- Home
- छत्तीसगढ़
- सूरजपुर 12 मई : कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम हेतु शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में जिला आयुर्वेद विभाग के अधिकारी डाॅ आर. द्विवेदी के मार्गदर्षन में नोडल अधिकारी डाॅ रजनीष जायसवाल ने बताया है कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगातार आमजनों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़े का सेवन करने हेतु प्रेरित करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर पिलाया जा रहा है और इसकी उपयोगिता व लाभ के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में बीते दिनों जिले के कंटेटमेंट जोन घोषित जजावल क्षेत्र में आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों द्वारा आयुर्वेदिक यूनिटी बूस्टर अमृतकाढ़ापिलाया गया। इसके साथ ही आज जिले में बाहर से आने वाले स्थानिय श्रमिकों के लिए बनाये गये क्वारंटाईन सेंटर में विभाग के द्वारा एहतीयातन सुरक्षागत मानकों का पालन करते हुए 77 लोगों को काढ़े का सेवन कराया गया। वहीं नगर मुख्यालय में अस्थाई रूप से बनाये गये सब्जी बाजार में काढे़ का सेवन 117 लोगो को कराते हुए वितरण किया गया और लोगों को त्रिकुटू चूर्ण, तुलसी, गर्म पानी, प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, भोजन में हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसून जैसे मसालों का प्रयोग एवं गोल्डन मिल्क (हल्दी युक्त दुध) के फायदे बताकर आयुर्वेद के माध्यम से शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने जागरूक किया गया है। - सुभाष गुप्ता
कार्यरत् कर्मचारी-अधिकारियों को सुरक्षागतमानको का पालन करते हुए कहा, करें कार्य
सूरजपुर 12 मई : कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा, जिला पंचायत सीईओ श्री अष्वनी देवंागन, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ0 शषि तिर्की, एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिष राठौर की उपस्थिति में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक ली गई। इस बैठक में कलेक्टर श्री सोनी के द्वारा क्वारंटाईन सेंटर में ड्यूटी पर लगायेे गये कोविड-19 के कोर कमेटी के अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंपें गये दायित्वों का निर्वहन करने के दौरान सतत् सुरक्षागत् निगरानी करने के लिए निर्देषित किया गया है। जिसमें रेड जोन से आ रहे लोेगों को विषेष रुप से 28 दिनों तक क्वारंटाईन कर सख्त निगरानी किये जाने के साथ घोषित किये गये जजावल कन्टेंटमेंट जोन में ड्यूटी पर कार्यरत् अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अच्छे कार्य की सराहना की। इसके अलावा नोडल अधिकारी इन सभी क्षेत्रवार कार्यो पर विषेष निगरानी रखेंगे। वहीं जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने क्षेत्र में नियमित तौर पर सेनिटाईजेषन और साफ-सफाई पर प्राथमिकता से कार्यो को करने के लिए निर्देषित किया है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने एक्टिव सर्विलेंस टीम का प्रषिक्षण संपन्न कराकर सर्वे कार्य प्रारंभ करने के लिए कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देषित किया है। स्वास्थ्य विभाग को क्वारंटाईन सेंटरों में निरंतर निगरानी करते रहने एवं एम्स रायपुर से डिस्चार्ज होकर आने वाले मरीजों को 14 दिनों के होम क्वारंटाईन में रखने को कहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी अन्य व्यवस्थाओं को दूरुस्त रखने निर्देषित किया। - सुभाष गुप्ताजिले के सभी कार्यालय में अनावष्यक भीड़ को रोकने के लिए ड्रापबाक्स की स्थापना
सूरजपुर 12 मई : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को ध्यान में रखते हुये निर्देषित किया गया है कि कार्यालयों में अनावष्यक भीड़ न हो कोविड-19 के संकमण के फैलाव को रोकने हेतु शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश के पालन में जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संकमण के फैलाव को रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही की जा रही है। लाॅकडाउन के दौरान जिले में कई कार्यालयों का संचालन भी लगभग बंद की स्थिति में था। शासन के निर्देशानुसार अब कार्यालय का संचालन प्रारंभ हो गया है। जिले में कार्यालयों का संचालन प्रारंभ होने से आम नागरिकगण प्रतिदिन काफी संख्या में अपने-अपने आवेदनों के साथ जिला स्तरीय, अनुविभाग स्तरीय एवं विकास खंड स्तरीय कार्यालय में उपस्थित हो रहें है। जिससे कार्यालय में निर्धारित शारीरिक दूरी का उल्लंघन होने की संभावना बनी रहती है।
जिले के सभी कार्यालयों में अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए निर्देशित किया गया हैं की, जिले के सभी जिला स्तरीय, अनुविभाग स्तरीय, विकास खंड स्तरीय कार्यालयों में एक ड्रापबाक्स (पत्र पेटी) स्थापित किया जाये एवं कार्यालय में उपस्थित होने वाले सभी नागरिकों को अपना आवेदन उस ड्रापबाक्स में जमा करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। ड्रापबाक्स कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगायें जायेंगे। कार्यालयों में स्थापित ड्रापबाक्स के लिए कार्यालय के ही किसी अधिनस्थ अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाये।
ड्रापबाक्सहेतु नियुक्त नोडल अधिकारी के द्वारा ही प्रतिदिन ड्रापबाक्स को खोला जायेगा। ड्रापबाक्स में प्राप्त आवेदन पत्रों के पंजीयन हेतु पृथक से रजिस्टर संधारित किया जायेगा। पंजीयन उपरान्त आवेदन पत्र के निराकरण हेतु शासन के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही की जायेगी एवं की गयी कार्यवाही की जानकारी आवेदक को उनके व्हाट्एप्प नम्बर अथवा पत्र के माध्यम से दी जायेगी। कार्यालय में पदस्थ समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी को स्पष्ट निर्देषित किया गया है की वे कार्यालय में आने वाले व्यक्ति को कार्यालय में किसी भी स्थिति में अनावश्यक रूप से न रोकें। आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से कार्यालय में आने की प्रवृत्ति को हतोत्साहित किया जाये। - - हर घंटे 200 लोगों को सैनेटाइज करने की होगी कैपेसिटी- आटोमैटिक स्प्रे मोड और स्टील बाडी, 650 स्प्रे पर रिफील कैपेसिटी
दुर्ग 12 मई : शहर के दो युवा उद्यमियों ने कोविड संकट को देखते हुए टचलेस मशीन डिजाइन की। इसे कलेक्ट्रेट में भी लगाया गया है। यह मशीन हर घंटे 200 लोगों को सैनेटाइज कर सकती है। इसे बनाने वाले शहर के इंजीनियर प्रियंक यादव और वी गोपाल कृष्णा हैं। इस टचलेस मशीन में 2 लीटर सैनेटाइजर डालने पर 650 स्प्रे और 5 लीटर सैनेटाइजर डालने पर 1500 स्प्रे करने की क्षमता है। आज यह मशीन कलेक्ट्रेट में लगाई गई। प्रियंक ने बताया कि इसे छावनी सीएसपी आफिस में भी लगाया गया है। इस मशीन की काफी डिमांड आ रही है क्योंकि सार्वजनिक जगहों के लिए यह काफी उपयोगी है। कोविड संकट के इस दौर में सार्वजनिक जगहों में जाने पर नागरिक भी संक्रमण से बचना चाहेंगे तथा सार्वजनिक जगहों में कार्य कर रहे प्रबंधक भी। इस दृष्टिकोण से यह मशीन काफी उपयोगी हो सकती है।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक संस्थानों में और बड़े व्यावसायिक परिसरों के लिए भी यह मशीन काफी उपयोगी है। चूंकि व्यावसायिक परिसरों में प्रवेश करने से पूर्व उपभोक्ता सुरक्षा चाहेंगे और संस्थान के लोग भी, अतएव यह मशीन काफी उपयोगी हो सकती है क्योंकि सामान्य सैनेटाइजर उपयोग के लिए भी एक व्यक्ति को सैनेटाइजर देकर पूरे समय रखना होगा। यह मशीन स्टील बाडी की है और आटोमैटिक स्प्रे मोड में काम करती है अतएव उपयोगी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि कोविड संकट नवाचारी लोगों के लिए अनेक अवसर भी लाया है कि किस प्रकार तकनीक के उपयोग से लोगों को कोविड संकट से बचा भी सकते हैं और आर्थिक लाभ के अवसर भी तलाश सकते हैं। -
संक्रमण से बचाव के लिए निरंतर जारी रहेगा सेनेटाईजिंग कार्य-महापौर
दुर्ग 12 मई : नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज विधायक श्री अरुण वोरा एवं महापौर श्री धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में राजेन्द्र पार्क से होते हुये सिंधी कालोनी, गुरुद्वारा परिसर, स्वरुप टाकीज होते हुये ग्रीन चैक, धमधा नाका ओव्हरब्रिज, से धमधा नाका तक प्रमुख मार्ग के दोनों किनारे को कव्हर करते हुये 10 गाड़ियों से एक साथ क्षेत्र में दवाई का छिड़काव कर सेनेटाईज किया गया। इस संबंध में महापौर श्री बाकलीवाल ने बताया कि पूरा शहर 45 दिनों से लाकडाउन जीवन व्यतीत कर रहा है। 17 मई तक जारी लाकडाउन के तीसरे चरण में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को संचालित करने की छूट प्रदान की गई है चूँकि छूट मिलने के बाद शहर में बहुत से दुकान खुलने लगा है लोगों की आवाजाही बढ़ गई है परन्तु प्रदेश से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है।जिसे देखते हुये आम जनता को संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाईजिंग कार्य का महा अभियान विधायक श्री वोरा के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया है। उन्होनें कहा कि राजेन्द्र पार्क से स्टेशन रोड के एक ओर पचरीपारा, पोलसायपारा, संतराबाड़ी गायत्री मंदिर है तो दूसरी ओर आमदी मंदिर वार्ड, दीपक नगर का एरिया है इन क्षेत्रों में संक्रमण से बचाव के लिए महाअभियान के तहत् दोनों भागों में राजेन्द्र पार्क से होकर सिंधी धर्मशाला, गुरुद्वारा, बड़ौदा बैंक, उत्सव पैलेस, स्वरुप टाकीज, होते हुये महाराष्ट्र बैंक, केम्बिन होटल, ग्रीन चैक होते हुये ओव्हरब्रिज होकर धमधा नाका तक पूरे क्षेत्र में दवाई का छिड़काव किया गया। उन्होंने बताया 10 गाड़ियों से एक साथ सेनेटाईजिंग का महाअभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होनें बताया स्वास्थ्य अधिकारी को प्रतिदिन के अनुसार कार्यक्रम तैयार रखने निर्देशित किया गया है। -
- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी बैठक, गौठान के उचित संचालन एवं इसे बढ़ावा देने नवाचारी उपायों को लेकर होगी चर्चा
दुर्ग 12 मई : सुराजी गांवों के सपनों को पूरा करने 216 गांवों में ग्राम गौठान प्रबंधन समितियों का गठन हो चुका है। इनके गठन के पश्चात अब ये समितियां अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए 14 मई को गौठान की बेहतरी के संबंध में निर्णय लेंगी। सभी गौठान समितियों में नियमित बैठक के संबंध में निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने जनपद पंचायतों को दिए हैं। बैठकों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। गौठान समिति में अध्यक्ष और बारह सदस्य मिलकर पशुधन संवर्धन-संरक्षण एवं आजीविकामूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्णय लेंगे। इसके साथ ही गौठान संचालन में दिन-प्रतिदिन आने वाली दिक्कतों एवं अन्य विषयों के संबंध में भी समिति की बैठकों में विचार होगा। समिति गौठान को बढ़ावा देने नवाचारी उपायों के बारे में भी विचार करेगी। समिति का गठन हर क्षेत्र के विशेषज्ञों और प्रतिनिधि यों को लेकर किया गया है। जैसे ग्राम के मुखिया सरपंच तो इसमें हैं ही, उनके अलावा पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी भी हैं जिनके पास पशुधन संवर्धन का तकनीकी ज्ञान होता है। पशुधन संवर्धन के व्यावहारिक ज्ञान एवं गांव के पशुओं की प्रकृति की समझ रखे जाने के कारण पहाटिया भी इसमें शामिल हैं।
इस प्रकार परंपरागतजन्य ज्ञान और मेडिकल साइंस से की गई तरक्की दोनों तरह की विशेषज्ञता गौठान समिति की समीक्षा को समृद्ध करेगी और अंततः इसका लाभ बैठकों से उपजने वाले निर्णयों में होगा। आजीविकामूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने एसएचजी की महिलाएं भी शामिल हैं जिससे महिला प्रतिनिधित्व भी समिति में पर्याप्त संख्या में शामिल हो सका है। इसके अलावा कृषि सखी और पशु सखी भी शामिल किए गए हैं। युवा जोश का इस्तेमाल भी समिति कर रही है। युवा वर्ग की आवाज रखने वाला समिति में एक सदस्य शामिल किया गया है।
इन विषयों पर निर्णय लेगी समिति- गौठानों के दिन-प्रतिदिन के अनेक काम सहज रूप से करने ग्रामीणों की सहमति तैयार करने एवं अलग-अलग प्रकृति के कार्यों को संपादित करने एवं इनका आसान रास्ता निकालने समिति निर्णय लेगी। इनके प्रमुख कार्यों में गौठानों में पानी बिजली आदि की उपलब्धता देखना होगा। पशु चिकित्सा कृत्रिम गर्भाधान टीकाकरण बधियाकरण और मवेशियों के उपचार की स्थिति दवाइयों की स्थिति देखना प्रमुख कार्य होगा। इसके अलावा गौठान की नियमित सफाई भी समिति की प्रमुख चिंतन का विषय होगा। समिति का दूसरा कार्य लंबे समय के लिए गौठानों को स्व -सहायता समूहों का लिए आजीविका से जोडना हैा इसके लिए समिति नवाचारी निर्णय लेगी। समिति के गठन में युवा जोश और बुजुर्गों के अनुभव दोनों को शामिल किया गया है। गांव का परंपरागत ज्ञान और तकनीक की आधुनिक समझ भी समिति के गठन में रखी गई है। इसका लाभ होगा और समिति नवाचारी निर्णय लेगी जिसके माध्यम से गौठानों के विकास का रास्ता खुलेगा। -
- कलेक्टर श्री अंकित आनंद भी स्टेशन पर मौजूद रहे, स्वास्थ्य टीम ने परीक्षण किया, बसों से किया गया घर रवाना - लिंगमपल्ली, हैदराबाद से आ रही ट्रेन में दुर्ग के 14, बेमेतरा के 75 और बालोद के 34 ग्रामीण आए
दुर्ग 12 मई : पहली श्रमिक एक्सप्रेस हैदराबाद के लिंगमपल्ली से निकलकर सुबह दस बजे दुर्ग स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन से तेलंगाना में निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों की घर वापसी हो सकी। स्टेशन पर पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का और सैनिटाइजेशन का ध्यान रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें स्टेशन में लगाई गई थीं। सभी यात्री एसिम्पमैटिक पाए गए। स्टेशन में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए रेलवे पुलिस के साथ ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग थे। इस मौके पर कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने स्वयं मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। ट्रेन से बेमेतरा से 75, बालोद से 34 और दुर्ग से 14 ग्रामीण पहुंचे। इन सभी को बस में गृह ग्राम भेज दिया गया। पूरी प्रक्रिया में एसओपी (स्टैंडर्ड आपरेटिव प्रोसिजर) का पालन किया गया। श्रमिकों को नाश्ते कराकर गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक श्रमायुक्त श्री रमेश प्रधान ने बताया कि हैदराबाद में रह रहे इन श्रमिकों से जिला प्रशासन सतत संपर्क में था। यह सभी निर्माण कार्य में लगे हुए थे। दुर्ग जिले में पहुंचने वाले सभी श्रमिक भिलाई 3 और पाटन ब्लाक के हैं। श्रमिकों ने बताया कि घर पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है। लाकडाउन में फंस जाने के बाद यहां आने को लेकर चिंता थी। जिला प्रशासन के अधिकारी हमसे निरंतर संपर्क में थे और हमें भरोसा देते रहे थे कि जब भी ट्रेन आरंभ होगी, वे हमें यहां से निकालकर सुरक्षित अपने गांव तक पहुंचा देंगे। हमें यहां भोजन भी उपलब्ध करा दिया गया है और बसें भी हमारी खड़ी हैं। अब हम 14 दिन अपने गांव के क्वारंटीन सेंटर में रहेंगे।अपने घर आने का सुख सबसे बड़ा सुख है। हमारे साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे जिनको लेकर भी हमें चिंता थी। उल्लेखनीय है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह विभिन्न रूट्स से श्रमिकों को लाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सड़क मार्ग से आ रहे श्रमिकों को सहायता पहुंचाने श्रमिक सहायता केंद्रों की स्थापना की गई है। इन केंद्रों में पहुंचने वाले श्रमिकों को सूखा नाश्ता कराया जा रहा है तथा राह के लिए सूखा नाश्ता पैक कर भी दिया जा रहा है। जो मजदूर साधन विहीन हैं उन्हें घर पहुंचाने की व्यवस्था भी की जा रही है। - सुभाष गुप्तानर्सो ने हम होंगें कामयाब के गीतों से किया स्वयं को उर्जावान
सूरजपुर 12 मई : वर्तमान समय में जहां वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ से डरे हुए है, वहीं दूसरी तरफ इससे सीधा लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य अमलें में चिकित्सकों के बाद सबसे अधिक भूमिका नर्सों की है जो सब कुछ भूलकर चेहरे पर मुस्कराहट लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं। कलेक्टर श्री दीपक सोनी व एसपी राजेश कुकरेजा जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, सीएचएमओ ड़ा.आर.एस.सिंह नें आज जिलाचिकित्सालय में नर्सो के बीच पहुॅचकर फ्लोरेंस नाइटिंगल का 200 वाॅ जन्म दिवस को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया और उनके सेवा, प्रेम और कार्य के प्रति उनकी निष्ठा को सराहते हुए अपनी सलामी दी। इस दौरान कलेक्टर एसपी व सीईओ ने आधुनिक नर्सिंग की फाउंडर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के छायाचित्र में दीप का प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। इसके पष्चात् नर्सो के द्वारा कोरोना वायरस का फैलाव न हो इसके लिए ‘‘हम होंगे कामयाब, होंगी शांति चारों ओर‘‘ के गीत से स्वयं को उर्जावान करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इसके साथ ही नर्सो ने कलेक्टर, एसपी, सीईओ के नेतृत्व में जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रयास और हितकारी कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया और कोरोना वायरस से जिले को सुरक्षित बनाने में उनके नेतृत्व को महत्वपूर्ण बताया।
इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि लाकडाउन में जहां सभी आमजन घरो पर सुरक्षित है तो हमारे टीम के कोरोना वारियर्स के रूप में स्वास्थ्यत रखरखाव से संबंधित सबसे बड़ी भूमिका स्टाफ नर्स निभा रही है ।इसके अलावा अन्य समय में भी लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने में नर्सों का बड़ा योगदान होता है।इसके लिए नर्सों को प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे मरीजों को मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और चिकित्सीय तौर पर फिट होने में मदद करें। इस दिन को मनाकरनर्सों के योगदान को रेखांकित किया जाता है। इससे दुनिया नर्सों के महत्व से अवगत होती है। नर्सों को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। कलेेक्टर ने कहा कि आपके इस महान सेवा भाव को सम्मानित करते हुए सलाम करता हॅू। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विष्वास है आपके माध्यम से कोरोना को अवष्य जीतेंगे आपके कार्यो के लिए शत्प्रतिषत अंक देने के लिए किसी प्रकार का संदेह नहीं है। आगे भी इसी तरह जिले को सुरक्षित बनाये रखने में सहयोेग करें। हमारा विष्वास आपके उपर निर्भर है आपकी मेहनत से जिले में परचमलहराया है और लहराते रहे। हमारा जिला राज्य और देष के लिए माॅडल बने उन्होेने इस संबंध में शुभकामनाएं दी।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा ने नर्सो को कहा कि इस समय आपकी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है आषा करता हूॅ कि इसी तरह आप सभी में सेवा भाव बना रहे। आप सभी हम सबके लिए प्रेरणा है हमे नर्सो से सिखने की आवष्यकता है मै आपके सेवा भाव को सलामी देकर सम्मानित करता हूॅ। जिला पंचायत सीईओ श्री अष्वनी देवांगन वर्तमान में आपकी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है छोटी सी छोटी कार्यो के लिए सुरक्षात्मक उपाय करना है और पूरे सेवा भाव से लोगो को वायरस के संक्रमण से बचाना है तथा जिले के लिए हमेषा कार्य करते रहे इसके लिए सभी को शुभाकानाएं दी।
इस दौरान डाॅशषि तिर्की ने समस्तनर्सो को अपने कार्यो के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि नर्सिंग स्टाफ अस्पताल के रीढ़ होते है उनके सहयोग के बिना अस्पताल के कार्यो के कार्य पूर्ण करने की कल्पना भी नही जा सकती। वर्तमान में कोरोना जैसे वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए आप सभी हिम्मत एवं सहनषक्ति के साथ कार्य कर रहे है। आप सभी 24 घण्टे सेवा कर रहे है इसके लिए धन्यवाद किया और बताया कि सभी नर्सो का कार्य बढ़ गया है फिर भी पूरी कर्तव्य निष्ठा से सेवा करना है और इस महामारी कोरोना को हराना है।
श्रीमती दिलासरी लकड़ानर्सिंगसिस्टर के द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगल के जीवनी मनाने के उद्देश्य के बारे संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिवस दुनिया भर के समाजो के योगदान के लिये मनाया जाता है। इस दिवस का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है, इस दिन दुनिया के सबसे प्रसिद्ध नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगल का जन्म आज ही के दिन हुआ था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2020 को द ईयर आॅफ द नर्स एण्डमिडवाईफ के रूप में नामित किया गया है क्योंकि इस दिन पूरा विश्व नाइटिंगल का 200वाॅ जन्म दिवस मना रहा है।
अंत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह के द्वारा समस्तअतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. अजय मरकाम, डाॅ. प्रियंक पटेल, अस्पताल सलाहकार श्री निलेश गुप्ता, श्रीमती तारा सिंह नर्सिंगसिस्टर, श्री प्रमोद कुमार समस्तजिलाचिकित्सालय के नर्सेस, अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। - बेमेतरा 12 मई : खाद्य अधिकारी जिला बेमेतरा द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि जिले में नमक की कमी के संबंध में हो रही अफवाहों पर ध्यान न दें। जिले में पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध है। किसी भी व्यापारी द्वारा अधिक दर पर नमक विक्रय करते पाये जाने पर संबंधित उपभोक्ता नगर पालिका के साथ-साथ खाद्य विभाग में एवं श्री जी डी मिश्रा, सहायक खाद्य अधिकारी के मोबाईल नम्बर 94792-09373 में भी सूचना दी जा सकती है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में नमक का भण्डार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
खाद्य अधिकारी ने जिलेवासियों से नमक की कमी की अफवाहों पर ध्यान न देकर अपनी आवश्यकतानुसार नमक क्रय करने की समझाईश दी है कि खुले बाजार में नमक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। नमक व्यवसाय एवं उसकी आपूर्ति के संबंध में जिले मे स्थिति सामान्य है। - बेमेतरा 12 मई : शासकीय संजय निकुंज पड़कीडीह विकासखंड एवं जिला बेमेतरा के आम फल बहार के नीलामी (बड़े पैधे 03, छोटे पौधे 24 आंशिक फलन कुल 27 ) 20 मई 2020 को अपरान्ह 3 बजे शासकीय संजय निकंुज पड़कीडीह में आयोजित की गई है। उद्यान अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार नीलामी की शर्तें निम्नानुसार है- प्रत्येक के्रता व्यापारी नीलामी के पूर्व आम फलों का अवलोकन कर लेंवे। नीलामी में बोली लगाने के पूर्व 5 हजार रूपए धरोहर राशि कार्यालय में जमा करना होगा तथा जमा राशि नीलामी के शीघ्र बाद प्रथम एवं द्वितीय बोली कर्ताओं को छोड़कर शेष बोली कर्ताओं को धरोहर की राशि वापस की जाएगी। नीलामी में वे ही व्यक्ति भाग ले सकते है जिन पर कार्यालय का पूर्व बकाया न हो। नीलामी समाप्ति के बाद उच्च बोली कर्ता को बोली की 1/3 राशि तीन दिन के भीतर जमा करनी होगी, शेष राशि फल तोड़ाई के पूर्व दो किस्त में जमा करना होगा। अमानत राशि अंतिम किस्त में समायोजित की जाएगी।
यदि उच्च बोली कर्ता के द्वारा तीन दिन के अंदर 1/3 राशि जमा नहीं की जाती है तो उसकी धरोहर राशि जप्त की जावेगी एवं द्वितीय बोलीकर्ता को फलबहार दे दिया जावेगा। यदि द्वितीय बेालीकर्ता के द्वारा 1/3 राशि तीन दिन के अंदर जमा नहीं की जाती है तो उसकी धरोहर राशि भी जप्त की जावेगी। नीलामी के बाद फसल रक्षा की जिम्मेदारी के्रता की होगी, शासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। आम फल तोड़ते ही वजन कराना होगा। प्रति पौधे 10 नग फल शासन को निःशुल्क प्रदान करने होगंे, पौधों एवं बाद में उत्पादित अन्य फल-पौधों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए अन्यथा इसकी भरपाई क्रेता को करना होगा। फलदार बहार नीलामी के पश्चात प्राकृतिक विपदा से हुई हानि को मान्य नहीं किया जावेगा। नीलामी की बोली स्वीकार करना या न करने का अधिकार सहायक संचालक उद्यानिकी बेमेतरा के अधीन रहेगा। फल तोड़कर बगीचा खाली करने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 होगी। आम फल बहार नीलामी की शासकीय बोली 25 हजार रूपए से प्रारंभ होगी। इस संबंध मे विस्तृत जानकारी उद्यान अधीक्षक पड़कीडीह पो. अंधियारखोंर से प्राप्त की जा सकती है। - जशपुरनगर 12 मई : नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए सबसे अच्छा उपाय हैं मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करना, अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहना एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करना तथा साथ में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करना। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुर्वेदिक उपयों के जरिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों से दिन भर गर्म पानी पीने, प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट तक योगासन, प्राणायाम, ध्यान करने एवं भोजन में हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसुन जैसे मसालों का प्रयोग करने कहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए 40 ग्राम तुलसी, 20 ग्राम काली मिर्च और 20 ग्राम दालचीनी को सुखाकर उनका पाउडर बनाकर हवाबंद डिब्बे में रखकर प्रतिदिन तीन ग्राम पाउडर को 150 मिलीलीटर पानी में उबालकर एक से दो बार सेवन करने कहा है। पांच ग्राम त्रिकुट पाउडर और तुलसी की तीन से पांच पत्तियों को एक लीटर पानी में डालकर इसके आधा होने तक उबालकर भी पिया जा सकता है। 150 मिलीलीटर गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर प्रतिदिन एक से दो बार पीने से भी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम लोगों से आयुर्वेदिक उपाय अपनाकर अपना रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोरोना वायरस से बचने की अपील की गई है। -
प्रवासी श्रमिकों को जिले में वापस लाने चलेंगी बसें
जशपुरनगर 12 मई : नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा एवं नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए जिले के प्रवासी मजदूर-श्रमिकों को प्रदेश की राजधानी रायपुर से जिले में वापस लाने के लिए कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशन एवं वी द पीपुल संस्थान के सहयोग से पहल की जा रही है इसी कड़ी में आगामी 14 मई दिन गुरूवार को सुबह 9 बजे श्रमिकों को लेकर पहली बस बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर रायपुर से सीधा जशपुर के लिए रवाना होगी। जिले में बस के सिर्फ तीन पत्थलगांव, कुनकुरी एवं जशपुर ही स्टाॅप होंगे।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर से भी श्रमिकों की जिले में वापसी के लिए आने वाले कुछ दिनों में इसी तरह बस का संचालन किया जाएगा। श्रमिकों के जिले में वापसी के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए संबंधित विकासखंड केे क्वारांटाईन सेंटरों में रहना होगा उसके बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा। श्रमिकों के जिले में वापस लाने के लिए समन्वयक के रूप में विनयशील मोबाईल नंबर 7065816066, संदीप कुमार मोबाईल नंबर 9560554552 एवं जयदीप सिंह मोबाईल नंबर 8966849358 नियुक्त किये गए है एवं इस विषय में अधिक जानकारी के लिए कोरोना हेल्पलाईन नंबर 8278222222 पर संपर्क किया जा सकता हैै। - जशपुरनगर 12 मई : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशन में वर्षा पूर्व पषुओं में संक्रामक रोगों के रोकथाम हेतु टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया गया है। उप संचालक डाॅ. जी.एस.एस. तंवर, ने बताया कि ’’वर्षा ऋतु में पषुओं में होने वाले संक्रामक रोग जैसे-गलघोंटू एवं एकटंगिया का प्रकोप रहता है। जिसे संज्ञान में रखते हुए 11 मई को टीकाकरण दल का गठन कर जिले के 210 गौठानों का चयन किया गया है। वहां के पशुओं का टीकाकारण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत् अब तक 64 गौठानों में टीकाकरण का कार्य किया जा चुका है। इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गलघोंटू एवं एकटंगिया का टीका लगाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि पशुचिकित्सा विभाग के द्वारा विभागीय योजना बैकयार्ड कुक्कुट, सूकर पालन, सूकरत्रयी वितरण, सांड वितरण, नर बकरा एवं उन्नत मादा वत्स पालन योजना में गौठान ग्राम के पषु पालकों को लाभान्वित किया जावेगा।
- जशपुरनगर 12 मई : बगीचा विकासखंड के शासकीय उद्यान रोपणी बुढ़ाडांड के वर्ष 2020-21 की लीची नीलामी हेतु 20 मई तक निविदा आमंत्रित की गई है। बुढ़ाडांड के उद्यान अधीक्षक ने बताया कि निविदा निर्धारित तिथि को दोपहर 2 बजे तक ही लिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी बगीचा विकासखंड के शासकीय उद्यान रोपणी बुढ़ाडांड कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
-
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 56 लाख राशनकार्डधारियों को किया जा रहा निःशुल्क नमक का वितरणकालाबाजारी करने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई, अब तक दो संस्थानों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
जशपुरनगर 12 मई : राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और इसके बचाव के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अनेक प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 56 लाख 56 हजार राशनकार्डधारी परिवारों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से निःशुल्क नमक प्रदान किया जा रहा है। लॉकडाउन की परिस्थितियों में प्रदेश में खाद्य पदार्थों और आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता और आपूर्ति के साथ-साथ इनके बाजार मूल्योें की भी प्राईस मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से सतत् निगरानी की जा रही है। खाद्य विभाग ने लोगों से यह स्पष्ट किया है कि प्रदेश में नमक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इस संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नही दें।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में राज्य में नमक और अन्य सभी आवश्यक खाद्य पदार्थ पर्याप्त मात्रा में एवं समुचित दरों पर खुले बाजार में आम उपभोक्ताओं के लिए सहज रूप से उपलब्ध है। राज्य के खुले बाजार में प्रतिमाह लगभग 8 से 10 हजार टन के नमक की आवक होती है। लॉकडाउन के दौरान भी खुले बाजार में नमक की आवक निरंतर हो रही है वहीं इसकी कालाबाजारी करने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई भी की जा रही है।
राज्य शासन के नापतौल विभाग द्वारा 11 मई को राज्य के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़ और अम्बिकापुर जिले की 276 संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। नापतौल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग के दो संस्थानों में नमक के पैकेट में उल्लेखित मूल्य के अधिक कीमत पर नमक बेचने वाले दो संस्थानों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। - कांटाबेल ग्राम में 14 दिवस क्वारंेटाईन अवधि के लिए रखा गयातीनों भाईयों ने शासन-प्रशासन का जताया आभार
जशपुरनगर 12 मई : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जशपुर जिले के अन्य राज्य में फसे श्रमिकों को स्थानीय प्रशासन उनके गांव तक पहुंचाने में सार्थक मदद कर रही है। मनोरा विकासखंड के ग्राम सुरजुला निवासी 31 वर्षीय मुकेश, 26 वर्षीय पवन टोप्पो और 24 वर्षीय संजय पिता स्टोफर टोप्पो तीनों संगे भाई है। 6 माह पूर्व गुजरात रोजी-रोटी के लिए गए थे। लाॅकडाउन के दौरान बूरी तरह से फंस गए। वे गुजरात के जिला गांधी नगर मनशा शहर में एल्यूमूनियम फैक्ट्री में काम करते थे। तीनों भाई एक ही परिवार से है। लाॅकडाउन के कारण उन्हें अपने गांव आने के लिए कोई साधन नहीं मिल पा रहा था।
उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन और स्थानीय जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में उन्हें गुजरात से सकुशल अपने गृह ग्राम पहुंचाने में मदद की। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें वापस नहीं लाती तो उनका लौटना मुश्किल था। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा टेªन की व्यवस्था कराई गई थी। उन्हीं के माध्यम से तीनों भाई सहकुशल बिलासपुर पहुंचे।
खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी एवं नोडल अधिकारी श्री उत्तम भारती ने बताया कि तीनों श्रमिकों को बिलासपुर से लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बस की व्यवस्था की गई थी। टीम में दो पुलिस विभाग, दो स्वास्थ्य विभाग, एक फुड विभाग, ड्राईवर सहित लगभग 7 लोग शमिल थे। उन्होंने बताया कि गुजरात से मजदूरों को लेकर टेªन बिलासपुर 10.30 बजे पहंुची और वहां से तीनों भाईयों सुरक्षित लाया गया और उन्हें मनोरा विकासखंड के कांटाबेल क्वारेंटाईन सेंटर में 14 दिनों के लिए रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी निरंतर निगरानी कर रही है। - बलरामपुर 12 मई : कोरोना वायरस के बचाव हेतु लाॅकडाउन के दौरान विकासखण्ड वाड्रफनगर स्थित अन्तर्राज्यीय जांच नाका धनवार में परिवहन कर रहे यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण, आपातकालीन समस्त सुविधाओं के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर के समन्वय स्थापित कर कार्य सम्पादन करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने जांच नाका धनवार में कार्य करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.एस. वाड्रफनगर श्री आर.आर. पुषाम को नोडल अधिकारी एवं उप अभियंता आर.ई.एस. श्री आनन्द दुबे व श्री विकास तिवारी, ए.बी.ई.ओ. श्री मनीष कुमार, बी.आर.सी. श्री फिलिप एक्का तथा सी.ए.सी. फुलीडुमर श्री विक्रांत गुप्ता को सहायक के रूप में नियुक्त किया है।
-
बलरामपुर 12 मई : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु पूरे देश में लाॅकडाउन लागू किया गया है। लाॅकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे जिले के श्रमिकों, मजदूरों की वापसी के पश्चात् उन्हें क्वारेंटाईन में रखने के लिए विकाखण्डवार 161 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। जिसमें विकासखण्ड बलरामपुर में 20, कुसमी में 24, रामचन्द्रपुर में 33, वाड्रफनगर में 59, शंकरगढ़ में 10 एवं विकासखण्ड राजपुर में 15 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटरों में अब तक 503 लोगों को रखा गया है। जिले में छात्रावास-आश्रम एवं स्कूल भवनों क्वारेंटाईन सेंटर हेतु चिन्हांकित किया गया है। शासन द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बरों के माध्यम से अब तक लगभग 5166 श्रमिकों मजदूरों एवं अन्य लोगों ने जिले के अपने गांव आने के लिए शासन को जानकारी भेजी गई है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने क्वारेंटाईन सेंटर के लिए गांव में बसे आबादी से दूर स्थान का चयन किया गया है। साथ ही सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों को क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए है। सेंटर में मजदूर अन्य राज्य से वापस आने के उपरांत संबंधित विकासखण्ड में भेजा जाएगा, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जाएगा। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा सतत् निगरानी की जाएगी। - बलरामपुर 12 मई : कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपाय कारगर हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) रायपुर द्वारा समस्त कलेक्टरों को इसके व्यापक प्रचार हेतु दिशा-निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जारी दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि ’आयुर्वेदिक उपाय’ में प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करें। पूरे दिन केवल गर्म पानी पिएं। हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसुन आदि मसालों का भोजन बनाने में प्रयोग करें।तुलसी 40 ग्राम, काली मिर्च, सोंठ एवं दाल चीनी 20-20 ग्राम लेकर इन्हें सूखाकर पावडर बनाकर बन्द डिब्बे में रख लें और 3 ग्राम पाउडर को 150 एम.एल पानी में उबालकर दिन में 2-3 बार सेवन करें। त्रिकुट पाउडर 5 ग्राम, तुलसी 3 से 5 पत्तियां 1 लीटर पानी में डालकर उबालें, आधा रहने पर आवश्यकता अनुसार घूंट-घूंट कर पिएं। गोल्डन मिल्क -150 एम.एल. गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी चूर्ण दिन में एक से दो बार लें। उन्होंने कहा कि जन मानस इसका उपयोग कर रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि कर सकता है। प्राचीन काल से आयुर्वेद मनुष्य के लिए लाभाकारी एवं गुणकारी रहा है।
-
बेमेतरा 12 मई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने नमक की कालाबाजारी तथा अधिक दर पर बेचे जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों की टीम बनाकर पूरे जिले में अनेक स्थानों में जांच कराई गई। जांच में निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर नमक बेचना पाया गया। एसडीएम साजा की टीम द्वारा कल देवकर के दुकानों की जांच कर व्यवसायी लेखचंद जैन की दुकान को सील किया गया। कलेक्टर श्री तायल ने इसी मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों को अधिक दर पर नमक विक्रय किया जाना पाए जाने पर दुकानों को सील करते हुए संबंधित के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा, नवागढ़, बेरला एवं उनकी टीम द्वारा आज मंगलवार को शहर के विभिन्न दुकानों की आकस्मिक जांच की।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, खाद्य अधिकारी, तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक तथा नगरीय निकायों के अधिकारियों द्वारा आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर दुकानों की जांच की गई। दुकानों में अधिक दर पर नमक बेचने की शिकायत सही पाई गई। अन्य दुकानों में की गई जांच में पर्याप्त मात्रा में नमक होना पाया गया। अधिक दर पर नमक बेचने की शिकायत के संबंध में अधिकारियों ने गोपनीय रूप से नमक की खरीदी खुदरा दुकानों से कराई गई। इन दुकानों में उचित दर पर नमक का विक्रय किया जाना पाया गया।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले की दुकानों में पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों से वितरित किए जाने वाले नमक का भी पर्याप्त स्टॉक शासकीय गोदामों में उपलब्ध है। उन्होने ने बताया कि नमक के पैकेट में उल्लेखित अंकित मूल्य से अधिक मूल्य पर नमक का विक्रय नहीं किया जाएगा। ऐसे नमक पैकेट जिनमें अधिकतम विक्रय मूल्य अंकित नहीं है। उन्हें 10 रूपए प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा। शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित दुकान को सील करते हुए दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री तायल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कही पर भी नमक की कमी नहीं है। नमक की दो रेक पहले से ही अनलोड हो रही है। उपभोक्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है। श्री तायल ने कहा कि बेमेतरा जिले में नमक की कमी नहीं है। -
कांकेर पुलिस ने एक और नक्सली सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है इस तरह अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप है कि ये सभी शहरों से नक्सलियों को विभिन्न तरीके से सहयोग प्रदान कर रहे थे एसपी कीर्तन राठौर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
-
कोरिया 11 मई : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल की अनुशंसा पर कलेक्टर ने जिले के विकासखंड खड़गवां एवं मनेन्द्रगढ़ में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए सेनेटाईजर एवं मास्क हेतु 10 लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें जनपद पंचायत खड़गवां क्षेत्र के लिए 2 लाख रूपये, नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के लिए 5 लाख रूपये, नगर पालिका परिशद मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के लिए 2 लाख रूपये एवं नगर पंचायत झगराखाण्ड क्षेत्र के लिए 1 लाख रूपये की राषि षामिल है।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत खड़गवां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिक निगम चिरमिरी के आयुक्त, नगर पालिका परिशद मनेन्द्रगढ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगर पंचायत झगराखाण्ड के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को संबंधित क्षेत्र के लिए क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है। उन्होंने संबंधित क्रियान्यवन एजेंसी को उक्त कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिये हैं। -
दुकानदार अपने प्रतिष्ठान के सामने दुकान खुलने का दिन एवं समय अनिवार्य रूप से प्रर्दषित करना होगा
सूरजपुर 11 मई : गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के पत्र एवं छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार स्थानीय परिस्थति को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभाग सूरजपुर अंतर्गत सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा आगामी आदेश पर्यन्त तक आवश्यक वस्तुओं, अनुमति प्राप्त गतिविधियों को समय-सीमा एवं शर्तों के अधीन संचालित करने हेतु आदेश जारी किया है। सोमवार, बुधवार,षुक्रवार (प्रातः 9.00 बजे से शाम 4.00 बजे) तक खुलेगी ये दुकानें मोबाइल, कम्प्यूटर, आईटी संबंधी दुकान, ज्वेलरी शाॅप,रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान ,वस्त्रालय एवं साडी की दुकान,इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रिानिक्स की दुकान शहर के अंदर (रिंग रोड के अतिरिक्त) के ऑटोमोबाईल शॉप,गैरेज, स्पेयर पार्ट, सायकल विक्रय एवं मरम्मत फर्नीचर शॉप, बैग एव अटैची की दुकान बर्तन दुकान।
प्रति दिवस (प्रातः 9.00 बजे से शाम 4.00 बजे) खुलने वाली दुकानें मिठाई की दुकान, बेकरी (सिर्फ टेक अवे, पैकेट पार्सल की अनुमति होगी) फल, सब्जी, अण्डा, मछली , मटन एवं अन्य खाद्य पदार्थो की दुकाने, किराना की दुकानें , रिंग रोड ,राष्ट्रीय राजमार्ग में आटो गैरेज ,सर्विसिंग सेंटर , स्पेयर पार्टस की दुकाने (रिपेयरिंग का कार्य गैरेज के भीतर होगा) खाद, बीज, कृषि संबंधी उपकरण की दुकाने।
मंगलवार, गुरूवार (प्रातः 9.00 बजे से शाम 4.00 बजे) तक इन दुकानों को मिली है खुलने की अनुमति
जूते एवं चप्पल की दुकानें (ट्रायल एवं एक्सचेंज की सुविधा नहीं होगी), प्रिंटिंग प्रेस एवं फलैक्स प्रिंटिंग की दुकाने, चश्मे की दुकान (स्थायी एवं लायसेंसी दुकाने), बुक, स्टेशनरी एवं मोहर की दुकान,टेलरिंग की दुकान (स्थायी रूप से बने प्रतिष्ठान), कास्मेटिक्स एवं जनरल स्टोर, सीमेंट, सरिया, हार्डवेयर, पेंट की दुकानें, बिल्डिंग मटेरियल एवं सेनेटरी दुकाने
प्रातः 9.00 बजे से 12.00 बजे एवं शाम 5.00 बजे से शाम 7.00 बजे प्रति दिवस खुलने वाली दुकाने - दुध ,डेयरी एवं पनीर की दुकाने।
इसके अतिरिक्त दवाई दुकान एवं पेट्रोल पंप पूर्ववत् संचालित किये जाएगें। जारी आदेश में दो से अधिक कर्मचारी व स्टाफ वाले प्रतिष्ठानों में एक स्टाफ की ड्यूटी, ग्राहकों का हाथ सेनिटाईज कराने एवं उनके बीच सोशल डिस्ट सिंग का पालन कराये जाने हेतु एवं आवश्यक रूप से लगाये जाने निर्देश दिए गए हैं। समस्त दुकानदार एवं उनके स्टाफ को मास्क का उपयोग करने एवं ग्राहकों को मास्क, रुमाल, गमछा उपयोग करने हेतु समझाईश देने भी निर्देशित किया गया है । परिसर एवं आस-पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, डिजिटल प्लेटफार्म यथा मोबाईल बंकिंग, नेट बैकिंग, एन. ई. एफ. टी ., भीम एप जैसी व्यवस्था को बढावा देने भी कहा गया है।
आदेश में लेख है कि जिले में धारा-144 प्रभावशील है , जिसका पालन समस्त प्रतिष्ठानों का करना अनिवार्य होगा। समस्त दुकानदारों द्वारा सामान का विक्रय एम. आर .पी . में अंकित कीमत से अधिक पर नही किया जायेगा । समस्त दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान के सामने दुकान के खुलने का दिन एवं समय प्रदर्शित करना होगा। उपरोक्त दुकानों के संचालन की अनुमति सिर्फ लायसेंस युक्त स्थायी संरचना वाले प्रतिष्ठानों को ही होगी। ठेला . गुमटी एवं सड़क किनारे अस्थायी संरचना वाले दुकानों को संचालन की अनुमति नहीं होगी। सायं 4.00 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन का पालन किया जायेगा।
गृह मंत्रालय , भारत सरकार तथा छ. ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग, जिला दण्डाधिकारी सूरजपुर तथा इस कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी शेष निर्देश यथावत रहेंगे। पूर्व में अप्रभावित जिले क्षेत्र के हॉटस्पाट, कन्टेंमेंट घोषित होने की दशा में शासन द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन के संबंध में जारी निर्देश पूर्वत प्रभावी होंगे तथा अतिरिक्त गतिविधियों के संचालन की अनुमति स्वतः समाप्त हो जायेगी। - दुर्ग 11 मई : खाद्य नियंत्रक द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि जिले में नमक की कमी के संबंध में हो रही अफवाहों पर ध्यान न दें। शहर में पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध है। किसी भी व्यापारी द्वारा अधिक मात्रा में नमक विक्रय करते पाये जाने पर संबंधित उपभोक्ता नगर निगम के साथ-साथ खाद्य विभाग के दूरभाष नं.- 0788-2210100 एवं श्री ए.सी मिश्रा सहायक खाद्य अधिकारी के मोबाईल नम्बर- 93295-09510 में भी सूचना दी जा सकती है। खाद्य नियंत्रक ने बताया कि जिले में नमक का भंडार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आज भी रेल मार्ग द्वारा नमक की रेक रायपुर में पहुंची है तथा रेक से नमक खाली किया जा रहा है। खाद्य नियंत्रक ने जिलेवासियों से नमक की कमी की अफवाहों पर ध्यान न देकर अपनी आवश्यकतानुसार नमक क्रय करने की समझाईश दी है कि खुले बाजार में नमक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। नमक व्यवसाय के संबंध में स्थिति सामान्य है।
-
श्रमिक सहायता केंद्रों में रखा जाएगा सत्तू और सोनपापड़ी भी - अंजोरा बार्डर से भिलाई-चरौदा तक सभी सहायता केंद्रों का निरीक्षण कर आईजी श्री विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर श्री अंकित आनंद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव ने दिये निर्देश
- जिनके पास बाहर जाने की व्यवस्था नहीं, उनके लिए की जाएगी व्यवस्था, तब तक मंगल भवन में ठहरायेंगे
दुर्ग 11 मई : दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आ रहे तथा इस रास्ते अन्य राज्यों में जा रहे श्रमिकों की सहायता के लिए श्रमिक सहायता केंद्र बार्डर एवं महत्वपूर्ण स्थलों में जिला प्रशासन ने आरंभ किए हैं। इनमें दो दिनों से श्रमिकों को नाश्ता एवं आगे की यात्रा के लिए सूखा नाश्ता दिया जा रहा है। जो लोग पैदल हैं उनके लिए बस की व्यवस्था की जा रही है। आज यहां की व्यवस्था की मानिटरिंग करने आईजी श्री विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर श्री अंकित आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव एवं नगर निगम कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी भी पहुंचे। इस मौके पर आईजी ने अधिकारियों को कहा कि जिनके पास जाने की व्यवस्था नहीं हैं उन्हें चिन्हांकित कर उनके लिए बस की सुविधा उपलब्ध करा दें। कलेक्टर ने इन्हें मंगल भवन में ठहराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को कहा कि जिनके जाने के साधन नहीं हैं ऐसे लोगों का चिन्हांकन कर रूट बनाकर उन्हें भेज दें तथा स्वास्थ्य जांच जैसे प्रोटोकाल के साथ यह करें। अधिकारियों ने पूछा कि किन राज्यों के लोग अधिक आ रहे हैं। इस पर सहायता केंद्र में बैठे कर्मचारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा झारखंड के लोग आ रहे हैं। चूंकि झारखंड के लोग सबसे ज्यादा सत्तू पसंद करते हैं इसलिए सबसे अच्छी चीज छत्तीसगढ़ की ओर से उन्हें सत्तू दी जाए ताकि वे पसंद से इसे खायें तथा उन्हें सफर में किसी तरह की दिक्कत न आए। इसी मौके पर कुछ झारखंड के लोग भिलाई-चरौदा में रूके।
उन्होंने बताया कि फिलहाल तो वे लिफ्ट लेकर आए हैं। आगे के लिए ट्रक देखेंगे। कलेक्टर ने कहा कि आप लोगों को जिला प्रशासन रामानुजगंज तक छोड़ देगा, आज रात आपके रूकने की व्यवस्था मंगल भवन में होगी। इन्हें सूखा नाश्ता भी दिया गया और पैकेट आइटम भी दिए गए। झारखंड के यह लोग गढ़वा के थे, उन्होंने कहा कि आप लोगों की यह स्नेह हमें हमेशा याद रहेगा। इसके बाद अधिकारी अंजोरा बार्डर पर पहुंचे। यहां भी लोगों को सूखा राशन दिया गया। बच्चों को चाकलेट और बिस्किट दिये गये। यहां इन्होंने स्वास्थ्य अमले से रैपिड टेस्ट एवं अन्य विषयों की जानकारी ली।
साथ ही अंजोरा बार्डर में अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निगम कमिश्नर दुर्ग श्री बर्मन को आवश्यक निर्देश दिए। आईजी, एसएसपी और कलेक्टर ने यहां काम में लगे अमले को भी बधाई दी और कहा कि कोविड संक्रमण के इस दौर में आप सभी पूरी गंभीरता से अपने काम और सेवा कार्य में लगे हैं। यह बहुत अच्छी बात है। यहां कुछ सेवाभावी लोग भी मिले जो सूखा राशन देना चाहते थे। इसकी कार्ययोजना बनी और उन्होंने कहा कि वे आज देर रात से यह काम शुरू कर देंगे।