- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग 29 मई : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत कैम्प 2 बैकुंठधाम में पॉजिटिव पाए गए नागरिक के घर के 100 मीटर के कंटेंटमेंट क्षेत्र की परिधि में घर-घर सैनिटाइजिंग का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है! दुर्ग जिले के कलेक्टर श्री सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने निगम के अधिकारियों को बैकुंठ धाम क्षेत्र मे पॉजिटिव पाए गए नागरिक के घर के आसपास के क्षेत्र को तत्काल बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए, इस बाबत सजगता से पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी गई ताकि क्षेत्र से आवाजाही को रोका जा सके। बैरिकेडिंग एवं सैनिटाइजिंग का कार्य आयुक्त श्री रघुवंशी की उपस्थिति में दोपहर को ही प्रारंभ कर दिया गया था! उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 21 बैकुंठ धाम में निगम द्वारा लगातार सैनिटाइजिंग का कार्य किया जाता रहा है।
घर-घर सैनिटाइजिंग के लिए निगम द्वारा टीम नियुक्त की गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को जब से होम आइसोलेशन में रखा गया था तभी से इनकी निगरानी लगातार निगम के अधिकारी एवं इस कार्य के लिए गठित टीम के द्वारा किया जाता रहा है। घर के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया जा रहा है। इस क्षेत्र की दुकानें भी बंद रहेंगी। बैकुंठ धाम क्षेत्र में घर-घर एवं मोहल्ले को सैनिटाइजिंग करने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन एवं निगम के अधिकारी क्षेत्र की निगरानी रख रहे हैं। क्षेत्र में आवाजाही बंद कर दी गई है। क्षेत्र में लोग घरों पर रहेंगे इसलिए निगम द्वारा मोहल्ले में एक अस्थाई कैंप का निर्माण कर दिया गया है ताकि आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था होम डिलीवरी के माध्यम से की जा सके। आसपास के क्षेत्र के घरों का सर्वे किया जा रहा है और बुजुर्ग लोगों का डाटा विशेष तौर पर रखा जा रहा है। इस क्षेत्र में लोगों को घरों पर ही रहने की सख्त हिदायत दी जा रही है।
तीन पालियों में निगम कर्मचारियों की ड्यूटी क्षेत्र में किसी प्रकार की आवश्यक व्यवस्था के लिए अस्थाई कैंप बनाकर निगम के 14 कर्मचारियों की ड्यूटी तीन पालियों में लगाई गई है इसके साथ ही नोडल अधिकारी वीके सैमुअल, आरपी तिवारी एवं मंजू साहू नियुक्त किए गए हैं। शिकायत के निराकरण लिए आसिफ इकबाल उप अभियंता को नियुक्त किया गया है। सैनिटाइजिंग के लिए 40 स्वच्छता कर्मचारी कर रहे कार्य बैकुंठ धाम क्षेत्र में सैनिटाइजिंग के लिए 40 स्वच्छता कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, जिसमें से 15 हैंड स्प्रे एवं 3 टैंकर से सैनिटाइजिंग किया जा रहा है, रोड, नाली सफाई भी की जा रही है। -
- कलेक्टर ने पाटन ब्लाक का किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश - पाटन शहर की सुंदरता के लिए शहर को जोड़ने वाली सड़कें होंगी गुलमोहर से गुलजार, डिवाइडर में लगेंगे अमलतास- कलेक्टर ने कहा क्वारंटीन सेंटर में रहवासियों को किसी तरह की दिक्कत न आए, यह सुनिश्चित करें अधिकारी
दुर्ग 29 मई : मनरेगा के काम व्यापक स्तर पर सभी ग्राम पंचायतों में आरंभ किए जाएंगे। क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही इन चैदह दिनों का उपयोग उनके कौशल संवर्धन के लिए होगा। इस कार्य के लिए जरूरी निर्देश कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने अपने पाटन दौरे के दौरान दिए। उन्होंने पाटन में एसएलआरएम सेंटर, गौठान, कम्युनिटी सेंटर एवं गार्डन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप शहर में सौंदर्यीकरण का कार्य होगा, इसके साथ ही आजीविकामूलक गतिविधियों पर बड़े स्तर पर काम होगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र कश्यप एवं एसडीएम श्री विनय पोयाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मनरेगा के काम सभी ग्राम पंचायतों में होंगे- कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और उपयोगी संरचनाओं का निर्माण होता है। यह सुनिश्चित करें कि हर ग्राम पंचायत में उपयोगी मनरेगा के काम आरंभ हों तथा बड़े पैमाने पर इनमें रोजगार का सृजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड आपदा के इस दौर में मनरेगा के माध्यम से लोगों को राहत भी दी जा सकती है और यही अवसर भी है कि बड़ी श्रम शक्ति के उपयोग से गांव में उपयोगी संरचनाओं का निर्माण किया जा सके।
क्वारंटीन सेंटर में होगा कौशल संवर्धन- कलेक्टर ने कहा कि चैदह दिन काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इनका उपयोग कर लोगों का कौशल संवर्धन किया जा सकता है। इस कार्य के लिए तत्काल जुटने के निर्देश उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर जैसी जरूरत है वैसा ही कौशल संवर्धन करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्वारंटीन सेंटर की नियमित मानिटरिंग होती रहे, ताकि संक्रमण की आशंका को पूरी तरह रोका जा सके। इसके साथ ही इन केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं में किसी तरह की कमी न आने पाये।
शहर को जोड़ने वाली प्रमुख सड़के होंगी गुलमोहर से गुलजार- कलेक्टर ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए हरीतिमा का दायरा बढ़ाना बेहद आवश्यक है। शहर को प्रमुख शहरों से जोड़ने वाली सड़कों के किनारे पर गुलमोहर सहित अन्य पेड़ लगाए जाएंगे। उन्होंने डिवाइडर पर अमलतास अथवा टर्मिनेलिया के पौधे लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे पौधे जल्दी बढ़ते हैं। एक साल के भीतर पूरा क्षेत्र हरियाली से गुलजार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए ट्री गार्ड बांस के बनाये जाएं। यह कार्य स्वसहायता समूह की महिलाएं करें। एसडीएम ने कहा कि अभी सांकरा में महिलाएं यह कार्य कर रही हैं।
एसएलआरएम सेंटर भी देखा- कलेक्टर ने एसएलआरएम सेंटर और यहां से लगा गौठान भी देखा। अधिकारियों ने बताया कि गौठान में नैपियर घास लगाया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि हार्टिकल्चर विभाग के माध्यम से यह उपलब्ध करा दिया जाएगा। एसएलआरएम सेंटर में बनाये गए खाद का निरीक्षण भी उन्होंने किया। कलेक्टर ने खाद को छूकर देखा। फिर पूछा, इसकी मार्केटिंग के लिए क्या करते हैं। सीएमओ ने बताया कि नजदीक के ही किसान इसे ले जाते हैं। प्लास्टिक वेस्ट को जेके लक्ष्मी सीमेंट द्वारा खरीद लिया जाता है। यहां उन्होंने महिलाओं द्वारा बनाई जा रही अगरबत्ती भी देखी।
कम्युनिटी सेंटर और गार्डन भी देखा- कलेक्टर ने कम्युनिटी सेंटर और गार्डन भी देखा। उन्होंने कहा कि सेंटर बहुत अच्छा बना है। इसमें एकास्टिक भी बेहतर तरीके से करें ताकि आवाज गूंजने की समस्या न हो और इसका काफी अच्छा इस्तेमाल हो सके। उन्होंने कहा कि गार्डन सहित शहर के महत्वपूर्ण भवनों में म्यूरल आर्ट अथवा इस तरह के अन्य आर्ट भी उपयोग करें ताकि शहर की सुंदरता दिख सके। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया और वहां के लिए जरूरी निर्देश भी दिए। -
कोरोना संकट के चलते बिना अधिभार के लिया जा रहा टैक्स
दुर्ग 29 मई : नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा निगम सीमा क्षेत्र के करदाताओं से वित्तीय वर्ष 2019-20 का टैक्स व दुकान किराया बिना अधिभार के लिया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी लाॅकडाउन के कारण वित्तीय वर्ष 2019-20 का टैक्स व दुकान किराया जमा करने की तिथि में वृद्धि की गई है। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने बताया शासन के आदेशानुसार किसी भी करदाताओं से कोई भी अधिभार लिये बिना टैक्स लिया जा रहा है । शासन ने 31 मई 2020 तक समस्त प्रकार के टैक्स और स्वविवरणी भरवाने का निर्देश दिया है । अतः शहर के समस्त करदाताओं से अपील है कि कल शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन कार्यालय समय खुला रहेगा। करदातागण निगम कार्यालय आकर अपना टैक्स जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। -
नगर निगम की टीम ने रेवा तालाब पार से अतिक्रमण हटाया
दुर्ग 29 मई : दीपक नगर वार्ड के रेवा तालाब किनारे सौंदर्यीकरण और पाथवे निर्माण काम जल्द शुरू हो सकेगा।आज निगम आयुक्त श्री इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर तालाब पार के अतिक्रमण को हटाया गया। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक भूमि पर रंजन सिंह नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से निर्माण कर लिया गया था जिसके कारण रेवा तालाब किनारे पाथवे और सौदर्यीकरण का कार्य रुका हुआ था। इस संबंध में संबंधित व्यक्ति को अतिक्रण हटाने का नोटिस दिया गया था। परन्तु रंजन सिंह द्वारा बार बार नोटिस देने पर भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रभारी भवन अधिकारी गिरीश दीवान के नेतृत्व में रेवा तालाब किनारे बने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई ।
प्रभारी भवन अधिकारी ने बताया रेवा तालाब से अतिक्रमण हटने के बाद अब जनता की मांग पर यहाॅ पाथवे और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। निगम आयुक्त श्री इंद्रजीत बर्मन ने कहा कि आम निगम क्षेत्र की जनता के हितों का ख्याल रखते हुए यह कार्रवाई की गई है।उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक जगहों पर अतिक्रमण ना करें। अन्यथा निगम द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।कार्यवाही के दौरान तहसीदलदार श्री सतेंन्द्र शुक्ला मोहन नगर थाना के पुलिस बल, श्री जी.आर. यादव संतोष मिश्रा, श्री मनीष अगिनोघटरी, श्री मनीष थापा, श्री अनुज राय, श्री राजेन्द्र वर्मा आदि मौजूद थे। -
मिनिस्ट्री ऑफ ट्रायबल, भारत सरकार की तरफ से नेशनल फैलोशिप के लिए हुई चयनित
दुर्ग 29 मई : छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा, दुर्ग की पीएच.डी. अध्ययनरत् छात्रा रश्मि एस. कश्यप को मिनिस्ट्री ऑफ ट्रायबल, भारत सरकार की तरफ से नेशनल फैलोशिप (कैटेगरी-एस.टी.) के लिए चयन किया गया है। डाॅ. रश्मि एस. कश्यप महाविद्यालय के मेडिसीन विभाग में पी.एच.डी. प्रथम वर्ष की छात्रा है। प्रदेश से डाॅ.रश्मि एकमात्र छात्रा है जिनका चयन इस राष्ट्रीय स्तर के स्काॅलरशिप के लिए हुआ है। वे पशु औषधि के क्षेत्र में शोध करेंगी जिससे प्रदेश के दुरांचल में स्थित किसान एवं पशुपालक लाभान्वित होंगे। केन्द्र शासन द्वारा प्रतिभाशाली छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया जाता है जिससे आदिवासी छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित किया जा सके। विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ.एन.पी.दक्षिणकर, अधिष्ठाता डाॅ.एस.के.तिवारी एवं कुलसचिव डाॅ.पी.के.मरकाम ने डाॅ.रश्मि का अभिनंदन किया है एवं उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी। -
दुर्ग 29 मई : शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने मिलकर मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में 4 लाख 41 हजार रूपये जमा कराये हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की अपील पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने मई माह के वेतन से एक दिन के वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने की सह लिखित स्वीकृति प्रदान की। डाॅ. सिंह के अनुसार इससे पूर्व भी माह मार्च में साइंस कालेज, दुर्ग के प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने मिलकर एक दिन का वेतन पांच लाख रूपये लगभग मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में जमा कराया था। डाॅ. सिंह ने अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों, प्राध्यापकों व कर्मचारियों से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण के कारण संकट की इस घड़ी में अपनी स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में अवश्य अंशदान करें। समाज के हित में हमारी यह छोटी सी आहुति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
डाॅ. सिंह ने बताया कि लाॅकडाउन की अवधि में विद्यार्थियों के हित में साइंस कालेज, दुर्ग के प्राध्यापकों ने लगभग 450 वीडियो लेक्चर, पीडीएफ फार्मेंट में नोट्स तैयार कर साइंस कालेज, दुर्ग की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड किये हैं। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए लाभकारी बताया है। इसी महाविद्यालय की एनएसएस इकाई तथा जागरूक छात्र-छात्राओं ने भीषण गर्मी में पंक्षियों हेतु महाविद्यालय परिसर में अनेक स्थानों पर शीतल जल की व्यवस्था की है। इसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापक एवं कर्मचारी भी सहयोग कर रहे हैं। प्राचार्य डाॅ. सिंह ने महाविद्यालय की एक और सफलता का उल्लेख करते हुए बताया कि भौतिक शास्त्र विभाग की एमएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कु. मुक्ति वर्मा का चयन टाटा इंस्ट्यिूट आॅफ फंडामेंटल रिसर्च मुंबई द्वारा भौतिक में विज्ञान विदुषी कार्यक्रम 2020 हेतु हुआ है। छत्तीसगढ़ से एकमात्र इसी छात्रा का चयन हुआ है। क्वांटम मेकेनिक्स तथा सांख्यिकीय भौतिकी पर आधारित यह आॅनलाईन कार्यक्रम विद्यार्थियों का चयन बड़ा महत्वपूर्ण एवं सम्मानजनक माना जाता है। - दुर्ग 29 मई : पावर हाउस कैम्प 2 में मुम्बई से लौटे नागरिक का सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया था। नागरिक का सैंपल पॉजिटिव आया है। नागरिक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल माना शिफ्ट किया गया है। इनके प्राइमरी कांटेक्ट को ट्रेस कर इन्हें क्वारन्टीन सेंटर भेजने की कार्रवाई की जा रही है। आज कलेक्टर श्री सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान भिलाई नगर निगम कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 21 बैकुंठ धाम में निगम द्वारा लगातार सैनिटाइजिंग का कार्य किया जाता रहा है। घर-घर सैनिटाइजिंग के लिए निगम द्वारा टीम नियुक्त की गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को जब से होम आइसोलेशन में रखा गया था, उसकी निगरानी लगातार निगम के अधिकारी एवं इस कार्य के लिए गठित टीम के द्वारा किया जाता रहा है। घर के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया जा रहा है। इस क्षेत्र की दुकानें भी बंद रहेंगी। बैकुंठ धाम क्षेत्र में घर-घर एवं मोहल्ले को सैनिटाइजिंग करने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन एवं निगम के अधिकारी क्षेत्र की निगरानी रख रहे हैं। क्षेत्र में आवाजाही बंद कर दी गई है। क्षेत्र में लोग घरों पर रहेंगे इसलिए निगम द्वारा मोहल्ले में एक अस्थाई कैंप का निर्माण करने की तैयारी की जा रही है ताकि आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था होम डिलीवरी के माध्यम से की जा सके। आसपास के क्षेत्र के घरों का सर्वे किया जा रहा है और बुजुर्ग लोगों का डाटा विशेष तौर पर रखा जा रहा है।
- महासमुंद 29 मई : महासमुंद जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत हो गई। विकासखंड बसना में पहले धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की है। शुक्रवार की दोपहर पहले कलेक्टर श्री गोयल ने जिला मुख्यालय में कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हांकित किए गए आरएलसी अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बसना विकासखंड के संतपाली ग्राम में बनाए गए क़वारन्टीन केंद्र में रह रहे एक संदिग्ध मरीज के कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई।बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति ग्राम सुखीपाली का मूल निवासी है। जो हाल ही में मुम्बई से लौटा था। आते ही उसे संतपाली ग्राम में क़वारन्टीन कर दिया गया था। जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ रवि मित्तल सहित सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल मौके पर पहुंचे। कलेक्टर श्री गोयल ने व्यवस्थागत सेवाओं और सुविधाओं का जायजा लिया व स्वास्थ्य विभाग से प्रकरण संबंधी पूरी जानकारी ली। सावधानी एवं सुरक्षा संबंधी निर्देश देते हुए सतर्कतापूर्वक कार्रवाई करने को कहा। साथ ही अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ गाँव भ्रमण कर नियमावली का शब्दशः पालन करने की अपील की। श्री गोयल का निरीक्षण देर शाम तक जारी रहा जिसमें उन्होंने ओडिशा बॉर्डर के पास सरायपाली विकासखंड के रहेटीखोल ग्राम का भी निरीक्षण किया।
बात दें कि संतपाली के क़वारन्टीन केंद्र में बाहरी राज्य से आये कुल पंद्रह संदिग्ध मजदूरों को रखा गया है। जिनमें से कुछ के संवेदनशील होने के अनुमान होने से जांच नमूने राजधानी रायपुर स्थित एम्स चिकित्सालय भेजे गए हैं, पुष्टीकृत प्रकरण उनमें से ही एक है। जिसे आगामी उपचार के लिए शुक्रवार को ही रायपुर के माना स्थित कोविड चिकित्सालय रवाना कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर आज दिनाँक को ही संतपाली में एक वृद्ध व्यक्ति श्री बंसीधर, पिता श्री भागीरथी उम्र पच्चासी वर्ष की सामान्य कारणों से मृत्यु हो गई। कलेक्टर के निर्देशानुसार ऐहतियात के तौर पर चिकित्सकों में स्वर्गीय श्री बंसीधर के स्वाब नमूने भी एकत्र कर कोरोना जांच के लिए रायपुर भेजे हैं। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन की अनुमति से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए उनका अंतिम संस्कार किया।
शुक्रवार को हुए निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली (प्रशासन) श्री कुणाल दुदावत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार एवं कोरोना वायरस नियंत्रण व रोकथाम दल के डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस अधिकारी डॉ छत्रपाल चंद्रकार सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
रायपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा की श्री जोगी का निधन मेरे लिए ही नही प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है ,...मैं अपने परिवार और रायपुर दक्षिण विधानसभा के नागरिकों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ...जोगी जी का कुशल प्रशासक से लेकर कुशल राजनीतिज्ञ तक लंबा सफर उपलब्धियों भरा रहा। तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ की प्रारंभिक अधोसंरचना निर्माण के लिए उनके द्वारा किए गए काम उनकी सूझ-बूझ और दूरदर्शिता के सदा उदाहरण बने रहेंगे। उनकी जीवटता, संकल्पशक्ति और लक्ष्य को पा लेने की जिद, प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों ही क्षेत्रों में प्रेरणा देती रहेगी।
धन्यवाद ...कन्हैया अग्रवाल -
सभी अधिकारी निष्ठा, समर्पण एवं टीम भावना से कार्य करें: कलेक्टर श्री धावड़े
बलरामपुर 29 मई : नवपदस्थ कलेक्टर श्री श्याम लाल धावडे़ ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात् संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली। अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात् कोविड-19 के लिए की गई तैयारियों तथा विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से निष्ठा, समर्पण तथा टीमवर्क के साथ कार्य करने की अपेक्षा की। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए इनसे जुड़ी व्यवस्थाओं, सुविधाओं को उन्होंने सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री श्याम लाल धावडे़ ने क्वारेंटीन सेंटर में रह रहे लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने को कहा। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे बच्चे, बुजुर्गों एवं महिलाओं को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए तथा अधिकारी क्वारंटाइन सेंटरों में खाने-पीने की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करें और इस पर होने वाले व्यय के लिए पंजी संधारित करें, ताकि पूरी पारदर्शिता बनी रहे। श्री धावड़े ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन हो तथा अधिकारी क्वारंटाइन सेंटर का निरंतर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को ग्रामीणजनों से बात कर उन्हें विश्वास में लेते हुए उनका मनोबल बढ़ाना है, ताकि वे इस महामारी से लड़ने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। वर्तमान में टिड्डी दलों के प्रकोप की संभावनाओं को देखते हुए कृषि अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने खाद तथा बीज भंडारण, पेयजल व्यवस्था, धान उठाव की चर्चा सम्बंधित अधिकारियों से की। उन्होंने नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी तथा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के प्रगति की समीक्षा करते हुए इन योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत सिलाजु में हुए हृदयविदारक घटना में तीन बच्चियों की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रकरण तैयार कर राजस्व संहिता के नियमों के तहत् तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरिष एस0, पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर.कोशिमा, अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। -
बलरामपुर 29 मई : कोविड-19 से बचाव तथा नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन की पूरी टीम निरंतर कार्य कर रही है। नवपदस्थ कलेक्टर श्री श्यामलाल धावड़े ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरिष एस0, पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर.कोशिमा के साथ वाड्रफनगर स्थित विशेष कोविड अस्पताल, विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों तथा अन्तर्राज्यीय चेकपोस्टों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों से बात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा अंतरराज्यीय चेकपोस्टों पर वाहनों की जांच एवं नियमानुसार आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री श्यामलाल धावड़े ने कोविड 19 के प्रभाव तथा इसकी गंभीरता को देखते हुए सर्वप्रथम कोविड अस्पताल तथा क्वारंटाइन सेंटरों का दौरा किया। वाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तरीय विशेष कोविड अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड 19 से संबंधित किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ तथा उनके लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मी हमारे प्रथम पंक्ति के योद्धा हैं, उनकी सभी आवश्यकता की पूर्ति करना हमारी जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने रामानुजगंज तथा बगरा स्थित क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया।
क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासी श्रमिक भाइयों से बात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने श्रमिकों से राशन, खाने की व्यवस्था तथा मिल रहे अन्य सुविधाओं के बारे में जाना तथा उपस्थित अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रवासी श्रमिक हमारे अपने लोग हैं, इनसे स्नेहपूर्ण व्यवहार करना है। क्वारंटाइन सेंटरों में संधारित किये जा रहे पंजीयन का अवलोकन कर श्रमिकों की विस्तृत जानकारी इन्द्राज करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में कलेक्टर श्री धावड़े ने जिले से लगने वाले सीमावर्ती अन्तर्राज्यीय चेकपोस्टों का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम झारखण्ड से लगने वाले कन्हर चेकपोस्ट का निरीक्षण पश्चात्, उत्तरप्रदेश से लगने वाले धनवार तथा मध्यप्रदेश से लगने वाले तुंगवां चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। चेकपोस्टों में आने-जाने वाले वाहनों की जांच, वाहनों की नियमानुसार आवाजाही, स्वास्थ्य परीक्षण, पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्हांेने चेकपोस्टों पर तैनात स्वास्थ्य एवं सुरक्षाकर्मियों का उत्साहवर्धन किया। -
जशपुरनगर 29 मई : जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री महादेव कावरे ने प्राकृतिक आपदा से मृतकों के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र क्रमांक 6-4 के तहत् चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किए हैं। जिसके अंतर्गत श्री कष्टु राम नाग ग्राम कुकरगांव तहसील पत्थलगांव को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राशि श्री कष्टु राम को उसके पत्नी श्रीमती सुकान्ती बाई नाग की सर्पदंष की वजह से हुई असामयिक मृत्यु के कारण प्रदान की गई है।
इसी प्रकार श्री सामेल लकड़ा निवासी ग्राम हरदीझरिया तहसील पत्थलगांव निवासी को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राशि श्री सामेल लकड़ा को उसके पुत्र श्री परमेष्वर लकड़ा की पानी में डूबने से हुई असामयिक मृत्यु के कारण प्रदान की गई है एवं श्री कृष्णा राम निवासी ग्राम झिमकी तहसील पत्थलगांव को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राशि श्री कृष्णा राम को उसकी पुत्री कुमारी संजनी की सर्पदंष के वजह से हुई असामयिक मृत्यु के कारण प्रदान की गई है। -
कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए सारी तैयारी सुनिश्चित करने के दिए निर्देशक्वारेन्टाईन सेंटर में सांपों से सुरक्षा के लिए दरवाजों खिड़कियों को कवर करने के निर्देश दिएसंक्रमित मरीज पाए जाने पर तत्काल कांटेक्ट ट्रेसिंग कराने के भी दिए गए निर्देशटिड्डी दल के प्रकोप से बचाव के लिए सुरक्षा इंतजाम करें
जशपुरनगर 29 मई : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज स्वान कक्ष में वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जुड़कर जशपुर जिले के आठों विकासखंडों के एसडीएम, जनपद सीईओ बीएमओ एवं अन्य अधिकारियों को कोरोना संक्रमण सुरक्षा एवं बचाव, मनरेगा के कार्य, स्वच्छ भारत मिशन,ट्ड्डिी से बचाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को क्वारेन्टाईन सेंटर में सांपों से सुरक्षा के लिए दरवाजों खिड़कियों को कवर करने के निर्देश दिए हैं। क्वारेंटाईन सेंटर में संभावित संक्रमित मरीज पाए जाने पर तत्काल कांटेक्ट ट्रेसिंग कराकर संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी एकत्रित करने कहा गया है।साथ ही क्वारेंटाईन सेंटर को बेरिकेटिंग करके कवर करने के भी निर्देश दिए गए है।
उन्होंने गर्भवती महिलाओं, 60 वर्ष से अधिक वृद्ध जन, बच्चों में भी संभावित लक्षण पाए जाने पर तत्काल इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियो ंको दिए है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, श्री चेतन साहू, आकांक्षा त्रिपाठी, जनपद सीईओ श्री मरकाम, डीपीएम श्री गनपत नायक, जिला सलाहकार समिति के राजेश कुमार जैन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने क्वारेंटाईन सेंटर के आस-पास पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए है। उन्होंने रेड जोन से आने वाले क्वारेंटाईन सेंटर पर अन्य व्यवस्थाओं कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा।
कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्य संचालित हो रहे हैं। मनरेगा में मजदूरों की संख्या 85 हजार तक लक्ष्य को पहुंचाने के निर्देश दिए है। स्वच्छभारत मिशन के तहत् कार्याें की भी समीक्षा करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वाच्छाग्राही महिलाओं के द्वारा ग्रामीण अंचल में वायरस के रोकथाम हेतु विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री कांवरे ने टिड्डी दल के प्रकोप के प्रभावी नियंत्रण के लिए सुरक्षा के उपाए अपनाने के लिए कहा गया है। दल के द्वारा अनुविभाग एवं ग्राम स्तरीय दल को मार्गदर्षन एवं आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित कराया जाएगा। सीमावर्ती जिले एवं राज्यों के प्रषासनिक अमले से संपर्क कर अद्यतन सूचनाओं को अपने अधीनस्थ गठित दलों तक प्राप्त जानकारी को प्रसारित भी किया जाएगा। जिले की फसल एवं वन आपदा की सुरक्षा के लिए कीटनाषकों के उपयोग हेतु लगने वाले आवष्यक यंत्रों, कीटनाषकों की उचित व्यवस्था सुनिष्चित करने के साथ ही इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को भी दिए गए है।
श्री कावरे ने समीक्षा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत् दिए गए लक्ष्य को 10 जून तक शत् प्रतिशत् पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजनांतर्गत गौठानों में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने कहा गया है। साथ ही गौठानांे के सचंालन के लिए महिलाओं को सहभागिता बढाने पर जोर दिया है। -
महासमुंद 29 मई : उद्यानिकी फसल की सुरक्षा हेतु राज्य प्रवर्तित सामुदायिक फेंसिंग योजना का लाभ कृषको द्वारा लिया जा रहा है। खरीफ फसल धान की खेती के बाद कृषकों द्वारा जानवरांे को खुला छोड़ दिया जाता है, जिसके कारण बहुत से कृषक चाहते हुए भी रबी मौसम में सब्जी आदि उद्यानिकी फसलों की खेती नहीं कर पाते। उक्त परेशानियों को देखते हुए शासन द्वारा कृषकों के हित में उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए सामुदायिक फेंसिंग योजना वर्ष 2016-17 से लागू की गई है।
इसी तारतम्य में जिले के लघु एवं सीमांत कृषकों द्वारा 35.00 हेक्टेयर में सामुदायिक फेंसिंग योजना का लाभ लिया गया है। तथा चालू वर्ष 2020-21 में 35.00 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसे विकासखंड प्रभारियों को विकासखंडवार विभाजन करते हुए महासमुन्द-7.00 हे., बागबाहरा-7.00 हे., पिथौरा-7.00 हे., बसना-7.00 हे. एवं सरायपाली को 7.00 हेक्टेयर का भौतिक लक्ष्य आबंटित किया गया है। जिसमें प्रति विकासखंड सामान्य में 3.00 हे., अजजा में 2.00 हे. एवं अजा में 2.00 हे. इस प्रकार जिला स्तर पर कुल सामान्य में 15.00 हे., अजजा में 10.00 हे. तथा अजा में 10.00 हे. निर्धारित है।
सहायक संचालक उद्यानिकी ने बताया कि सामुदायिक फेंसिंग योजना का लाभ लेने हेतु शर्ते निर्धारित की गई है। इसके तहत् कृषकों को ‘‘पहले आओ पहले पाओ‘‘ के आधार पर चयन किया जावेगा। योजना के लिए कम से कम 02 कृषक, जो एक ही वर्ग के (सामान्य/अजजा/ अजा) होना अनिवार्य है, सभी लघु/सीमांत (न्यूनतम 0.50 हेक्टेयर एवं अधिकतम 2.00 हेक्टेयर) वाले कृषक हो, तथा सभी कृषकों के चयनित भूमि एक ही प्लाट पर लगे हुए होना अनिवार्य है। योजना में महिला हितग्राहियों को प्राथमिकता दी जावेगी। कृषकों द्वारा उनके चयनित भूमि में वर्षभर उद्यानिकी फसल लेने के लिए स्वयं का पर्याप्त सिंचाई साधन होना चाहिए। योजनान्तर्गत कृषक/कृषक समूह को एक ही बार लाभ दिया जावेगा। इस योजना के तहत् प्रति हेक्टेयर इकाई लागत 1,08,970.00 रु. का 50ः राशि 54,485.00 रु. अनुदान दिये जाने का प्रावधान है तथा शेष 50ः राशि 54,485.00 रु. कृषक अंश राशि कृषकों द्वारा बीज निगम में जमा करना होगा, तभी योजना का लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक फेंसिंग योजना का लाभ लेने वाले कृषकों को विभागीय फलपौध रोपण योजना के तहत् फेंसिंग के लिए चयनित भूमि में पहले फलपौध रोपण करना अनिवार्य होगा। बाद में फेंसिंग का लाभ दिया जायेगा। लाभान्वित होने वाले कृषकों को सीमेंट पोल एवं चैनलिंक वायर लगाने का कार्य, स्वयं से करना होगा। योजना का लाभ लेने हेतु अपने विकासखंड के प्रभारी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। विकासखंड महासमुन्द के लिए श्री बी.एस. परिहार, मो.नं. 8770250694, विकासखंड बागबाहरा के लिए सुश्री धनिता पटेल, ग्रा.उ.वि.अ., मो.नं. 6265427233, विकासखंड पिथौरा के लिए श्री भोलाराम पाटकर, ग्रा.उ.वि.अ., मो.नं. 8370034951, विकासखंड बसना के लिए श्री उपेन्द्र नाग, ग्रा.उ.वि.अ., मो.नं. 8120379902, विकासखंड सरायपाली के लिए श्री गुरुदत्त यदु, ग्रा.उ.वि.अ., मो.नं. 9131833408 प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सामुदायिक फेंसिंग योजना के लिए आवेदन पत्र, आवेदक का फोटो, आधार कार्ड, बैंक खाता, बी-1, नक्शा, खसरा दस्तावेज अनिवार्य हैं, जिन्हें प्रस्तुत करना होगा। कृषकों द्वारा आदान सामग्री की खरीदी पंजीकृत संस्था से ही किया जावेगा, तथा देयक इस कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। -
महासमुंद 29 मई : पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा व्यक्तिमूलक योजना के अंतर्गत बीते 18, 21 एवं 26 मई 2020 को 06 गौठान ग्रामों के साथ ही 15 अन्य ग्रामों के विभिन्न वर्गों के 115 हितग्राहियों को बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का वितरण किया गया। विकासखण्ड महासमुंद में 76 हितग्राहियों को कुक्कुट वितरण किया गया। जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग से ग्राम जोबा, गढ़सिवनी एवं खड़सा में 01-01, अछोला में 02, खैरझिटी में 07, पीढ़ी में 04 गौठान ग्राम अमलोर में 03, गौठान ग्राम पासिद में 01 इकाई वितरित किया गया। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति वर्ग से कुकराडीह 11, खैरझिटी 01, परसाडीह 04, गौठान ग्राम बांसकुढ़ा में 05, गौठान ग्राम पासिद में 06, लहंगर में 11, खड़सा में 03 हितग्राहियों को कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। अनुसूचित जाति वर्ग से ग्राम खैरझिटी में 10, गौठान ग्राम सिरपुर में 04, गौठान ग्राम पासिद में 01 इकाई वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विकासखण्ड बागबाहरा में 39, कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग से गौठान ग्राम तुसदा में 06, कुर्रूभाठा में 03, ढोड़ 02, डुमरपाली 03, खम्हरिया 01, गौठान ग्राम तमोरा में 03, गौठान ग्राम खुटेरी में 02 कुक्कुट इकाई वितरित किया गया। अनुसूचित जनजाति वर्ग से ग्राम खम्हरिया में 05, गौठान ग्राम तमोरा में 03 व गौठान ग्राम खुटेरी में 01 कुक्कुट इकाई वितरित किया गया। इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग से ग्राम खम्हरिया में 05, गौठान ग्राम खुटेरी में 03 व ग्राम फुलझर में 02 कुक्कुट इकाई वितरित किया गया। ज्ञात हो कि प्रति इकाई बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय रंगीन चूजा एवं 15 किलोग्राम कुक्कुट आहार वितरित किया जाता है। प्रति इकाई 3 हजार रूपये लागत आती है। इसमें अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 90 प्रतिशत, सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 75 प्रतिशत शासकीय अनुदान रहता है। इस प्रकार अनुसूचित जन जाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को प्रति इकाई मात्र तीन सौ रूपये एवं सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 07 सौ पचास रूपए अंशदान जमा करना पड़ता है। -
बेरोजगार युवा अप्रेन्टिशीप योजना के माध्यम से अपनी योग्यता एवं अभिरूचि अनुसारकार्यक्षेत्र, कार्यस्थल का कर सकते है चुनाव
महासमुंद 29 मई : जिले में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़े जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा रोजगार संगी एप्प तैयार किया गया है, जिसमें प्रशिक्षित युवाओं का विभिन्न सेक्टर में रोजगार की जानकारी प्राप्त हो सकती है। जिसके लिए जिले एवं जिले के बाहर के नियोक्ताओं की मांग, रिक्तियों संबंधी जानकारी इस एप्लीकेशन में अपलोड करायी जा रही है। रोजगार संबंधी जानकारी प्राप्ति के लिए प्रशिक्षित युवाओ को इस एप्प पर पंजीयन कराया जाना होगा ताकि पंजीयन उपरांत रोजगार की जानकारी उनके मोबाईल पर मेसेज के माध्यम से प्राप्त हो सके। साथ ही साथ रोजगार संगी एप्प के माध्यम से युवा रोजगार पंजीयन भी करा सकते है। इस एप्प को ‘‘प्लेस्टोर’’ से डाउनलोड किया जा सकता है।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण के नोडल अधिकारी ने बताया कि ऐसे उद्योग, फर्म, कंपनी, संस्था एवं प्रतिष्ठान उन्हें प्रशिक्षित युवाओ की आवश्यकता है वे रोजगार संगी एप्प में पंजीयन कराकर रिक्तियों की जानकारी इस एप्लीकेशन मे अपलोड कर विभिन्न सेक्टर में प्रशिक्षित, कुशल युवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं आवश्यकता के अनुरूप कार्य हेतु प्रशिक्षित युवा नियुक्त कर सकते हैं। साथ ही साथ नियोक्ताओं की मांग संबंधी जानकारी इस एप्लीकेशन मे अपलोड होने से रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को नियोक्ता की मांग, रिक्तियों की जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।
अप्रेन्टिशीप योजना
श्रम और रोजगार मंत्रालय (रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय) भारत सरकार की अप्रेन्टिशीप योजनान्तर्गत जिले में संचालित उद्योग, फर्म, कंपनी, संस्था, प्रतिष्ठानों जो जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, ग्रामोद्योग जिला अंत्यावसायी, समस्त नगर पालिका, पंचायत, खाद्य विभाग के अंतर्गत पंजीकृत है, इनका ूूूण्ंचचतमदजपेीपचपदकपंण्वतह वेबपोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन कराया जाना है। साथ ही साथ उक्त पोर्टल पर जिले के बेरोजगार युवाओं का भी ऑनलाइन पंजीयन कराया जाना है. जिसमें उक्त संस्थान, पंजीयन उपरांत अपनी मांग, रिक्तियों संबंधी जानकारी इस एप्लीकेशन में अपलोड कर सकते है। इसी प्रकार बेरोजगार युवा भी इस अप्रेन्टिशीप के माध्यम से अपनी योग्यता एवं अभिरूचि अनुसार कार्यक्षेत्र, कार्यस्थल का चुनाव कर सकते हैं। अप्रेन्टिशीप के माध्यम से नियोक्ताओं को नाम - ऐसे संस्थान जिनके अधीनस्थ कम से कम 04 कर्मचारी कार्यरत है वे अप्रेन्टिशीप योजना के तहत् पंजीयन की पात्रता रखते हैं।
अप्रेंटीशीप के माध्यम से युवाओं को ऑनलाईन जॉब ट्रेनिंग के लिए चयन किए जाने पर संस्थान को 25 प्रतिशत या अधिकतम राशि प्रति अप्रेन्टिस प्रति हितग्राही प्रति माह एक लाख 50 हजार रूपए शासन द्वारा देय होगी। अप्रेन्टिशीप की अवधि 06 माह से 02 वर्ष तक है। अर्थात उक्त अवधि तक युवा को अप्रेन्टिशीप के माध्यम से नियुक्त कर सकते हैं एव कार्य संतुष्टि जनक पाए जाने की स्थिति में उक्त युवा को नियमित रूप से कर्मचारी के रूप में नियुक्त कर सकते हैं। अप्रेन्टिशीप में पंजीयन उपरात पूरे भारत के किसी भी जिला अथवा राज्य से मांग, रिक्तियों के अनुरूप युवाओं का चयन कर सकते हैं। अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए पॉलीटेक्निक समस्त शासकीय आईटीआई, लाईवलीहुड कॉलेज बरोंडाबाजार, च्वाईस सेंटर, जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला पंचायत महासमुंद से 78282-23484 में संपर्क कर सकते हैं। युवाओ एवं नियोक्ताओं से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक लोग पंजीयन कराकर इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। -
महासमुंद 29 मई : नए कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कोविड अस्पताल आर. एल. सी. का निरीक्षण किया । श्री गोयल ने डाॅनिंग और डाॅफिंग एरिया में शीट और शेड लगाने को कहा साथ ही पार्किंग व्यवस्था में बदलाव के दिए निर्देश। घंटी बजाकर भर्ती वार्ड की सुविधाओं का भी जायजा लिया । इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डाॅ. आर.के. परदल सहित चिकित्सक गण एवं अधिकारी गण उपस्थित थे। -
महासमुंद 29 मई : जिले में आज कोरोना के एक धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की है। जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या एक है।
जिले में आज कोविड-19 के एक प्रकरण की जानकारी विकासखण्ड बसना से मिली हैं। संक्रमित व्यक्ति का सैंपल 18 मई 2020 को लिया गया था। संक्रमित व्यक्ति पुरुष हैं, जिसकी उम्र 45 वर्ष से अधिक बताई गई हैं, जो अन्य राज्य से आए हुए मजदूर हैं, तथा उन्हें गांव के क्वारंटाइन सेण्टर में रखा गया था। इनका ईलाज रायपुर के माना में किया जायेगा। कोरोना के लिए समर्पित एम्बुलैंस इन्हें रायपुर के माना ले जाने के लिए सम्बन्धित गांव के लिए रवाना हो चुकी हैं। उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों का रिकाॅर्ड भी खंघाला जा रहा हैं। कलेक्टर ने मरीज मिलने के बाद सम्बन्धित क्वारंेटाईन सेण्टरों को कण्टेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। इससे बाहरी लोगों का इन केन्द्रों में आना-जाना प्रतिबंधित हो गया है। - महासमुंद 29 मई : जिले में नवपदस्थ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से रूबरू हुए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे। मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने जिले में अपने कार्यों की प्राथमिकता का उल्लेख करते हुए मीडिया कर्मियों से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना (कोविड-19) महामारी का संक्रमण फैला हैं। देश, प्रदेश एवं जिले में इस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए समुचित उपाय किए गए हैं और इसके लिए प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग एवं समन्वय से लोगों को बचानें के प्रयास किए जा रहे हैं।
मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि कोरोना (कोविड-19) जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नहींे फैलें इसके लिए प्रशासन द्वारा पहले ही तैयारियाॅ कर ली गई थी और अब भी प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस महामारी के संक्रमण और फैलाव को रोकने के लिए प्रयास कर रहा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोरोना से कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो इससे घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पूरा भरोसा रखें। इसके लिए मीडिया प्रतिनिधियों से विशेष सहयोग की अपेक्षा हैं। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए किए जाने वाले प्रारम्भिक उपायों की आम लोगों में विस्तार से जानकारी देवें। बाहर निकलते समय मुॅह पर माॅस्क लगाएं एवं जरूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचाव में लगे प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अमलों को विशेष रूप से सपोर्ट करते हुए इनका हौसला आफजाई करें। इसके अलावा बाहर से आने वालों की जानकारी भी उपलब्ध कराएं ताकि समय पर उनका परीक्षण कर क्वारेंटाईन मेें रखा जा सकें।
उन्होंने बताया कि जिले में दूसरे प्रदेशों से प्रवासी मजदूर आए हुए हैं, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित क्वारेंटाईन केन्द्रों में उन्हें रखा जा रहा हैं, जहां उनके लिए भोजन, आवास एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। क्वारेंटाईन का समयावधि पूर्ण होने पर उन्हें आम जन की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा और उन्हें मनरेगा के तहत ् रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जिले में महिला एवं बच्चों के लिए सुपोषण पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। शासन द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सुपोषण के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के तहत् प्रदाय सुपोषण सामग्री का लाभ उन्हें मिले और वे सुपोषित हो इसके लिए विभागीय अधिकारियों को विशेष रूप से सक्रिय योगदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को समुचित शिक्षा मिलें इसके लिए कदम उठाए जाएंगे। उनकी क्षमता एवं उनमें मौजूद संभावनाओं के अनुरूप शिक्षा देने का प्रयास किया जाएगा। -
बेमेतरा 29 मई : बेमेतरा जिले के 1039 क्वारेंटाइन सेन्टरों मे प्रवासी मरदूरों को 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया गया है। इन क्वारेंटाइन सेन्टरो मे 198 गर्भवती महिलायंे ठहरी हुई है। जिनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए एक सकारात्मक पहल करते हुए जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव के मार्ग दर्शन मे महिला-बाल विकास जिला बेमेतरा द्वारा विशेष सुपोषण किट, चना, फल्ली दाना, दूध पाउडर, खजूर, सेव, केला, नारियल, रेडी-टू-ईट एवं गुड़ से बना हलवा आदि शामिल है। वर्तमान कोरोना संक्रमण (कोविड-19) के समय मे गर्भवती महिलाओं को क्वारेंटाइन सेन्टरों मे स्वास्थ्यवर्धक भेजन उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की अभिनव पहल है। -
सीमावर्तीय प्रदेष के रास्ते जिले में प्रवेष कर फसलों को नुकसान पहुंचाने की संभावना
कोरिया 29 मई : कृषि विभाग के उप संचालक ने आज यहां बताया कि जिले में टिड्डा दलों (स्वबनेज ैूंतउ) के निगरानी एवं नियंत्रण हेतु विषेश प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि टिड्डा दलों ( स्वबनेज ैूंतउ ) के सीमावर्तीय प्रदेष के रास्ते जिले में प्रवेष कर फसलों को नुकसान पहुंचाने की संभावना है। यह झुंड बनाकर प्राकृतिक वनस्पति और उगाई हुई फसलों को क्षति पहुंचाती है। इसकी गति 80 से 150 किमी. प्रति दिन होती है। टिड्डी दल सायं काल में 6 से 9 बजे तक खेतों में झुंड में रहते हैं।
टिड्डी दलों द्वारा कई प्रदेषों जैसे राजस्थान, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेष में व्यापक रूप से फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिले में टिड्डे का प्रकोप दिखाई देने पर किसान भाई इसके रोकथाम के लिये मेलाथियान, फेनवलरेट, क्यूनालफास, क्लोरोपायरिफास, डेल्टमेथ््िरान, फिप्रोनिल, लेमडासायक्लोथ्रिन आदि कीटनाषक का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही इसके नियंत्रण हेतु तेज आवाज करने वाली पटाखे, ढोल नगाडे, थाली, टीना आदि के माध्यम से अधिक से अधिक ध्वनि कर टिड्डों को भगाया जा सकता है। टिड्डों की जानकारी मिलने पर नजदीकी कृषि विभाग एवं जिला स्तर पर गठित निगरानी दल को दूरभाष क्रमांक 07836-232214 पर सूचना दे सकते हैं। टिड्डे के नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर गठित निगरानी दल 24*7 घण्टे सक्रिय हैं। कृषि विभाग का मैदानी अमला भी टिड्डी दल की उपस्थिति को लेकर लगातार निगरानी कर रहे हैं। - सूरजपुर 29 मई : पुलिस अधीक्षक श्री रोजष कुकरेजा से प्राप्त जानकारी अनुसार अज्ञात शव पुरुष उम्र लगभग 40 वर्ष, रंग सांवला, उंचाई 5 फीट, चेहरा गोल, बाल काला, शरीर इकहरा बदन, पहनावा काला जिंस, स्लेटीकलर का अण्डरवियर व शर्ट, नीला रंग का बनियान, चेक शर्ट लाईनदार, संतरा कलर का साल एवं काला, लाल रंग का जैकेट पहना है। थाना सूरजपुर के मर्ग क्रमांक 55/2020 धारा 174 जा0फौ0 अज्ञात मृतक पुरुष उम्र करीब 40 वर्ष जिसकी सूचना 04 मई 2020 को सूचक ओमप्रकाष यादव आ0 गुहाराम यादव उम्र 42 वर्ष ग्राम अटारी, थानापसानजिला कोरबा (छ0ग0) के द्वारा बताया गया कि रात्रि 09ः40 बजे ग्राम चन्दरपुर ढुंढरा मेनरोड़ ओव्हरब्रीज के नीचे रेल्वेलाईन अज्ञात व्यक्ति के मालगाड़ी के चपेट में आने से कटकर मृत्यु हो गया है। रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर अज्ञात मृतक पुरुष के बारे में पतासाजी किया गया जो आज दिनांक तक पता नहीं चला है। जो किसी व्यक्ति को पता चलने पर थाना प्रभारी सूरजपुर में व दूरभाष नम्बर 9479193910 पर एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष सूरजपुर में व दूरभाष नम्बर 9479193999, 9575770004 पर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर में व दूरभाष नम्बर 07775-266579 में संपर्क कर सूचित किया जा सकता है।
- सूरजपुर 29 मई : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग मंत्रालय रायपुर पत्र के परिपालन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिले के देषी-विदेषी मदिरा दुकानों का संचालन प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक समय निर्धारित किया गया था। देषी-विदेषी मदिरा दुकानों का संचालन के समयावधि में आंषिकसंषोधन करते हुए जिले के समस्तदेषी-विदेषी मदिरा दुकनों का संचालन समय प्रातः 8ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
-
सुरक्षा इंतजामों के साथ भोजन की है उत्तम व्यवस्था
सूरजपुर 29 मई : जिले में राज्य शासन के मंषानुसार प्रवासी श्रमिकों को अपने घर लाकर सुरक्षित रखने के लिए क्वारंटाईन संेटरों की स्थापना की गई हैं। इन क्वारंटाईन सेंटरों में प्रवासी श्रमिकों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएॅप्रषासन के द्वारा मुहैया कराई जा रही है। अभी का समय प्रवासी श्रमिकों के लिए बहुत कठिन चल रहा है, कोरोना वायरस के कारण प्रदेषों में लाॅकडाउन किया गया है जिसके कारण वहाॅ रह रहें दिहाड़ी श्रमिकों का कार्य छिन गया है, और कई तरह की परेषानियों का सामना श्रमिकों को करना पड़ रहा है। जिसपर राज्य शासन के द्वारा मुहिम चलाकर लाॅकडाउन में फंसे हुए व पैदल अपने घरों को निकले प्रवासी श्रमिकों के लिए बसों व ट्रेन के माध्यम से अपने घर तक लाया जा रहा है। यहाॅजिलाप्रषासन के द्वारा जिले की अंदरूनी सुरक्षा के लिए सीमाओं पर ही आंगतुकों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ सर्वप्रथम उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाईन सेंटर में रखा जा रहा है जहाॅ से स्वास्थ्य जांच पूर्ण होने एवं 14 दिन की अवधि पूर्ण कर लेने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।
जिले में इसी तरह के 29 क्वारंटाईन सेंटरों की स्थापना की गई है जिसमें से 9 क्वांरटाईन सेंटर जिला स्तर के बनायेंगयें हैं। जिला स्तरीय सेंटरों में लगभग 281 प्रवासी श्रमिक रह रहे हैं। जिलाप्रषासन के द्वारा राज्य शासन के मंषानुसार यहाॅ सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ ही स्वास्थ्य जांच व सुरक्षा की चाक चैबंद व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में श्रम अधिकारी श्री पाणिग्राही ने बताया कि श्रमिकों को पैदल न चलना पडें इसके लिए बसों की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से फिजीकल डिस्टेंस में रखते हुए श्रमिकों को क्वारंटाईन सेंटर लाया जा रहा है। यहाॅ श्रमिकों के रहने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है, जिसमें शौचालय की भी अलग-अलग व्यवस्था है जिससे किसी भी संक्रमित व्यक्ति से दुसरे श्रमिक प्रभावित न हों।
सभी के लिए बाल्टी, मग, पानी पीने का ग्लास व अन्य दैनिक सामग्री व्यक्तिगत तौर पर मुहैया कराई गई है। इसके अतिरिक्त भोजन के लिए सभी क्वारंटाईन सेंटरों में मेन्यु के अनुसार भोजन दिया जा रहा है जिसमें नास्ते में पोहा, भजिया, ब्रेडचाप, पूड़ी सब्जी, हलवा, चाय, बिस्किट व भोजन में चावल, दाल, हरी सब्जीयाॅ, आचार व सलाद मेन्यु के अनुसार दिया जा रहा है साथ ही फल, दही, दुध व पापड़ भी समय-समय पर दिया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रषासन के पहल पर कम्युनिटी किचन के माध्यम से उत्तम भोजन श्रमिकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला कार्यालय में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष से सी.सी.टी.व्ही. कैमरा के माध्यम से क्वारंटाईन सेंटरों की 24 घंटे निगरानी भी की जा रही है। जिसमें अलग-अलग षिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। -
जमीनी स्तर पर दिखाई दें कार्य, लापरवाही बर्दास्त नही- कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा
सूरजपुर 29 मई : नवीन पदस्थापना के बाद जिले में कार्याे की प्रगति और लंबित कार्याे की समीक्षा करने के लिए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाष छिकारा के द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में समस्तजनपद के सीईओ, कार्यक्रम अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा सहित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक ली गई। नवपदस्थ कलेक्टर श्री शर्मा एवं सीईओं श्री छिकारा ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारें में जानकारी लेते हुए कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। सर्वप्रथम कलेक्टर ने डीएमएफ मद से संचालित होने वाले कार्यो की जानकारी ली तथा जो कार्य पूर्ण हो गये हंै, उनपर खर्च की गई राषि की जानकारी लेते हुए अपूर्ण कार्यो की स्थिति जानी और लंबित कार्यो को जल्द पूर्ण करने के निर्देष दिये।
इसी तरह कलेक्टर ने मनरेगा योजनांतर्गत संचालित हो रहे कार्य कुआं, डबरी, तालाब, जलसंवर्धन, आंगनबाड़ी भवन, नवीन ग्राम पंचायत भवन के कार्यो की प्रगति की जानकारी लेते हुए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुरुप कार्य करने व अपूर्ण कार्यो को बरसात से पहले पूर्ण करने को कहा साथ ही कलेक्टर ने मनरेगा अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य के लिये कार्ययोजना बनाकर अभी से ही वृक्षारोपण हेतु गड्ढे़ खोदने का कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देषित किया है। उन्होनें बैठक में कहा कि वृक्षा रोपण का कार्य गंभीरता से किया जाना है, जमीनी स्तर पर कार्यो का दिखाई देना आवष्यक है इसके लिए क्षमता अनुरूप लक्ष्य बनाकर कार्य कराने और रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा पर विषेष ध्यान देने कहा है। उन्होने शासन की महत्वकांक्षी योजना नरुवा,गरुवा,घुरुवा और बाड़ी अंतर्गत किये जा रहे कार्यो से अवगत होते हुए गौठानों की पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत कार्यो की जानकारी लेते हुए गौठानो में पषुओं की संख्या, पानी, चारा, शेड, शौचालय आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनांतर्गत आवासों के लक्ष्य अनुरूप प्रगति की समीक्षा करते हुए निमार्णाधीन आवासों को पूर्ण करने के निर्देष दिये। एनआरएलएम योजनांतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा जिले में चल रहे कार्यो की जानकारी ली एवं प्राथमिकता से कार्य में प्रगति लाने को कहा।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य जिले का विकास होना चाहिए इसके लिए हम सभी को ईमानदारी पूर्वक टीम भावना से कार्य करना है। किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि केवल लक्ष्य पूर्ण कर लिये जायें यह जरूरी नहीं बल्कि प्रगति वास्तविक में कितनी दिखाई दे रही है यह आवष्यक है, इस लिए सभी कार्यो में गंभीरता लाते हुए सक्रिय होकर कार्य करें।