- Home
- छत्तीसगढ़
-
राजनांदगांव जिले में बेरोजगार लोगों से ठगी करने वाला एक युवक पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है मामले की जानकारी अनुसार मुख्य आरोपी का एक साथी (पार्टनर) युवक गौरी नगर निवासी शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है. आरोपियों ने जिले के घुमका क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर निवासी देवेश वर्मा और उसके अन्य साथियों से टाइपिंग कंपनी में होम बेस वर्क काम दिलाने का झांसा दिया था और इसके बदले में उनसे सुरक्षा निधि के रूप में 15 से 18 हजार रुपए तक जमा करा लिए थे. टाइपिंग करने वालों को 9 हजार रुपए प्रतिमाह और नॉन टाइपिंग स्टाफ को 6 हजार रुपए वेतन देने का आरोपियों ने वादा किया था वह अपने साथ जुड़ चुके लोगों से अपने साथ 5-5 लोगों को जोड़ने बोलता था इस तरह चेन बनाकर आरोपियों ने उन लोगों से 40 लाख रुपए जमा करवा लिया जब लोगों को ठगे जाने का अहसास हुआ तब उन्होंने केस दर्ज करवाया मुख्य आरोपी आकाश यादव फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
- दुर्ग 13 मई : तेलंगाना से दिनांक 12 मई को कुल 8 लोग धमधा ब्लॉक के हिर्रेतारा ग्राम पहुंचे। वे ग्राम पंचायत के आश्रय स्थल पर पहुंचे।ब्लॉक टीम द्वारा केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं रैपिड किट से रैंडम जांच करने पर 1 व्यक्ति आईजीएम पॉजिटिव पाया गया तथा 2 आईजीजी पॉजिटिव थे। संक्रमण की पुष्टि हेतु सवाब जांच के लिए रात को ही सैंपल लेकर रायपुर भेजा गया। सभी को जिला स्तर के आइसोलेशन सेंटर पर रख गया था। जिसमें आज सभी की रिपोर्ट निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। शेष 5 की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट में ही नेगटिव आई थी। अभी सभी क्वारन्टीन अवधि पूरी करेंगे।
-
सूरजपुर 13 मई : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु विभिन्न कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जिले में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी ए.टी.एम. एवं बैंक में सुरक्षा मानकों का पालन एवं डिजीटल ट्रांसेक्शन को बढ़ावा देने हेतु नोडल अधिकारी एल.डी.एम. होंगे। सभी कार्यालय में ड्रॉप बॉक्स लगाने की जिम्मेदारी समस्त विभाग को सौंपी गई है। इसी तरह आयुष गाईड लाईन्स का वृहद प्रचार प्रसार के लिए डॉ आर.के.द्विवेदी को जिला आयुर्वेद अधिकारी, आकस्मिकता में सब्जी, फल, दुध जैसे आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए श्री नरेन्द्र सिंह, उप संचालक पशु, श्री चैहान, उप संचालक, उद्यानिकी, श्री कोसले, उप संचालक कृषि। सामुदायिक किचन-4 प्रति विकासखण्ड अनुसार क्षमता वर्धन कर क्रियान्वयन के लिए श्री कंवर एवं एनआरएलएम टीम।
जिले में वृहद सैनेटाईजेशन अभियान चलाने के लिए अधीक्षण अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वच्छ भारत मिशन टीम, आबकारी अधिकारी, एम.एम.जी.एस.वाई, श्री समीर तिर्की, डी.एम. नान, श्री रोशन चन्द्राकर, सहायक संचालक रेशम विभाग। सभी कार्यालयों एवं नगरीय क्षेत्र का नियमित सेनेटाईजेषन के लिए सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी करेंगे। कन्टेन्मेंट जोन मैपिंग एवं अन्य आई.टी. से संबंधित कार्य के लिए श्री शैलेन्द्र जायसवाल, कृषि विभाग एवं श्री हर्षद साहू , अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, सूरजपुर को दायित्व सौंपा गया। कलेक्टर श्री सोनी ने सभी नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों को सोशल, फिजिकल डिस्टेसिंग एवं मास्क का उपयोग करते हुए कार्य करने के लिए निर्देषित किया है। -
राजधानी एक्सपे्रस से बिलासपुर पहुंचने के बाद जिला प्रशासन ने बसों से लाया कोरबा, 14 दिन तक रहेंगे क्वारेंटाइन
कोरबा 13 मई : कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दिल्ली में फंस गये कोरबा जिले के 73 लोगों की आज घर वापसी हुई है। यह सभी लोग पढ़ने या अपने व्यवसाय या ईलाज कराने या घूमने के लिए दिल्ली गये थे और कोरोना संक्रमण के कारण लाॅक डाउन की घोषणा के बाद वहां फंस गये थे। यह सभी लोग कल नई दिल्ली से चली विशेष राजधानी एक्सपे्रस ट्रेन से आज दोपहर बिलासपुर पहुंचे थे। बिलासपुर में इन सभी लोगों की मेडिकल स्क्रिनिंग की गई। इसके बाद इन्हे जिला प्रशासन द्वारा बिलासपुर भेजी गई बसों से कोरबा लाया गया। कोरबा में इन सभी लोगों को आगामी 14 दिनों तक क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा जायेगा। यहां इनका फिर से मेडिकल चेकअप किया गया है। दिल्ली से आने वाले यह सभी लोग क्वारेंटाइन अवधि पूरी होने के बाद ही अपने घर जा सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा होटल फोर सीजन में 26, होटल महराजा आशीर्वाद इन में पांच, डी-2 हास्टल एनटीपीसी में पांच, गोपालपुर के केंद्रीय विद्यालय में आठ, इरेक्टर हास्टल में दो, मिनी माता गल्र्स कालेज हास्टल में आठ, पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास में चार और कुसमुंडा के आदर्श सामुदायिक केंद्र में 15 लोगों को आने वाले 14 दिनों के लिए क्वारेंटाईन में रखा गया है।
एसडीएम श्री सुनील नायक ने आज यहां बताया कि दिल्ली में फंसे 73 लोगों को लेकर तीन बसें शाम पांच बजे के आसपास कोरबा पहुंची है। इन बसों से आये हुए लोगों के लिए जिला प्रशासन ने क्वारेंटाईन सेंटरों में ठहरने की व्यवस्था की है। एनटीपीसी, सीएसईबी, बालको तथा एसईसीएल के कामगारों के परिवारों के लोगों के लिए डी-2 हास्टल एनटीपीसी, ईरेक्ट हास्टल सीएसईबी, बालको गेस्ट हाउस नंबर दो तथा आदर्श सामुदायिक केंद्र कुसमुंडा में क्वारेंटाइन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। जिला प्रशासन ने पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, मिनीमाता गल्र्स कालेज हास्टल, आईटीआई गोपालपुर, केंद्रीय विद्यालय गोपालपुर, सर्वमंगला के पास भण्डार कक्ष सहित आईटी कालेज में भी अन्य प्रांतों से लौटे लोगों को क्वारेंटाइन में रखने की पूरी व्यवस्थाएं की है। इन जगहों पर अन्य प्रांतों से लौटे लोगों के रहने के साथ-साथ खाने-पीने आदि की निःशुल्क व्यवस्था शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार की गई है।एसडीएम श्री सुनील नायक ने बताया कि क्वारेंटाइन में रहने वाले लोगों द्वारा अतिरिक्त सुविधाओं की मांग अनुसार भी प्रशासन ने कोरबा शहरी क्षेत्र के चार होटलों को भी क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हाकित किया है। होटल महाराजा इन, होटल ग्रीन पार्क, होटल टाप इन टाउन और होटल फोर सीजन में अतिरिक्त सुविधाओं की मांग करने वाले लोगों को निर्धारित शुल्क देकर क्वारेंटाईन में रहने की सुविधा दी जा रही है। इन होटलों में वातानुकूलित कमरे के लिए साढ़े सात सौ रूपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर जिला प्रशासन द्वारा होटल संचालकों की सहमति अनुसार निर्धारित की गई है। एक कमरे में अधिकतम दो लोग रह सकेंगे। इस निर्धारित शुल्क में ही ठहरने वाले के लिए सुबह एवं शाम का नास्ता तथा दोपहर एवं रात में शाकाहारी भोजन की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है। होटलों में बने क्वारेंटाइन सेंटरों में ठहरने वाले लोगों को इसके अतिरिक्त किसी अन्य सुविधा के लिए होटल प्रबंधन को निर्धारित शुल्क देना होगा। -
कोरबा 13 मई : देशव्यापी कोरोना से जंग में कोरबा जिले के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसाइयों भी अपना योगदान देने में पीछे नहीं हैं। आज जिले के लगभग चार हजार रसोइयों ने अपने पारिश्रमिक में से सात लाख 81 हजार दो सौ रूपये इकट्ठे कर मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए हैं। छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोईया कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष सुनीता मिरी ने आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को सात लाख 81 हजार दो सौ रूपये का चेक सौंपा। कलेक्टर ने कोरोना से लड़ाई में रसोईया भाई-बहनों के योगदान को महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बताया तथा जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय है कि जिले में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले तीन हजार नौ सौ छह रसोइया कार्यरत हैं। इन सभी ने अपे्रल माह के पारिश्रमिक में से पांच-पांच दिन का पारिश्रमिक कोरोना से लड़ाई में योगदान स्वरूप मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है। -
आज से पहले चरण में आउटर जोन के दस वार्डों में शुरू होंगी अति आवश्यक सेवाएं, सुबह 9 से दोपहर दो बजे तक रहेगी छूट
हर शनिवार और रविवार को होने वाला संपूर्ण लाॅक डाउन लागू रहेगा, कलेक्टर ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
कोरबा 13 मई : पिछले 26 दिनों से कटघोरा में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाये जाने के बाद जिला प्रशासन ने नागरिकों की सहुलियत के लिए इस क्षेत्र में जारी संपूर्ण लाॅक डाउन में छूट देकर अति आवश्यक सेवाएं शुरू करने का निर्णय कर लिया है। कटघोरा में जारी संपूर्ण लाॅक डाउन को तीन चरणों में धीरे-धीरे कर हटाया जायेगा। पहले चरण में आउटर एरिया, दूसरे चरण में बफर जोन और तीसरे चरण में कंटेनमेंट जोन से लाॅक डाउन में छूट की तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज शाम कटघोरा पहुंचकर कल से दी जाने वाली छूट के लिए की गई प्रशासनिक एवं मैदानी तैयारियों का निरीक्षण किया। एडीएम श्री संजय अग्रवाल के साथ श्रीमती कौशल ने मौके पर जाकर व्यवस्थाएं देखीं और एसडीएम श्रीमती सूर्यकिरण को जरूरी निर्देश दिए। कल से पहले चरण में कंटेनमेंट एरिया और बफर जोन को छोड़कर नगर पालिका परिषद कटघोरा के आउटर जोन में शामिल 10 वार्डों में लाॅक डाउन में अति आवश्यक सेवाएं शुरू की जायेगी। कल से कटघोरा के वार्ड नंबर एक, दो, चार, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 14 एवं 15 सहित वार्ड नंबर तीन के कंटेनमेंट जोन से बाहर आउटर जोन में शामिल क्षेत्र में भी अति आवश्यक सेवाएं शुरू होगी। पहले चरण में यह सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक अति आवश्यक सेवाओं के लिए ही आउटर एरिया में लाॅक डाउन में छूट होगी। शासन के निर्देश अनुसार मई माह में हर शनिवार एवं रविवार को होने वाले पूर्ण लाॅक डाउन को इस एरिया में भी पूर्व की तरह ही लागू किया जायेगा।
तीन जोन में बांटकर चरणबद्ध तरीके से मिलेगी कटघोरा को लाॅक डाउन से पूरी छूट- कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बताया कि प्रशासन ने कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र को कोरोना संक्रमण के फैलाव के आधार पर तीन जोनों में बांटा है। आउटर जोन में दस वार्ड और वार्ड नंबर तीन का कुछ हिस्सा शामिल किया गया है। बफर जोन में वार्ड नंबर 10, 11 एवं वार्ड नंबर 12, 13 तीन, चार का कुछ हिस्सा शामिल है। कन्टेनमेंट जोन में कटघोरा का कोरोना संक्रमित एरिया शामिल किया गया है। पहले चरण में आउटर जोन में अति आवश्यक सेवाएं कल से शुरू होंगी।
दस वार्ड और संक्रमित जोन के बाहरी भाग को ऐसे मिलेगी छूट- कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बताया कि कटघोरा के आउटर जोन में शामिल 10 वार्डों वार्ड नंबर एक, दो, चार, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 14 एवं 15 सहित वार्ड नंबर तीन के कंटेनमेंट जोन से बाहर आउटर जोन में शामिल क्षेत्र में भी अति आवश्यक सेवाएं शुरू होगी। सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक अति आवश्यक सेवाओं के लिए ही आउटर एरिया में लाॅक डाउन में छूट होगी। वार्ड क्रमांक तीन के आउटर एरिया में उत्तर दिशा में रामकुमार शर्मा के घर से धनीराम के घर तक, पूर्व दिशा में धनीराम के घर से सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल तक, दक्षिण में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से दशरथ के घर होते हुए ठाकुर दईया तक और पश्चिम दिशा में ठाकुर दईया से पेट्रोल पंप तक के इलाके में कल से लाॅक डाउन की छूट लागू होगी। इसी प्रकार वार्ड नंबर चार में उत्तर दिशा में कन्या हाईस्कूल से होते हुए डाकघर से वन विभाग तक, पूर्व में वन विभाग कार्यालय से होते हुए मेला मैदान के पीछे डा. महेन्द्र कौशिक के घर तक, दक्षिण में डा. महेन्द्र कोैशिक के घर से राजेश गुप्ता के घर तक और पश्चिम में भुवन हलवाई के घर से कन्या हाईस्कूल तक आवश्यक सेवाओं के लिए लाॅक डाउन में छूट रहेगी।लाॅक डाउन से छूट प्राप्त अति आवश्यक सेवाएं- पहले चरण में कटघोरा के आउटर एरिया में लाॅक डाउन से छूट के दौरान बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट में लगे लोगों और वाहनों की आवाजाही शुरू हो जायेगी। इस अवधि में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं और अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित लोगों और वाहनों के आवागमन को भी लाॅक डाउन से छूट रहेगी। खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, दूध, बे्रड, फल, सब्जी, दवाएं और मेडिकल संबंधी क्रय-विक्रय पर भी इस अवधि में छूट रहेगी। अस्पताल, वेटनरी अस्पताल, मेडिकल सप्लाई व्यवस्था, निजी, शासकीय और अर्द्धशासकीय स्वास्थ्य केंद्रों, दवा, केमिस्ट, फार्मेसी एवं मेडिकल उपकरणों की दुकानें, लैब, दवा, रिसर्च लैब, क्लीनिक, नर्सिंग होम, एंबुलेंस सेवा और भारतीय रेडक्रास सोसायटी की सेवाएं भी निर्धारित समय अवधि में संचालित होगी। डाक्टरों, नर्सो, पैरा मेडिकल स्टाफ सहित सभी प्रकार के चिकित्सकीय कार्यों में लगे स्टाफ और संबंधित व्यक्तियों को भी निर्धारित समयावधि में परिवहन की अनुमति रहेगी। कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन के बाहर के सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालय कल से खुलेंगे। बीमा, बैंक, एटीएम, बैंक कैश वाहन और उनसे संबंधित लोगों को भी लाॅक डाउन से निर्धारित समयावधि में छूट रहेगी। पेट्रोल, डीजल पंप, एलपीजी गैस आदि के परिवहन तथा भण्डारण की गतिविधियां भी इस अवधि में संचालित हो सकेगी। खाद्य आपूर्ति तथा माल वाहक परिवहन में लगे वाहन एसडीएम कटघोरा या तहसीलदार कटघोरा या नायब तहसीलदार कटघोरा की अनुमति से ही आवागमन कर सकेंगे।
कंटेनमेंट क्षेत्र के प्रवेश द्वार से दोनों ओर पचास मीटर लंबाई की दुकानें बंद रहेगी- कटघोरा के संक्रमित क्षेत्र के प्रवेश द्वार नागपाल चैक के दोनों ओर मुख्य सड़क के दोनों तरफ की 50 मीटर लंबाई में स्थित सभी दुकानों पर लाॅक डाउन से छूट लागू नहीं होगी। सड़क के दोनों ओर नर्मदा स्वीट्स से लेकर रोहिणी आटो पाटर््स तक तथा मधु स्वीट्स से अंसारी नाला तक की सभी दुकानें पहले की तरह ही बंद रहेगी। कटघोरा शहर में प्रवेश करने वाले मुख्य प्रवेश द्वार कसनिया चैक, चकचकवा पहाड़ी और जेंजरा चैंक पर लगे चेकपोस्ट सभी चरणों में पहले की तरह ही कार्यशील होगा -
तहसीलदारों और अधिकारियों को ग्राहक बनाकर नमक खरीदने दुकानों पर भेजा, नमक के रेट और स्टाक की जांच भी कराई
जिले में नमक का पर्याप्त स्टाक, नमक की कोई कमी नहीं
कोरबा 13 मई : नमक की कमी और कालाबाजारी की अफवाहों पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सख्त रूख अखतियार कर लिया है। श्रीमती कौशल ने जिले में नमक के थोक व्यापारियों सहित फुटकर नमक बेचने वाली राशन दुकानों तक की जांच के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी तारतम्य में नायब तहसीलदार, तहसीलदार सहित खाद्य विभाग के अधिकारी सामान्य ग्राहक बनकर दुकानों पर पहुंचे और नमक के पैकेट खरीदे। अधिकारियों को नमक निर्धारित एमआरपी पर ही मिला। जिले में अब तक नमक की कमी या अधिक मूल्य पर नमक बेचने का कोई मामला सामने नहीं आया है।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज यहां बताया कि जिले में नमक की कमी एवं अधिक दामों पर नमक बेचने की अफवाह पर अधिकारियों की टीम बनाकर जांच कराई गई है। नायब तहसीलदार, तहसीलदार स्वयं ग्राहक बनकर दुकानों तक गए और नमक खरीदा। जिले में कहीं भी अधिक दामों पर नमक बेचने का मामला नहीं मिला है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम श्री सुनील नायक एवं अन्य कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के साथ दुकानों की जांच की है। दुकानों में नमक का स्टाक वेरीफाई किया गया है। कहीं भी नमक की कमी नहीं है। श्रीमती कौशल ने बताया कि जिले में नमक की मासिक खपत 40 से 42 टन है और वर्तमान में थोक विके्रताओं के पास लगभग 50 टन नमक का स्टाक मौजूद है। जिले में नमक की कोई कमी नहीं है। कलेक्टर ने दुकानदारों को नमक की दर तथा रोज के उपलब्ध स्टाक की जानकारी हर दिन खाद्य विभाग को देने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्टाक एवं दर को दुकानों के सामने बोर्ड पर फ्लैक्स आदि के माध्यम से प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए हैं।
श्रीमती कौशल ने नमक की कालाबाजारी, अवैध भण्डारण तथा अधिक दामों पर बेचने वाले व्यापारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं। जिला खाद्य अधिकारी श्री आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देष पर नमक के थोक विके्रता बोल बम ट्रेडर्स के यहां स्टाक एवं दाम की जांच की गई है। स्टाकिस्ट द्वारा 50 पैकेट वाली एक बोरी फुटकर विके्रताओं को 17 रूपये 44 पैसे प्रति किलो की दर से 872 रूपये में दी जा रही है जिसका विधिवत बिल-वाउचर भी संधारित किया जा रहा है। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि रिटेलर्स इस नमक को बीस रूपये प्रति किलो की दर से आम लोगों को बेच रहें हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी रिटेलर द्वारा पैकेट पर अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक दामों पर नमक नहीं बेचा जा रहा है। पंतजलि का नमक दस रूपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में स्टाकिस्ट के सपास अभी 50 टन नमक का स्टाक मौजूद है। -
दुर्ग 13 मई : सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करने वाले, बिना मास्क पहने घर से निकलने वाले, दुकानदार एवं ग्राहकों के द्वारा मास्क नहीं पहने होने पर निगम द्वारा कार्यवाही की जा रही है ऐसे 23 लोगों पर जुर्माना की कार्यवाही करते हुए 9200 रुपए वसूल किए गए। नमक की किल्लत होने की अफवाह के बाद किराना दुकानों में नमक पैकेट मनमाने दाम पर बेचने की शिकायत पर भिलाई निगम द्वारा दिन मंगलवार को कार्यवाही की गई। नमक की कालाबाजारी को रोकने भिलाई निगम और खाद्य विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया जहां 18 रूपए के नमक पैकेट को 30 में बेचते पाए जाने पर जोन 04 शिवाजी नगर क्षेत्र के दो दुकानदारों से 7000 रूपए अर्थदंड वसूला गया।
नमक पैकेट को निर्धारित दाम से अधिक दाम पर बेचे जाने के बाद भिलाई के व्यक्ति ने निदान के नंबर में एक दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। नमक की कालाबाजारी तथा अधिक दर पर बेचे जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को भिलाई निगम जोन कं. 04 के राजस्व विभाग की टीम और जिला खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने दो दुकानों का निरीक्षण किए और अधिक दाम पर नमक पैकेट बेचने की शिकायत सही पाए जाने पर कार्यवाही किए। वार्ड 33 सुभाषनगर के श्री सांई जलाराम प्रोव्हिजन स्टोर्स में 18 रूपए के टाटा नमक को 30 रूपए में बेच रहा था जिस पर दुकानदार पर 5000 रूपए तथा वार्ड 36 गौतम नगर के अशरफ किराना दुकान में अधिक दाम पर बेचते हुए पाए जाने पर 2000 रूपए जुर्माना वसूला गया। -
दुर्ग 13 मई : डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के तहत किए जा रहे संपूर्ण कार्यों का जायजा आज निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने वार्ड 25 संतोषी पारा में पहुंच कर लिया। उन्होंने घरों में वितरण किए जा रहे टेमीफास् की जानकारी ली और आसपास के लगभग 50 से अधिक घरों का निगम के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान कुछ घरों के ऊपर अनुपयोगी पात्र एवं गमला रखा हुआ मिला जिसे घर मालिक से बात कर हटाने के निर्देश दिए। संतोषी पारा क्षेत्र के 751 से अधिक घरों में टेमीफास् का वितरण किया जा चुका है, जिन घरों में शेष है उनमें 2 दिनों के भीतर वितरण करने के निर्देश आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए है साथ ही ऐसे घरों में मार्किंग भी की जाएगी। संतोषी पारा के पूरे क्षेत्र में 18 हैंड स्प्रे पंप के माध्यम से नालियों के आस-पास तथा झाड़ी नुमा क्षेत्रों मे जहां मच्छर छुपे हो सकते हैं मेलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है। जमे हुए पानी एवं नालियों में जला ऑयल एवं मलेरिया ऑयल का छिड़काव किया जा रहा है।घर-घर किया जा रहा है सर्वे संतोषी पारा क्षेत्र के 743 घरों का सर्वे निगम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर मंडल की टीम द्वारा किया गया है, इनके द्वारा घर-घर जाकर कूलर, अनुपयोगी पात्रों मे जलजमाव, साफ सफाई व्यवस्था, टेमीफास् का वितरण एवं उपयोग, मच्छरदानी का उपयोग तथा डेंगू आदि से संबंधित लक्षण की जानकारी ली जा रही है।
संतोषी पारा के पूरे क्षेत्र में सघन रुप से फागिंग प्रतिदिन हो रही है। अपील डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के तहत स्वयं भी जागरूक रहने की आवश्यकता है, आसपास के क्षेत्रों की सफाई रहे, अनुपयोगी पात्रों मे जलजमाव न होने दें, कूलर एवं पात्रों के पानी को प्रतिदिन बदलते रहे, टेमीफास् का दो बूंद ही कूलर में उपयोग करें और इसे बच्चों से दूर रखें। सर्वे के दौरान पाया गया लार्वा तो होगी जुर्माने की कार्यवाही अगर अब घरों में निरीक्षण के दौरान डेंगू का लार्वा पाया जाता है तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। -
दुर्ग 13 मई : नगर पालिक निगम, भिलाई के हाउसिंग बोर्ड एवं फरीदनगर क्षेत्र में निगम की टीम, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम कंटेनमेंट जोन में वहां की गतिविधियों पर नजर रख रही है। जोन आयुक्त श्री सुनील अग्रहरि ने जोन क्रमांक 02 के अंतर्गत घासीदास नगर वार्ड क्रमांक-27 एवं हाउसिंग बोर्ड वार्ड 26 के क्षेत्र में सतत निगरानी रखी हुई है और गतिविधियों पर नजर रखने तथा क्षेत्र में कोई परेशानी न हो इसके लिए कर्मचारी की नियुक्ति की गई है इसी प्रकार से फरीदनगर में भी की गई है।
वार्ड में अस्थाई केम्प आॅफिस स्थापित करते हुए श्री जितेन्द्रनाथ तिवारी प्रभारी सुपरवाईजर, सुगम दास प्लेंसमेंट सुपरवाईजर की ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कैंप आफिस कर्मा मंदिर निगम पंडाल घासीदास नगर में, श्री अनुप गजेन्द्र पम्प सहायक, संतोष कुमार प्लेसमेंट सुपरवाईजर को दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कैंप आफिस कर्मा मंदिर निगम पंडाल घासीदास नगर में, श्री प्रकाश अग्रवाल राजस्व निरीक्षक, चतुर चन्द्राकर पम्प सहायक को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक पीली पानी टंकी निगम पण्डाल हाउसिंग बोर्ड वार्ड 26 में, रामकुमार प्रभारी सुपरवाईजर, अनिल सौदागर प्रभारी सुपरवाईजर को दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक पीली पानी टंकी निगम पण्डाल हाउसिंग बोर्ड वार्ड 26 में ड्यूटी लगाई गई है। इन क्षेत्रों की सतत मॉनिटरिंग के लिए श्री पुरुषोत्तम सिन्हा, उप अभियंता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट घोषित क्षेत्र में स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल का छिड़काव कर सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है।
विदित है कि सूचना प्राप्त होते ही फरीद नगर में आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी द्वारा रात्रि में 3 घंटे तक पूरे क्षेत्र का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया था! इन क्षेत्रों के जोन आयुक्तों ने बताया कि यहां पर की सभी दुकानें बंद रखी गई है और गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। अस्थाई कैंपों में पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद है। - दुर्ग 13 मई : शक्ति नगर क्षेत्र में प्रदूषित पानी से होने वाली महामारी एवं अन्य बीमारी से बचाव के लिए नगर निगम दुर्ग ने बेहतर प्रबंधन का कार्य करते हुये शक्ति नगर तालाब से प्रदूषित पानी को खाली कराया। अब शक्ति नगर तालाब से खाद युक्त मिट्टी को बाहर निकाला जा रहा है। नगर निगम की विभागीय बेहतर प्रबंधन से कार्यपालन अभियंता श्री राजेश पाण्डेय के नेतृत्व एवं सहा0 अभियंता श्री जगदीश केशरवानी स्वास्थ्य अधिकारी श्री दुर्गेश गुप्ता के सहयोग से कम समय में प्रदूषित पानी को खाली किया गया।
उल्लेखनीय है कि औद्योगिक नगर वार्ड 17 में स्थित शक्ति नगर तालाब का पानी प्रदूषित होने के कारण मछलियां मर रही थी पानी से बदबू आ रहा था। वार्ड निवासियों की सूचना एवं मांग पर विधायक श्री अरुण वोरा एवं महापौर श्री धीरज बाकलीवाल द्वारा शक्ति नगर तालाब का निरीक्षण किया गया। उनके निर्देश के परिपालन में निगम आयुक्त श्री इंद्रजीत बर्मन द्वारा शक्ति नगर तालाब की सफाई के लिए दल का गठन किया गया। निगम आयुक्त श्री इंद्रजीत बर्मन के मार्गदर्शन में शक्ति नगर तालाब की सफाई कार्य निगम से व्यवस्था करने निर्देशित किया गया। निगम के अधिकारियों ने शक्ति नगर तालाब से प्रदूषित पानी खाली करने पहले एक पम्प लगाया गया, तालाब से पानी खाली होने में समय लग रहा था। निगम आयुक्त श्री बर्मन ने और पम्प लगाने निर्देश दिये।
निगम अधिकारियों के नेतृत्व में चार मोटर पम्प लगाकर तालाब से प्रदूषित पानी को जल्द से जल्द खाली किये। कार्यपालन अभियंता श्री पाण्डेय ने बताया तालाब से गंदा पानी खाली करने में मोहल्ले वासियों ने पूरा सहयोग दिया। अब निगम की चैनमाउंटेन मशीन से शक्ति नगर तालाब का गहरीकरण करने के साथ खाद युक्त मिट्टी को बाहर निकाला जा रहा है। जिस किसी भी किसान भाईयों, सब्जी बाड़ी वालों खाद युक्त मिट्टी की आवश्यकता हो वे खाद युक्त मिट्टी निःशुल्क ले जा सकते हैं। -
दो पालियों में बाजार क्षेत्र से लिया जा रहा है कचरा, बाहर फेकने पर लगेगा जुर्माना
दुर्ग 13 मई : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के अंतर्गत शहर में जारी लाॅकडाउन में नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बाजर क्षेत्र सहित अनेक चैक चैराहों में सब्जी का पसरा और फल ठेला लगाने वालों ने दो पालियों कचरा गाड़ी में कचरा लिया जा रहा है। बाजार क्षेत्र के समस्त सब्जी पसरा, फल ठेला आदि से अपील है कि वे अपने पसरा, ठेला आदि का कचरा निगम की कचरा गाड़ी में ही देवें। किसी भी व्यक्ति, पसरा, ठेला वालों द्वारा कचरा सड़क पर, नाली में फेके जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि निगम सीमा क्षेत्र के इंदिरा मार्केट फूल बाजार एरिया, कुॅआ चैक क्षेत्र, फरिश्ता काम्लेक्स, स्टेशन रोड, मान होटल, मारवाड़ी स्कूल, गांधी चैक, शनीचरी बाजार, पुराना गंजमंडी, गौरवपथ उतई टेम्पो स्टैण्ड, सुराना कालेज, महिला समृद्धि बाजार सहित अनेक जगहों पर सब्जी वाले पसरा लगाकर और फल वाले ठेला लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तहत् शहर की बेहतर साफ-सफाई और शहर को स्वच्छ रखने निगम द्वारा दो पालियों में इन जगहों पर कचरा ई-रिक्शा से कचरा एकत्र किया जा रहा है। प्रथम पाली में प्रातः 6 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, तथा द्वितीय पाली में 12 बजे से शाम 4.00 बजे तक कचरा ई-रिक्शा में कचरा लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त बाजार क्षेत्रों में पर निगरानी रखें, जिसके द्वारा भी कचरा सड़क पर या नाली में अथवा कहीं पर भी फेका जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुये जुर्माना लगाया जाए। - दुर्ग 13 मई : कोविड-19 से संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु प्रभावशील लाकडाउन की अवधि में नाई, सेलून एवं स्पा आदि को सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक निम्नलिखित शर्तों पर खोलने की अनुमति दी गई है। सेवा के संचालक सेवा प्राप्त करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के बारे में आवश्यक जानकारी जैसे- नाम, पता, मोबाईल नं का ब्योरा संधारित करेंगे। किसी व्यक्ति पर उपयोग की गयी वस्तु या सामग्री का दुबारा अन्य व्यक्ति पर उपयोग नहीं करेंगे। संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपाय यथा- मास्क, ग्लब्स, सेनेटाईजर इत्यादि का उपयोग करेंगे।
- - दस हजार रुपए का पहला चेक मिला, कंपोस्ट खाद से आय का खुल रहा रास्ता- लगभग दस टन कंपोस्ट खाद का कर लिया निर्माण, इस प्रकार एक लाख रुपए आय का रास्ता खुला- मनरेगा अंतर्गत बनने वाली सामुदायिक बाड़ियों में भी होगा इस्तेमाल, बड़े किसान भी कर रहे संपर्क
दुर्ग 13 मई : पूरे देश में आत्मनिर्भरता का नारा बुलंद हो चला है। छत्तीसगढ़ में नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी के माध्यम से सुराजी गांव इस दिशा में आगे भी बढ़ चले हैं। गौठानों से पशुधन संवर्धन की दिशा में काम तो हो ही रहा है और डेयरी इंडस्ट्री के लिए बड़ी संभावनाएं तो पैदा हुई ही हैं गौठान आजीविकामूलक ईकाई के रूप में भी विकसित हो रहे हैं। सबसे बड़ी सफलता जैविक खाद के उत्पादन में मिली है। गौठानों में महीनों से उत्पादित हो रहा कंपोस्ट खाद अब तैयार हो चला है और स्वसहायता समूह की महिलाएं इनका विक्रय कर अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं। गौठानों में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत का प्रतिफल उन्हें मिलने लगा है। ग्राम ढौर में 10 टन कंपोस्ट खाद का उत्पादन महिला स्वसहायता समूह द्वारा कर लिया गया है। इनमें से 1 टन की पहली खरीदी का श्रीगणेश भी हो गया। उद्यानिकी विभाग ने एक टन कंपोस्ट खाद महिला स्वसहायता समूहों से खरीदा है।
इसका दस हजार रुपए का भुगतान प्रगति स्वसहायता समूह को किया गया है। बड़े किसानों ने भी समूह से खाद खरीदने के लिए संपर्क किया है। इसके अलावा मनरेगा के अंतर्गत होने वाली सामुदायिक बाड़ी में भी गौठान के कंपोस्ट खाद की बड़े पैमाने पर खपत होगी। इस तरह एक लाख रुपए के मूल्य के बराबर कंपोस्ट खाद का निर्माण समूहों ने किया है। समूह की सदस्यों ने बताया कि हम लोगों ने बहुत मेहनत की है। आज जब कंपोस्ट खाद तैयार कर लिया गया है और पहला चेक हमें मिला तो हमें बहुत खुशी हो रही है। हमारी मेहनत का यह सच्चा प्रतिसाद है।
उन्होंने बताया कि बड़े किसान भी हमारे निरंतर संपर्क में हैं इसके अलावा बड़े पैमाने पर हमारा खाद मनरेगा अंतर्गत बनने वाली सामुदायिक बाड़ियों में खप जाएगा। उप संचालक उद्यानिकी श्री सुरेश ठाकुर ने बताया कि अपनी जरूरतों के मुताबिक हम लगातार कंपोस्ट खाद का क्रय करते रहेंगे। यह अच्छी बात है कि हम अपने लोगों से ही इसका विक्रय कर रहे हैं और इसके माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं। बिहान के अधिकारी श्री लोचन बंजारे ने बताया कि कंपोस्ट खाद के विक्रय के लिए समूहों के पास बहुत से प्रस्ताव आ रहे हैं और इतना अच्छा प्रतिसाद आने से महिलाएं बहुत खुश हैं।
गौठानों को आजीविकामूलक गतिविधियों के लिए किया जा रहा तैयार- जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय की मंशानुरूप गौठानों को आजीविकामूलक गतिविधियों के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर श्री अंकित आनंद के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है। गौठान समितियों के गठन से नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और गौठान आत्मनिर्भर ग्रामीण ईकाइयों के रूप में विकसित होंगे। -
कोरिया 13 मई : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव की अनुशंसा पर कलेक्टर ने जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर एवं खड़गवां में 1 लाख 21 हजार रूपये प्रति नलकूप/हैण्डपम्प की मान से 40 नलकूप/हैण्डपम्प खनन कार्य के लिए 48 लाख 40 हजार रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से ग्राम पंचायत सोंस में बढ़ईपारा, चर्च के पास एवं पण्डोपारा, ग्राम पंचायत जगतपुर में बहेराडांड आंगनबाडी के पास, ग्राम पंचायत खधौंरा में चिताबंध श्रीराम घर के पास एवं पटेलपारा, ग्राम पंचायत जिल्दा में पथरापारा काषीराम घर के पास, ग्राम पंचायत मनसुख में सोनपुर जगदीष घर के पास, ग्राम पंचायत पीपरा में पटेलपारा स्टापडेम के पास, ग्राम पंचायत बड़गांव में दईजाडोलपारा, ग्राम पंचायत बारी में वार्ड नं. 10 नेवरीबहरा पारा, ग्राम पंचायत अमहर में वार्ड नं. 8 मझारपारा, ग्राम पंचायत पोंडी (बचरा) में सरलादेवी जायसवाल घर के पास, ग्राम पंचायत अमरपुर में स्कूलपारा जयलाल घर के पास, ग्राम पंचायत जुनापारा में वार्ड नं. 16 हरीषा खातुन घर के पास, ग्राम पंचायत भांडी में वार्ड नं. 1 जगत घर के पास एवं वार्ड नं. 8 हांसलिया घर के पास, ग्राम पंचायत सलबा में भोले बाबा घर के पास एवं सचिन दुबे घर के पास, ग्राम पंचायत चेरवापारा में सोमारसाय लौहार घर के पास, ग्राम पंचायत सांवारावां में भण्डारपारा यात्री प्रतीक्षालय के पास एवं देवालय के पास, ग्राम पंचायत छिन्दिया में रोषन हरी पडवार घर के सामने, ग्राम पंचायत डबरीपारा में वार्ड नं. 3 षिवनारायण घर के बगल में, ग्राम पंचायत सरभोका में आंगनबाडी भवन हरिजनपारा, ग्राम पंचायत जमगहना में कोटकताल गुड्डा घर के पास, ग्राम पंचायत बुडार में गायत्री चैक सामुदायिक भवन के पास, ग्राम पंचायत तरगवां में तेलईडांड दिनेष साहू घर के पास, ग्राम पंचायत खोंड में कोईरापारा मानसाय हरिजन घर के पास, ग्राम पंचायत मुरमा में देवखोल में दिलबसिया घर के पास एवं फरिकापानी अमृत घर के पास, ग्राम पंचायत गोविन्दपुर में सरईपानी नवापारा लल्लु घर के पास, ग्राम पंचायत पटना में चितमारपारा बसोरपारा, ग्राम पंचायत जमगहना में जुनापारा रवि घर के पास, ग्राम पंचायत बरदिया में वार्ड नं. 18 हरिजनपारा राजकुमार सोनवानी घर के पास, ग्राम पंचायत बैमा में बलघुटरीपारा ष्यामदास घर के पास, ग्राम पंचायत मुगुम में कांसाबहरा ढोढीपारा रामसिंह घर के पास एवं सामुदायिक भवन के पास, ग्राम पंचायत चेरवापारा के ग्राम छरछा में मनराखन घर के पास, ग्राम पंचायत तंेदुआ में आंगनबाडी के पास सार्वजनिक उपयोग हेतु नलकूप/हैण्डपम्प खनन कार्य किया जायेगा।
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी, विद्युत यांत्रिकी लाईट, मषीनरी नल कूप एवं गेट उप संभाग बैकुण्ठपुर को नलकूप/हैण्डपम्प खनन कार्य के लिए क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है। उन्होंने क्रियान्यवन एजेंसी को उक्त कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिये हैं। -
महासमुंद 13 मई : राज्य शासन के निर्देश पर लॉकडाउन की वर्तमान परिरिथतियों को दृष्टिगत रखते हुए शासन एतद् द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जारी किये गये सामान्य (एपीएल) राशनकार्ड धारकों को दिनांक 1 जून 2020 से 10 रूपये प्रति किलो की दर से, अधिकतम 02 किलो नमक प्रति राशन कार्ड प्रतिमाह की पात्रता निर्धारित की है। - बलरामपुर 13 मई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी विभाग द्वारा ग्राम महेवा थाना बंसतपुर निवासी चिंताराम प्रजापति आत्मज शिवप्रसाद के पास से विदेशी मदिरा(उत्तर प्रदेश प्रांत की मदिरा) 42 नग ग्रीन लेबल एवं 20 नग बैगपाईपर 180 मिली कुल 11.160 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है।
- क्वारेंटाईन संेटर में सामाजिक दूरी, फिजिकल डिस्टेंस, हाथ धोने, मास्क उपयोग संबन्धित नियमांे के पालन पर रखा जा रहा है विशेष ध्यान
महासमुंद 13 मई : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार देशव्यापी लाॅकडाउन के दौरान जिले में अन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों को 14 दिनों तक क्वारेंटाईन सेंटर में रखने की व्यवस्था सभी तहसीलों में की गई है। बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भागवत प्रसाद जायसवाल ने बताया कि बागबाहरा विकासखंड के ग्रामों में ही स्थित बस्ती से बाहर शासकीय भवनों में क्वॉरेंटाइन सेंटरों की स्थापना की गई है। बागबाहरा तहसील में 247 क्वॉरेंटाईन सेंटर बनाया गया हैं। इन सेंटरों में बिजली, पानी, भोजन, शौचालय, बिस्तर सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उनको उपलब्ध कराई गई है, जहां इनका नियमित रूप से चिकित्सकीय जाॅच किया जाता है तथा इनके आवागमन या आम लोगों से मिलने पर रोक लगाने के लिए निगरानी दल भी बनाया गया है। अधिकांश नागरिक क्वारेंटाईन नियमों का पालन कर रहे हैं । लेकिन कुछ मामलों में उनके द्वारा निर्देशों या नियमों की अव्हेलना करने पर नोडल अधिकारी और गठित टीम पहुंच कर उनको समझाईस देते हैं। इसके अलावा उनको क्वॉरेंटाईन सेंटरों में रहने संबंधी नियमों के बारे में बताकर रहने के लिए प्रेरित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि बागबाहरा तहसील में अब तक 2593 लोग अन्य राज्यों से आ चुके है, इनमें 11 महाराष्ट्र से, तीन हरियाणा से, चार तेलंगाना से, 17 उत्तर प्रदेश से, 760 उड़ीसा से, 11 मध्य प्रदेश से एवं शेष अन्य राज्यों से यहां पहुंचे हैं। इन सभी को प्रारंभिक क्वॉरेंटाईन सेंटर में ही रुकवाया गया था। इनमें से 1665 लोगों का क्वॉरेंटाईन समय 14 दिन का पूरा हो चुका है और वे अपने-अपने घर वापस जा चुके हैं । वर्तमान में 928 लोग क्वारंेटाईन संेटर में रह रहे हैं। प्रशासन द्वारा उन्हें लगातार बताने का प्रयास किया जाता है कि वे इसे अपने लिए 14 दिवस का घर समझकर रहें और सामान्य जीवन के रूप में बिताएं। क्वारेंटाईन संेटर में सामाजिक दूरी, फिजिकल डिस्टेंस, हाथ धोने, मास्क उपयोग संबन्धित नियमांे के पालन पर विशेष ध्यान रखा जाता है। -
महासमुंद, पिथौरा एवं बसना के दुकानदारों पर की गई कार्रवाई
महासमुंद 13 मई : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने कोरोना संक्रमण काल में छत्तीसगढ़ सहित जिले में अचानक नमक की कमी की अफवाह फैलाकर जमाखोरी, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी करने वालों दुकानदारों एवं व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में नमक की कोई कमी नहीं है। नमक के रैक नियमित रूप से आ रहे है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् नमक का वितरण किया जा रहा हैं। जिले में सभी आवश्यक खाद्य पदार्थ पर्याप्त मात्रा में एवं समुचित दरों पर खुले बाजार में आम उपभोक्ताओं के लिए सहज रूप से उपलब्ध हैं। जिले के नागरिक किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। जिला प्रशासन के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, खाद्य विभाग के अधिकारियों, निरीक्षकों एवं नापतौल विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा जिले में आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी में नियंत्रण के लिए लगातार माॅनिटरिंग की जा रही है। नमक की उपलब्धता एवं मूल्य नियंत्रण के लिए अधिकारियों के द्वारा नमक के थोक एवं चिल्हर विक्रेताओं की जाॅच की गई।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जाॅच में महासमुंद तहसील के अंतर्गत मेसर्स मुस्कान किराना स्टोर्स छिन्दौली के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान (पैक बंद वस्तुएँ) नियम 2011 के नियम 18(2) का उल्लंघन अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक दर पर विक्रय करने पर कार्रवाई की गई। पिथौरा तहसील में सालासर बालाजी इन्टरप्राईजेस गुरुद्वारा चैक पिथौरा में 1825 किलोग्राम नमक की जमाखोरी का प्रकरण तैयार किया गया। इसके अलावा बसना तहसील के अंतर्गत अजमेरी किराना स्टोर बसना द्वारा नमक का स्टॉक नहीं होना बताया जा रहा था। परन्तु जांच करने पर 200 बोरी नमक का स्टॉक पाया गया जिसके तहत् बयान, पंचनामा तैयार किया गया। जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - महासमुंद 13 मई : राज्य शासन के नाबार्ड पोषित संरक्षित खेती एवं फसलोत्तर प्रबंधन योजना के तहत् निर्मित शेडनेट हाउस महासमुंद जिले के कृषकों के लिए वरदान साबित हो रही है। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि जिसमें जिले के कृषक योजनान्तर्गत शेडनेट हाउस का निर्माण कर फूलगोभी, टमाटर, बैंगन, मिर्च इत्यादि फसल की खेती आधुनिक विधि से कर रहे है। शेडनेट निर्माण से कृषकों के फसल में कीट व्याधि का प्रकोप काफी कम होता हैं, जिसके कारण पैदावार अधिक होता हैं, इससे कृषकों को अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है और इसके माध्यम से कृषक आर्थिक रूप से सशक्त हो रहें हैं।
जिले में इस योजना से अनेक किसानों ने लाभ उठाया है। इसी कड़ी में इस योजना के तहत् बसना विकासखंड के ग्राम गदहाभाठा, के लाभान्वित कृषक श्री प्रेमलाल पटेल बताते है कि उनके द्वारा उद्यान विभाग के योजना नाबार्ड पोषित संरक्षित खेती एवं फसलोत्तर प्रबंधन योजना के तहत् वर्ष 2019-20 में आधा एकड़ (2000 वर्ग मीटर) में शेडनेट का निर्माण कराया गया है, जिसमें टमाटर, बैंगन, मिर्च, फूलगोभी, बरबटी एवं खीरा की फसल पैदावार कर रहे है। उन्होंने अधिक उत्पादन वाले एवं वातावरण के अनुरुप सब्जी फसल की खेती करना अपना मुख्य उद्देश्य बताया है। कृषक द्वारा उद्यानिकी फसलों की खेती विभाग के अधिकारियों के तकनीकी मार्गदर्शन से सफलतापूर्वक की जा रही हैं और उनकी आमदनी भी बढ़ रही हंै। -
नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन, शासकीय भूमि के आबंटन एवं वार्षिक भू-भाटक के वसूली एवं स्थायी नजूल पट्टों का भूमिस्वामी हक प्राप्त करने के लिए योजना का लाभ उठाएं
महासमुंद 13 मई : राज्य शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन, शासकीय भूमि के आबंटन एवं वार्षिक भू-भाटक के वसूली व स्थायी नजूल पट्टों का भूमिस्वामी हक प्राप्त करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के द्वारा योजनांतर्गत किए गए कार्यांे की समीक्षा की गई। उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि जिले के नगरीय क्षेत्रों में 20 अगस्त 2017 के पूर्व के अतिक्रमित 7500 वर्गफीट तक की शासकीय भूमि के 30 (तीस) वर्षीय पट्टे पर आबंटन तथा अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के लिए सर्वेक्षित 3 हजार 679 अतिक्रामक (व्यक्ति) द्वारा भूमिस्वामी हक में भूमि चाहता है तो बाजार मूल्य के 150 प्रतिशत प्रब्याजी राशि लेने तथा भूमिस्वामी हक की प्राप्ति के लिए बाजार मूल्य का 02 प्रतिशत के समतुल्य राशि जमा कराने को कहा हैं। यदि शासकीय भूमि के 30 (तीस) वर्षीय पट्टे पर आबंटन चाहता है तो वे बाजार मूल्य का 102 प्रतिशत के समतुल्य राशि जमा करने के लिए प्रस्तुत किये गए 628 सहमति आवेदन पत्रों का निराकरण तत्काल सुनिश्चित करें। साथ ही शेष 3051 अतिक्रामक (व्यक्ति) को व्यक्तिसः प्रकरण दर्ज करने और नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदार को दिए हैं। उन्होंने संबंधित भू-स्वामियों को इस योजना के तहत् लाभ उठाने कहा हैं।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि 52,500 वर्गफीट भूमि लिए के रिक्त शासकीय भूमि के आबंटन हेतु 07 आवेदन-पत्र, अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली कोे प्राप्त हुए है, इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली को निर्देशित किया गया है और उन्हें प्राप्त आवेदन पत्रों में प्रकरण दर्ज कर भूमि आबंटन की कार्यवाही तत्काल करने के लिए कहा गया हैं। इसके अलावा जिले के अन्य अनुविभागीय अधिकरियों को भी रिक्त शासकीय भूमि के आबंटन के लिए तत्काल आवेदन प्राप्त कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इस योजना के तहत् प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं कार्रवाई करने को कहा हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार भूमिस्वामी द्वारा गैर कृषि प्रयोजन के लिए धारित भूमि (परिवर्तित भूमि) के संदर्भ में निर्धारित वार्षिक भू-भाटक की राशि को 15 वर्ष के लिए एकमुश्त भुगतान करने पर भूमिस्वामी को आगामी 15 वर्ष (16वें वर्ष से लेकर 30वें वर्ष) के वार्षिक भू-भाटक के भुगतान से छूट प्राप्त होगी। इस संबंध में योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है ताकि इस योजना का लाभ संबंधित भू-स्वामी उठा सकें। उन्होंने जारी आदेश में यह भी कहा हैं कि जिले के बडे बकायादारों की ग्रामवार सूची तैयार करें, जिसमें राईस मील, पेट्रोल पम्प, फर्शी पालिशिंग, अन्य व्यवसायिक शामिल हैं के साथ अन्य बकायादारों को भू-राजस्व संहिता 1959 के प्रावधानुसार मांग पत्र जारी कर वित्तीय लक्ष्य के शत् प्रतिशत वसूली करने के निर्देश तहसीलदारों को दिए हैं ।
जारी निर्देशों में गैर रियायती स्थाई पट्टेदारों के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के तहत् कहा गया है कि यदि पट्टेदार अपनी पट्टे पर प्राप्त भूमि को भूमिस्वामी अधिकार प्राप्त करना चाहता है तो, उसे प्रचलित गाइड लाइन दर के आधार पर भूमि के बाजार मूल्य के 2 प्रतिशत के बराबर राशि जमा करनी होगी। रियायती स्थाई पट्टेदार प्रदत्त पट्टे की भूमि के संबंध में भूमिस्वामी अधिकार प्राप्त करना चाहता है तो उनसे प्रचलित गाइड लाइन दर के आधार पर भूमि के बाजार मूल्य के 100 प्रतिशत के बराबर राशि रियायती पट्टे को गैर रियायती पट्टे में परिवर्तित करने के लिए तथा भूमि के बाजार मूल्य के 2 प्रतिशत के बराबर राशि पट्टे की भूमि को भूमिस्वामी हक में परिवर्तित करने के मामलों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए हैं। -
बेमेतरा 13 मई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर खाद्य एवं नापतौल विभाग के अधिकारियों द्वारा बेमेतरा शहर के किराना दुकानों में अधिक मूल्य पर सामाग्री विक्रय के संबंध में जांच की गई। जिसमें बेमेतरा के मेमन ट्रेडर्स नया बस स्टैंड के प्रोप्राराईटर श्री ताहिर मेमन और देवांगन एजेंसी गौरव पथ रोड बेमेतरा प्रोप्राराईटर श्री शंकर लाल देवांगन के दुकान परिसर में जांच के दौरान सामाग्री अधिक मूल्य पर विक्रय किया जाना पाया गया।
जिसमें राजश्री पान मसाला का (एमआरपी) 120 रू. प्रिंट था, जिसे उपभोक्ताओं को 200 रू. प्रति पैकेट की दर से विक्रय किया जा रहा था, मौके पर खाद्य विभाग एवं नापतौल विभाग के द्वारा इन दुकान संचालको पर अधिक मूल्य पर सामाग्री विक्रय करने के कारण 15-15 हजार रूपये का जुर्माना लगाया। उक्त कार्यवाही के दौरान सहायक खाद्य अधिकरी श्री आशीष रामटेके, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र नेले एवं नापतौल निरीक्षक श्री कुलेश्वर चौरे उपस्थित थे। - जशपुरनगर 13 मई : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत के दिशा निर्देश पर जशपुर जिला चिकित्सालय मुख्यालय में विभिन्न समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के स्थानीय प्रतिनिधियों की कोरोना टेस्ट के साथ स्वास्थ्य जांच की गई। मुख्यालय के पत्रकार के द्वारा जिले में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर और मजदूरों के राहत शिविरों का नियमित रूप से निरीक्षण कर रहे थे जिसे देखते हुए पत्रकारों की कोरोना जांच की आवश्यकता महसूस की गई थी।
बुधवार को नियत समय पर स्थानीय पत्रकार जिला चिकित्सालय पहुंचे और जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में बनाए गए कोरोना जांच सेंटर में सभी पत्रकारों का एक एक कर स्कैन, बीपी, पल्स रेट के साथ रैपिड सीट से कोरोना की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच कराने वाले पत्रकारों में सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नूतन सिदार, अमानुल्लाह मलिक, प्रेम प्रकाश शर्मा रविंद्र थवाईत, आशीष मिश्रा, रुद्रदामन पाठक सुनील कुमार सिन्हा आनंद गुप्ता तनवीर आलम, तरुण शर्मा, खुर्शीद कुरैशी सहित अन्य लोग शामिल थे।
पूरे समय मुस्तैद रही स्वास्थ्य विभाग की टीम
पत्रकारों के स्वास्थ्य परीक्षण और कोरोना टेस्ट के इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी गणपत नायक के दिशा निर्देश पर जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. अनुरंजन टोप्पो, डॉ उदय भगत डॉक्टर आर एस पैकरा, जिला अस्पताल के कंसलटेंट राजेश कुरिल, डाटा एंट्री ऑपरेटर कुणाल गुप्ता, सिस्टर विभा एमिटी अनिमा पूरे समय मुस्तैद रहे और उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण और जांच में हर तरह से अपना सहयोग प्रदान किया। -
जशपुरनगर 13 मई : कलेक्टर श्री निलेषकुमार महादेव क्षीरसागर ने अन्य प्रदेश से फसे प्रवासी श्रमिकों को बिलासपुर रेल्वेस्टेशन से जशपुर जिला लाने के लिए 3 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इनमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर श्री योगेन्द्र श्रीवास, परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश रावटे एवं श्रम पदाधिकारी श्री आजाद सिंह पात्रे शामिल है।
-
14 दिवस का क्वोंटाईन अवधि पूरी कराई जा रही है
जशपुरनगर 13 मई : कलेक्टर श्री निलेषकुमार महादेव क्षीरसागर ने लाॅकडाउन में अन्य राज्य में फंसे जषपुर जिले के श्रमिक, मजदूर की वापसी के लिए विकासखंडवार, क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। जषपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 648 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। इनमें जषपुर विकासखंड में 65, मनोरा में 32, दुलदुला में 90 और कुनकुरी में 153, फरसाबहार में 50, कांसाबेल में 50, पत्थलगांव में 105 एवं बगीचा में 103 कुल 648 क्वारेंटाईन सेंटर अब तक बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में अब तक 370 लोगों रखा गया है। जिसमें 282 पुरूष एवं महिला 88 लोग शािमल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में सामुदायिक भवन, छात्रावास भवन, मंगलभवन को चिन्हांकित किया गया है। शासन द्वारा हेल्पलाईन नंबर के माध्यम से जशपुर जिले के अन्य राज्य में फसे श्रमिक वापस आने के लिए संपर्क कर रहे हैं। शासन द्वारा उन्हें मदद दी जा रही है।
कलेक्टर ने क्वारेंटाईन सेंटर के लिए गांव में बसे आबादी से दूर स्थान का चयन करने कहा है। साथ ही सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों को क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देष दिए है। सेंटर में मजदूर अन्य राज्य से वापस आने के उपरांत संबंधित तहसीलों में उन्हें भेजा जाएगा। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्की्रनिंग कराई जाएगी। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जाएगा। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जाएगी।