- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग 19 मई : आज दिनांक 20 . 05. 2020 को श्रमिक स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08471 दुर्ग स्टेशन से अपरान्ह 12 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी जिसमेे जम्मू कश्मीर ,उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश के श्रमिक /व्यक्ति अपने गृह राज्य जा सकते हैं। ज्ञात रहे कि जिन्होंने अपना पंजीयन (रजिस्ट्रेशन )जम्मू कश्मीर ,उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश जाने के लिए ऑनलाइन कराया है ,इसके अलावा वह व्यक्ति भी ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं जो इन राज्यों के निवासी है और पूर्व में पंजीयन नहीं कराया है। दुर्ग स्टेशन से जिला दुर्ग , राजनांदगांव तथा बालोद में निवासरत जम्मू कश्मीर ,उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश के व्यक्ति ही सफर कर सकते हैं। सभी व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे प्रातः 9 बजे दुर्ग स्टेशन पर अपनी उपस्थिति दे। यह ट्रेन दुर्ग से चलकर रायपुर -भाटापारा -बिलासपुर होकर हरिद्वार पहुंचेगी। - दुर्ग 19 मई : स्वच्छता के मापदंडों पर खरा उतरने के लिए नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर श्री देवेंद्र यादव एवं आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के कुशल मार्गदर्शन में स्वच्छता के निचले स्तर के कर्मचारियों से लेकर सभी अधिकारियों ने कड़ी मेहनत की और शहर की जागरूकता जनता ने कचरा मुक्त शहरों में भिलाई नगर को आखिर सम्मिलित करा ही दिया तथा भिलाई ने 3 स्टार रेटिंग प्राप्त किया है। वर्ष 2019 में पूरे देश में 11 वां रैंक प्राप्त करने का गौरव भिलाई को हासिल हुआ था। भिलाई शहर की जनता स्वच्छता के प्रति जागरूक है तभी भिलाई कचरा मुक्त शहर में शामिल हो सका है। स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई शहर ने कचरा मुक्त शहर के मामले में 3 स्टार रेटिंग प्राप्त की है।
निगम के महापौर श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि भिलाई की जनता हमेशा स्वच्छता के प्रति जागरूक है, कचरा मुक्त शहर में शामिल होने में लोगों अपनी पूर्ण सहभागिता दिखाई है, संपूर्ण विश्वास है कि भिलाई शहर स्वच्छता में देश में प्रथम पायदान पर आएगा। स्टार रेटिंग पर किया था फोकस स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत निगम प्रशासन ने स्टार रेटिंग एवं वाटर प्लस पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया था, ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडों के अनुरूप सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक अंक प्राप्त किया जा सके।
नालियों में कचरा रोकने जाली नालियों में कचरा को रोकने के लिए तथा सीधे जल स्रोतों में कचरा न मिले इसके लिए नालियों में जालियां लगाने का कार्य किया गया तथा जीवीपी पाइंट को समाप्त कर सौंदर्यीकरण करने का कार्य किया गया। स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता निगम क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उददेश्य से दीवारों पर रंग रोगन कर चित्रों व स्लोगन के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने का कार्य किया गया। दो पालियो में सफाई मार्केट क्षेत्र में सुबह व रात्रि दोनों पालियों में सफाई व कचरा कलेक्शन कार्य किया गया! मुख्य सड़कों सहित गली, मोहल्लों की सफाई व प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने झिल्ली, पन्नी, प्लास्टिक के कचरा का उठाव करने का कार्य किया गया। सुबह एवं रात्रिकालीन सफाई कार्यों की माॅनिटरिंग विभागीय अधिकारियों ने जिम्मेदारी के साथ किया।
एसएलआरएम सेंटर में कचरो का बेहतर निष्पादन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में सूखा कचरा अलग एवं गीला कचरा अलग को प्राथमिकता के तौर पर ध्यान दिया गया। एसएलआरएम सेंटर में कचरो का पृथकीकरण, घनी आबादी वाले क्षेत्रों की सघन सफाई व डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के अन्तर्गत सभी पैरामीटर को ध्यान में रखते हुए कार्य संपादित किया गया।
वार्ड वार अधिकारियों को जिम्मेदारी प्रत्येक वार्ड के लिए निगम के अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी जो सुबह से अपने-अपने नियुक्त क्षेत्रों में और स्वच्छता के कार्यों को बेहतर करने गतिविधियों पर नजर रखते थे। महापौर श्री देवेंद्र यादव तथा आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के नेतृत्व में सभी के अथक प्रयासों से निगम भिलाई आज कचरा मुक्त शहर के सूची में शामिल हो पाया है। इसमें बीएसपी प्रबंधन एवं शहरवासियों ने भी अहम भूमिका निभाई है। - दुर्ग 19 मई : भिलाई निगम क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए तालाबों की सफाई कराकर जलभराव किया जा रहा है। तालाबों में जलभराव होने से आसपास के लोग निस्तारी कर पाएंगे तथा समीप के क्षेत्रों के हैंड पंप, नलकूप, कुआं, बोरवेल आदि का जलस्तर बढ़ेगा। तालाब में निस्तारी की समस्या न हो इसलिए जलभराव किया जा रहा है निगम क्षेत्र के तालाबों से झिल्ली, पन्नी व कचरे की सफाई भी कराई जा रही है। तालाबों में जलभराव पश्चात जल शुद्धिकरण के लिए व्यवस्था की गई है। ग्रीष्म ऋतु में पानी की अधिक खपत तथा नलकूप व बोर मे पानी की कमी हो जाने के बाद लोग तालाबों में निस्तारी करते है। ऐसे लोगों के लिए निस्तारी की व्यवस्था को बेहतर बनाने निगम प्रशासन तालाबों में जलभराव का कार्य कर रही है। स्वच्छता अधिकारियों ने बताया कि निगम क्षेत्र के तालाबों में फैली गंदगी, झिल्ली पन्नी व अन्य कचरे तथा कीचड़ को निकालने के साथ ही आवागमन के लिए तालाब के आस-पास सफाई भी किया जा रहा है।
गंदा पानी तालाब में ना जाएं इसलिए नाली के मुहाने पर जाली लगाई जा रही है ! वार्ड 28 के दर्री तालाब, वार्ड 21 श्यामनगर, वार्ड 27 के घासीदास नगर तालाब में और अधिक जलभराव के लिए गहरीकरण का कार्य किया गया है। जोन कं. 01 के वार्ड 01 में जुनवानी तालाब, आलाबंद तालाब, वार्ड 02 के स्मृति नगर तालाब, वार्ड 03 के भेलवा तालाब, जोन कं. 02 में वार्ड 27 घासीदास नगर तालाब, वार्ड 16 के नकटा तालाब, ढौर तालाब व कुरूद के शीतला तालाब, जोन कं. 04 के सूर्यकूंड तालाब में सफाई पश्चात जलभराव किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के आम नागरिक ग्रीष्म ऋतु में तालाब में निस्तारी कर सके। - दुर्ग 19 मई : निगम भिलाई के स्वच्छता कर्मचारी वार्ड क्षेत्रों के सकरी गली मोहल्लों में हैंड स्प्रे से फाॅगिंग कार्य में जुटे हुए हैं तथा बड़े क्षेत्रों में व्हीकल माउंटेन से फागिंग कर रहे हैं ताकि मच्छरों का उन्मूलन किया जा सके। डेंगू बीमारी से बचाव हेतु मच्छरों के प्रकोप के रोकथाम करने सभी वार्डों में लगातार फाॅगिंग कार्य जारी है। निगम क्षेत्र के नालियों व जलजमाव वाले स्थानों में मलेरिया आॅयल व जला आॅयल का छिड़काव किया जा रहा है तथा निगम की टीम एवं मितानीनें घरों में जाकर सर्वे करते हुए खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। मच्छरों का खात्मा करने के लिए निगम प्रशासन प्रतिदिन शाम को हैन्ड स्प्रे व व्हीकल माउंटेन वाहन के माध्यम से धुआं छोड़कर फाॅगिंग करा रही है।
डेंगू मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के लिए टेमीफास् का वितरण किया जा रहा है। टीम वार्डों में घर घर जाकर गमले, टायर व घर में रखे अनुपयोगी पात्रों में जमा पानी का निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही डेंगू जैसी बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता हेतु पाॅम्प्लेट वितरण भी किया जा रहा है। निगम की टीम ने वार्ड 21 विजयनगर राजेश क्लीनिक के पीछे, जितेन टेंट हाउस, हिना किराना स्टोर, दो दर्शन मंदिर के पास, देवांगन मोहल्ला, पंप हाउस के पास, चंदेल के घर के पास, मिनीमाता भवन, पितांबर साइकिल स्टोर के पास, ज्योति वर्मा के घर के पास कबीर भवन लाइन में, वार्ड 25 संतोषी पारा जनजागरण दुर्गा मंच लाइन, डॉ श्रीवास्तव गली, नरेश लहरे गली, साईं मंदिर लाइन मे, वार्ड क्रमांक 28 शंकर नगर बर्फ फैक्ट्री लाइन दुर्गा मंच, क्रांति चैक, उदय स्कूल लाइन, लक्ष्मण नगर, छठ तलाब लाइन, निकों कंपनी, भैंस खटाल लाइन, सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता कर्मचारियों ने फाॅगिंग कार्य किया। -
अमृत मिशन फेस टू के तहत नवनिर्मित राधिका नगर की पानी टंकी से जल प्रदाय के लिए बिछाया जा रहा है डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन, साथ ही की जा रही है कनेक्टिविटी, पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने कायावद
दुर्ग 19 मई : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अमृत मिशन फेस टू के तहत राधिका नगर स्लाटर हाउस के पास पानी टंकी का निर्माण किया गया है घरों तक पानी पहुंचाने के लिए इस टंकी से वितरण पाइपलाइन बिछाई जा रही है ताकि पर्याप्त पेयजल क्षेत्रवासियों को मिल सके। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है जिसके तारतम्य में अधिकारियों द्वारा शुद्ध पेयजल प्रदाय करने कार्य किया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राधिका नगर के समीप के क्षेत्रों को जल प्रदाय करने के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण किया गया है तथा वितरण पाइपलाइन लगभग 32.06 किलोमीटर तक बिछाई जा चुकी है केवल दो-तीन किलोमीटर ही बिछाया जाना शेष है जिसका कार्य प्रगति पर है। वितरण पाइपलाइन बिछाने के पश्चात पाइप के गंदगी को बाहर निकालने तथा नलों में किसी भी प्रकार की कचरा नहीं फंसने देने के लिए इसकी सफाई की जाएगी।
राधिका नगर पानी टंकी से समीप आदि क्षेत्र को पानी दिया जाएगा जिसमें वार्ड 4 एवं 5 सम्मिलित है। पाइपलाइन वितरण की कनेक्टिविटी करने के लिए गड्ढा खोदकर इंटरकनेक्शन कार्य किया जा रहा है अब तक 10 जगह पर यह कार्य पूर्ण हो गया है 1 दिनों में तीन स्थलों पर यह कार्य किया जाता है। लॉक डाउन के विकट परिस्थिति में भी पेयजल को दुरुस्त करने निगम के अधिकारी/कर्मचारी लगे हुए हैं बाहरी श्रमिक/कर्मचारी न मिलने पर स्थानीय स्तर से कार्य कराया जा रहा है। वही पीलिया से बचाव के लिए निगम द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त पानी की टेस्टिंग की जा रही है प्रत्येक जोन से कम से कम प्रतिदिन 10 से 12 सैंपल लिए जा रहा है और इसके रिपोर्ट के अनुसार व्यवस्था में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है इसी के साथ ही जल शोधन संयंत्र में दिन में तीन बार पानी की टेस्टिंग की जाती है ताकि शुद्ध पेयजल शहर को मिलता रहे। निगम द्वारा घरों में क्लोरीन टेबलेट का वितरण पानी शुद्धिकरण के लिए किया जा रहा है। शुद्ध पेयजल शहर को प्रदाय करने के लिए निगम द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है आम नागरिकों से भी अपील है कि पानी को उबाल कर एवं छानकर उपयोग में लावे तथा शुद्ध पेयजल ही इस्तेमाल करें। - दुर्ग 19 मई : कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के कार्य हेतु माननीय मुख्यमंत्री, छ.ग. शासन ने प्रदेश के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से यह आव्हान किया था कि वे स्वेच्छा से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान करें। मान. मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ.एन.पी. दक्षिणकर द्वारा विश्वविद्यालय में अपील जारी की गई थी एवं अधिकारियों/कर्मचारियों से स्वेच्छापूर्वक एक दिन का वेतन कोविड-19 के रोकथाम के कार्यो हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की अपील की गई थी। इस अपील को दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय के समस्त कार्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य संस्थानों के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन विश्वविद्यालय के वित्त कार्यालय में जमा करवाया। संकलित की गई कुल राशि रू. 5ए13ए867 (पाॅच लाख तेरह हजार आठ सौ सड़सठ) त्ज्ळै के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में आज दिनांक 15 मई 2020 को जमा कर दिया गया। विश्वविद्यालय में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दिए गए इस आर्थिक सहयोग के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ.एन.पी.दक्षिणकर ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
-
विधायक और महापौर ने फोकटपारा क्षेत्र मंे भ्रमण के दौरान दिय निर्देश
दुर्ग 19 मई : विधायक श्री अरुण वोरा जी के साथ आज महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने गुरुघासीदास वार्ड के फोकट पारा में साफ-सफाई का निरीक्षण कर कसारीडीह तालाब की स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने थगड़ाबांध का निरीक्षण कर बांध को तांदुला जलाशय से भरने नहर केनाल की सफाई कराने अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता राजकिशोर पालिया एवं पार्षद प्रकाश जाशी एवं पूर्व पार्षद राजेश शर्मा व अन्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि थगड़ाबांध शहर की जीवनदायिनी है। थगड़ा बांध मंे पानी भरने से पद्मनाभपुर, विद्युत नगर, बोरसी आस-पास के कालोनी और नगर के निवासियों का बोर रिचार्ज हो जाता है। उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगता है। विधायक व महापौर ने थगड़ाबांध को भरने वाले नहर केनाल की अच्छी तरह से सफाई कराने निर्देश दिये। उन्होने कसारीडीह तालाब का निरीक्षण कर कहा अभी वर्तमान में तालाब को बोर पम्प से ही भरा जावे। परन्तु आगामी वर्ष नहर केनाल से कसारीडीह तालाब को भरने तालाब तक पानी भरने रास्ता बनायें, नहर केनाल की सफाई कराये इसका प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने अधिकारियों को निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान विधायक एवं महापौर ने फोकटपारा पहुॅचकर वहाॅ की साफ-सफाई का जायजा लिया। बस्ती के अन्दर की नालियाॅ टूटी हुई मिली। महापौर ने अधिकारियों से पूछा नालियाॅ टूटी क्यों हैं, इसका जल्द मरम्मत कर पानी निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ करें, इसके साथ ही आवश्यक हो तो नया नाली निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत कराकर यहाॅ पानी निकासी के लिए नया नाली का निर्माण किया जावे। - खनन से बने तालाबों में मछली पालन- खनन से बने तालाबों में मछलीपालन कराया जाएगा। इसके लिए भी निर्देश बैठक में दिए गए।उद्यानिकी फसलो में मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा कराने हेतु शामिल होने के अंतिम तिथि में परिवर्तन
दुर्ग 19 मई : छत्तीसगढ़ शासन कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनांतर्गत उद्यानिकी फसलो में फसल बीमा कराने हेतु कृषकों को योजना में शामिल होने की अंतिम तिथि खरीफ मौसम हेतु 31 जुलाई के स्थान पर 15 जुलाई एवं रबी मौसम हेतु 31 दिसम्बर के स्थान पर 15 दिसम्बर कर दिया गया है। - दुर्ग 19 मई : जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर आज प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में हुई बैठक में गहन चर्चा हुई। बैठक में पीडब्ल्यूडी एवं गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पीएचई मंत्री श्री गुरू रुद्र कुमार, विधायक दुर्ग श्री अरूण वोरा, विधायक भिलाई श्री देवेंद्र यादव ने भी हिस्सा लिया। बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। बैठक में पूर्व के एजेंडा पर हुई कार्रवाई पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय प्रस्तावों पर चर्चा हुई जो इस प्रकार है।
दुर्ग शहर के लिए विधायक ने रखा चार करोड़ रुपए का प्रस्ताव- विधायक श्री अरुण वोरा ने शहर के सर्वांगीण विकास के लिए 4 करोड़ से अधिक की राशि की मांग रखी। श्री वोरा ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव से विकास कार्यों में विराम लग गया था अब शहर में विकास को गति देने के लिए डीएमएफ फंड से राशि स्वीकृत की जाए। खनिज न्यास की राशि जल संवर्धन हेतु तालाबों के गहरीकरण, सौंदर्यीकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन व स्कूलों के संधारण में खर्च की जानी चाहिए।
उन्होंने प्रभारी मंत्री से शक्ति नगर तालाब के गहरीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख, ठगड़ा बांध संवर्धन व आमोद प्रमोद केंद्र के रूप में विकसित करने 2 करोड़, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघेरा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 17 लाख, शहीद चंद्रशेखर आजाद उ मा विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाने 45 लाख, शनिचरी बाजार में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने 42 लाख, धमधा रोड स्थित स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन हेतु 54 लाख व लगभग 20 एकड़ के क्षेत्र में नगरीय वन विकसित करने 30 लाख रु की राशि डीएमएफ से स्वीकृत करने की मांग रखी। उन्होंने जिला अस्पताल में अधिकतम सुविधाएं डीएमएफ के माध्यम से कराने का प्रस्ताव रखा। इस पर परीक्षण कर उपयोगी कार्य आरंभ करने के लिए निर्णय लिया गया। विधायक भिलाई श्री देवेंद्र यादव ने नालों की चैनलिंग का प्रस्ताव रखा। उन्होंने हुडको में खेल मैदान का प्रस्ताव भी रखा।
मेड़ो पर अरहर और सीड ड्रिल लगाने के संबंध में- मेड़ों में 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में अरहर लगाने का प्रस्ताव आया। सीड ड्रिल, फूड स्प्रेयर आदि के लिए डीएमएफ के माध्यम से भी अतिरिक्त लक्ष्य की पूर्ति के लिए कार्य करने का प्रस्ताव आया। हर विकासखंड में तीन गौठानों में बायोगैस प्लांट लगाने का प्रस्ताव आया। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने इसके लिए बड़े गांवों के चयन की बात कही ताकि अधिकाधिक मात्रा में पशुधन होने की वजह से ज्यादा बायोगैस का उत्पादन हो सके। इसके अलावा सामुदायिक बाड़ी एवं चारागाह में स्प्रिंकलर एवं ड्रिप सिंचाई सुविधा का प्रस्ताव भी बैठक में आया। यह बाड़ी 3 से पांच एकड़ में होगी। स्वसहायता समूहों के माध्यम से चारागाह विकास का निर्णय भी लिया गया।
प्रभारी मंत्री ने पूछा कैसे कर रहे मानिटरिंग- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत 19 हजार हितग्राहियों को गर्म भोजन प्रदाय करने पर चर्चा हुई। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर से पूछा कि इसकी मानिटरिंग किस प्रकार से कर रहे हैं। कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए फील्ड विजिट के लिए रोटेशन तय किये गए हैं। हर दिन नियत समय पर व्हाटसएप ग्रूप में फोटो डाली जाती है। इसमें उपस्थिति की जानकारी भी होती है जिसे हर दिन मानिटर किया जाता है। इसका अच्छा परिणाम रहा है और जिले के बहुत से बच्चों को कुपोषण के दायरे से बाहर लाने में मदद मिली है। जिले के 5 विद्यालयों में मेधावी बच्चों की विशेष कोचिंग के लिए व्यवस्था के संबंध में भी प्रस्ताव रखा गया। पढ़ई तुहर द्वार योजना अंतर्गत पांच लाख रुपए की लागत से स्टूडियो निर्माण का प्रस्ताव भी आया ताकि वीडियो की क्वालिटी अच्छी मिल पाये।
स्वास्थ्य पर फोकस- बैठक में प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य पर विशेष फोकस करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति विशेष जरूरतों के लिए की जाएगी। इनका वेतनमान पांच साल की सेवा पूरी कर चुके शासकीय चिकित्सकों के समकक्ष होगा। उन्होंने कहा कि जहां लैब टेक्नीशियन और स्टाफ नर्स की जरूरत है और पद नहीं है वहां इन्हें रखने का प्रस्ताव भी रखा गया है। गृह मंत्री ने निकुम स्वास्थ्य केंद्र और पीएचई मंत्री ने अहिवारा स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं और बढ़ाने की बात कही। -
कोरोना नियंत्रण के प्रयासों को लेकर जिला प्रशासन की प्रभारी मंत्री ने थपथपाई पीठ - कहा संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से और जरूरतमंदों की मदद की दृष्टि से जिला प्रशासन ने किया शानदार कार्य, उम्मीद है आगे भी इसी तरह से थामे रहेंगे - विभागीय अधिकारियों से ली प्रगतिरत कार्यों की जानकारी, कहा युद्धस्तर पर पूरा करें काम
दुर्ग 19 मई : आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई विभागीय समीक्षा बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन, पर्यावरण तथा परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कोरोना संक्रमण को थामने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। मंत्री ने कहा कि पूरे समय वे स्थिति पर नजर रखे हुए थे और दुर्ग प्रशासन का कोरोना को लेकर रिस्पांस शानदार रहा। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने बाहर से आए श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। रैपिड किट के माध्यम से शत प्रतिशत प्रवासियों का तथा ट्रू नाट पद्धति से लगभग 40 प्रतिशत लोगों के सैंपल की जांच की जा रही है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारंटीन किए गए लोगों की लगातार निगरानी की जा रही है तथा क्वारंटीन केंद्रों में जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दूसरे जिलों में जा रहे लोगों को छोड़ने के लिए बसें लगाई गई हैं। भविष्य में संकट की आशंका को देखते हुए कोविड हास्पिटल जिले में तैयार कर लिया गया है। यहां 15 आईसीयू बेड हैं और इसके अलावा 169 बेड हैं ।
पीपीई, एन 95 मास्क, ट्रिपल लेयर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कलेक्टर ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए तीन महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं। इसमें 90 प्रतिशत घरों में टैमीफास बांटा जा चुका है। 30 प्रतिशत बीएसपी क्षेत्र में भी इसका वितरण हो चुका है। खाली प्लाट को 90 प्रतिशत तक कवर कर लिया गया है। साथ ही सर्विलिएंस का काम भी निरंतर जारी है। बैठक में एसएसपी श्री अजय यादव, नगर निगम कमिश्नर भिलाई श्री ऋतुराज रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
एनजीजीबी की समीक्षा- मंत्री ने नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने बताया कि अब तक 153 गौठानों में निर्माण कार्य पूरा हो गया है। नरवा के अंतर्गत 29 नालों में 871 मनरेगा कार्य स्वीकृत किए गए हैं। चारागाहों के विकास के लिए 119 चारागारों को चिन्हांकित किया गया है। केसरा, पाहंदा, लिटिया, मचांदूर आदि में सामुदायिक बाड़ी का काम किया गया है जिससे स्वसहायता समूहों को अच्छी खासी आय हासिल हुई है। यह माडल अन्य जगहों में भी क्रियान्वित किया जाएगा।
परीक्षण के नतीजे आए बगैर बीज न उपलब्ध कराए जाएं- कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि परीक्षण के नतीजे आए बगैर बीज और ऊर्वरक किसानों को उपलब्ध न कराया जाए। उपसंचालक कृषि ने बीज, ऊर्वरक आदि के भंडारण की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि ऊर्वरक की सप्लाई अभी थोड़ी धीमी है। उन्होंने बताया कि जिले में इस बार 76 करोड़ रुपए का फसल बीमा किसानों को वितरित हुआ जो पिछले साल का 86 प्रतिशत अधिक है।
पूछा लाकडाउन में पर्यावरण में कितना सुधार आया- मंत्री ने लाकडाउन के दौरान पर्यावरण से जुड़े हुए आंकड़ों की जानकारी भी ली। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पानी में डिसाल्वड आक्सीजन 8.32 प्रतिशत तक बढ़ा। बीओडी में 4 से 6 प्रतिशत तक कमी आई। कोलीफार्म का स्तर भी काफी कम हो गया। हवा में पीपीएम 44 से 48 के बीच रहा। मंत्री ने सभी खदानों में पर्यावरण के मानकों की जांच करने एवं जांच रिपोर्ट प्रेषित करने निर्देश दिया। पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारियों ने बताया कि लगातार जांच की जा रही है और एक दिन पहले ही मानकों का पालन नहीं करने पर अस्सी हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। खाद्य अधिकारी से पूछा, नमक की स्थिति कैसी है- खाद्य अधिकारी ने बताया कि लगभग तीन लाख 75 हजार राशनकार्ड धारियों ने दो महीने के खाद्यान्न का उठाव कर लिया है। इसके बाद मंत्री ने नमक की स्थिति की जानकारी ली। खाद्य अधिकारी ने बताया कि नमक मार्केट में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि लाकडाउन के दौरान 92 हजार हितग्राहियों के घर रेडी टू ईट पहुंचाया गया। इसी प्रकार शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मिड डे मील भी प्रेषित किया गया। - कोरिया 19 मई : कलेक्टर ने प्रवासी श्रमिकों को रेल एवं बस से वापस लाये जाने पर हुए परिवहन व्यय के संबंध में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नगर पालिक निगम चिरमिरी की आयुक्त, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र जारी कर दैनिक जानकारी निर्धारित प्रारूप में जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने षासन को दैनिक परिवहन व्यय की जानकारी भेजने के लिए यह पत्र जारी किया है।
- बेमेतरा 19 मई : प्रवासी श्रमिको के सुविधा को ध्यान मे रखते हुए बेमेतरा के जूता-चप्पल व्यापारियों द्वारा स्वेच्छा से चप्पल दान करने की इच्छा जाहिर की गई। इसी क्रम मे आज व्यापारियों के सहयोग से बेमेतरा के नवागढ़ चैक मे श्रमिको को जूता-चप्पल का वितरण किया गया। संकट की घड़ी मे व्यापारी संघ पीड़ित मानवता की सेवा करने हमेशा तत्पर रहा है। इस अनुकरणीय पहल के लिए श्रमिको ने व्यापारियों एवं जिला प्रशासन के प्रति सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, एएसपी विमल कुमार बैस, डीईओ श्री सीएस ध्रुव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर, प्रभारी तहसीलदार श्री अजय कुमार चंद्रवंशी, नायब तहसीदार राजकुमार मरावी, स्वच्छता श्री श्रीनिवास द्विवेदी उपस्थित थे।
- बेमेतरा 19 मई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को नगरपचायत मुख्यालय-मारो का दौरा कर विकास कार्यो का जायजा लिया। उन्होने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को स्वीकृत अप्रारंभ कार्याे को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इनमे मुक्तिधाम एवं हाट बाजार सहित जितने भी कार्य स्वीकृत हुए है उसे शीघ्र प्रारंभ करने को कहा। जिलाधीश ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंर्तगत बनाये जा रहे आवास निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को कहा । इसके अलावा मारो के जमीन संबंधि विवादों को भी तहसीलदार नवागढ़ एवं नायब तहसीलदार नांदघाट को शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हायर सेकेण्ड्री स्कूल मे बनाये गयें क्वारेंटइन सेन्टर का मुआयना किया। उन्होने क्वारेंटाइन सेंटर मे सभी आवश्यक जरुरी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ श्री डीआर डाहिरे, तहसीलदार कुमारी रेणुका रात्रे, नगर पंचायत अध्यक्ष कुमारी बाई कुर्रे, उपाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़, नगर पंचायत के पार्षदगण सीएमओ एवं उपअभियंता उपस्थित थे।
-
125 सेंटर बने लगभग आठ हजार लोगों को किया जा सकेगा क्वारेंटाइनकलेक्टर ने वीडियो कंाफेंसिंग से की समीक्षा, सभी इंतजाम करने दिए निर्देश
कोरबा 19 मई : कोरबा जिले में बाहर कहीं से भी आने वाले किसी भी श्रमिक, विद्यार्थी, तीर्थ यात्री, पर्यटक या अन्य किसी भी कारण से आने वाले लोगों की 14 दिन तक संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा जायेगा। ऐसे सभी लोगों की जानकारी भी जिला प्रशासन को देना अनिवार्य किया गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज जिले में स्थापित 125 क्वारेंटाइन सेंटरों में प्रवासी श्रमिकों और उनके लिए किये गये इंतजामों की समीक्षा की। कलेक्टर ने क्वारेंटाइन सेंटरों में प्रवासी श्रमिकों के लिए ठहरने, भोजन, साफ-सफाई के साथ-साथ मेडिकल टीम की भी व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश बैठक में दिए। श्रीमती कौशल ने इन क्वारेंटाइन सेंटरों में गर्भवती महिलाओ, बुजुर्गों, बीमारों के साथ-साथ शिशुवती महिलाओं की विशेष देखरेख करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इन सेंटरों में सुरक्षा की चाक चैबंद व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि रेलों, बसों, पैदल या किसी भी तरीके से बाहर से कोरबा आने वाले सभी लोगों को 14 दिनों तक प्रशासन द्वारा बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटरों में ही रखा जाये। ऐसे लोगों की जानकारी छुपाने और उनसे कोरोना संक्रमण होने पर संबंधित लोगों के विरूद्ध प्रशासन द्वारा महामारी नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जाये।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में कहा कि बाहर से आये लोगों का सीधे घर न जाकर 14 दिन अलग क्वारेंटाइन सेंटर में रहने से उनके परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोगों में भी कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकेगा। श्रीमती कौशल ने कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों और अन्य किसी कारणों से बाहर गये लोगों के कोरबा जिले में वापस लौटकर सीधे अपने-अपने घर पहुंच जाने से ग्रामीण और शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमण के फैलाव की आशंका है। ऐसे में कलेक्टर ने बाहर से आने वाले सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन में नहीं रखते हुए प्रशासन की निगरानी में संस्थागत क्वारेंटाइन में ही रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
श्रीमती कौशल ने बताया कि बाहर से आने वाले उच्च एवं मध्यम वर्गीय लोगों के लिए उनकी मांग पर पेड क्वारेंटाइन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन ने की है। शहरी क्षेत्रों में नौ विभिन्न होटलों-लाॅजों में बनाये गये पेड क्वारेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं। प्रशासन द्वारा होटल संचालकों की सहमति से निर्धारित की गई रियायती दर में ठहरने के साथ-साथ सुबह-शाम नाश्ता और दोपहर तथा रात का शाकाहारी भोजन शामिल किया गया है। पेड क्वारेंटाइन में रहने वाले लोगों द्वारा किसी भी अतिरिक्त सुविधा के लिए होटल संचालकों को अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा।
कलेक्टर ने यह भी बताया कि बाहर से आने वाले बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा आइसोलेशन की व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले बुजुर्गों, बीमारों, गर्भवती महिलाओं जिन्हे कोरोना से बचाव के साथ-साथ अन्य परेशानियों के लिए भी अतिरिक्त चिकित्सा एवं देखरेख की जरूरत है, ऐसे सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा बालाजी ट्रामा सेंटर में आइसोलेशन में रखे जाने की व्यवस्थाएं कर ली गई है। कलेक्टर ने जिला वासियों से अपील की है कि उनके घर-परिवार, रिश्तेदारों या आस-पड़ोस में कहीं भी बाहर से आने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जारी किये गये दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा और ऐसे सभी लोगों की सूचना वे प्रशासन को समय पर देवें ताकि सभी के सहयोग से जिले में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
बाहर से आये लोगों की सूचना देना जरूरी, प्रशासन ने जारी किये फोन नंबर- देश के अन्य प्रान्तों या अन्य जिलों से कोई भी व्यक्ति कोरबा आया हो तो उसकी जानकारी जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को फोन नंबर 07759-224827 और 228548 पर दी जा सकती है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले में बड़ी संख्या में बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिकों और लोगों से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यह अपील जिला वासियों से की है। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि कोरोना को जिले में फैलने से रोकने के लिए बाहर से आये किसी भी व्यक्ति की जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को देवें। कलेक्टर ने बताया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों के लिए जिला प्रशासन ने संस्थागत क्वारेंटाइन की पूरी व्यवस्थाएं कर ली है। जिले में ग्रामीण और शहरी इलाको को मिलाकर अब तक 125 क्वारेंटाइन सेंटरों में आठ हजार लोगों के 14 दिनों तक रूकने के लिए भोजन, साफ-सफाई, शौचालय, स्नानागार, पंखे, सुरक्षा के साथ-साथ मेडिकल चेकअप और सामान्य ईलाज की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा चुकी है। श्रीमती कौशल ने बताया कि इन क्वारेंटाईन सेंटरों में अभी तक अन्य राज्यों एवं जिलों से आये दो हजार से अधिक लोगों को रखा गया है। -
देर शाम कलेक्टर ने किया निरीक्षण, ईलाज के लिए कोविड अस्पताल बिलासपुर भेजा गया
कोरबा 19 मई : राजधानी एक्सपे्रस से 13 मई को दिल्ली से बिलासपुर आकर कोरबा पहुंचे 25 वर्षीय छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट आज पाजिटिव आ गई है। युवक को दिल्ली से लौटने के बाद शहर के महाराजा इन होटल में बने पेड क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिन के क्वारेंटाइन में रखा गया था। युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आते ही कलेक्टर किरण कौशल सहित मेडिकल टीम और वरिष्ठ अधिकारी तत्काल क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने छात्र की टेªवल हिस्ट्री और संपर्क में आये लोगों के बारे में जानकारी ली। छात्र को परेशान नहीं होने और धैर्य रखने की समझाईश दी। संक्रमित छात्र में कोविड-19 से संबंधित कोई भी प्रारंभिक लक्षण नहीं हैं। पूरे सुरक्षा मापदण्डों के साथ छात्र को ईलाज के लिए विशेष कोविड अस्पताल बिलासपुर भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि यह छात्र दिल्ली के पटेल नगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लाॅक डाउन के दौरान छात्र दिल्ली में ही फंस गया था। नई दिल्ली से बिलासपुर तक चली विशेष राजधानी एक्सपे्रस से यह छात्र इस महिने की 13 तारीख को बिलासपुर पहुंचा था। जहां से उसे जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य जांच के बाद विशेष बस से कोरबा लाया गया था। छात्र को होटल महाराजा इन में 14 दिन के क्वारेंटाइन में रखा गया था। इस दौरान कोरोना जांच के लिए छात्र का सेम्पल 14 तारीख को रायपुर एम्स भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट आज शाम पाजिटिव मिली है।
कलेक्टर किरण कौशल ने आज शाम इस पेड क्वारेंटाइन सेंटर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये गये इंतजामों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस होटल में दिल्ली से तेरह तारीख को ही आये अन्य 18 लोगों को भी क्वारेंटाइन में रखा गया है। संक्रमित छात्र की संपर्क हिस्ट्री ट्रेस करने का काम शुरू कर दिया गया है। पूरे होटल को शाम को ही सेनेटाईज किया गया है। होटल में काम करने वाले स्टाफ को बाहर नहीं जाने और स्टाफ की भी जरूरी जांच के निर्देश कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं। -
मई और जून माह के लिए दिए जाएंगे खाद्यान्न
कोरिया 19 मई : कलेक्टर ने जिले के प्रवासी व्यक्ति जिनके पास राशनकार्ड नहीं है, उन्हें षासन के निर्देशानुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराने खाद्य अधिकारी, नगरीय निकाय के आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन प्रभावित अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ वापस आए प्रवासी व्यक्तियों को जिनके पास राज्य या केन्द्र की योजना के अंतर्गत राशनकार्ड नहीं हैं उन्हें माह मई एवं जून 2020 में प्रति सदस्य 05 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा। कोरिया जिले के प्रवासी व्यक्तियों के लिए मई 2020 हेतु 235.52 टन खाद्यान्न का आबंटन किया गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग रायपुर के सचिव द्वारा योजनातंर्गत पात्र प्रवासी व्यक्तियों की पहचान एवं खाद्यान्न वितरण के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि अन्य राज्यों से वापस आए छत्तीसगढ़ के ऐसे प्रवासी व्यक्ति ही राशन सामग्री के लिए पात्र होंगे जिनके नाम पर राज्य में कोई राशनकार्ड जारी न हो या किसी अन्य राशन कार्ड में इनका नाम सदस्य के रूप में दर्ज न हो। पात्र प्रवासी व्यक्तियों की डेटा एंट्री हेतु विभागीय वेबसाईट में पृथक से लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के आयुक्त एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने क्षेत्र के योजना हेतु पात्र प्रवासी व्यक्तियों की एण्ट्री करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवासी व्यक्तियों की डेटा एंट्री में नाम, पिता या पति का नाम, प्रवास से वापस आए सभी सदस्यों के नाम आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर की एंट्री करनी होगी। यदि एक परिवार में एक से अधिक सदस्य प्रवास से वापस लौटे हैं, तो उन सभी के नाम की एंट्री एक साथ की जाएगी। पात्र प्रवासी व्यक्ति की ऑनलाईन डेटा एंट्री के पश्चात उन्हे सर्वर से आईडी प्रदान की जाएगी। इस आईडी के माध्यम से उन्हें संबंधित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से पात्रता अनुसार खाद्यान्न प्राप्त होगा।
कलेक्टर ने बताया कि खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु पात्र प्रवासी व्यक्ति को उन्हें जारी आईडी नम्बर एवं एक पहचान पत्र के साथ उचित मूल्य की दुकान में उपस्थित होना होगा। संबंधित उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा टेबलेट में उपरोक्त आईडी नम्बर की प्रविष्टि करने पर प्रवासी व्यक्ति की डेटा एंट्री की गई समस्त जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी। प्रवासी व्यक्तियों को वितरित किए गए खाद्यान्न के अभिलेख के रूप में उचित मूल्य दुकान संचालकों के द्वारा पृथक से वितरण पंजी एवं स्टाक पंजी का संधारण भी अनिवार्य रूप से किया जाएगा। संबंधित प्रवासी व्यक्ति को खाद्यान्न वितरण के पश्चात वितरण पंजी में उसका नाम दर्ज कर नाम के आगे सदस्यों की संख्या, वितरित किए गए खाद्यान्न की मात्रा एवं वितरण दिनांक की प्रविष्टि की जाएगी। - कोरिया 19 मई : आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी ने बताया है कि प्रयास आवासीय विद्यालय में वर्ष 2020-21 में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि अब 30 मई 2020 कर दी गई है तथा चयन परीक्षा का आयोजन 9 जून 2020 को किया जाएगा। पूर्व में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई तथा परीक्षा 31 मई को निर्धारित की गई थी।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को दृश्टिगत रखते हुए लाॅकडाउन में वृद्धि के फलस्वरूप प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2020-21 में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए पूर्व निर्धारित आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि को संशोधित किया गया है। - बेमेतरा 19 मई : कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को मौसम आधारित सामयिक सलाह दी गई है कि किसान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सर्तक सजग और सावधान रहे। भीड़ वाली जगह पर नही जाए। खेतो में पर्याप्त मात्रा में साबुन, डिटर्जेंट और पानी रखें। पानी एवं खाने वाले बर्तनों को साबुन एवं डिटर्जेंट वाले पानी से अच्छी तरह से साफ करें। अनाजों को धूप में अच्छी तरह से सुखाकर भण्डारण करें। खेत की गहरी जुताई करें, जिससे मृदा जनित खरपतवार, बीमारी एवं कीड़ों के अंडे नष्ट हो जाए। हायब्रिड नेपियर बहुवर्षीय चारे वाली फसल की 50-60 दिनों के अंतराल पर जमीन की सतह से 15 से.मी. ऊपर कटाई करें। कटाई पश्चात हल्की सिचाई कर 25-30 किलोग्राम यूरिया प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। ग्रीष्मकालीन मूंग अभी पकने की अवस्था में हैं, फसल के पकते ही काटने की सलाह दी जाती है जिससे झड़ने से बचाया जा सके। गन्ने की नई फसल में आवश्यकतानुसार निंदाई-गुडाई एवं सिंचाई करें।
इसी तरह सब्जी और फलों की फसलों में टमाटर, बैंगन, मिर्च, भिन्डी एवं अन्य सब्जी वाली फसल में निंदाई गुडाई करे एवं आवश्कतानुसार सिंचाई कर नत्रजन उर्वरक की मात्रा दे। वातावरण में तापमान को देखते हुए सिंचाई की दर बढा दे। धूप के कारण केला तथा पपीते के फलों एवं पत्तियों के झुलसने की संभावना रहती है, इसके बचाव के लिए किसान भाइयों को सलाह है कि फलों को पट्टियाँ या बोरों से ढंक दे। इसके अलावा पौधों को गर्म हवा से बचाने के लिए वायु अवरोधक का उपयोग करें। आम, नीबूं वर्गीय एवं अन्य फसलों में सिचाई प्रबंधन करें। नये फल उद्यान हेतु तैयारी करें, फलदार वृक्षों हेतु निर्धारित दूरी पर गड्डे खोदकर छोड़ दे।
किसान अपने पशुओं में होने वाली बीमारियों के लिए तुरंत पशुचिकित्सक से संपर्क कर अपने मवेशियों को गलघोटू एवं लंगड़ी रोग का टीकाकरण करवाये। पशुओ को लू लगने पर छायादार जगह ले जाकर गीले कपड़े से पूरे शरीर को बार-बार पोछे। पशु बाड़े को हवादार बनाये एवं गीले बारदाने लटकाकर ठंडा रखे। पशुओं को निर्जलीकरण से बचाने के लिए एक लीटर पानी में चार-पांच चम्मच शक्कर एवं एक चैथाई चम्मच नमक का घोल बनाकर हर आधा एक घंटे में पिलाएं। -
खेती-किसानी की तैयारी में जुटे किसान
बेमेतरा 19 मई :-प्रदेश में खरीफ फसल की खेती को लेकर किसानों ने तैयारियां शुरू कर दी है। खरीफ के लिए किसानों द्वारा सोसायटियों से खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव तेजी से किया जा रहा है। खरीफ की विभिन्न फसलों की बोआई के लिए समितियों से अब तक एक लाख 45 हजार 295 क्विंटल बीज तथा एक लाख 66 हजार 961 मीटरिक टन रासायनिक खाद का अग्रिम उठाव किसानों द्वारा कर लिया गया है।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के सभी जिलों की सहकारी समितियों ने खाद एवं बीज की मांग के अनुसार लगातार भण्डारण कराया जा रहा है। अब तक सहकारी समितियों ने 4 लाख 13 हजार 928 क्विंटल बीज तथा 5 लाख 78 हजार 76 मीटरिक टन रासायनिक खादों का भण्डारण कराया जा चुका है। ज्ञातव्य है कि राज्य में इस साल खरीफ की विभिन्न फसलों की बोनी के लिए 9 लाख 7 हजार 800 क्विंटल बीज तथा 11 लाख 30 हजार मीटरिक टन रासायनिक खाद वितरण का लक्ष्य है। समितियों में मांग के अनुसार अब तक 46 प्रतिशत बीज तथा 51 प्रतिशत खाद का भण्डारण कराया जा चुका है। कृषि विभाग ने किसानों से खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव करने की अपील की है ताकि समितियों में भण्डारण के लिए स्थान उपलब्ध हो सके। खाद बीज का अग्रिम उठाव करने से सीजन में खेती-किसानी में सहूलियत होगी। - कोरिया 19 मई : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों का वर्ष 2020-21 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 11 जून 2020 को प्रातः 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक निर्धारित किया गया है। पूर्व में यह परीक्षा 31 मई को निर्धारित की गई थी।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सावधानी को ध्यान में रखते हुए लाॅकडाउन में वृद्धि के फलस्वरूप एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2020-21 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए पूर्व निर्धारित प्रवेश परीक्षा की तिथि को संशोधित किया गया है। -
बेमेतरा 19 मई : कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए बाहर से आ रहे श्रमिको को क्वारेंटाइन मे रखा गया है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने ग्राम पंचायत बैजी एवं केवांछी का दौरा कर श्रमिको के लिए किये जा रहे व्यवस्था का जायजा लिया, और पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायको को आवश्यक निर्देश दिए। सीईओ ने जनपद पंचायत-बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ एवं साजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को क्वारेंटाइन सेंटर मे सभी आवश्यक जरुरी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश दिए।
- बेमेतरा 19 मई : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बेमेतरा जिला मे कोविड-19 महामारी सेे संक्रमितों के जांच हेतु लेब टेक्निशियन के 08 पदों पर अस्थाई भर्ती आगामी 03 माह हेतु किये जाने विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि पात्र एवं इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता की स्व-प्रमाणित छायाप्रति -आवेदन प्रारुप, 10वीं एवं 12वीं अंक सूची, डीएमएलटी/बीएमएलटी/डिप्लोमा, छ.ग. काउंसिल मे पंजीयन, छ.ग. निवासी प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, अन्य प्रमाण पत्र का केवल एक ही बार एक पी.ड.एफ. फाईल बनाकर कार्यालय के ई-मेल आईडी [email protected] पर दिनांक 25 मई 2020 सायं 5 बजे तक मेल कर सकते है।
केवल ई-मेल द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों को ही स्वीकार किया जायेगा, अन्य माध्यम (स्पीड पोष्ट, साधारण डाक या स्वयं उपस्थित होकर) य निर्धारित तिथि व समय के बाद प्राप्त आवेदन को स्वीकार नही किया जावेगा। नियुक्ति हेतु नियम एवं शर्तें आवेदन के प्रारुप का विस्तृत जानकरी कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in मे देखी जा सकती है। - बलरामपुर 19 मई : विश्व डेंगू दिवस पर कोविड-19 को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्ञानेश चौबे के मार्गदर्शन में सभी विकासखण्डों में डेंगू संगोष्ठी का आयोजन सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर किया गया। ज्ञात हो कि जिला में गत् 02 वर्षों से डेंगू रोगियों की पुष्टि हुई है, जिस हेतु सलाहकार श्री दिव्य किशोर गुप्ता द्वारा डेंगू से बचाव के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि डेंगू बीमारी एडीज मच्छर के काटने से होती है, एडीज मच्छर दिन के समय काटता है। डेंगू से बचाव के लिए कूलर, पानी टंकी, पक्षियों के पानी पीने के बर्तन, फ्रिज ट्रे, फूलदान इत्यादि को प्रति सप्ताह खाली कर धूप में सूखा कर प्रयोग करें। साथ ही नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन व टायरों में पानी जमा होने न दें, रात को सोते वक्त मच्छरदानी का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। इन उपायों के द्वारा ही डेंगू बीमारी से बचाव हो सकता है। उन्होंने बताया कि डेंगू के लक्षणों की बात करें तो डेंगू बुखार होने पर ठंड लगने के साथ अचानक तेज बुखार चढ़ना, सिर, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पिछले भाग में दर्द होना जो आंखों को दबाने या हिलाने से और भी बढ़ जाता है, अत्यधिक कमजोरी लगना, भूख में बेहद कमी तथा जी मितलाना, मुंह के स्वाद का खराब होना आदि है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं मितानिनों द्वारा डेंगू के लक्षण बचाव आदि जानकारी वॉल पेंटर के माध्यम से लोगों तक पहुंचायी जा रही है, ताकि लोग डेंगू बीमारी के प्रति जागरूक रहें।
- बलरामपुर 19 मई : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का एक बड़ा हिस्सा पहाड़ों व घने वन क्षेत्रों से घिरा हुआ है तथा यहां प्रतिवर्ष बड़ी मात्रा में संग्राहकों द्वारा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया जाता है। इस वर्ष भी वनांचल क्षेत्रों के ग्रमीणों द्वारा हरा सोना के नाम से प्रसिद्ध तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया जा रहा है। तेन्दूपत्ता वनांचलों में निवासरत लोगों के आजीविका का महत्वपूर्ण अंग है। गर्मियों के मौसम में कृषि कार्य के अतिरिक्त तेन्दूपत्ता संग्रहण से इनको अच्छी आय प्राप्त होती है। शासन द्वारा इनके हितों को ध्यान में रखते हुए प्रति मानक बोरा 04 हजार रूपये निर्धारित किया गया है।
जिले में तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्यक्रम के तहत् व्यापक स्तर पर संग्रहण कार्य किया जा रहा है। जिला यूनियन बलरामपुर के अन्तर्गत तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2020 में 44 समिति के 64 लाटों में कुल 01 लाख 65 हजार 07 सौ मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में तेन्दूपत्ता के लिए 04 हजार रूपये प्रति मानक बोरा निर्धारित है, जिससे संग्राहकों को अच्छी आय प्राप्त होगी। कोरोना वायरस से बचाव हेतु तेन्दूपत्ता संग्रहण के दौरान सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये गये हैं तथा तेन्दूपत्ता संग्राहकों को मास्क या कपड़े के माध्यम से नाक व मुंह को ढंकने को कहा गया है। फड़ अभिरक्षक एवं फड़ मुंशियों को संग्रहण केन्द्रों में हाथ धोने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही समय-समय पर संग्राहकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी देने के लिए निर्देशित किया गया है। - बलरामपुर 19 मई : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिले के समस्त क्षेत्रों को लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन की स्थिति में जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित की गई है, जिसका सम्पर्क नम्बर 07831-273012 एवं 07831-273177 है। कन्ट्रोल रूम में कोरोना महामारी से संबंधित सूचना या किसी भी व्यक्ति के द्वारा राशन, दवाई, स्वास्थ्य सुविधाएं अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता के संबंध में सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त कार्य के निर्वहन हेतु लगाये गये कर्मचारियों की ड्यूटी में संशोधन की गई है। जिसमें प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे तक जल संसाधन विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री उमेश गुप्ता एवं जिला कार्यालय बलरामपुर के फर्राश श्री राजेन्द्र किस्पोट्टा, शाम 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक जिला पंचायत के डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री रामरूप एवं जनपद पंचायत बलरामपुर के तकनीकी सहायक श्री लक्ष्मी नारायण सिंह तथा रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक जिला पंचायत के डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री मनोज गुप्ता एवं जिला कार्यालय बलरामपुर के चौकीदार श्री उदय गुप्ता की ड्यूटी लगाई है।