- Home
- छत्तीसगढ़
-
कोरिया 09 जून : जिला खाद्य अधिकारी ने आज यहाॅ बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत प्रवासी व्यक्तियों/श्रमिकों, अन्य राज्यों के प्रवासी व्यक्तियों जो जिले में फसे हुए है एवं जिले में निवास कर रहे अन्य राज्यों के प्रवासी व्यक्तियों/श्रमिकों को जिनके पास किसी भी योजना अंतर्गत राषनकार्ड नही है उन्हें माह मई एवं जून 2020 में प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न एवं एक किलो चना प्रति परिवार प्रतिमाह संबंधित षासकीय उचित मूल्य की दुकानों से निःषुल्क प्रदाय किया जाएगा है। इस हेतु अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु जिले में कोविड-19 के संबंध में संचालित कंट्रोल रूम के दूरभाश क्रमांक 07836-232330 में सम्पर्क कर सकते है या विभागीय जनभागीदार वेबसाईट ीजजचेरूध्धींकलंण्बहण्दपबण्पदध्बजपज्रमदध्बपजप्रमदीवउमण्ंेचग पर जाकर आॅनलाईन पंजीयन तथा संबंधित जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय से सम्पर्क कर सकते है। प्रवासी व्यक्तियों/श्रमिकों के पंजीयन हेतु आधार नम्बर उपलब्ध नही होने की स्थिति में आधार पंजीयन पर्ची, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र, पैनकार्ड, किसान फोटो पासबुक, किसी राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा उसके षासकीय पत्र पर जारी फोटो सहित कोई पहचान पत्र आवष्यक है। आत्मनिर्भर भारत योजना माह मई एवं जून 2020 के लिए संचालित है।
-
समय-सीमा की बैठक संपन्न
कोरिया 09 जून : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होनें बैठक में उपस्थिति अधिकारियों से कल 10 जून को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में विडिया काफ्रेंस के माध्यम होने वाले कलेक्टर कांफ्रेंस की तैयारी के संबंध में चर्चा करते हुए आवष्यक निर्देष दिये। उन्होनें सभी विभागों के लंबित एवं निराकृत प्रकरणों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को लंबित आवेदनों का यथाषीघ्र निराकरण करने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने जिले के सभी 77 नवीन ग्राम पंचायतों में पंचायत सह-पीडीएस भवन बनाएं जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया। उन्होनें बताया कि विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में 19, सोनहत में 10, मनेन्द्रगढ़ 15, भरतपुर में 20 एवं खड़गवां के 13 ग्राम पंचायतों में पंचायत सह-पीडीएस भवन बनाए जायेगें। उन्होनें अधिकारियों के कहा कि सूचना का अधिकारी एवं लोक सेवा गांरटी अधिनियम का डिस्प्ले कार्यालयों में अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
बैठक में उन्होनें नरवा, गरवा, घुरवा बाडी योजना की प्रगति, हाट बाजार क्लीनिक योजना, इंग्लिस मीडियम स्कूल, षहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सुपोशण अभियान, ग्रामीण भूमिहीन मजदूर परिवारों को चिन्हांकन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, लघु वनोपजों का संग्रहण, वन अधिकारी अधिनियम, खाद्य प्रसंस्करण/लघु वनोपज प्रंसस्करण, धान के बदले अन्य फसलों को बढ़ावा देने हेतु कार्य, षालाओं के रंग-रोगन/आवष्यक मरम्मत कराना, मनरेगा-प्रगति,, 7500 वर्ग फुट भूमि का आबंटन/नियमितिकरण, षहरी स्लम पट्टो का नवीनीकरण/फ्री होल्ड करना, स्कैप का डिस्पोजल, षासकीय हाॅस्टल/आश्रम अन्य आवासीय भवनों में आवष्यक सुविधाओं की उपलब्धता सभी सामग्रियों का प्रदाय, स्कूलों और आश्रमों को साफ-सुथरा कर सामान्य संचालन के लिए तैयार करना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, षासन के विभिन्न विभागों, निगमों, मंडलों के आधिपत्य की अनुपयोगी भूमि का चिन्हांकन, जिसका व्यावसायिक उपयोग हो सकता हो, कोविड संकट के दौरान राज्य में वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों के बनाए गए राषन कार्ड, जाॅब कार्ड, लेबर कार्ड आदि की संख्या एवं वर्शा ऋतु में प्रदेष में वृहत पैमाने पर वृक्षारोपण की तैयारी के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर बैकुण्ठपुर वनमण्डल के के डी.एफ.ओ श्री राजेष चंदेले, मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल के डी.एफ.ओ श्री वी.एन.झ्ाा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। - सूरजपुर 09 जून : आज क्वारंटाईन सेंटर लाईवलीहुड हास्टल पर्री में श्रमिकों के द्वारा कोरोना के डर से भयभीत होकर हास्टल से बाहर निकल आये थे, जिन्हें सुरक्षा बलों ने परिसर से बाहर जाने से रोक लिया। स्थिति की जानकारी जिला कलेक्टर को होने के बाद तत्काल कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा को समस्या का निराकरण करने निर्देष दिये थे, जिसके परिपालन में लाईवलीहुड पर्री पहुंच कर एसडीएम ने श्रमिकों की समस्याएॅ जानी और क्वारंटाईन सेंटर का जायजा भी लिया। इस दौरान क्वारंटाईन सेंटर में सभी व्यवस्थाएॅ भोजन, शौचालय व अन्य सुविधाएॅ दुरूस्त पाई गई और श्रमिकों ने भी व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं बताई है।
एसडीएम श्री शर्मा ने बताया है कि लाईवलीहुड क्वारंटाईन सेंटर में कोविड-19 का मरीज बीते दिनों मिला था, जिसकी जानकारी होते ही वहाॅ रह रहे श्रमिकों को होने पर भयभीत हो गये। इसके अलावा क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है, जिससे वहाॅ रह रहे श्रमिकों में क्वारंटाईन अवधि पुरी होने के बाद भी घर वापसी न होने से उनमें रोष था। एसडीएम के द्वारा सभी श्रमिकों को समझाईष दी गई और कोरोना के फैलने के बारे में भी बताया जिसमें क्वारंटाईन संेटर में सुरक्षा उपायों के साथ उचित स्वास्थ्य से सभी सुरक्षित हैं साथ ही मरीज के संपर्क में आने से ही कोरोना का खतरा है बताया और उन्हें स्वास्थ्य जांच पूर्ण होने तक वहीं रहने कहा है जिससे वो और उनके परिवार जन इस बीमारी से सुरक्षित रह सकें। एसडीएम श्री शर्मा के समझाईष पर श्रमिकों ने वापस सेंटर में रहना स्वीकार किया और मामला सामान्य स्थिति में है। -
महासमुंद 09 जून : भारत के अनेक राज्यों सहित छत्तीसगढ राज्य भी़ कोरोना संक्रमण (कोविड-19) का दंश झेल रहा है। लॉकडाउन की स्थिति के कारण अनेक लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए है। लेकिन वहीं लॉकडाउन में कुछ सकारात्मक सामाजिक बदलाव भी देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के दौरान सबसे बड़ी समस्या उन परिवारों की थी, जिसमें शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रम होने थे। पूर्व में समाज के मुखियाओं के द्वारा कई सामाजिक बैठकों में भी निर्णय किया जा चुका है कि वैवाहिक कार्यक्रमो में होने वाले अनावश्यक खर्चो को कम किया जाए। लेकिन इस निर्णय को अमली जामा पहनना मुशिकल हो चुका था।
वैवाहिक कार्यक्रमों में इससे जुड़े अनेक फिजूल खर्चें समाज मे इस कदर अपनी पैठ बना चुका है कि इनसे बाहर निकलना केवल कागजों तक सीमित रह चुका था। कहा जाता है जब समुद्र मंथन होता है तो विष के साथ-साथ अमृत भी निकलता है। ठीक उसी प्रकार कोरोना संक्रमण के दौर में भी कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। जहाँ पूर्व में मांगलिक कार्यो मे जन सामान्य अपनी शक्ति से बाहर खर्च कर अपने सामाजिक रुतबे को पहचान देने के कारण अनावश्यक खर्चें करते हैं, वही गरीब तबके के लिए भी ये खर्चे, आवश्यक चीजों में गिने जाते है, जिसके कारण लोगों में बेवजह कर्ज का बोझ बढ़ जाता था और इसको चुकाने में उम्र बीत जाती थी। पर अब ऐसा नही है संक्रमण के इस समय मे लोग वैवाहिक कार्यक्रम में होने वाली बेवजह के खर्चो से बच रहे है। वर या वधु दोनांे पक्ष के तरफ से मात्र 20 हजार से 50 हजार तक के खर्च में अब शादी जैसे बड़े कार्यक्रम होने लगे है।पूर्व से ही राज्य शासन द्वारा कई योजनाओं के तहत सामूहिक विवाह करवाए जाते है। लेकिन आज के परिप्रेक्ष्य में लॉकडाउन की स्थिति में यह विवाह, सामूहिक विवाह के अंतर्गत आने वाले खर्च से भी कम खर्च में संपन्न हो रहा हैं।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा श्री भागवत जायसवाल ने बताया कि विवाह की अनुमति के लिए न केवल गरीब परिवार अपितु सम्पन्न परिवार भी आते है। उन्हीं परिवारों से पता लगा कि इस कोरोना संक्रमण के दौर में शादियां कितनी सस्ती हो गई है। अगर वधु पक्ष के आभूषणांे को छोड़ दे तो दोनों पक्षों वैवाहिक अनुमानित लागत 20 हजार से 50 हजार तक आ रहा है। इससे वर-वधु दोनों पक्ष इस विवाह से काफी खुश है। यह बदलाव की स्थिति निम्न, मध्यम और उच्च आर्थिक स्थिति रखने वाले सभी वर्गों के लोगांे को आकर्षित कर रही है। अनुविभागीय कार्यालय (राजस्व) बागबाहरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 651 लोगों को वैवाहिक कार्यो के लिए अनुमति प्रदान किया जा चुका है।
इसके सकारात्मक परिणाम को देखते हुए आवेदनों की संख्या बढ़ रही है, वहीं प्रशासन भी कोरोना के बीच रह कर आम जन जीवन को सामान्य बनाने में लोगो की मदद कर रहा है। आज भी कई जगह लॉकडाउन की वजह से कई शादियां टालनी पड़ी है। विभिन्न धार्मिक परंपराओं के अनुसार हमारे देश में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए कुछ ही ऐसे महीने होते हैं जिसमें विवाह शुभ माना जाता है। आम नागरिकों की चिंता इसी बात को लेकर थी कि ऐसे मांगलिक कार्यक्रम लॉक डाउन में शुभ मुहर्त पर संभव हो पाएगा कि नहीं। जनसामान्य की इन्हीं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा ने लॉक डाउन के दौरान शादी की इजाजत कुछ शर्तों के साथ दी हैं। पूर्व के नियमांे और शर्तों में वर पक्ष और वधु पक्ष से 2 से 4 व्यक्तियों की मौजूदगी में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न किए जाते थे। परन्तु वर्तमान में इस नियम को शिथिल करते हुए वर और वधु दोनों पक्षों को मिला कर कुल 50 व्यक्तियों के साथ ये मांगलिक कार्य किए जा सकते है। इन शादियों में भी कोरोना संकटकाल के प्रोटोकॉल लागू हो रहे हैं जैसे मुंह में मास्क लगाना, हाथ धोना, सामाजिक दूरी का पालन करना, अधिक भीड़-भाड़ ना करना, सामूहिक भोजन का आयोजन ना करना एवं अनावश्यक आवागमन नहीं करना आदि प्रमुख नियमों का पालन सुरक्षा से किया जा रहा है। नियम और शर्तों के साथ ऐसे प्राप्त आवेदनों में वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित व्यक्तियों, रिश्तेदारांे के नाम लिख कर अनुमति दी जा रही है।
ऐसे में कहीं न कहीं समाज में यह बात पहुंच रही है कि विवाह जैसे मांगलिक कार्य कम खर्चे और कुछ अनिवार्य परिवारिक सदस्यों के मध्य में करवाए जा सकते है। इससे बेफिजूल के खर्चों पर रोक लगेगी। कोरोना काल मंे लोग वैवाहिक कार्यक्रमांे में होने वाले बेफिजूल खर्चो पर पुनः विचार कर अपने रूढ़ि-धारणाओं को बदल रहे है। तहसील बागबाहरा में स्थानीय प्रशासन कोरोना संक्रमण से आम नागरिकों के बचाव के साथ-साथ उनके सुख-दुख में सहयोग प्रदान कर रहा है। इसी के साथ ही स्थानीय प्रशासन आम नागरिकों से अपील कर रहा है कि कोरोना की जानकारी ही कोरोना से बचाव है। सोशल डिस्टंेनसिंग का पालन करना, समय समय मे हाथ धोना, अनावश्यक घर से बाहर न निकलना ,मास्क पहनना आदि कोरोना सक्रमण से बचाव के तरीके है। -
महासमुंद 09 जून : कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के कारण अन्य प्रदेशों एवं जिले में फंसे प्रवासी श्रमिक एवं नागरिक अपने गृह ग्राम पहुंच रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते ऐसे लोगों को जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में निर्धारित अवधि के लिए रखा गया हैं, जहां प्रशासन द्वारा उन्हें मूलभूत सामग्री के साथ-साथ उन्हें स्वाास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए यथासंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में सरायपाली निवासी श्री मदन लाल अग्रवाल द्वारा अपने माता-पिता स्वर्गीय श्री गजानन्द अग्रवाल एवं स्वर्गीया श्रीमती कमला देवी अग्रवाल की स्मृति में 1.5 टन का एयर कंडिश्नर एवं सरायपाली अघरिया समाज के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा 02 टन का एयर कंडिश्नर महासमुंद जिले में बनाए जा रहे कोविड-19 के आईसोलेशन वार्ड के लिए दान दिए हैं। - जिला चिकित्सालय के होंगे दो भागजीएनएम नर्सिंग सेंटर बदलेगा आइसोलेशन वार्ड मेंपार्टीशन कर की जा रही है पृथक से व्यवस्थाभोजन व निगरानी सहित कोविड के मरीजों की होगी अलग से देखभालबिना प्रभावित किए सामान्य उपचार यथावत रहेंगे जारी
जिला चिकित्सालय में की जाएंगी कोविड की विशेष सेवाएं
कोरोना से संक्रमित हो या साधारण मरीज बिना एक दूसरे के संपर्क में आए मरीजों की कि जाएगी उपचार
जिला चिकित्सालय में आंशिक रूप से बदलाव करते हुए परिसर को कोविड और नाॅन कोविड में तब्दील करने के साथ-साथ जीएनएम नर्सिंग सेंटर को आइसोलेशन वार्ड के लिए अपग्रेड किया जा रहा है
महासमुंद 09 जून : जिले में बढ़़ते प्रवासी मजदूरों की संख्या के साथ कोविड-19 के प्रकरण के आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबंध की तैयारी में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय और जीएनएम नर्सिंग सेंटर में चिकित्सकीय प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं को लेकर नई योजना तैयार कर काम शुरू कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसके तहत चिकित्सालय में शीट लगा कर पार्टीशन के जरिए भवन को दो भागों में बांटा जा रहा है। पहले भाग को नाॅन कोविड पार्ट में ओपीडी व सामान्य उपचार सहित आपातकालीन सेवाएं मरीजों को निर्बाध रूप से उपलब्ध होती रहेंगी। इसी तरह दूसरे भाग को कोविड क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे दो पृथक-पृथक भागों में अलग-अलग प्रकार के मरीजों को चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि कोरोना वायरस से संक्रमित और सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का आपसी संपर्क ना हो। कोविड पार्ट कोे अट्ठाईस बिस्तरों सहित अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। यहां जिले भर से आए अनुभवी चिकित्सकीय दल की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस नई योजना का दूसरा अहम बिंदु जीएनएम नर्सिंग सेंटर है, जहां पृथक कक्षों में पहले से आपेक्षित अधिकांश सुविधाएं उपलब्ध हैं। अब इसे पूर्ण रूप सेे आइसोलेशन वार्ड में बदलाव किया जा रहा है। दोनों तरह के बदलाव होने से सही समय पर मरीजों का उपचार करने में आसानी होगी।
आने वाले समय में आने वाले मरीजों को दो श्रेणियों में क्रमशः ए यानी कोविड पाॅजिटिव के वे मरीज जिनमें सर्दी, खांसी या बुखार जैसे कोरोनिक लक्षण नहीं होंगे, उन्हें जीएनएम नर्सिंग सेंटर के आइसोलेशन में रखा जाएगा, वहीं पार्ट बी मतलब जिला चिकित्सालय के कोविड पार्ट में कोविड-19 के ऐसे पाॅजिटिव मरीजों को उपचारित किया जाएगा, जिनमें कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण दिखाई देंगे। सुरक्षा दायरा बढ़ाने के लिए जिला चिकित्सालय के कोविड पार्ट सहित जीएनएम आइसोलेसन वार्ड दोनों में अलग-अलग डाॅनिंग और डाॅफिंग क्षेत्र बनाए जाएंगे। यहां प्रवेश एवं निकासी के दौरान संक्रमण रोकथाम के लिए पीपीई किट एवं वस्त्र इत्यादि बदलने के साथ-साथ सैनिटाइजेशन की पूरी सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस कार्य के लिए चिकित्सालय परिसर के अंतिम छोर से जीएनएम नर्सिंग सेंटर के आइसोलेशन वार्ड की ओर एक पृथक मार्ग का निर्माण भी किया जा रहा है, ताकि कोविड-19 की व्यवस्था प्रदाय करते समय अन्य चिकित्सकीय सेवाओं में संलग्न कर्मचारियों एवं मरीजों में आपसी संपर्क नहीं हो सके।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यह बदलाव बहुत सोच-विचार के बाद जिला प्रशासन के अनुभवी अधिकारियों एवं चिकित्सकों की देख-रेख में किए जा रहे हैं। इस प्रकार सेवाओं और सुविधाओं के मिलने से मरीजों के लिए बाहर जा कर उपचार कराने की बाध्यता समाप्त होगी। -
आवेदित 100 पदों के लिए जारी किया गया मेरिट लिस्ट
जारी मेरिट लिस्ट के लिए 22 जून तक दावा आपत्ति आमंत्रित
जशपुरनगर 09 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन मे जिला खनिज न्यास निधि से जशपुर जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर समुदाय के शिक्षित बेरोजगारों को जिले के स्कूलों में बतौर अतिथि शिक्षक अस्थाई रूप से नियुक्त किए जाना है। ज्ञात है कि जिले के 100 प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में सहायक अतिथि शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की जानी है। जिसके अंतर्गत 75 प्राइमरी स्कूल के सहायक अतिथि शिक्षक एवं 25 मिडिल स्कूल के अतिथि शिक्षक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमेें प्राथमिक स्तर पर नियुक्त शिक्षक को 10 हजार रुपए तथा माध्यमिक स्तर के शिक्षक को 12 हजार रुपए प्रतिमाह देय होगा।
परियोजना अधिकारी पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर विकास अभिकरण ने बताया कि अतिथि शिक्षको के लिए आमंत्रित आवेदन पत्र का पूर्ण जांच करने के उपरांत अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर दिया गया है। जिसको जिला पंचायत कार्यालय जशपुर एवं जिले के समस्त जनपद पंचायत कार्यालय में अवलोकन के लिए चस्पा किया गया है। जारी किए गए मेरिट सूची में आवेदित 75 सहायक अतिथि शिक्षक के पद के लिए कुल 140 अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रस्तुत किया है उसी प्रकार 25 अतिथि शिक्षक के पद के लिए 27 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैै। उन्होने बताया कि जारी मेरिट सूची के लिए दावा आपात्ति आमंत्रित कियागया है। यदि किसी अभ्यर्थी अथवा व्यक्ति को मेरिट सूची में किसी प्रकार की दावा आपत्ति हो तो वह दिनांक 22 जून 2020 तक अपना अभ्यावेदन कार्यालय कलेक्टर पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर विकास अभिकरण जिला जशपुर में पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समायवधि के पश्चात् किसी भी प्रकार का दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगा। -
- वीडियो संदेश जारी किया, जिले के फेसबुक और ट्विटर एकाउंट से भी जारी किया संदेश
दुर्ग 09 जून : कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि मास्क लगाने से, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से तथा अन्य एहतियात बरतने से कोरोना संक्रमण की आशंका नहीं रहेगी। कलेक्टर ने इस संबंध में वीडियो संदेश के माध्यम से नागरिकों से यह आग्रह किया। कलेक्टर ने कहा कि पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले हैं। अभी व्यावसायिक संस्थाएं भी आरंभ हो गई हैं। इसके चलते अभी सतर्कता बरतना बेहद आवश्यक है। कलेक्टर ने नागरिकों से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण को रोकने सुरक्षात्मक उपाय अमल में लाएं। भीड़भाड़ वाली जगहों में न जाएं। अनावश्यक कार्य से बाहर न निकलें। घर में बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। क्वारंटीन में रहने वाले लोगों को इसके नियम का पालन पूरी तरह अनिवार्य है। जिले में यह पाया गया कि कुछ लोगों द्वारा होम क्वारंटीन के नियमों का पालन नहीं किया गया। उन पर पुलिस कार्रवाई दर्ज की गई है। कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों के सहयोग से कोरोना की जंग जीतेंगे। जिले के फेसबुक और ट्विटर एकाउंट से भी उनका संदेश जारी किया गया है। - कोरिया 09 जून : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रोरेट के सभा कक्ष में प्रदेश के विकासखण्ड स्तरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आई.टी.आई के साथ समन्वय करके आवश्यकतानुरूप रोजगारमुखी व्यावसायिक शिक्षा दिये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एस.ई.सी.एल के अधिकारियों एवं उद्योगो के संचालक तथा प्रोपराईटरो को विकासखण्ड स्तरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आई.टी.आई के साथ रोजगारमुखी व्यवसायिक शिक्षा के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी द्वारा जारी आदेश के तारतम्य में आई.टी.आई में संचालित व्यवसायों की जानकारी प्रदान की गई। उद्योेग संचालकों/प्रोपराईटरों से उनके उद्योगों में वर्तमान में वंाछित व्यवसायों की जानकारी ली गई एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने हेतु जिले की आवश्यकतानुसार व्यवसायों के प्रस्ताव प्राप्त किये गये।
बैठक में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कटगोडी द्वारा वेल्डर, कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेन्टेनेस, सोलर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल), शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मनेन्द्रगढ़ द्वारा इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक (रेफ्रिजरनेशन एण्ड एयरकंडिशनर), प्लंबर, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खड़गवां में (बिल्डिंग कॅन्शट्रकटर), टर्नर, मैकेनिक (डीजल), शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैकुण्ठपुर में मैकेनिक आॅटो इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्राॅनिक्स, सीट मेटल वर्कर, कम्प्यूटर आॅपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग अस्टिेन्ट एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भरतपुर द्वारा सीविंग टेक्नोलाॅजी, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर शुरू करने हेतु सहमति व्यक्त की गई। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यो के द्वारा बताया गया कि अस्थायी लैब निर्माण, आवश्यक टूल्स एवं मशीनरी क्रय हेतु आवश्यक राशि की आवश्यकता है जिसे प्रस्ताव में सम्मिलित किया जाना है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अहिरवार, एस.ई.सी.एल बैकुण्ठपुर, चिरमिरी, हसदेव क्षेत्र के महा प्रबंधक, जिला रोजगार अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला क्रेडा अधिकारी, शासकीय आई.टी.आई के प्राचार्यगण एवं राज मोटर्स मनेन्द्रगढ़, चावड़ा इंजिनियरिंग मनेन्द्रगढ़, जय अम्बे फ्लोर मिल मनेन्द्रगढ़, बनारसी फ्रेब्रिकेटर्स चैनपुर, अमरकंटक कोल्ड स्टोरेज मनेन्द्रगढ़, श्री महामाया कोल्ड स्टोरेज मनेन्द्रगढ़, साकेत प्रोडक्टस एण्ड रोलिंग मिल प्राईवेट लिमिटेड, मालती एग्रो कृषि उपयंत्र मनेन्द्रगढ के संचालक सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
दुर्ग : राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण के लिए जिले के कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने घोषित लाॅकडाउन के दौरान 8 जून 2020 से निम्न अतिरिक्त गतिविधयों में छूट प्रदान की है। जिसमें शाॅपिंग माॅल को छोड़कर सार्वजनिक पार्क व उद्यान, धार्मिक व पूजा स्थल की अनुमति रहेगी। इसके साथ क्लब, स्र्पोटिंग काॅम्प्लेक्स सिर्फ बाहरी खेल गतिविधियों के लिए संचालित करने के लिए अनुमति मिलेगी। रेस्टोरेन्ट व होटल पूर्व भारत सरकार के निर्देशानुसार पूर्वानुसार टेक-अवे की अनुमति होगी। पूर्व आदेशानुसार अप्रभावित क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन घोषित होने की दशा में शासन के निर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन में अत्यावश्यक सेवाओं की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त अन्य गतिविधियों को निष्पादित करने की अनुमति कंटेनमेंट जोन में नही होगी। जिला प्रशासन की आवश्यकता को दृष्टिगत इन निर्देशों में कड़ाई की जा सकती है तथा किसी भी प्रकार ढील नही दी जायेगी।
-
- दूध की सप्लाई के लिए कहा पर्चियां रखने बना दें बाक्स, इससे प्रत्यक्ष संपर्क की आशंका और भी कम हो जाएगी
दुर्ग 9 जून : कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे आज भिलाई के कंटेनमेंट जोन फरीद नगर और कुबेर अपार्टमेंट में पहुंचे। वहां उन्होंने देर तक रूककर यह देखने की कोशिश की कि लोग किस तरह से जरूरी सामान ले रहे हैं। इस दौरान एक दूध वाला आया। कलेक्टर ने पूछा कि कंटेनमेंट जोन में दूध देने में किस प्रकार सावधानी बरतते हैं। दूध वाले ने बताया कि मास्क पहने रहते हैं और हमेशा सैनेटाइजर रखते हैं। जब दूध देते हैं उससे पहले हाथों को सैनिटाइज कर लेते हैं। इस पर कलेक्टर ने कहा कि इसके साथ ही कुछ और सुरक्षित तरीकों को अपना सकते हैं जैसे ग्राहक के हाथ से सीधे पर्ची न लेकर एक बाक्स में पर्ची सारे ग्राहक डाल जाएं। पर्ची देखकर दूध वाला ग्राहक को दूध दे दे। इस प्रकार ग्राहकों से प्रत्यक्ष संपर्क की संभावना पूरी तरह घट जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों से कंटेनमेंट जोन में मानिटरिंग के संबंध में भी पूछा। अधिकारियों ने इसके मैकेनिज्म की जानकारी दी।
कलेक्टर ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में प्रभावी व्यवस्था और संक्रमण रोकने की मुकम्मल व्यवस्था करने संक्रमण को रोकने की दिशा में बड़ी सफलता मिलेगी। कलेक्टर ने मानिटरिंग कार्य में लगे अधिकारियों को यहां की नियमित रिपोर्ट देने कहा। साथ ही यह भी कहा कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों की दिक्कतों को दूर करना पहली प्राथमिकता है। जरूरी सामानों की सप्लाई में किसी तरह की दिक्कत न आए। यह सुनिश्चित करते रहें। इस दौरान निगम कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि किस तरह से निगम अमले द्वारा कंटेनमेंट जोन में संक्रमण को रोकने प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। -
- भिलाई निगम में नवाचारों की कलेक्टर ने की प्रशंसा, कहा शहर में शुद्ध वातावरण और पेयजल सबसे पहली प्राथमिकता- बारिश पूर्व प्राथमिकता से होने वाले कार्यों का किया निरीक्षण
दुर्ग 09 जून : जिला प्रशासन द्वारा शहरों के सौंदर्यीकरण, शुद्ध वातावरण तथा बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की दिशा में प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। आज इसी क्रम में सुबह-सुबह कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे भिलाई नगर निगम पहुंचे। यहां उन्होंने पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। निर्माणाधीन प्रोजेक्टस पर नजर डाली और बरसात पूर्व किए जाने वाले कार्यों की प्रगति पर नजर डाली। इसके पश्चात उन्होंने निगम अधिकारियों की बैठक ली और आगामी महीनों में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी भी मौजूद रहे। उन्होंने निगम की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी कलेक्टर को दी। कलेक्टर ने भिलाई निगम में हो रहे नवाचारी कार्यों एवं बुनियादी सुविधाओं की डिलीवरी की अच्छी व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन की प्रशंसा की। इस दौरान अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह, उपायुक्त अशोक द्विवेदी, उपायुक्त तरूण पाल लहरे, निगम के जोन आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, निगम के इंजीनियर व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
हरियाली का दायरा बढ़ेगा-
भिलाई औद्योगिक नगरी होने के नाते और यहां बढ़ती आबादी होने के चलते हरियाली का दायरा बढ़ाना आवश्यक है। इस दिशा में कलेक्टर ने पौधरोपण अभियान की जानकारी ली। निगम अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रमुख मार्ग एवं स्थलों पर पौधरोपण के लिए जगहों का चिन्हांकन कर लिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि गुलमोहर, अमलतास और कदंब जैसे पौधे लगाए जाएं, ये तेजी से बढ़ते भी हैं और इनसे शहर की सुंदरता भी निखर जाती है। उन्होंने एसएलआरएम सेंटर के पास किए गए पौधरोपण की विशेष रूप से प्रशंसा की। साथ ही कोसा नाला से फरीदनगर रोड के किनारे और फरीदनगर स्कूल के सामने खाली स्थानों पर सुनियोजित तरीके से पौधरोपण के लिए कहा। निगम द्वारा खुर्सीपार एसएलआमएम के सामने कतारबद्ध लगाए गए पौधों की भी उन्होंने प्रशंसा की।
पूछा शुद्ध पेयजल के लिए किस तरह से कार्य कर रहे हैं-
कलेक्टर ने कहा कि आज के निरीक्षण में पेयजल प्लांट्स को विशेष रूप से रखा गया है क्योंकि लोगों के लिए जलापूर्ति सबसे अहम है। साथ ही हमें पानी की शुद्धता का भी पूरा ध्यान रखना है। कलेक्टर सबसे पहले 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट पहुंचे। यहां की तकनीकी बारीकियों की जानकारी इंजीनियरों ने उन्हें प्रदान की। साथ ही उन्होंने आधुनिक वाटर लैब भी देखा। लैब प्रभारी ने बताया कि अत्याधुनिक तकनीक होने के चलते पानी की शुद्धता की मुकम्मल जानकारी मिल जाती है। सैंपल के नतीजों के पश्चात तुरंत पानी को आवश्यकता होने पर उपचारित किया जाता है। कलेक्टर ने 66 एमएलडी भी देखा और यहां के कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
सोनहा खाद पर डाली नजर, कहा एसएलआरएम सेंटर के एक्सीलेंस से बेहतर नतीजे-
कलेक्टर ने एसएलआरएम सेंटर का दौरा भी किया। वहां कार्य कर रहे लोगों ने उन्हें बताया कि किस प्रकार प्लास्टिक वेस्ट का वे इस्तेमाल कर रहे हैं और किस प्रकार जैविक खाद बना रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि एसएलआरएम सेंटर व्यर्थ चीजों को संभावना में बदलता है। जैविक खाद का मार्केट भविष्य में बढ़ता जाएगा। प्रोडक्ट के लिए बाजार के विस्तार की कोशिश करें। कलेक्टर ने यहां कार्यरत लोगों की तारीफ की और कहा कि इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं आप लोग नवाचार से कार्य करें। आपके लिए तरक्की के रास्ते खुलते रहेंगे।
बरसात पूर्व बड़े नालों की सफाई व्यवस्था देखी -
मानसून पूर्व बड़े नालों की सफाई जरूरी होती है। यह कार्य भिलाई निगम में चल रहा है। यहां कोसा नाला, आईटीआई के पास वाले नाले और तेलहा नाला की सफाई का कलेक्टर ने निरीक्षण किया। इसके लिए जेसीबी और चैन माउंटेन से कार्य हो रहा है। कलेक्टर ने तय समयावधि में यह कार्य पूरा कर लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए। -
सूरजपुर 09 जून : ’’कोषिष भी कर उम्मीद भी रख और रास्ता भी चुन ’’ इस कथन को चरितार्थ करते हुए सूरजपुर जिले के अर्थषास्त्र विषय समूह ने जिला षिक्षा अधिकारी श्री विनोद राय जी के निर्देषन में छ0ग0 शासन स्कूल षिक्षा विभाग की पढ़ई तुहर दुआर आॅनलाईन कक्षा योजना के तहत न केवल नगरीय बल्कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों में षिक्षा की निरंतरता को बनाए रखने का अभूतपूर्व बीड़ा उठाया है। जिले के अर्थषास्त्र विषय के प्रभारी वरिष्ठ, अनुभवी व्याख्याता एवं राज्य के सामाजिक विज्ञान लेखन समूह के सदस्य श्री मुरलीधर चक्रधारी जी के मार्गदर्षन एवं नेतृत्व में योजना बनाकर 20 अप्रैल 2020 से लर्निंग विडियों बनाना प्रारंभ किया गया तथा आॅनलाईन कक्षाएॅं प्रारंभ की गई वर्तमान में ये विडियों तथा आॅनलाईन कक्षाएं केवल जिले के अपितु पूरे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियांे को लाभान्वित कर रही है।
इस पूरी प्रक्रिया में सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान श्रीमती निषा सिंह व्याख्याता अर्थषास्त्र शा0उ0मा0वि0करवां वि0खं0 सूरजपुर का है, जिनके द्वारा प्रारंभिक तौर पर अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आॅनलाईन कक्षाएं आयोजित की गई एवं शनैः शनैः जिले के अन्य स्कूल इसमें जुड़ते चले गए। उ0मा0वि0कन्या बिश्रामपुर,लटोरी,बसदेई,सूरजपुर एवं तीतरखंड प्राथमिक रूप से आॅनलाईन कक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यालय है। विषय प्रभारी ने बताया कि इन आॅनलाईन कक्षाओं में हमारे जिले के अलावा जांजगीर चांपा,बालोद,जषपुर,कोरिया,बलरामपुर,दुर्ग तथा रायपुर के विद्यार्थी एवं षिक्षक-षिक्षिकाएं शामिल होते रहे है।
श्रीमती निषा सिंह अर्थषास्त्र की विषय विषेषज्ञ हैं जिनके विडियोज एवं आॅनलाईन कक्षाओं ने लोगों को वर्तमान अवष्यकता के अनुरूप अर्थषास्त्र का मर्म ही समझा दिया है। प्रत्येक अवधारणा को समसामयिक ज्वलंत उदारहणों के माध्यम से सहजतापूर्वक समझा देने की जो काबिलियत इनमें है वह विलक्षण है। अर्थषास्त्र में कैरियर बनाने वाले तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए ये बेहद उपयोगी हैं। विद्यार्थी एवं षिक्षक लगातार इन आॅनलाईन कक्षाओं में शामिल हो रहे है और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। 05 जून 2020 से बहण्ेबीववसण्पद में कक्षा 12वीं अर्थषात्र विषय की आॅनलाईन कक्षाए श्रीमती निषा सिंह द्वारा लिया जाना हमारे लिए अत्यंत गौरव पूर्ण है जिससे पूरे छ0ग0 के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। बहण्ेबीववसण्पद में निषा सिंह द्वारा लगभग 20 विडियोज अपलोड किये जा चुके हैं और सभी एप्रूव भी हो गए हैं। आॅनलाईन कक्षा के अलावा बच्चों का व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाकर षिक्षण सामग्री एवं लर्निंग विडियोज शेयर किये जा रहे हैं तथा होमवर्क देकर उनकी नियमित रूप से जांच भी की जा रही है। हमारी योजना है कि इन कक्षाओं में अधिक से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हो ताकि हम अर्थषास्त्र की प्रत्येक अवधारणा को सरलतम ढंग से उन्हे समझा सकें, और भविष्य में छ0ग0 के बच्चे अर्थषास्त्र विषय को कैरियर के रूप में चयन कर सकें। अर्थषास्त्र विषय समूह के इस प्रयास में विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी श्री के0सी0साहू एवं उ0मावि0 करवां के प्राचार्य श्री प्रसाद सर,कन्या विश्रमपुर के श्री जैन सर,उ0मा0वि0 जयनगर की प्राचार्य श्रीमती कलिस्ता मेडम का सहयोग एवं मार्गदर्षन अत्यंत सराहनीय रहा है। -
अबतक 11315 लोगों को किया जा चुका है त्रिकटु चुर्ण का वितरण
सूरजपुर 09 जून : कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम हेतु शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में आयुर्वेद की टीम निरंतर शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद उपायों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है। राज्य शासन के निर्देष में आयुर्वेद का दल केवल आमजनों ही नहीं जिले के जनप्रतिनिधियोें, कर्मचारियों समेत जिलेवासियों को घर-घर जाकर व षिविर का आयोजन करा कर वृहद प्रचार प्रसार कर रहा हैं। जिसमें केन्द्रिय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह सहित समस्त विधायकगण व जिला पंचायत एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों व अन्य जनप्रतिनिधियों के समक्ष शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक काढ़े की जानकारी दिया गया है तथा त्रिकटु चूर्ण का वितरण भी किया गया है। विभागिय दल के अधिकारी आमजनों के बीच पहुॅचकर आयुर्वेदिक गुणों से शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने जागरूक तो कर ही रहें है, इसके साथ ही शासन के सुरक्षा मानकों से अवगत कराकर फिजीकल डिस्टेंसिंग के पालन, हाथो को सेनिटाईज करना व धोना, मुंह में मास्क लगाने सहित अन्य निर्देषों के प्रति लोगों को समझाईष देकर सुरक्षा अपनाने जागरूक कर रहें हैं।
जिला आयुर्वेदविभाग के अधिकारी डाॅ आर. द्विवेदी के मार्गदर्षन में नोडल अधिकारी डाॅ रजनीष जायसवाल ने बताया है कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगातार आमजनों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़े का सेवन करने हेतु प्रेरित करने के लिए अलग-अलग स्थानों में पाम्पलेट वितरण कर जानकारी दी जा रही है और इसकी उपयोगिता व लाभ के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। अबतक विभाग के द्वारा जिले में विभिन्न षिविरों के माध्यम से 11315 लोगों को त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया है। इसी क्रम में आज सूरजपुर के विकासखंड ओढ़गी के ग्राम कुबेरपुर में व पण्डो जनजाति के लोगों को प्रतापपुर अंतर्गत में षिविर का आयोजन कर आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों द्वारा आयुर्वेदिक यूनिटी बूस्टर अमृत काढ़ा बनाने की विधि की जानकारी दिया गया। इसके साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी सामान्य जानकारियाॅ एवं घरेलू रोग प्रतिरोधक औषधियों एवं त्रिकटु चूर्ण, गोल्डन मिल्क, हर्बल टी के बारे में लोगों को जानकरी देकर लोगों से अपील किया गया है कि अपने गांव में सभी लोगों को इस जानकारी से अवगत करायें। -
बेमेतरा 09 जून : छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका 8(क) अनुसार सामान्यतः नगरीय क्षेत्र में 500 राशनकार्ड वाले क्षेत्र के लिए एक उचित मूल्य दुकान का प्रावधान है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में शासकीय उचित मूल्य दुकान बेमेतरा शहर क्रमांक 01 आई डी क 431007001 में 1150 राशनकार्ड संलग्न है। हितग्राहियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुये दुकान आई डी क्रमांक 431007001 से वार्ड क्र. 03 व 04 के 553 राशनकार्डो से पृथक करते हुये, वार्ड क्र. 03 में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु ईच्छुक संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किया जाता है ईच्छुक संस्थाएं मय दस्तावेज आवेदन/आपत्ति कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला बेमेतरा में दिनांक 24 जून 2020 शाम 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि पश्चात् प्राप्त आवेदन आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।
-
बलरामपुर 09 जून : समाज कल्याण विभाग बलरामपुर द्वारा नशामुक्ति केन्द्र के संचालन करने हेतु रूचि रखने वाले संस्थाओं (शासकीय अर्द्धशासकीय पंजीकृति स्वयं सेवी संस्थाओं) से समाचार प्रकाशन तिथि से 7 वें दिन तक रूचि की अभिव्यक्ति पर आवेदन आमंत्रित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु समाज कल्याण विभाग कार्यालय में उपस्थित होकर तथा जिले के वेबसाईड पर अवलोकन कर सकते हैं।
-
बलरामपुर 09 जून : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, कोविड-19, अंग्रेजी माध्यमों के स्कूल संचालन की तैयारी, शालाओं के रंग-रोगन, सुपोषण अभियान, मनरेगा, प्रवासी मजदूरों के रोजगार संबंधित विषय, मछली पालन, धान के अतिरिक्त अन्य फसलों के लिए रकबा विस्तार, वन अधिकार तथा बाढ़ नियंत्रण पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री प्रणय मिश्रा ने वन अधिकार से संबंधित कार्यों के लिए 10 महत्वपूर्ण बिंदु अधिकारियों के साथ साझा की।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कोरोना वायरस के प्रसार एवं प्रभाव को देखते हुए नियमों का पालन तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित शासन के नियमों की किसी भी रूप में अवहेलना न हो तथा इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने विशेष कोविड-19 अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सदैव तैयार रहने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कलेक्टर ने कोविड-19 अस्पताल में कोरोना मरीजों के ईलाज हेतु आवश्यक सभी उपकरणों तथा अन्य जरूरी सुविधाओं की कमी न होने की बात कही। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को समिति प्रबंधकों की बैठक लेकर खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कृषकों को अगली फसल के लिए खाद-बीज की कोई कमी न हो, इसके लिए सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में भण्डारण हो।
उन्होंने हाट बाजार का संचालन प्रारंभ होने की स्थिति में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के अन्तर्गत बरसात के मौसम में हाट बाजारों में चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाॅफ के लिए शेड की व्यवस्था करने को कहा तथा क्लीनिकों में मौसमी बीमारियों से संबंधित दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के संचालन के तैयारियों तथा प्राचार्यों की पदस्थापना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अन्तर्गत कुपोषित बच्चों तथा एनीमिक महिलाओं को दी जा रही खाद्य सामग्रियों के नियमित रूप से वितरण तथा वर्तमान में कुपोषित तथा एनीमिक महिलाओं की संख्यात्मक जानकारी ली। कलेक्टर ने वन अधिकार पट्टाधारियों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने को कहा है। धान के अतिरिक्त अन्य दलहनी एवं तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि निजी बीज एवं खाद विक्रेताओं के दुकानों की समय-समय पर जांच कर गड़बड़ी पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही भी करें। उन्होंने कृषि अधिकारियों से बिहन बैंक के बारे में जानकारी ली तथा इसे अच्छा प्रयास बताया। जिले में बड़ी संख्या में डबरियों के निर्माण के फलस्वरूप मछली पालन की संभावनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने डबरियों में पानी उपलब्धता को देखते हुए मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों को मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार कर गम्भीरता से इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की जानकारी न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रकरणों को समय-सीमा में निपटाने के निर्देश दिये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने कहा कि बरसात के मौसम में बाढ़ की स्थिति के नियंत्रण तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगी।
तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाये जाएंगे। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बरसात के पूर्व सभी हैण्डपम्पों तथा कूप में ब्लीचिंग का कार्य पूर्ण करने को कहा। वन मण्डलाधिकारी श्री प्रणय मिश्रा ने कहा कि मुनगा के पौधे तैयार हो गये हैं तथा इसे जल्द ही बड़े स्तर पर रोपण के लिए स्थानों का चिन्हांकन किया जाएगा। राजस्व सहित अन्य विभागीय अधिकारी ऐसे स्थानों के बारे में जानकारी दें, ताकि महिला समूहों के माध्यम से उनका रोपण किया जा सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित सर्व कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। - बेमेतरा 09 जून : जिला पंचायत बेमेतरा सीईओ श्रीमती रीता यादव द्वारा अपने एक वर्ष 10 माह के पुत्र का नाम आंगनबाड़ी केन्द्र में आॅनलाइन दर्ज कराकर मिसाल पेश किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्रति लोगों का रूझान बढ़ाने के लिए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती यादव द्वारा आज अपने बेटे आरव यादव का आंगनबाड़ी केन्द्र गुनरबोड में आॅनलाईन के माध्यम से नाम दर्ज करवाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती इंद्राणी सोनवानी के द्वारा अपने स्मार्टफोन के आईडीसीएस कैश एप्लीकेसन (IDCS CASH APPLICATION) में आरव यादव की समस्त जानकारियों को दर्ज कर आंगनबाड़ी केन्द्र मे पंजीकरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने गृह भ्रमण के दौरान बच्चे का वजन एवं उचाई का माप लिया। बच्चे कि समस्त जानकारियों को मोबाइल एप्लीकशन के गृह भवन माॅड्युल में दर्ज किया गया है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मास्टर आरव के लिए दो सप्ताह हेतु 750 ग्रा. का 02 पैकेट रेडी-टू-ईट प्रदाय किया। रेडी-टू-ईट प्रदाय करने के पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चे की माता को पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता व पौष्टिकता तथा संतुलित पोषण की आवश्यक जानकारी प्रदाय कि गई है।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा छोटे बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकरण आॅनलाइन माध्यम से कराया जा रहा है। -
जशपुरनगर 09 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज अपने कक्ष में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत राम वन गमन पथ के विकास के प्रस्ताव के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत के सीईओ श्री के.एस.मण्डावी और अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर उपस्थित थे। कलेक्टर ने पत्थलगांव विकासखंड के लिए रामवनगमन पथ किलकिला शिवमंदिर पहुंचमार्ग के सौदर्यीकरण के साथ ही अन्य प्रस्तावित कार्यों के लिए जिला प्रषासन द्वारा लगभग 7 करोड़ की कार्याें की सूची राज्य शासन को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण को बढ़ावा दिया जाना जिला प्रषासन की प्राथमिकता की श्रेणी में है।
-
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल में ही पुलिस कर्मियों द्वारा आमजनों के साथ किए गए दुर्व्यवहार को बड़ी गंभीरता से लिया है और उन्होंने संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस महानिदेशक को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस का व्यवहार आम नागरिकों से सम्मानजनक और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने राज्य के सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि पुलिस कर्मियों द्वारा आमजनों से दुर्व्यवहार करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अपराधी प्रकरण दर्ज किया जाए। श्री अवस्थी ने रेंज पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को अधिनस्थ पुलिस कर्मियों पर कठोर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए हैं।
श्री अवस्थी ने कहा है कि इस प्रकार के मामलों के कारण पुलिस विभाग में लंबे समय से मेहनत कर रहे ईमानदार और अनुशासित पुलिस कर्मियों की सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है और पुलिस की नकारात्मक छवि जनमानस के सामने आती है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में यदि किसी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी ने किसी भी आम व्यक्ति से दुर्व्यवहार किया तो उसे तत्काल निलंबित करते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। पुलिस महानिदेशक ने रेंज पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देशित किया है कि हाल ही में ही घटित इस प्रकार के प्रकरणों पर विभागीय जांच संस्थित कर तत्काल कड़ी कार्रवाई करें। -
जशपुरनगर 09 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जशपुर को जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से 7 लाख 50 हजार रूपये प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अंतगर्त विकासखंड जशपुर के लोदाम, गम्हरिया एवं आरा में स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य स्वीकृत करते 1-1 ई-रिक्षा प्रदान करने के लिए प्रत्येक को 2.5 लाख की स्वीकृति दी गई है। कलेक्टर श्री कावरे ने बताया कि जिला खनिज संस्थान न्यास से स्वीकृत राशि का जनपद पंचायत जशपुर को उपयोग करने की प्रषासकीय स्वीकृति निम्न शर्तो के अंतर्गत प्रदान की गई।
-
जशपुरनगर 09 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए दुलदुला विकासखंड के पंचायत क्वारेंटाईन सेंटर हाई स्कूल गट्टीबुडा के सम्पूर्ण परिसर को आगामी 28 दिवस के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आॅफिस, एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कन्टेनमेंट जोन में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुनकुरी श्री रवि राही, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस कुनकुरी श्री मनीष कुंवर को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग कुनकुरी श्री विजय गुप्ता, कन्टेमेंट जोन में सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए सीईओ जनपद पंचायत दुलदुला श्रीमती ज्योति बबली बैरागी, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फाॅलोअप के लिए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुलदुला श्री मार्टिन खलखो, किम्यूनिटी सर्विलेंस एवं घरो का एक्टिव सर्विलेंस हेतु परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दुलदुला श्रीमती मनकुवांरी भगत, जांच, स्वास्थ्य टीम के एस.ओपी, अनुसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सैम्पल संग्रहण एवं परिवहन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी दुलदुला डाॅ. व्ही.केे. इन्द्रवार दुबे प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक दुलदुला श्री द्वारिका निकुंज, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सीईओ जनपद दुलदुला श्रीमती ज्योति बबली बैरागी, नायब तहसीलदार दुलदुला श्री उदय राज सिंह एवं कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप्प का शत् प्रतिशत् कवरेज हेतु ईडीएम श्री नीलांकर बासु को सौंपा गया है। -
जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन पर नियंत्रण रखने कलेक्टर ने दिए निर्देश
खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन, भंडारण पर सतत् निगरानी रखेजिले में विविध खनिजो के उत्खनन के लिए 116 उत्खनिपट्टा स्वीकृत
जशपुरनगर 09 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के द्वारा जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश खनिज विभाग को दिए है। जिससे कि अनावश्यक पर्यावरण की क्षति न हो। ज्ञात है कि जिले में खनिजों के अवैध रूप से रेत, मिट्टी-मुरूम, गिट्टी, पत्थर, इत्यादि खनिज एवं गौण खनिजोे के उत्खनन एवं परिवहन एवं भण्डारण के संबंध में आए दिन शिकायतें प्राप्त होती है जिस पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती है। जिले के समस्त विकासखंडो में विभिन्न खनिजों के उत्खनन के लिए 116 उत्खनिपट्टा स्वीकृत किये गए है। जिसके अंतर्गत विकासखंड दुलदुला में 12, फरसाबहार में 11, कांसाबेल में 5, बगीचा में 33, पत्थलगांव में 19, कुनकुरी में 33, जषपुर में 18 एवं मनोरा में 1 उत्खनिपट्टा स्वीकृत हुए है। अपने क्षेत्र में किये खनिज उत्खनन की कार्यवाही की प्रतिवेदन कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा जशपुर में प्रस्तुत सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर श्री कावरे द्वारा दिए है। -
जशपुरनगर 09 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल ने आज जिला चिकित्सालय अस्पताल में स्थापित कोविड-19 अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करके कार्याें के संबंध में जानकारी ली। कोविड-19 अस्पताल को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण करने दिए सख्त निर्देश। -
जशपुरनगर 09 जून : जशपुर जिले में अब तक 22.9 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है, जो बीते 10 वर्षां की तुलना में 9 जून तक औसत वर्षा 15.9 मिमी हुई है।भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जशपुर तहसील में 37 मिमी, मनोरा में 14.6 मिमी, कुनकुरी में 66.2 मिमी, दुलदुला में 22 मिमी, फरसाबहार में 3.9 मिमी, बगीचा में 16 मिमी, कांसाबेल में 12 मिमी एवं पत्थलगांव में 11.4 मिमी वर्षा हो चुकी है।