- Home
- छत्तीसगढ़
-
अधिकारियों को फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने दिये निर्देष
सूरजपुर 29 मई : नवीन पदस्थापना के बाद कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कार्यालयीन गतिविधियों और व्यवस्थाओं से रूबरू होने संयुक्त जिला कार्यालय के सभी शाखाओं का सुबह कार्यालय शुरू होते ही निरीक्षण किया। जिसमें कलेक्टर श्री शर्मा ने स्थापना शाखा, षिकायत व वरिष्ठ लिपिक शाखा, खनिज शाखा, एनआईसी कक्ष, एम0आई0एस0 कक्ष, खाद्य शाखा, जिला जनसंपर्क कार्यालय, सांख्यिकी विभाग, भू-अभिलेख शाखा, षिक्षा विभाग, सहायक आयुक्त कार्यालय, अपर कलेक्टर कार्यालय, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आबकारी विभाग, निर्वाचन कार्यालय एवं कोविड-19 कण्ट्रोलरुम का निरीक्षण करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य शासन द्वारा जारी दिषानिर्देषों के अनुरूप पर्याप्त सेनिटाईजर की व्यवस्था के साथ फिजीकल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने निर्देष दिये। इसके साथ ही जिले के विकास कार्यो को समय पर पूर्ण करने एवं कार्यालय में समय पर उपस्थित होने निर्देषित किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि आपके द्वारा जिन कार्यों का नींव रखा गया है, उन सभी कार्यों को टीम भावना के सहयोग से पूर्ण किया जायें।निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री षिव बनर्जी, कार्यालय कलेक्टर अधीक्षक श्री सरकार सहित जिले अधिकारी उपस्थित थे। -
बेमेतरा 29 मई : मैदानी जिला बेमेतरा में अब मनरेगा मजदूरों को मजदूरी राशि अपने खाते से निकालने हेतु बैंको में लम्बी लाइन लगाने से मिली बड़ी राहत। जिले में चार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम रजकुड़ी, भांड, हरदास, गनियारी, सांकरा, महुआभाठा में मनरेगा अंतर्गत कार्य कर रहे मजदूरों को कार्यस्थल पर ही बीसी सखी एवं डीजी-पेय सखी के द्वारा बैंकिंग सुविधा प्रदान करते हुए मजदूरी राशि मजदूरों के खाते से नगद भुगतान की गई। इस पर मनरेगा मजदूरों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए कहा गया कि पहले उन्हें अपने ग्राम से दूर बैंक जाना पड़ता था, तथा बैंको से राशि आहरण करने के लिए उन्हें घण्टों लम्बी-लम्बी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था। वर्तमान में मनरेगा में सुविधाजनक रूप से कार्यस्थल पर मनरेगा मजदूरी भुगतान से हम सभी अत्यंत खुश है। इससे हमारे समय की बचत, बैंक में अनावश्यक भीड़, एवं बैंक आने जाने में लगने वाली लागत से बचत हो रही है। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार जिले में लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को नगद राशि उपलब्ध कराने हेतु बीसी सखी एवं डीजी-पेय सखी को निर्देशित किया गया है। जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन में जिले के आम नागरिकों, मनरेगा मजदूरों, विभिन्न वर्गों के श्रमिकों एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को बीसी सखी एवं डीजी-पेय सखी के माध्यम से घर पहुॅंच बैंकिग सुविधा उपलब्ध हो रही है। जिससे बैंको में कोरोना काल के दौरान भीड़ को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना काल में बीसी सखी एवं डीजी-पेय सखी द्वारा मास्क, सेनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शासन के निर्देशानुसार फिल्ड पर कार्य किया जा रहा है।
जिले में बीसी सखी एवं डीजी-पेय सखी द्वारा 2 माह में किया गया 64 लाख का भुगतान
जिले में घर पहुंच बैंकिंग सुविधा की अवधारणा को चरितार्थ करते हुए 15 बीसी सखी एवं 17 डीजी-पेय महिलाओं नें लाॅकडाउन के दौरान बैंकों में अनावश्यक भीड़ को रोकने तथा घर पहुॅच बैंकिग सुविधा प्रदान करते हुए जिले में पेंशन भुगतान, मनरेगा मजदूरी भुगतान, राशि निकासी एवं जमा, बैंक खाता खोलने, एवं अन्य योजनाओं के तहत हितग्राहियों के खाते मे सीधे अन्तरित होने वाली राशियों का नगद भुगतान हितग्राहियों को उनके आवश्यकतानुसार किया जा रहा है। जिससे लाॅकडाउन के इस दौर में लोगों को गांवो से बैंक पहुॅचने मे हो रही दिक्कतों से राहत मिल रही है।
’’जहां चाह वहां राह’’ निःषक्तता नहीं समस्या
जिले में रजकुड़ी संकुल अंतर्गत ग्राम खिलौरा की दिव्यांग डीजी-पेय सखी बिंदा यादव ने केवल 18 दिनों में 46100 रू. की ट्रान्जेक्शन कर लोगों के समक्ष यह मिशल पेश कर दी है कि व्यक्ति की चाह हो तो कोइ भी कार्य असंभव नहीं है। बिंदा यादव कुछ कर दिखाने की चाह में आज छ.ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत डीजी-पेय सखी के रूप में कार्य कर रही है, और लोगों को बैंक की सुविधा ग्राम पर ही उपलब्ध कराते हुए नगद राशि हितग्राहियों को उनके खाते से उपलब्ध करा रही हैं।
डीजीपेय सखी को किया गया सम्मानित
जिले में छ.ग.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बीसी सखी एवं डीजी-पेय सखी के रूप में कार्य कर रही श्रीमती मोतिम साहू को लाॅकडाउन के दौर में जन-जन तक घर पहुच बैंकिग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। लाॅकडाउन दौर में श्रीमती मोतिम साहू द्वारा कुल 175000 रू. की राशि ग्रामों में पेंशन, मनरेगा मजदूरी, हितग्राही मूलक योजनाओं की राशि एवं अन्य राशियों का आवश्यकतानुसार नगद भुगतान किया गया है। -
बेमेतरा 29 मई : राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् बेमेतरा जिले के ग्राम कन्तेली के किसान श्री भूपेन्द्र पाण्डेय को पहली किश्त की राशि 3 हजार 236 रूपए मिलने पर वह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया। श्री भूपेन्द्र ने बताया कि वह वर्ष 2019-20 में सेवा सहकारी समिति डूण्डा के अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र कन्तेली में 18 क्विंटल धान बेचा था। उन्होंने बताया कि अब राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् 32 हजार 670 रूपये की सहायता राशि चार किश्तों में मिलेगी। जिसमें से प्रथम किश्त की राशि 3 हजार 236 रूपए उनके बैंक खाते में आ गया है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्राप्त सहायता राशि आने वाले खरीफ सीजन में खेती-किसानी की तैयारी करने में मददगार होगी। उक्त सहायता राशि से बेहतर तरीके से खेती-किसानी करेगी। खाद, बीज आदि की व्यवस्था करने में आसानी होगी।
उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने किसानों की समस्याओं को समझा और लॉकडाउन की इस कठिन परिस्थिति में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत आर्थिक मदद दी। उन्होने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानो की समस्यांओं को समझा और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत लाॅकडाउन के कठिन दौर से गुजर रहे किसानो के खातों मे धान उपार्जन की राशि अंतरित की गई जिससे उनको अर्थिक रुप से मदद् मिली है। श्री भूपेन्द्र पाण्डेय ने सहायता राशि की प्रथम किश्त प्राप्त होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया। -
कलेक्टर ने समस्त विकासंखड एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न माध्यम से आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने दिए निर्देशजिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष एवं नोडल अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 29 मई : कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री महादेव कावरे के मार्गदर्षन में टिड्डे दल के संभावित प्रकोप से फसलों के बचाव हेतु समय पूर्व सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश कृषि, उद्यानिकी, वन विभाग सहित जिले के अन्य विभाग प्रमुखों को दिए गए हैं। उन्होंने टिड्डी दलों का छत्तीसगढ़ के जिलों में पहुंचने के पूर्व ही उन्हें नियंत्रित एवं भगाने के लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाने के उद्देष्य से जिला एवं विकासखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर श्री कावरे ने कहा है कि टिड्डे दल राजस्थान होते हुए मध्यप्रदेष एवं महाराष्ट्र तक पहुंच गया है। जिससे इन टिड्डी दलों का छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवेष करने की संभावना है। टिड्डी दलों को रोकने एवं भगाने के लिए 63 सदस्यीय टीम एवं समस्त ग्राम स्तर पर भी 5 सदस्यी टीम बनाया गया है। इसके अंतर्गत जिला स्तरीय 6 सदस्यीय टीम में वन मण्डल अधिकारी जषपुर श्री कृष्णा जाधव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जषपुर सुश्री उजेना खातून अंसारी, उपसंचालक कृषि जषपुर श्री एम.आर. भगत, सहायक संचालक कृषि जषपुर श्री कवच भगत, वस्तु विषय विषेषज्ञ कृषि विस्तार कल्याण अधिकारी डुमरबहार श्री देवेन्द्र देवांगन एवं सहायक संचालक उद्यान जषपुर श्री आर. एस. भदोरिया षामिल है।
इसी प्रकार विकासखंड जषपुर के लिए 7 सदस्यीय दल में अनुविभागीय अधिकारी जषपुर श्री योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार जषपुर श्री कमलेष कुमार मिरी, थाना प्रभारी जषपुर श्री लक्ष्मण धुव्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुलदुला श्री प्रेम सिंह मरकाम, वन क्षेत्रपाल जषपुर श्री उमेष कुमार सिंह, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जषपुर श्रीमती पी.बी. पैंकरा, एवं उद्यान अधिक्षक जषपुर श्री आर. के. षर्मा षामिल है। विकासखंड मनोरा के 7 सदस्यीय दल में अनुविभागीय अधिकारी जषपुर श्री योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार जषपुर श्री कमलेष कुमार मिरी, सहायक उप निरीक्षक पुलिस मनोरा श्री नन्दू सिंह, जनपद सीईओ मनोरा श्री अनिल कुमार तिवारी, वन क्षेत्रपाल मनोरा श्री आर. पी. सिंह, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मनोरा श्री एस. एन. मरावी एवं उद्यान अधिक्षक मनोरा श्री अवतार खाखा षामिल है।
विकासखंड बगीचा के 7 सदस्यीय दल में अनुविभागीय अधिकारी बगीचा श्री रोहित व्यास, तहसीलदार बगीचा श्री तुलसीदास मरकाम, उप निरीक्षक पुलिस बगीचा श्री एस. आर. भगत, जनपद सीईओ बगीचा श्री विनोद कुमार सिंह, उप वन क्षेत्रपाल बगीचा श्री अषोक कुमार सिंह, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बगीचा श्री ए. के. परिहार एवं उद्यान अधिक्षक बगीचा श्री पिंगल कुजूर षामिल है। विकासखंड कांसाबेल के 7 सदस्यीय दल में अनुविभागीय अधिकारी बगीचा श्री रोहित व्यास, नायब तहसीलदार कांसाबेल श्री प्रमोद चन्द्रवंषी, थाना प्रभारी कांसाबेल श्री अकीख पोखर, जनपद सीईओ कांसाबेल श्री एल. एस. सिदार, उप वन क्षेत्रपाल कांसाबेल श्री देवेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कांसाबेल श्री डी. आर. महेष्वरी एवं उद्यान अधिक्षक कासांबेल श्री डी. के. सिन्हा सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। विकासखंड दुलदुला के लिए निर्मित 7 सदस्यीय दल में अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री रवि राही, नायब तहसीलदार दुलदुला श्री उदय राज सिंह, थाना प्रभारी दुलदुला श्री जे. के. जांगड़े, जनपद सीईओ दुलदुला श्री प्रेम सिंह मरकाम, वन क्षेत्रपाल दुलदुला श्री राजेष्वर राम चैहान, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी दुुलदुला श्री एफ. आर. बरमन एवं उद्यान अधिक्षक दुलदुला श्री सी. एल. टेमरे सदस्य है।
विकासखंड कुनकुरी के लिए निर्मित 7 सदस्यीय दल में अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री रवि राही, नायब तहसीलदार कुनकुरी श्री किषोर षर्मा, थाना प्रभारी कुनकुरी श्री विषाल कुजूर, जनपद सीईओ कुनकुरी श्री रघुनाथ राम, उप वन क्षेत्रपाल कुनकुरी श्री सुरेन्द्र कुमार होता, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कुनकुरी श्री फ्रांसीस लकड़ा एवं उद्यान अधिक्षक कुनकुरी श्री जगदेव साय पैंकरा षामिल है। फरसाबहार विकासखंड के लिए निर्मित 7 सदस्यीय दल में अनुविभागीय अधिकारी फरसाबहार श्री नान साय भगत, तहसीलदार फरसाबहार श्री लक्ष्मण कुमार राठिया, उप निरीक्षक फरसाबहार श्री प्रदीप सिदार , जनपद सीईओ फरसाबहार श्री एस. सी. कछवाहा, वन क्षेत्रपाल फरसाबहार श्री अभिनव केषरवानी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी फरसाबहार श्री भीम प्रसाद यादव एवं उद्यान अधिक्षक फरसाबहार श्री षिवभनू राठिया षामिल है। एवं इसी प्रकार पत्थलगांव विकासखंड के लिए नियुक्त किये गये सदस्यों में अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री दषरथ सिंह राजपूत, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पत्थलगांव श्री राकेष कुमार पैंकरा, तहसीलदार पत्थलगांव श्री महेष षर्मा, थाना प्रभारी पत्थलगांव श्री कृष्णा चैहान, जनपद सीईओ पत्थलगांव श्री बी. एल. सरल वन क्षेत्रपाल पत्थलगांव श्रीमती अनिता साहू, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पत्थलगांव श्री एम.सी. विष्वास एवं उद्यान अधिक्षक पत्थलगांव श्री पुष्पेन्द्र पटेल षामिल है। साथ ही जिलेे के सभी ग्राम स्तरीय दल में संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक, ग्रामीण विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, वनरक्षक एवं कोटवार षामिल है।
ट्ड्डिियों को भगाने विभिन्न माध्यम से ग्राम स्तरीय दल करेंगे कार्य
कलेक्टर श्री कावरे ने बताया कि ग्राम स्तरीय दल के सदस्य टिड्डी दल के प्रकोप के संबंध में मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को इसके बचाव के संबंध में आवष्यक उपाय देंगे। उन्होंने बताया कि टिड्डी दल अधिक ध्वनि सुनकर किसी पेड़ या फसल पर न बैठते हुए आगे बढ़ जाते हैं। इस हेतु उन्होंने बताया कि ध्वनि विस्तारक यंत्र मांदल, ढोलक, डीजे, टीन के डब्बे, थाली बजाने के साथ ही ट्रेक्टर का साईलेंसर को निकालकर चलाए जाए। साथ ही पावर स्प्रेयर, षक्ति चलित स्प्रे पंप, हस्तचलित स्प्रे पंप इत्यादि को रासायनिक कीटनाषकों के छिड़काव, प्रकोप कि स्थिति में तत्काल प्रकोपित क्षेत्र में रासायनिक पहुंचाने के लिए अग्निषामक यंत्र को उप संभाग स्तर पर अधिग्रहित कर तैयार रखने कहा गया है। नजदीकी पुलिस थानों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों से सतत् संपर्क में रहकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होने बताया कि टिड्डियों का झुण्ड दिन के समय उड़ते है एवं षाम होने पर 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक पेड़ो, झाड़ियों, फसलों पर बसेरा कर रात्रि बिताते है। सबेरे होने पर ये टिड्डी दल हवा की बहाव की दिशा में आगे बढ़ते है। अतः सबेरे 4 बजे से सूर्योदय तक रासायनिक क्लोरपायरीफाॅस का 20 प्रतिषत ईसी 1200 मिलीलीटर या डेल्टामेथिन 2.8 ईसी 600 मिलीलीटर अथवा लेम्डासायलोथिन 5 ईसी 400 मिलीलीटर एवं डाईफ्लूबिनज्यूराॅन 25 डब्ल्यूटी 240 ग्राम 600 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हेक्टेयर में छिड़काव करने के निर्देष दिए है।
किसानों के पास कीटनाषी दवा उपलब्ध न होने की स्थिति में ट्रेक्टर चलित पावर स्प्रे के द्वारा तेज पानी के बौछार का प्रयोग भी टिड्डी दल को भगाने के लिए कर सकते है। आपदा के प्रभावी नियंत्रण के लिए अनुविभाग एवं जिला स्तर पर गठित दल के साथ संपर्क कर टिड्डी दल के प्रकोप के संबंध में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के निर्देष ग्राम स्तरीय दल को दिया गया है।
अनुविभाग स्तर पर भी तैयारी शुरू करने के निर्देश जारी
ग्राम स्तर पर कार्य संपादन कराने अनुभाग स्तरीय दल एवं जिला स्तरीय दल के साथ संपर्क बनाकर कार्य करेंगे। ग्राम स्तरीय दल द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर मार्गदर्षन करते हुए आवष्यक व्यवस्थांए सुनिष्चित करना होगा। अपने स्तर के पुलिस थानों को सूचित कर वायरलेंस के माध्यम से सूचनाओं का त्वरित आदान प्रदान करेंगें। सभी विकासखंडो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा चालू स्थिति में उपलब्ध अग्निषामक यंत्रों को टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव के लिए तैयार रखें जाएगें।
कलेक्टर श्री कांवरे ने टिड्डी दल के प्रकोप के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय दल गठित किया गया है। इस दल के द्वारा अनुविभाग एवं ग्राम स्तरीय दल को मार्गदर्षन एवं आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित कराया जाएगा। सीमावर्ती जिले एवं राज्यों के प्रषासनिक अमले से संपर्क कर अद्यतन सूचनाओं को अपने अधीनस्थ गठित दलों तक प्राप्त जानकारी को प्रसारित भी किया जाएगा। जिले की फसल एवं वन आपदा की सुरक्षा के लिए कीटनाषकों के उपयोग हेतु लगने वाले आवष्यक यंत्रों, कीटनाषकों की उचित व्यवस्था सुनिष्चित करने के साथ ही इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को भी दिए गए है। -
स्व सहायता समूह की महिलाओं को मास्क से 12 लाख रुपये की हुई आमदनीहुई ग्रामीण क्षेत्रों की स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अब तक तैयार किए 88000 से अधिक मास्क
जशपुरनगर 29 मई : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में प्रभावशील लाॅकडाउन की स्थिति में ग्रामीण स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मास्क निर्माण कर अपनी आर्थिक स्थिति में वृद्धि किया जा रहा है। बिहान के सहायक परियोजना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए इन स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मास्क बनाने का जिम्मा लिया हुआ है और बखूबी इसे तैयार करने में जूटी हुई है। इन महिलाओं द्वार घर पर रहकर ही सूती कपड़े से डबल लेयर मास्क तैयार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले के समस्त विकासखंडो की ग्रामीण क्षेत्रों में बिहान कार्यक्रम से जुड़ी 51 स्व सहायता समूह की कुल 408 महिलाओं द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कपड़े से मास्क तैयार करते हुए अब तक 88550 मास्क तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन मास्क के विक्रय से इन स्व सहायता समूह की महिलाओं को 12 लाख 580 रुपये की आमदनी हुई है। इन महिलाओं द्वारा मास्क तैयार करने पश्चात इसे पूर्ण रूप से सैनिटाइज कर स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सरकारी विभागों में सप्लाई किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बताया कि प्रषासन के सहयोग से महिलाओ से मास्क तैयार कराया जा रहा है इस मास्क को अच्छी तरह से धोकर पुनः उपयोग में लाया जा सकता है। महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने इसे लाॅकडाउन के दौरान घर पर काम करते हुए बहुत ही कम दिनों में इसे तैयार किया है। इसके लिए ये महिलांए अपने घरेलू कार्यो को निपटाने के बाद दिन-रात मास्क बनाने में जुटी रही है। इस कोरोना संक्रमण के समय स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मास्क तैयार कर बेहतर कार्य किया जा रहा है। इससे महिलाओं को घर बैठे ही रोजगार मिल रहा है एवं साथ ही प्रषासन को भी मास्क की कमी नहीं हो रही है। -
जशपुरनगर 29 मई : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने बगीचा में कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कामारिमा पुलिया वार्ड क्रमांक 15, पश्चिम दिशा- बगडोल नहर पुलिया वार्ड क्रमांक 01, उत्तर दिशा-रौनी घाट वार्ड क्रमांक 5, दक्षिण दिशा-मणिकंचन केन्द्र वार्ड क्र 09, दक्षिण पश्चिम-पावर हाउस भडिया ग्राम सीमा वार्ड 06 के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए सम्पूर्ण लाकडाउन कर उपरोक्त क्षेत्र में समस्त व्यावसायिक गतिविधियों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
कलेक्टर श्री कावरे ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से आम जनता को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत् शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्त क्षेत्र में स्थित विदेशी मदिरा दुकान बगीचा को आगामी आदेश पर्यन्त बंद रखे जाने के निर्देश दिए है। -
जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में की गई व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए लोग खुशी-खुशी कर रहे क्वारंटाइन अवधि पूरी
कोरिया 29 मई : कोरोना वायरस के प्रसार के कारण उपजी इस महामारी के दौर में छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर गये नागरिक अब अपने घरों को लौट रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग संकट की इस घड़ी में अपने गांव-घर की ओर वापस आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के सांभव्य प्रसार को रोकने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के परिपालन में सभी वापस आने वाले लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से क्वारंटाइन किया जा रहा है।
कोरिया जिले में कोरोना संक्रमण के संभाव्य प्रसार की रोकथाम के लिए जिले को लौटने वाले नागरिकों को क्वारंटाइन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में कुल 1172 क्वारंटाइन सेंटर तैयार किये गये हैं। जिनकी कुल क्षमता 11 हजार से अधिक है। वर्तमान में जिले में 1959 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। कुल 527 लोग क्वारंटाइन अवधि पूरी कर चुके हैं। शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कोरिया जिले में योजना के साथ नगरीय निकायों को लौटने वाले लोगों को नगरीय क्षेत्र में बने क्वारंटाइन सेंटर में तथा गांव को आने वाले लोगों को ग्राम स्तर पर बने क्वारंटाइन सेंटर में ठहराया जा रहा है।
राज्य शासन एवं कलेक्टर कोरिया के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटरों में ठहरे लोगों को घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है। क्वारंटाइन सेंटरों में आने वाले सभी लोगों को सबसे पहले कोरोना वायरस एवं इससे बचाव की जानकारी क्वारंटाइन प्रभारी द्वारा दी जाती है जिसमें सोशल डिस्टेसिंग, बार-बार हाथ धोने एवं मास्क पहनने की जानकारी देना शामिल है। कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित नियमों के पालन के भी तमाम इंतजाम भी जिले के सभी क्वारंटाइन सेंटरों में किये गये है।
बैकुण्ठपुर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यहां भोजन की व्यवस्था बढ़िया रखी गई है। समय सारणी तैयार की गई है जिसके अनुरूप नाश्ता एवं भोजन दिया जाता है। इस दौरान प्रभारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भोजन की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। मौसमी सब्जियों के साथ मौसमी फलों का भी लुत्फ उठा पा रहे हैं। जिले के समस्त क्वारंटाइन सेंटरों में ठहरे लोगों के के भोजन एवं रहने की व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। भोजन के बाद उपयोग किये गये डिस्पोजेबल सामग्री का डीप बरियल विधि से निष्पादन किया जाता है। क्वारंटाइन सेंटर में रहने की व्यवस्था के लिए भी सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन किया गया है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से महिलाओं एवं बुजुर्गों को पृथक रखने का प्रबंध भी किया गया है। जिला प्रशासन का हरदम यही प्रयास है कि इस कठिन समय में लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
अन्य प्रदेश से जिले में वापस आये लोगों की चिकित्सकीय जांच के लिए क्वारंटाइन सेंटरों में स्वास्थ्य विभाग अमला मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहा है। समय-समय पर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। ताकि स्वास्थ्य से संबंधी कोई समस्या ना हो। विद्युत, पेयजल, निस्तारी हेतु जल आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रतिदिन इन सेंटरों की साफ-सफाई कराकर सेनिटाइज भी कराया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कोविड-19 से बचाव के नियमो का पालन करते हुए वे खुशी खुशी क्वारंटाइन अवधि पूरी कर रहे है। -
कलेक्टर द्वारा नगर पालिका क्षेत्र शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक 08 क्वारंटाइन सेंटर शा.क.उ.मा.वि. से 01 कि.मी. का परिधि क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित
कोरिया 29 मई : गत दिवस 28 मई को जिले के नगर पालिका क्षेत्र शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक 08 शा.क.उ.मा.वि. क्वारंटाइन सेंटर में पुनः एक मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव केस मिलने पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु नगर पालिका क्षेत्र शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक 08 क्वारंटाइन सेंटर शा.क.उ.मा.वि. से 01 कि.मी. की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें पूर्व दिशा में फिल्टर प्लांट, पश्चिम दिशा में शिव मंदिर नाला, उत्तर दिशा में गैस गोडाउन फारेस्ट एरिया एवं दक्षिण दिशा में वार्ड क्रमांक 08 कोरिया नीर तक शामिल है।
नगर पालिका क्षेत्र शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक 08 क्वारंटाइन सेंटर शा.क.उ.मा.वि. से 01 कि.मी. परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए कलेक्टर श्री राठौर द्वारा आदेशित किया गया है कि उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा को माध्यम से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उनके घर तक की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस, कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच की कार्यवाही की जा रही है।
घोषित कन्टेनमेंट जोन के पर्यवेक्षण हेतु अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार मोबाइल नंबर 7587371661 नियुक्त किये गये हैं। कन्टेनमेंट जोन वार्ड क्रमांक 08 क्षेत्र के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु श्रीमती त्रिवेणी देवांगन, खनिज अधिकारी मो. नं. 9755974949 तथा श्री आर.के. गुप्ता, सहायक अभियंता, जल संसाधन विभाग, बैकुण्ठपुर मो. नं. 9926125691 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अनुविभागीय दंडाधिकारी बैकुण्ठपुर श्री ए. एस. पैंकरा मो. नं. 9977922052 को पर्यवेक्षक अधिकारी बनाया गया है।
क्षेत्र की बेरिकेटिंग हेतु कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग बैकुण्ठपुर, आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति एवं सैनेटाइज व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुर-चरचा तथा एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी अनुसार दवा, मास्क आदि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुण्ठपुर को आदेशित किया गया है। -
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 29 मई : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए पत्थलगांव विकासखंड के पंचायत क्वारेंटाईन सेंटर माध्यमिक शाला तिलडेगा के सम्पूर्ण परिसर को आगामी 28 दिवस के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आॅफिस, एवं अनय वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कन्टेनमेंट जोन में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव श्री दशरथ सिंह राजपूत, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस पत्थलगांव श्री योगेश देवांगन, प्रवेश, निकासी की व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग श्री एम.आर.चारी, कन्टेमेंट जोन में सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए सीईओ जनपद पंचायत श्री बी.एल.सरल, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फाॅलोप के लिए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव श्री डी.आर.भगत, कम्यूनिटी सर्विलेंस, घरो का एक्टिव सर्विलेंस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग पत्थलगांव श्रीमती शशिकला कुजूर, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य टीम के एस.ओपी, अनसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सैम्पल संग्रहण एवं परिवहन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी पत्थलगांव डाॅ. जे.मिंज एवं प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री आनंद लकड़ा, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सीईओ जनपद पत्थलगांव श्री बी.एल.सरल, तहसीलदार पत्थलगांव श्री महेश शर्मा एवं कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप्प का शत् प्रतिशत् कवरेज हेतु ईडीएम श्री नीलांकर बासु को सौंपा गया है। -
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 29 मई : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए बगीचा विकासखंड के पंचायत क्वारेंटाईन सेंटर प्राथमिक शाला गायलुंगा, एवं नगरपंचायत बगीचा के कुरूमकेला के सम्पूर्ण परिसर को आगामी 28 दिवस के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आॅफिस, एवं अनय वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कन्टेनमेंट जोन में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा श्री रोहित व्यास, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस बगीचा श्री मनीष कुंवर, प्रवेश, निकासी की व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग श्री एच.एस.साय, कन्टेमेंट जोन में सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए सीईओ जनपद पंचायत श्री विनोद कुमार सिंह, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फाॅलोप के लिए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बगीचा श्री मनिराम यादव, कम्यूनिटी सर्विलेंस, घरो का एक्टिव सर्विलेंस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग बगीचा श्रीमती सुचिता मिंज, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य टीम के एस.ओपी, अनसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सैम्पल संग्रहण एवं परिवहन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी बगीचा डाॅ. आर.एन.दुबे एवं प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम पबंधक श्री अनुप लकड़ा, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सीईओ जनपद बगीचा श्री विनोद कुमार सिंह, तहसीलदार बगीचा श्री तुलसीदास मरकाम एवं कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप्प का शत् प्रतिशत् कवरेज हेतु ईडीएम श्री नीलांकर बासु को सौंपा गया है। -
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 29 मई : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जशपुर के मनोरा विकासखंड के क्वारेंटाईन सेंटर पूर्व माध्यमिक शाला डूमरटोली के सम्पूर्ण परिसर आगामी 28 दिवस के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आॅफिस, एवं अनय वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कन्टेनमेंट जोन में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर श्री योगेन्द्र श्रीवास, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस जशपुर श्री आर.एस.परिहार, प्रवेश, निकासी की व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग श्री टी.एन.सिंह कन्टेमेंट जोन में सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए सीईओ जनपद पंचायत श्री अनिल कुमार तिवारी, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फाॅलोप के लिए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोरा श्री लक्ष्मण, कम्यूनिटी सर्विलेंस, घरो का एक्टिव सर्विलेंस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना शाखा की श्रीमती लीली कुजूर, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य टीम के एस.ओपी, अनसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सैम्पल संग्रहण एवं परिवहन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी रोशन बरियार, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तहसीलदार मनोरा श्री विकास जिंदल कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप्प का शत् प्रतिशत् कवरेज हेतु ईडीएम श्री नीलांकर बासु को सौंपा गया है। -
मास्क का उपयोग के साथ एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंश बनाकर रखेेंगे
जशपुरनगर 29 मई : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्टोरेट परिसर में 10.30 बजे प्रतिदिन होने वाले प्रार्थना सभा में शामिल हुए उन्होंने अनिवार्य रूप से सभी अधिकारी कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए है। साथ ही मास्क लगाकर अपने-अपने कार्यालय में अधिकारी कर्मचारी कार्य करेगें। जशपुर जिले में हर्बल युक्त केमिमुक्त महुआ से बने सेनिटाईजर का उपयोग करने के लिए कहा गया है। परिसर में एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंश बनाकर रखेंगे और नियमित रूप से अपने हाथ को सेनेटाईज करते रहने के निर्देश दिए। -
महासमुंद 28 मई : महासमुंद जिले के नए कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं और विभागों के कक्षों में पहुंचकर वहां का अवलोकन किया तथा वहां पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से विभागीय कार्यो की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 बैच के आई.ए.एस अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल इसके पूर्व बलौदाबाजार-भाटापारा में कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
कलेक्टर श्री गोयल ने जिला कार्यालय स्थित खाद्य विभाग, निर्वाचन शाखा, आबकारी, खनिज, कोषालय, भू-अभिलेख, एनआईसी, रिकार्ड रूम, हमर गोहार, चिप्स, राहत शाखा,, अंत्यावसायी, लोक सेवा केन्द्र, स्थापना शाखा सहित विभिन्न विभागों एवं शाखाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
महासमुंद 28 मई : महासमुंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर के रूप में श्री कार्तिकेया गोयल ने जिला कार्यालय में आज शाम अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जारी किये आदेष
सूरजपुर 28 मई : राज्य शासन से प्राप्त दिषा निर्देषों पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा आदेष जारी कर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संबंध में विस्तृत दिषा निद्रेष जारी किये हैं। जिसमें कलेक्टर श्री शर्मा ने आदेष जारी करते हुए बताया है कि आवष्यक सेवाएॅ मुहैया कराने वाले मेडिकल दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठान सामान्य रूप से खुलेगें। इसके अतिरिक्त दुकानें और व्यावसायिक संस्थान सप्ताह के सातो दिन खोले जा सकेंगें जिसका समय सुबह 09 बजे से शाम 07 बजे तक निर्धारित किया गया है।
आदेष के अनुसार घोषित जजावल कन्टेन्मेंट क्षेत्र में यह आदेष लागू नहीं किया गया है। -
व्यवस्थाओं का जायजा लेकर, अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने दिये निर्देश
सूरजपुर 28 मई : जिले में नवीन कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाष छिकारा ने प्रभार ग्रहण करते ही सर्वप्रथम क्वारंटाईन सेंटरों का जायजा लेने सूरजपुर विकासखंड के अंतर्गत स्थापित किये गये क्वांरटाईन सेंटर बसदेई, बंजा, व लाईवलीहुड काॅलेज पर्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने क्वारंटाईन सेंटर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों की जानकारी लेते हुए उनके मूल स्थानों, भविष्य में और कितने श्रमिक आने वाले हैं तथा क्वारंटाईन सेंटरों की क्षमता के बारे में जानकारी ली।
इसके साथ ही श्रमिकों को मिल रहे भोजन, दैनिक जरूरतों के सामान एवं स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी लेते हुए अबतक क्वारंटाईन सेंटर से डिस्चार्ज किये गये श्रमिकों के बारे में जाना और यह भी सुनिश्चित किया कि सभी का सेंपल जांच हेतु भेजा जा चुका है या नहीं। साथ ही सभी जानकारियों को अपडेट करते रहने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को एक्टिव होकर कार्य करने के साथ ही क्वारंटाईन सेंटर में रह रहे श्रमिकों एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने एवं फिजीकल डिस्टेंस को अनिवार्य रूप से बनायें रखने को कहा है।
निरीक्षण समय में एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅॅ आर.एस.सिंह, तहसीलदार श्री नंदजी पाण्डेय, डाॅ शशि तिर्की, डाॅ अजय मरकाम, थाना प्रभारी श्री धर्मानंद शुक्ला व अन्य पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। -
आॅनलाइन ई-पास के बिना परिचालन की अनुमति नही- कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा
सूरजपुर 28 मई : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा आम जनता की आवष्यकता को दृष्टिगत रखते हुए सूरजपुर जिले के भीतर एवं अंतर-जिला (एक जिले से दूसरे जिले) आवागमन के लिए टैक्सी, आॅटो के परिचालन लिए शर्तो के अधीन अनुमति दी हैं। जिले के भीतर टैक्सी एवं आॅटो का परिचालन तथा अंतर जिला टैक्सी एवं आॅटो का परिचालन हेतु आनलाईन ई-पास प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा। ब्ळब्व्टप्क्.19म.च्ंेे के माध्यम से यात्रीगण नियमानुसार ई-पास हेतु आवेदन कर सकते हैं। वेबलिंक ीजजचेरूध्ध्मचंेेण्बहबवअपक19ण्पद के माध्यम से मोबाइल नंबर से भी रजिस्टर कर अंतर जिला आवागमन के लिए ई-पास हेतु आवेदन किया जा सकता है।
आॅनलाईन ई-पास के बिना अंतर जिला टैक्सी एवं आॅटो के परिचालन की अनुमति नहीं होगी। बिना अनुमति परिचालन की दषा में कार्यवाही की जायेगी। टैक्सी एवं आॅटो में यात्रा के दौरान अनिवार्य रूप से चेहरे पर मास्क धारण करना, स्वच्छता एवं सोषल-फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना नियंत्रण हेतु जारी अन्य एडवाईजरी का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा। निर्देषों का उल्लंघन करते हुये पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60, भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधिक प्रावधनों जैसे लागू हो, के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। जिले में हाॅटस्पाॅट एवं कंटेन्मेंट जोन घोषित होने की दषा में शासन द्वारा सम्पूर्ण लाॅकडाउन के संबंध में जारी निर्देष पूर्वानुसार प्रभावी होंगे तथा टैक्सी, आॅटो परिचालन की अनुमति हाॅस्पाॅट एवं कंटेन्मेंट जोन में पुर्णरूप से प्रतिबंधित होगा। -
सूरजपुर 28 मई : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन वित्तीय विभाग मंत्रालय रायपुर के पत्र दिनांक 04 फरवरी 2020 के परिपालन में कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर में अनुपयोगी सामग्र्री कम्प्यूटर 05 नग, यूपीएस 05 नग, प्रिंटर 04 नग, पंखा 02 नग, कुर्सी 27 नग, टेबल 04 नग, अलमीरा 01 नग एवं कूलर 01 जिसका स्थानीय स्तर पर विक्रय एवं निलामी किया जाना है। उक्त सामग्रियों का क्रय हेतु इच्छुक फर्म एवं उम्मीदवार 10 जून 2020 को कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर में उपस्थित होकर सामग्री क्रय कर सकते हैं। -
289 क्वारंटीन केंद्र बनाये गए जिले में, लगातार हो रही मानिटरिंग*
दुर्ग 28 मई : प्रवासी श्रमिकों के लिए जिले में 289 क्वारंटीन सेंटर बनाये गए हैं। यहां लगभग तीन हजार श्रमिक फिलहाल निवासरत हैं। इन श्रमिकों को क्वारंटीन केंद्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही इनके स्वास्थ्य जांच भी समय-समय पर कराई जा रही है। पाटन ब्लाक में 112 क्वारंटीन केंद्र, धमधा ब्लाक में 119 क्वारंटीन केंद्र तथा दुर्ग ब्लाक में 58 क्वारंटीन केंद्र बनाये गए हैं। सबसे ज्यादा ग्रामीण धमधा के क्वारंटीन केंद्रों में रह रहे हैं। यहां फिलहाल दो हजार लोग क्वारंटीन किए गए हैं। पाटन ब्लाक में लगभग पांच सौ तथा दुर्ग ब्लाक में सात सौ लोग विभिन्न ग्राम स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय केंद्रों में क्वारंटीन किए गए हैं।
*श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लाए जा रहे श्रमिकों के भोजन एवं केंद्र तक पहुंचाने उपलब्ध कराई गई विशेष व्यवस्था-* श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में श्रमिकों को भोजन पहुंचाने एवं उन्हें केंद्र तक पहुंचाने विशेष बसों की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। यहां चार स्वास्थ्य दल लगाए गए हैं जो गाड़ियों के उतरते ही नागरिकों के मौके पर ही स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं। इसके बाद नाश्ता कराके, लंच पैकेट के साथ ही प्रवासी श्रमिकों को क्वारंटीन केंद्रों में भेजा जाता है। यहां की मानिटरिंग एवं सुविधाओं को सुनिश्चित करने अमला लगाया गया है।
*हर ब्लाक में अलग तरह का नवाचार-* क्वारंटीन के दिनों का किस प्रकार उचित तरीके से उपयोग किया जा सके। इसके लिए हर क्वारंटीन केंद्रों में अलग तरह का नवाचार किया गया है। कहीं लोगों का मन लगाए रखने इंडोर गेम्स जैसे लूडो, सांप सीढ़ी आदि की व्यवस्था की गई है तो कहीं लोगों को साक्षर बनाने की कवायद की जा रही है। निरक्षरों को साक्षर बनाने विशेष अभियान धमधा में चलाया जा रहा है। यहां पर हर क्वारंटीन केंद्र में निरक्षर लोगों को चिन्हांकित किया जा रहा है।*मानिटरिंग के लिए विशेष व्यवस्था-* हर क्वारंटीन केंद्र में स्थानीय दलों की नियुक्ति के साथ ही मानिटरिंग के लिए विशेष दस्ते लगाए गए हैं। हर दस गांव का एक क्लस्टर बनाया गया है जहां के नोडल अधिकारी सभी क्वारंटीन केंद्रों का निरीक्षण करते हैं। इसके साथ ही सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को भी विशेष रूप से मानिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं। क्वारंटीन केंद्रों के हर दिन की स्थिति की जानकारी रिपोर्ट भेजी जाती है। जहां किसी तरह की असुविधा हो रही हो, उसे फीडबैक लेकर तुरंत ठीक किया जाता है। -
दुर्ग 28 मई : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 55 सेक्टर 6 में आज महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने जरूरतमंदों को राशन पैकेट वितरण किए तथा डोम शेड एवं शौचालय निर्माण कार्य की शुरुआत की। महापौर परिषद के सदस्य सूर्यकांत सिन्हा ने अपने पार्षद निधि से सुखा राशन की व्यवस्था जरूरतमंदों के लिए की है। आज महापौर श्री यादव ने वार्ड क्रमांक 55 सेक्टर 6 में पहुंचकर 28.50 लाख की लागत से निर्माण होने वाले डोम शेड एवं शौचालय के निर्माण कार्य की शुरुआत भूमि पूजन कार्य करते हुए की, साथ ही वार्ड क्रमांक 55 जामा मस्जिद के सामने दोनों तरफ विधायक निधि के 8.16 लाख की लागत से लगने वाले पेवर ब्लॉक के कार्य की शुरुआत भी इसी के साथ किया गया। सेक्टर 4 के वार्ड क्रमांक 52 में अधोसंरचना मद की राशि 28.50 लाख से डोम शेड एवं शौचालय का निर्माण भी किया जाएगा। डोम शेड के निर्माण होने से विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों के लिए ग्रीष्म एवं वर्षा ऋतु में मोहल्ले वासियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ ही शौचालय की व्यवस्था होने से दैनिक क्रिया के परेशानियों से निजात मिलेगा।
50 पैकेट राशन जरूरतमंदों को किया गया वितरण महापौर श्री यादव एवं पार्षद श्री सूर्यकांत सिन्हा के द्वारा वार्ड 55 के जरूरतमंदों को 50 पैकेट राशन का वितरण किया गया। एक राशन पैकेट में 5 किलो चावल, 3 किलो आटा, 1 लीटर तेल, 1 किलो दाल, एक पैकेट नमक, धनिया, हल्दी, एवं मिर्च पाउडर डाला गया है। विकास कार्य के शुरुआत के दौरान सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए बहुत कम लोग मौजूद रहे, मोहल्ले के पुष्पेंद्र सिंह, महेश देसाई, मकसूद खान, पी जोगेश्वरी एवं राधा भट्ट उपस्थित थे। जोन क्रमांक 5 के प्रभारी कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता हिमांशु देशमुख एवं उप अभियंता श्वेता महेश्वर उपस्थित रहे। - दुर्ग 28 मई : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में कार्यरत आठ अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव कार्य को सुचारू रूप से संपादित करने की दृष्टिकोण से किया गया है साथ ही दो अभियंताओं को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं।
दो अभियंताओं को अतिरिक्त चार्ज जारी आदेश के तहत अनिल सिंह सहायक अभियंता को जोन क्रमांक एक नेहरू नगर के साथ-साथ वाहन शाखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, प्रमोद साहू सहायक अभियंता को प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों के साथ-साथ जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर के विभागीय कार्यों को करने आदेशित किया गया।
आठ अभियंताओं को नवीन पदस्थापना भिलाई निगम में कार्यरत 8 अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए संजय अग्रवाल सहायक अभियंता को वाहन शाखा से जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर, केके गुप्ता सहायक अभियंता को जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर से जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6, प्रिया खैरवार उप अभियंता को जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6 से जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर, श्वेता वर्मा उप अभियंता को जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर से जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6, रीमा हुमने उप अभियंता को जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर से जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर, शंकर सुमन मरकाम उप अभियंता को जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर के जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर, आलोक पसीने उप अभियंता को मदर टैरेसा नगर जोन क्रमांक 3 से जोन क्रमांक एक नेहरू नगर तथा सिद्धार्थ साहू उप अभियंता को प्रधानमंत्री आवास योजना से हटाकर भवन अनुज्ञा शाखा में पदस्थ किया गया। -
वर्ष 2020-21 के संपत्तिकर जमा करने वाले करदाताओं के लिए 31 मई तक 6.25 प्रतिशत की छूट, पिछले वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर इस माह के अंतिम तारीख तक जमा करने पर नहीं लगेगा अधिभार
दुर्ग 28 मई : वर्ष 2020-21 के संपत्तिकर जमा करने वाले करदाताओं को 31 मई तक संपत्तिकर जमा करने पर 6.25 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय से पूर्व में आदेश जारी होने के बाद संपत्तिकर तथा विवरणी जमा करने की अंतिम तिथि तिथि 31 मई 2020 हो गई है। तिथि बढ़ने के बाद निगम मुख्यालय सहित जोन कार्यालय में लोगों ने अपना टैक्स जमा करना प्रारंभ कर दिया है ताकि अनावश्यक अधिभार एवं शास्त्ती से बचा जा सके।
जोन कार्यालय में भी कर सकते हैं संपत्तिकर जमा निगम मुख्यालय के अतिरिक्त जोन कार्यालयों में भी संपत्तिकर जमा किए जा सकते हैं इसके लिए स्पैरो सॉफ्ट. प्रा. लि. ने जोन कार्यालयों में 20 कर्मचारियों की व्यवस्था की हुई है। इन कार्यालयों में सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने के लिए 2 अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी स्पैरो सॉ. लिमिटेड द्वारा टैक्स वसूली के लिए लगाई गई है, ताकि टैक्स जमा करने आने वाले लोगों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े।
लॉक डाउन में 596 करदाताओं ने अपना टैक्स ऑनलाइन किया जमा लॉक डाउन के दौरान 596 लोगों ने अपना टैक्स ऑनलाइन जमा किया है। टैक्स जमा करने वाले करदाता ूूूण्बहेनकंण्बवउ में ऑनलाइन पेमेंट को क्लिक करके भिलाई मुंसिपल कारपोरेशन का चयन करने के उपरांत वार्ड एवं अपना आईडी नंबर डालकर डेबिट, क्रेडिट एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट जमा कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर टैक्स की वर्षवार जानकारी भी देख सकते हैं। ऑनलाइन में किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 18001216505 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
डोर टू डोर टैक्स कलेक्शन घर-घर जाकर टैक्स कलेक्शन की बात करें तो अब तक 4724 घरों से लॉक डाउन के दौरान टैक्स कलेक्शन किया जा चुका है। स्पैरो सॉ प्रा. लिमिटेड भिलाई द्वारा डोर टू डोर जाकर टैक्स कलेक्शन किया जा रहा है इसके लिए इनके 52 कर्मचारी की तैनाती की गई है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 के टैक्स में छूट संपत्तिकर विभाग के प्रभारी अधिकारी तरुण पाल लहरें ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 का संपत्तिकर 31 मई 2020 तक जमा करने वालों को टैक्स में 6.25 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई जा रही है जिसका लाभ लिया जा सकता है, यह छूट इस मई माह के अंतिम तारीख तक लागू रहेगा।
पिछले वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर 31 मई तक जमा करने पर नहीं लगेगा अधिभार वित्तीय वर्ष 2019-20 का संपत्तिकर 31 मई तक जमा करने पर अधिभार एवं शास्ती अधिरोपित नहीं किया जाएगा। शासन के आदेश के तहत 31 मई तक संपत्तिकर जमा करने वाले करदाताओं को अधिभार से मुक्त किया गया है, जिसका लाभ करदाता ले सकते है।
सोशल डिस्टेंस का पालन कराने अतिरिक्त काउंटर एवं कर्मचारी निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने सोशल डिस्टेंस एवं मास्क की अनिवार्यता का सख्त पालन करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए हुए हैं इस बाबत वे स्वयं ही औचक निरीक्षण कर चुके हैं। निगम मुख्यालय में आने वाले करदाताओं के सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए अलग से काउंटर बनाए गए हैं तथा स्पैरो सॉफ्ट. लिमि. के द्वारा कर्मचारियों मे बढ़ोतरी की गई है, ताकि करदाताओं को टैक्स जमा करने में अधिक समय न लगे। सीनियर सिटीजन एवं महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि इन्हें कर जमा करने में अधिक समय न व्यतीत करना पड़े। मुख्य कार्यालय में टैक्स जमा करने आने वाले करदाताओं के लिए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के तहत कुर्सियों की व्यवस्था की गई है तथा करदाताओं को टैक्स जमा करने के लिए स्पैरो के द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। -
दुर्ग 28 मई : क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल भिलाई, जिला-दुर्ग, द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस (05 जून) के अवसर पर इस वर्ष की थीम ‘’बायोडायवर्सिटी‘’ (जैव विविधता) पर स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य जन जागरूकता हेतु ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता चार वर्गो में किया जाना है, प्रथम वर्ग-कक्षा 3 से 5वीं, द्वितीय वर्ग-कक्षा 6वीं से 8वीं, तृतीय वर्ग-कक्षा 9वीं से 10वीं तथा चतुर्थ वर्ग-कक्षा 11वीं से 12वीं में आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभागियों द्वारा निबंध ऑनलाइन के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल भिलाई, के मेल आई.डी इीपसंपतव/हउंपसण्बवउए तवऋइीपसंप/तमकपििउंपसण्बवउ में 03 जून तक प्रेषित किया जाना है। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल भिलाई द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा, साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रतिभागियों को अपना नाम, कक्षा, विद्यालय का नाम, ई-मेल व मोबाईल नं. व निवास स्थान की जानकारी निबंध शीट में देनी होगी। प्रतियोगिता के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये कार्यालय के श्री नवीनचंद्र मालवीय, वैज्ञानिक मो.नं. 79991-01564, श्री अभिनीत सिंह चैहान, सहायक अभियंता मो.नं. 94060-32000, नंदकुमार पटेल, प्रभारी रसायनज्ञ मो.न. 98274-95369 व कार्यालय का दूरभाष-788-2242964 में संपर्क कर सकते हैं। -
दुर्ग 28 मई : बाल विकास परियोजना भिलाई अंतर्गतआंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। वरीयता सूची जारी किया जाकर बाल विकास परियोजना भिलाई, शांतिपारा अटल आवास कन्या विद्यालय रोड भिलाई 03 एवं नगर निगम भिलाई के कार्यालय परिसर मे निर्धारित स्थान पर चस्पा किया गया है। यदि उक्त सूची के सम्बंध में किसी आवेदिका को दावा-आपत्ति हो तो 07 जून 2020 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई शांतिपारा अटल आवास कन्या विद्यालय रोड भिलाई 03 जिला दुर्ग (छ.ग.) में अपनी लिखित दावाध्आपत्ति कार्यालयीन समय में दर्ज करा सकते है। -
दुर्ग 28 मई : स्थानांतरण के मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों एवं जिले के अन्य गणमान्य नागरिक संगठन के सदस्यों एवं आम नागरिकों ने कलेक्टर श्री अंकित आनंद को भावभीनी विदाई दी। आज ही जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार और अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र ठाकुर भी रिलीव हुए। इन्हें भी अधिकारी-कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भावभीनी विदाई दी। कलेक्टर श्री अंकित आनंद के विदा होने के मौके पर अधिकारी-कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य नागरिक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने निवर्तमान कलेक्टर के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विभिन्न नागरिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने बड़े ही परिश्रम और मनोयोग के साथ हम सबकी समस्याएं सुलझाने की दिशा में बड़ा काम किया। हम इसके लिए उनके प्रति आभार प्रदर्शन करने आए हैं। अधिकारी-कर्मचारियों ने भी जिले में उनके योगदान की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अधिकारी-कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का एहतियात बरतने हम सब इकट्ठा नहीं हो पाए, हममें से हर कोई व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आभार प्रदर्शन करना चाहता था। अधिवक्ता संघ एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भी यह बात कही। इन्होंने कहा कि कलेक्टर हमेशा सुलभ होकर मिलते थे और ध्यानपूर्वक समस्याएं सुनकर उनके निदान की दिशा में त्वरित कार्रवाई करते थे।
उनका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा और हमेशा स्मृति में रहेगा। इसी तरह जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार को भी भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव ने कहा कि अपने काम के प्रति पूरी तरह निष्ठा का भाव होने से लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होती है। जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने अपने कार्यकाल में नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी का कार्य बहुत अच्छी तरह से बढ़ाया। उन्होंने नवाचारी उपायों को बढ़ावा दिया जो किसी भी योजना को सफल करने की दिशा में बड़ी भूमिका निभाते हैं। कोविड संक्रमण को थामने की दिशा में मनरेगा के कार्य को आगे बढ़ाना उनका प्रमुख कार्य रहा। वे काफी सजग होकर और पूरे उत्साह के साथ कार्य करते रहे। इससे ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने में बड़ी मदद मिली। जिला पंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी श्री कुमार के योगदान को सराहा। इस मौके पर सीईओ ने जिला पंचायत के सभी पदाधिकारियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के योगदान की वजह से हम नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी, मनरेगा जैसे कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने में सफल रहे।