- Home
- छत्तीसगढ़
- बलरामपुर 22 मई : नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण काल के दौरान जिले में अन्य राज्य/जिले से वापस आ रहे मजदूरों को कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत् 14 दिवस का ग्राम पंचायतों में बनाए गए क्वारंटाईन सेंटरों में क्वारंटाईन किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत वार बनाए गए क्वारंटाईन सेंटरों के लिए जोन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 21 के प्रावधानों के तहत् नियुक्त जोन अधिकारियों को उन्हें सौंपे गये क्वारेंटाईन सेंटरों के लिए विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्ति किया गया है। नियुक्त सभी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निर्देशन में सौंपे गये दायित्व के अनुसार उनके क्षेत्र अन्तर्गत समस्त क्वारेंटाईन सेंटर का सतत् रूप से निरीक्षण कर आवश्यकतानुरूप व्यवस्थाओं तथा ग्राम अन्तर्गत क्षेत्रों में होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की माॅनिटरिंग व्यवस्था हेतु उत्तरदायी होंगे। निगरानी एवं आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु संकुल प्रभारी, सचिव तथा वरिष्ठ कार्यालयों से समन्वय करेंगे।
- बलरामपुर 22 मई : कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षात्मक उपायों के तहत् उक्त महामारी के प्रसार को नियंत्रित किये जाने हेतु संयुक्त जिला कार्यालय के शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को हमेशा मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी मास्क लगाये बिना या उचित तरीके से उपयोग नहीं करने तथा सोशल/फिजीकल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हुये पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध 500 रूपये का अर्थदंड अधिरोपित किया जावेगा। उक्त कार्य के संपादन/निरीक्षण हेतु श्री अरविंद लकड़ा, अधीक्षक जिला कार्यालय बलरामपुर तथा श्री जयसिंह भारती, सहायक ग्रेड 02 जिला निर्वाचन कार्यालय बलरामपुर की नियुक्ति की गई है।
- सूरजपुर 22 मई : पुलिस अधीक्षक श्री रोजष कुकरेजा से प्राप्त जानकारी अनुसार अज्ञात शव महिला उम्र लगभग 50 वर्ष, रंग गेहुॅवा, उंचाई 5 फीट, चेहरा गोल, बाल काला, शरीर सामान्य बदन, गले तथा हाथ में गोदना गोदा हुआ है, पहनावा हरा रंग का छीटदार साड़ी ब्लाउज एवं नीला रंग का पेटीकोट पहनी है। थाना भटगांव के मर्ग क्रमांक 26/20 धारा 174 जा0फौ0 अज्ञात मृतक महिला उम्र करीब 50-55 वर्ष जिसकी सूचना 12 मई 2020 को सूचक सरपंच राजेन्द्र कुमार बेक चन्दरपुर थाना भटगांव जिला सूरजपुर (छ0ग0) के द्वारा बताया गया कि ग्राम चन्दरपुर स्थित बांध के पानी में एक अज्ञात महिला उम्र करीब 50 वर्ष का शव तैर रहा है। रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर अज्ञात मृतिका महिला के बारे में पतासाजी किया गया जो आज दिनांक तक पता नहीं चला है। जो किसी व्यक्ति को पता चलने पर थाना प्रभारी भटगांव में व दूरभाष नम्बर 9479193922 पर एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष सूरजपुर में व दूरभाष नम्बर 9479193999, 9575770004 पर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर में व दूरभाष नम्बर 07775-266579 में संपर्क कर सूचित किया जा सकता है।
-
डोर टू डोर कचरा कलेक्षन के साथ प्रतिदिन फोगिंग कर दवाई का किया जा रहा छिड़काव
सूरजपुर 22 मई : नगरीय निकाय क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में जिले के सभी निकायों सूरजपुर, विश्रामपुर, प्रतापपुर, भटगांव, जरही सहित प्रेमनगर के वार्डो में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं सुरक्षा हेतु सेनिटाईजेषन के लिए फोगिंग से दवाई का छीड़काव किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देष पर लाॅकडाउन के प्रारंभ से ही नगरीय अमला प्रतिदिन नगरीय स्वच्छता के लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्षन के साथ चैक-चैराहो, नालियों, वार्डो कीी गलियों के साथ ही सड़कों की सफाई पर विषेष ध्यान दे रही है। जिसकी निगरानी अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी के द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सोनी की मंषानुसार एडीएम श्री मोटवानी के निर्देषन में नगरीय क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए समस्त वार्डो के पाईपलाइन को पूर्व में ही सुधार कार्य कर जल शोधन संयंत्र के माध्यम से टंकियों की सफाई से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। जिससे अबतक क्षेत्र में पेयजल से संबंधित समस्या नहीं आई है, तथा किसी भी परिस्थिति के लिए प्रषासन ने पूर्व से ही पुख्ता इंतजाम कर रखें है।
कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जिला प्रषासन की टीम द्वारा लगातार सब्जी बाजार, मांस व मछली की दुकानों सहित नगरीय प्रतिष्ठानों की निरंतर निगरानी कर रही है और लोगों को सोषल डिस्टेंसिंग में ही रहकर आवष्यक कार्यो को संपादित करने समझाईष दि जा रही है। - सूरजपुर 22 मई : छत्तीसगढ़ शासन के आदेश अनुसार आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देश एवं सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ आरके द्विवेदी के मार्गदर्षन में सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम करवां के पंचायत प्रांगण में कोविड-19 प्रिवेंसन एण्ड कंट्रोल के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा की विधि बताते हुए त्रिकटु चुर्ण का वितरण किया गया।
इस दौरान डॉ सुधीर कुमार के द्वारा घरेलू आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में जानकारी दिया कि किस तरह से हम इनका सेवन कर हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं विभाग द्वारा प्रदत त्रिकटु चूर्ण जिसे भारत सरकार की आयुष मंत्रालय द्वारा एक प्रमाणिक कृत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु घोषित किया गया है के साथ ही प्रतिदिन योग एवं प्राणायाम करने हेतु प्रेरित किया गया, मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाकर रखने एवं बार-बार हाथ धोने या सेनिटाईजर द्वारा सेनीटाइज करने की लोगों को सलाह दिया गया। लोगों को त्रिकटु चूर्ण का वितरण करने सहित ग्राम में अपने आस पड़ोस में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। जनप्रतिनिधियों के घर घर जाकर भी जागरूक किया गया। करवां के आयोजन में लाभान्वित परिवार के सदस्यों की संख्या 72 के हिसाब से दवाई का वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री आलोक कौशिक (आयुर्वेद फार्मासिस्ट), आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन ,उपसरपंच , सरपंच, पंच, जनपद सदस्य ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, व ग्राम करवां के ललन सिंह, कृष्णा सिंह, सुर्जन सिंह, श्यामा देवी,मीना कुशवाहा,भगमनिया, सुरजमनी सिंह रामकेली, रजनी,धनेश्वरी, समसाद बेगम,प्रमिला,,अनिता,पार्वती सिंह, उषा राय,विजय,निरूपा सिंह,रामकुमार राजवाड़े शामिल हुये। इसके अतिरिक्त विकासखंड प्रेमनगर के ग्राम पंचायत वृन्दावन में सरपंच श्रीमती रेखा सिंह और उपसरपंच श्री ज्ञान दास की उपस्थिति में त्रिकटु का वितरण किया गया और पाम्पलेट वितरण कर आयुर्वेद से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की जानकारी दी गई। - बेमेतरा 22 मई : बेमेतरा जिले मे आज एक कोरोना सक्रमित व्यक्ति के रुप मे पहचान हुई है। जिले के मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एसके शर्मा ने बताया कि बेमेतरा जिले में आज एक नया कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। जो कि उक्त 33 वर्षीय व्यक्ति प्रवासी मजदूर के रुप मे आगरा (उ.प्र.) से लौटा था और उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। सीएमएचओ डाॅ. शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद उक्त नए केस को उपचार के लिए रायपुर रवाना किया गया है।
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें, अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का उपयोग करें। - बेमेतरा 22 मई : एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डसरा अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र सेमरिया क्रमांक 02 में कुश कुमार गोस्वामी पिता श्री कृष्ण माता चन्द्रकला का जन्म दिन 11 मार्च 2018 को हुआ । जन्म के समय से बालक कुश मध्यम कुपोषित श्रेणी में था आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एवं मितानीन के द्वारा बालक कुश के घर में लगातार गृह भ्रमण किया गया। माह सितम्बर 2018 में बालक कुश की तबियत खराब हो जाने के कारण वह गंभीर कुपोषित श्रेणी में चला गया, जिसके कारण उसके वजन में लगातार कमी आती गयी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अंजनी साहू के द्वारा एवं सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती रुची ठाकुर द्वारा लगातार बच्चे के माता पिता से संपर्क कर दलिया, पौष्टिक खिचड़ी बनाकर खिलाने हेतु समझाया गया। इसके अलावा बाल संदर्भ शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच कराकर दवाई उपलब्ध कराई गई जिससे बच्चे के वजन की श्रेणी में सुधार आता गया।
सुपोषण अभियान के अंतर्गत बच्चंे को गांव के पंच के द्वारा बच्चे को गोद लिया गया जिससे बच्चे को फुटा चना, गुड़ और मुर्रा पीसकर खिलाने हेतु उसकी मां को दिया गया साथ ही बालक को आंगनबाड़ी केन्द्र द्वारा वितरण किये जाने वाले रेडी टू ईट को प्रतिदिन खिलाया गया जिसके तहत बच्चे का वजन माह अगस्त 2019 में 7.50 कि.ग्रा. गंभीर कुपोषण की श्रेणी में था, जिसे लगातार देखरेख व पौष्टिक आहार खिलाने के बाद माह फरवरी 2020 में 9.90 किग्रा. सामान्य श्रेणी में है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सजगता व देखभाल से बालक कुश अब पूर्णतः स्वस्थ है। -
बेमेतरा 22 मई : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा के एक निजी अस्पताल का अनुज्ञापन (लाइसेंस) 6 माह के लिए निलंबित कर 20 हजार रु. का जुर्माना लगाया है। उक्त निजी अस्पताल मे नसबन्दी के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। छ.ग. राज्य उपचारगृह तथा रोगोपचार संबंधित स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम 2010, 2012 की बिंदु क्रमांक 09 के अनुसार निजी अस्पताल “बेमेतरा हेल्थ केयर” का अनुज्ञापन (लाइसेंस) दिनांक 11 मई 2020 से 6 माहके लिए निलंबित किया जाकर छ.ग. राज्य उपचर्यागृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम 2010, 2013 अध्याय 3 की बिंदु क्रमांक 12 की कंडिका 2 के अनुसार 20 हजार रु. का जुर्माना लगाया गया है। कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को डीमांण्ड ड्राप्ट बनाकर 7 दिवस के भीतर राशि जमा करने को कहा है। - बेमेतरा 22 मई : बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के नांदघाट थाना के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम टेमरी मे गुरुवार 21 मई 2020 को सवेरे लगभग 8 बजे एक यात्री बस एवं ट्रेलर की आमने सामने टक्कर से बस मे सवार एक श्रमिक एवं बस के वाहन चालक की मौत हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सड़क हाद्से पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इस घटना मे 2 मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रु. की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नवागढ़ ने बताया कि उक्त बस राजनांदगांव (बागनदी चेक पोस्ट) से बिलासपुर प्रवासी मजदूरों को छोड़ने जा रही थी। प्रवासी मजदूरों से भरी बस (52 सीटर) है जिसका बस नं. (CG 08 M 0565) एवं ट्रेलर का नं. (CG 10 R 1584) है, जो आपस मे टकरा गई। बस मे प्रवासी मजदूरों की संख्या लगभग 42 थी, जिसमे मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, झारखण्ड एवं बिहार के मजदूर जा रहे थे। घटना स्थल पर बस ड्राइवर गुहाराम सोनवानी वार्ड नं.-13 सतनामी पारा राजनांदगांव (छ.ग.) एवं प्रवासी मजदूर देवनाथ पिता मनमोहन सिंह निवासी ग्राम गोलाघाट जिला कठीयार बिहार, की मृत्यु हो गई। ट्रेलर ड्राइवर पालदास पिता भगेला निवासी रतनपुर जिला बिलासपुर जो बिलासपुर से रायपुर की ओर कोयला से भरा ट्रेलर ले के जा रहा था।
ट्रेलर ड्राइवर गौर कुमार/रमेश मण्डल, के अलावा अन्य 04 श्रमिकों मे प्रकाश मण्डल/मेघराज, विनोद मेहता/नाथू मेहता, पालदास/भगेला एवं किसन यादव/कुलेश्वर को प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरगांव जिला मुंगेली मे उपचार किया गया। तत्पश्चात उन्हे अन्य बस द्वारा बिलासपुर सिम्स हाॅस्पीटल भेजा गया। -
जशपुर में अब तक किए गए 189388 लोगों के सर्वे में किसी में नहीं मिले कोरोना के लक्षण
जशपुरनगर 22 मई : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी वैष्विक महामारी के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जिले में विदेशों एवं अन्य राज्य से लौटे व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी को कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाईजरी का कड़ाई से पालन के निर्देश दिए है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री पी. सुथार एवं डीपीएम श्री गनपत कुमार नायक से मिली जानकारी के अनुसार जिले में मार्च 2020 के बाद विदेशों से कुल 44 यात्री आये हैं जिसमें से सभी 44 लोगों को होम आईसोलेशन एवं क्वारेंटाईन की अवधि का 28 दिवस पूर्ण हो चुका है। इन सभी यात्री लोगों के घरों के आस-पास के 50-50 घरों को मिलाकर कुल 2915 घरो में स्वास्थ्य विभाग की एक्टिव सर्वेलेंस की टीम द्वारा घर-घर जाकर 10 हजार 297 लोगों का सर्वे कर जांच किया गया है। जिनमें किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस बीमारी के लक्षण नहीं पाये गए है।
डीपीएम श्री नायक ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से नियंत्रण के लिए जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव सर्वेलेंस किया गया है। अब तक कुल 57671 घरों का सर्वे पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 1 मार्च 2020 के बाद 3541 व्यक्ति अन्य राज्य एवं जिलों से लौटकर आए है, एवं इन सभी का क्वारांटाईन अवधि पूर्ण हो गया हैै। जिनमें जशपुर विकासखंड मे 720 व्यक्ति अन्य राज्य से लौटे है इसी प्रकार विकासखंड मनोरा में 239, बगीचा में 406, दुलदुला में 131, कुनकुरी में 843, कांसाबेल में 236, फरसाबहार में 326 एवं पत्थलगांव में 640 व्यक्ति लौटे है। इन सभी व्यक्तियों के परिवार एवं उनके इर्द-गिर्द रहने वाले 50-50 घरों के कुल 57 हजार 671 घरों में जाकर एक्टिव सर्विलेंस की टीम द्वारा 1 लााख 89 हजार 388 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जिनमें से किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण, अथवा साॅंस लेने में तकलीफ, सर्दी-बुखार इत्यादि के लक्षण नहीं मिले है। सीएमएचओ जशपुर श्री सुथार ने बताया कि जिले में एक्टिव सर्वेंलेंस द्वारा किये गए जांच में किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नहीं पाये गए है एवं क्वारेंटाईन किये गये सभी लोंगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सतत् निगरानी रखा जा रहा है। -
जशपुर: कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशन में जषपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 648 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में लगभग 1951 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है। जिसमें पुरूषों की संख्या 1516 एवं महिलाओं की संख्या 435 शामिल है। इनमें जशपुर विकासखंड के 65 क्वारेंटाईन सेंटर में 233 लोगों को रखा गया हैं। इसी प्रकार मनोरा के 32 क्वारेंटाईन सेंटर में 111 लोगों को, दुलदुला विकासखंड के 90 क्वारेंटाईन सेंटर में 173 लोगों को, कुनकुरी विकासखंड के 153 क्वांरेंटाईन सेंटर में 205 लोगों को, फरसाबहार विकासखंड के 50 क्वारेंटाईन सेंटर में 452 लोगों को, कासंाबेल विकासखंड के 50 क्वारेंटाईन सेंटर में 220 लोगों को, पत्थलगांव विकासखंड के 105 क्वारेंटाईन सेंटर में 358 लोगों को एवं बगीचा विकासखंड के 103 क्वारेंटाईन सेंटर में 199 लोगों को रखा गया है।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर के निर्देश पर एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं निंग कराई जा रही है। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जा रहा है। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जा रही है। - जिला प्रशासन, वनविभाग की सार्थक पहलमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी सराहा इस कार्य कोयुवा वैज्ञानिक समर्थ जैन व स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाया जा रहा है सेनेटाईजरमहुआ के उपयोग से शुद्ध हर्बल युक्त, केमिकल मुक्त बन रहा सेनेटाईजर
जशपुर: विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर आज ग्राम पनचक्की में जिला प्रशासन, वनविभाग, युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन और वन विभाग की स्व-सहायता समूह की महिलाओं के संयुक्त तत्वाधान में महुआ से बने शुद्ध हर्बल युक्त सेनेटाईजर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक जशपुर श्री विनय भगत, कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल, सीआरपीएफ कमांडेंट श्री अनिल कुमार प्रसाद, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण कुमार जाधव, जिला पंचायत के सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, उपमण्डलाधिकारी श्री एस.गुप्ता और स्व-सहायता समूह की महिलाएं एवं पत्रकार गण उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों एवं अन्य गणमान्य लोगों को निःशुल्क सेनेटाईजर का वितरण किया गया।विधायक श्री विनय भगत ने शुभांरभ अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब जैव विविधता दिवस के अवसर पर उपस्थित हुए हैं। जिला प्रशासन, वन विभाग, युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन एवं समूह की महिलाओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि आज महुआ से बने सेनेटाईजर के लिए जशपुर जिले को जाना जाएगा। अथक मेहनत और सार्थक प्रयास से पूरी टीम ने महुआ हर्बल सेनेटाईजर का अविस्कार किया है। जिसकी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि हमारा जशपुर जिला ग्रीन-टी के नाम से जाना जाता था। अब जशपुर जिला सेनेटाईजर बनाने के अविस्कार के रुप से भी जाना जाएगा।कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सभी को अपनी शुभकामनएं देते हुए कहा कि आज महुआ से बने हर्बल युक्त सेनेटाईजर बनाया गया है। वन विभाग, युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन और समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सब के सहयोग से आज हम महुआ से शुद्ध हर्बल सेनेटाईजर बनाने में सफल हुए हैं। आज जशपुर जिला का देश-प्रदेश में भी नाम सुमार हुआ हैं। सेनेटाईजर बनाना अपने आम में अद्भूत कल्पना थी। जिसमें हम सफल हुए हैं। यह सेनेटाईजर केमिकल मुक्त, 100 प्रतिशत् हर्बल युक्त उत्पादन है। आगामी कुछ दिनों में जिले के सन्ना, कुनकुरी, पत्थलगांव में सेनेटाईजर बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जशपुर जिला चाय के बागान के नाम से तो जाना जाता था अब सेनेटाईजर के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि महुआ संस्कृति विरासत से भी जुड़ा हुआ है। जनजाति समुदाय में अलग-अलग पद्धति से इसका उपयोग किया जाता है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को जोड़कर महुआ कैटल बनाने की भी योजना बनाई जा रही है। जिसका लाभ पशुओं को होगा। साथ ही महिलाओं को रोजगार मिलेगा और आर्थिक रूप से सक्षम बन सकेगी।वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण कुमार जाधव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण से मुक्त करने और लोगों के लिए हर्बल युक्त प्राकृतिक पद्धति से सेनेटाईजर बनाया गया है। जिसका उपयोग जशपुर के लोगों के साथ प्रदेश के लोग भी कम कीमत पर सेनेटाईजर का उपयोग आसानी से कर सकेगें। उन्होंने समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिलाओं ने रात-दिन अथक मेहनत करके सेनेटाईजर का निर्माण किया जा रहा है। महिलाएं तीन सिफ्टों में कार्य कर रही हैं और प्रतिदिन 60 लीटर सेनेटाईजर बना रही है। आगामी दिनों मे हमारा प्रयास रहेगा कि प्रतिदिन 300-500 लीटर तैयार करके लोगों तक इसका लाभ पहुंचाएगें और अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का भी प्रयास करेंगे।उल्लेखनीय है कि पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण से गुजर रहा है इस दौरान जशपुर जिले में सेनेटाईजर का अविस्कार से लोगों को इसका लाभ मिलेगा। जशपुर जिले में लघु वनोपज भरपूर मात्रा में पाया जाता है। वन विभाग द्वारा प्राकृतिक रूप से समूह के माध्यम से ग्रीन-टी, शहद, जशपुर हर्बल शाॅप, चवनप्रास, कांचपान आदि बनाया जाता है। -
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से लौटे हैं सभी प्रवासी मजदूरईलाज के लिए रायपुर और बिलासपुर के विशेष कोविड अस्पतालों में कराया गया भर्ती
कोरबा 22 मई : कोरबा विकासखंड के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कुदुरमाल में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में ठहराये गये 12 प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है। प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पाजिटिव आते ही कलेक्टर श्रीमती किरण कोैशल सहित मेडिकल टीम और वरिष्ठ अधिकारी तत्काल कुदुरमाल के क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने चारों तरफ से सील क्वारेटाइन सेंटर को पूर्ण सेनेटाइजेशन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मजदूरों के ट्रेवल हिस्ट्र और संपर्क में आये लोगों की जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती कौशल की मौजूदगी में ही पूरे सुरक्षा मापदण्डों के साथ सभी संक्रमित मरीजों को चार एंबुलेंसों से ईलाज के लिए बिलासपुर और रायपुर के माना स्थित विशेष कोविड अस्पताल भेज दिया गया। सात संक्रमित मरीजों को रायपुर के माना में स्थित कोविड अस्पताल और पांच को बिलासपुर के कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सभी संक्रमित प्रवासी मजदूर आठ दिन पहले महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से कोरबा लौटे थे, जहां उन्हें कुदुरमाल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में क्वारेंटाइन किया गया था। सभी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की गई थी और उनमें कोरोना वायरस के कोई प्रारंभिक लक्षण नहीं आये थे।
क्वारेंटाइन में ठहराने के बाद ऐहतिहातन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए नाक एवं गले का स्वाब सेम्पल लिया गया था जिसमें आज आये टेस्ट रिपोर्ट में 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। आज कोरोना जांच में पाजिटिव मिले प्रवासी श्रमिक कोरबा जिले के कटबितला, तुमान, गाड़ापाली, पहंदा, रीवांपार, बरीडीह गांवों के साथ-साथ बेलगरी बस्ती बालको एवं दर्री क्षेत्र के मूल निवासी हैं। इनमें से दो लोग कानपुर, दो नागपुर, चार नासिक और एक-एक अलीगढ़, चंद्रपुर, भंडारा तथा दमोह से वापस कोरबा लौटे हैं।
कुदुरमाल के इस क्वारेंटाइन सेंटर में कुल 61 प्रवासी श्रमिकों को कोरबा वापस लौटने पर क्वारेंटाइन किया गया है। इन सभी की नियमित स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ अन्य लोगों से उनके संपर्क नहीं होने के भी पर्याप्त उपाय किये गये हैं। पूरे क्वारेंटाइन सेंटर को चारों तरफ से बेरिकेटिंग कर पहुंच मार्गों को सील कर दिया गया है। प्रवासी श्रमिकों को भोजन देने की भी ऐसी व्यवस्था की गई है कि वालिंटियरों का उनसे कोई संपर्क नहीं है। पानी के लिए नलकूप भी परिसर में ही है और उसे चालू या बंद करने के लिए इलेक्ट्रिक स्वीच भी परिसर में ही स्थापित है। स्वीच को बंद एवं चालू करने की जिम्मेदारी इन प्रवासी श्रमिकों को ही दी गई है। परिसर से लगे पृथक भवन में इन सभी श्रमिकों के लिए भोजन बनाने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए भी पुलिस कर्मियों का पहरा परिसर में लगाया गया है। भोजन, साफ-सफाई, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं में लगे सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच और रेपीड टेस्टिंग कीट से संक्रमण की जांच के निर्देश भी कलेक्टर ने मौके पर दिए हैं।
इसके पूर्व दिल्ली से लौटे 25 वर्षीय युवक की टेस्ट रिपोर्ट भी 19 मई को पाजिटिव आई थी। युवक का ईलाज वर्तमान में बिलासपुर कोविड अस्पताल में जारी है। कोरबा जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 13 हो गई है। इसके पूर्व कोरबा के रामसागर पारा के एक युवक तथा कटघोरा के 28 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाये गये थे जो अब पूरी तरह ठीक होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। इस प्रकार कोरबा जिले से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 42 हो गई है जिसमें से 29 मरीज पूरी तरह ठीक होकर वापस लौट चुके हैं और 13 मरीजों का ईलाज जारी है। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे अन्य लोगों की भी नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। -
रायपुर : प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है आज शुक्रवार (22 मई) को एक बार फिर 16 कोरोना संक्रमित लोगों की मिलने की खबर आ रही है जिसमे से 12 कोरोना संक्रमित तो कोरबा से है वही कांकेर में 3 और बेमेतरा में 1 मरीज मिला है प्रदेश में अब कुल 89 एक्टिव मरीज़ हैं. आज जितने भी मरीज मिले हैं वे सभी दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ पहुंचे थे.
-
कोरिया 21 मई : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कोविड-19 के संबंध में तथ्यहीन तथा भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया में प्रसारण न करने की अपील की है तथा ऐसा करते पाये जाने पर उनके विरूध्द एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की बात कही। श्री सिंह ने बताया कि चिरमिरी में कोरोना संक्रमित मरीज की पत्नि एवं बच्चे सहित 43 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। प्रत्येक संपर्क में आये 57 लोगों में से 24 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कलेक्टर ने जिले में पेड क्वारेंटाइन सेंटर की जानकारी देते हुए बताया कि मनेन्द्रगढ में राजस्थान भवन स्टेषन रोड, हरियाणा भवन तहसील के सामने, अग्रसेन धर्मशाला सिविल कोर्ट के पास, श्री रामटेकचंद जैन धर्मषाला भगत सिंह चैक, वीणा लॉज रेल्वे फाटक रोड एवं सेंट्रल लॉज रेल्वे फाटक रोड में पेड क्वारेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं। कुल 132 व्यक्तियों की क्षमता है। इसी तरह बैकुण्ठपुर के मंगलम होटल को पेड क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां एसी एवं नान एसी कक्ष की सुविधा है। षासकीय कर्मचारियों की ड्यूटी भी इन क्वारेंटाइन सेंटरों में लगा दी गई है ताकि उन रह रहे लोगों की सतत निगरानी हो सके। - कोरिया 21 मई : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्षन में जिले के सभी क्वारेंटाइन सेंटरांे में भोजन, आवास, बिजली, पानी सहित सभी मूलभूत आवष्यकताओं का समुचित प्रबंध किया गया है। नगर निगम चिरमिरी की आयुक्त सुमन राज ने आज यहां बताया कि क्वारेंटाइन सेंटरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नियमित रूप से वहां रह रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। प्रतिदिन उन सेंटरों का सेनिटाईजेषन तथा टायलेट आदि का साफ सफाई किया जा रहा है।किसी भी व्यक्ति को रहने, खाने जैसी किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए अधिकारियों द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है। सुश्री राज ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए दूध, खिचडी आदि की भी व्यवस्था की जा रही है। उन सेंटरों में वहां के स्वयं सेवी संगठनों द्वारा भी विगत दिवस सहयोग करने की मंषा जाहिर की गई थी। इसी तारतम्य में आज स्वयं सेवी संगठनों द्वारा बडा बाजार में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में पोहा वितरण किया गया। वहीं एसईसीएल प्रबंधन द्वारा मिक्चर पैकेट का भी वितरण किया गया।
-
कोरबा 21 मई : कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरबा द्वारा रोजगार सहायता के इच्छुक अभ्यर्थियों का पंजीयन नवीनीकरण का कार्य अब वाट्सएप्प के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज के आधार पर किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी जे.पी. खाण्डे ने बताया है कि अब युवाओं को लॉक-डाउन अवधि में कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है, वे रोजगार पंजीयन के नवीनीकरण के लिए वाट्सएप्प नंबर 9109308593 पर अपने रोजगार पंजीयन कार्ड को भेजकर नवीनीकरण करा सकते है। इसके एक हफ्ते बाद अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय से ओरिजनल रोजगार पंजीयन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। लॉक-डाउन अवधि में कार्यालय की ओर से युवाओं के लिए यह सुविधा प्रारंभ की गई है। जिन आवेदकों को कैरियर कांउंसिलिंग एवं मार्गदर्शन की जरूरत हो वे जिला रोजगार अधिकारी के वाट्सएप नंबर 9109308593 पर संपर्क कर सकते हैं। -
पहली किश्त के रूप में 23 हजार 832 किसानों के खाते में सीधे पहंुचाई गई 17 करोड़ 85 लाख रूपये की राशिराजीव गांधी किसान न्याय योजना शुभारंभ कार्यक्रम में दिल्ली से श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुए शामिल
कोरबा 21 मई : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए वीडियो काॅनफ्रेंसिंग के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया। सांसद श्रीमती सोनिया गांधी और सांसद श्री राहुल गांधी नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शामिल हुए। श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से गरीब आदिवासी किसानों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है। कोरोना संकट की स्थिति में किसानों को सीधे उनके खाते में राशि देने की शुरूआत की। उन्होंने इस क्रांतिकारी योजना के लिये मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार के साथ ही प्रदेश के गरीबों, किसानों एवं मजदूरों को शुभकामनाएं दी। श्री राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने किसानों को मदद पहुंचाने के लिए उनके खाते में सीधे राशि दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ सरकार संकट के समय में, लोगों की मदद कैसे की जा सकती है, इसका देश को रास्ता दिखाया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमण्डल के सभी सहयागियों और छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी।छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों को खेती-किसानी के लिए प्रोत्साहित करने की देश में अपनी तरह की एक बडी योजना है। इस योजना के तहत कोरबा जिले के 23 हजार 832 किसानों को 67 करोड 62 लाख 79 हजार रूपए की राशि चार किश्तों में सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी। पहली किश्त के रूप में जिले के 23 हजार 832 किसानों को 17 करोड़ 85 लाख 27 हजार रूपये का भुगतान कर दिया गया है। राज्य शासन द्वारा किसानों को खेती किसानी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को खरीफ 2019 से धान तथा मक्का लगाने के लिए सहकारी समिति के माध्यम से उपार्जित मात्रा के आधार पर अधिकतम 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से अनुपातिक रूप से आदान सहायता राशि दी जा रही है।राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुभारंभ के मौके पर जिला पंचायत कोरबा के सभाकक्ष में विधायक तानाखार श्री मोहित राम केरकेट्टा, विधायक कटघोरा श्री पुरूषोत्तम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, महापौर नगर निगम कोरबा श्री राजकिशोर प्रसाद, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कटघोरा श्री रतन मित्तल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दीपका श्रीमती संतोषी दीवान, अध्यक्ष नगर पंचायत छुरी श्रीमती नीलम देवांगन, कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, एडीएम श्री संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत कोरबा श्री एस. जयवर्धन, आयुक्त नगर निगम श्री राहूल देव, उप संचालक कृषि श्री एम.जी.श्यामकुंवर एवं नोडल अधिकारी सहकारिता श्री सुशील जोशी मौजूद रहे।
मक्का उत्पाद किसानों को भी मिलेगा लाभ-राज्य सरकार ने इस योजना के तहत खरीफ 2019 में सहकारी समिति लैम्पस के माध्यम से उपार्जित मक्का फसल के किसानों को भी लाभ देने का निर्णय लिया है। मक्का फसल के आकड़े लिए जा रहे है। जिसके आधार पर आगामी किश्त में उनको भुगतान किया जाएगा। इस योजना में राज्य सरकार ने खरीफ 2020 से इसमें धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी, रागी तथा रबी में गन्ना फसल को शामिल किया है। सरकार ने यह भी कहा है कि अनुदान लेने वाला किसान यदि गत वर्ष धान की फसल लेता है और इस साल धान के स्थान पर योजना में शामिल अन्य फसल लेता हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें प्रति एकड़ अतिरिक्त सहायता दी जायेगी। -
महासमुंद 21 मई : नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया ने जिले के 05 हितग्राहियों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया है। इनमें श्रीमती रंभा देवी, लखनी चतुर्वेदानी, श्रीमती अश्वनी गायकवाड़, श्रीमती अहिल्या गायकवाड़, श्री रिखी राम निर्मलकर शामिल हैं। संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय के पास प्रस्तुत करना होगा, ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें। -
महासमुंद 21 मई : छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग के आदेशानुसार महासमुंद जिले में स्थित सभी उप पंजीयक कार्यालय महासमुंद, सरायपाली, बसना एवं पिथौरा को सप्ताह के प्रत्येक कार्य दिवस में दस्तावेज पंजीयन कार्य के लिए खोला जाएगा। जिला पंजीयक श्री दीपक मंडावी ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 04 मई से जिले के पंजीयन कार्यालयों को सीमित ढंग से खोलने की अनुमति दी गई थी। अब शासन की नई व्यवस्था के अनुसार जिले के सभी पंजीयन कार्यालय सप्ताह के सभी कार्य दिवस में दस्तावेज के पंजीयन के लिए खुले रहेगें। दस्तावेजों के पंजीयन हेतु प्रत्येक कार्य दिवस के लिए अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति एवं संस्था पूर्व में बनाई व्यवस्था के अनुसार ऑनलाईन अपाईटमेंट बुक करा सकते है। नगद भुगतान कम से कम हो इसके लिए ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था की गई है। दस्तावेज पंजीयन के इच्छुक पक्षकार विभाग के वेब पोर्टल https://epanjeeyan.cg.gov.in.IGRPortalWeb जाकर अपाईन्टमेंट बुक करा सकेंगे। अपाईन्टमेन्ट की बुकिंग के लिए विभाग द्वारा एक मोबाइल एप भी तैयार किया गया है जो कि एंड्रायड मोबाईल उपयोगकर्ता के लिए गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है। ऑनलाइन अपाईन्टमेंट स्लाट बुक करने के पश्चात ही पक्षकार कार्यालय में उपस्थित हो सकेंगे। ऑनलाइन अपाईन्टमेंट स्लिप दिखाने पर ही पंजीयन कार्यालय में प्रवेश की अनुमति होगी। अपाईटमेंट के आधार पर नकल एवं खोज की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। इस व्यवस्था में दस्तावेजों के नकल खोज वाले आवेदक को ऑनलाईन अपाईटमेंट लेना होगा और निर्धारित समय पर उपस्थित होकर शुल्क जमा कर दस्तावेज प्राप्त करना होगा। बिना मास्क के किसी पक्षकार अथवा वाहनों को पंजीयन कार्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पक्षकारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। उपस्थित होने वाले व्यक्तियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप को इंस्टाल कर चालू रखना होगा ताकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जानकारी हो सके। पक्षकार एवं वाहनों के अलावा अन्य व्यक्तियों को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मुख्यालय में दीगर तहसील की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध होगा। ई-स्टाम्प की व्यवस्था के लिए जिले में अधिकृत ई-स्टाम्प वेंडर को विक्रय की अनुमति दी गई है। -
महासमुंद 21 मई : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय महासमुन्द द्वारा पूर्व में विभिन्न पदों का पदवार पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी, जिसमें अभ्यर्थियों से अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए थे। निर्धारित तिथि तक प्राप्त दावा-आपत्ति आवेदनों का निराकरण चयन समिति द्वारा पदवार निराकरण सूची जारी किया गया है। निराकरण सूची जिले की वेबसाईट ूूूण्उंींेंउनदकण्हवअण्पद में एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुन्द के सूचना पटल पर चस्पा की गई हैं। -
महासमुंद 21 मई : रायपुर संभाग के कमिश्नर श्री जी आर चुरेन्द्र ने कल शाम जिले में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होंने महासमुंद विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल झलप में बनाए गए क्वारेन्टाइन सेन्टर का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि झलप के क्वारेंटाईन सेंटर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लाॅकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे 137 प्रवासी श्रमिकों को क्वारंेटाईन किया गया हैं, जिसमें ओड़िशा, आंध्रप्रदेश एवं महाराष्ट्र से आए प्रवासी श्रमिक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने ढांक में बनाए गए क्वारेंटाईन संेटर का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने पिथौरा विकासखंड के ग्राम मुड़ीपार, पिथौरा के सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय रणजीत सिंह कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्याालय के क्वारेंटाईन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रवासी श्रमिकों से उनके स्वास्थ्य सुविधाएं, मिल रहे भोजन के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान प्रवासी श्रमिकों ने क्वारेंटाईन समय के बाद उन्हें रोजगार उपलब्ध करानें का अनुरोध किया। इस पर उन्होंने संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रवासी श्रमिकों ने बताया कि क्वारेंटाईन संेटर पर मैनेजमेंट कमेटी के माध्यम से सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। यहां रूके लोगों ने भी संतुष्टि व्यक्त की। संभागायुक्त ने कोरोना के बचाव के लिए शासन के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के साथ-साथ सामाजिक दूरी, दिनचर्या में परिवर्तन, खाली समय पर प्रेरक पुस्तकें, पत्रिका पढ़नें एवं विशेष सावधानियां बरतनें, स्वच्छता एवं वृहद वृक्षारोपण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संभागायुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए की गई व्यवस्था की सराहना की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी ़महासमुंद श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं पिथौरा अनुविभागीय अधिकारी श्री बी.एस. मरकाम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, क्वारेंटाईन सेंटर के नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
महासमुंद 21 मई : जिले के सरायपाली विकासखंड में पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम के विकासखंड प्रभारी श्री आई.पी.कश्यप के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी श्री अनिल कुमार प्रधान तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री यशवंत कुमार चैधरी के द्वारा इसका लाभ लेने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग की ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल सीजीस्कूल डाट इन अंतर्गत पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम में विद्यार्थियों के पढ़ाई को नियमित जारी रखने का एक सशक्त माध्यम के रूप में कार्य कर रहा है, जहां बच्चे अपनी रुचि के साथ-साथ आनलाइन क्लास में शामिल हो रहे हैं। वहीं शिक्षकों के लिए भी एक नया अवसर है कि इस लाकडाउन ग्रीष्मावकाश काल में भी बच्चों के लिए पीपीटी स्लाइड आदि बनाकर डिजीटल प्लेटफार्म से जुड़कर प्रभावी रूप से शिक्षण करने और बच्चों के साथ घुल-मिलकर सीखने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं।
शिक्षकों द्वारा सीखने की प्रक्रिया को सहज और आकर्षक बनाया जा सके इस दिशा में सतत् कार्य योजना बना रहे हैं। सीमित समय में अवधारणा स्पष्टता, समझ शक्ति के विकास करने एवं परस्पर संवाद बना रहे इसके लिए शिक्षकों के साथ पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम की टीम काफी प्रयासरत हैं। इसके साथ ही साथ विद्यार्थियों के समस्या, शंका समाधान भी किया जा रहा हंै, जिससे विषय वस्तु में अवरोध को दूर किया जा सके और आगे बढ़ने में सहयोग मिल सके। इस कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल के बच्चों की सहभागिता बढ़ रही है। शिक्षकों द्वारा दिए गए गृह कार्य असाइनमेंट पूरा कर विद्यार्थी अपने शिक्षकों तक आनलाईन पहुंचा रहे हैं, जिस पर शिक्षक अपनी अभिमत सुधारात्मक टीप के साथ दे रहे हैं।
बताया गया कि बच्चों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से आनलाइन क्लास लेने का सिलसिला जारी है, जिसमें स्कूल के शिक्षक चन्द्रभानू पटेल के द्वारा सामाजिक विज्ञान एवं अंग्रेजी की विभिन्न टापिक्स पर नियमित कक्षाएं ले रहे हैं वहीं अनुसूया के द्वारा पर्यावरण अध्ययन, माधव प्रसाद पंडा द्वारा विज्ञान विषय एवं चंद्रशेखर पटेल द्वारा गणित साथ ही तेजकुमारी भोई अंग्रेजी ,यशवंत चैधरी द्वारा विज्ञान एवं नैतिक शिक्षा ,दया नायक द्वारा गणित, शशिभूषण रावल सामजिक विज्ञान ,हेमसागर चैहान द्वारा विज्ञान,संदीप कुमार भोई द्वारा विज्ञान विषय एवं सविता पटेल द्वारा गणित विषय के टापिक्स पर ज्ञानवर्धक आनलाइन क्लास लिया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला प्रभारी डॉ.जया भारती चन्द्राकर ,जिला शिक्षा अधिकारी राबर्ट मिंज, सहायक संचालक सतीश नायर एवं हिमांशु भारतीय, एपीसी पी.सी. पुरोहित, जिला नोडल अधिकारी विवेक कुमार वर्मा के सहयोग एवं मार्गदर्शन में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। -
महासमुंद 21 मई : जिला कार्यालय परिसर में आज यहां सुबह 11 बजे कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई। इस अवसर पर ’’हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में द्वढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेतेे है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे की शपथ कर्मचारियों द्वारा ली गई। साथ ही हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शक्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुचानें वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय सहित कलेक्टर कार्यालय परिसर के संबंधित विभिन्न शाखाओं एवं विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। इसके अलावा जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई गई। -
पहली किश्त के रूप में 130 करोड़ 38 लाख 57 हजार रूपए किसानों के खाते में डाले गएमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ
महासमुंद 21 मई : देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में वीडियो काॅन्फ्रंेसिंग के जरिए किसानों के लिए आज पूरे प्रदेश में ’राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी भी वीडियो काॅन्फ्रंेसिंग के जरिए जुड़े रहे। प्रदेश के किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना से जिले के एक लााख 28 हजार 642 किसानों को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि कृषि में पर्याप्त निवेश एवं कास्त लागत में राहत देने राज्य शासन द्वारा कृषि आदान सहायता के लिए ’राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ की शुरूआत की गई है। योजना के तहत खरीफ मौसम के धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी, रागी तथा रबी में गन्ना फसलों को शामिल किया गया है। योजना के शुभारंभ अवसर पर विशेष रूप् से बसना विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नन्द, खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव, महासमुंद नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्राकर, कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद रहंे।
कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में जिले के एक लाख 28 हजार 642 किसानों ने कुल 72 लाख 60 हजार 67 क्विंटल धान उपार्जित किया। अब अंतर राशि 496 करोड़ 70 लाख 74 हजार रूपए उन्हंे राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत चार किश्तों में मिलेगी। आज योजना के शुभारंभ अवसर पर पहली किश्त के रूप में विपणन संघ द्वारा 26.25 प्रतिशत यानि 130 करोड़ 38 लाख 57 हजार रूपए की राशि जिले के एक लाख 28 हजार 642 किसानों के बैंक खाते में डाली गई।