- Home
- छत्तीसगढ़
- बेमेतरा 16 जून : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 05 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 05 प्रकरणों जिनमे तहसील बेरला के ग्राम पांहदा निवासी उमंग साहू की तालाब मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन श्री सुनील साहू, पिता जत्थाराम साहू, तहसील बेरला के ग्राम रेवे निवासी जकलाराम की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन हेमन पिता जकलाराम, तहसील थानखम्हरिया के ग्राम कन्हेरा निवासी राजू वर्मा की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन कमलेश्वरी वर्मा पति राजू वर्मा, तहसील बेरला के ग्राम बारगांव निवासी बल्लूराम की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन सावित्री बाई पति श्री बल्लूराम यादव एवं तहसील साजा के ग्राम पेण्ड्रावन निवासी वीर कौशल की बिच्छु के काटने से मृत्यु होने पर परिजन कमलेश महरा पिता धनकू को 4-4 लाख रुपए (कुल 20 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
-
बेमेतरा 16 जून : एक्सटेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजना अंतर्गत कृषकों को कृषि विभाग द्वारा जैविक खाद उत्पादन की तकनीकी, बहुफसलीय, फसल उत्पादन, सिंचाई क्षेत्रों में वृद्धि की दिशा में तकनीकी सुझाव एवं योजनाओं का लाभ देते हुए उनकी आय में वृद्धि करने का प्रयास किया जाता है, जिसके अंतर्गत वि.खं.-बेरला के कृषक श्री शिवम परगनिहा पिता श्री भूपेन्द्र परगनिहा, एवं सम्पूर्ण परिवार पूर्णतः कृषि पर आधारित है। उनके पास लगभग 5 हे. खेती का रकबा है। खेती के प्रति सजग तथा नवीन तकनीकी सीखने के प्रति उत्साह व उत्पादन के घटते स्तर तथा परिवार के आर्थिक कमजोरी के बीच उन्होने अपने पिताजी के साथ खेती का काम संभाला। जिसमें धान, गेहूॅ, अरहर, के साथ उद्यानिकी फसल हल्दी, अदरक, फल वृक्ष आम, नींबू, संतरा आदि फसल के संरक्षण हेतु फेंसिग में खेत के किनारे करौंदा और सागौन का वृक्षा रोपण किया है जिससे उन्हे वर्ष भर बहु उद्देश्य खेती से आय प्राप्त होती है। कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की उचित सलाह व मार्गदर्शन से असिंचित भूमि को सिंचित करने के लिए कृषि विभाग के अनुदान पर नलकूप खनन करवाया, जिससे वर्ष में एक से अधिक फसल लेता है एवं पशुपालन विभाग के अनुदान पर पशुपालन हेतु गौशाला का निर्माण किया। पशुपालन से उन्हे 12 से 14 लाख रूपये की आमदनी हो चुकी है। जैविक खेती के बढ़ते स्तर एवं जैविक उत्पाद की अधिक मूल्य प्राप्ति हेतु कृषि विभाग के मार्गदर्शन से श्री शिवम परगनिहा ने 20 वर्मी टांके का निर्माण कर एक वर्ष में 60 से 70 क्ंिवटल वर्मी खाद का उत्पादन किया। जिससे की कृषक को अतिरिक्त आय की प्राप्ति होती है।
आत्मा योजनांतर्गत कार्यरत कर्मचारीयों के संपर्क से श्री शिवम परगनिहा ने कई प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुए तथा आत्मा योजनांतर्गत कार्यरत कर्मचारीयों के सलाह से उन्होने वर्ष 2018-19 में आवेदन से आत्मा योजनांतर्गत जिला स्तरीय पुरस्कार राष्ट्रीय कृषि मेला रायपुर में कृषि मंत्री माननीय श्री रविन्द्र चैबे जी के होथों से पुरस्कृत किया गया।
वर्तमान में कृषि उत्पादन दर में आशा से अधिक वृध्दि होने के कारण जीवन स्तर मे काफी सुधार आया है। इसी के साथ-साथ जैविक अदरक, अरहर, हल्दी, फल, सब्जी के साथ दूध, जैविक खाद एवं गौ मुत्र से मेरी आमदनी आशा से कहीं अधिक प्राप्त हो रही है एवं कृषि विभाग के मार्गदर्शन एवं उन्नत तकनीक को अपनाने से कृषक श्री शिवम परगनिहा गौरवान्वित महसूस कर रहा है। - बेमेतरा 16 जून : मानसून आगमन से साथ ही जिला पंचायत कार्यालय प्रांगण बेमेतरा में जंगली पौधे एवं घास उग आए थे जिसकी सफाई के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्रीमती रीता यादव द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में परियोजना अधिकारी श्री बी.आर.मोरे, एपीओ मनरेगा श्री नवीन साहू, एस.बी.एम जिला समन्वयक श्री विष्णु साहू, एन.आर.एल.एम. की सुश्री रामेश्वरी कोर्राम एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।इस दौरान अंकुर समाजसेवी संस्थान से जिला पंचायत सदस्य राहुल योगीराज टिकरिहा, जय सतनाम स्व-सहायता समूह- बीजाभाट, जय जगदम्बा स्वयं सहायता समूह- आन्दू ने सफाई अभियान में हाथ बटाया।
-
बेमेतरा 16 जून : मुख्यमंत्री छ.ग. द्वारा राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उददेश्य के अन्तर्गत बेमेतरा जिले में अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट स्कूल हेतु शासकीय शिवलाल राठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वार्ड नम्बर 21 सिरवाबांधा रोड बेमेतरा का चयन किया गया है, इस विद्यालय में कक्षा 1लीं से 11वीं तक प्रवेश हेतु विद्यालय में 15 जून 2020 से फार्म का वितरण प्रारम्भ हो गया है, फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून 2020 है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की 30 जून 2020 को प्रत्येक कक्षा के लिए 40 की दर्ज संख्या के मान से विद्यार्थियों की चयन सूची विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया जायेगा। चयनित विद्यार्थियों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर 1 जुलाई 2020 से प्रवेश प्रारम्भ की जावेगी, प्रवेश का कार्य 15 जुलाई 2020 तक पूर्ण कर लिया जावेगा। प्रवेश में प्राथमिकता का क्रम निर्धारित करने के लिये कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 1 किलोमीटर, कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिये 3 किलोमीटर, कक्षा 9 से 10 के विद्यार्थियों के लिये 5 किलोमीटर एवं 11वी, 12वी के लिये 7 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि विद्यालयों में उपलब्ध स्थान से अधिक विद्यार्थी आवेदन करते है तो कक्षा 1 से 5 के लिये लाटरी निकालकर प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी तथा इसके उपर की कक्षाओं के लिये पूर्व की कक्षाओं के परीक्षा परिणाम के आधार पर मेरिट सूची बनाकर प्रवेश दिया जाएगा। यदि मेरिट सूची में एक से अधिक विद्यार्थी का नाम एक ही स्थान पर हो तो उनका भी लाटरी निकालकर निर्णय लिया जाएगा। शासकीय शिवलाल राठी इंग्लिश मिडियम स्कूल बेमेतरा में प्राचार्य की नियुक्ति हो चुकी है, शिक्षकों की नियुक्ति 30 जून 2020 तक पूर्ण कर लिया जावेगा एवं विद्यालय में 15 जुलाई 2020 से वर्चुअल क्लास प्रारम्भ होगी। विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु दो दिवसों में 133 प्रवेश फार्म पालकों द्वारा लिया जा चुका है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एस.ध्रुव ने पालकों से अपील की है कि अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में उत्तम गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने, प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 25 जून 2020 तक विद्यालय में प्रातः 11.00 बजे से 1.00 बजे तक प्राप्त कर सम्पूर्ण जानकारी के साथ फार्म को जमा कर सकते है। -
बेमेतरा 16 जून : बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम जोगीपुर थाना नवागढ़ के एक परिवार में नाबालिग बालिका का विवाह किये जाने की सूचना पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सह बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी रमाकांत चंद्राकर के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी व्योम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा दिवान, सुरेन्द्र साहू, आउटरीच वर्कर राजू प्रसाद शर्मा, चाईल्ड लाईन बेमेतरा से केन्द्र समन्वयक दशोदी सिंह, विनोद राजपूत एवं शैलेजा गेण्डेª, पुलिस विभाग थाना नवागढ़ श्री केशव कुमार व सी0आर0टेम्बुलकर, एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध नागरीको की सहायता उन बालिका के निवास स्थान पर पहुॅची, उक्त विवाह स्थल पर ग्राम दुल्लापुर जिला मुंगेली से बारात पहुंच चुकी थी। वर-वधु पक्ष को समझाईश दी गई जिस पर उनके द्वारा सहर्ष ही बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही विवाह किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की तथा बारात वापस ले जाने की बात कही गई, बालिका के परिजनों के अनुसार हमें यह ज्ञात नहीं था कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह गैर कानूनी है।
अधिकारियों द्वारा समझाईश दिये जाने पर उन्होने उक्त बालिका का विवाह 18 वर्ष के उपरांत किये जाने की शपथपूर्वक कथन किया। बालिका व परिजनों को बालक कल्याण समिति, बेमेतरा में समझाईस हेतु बुलाया गया है तथा उन्हे बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 में उल्लेखित प्रावधानों के बारे में बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका व 21 वर्ष से कम आयु का बालक का विवाह करना या करवाना अपराध है, जो भी व्यक्ति ऐसा करता या कराता है या विवाह में सहयोग प्रदान करता है,तो उसे भी 02 वर्ष तक कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रू. तक हो सकता है अथवा दोनो से दण्डित किया जा सकता है। -
बेमेतरा 16 जून : आगामी खरीफ सीजन के लिये जिले के किसानो को अब तक विभिन्न सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से 18758.90 क्वि. धान बीज के साथ 2183 क्विं. सोयाबीन बीज का वितरण और 36816 मि.टन उर्वरक वितरित किये जा चुके है। उप संचालक कृषि एम.डी. मानकर ने बताया की आगामी खरीफ सीजन में किसानों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने के लिये बीज निगम द्वारा जिले के सेवा सहकारी समितियों में मांग अनुरूप विभिन्न फसलों के बीजो का भण्डारण किया गया है। वर्तमान में सेवा सहकारी समितियों में धान बीज 21371.90 क्विं., अरहर 178.70 क्विं., सोयाबीन 3538.10 क्विं. एवं ढ़ेचा 350 क्विं. का भण्डारण किया जा चुका है। धान कि स्वर्णा, महामाया, स्वर्णा सब-1, राजेश्वरी, एम.टी.यू.-1001 एवं एम.टी.यू.-1010, अरहर की एल.आर.जी.-41, राजीवलोचन व सोयाबीन की जेएस-9305, जेएस-335, जेएस-9560 किस्मों के बीज उपलब्ध है। जिले में खरीफ 2020 के लिये निर्धारित 63200 उर्वरक के लक्ष्य के विरूद्व सहकारी समिति और विपणन संघ के माध्यम से 47571 मि.टन उर्वरक का भण्डारण किया जा चुका है। किसान अपनी सुविधा अनुसार खाद एवं बीज का उठाव कर रहे है। -
बेमेतरा 16 जून : छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम पढ़ई तुंहर दुआर के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 11 जून से 23 जून की अवधि मंे संचालित ‘गुरू तुझे सलाम‘ अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज मंगलवार को जिला स्तर पर ‘अहा क्षण‘ का आॅनलाईन आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी चार विकासखंड के चयनित 10 शिक्षकों ने अपने जीवन के अमूल्य और आनंदित करने वाले क्षणों तथा अपने सुखद अनुभवों को प्रकट किया। समग्र रूप से शिक्षक-शिक्षिकाओं के अनुभवों में उनके अध्यापन काल में हुए उन घटनाओं की बातें प्रकट हुईं जिन घटनाओं से कई छात्र-छात्राओंके जीवन में इन शिक्षकों के भगीरथ प्रयास से आमूलचूल परिवर्तन हुए। इन सुखद अनुभवों को ही इन्होंने अपना ‘अहा क्षण‘ होना निरूपित किया है।
इस कार्यक्रम का आयोजन जिला कोर ग्रुप द्वारा किया गया जिसमें होस्ट करने वाले जिला के नोडल अधिकारी श्री खिरामन लाल वर्मा, एस.एस.ए. के जिला मिशन समन्वयक श्री कमोद ठाकुर, श्री कमलनारायण शर्मा, तकनीकी सहायक श्री चंदन देव, श्री नेहिल वर्मा, श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं तथा अपने अहा क्षण का अनुभव बताने वाले शिक्षकों में श्रीमती ज्योति बनाफर, श्री केजहा राम निषाद, श्रीमती सावित्री साहू, श्रीमती स्मिता साहू, श्री आनंद ताम्रकार, श्री डमलेश कुमार, मैडम फरहद खान, श्री सुनील झा, श्री अनिल कुमार वर्मा, श्रीमती कल्पना वैष्णव सम्मिलित हुए।
‘गुरू तुझे सलाम अभियान के अगले अनुक्रम में 18 जून 2020 दिन गुरूवार को जिला स्तर पर विद्यार्थीगण अपने पसंदीदा शिक्षक के बारे में बोलेंगे तथा 20 जून 2020 दिन शनिवार को पालकगण ‘पढ़ई तंहर दुआर‘ के संबंध में अपने विचार साझा करेंगे। - कोरिया 16 जून : कोरिया जिले के जनपद पंचायत भरतपुर के क्वारंटाइन सेन्टर पो.मै. कन्या छात्रावास जनकपुर (नवीन) के एक मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर श्री एस एन राठौर द्वारा जनपद पंचायत भरतपुर के क्वारंटाइन सेन्टर पो.मै. कन्या छात्रावास, जनकपुर (नवीन) के पास से 500 मी. के दायरे को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें पूर्व दिशा में इन्द्रप्रस्थ स्टेडियम, जनकपुर, पश्चिम दिशा में वनभूमि, उत्तर दिशा में अटल चैक भरतपुर तथा दक्षिण दिशा में वनभूमि शामिल है। आम नागरिकों की उक्त क्षेत्र में सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। घोषित कन्टेनमेंट जोन में समस्त कार्यों हेतु एसडीएम भरतपुर, श्री बीरेन्द्र लकड़ा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- कोरिया 16 जून : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने धान की फसलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुले में पशुओं की चराई पर रोक लगाने के लिए जिले को समस्त ग्रामवासियों से 19 जून से रोका छेका की व्यवस्था को लागू करने की अपील की है एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने कहा है कि आगामी 19 जून तक सभी गांवों और गौठानों में पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, गणमान्य नागरिक और चरवाहे मिलकर रोका-छेका को लागू करने में सहयोग करें। रोका-छेका की व्यवस्था से अन्य फसलें लेने की संभावना भी बढ़ जाएगी।
उल्लेखनीय है कि संचालक, पंचायत संचालनालय के संचालक एस. प्रकाश ने सभी जिलों के कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर 19 जून से जिलों में रोका छेका की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है।
आगामी बुवाई के मौसम को देखते हुए रोका-छेका की परंपरा बहुत प्रासंगिक है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में पशुओं द्वारा खुले में चराई पर रोक लगाना सुनिश्चित किया जाना है। इसके लिए 19 जून तक सभी गांवो और गौठानों में रोका-छेका की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को बैठक आयोजित समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश पत्र में दिये गये हैं। -
बलरामपुर 16 जून : छत्तीसगढ़ शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् आंगनबाड़ी/शालाओं में सुपोषण, ग्राम पंचायतों को कुपोषण मुक्त पंचायत बनाने, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, इंग्लिश मेडियम स्कूल, प्रधानमंत्री किसान-सम्मान निधि, वन अधिकार नियम, वृहद वृक्षारोपण, प्रवासी श्रमिकों का व्यवस्थापन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आश्रम, छात्रावास, उप स्वास्थ्य केन्द्र, सार्वभौम पी.डी.एस., नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी (मनरेगा) के कार्य सतत् निगरानी, माॅनीटरिंग एवं अनुश्रवन तथा कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत कोगवार, कर्री, मझौली, बेबदी, हरदीबहरा, झापर, तुगंवा, पटेवा के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर श्री वेदप्रकाश पाण्डेय, ग्राम पंचायत बलंगी, जोगियानी, गुड़रू, तोरफा, चकदेही, आसनडीह, कमलपुर, जनकपुर, मुढ़िया के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री एन. एक्का, ग्राम पंचायत लंगड़ी, करमडीहा (क), भरूहीबांस, बभनी, चरचरी, शंकरपुर, नवगई, सोनहत के लिए जिला सेनानी श्री निकोलस खलखो, ग्राम पंचायत रमेशपुर, रघुनाथनगर, केसारी, गिरवानी, सरना, गैना, बेतो, जवराही, चंवरसरई, हरिगवां के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री जितेन्द्र देवांगन, ग्राम पंचायत पण्डरी, महेवा, कोटी, लोधी, गुरमुटी, मदनपुर, रामनगर, ककनेसा के लिए सहायक यंत्री क्रेडा श्री सुमन किण्डो, ग्राम पंचायत बसंतपुर, रूपपुर, पशुपतिपुर, सरूवत, बाजरा, फुलीडूमर, गोबरा, कुंदी के लिए डीएम नान श्री यू.एस. भट्ट, ग्राम पंचायत मिथलापुर, कोल्हुआ, पेण्डारी, कोटराही, प्रेमनगर, जमई, मेंढ़ारी के लिए सहायक परियोजना अधिकारी आर.एम.एस.ए. श्री विनोद गुप्ता, ग्राम पंचातय श्याही, गोन्दला, करमडीहा (ब), गोवर्धनपुर, मुरकौल, लमोरी, बैकुण्ठपुर, बिरेन्द्रनगर, सुलसुली, बेलसर, चांदी, शारदापुर (सु), महुली के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, ग्राम पंचायत रजखेता, परसडीहा, शिवरी, बरतीखुर्द, बरतकला, पनसरा के लिए जिला योजना समन्वयक सुश्री स्मृति एक्का, ग्राम पंचायत ढ़ोढ़ी, बुढ़ाडांड, ओदारी, बड़कागांव, शारदापुर (ई), इंजानी, भगवानपुर, सुरसा के लिए श्री सहायक आयुक्त आदिवास श्री आर.के. शर्मा, ग्राम पंचायत अल्का, मानपुर, ढ़ढ़िया, कछिया, कड़िया, अमरावतीपुर के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अजय किशोर लकड़ा, ग्राम पंचायत रामपुर, दुआरी, डोंगरो, चलगली के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर श्री विशाल कुमार महाराणा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत झारा, कुशफर, सनावल, पचावल, कामेश्वरनगर, धौली, सेमरवा, बरवाही, इन्द्रवतीपुर के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय गुप्ता, ग्राम पंचायत तालकेश्वरपुर, कुंदरू, त्रिशुली, सलवाही, चेरा, टाटीआथर, कुल्र्लुडीह, चूनापाथ, डुमरपान, बरहानगर, महादेवपुर के कार्यपालन यंत्री जल सांसधन श्री यू.एस. राम, ग्राम पंचायत कुण्डपान, डुगरू, किण्डो, विमलापुर, बेलकुर्ता, बसेराखुर्द, अन्नपारा, गाजर, मिनवाखाड के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री बी.पी. सतनामी, ग्राम पंचायत आनन्दपुर, ओंरगा, दोलंगी, सिलाजू, उचरवा, विशुनपुर, रेवतीपुर, पिपरपान, सुन्दरपुर, के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सेतु श्री आर.के. धु्रव, ग्राम पंचायत रामचन्द्रपुर, चेरवाडीह, चरगढ़, निलकंठपुर, बाहरचुरा, भीतरचुरा, कालिकापुर, अनिरूद्धपुर, हरिहरपुर, छत्तरपुर के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जे.आर. प्रधान, ग्राम पंचायत लोधा, धरमी, विशालपुर, नवाडीह, मरमा त्रिकुण्डा, पलगी, कृष्णनगर, राधानगर, गरगोड़ी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री अभिषेक गुप्ता, ग्राम पंचायत बानापाती, बगरा, चाकी, लावा, गम्हरिया, केवली, मेघुली, चुमरा के लिए निरीक्षक जिला परिवहन कार्यालय श्री संतोष राठौर, ग्राम पंचायत महावीरगंज, चिनियां, विजयनगर, भाला, कनकपुर, लुरगी, के लिए मण्डी सचिव रामानुजगंज श्री बीरेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत पुरानडीह, कमलपुर, केरवाशीला, आरागाही, ताम्बेश्वनगर, दवगई, नगरा, भवंरमाल के लिए समन्वयक साक्षर भारत श्री ओ.पी. गुप्ता एवं ग्राम पंचायत देवीगंज, पिपरौल, परहियाडीह, पुरूषोत्तमपुर, मितगई, भितियाही, तेतरडीह, बुलगांव, जामवंतपुर, रेहरूनगर, चन्द्रनगर के लिए जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना श्री दिवाकर गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत करमडीहा, कोदौरा, सेमराकठरा, भेण्डरी, पकराड़ी, तोनी, कोटडीह के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा, ग्राम पंचायत गोपालपुर, मुरका, करवां कुन्दीखुर्द, ठरकी, सिंगखैरा, नवकी, बगाड़ी के लिए सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री के.एम. पाठक, ग्राम पंचायत जिगड़ी, लदकुड़, मंहगई, अलखडीहा, कौडू, उलिया, उफिया, परती, बाड़ीचलगली के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री आर.एस. लाल, ग्राम पंचायत झिंगो, कर्रा, कोटागहना, पहाड़खडुवा, घोरगड़ी, बैढ़ी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का, ग्राम पंचायत सेवारी, भदार, लाऊ, बुढ़ाबगीचा, लडुवा के लिए श्रम पदाधिकारी श्री नितेश विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत राजपुर, डिगनगर, चन्द्रगढ़, अमदरी, पतरापारा, ओकरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्रीमती रिता सेन शाक्य, ग्राम पंचायत परसागुड़ी, करजी, उधवाकठरा, चिलमाकला, नरसिंहपुर, मरकाडांड़, दुप्पी, चैरा के लिए खनिज अधिकारी श्री कुमार मण्डावी, ग्राम पंचायत परसवारकला, धंधापुर, रेवतपुर, खोखनियां, कुन्दीकला, शिवपुर, बदौली, खुखरी, खेड़रो के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजपुर श्री यशपाल सिंह, बघिमा, चांची, डकवा, बरियों, बघिमा, भिलाईखुर्द, बादा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग श्री अमित दास, ग्राम पंचायत सिधमा, अखोराखुर्द, ककना, मदनेश्वरपुर, आरा, अमड़ीपारा, घटगांव के लिए जिला विपणन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत डीपाडीहखुर्द, जगिमा, पटना, घुघरीखुर्द, पहरी, बेलसर नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रय बैंक मर्यादित श्री आर.पी. पाण्डेय, ग्राम पंचायत महुआडीह, चलगली, जमड़ी, खरखोना, अमेरा, अमगांव के लिए सहायक अभियंता गृह निर्माण विभाग श्री अमरपाल साहू, ग्राम पंचायत शंकरगढ़, बेलकोना, कोरंधा, मानपुर, सिहार, लडूवा के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र श्री बी.पी. वासनिक, ग्राम पंचायत जारगिम, परेंवा, खैराडीह, भोदना, मनोहरपुर, पोड़ीखुर्द, विनायकपुर के लिए कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल श्री आर. नामदेव, ग्राम पंचायत हरगांवा, दोहना, कमारी, सिलफिली, मुरका, लोधी, सरगवां, सरिमा के लिए उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत, ग्राम पंचायत रेहड़ा, कृष्णनगर, कोटालू, कोदवा, बादा, देवसराकला, उदसरई के लिए सहायक संचालक श्री पतराम सिंह, ग्राम पंचायत दुर्गापुर, जरहाडीह, चिरई, भुनेश्वरपुर, जम्होर के लिए उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री आर.एन. पैंकरा, ग्राम पंचायत डीपाडीहकला, अय्यारी, चांगरो, कोठली, नवाडीह, घुघरीकला, उमको, करमी, उरांवटोली के लिए कार्य पालन यंत्री जल संसाधन श्री सिलवेस्टर मिंज, ग्राम पंचायत जोकापाठ, जामपानी, लहसुनपाठ, आसनपानी, गम्हारडीह, भरतपुर, करासी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शंकरगढ़ श्री कुमार प्रमोद सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत बसकेपी, महकेपी, नवाडीहकला, करचा, खजुरियाडीह, गौतमपुर, चांदो, जोधपुर के लिए सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री रनवीर साय, ग्राम पंचायत इदरीकला, कुरडीह, चटनिया, मड़वा, शाहपुर, धन्जी, कन्दरी, सुखरी, मगाजी के लिए जिला आबकारी अधिकारी श्री आलेख राम सिदार, ग्राम पंचायत पुन्दाग, चुनचुना, सबाग, नवाडीहखुर्द, गदामी, जलजली, पुदाग के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री विनोद जायसवाल, ग्राम पंचायत चरहटकला, इदरीपाठ, बाटा, राजेन्द्रपुर, दात्रम, डुमरखोली, सामरी, अमटाही, गोपातु, जमीरापाठ, बेंतपानी, लक्ष्मणपुर, टाटीझरिया, सेरंगदाग, गजाधरपुर के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण श्री बी.एल. कोलकट्टी, ग्राम पंचायत रामनगर, रातासिली, देवरी, घुटराडीह, नटवरगर के लिए जिला समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र श्री मनीष चैरसिया, ग्राम पंचायत हर्री, चैनपुर, भुलसीकला, अमरपुर, भुलसीखुर्द, जिरहुल, मोतीनगर, जिगनिया के लिए सहायक संचालक रेशम श्री मनीष पवार, ग्राम पंचायत करकली, सिविलदाग, सेमरा, कन्जीया, के लिए जिला परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान श्री रामप्रकाश जायसवाल, ग्राम पंचायत कंचनटोली, कटिमा, लरिमा, मदगुरी, भगवानपुर, धनेशपुर, सोनपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री दीपक निकुंज, ग्राम पंचायत निलकंठपुर, लवकशपुर, नवडीहा, त्रिपुरी, गोपीनगर, केदली के लिए जिला समन्वयक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्री उपेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत श्रीकोट, जवाहरनगर, कमलापुर, सुरबेना, खजुरी, कोरंधा, हंसपुर, प्रेमनगर के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री पी.एस. सुमन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत कपिलदेवपुर, गिरवरगंज, बसेराकला, मुरका, केरता, मानिकपुर, कोटरकी, सोनहरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल. वर्मा, भैरोपुर, चमनपुर, मकरो, कर्रीचलगली, रनहत, चंदौरा, लुरगीखुर्द, चितमा, बादा, धनवारकला, लुरगीकला, चम्पापुर के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्री के.के. जायसवाल, ग्राम पंचायत कोचली, घाघरा, झलरिया, डौरा, डुमरखोला, कोटसरी पोड़ी, गोविन्दपुर, सरगड़, अतौरी, लिलौटी के लिए कार्यपालन अधिकारी जिला अन्यवासायी श्री ओ.पी. साहू, ग्राम पंचायत पस्ता, चिलमा, सरगवां, पाढ़ी, खटवाबरदर, सीतारामपुर, कण्डा के लिए जिला साख्यिकी अधिकारी श्री आर.बी. चैरसिया, ग्राम पंचायत दहेजवार, बड़कीमहरी, भनौरा, सरनाडीह, तरकाखांड, महेशपुर, जमुआडांड़, खड़ियादामर, टांगरमहरी के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारी श्री आर. सिंह, ग्राम पंचायत सेन्दूर, नवाडीह, तातापानी, धनगांव, विश्रामनगर, सारंगपुर के लिा सहायक संचालक कौसल विकास अभियाकरण श्री संजय द्विवेदी, ग्राम पंचायत चितविश्रामपुर, सुर्रा, ओबरी, पिण्डरा, जतरो, रामनगरकला, बरदर, संतोषीनगर, कृष्णनगर, सागपुर के लिए सहायक संचालक मत्स्य पालन श्री मूरत सिंह, ग्राम पंचायत अमडण्डा, पचावल, जाबर, भेलवाडीह, डुमरखोरखा, महाराजगंज, राधाकृष्णनगर, कोठपाली, सवनी, झलपी, पुटसुरा, भैंसामुण्डा, जरहाडीह के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री विवेक चन्द्रा को नियुक्त किया गया है। साथ ही नगर पालिका क्षेत्र बलरामपुर के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी बलरामपुर श्री तरूण एक्का, नगर पंचायत रामानुजगंज के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुमित मेहता, नगर पंचायत वाड्रफनगर के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री व्ही.के. ओझा, नगर पंचायत राजपुर के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पिताम्बर धु्रव, नगर पंचायत कुसमी के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एस.के. दुबे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। -
बलरामपुर 16 जून : भारत सरकार द्वारा वर्ष 1972-73 से शहरों, कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं को आवासीय हाॅस्टल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भवन निर्माण हेतु अनुदान सहायता योजना का क्रियान्वयन किया गया है। कामकाजी महिला हाॅस्टल योजना का मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण अपने परिवार से दूर रहने वाले कामकाजी महिलाओं जिसमें अकेली, विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता एवं शादीशुदा परन्तु अपने पति से दूर रहती हो तथा मां के साथ 18 वर्ष तक की लड़की एवं 05 वर्ष तक के लड़के रह सकते हैं, के लिये सुरक्षित एवं किफायती आवास की उपलब्धता को बढ़ावा देना है। इस संबंध में कामकाजी महिला आवास गृह(छात्रावास) योजना को राज्यों एवं क्रियान्वयन एजेंसियों के माध्यम से संचालित किया जाना है, जिसमें केन्द्रांश, राज्यांश एंव क्रियान्वयन एजेंसी का अनुदान अनुपात 60ः15ः25 का होगा। इस हेतु बलरामपुर-रामानुजगज जिले के अन्तर्गत स्वयं सेवी संगठन संस्था/एजेंसी 25 जून 2020 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बलरामपुर में आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन सूचनापटल का अवलोकन किया जा सकता है। -
19 जून को आयोजित ग्रामसभा में पहुंचकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश
बलरामपुर 16 जून : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विगत 10 जून को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित वीडियों काॅन्फ्रेस के माध्यम से कलेक्टरों को दिये गये निर्देशों की विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने आगामी 19 जून 2020 को पूरे प्रदेश में ग्रामसभा के आयोजन हेतु सर्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कोविड-19 के मानकों के अनुरूप आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए इसकी मुनादी कर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों एवं ग्राम स्तरीय समिति के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों से उक्त दिवस को आयोजित ग्राम सभा में पहुंचकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने को कहा। इस अवसर पर हर गांव, हर गोठान में रोका-छेका के लिए बैठक आयोजित कर स्थानीय पशु पालकों द्वारा मवेशियों को खुले में न चरने देने की शपथ ली जाएगी।बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विगत 10 जून को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर काॅन्फ्रेस में कलेक्टरों को दिये गये निर्देशों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वन अधिकार अधिनियिम, प्रवासी श्रमिकों को बेहतर व्यवस्थापन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाएं हैं।
उन्होंने सभी अधिकारियों से इन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु मिशन मोड में कार्य करने को कहा। साथ ही सभी अधिकारी विभागीय कार्य के साथ-साथ क्षेत्रों का दौरा कर इन योजनाओं की समीक्षा करते हुए अनिवार्य रूप से निरीक्षण टीप लिखें। कलेक्टर ने सुपोषण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं आमजनों को अपनी बाड़ियों में फलदार वृक्ष लगाने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा। विभागीय अधिकारी क्षेत्रों का दौरा करते समय स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किये जाने वाले रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता की भी जांच करें। श्री धावड़े ने कहा कि शासन द्वारा नगरीय बसाहटों से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचलों तक स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार तथा जागरूकता लाने के उद्देश्य से विशेषकर आदिवासी जिलों में हाट बाजार क्लीनिक योजना की शुरूआत की गई है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि कोविड-19 के दौरान हाट बाजार संचालन की अनुमति प्राप्त होती तो सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए हाट बाजार क्लीनिक योजना का पुनः संचालन करें, ताकि बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मौसमी बीमारी के रोकथाम हेतु सभी दवाईयां तथा जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम की जानकारी देते हुए सभी अधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने को कहा। साथ ही लोक सेवा केन्द्र के कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिये। उन्होंने जिले में संचालित होने वाली इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारी के संबंध में जानकारी लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा शासन के मापदण्ड के अनुरूप छात्र-छात्राओं का प्रवेश लेने को कहा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी पट्टाधारी कृषकों सहित वन अधिकार पट्टा प्राप्त कृषकों को इसका लाभ अधिक से अधिक दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने वन अधिकार अधिनियम के तहत् वन अधिकार पट्टा प्राप्त कृषकों का भी क्रेडिट कार्ड बनाने तथा मनरेगा के तहत् भूमि सुधार, पशु पालन हेतु शेड सहित अन्य कार्यों से लाभान्वित करने को कहा। कलेक्टर ने कोविड-19 से प्रभावित जिले के प्रवासी श्रमिकों के बेहतर व्यवस्थापन हेतु सभी निर्माण एजेंसियों से उनके कार्य क्षमता के अनुरूप उन्हें नियोजित करने को कहा। उन्होंने सभी प्रवासी मजदूरों का पंजीयन, जाॅब कार्ड एवं राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी की समक्षा करते हुए नरवा योजना के तहत् जिले में चल रहे नाला ट्रीटमेंट एवं गोठान निर्माण के प्रगति की जानकारी लेते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने निर्देश दिये। उन्होंने बाड़ी येाजना के तहत् महिला स्व सहायता समूह द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बढ़ावा देने की बात कही। कलेक्टर ने आदिवासी विभाग द्वारा संचालित छात्रावास-आश्रमों, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन, आंगनबाड़ी केन्द्रों संचालित गर्म भोजन की वितरण हेतु स्व सहायता समूहों के माध्यम से सब्जी व अन्य सामग्रियों की आपूर्ति करने को कहा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व कार्यालय प्रमुख, सर्व जनपद पंचपयत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे। - जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
बलरामपुर 16 जून : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) 1995 के तहत् जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत् पुलिस अधीक्षक से प्राप्त 16 प्रकरणों पर नियमानुसार राहत राशि की स्वीकृति प्रदान करने तथा अध्यक्ष की अनुमति पर अन्य विषयों पर चर्चा की गई। सहायक आयुक्त आदिवासी के द्वारा क्रमानुसार प्रकरणों की जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित समिति के सदस्यों ने 16 प्रकरणों पर चर्चा करते हुए 26 लाख 75 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की। बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जाति प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा इसका सरलीकरण किया गया है तथा सक्षम प्राधिकारी को न्यूनतम दस्तावेज के साथ आवेदन कर प्राप्त किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समुदाय के जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनजाति समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें। प्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों का कत्र्तव्य है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समुदाय के अधिकारों का हनन् न हो।
इसके बाद हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास नियम 2013 की धारा-24 की उपधारा (1) के तहत् सेप्टिक टैंक तथा अन्य जोखिम पूर्ण तरीके सफाई संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। सफाई कर्मियो के लिए सुरक्षा उपकरण जैसे टार्च, दस्ताने वितरण संबंधी प्रस्ताव ध्वनि मद से पारित किया गया। जिससे सफाई कर्मी पूर्ण सुरक्षात्मक उपायों के साथ कार्य करेंगे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., जिला पंचायत सदस्य श्री रामचरितर सोनवानी, श्रीमती गीता देवी तथा जनपद पंचायत सदस्य श्री मुन्द्रिका सिंह सहित समिति के सदस्य एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - कोरिया 16 जून : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि 19 जून को जिले के गौठानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होंने कहा कि रोका छेका योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से 19 जून तक रोका छेका की योजना बनाने तथा 19 जून से इस योजना को जिले में लागू करने के संबंध में चर्चा की।
बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदस्थापना मुख्यालय में रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आम जन की सहायता हेतु हाट बाजार के दिन फिल्ड के कर्मचारी सुविधानुसार संबंधित ग्राम पंचायतों में बैठेंगे। इसके साथ ही उन्होंने महत्वूपर्ण कांटेक्ट नम्बर को पंचायत भवनों के सूचना पटल पर स्पष्ट रूप से अंकित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि अंकित की जा रही समस्त सूचनाएं आवश्यक रूप से दिखनी चाहिए।
कलेक्टर श्री राठौर ने बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी से किसान फसल बीमा योजना की उपयोगता पर चर्चा करते हुए फसल परिवर्तन हेतु शासन द्वारा मिले लक्ष्य, मिट्टी परीक्षण,, एवं वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को नल जल प्रदाय योजना पर चर्चा करते हुए बंद पड़े कोरिया नीर को शीघ्र प्रांरभ कराने के निर्देश दिये। साथ ही नवीन जिला अस्पताल के निर्माण संबंधी विषय पर भी चर्चा की।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि हमें जिले की प्रगति के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना होगा, इसके लिए जिले के कुछ प्रमुख जगह को चिन्हांकित कर कोरिया हाट के नाम से 10 से 20 दुकानें तैयार करनी होगी जहां खाद, चारा, मसाला, वन, उत्पाद, स्व-सहायता समूह द्वारा बनाये गये कलाकृति एवं अन्य उत्पाद विक्रय हेतु रखे जायेंगे ताकि उन उत्पादों के विक्रय हेतु बेहतर बाजार सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि जहां पोल शिफ्टिंग का कार्य आवश्यक है, वहां शीघ्र इस काम को पूरा करें एवं बिजली कटौती का निराकरण करें। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी से कटहल के उत्पादन सहित काजू तथा आम के प्रोसेसिंग यूनिट की आवश्यकता पर चर्चा की तथा दूध से संबंधित को-आपरेटिव सोसायटी बनाने ए.आर.सी.एस को निर्देश दिये। साथ ही देवभोग से मिलने वाले अनुदान राशि पर भी चर्चा की। कलेक्टर श्री राठौर ने बैकुण्ठपुर की मुख्य नगर पालिका अधिकारी को प्रस्तावित बी.आर. अम्बेडकर मंगल भवन शादी घर के लिए जगह चिन्हांकन करने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। - कोरिया 16 जून : भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 16 जून 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 100.6, सोनहत तहसील में 144.9, मनेन्द्रगढ तहसील में 138.8, खड़गवां तहसील में 84.9, चिरमिरी तहसील में 83.4 और भरतपुर तहसील में 131.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी तहसील में आज सवेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 26.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 79.1 मिमी वर्षा सोनहत तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 113.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
सूरजपुर 16 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग मंत्रालय रायपुर पत्र के परिपालन में जिले के समस्तदेषी-विदेषी मदिरा दुकानों का संचालन के समय में आंषिकसंषोधन किया गया है। जिससे जिला सूरजपुर के समस्तदेषी-विदेषी मदिरा दुकनों का संचालन समय प्रातः 8ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है। समस्तदेषी-विदेषी मदिरा दुकानों के संचालन के संबंध में पूर्व में जारी निर्देष यथावत रहेंगे। -
सूरजपुर 16 जून : हरियर छत्तीसगढ़ की संकल्पना पर कार्य कर रही मुख्यमंत्री भूपेष बघेल की सरकार के द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा और कृषकों की समस्या के साथ ही राज्य में संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता के लिए निरंतर प्रयासरत् है। राज्य शासन की नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजना यह बताती है कि शासन जमीनी स्तर से जुड़ी समस्याओं और पर्यावरण को लेकर कितनी संजीदा सोंच के साथ कार्य कर रही है। जल का संरक्षण और संचयन को लेकर राज्य शासन के द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्ययोजना तैयार की गई है जिसमें रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रत्येक नगर के भवनों में स्थापित करने के निर्देष दिये गये हैं। इसी के परिपालन में जिला प्रषासन के द्वारा जिले में शासकीय तथा निजी भवनो का चिंहाकन कर उसमें रैन वाटर हार्वेस्ंिटग की स्थापना की गई है।
विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अबतक जिले में कुल 171 भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना किया जा चुका है, जिसमें सूरजपुर नगर पालिका के 32 शासकीय भवन व 67 निजी भवनों, प्रेमनगर नगर पंचायत के 14 शासकीय भवन व 4 निजी भवनों, विश्रामपुर नगर पंचायत के 6 शासकीय भवन व 4 निजी भवनों, प्रतापपुर नगर पंचायत के 7 शासकीय भवन व 18 निजी भवनों, जरही नगर पंचायत के 10 शासकीय भवन, भटगांव नगर पंचायत 9 शासकीय भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग बनाया जा चुका है। जिससे वर्षा के पानी का संचयन किया जायेगा। -
कार्यो का निरंतर निरीक्षण कर रहें अपर कलेक्टर श्री मोटवानी
सूरजपुर 16 जून : राज्य शासन के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्कूला को अगस्त तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद स्थिति को देखते हुए शालाओं को खोलने के संबंध में विचार किया जायेगा। इस दौरान बच्चों को पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम से आॅनलाईन षिक्षा प्रदान की जा रही है। जिले में इस अवधी में शालाओं को षिक्षण हेतु तैयार करने के लिए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देषित किया गया है, जिसमें शालाओं को सेनिटाईज करना, रंग रोगन का कार्य तथा मरम्मत कार्य करा लेने कहा गया है। कलेक्टर के द्वारा कार्यो का निरीक्षण और निगरानी करने के लिए अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी को निर्देषित किया है, जिसके परिपालन में श्री मोटवानी के द्वारा विकासखंडों का दौरा किया जा रहा है और कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने निर्देष शाला प्रभारी तथा विकासखंड षिक्षा अधिकारियों को दिया गया है।
इसी संबंध में जिला षिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कुल प्रा0षा0 1383, मा0षा0 554, हाई स्कूल व हाई सेकेण्डरी स्कूल 156 हैं जिनमें रंग रोगन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसमें अबतक प्रा0षा0 791, मा0षा0 328, हाई स्कूल व हाई सेकेण्डरी स्कूल 62 में रंग रोगन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। -
कृषि विभाग के अधिकारी दे रहें परामर्ष व आवष्यक सहयोग
सूरजपुर 16 जून : जिले में रबी फसल को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में कृषि विभाग के अधिकारी निरंतर किसानों को प्रोत्साहित कर रहें हैं। मक्का खरीफ ऋतु की मुख्य फसल है, साथ ही साथ इसकी खेती रबी मौसम व जायद में भी किया जा रहा है। जिसमें कृषकों को अच्छा लाभ मिल रहा है। जहाॅ पर सिंचाई का साधन है वहाॅ पर खरीफ में मक्का की अग्रेती फसल को ले सकते हैं एवं रबी में भी दूसरी फसल जैसे सरसों, गेहुॅ भी लिये जा सकते हैं। मक्का की फसल मुख्य नकदी फसल है कृषकमक्के को भुट्टे के रूप में भी बेच कर अच्छी आय प्राप्त करते हैं मक्का का उपयोग पषु चारा के रूप में गायों को दलिया बनाकर एवं मुर्गी को कुक्कुट आहार के रूप में किया जाता है। मक्के की फसल खरीफ में जून से जुलाई, रबी में अक्टूबर से नवंबर और जायद में फरवरी से मार्च लगाई जा सकती है। मक्के की रोपाई के लिए प्रति हेक्टेयर 20 किलोग्राम हाईब्रिड बीज की आवष्यक्ता पड़ती हैै। जिससे लगभग 50 से 60 क्विंटल मक्का की उपज प्राप्त होती है।
जिले के समस्त विकासखंडों में मक्का विस्तार का कार्य कृषि विकास अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। ऐसे ही विकासखंड प्रतापपुर के ग्रामधोंधा निवासी कृषक कमला यादव बतातें हैं, कि कृषि विकास अधिकारी आर.जी.प्रजापति एवं जीतेन्द्र यादव के सहयोग से वह मक्का फसल का उत्पादन कर रहें हैं, जिससे अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है और साथ ही पिछले वर्षो की तुलना में खर्च भी कम हो रहा है। पिछले वर्ष अधिकारियों की सलाह पर मक्के का रोपण किया था, जिसमें अच्छा उत्पादन प्राप्त होने पर इस वर्ष 1 हेक्टेयर भूमि में मक्के का उत्पादन कर रहे हैं जिसके लिए वर्तमान में खेतों में खाद डालकर तैयारी कर रहें हैं जिसमें बीज की रोपाई करेंगें। उन्होंनें विभाग के अधिकारियों समेंत जिला प्रषासन का धन्यवाद किया है। -
सूरजपुर 16 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री एस.एन. मोटवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राकृतिक आपदा पीड़ित के 08 हितग्राहियों के परिजनों व निकटतम वारिषों को राहत राषि करीब 32 लाख रूपये की स्वीकृती दी गई है। जिसमें विकासखण्ड रामानुजनगर ग्राम परषुरामपुर से मृतिका सनमेत पति स्व. जीत राम जाति पण्ड़ों की मृत्यु 10 जुलाई 2019 को जहरीले सर्प के काटने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसके पुत्र रामभरोष को, ग्राम लक्ष्मणपुर से मृतक रामाषंकर की मृत्यु 21 सितंबर 2018 को तालाब के पानी में डूबने से होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पिता रामकरन को, ग्राम गौरीपुर के मृतक उमेष राजवाड़े आत्मज राजू राजवाड़े जाति रजवार की मृत्यु 15 जुलाई 2019 को डबरी के पानी में डुबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पिता राजू राजवाड़े को, ग्राम तेलाईकछार से मृतक संतोष साहू आत्मज रामकुमार साहू जाती तेली की मृत्यु 17 अक्टूबर 2019 को पोखरी के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसकी पत्नि बेलावती को, ग्राम दवना से मृतिका तीरथलाल आत्मज अद्यन साय जाति गोड़ की मृत्यु 29 सितंबर 2018 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसकी माता श्रीमती धनेष्वरी सिंह को, ग्राम गौरीपुर से मृतिका उमेष्वरी राजवाड़े पिता राजू राजवाड़े जाति रजवार की मृत्यु 15 जुलाई 2019 को डबरी के पानी मे डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसके पिता राजू राजवाडे को, विकासखण्ड भैयाथान ग्राम बरौधी से मृतका जमुना बाई पति विजय की मृत्यु 22 अगस्त 2017 को कुआ के पानी में डूबने से होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पति विजयकुमार को, विकासखण्ड रामानुजनगर ग्राम सेन्दुरी से मृतक चन्दन सिंह आत्मज आलम साय जाति गोंड़ की मृत्यु 31 अगस्त 2018 को बांध के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसकी पत्नि फुलमेत को, चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। यह राशि आबंटन की प्रत्याशा में मांग संख्या 58 शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में आबंटन की प्रत्याशा में विकलनीय होगा। - जशपुरनगर 16 जून : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना वर्ष 2020-2021 के अन्तर्गत जिले के युवाओं को स्व. रोजगार स्थापित करने एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु ूूूणअपबवदसपदमण्हवअण्पद में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। योजना अंतर्गत अधिकत मस्वी कार्य लागत विनिर्माण व उद्योग इकाईयों के लिए 25 लाख, सेवा इकाईयों के लिए 10 लाख रूपए है। आवश्यक दस्तावेज-आधारकार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जाति, निवास, ग्रामपंचायत, नगरीय निकाय का अनापत्ति एवं जनसंख्या प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो।
मुख्यमंत्री युवास्व-रोजगार योजना अन्तर्गत आवेदक समस्त दस्तावेजों के साथ दो प्रतियों में जमा किया जाना होगा। योजनाअंतर्गत अधिकतम स्वीकार्य लागत विनिर्माण व उद्योग इकाईयों के लिए 25 लाख, सेवा इकाईयों के लिए 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु 2 लाख रूपए है। आवश्यक दस्तावेज-आधारकार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र (न्यूनतम 8वी पास), प्रोजेक्टरिपोर्ट, जाति, निवास, स्थल का किरायानामा/स्वामित्व का दस्तावेज, पासपोर्ट साईज फोटो, आय प्रमाण-पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अधिकतम तीन लाख तक पात्र) सामान्य वर्ग का उम्र 18 से 35 वर्ष एवं अन्य वर्ग का उम्र 18 से 40 वर्ष तक आवेदन कर सकते है। उक्त योजनाओं की आवेदन पत्र प्राप्ति का अंतिम तिथि दिनांक 15 जुलाई 2020 तक जिला व्यापार एवं उद्योगकेन्द्र, जशपुर में जमा कर सकते है। -
बदलते मौसम में रखें साफ सफाई का ध्यान
गाय के घी का करें सेवन और तेल मिर्ची का सेवन करें कम
रायपुर 16 जून : मानसून के आगमन के साथ ही कई बीमारियां भी साथ आती है ।मौसम बदलते ही सबसे पहली शुरुआत एलर्जी से होती है । कुछ एलर्जी मौसम के बदलने पर होती है और कुछ एलर्जी किसी व्यक्ति में पूरी ज़िंदगी के लिए होती है ।एलर्जी शरीर के नाज़ुक अंगों नाक, कान, गले, आंख, और त्वचा को प्रभावित करती हैं। कभी कभी मौसम बदलने पर छींकें आने लगती हैं या त्वचा में खुजली होती है जो एलर्जी हो सकती है।
शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रायपुर के पंचकर्म विभाग के एचओडी डॉ. रंजीप दास कहते है मानसून में गाय के घी का सेवन करना लाभदायी होता है । साथ ही तेल मिर्ची का सेवन कम करने से शरीर ठंडा रहता है जिससे एलर्जी और त्वचा रोगों से शरीर को बचाया जा सकता है ।एलर्जी होने पर नमक के पानी से गरारा करने पर नाक और मुंह में फसे धूल के कण और बलगम बाहर आता है। इससे नाक की एलर्जी की समस्या दूर हो जाती है । आसपास साफ सफाई रखें क्योंकि ज्यादातर एलर्जी बैक्टीरिया से होती है।खुजली वाले जानवरों से दूर रहें और साफ-सुथरे कपड़े पहने क्योंकि इनमें बैक्टीरिया हो सकते है जो एलर्जी का कारण बनते है।अगर मौसम बदलने से त्वचा में खुजली होती है तो नारियल के तेल में कपूर मिलाकर इसको खुजली वाले स्थान पर लगाने से राहत मिलती है।
दूध में हल्दी तथा किशमिश मिलाकर रोज पीने से एलर्जी से बचाव होता है। कच्ची हल्दी अथवा नीम की कलियों को सुबह खाली पेट लिया जा सकता है ।इस मौसम में कई बार शरीर में पित्त बढ़ने से जलन भी होती है । इसलिए ज्यादा पानी पीना चाहिए, नारियल पानी भी लाभदायक हैं ।
त्वचा पर होने वाली एलर्जी में एलोवेरा राहत देता है। एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं इससे खुजली में आराम मिलता है त्वचा पर मौजूद कीटाणु मर जाते है ।नीम एक एंटीबैक्टीरियल है कीटाणुओं से लड़ने में मदद करता है। इसके पत्तों को रात में पानी में भिगोकर रख दें और सुबह उन्हें पीस कर खुजली वाली जगह पर लगाएं। अगर आंखों में जलन या खुजली है तो आंखों को ठंडे पानी या गुलाब जल से धोएं। घर से बाहर निकलने से पहले अपनी आंखों को धूप वाले चश्मे से ढक लें। खीरा काटकर भी आंखों पर रख सकते हैं, इससे भी आंखों को आराम मिलता है।
नाक में एलर्जी हो गई है या छींकें आ रही हैं तो अदरक, लौंग, दालचीनी मिलाकर काढ़ा बना लें और इसे पी लें। ऐसा दिन में कम से दो बार करें फायदा मिलेगा। तुलसी, अदरक, लौंग, कालीमिर्च आदि मिलाकर बनाई गई चाय पीने से भी आराम मिलता है। -
कोरोना संक्रमित 35 मरीज सफल ईलाज उपरांत स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
जशपुरनगर 16 जून : जशपुर जिले में प्रवासी श्रमिकों के वापस आने के पष्चात जिलंे में कारोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। जिले में कारोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 90 है जिनमें एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 55 है एवं 35 कोराना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। वर्तमान में जिले के 55 कोरोना संक्रमित मरीजों का राज्य के विभिन्न जिला अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है जिनमें रायपुर के एम्स हाॅस्पिटल में 9, ईएसआईसी कोरबा में 33, जीएमसी अम्बिकापुर में 1, जीएमसी रायगढ़ में 7 एवं कोविड केयर सेंटर लाईवलीहुड जषपुर में 5 मरीजों का ईलाज किया जा रहा है।
डीपीएम श्री गनपत कुमार नायक ने बताया कि जिले के 35 कोरोना संक्रमित उपचार के पष्चात स्वस्थ हो चुके है एवं उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका हैै। इनमें एम्स रायपुर से 2, ईएसआईसी कोरबा से 3, जीएमसी अम्बिकापुर से 16 एवं जीएमसी रायगढ़ से 14 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। -
जशपुरनगर 16 जून : जशपुर जिले में अब तक 94.7 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है, जो बीते 10 वर्षां की तुलना में 16 जून तक औसत वर्षा 38.8 मिमी हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जशपुर तहसील में 194.2 मिमी, मनोरा में 49.2 मिमी, कुनकुरी में 178.4 मिमी, दुलदुला में 117.8 मिमी, फरसाबहार में 55 मिमी, बगीचा में 76 मिमी, कांसाबेल में 32.9 मिमी एवं पत्थलगांव में 54.4 मिमी वर्षा हो चुकी है। -
जशपुरनगर 16 जून : जिले में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निर्मित्त किए गए जलाषयों, तालाबोें, डबरी, डेम इत्यादि में विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष जल भराव की स्थिति बेहतर हैै। वर्तमान में जिले में स्थित 18 जलाषयों में उपयोगी मात्रा का 47 प्रतिषत जल भराव बना हुआ है। जलाशयों में पानी भरे होने से जिले में गर्मी के दिनों में की जाने वाली जलापूर्ति और सिंचाई को लेकर प्रशासन की चिंता दूर हुई है। इन जलाषयों से किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पानी देने के साथ ही गर्मी में निस्तारी के लिए तालाबों को भी भरा जाता है।
कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री डी. आर. दर्रो ने बताया कि इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु में जिले के सभी जलाषयों मंें जल भराव का स्तर बहुत अच्छा बना हुआ है। जिले के 18 जलाषयों की कुल जल संग्रहण क्षमता 2293.951 मिलियन घन फुट है। जिसका कुल उपयोगी क्षमता 2064.939 मिलियन घन फुट है। वर्तमान में इन सभी जलाषयों में संग्रहित कुल जल मात्रा 1193.091 मिलियन घन फुट में उपयोगी जल मात्रा 964.079 मिलियन घन फुट है। श्री दर्रो ने बताया कि वर्तमान में विकासखंड जषपुर के नीमगांव तालाब में 70 प्रतिषत जल भराव बना हुआ है। इसी प्रकार विकासखंड मनोरा के सोगड़ा तालाब में 30 प्रतिषत, सरडीह तालाब में 80 प्रतिषत, डड़गांव तालाब में 10 प्रतिषत जल भराव है।
विकासखंड फरसाबहार के लवाकेरा तालाब में 40 प्रतिषत, कोनपारा तालाब में 30 प्रतिषत, अंकिरा तालाब में 70 प्रतिषत जल भराव, कांसाबेल के साजापानी तालाब में 60 प्रतिषत, राजामुण्डा तालाब में 70 प्रतिषत जल भराव, पत्थलगांव के केराकछार में 30 प्रतिषत, तमता जलाषय में 40 प्रतिषत, खमगढ़ा जलाषय में 50 प्रतिषत, गेर्रानाला जलाषय में 45 प्रतिषत, बालाझर जलाषय में 50 प्रतिषत, घरजियाबथान जलाषय में 50 प्रतिषत एवं खरकट्टा जलाषय में 57 प्रतिषत जल भराव, विकासखंड कुनकुरी के बल्जोरा तालाब में 50 प्रतिषत, बेलसुंगा तालाब में 25 प्रतिषत जल भराव की स्थिति हैै। इन जलाषयों से किसानों की मांग पर आवष्यकतानुसार नहरों में पानी भी छोड़ा जा रहा है जिससे किसानों को कृषि एवं निस्तारी के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके। ग्रामीण किसानों द्वारा इन जलाषयों से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होने से अपने खेतों में दोहरी फसल के साथ ही मौसमी सब्जी की खेती कर अपने आय में वृद्धि कर रहे है।