- Home
- छत्तीसगढ़
-
बेमेतरा 21 मई : नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लाॅकडाउन है। इस दौरान छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्र बंद है। इन केन्द्रो में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा की गतिविधियों को निर्बाध रूप से चलाने के लिए बच्चों के समग्र विकास के लिए विभाग द्वारा बेमेतरा जिले मे चमकम अभियान एवं सजग कार्यक्रम बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, रचनात्मक, सृजनात्मक विकास तथा परिवार में हर्षाल्लास का वातावरण निर्मित हेतु यह कार्यक्रम क्रियान्वित किया गया हैं।
चकमक अभियान बच्चों के लिए अभिव्यक्ति का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ है, पूरे परिवार के साथ मिलकर हंसी-खुशी से सीखने-सिखाने का अच्छा अवसर बन गया है। इस अभियान को संचालित करने का उद्ेश्य बच्चों, माता-पिता और दादा-दादी तथा देखभाल करने वालों को वर्तमान स्थिति से निपटने में मदद करना है। इससे बच्चों को रचनात्मक तरीके से खुद को व्यक्त करने का अवसर मिला है। राज्य स्तर से मिले वीडियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के महत्ता को समझाते हुए न केवल इन बच्चों को घरों में जाकर अभिभावकों के स्मार्ट फोन में फारवर्ड किया जा रहा है बल्कि यथा संभव वे स्वयं अभिनय करके बच्चों का ज्ञानवर्धन कर रही है।
इन विडियों में बाल गीत, कविता, कहानियाॅं इत्यादि रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इस तरह बच्चें घर में मौज-मस्ती और परिवार के सदस्यों के साथ खुशी एवं मजे से सीख पा रहें है। इस अभियान के दौरान परिवार के सदस्यों द्वारा बच्चों के साथ आनंदपूर्ण गतिविधियाॅं करायी जा रही है। चकमक अभियान हेतु साप्ताहिक गतिविधि कैलेण्डर राज्य से प्राप्त हुआ है। कैलेण्डर में दिनवार गतिविधि अनुसार गतिविधियाॅं कराई जा रही है। पालक भी बच्चों के साथ मिलकर गतिविधियाॅं में सक्रिय रूप से भाग ले रहें हैै। यह अभियान लाॅक डाऊन की अवधि में बच्चों के लिए विशेष पहल है।
सजग कार्यक्रम-के तहत् अभिभावकों के लिए विभाग से प्राप्त आॅडियों संदेश भी पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्मार्ट फोन में भेजा जा रहा है। इसमें बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन होने पर सजग रहने, उनके साथ गुणवत्तापूर्वक समय बिताने, उनकी शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, रचनात्मक, सृजनात्मक विकास करने हेतु यह कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा हैं। बेमेतरा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी आंगनबाड़ी में कार्यक्रम संचालित हो रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक के गृहभ्रमण के द्वारा यह विडियों सहपरिवार सहित वीडीयों दिखाया जा रहा है। इन आॅडियो मैसेज में बच्चों के सही परवरिश के सुझाव के साथ बच्चों को अपनी कहानी सुनाने, ढेर सारी बात करने, गीत के साथ प्यार दुलार और खेल एवं परिवार में हर्ष का वातावरण निर्मित हुआ है। इस कार्यक्रम की मूल अवधारणा ‘‘सीखे, करके देखे, सिखाएं’’ इस सिद्धांत पर आधारित है। लाॅकडाडन के अवधि के दैरान अभिभावक और बच्चों को एक साथ गुणवत्तापूर्वक समय बिताने का अवसर तो मिला ही है, बच्चों की एकान्तता भी दूर हो रही है और वे गीत, कविता, कहानी इत्यादि के जरिए नैतिक मूल्यों को समझ रहें है। इस कार्यक्रम से बच्चों एवं पालको में हर्षाल्लास का वातावरण निर्मित हुआ है।
चकमक अभियान अंतर्गत साप्तहिक का कार्यक्रम
सोमवार मंगलवार बुधवार गुरुवार शुक्रवार
नदी या तालाब का चित्र बनाएॅ अलग- अलग जानवरो और पक्षियों की आवाज निकाले तीन अलग- अलग रंगों की तितलियाॅ बनाय कोरोना से बचाव के उपायों का वीडियो बनाय पत्थर को पानी के रंगों से सजायछत्तीसगढ़ी गीत गाय और विडियो रिकार्ड कर अपने पसंदीदा कलाकार का स्केच बनायें भारत के राष्टीय पक्षी मोर का चित्र बनाय भारत के राष्टीय पक्षी मोर का चित्र बनायें, अपना नाम अलग- अलग रंगों से लिखेंफलांे या सब्जी का चार्ट बनायेंसमूह नृत्य करें और विडियो बनायेेंअपनी दिनचर्या को कविता या कहानी के माध्यम से बतायेंअपनी दिनचर्या को कविता या कहानी के माध्यम से बतायेंअपने घर या गाॅव का चित्र बनायें -
बेमेतरा 21 मई : जिले में लाॅकडाउन के दौरान बच्चों के लिए नियमित रूप से सफलतापूर्वक कक्षा संचालन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा सी.एस.धु्रव के मार्गदर्षन में 4 अपै्रल से चल रहे जिला स्तरीय आनलाइन वर्चुअल क्लास में अभीतक 45 कालखण्ड सम्पन्न किए जा चुके है। कक्षा समयसारणी के अनुसार कक्षा 10वीें की कक्षा प्रतिदिन दोपहर 1.00 बजे 11वीं, 12 वीं की कक्षा दोपहर 2.00 और 3.00 बजे से ली जा रही है। कल शासकीय हायरसेकण्डरी देवरबीजा (बेरला) की शिक्षिका श्रीमती सुदेशा चटर्जी द्वारा रसायन शास्त्र अंतर्गत विलियन पाठ को पीपीटी के माध्यम से रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। प्रस्तुतीकरण के दौरान बच्चों से पश्न भी पूछे गए और बच्चों के कठिनाई का श्ंाका समाधान किया गया। इसीतरह शितलेष कुमार शर्मा, शासकीय हायरसेकण्डरी सम्बलपुर (नवागढ़) ने कक्षा 10 संस्कृत , श्रीमती मनीषा सिंह शासकीय हायरसेकण्डरी हाटरांका (साजा) ने 12वीं गणित समाकलन, श्रीमती स्वाती द्विवेदी शासकीय हायरसेकण्डरी देवरबीजा (बेरला)ने 11वीं भौतिकशास्त्र, श्रीमती राधा वर्मा शासकीय हायरसेकण्डरी कटई (नवागढ़)ने 11वीं कामर्स में ट्रायल बेलेंस और श्रीमती यमुना जांगड़े शासकीय हायरसेकण्डरी खण्डसरा (बेमेतरा) ने 12वीं अर्थशास्त्र की कक्षा का सफलतापूर्वक संचालन किया जिसमें बेमेतरा जिला के अतिरिक्त अन्य जिलों से भी शिक्षक व छात्र शामिल हुए।
कक्षा में एपीसी जिला परियोजना समग्र शिक्षा अभियान कमलनारायण शर्मा , डाइट बेमेतरा हेमंत कुमार भुआल और आनलाइन वर्चुअल क्लास प्रभारी व्याख्याता विकेश कुमार यादव उपस्थित हुए। जिन्होने कक्षा उपरांत समीक्षा कर मार्गदर्शन दिया। जिले में संचालित कक्षाओं का राज्य स्तर पर मानिटरिंग कृष्णकुमार शुक्ला (जिला प्रभारी) एससीईआरटी रायपुर द्वारा नियमित किया जा रहा है। कक्षा को प्रभावशाली बनाने शिक्षक आपस में संवाद कर बेहतर विकल्प के चयन में एकदूसरे की सहायता भी कर रहे है। जिले में आनलाइन कक्षा को आगे ब्लाक स्तर पर करने का भी प्रयास चल रहा है जिससे अधिक से अधिक शिक्षक दक्षता हासिल कर सके। इसके लिए ब्लाक स्तर पर सहा. विकासखण्ड अधिकारी लवकुश साहू (बेरला), जयप्रकाश करमाकर (बेमेतरा), दुर्गाप्रसाद कोइरी (नवागढ़), लीलाधर सिन्हा (साजा) द्वारा सभी संकुल से समन्वित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का चयन किया जा रहा है। आनलाइन कक्षाओं में बच्चे रूची ले तो रहे हैं पर कहीं नेटवर्क की समस्या तो कभी डाटा समाप्त होजाना या फिर समय पर मोबाइल नहीं मिलने जैसी समस्याओं का भी बच्चे सामना कर रहे है। -
बेमेतरा 21 मई : जिला पंचायत कार्यालय बेमेतरा के सभा कक्ष में आज गुरुवार को दोपहर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अजय तिवारी, एवं अध्यक्ष शिक्षा स्थायी समिति बेमेतरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुआ। अध्यक्ष द्वारा निम्न पद से उच्च पद के एरियर्स भुगतान के संबंध में चर्चा किया गया जिसमें विकासखण्ड बेरला 39, वि.ख.साजा 15, वि.ख. नवागढ़ 06 एवं वि.ख.बेमेतरा 23 शिक्षकों का एरियर्स भुगतान के संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। श्रीमती पुष्पा साहू सभापति, जिला पंचायत सदस्य द्वारा जिले में अध्यापन व्यवस्था सत्र् समाप्त होने के कारण तत्काल मूल संस्था के लिए वापस करने की बात रखी। श्री अंजू बघेल, जिला पंचायत सदस्य, वि.ख. नवागढ़ मुर्रा स्कूल के अहाता निर्माण एवं दो अतिरिक्त कमरा एवं चक्रवाय स्कूल के दो स्कूल मैदान के समतलीकरण का भौतिक भी सत्यापन एवं जांच करने की बात कही गई। श्री गोवेन्द्र गुडडा, सदस्य, शिक्षा स्थायी समिति जिला पंचायत द्वारा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुधार हेतु बात रखी गई। डीईओ श्री सीएस ध्रुव ने बैठक के अंत मे सभी का आभार जताया। -
बलरामपुर 21 मई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा द्वारा जिले में स्थित समस्त विदेशी मदिरा दुकानें एफ.एल.1 (घघ) को आगामी आदेश पर्यन्त तक संचालन करने की अनुमति प्रदान की गई है। जिले के समस्त मदिरा दुकानों के संचालन के समय में आंशिक संशोधन करते हुए अब प्रातः 09.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यकर (आबकारी विभाग) के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुक्रम में ग्रीन, आरेंज एवं रेड जोन में मदिरा दुकान खोले जाने तथा नोवल कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने एवं बचाव की दृष्टि से सोशल डिस्टेंसिंग, पर्सनल डिस्टेंसिंग एवं अन्य समस्त उपायों की पूर्ति मदिरा दुकानों पर सुनिश्चित करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा द्वारा जिले के समस्त विदेशी मदिरा दुकानों को खोलने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। -
बलरामपुर 21 मई : स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेक्टर जनित रोग के नियंत्रण के लिए डीडीटी छिड़काव जिले में शुरू हो चुकी है। जिले के 02 एपीआई से ऊपर वाले विकासखण्ड रामानुजगंज, बलरामपुर, वाड्रफनगर एवं कुसमी में 02 चरणों में डीडीटी छिड़काव किया जाएगा। प्रथम चरण में डीडीटी का छिड़काव 15 मई से 28 जुलाई 2020 तक तथा दूसरे चरण का छिड़काव 01 अगस्त से 14 अक्टूबर 2020 तक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्ञानेश चौबे ने लोगों से आग्रह किया है लोग अपने घरों के अन्दर डीडीटी का छिड़काव जरूर करवायें। उन्होंने बताया कि छिड़काव हेतु सभी विकासखण्डों को पर्याप्त मात्रा में डीडीटी पाउडर उपलब्ध कराया गया है। -
क्वॉरेंटाइन सेंटरों में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दी जा रही जरूरी सुविधा
बलरामपुर 21 मई : कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार से रोकथाम एवं बचाव के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य शासन द्वारा इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं तथा जिलों में भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। बाहर से आने वाले प्रवासियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम लगातार अपनी सेवाएं दे रही है और स्थिति पर नजर बनाई हुई हैं। लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और साबुन से हाथ धोने के महत्व को समझाया जा रहा है। जिले में प्रवासी श्रमिको के लिए खाने-पाने की व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बात करें तो 237 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं, वर्तमान में 97 क्वॉरेंटाइन सेंटरों में 2064 व्यक्तियों को रखा गया है तथा 2063 लोग होम आईसोलशन में भी हैं। जिले में आवश्यकतानुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं तथा जरूरत पड़ने पर नये क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाये जाएंगे।
क्वॉरेंटाइन सेंटर में तय अवधि पूर्ण करने के पश्चात् लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही घर भेजा जा रहा है तथा शेष अवधि घर पर ही होम क्वॉरेंटाइन में रहकर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। कोरोना वायरस के परीक्षण की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रारंभिक जांच के पश्चात् लक्षणों के आधार पर सैम्पल लेकर आगे जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिले में अब तक 694 व्यक्तियों का सैम्पल एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें से 598 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं हैं तथा 93 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। प्रवास पर गये व्यक्तियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जिले में 5368 व्यक्ति अन्य राज्यों से एवं राज्य के अन्य जिलों से 2104 व्यक्ति आये हैं। -
बलरामपुर 21 मई : राज्य शासन ने राजीव गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया। कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए शासन द्वारा योजना का ऑनलाईन शुभारंभ किया गया। जिले के एन.आई.सी. स्थित वीडियो कान्ॅफ्रेसिंग रूम में विधायक श्री बृहस्पत सिंह, नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री गोविन्द राम, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत ऑनलाईन जुड़कर इस योजना शुभारंभ के साक्षी बनें।कृषकों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना प्रारंभ की गई है। बलरामपुर की बड़ी आबादी कृषि कार्य से जुड़ी हुई है, इससे जिले के किसान इस योजना से लाभान्वित होगें। जिले के लगभग 25 हजार 500 से अधिक पंजीकृत किसानों को इस योजना के माध्यम से 21 करोड़ 72 लाख 32 हजार रूपये की राशि सीधे उनके खाते में प्राप्त हुई है। इस अवसर पर विधायक श्री बृहस्पत सिंह बताया कि योजना किसानों के हितों की रक्षा करेंगा और किसानों को उनका लाभ सीधे पहुंच पाएगा। शासन का यह निर्णय किसानों के लिए साकारात्मक परिणाम लाएगा, जिससे किसानों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा तथा किसानों को इस योजना का सम्पूर्ण लाभ प्राप्त होगा। -
दुर्ग 20 मई : छत्तीसगढ़ शासन की बेहद महत्वपूर्ण एवं विकासपूरक योजना, “नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी“ के संबंध में जागरूकता फैलाने की दृष्टि से छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा, दुर्ग में विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ.एन.पी.दक्षिणकर की पहल पर डाॅ. सुधीर उपरित, अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया, यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त विभिन्न महाविद्यालयों एवं पाॅलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी। निबंध हिन्दी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में लिख सकते थे। निर्धारित तिथि तक विभिन्न इकाईयों के छात्र-छात्राओं से प्राप्त निबंधों को कोडिंग करने के पश्चात राज्य के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन निबंध की मौलिकता, विषय की स्पष्टता, निबंध के संघठन एवं समग्र प्रभाव के आधार पर किया गया। विशेषज्ञों से प्राप्त मूल्यांकन में दिये गये अंकों का योग कर तीन विजेता घोषित किए गए।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डाॅ. उपासना वर्मा, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, द्वितीय स्थान पर राजेन्द्र नाग, मत्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा एवं तृतीय स्थान पर कु. मीमांसा बरेठ, दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौघोगिकी महाविद्यालय, रायपुर ने प्राप्त किया। विजेताओं को कुलपति डाॅ.एन.पी.दक्षिणकर जी ने बधाई देते हुए कहा है कि वे छत्तीसगढ़ शासन की इस बेहद महत्वपूर्ण योजना के ध्वजवाहक बने और निबंध में लिखी बातों को जन-जन तक पहुॅचाए। -
दुर्ग 20 मई : छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) दुर्ग द्वारा ग्राम बोरेन्दा विकासखंड पाटन में खारून नदी में निर्मित उपलब्ध जलस्त्रोत से असिंचिंत कृषि भूमि की सिंचाई सुविधा तथा ग्राम के तारबांध तालाब को निस्तारी हेतु भरे जाने के साथ-साथ भूजल संरक्षण एवं संवर्धन की दृष्टि से विशेष योजनांतर्गत सौर सामुदायिक सिंचाई योजना प्रारंभ किया गया है। इस योजना से ग्राम बोरेन्दा के कुल 217 कृषकों 102.95 हेक्टेयर असिंचिंत कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा साथ ही साथ निस्तारी हेतु 03 तालाबों को भरे जाने की भी योजना है। कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु प्रतिबंधित लाॅकडाउन अवधि में भी शासन द्वारा सौर ऊर्जा परियोजना के क्रियान्वयन में विशेष छूट दी गई है। जिसके तहत् क्रेडा द्वारा परियोजना का क्रियान्वयन बहुत तीव्र गति से किया जा रहा है। इस योजना की कुल लागत 3.30 करोड रु. है।
विदित हो कि ग्राम बोरेन्दा के कृषको को उक्त प्रस्तावित कृषि भूमि में सिंचाई सुविधा नहीं होने के कारण वर्षा आधारित खरीफ फसल का भी उपज सही ढंग से नही हो पा रहा है, तथा क्षेत्र असिंचिंत होने के कारण सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ता है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय छ.ग. शासन के निर्देेशानुसार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों के मांग अनुसार उक्त सिंचाई परियोजना को विशेष योजनांतर्गत स्वीकृति दी गई हैं। लाॅकडाउन समयावधि में क्रेडा के इस परियोजना से ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिल रहे है, साथ ही साथ उन्हें आगामी समय में सिंचाई सुविधा मिलने से फसल की उपज सुनिश्चित होने की पूरी उम्मीद हैं जिला प्रशासन द्वारा कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
सार्वजनिक हित के इस कार्य में सौर सामुदायिक सिंचाई योजना बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। वर्तमान में पाईप लाईन विस्तार कार्य, कंट्रोल रूम निर्माण कार्य तथा सौर पैनलों की स्थापना के लिए काॅलम स्ट्रक्चर की कार्यवाही प्रगतिरत है। इस परियोजना के क्रियान्वयन से आसपास के ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा अन्य क्षेत्रों में भी सौर सामुदायिक सिंचाई परियोजना स्वीकृत कराये जाने हेतु मांग की जा रही है। -
दुर्ग 20 मई : छ.ग. शासन द्वारा विद्युत पहुंच विहीन कृषकों के बोरवेल में सिंचाई सुविधा मुहैया कराये जाने एवं गौठानो/चारागाहों में मवेशियों हेतु पेयजल एवं चारा हेतु जल सौर संयंत्र के माध्यम से उर्जीकरण कर सोलर पंप स्थापित किये जाने हेतु सौर सुजला योजना फेस -04 का संचालन किया जा रहा है। सौर सुजला योजना फेस -04 अंतर्गत वर्तमान में कृषकों को 95 प्रतिशत तक की शासकीय अनुदान शासन द्वारा दिया जा रहा है। इस योजना से विद्युत पहंुचविहीन बोरवेल वाले कृषकों को सौर संयंत्र के माध्यम से पंप संचालन कर लाभान्वित किया जा रहा है। जिससे कृषकों की आर्थिक स्थिति में बहुत अधिक सुधार हो रहा है। सौर सुजला योजना फेस-04 में जिला दुर्ग को कृषक एवं शासकीय गौठानों में सोलर पंप स्थापना हेतु 315 नग का लक्ष्य आबंटित हुआ है। आबंटित लक्ष्य के विरूद्ध शतप्रतिशत स्वीकृति आदेश जारी किये जा चुके है, तथा कुल 68 नग (54 कृषक मूलक एवं 14 नग गौठानो/चारागाहो) सोलर पंपों का स्थापना कार्य पूर्ण किये जा चुके है, तथा शेष 247 पंपों हेतु स्थापना कार्य जैसे स्ंलवनजए खढढा खुदाई एवं निर्माण सामग्री व्यवस्था की कार्यवाही प्रगतिरत है।
सौर सुजला योजना के माध्यम से कृषको को सोलर पंप की स्थापना विद्युत विहीन क्षेत्रों में प्रदान कर कृषि कार्य हेतु दिया जा रहा है, तथा गौठान/चारागाह में सोलर पंप की स्थापना कार्य कर मवेशियों हेतु पेयजल एवं चारा की व्यवस्था हेतु निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की रही है। साथ ही साथ भूमिगत जलस्त्रोत के संरक्षण एवं संवर्धन में यह काफी कारगार साबित हो रहा है। सौर सुजला योजना के माध्यम से जहां एक ओर कृषक भाईयों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। साथ ही साथ मवेशियों के चारा व्यवस्था हेतु जल का उचित प्रबंध छ.ग. शासन द्वारा इस योजना के माध्यम से किया जा रहा है। सौर सुजला योजना अंतर्गत सोलर पंप स्थापना हेतु लगातार आवेदन प्रस्ताव एवं मांग आ रही है। यह इसकी सफलता को परिलक्षित करता है। -
दुर्ग 21 मई : कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के तहत बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर तथा सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। जोन 03 के राजस्व विभाग की टीम ने सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वाले 16 फल ठेले वालों से अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही आज की। निगम के सभी जोन के राजस्व विभाग की टीम सार्वजनिक स्थान पर मास्क या अन्य कोई उपाय से मुंह को कवर किए बिना निकलने वाले तथा दुपहिया वाहनों में अधिक सवारी लेकर चलने वाले व्यक्तियों पर अर्थदंड की कार्यवाही कर रही है। निगम की टीम बाजार क्षेत्र मे दुकानों व ग्राहकों का निरंतर निरीक्षण कर रहे है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही कर रहे है। लोगों के अधिक आवागमन वाले चैक चैराहों पर नजर रखी जा रही है।
पिछले दो दिनों में निगम के विभिन्न क्षेत्रों मे 41 लोगों से 5600 रुपए अर्थदंड वसूला गया। आज जोन 03 के राजस्व विभाग की टीम ने सुभाष मार्केट का निरीक्षण किए जहां ठेले में फल विक्रय करने वालों द्वारा भीड़ लगाकर व्यवसाय करते हुए पाया गया, जिस पर सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन करने पर फल मार्केट में ऐसे 16 लोग जो ठेले में फल विक्रय करते है उनसे 2100 रूपए अर्थदंड वसूला गया। आज मास्क एवं सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन की कार्यवाही में जोन क्रं. 01 नेहरू नगर क्षेत्र में 08 लोगों से 1600, जोन क्रं. 02 वैशालीनगर में 16 लोगों से 1400, जोन क्रं. 03 मदरटेरेसा नगर क्षेत्र में 17 लोगों से 2600 रूपए अर्थदंड की वसूल की गई। -
दुर्ग 21 मई : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध निगम प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। लॉक डाउन का फायदा उठाकर प्राप्त अनुमति से तीन गुना अधिक जमीन पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ आज अतिरिक्त निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुुवंशी ने अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है जिस पर जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि ने कार्यवाही की है। जोन क्रमांक 02 वैशालीनगर क्षेत्र अंतर्गत घासीदास नगर में रविन्द्र वर्मा नामक व्यक्ति द्वारा अनुमति से अधिक जगह पर अतिक्रमण करते हुए निर्माण करते पाए जाने पर अतिरिक्त निर्माण के दीवार को ढहाने की कार्यवाही की गई।
जोन 02 के एआरओ संजय वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण कर्ता व्यक्ति को उसके भूखंड पर 164 स्क्वेयर फीट पर मकान बनाने अनुमति दी गई थी, लेकिन उसने तीन गुना अधिक करीब 600 स्क्वेयर फीट जमीन पर मकान बनाते हुए अतिक्रमण करना प्रारंभ कर दिया, जिसकी सूचना मिलते ही जोन 02 के उप अभियंता निकहत सबरीन, अनिल शुक्ला सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दस्तावेजों का निरीक्षण करते हुए चल रहे निर्माण कार्य को तत्काल बंद कराया तथा अधिक भूखंड का निर्माण करते हुए पाए जाने पर अतिरिक्त निर्माण को हटाने की कार्यवाही की। - दुर्ग 21 मई : आकाशगंगा थोक सब्जी मार्केट मे आज प्रातः सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले तथा अधिक देर तक वाहन खड़ा कर सड़क बाधा करने वाले मोबाइल एवं सब्जी व्यवसायी से जुर्माना वसूला गया। रोजाना प्रातः कॉल से निगम के अधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी आकाश गंगा सब्जी मार्केट में व्यवस्था बनाने के तहत उपस्थित होते है, इस थोक सब्जी बाजार पर निगम सतत निगरानी रख रही है। सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने पूरी तरह से अधिकारीध्कर्मचारी मुस्तैद है आने जाने वाले क्रेता एवं विक्रेताओं पर नजर है, उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा सहित राजस्व विभाग की टीम यहां पर सुबह से निगरानी रखने मौजूद रहते है।
आज निरीक्षण के दौरान ऐसे व्यवसायी जो बड़े वाहनों को अधिक समय तक खड़ा कर सड़कबाधा कर रहे थे उनसे 2000 रुपए जुर्माना वसूला गया, टीम के निरीक्षण के दौरान रोहित मोबाइल दुकान के संचालक द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था जिस पर 2000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा संजय नगर, सर्कस मैदान, स्मृति नगर, राधिका नगर, नेहरु नगर सहित लक्ष्मी मार्केट सुपेला का निरीक्षण किया गया। आकाश गंगा सब्जी मंडी में खरीदारी करने आने वाले क्रेताओ के मास्क को भी देखा जा रहा है जो क्रेता मास्क नहीं पहन कर आ रहे हैं उन्हें हिदायत देकर मास्क पहनने कहा जा रहा है।
निगम के अधिकारी/कर्मचारी सब्जी मंडी में आने वाले लोगों को मास्क लगाकर प्रवेश की जांच करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रही है। सुबह 4ः00 बजे से तैनात रहकर व्यापारियों को प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पालन करवा रही है तथा नियम विरुद्ध कार्य कर रहे व्यापारियों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है। अधिक समय तक मंडी परिसर में बड़े एवं मंझोले वाहन खड़े करने वाले व्यापारियों से अब तक 10000 रुपए से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है साथ ही बिना मास्क पहनकर आए हुए लोगों को भी समझाइश देकर अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की जा रही है। निर्धारित समय के पश्चात भी मंडी का निरीक्षण किया जा रहा है।
निगम की अपील उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने मंडी व्यापारियों से अपील की है कि लॉक डाउन के दौरान नियमों का पालन करें, वाहनों को मंडी परिसर से बाहर पार्किंग करें, आपसी खरीदारी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क लगाकर ही मंडी में प्रवेश करें! - दुर्ग 21 मई : आज दिनाक 21 मई 2020 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर के सभागार में न्यायाधीशगणों, बार संघ के पदाधिकारियों, न्यायालीन कर्मचारियों, विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों का कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बद्ध में रैपिड टेस्ट कराया गया। आज 20 लोगो का रैपिड टेस्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। जिनकी रिपोर्ट एक सप्ताह पश्चात संबंधित के मोबाइल पर प्राप्त होगी। जिला न्यायालय परिसर में रैपिड टेस्ट कराये जाने हेतु माननीय श्री गोविन्द कुमार मिश्रा, अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा विशेष रूचि लिया गया तथा उनके मार्गदर्शन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के सचिव श्री राहुल शर्मा के द्वारा मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी से चर्चा एवं पत्र प्रेषित किया गया। सर्वप्रथम रैपिड टेस्ट माननीय श्री गोविन्द कुमार मिश्रा, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा कराया गया। रैपिड टेस्ट करने हेतु जिला चिकित्सालय के डॉक्टर अनुशा सिंह, श्री अघन सिंह लैब टेकनिशियन, श्री रिखी राज साहू वार्ड बॉय ने अपनी उपस्थिति दी। उनके सहयोग से ही कार्य सम्पादित किया गया।
- दुर्ग 21 मई : मनरेगा श्रमिकों का भुगतान अब मौके पर ही बैंक सखियों द्वारा किया जा रहा है। आसानी से भुगतान हो जाने से मनरेगा श्रमिकों के लिए काफी आसानी हो गई है। कोविड आपदा के इस दौर में मौके पर ही भुगतान हो जाने से ग्रामीणों को काफी राहत मिल रही है मनरेगा श्रमिकों के लिए इस नई सुविधा की शुरूआत दुर्ग जिले में हो चुकी है। पाटन, धमधा, दुर्ग विकासखंड में बैंक सखी सवेरे-सवेरे कार्यस्थल पर पहुंचकर श्रमिकों के खाते में अंतरित मजदूरी राशि का नगद भुगतान कर रही हैं। वर्तमान कठिन परिस्थितियों में यह मजदूरों के लिए बेहद राहत भरा कदम है। कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के कारण परिवहन सेवाएं बंद हैं। ऐसे में दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों के लिए बैंकों तक पहुंचना बहुत परेशानी भरा है। मनरेगा कार्यस्थल पर बैंक सखी की मौजूदगी ने इस मुश्किल को दूर कर दिया है।
दुर्ग जिले में अभी संचालित 789 मनरेगा कार्यों में 67 हजार 608 मजदूर काम कर रहे हैं।
जनपद पंचायत दुर्ग में 11 लाख 03 हजार, रू. राशि, जनपद पंचायत धमधा में 15 लाख 41 हजार रू. राशि, जनपद पंचायत पाटन में 83 लाख 86 हजार रू. राशि कुल 1 करोड 10 लाख 31 हजार राशि का मजदूरी भुगतान किया गया है। मनरेगा कार्यस्थलों पर बैंक सखियों के माध्यम से भुगतान की सुविधा मजदूरों के लिए बहुत सुविधाजनक है। खासतौर से उन क्षेत्रों में जहां बैंकों की संख्या कम है और गांव से दूर बैंक तक बार-बार जाना समय और श्रमसाध्य होने के साथ खर्चीला भी है। लॉकडाउन के कारण परिवहन सेवाओं पर बंदिश से बैंकों तक पहुंचना अभी और भी मुश्किल है।
कार्यस्थल पर मजदूरी राशि के भुगतान से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में भी मदद मिल रही है। इससे वे बैंकों की भीड़ और लाइन में लगने की असुविधा से बच रहे हैं। बैंक पहुंचने पर कई बार लिंक फेल हो जाने या अत्यधिक भीड़ के कारण खाताधारकों का काम नहीं हो पाता और उन्हें दूसरे दिन दोबारा जाना पड़ता है। इस तरह की परेशानियों से भी उन्हें जूझना नहीं पड़ रहा। उल्लेखनीय है कि बैंक सखियों का रोस्टर बनाकर अलग-अलग कार्यस्थलों पर अलग-अलग दिन यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से दुर्ग जिले में मनरेगा श्रमिकों को कुल एक करोड़ रूपए का मजदूरी भुगतान किया जा चुका है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में काम कर रहीं बैंक सखी पेंशन, मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी और किसान क्रेडिट कॉर्ड की राशि का भुगतान कर रही हैं। बुजुर्गों और दिव्यांगों के घर तक जाकर उनकी जरूरत की रकम मुहैया करा रही हैं। बैंक सखियों के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं गांव और जरूरतमंदों के घर तक पहुंच रही हैं। इससे उन्हें छोटे-मोटे लेन-देन के लिए बार-बार बैंकों तक जाना नहीं पड़ रहा है। बैंक सखियों ने दुर्ग जिले में लॉकडाउन अवधि में 1 करोड 85 लाख रूपए का वित्तीय लेनदेन किया है। -
कोरिया 21 मई : राज्य षासन के सामान्य प्रषान विभाग के सचिव ने कोविड से संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त विभागों के भार साधक सचिव, संभागायुक्त, कलेक्टर एवं विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर समस्त क्लब एवं बार, स्र्पोट्स काॅम्पलेक्स एवं स्टेडियम को आगामी आदेष तक बंद रखने तथा जिलों में षनिवार एवं रविवार को पूर्ववत संपूर्ण लाकडाउन रखने सहित अन्य निर्देष दिये हैं। जिसके परिपालन में कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी, नगरीय निकायों के आयुक्त एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी एवं समस्त कार्यालय प्रमुखों को जारी निर्देषांे का अक्षरषः पालन करते हुए प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देष दिये हैं। -
लाॅकडाउन अवधि में पेंशन, मजदूरी व आर्थिक सहायता राशि करीब 6.48 करोड़ से अधिक का किया भुगतान
सूरजपुर 21 मई : कोविड-19 संक्रमण व प्रभाव से आमजनों को सुरक्षित रखने के लिए लाकडाउन लागू है। इस अवधि में आर्थिक रूप से लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने घर पहुंच शासन की सहायता राशि में पेशन सेवा बुजुर्गो, जरूरतमंदों तक पहुचाने वालें सुराजी मितानों को मनरेगा मजदूरी भुगतान सहित पीएम सहायता राशि सुरक्षित वितरण सें लाकडाउन के उद्देश्य को सार्थक करनें में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। लाॅकडाउन अवधि के मार्च माह से अबतक के लिए प्राप्त हुए आंकड़ों की माने तो पेंषन भुगतान 6.48 करोड़ का किया गया है जिसमें 322 पेंषन मितानों के द्वारा 58931 हितग्राहियों को लाभ पहुॅचाया गया है। सुराजी मितानों नें राषि वितरण कर अपनी सेवा भाव के जज्बे सें सभी को प्रभावित किया है। बहरहाल आपको बताते चलें कि लाकडाउन में सबसे बड़ी चुनौती लोगों को घरों तक पैसे वह भी उनके मजदूरी सहित शासन की विभिन्न सहायता राशि को प्रतिदिन घर घर दस्तक देकर पहुंचा रहे हैं।
इससे बैंक शाखाओं में ,एटीएम केंद्रों तक मिलों सफर करने के बाद राशि आहरण जैसी गंभीर परेशानियों से लोगों को राहत देने के साथ बैंकों व एटीएम पर भी काफी हद तक दवाब को इन्होंने अपनी मेहनत से कम करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे ही सुराजी मितान खज्जाद हुसैन है कि जो लाकडाउन के अवधि में सूरजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बसदेई में सुबह 7 से दोपहर 3 तक घरो पर तो कभी पंचायत भवन सें करीब 256 सें अधिक लोगों को मजदूरी, पेंशन ,बचत खाते का पैसा व पीएम सहायता राशि वितरण कर चुके है। जिसमें उनके द्वारा मनरेगा मजदूरी की राषि 1 लाख 60 हजार का भुगतान किया है। वैसे तो खज्जाद पैरो से दिव्यांग है लेकिन उनके हौसले आसमान छुॅ लेने वाले है जिनका कार्य सराहनीय है।
उन्होंने बताया कि यह वक्त पैसे कमाने से अधिक सेवा कमाने का वक्त है हम सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। जिलें के कलेक्टर श्री सोनी खुद को हर दिन लोगों के बीच पहुचकर उनकी जरूरत को समझकर कार्यो को करते हुए देख हमें भी अपने क्षमता अनुसार काम करने की प्रेरणा मिलती हैं इसी कारण वे अपनी शारीरिक समस्या नजर अंदाज कर सुबह 07 बजे से दोपहर 3 बजे तक ग्राम बसदेई पंचायत भवन व घर-घर जाकर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए करीब 256 लोगों को आर्थिक सहायता राशि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के वितरण करते हैं। इनके जैसे जिलें में सैकड़ों सुराजी मितानों द्वारा लाकडाउन में अपनी सेवा लगातार सुबह से शाम तक वितरण कर लोगों तक आर्थिक सहायता राशि पहुचा रहे हैं। -
डबरी निर्माण के जरिये कृषक सुखलाल कमा रहा हजारों की आमदनी
सूरजपुर 21 मई : वर्तमान में बदलते जलवायु परिवर्तन से जहा अल्प व खण्ड वर्षा से भू-जल स्तर कम होने पर शासन के निर्देष पर ग्रामीण क्षेत्र में तालाब, कुआॅ, डबरी सहित नालों पर चेक डेम जैसे विभिन्न कार्यो को शुरु कराने से भू-जल स्तर वृद्धि होने से किसानों को विभिन्न आजीविका संवर्धन कार्यो से भी जोड़ने का अवसर बन कर उभरा है। सूरजपुर जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन के नेतृत्व में मनरेगा के तहत् कृषकों के आर्थिक सषक्तिकरण के लिए कार्य कर रहा है। जिसमें मछली पालन, सिंचाई सहित अन्य कार्यो को कर ग्र्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सषक्त माध्यम बनकर सामने आ रहा है। ऐसा ही कुछ ग्राम मायापुर-1 विकासखंड प्रतापपुर के कृषक श्री राजेन्द्र के जीवन में अहम बदलाव का माध्यम मनरेगा से बने डबरी से सिंचाई कर अपनी एक फसली भूमि पर बहुफसलीय कृषि कार्य कर आर्थिक रुप से मजबूत हुए हैं।
कृषक सुखलाल ने बताया कि उनके पास पानी की समस्या बनी रहती थी, और जमीन भी कम था, जिससे परिवार का भरण पोषण भी अच्छे से नहीं हो पा रहा था। लेकिन परिवार के सहमती से डबरी निर्माण कराकर हम सब्जी की खेती के साथ इस वर्ष मछली पालन भी कर रहें हैं। पानी के होने से धान की फसल पूर्व की अपेक्षा इस वर्ष अच्छी उत्पादित हुई है। लगभग 30 डिसमील जमीन में सब्जी की खेती से आमदनी हमेषा होता है। इसके साथ ही मछली पालन से इस वर्ष 19800 की अतिरिक्त आमदनी हुई है।
बतातें चलंे कि मनरेगा योजना अंतर्गत कृषक सुखलाल पैकरा के जमीन पर डबरी निर्माण का कार्य 2016-17 सत्र में पूर्ण किया गया था, जिसमें कृषक के रूचि के अनुसार सब्जी फसल का चुनाव किया गया है, और उन्हें जैविक खेती के लिए पे्ररित कर जीवामृत खाद और हाडी दवा बनाने का प्रषिक्षण दिया गया साथ ही बीज का थरहा कराकर उसका रोपाई किया गया। सब्जियों में आलु, टमाटर, बैगन, गोभी, मटर, भाजी लगाया गया है। - जशपुरनगर 21 मई : प्रदेश सरकार की सार्थक पहल से नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण राज्य में निर्मित लाॅकडाउन की स्थिति में अन्य राज्यों में फंसे श्रमिको की सकुशल घर वापसी पर उन्होंने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है। कोरोना वायरस की विषम परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ राज्य के श्रमिक और यात्री बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों में फंसे हुए है। ऐसे विषम परिस्थिति में इन सभी लोगों की सकुशल गृह जिला वापसी के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल की पहल से चलाये जा रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा श्रमिकों को लेकर प्रदेश में आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
इसी कड़ी में हैदराबाद के विजयवाड़ा में लाॅकडाउन के चलते फंसे श्रमिकों की उनकी गृह जिले में वापसी का सपना साकार हो पाया है जिनमें विकासखंड जशपुर, फरसाबहार एवं पत्थलगांव के 9-9 श्रमिक, विकासखंड बगीचा एवं दुलदुला के एक-एक, इसी प्रकार विकासखंड मनोरा के 4 एवं विकासखंड कुनकुरी के 03 श्रमिक शामिल है। लाॅकडाउन की स्थिति में विजयवाड़ा में फंसे श्रमिकों ने बताया कि इस कठिन समय में प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग करते हुए उन्हें सहायता राशि, राशन आदि उपलब्ध कराया गया है। इनके अलावा सभी श्रमिकों की सकुशल घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की पहल की गई साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन की जानकारी लगातार प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से मिलती रही।
इसके परिणाम स्वरुप ही श्रमिकों की सकुशल घर वापसी हो पाई है। ऐसा ही कहना है जिले के विकासखंड जशपुर के ग्राम जुरतेला निवासी धरमजीत, तरईडाड़ निवासी सुरजराम, झरगांव की रहने वाली रेशमा, संध्या एवं अन्य का जो हैदराबाद के विजयवाड़ा रोजगार की तलाश में गए थे। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के कारण जहां इस महामारी से संक्रमित होने का डर एवं खाने-पीने की चिंता उन्हे सता रही थी साथ ही घर वापसी उनके लिए किसी सपने के समान ही था।
जिला श्रम पदाधिकारी श्री आजाद सिंह पात्रे ने बताया कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा जारी की गई निःशुल्क हेल्पलाईन नंबर पे श्रमिको द्वारा संपर्क कर अपना नाम पंजीयन करवाया गया एवं श्रमिकों को राज्य में वापस लाने के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के बारे में जानकारी दी गई। सही समय में मिली जानकारी से ही वे स्टेशन पहुॅेचकर ट्रेन पकड़ने में सफल हुए और उनकी घर वापसी की कामना पूरी हुई। जिले के दूरस्थ पहाड़ी एवं वनांचलो में रहने वाले लोगों का जिले में वापस आने पर आॅंखे खुशी से नम हो गई। -
बेमेतरा 21 मई : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन कलेक्टोरेट में आज गुरुवार को सवेरे 11 बजे आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने अधिकारी-कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई गई। अधिकारी-कर्मचारियों ने हम भारतवासी अपने देश की अंहिसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने तथा सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, अधीक्षक श्री आर.के.निर्मलकर सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। - बेमेतरा 21 मई : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज गुरुवार को प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत की गई। नई दिल्ली से श्रीमती सोनिया गांधी अध्यक्ष और राहूल गांधी ने विडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए इस योजना के शुभारंग कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और मंत्रीमण्डल के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री (निवास) कार्यालय रायपुर से दोपहर को योजना की शुरूआत कर गई।
योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली 5700 करोड़ रूपए की राशि में से प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए किसानों के खातों में आॅनलाईन जमा की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलांे के धान, गन्ना और मक्का उत्पादक किसानों से सीधे बात-चीत कर उनका हालचाल जाना। योजना के तहत बेमेतरा जिले के धान उत्पादक किसान 110935 किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में डाली जायेगी। योजना का शुभारंभ होते ही धान उत्पादक किसानों को प्रथम किस्त में 94.60 लाख रूपये डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में पहुंच गयी। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले में इस योजना का बेहतर और प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं मे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा।
योजना के शुभारंभ अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया मे विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार सही मायने मे गरीबों एवं किसानों की चिंता करने वाली सरकार है। प्रदेश सरकार ने जो कहा, सो किया। छत्तीसगढ़ की पहचान, सुखी और समृद्ध किसान है। भारत गांवों मे बसता है, किसान ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी है। विधायक नवागढ़ श्री बन्जारे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजीव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर किसानों के हित मे एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के अंतर की राशि चार किश्तों मे किसानों के खाते मे जमा की जायेगी। किसान नेता श्री बंशीलाल पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की चिन्ता करते हुए इस योजना की शुरुआत की है। इससे प्रदेश के लाखो किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
योजना के शुभारंभ अवसर पर विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा, विधायक नवागढ़ गुरुदयाल सिंह बन्जारे, जिला पचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, नगरपालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुंतला साहू वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत पदमी के पूर्व सरपंच श्री बंशीलाल पटेल, टी आर जनार्दन, जावेद खान (छिरहा), उपस्थित थे। -
पहली किश्त के रूप में 15.77 करोड़ की राशि प्रदान की जायेगीमुख्यमंत्री श्री बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया शुभारंभ
कोरिया 20 मई : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर किसान न्याय योजना का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ किया। इस अवसर पर सरगुजा विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत के विधायक श्री गुलाब कमरो, विधानसभा क्षेत्र बैकुण्ठपुर की विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी सीजी स्वान कक्ष में उपस्थित रहे, जहां विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण योजना के शुभारंभ में शामिल हुए।
कृषि में पर्याप्त निवेश एवं कास्त लागत में राहत देने के लिए राज्य शासन द्वारा कृषि आदान सहायता हेतु ”राजीव गांधी किसान न्याय योजना” लागू की जा रही है। यह योजना देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के शहादत दिवस को समर्पित की गई है। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में धान बेचने वाले कोरिया जिले के 17808 किसानों को 59.76 करोड़ की राशि उनके बैंक खाते में प्राप्त होगी। इसमें सर्वप्रथम पहली किश्त के रूप में 17808 किसानों को डी.बी.टी. प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से कृषक के खाते मे 15.77 करोड़ की राशि प्रदान की जायेगी। वर्ष 2019-20 में जिले में धान खरीदी हेतु 19540 किसानों के 34356 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन हुआ है जिसके तहत 17808 किसानों के द्वारा 29393 हेक्टेयर रकबे में 89868 मीट्रीक टन का विक्रय किया गया है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत जिले के किसानों को कुल 59.76 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त होगी जहां पहली किश्त के रूप में 15.77 करोड़ की राशि ट्रांसफर की जायेगी। इसके तहत विकासखंड बैकुण्ठपुर में 6749 किसानों को 6 करोड़ 14 लाख 57 हजार 524 रूपये प्राप्त होंगे। विकासखंड सोनहत में 1463 किसानों को 1 करोड़ 18 लाख 34 हजार 49 रूपये, विकासखंड खड़गवां में 4627 किसानों को 4 करोड़ 11 लाख 54 हजार 337 रूपये, विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में 2818 किसानों को 2 करोड़ 31 लाख 46 हजार 547 रूपये, तथा विकासखंड भरतुपर में 2151 किसानों को 1 करोड़ 93 लाख 27 हजार 557 रूपये की राशि किसानों को प्रदाय की जायेगी। कोरिया जिले के किसानों को आगामी वर्ष 2020-21 में इस योजना का लाभ लेने हेतु जिले के कृषक कृषि विभाग में दिनांक 01 जून 2020 से 30 सितम्बर के मध्य पंजीयन कराना होगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकांश क्षेत्र वर्षा आधारित होने से मौसमीय प्रतिकूलता एवं कृषि आदान लागत में वृद्धि के कारण कृषि आय में अनिश्चितता तथा ऋण ग्रस्तता बनी रहती है, फलस्वरूप कृषक फसल उत्पादन के लिए आवश्यक आदान जैसे उन्नित बीज, उर्वरक, कीटनाशक, यांत्रिकीकरण एवं नवीन कृषि तकनीकी में पर्याप्त निवेश नहीं कर पाते हैं। कृषि में पर्याप्त निवेश एवं कास्त लागत में राहत देने के लिए राज्य शासन द्वारा कृषि आदान सहायता हेतु ”राजीव गांधी किसान न्याय योजना” लागू की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत कृषकों द्वारा पंजीकृत एवं वास्तविक बोए गए रकबा के आधार पर निर्धारित राशि प्रति एकड़ की दर से अनुपातिक रुप से उनके बैंक खाते में डीबीटी यानी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से सहायता राशि अंतरित की जायेगी। इस योजना के अंतर्गत खरीफ मौसम मे धान, मक्का, सोयाबीन, मूँगफली, तिल, अरहर, मूंग, उरद, कुलथी, रामतिल, कोदो, कुटकी एवं रागी तथा रबी मौसम में गन्ना फसल को सम्मिलित किया गया है। - जशपुर 21 मई : नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 जैसी वैष्विक महामारी से जहाॅं एक ओर पूरा प्रदेश जूझ रहा है एवं पूरे राज्य में लाॅकडाउन की स्थिति बनी हुई है। वही इन सबके बीच जशपुर के लिए बड़ी राहत की खबर है कि जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पाॅजिटिव मरीज नहीं मिला है। एक ओर प्रदेश के कई जिलों में अन्य राज्यों से वापस आये मजदूरो में कोरोना संक्रमित पाए जाने से कोरोना पाॅजिटिव केस में लगातार वृद्धि हो रहा है तो दूसरी ओर जशपुर जिला अभी तक ग्रीन जोन में बना हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर डाॅ पी. सुथार एवं जिले के डीपीएम श्री गनपत कुमार नायक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी 8 विकासखंडो से अब तक 959 लोगों का स्वैब का सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है जिनमें विकासखंड जशपुर से 249 लोगों का, विकासखंड पत्थलगांव से 149, विकासखंड फरसाबहार से 132, कुनकुरी विकासखंड से 100, कंासाबेल से 75, इसी प्रकार विकासखंड दुलदुला से 81 एवं मनोरा विकासखंड से 76 लोगों का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा चुका है जिनमें 704 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया है एवं 246 व्यक्त्यिों को रिपोर्ट प्रतिक्षारत है।
डीपीएम श्री नायक ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की जाॅच के लिए रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट भी तेजी से कराए जा रहे है। जिले में अब तक कुल 1092 लोगों का रैपिड टेस्ट किया जा चुका है। जिनमें विकासखंड जषपुर से 188 लोगों का, विकासखंड पत्थलगांव से 131, विकासखंड फरसाबहार से 334, कुनकुरी विकासखंड से 30, कंासाबेल से 115, इसी प्रकार विकासखंड दुलदुला से 200 एवं मनोरा विकासखंड से 23 लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया है। जिनमें से सभी 1092 लोगो का टेस्ट निगेटिव मिला है।
सीएमएचओ श्री सुथार ने बताया कि जिले से कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए सैम्पल का रिपोर्ट लगातार आ रहे हैं जो कि प्रायः निगेटिव है जिससे अभी तक जशपुर जिला सेफ जोन में बना हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में अन्य राज्य एवं जिले से आने वाले व्यक्तियों को क्वारेंटाईन सेंटर में रखकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर उनका ब्लड सैम्पल लेकर कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। वर्तमान में जिले में किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस बीमारी के लक्षण नहीं पाये गये है, एवं आज दिनांक तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटीव मरीज नहीं है। -
जशपुरनगर 21 मई : कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशन में जषपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 648 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। जिसमें लगभग 1691 श्रमिकों एवं मजदूरों को रखा गया है। पुरूषों की संख्या 1291 एवं महिलाओं की संख्या 400 शामिल है। क्वारेंटाईन सेटर में विकसखंडवार लोगों को रखा गया है। इनमें जशपुर विकासखंड के 65 क्वारेंटाईन सेंटर में 189 लोगों को रखा गया हैं। इसी प्रकार मनोरा के 32 क्वारेंटाईन सेंटर में 94 लोगों को, दुलदुला विकासखंड के 90 क्वारेंटाईन सेंटर में 145 लोगों को, कुनकुरी विकासखंड के 153 क्वांरेंटाईन सेंटर में 184 लोगों को, फरसाबहार विकासखंड के 50 क्वारेंटाईन सेंटर में 379 लोगों को , कासंाबेल विकासखंड के 50 क्वारेंटाईन सेंटर में 195 लोगों को, पत्थलगांव विकासखंड के 105 क्वारेंटाईन सेंटर में 340 लोगों को एवं बगीचा विकासखंड के 103 क्वारेंटाईन सेंटर में 165 लोगों को रखा गया है।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर के निर्देश पर एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्की्रनिंग कराई जा रही है। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जा रहा है। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जा रही है। -
कांसाबेल की बिहान स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने हाथ से बने फेस शील्ड का किया वितरण
जशपुरनगर 21 मई : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री रोहित व्यास के दिशा निर्देश में मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केन्द्र के माध्यम से अन्य राज्य से आने वाले श्रमिकों मजदूरों यात्रियों को चाय-नास्ता, पानी, की सुविधा उपलब्ध कराई गई। कासंाबेल के बिहान स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने अपने हाथ से बने फेस शील्ड का वितरण किया। इस अवसर पर कासंाबेल के बीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी।