- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग 11 मई : कोविड 19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु निगम क्षेत्र में सैनिटाइजिंग का कार्य निरंतर रूप से जारी है, निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला सभी वार्डों तथा गली मोहल्लों के साथ ही दुकान, बाजार क्षेत्र को टैंकर एवं हैन्ड स्प्रे के द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनेटाइज करने का कार्य प्रतिदिन कर रहे हैं। निगम प्रशासन की आमजन से अपील है कि आवश्यक कार्य से घरों से निकलने के दौरान मास्क या अन्य आवश्यक उपाय करते हुए चेहरे को ढके तथा सोशल डिस्टेंस जरूर मेंटेन करें।
निगम क्षेत्र अंतर्गत शंकर खटाल के पास आदर्श नगर सुलभ के पास, तेलगु मोहल्ला, रूई गली, बकरी लाईन, ईमाम बाड़ा, युग निर्माण स्कूल, संतोषीपारा डॉक्टर श्रीवास्तव लाइन, केशव मेमोरियल स्कूल लाइन, चैहान आटा चक्की लाइन, इंडियन कान्वेंट स्कूल लाइन, मौजी होटल लाइन, गणेश चैक लाइन, संतोषी पारा शासकीय स्कूल के आस-पास, प्रजापति लाईन के पीछे, बैकुंठधाम गुप्ता हाउस, नवीन किराना स्टोर के पास, सूर्यानगर, शीतला बस्ती, भगत सिंह चैक, बिहारी मोहल्ला, शिव मंदिर लाइन, पीपल पेड़ लाइन, पप्पू यादव लाइन, न्यू संतोषी पारा मजार लाइन, चैहान गली, छावनी, बापूनगर, बालाजी नगर, दुर्गा मंदिर, क्रांति मार्केट, शास्त्री नगर, गौतम नगर, चन्द्रशेखर नगर, शांतिनगर, अम्बेडकर नगर, राजीव नगर, कुरूद बस्ती, वृन्दानगर, शास्त्रीनगर, हाउसिंग बोर्ड, घासीदास नगर सहित विभिन्न स्थानों पर निगम के स्वच्छता कर्मचारियों ने सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल को टैंकर व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से छिड़काव कर सेनेटाइज करने का कार्य किया। - दुर्ग 11 मई : नगर निगम मुख्य कार्यालय के साथ ही जोन कार्यालयों में भी थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था महापौर एवं विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर कर दी गई है। नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय एवं जोन कार्यालय में एक तिहाई कर्मचारी रोस्टर सिस्टम के तहत विभिन्न कार्यों में लगे हुए जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग के उपरांत ही प्रवेश दिया जा रहा है। निगम मुख्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्य संचालित हो रहे है। संपत्तिकर, जलकर, पेंशन शाखा, भवन अनुज्ञा शाखा, स्वास्थ्य विभाग, योजना शाखा, राजस्व विभाग, सचिवालय, जनसंपर्क विभाग, डाटा सेंटर, लेखा विभाग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, शिक्षा विभाग, जल विभाग सहित अन्य विभागों में रोस्टर सिस्टम से अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि जनता के महत्वपूर्ण कार्य में कोई बाधा न आए! स्वच्छता से संबंधित, पेयजल से संबंधित, खाद्य सामग्री से संबंधित एवं कुछ जरूरी कार्यों में लगे अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा लॉक डाउन में नियमित रूप से काम किया जा रहा है। निगम मुख्य कार्यालय में सुरक्षाकर्मी एवं जोन कार्यालय में स्वच्छता विभाग के कर्मचारी कार्यालय में आने जाने वाले नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे है।
निगम के सुरक्षाकर्मी एवं स्वच्छता कर्मचारी आवश्यक कार्य से आने वाले लोगों को ही प्रवेश दे रहे हैं और उनकी भी थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं, शिकायतकर्ताओं के लिए अलग से शिकायत पेटी की व्यवस्था की गई है जिन्हें मुख्य कार्यालय के भीतर प्रवेश की आवश्यकता नहीं है वह बाहर से ही अपनी समस्या एवं शिकायत पेटी में डाल सकते हैं। शहर में अत्यावश्यक सेवा के लिए निगम के कर्मचारी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं, तथा मुख्य कार्यालय सहित जोन के अधिकारी/कर्मचारी लॉक डाउन में अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे है। जहां पर भी कर्मचारी बैठकर कार्य कर रहे हैं उन स्थलों को सैनिटाइजिंग किया जा रहा है।
कार्यालयों के खिड़की, दरवाजे, टेबल, कुर्सी में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है एवं निगम कार्यालय आने के दौरान अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंस का मेंटेन करते हुए मास्क का भी उपयोग किया जा रहा है, इस बाबत समय-समय पर निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। निगम में टैक्स पटाने आने वाले लोगों के लिए पृथक से काउंटर तैयार किए गए ताकि सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जा सके, नागरिकों एवं करदाताओं के लिए प्रवेश द्वार के समीप ही कुर्सियों की व्यवस्था की गई ताकि लोगों की भीड़ विभागों में अधिक न बढ़े। - दुर्ग 11 मई : भिलाई निगम द्वारा निगम क्षेत्र के निस्तारी वाले तालाबों में जलभराव के पूर्व आसपास की सफाई कराई जा रही है, ताकि तालाबों में बाहर से गंदगी न आए। वार्ड 16 के तालाब में जलभराव किया जा रहा है जहां झिल्ली, पन्नी एवं अन्य ठोस पदार्थ के कचरों को रोकने निगम की ओर से जाली लगाया जा रहा है। ग्रीष्म ऋतु में आमजन को निस्तारी की समस्या न हो तथा आसपास के क्षेत्रों का वाटर लेवल बना रहे इसके लिए निगम क्षेत्र के तालाबों से झिल्ली, पन्नी व कचरे को निकालकर साफ किया जा रहा है। तालाब में साफ पानी का भराव हो इसके लिए नहर किनारे भी सफाई कराई जा रही है। कुछ जोन में कैनाल की भी सफाई कराई गई है ताकि जलभराव में रुकावट न हो। तालाबों में जलभराव पश्चात जल शुद्धिकरण के लिए एलम आदि की व्यवस्था की जा चुकी है। जोन 02 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा ने बताया कि भिलाई निगम क्षेत्र के लोगों के निस्तारी की व्यवस्था को बेहतर बनाने निगम प्रशासन द्वारा जोन क्षेत्रों के कैनाल एवं तालाबों की सफाई के पश्चात बड़े नालियों में जाली लगाई जा रही है, जिससे झिल्ली, पन्नी व अन्य कचरों को तालाब में फैलने से रोका जा सके। आज वार्ड 16 के नकटा तालाब व ढौर तालाब में जलभराव किया गया। तालाब में जलभराव से क्षेत्र के नागरिकों को निस्तारी के लिए सहुलियत होगी।
इन तालाबों की हो गई सफाई -
जोन के स्वच्छता अधिकारियों ने बताया कि तालाबों के आसपास फैली गंदगी, झिल्ली, पन्नी व अन्य कचरे को निकाला जा रहा है। इसके अलावा आवागमन के लिए तालाब के समीप के स्थलों सफाई किया जा रहा है। वार्ड 28 के दर्री तालाब, वार्ड 21 श्यामनगर, वार्ड 27 के घासीदास नगर तालाब, जोन कं. 01 में वार्ड 01 शीतला तालाब, वार्ड 02 स्मृतिनगर तालाब, वार्ड 03 भेलवा तालाब, वार्ड 04 संजयनगर तालाब, वार्ड 07 दाउबाड़ा तालाब, हुडको तालाब, आल्हा बंद तालाब, जोन कं. 02 में वार्ड 27 घासीदास नगर तालाब, कुरूद बस्ती वार्ड 16 में शीतला तालाब, नकटा तालाब, ढौर तालाब, केम्प तालाब, जोन कं. 03 में वार्ड 21 बैकुंठधाम तालाब, श्यामनगर तालाब व सेक्टर 02 तालाब, जोन कं. 04 में दर्री तालाब व सूर्यकूंड तालाब की सफाई हो चुकी है। - - विधायक श्री अरुण वोरा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए होगा सतत कार्य
दुर्ग 11 मई : कोरोना वायरस के संक्रमण को शहर में रोकने के लिए आज युद्धस्तर पर सैनेटाइजेशन मार्च निगम द्वारा किया गया। विधायक श्री अरुण वोरा एवं महापौर श्री धीरज बाकलीवाल के निर्देशन में यह कार्य हुआ। बाजार के खुलने से पूर्व अलसुबह यह कार्य कर लिया गया ताकि बाजार जब खुले तो सैनेटाइजेशन की वजह से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके। विधायक श्री अरुण वोरा ने बताया कि सैनेटाइजेशन ड्राइव बेहद आवश्यक है ताकि संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जा सकें। इसके साथ ही जरूरतमंदों की मदद के लिए भी हम कार्य कर रहे हैं। महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने कहा कि दुर्ग के नागरिकों की मदद से हम कोरोना संक्रमण की पूरी तरह से रोकथाम में सफल होंगे।
कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु देश व्यापी लॉकडाउन के तीसरे चरण में रियायत की घोषणा के बाद अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के 45 दिन बाद खुलने से जनता की चहलकदमी बढ़ने से 60 वार्डों के दुकानों व सार्वजनिक स्थानों पर विधायक श्री अरुण वोरा व महापौर श्री धीरज बाकलीवाल के द्वारा युद्ध स्तर पर सेनेटाइजशन मार्च किया गया। जिसमें शनिचरी बाजार से इंदिरा मार्केट, होते हुए फरिश्ता काम्प्लेक्स सहित शहर के सभी प्रतिष्ठानों में दुकानों के ताला खुलने के पूर्व सुबह से ही वृहद स्तर पर सेनेटाइजशन कराया गया। मुख्य बाजार स्थल को सेनेटाइज करने फायर ब्रिगेड वाहन, टैंकर व पोर्टेबल स्प्रेयर मशीन की लगभग 10 गाड़ियों में हजारों लीटर सेनेटाइजर का स्प्रे किया गया।विधायक श्री अरुण वोरा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है इससे बचने के लिए सावधानी ही एक मात्र उपाय है जिसके लिए शहर में सेनेटाइजशन मार्च निकाल कर महा अभियान की शुरुवात की गई है इसके अंतर्गत हर वार्ड के गली मुहल्लों को भी सेनेटाइज कराया जाएगा। लॉक डाउन के प्रथम चरण से ही कोई भूखा ना रहे का उद्देश्य लेकर लगातार कार्य किया गया है, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने कहा कि दुर्ग निगम ने शहर को कोरोना मुक्त रखने के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य किया है। सफाई और सेनेटाइजशन कार्य लगातार कराया जाएगा। - दुर्ग 11 मई : केस 1 - ग्राम खर्रा के निवासी देवनारायण राय नागपुर के पास के गांव में ईंटभट्ठे में काम करते हैं। लाकडाउन के दौरान वहां पंचायत ने उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। उनके साथ 28 लोग और भी इसी तरह से ईंटभट्ठे में काम करते थे। लाकडाउन के तीसरे चरण में जब यह सुना कि मजदूरों के लिए घर जाने में लगी पाबंदियां हटा ली गई हैं उन्होंने भी निर्णय किया कि अब घर चलेंगे। मालवाहक गाड़ियों में लिफ्ट लेकर वो बार्डर पहुंचे। इसके बाद कभी लिफ्ट मिल गई तो कभी थोड़ा सफर पैदल तय कर लिया। भिलाई-चरौदा में बने श्रमिक सहायता केंद्र में इन सभी 28 मजदूरों को नाश्ता कराया गया। फिर उन्हें सूखा राशन उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर श्री अंकित आनंद एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार के निर्देश पर इन्हें बलौदाबाजार में इनके घरों तक पहुंचने के लिए बस की व्यवस्था की गई। उनकी सुरक्षित वापसी हुई या नहीं, यह जानने के लिए श्री राय के नंबर पर फोन लगाया गया। उन्होंने बताया कि वे अपने गांव में बने क्वारंटीन सेंटर में पहुंच गए हैं। पूरे रास्ते भर में जिला प्रशासन के श्रमिक सहायता केंद्रों में जिस तरह से सहायता मिली, वो हमेशा याद रहेगी। इसके बगैर छोटे बच्चों को साथ लेकर अपने घर पहुंचना मुश्किल हो जाता।
केस 2- गोपाल महतो मुंबई में मजदूरी करते हैं। वो झारखंड जाने निकले। गोपाल ने बताया कि रास्ता लंबा था और मन में बहुत दुविधा थी लेकिन अब तक बहुत कुशलता से पहुंच गया हूँ। छत्तीसगढ़ राज्य का अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि बैरियर में मेरी मेडिकल जांच की गई। इसके बाद श्रमिक सहायता केंद्र में मैंने नाश्ता किया। फिर दुर्ग में श्रमिक सहायता केंद्र में रूका। यहां मुझे नाश्ता कराया गया, रास्ते के लिए सूखी खाद्य सामग्री दी गई। लंबी दूरी में जब सारे रेस्टारेंट बंद हैं इस तरह शासन द्वारा सहायता केंद्र खोला जाना बहुत अच्छा है।
केस 3- अंजोरा नाके में जिला प्रशासन ने दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों के लिए बस उपलब्ध कराई। वहीं एडीशनल एसपी श्री रोहित झा एवं सीएसपी श्री विवेक शुक्ला ने नाश्ते के पैकेट श्रमिकों को दिए। इन सभी को अपने गृह ग्राम तक छोड़ने के लिए बस का इंतजाम किया गया। वर्धा में चना तोड़ने का काम करने श्यामलाल ने बताया कि चना तोड़ने गए थे लाकडाउन लग गया। भरोसा था कि अपने प्रदेश की सीमा तक पहुंच गए तो आगे भी अपने लोगों की मदद से पहुंच जाएंगे। अब यहां बस मिल गई है आगे के सफर की कोई दिक्कत नहीं रही।
दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को यात्रा के दौरान किसी तरह से खाने-पीने की दिक्कत न हो और उचित ट्रांसपोर्टेशन मिले, इसके लिए शासन ने महत्वपूर्ण स्थलों पर श्रमिक सहायता केंद्र स्थापित किए हैं। इन केंद्रों में नाश्ते के साथ सूखा राशन दिया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। उल्लेखनीय है कि अंजोर नाके पर, गंडई नाके पर और प्रत्येक नगर निगम की सीमा पर श्रमिक सहायता केंद्रों का संचालन किया जा रहा है जहां श्रमिकों की सभी तरह की परेशानियों का हल करने निर्देश दिए गए हैं। अलग-अलग रूट में बसों एवं अन्य छोटे वाहनों के माध्यम से श्रमिकों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है। -
महासमुंद 11 मई : जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों मे खाद एवं बीज का पर्याप्त भंडारण किया जा चुका है। जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री नायक ने बताया कि सभी कृषक सहकरी समितियों से खाद एवं बीज प्राप्त कर सकते है। अभी तक जिले के समितियों में खाद का भडारण 17 हजार 240 टन हुआ है वितरण 05 हजार 224 टन है। इसी प्रकार बीज का भंडारण 27 हजार 204 क्विन्टल एवं वितरण 03 हजार 990 क्विन्टल है । जिले के सहकारी समितियों से 10 हजार 461 कृषको द्वारा 3581.35 लाख नगद ऋण खाद 647 लाख बीज 71.76 लाख रूपये ऋण प्राप्त कर चुके है।
कोरोना महामारी के चलते कृषको से अपील की है कि वे जल्द से जल्द खाद बीज का उठाव कर लेवे ताकि बाद में भीड़ से बचा जा सके फसल बीमा ऐच्छिक - पिछले वर्ष में सभी ऋण लेने वाले कृषको का फसल बीमा अनिवार्य था जो 31 जुलाई तक ऋण लेते थे किंतु इस वर्ष खरीफ 2020 में ऋणी कृषको के लिये फसल बीमा ऐच्छिक है एवं खरीफ 2020 के लिये बीमा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2020 है | ऋण लेने वाले कृषको को फसल बीमा हेतु सहमति, असहमति पत्र देना होगा जो ऋण प्राप्त करते समय अथवा अंतिम तारीख के 07 दिवस पूर्ण सहमति, असहमति पत्र समिति में जहां से ऋण प्राप्त किये है जमा करना अनिवार्य होगा। अंतिम तारीख के पश्चात फसल बीमा नहीं किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय हैं कि पिछले खरीफ 2019 का फसल बीमा क्षतिपूर्ति एक लाख 37 हजार 473 कृषको का 44 करोड़ 73 लाख रूपए प्राप्त हुआ है जो उनके बैंक खातों में जमा हो चुका है। - सुभाष गुप्ताशारीरिक दूूरी से लेकर एकल ग्राहक प्रवेष को सुनिष्चित करेंगे बैंक प्रबंधक
सूरजपुर 11 मई : नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य शासन द्वारा जारी दिषा-निर्देषों के परिपालन में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा बैंकों तथा एटीएम के संचालन एवं व्यवस्था के लिए दिषा-निर्देष जारी किये है। जिसमें समस्तएटीएममषीन की सुविधा के साथ गार्ड उपलब्ध कराने के साथ सेनिटाईजर व टिषु पेपर की व्यवस्था करने, एटीएम में एक समय में एक ही व्यक्ति प्रवेष दिये जाने, एटीएम मशीन के उपयोग पश्चात् टिश्यू पेपर में सेनिटाईजर लेकर उपयोग किये गये स्थान पर साफ किये जाने हेतु व्यक्ति को जागरुक करने, बैंक शाखाओं में एक समय में 5 से अधिक ग्राहक अंदर प्रविष्ट न हो ऐसी व्यवस्था करने, बैंक शाखा में ग्राहकों के लिए प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजर की व्यवस्था करने एवं प्रत्येक ग्राहक को हाथ साफ करके ही प्रवेश दिये जाने निर्देषित किया है। उन्होंने बताया है कि सभी निर्देषों का पालन बैंकों एवं एटीएम के शाखा प्रबंधक का दायित्व होगा जिसको सुनिष्चित करने के लिए समस्त शाखा प्रबंधकों को आदेषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त सोषल डिस्टेंस को प्रभावषील बनाने के लिए कलेक्टर श्री सोनी ने अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर0एन0 नायक को जिले के चेम्बर आफ कामर्स के सदस्यों से संपर्क कर डिजिटल प्लेटफार्म तथा मोबाईल बैंकिग, नेट बैंकिंग, एनईएफटी, भीमएप जैसी डिजिटल व्यवस्था को बढ़ावा देने कहा है। - सुभाष गुप्ता
जिले से 85798 विद्यार्थी ले रहे आॅनलाईन पढ़ाई सुविधा का लाभ
सूरजपुर 11 मई : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ’’पढ़ई तुहर दुआर’’ आॅनलाइन कक्षा का क्रियान्वयन कलेक्टर श्री दीपक सोनी के नेतृत्व मे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद राय, जिला मिशन समन्वयक श्री शशीकांत सिंह के मार्गदर्शन मे जिले में सफल रूप से किया जा रहा है। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रदेष में किये गये लाॅकडाउन समय में विद्यार्थी घर पर ही सुगमता से षिक्षा प्राप्त कर रहें हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले मे 1978 शासकीय प्राथमिक, पूर्वप्राथमिक , हाई स्कूल एवं हायरसेकेण्डरी स्कूल को वर्चृुअल क्लास के रूप मे पंजीयन किया गया है जिससे 5204 शिक्षक एवं 85798 विद्यार्थींजोडे गये हंै। सभी बच्चो को होमवर्क राज्य से दिया जा रहा है, विद्यार्थियों के द्वारा होमवर्क करने के उपरांतजाच के लिए आॅनलाईन अपलोड किया जा रहा है। जिले से प्राथमिक शाला से हायरसेकेण्डरी स्कूल तक के सभी विद्यार्थीयो को आॅनलाईन पोर्टल से जोडने के साथ-साथ जिले से सप्ताहिक टाईम टेबल जारी किया जा रहा है, जिससे नवाचारी शिक्षक श्री नवीन जयसवाल, श्री धर्मेन्द्रगोजे, श्री दिनेश कुमार साहू, श्रीमती सोनाली लश्कर, श्री दिलीप बाॅधे, विणापाटकर, एंम बी डहरिया के द्वारा भुगोल, भौतिक शास्त्र, रसायन, जीवविज्ञान, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, समा.विज्ञान विषय का अध्यापन सिसको वेबक्स के माध्यम से फेसटुफेस निरंतर क्लास लेने के साथ ही साथ विद्यार्थियो के द्वारा किये जा रहे प्रश्न या शंका का समाधान भी प्रतिदिन किया जा रहा है।
जिले स्तर पर टेलीग्राम ग्रुप प्राथमिक, पूर्वप्राथमिक एवं हाई स्कूल, हायरसेकेण्डरी स्कूल के लिए दो अलग-अलग ग्रुप बनाया गया है। जिसमे जिले के उत्कृष्ठशिक्षको के द्वारा आडियो,विडियो, कन्टेन्ट बनाकर शेयर किया जा रहा है, इन सभी को शिक्षकों द्वारा विभिन्न विद्यालयवार गठित ग्रुपों में विद्यालय के विद्यार्थियों को भेजा जा रहा है। इसकी सतत् मानिटरिंग संकुल स्तर, ब्लाॅक स्तर पर विकासखंडषिक्षा अधिकारी व बी.आर.सी एवं जिला स्तर पर नोडल अधिकारी श्रीमती लता बेक सहायक संचालक षिक्षा विभाग द्वारा नियमित तौर पर किया जा रहा है। इस दौरान किसी भी तरह की खामियां सामने आने पर डीएमसी व डीईओ द्वारा सुधार कर छात्रों को सहजता से विषयवार आॅनलाईन पद्धति से अपनी पढ़ाई पूरी करने में सहयोग किया जा रहा है। वहीं शासन की इस अभिनव पहल से लाॅकडाउन में घरेलु परिवेष पर भी इसका असर पड़ा है। घर के परिजन रूचि लेकर अपने बच्चों की पढ़ाई में ध्यान देने से शैक्षणिक परिवेष घरो में निर्मित हो रहा है। इसके लिए परिजन शासन एवं प्रषासन के कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित कर रहे हैं। -
किसानों से जुड़ी शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं खाद बीज भंडारण की अद्यतन स्थिति की ली जानकारी
कोरिया 11 मई : कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कृषि से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से किसानों से जुड़ी शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं खाद बीज भंडारण की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक के दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोरिया जिले में विपणन संघ के गोदाम में 9431 मीट्रीक टन खाद का भंडारण हो गया है। जिले के सहकारी समितियों में 5602ण्89 मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया है। जिले में समस्त 23 आदिम सहकारी समितियों में कुल 4139ण्7 क्विंटल धान बीज का भंडारण हो गया है। सभी किसान खरीफ फसल हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कोरिया की समस्त शाखाओं से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर नगद ऋण ले सकते हैं।
बैठक में कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारी से माह जून के राशन भंडार की जानकारी प्राप्त की तथा छुटे हुए परिवारों का राषनकार्ड शीघ्र बनाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत चना भंडारण एवं वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी से बाड़ी विकास के संबंध में मनरेगा एवं डीएमएफ से स्वीकृत सभी कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी से पशुओं के टीकाकरण कार्य में तेजी लाने तथा जून के प्रथम सप्ताह तक टीकाकरण कार्य को पूरा करने के के निर्देश दिये। बैठक के दौरान खाद्यए कृषिए सहकारिताए पशुपालनए मतस्यए उद्यानिकीए कृषि विज्ञान केन्द्रए बीज निगमए मार्कफेडए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। -
कोरिया 11 मई : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल की अनुशंसा पर कलेक्टर ने जिले के विकासखंड खड़गवां एवं मनेन्द्रगढ़ में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु सेनेटाईजर एवं मास्क निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से ग्राम पंचायत खड़गवां, नगर पालिक निगम चिरमिरी, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ एवं नगर पंचायत झगराखाण्ड में सेनेटाईजर एवं मास्क निर्माण कार्य किया जायेगा। कलेक्टर ने संबंधित क्रियान्यवन एजेंसी को उक्त निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिये हैं। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत खड़गवां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिक निगम चिरमिरी के आयुक्त, नगर पालिका परिशद मनेन्द्रगढ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगर पंचायत झगराखाण्ड के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को संबंधित क्षेत्र के लिए क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।
-
2102 शिक्षकों एवं 1790 शिक्षा दूतों के द्वारा वाट्सअप गु्रप के माध्यम से दी जा रही शिक्षा1175 स्कूलों के 10312 बच्चे हो रहे लाभांवित
जशपुरनगर 11 मई : नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन की परिस्थिति में जिले के छात्र-छात्राए स्कूल फ्राॅम होम के माध्यम से अपना पढ़ाई कर रहे है। जीवन की चुनौतियों का कुशलता से सामना करने के लिए शिक्षा ऐसा सशक्त माध्यम है, जिससे समाज के साथ-साथ देश का विकास और प्रगति का मार्ग प्रषस्त होता है। जिले में शिक्षा के स्तर को और आगे बढ़ाने तथा आसान बनाने के लिए जिला प्रषासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराने के उद्देष्य से स्कुल फ्रॅाम होम योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों द्वारा सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए विषयवार व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है। शिक्षक द्वारा पाठ्यक्रम से संबन्धित व्याख्यान का आडियो-वीडियो क्लिप बनाकर व्हाट्सअप ग्रुप में डाल दिया जाता है साथ ही बच्चों की षंकाओं एवं समस्याओ का निराकरण भी ग्रुप के माध्यम से शिक्षिकों द्वारा किया जा रहा है। इस ग्रुप के माध्यम से बच्चों को सभी प्रकार के दैनिक गृहकार्य देते हुए बच्चों का विषय के ज्ञान का परीक्षण भी किया जा रहा है एवं परीक्षा परिणाम की जानकारी भी बच्चों को ग्रुप के माध्यम से दी जा रही है।
जिला षिक्षा अधिकारी श्री एन. कुजूर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में संचालित 135 संकुलो के 1175 स्कूलो में स्कूल फ्रॅाम होम योजना का सफलतापूर्वक संचालन किया गया है। जिनमें कक्षा एक से लेकर 12वी तक के 10312 बच्चें सम्मिलित है। इन बच्चों में जिले के प्राथमिक षाला कक्षा पहली के 919, कक्षा दूसरी के 1098, कक्षा तीसरी के 1229, चैथी के 1250 एवं कक्षा पांचवी के 1375 बच्चें षामिल हैै। इसी प्रकार मिडिल स्कूल के कक्षा छठवीं के 905, कक्षा सातवीं के 984, एवं कक्षा आठवीं के 1073 बच्चेें ग्रुप से जुड़े है। हाई स्कुल के 9वीं कक्षा के 179 बच्चें, एवं दसवीं कक्षा के 485 विद्यार्थी षामिल है। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी के कक्षा 11वी के 254 एवं कक्षा 12वीं के 594 बच्चें स्कूल फ्राॅम होम योजना से जुडकर अपना पढ़ाई घर बैठे ही बिना किसी रूकावट के जारी रखे हुए है। श्री कुजूर ने बताया कि इन सभी विद्यार्थियों को 2102 षिक्षको एवं 1790 षिक्षा दूतों की माध्यम से व्हाट्सअप ग्रुप द्वारा नियमित अध्ययन-अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि जिले के षेष विद्यालयों को भी स्कूल फॅ्राम होम योजना से जोड़ने का प्रयास जारी है ताकि षेष बच्चे भी इस योजना से जुड़कर अपना पढ़ाई जारी रख सकें। - जषपुरनगर 11 मई : महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय परियोजना, सखी वन स्टाप सेंटर, नवा बिहान कार्यालय, आईसीपीएस एवं संम्पे्रषण गृह तथा 5 अन्य बालगृह को सेनेटाईज किया गया।
-
बलरामपुर 11 मई : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर तहसील में खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों में लगातार बढ़े हुये कीमतों में खाद्य पदार्थ एवं पान मसाला विक्रय होने की सूचना खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को मिल रही थी, जिस पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी श्री नितेश कुमार मिश्रा द्वारा राजपुर के दुकानांे का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
निरीक्षण के दौरान निशांत एजेंसी, विकास किराना, निहारिका स्टोर्स, बंटी किराना दुकान में बिना बिल व्हाउचर के लगभग 20 हजार रूपये का पान मसाला जब्त किया गया, साथ ही कृष्णा जनरल स्टोर्स को बिना लायसेंस के दुकान का संचालन करते पाये जाने पर सील कर दिया गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी श्री मिश्रा ने कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम हेतु सभी दुकानदारों को समझाईस दी कि दुकान के सामने ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुये सामग्री विक्रय करें। - बलरामपुर 11 मई : कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है। कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु लाॅकडाउन के दौरान आपातकालीन चिकित्सा सेवा अथवा अन्य अत्यावश्यक कार्यों हेतु जिले अथवा राज्य से बाहर जाने हेतु शासन द्वारा ई-पास बनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त कार्य के संपादन हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर उक्त कार्य हेतु नोडल अधिकारी होंगे तथा सहायक के रूप में स्टेनो टायपिस्ट श्री अफजल अंसारी, ई-डीएम(चिप्स) श्री देवेश्वर कश्यप, ई-टीडीएम(चिप्स) श्री तपेश्वर यादव, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री रबिश कुमार दीप तथा टेक्निकल मैनेजर एनआईसी श्री त्रिभुवन कुमार देवांगन होंगे।
-
बेमेतरा 11 मई : जिला बेमेतरा के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग और सामुदायिक निगरानी के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण छ.ग. के निर्देशानुसार कलेक्टोरेट के दिशा सभा कक्ष में आज सोमवार को जिला स्तरीय फील्ड ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया ये फील्ड ट्रेनर्स जिले में एक्टिव सर्विलेन्स टीम हेतु सभी नगरीय निकायो के प्रत्येक वार्ड के लिए 3-3 एवं प्रत्येक तहसील के लिए 10-10 टीम को प्रशिक्षित करेगें। एक्टिव सर्विलेन्स टीम हेतु नगरीय निकायो के प्रत्येक वार्ड के टीम में एक शिक्षक, एक आॅगनबाडी कार्यकर्ता और वहा के नगरीय निकाय के एक कर्मचारी होगें इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के टीम में एक शिक्षक, वहाॅ के एक आॅगनबाडी कार्यकर्ता और पंचायत सचिव/कोटवार होगें। करोना पाॅजीटिव के प्रकरण की संभावना हेतु ये टीम नागरिको से सर्दी खासी, बुखार और साॅस लेने में अवरोध के प्रकरण को पहचान कर निर्धारित प्रारूप में नजरी नक्शें के साथ सक्षम अधिकारी को त्वरित प्रेषित करेगी जिस पर स्वास्थ्य टीम द्वारा जाकर परीक्षण सम्पन्न करेगा और करोना पाॅजीटिव पाये जाने पर आवश्यक उपचार सुनिश्चित की जावेगी।
जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी फील्ड ट्रेनर्स द्वारा मास्क और शोसल डिस्टेन्स का पालन के साथ जिस प्रकार प्रशिक्षण लिये हैं उसी प्रकार उन्हे निकायो एवं तहसील के टीम को प्रशिक्षण देना हैं। स्वास्थ्य विभाग से डाॅ.एस.के.शर्मा जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.ज्योति जैसाठी जिला सर्विलेन्स अधिकारी एवं श्री मनोज कुमार साहू जिला सलाहकार ने बताया कि सर्वेक्षण के समय सर्वे टीम को स्वयं और परिवार जनों से मास्क लगाकर दो गज की दूरी से जानकारी एकत्र की जानी हैं।
जिस स्थान पर करोना के पाॅजीटिव केस पाये जायेगें उस स्थान से एक कि.मी. की परिधि क्षेत्र को कलेक्टर द्वारा कोरेनटाइन क्षेत्र घोषित कर सीलबंद कर दिया जावेगा। इस क्षेत्र के प्रत्येक घरों के सभी सदस्यों मे करोना की जाॅच संबंधी ली जावेगी। पाॅजीटिव केस स्थल से 3 किलोमीटर का क्षेत्र नगरीय क्षेत्र में व 7 किलोमीटर का क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र में बफर क्षेत्र घोषित किया जावेगा। कोरेनटाइन क्षेत्र को पूरी तरह सीलबंद कर वहा के निवासियों के दैनिक आवश्यक सामग्री की पूर्ति शासकीय निर्देशानुसार अनुमति प्राप्त व्यक्ति ही पहुॅच सेवा के माध्यम से करेगें। कोरेनटाइन क्षेत्र के नागरिकों का उस क्षेत्र से निर्गमन आगमन निषेध कर दिया जावेगा।
एक्टिव सर्वेलिंस टीम करोना के लक्षण वाले बीमारियो के साथ संबंधित के अन्य पुरानी बीमारी जैसे हदय, रक्तचाप, अस्थमा या पुरानी टी बी आदि रोगों का भी उल्लेख अपने प्रपत्र में करेगें। एक्टिव सर्वेलिंस टीम करोना के लक्षण वाले नागरिक से उनके प्रवास स्थान एवं सम्पर्क में आये सभी दृष्टि से अन्य जनों के बारे में भी सूचना प्रपत्र में भरकर देगी। ये टीम अपने क्षेत्र के सभी आवास स्थलों से लोगों की जानकारी लेगी परन्तु प्रपत्र केवल कोरोना संभावित जनों के लिए भर कर ग्रामीण क्षेत्र में अपने अपने क्षेत्र के विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी एवं नगरीय निकायों में नोडल अधिकारियो को प्रस्तुत करेगी। प्रशिक्षण उपरान्त फील्ड ट्रेनर अपने अपने क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा आयोजित एक्टिव सर्विलेन्स टीम को प्रशिक्षित करेगी।प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित श्री संजय कुमार दीवान अपर कलेक्टर ने बताया कि सर्वे टीम परिवार को आश्वत करे कि उनके द्वारा दी गई जानकारी में उनका नाम गोपनीय रखा जावेगा। करोना से हम लडकर जीत रहे हैं इस बीमारी को आपके सहयोग से जीता जा सकता हैं और हम जीत भी रहे हैं उन्होने आम जनो से करोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्स का पालन करने और बचाव के विधियों का पालन करतें हुये अपने मोबाइल में आरोग्य एप को डाउनलोड करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में फील्ड ट्रेनरों को आडियो विजुल माध्यम से जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक दल में श्री के.आर.निषाद श्री सी.के.ठाकुर श्री सुनील झा और भानु प्रकाश सोनी ने प्रशिक्षण दिया अंत में प्रशिक्षाथियों के शंकाओं का समाधान उपरान्त कार्यक्रम समापन हुआ। - महासमुंद 11 मई : महासमुंद जिले के वन परिक्षेत्र बागबाहरा के अंतर्गत 05 मई 2020 से 19 हाथियों का झुण्ड लगातार छिन्दौला, खलियापारा के बीच पहाड़ी में अपना आवास स्थल चयन कर रह रहे है। उन्हंे चारांे तरफ पानी एवं जंगल में पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध है, तथा किसी प्रकार की जैविक बाधा नहीं है, समय-समय पर पहाड़ के नीचे लगे खेतों में धान को भी खाकर विचरण कर रहे हैं। वन मण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय ने बताया कि वन विभाग द्वारा छिंददादर, खलियापारा, तुलसीपारा, में बड़े-बड़े लाईट की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी प्रकार की जनहानि ना हो। वन विभाग के गश्ती दल द्वारा लगातार 24 घंटे निगरानी की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटे। पहाड़ी के चारों तरफ ग्रामों में मुनादी कर सूचना लगातार दी जा रही है कि आस-पास में हाथी विचरण कर रहे है।
कोई भी व्यक्ति जंगल की ओर नहीं जाए, साथ ही वन्यप्राणी एवं हाथियों से सुरक्षा के लिए पाम्प्लेट भी गांव-गांव में वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि 10 मई 2020 को ग्राम छिन्दौला के आस पास हाथी विचरण कर रहा था, तभी हाथी की दिशा ग्राम के श्री रामजी ध्रुव के ब्यारा में लगभग 200 क्विंटल धान रखा हुआ था, उसको बचाने के लिए गश्ती दल द्वारा टार्च, लाईट एवं सायरन बजाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया। हाथियों के हाव-भाव से लगता है कि इसी क्षेत्र में और आगे भी हाथी के झुण्ड के रहने की संभावना है। - महासमुंद 11 मई : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में समुदाय में कोरोना वायरस से बचाव व नियंत्रण के लिए लक्षण वाले व्यक्तियों का पता करने के संबंध में सभी तहसीलों एवं नगरीय निकायों के फील्ड ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया। जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरी गोस्वामी ने वीडियों कान्फ्रंेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए बताया कि कन्टेंटमेंट जोन यानि कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों के घर के एक किलोमीटर के दायरे के हर घर में अन्य लक्षण वाले व्यक्तियों की खोज की जाएगी। इसके लिए गठित दलों द्वारा बुखार, सुखी खांसी, सांस की गति तेज होना, हांफना, पसली धसना, सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण वाले व्यक्तियों के बारें में जानकारी एकत्रित की जाएगी तथा ऐसे व्यक्तियों के समुचित ईलाज के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
सर्वे दल के सदस्यों को कार्य करते समय पर्याप्त सावधानी भी बरतनीं होगी जैसे- मास्क का उपयोग, बात करते समय कम से कम दो मीटर की दूरी बनाए रखना, हाथ को साबुन से बार-बार धोना आदि। आज के प्रशिक्षण में एक्टिव सर्विलेंस से संबंधित नोडल अधिकारी श्री सुधाकर बोदले, मास्टर ट्रेनर श्री संजय कुमार मांझी आदि अधिकारी उपस्थित थें। वहीं सभी जनपद मुख्यालयों में संबंधित एस.डी.एम., चार्ज अधिकारी तथा संबंधित फील्ड ट्रेनर उपस्थित रहें। -
महासमुंद 11 मई : शासन द्वारा सिरपुर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर में पर्यटन मानचित्र पर विशेष पहचान दिलानें के लिए विशेष प्रयास किए जा रहें हैं। महासमुंद जिले में पवित्र महानदी के तट पर स्थित सिरपुर का अतीत सांस्कृतिक विविधता व वास्तुकला से ओत-प्रोत है। सिरपुर प्राचीन समय से ही ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के कारण आकर्षण का केन्द्र रहा है। इसे 05वीं शताब्दी के आस-पास बसाया गया था। ऐसे प्रमाण मिलते है कि 06ठीं शताब्दी से 10वीं शताब्दी तक यह बौद्ध धर्म का प्रमुख स्थल रहा है। इसके अलावा यहां विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों का समावेश देखने को मिलता हैं।
खुदाई में यहां प्राचीन बौद्ध मठ के साथ अनेक मंदिर, देवालय प्राप्त हुआ हैं। सिरपुर को कला के शाश्वत नैतिक मूल्यों, सांस्कृतिक, वास्तुकला, धार्मिक मान्यताओं व स्थापत्य शैली के अनुपम संग्रह तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण के कारण पहचाना जाता हैं। इतिहासकारों के अनुसार 06ठीं शताब्दी मंे चीनी यात्री व्हेनसांग भी यहां आए थे। उल्लेखनीय है कि सिरपुर में 06ठीं शताब्दी में निर्मित भारत का सबसे पहला ईंटों से बना प्राचीन मंदिर स्थित हैं। सिरपुर प्राचीन काल में श्रीपुर के नाम से विख्यात रहा। सोमवंशीय शासकों के काल में इसे दक्षिण कौशल की राजधानी होने का गौरव भी प्राप्त था।
जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं को पर्यटन गाईड के लिए विभिन्न भाषाओं के माध्यम से पर्यटन स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। जैसे तमिल, मंडरिन, कोरियन, जापानिस, श्रीलंकन एवं अंग्रेजी भाषाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के ईच्छुक युवा नोडल अधिकारी श्री रेखराज शर्मा के मोबाईल नम्बर 99778-88775 पर सम्पर्क कर सकते है। -
14 दिवस का क्वोंटाईन अवधि पूरी कराई जा रही है
महासमुंद 11 मई : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर लाॅकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे महासमुंद जिले के श्रमिकों की वापसी के लिए विकासखंडवार क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। इसके तहत् जिले में लगभग 1543 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। इनमें विकासखंड महासमुंद में 301, सरायपाली में 190, बागबाहरा में 247 और पिथौरा में 427 एवं बसना विकासखंड में 378 क्वारेंटाईन सेंटर अब तक बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में अब तक 2163 लोगों रखा गया है। इनमें 1175 पुरूष एवं 988 महिलाएं शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में सामुदायिक भवन, स्कूल भवन, छात्रावास भवन, मंगल भवन को चिन्हांकित किया गया है। शासन द्वारा जारी हेल्पलाईन नंबरों के माध्यम से अब तक जिले के लगभग 07 हजार 26 श्रमिकों, मजदूरों एवं अन्य लोगों द्वारा अपने गांव आने के लिए शासन को जानकारी भेजी गई है।
कलेक्टर ने क्वारेंटाईन सेंटर के लिए गांव में बसे आबादी से दूर स्थान का चयन करने कहा है। साथ ही सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों को क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए है। सेंटर में मजदूर अन्य राज्य से वापस आने के उपरांत संबंधित तहसीलों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग कराकर भेजा जाएगा। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जाएगा। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जाएगी। - सुभाष गुप्ता
सूरजपुर 11 मई : कोरोना महामारी के दौरान लाॅकडाउन में राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भुपेष बघेल जी के आव्ह्ान पर विभिन्न स्तरों के लोगो व संस्थाओं के द्वारा बड़ी संख्या में आगे आकर राहत कोष में दान किया जा रहा है। जिससे शासन दिहाड़ी श्रमिक, गरीब बेसहारा, दिव्यांगो सहित बाहर से आकर प्रदेष में लाॅकडाउन के वजह से फंसे हुए हैं को राहत पहुॅचा रहा है। इसी क्रम में आज पूर्व जनपद सदस्य सूरजपुर श्री सूरजन सिंह मरकाम एवं उनकी पत्नि वर्तमान जनपद सदस्य श्रीमती बसंती सिंह मरकाम के द्वारा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए श्री सूरजन सिंह मरकाम को धन्यवाद ज्ञापित किया है। - सुभाष गुप्तासूरजपुर 11 मई : कोविड-19 कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बाचवहेतु शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं के द्वारा ग्राम हर्राटिकरा में अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह के साथ मिलकर मास्क बनाने में सहयोग एवं उचित मूल्य की दुकानों में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर मास्क, गमछा मुहॅं एवं नाक में लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग हाथों को हेण्डवाॅष, सेनेटाईजर व साबुन से बार-बार हाथों को धोने के बारें में लोगों को समझाने हेतु लगातार सेवा भावना से कार्य कर रहे हैं। बुजुर्ग लोगों से संपर्क करके वायरस की रोकथाम की जानकारी दे रहे हैं, शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर एन0एस0एस0 के वॉलिंटियर्स द्वारा अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह के साथ मिलकर तैयार किए गए मास्क को वन विभाग के कर्मचारी प्रदाय किया गया। उनके इस कार्य के समर्पित एवं पूर्णनिष्ठा के लिए महाविद्यालय एवं अंचल के लोगों में हर्षित है।
- सूरजपुर 11 मई : अन्य राज्यों में फँसे हुए तथा स्वयं के वाहन से आवागमन के इच्छुक व्यक्ति सीजी कोविड-19 ई-पास एप्लीकेशन के माध्यम से नियमानुसार ई पास हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वेबलिंक https://rebrand-ly/z9k75qp से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। यदि सीजी कोविड-19 ई-पास एप्लीकेशन पहले से आपके मोबाइल में मौजूद है तो उसे अपडेट करना होगा। इसके अलावा वेबलिंक http://epass-cgcovid19-in के माध्यम से भी मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर अंतरराज्यीय आवागमन के लिए ई पास हेतु आवेदन किया जा सकता है।इस एप्लीकेशन के माध्यम से स्थायी निवास के अतिरिक्त अन्य किसी राज्य में लॉकडाउन के कारण फँसे व्यक्ति, स्वयं के वाहन से आवागमन के इच्छुक होने तथा एप्लीकेशन की शर्तें स्वीकार होने पर इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि एप्लीकेशन में असत्य जानकारी देने पर आवेदक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
- बेमेतरा 11 मई : -जिला बेमेतरा के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग और सामुदायिक निगरानी के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण छ.ग. के निर्देशानुसार कलेक्टोरेट के दिशा सभा कक्ष में आज सोमवार को जिला स्तरीय फील्ड ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया ये फील्ड ट्रेनर्स जिले में एक्टिव सर्विलेन्स टीम हेतु सभी नगरीय निकायो के प्रत्येक वार्ड के लिए 3-3 एवं प्रत्येक तहसील के लिए 10-10 टीम को प्रशिक्षित करेगें। एक्टिव सर्विलेन्स टीम हेतु नगरीय निकायो के प्रत्येक वार्ड के टीम में एक शिक्षक, एक आॅगनबाडी कार्यकर्ता और वहा के नगरीय निकाय के एक कर्मचारी होगें इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के टीम में एक शिक्षक, वहाॅ के एक आॅगनबाडी कार्यकर्ता और पंचायत सचिव/कोटवार होगें। करोना पाॅजीटिव के प्रकरण की संभावना हेतु ये टीम नागरिको से सर्दी खासी, बुखार और साॅस लेने में अवरोध के प्रकरण को पहचान कर निर्धारित प्रारूप में नजरी नक्शें के साथ सक्षम अधिकारी को त्वरित प्रेषित करेगी जिस पर स्वास्थ्य टीम द्वारा जाकर परीक्षण सम्पन्न करेगा और करोना पाॅजीटिव पाये जाने पर आवश्यक उपचार सुनिश्चित की जावेगी।
जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी फील्ड ट्रेनर्स द्वारा मास्क और शोसल डिस्टेन्स का पालन के साथ जिस प्रकार प्रशिक्षण लिये हैं उसी प्रकार उन्हे निकायो एवं तहसील के टीम को प्रशिक्षण देना हैं। स्वास्थ्य विभाग से डाॅ.एस.के.शर्मा जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.ज्योति जैसाठी जिला सर्विलेन्स अधिकारी एवं श्री मनोज कुमार साहू जिला सलाहकार ने बताया कि सर्वेक्षण के समय सर्वे टीम को स्वयं और परिवार जनों से मास्क लगाकर दो गज की दूरी से जानकारी एकत्र की जानी हैं।
जिस स्थान पर करोना के पाॅजीटिव केस पाये जायेगें उस स्थान से एक कि.मी. की परिधि क्षेत्र को कलेक्टर द्वारा कोरेनटाइन क्षेत्र घोषित कर सीलबंद कर दिया जावेगा। इस क्षेत्र के प्रत्येक घरों के सभी सदस्यों मे करोना की जाॅच संबंधी ली जावेगी। पाॅजीटिव केस स्थल से 3 किलोमीटर का क्षेत्र नगरीय क्षेत्र में व 7 किलोमीटर का क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र में बफर क्षेत्र घोषित किया जावेगा। कोरेनटाइन क्षेत्र को पूरी तरह सीलबंद कर वहा के निवासियों के दैनिक आवश्यक सामग्री की पूर्ति शासकीय निर्देशानुसार अनुमति प्राप्त व्यक्ति ही पहुॅच सेवा के माध्यम से करेगें। कोरेनटाइन क्षेत्र के नागरिकों का उस क्षेत्र से निर्गमन आगमन निषेध कर दिया जावेगा।
एक्टिव सर्वेलिंस टीम करोना के लक्षण वाले बीमारियो के साथ संबंधित के अन्य पुरानी बीमारी जैसे हदय, रक्तचाप, अस्थमा या पुरानी टी बी आदि रोगों का भी उल्लेख अपने प्रपत्र में करेगें। एक्टिव सर्वेलिंस टीम करोना के लक्षण वाले नागरिक से उनके प्रवास स्थान एवं सम्पर्क में आये सभी दृष्टि से अन्य जनों के बारे में भी सूचना प्रपत्र में भरकर देगी। ये टीम अपने क्षेत्र के सभी आवास स्थलों से लोगों की जानकारी लेगी परन्तु प्रपत्र केवल कोरोना संभावित जनों के लिए भर कर ग्रामीण क्षेत्र में अपने अपने क्षेत्र के विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी एवं नगरीय निकायों में नोडल अधिकारियो को प्रस्तुत करेगी। प्रशिक्षण उपरान्त फील्ड ट्रेनर अपने अपने क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा आयोजित एक्टिव सर्विलेन्स टीम को प्रशिक्षित करेगी।प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित श्री संजय कुमार दीवान अपर कलेक्टर ने बताया कि सर्वे टीम परिवार को आश्वत करे कि उनके द्वारा दी गई जानकारी में उनका नाम गोपनीय रखा जावेगा। करोना से हम लडकर जीत रहे हैं इस बीमारी को आपके सहयोग से जीता जा सकता हैं और हम जीत भी रहे हैं उन्होने आम जनो से करोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्स का पालन करने और बचाव के विधियों का पालन करतें हुये अपने मोबाइल में आरोग्य एप को डाउनलोड करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में फील्ड ट्रेनरों को आडियो विजुल माध्यम से जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक दल में श्री के.आर.निषाद श्री सी.के.ठाकुर श्री सुनील झा और भानु प्रकाश सोनी ने प्रशिक्षण दिया अंत में प्रशिक्षाथियों के शंकाओं का समाधान उपरान्त कार्यक्रम समापन हुआ। -
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देशन पर छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों, संकट में पड़े और मेडिकल आवस्यकता वाले लोगों को लेकर गुजरात से आज पहली ट्रेन बिलासपुर स्टेशन पर पहुंची। जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की थी। गुजरात से करीब 1200 श्रमिकों एवं अन्य लोगों को लेकर यह ट्रेन पहुंची । यह ट्रेन अहमदाबाद, गोधरा, रतलाम, बीना, कटनी, पेन्ड्रारोड से होते हुए बिलासपुर पहुंची। इस ट्रेन में मुंगेली जिले के 20, जांजगीर-चाम्पा जिले के 53 और दुर्ग जिले के 11 लोग भी शामिल थे।
जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा ट्रेन से आने वाले याात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 80 मेडिकल स्टाॅफ की ड्यूटी यहां लगायी गई थी। जिसमें 28 डाॅक्टर, 14 लैब टेक्नीशियन और 22 पैरा मेडिकल स्टाॅफ के सदस्य थे। इसके अलावा अन्य समन्वय, सेनिटाईजर और मास्क वितरण के लिए 16 लोग तैनात किए गए थे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 82 पुलिस और 50 आरपीएफ के जवान तैनात किए गए थे। यात्रियों की स्कार्टिग के लिए राजस्व और पंचायत विभाग के 56 अधिकारी-कर्मचारी तथा 70 बसों के लिए चालक और इतने ही वाहन प्रभारी उपस्थित रहे। स्टेशन और आस-पास के क्षेत्र को सेनिटाईजेशन करने के लिए निगम के 20 कर्मचाारियों का अमला और इस पूरी व्यवस्था के समन्वय और मानिटरिंग के लिए एस.डी.एम., डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार सहित 30 प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन द्वारा हर बोगी में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर एक बार में अल्टरनेट चार बोगियों से यात्रियों को उतारा गया। उतरने के पहले सभी यात्रियों को हैंड सेनेटाइजर और मास्क दिया गया। रेलवे स्टेशन के हर गेट में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रही जिनके द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण व स्क्रीनिंग की गई। स्टेशन के गेट नं दो से दूसरे जिलों के लोगों को स्टेशन से बाहर निकाला गया। गेट नंबर तीन से मस्तूरी के तथा गेट नंबर चार से अन्य विकासखंडों के लोग बाहर निकाले गए। मजदूरों को रेलवे स्टेशन से बसों के द्वारा उनके गांव एवं जिलों मंे भेजने की व्यवस्था की गई जहां उन्हें क्वारांटाईन सेंटर में रखा जाएगा। बिलासपुर जिले के लोगों के लिये 60 बसों की व्यवस्था की गई है। यात्रियों को सम्बन्धित क्षेत्र के बसों में बिठाने और उनकी रवानगी के लिए कर्मचारी तैनात किये गये थे। स्टेशन के बाहर छह 108-एम्बुलेंस भी तैनात रहीं।
अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिए 15 स्पेशल ट्रेनें चरणबद्ध तरीके से चलायी जाएंगी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देशन पर लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों और चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिये छत्तीसगढ़ सरकार ने अब तक कुल 15 स्पेशल ट्रेनों चलाने की योजना है । राज्य सरकार ने कहा कि इसके साथ ही चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ट्रेनों में आने के लिए इन लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी लिंक में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।
छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 15 ट्रेनों को चरणबद्ध किया है उनमें अहमदाबाद से बिलासपुर के लिए दो ट्रेन, विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर एक ट्रेन, अमृतसर पंजाब से चांपा एक ट्रेन, विरामगम अहमदाबाद से बिलासपुर चांपा एक ट्रेन, लखनऊ उत्तरप्रदेश से रायपुर के लिए तीन ट्रेन, लखनऊ से भाटापारा के लिए दो ट्रेन, मुजफ्फरपुर बिहार से रायपुर एक ट्रेन, दिल्ली से बिलासपुर के लिए एक ट्रेन, मेहसाना गुजरात से बिलासपुर चांपा एक ट्रेन, हैदराबाद तेलंगाना से दुर्ग रायपुर होते हुए बिलासपुर 2 ट्रेन शामिल है।
राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है -http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx
इस लिंक में एप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे। इसके अलावा 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नम्बर 0771-2443809, 91098-49992, 75878-21800, 75878-22800, 96858-50444, 91092-83986 तथा 88277-73986 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
कोरोना वायरस में जरूरत मंदों तक मदद पहुंचाने में मितानीन बहनों की भी अहम भूमिका
कलेक्टर ने मितानिनों की इस योगदान को सराहा
जशपुरनगर 11 मई : कलेक्टर श्री निलेषकुमार महादेव क्षीरसागर को आज कलेक्टर परिसर में दुलदुला विकासखंड के मितानीन कार्यक्रम के ब्लाॅक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, मितानीन प्रषिक्षिका एवं मितानीन बहनों ने कोरोना वायरस संक्रमण से राहत के लिए जरूरत मंदों को मदद पहुंचाने के उद्देष्य से कोविड-19 कलेक्टर रिलिव फंड में 43 हजार 150 रुपए की सहायता राषि का चेक कलेक्टर को सौंपा।उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायतों में मितानिनों की अहम् भूमिका रहती है कम वेतन से ही वे गांव की गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। आज दुलदुला विकासखंड के मितानिन बहनों ने कोरोना वायरस संक्रमण से जरूरत मंद राहत पहुंचाने के लिए विकासखंड के 318 मितानिनों ने 100-100 रुपए और ब्लाॅक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, मितानीन प्रषिक्षिकों ने 500-500 अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर ब्लाॅक समन्वयक श्रीमती सुषीला टोप्पो, ज्योति तिर्की, स्वास्थ्य पंचायत लीलावती बाई और मितानिन प्रषिक्षिका उर्मिला बाई उपस्थित थी।