- Home
- छत्तीसगढ़
- लंबित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देष
सूरजपुर: कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज जिला अस्पताल परिसर में स्थापित कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया। जिसमें मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध समस्त सुविधाओं व आवष्यक उपकरण की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।उन्होनें निरीक्षण के दौरान अपातकालीन चिकित्सा केन्द्र, नोवेलकोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव हेतुस्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु स्थापित बेड की व्यवस्था, पैथोलाॅजी कक्ष, रिसेप्षन कक्ष, सहित विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत हुए तथा सभी आवष्यक सुविधाओं को शीघ्र व्यवस्थित करने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि नोवेलकोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव हेतु साफ-सफाई व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अन्य सुरक्षा मानको व सुविधाओं पर विष्ेाष ध्यान रखा जाये। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अमला को हमेषा तैयार व योजना बनाकर कार्य करने कहा तथा अस्पताल के लंबित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिये।कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी वार्ड को दुरूस्त करने एवं मरीजों के खाने-पीने की सुविधा सहित आवष्यक सभी सामाग्री समय पर उपलब्ध करने कहा। उन्होंने कोविड-19 के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, वाहन चालकों एवं एम्बुलेंस की जानकारी लेते हुए ठहरने की सुविधायुक्त व्यवस्था करने के निर्देष दिये। उन्होंने शेष कार्यों को संबंधित विभाग से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिये । निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाष छिकारा, अपर कलेक्टर श्री एस.एन. मोटवानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस.सिंह, डाॅ. शषि तिर्की, डीपीएम अनिता पैंकरा, निलेष गुप्ता उपस्थित रहे। - शर्तो के साथ अनुमति जारी करने कलेक्टर ने दिये आदेषसूरजपुर : कोरोना वायरस (कोवडि-19) के प्रसार के रोकथाम के नियंत्रण हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जारी गाईडलाईन एवं छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर रायपुर केे निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश व गाईडलाईन के परिपेक्ष्य में कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने एवं कोरोना नियंत्रण के इन कंटेनमेंट उपायों को लागू करने के अनुक्रम में सर्वअनुविभागीयदण्डाधिकारी एवं सर्व तहसीलदारों को जिला-सूरजपुर में उनके अनुविभागअन्तर्गत विवाह एवं अन्त्येष्टि, अंतिम संस्कार कार्यक्रम के लिए शर्तों के अधीन अनुमति एवं पास जारी करने हेतु अधिकृत किया है।विवाह हेतु यह रहेंगी शर्ते,-विवाह परियोजन कार्य हेतुवर वधु एवं पंडित को मिलाकर कुल 50 व्यक्तियों को ही सम्मिलित होने की अनुमति होगी। जिसमें फिजीकल डिस्टेंसिंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन मार्ग पर बारात निकालने एवं सार्वजनिक भवनों के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। विवाह सिर्फ अपने निवास के प्रांगण में ही करने की अनुमति होगी। एक चार पहिया वाहन में ड्रायवर सहित चार लोगों को ही आवागमन की अनुमति होगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। यह अनुमति जिले के भीतर के लिए ही प्रवृत्त होगी। जिले से बाहर जाने की अनुमति का अधिकार जिला स्तर पर सुरक्षित रखा गया है। सामूहिक भोज पर प्रतिबंध रहेगा। कार्यक्रम स्थल में सम्मिलित सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा एवं स्थल पर हाथ धोने की व्यवस्था के साथ-साथ सेनेटाईजर होना आवश्यक है।अन्त्येष्टि के लिए इन शर्तो का करना होगा पालन-अंतिम संस्कार संबंधी आयोजन में 20 व्यक्तियों से अधिक एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी। फिजीकल डिस्टेसिंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर ही अंतिम संस्कार करना अनिवार्य होगा। यह अनुमति जिले के भीतर प्रवृत्त होगें। जिले से बाहर जाने एवं आने की अनुमति का अधिकार जिला स्तर पर सुरक्षित रखा गया है। सामूहिक भोज पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम स्थल में सम्मिलित सभी व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य होगा एवं कार्यक्रम स्थल पर हाथ धोने की व्यवस्था के साथ-साथ सेनेटाईजर होना आवश्यक है। गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं छ.ग. शासन तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देश, एडवायजरी का पालन करना अनिवार्य होगा।
- किसान बाबु लाल के यहाॅकुप निर्माण से कमा रहा 20 हजार रू तक अतिरिक्त आमदनी
सूरजपुर: कृषक अपनी अजीविका के लिए कृषि पर निर्भर रहतेे है लेकिन सिचाई की सुविधा न हो पाने पर वे कृषि कार्य कर पाने मे असमर्थ हो जाते हैं। असिंचित क्षेत्र जहां वर्षा के पानी पर कृषक निर्भर हुआ करते थे वहीं आज महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से जल संवर्धन के कार्यो को प्राथमिकता से स्वीकृत कर कृषकों को लाभांवित किया जा रहा है।मनरेगा स्वीकृत कार्य से बदली जिन्दगी का उदाहरण पेष करते कृषक श्री बाबु लाल सूरजपुर के जनपद पंचायत रामानुजनगर से 05 किमी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत छिन्दिया के निवासी हैै। मनरेगा के तहत खेत में कुएं के निर्माण के बाद अब वे साल भर साग-सब्जियों की खेती करते हैं, जिसे बेचकर उन्होने अपन घर की आर्थिक स्थिति को सषक्त किया हैै। वे सब्जी बेचकर मौजूदा लाॅकडाउन के प्रतिकुल स्थिति में भी हजारों की आमदनी कमा रहें हैं। मनरेगा योजना के तहत सिचाई सुविधा मिलनें से किसान बाबु लाल कई फसलों का उत्पादन कर अच्छी आमदनी कमा रहा है। मनरेगा के तहत निमार्ण किया गया कुआंबाबु लाल के लिए अच्छी आमदनी का जरिया बन गया है और सब्जी की खेती शुरू करने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति लगातार मजबूत होती जा रही है। मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में हितग्राही श्री बाबू लाल के निजी भूमि पर कूप निर्माण स्वीकृत किया गया, कार्य की आवष्यकता को देखते हुए इनके निजी भूमि पर कूप निर्माण हेतु प्रषासकीय स्वीकृति राषि 4.50 लाख रू0 थी। बाबु लाल अपने खेत में कुआं खुदाई के दिनों को याद करते हुए बताते हंै कि कुआ निर्माण कार्य में 764 मानव दिवस नियोजित करते हुए ग्राम पंचायत के पंजीकृत श्रमिकों के साथ-साथ मुझे और मेरी पत्नी को भी रोजगारप्रदाय किया गया।कूप के निर्माण से पूर्व कृषक द्वारा असिंचित भूमि होने के कारण सिर्फ एक फसली खेती (धान) का फसल लिया जाता था परन्तु वर्तमान में कूप बनने के पश्चात धान की खेती के साथ-साथ सब्जी का भी खेती किया जा रहा है जिसमें प्रमुखतःभिण्डी, टमाटर, आलू, करेला, बरबट्टी, लौकीइत्यादी का खेती किया जा रहा है कूप निर्माण हो जाने से कृषक बाबू लाल के द्वारा प्रमुख रूप से आलू की खेती की जा रही है जिसमें 01 एकड़आलू की खेती की गई है। जिससे कृषक बाबू लाल को 15 से 20 हजार रूपये अतिरिक्त आमदनी हो रही हैं, जिसका उपयोग बाबु लाल बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं जीवन स्तर को आगे बढ़ाने हेतु उपयोग में ला रहे हैं।उल्लेखनीय है कि कोविड-19 का संक्रमण रोकने लागू देषव्यापी लाॅकडाउन में मनरेगा के अंतर्गत आजीविका संवर्धन के लिए निर्मित परिसम्पत्तियों ने हितग्राहियों को आर्थिक रूप से सषक्तकरनें के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गतिमान बनाए रखा हैं। मनरेगा के कार्यों का लाभ व्यक्तिगत और सामुदायिक दोनों स्तर पर मिल रहा हैं। जाॅबकार्डधारियों की निजी भूमि पर डबरी निर्माण, निजी तालाब निर्माण, भूमि सुधार, कूप निर्माण, मुर्गीशेड, बकरी शेड, पषुशेड और मिश्रित फलदार पौधरोपण जैसे आजीविका सृजन और संवर्धन होने से ग्रामीणों के जीवन में तेजी से बदलाव आ रहा है। मनरेगा से जुडकर ग्रामीणों को जो आर्थिक संसाधन प्राप्त हुए है, उससे वे मौजूदा हालात में काफी राहत महसूस कर रहें हैं। लाॅकडाउन से निपटने गांव-गांव मे मनरेगा से ज्यादा से ज्यादा हितग्राहीमूलक कार्य शुरू किया जा रहे हैं। इससे हितग्राहियों को लंबे समय तक फायदा देने वाले संसाधन के साथ ही स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को सीधे रोजगार मिल रहा है। यह हितग्राही के साथ श्रमिकों को भी आर्थिक रूप सें आत्मनिर्भर बना रहा हैं। - अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार प्रभारी अधिकारी नियुक्तकोरिया: जिले के जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम पंचायत रामगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र में एक मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव केस मिलने बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत रामगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र से 01 कि.मी. की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें पूर्व दिशा में एतवार रोड (भूतपूर्व सरपंच देवन सिंह के घर तक), पश्चिम दिशा में नेषनल पार्क का वन क्षेत्र, उत्तर दिशा में चुलादर रोड (सीतामणी गुफा के पहले) एवं दक्षिण दिशा में नेषनल पार्क का वन नाका तक शामिल है।घोषित कन्टेनमेंट जोन का प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार मोबाइल नंबर 7587371661 को नियुक्त किया गया है। कन्टेनमेंट जोन ग्राम पंचायत रामगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र क्षेत्र के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु श्री संतोश कुमार साहू, प्रभारी प्राचार्य, षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ को प्रभारी अधिकारी तथा अनुविभागीय दंडाधिकारी सोनहत श्री कौषल प्रसाद तेंदुलकर को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत रामगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र से 01 कि.मी. परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए कलेक्टर द्वारा आदेशित किया गया है कि उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा को माध्यम से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उनके घर तक की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस, कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र में आपात सहायता हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोनहत श्री कौषल प्रसाद तेंदूलकर मोबाईल नंबर 8959393222, तहसीलदार सोनहत श्री उत्तम प्रसाद मोबाईल नंबर 9424184244, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत श्री आर. एस. सेंगर मोबाईल नंबर 9165689001 एवं थाना प्रभारी सोनहत सुश्री मोनिका मरावी मोबाईल नंबर 9479193717 से किसी भी नागरिक द्वारा संपर्क किया जा सकता है।कोराना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत श्री आर. एस. सेंगर मोबाईल नंबर 9165689001 कंट्रोल रूम प्रभारी, षिक्षक रामगढ़ श्री उदय लकडा मोबाईल नंबर 7898008920 सहायक होंगे तथा सचिव श्री कैलाष गुप्ता मोबाईल नंबर 9424261672, श्री बृजलाल मोबाईल नंबर 7974978830 एवं श्री उदयराज मोबाईल नंबर 9340510631 कंटेनमेंट जोन में ग्राहकों तक सामग्री वितरण करने का कार्य करेंगे।कंटेनमेंट जोन में अतिआवष्यक सेवाओं के लिए भी जिला प्रषासन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत तहसीलदार सोनहत मोबाईल नंबर 9424184244 कंट्रोल रूम प्रभारी, राजस्व निरीक्षक सोनहत मोबाईल नंबर 7000314451 सहायक होंगे। कोरेन्टाईन सेंटर में संपूर्ण व्यवस्था, पेयजल, भोजन व्यवस्था, सेनेटाईजेषन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत श्री आर. एस. सेंगर मोबाईल नंबर 9165689001 एवं करारोपण अधिकारी श्री जगन्नाथ गुप्ता मोबाईल नंबर 8319865389, कंटेनमेंट जोन को सील कराने एवं बैरिकेटिंग की व्यवस्था एवं बांस बल्ली की व्यवस्था हेतु वन परिक्षेत्राधिकारी देवगढ श्री प्रभुनाथ राम मोबाईल नंबर 9340079873, पी.डब्ल्यू.डी. के उप अभियंता श्री के.के.सिंह मोबाईल नंबर 9407683236, प.स.बेलिया श्री सुदामा सिंह मोबाईल नंबर 9340144469 एवं बीट प्रभारी रजौली श्री कलर सिंह वनपाल, कंटेनमेंट जोन में लगी टीम को सुरक्षा सामग्री व्यवस्था हेतु थाना प्रभारी सोनहत सुश्री मोनिका मरावी, परिवहन व्यवस्था हेतु सहायक उप निरीक्षक सोनहत श्री आभा सिंह मोबाईल नंबर 9407726120, कंटेनमेंट जोन अंतर्गत खाद्य सामग्री, दवा आपूर्ति एवं अन्य आवष्यक सामग्रियों की आपूर्ति हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत श्री आर. एस. सेंगर मोबाईल नंबर 9165689001 एवं बीआरसी सोनहत श्री एरोन बखला मोबाईल नंबर 9424263832, विद्युत व्यवस्था हेतु ए.ई.सोनहत श्री रामकुमार गगोरिया मोबाईल नंबर 9907885217 तथा कर्मचारियों की उपलब्धता हेतु विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी सोनहत श्री षोभनाथ सिंह मोबाईल नंबर 6260758988 एवं मंडल संयोजक सोनहत श्री रूपेष बंजारे मोबाईल नंबर 8817606403 को जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर श्री राठौर ने सभी लोगों से इस समय में संयम बरतने की अपील की है। जिला प्रशासन द्वारा समुचित इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
- घोषित दोनों कन्टेनमेंट जोन के लिए प्रभारी अधिकारी सीईओ जिला पंचायत नियुक्तकोरिया: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर के द्वारा जिले में नगर पालिक निगम चिरमिरी के अंतर्गत क्वारंटाइन सेंटर हाई स्कूल बरतुंगा एवं आई.टी.आई हॉस्टल पोड़ी के पास से 01-01 किमी की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहने हेतु आदेशित किया गया है। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उनके घर तक की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।उल्लेखनीय है कि क्वारंटाइन सेंटर हाई स्कूल बरतुंगा के पास से 01 किमी. परिधि क्षेत्र में पूर्व दिशा में बैगापारा, पश्चिम दिशा में तुर्रा जंगल बरतुंगा, उत्तर दिशा में खदान ओपन कास्ट बरतुंगा तथा दक्षिण दिशा में बरतुंगा नर्सरी के वार्ड क्रमांक 24 व 25 की सीमा तक पूर्णतः लॉकडाउन कर कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी तरह नगर पालिक निगम चिरमिरी के अंतर्गत ही क्वारंटाइन सेन्टर आई.टी.आई हॉस्टल पोड़ी के पास से 01 किमी. परिधि क्षेत्र में पूर्व दिशा में पल्थाजाम जंगल, पश्चिम दिशा में लाईवलीहुड कालेज के पीछे नाला तक, उत्तर दिशा में सरभोका पहाड़ी तथा दक्षिण दिशा में कटहरपारा (चित्ताझोर पोड़ी) के वार्ड क्रमांक 01 व 05 की सीमा तक पूर्णतः लॉकडाउन कर कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है।कलेक्टर ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस, कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र की बेरिकेटिंग हेतु कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग बैकुण्ठपुर, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं सैनेटाइज व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आयुक्त, नगर पालिक निगम चिरमिरी तथा एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी अनुसार दवा, मास्क आदि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुण्ठपुर को आदेशित किया गया है।कन्टेनमेंट जोन में किसी भी तरह की आपात सहायता हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी चिरमिरी-खड़गवां श्री पी. व्ही. खेस्स के मोबाइल नंबर 9977875252 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह नगर निगम चिरमिरी आयुक्त सुश्री सुमनराज 9981824053, नगर निगम अधीक्षक श्री पी.पी. सिंह 9131115325, सीईओ जनपद पंचायत श्री अनिल अग्निहोत्री 7987131048, तहसीलदार खड़गवां श्री अशोक सिंह 7000623033, 9165087965 तथा थाना प्रभारी चिरमिरी श्री एल.पी. पटेल के मोबाइल नंबर 7999301000 पर संपर्क कर सकते हैं।कोरोना वायरस के संक्रमण व फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हल्दीबाड़ी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। तहसीलदार चिरमिरी श्री मनोज पैंकरा मोबाइल नंबर 9165822782 को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हल्दीबाड़ी के व्याख्याता श्री चंद्र शेखर पोलाई को सहायक नियुक्त किया गया है जिनके नंबर 7999636254 पर संपर्क कर सकते हैं। कन्टेनमेंट जोन में ग्राहक तक सामग्री की डिलीवरी करने हेतु श्री शैलेंद्र मिश्रा मोबाइल नंबर 9754925184, श्री वीर साय 8224005563 तथा श्री मंगल प्रसाद राजवाड़े के नंबर 8987368116 पर संपर्क कर सकते हैं।घोषित दोनों कन्टेनमेंट जोन के लिए प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति मो. नं. 9685587888 को नियुक्त किया गया है। क्वारंटाइन सेंटर हाई स्कूल बरतुंगा के कन्टेनमेंट जोन वार्ड क्रमांक 24 व 25 तथा क्वारंटाइन सेन्टर आई.टी.आई हॉस्टल पोड़ी के कन्टेनमेंट जोन वार्ड क्रमांक 01 व 05 के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु श्री एम एल साहू, उप अभियंता, नगर पालिक निगम चिरमिरी तथा श्री विजय कुमार बधावन, उप अभियंता, नगर पालिक निगम चिरमिरी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अनुविभागीय दंडाधिकारी चिरमिरी-खड़गवां श्री पी.व्ही. खेस्स को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है।कलेक्टर द्वारा दोनों कन्टेमेंट जोन में अति आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी खड़गवां-चिरमिरी श्री पी.व्ही. खेस्स के मार्गदर्शन में कार्य करने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें कन्ट्रोल रूम प्रभारी तहसीलदार श्री मनोज कुमार पैकरा को बनाया गया है। क्वारंटाइन सेंटर में सम्पूर्ण व्यवस्था, पेयजल, भोजन व्यवस्था एवं सैनिटाइजेशन हेतु नगर निगम चिरमिरी आयुक्त सुश्री सुमनराज एवं खाद्य निरीक्षक चिरमिरी श्री रंजित राम को दायित्व सौंपा गया है। कन्टेनमेंट जोन को सील करने हेतु तहसीलदार खड़गवां श्री अशोक कुमार सिंह, बेरिकेटिंग की व्यवस्था हेतु लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आर.सी. मेश्राम एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री बी. पी. पटेल तथा टीम को दायित्व सौंपा गया है। बांस-बल्ली की व्यवस्था हेतु श्रीमति जेनी कुजुर, अनुविभागीय अधिकारी (वन) खड़गवां, कन्टेनमेंट जोन में लगी टीम की सुरक्षा सामग्री व्यवस्था हेतु श्री राजकुमार राजवाड़े, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, खड़गवां तथा परिवहन व्यवस्था हेतु जिला परिवहन अधिकारी श्री अरविन्द भगत को दायित्व सौंपा गया है।इसी तरह कन्टेनमेंट जोन में खाद्य सामाग्री, दवा आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति हेतु सीईओ जनपद पंचायत खड़गवां श्री अनिल अग्निहोत्री, विद्युत व्यवस्था हेतु श्री सुरेश खाखा, कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि.क.मर्या. तथा कर्मचारियों की उपलब्धता हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खड़गवां, श्री जितेंद्र गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है।
- कोरोना पाजिटिव पाये गये क्वारंटाइन सेंटर हाई स्कूल बरतुंगा, पोंडी और ग्राम पंचायत रामगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र से 01 किमी का दायरा पूरी तरह सील
कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर शेष क्षेत्रों में अति आवश्यक सेवायें प्रदान करने वाले कार्यालय एवं प्रतिष्ठान के अतिरिक्त सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, साप्ताहिक हाट-बजार आदि सम्पूर्ण गतिविधियां प्रतिबंधितकोरिया : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर के द्वारा जिले में नगर पालिक निगम चिरमिरी के अंतर्गत क्वारंटाइन सेंटर हाई स्कूल बरतुंगा में एक मरीज, क्वारंटाइन सेन्टर आई.टी.आई हॉस्टल पोड़ी में 18 मरीज एवं जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम पंचायत रामगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र में एक मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु 01 किमी की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है।कलेक्टर द्वारा निर्धारित क्वारंटाइन सेंटर हाई स्कूल बरतुंगा के पास से 01 किमी. परिधि क्षेत्र में पूर्व दिशा में बैगापारा, पश्चिम दिशा में तुर्रा जंगल बरतुंगा, उत्तर दिशा में खदान ओपन कास्ट बरतुंगा तथा दक्षिण दिशा में बरतुंगा नर्सरी के वार्ड क्रमांक 24 व 25 की सीमा तक पूर्णतः लॉकडाउन कर कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है।नगर पालिक निगम चिरमिरी के अंतर्गत ही क्वारंटाइन सेन्टर आई.टी.आई हॉस्टल पोड़ी के पास से 01 किमी. परिधि क्षेत्र में पूर्व दिशा में पल्थाजाम जंगल, पश्चिम दिशा में लाईवलीहुड कालेज के पीछे नाला तक, उत्तर दिशा में सरभोका पहाड़ी तथा दक्षिण दिशा में कटहरपारा (चित्ताझोर पोड़ी) के वार्ड क्रमांक 01 व 05 की सीमा तक पूर्णतः लॉकडाउन कर कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है।इसी तरह जिले के जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम पंचायत रामगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र में एक मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव केस मिलने बाद कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत रामगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र से 01 कि.मी. की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें पूर्व दिशा में एतवार रोड (भूतपूर्व सरपंच देवन सिंह के घर तक), पश्चिम दिशा में नेषनल पार्क का वन क्षेत्र, उत्तर दिशा में चुलादर रोड (सीतामणी गुफा के पहले) एवं दक्षिण दिशा में नेषनल पार्क का वन नाका तक शामिल है।कलेक्टर श्री राठौर ने बताया कि नगर पालिक निगम चिरमिरी के अंतर्गत कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर शेष नगरीय निकाय में तथा जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम पंचायत रामगढ़ के अन्तर्गत कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर शेष जनपद क्षेत्र में अति आवश्यक सेवायें प्रदान करने वाले कार्यालय एवं प्रतिष्ठान के अतिरिक्त सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, साप्ताहिक हाट-बजार आदि सम्पूर्ण गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।इस दौरान प्रतिबंध से बाहर रखे गए प्रतिष्ठानों एवं सेवाओं की सूची इस प्रकार है -कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवा से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी, स्वास्थ्य सेवायें (जिसके अंतर्गत सभी अस्पताल, मेडिकल कालेज, लायसेंस प्राप्त पंजीकृत क्लीनिक भी शामिल हैं), दवा दुकान, चश्में की दुकान एवं दवा उत्पादन की इकाई एवं संबंधित परिवहन, खाद्य आपूर्ति से संबंधित परिवहन सेवायें।इसी तरह खाद्य पदार्थ, दूध, ब्रेड, फल एवं सब्जी, चिकन, मटन, मछली एवं अंडा के विक्रय, वितरण, भंण्डारण एवं परिवहन की गतिविधियां, दुग्ध संयत्र (मिल्क प्लांट), न्यूज पेपर हॉकर सुबह 7.00 बजे से सुबह 11.00 बजे तक, घर पर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक, मास्क, सेनेटाईजर, दवाईयां, ए.टी.एम. वाहन, एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर का वाहन एवं अन्य आवश्यक वस्तुयें तथा सेवायें, जो इस आदेश में उल्लेखित हो, को परिवहन करने वाले वाहन, बिजली, पेयजल पूर्ति एवं नगरपालिका सेवायें, जेल, अग्निशमन सेवायें, ए.टी.एम., टेलीकॉम, इंटरनेट सेवायें, आई.टी. आधारित सेवायें, मोबाईल रिचार्ज एवं सर्विसेस दुकानें, पेट्रोल, डीजल पंप एवं एल.पी.जी., सी.एन.जी. गैस के परिवहन एवं भण्डारण की गतिविधियां, खाद्य, दवा एवं चिकित्सा उपकरण सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की ई-कामर्स आपूर्ति, आवश्यक शासकीय सेवायें, सुरक्षा कार्य में लगी सभी एजेंसियां (निजी एजेंसियों सहित), प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी।इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा विशेष आदेश से निर्धारित कोई सेवा, जिले के अंतर्गत स्थित औद्योगिक संस्था एवं ईकाइयों एवं खान के इस प्रतिबंध से छूट रहेगी। समस्त औद्योगिक संस्था एवं ईकाइयों, जिन्हे उक्त प्रतिबंध से छूट प्रदान की जा रही है, उनके लिए यह आवश्यक होगा कि न्यूनतम अनिवार्य आवश्यकता तक ही कर्मचारियों एवं अधिकारियों का उपयोग करेंगी एवं संक्रमण विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार, राज्य शासन तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों के द्वारा महामारी से सुरक्षा हेतु दिए जा रहे निर्देशों का अक्षरशः पालन अनिवार्य रूप से करेंगी। समस्त गतिविधियों के संचालन की अनुमति सुबह 8.00 से सायं 6.00 बजे तक रहेगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करना होगा। भारत सरकार के गृह मंत्रालय तथा राज्य शासन के द्वारा पूर्व में जारी शेष निर्देश यथावत रहेंगे। पूर्व में अप्रभावित क्षेत्र के हॉटस्पाट अथवा कन्टेनमेंट घोषित होने की दशा में गतिविधियों के संचालन की अनुमति स्वतः समाप्त हो जावेगी। पूर्व में जारी शेष आदेश तथा शर्तें यथावत रहेंगी। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर विधि के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जायेगी। - महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के पाॅजिटीव केस पाये जाने पर फील्ड लेवल के काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम द्वारा काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के संबंध में डाटा संकलन का कार्य किया जाएगा। फील्ड लेवल के डाटा का पर्यवेक्षण एवं आवश्यकतानुसार अन्य जिले से समन्वय के लिए जिला स्तर पर कोर टीम का गठन किया गया है। इनमें डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एस.पी. वारे, जिला नोडल अधिकारी, कोविड-19 डाॅ. अनिरूद्ध, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले, सहायक संचालक, शिक्षा श्री हिमांशु भारतीय, उप पुलिस अधीक्षक, सुश्री अपूर्वा सिंह क्षत्रिय, आवास समन्वयक, श्री अरदीप ढीढी शामिल हैं। ये सभी अधिकारी, जिले में कोरोना के पाॅजिटीव केस पाये जाने पर तत्काल जिला कार्यालय में उपस्थित होकर फील्ड काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में लगे अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की निगरानी करेंगे एवं फील्ड काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में लगे अधिकारियों से जानकारी संकलित कर उनका परीक्षण करेंगे।
- महासमुंद : वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया क जिले के मरीजो का सैम्पल जाॅच के लिए भेजा गया है। जिसमें ग्राम बसना विकासखंड के ग्राम संतपाली के मरीज की जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम संतपाली को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसमें पूर्व दिशा में जल्दीलाल चैहान का मकान, पश्चिम दिशा ठंडाराम भोई का मकान, उत्तर दिशा में गेनूराम चैहान का मकान एवं दक्षिण दिशा में दयानिधि भोई का मकान शामिल हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।कन्टेन्टमेंट जोन में निम्नानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिसमें चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए अधिकारी नियुक्तकलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गोयल ने कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है। इनमें प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एम.आर. सिन्हा, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डाॅ. आर.के. परदल, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनिटाइजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जनपद पंचायत बसना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जी.डी. सोनवानी, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई. किट इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रधान, घरों का एक्टिव सर्विलांस के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक श्रीमती स्वर्णलता मैथ्यू , खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जे.आर. डहरिया, पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में तहसीलदार श्रीमती ललिता भगत, सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री कुणाल दुदावत होंगे। इसी तरह कंटेनमेंट जोन के लिये गूगल मैप तैयार करने के लिए (राजस्व अमले द्वारा दिये गये नजरी नक्शा के आधार पर) जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री आनंद सोनी एवं ई-जिला प्रबंधक श्री भूपेन्द्र अंबिलकर को नियुक्त किया गया हैं। सभी अधिकारी, कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर उक्त समस्त कार्यों का निर्वहन करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उपरोक्त कार्यों के लिए अन्य स्थानीय अमलों की ड्यूटी लगाने के लिए भी अधिकृत होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
- महासमुंद : खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की उसना कस्टम मिलिंग करने के लिये जिले की 44 राईस मिलो ने पंजीयन कराया है। पंजीकृत राईस मिलो में से कस्टम मिलिंग के कार्य में रुचि नहीं लेने वाले राईस मिलो की जांच करायी गई थी। जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि खाद्य और मंडी विभाग के संयुक्त टीम द्वारा 13 मई 2020 को में. चंडिका एग्रो इंडस्ट्रीज राईस मिल दुधीपाली बसना, मेसर्स हिन्दुस्तान एग्रोटेक बैतारी सरायपाली एवं मेसर्स सम्लेश्वरी इण्डस्ट्रीज राईस मिल की जाँच की गई।उन्होंने बताया कि में. चंडिका एग्रो इंडस्ट्रीज राईस मिल बसना की जांच में पाया गया कि फर्म के द्वारा अनुबंध के विरुद्ध 12900 क्ंिवटल धान का उठाव किया जाना शेष होने के बावजूद दिनांक 23 मार्च 2020 के पश्चात् धान का उठाव करने के लिये डीओ जारी नहीं करवाया गया है तथा फर्म के पास 2769 क्ंिवटल चांवल उपलब्ध रहने के बावजूद 18 मार्च 2020 के पश्चात् भारतीय खाद्य निगम को चांवल प्रदाय नहीं किया गया है। जांच अधिकारियों ने फर्म के प्रोपाईटर श्री आशीष अग्रवाल से 101 क्ंिवटल चांवल जप्त किया गया है। मेसर्स हिन्दुस्तान एग्रोटेक बैतारी सरायपाली जिसके भागीदार श्री शंकरलाल अग्रवाल एवं दयानंद अग्रवाल है, इस राईस मिल के जांच में पाया गया कि फर्म के द्वारा अनुबंध के विरुद्ध धान का उठाव करने तथा चांवल जमा करने में लापरवाही बरती जा रही है। जांच में अनियमितता पाये जाने पर फर्म से धान 7197.2 क्ंिवटल, उसना चांवल 673 क्ंिवटल अरवा चांवल 202 क्ंिवटल एवं कनकी 1292 क्ंिवटल जप्त किया गया।मेसर्स सम्लेश्वरी राईस मिल बैतारी सरायपाली जिसके भागीदार श्री शंकरलाल अग्रवाल एवं दयानंद अग्रवाल है, इस राईस मिल के जांच में पाया गया कि फर्म के द्वारा अनुबंध के विरुद्ध चांवल जमा करने में लापरवाही बरती जा रही है। जांच में अनियमितता पाये जाने पर फर्म से धान 760 क्ंिवटल, उसना चांवल 1389 क्ंिवटल एवं कनकी 969 क्ंिवटल जप्त किया गया।तीनो राईस मिलो द्वारा कस्टम मिलिंग के अंतर्गत धान उठाव एवं चांवल जमा करने लापरवाही एवं अनियमितता बरतने तथा जांच में छ.ग. कस्टम मिलिंग चांवल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लघंन पाये जाने पर कलेक्टर महासमुन्द श्री कार्तिकेय गोयल के द्वारा तीनो राईस मिलो के विद्युत कनेक्शन काटे जाने के निर्देश दिये है साथ ही इन राईस मिलरो को जारी मंडी अनुज्ञप्ति निरस्त करने तथा कस्टम मिलिंग के अंतर्गत काली सूची में दर्ज करने की कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये है।श्री कार्तिकेय गोयल ने पंजीकृत राईस मिलो के कस्टम मिलिंग के अंतर्गत धान उठाव एवं चांवल जमा की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अपनी मिलिंग क्षमता अनुरुप कस्टम मिलिंग का कार्य नहीं करने वाले राईस मिलो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
- दुर्ग: लॉक डाउन में फंसे लोगों के लिए दुर्ग जिले से उत्तरप्रदेश नि शुल्क जाने की सुविधा जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही है। इसके लिए 9893694350 पर पंजीयन की सुविधा है। कोई भी श्रमिक अथवा जनसाधारण जो फंसा हो वो इस नंबर पर श्रम अधिकारी से संपर्क कर सकता है।
- दुर्ग: छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण मंडल कर्मकार द्वारा मेधावी छात्र छत्राओ के लिए प्रोत्साहन राशि स्वीकृत किया गया है। योजनान्तर्गत 100 मेधावी छात्र छात्रओं का चयन गया गया है।इसके तहत आर टी जी एस एन ई एफ टी के माध्यम से चयनित मेधावी छात्र छत्राओ को राशि स्थान्तरित किया गया। इनके लिए 5 लाख 34 हजार रुपए स्वीकृत किया गया है।
-
मौके से 49.14 लीटर शराब जब्त
दुर्ग 30 मई 2020/जिले में अवैध शराब धारण विक्रय एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कलेक्टर के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा सूचना मिलने पर त्वरित एवं विधिवत कार्रवाई की गई। आज 30 मई को दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए। 49.14 लीटर शराब जब्त की गई।मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रमेश बघेल आ. कृष्णा राम बघेल, उम्र-31 वर्ष, साकिन-निकुम वार्ड 05, थाना-अण्डा, जिला दुर्ग के रिहायशी मकान से 106 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की विदेशी मदिरा एवं 54 नग देशी मदिरा प्लेन कुल मात्रा 28.80 ब.ली. मदिरा तथा आरोपी थानू सिन्हा, निवासी- ग्राम केसरा, थाना रानीतराई, जिला-दुर्ग के रिहायशी मकान से 113 नग सुपर 555 विदेशी मदिरा कुल मात्रा 20.34 ब.ली. जप्त किया गया है। इस प्रकार छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59 (क) के तहत 02 प्रकरण कायम कर कुल 49.14 बल्क लीटर मदिरा जप्त किया जाकर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक शस्वाति चैरसिया, दीपक कुमार ठाकुर,नीलम स्वर्णकार, मनराखन नेताम, आबकारी मुख्य आरक्षक दयालाल साहू, लोकनाथ साहू,आबकारी आरक्षक देवीलाल तिवारी,श्री सरजूराम रजवाड़े, रमेश तिवारी,गणेश शंकर उपाध्याय, प्रहलाद सिंह राजपूत सहित वाहन चालक दुर्गेश कुर्रे एवं वासू साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। -
दुर्ग 0नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में महिला स्व सहायता समूह द्वारा भोजन के लिए कैंटीन की व्यवस्था की गई है इसका नाम बालाजी कैंटीन रखा गया है! जहां पर निर्धारित दर में नाश्ता सहभोजन की व्यवस्था मौजूद होगी। पूर्व वाहन शाखा के बगल वाले कक्ष में कैंटीन खोला गया है।
निगम मुख्यालय में आने वाले लोगों को मिलेगी सुविधा नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में आने वाले लोगों को कैंटीन की सुविधा मिलेगी, कई लोगों का निगम मुख्य कार्यालय में आना जाना लगा रहता है, विभिन्न कार्यों से आने वाले नागरिकों को नाश्ता सहित भोजन की व्यवस्था इस कैंटीन में मिल पाएगी। लंबे अरसे के इंतजार के बाद आखिर कैंटीन की शुरुआत हो चुकी है। निगम के कर्मचारी भी नाश्ता एवं भोजन यहां पर कर सकते हैं!एसैया महिला स्व सहायता समूह को मिला काम निगम मुख्यालय में कैंटीन का काम एसैया महिला स्व सहायता समूह को मिला है, महिलाओं को काम मिलने से इनकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी और रोजगार प्राप्त होंगे। कैंटीन का संचालन टी जानकी एवं टी राजेश्वरी कर रही है।महापौर परिषद ने दी थी स्वीकृति कर्मचारियों एवं लोगों की सुविधाओं को देखते हुए महापौर परिषद की बैठक दिनांक 21 जनवरी 2020 को निगम मुख्य कार्यालय में कैंटीन खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई थी।नाश्ता सहित भोजन की सुविधा उपलब्ध, 80 रुपए में मिलेगी स्पेशल थाली कैंटीन में समोसा, आलू गुंडा, प्याज बड़ा, चाय, कटलेट, इटली, डोसा, पोहा, पूड़ी, काफी और भोजन के लिए सामान्य थाली एवं स्पेशल थाली की व्यवस्था की गई है। स्पेशल थाली में जीरा राइस, रोटी, सब्जी, पापड़, सलाद, अचार एवं मीठा परोसा जाएगा। नाश्ता की दरों की सूची कैंटीन के बाहर चस्पा कर दी गई है। भोजन के लिए 1 घंटे पूर्व आर्डर देना होगा जिसके लिए मोबाइल नंबर भी चस्पा किया गया है।सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने पुख्ता इंतजाम कैंटीन संचालक के द्वारा बताया गया कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के तहत बहुत कम टेबल रखे गए हैं और कुर्सियों की संख्या भी बहुत कम है, सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, कैंटीन में आने वाले लोगों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। मास्क पहनकर आने वाले को ही प्रवेश दिया जा रहा है एवं एक टेबल में एक ही व्यक्ति को बैठने कहा जा रहा है ।कैंटीन में महिलाओं ने जुटाई विभिन्न संसाधन भीषण गर्मी से बचने के लिए कूलर एवं पंखा की व्यवस्था की गई है, पेय पदार्थ जैसे पानी, मट्ठा को शीतल रखने के लिए फ्रिज लगाया गया है! इसके अतिरिक्त नाश्ता एवं भोजन बनाने के लिए तमाम ऐसी व्यवस्था जो आवश्यक है महिलाओं के द्वारा की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत नाश्ता एवं भोजन बनाने वाले रसोइयों को एप्रोन, मास्क, हैंड ग्लव्स एवं सर को कवर करने के लिए सुरक्षा किट प्रदाय किए गए है।कैंटीन खुलने से लोगों को मिलेगी राहत महापौर निगम के महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि कई लोग निगम मुख्यालय में अपने कार्यों को लेकर आते हैं, जिन्हें कैंटीन में नाश्ता से लेकर भोजन की व्यवस्था उचित दर पर मिलेगी, कैंटीन खुलने से कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी।नाश्ता एवं भोजन के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा। -
दुर्ग 30 मई 2020/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कैंप टू बैकुंठ धाम में पॉजिटिव पाए गए मरीज के घर को सील कर दिया गया है तथा आसपास के क्षेत्रों मे वृहद रूप से सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। यहां पर प्रत्येक घर एवं मोहल्ले को सैनिटाइज करने का कार्य निगम के स्वच्छता कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है इसके लिए 40 स्वच्छता कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है साथ ही क्षेत्र में नाली एवं सड़कों की सफाई की जा रही है। निर्मित किए गए अस्थाई कैंप में निगम के कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं जोकि क्षेत्र में गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं साथ ही किसी भी प्रकार की व्यवस्था के लिए तैनात हैं! क्षेत्र के 100 मीटर दायरे को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है तथा किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है। सैनिटाइजिंग कार्य एवं अन्य गतिविधियों के निगरानी के लिए जोन के स्वास्थ्य अधिकारी आरपी तिवारी एवं वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक वीके सैमुअल सहित इनकी टीम मौजूद हैं इसके साथ ही बैकुंठ धाम क्षेत्र के पार्षद रिंकू राजेश भी सक्रिय होकर व्यवस्था संभालें हुए हैं। पॉजिटिव नागरिक के घर के आस-पास के सभी दुकानों को बंद रखा गया है, और लोगों को घरों पर रहने रहने हिदायत दी गई है! चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गई है! अस्थाई कैंप में पुलिस बल भी मौजूद है! जिला प्रशासन एवं निगम के अधिकारी यहां की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।
-
महासमुंद 30 मई 2020/ जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर बसना विकासखंड के ग्राम संतपाली के क्वारेंटाईन सेंटर में कोरोना पाॅजिटीव का प्रथम प्रकरण मिलने के कारण जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से बचाव के रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा 600 लीटर सैनिटाईजर जिला पंचायत को तथा 400 लीटर सैनिटाईजर पुलिस विभाग को 400 लीटर सैनिटाईजर उपलब्ध कराया गया।
इस निर्देश के परिपालन में जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती मंजूश्री केसर ने पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर सैनिटाईजर उपलब्ध कराया गया। जिसे पंचायत विभाग के माध्यम से जिले के महिला स्व-सहायता समूहों को वितरित कराया जाएगा। इसके अलावा पंचायतों के माध्यम से सैनिटाईजर को क्वारंेटाइन सेंटरों एवं ग्राम पंचायतों को कराया जाएगा। इससे जिले में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम में सहायता मिलेगी। इसके अलावा पुलिस विभाग को 400 लीटर सैनिटाईजर उपलब्ध कराया गया हैं, जिससे पुलिस बल के जवान स्वयं सुरक्षित रहते हुए नागरिकों की सुरक्षा का कार्य कर्मठता से करंेगे। -
महासमुंद 30 मई 2020/ राज्य शासन की ‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’’ जिले के किसानों के लिए वरदान साबित हुई हैं। किसानों को मानसून के पूर्व उनके खाते में पैसे डालकर राज्य सरकार ने उनकी बहुत मदद की हैं। किसानों को पैसे मिलने के कारण आगामी खरीफ फसल के लिए किसान ने समितियों के माध्यम से अग्रिम खाद-बीज उठाव करना शुरू कर दिया हैं। उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों से सम्पर्क कर उन्हें अग्रिम खाद-बीज के उठाव के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा हैं।
महासमुंद विकासखंड के ग्राम गढ़सिवनी के किसान श्री ओमप्रकाश ने बताया कि उनके पास 1.44 हेक्टेयर कृषि भूमि हैं। वे खरीफ फसल के लिए आवश्यकतानुरूप खाद-बीज का उठाव सहकारी समिति के माध्यम से कर रहे हैं, जिसमें यूरिया 0.36 टन, डी.ए.पी. 0.2 टन एवं बीज 1.2 क्विंटल का उठाव उनके द्वारा किया गया। इसी तरह श्री नाथूराम के पास 1.71 हेक्टेयर कृषि भूमि हैं। उन्होंने यूरिया 0.495 टन, डी.ए.पी. 0.35 टन, पोटाश 1 टन, सिंगल सुपर फाॅस्फेट 0.05 टन एवं बीज 1.5 क्विंटल का उठाव किया गया हैं। इसी तरह गढ़सिवनी के श्री शेषनारायण के पास 3.90 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि हैं। उन्होंने 1.35 टन यूरिया, 0.9 टन डी.ए.पी. एवं 1.59 क्विंटल बीज का उठाव किया हैं। किसानों ने बताया कि उन्हें सही समय में खाद-बीज मिलने से वे काफी खुश हैं। -
बेमेतरा 30 मई 2020ः-संभागयुक्त दुर्ग श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने कल देर शाम बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम-बहेरा के शासकीय पाॅलिटेकनिक एवं सांकरा के हाईस्कूल मे बनाये गये क्वारेंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों से क्वारेंटाइन सेन्टर मे सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के संबंध मे जानकारी ली। प्रवासी श्रमिको के गृह जिले मे वापसी के बाद क्वारेंटाइन सेन्टर मे रखा गया है। उन्होने मजदूरों से आत्मीय चर्चा भी की संभागायुक्त ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपंद पंचायत बेरला को क्वारेंटाइन सेंटर मे सभी आवश्यक जरुरी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश दिए। कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने आगामी वर्षा ऋतु के दौरान शासकीय पाॅलिटेकनिक काॅलेज मे वृक्षारोपण करने के निदेश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ श्री सीपी मनहर तहसीलदार श्रीमती हीरा गवर्ना उपस्थित थे।
-
ग्रामीणों की षिकायत पर खाद्य निरीक्षक की जांच में तौल में गड़बडी तथा वितरण में अनियमितता होना पाया गया
सूरजपुर, 30 मई : राज्य शासन के मंषानुसार ग्रामिण इलाकों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति निरंतर जिलाप्रषासन के द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही अधिकारियों को अनियमितताओं पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये हैं। इसी क्रम में सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत उचित मूल्य दुकान रामनगर व दतिमा में दुकान संचालक के द्वारा अनियमितता किये जाने की षिकायत ग्रामीणों के की गई। जिसपर एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा ने खाद्य निरीक्षक श्री नीतिष कुमार को दुकान जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने निर्देषित किया था। जिसके परिपालन में खाद्य निरीक्षक के द्वारा जांच किये जाने पर रामनगर की उचित मूल्य दुकान में उपयोग में लाये जा रहे तौलकांटे में त्रुटि की आषंका होने पर तौलकांटे को जब्त करके नापतौल विभाग के सुपूर्दगी में दिया गया। जहाॅ से तौलकांटे में त्रुटि प्रमाणित होने पर उचित मूल्य दुकान रामनगर को निलंबित कर संचालनकर्तासरपंचग्राम पंचायत रामनगर को एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा के द्वारा कारण बताओं सूचना जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इसी प्रकार से शासकीय उचित मूल्य दुकान दतिमा के संचालक सरपंच बाॅबी सिंह के विरूद्ध ग्रामीणों ने अनियमितता की षिकायत की थी, जिसपर जांच कर खाद्य निरीक्षक के द्वारा जांच में दुकानदार के द्वारा कई हितग्राहियों को माह अपै्रल-मई का अतिरिक्त आबंटन नहीं दिया जाना प्रतिवेदित किया है जिसपर एसडीएम ने संचालक के विरूद्ध छ.ग.सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेष 2016 का उल्लंघन मानते हुए दुकान निलंबित कर संचालक को सूचना जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। -
टेलीचिकित्सा के माध्यम से मनोविकार का ईलाज एक सार्थक पहलक्वारेंटाईन सेंटरों में मनोविकार से ग्रस्त लोगों का रखा जा रहा है विशेष ध्यान
जषपुरनगर 30 मई : नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए प्रदेश में प्रभावशील लॉक डाउन की स्थिति में लोगों की भागती-दौड़ती जिंदगी अचानक थम सी गई है एकाएक स्कूल, कार्यालय, व्यवसाय बंद हो जाने एवं सोषल मीडिया के माध्यम कोरोना वायरस की खबरें देखने-सुनने से लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जषपुर डाॅ. श्री पी. सुथार ने बताया कि इस विषम परिस्थिति में लोग ज्यादातर तीन कारणों से परेषान हो रहे है। पहला कोरोना वायरस से संक्रमित होने का डर, दूसरा कारोबार को लेकर अनिश्चितता और तीसरा लॉकडाउन के कारण आया अकेलापन। आम नागरिक जो कोविड-19 के कारण लंबे समय से घरों में रह कर लॉक डाउन का सामना कर रहे है उनमें मनोरोग से ग्रस्त होने की संभावना है। ऐसे कई मनोरोगी सामने भी आये है जिन्हें मानसिक ईलाज की जरूरत है।
चिकित्सा केंद्रों एवं क्वारंेटाईन सेंटर में कार्यरत मानव संसाधनों में भी उपरोक्त समस्या स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रही है, साथ ही क्वारेंटाईन सेंटरों के आस पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी तनाव, डर, आषंका एवं बेचैनी जैसी मानसिक परेषानी का सामना कर रहे है। इन स्थितियों का असर हमारे षरीर में पड़ना स्वभाविक है। जिससे हमारे षरीर में स्ट्रेस बढ़ने लगता है। ऐसे में लोग शराब एवं धूम्रपान का सेवन अधिक करने लगते हैं।
ज्ञात है कि अन्य राज्यो से जिले में वापस लौटे प्रवासी श्रमिको को क्वारेंटाइन सेंटर में ठहराया जा रहा है। इन क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे कई लोग अपने घर परिवार से बहुत दिनों से दूर रहने के कारण अनेक प्रकार की मानसिक तनाव व अन्य समस्याओं से गुजर रहे है। ये लोग मौजूदा स्थिति में डरा हुआ या अकेला महसूस कर रहे हैं। ऐसे लोगों को विशेष परामर्श की आवष्यकता है।
डॉ. सुथार द्वारा उपरोक्त विषय की गंभीरता को देखते हुए जिले के क्वारेंटाईन सेंटरों में रहने वाले लोगों के साथ ही जिले के आम लोगों के लिए मनोरोग के परीक्षण के साथ ही मनोवैज्ञानिक सलाह एवं उपचार की व्यस्वस्था किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के समय में मानसिक रोगियों का इलाज करना चुनौतिपूर्ण है। इसे देखते हुए जिला अस्पताल के मनोरोग विभाग द्वारा मनोरोगियों का टेली मनोचिकित्सा के माध्यम से इलाज किया जा रहा है। कोेई भी व्यक्ति कोरोना महामारी एवं मानसिक परेषानियों से संबंधित समस्याओं का फोन केे माध्यम से भी परामर्ष प्राप्त कर सकते है।
मनोवैज्ञानिक डाॅक्टर श्री खान से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के समय टेली मनोचिकित्सा के माध्यम से मरीजों के ईलाज एक अनुकूल और सार्थक पहल है। इसके द्वारा मनोचिकित्सक रोगियों का मूल्यांकन कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया जा रहा है एवं उन्हें कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। मनोरोग विभाग के वरिष्ठ डाॅक्टर खुसरो एवं डाॅक्टर खान द्वारा क्वारेंटाईन सेंटरों में जाकर लोगोें का कांउसलिंग कर टेली मनोचिकित्सा के द्वारा उनका ईलाज के साथ ही उन्हें आवष्यक परामर्ष भी दिया जा रहा है। साथ ही वे कुछ चिन्हांकित जगहों में जाकर भी काउंसिलिंग के माध्यम से ऐसे लोगों का ईलाज कर रहे है। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान क्वारेंटाईन सेंटर में रह रहे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, तथा गर्भवती महिलाएं जो मानसिक परेषानियों का सामना कर रही है उनके लिए जिला प्रषासन द्वारा विषेष व्यवस्था किया जा रहा है ताकि वे असहज महसूस न कर कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए मानसिक रूप से मजबूत बन सके। -
पहुंचवीहिन क्षेत्रों तक प्राथमिकता से उपलब्ध कराए राशनवृक्षा रोपण के लिए कार्ययोजना बनाकर जानकारी उपलब्ध कराएंलंबित प्रकरणों का निराकरण करें अधिकारी
जशपुरनगर 30 मई : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आज सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए आवश्यक तैयारी, किसानों के लिए सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की भण्डारण सभी उचित मूल्य दुकानों में राशनकार्ड धारियों के लिए राशन की उपलब्धता, समय-सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
कलेक्टर ने कोषालय अधिकारी से कार्मिक सम्पदा के आॅनलाईन एंट्री के संबंध में जानकारी ली। कार्मिक सम्पदा में एंट्री नहीं किया गया है। उन्हें तत्काल एंट्री कराने के निर्देश दिए है। कृषि अधिकारी ने जिले में खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में बताया कि जिले में 17000 मीट्रिक टन खाद का भण्डारण कर दिया गया है। किसानों को सोसायटी के माध्यम से खाद-बीज के अग्रीम उठाव के लिए अपील की जा रही है। साथ ही ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से ग्रामीणों को खाद-बीज के उठाव करने के लिए प्रोत्सहित भी किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा किसानों के लिए बीज आवश्यकता के आधार पर ही बीज की अतिरिक्त मांग की गई है। सहकारी संस्था के सहायक पंजीयक ने बताया कि सोसायटी के माध्यम से किसानो ंको खाद-बीज का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा पहुंचविहिन क्षेत्रों में किसानों के लिए खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
कलेक्टर ने समय-सीमा की आॅनलाईन बैठक में खाद्य अधिकारी से उचित मूल्य दुकानों में राशन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। खाद्य अधिकारी ने बताया कि मई माह का चावल वितरण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्ति एक माह अतिरिक्त जून माह का राशन वितरण कर दिया गया है। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को पहुंचविहिन क्षेत्रों तक भी ग्रामीणजनों के लिए राशनकी उपलब्धता प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने पत्थलगंाव एसडीएम को पहुुंचवीहिन ग्राम पंचायत राजाआमा एवं जशपुर विकासखंड के पहुंचवीहिन ग्रामों के उचित मूल्य दुकान में राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी से मनरेगा के मजदूरी भुगतान के संबंध में भी जानकारी ली। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मनरेगा के तहत् कार्य कर रहे मजदूरों को मजदूरी का भुगतान करने के निर्देश दिए है। साथ ही 15 जून तक तालाब गहरीकरण, कुंआ, डबरी निर्माण के कार्य को पूर्ण करने के लिए कहा गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अवगत कराया कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले में वृहद रूप से वृक्षा रोपण किया जाना है। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर सोमवार तक जानकारी देने के लिए कहा गया है। उन्होनंे कहा कि जिले में वृक्षारोपण के लिए पर्याप्त मात्रा में 17 लाख पौधे उपलब्ध है। ग्राम ंपंचायतों सहित गौठान के चारागाह में भी पौध रोपण करने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही ब्लाॅक स्तर पर भी पौध रोपण किया जाना है इसके लिए उद्यान विभाग और वन विभाग जमीन का चिन्हांकन करने कहा गया है ताकि पर्याप्त मात्रा में पौध रोपण किया जा सके।कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को वन अधिकार पत्र के अंतर्गत विरतण के पट्टे की जानकारी देने के निर्देश दिए गए है। साथ ही क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले लोगों के माध्यम से ट्री गार्ड भी लगाया जाना है। उन्होंने बैठक में लंबित प्रकरणों की भी विस्तार से जानकारी ली और सभी अधिकारियेां को 3 माह से अधित समय के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने उद्योग विभाग फुड पार्क के संबंध मे जानकारी ली और शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में बच्चों को प्रदाय किए जा रहे मध्यान्ह भोजन छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना पढ़ाई तुहर दुआर, के संबंध में भी जानकारी ली।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दसवीं, ग्यारहवीं, बारहवीं के बच्चों को वाट्सअप के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। साथ ही जिले में शासन के द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए शिक्षकों की व्यवस्था कराई जा रही है। बच्चांे को मध्यान्ह भोजन के तहत् सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है। महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी के माध्यम से रेडी-टू-ईट का वितरण किया गया है। बच्चों एवं गर्भवती माताओं को गर्म भोजन के स्थान पर सूखा राशन दिया जा रहा है। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग अधिकारियों को निर्देशित करते हुए पेंशन के प्रकरणों का भी निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए है। - बेमेतरा 30 मई : कोरोना वायरस के चलते राज्य में लाॅकडाउन जारी है। लाॅकडाउन के चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाॅलाकि राज्य सरकार ने कई इलाकों में लाॅकडाउन के दौरान छूट दी है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकार ने राज्य के लोगो को राशन बांटने का लक्ष्य तय किया है, ताकि कोरोना लाॅकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राज्य के लोगो को सरकार की ओर खाद्यान्न/राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड अतंर्गत ग्राम पंचायत खाम्ही निवासी मीनाबाई बंजारे, हीरा बाई साहू ने संयुक्त रूप से बताया कि इस लाॅकडाउन में उनके सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई थी। किन्तु सरकार के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदाय किये जाने वाले राशन ने इस समस्या को खत्म कर दी, अब हमारे परिवार के सभी सदस्यों को उचित दाम पर खाद्यान्न सामग्री प्राप्त हो रही है, और हमें अब रोजी-रोटी की समस्या नही है। इसी प्रकार बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भैंसा निवासी घसनीन बाई ने सरकार के सार्वजनिक वितरण योजना अंतर्गत प्रदाय किये जाने वाले निःशुल्क राशन सामग्री ने उनके लाॅकडाउन के दौरान भूखे रहने की समस्या को जड़ से समाप्त कर दी है। राज्य सरकार की इस योजना से बेमेतरा जिले सभी नागरिकों के चेहरे खिल उठे हैं, और उन्होंने ने इस विपरीत परिस्थिति में इस योजना के साथ साथ राज्य सरकार पर भी भरोसा जताया है।
लाॅकडाउन में अपनी रोजी रोटी गवांने वाले श्रमिकों मजदूरों जिनके पास राशन कार्ड नही है, उन्हें भी राशन का संकट न हो इसलिए उन्हें भी बिना राशन कार्ड के खाद्यान्न प्रदाय करने हेतु सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत योजना तैयार की गई है। खाद्य अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा माह जून हेतु प्राथमिकता श्रेणी के लिए 50961 क्विंटल चावल, अंत्योदय हेतु 14043, अन्नपूर्णा हेतु 134, एकल निःशुल्क हेतु चावल 343 एवं निःशक्तजनों के लिए 28 क्ंिवटल चावल के साथ ही सामान्य श्रेणी के लिए 8070 क्विंटल चावल का आबंटन जारी किया गया है। सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के तहत बेमेतरा जिले के लिए 137 क्विंटल चना का भी आबंटन जारी किया गया है।सरकार की इस योजना से राज्य की जनता के साथ ही बेमेतरा जिले के लोगो के चेहरे खिल उठे है। उनका कहना है कि इस कोरोना काल के विपरीत परिस्थिति में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत सरकार द्वारा दी जाने वाली राशन सामग्री ने उनकी भोजन की समस्याओं में मददगार साबित हुई है। -
कोरिया 30 मई : कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर आज बैकुण्ठपुर के अंतर्गत कंचनपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल के निरीक्षण पर पहुंचे। यहां उन्होंने आईसीयू एवं अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री राठौर ने कोविड हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में लैब तैयार किये जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल के सामने स्थित भवन की मरम्मत एवं सुधार कराने के निर्देश दिये। जिससे भविष्य में भवन का उपयोग मेडिकल सुविधाओं के लिए किया जा सके।
इसके बाद कलेक्टर ने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे जिला अस्पताल का दौरा करते हुए ओ.पी.डी, प्रसूति कक्ष, शिशु वार्ड, ब्लड बैंक, एक्स-रे कक्ष तथा क्लीनीक लैब आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य चिकित्सकों से आने वाले मरीजों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति हमें सजग रहना है, लेकिन गर्मी के मौसम का ध्यान रखते हुए अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी तैयार रहना होगा। किचन कक्ष का निरीक्षण कर उन्होंने भोजन व्यवस्था का जायजा लिया। कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में सावधानी के तौर पर कलेक्टर श्री राठौर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में चिकित्सा के लिए आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाये। इस दौरान उन्होंने थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया को भी समझा। -
सूरजपुर, 30 मई : लम्बे समय लाॅकडाउन की मार झेल रहे छोटे-छोटे ठेले और गुमटीयों में सामान व खाने की चिजें बेचने वालों की जिन्दगीयाॅ देर सवेर पटरी पर आ ही गई हैं जिससे उनके चेहरों पर राहत के भाव दिखाई पड़ रहे हैं। गौरतलब है कि मार्च माह से ही कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण लाॅकडाउन के साथ ही सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने के निर्देष दिये गये थे, जिसमें समय-समय पर आवष्यक सेवाओं का व्यापार करने वाली दुकानों को अनुमति प्रदान करने के साथ ही अन्य प्रतिष्ठानों को भी खुलने अनुमति मिल गई। लेकिन रोजाना ठेले और गुमटीयों के माध्यम से व्यापार करने वाले छोटे-छोट व्यापारी लम्बे समय से लाॅकडाउन की मार झेल रहे थे, जिसपर राहत देते हुए राज्य शासन के निर्देषों पर जिले में कलेक्टर के द्वारा 25 मई 2020 को आदेष जारी करते हुए सुरक्षा मानकों की शर्तो के आधार पर चैपाटी, ठेला, चाट-पकौड़ी की दुकानों को खुलने अनुमति दी गई।
ऐसे ही एक सूरजपुर चैपाटी में चाट का ठेला चलाने वाले श्री गोविन्द से बात करने पर उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान शासन के द्वारा राषनकार्ड पर दिये जा रहे राषन के सहारे जिन्दगी कट रही थी, लेकिन ठेला खुल जाने से अब काफी राहत हो गई है इसके लिए उन्होनें राज्य शासन का धन्यवाद किया। बता दें कि गोविन्द सभी सुरक्षा मानकों का पालन कर ठेला संचालन कर रहे हैं, वे मुंह को मास्क से ढंक कर रखते हैं, ग्राहकों को सर्वप्रथम सेनिटाईजर से हाथ धुलाते हैं, और एक समय में दो से अधिक ग्राहकों की भीड़ ठेले पर नहीं होने देते। - बेमेतरा 30 मई : जिला बेमेतरा में बिहान के तहत गठित स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा क्वारंटाईन सेन्टरों में अब सूखा राशन ,भोजन व्यवस्था, पौष्टिक किट, दोना-पत्तल, साबुन, फिनाईल, सेनेटरी पैड, मास्क आदि की कुल राशि 19 लाख 28 हजार 940 रूपये की बिक्री की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त स्व-सहायता समूहों द्वारा सब्जी-भाजी, दुध, सुखा राशन आदि की निःशुल्क रूप से क्वारंटाईन सेन्टरों के लिए प्रदान किया जा रहा है। तथा महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा सहायता राशि भी क्वारंटाईन सेन्टरों के लिए दी गई है। अमलीडीह कंटेटमेंट जोन में डीजीपे एव ंबी.सी. सखी द्वारा महात्मा गांधी नरेगा, सामाजिक सुरक्षा एवं निराश्रित पेंशन योजना के तहत 18500 का ट्रांजेक्शन किया गया। एवं अमलीडीह कंटेटमेंट जोन में डिजिटल पेमेन्ट (डीजीपे) एव बैंक करेसपाण्डेंट (बी.सी.) सखी द्वारा आवश्यकतानुसार नगद भुगतान भी किया गया।
-
बेमेतरा 30 मई : जिले में ग्रामीण क्षेत्र में कुल 1026 क्वारंटाईन सेन्टरों में 25505 प्रवासी मजदूर ठहरे हुए है। प्रवासी मजदूरों की जाँच, खान-पान के अतिरिक्त एवं मनोरंजन की व्यवस्था की जा रही है। जिससे 14 दिनों के क्वारंटाईन काल को मजदूरों द्वारा सहज रूप व्यतीत किया जाना संभव हो तथा उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास हो। इसी कड़ी में जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव के प्रयास से जिले में क्वारंटाईन सेंटरों में पौधारोपण, पुस्तक पाठन, निरक्षर महिलाओं एवं बच्चों को पढ़ना -लिखना सिखाया जा रहा है। जिले में ग्राम पंचायतों द्वारा क्वारंटाईन सेन्टरों में पुस्तक मैग्जी़न की व्यवस्था की गई है। जिससे क्वारंटाईन सेन्टरों में पहुंचे मजदूरों का पुस्तक पाठन की कला विकसित हो। पौधारोपण गतिविधियां करवा कर उन्हें अपनें गांवों हराभरा करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। तथा क्वारेंटाइन सेंटर से जाने के पश्चात सभी प्रवासी मजदूरों को अपने घरों में पौधारोपण करने हेतु प्रेरित कर वन-धन की महत्ता से अवगत कराया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम मटका के क्वारंटाईन सेन्टर में नीम, आम, अशोक, अमरूद आदि वृक्षारोपण किया गया।