- Home
- छत्तीसगढ़
-
बेमेतरा 25 मई : कोरोना के वैश्विक महामारी रूप लेने के कारण उत्पन्न आपात स्थिति मे लाॅकडाऊन के दौरान ग्रामीणों को पेयजल संकट की दोहरी मार से बचाने के लिए राज्य शासन ने पेयजल को अत्याक्श्यक सेवाओं के अंतर्गत रखते हुए इसकी उपलब्धता सम्पूर्ण राज्य मे सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए है। साथ ही ग्रामों एवं मजरा टोलांे मे हैण्डपंपों की स्थिति संबंधी शिकायतों के लिए राज्य स्तर पर टोल फ्री नंबर 18002330008 को जारी किया है। इस हेतु मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर परिक्षेत्र रायपुर के अंतर्गत आने वाले बेमेतरा जिले के सभी विकासखण्डों के लिए हैण्डपंपों के बंद होने की शिकायत करने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए है।
बेमेतरा जिले के लिए जारी हुए नंबर
कार्यपालन अभियंता पीएचई श्री जी.एन.रामटेके ने बताया कि विकासखण्ड बेमेतरा एवं नवागढ़ अंतर्गत के लिए सहायक अभियंता, श्री विप्लव घृतलहरे (9479064260) उप अभियंता श्री एस.आर. नारनौरे, (9406243647) विकासखण्ड बेमेतरा एवं श्री कृष्णमूर्ति, उप अभियंता विकासखण्ड नवागढ़ (9753164060) हैण्डपंप मेकेनिकों श्री उत्तम कुमार करचाल क्षेत्र निनवा मो.नं. 6267634169, श्री श्याम कुमार सोने क्षेत्र बालसमुन्द मो.नं. 7011968663, श्री रामखिलावन यादव क्षेत्र बेमेतरा 9406201759, श्री फेकुसिह ठाकुर क्षेत्र खण्डसरा मो.नं. 9981260668, श्री अशोक कुमार सिंन्हा, क्षेत्र मुलमुला मो.नं. 9630657877, श्री अनिल कुमार पाटिल क्षेत्र छिरहा मो. नं. 9589953485, श्री दाऊराम मानदेय क्षेत्र ढाढी 9406252411, श्री सोहन लाल सिन्हा क्षेत्र उमरिया मो.नं. 9981768353 श्री के.पी. नवरंग क्षेत्र नवागढ़ मो.नं. 9993323112, श्री आर. सी. साहू क्षेत्र नांदघाट मो.नं. 9755145397 श्री गोपाल प्रसाद सोनी क्षेत्र कटई मो.नं. 9630029685, श्री गोपालप्रसाद यादव, क्षेत्र नारायणपुर मो. नं. 9340185061, श्री अशोक कुमार वर्मा क्षेत्र अंधियारखोर मो.नं. 9826775271, श्री मनीष जांगड़े क्षेत्र टेमरी मो. नं. 9302563041 है।
विकासखण्ड साजा एवं बेरला के अंतर्गत सहायक अभियंता श्री ए.आर. ध्रुव, (9425526847) उप अभियंता श्री आर. के. महोबिया,(9977374414) श्री डी.एल. वर्मा, उप अभियंता (8770092210) हैण्डपंप तकनीशियनों श्री विरेन्द्र कुमार वर्मा क्षेत्र मोहगांव मो. नं. 9575623369, श्री जशवंत लाल वर्मा क्षेत्र साजा मो. नं. 9406012476, श्री कृष्ण उराॅव क्षेत्र देवकर मो. नं. 6261115443, श्री सेऊक राम सिन्हा क्षेत्र थानखंम्हरिया मो.नं. 9981760712 श्री रामजी सिन्हा, क्षेत्र सैगोना मो. नं. 9755862060, श्री धनदास मानिकपुरी क्षेत्र कारेसरा मो. नं. 9755232837, श्री मुकेश कुमार गौराहा क्षेत्र बीजा मो. नं. 7999256013, श्री परेटन गंगबोईर, क्षेत्र चिल्फी मो. नं. 7825202882, श्री सफराज मोहम्मद क्षेत्र देवकर मो. नं. 9977717551, श्री जगेसर लाल जंगेल क्षेत्र बोरतरा मो. नं. 947672616, श्री भारतभुषण वर्मा क्षेत्र कंदई मो. नं. 9575997464, श्री बी.के. परगनिहा क्षेत्र भिभौरी मो. नं. 9329089538, श्री सौखीलाल धृतलहरे क्षेत्र कठिया रांका मो. नं. 9752895952, श्री रामकुमार यादव क्षेत्र सरदा मो. नं. 9406090807, श्री कुशल कुमार यादव क्षेत्र देवरबीजा मो.ंनं. 9754606229, श्री राजकुमार श्रवण क्षेत्र कोदवा मो. नं. 9406244909, से संपर्क किया जा सकता है। -
बेमेतरा 25 मई : झीरम घाटी श्रंद्धाजलि दिवस के अवसर पर आज सोमवार को प्रातः 11 बजे संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट )बेमेतरा में 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही जिले के तहसील कार्यालय एसडीएम दफ्तर नगरपालिका एवम नगर पंचायत कार्यालयों में भी 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। -
मुख्यमंत्री भूपेश ने छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देशवासियों को भोजन कराने चलाई है योजनाराजीव गांधी किसान न्याय योजना से कोरबा के किसानों को मिलेंगे लगभग 18 करोड़ रूपये, दोगुने उत्साह से करेंगे खेती
कोरबा 25 मई : किसान सिर्फ अपने लिए नहीं कमाता... किसान की उपज से पूरे देश के लोगों का पेट भरता है... लागत का इंतजाम नहीं होने से किसान खेती नहीं कर पायेगा तो देश वासियों को दो जून की रोटी कैसे मिलेगी... कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लाॅक डाउन से कामकाज ठप्प पड़ गया है... किसानों के पास भी जो थोड़ी-मोड़ी जमा पूंजी थी घर परिवार चलाने में खतम हो गई...ऐसे में आने वाले खरीफ मौसम में खेती कैसी होगी इसकी चिन्ता अभी से सताने लगी थी... यह चिन्ता कोरबा जिले के पोंड़ी उपरोड़ा विकासखंड के गुरसियां गांव निवासी श्री हरिशचंद्र जायसवाल, लेपरा निवासी जीवन प्रताप सिंह के साथ सभी किसानों को परेशान कर रही थी। ऐसे नाजुक समय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू कर किसानों को इस चिन्ता से निकाल लिया है। कोरोना काल में छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू कर जिले के 23 हजार 832 किसानों के खाते में पहली किश्त के रूप में 17 करोड़ 85 लाख रूपये सीधे जमा करा दिए हैं। कोरबा सहित पूरे प्रदेश के किसान इस योजना के शुरू होने से खरीफ फसलों की खेती के लिए तैयारियों में जुट गये हैं।
लेपरा गांव के किसान जीवन प्रताप ने इस योजना को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की दूरदर्शिता और किसानों तथा किसानी से उनके जुड़ाव-अनुभव का निचोड़ बताया है। जीवन प्रताप को इस योजना से चार किश्तों में साठ हजार रूपये से अधिक की राशि मिलेगी। योजना के शुरू होते ही जीवन प्रताप सिंह के खाते में सीधे पहली किश्त के रूप में 15 हजार रूपये से अधिक की राशि जमा हो गई है। जीवन प्रताप सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य शासन ने ऐसे समय में पैसे दिए हैं जब किसानों को इस पैसे की बहुत ही जरूरत थी क्योंकि खेती-किसानी करने का समय आ गया है और यह राशि से खाद-बीज लेने में सहायक साबित होगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना सभी किसानों के लिए बहुत ही लाभप्रद है। उन्होंने कहा कि किसान के पास पैसा नहीं रहेगा तो खेती किसानी करने में दिक्कत आती है। किसान अपने ही लिए नहीं, पूरे देश के लिए अनाज उपजाता है। किसान पूरे देश का पेट भरता है। ऐसे समय में मुख्यमंत्री ने सभी बड़े, छोटे, मध्यम सभी किसानों के बारे में सोच विचार करके सभी लोगों को आगे होने वाली अनाज की कमी से समय रहते बचा लिया है। जीवन प्रताप सिंह ने कहा कि न्याय योजना से मिले पैसे से खेती करने के लिए किसान प्रोत्साहित होंगे। इस योजना से मिले रूपयों से आगामी खरीफ में खेती के लिए बीज, खाद, दवाई, काम करने वाले मजदूरों आदि की लागत आसानी से निकल जायेगी। खेतों में फसले लहलहायेंगी और देश के हर व्यक्ति को भरपेट भोजन मिल सकेगा।
कोरोना संक्रमण से बने संकट की इस घड़ी में किसानों की आर्थिक मदद से जिले के किसान बहुत खुश हैं और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का बहुत आभार जता रहे हैं। कोरोना काल में जहां सभी गतिविधियां रूक सी गई, इस दौरान अपने खाते में पैसे पाकर किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गये है। इस समय किसानों को खेती की तैयारी के लिए खाद, बीज आदि चीजों के लिए पैसों की जरूरत पड़ती हेै। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से प्राप्त प्रथम किश्त खेती-किसानी की तैयारी के लिए संजीवनी का काम कर रही है।
जिले के पोंड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम गुरसियां के किसान हरिशचंद्र जायसवाल ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत दो लाख रूपये से ज्यादा की राशि मिलने वाली है। प्रथम किश्त के रूप में 52 हजार 800 रूपये की राशि प्राप्त हुई। वर्ष 2019-20 में 294 क्विंटल धान सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र में बेचा था। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना काल के कारण काम-धंधा सब रूका हुआ था, पैसे की तंगी थी पर अब सब ठीक हो गया है। किसान न्याय योजना से मिले रूपये खेती-किसानी की तैयारी करने में बहुत फायदेमंद साबित होगें।
उल्लेखनीय है कि सीएम भूपेश बघेल नेे 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है। इस योजना से छत्तीसगढ़ के धान, मक्का, एवं गन्ना पैदा करने वाले 19 लाख किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। गुरुवार 21 मई को 1500 करोड़ की पहली किश्त प्रदेश के किसानो के खाते में पहुंचाई गई। इसके माध्यम से किसानों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को न सिर्फ सम्मान से जीने का अवसर मिलेगा बल्कि गरीबी से भी मुक्ति मिल सकेगी। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से राज्य के किसानों के जीवन में खुशहाली का नया दौर शुरू हो गया है। इस योजना से लाभान्वित होने वालों में 90 प्रतिशत लघु-सीमांत किसान अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं गरीब तबके के है। योजना के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को इस वर्ष 5750 करोड़ रूपये दिए जाएंगे। इसके अंतर्गत धान की खेती के लिये किसानों को प्रति एकड़ अधिकतम 10 हजार रूपये तथा गन्ना की खेती के लिये प्रति एकड़ 13 हजार रूपये आदान सहायता के रूप में दी जाएगी। योजना से कोरबा जिले के 23 हजार 832 किसानों को फायदा होगा। उनके खातों में पहली किश्त के रूप में 17 करोड़ 85 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से पहुंचाई दी गई है। -
महासमुंद 25 मई : जिला कार्यालय परिसर में आज यहां सुबह 11 बजे कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को झीरम-घाटी बलिदान दिवस की सातवीं बरसी पर शहीद नेताओं और जवानों को 02 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। झीरम-घाटी बलिदान दिवस के अवसर पर ’’मैं शपथ लेता हॅू कि मैं छत्तीसगढ़ राज्य में पुनः शांति का टापू बनाने हेतु संकल्पित रहूंगा कि शपथ कर्मचारियों द्वारा ली गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय सहित कलेक्टर कार्यालय परिसर के संबंधित विभिन्न शाखाओं एवं विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। इसके अलावा जिला पंचायत, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, कोषालय, आबकारी विभाग, नगर सेना, नगरीय निकाय, कृषि विभाग, तहसील कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, जनपद पंचायत, पशु चिकित्सा विभाग, खेल विभाग सहित अन्य सभी शासकीय कार्यालयों में झीरम-घाटी बलिदान दिवस की शपथ दिलाई गई। - खेती-किसानी के लिए खाद-बीज खरीदकर उन्नत खेती करने में मिलेगी मदद
महासमुंद 25 मई : राज्य शासन की ‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’’ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए महासमुंद जिले के किसानों के लिए आर्थिक संबल प्रदान कर रही हैं। ऐसे समय में किसानों के खाते में पैसे डालकर राज्य सरकार ने उनकी बहुत मदद की हैं। महासमुंद विकासखंड के ग्राम खट्टी निवासी कृषक श्री चिंताराम मिरी के पास करीब सवा तीन एकड़ खेती जमीन हैं। उन्होंने बताया कि वे 44 क्विंटल धान खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर 2500 रूपए क्विंटल की मूल्य पर सहकारी समिति के माध्यम से बेचे थे। उन्हें प्रथम किस्त के रूप में 07 हजार 911 रूपए की राशि 21 मई को उनके खातें में आॅनलाईन प्राप्त हो गई हैं। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के समय में यह राशि मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं और इस राशि से बारिश से पहले खेती-किसानी की तैयारी करने के लिए उपयोग में लाउंगा, यह राशि हमें सही समय पर मिली हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत 21 मई को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आॅनलाईन के माध्यम से प्रदेश में ‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना ’’ का शुभारंभ किया था। इसके तहत् 2500 रूपए पर धान खरीदी पर अंतर की राशि किसानों तक चार किस्तों में पहुॅचाने की व्यवस्था की गई हैं। इस लोक कल्याणकारी योजना से लाभान्वित किसान श्री चिंताराम सहित उनके परिवार के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की यह राजीव गांधी किसान न्याय योजना इस वक्त मुश्किल हालातों का सामना कर रहें उनके जैसे हजारों गरीब, खेतीहर, मजदूर किसानों के लिए सहारा बनी हैं। जिससे उनके जैसे हजारों किसानों की चिंता दूर हुई हैं। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के क्रियान्वयन और किसानों को उनकी उपज की उचित मूल्य देने के लिए राज्य सरकार को किसानी हितैषी बताते हूए धन्यवाद प्रकट किया हैं। -
सूरजपुर, 25 मई : राज्य शासन ने 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षो में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की हैं।
इसी तारतम्य में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सोनी, वन मंडलाधिकारी श्री जे.आर.भगत, जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनि देवांगन, अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी, की उपस्थिति में झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षो में नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के आत्मा के शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा सभी अधिकारियों को छत्तीसगढ़ को शांति का टापू बनाने के लिए शपथ दिलाई गई कि हम सभी छत्तीसगढ़ वासी यह शपथ लेते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य में किसी प्रकार की नक्सली हिंसा नहीं होने देंगे, किसी भी प्रकार की नक्सली गतिविधियों में किसी को भाग नहीं लेने देंगे। यह शंाति का टापू बनाने हेतु शपथ लेकर दृढ़ संकल्प लिये। इस दौरान जिले के सभी जिला अधिकारी गण उपस्थित थे। - कोरबा 25 मई : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सल हिंसा में शहीद हुए वरिष्ठ नेताओं, सुरक्षा बलों के जवानों को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस हमले में छत्तीसगढ़ के विद्याचरण शुक्ल, नंद कुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा सहित कई नेता व जवान शहीद हुए थे। 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप कलेक्टोरेट कोरबा में मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टोरेट कोरबा के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने हेतु संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय उरांव, श्रीमती नंदिनी साहू सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
बस में बैठ कर मुंबई से पिथौरा आ रहे एक यात्री सहित ट्रेन से ओडिशा जा रहे जा रहे एक अन्य संदिग्ध मरीज की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। लक्षणों का देख स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों के स्वाब नमूने जांच के लिए राजधानी भेजे
महासमुंद 24 मई : रविवार का दिन जिले के लिए कठिनाईयों भरा रहा। प्रवासी मजूदरों के आवागमन के बीच दुखद समाचार मिले। जिसमें दो संदिग्ध यात्रियांे की संदेहास्पद स्थितियों में मौत हो जाने की पुष्टि की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहले प्रकरण के तार मुंबई महाराष्ट्र से जुड़े हुए हैं। जिसमें संदिग्ध यात्री श्री हकीम मलिक, पिता ख्याम मलिक, उम्र 38 वर्ष ने बस के जरिए परिवहन किया और आगमन स्थल पिथौरा पहुंचते ही उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में तकरीबन शाम सवा सात बजे उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक प्राथमिक जांच में बुखार व सांस लेने जैसी तकलीफें देखीं गईं।
वहीं, दूसरे प्रकरण में भी कुछ इसी तरह के लक्षण दिखाई दिए। जिसमें संदिग्ध यात्री श्री प्रफुल स्वान, पिता श्री अभिमन्यु स्वान उम्र 45 वर्ष रेल मार्ग से गुजरात से ओडिशा राज्य की यात्रा पर था। महासमुंद रेल्वे स्टेशन पहुुंचते-पहुंचते तबियत बिगड़ी आछ से साढ़े आठबजे के बीच उसने दम तोड़ दिया। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाू आरके परदल से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही प्रकरणों में बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने से स्थिति संदेहास्पद है। ऐसे में उनके स्वाब के नमूने एकत्र कर कोविड 19 की जांच के लिए राजधानी एम्स भेजे गए हैं। साथ ही उनसे संबंधित व संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया जा चुका है। ऐसे में विभाग को अब राजधानी रायपुर से उनकी जांच रिपोर्ट आने का दंतजार है, जिसके बाद ही स्पष्टीकरण मिल पाएगा कि दोनों संदिग्ध यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित थे या नहीं। -
खुशी से कहा किसानों की शुभचिंतक है भूपेश सरकार - भोलाराम
कोरिया 24 मई : छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों की शुभचिंतक हैं, किसानों के हितैषी हैं और हमें इस बात पर कोई संदेह नहीं है, यह कहना है कोरिया जिले के विकासखंड बैकुंठपुर के ग्राम बड़गांव के किसान भोलाराम का। राजीव गांधी न्याय योजना के तहत मिली अंतर राशि पाकर भोलाराम और उसका परिवार बेहद खुश हैं। भोलाराम ने इस राशि से अपने जीवन के सुनहरे भविष्य को बुनना शुरू कर दिया है।
योजना से हुए लाभ के संबंध में बातचीत करते हुए भोलाराम ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया गया जिसके तहत खरीफ वर्ष 2019-20में समर्थन मूल्य पर बेचे गए धान के अंतर की राशि की प्रथम किश्त के रूप में 43 हजार की राशि उसके खाते में राज्य शासन द्वारा जमा कराई गई है। उन्होंने बताया कि सहकारिता तथा कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा समय पर समय पर शासकीय योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाता है। किसान भोलाराम ने कहा कि प्राप्त अतिरिक्त आय से वे परिवार की जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे तथा शेष बची राशि का उपयोग खेती किसानी में ही लगाएंगे ताकि और अधिक से अधिक पैदावार कर सकें।
कोरोना महामारी जैसे संकट की घड़ी में लॉकडाउन के चलते पूरा देश अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है। ऐसे संकट की घड़ी में सरकार द्वारा किसानों की भावनाओं को समझना, उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान करना, जीने की संबलता देना एक महत्वपूर्ण मानवीय निर्णय है। किसान भोलाराम ने खुशी जाहिर करते हुए अपने पूरे परिवार के तरफ से प्रदेश के किसान की भावनाओं को समझने तथा मानवीय निर्णय लेने के लिए भूपेश सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। -
दुर्ग 24 मई : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों से शव वाहन की मांग आती है, तत्परता से निगम के कर्मचारी वाहन उपलब्ध कराते हैं और वाहन चालक पूरे जज्बे के साथ अपने कार्य में लगे हुए हैं। निगम के वाहन शाखा में 5 शव वाहन मौजूद है, जिसमें सैनिटाइजिंग की पर्याप्त व्यवस्था है तथा प्रत्येक ट्रिप के बाद वाहन की धुलाई की जाती है। इन वाहनों में पांच वाहन चालक संतोष देवांगन, पितांबर यादव, शंभूलाल, दिलीप कुमार एवं रामगोविंद अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभा रहे एवं कहीं भी आने-जाने के दौरान मास्क का उपयोग कर रहे हैं।
शव वाहन की जरूरत के लिए इनसे कर सकते हैं संपर्क शव वाहन की जरूरत होने पर निगम के वाहन शाखा के कर्मचारी सुभाष साहू के मोबाइल नंबर 9303663731 एवं पीलेंद्र कुमार मिश्रा के मोबाइल नंबर 9301326292 पर संपर्क कर सकते हैं। बीपीएल परिवार को निशुल्क सेवा गरीबी रेखा कार्ड वाले परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर शव वाहन के लिए कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है, परंतु सामान्य परिवार के लिए 200 रुपए सेवा शुल्क लिया जाता है।शव वाहन प्रत्येक दिन उपलब्ध वाहन शाखा के प्रभारी कार्यपालन अभियंता टीके रणदिवे ने बताया कि इस वाहन के लिए कोई भी समय निर्धारित नहीं है कभी भी फोन आने एवं संपर्क करने पर वाहन को दिन हो या रात गंतव्य की ओर भेजा जाता है, यह वाहन प्रत्येक दिन उपलब्ध है।
कभी-कभी अर्धरात्रि में तथा भोर के समय भी फोन आने पर वाहन उपलब्ध कराया जाता है। आगे उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान कुरूद, रिसाली, हाउसिंग बोर्ड, चैहान टाउन, कृष्णा नगर, कोहका, सुपेला, मॉडल टाउन सहित अन्य क्षेत्रों में वाहन को भेजा गया तथा जहां से मांग आती है वाहन को भेजा जाता है। वाहन की मांग अधिक होने पर एक वाहन दो से तीन स्थलों को एक दिन में पूरा करते हैं। -
दुर्ग 24 मई : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के तहत घर-घर में टेमीफास् का वितरण किया जा रहा है एवं डेंगू बीमारी से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। जोन क्रमांक 3 क्षेत्र के संतोषी पारा सहित अन्य क्षेत्रों में स्वच्छता के विशेष गैंग के माध्यम से नाली सफाई, कचरा सफाई, फागिंग, घर-घर कूलर एवं विभिन्न पात्रों की जांच, टेमीफास् के उपयोग के तरीके तथा बुखार आदि की जानकारी प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है। निगम के वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक वीके सैमुअल एवं केके सिंह की टीम भी इस क्षेत्र में डेंगू नियंत्रण के लिए कार्य कर रही है।
टेमीफास् का वितरण डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए घरों में टेमीफास् का वितरण निगम द्वारा किया जा रहा है, वार्ड 20 प्रगति नगर में 3050, वार्ड 21 बैकुंठ धाम सुंदरनगर में 3250, वार्ड 22 श्याम नगर में 2300, वार्ड 23 संत रविदास नगर में 2250, वार्ड 24 शारदा पारा में 2600 एवं संतोषी पारा क्षेत्र में अब तक 2650 घरों में इसका वितरण किया जा चुका है जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर के विभिन्न वार्डों के घरों में 16,100 से अधिक टेमीफास् का वितरण किया जा चुका है, वितरण के साथ ही इसके उपयोग के तरीके भी बताए जा रहे हैं तथा बच्चों से इसे दूर रखने कहा जा रहा है।
फागिंग एवं स्प्रे के लिए विशेष गैंग संतोषी पारा के क्षेत्रों में फागिंग एवं स्प्रे कार्य के लिए अतिरिक्त स्वच्छता कर्मचारी लगाए गए हैं जो कि प्रातः एवं संध्याकालीन फागिंग का कार्य कर रहे हैं इसके साथ ही मच्छरों को नष्ट करने के लिए स्प्रे कर रहे हैं। स्वच्छता कर्मचारी सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए नाली एवं गंदगी सफाई का कार्य भी सघन रूप से कर रहे हैं, नाली सफाई के पश्चात चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है। कूलर एवं विभिन्न पात्रों की जांच निगम, मितानिन एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम घर-घर जाकर कूलर, पात्रों, छत में रखे गमले, टंकी इत्यादि का निरीक्षण कर रहे हैं, जमे पानी में डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए टेमीफास् का उपयोग किया जा रहा है।
निर्धारित प्रपत्र में एकत्रित की जा रही है जानकारी डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में एकत्रित की जा रही है। जिसमें निरीक्षण किए गए पात्रों, टंकियों आदि की संख्या, मच्छर के लार्वा मिलने वाले स्थानों की संख्या, घर में बुखार मरीज की संख्या, फ्रिज के पीछे के ट्रे का निरीक्षण, मच्छरदानी का उपयोग किया जा रहा है अथवा नहीं, कचरा डस्टबिन में ही डाला गया है की संख्या, कूलर का पानी कब बदला गया तथा आवश्यकतानुसार टेमीफास् का उपयोग, छत का निरीक्षण एवं मितानिन द्वारा किए गए भेंट की जानकारी, परिवार के सदस्यों की संख्या एवं मुखिया का नाम सहित अन्य आवश्यक जानकारी रखी जा रही है।
डेंगू नियंत्रण के लिए संतोषी पारा के क्षेत्रों में चला विशेष अभियान डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए संतोषी पारा क्षेत्र के खजूर लाइन, सरदार मोहल्ला, यादव पारा, लकड़ी टाल लाइन, शर्मा कॉलोनी, सतनामी मोहल्ला, माता मंदिर लाइन, जन जागरण लाइन, न्यू संतोषी पारा क्षेत्रों में फागिंग, स्प्रे, कूलर एवं अन्य पात्रों की जांच तथा टेमीफास् का वितरण के साथ ही वृहद सफाई अभियान चलाया गया। अपील निगम प्रशासन आमजन से अपील करता है कि डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के तहत सोते समय मच्छरदानी लगाएं, विभिन्न पात्रों में जलजमाव न होने दें, डेंगू लार्वा को नष्ट करने के लिए निगम द्वारा वितरण किए जा रहे टेमीफास् का उपयोग करें और इसे बच्चों से दूर रखें, डेंगू बुखार इत्यादि के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर चिकित्सीय परीक्षण कराएं। -
दुर्ग 24 मई : दिनांक 22 मई 2020 को कलेक्टर सभाकक्ष में टोल प्लाजा की व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में बैठक ली गई। स्थानीय वाहनों से टोल टैक्स लेने व दुर्ग शहर से गुजरने वाले भारी माल वाहकों के विषय में चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। दुर्ग परिवहन कार्यालय (सी.जी. 07) से पंजीकृत नाॅन कर्मिशियल व्हीकल को दुर्ग बाॅय पास प्रोजेक्ट के टोल प्लाजा द्वारा एक जून 2020 से किसी भी प्रकार के टोल टैक्स वसूली से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया।
पूर्व की भाॅति भारी वाहनों का प्रवेश निषेध करने बाबत् हाइट गेज स्थल चयन हेतु डी.एस.पी. ट्रेफिक, ई.ई. (पी. डब्ल्यू डी.) जिला खाद्य अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी एवं परियोजना प्रबंधक दुर्ग बाॅय पास की कमेटी ने स्थान का चिन्हांकन कर लिया है। यह अंजोरा पुलिस चैकी के सामने और ओद्योगिक क्षेत्र सड़क से ग्राम रसड़ा के मोड़ के पास किया गया है। प्रशासन के द्वारा चिन्हांकित स्थल पर दुर्ग बाॅय पास प्रोजेक्ट द्वारा 01 जून 2020 तक निर्धारित हाईट गेज स्थापित किया जाएगा।
इस बैठक में श्री धीरज बाकलीवाल, महापौर दुर्ग, श्री अंकित आनंद, कलेक्टर दुर्ग, श्री अजय यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दुर्ग, श्री गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग, श्री संजय वर्मा, परियोजना प्रबंधक एन.एच.आई. दुर्ग, श्री हेमंत कुमार, परियोजना प्रबंधक दुर्ग बाॅय पास, श्री ऋषभ जैन, पार्षद, नगर निगम दुर्ग अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। -
-धमधा में सभी क्वारन्टीन केंद्रों में निरक्षर लोगों को चिन्हांकित कर साक्षर बनाने की जा रही पहल
दुर्ग 24 मई : लॉक डाउन के दौरान कैसे ग्रामीणों के वक्त का सबसे बेहतर इस्तेमाल हो, इसको लेकर सभी क्वारन्टीन केंद्रों में कुछ न कुछ गतिविधि चलाई गई लेकिन धमधा में एक विशेष काम हुआ। यहां लोगों को शब्दों की ताकत से परिचित कराया गया। सभी क्वारन्टीन केंद्रों में निरक्षर लोगों की पहचान कर इन्हें साक्षर बनाने शब्दों की पहचान कराने का काम शुरू हुआ। इस महायज्ञ की शुरुआत हुई राजपुर ग्राम से। यहां नागपुर से प्रवासी श्रमिक हीरा बाई आईं थीं। एसडीएम सुश्री दिव्या वैष्णव ने उनसे कहा कि आपको साक्षर बनाना है हमारा साथ दोगी। हीराबाई ने हामी भरी, खूब मेहनत की, अब अक्षर पहचान लेती हैं। हस्ताक्षर कर लेती हैं। उनके लिए अक्षर का सुनहरा संसार खुल गया है। इसके लिए धमधा ब्लॉक के बीईओ, सरपंच और सचिव ने भी काफी काम किया।
हीरा बाई ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। अब वे अंगूठा नहीं लगाएंगी। सिग्नेचर करेंगी। ऐसा सोचकर भी बहुत अच्छा लगता था और अब मैं यह कर रही हूं। हीरा बाई ने बताया कि काम करते थे, कहाँ पर क्या लिखा है। यह समझ नहीं आता था, पता नहीं कितने बार लोगों ने लूटा होगा। अब अक्षर की ताकत साथ है। लॉक डाउन के समय का अच्छा उपयोग हो गया है। एसडीएम ने बताया कि यह समय इनके लिए काफी उपयोगी है क्योंकि साक्षरता की कक्षा में एक दो घंटे ही समय दे सकती थीं। अब तो पूरा दिन है। सबसे बड़ी बात यह है कि अक्षर ज्ञान को लेकर जो निष्ठा हीरा बाई ने दिखाई, वो काबिलेतारीफ है। हम अब सभी क्वारन्टीन केंद्रों में निरक्षर लोगों को चिन्हांकित कर इस दिशा में काम कर रहे हैं। इस पूरी प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
बातचीत में हीरा बाई ने आखिर में छत्तीसगढ़ी में कहा। कभी बाप-पुरखा इस्कूल नहीं देखें रहंव, मोर दाई-ददा मन मोला पढ़ाये बर नहीं भेजिस हे अउ ए बीमारी के डर हा मोला 14 दिन भर इस्कूल में बन्द कर देहे।14 दिन की अवधि हीराबाई ने लॉक डाउन की जरूर काटी है लेकिन इसके प्रतिफल में उन्हें 40 साल की निरक्षरता से आजादी मिल गई है। साक्षर होने के उनके संकल्प से अन्य लोगों को भी सृजनात्मक गतिविधि करने और हुनर बढ़ाने का प्रोत्साहन मिला है। एसडीएम ने बताया कि शुक्रवार को कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने धमधा ब्लॉक के विभिन्न क्वारन्टीन केंद्रों का निरीक्षण किया और इस तरह के सृजनात्मक कार्य करने और सीखने लोगों को प्रोत्साहित भी किया। -
- कहा सुनकर बहुत अच्छा लगा कि सरकार हमारे हितों की सुरक्षा के लिए इतने सारे कार्य कर रही है- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की रेडियो वार्ता सुनी ग्रामीणों ने
दुर्ग 24 मई : क्वॉरेंटाइन में रह रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का संदेश सुनाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी। यहां विभिन्न क्वारन्टीन केंद्रों में लोगों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की रेडियो वार्ता सुनी। मुख्यमंत्री के संदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए धमधा के क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे ग्रामीण कैलाश ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपनी बात में जिन प्रमुख चीजों का जिक्र किया है। उसमें मुझे सबसे अच्छी बात मनरेगा को लेकर लगी। हम लोग बाहर से काम छोड़ कर लौटे हैं। ऐसे में हमें फिक्र थी कि हमें अब कुछ समय बिना काम के बिताना होगा लेकिन हमारे साथी ग्रामीणों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मनरेगा के माध्यम से पर्याप्त काम खोल दिया है और गांव में काम की किसी तरह से कमी नहीं है। मुझे बहुत अच्छा लगा, अब क्वॉरेंटाइन पूरा कर मैं मनरेगा काम में लगूंगा।
धमधा के ही क्वारन्टीन सेंटर में आये प्रवासी श्रमिक भोलानाथ ने बताया कि मुख्यमंत्री के संबोधन की सबसे अच्छी बात यह लगी कि वह किसानों को सहायता पहुंचा रहे हैं। ऐसे समय में जब हर तरफ लोग तकलीफ में है किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से बड़ी सहायता उपलब्ध कराई गई है। इससे प्रदेश में खेती किसानी का कार्य बढ़ेगा। बहुत सारे मजदूर अपने खेतों में वापस होंगे। मनरेगा के कार्य आरंभ होने से लोगों को काम की किसी तरह से दिक्कत नहीं होगी। प्रवासी श्रमिक हीरामन ने बताया कि हमारे सेंटर में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है हम 14 दिन की अवधि पूरा कर अपने घर लौट जाएंगे यह बहुत अच्छी यह बहुत अच्छी बात है कि शासन ने वारंट इन केंद्रों का निर्माण कर दिया है इससे सभी प्रवासी श्रमिकों को भी सुविधा मिल गई है और गांव वाले भी निश्चिंत हैं 14 दिन का समय निकालकर सभी अपने घर पहुंच जाएंगे स्थानीय अमला फॉर रेंट इन केंद्रों में हमारा पूरा ध्यान रख रहा है ग्रामीणों ने बताया कि चाहे बीपीएल परिवारों को निशुल्क राशन देने का मसला हो या उन्हें अपने घर पहुंचाने का छत्तीसगढ़ शासन ने ग्रामीणों के सहयोग के लिए हर संभव कार्य किया है सबसे अच्छी बात यह है कि बड़े पैमाने पर मनरेगा के कार्य यहां पर चल रहे हैं। इससे प्रवासियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। साथ ही किसानों को मिली सहयोग राशि से उन्हें खरीफ फसल में बड़ा सहयोग मिलेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने आज लॉक डाउन के दौरान शासन द्वारा किये गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया जिसकी प्रशंसा लोगों ने की। - दुर्ग 24 मई : हाईटेक अस्पताल में भर्ती पेसेंट श्रीमती सीराजू निशा के मामले की जांच के लिए तीन विशेषज्ञों की जांच टीम 22 मई को गठित की गई। टीम को निर्देशित किया गया है कि पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जांच टीम- डाॅ. के.के. जैन- मेडिसिन विशेषज्ञ, डाॅ. मिंज- सर्जिकल स्पेश्लिस्ट, डाॅ. लाल मोहम्मद- निश्चेतना विशेषज्ञ के सदस्य हैं।
-
कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर शेष नगरीय निकाय में आवश्यक सेवायें प्रदान करने वाले कार्यालय एवं प्रतिष्ठान के अतिरिक्त सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, साप्ताहिक हाट-बजार आदि सम्पूर्ण गतिविधियां प्रतिबंधित
कोरिया 24 मई : कोरिया जिले के नगर पालिका क्षेत्र शिवपुर-चरचा में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर श्री डोमन सिंह के द्वारा नगर पालिका क्षेत्र शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक 08 क्वारंटाइन सेंटर शा.क.उ.मा.वि. से 01 कि.मी. की निश्चित परिधि क्षेत्र को पूर्णत लॉकडाउन कर कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें पूर्व दिशा में फिल्टर प्लांट, पश्चिम दिशा में शिव मंदिर नाला, उत्तर दिशा में गैस गोडाउन फारेस्ट एरिया एवं दक्षिण दिशा में वार्ड क्रमांक 08 कोरिया नीर तक शामिल है। इस स्थिति में लोगों को अत्यावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से उनके घर तक की जायेगी।
नगर पालिका क्षेत्र शिवपुर-चरचा के अन्तर्गत कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर शेष नगरीय निकाय में अति आवश्यक सेवायें प्रदान करने वाले कार्यालय एवं प्रतिष्ठान के अतिरिक्त सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, साप्ताहिक हाट-बजार आदि सम्पूर्ण गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इस दौरान प्रतिबंध से बाहर रखे गए प्रतिष्ठानों एवं सेवाओं की सूची इस प्रकार है - कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवा से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी, स्वास्थ्य सेवायें (जिसके अंतर्गत सभी अस्पताल, मेडिकल कालेज, लायसेंस प्राप्त पंजीकृत क्लीनिक भी शामिल हैं), दवा दुकान, चश्में की दुकान एवं दवा उत्पादन की इकाई एवं संबंधित परिवहन, खाद्य आपूर्ति से संबंधित परिवहन सेवायें।
इसी तरह खाद्य पदार्थ, दूध, ब्रेड, फल एवं सब्जी, चिकन, मटन, मछली एवं अंडा के विक्रय, वितरण, भंण्डारण एवं परिवहन की गतिविधियां, दुग्ध संयत्र (मिल्क प्लांट), न्यूज पेपर हॉकर सुबह 7.00 बजे से सुबह 11.00 बजे तक, घर पर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक, मास्क, सेनेटाईजर, दवाईयां, ए.टी.एम. वाहन, एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर का वाहन एवं अन्य आवश्यक वस्तुयें तथा सेवायें, जो इस आदेश में उल्लेखित हो, को परिवहन करने वाले वाहन, बिजली, पेयजल पूर्ति एवं नगरपालिका सेवायें, जेल, अग्निशमन सेवायें, ए.टी.एम., टेलीकॉम, इंटरनेट सेवायें, आई.टी. आधारित सेवायें, मोबाईल रिचार्ज एवं सर्विसेस दुकानें, पेट्रोल, डीजल पंप एवं एल.पी.जी., सी.एन.जी. गैस के परिवहन एवं भण्डारण की गतिविधियां, खाद्य, दवा एवं चिकित्सा उपकरण सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की ई-कामर्स आपूर्ति, आवश्यक शासकीय सेवायें, सुरक्षा कार्य में लगी सभी एजेंसियां (निजी एजेंसियों सहित), प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी।
इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा विशेष आदेश से निर्धारित कोई सेवा, जिले के अंतर्गत स्थित औद्योगिक संस्था एवं ईकाइयों एवं खान के इस प्रतिबंध से छूट रहेगी। समस्त औद्योगिक संस्था एवं ईकाइयों, जिन्हे उक्त प्रतिबंध से छूट प्रदान की जा रही है, उनके लिए यह आवश्यक होगा कि न्यूनतम अनिवार्य आवश्यकता तक ही कर्मचारियों एवं अधिकारियों का उपयोग करेंगी एवं संक्रमण विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार, राज्य शासन तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों के द्वारा महामारी से सुरक्षा हेतु दिए जा रहे निर्देशों का अक्षरशरू पालन अनिवार्य रूप से करेंगी। समस्त गतिविधियों के संचालन की अनुमति सुबह 10.00 से सायं 5.00 बजे तक रहेगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करना होगा।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय तथा राज्य शासन के द्वारा पूर्व में जारी शेष निर्देश यथावत रहेंगे। पूर्व में अप्रभावित क्षेत्र के हॉटस्पाट अथवा कन्टेनमेंट घोषित होने की दशा में गतिविधियों के संचालन की अनुमति स्वतरू समाप्त हो जावेगी। पूर्व में जारी शेष आदेश तथा शर्तें यथावत रहेंगी। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर विधि के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जायेगी। -
कलेक्टर ने लोगों से की संयम बरतने की अपीलअपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कोरिया 24 मई : जिले के नगर पालिका क्षेत्र शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक 08 क्वारंटाइन सेंटर शा.क.उ.मा.वि. में एक मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव केस मिलने बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु नगर पालिका क्षेत्र शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक 08 क्वारंटाइन सेंटर शा.क.उ.मा.वि. से 01 कि.मी. की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें पूर्व दिशा में फिल्टर प्लांट, पश्चिम दिशा में शिव मंदिर नाला, उत्तर दिशा में गैस गोडाउन फारेस्ट एरिया एवं दक्षिण दिशा में वार्ड क्रमांक 08 कोरिया नीर तक शामिल है।
घोषित कन्टेनमेंट जोन का प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार मोबाइल नंबर 7587371661 को नियुक्त किया गया है। कन्टेनमेंट जोन वार्ड क्रमांक 08 क्षेत्र के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु श्रीमती त्रिवेणी देवांगन, खनिज अधिकारी मो. नं. 9755974949 तथा श्री आर.के. गुप्ता, सहायक अभियंता, जल संसाधन विभाग, बैकुण्ठपुर मो. नं. 9926125691 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अनुविभागीय दंडाधिकारी बैकुण्ठपुर श्री ए. एस. पैंकरा मो. नं. 9977922052 को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर पालिका क्षेत्र शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक 08 क्वारंटाइन सेंटर शा.क.उ.मा.वि. से 01 कि.मी. परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए कलेक्टर द्वारा आदेशित किया गया है कि उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा को माध्यम से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उनके घर तक की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस, कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र की बेरिकेटिंग हेतु कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग बैकुण्ठपुर, आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति एवं सैनेटाइज व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुर-चरचा तथा एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी अनुसार दवा, मास्क आदि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुण्ठपुर को आदेशित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी लोगों से इस समय में संयम बरतने की अपील की है। जिला प्रशासन द्वारा समुचित इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। -
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाने के संबंध में जारी किये निर्देश
शासकीय व अर्ध शासकीय कार्यालयों में शहीदों को दो मिनट का मौन धारण कर दी जाएगी श्रद्धांजलि
कोरिया 24 मई : छत्तीसगढ़ में हर वर्ष 25 मई को ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, सुरक्षा बलों के जवानों और विगत वर्षो में नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी लोगों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाया जायेगी। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी शासकीय एवं अर्ध शासकीय कार्यालयों में 25 मई को शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाये तथा यह शपथ ली जाए कि राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए हम सब संकल्पित रहेंगे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी कर 25 मई को प्रातः 11.00 बजे शहीदों की स्मृति में अधीनस्थ कर्मचारियों सहित 2 मिनट का मौन धारण कराते हुए की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। -
कोरिया : जिले के कौशल विकास प्राधिकरण के नोडल अधिकारी ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित युवाओं को बेहतर रोजगार दिये जाने हेतु प्रशिक्षार्थियों एवं नियोक्ता फर्मों का पंजीयन रोजगार संगी एप के माध्यम से किया जायेगा। रोजगार संगी एप में पंजीयन हेतु प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड कर पंजीयन करना होगा, जिसमें प्रशिक्षार्थियों को नवीन रोजगार एवं नियोक्ताओं को विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षित युवाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
रोजगार संगी एप में पंजीयन हेतु सर्वप्रथम मोबाईल के प्ले स्टोर में जाकर रोजगार संगी एप को डाउनलोड करना है, तत्पश्चात प्रशिक्षार्थियों को Are you a job seeker पर क्लिक कर Key बटन पर प्रेस कर Register Now में क्लिक करना होगा। इसके बाद यहां उन्हें MMKVY रोल नंबर डालकर Get Detail में क्लिक करना है जहां मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत प्राप्त प्रशिक्षण का विवरण दिखाई देगा जिसमें रोजगार प्राप्त करनें हेतु जानकारी को अपडेट किया जाना है। ऐसे प्रशिक्षार्थी जिन्होंने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया है, वे रोजगार संगी एप पर अपनी स्वयं की जानकारी अपडेट कर नवीन रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है। इसके संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु कक्ष क्रमांक 25, कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत कोरिया के कार्यालय अथवा दूरभाष नंबर 0783623407 में सम्पर्क कर सकते हैं। -
जैसे-जैसे बाहरी राज्यों से वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वैसे-वैसे कोविड 19 के संक्रमण फैलाव की आशंका भी तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने पहले से भी ज्यादा सतर्क और सजग रहने की एडवाइजरी जारी करते हुए आमजन से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की है
महासमुंद / प्रदेश स्तर पर किए जा रहे आंकलन के मुताबिक ऐसे कई जिले हैं, जो पहले तो ग्रीन जोन में आते थे, लेकिन हाल में वे ऑरेंज बेल्ट में तब्दील हो गए। ऐसा पूर्व से संक्रमित प्रवासियों के प्रदेश में प्रवेश करने के कारण अधिक तेजी से होने के अनुमान हैं। दूसरी ओर, तथाकथित रूप से जिले में भी कुछेेक स्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर आमजन में जागरूकता की कमी होने की सूचनाएं भी बढ़ीं हैं। ऐसे में, कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग पहले की तुलना में और अधिक सतर्क हो गया है। इसकी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसपी वारे ने वर्तमान वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए विभागीय कर्मचारियों सहित गणमान्य नागरिकों से और भी ज्यादा सावधान हो कर रहने की अपील की है। कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस अधिकारी डाॅ छत्रपाल चंद्राकर से मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूरों की जांच में विलंब न हो इसके लिए रैपिड टेस्ट किट का भी प्रयोग बढ़ा दिया गया है। 21 मई 2020 तक ही जिले में आरडी किट से कुल एक हजार सात सौ इक्हत्तर संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है। जिसमें, रि-एक्टिव एवं नाॅन एक्टिव प्रकरणों का आंकड़ा क्रमशः दस व एक हजार सात सौ इक्सठ प्रकरणों तक रहा। वहीं, अब तक कुल ग्यारह हजार दो सौ इकसठ संदिग्ध यात्रियों को क्वारंटीन कर छह सौ पचास संदिग्धों के नमूनों को जांच के लिए राजधानी भेजा जा चुका है। साथ ही तकरीबन सत्तर फीसदी नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव मिल चुकी है और कुल दो सौ छैंसठ के परिणाम आने अभी शेष हैं।
इधर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्रबंधन की बागडोर सम्हाल रहे जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने भी वर्तमान स्थिति को बिलकुल भी हल्के में न लेने की बात कही। उनके मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर दुनिया भर के चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा विशेषकर पचपन व साठ वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों सहित बच्चों में अधिक है। साथ ही जिन लोगों को पहले से ही मधुमेह, हृदय रोग यानी दिल की बीमारी और अस्थमा इत्यादी की शिकायतें हैं, उन्हें स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता पहले से ओर भी ज्यादा करनी चाहिए। जनकारों की मानें तो दुनिया भर के टेंªड के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अब तक अपने उच्चतम स्तर तक नहीं पहुंच है, यानी खतरा अभी टला नहीं अपितु और अधिक बढ़ गया है। अगले कुछ ही हफ्तों में यह चरम पर होगा, जिसके बाद शनै-शनै गिरता स्तर दिखाई दे सकता है जैसा कि चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में हुआ।
-
- कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने डेंगू के संक्रमण की रोकथाम को लेकर बुलाई अहम बैठक
दुर्ग :आगामी समय में डेंगू के पनपने की आशंका को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। आज इसकी रोकथाम की रणनीति पर विचार करने और इसे क्रियान्वित करने अहम बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक उपरांत कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए तीन महत्वपूर्ण कार्य करने होंगे। पहला जहां साफ पानी जमा हो और लार्वा पल रहें हों, वहां एन्टी लार्वा आपरेशन चलाना। घरों के कोने कोने में छिपे मच्छरों को नष्ट करने स्प्रे का काम करना। सबसे आखिर में डाइग्नोसिस जितनी जल्दी हो उतना अच्छा। कलेक्टर ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण कार्य होगा। जितनी अच्छी रणनीति और प्रभावी क्रियान्वयन होगा, उतना ही अच्छा नतीजा आएगा।कलेक्टर ने कहा कि जिले में केवल 5 चिन्हांकित अस्पतालों में डेंगू का इलाज होगा। इनमें जिला अस्पताल, सेक्टर 9 हॉस्पिटल, स्पर्श हॉस्पिटल, शंकराचार्य हॉस्पिटल, बीएम शाह अस्पताल में इलाज होगा। इन सभी चिन्हांकित अस्पतालों में डेंगू के इलाज के लिए आइसोलेटेड वार्ड होंगे। आज बैठक में सभी अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।कलेक्टर ने कहा कि स्प्रे का समय सुबह 5 से 7 बजे तक रखें क्योंकि ये मच्छरों को नष्ट करने का सबसे प्रभावी समय होता है। इसी प्रकार शाम को सूरज ढलने के बाद यह करें। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले और निगम अमले दोनों को मिलकर यह कार्य करने कहा। उन्होंने कहा कि चूंकि डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है अतः ऐसे सभी जगहों में विशेषकर सार्वजनिक जगहों में भी एन्टी लार्वा आपरेशन चलाएं। उन्होंने कहा कि टेमीफास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि टेमीफास का प्रभावी वितरण सुनिश्चित करें। इसकी रेफिलिंग की भी कार्रवाई निश्चित अवधि में कराएं। कलेक्टर ने कहा कि घरों के कोने-कोने में, अंधेरी जगहों पर स्प्रे का कार्य हो। किसी भी तरह की चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी डेली मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही जिला अस्पताल में एक्सक्लूसिव वार्ड के लिए नोडल अधिकारी भी होंगे।कलेक्टर ने कहा कि जनभागीदारी और जागरूकता के माध्यम से इसे रोकने का कार्य आसान होगा। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ने अब तक किये गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। डीएमओ डॉ. एस. के. मंडल ने इससे जुड़े हुए तकनीकी पक्षों को रखा। साथ ही अब तक डेंगू से निपटने के अनुभवों को भी साझा किया। इस दौरान भिलाई नगर निगम कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र ठाकुर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
दुर्ग : 0/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जोन क्रमांक 3 के वार्ड क्रमांक 22 श्याम नगर में आज एक होटल व्यवसायी पर कार्रवाई की गई। निगम भिलाई की टीम ने आज संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किए और ऐसे दुकान जो समय सीमा के बाद भी खुले पाए गए उनसे जुर्माना वसूल किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले एवं प्रतिबंध के बावजूद खुला रखने पर होटल संचालकों पर भी कार्यवाही की गई। निगम की टीम ने आज एप्रोच रोड, लिंक रोड, गौरव पथ, सर्कुलर मार्केट, सुभाष सब्जी एवं फल मार्केट, जवाहर मार्केट, 18 नंबर रोड आदि का निरीक्षण किया। टीम जब श्याम नगर पहुंची तो पाया गया कि एक होटल व्यवसायी द्वारा बहुत सारे कर्मचारियों से संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान मिठाई बनाने का कार्य कराया जा रहा है, जहां पर महिलाएं एवं पुरुष बिना मास्क के कार्य कर रहे थे, न हीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था, 20 मजदूर मिठाई बनाने के कार्य में लगे हुए थे। होटल संचालक संतोष कुमार से निगम के सहायक राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर ने 25000 रुपए अर्थदंड लगाया और तत्काल काम को रुकवाया गया। इसी प्रकार समय सीमा के बाद भी सब्जी का व्यवसाय करने वाले लिंक रोड व्यवसायी से 1000 अर्थदंड वसूला गया, जोन क्रमांक 4 के सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू द्वारा गौतम नगर सुभाष मार्केट, छावनी चैक, नंदनी रोड एवं खुर्सीपार गेट का निरीक्षण किया गया इस दौरान तय समय के बाद भी सब्जी का व्यवसाय करने वाले 17 सब्जी व्यवसायियों से जुर्माना वसूल किया गया, निरीक्षण के दौरान समय सीमा के बाद भी सब्जी व्यवसाय करते हुए रोहित जयसवाल से 100 रुपए, मुस्तफा से 200 रुपए, रामा से 100 रुपए, रामधन से 200 रुपए, ओमप्रकाश से 200 रुपए, राहुल से 100 रुपए, मुकेश जायसवाल से 200 रुपए, जितेंद्र से 200 रुपए, कुमारी देवांगन से 200 रुपए, चेतराम से 200 रुपए, मोहनलाल लहरें से 100 रुपए, भैयालाल से 100 रुपए, मुन्ना से 100 रुपए, राधिका से 100 रुपए, ललिता यादव से 200 रुपए, अनीस अहमद से 200 रुपए, सुमन पटेल से 200 रुपए जुर्माना वसूल किया गया! नियमों का उल्लंघन करके दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर जोन 02 के टीम ने भी अर्थदंड की कार्यवाही की। इस दौरान बिना मास्क लगाए बाहर निकलने वालों पर भी जुर्माना लगाया गया। लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निगम प्रशासन सख्त कार्यवाही कर रहा है। जोन 02 के राजस्व विभाग की टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 5 व्यापारियों से 3600 अर्थदंड वसूलने की की कार्यवाही किए। निगम के सभी जोनों के राजस्व विभाग की टीम, निर्धारित समय सीमा के बाद दुकान न खोले इसका निरीक्षण किए। निगम की टीम बाजार क्षेत्र, दुकानों व ग्राहकों की निरंतर निरीक्षण कर रही है। जोन 02 के राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किए जहां निर्धारित समय के बाद दुकान खुला हुए पाए जाने पर कार्यवाही किए। जोन 02 के एआरओ संजय वर्मा ने निरीक्षण के दौरान फौजीनगर में एक मिष्ठान दुकान खुला पाया गया जिससे 2000 रूपए अर्थदंड वसूला गया, घासीदास नगर में 2 किराना स्टोर्स से 500-500 रूपए, एकता नगर चैक मे 2 बजे टेबल लगाकर मिक्सचर बेचने वाले से 500 रूपए तथा दो फल ठेले वालों से 50-50 रूपए अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की गई।
-
दुर्ग 23 मई 2020/कोविड 19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के तहत निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला घरों के भीतर वार्डों तथा गली मोहल्लों के साथ ही दुकान, बाजार क्षेत्र को टैंकर एवं हैन्ड स्प्रे के द्वारा सैनेटाइज का कार्य सघन रूप से प्रतिदिन कर रहे हैं। निगम मुख्यालय सहित सभी जोन कार्यालयों में आम जन के आवामन को देखते हुए कार्यालयों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लाॅकडाउन के नियमों का पालन करें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। घर से बाहर निकलने पर चेहरे को अनिवार्य रूप से मास्क या अन्य कोई आवश्यक उपायों से कवर करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भिलाई निगम के सभी जोन कार्यालयों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना योद्धा के रूप में काम करते हुए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु क्षेत्र के वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से दुकानों के शटर, बाजार क्षेत्र तथा घरों, खिड़की, दरवाजे, फर्नीचर इत्यादि के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव टैंकर गाड़ी व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से करते हुए सेनेटाइज किया गया। निगम मुख्यालय और सभी जोन कार्यालय परिसर को भी सेनेटाइज किया जा रहा है! निगम क्षेत्र अंतर्गत श्रमिक बस्ती, मयूर पार्क,18 नं., लिंक रोड., जे.पी. नगर, वार्ड 25, तेलगु मोहल्ला, टाटा लाईन, सर्कुलर मार्केट, लिंक रोड, भगत सिंह चैक, नीम पेड़ गली, हनुमान मंदिर पीपल पेड़ के समीप, बाबा कालोनी, शारदा पारा, वार्ड 25 संतोषी पारा, राम बाई गली, तिवारी गली, पार्षद लाइन, संतोषी पारा क्षेत्र, विवेकानंद नगर में यादव पारा, सतनामी पारा, शर्मा कॉलोनी, शंभू लाइन, लकड़ी टाल लाइन, चमड़ा गोदाम, बेदी कॉलोनी लाइन, मिलन चैक, सुनील किराना स्टोर लाइन, डॉक्टर निराला लाइन, डॉक्टर श्रीवास्तव लाइन, गुप्ता लाइन, संजय गली, पटेल डेयरी, शर्मा फर्नीचर, अहमद नगर, रूई मोहल्ला, जेपी नगर, सर्कुलर मार्केट, किशन चैक, ताडी लाईन, भगत सिंह चैक के पास, शर्मा कॉलोनी, शंभू लाइन, लकड़ी टाल लाइन, सुनील किराना स्टोर लाइन सहित विभिन्न स्थानों पर निगम के अमले ने सोडियम हाइपोक्लोराइड घोल को टैंकर व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से घरों एवं सार्वजनिक क्षेत्र में सेनेटाइज करने का कार्य किया।
-
महासमुंद : वर्तमान समय में लॉक डाउन के कारण विभिन्न प्रदेशों के मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं। पैदल या विभिन्न साधनों से भूखे प्यासे अपने परिवार के साथ घर को लौट रहे इन मजदूरों को विभिन्न प्रकार की तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। इन श्रमिक भाइयों के दुख बांटने एवं इनको सहयोग करने की भावना के साथ जिला साहू संघ महासमुंद युवा प्रकोष्ठ द्वारा इनके लिए अल्पाहार, बिस्किट्स एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किया जाना है । इस हेतु दिनांक 22 एवं 23 मई 2020 दिन शनिवार एवं रविवार को घोड़ारी(नदीमोड़) में विषय सेवा कार्य किया जाना निर्धारित है।
जिसके प्रथम दिवस में सेवा कार्य हेतु माननीय जिलाध्यक्ष धरमदास साहूजी के मार्गदर्शन में प्रातः 6बजे से युवा प्रकोष्ठ के सहयोगियों द्वारा सेवा कार्य प्रदान किया गया। सेवा कार्य प्रदान करने के लिए मुख्य रूप से गौकरण साहू, तिलक साव, मनी साहू, तुलस साहू, तेजेश्वर साहू, आसकरण साहू, भास्कर साहू, युगलकिशोर साहू, संजय साहू एवं युवा प्रकोष्ठ से अध्यक्ष आनंद साहू, अनिल साहू, देवेंद्र साहू कौहाकुड़ा, अजय साहू, पवन साहू, राहुल साहू, तुषार साहू, गौरीशंकर साहू, भूपेंद्र साहू, चन्दन साहू,शशिकांत साहू, सोमनाथ साहू, युवराज साहू, आशीष साहू आदि सामाजिक बंधुगण उपस्थित थे।
जिला साहू संघ महासमुंद युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में प्रवासी मजदूरों के सहायतार्थ अल्पाहार फलाहार एवं पेयजल वितरण सेवा कार्य के द्वितीय दिवस में दिनांक 24 मई 2020 दिन रविवार सुबह 6:00 बजे से युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ महासमुंद द्वारा विशेष सेवा कार्य किया जाना है। जिला साहू संघ महासमुंद के इस विशेष पुनीत कार्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी जी, उपाध्यक्ष श्री तुलसी दास साव जी, श्रीमती सरिता साहू जी श्रीमती यामिनी साहू बागबाहरा , राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष श्री संदीप साहू जी, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरजीत साहू जी, संभाग युवा अध्यक्ष प्यारे लाल साहू जी, और साथ हमारे जिला साहू संघ महासमुंद के अध्यक्ष श्री धरम साहू जी, संरक्षक श्री गौ कारण साहू जी, जिला महामंत्री श्री नोहर दास साहू जी, श्रीमती पार्वती साहू जी विशेष रूप से उपस्थित होंगे।*
_*दिनांक- 24/05/2020*__*दिन- रविवार*_*_समय- सुबह 6 बजे से_**_स्थान- घोड़ारी (नदी मोड़)_*
*विनीत-**आनंद साहू**जिलाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ महासमुंद* -
बलरामपुर 23 मई : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत की गई है। कोरोना वायरस के कारण जारी लाॅकडाउन के इस मुश्किल घड़ी में शासन का किसानों के हित में लिया गया यह फैसला लाभदायक सिद्ध हो रहा है। इस योजना के फलस्वरूप प्रदेश के किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है। अन्नदाताओं ने राज्य शासन के इस फैसले की प्रसंशा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। इस फैसले से किसानों को आर्थिक संकट से मुक्ति मिलेगी और कृषि कार्यों के लिये उन्हें ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत ककना के किसान श्री बरन राम पैंकरा को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिला है।
उन्हें प्राप्त होने वाली सहायता राशि 33 हजार 250 रूपये में से प्रथम किश्त के रूप में 8 हजार 728 रूपये की राशि प्राप्त हुई है। श्री बरन राम पैंकरा ने बताया कि धान की बुआई करते समय किसान यही सोचता है कि उसकी फसल अच्छी होगी और उसे अच्छा मुनाफा होगा। किसान पूरी मेहनत और लगन से खेती करता है और उसकी इच्छा यही रहती है कि उसे मेहनत का पूरा फल मिले। धान की खेती करने वाले किसान मंडियों के माध्यम से धान का विक्रय करते हैं और उम्मीद रहती है कि उन्हें फसल का उचित दाम मिलेगा। राज्य शासन ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् किसानों को बड़ी राहत देते हुए अपना वादा पूरा किया है। लाॅकडाउन की इस अवधि में राज्य शासन द्वारा किसानों को आर्थिक संकट से उबारने में यह योजना महत्वपूर्ण साबित हो रही है।
किसान की चिंता परिवार के पालन-पोषण से लेकर आगामी फसल की तैयारी के लिये पैसे जुटाने में रहती है। ऐसे समय में इस योजना ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है, इस पहल के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त किया है। ज्ञतव्य है कि जिले के लगभग 25 हजार 500 से अधिक पंजीकृत किसानों को इस योजना के माध्यम से 21 करोड़ 72 लाख 32 हजार रूपये की राशि किश्तों के रूप में सीधे उनके खाते में प्राप्त होगी।