षा होती है। ग्रामीण क्षेत्रों मंे गयार लोग मवेशियों की चराई अपनी देख रेख में करते हैं। यह कार्य अलग-अलग गांवों में अलग-अलग समय में होता है।
कलेक्टर श्री कावरे ने बताया कि जिले में बारहमासी खेती को बढ़ावा देने के लिए पशुओं का प्रबंधन जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर गांव में गौठानों का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने गौठानों में पशुओं के रख-रखाव के लिए बेहतर व्यवस्था करने के साथ ही गौठान समितियों को सक्रिय करने की बात कही। गांवों में निर्मित होने वाले गौठानों में एक कमरा और शेड का निर्माण भी किया जा रहा है ताकि यहां पशुओं के उपचार आदि के लिए पशु चिकित्सकों के बैठने तथा आवश्यक दवाएं, उपकरण एवं अन्य सामग्री को सुरक्षित रखने की व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि गौठानों में शेड का निर्माण होने से आर्थिक गतिविधियों का संचालन बेहतर तरीके से किया जा रहा है। जहां स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा रोजगार मूलक एवं आजीविका संवर्धन से संबंधित गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिनमें बिजली पोल, ट्री गार्ड, गमला, जैविक खाद, दोना-पत्तल इत्यादि उत्पादों का निर्माण कर वे अपनी आमदनी में वृद्धि कर रही हैै।
कलेक्टर ने 19 जून से सभी पंचायतो में ग्रामसभा का बैठक आयोजित कर पशुओं के रोका-छेका की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने एवं प्रत्येक गांव में रोका-छेका हेतु बैठक आयोजन से लेकर आवष्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु ग्रामवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए हैं। -
किसान न्याय योजना के तहत मिली राशि ने हम किसानों को आर्थिक सहारा प्रदान किया है - श्री रामकिषुनउन्नत किस्म की बीज, खाद खरीदी के साथ ही आसानी से कर सकेगें खरीफ की तैयारीकिसान श्री रामकिषुन को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पहली किष्त के रूप में मिला 16611 रूपए
जशपुरनगर 17 जून : कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के द्वारा लॉकडाउन से प्रभावित किसानों के लिए प्रदेष सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना कोरोना महामारी के संकट काल में ग्रामीण किसानों की खेती किसानी के लिए आर्थिक मदद के रूप में सहारा बना है। जिले के विकासखंड फरसाबहार के ग्राम दाईजबहार के 52 वर्षीय किसान श्री रामकिषुन मांझी के लिए राजीव गांधी किसान सम्मान योजना बड़ी राहत लेकर आई है। इस योजना के माध्यम से किसानों को चार किस्तों में धान खरीदी के अंतर की राशि प्रदान की जा रही है।
योजना से हुए लाभ के संबंध में बातचीत करते हुए श्री रामकिषुन मांझी ने कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया गया जिसके तहत मैने खरीफ वर्ष 2019-20 में तपकरा धान खरीदी केन्द्र में 97 क्विंटल धान बेचा था जिसके समर्थन मूल्य पर बेचे गए धान के अंतर की लगभग कुल 66 हजार राशि की प्रथम किश्त के रूप में 16 हजार 611 रूपए मेरेे खाते में राज्य शासन द्वारा जमा कराई गई है।
9 सदस्यों के संयुक्त परिवार के मुखिया रामकिषुन ने बताया कि उनके नाम पर करीब 7 एकड़ पैतृक कृषि भूमि है। परिवार के भरण-पोषण का मुख्य जारिया खेती किसानी ही है। श्री रामकिषुन ने बताया कि इस वर्ष अपने 2 एकड़ बाड़ी में आलू, प्याज, लहसुन, मिर्च की खेती की योजना बनाए थे। कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण सब्जियों की खेती के लिए खाद एवं बीज की खरीददारी हेतु पैसा एवं आवष्यक संसाधनों के इंतजाम करने में दिक्कत आ रही थी। इसी बीच राजीव गांधी किसान न्याय योजना से पहली किश्त मिलने से खेती के लिए मदद मिल गया और लगभग 2 एकड़ भूमि पर सब्जी की खेती कर पाया।
रामकिषुन बताते हैं कि पहले उनके खेत में सिर्फ खाने के लिए ही पर्याप्त मात्रा में धान का उत्पादन होता था लेकिन जब से मैंने कृषि की आधुनिक तरीके अपनाकर वैज्ञानिक पद्धिति से कृषि करना प्रारंभ किया है, तब से फसलों के पैदावार में लगातार बढोतरी हो रहा है। उन्होंने इस वर्ष 97 क्विंटल धान की बिक्री करने की जानकारी दी। उन्होनें बताया कि वे खरीफ के समय में धान के साथ ही मूंगफली, अरहर, उड़द जैसे दलहन एवं तिलहन फसलों की खेती भी करते है एवं रबी फसल के समय इस बार मक्का एवं गन्ना जैसे नकद फसलों की खेती करने के बारे में सोच रहे है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्राप्त सहायता राशि से आगामी खरीफ सीजन में बेहतर तरीके से खेती-किसानी की तैयारी करने में बहुत मदद मिली है। साथ ही उन्नत किस्म के खाद, बीज एवं रासायनिक उर्वरक आदि की व्यवस्था करने में आसानी हुई है। भूमि सुधार, समतलीकरण, मेंड़ बंधान इत्यादि कार्य करने में आसानी हुई है। इस बार भी अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।
श्री रामकिषुन ने बताया कि वर्तमान समय में जब पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है किसान भी इससे अछूते नहीं है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने किसानों की समस्याओं को समझा और लॉकडाउन की कठिन परिस्थिति में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत आर्थिक मदद दी। ऐसी कठिन परिस्थिति में किसान न्याय योजना के तहत मिली राशि ने हम किसानों को आर्थिक सहारा प्रदान किया है। श्री रामकिषुन ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं जिला प्रषासन को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से सहायता राशि प्रदान करने के लिए सहृदय से धन्यवाद देते हुए अपना आभार व्यक्त किया। -
जशपुरनगर 17 जून : शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुरनगर में कक्षा 6वीं में 35, 8वीं में 3, 9वीं में 1, 11वीं में 12 रिक्त सीटों पर छात्रों के प्रवेश हेतु 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त सीटों हेतु प्रवेश परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित की गई है।
विद्यालय की प्राचार्य सुश्री कमला केरकेट्टा ने बताया कि उक्त कक्षाओं की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों से 4 अप्रैल तक आवेदन मंगाए गए थे और चयन परीक्षा 7 अप्रैल को होनी थी, परन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थिति वश प्रवेश प्रक्रिया स्थगित कर 15 जुलाई का तिथि का निर्धारण किया गया है। चयन परीक्षा 15 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुरनगर में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में छात्रों के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। सुश्री केरकेट्टा ने यह भी बताया कि जिन छात्रों ने पूर्व में प्रवेश आवेदन पत्र जमा कर दिया है उन्हें दुबारा आवेदन पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे सभी छात्रों को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिए मोबाइल नम्बर पर फोन करके भी सूचना दी जाएगी। प्रवेश की जानकारी विद्यालय की वेबसाइट ूूूण्हवअजउवकमसीेेरंेीचनतण्पद के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जा रही है। -
जशपुरनगर 17 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जषपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 699 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में लगभग 3765 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है। जिसमें पुरूषों की संख्या 3335 एवं महिलाओं की संख्य 430 शामिल है। इनमें जशपुर विकासखंड के 58 क्वारेंटाईन सेंटर में 273 लोगों को रखा गया हैं। इसी प्रकार मनोरा के 57 क्वारेंटाईन सेंटर में 168 लोगों को, दुलदुला विकासखंड के 90 क्वारेंटाईन सेंटर में 463 लोगों को, कुनकुरी विकासखंड के 153 क्वांरेंटाईन सेंटर में 576 लोगों को, फरसाबहार विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 809 लोगों को कासंाबेल विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 417 लोगों को, पत्थलगांव विकासखंड के 128 क्वारेंटाईन सेंटर में 543 लोगों को एवं बगीचा विकासखंड के 103 क्वारेंटाईन सेंटर में 516 लोगों को रखा गया है।
कलेक्टर श्री कावरे के निर्देश पर एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं निंग कराई जा रही है। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जा रहा है। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जा रही है।