- Home
- छत्तीसगढ़
- सीमावर्ती राज्य से बाहरी व्यक्तियों के आने पर तत्काल सूचना देंबलरामपुर: नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिले समस्त क्षेत्र को लाॅक डाउन किया गया है। जिले के सीमावर्ती राज्य झारखण्ड के गढ़वा जिले में कोरोना पाॅजीटिव के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्र में सतत् निगरानी करने के निर्देश दिये हैं।डिप्टी कलेक्टर श्री विवेक चन्द्रा, तहसीलदार बलरामपुर श्री शबाब खान व गणेश मोड़ के चैकी प्रभारी ने कन्हर नदी से लगे सीमावर्ती गांव पिपराही, रामनगर, सागरपुर, के धरणीधर, मुटकी (सागरपुर), एडकेटोला घाट पहुंचकर गांव के सरपंच, पंच व ग्रामीणजनों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि झारखण्ड राज्य के गढ़वा जिले में कोरोना पाॅजीटिव के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं। अतः आप लोग अपने गांव में झारखण्ड राज्य के किसी भी व्यक्ति को आने न दें और न ही किसी को यहां से झारखण्ड राज्य जाने दें। डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदार ने ग्रामीणजनों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा। साथ ही कोई भी बाहरी व्यक्ति सीमावर्ती राज्य से चोरी छिपे आता है तो इसकी सूचना तत्काल अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, स्थानीय थाना प्रभारी अथवा जिला कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम नम्बर 07831-273012 एवं 07831-273177 पर देने को कहा।
- बलरामपुर : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है। कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु समुदाय स्तर पर सक्रिय निगरानी कर मरीज की त्वरित पहचान व उपचार किया जाना अत्यावश्यक है। आगामी कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ राज्य से अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में गये व्यक्तियों/श्रमिकों के वापस अपने निवास जिले में आने की संभावना है।मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन निर्देशन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिला से अन्य राज्य में गये व्यक्तियों/श्रमिकों के संबंध में कार्ययोजना बनाने एवं उसके क्रियान्वयन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. को नोडल अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर श्री विवेक चन्द्रा, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री लावण्यपुष्प परगनिहा, सहायक संचालक स्किल डेव्हलपमेंट श्री संजय द्विवेदी, श्रम पदाधिकारी श्री नितेश विश्वकर्मा, ए.डी.पी.ओ. आरएमएसए श्री विनोद गुप्ता एवं परिवहन उप निरीक्षक श्री संतोष कुमार राठौर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
- कोरिया: कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा सभी अनुविभागों के राजस्व अधिकारियों को संबंधित अनुभागों के अंतर्गत तहसीलों में हुई बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से हुई क्षति का आंकलन करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके संबंध में प्रकरण तैयार कर क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत कराई जा रही है।कलेक्टर ने बताया कि जिले की तहसील खड़गवां में फसल क्षति के 177 प्रकरण हेतु 7 लाख 53 हजार 850 रू. तथा तहसील चिरमिरी में 2 प्रकरण हेतु 7 हजार 827 रू. की क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह मकान क्षति में तहसील बैकुण्ठपुर में 359 प्रकरण हेतु 17 लाख 50 हजार 400 रू., तहसील खड़गवां में 406 प्रकरण हेतु 11 लाख 29 हजार 400 रू., और तहसील चिरमिरी में 63 प्रकरणों के लिए 1 लाख 77 हजार 700 रू. की राशि स्वीकृत की गई है।
- जशपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु चल रहे लाॅकडाउन के बीच समस्त सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए जिला जशपुर अंतर्गत बड़े पैमाने पर मनरेगा कार्यो का संचालन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण लोगों की आजीविका और रोजगार की चिंता दूर हो गई है। शासन के निर्देशानुसार सभी गांवो में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत हितग्राही मूलक व सामुदायिक कार्यो को कराया जा रहा है।कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के बताया कि लाॅकडाउन में मनरेगा कार्यो के दौरान सामाजिक दूरी का पूर्णतः पालन किया जा रहा है। जिले में पर्याप्त मात्रा में कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है, ताकि श्रमिकों को पर्याप्त मात्रा कार्य उपलब्ध कराया जा सके। स्थानीय स्तर पर कार्य के दौरान मास्क पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने हेतु सचिवों और रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया है।जिला पंचायत जशपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के. एस. मण्डावी ने बताया कि जिला में लाॅकडाउन के दौरान नरेगा कार्यो का संचालन सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्यस्थल पर मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करते हुए कार्य किया जा रहा है। हितग्राही मूलक कार्यो को प्राथमिकता देते हुए जल संरक्षण व जल संवर्धन तथा सामुदायिक कार्यो को भी कराया जा रहा है। आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए 30 मई 2020 की समय सीमा निर्धारित करते हुए पत्र जारी कर समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यंात्रिकी सेवा, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, समस्त इंजीनियर व तकनीकी सहायकों के साथ ग्राम सचिव और रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया हैं कि इन कार्यो को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करावें।एपीओ श्री शशिकान्त गुप्ता ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत हितग्राहीमूलक कार्यो को सर्वाधिक प्राथमिकता देते हुए कराया जा रहा हैं। 02 मई 2020 की स्थिति में 80519 श्रमिक मनरेगा अंतर्गत जिले में नियोजित है जिसमें कुल 3996 कार्यो में से 3347 हितग्राहीमूलक कार्यो में 53002 श्रमिको को नियोजित करने के साथ ही हितग्राही मूलक कार्यो को प्राथमिकता देने में जशपुर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है। हितग्राही मूलक कार्यो में कुआं, निजी डबरी, मुर्गी शेड, बकरी शेड, पशु शेड, भूमि सुधार, अंजोला टैंक, वर्मी कम्पोस्ट पिट, नाडेप टंकी आदि कार्य कराए जा रहे है। इन कार्यो के साथ ही जल संवर्धन और संरक्षण के कार्यो में सामुदायिक तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, लघु सिंचाई तालाब, गली प्लग, गेबियन संरचना, लूज बोल्डर चेक डेम, कण्टूर ट्रेंच के अतिरिक्त गौठान एवं चारागाह निर्माण के कार्य भी कराएं जा रहे है।
- जशपुर: कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले में निर्मित्त लाॅकडाउन की परिस्थिति में शासन के निर्देशानुसार जिले के अंदर आम जनो के आने-जाने एवं यात्रा करने लिए अनुमति प्रदान करने की आवश्यक कार्यवाही के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री चेतन साहू को अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री साहू के उक्त कार्य के संपादन में सहयोग के लिए सहायक ग्रेड-02 जिला कार्यालय जशपुर श्री शिवकुमार भारतेन्दू को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने इस आदेश को तत्काल से लागू करने के निर्देश दिए है।
- जशपुर: कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के सार्थक पहल से जशपुर जिले में झारखण्ड के फसे श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन की ओर से बस की व्यवस्था की गई है। रविवार को प्रातः 9 बजे रणजीता स्टेडियम से बस श्रमिकों को लेकर झारखंड के लिए रवाना होगी। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि अपने ब्लाॅक में झारखंड के फसे श्रमिकों को सूचित करके वाहन सुविधा के बारे में जानकारी दें ताकि वे रणजीता स्टेडियम में समय पर पहुंचकर झारखंड अपने राज्य के लिए रवाना हो सके।
- योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने नोडल अधिकारी नियुक्तजशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा है कि जशपुर जिले के अन्य राज्य में फसे मजदूरों को वापस लाने के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव तथा नियंत्रण हेतु विभिन्न आवश्यक कदम उठाए गए हैं। कोविड-19 के रोकथाम एवं नियंत्रण तथा बेहतर प्रबंधन के लिए आगामी कार्यायोजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु समुदाय स्तर पर मरीज की पहचान किया जाना आवश्यक है। इसी परिपेक्ष्य में आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ राज्य से अन्य राज्य में रोजगार के लिए गए व्यक्तियों की अपने निवास में आने की संभावना है। उन्होंने अधिकारियों को जनपद पंचायत पत्थलगावं, बगीचा एवं अपने अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में 20 व्यक्ति क्षमता वाले 100-100क्वारेन्टाईन सेंटर तैयार करने के निर्देश दिए है। जनपद पचंायत जशपुर, कुनकुरी, फरसाबहार, कांसाबेल को अपने अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में 50-50 क्वारेंटाईन सेंटर तैयार करने कहा गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत मनोरा, दुलदुला,को अपने अधीनस्त ग्रामों में 20 व्यक्ति क्षमता वाले 25-25 क्वारेंटाईन संेटर तैयार करने कहा गया है।कलेक्टर ने सीएमओ जशपुर को 20 व्यक्ति क्षमता वाले क्वारेंटाईन सेंटर बनाने के निर्देश दिए है। सीएमओ पत्थलगांव को 20 व्यक्तियों की क्षमता वाले 25 क्वारंेटाईन सेंटर एवं नगरपचांयत कुनकुरी, बगीचा, कोतबा, को 20-20 क्वारेंटाईन सेंटर तैयार करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने प्रत्येक 10 क्वारेंटाईन सेंटर के लिए 01-01 नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने के निर्देश दिए है। सभी ग्राम एवं वार्ड में पंजी संलग्न प्रारूप के अनुसार संधारण करने के साथ ही संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र 4 मई तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।कलेक्टर ने इस कार्य के योजनाबद्ध तरीके कसे सावधानीपूर्वक संपादित किए जाने के लिए सीइओ जिला पंचायत को नोडल अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी, एवं जनपद व तहसील स्तर पर तहसीलदार एवं सीईओ जनपद को नोडल अधिकारी एवं नगरपलिका क्षेत्र हेतु सीएमओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- सभी कार्यालयों में सेनेटाईज करने के साथ हाथ धोने के लिए साबुन पानी की व्यवस्था करेंकोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हुई बैठककार्यालय मेें आने वाले व्यक्तियों की जानकारी रजिस्टर में संधारित करने के निर्देशजशपुर: कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज मंत्रणा सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जशपुर जिले को ग्रीन जोन में शामिल होने के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि आपके मेहतन और सार्थक कार्य से ही हमारा जशपुर जिला ग्रीन जोन में शामिल है। उन्होंने उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि शासकीय अमला कठिन दौर में निरंतर कार्य कर रहा है और आगे भी इसी गति से कार्य करना होगा।कलेक्टर ने अधिकारियों को अपने शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई के साथ सेनिटाईज करने के निर्देश दिए है। साथ ही कार्यालय से पुराने सामानों को बाहर निकालकर रंग-रोगन करके साफ-सफाई के साथ व्यवस्थित करने करें। उन्होंने विभाग प्रमुखों को अपने कार्यालय के बाहर साबुन, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि कार्यालय आने वाले लोग हाथ धोकर ही प्रवेश कर सकें। इससे संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा। आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अनुभाग के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए सूची तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान जिले में अच्छे कार्याें की अच्छी क्वालिटी की फोटोग्राफ्स एकत्रित करने के लिए कहा है। साथ ही आगे अच्छे होने वाले कार्याें के लिए डीएसएलआर कैमरे से फोटोग्राफ्स खींचवाने के निर्देश दिए हैं ताकि अच्छी क्वालिटी के फोटोग्राफ्स शासन को भेजा जा सके।कलेक्टर ने अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्कूल, चिकित्सालय, छात्रावास को सेनेटाईज एवं साफ-सफाई करने के निर्देश दिए है। विभाग प्रमुखों को कार्यालय में एक रजिस्ट्रड संधारित करने के लिए कहा है जिससे कार्यालय के काम से आने वाले व्यक्ति अपना नाम पता रजिस्ट्रड में दर्ज कर सकें। इससे कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी भी शासन को मिलती रहेगी। उन्होंनें कहा कि आने वाले दिनों को अन्य राज्य एवं जिलों से मजदूर श्रमिक एवं व्यक्तियों की आने की संभावना है। इसे देखते हुए अधिकारियों को अपने अनुभाग स्तर पर क्वारेंटाईन सेंटर स्थापित करने के लिए स्थान का चयन करने के निर्देश दिए हैं। पानी, बिजली, शौचालय एवं अन्य बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए हम सब को जागरूक और सर्तक रहकर कार्य करना होगा। अपने आप को बचाते हुए हमारे उपर अपने परिवार को भी सुरक्षित रखने का दायित्व है। उन्होंने कहा है कि अन्य राज्य से चोरी छिपे आने वाले लोगों पर भी नजर रखने के लिए कहा है। ऐसे व्यक्तियों की जानकारी मिलती है तो उनका नाम उपलब्ध कराए ताकि कार्यवाही की जा सके। इस अवसर वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, अपर जिला पंचायत सीईओ/अपर कलेक्टर श्री के.एस.मण्डावी, एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
नियंत्रण कक्ष के नंबर 07759-228548 पर दी जा सकती है जानकारी, कलेक्टर ने की अपील
कोरबा 1 मई 2020/ कोरबा जिला प्रशासन अन्य राज्यों में लाॅक डाउन में फंसे जिले के कामगारों, विद्यार्थियों, टूरिस्टोंसहित सभी लोगों की जानकारी इकट्ठी कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन ने ऐसे सभी लोगों की जानकारी इकट्ठी करने का काम तेज कर दिया है। बाहर राज्यों में फंसे लोगों की जानकारी कोरबा में रह रहे उनके परिजन भी दे सकते हैं। इसके लिए कलेक्टोरेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। लोग फोन नंबर 07759-228548 पर फोन कर ऐसी जानकारी तथा आवेदन दे सकते हैं। आवेदन का प्रारूप भी नियंत्रण कक्ष से प्राप्त किया जा सकता है।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि लाॅक डाउन के कारण छत्तीसगढ़ से बाहर के राज्यों में फंसे कोरबा के लोग यदि वापस अपने घर लौटना चाहते हैं तो उनकी पूरी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध करावें। जानकारी में उनका नाम, पिता का नाम, कोरबा का पता, कोरबा में संपर्क का मोबाईल नंबर, संबंधित व्यक्ति का मोबाईल नंबर, लाॅक डाउन के कारण फंसे होने वाला राज्य, जिला, शहर का नाम, जाने का कारण आदि विस्तृत रूप से बताएं ताकि राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार डाटाबेस तैयार कर ऐसे लोगों की कोरबा वापसी के लिए योजना तैयार की जा सके। -
* अन्य राज्यों से जिले में बिना सूचना के प्रवेश करने तथा क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वालों पर होगी दण्डात्मक कार्रवाई
कोरबा 01 मई 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा राज्य में अन्य राज्यों से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों-श्रमिकों को जिले के सीमावर्ती एन्ट्री पाइंट में पहुंचने पर उनके द्वारा प्रवास की जानकारी और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही आने की अनुमति देने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर द्वारा आगामी दिनों में जिले में बड़ी संख्या में व्यक्तियों के आगमन की संभावना को ध्यान में रखते हुए अन्य राज्यों से बिना सूचना के प्रवेश करने वाले व्यक्तियों तथा क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण एक वैश्विक स्तर की चुनौती है, जिस पर नियंत्रण के लिए कड़ी निगरानी एवं प्रभावी प्रशासनिक कार्यवाही करनी होगी। शासन के निर्देशों एवं आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर जिला प्रशासन द्वारा यथास्थिति धारा 188 भारतीय दंड संहिता 1860 तथा धारा 51 से 60 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाए।कलेक्टर ने कहा है कि शासन द्वारा जारी पत्र में लाॅकडाउन के कारण गृह राज्य से भिन्न राज्यों-स्थानों में फंसे हुए श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को आपातकालीन कारण जैसे- मृत्यु, मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में आने-जाने हेतु गृह (पुलिस) विभाग की अनुमति से आवागमन करने तथा छत्तीसगढ़ राज्य में जिले के भीतर तथा अर्तजिला आवागमन हेतु अनुमति जिला दण्डाधिकारी द्वारा देने संबंधी निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुपालन में राज्य सरकार के द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को अनुमति देने एवं क्वारेंटीन करने के बारे मे दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि अन्य राज्यों से वापस आने वाले व्यक्तियों-श्रमिकों के जिले में एन्ट्री पाइंट पर पहुंचने के साथ उनके द्वारा प्रवास की जानकारी देने के बाद ही आगे जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। बिना जानकारी दिए तथा बिना स्वास्थ्य परीक्षण के निवास स्थान जाने वाले ऐसे व्यक्तियों को चिंहित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एन्ट्री पाइंट पर जानकारी एकत्रित करने के लिए प्रारूप भी उपलब्ध कराया गया है।कलेक्टर ने कहा है कि अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो सकते हैं, जिनमें स्थानीय समुदाय में कोरोना वायरस का संक्रमण निश्चित रूप से फैल सकता है। क्वारेंटीन का पालन न करने से फैले संक्रमण पर काबू पाना अत्यंत कठिन होगा। इसलिए जिले के सभी ग्राम पंचायतों-नगरीय निकायों में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी देने के लिए आए हुए व्यक्तियों, उनके परिजनों एवं जन साधारण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसमें स्थानीय निकायों का सहयोग लिया जा रहा है। इसकी माॅनिटरिंग जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से की जा रही है। अन्य राज्यों से अवैध रूप से आने वाले तथा ऐसी जानकारी छुपाने वाले व्यक्तियों पर विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी। अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को निश्चित अवधि पर क्वारेंटीन करने की गाइड लाइन स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है। क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वालों व्यक्ति पर भी विधि अनुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -
* दुर्ग संभाग में पांच लाख 73 हजार श्रमिकों को मिला काम
* जलसंरक्षण, भूमि सुधार एवं गौठान संबंधी काम सबसे अधिकदुर्ग 01 मई 2020/देश में कोविड संकट को देखते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाये रखना सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा की सबसे बड़ी भूमिका होती है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बीते महीने के पहले सप्ताह को मनरेगा के काम युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने फिजिकल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के साथ ही काम कराने के निर्देश भी दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात एक महीने बाद अब मनरेगा कार्यों को लेकर बहुत सुखद स्थिति है। दुर्ग जिले में लगभग एक हजार कार्य आरंभ हो चुके हैं और यहां पर 63 हजार से अधिक श्रमिक मनरेगा के लिए कार्य कर रहे हैं। जो कार्य आरंभ हुए हैं उनमें सबसे ज्यादा काम जलसंरक्षण से संबंधित हैं। यह ऐसे कार्य हैं जो नरवा योजना के लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं। नरवा योजना के माध्यम से उन जलरेखाओं का पुनः चिन्हांकन कर विकास किया जा रहा है जो ऐतिहासिक रूप से थे लेकिन किसी कारण से क्षरित हो गए। इस प्रकार मनरेगा के कार्यों के माध्यम से नरवा योजना को बड़ी सहायता मिलेगी। इसी प्रकार नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के गरवा कंपोनेट के लिए गौठानों में बड़ा काम मनरेगा की मदद से हो रहा है। अब जबकि इतनी बड़ी संख्या में श्रम मनरेगा के लिए लग गया है। यह उम्मीद की जा रही है कि गौठानों में अगले महीने तक मुकम्मल व्यवस्था बन जाएगी। यहां नाडेप, वर्मीकंपोस्ट, शेड आदि निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत जलसंरक्षण बड़ा कार्य है। इसके लिए डबरी, तालाब आदि के निर्माण कार्य भी स्वीकृत किए जा रहे हैं। डबरी और तालाबों से जलसंरक्षण तो होगा ही, मत्स्य पालन के लिए भी बेहतर हालात होंगे। उधर पशु शेड भी विकसित किए जा रहे हैं। इस प्रकार ग्रामीण अर्थव्यवस्थआ को बेहतर करने युद्धस्तर पर काम हो रहा है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात दुर्ग संभाग के सभी जिलों में मनरेगा के कार्यों में तेजी से वृद्धि हुई है। नये कार्यों का चिन्हांकन किया गया है और इन्हें त्वरित स्वीकृत कर इन पर काम आरंभ कराया गया है।संभाग में कहां-कहां, कितने काम, कितने श्रमिकआज की स्थिति में जिला कार्य की संख्या श्रमिकों की संख्यादुर्ग 1004 , 63313राजनांदगांव 4144, 185588बेमेतरा 1105 , 92700बालोद- 1834 , 103875कवर्धा 1256, 127812ब्लॉक कार्य की संख्या श्रमिकों की संख्याधमधा 400 25999दुर्ग 216 12994पाटन 388 24320क्रमांकः 552ःः000ःःक्रमांक 552ःः000ःः -
* 41 वर्षों की शासकीय सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हुए श्री शांडिल्य
दुर्ग 01 मई 2020/ अपर कलेक्टर श्री प्रमोद शांडिल्य 41 वर्षों की शासकीय सेवा समाप्त कर 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए श्री शांडिल्य को विदाई दी गई। श्री शांडिल्य ने इस अवसर पर कहा कि 41 वर्ष की लंबी शासकीय सेवा में बहुत अच्छे अनुभव हुए। सौभाग्य यह रहा कि लोगों की मदद करने का अवसर मिला। बहुत से अच्छे कार्य करने का अवसर मिला। बहुत सी चुनौतियां रास्ते में आईं लेकिन सबके सहयोग से इनसे सफलतापूर्वक निपट सका। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यकाल में वरिष्ठ अधिकारियों एवं अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला। वरिष्ठों के मार्गदर्शन में जो भी काम सौंपा गया, उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि कार्यकाल की अंतिम पोस्टिंग दुर्ग में यादगार रही। कलेक्टर श्री अंकित आनंद के मार्गदर्शन में काम करने का अवसर मिला। इस समय बड़ी चुनौतियां थीं लेकिन सब के साथ बहुत सुंदर समन्वय के चलते सारे काम आसान हुए। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले में प्रशासनिक समन्वय बहुत अच्छा है। एक टीम भावना की तरह काम होता है। बेहतर टीम वर्क होने से काम सहज हो जाता है। उन्होंने इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार के साथ भी अपने कार्य के अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत तेजी से कार्य हो रहे हैं। अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र ठाकुर तथा श्री बीबी पंचभाई ने भी श्री शांडिल्य के साथ अपने अनुभव साझा किये और बताया कि उनके होने से काम बहुत सहजता से हो जाता था। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने भी श्री शांडिल्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्री शांडिल्य के अनुभव का लाभ जिले को मिला है और बहुत से कार्यों में उनके प्रशासनिक अनुभव और कार्यकुशलता से दुर्ग जिले को बड़ी सफलता मिली। इस मौके पर श्री शांडिल्य के स्टाफ ने भी अपनी बात रखी। इस मौके पर एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा एवं सुश्री दिव्या वैष्णव भी उपस्थित थीं। -
दुर्ग 01 मई 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पावर हाउस सुभाष फल एवं सब्जी मार्केट में व्यवसायियों द्वारा अतिरिक्त निर्माण किए हुए टीन, शेड, चबूतरा आदि को हटाने का कार्य आज किया गया। लॉक डाउन के दौरान पावर हाउस फल एवं सब्जी मार्केट को अन्य स्थलों पर शिफ्ट किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित कर सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जा सके। जोन आयुक्त जोन क्रमांक 3 महेंद्र पाठक एवं जोन के राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर की अगुवाई में आज पावर हाउस सुभाष सब्जी एवं फल मार्केट में अतिरिक्त अतिक्रमण के विरुद्ध तोड़फोड़ की कार्यवाही व्यापारियों के सहयोग से की गई कुछ व्यवसायियों ने स्वयं से ही अतिरिक्त निर्माण को हटा लिया। पावर हाउस सुभाष फल एवं सब्जी मार्केट सकरी होने के कारण वहां पर सब्जी एवं फल लेने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। चारों तरफ से आने एवं जाने का रास्ता इस मंडी में है परंतु व्यवसायियों द्वारा अतिरिक्त निर्माण किए जाने के कारण बाजार सघन हो गया है जिससे खरीदारी करने आने वाले लोगों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कई सब्जी व्यवसायियों द्वारा यहां पर नाली में ही अतिक्रमण कर दिया गया है जिसे हटाने की कार्यवाही आज जेसीबी के माध्यम से की गई है। वहीं सर्कुलर मार्केट में सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करने वाले एक व्यवसायी से 5000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। पावर हाउस फल एवं सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने के लिए कार्यवाही की जा रही है पूर्व में भी व्यवसायियों को अतिरिक्त निर्माण को लेकर समझाइश दी जा चुकी थी परंतु नहीं मानने पर अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रही है। आज पावर हाउस मार्केट से लगभग 60 स्थलों पर से अतिक्रमण को हटाया गया! बता दें कि सुभाष मार्केट में लगभग 200 से अधिक दुकानें स्थित हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में जोन आयुक्त जोन क्रमांक 3, तोड़फोड़ दस्ता एवं जोन के राजस्व अधिकारी तथा निगम की टीम सहित छावनी थाना के पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
-
दुर्ग 01 मई 2020/कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु ऐसे व्यक्ति जो भिलाई शहर के वार्ड, क्षेत्र, मोहल्ला या आसपास में अन्य शहर, गांव, राज्य से आए हुए हैं उनकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1100 या 07882210180 पर दे सकते हैं। इसके अलावा इस कार्य के लिए नियुक्त भिलाई निगम के नोडल अधिकारी जोन क्रमांक एक नेहरू नगर के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा मोबाइल नंबर 7000092136, प्रकाश अग्रवाल प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 8109106208, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि मोबाइल नंबर 7050344444, संजय वर्मा प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9669332966, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर के जोन आयुक्त महेंद्र पाठक मोबाइल नंबर 9424227177, परमेश्वर चंद्राकर प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9826947891, जोन क्रमांक 4 खुर्सीपार की जोन आयुक्त प्रीति सिंह मोबाइल नंबर 7697590459, बालकृष्ण नायडू प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9425245007, सेक्टर क्षेत्र जोन क्रमांक 5 के जोन आयुक्त सुनील जैन मोबाइल नंबर 9425555648, मलखान सिंह सोरी प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9977421330 पर संपर्क करके जानकारी दे सकते हैं। कोरोनावायरस को हराने और इस कार्य के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निगम भिलाई आम जनता से अपील करता है कि ऐसे लोगों की सूचना तत्काल इन नंबरों पर देकर निगम प्रशासन को सहयोग करें। आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने नोडल अधिकारी का आदेश जारी कर दिया है यह अधिकारी प्रतिदिन अपने जोन क्षेत्रों में बाहर से आए हुए लोगों की जानकारी एकत्रित कर अवगत कराएंगे, आयुक्त श्री रघुवंशी ने जोन आयुक्तों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, अपने-अपने जोन के क्षेत्र में ऐसे लोगों की जानकारी प्राप्त करने सतर्क रहें। जो भी व्यक्ति भिलाई निगम क्षेत्र में बाहर से आए हैं या आ रहे हैं वह भी अपने आने की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन एवं नियुक्त नोडल अधिकारियों को देंगे अन्यथा जानकारी छुपाने वाले संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज सहित अन्य दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। इस संबंध में बता दें कि जानकारी देने वाले का नाम निगम द्वारा गोपनीय रखा जाएगा।
-
कोरिया 01 मई 2020/ प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा पूर्व में दिनांक 26.04.2020 निर्धारित की गई थी जिसमें संशोधन के बाद अब यह परीक्षा दिनांक 24.05.2020 दिन रविवार को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। इसके साथ ही विकासखण्ड खड़गवां के पोड़ीडीह स्थित एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में 60 एवं एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय, सोनहत में कक्षा 6वीं में 60 अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को प्रवेश दिये जाने हेतु प्राक्चयन परीक्षा की तिथि में संशोधन करते हुए अब परीक्षा दिनांक 31.05.2020 को प्रातरू 10.30 से 12.30 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जावेगी।
जो विद्यार्थी प्रयास आवासीय विद्यालय एवं एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय की चयन परीक्षा में आवेदन पत्र जमा करने से वंचित रह गये हैं, वे विद्यार्थी दिनांक 15.05.2020 तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्रयास आवासीय विद्यालय हेतु आवेदन जिला कलेक्ट्रेट स्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय अथवा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा तथा एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु आवेदन पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास (कलेक्ट्रेट कार्यालय) अथवा एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह, खड़गवां एवं सोनहत में जमा करना होगा। प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्रावधान अनुसार कक्षा 8वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत के अंक से उत्तीर्ण होने तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रावधान अनुसार कक्षा 5वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होने के नियम को कोविड-19 के संक्रमण के फलस्वरूप स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जनरल प्रमोशन दिये जाने के कारण शिथिल कर दिया गया है। -
अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने एवं सूचना नहीं देने पर होगी दण्डात्मक कार्रवाई
महासमुंद 01 मई 2020/ भारत सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों एवं व्यक्तियों के एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है। ऐसी स्थिति में अत्यधिक संख्या में प्रवासी मजदूरों एवं व्यक्तियों के लौटने की सम्भावना है, जिससे ऐसे मंे नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने तथ्य को मद्देनजर जनहित एवं जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किए हंै।जारी निर्देशों में कहा गया है कि अन्य राज्य एवं अन्य जिले से आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से अपने आने की सूचना संबंधित थाना एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी को देंगे। यदि उनके द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है और अनाधिकृत रूप से प्रवेश करते हंै तो उनकेे विरुद्ध धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जा सकेगी। सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय किसी को भी अनाधिकृत रूप से प्रदेश नहीं दें। अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाली की सूचना संबंधित थाना एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी को देेंगे। यह कार्रवाई नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के नोडल अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा। प्रत्येक प्रवासी श्रमिक एंव व्यक्ति को 14 दिन के क्वारेंटाईन में अनिवार्य रूप से रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक ग्राम, नगर पंचायत, पालिका में बाहर स्थित स्कूल, सामुदायिक भवन या अन्य भवन को क्वारेंटाईन संेटर के लिए चिन्हाकित किया जाए। क्वारंेटाईन सेंटर में भोजन आदि की व्यवस्था ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय एवं दानदाताओं के माध्यम से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। -
महासमुंद 01 मई 2020/ राज्य शासन द्वारा राज्य से अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में गए व्यक्तियों, श्रमिकों के अपने निवास जिले में वापसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ वापस आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों के संबंध में कार्रवाई कर उनकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में एकत्र किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों एवं व्यक्तियों की जानकारी निर्धारित्र प्रपत्र में एकत्रित किया जाना सुनिश्चित करने जिला श्रम पदाधिकारी महासमुंद को निर्देश दिए हैं। उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों एवं व्यक्तियों की कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्र के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी से सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
- बलरामपुर : छत्तीसगढ़ी में बारी शब्द सुनते ही आंखों के सामने घर से लगा साग-सब्जी का छोटा सा बगीचा नजर आता है। बारी छत्तीसगढ़ की ग्रामीण जनजीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है, जहां लोग अपने पसंद की साग-सब्जियां उगाते हैं।ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने तथा आजीविका से जोड़ने के लिए राज्य शासन द्वारा सुराजी गाँव योजनान्तर्गत बारी को वृहद रूप में पुनर्जीवित करने का सफल प्रयास जारी है। ऐसा ही सफल प्रयास विकासखण्ड राजपुर के ग्राम परसागुड़ी आदर्श गोठान स्थित बारी में साकार होता दिख रहा है। स्थानीय स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बारी में उन्नत कृषि पद्धतियों का प्रयोग कर सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है। महिलाएं टमाटर, भिंडी, लौकी, करेला, पपीता, मशरूम, स्वीटकॉर्न की खेती कर रहीं हैं। टमाटर और मशरूम की अच्छी पैदावार ने महिलाओं के चेहरों में मुस्कान बिखेर दी है। समूह की महिलाएं अब तक 10 हजार 400 रूपये के टमाटर तथा 13 हजार 200 रूपये के मशरूम विक्रय कर चुकी हैं। प्रशासन के प्रारंभिक सहयोग और महिलाओं की इच्छाशक्ति का ही परिणाम है कि बारी में सब्जियों की अच्छी पैदावार हो रही है। टमाटर की खेती से जुड़ी तारा महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती दशमेत बताती हैं कि हमें सबसे पहले प्रशासन के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण में ड्रिप पद्धति द्वारा सिंचाई तथा इसके फायदे की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्नत् कृषि तकनीक का हमें अच्छा लाभ मिला है जिसका परिणाम सामने है। हमने उन्नत कृषि तकनीकी का प्रयोग कर 520 किलोग्राम टमाटर का उत्पादन किया। जिसका विक्रय कर हमें 10 हजार 400 रूपये का लाभ प्राप्त हुआ। खेतों में हमने गोठान में तैयार खाद का प्रयोग किया जिससे सब्जियों की गुणवत्ता तथा भूमि की उर्वरकता भी बनी हुई है।इसी प्रकार मशरूम उत्पादन कर रही लक्ष्मी स्व सहायता समूह की श्रीमती लीलावती और श्रीमती फूलमनिया बताती है हमें मशरूम की खेती के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी, लेकिन प्रशासन द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण एवं सहयोग से हमने इसे प्रारम्भ कर सफलता प्राप्त की है। हमारे द्वारा 66 किलोग्राम मशरूम का उत्पादन किया गया, जिसे बाजार में विक्रय कर 13 हजार 200 रूपये की आय प्राप्त की। ये एक पड़ाव है, हम आगे भी मशरूम की खेती करेंगे क्योंकि इससे अच्छी आय प्राप्त होती है। बारी विकास के कार्यों में संलग्न समूह की महिलाएं बताती है इससे न केवल अच्छी आय और रोजगार प्राप्त हुआ है बल्कि जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है। उन्नत बारी समावेशी विकास का एक अच्छा उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहा है। महिलाओं की बढ़ती भागीदारी तथा पारंपरिक व्यवस्थाओं को आजीविका से जोड़ने के शासन दृष्टिकोण से नए बदलाव की बयार आई है।समाचार क्रमांक 311/2020/फोटो 01
- महासमुंद: कोरोना वायरस (कोविड़ -19) के संक्रमण एवं बचाव के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन घोषित है। इस कारण छत्तीसगढ़ राज्य के बहार गए हुए प्रवासी श्रमिक, मजदूर भी अन्य राज्यों मे फसे है। इनमें से कुछ मजदूर अपने गाव मे भी बिना बताए आ रहे है। इस सम्बंध मे कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने कहा है की छत्तीसगढ राज्य से बहार गए ऐसे प्रवासी मजदूर यदि अपने गाव नदियों,जल,वन,सड़क या अन्य रास्तों से अपने गाव बिना किसी सुचना के पहुचते है तो ऐसे श्रमिकों की जानकारी ग्रामीण जन अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी, तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को देना सुनिश्चित करे।कलेक्टर श्री जैन ने सभी एस ड़ी एम को निर्देशित किया है कि ऐसे प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण कराए और स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उन्हें 14 दिनो के क्वरेन्टाइन मे रखना सुनिश्चित करे।
- महासमुंद : संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आवेदन पूर्व में आमंत्रित किए गए थे, जिसकी अंतिम तिथि 27 मार्च 2020 तक निर्धारित थी। इसी दौरान नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रदेश में धारा 144 लागू की गई थी, इसको ध्यान में रखते हुए उत्कृष्ट खिलाड़ी के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। यह तिथि प्रदेश में धारा 144, लॉक डाउन समाप्त होने की तिथि से आगामी 15 दिवस के लिए अथवा 30 अप्रैल 2020 तक (जो भी अधिकतम हो) के लिए तिथि बढ़ाई गई थी। लेकिन वर्तमान परिस्थिति में लाॅक डाउन समाप्ति की संभावित सीमा 03 मई 2020 है, इसलिए आगामी 15 दिवस, अर्थात 18 मई 2020 तक उत्कृष्ट खिलाड़ी के लिए आवेदन खेल संचालनालय एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र प्रारूप www.sportsyw.cg.gov.in वेबसाईट से डानलोड किया जा सकता हैं।
- महासमुंद: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिले के सभी कार्यालयों एवं परिसरों का विशेष अभियान चलाकर आगामी 07 दिवस के भीतर संबंधित नगर पालिका के सहयोग लेकर सेनिटेशन करने के निर्देश दिए है।
- महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के अन्य राज्यों में फंसे अनेक व्यक्ति एवं श्रमिक जो घर वापसी के इच्छुक है, ऐसे व्यक्ति एवं श्रमिकोें की वापसी के लिए कार्ययोजना बनाने एवं क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल एवं नगरीय क्षेत्र के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन नोडल अधिकारी की सहायता के लिए एवं उनके निर्देशानुसार कार्रवाई किए जाने के लिए तथा ओड़िशा राज्य से लगने वाले जिले की सीमा में निरंतर चैकसी एवं अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए अंतरर्राज्यीय सीमा ओड़िसा से लगे ग्राम जहां आवागमन होता है वहां अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।इनमें बागबाहरा तहसील के अंतर्गत ग्राम नर्रा के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज ठाकुर, ग्राम खट्टी के लिए लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री मरकाम एवं ग्राम टेमरी के लिए नायब तहसीलदार श्री सूरज बंछोर की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसी तरह पिथौरा तहसील के अंतर्गत ग्राम लारीपुर के लिए जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री भूपेन्द्र गजेन्द्र, ग्राम ढोढरकसा के लिए सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री दुर्योधन पटेल, ग्राम नदी चरौदा के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी श्री पद्मलोचन मिश्रा एवं ग्राम लिलेसर के लिए लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता श्री डी. राजशेखर की ड्यूटी लगाई गई हैं। बसना तहसील के अंतर्गत ग्राम परसापाली के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री एम.एल. खार्पडे एवं ग्राम साल्हेझरिया के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री चन्द्रहास नाग की ड्यूटी लगाई गई हैं।इसके अलावा सरायपाली तहसील के अंतर्गत ग्राम रेहटीखोल के लिए नायब तहसीलदार श्री इन्दराम चंद्रवंशी, ग्राम सिरपुर के लिए लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री भागीरथी प्रधान, ग्राम पझरापाली के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री गेंदराम नारंग, ग्राम राजाडीह के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आई.पी. कश्यप एवं ग्राम जगलबेड़ा के लिए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री सुशांत त्रिपाठी की ड्यूटी लगाई गई हैं, ये सभी अधिकारी नोडल अधिकारी के निर्देशन में कार्य करेंगे।
-
स्क वितरण, सेनेटरी पेड एवं कचरा कलेक्शन में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है
जशपुर: कलेक्टर श्री कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज से दो माह जिस मुहिम का आगाज उनके द्वारा किया गया था। महिलाओं की व्यक्तिगत स्वच्छता को सर्वोपरि रखना जिसके लिए जनप्रतिनिधियों ने भी एक साथ खड़े होकर महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही थी। जिसमे कुनकुरी विधायक यूडी मिंज भी शामिल हुए थे। वह मुहिम आज विषम परिस्थितियों जब सारा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस बवअपक 19 से बचाव एवं सावधानियां के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है इन्हीं विषम परिस्थितियों में जशपुर जिले की स्वच्छग्राही महिलाएं भी सेनानियों की भांति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन भली-भांति कर रही हैं। फिर चाहे बात मास्क वितरण की हो हाथों को सैनिटाइज कराने की या फिर माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के माध्यम से जिले के सभी जनपदों से विहान के सहयोग से 15 स्व सहायता समूह का चयन किया गया था।जिन्हें दो दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के विषय में परिपक्व करने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जब ग्रामीण अंचलों में किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को लॉकडाउन के चलते आसानी से सेनेटरी पैड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तब यही स्वछग्राही महिलाएं जरूरतमंद किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु सेनेटरी पैड का निशुल्क वितरण कर रही हैं। इस कार्य में स्व-सहायता समुह की विशेष भागीदारी रही है इनमें दुर्गा स्व सहायता समूह कुमेकेला मां शारदा स्व सहायता समूह इंजको लक्ष्मी स्व सहायता समूह,वरडाँड़ कुनकुरी रोशनी स्व सहायता समूह ड़ड़गांव मनोरा, गायत्री स्व सहायता समूह सन्ना बगीचा स्वाति स्व सहाय ता समूह स्वाति स्व सहायता समूह फरसाबहार शारदा समूह, कांसाबेल तुलसी समूह डोकड़ा,चमेली समूह गिरांग ने ग्रामीण अंचलों में निवासरत महिलाओ की पीड़ा को समझा और उससे निजात दिलाने के लिए की एक नई शुरूआत ताकि अस्वच्छता के कारण जषपुर की कोई भी बहिन बेटी सर्वाइकल कैंसर ,गर्भाशय के केसर ,पेडुओ के बीमारी से संक्रमित या बीमारी से ग्रसित न हों।इन स्वछग्राही बहनों ने महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिससे इन्हें बेहतर स्वास्थ प्रदान किया जा सके। मनरेगा में कार्यरत मजदूरों को भी इन स्वछग्राही महिलाओं के द्वारा हाथों को सैनिटाइज करना इसके साथ ही फिजिकल डिस्टेंस, एवं माक्स का वितरण भी किया जा रहा है ताकि कोविड 19 के संक्रमण से बचा जा सके। कोविड 19 हेतु ग्राम पंचायतों में बनी निगरानी दल में भी सम्मलित होकर कदम से कदम मिलाकर गॉंव की वार्डर की तैनाती कर बाहर से आने वाले व्यक्तियों के पहचान एव दस्तावेजीकरण में आवश्यक सहयोग कर रही है।सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी के मार्गदर्शन में महिलाएं ग्राम पंचायत स्तर संग्रहन होने वाले डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन कर रही हैं विषम परिस्थितियों में जब लोगों को घर से निकलने में कोविड 19 के संक्रमण का खतरा फैलने का भय व्याप्त है वही यह स्वछग्रही सेनानियों घर घर जाकर कचरा संग्रहण का काम कर रही हैं लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक कर रही हैं।स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार राजेश जैन ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर दुलदुला, गिरांग,के साथ कुर्रोग,भंडरी,गम्हरिया,लोदाम,आरा बोकी, दुर्गापारा, सन्ना भितघिरा, लावकेरा, तपकरा कांसाबेल, बटइकेला, पाकरगांव इंजको मनोरा ऑस्ता चरई डाँड़ लोरो में भी जल्द कचरा सग्रहन कार्य प्रारम्भ हो जाएगा । सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है जिले में समस्त स्वच्छगाही महिलाएं स्वच्छता और कोरोना वायरस के प्रति सजगता एव जागरूकता हेतु सराहनीय कार्य कर रही है जिससे ग्रामीण अंचलों में उनके द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है। - जशपुर: कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कोरोना वायरस संक्रमण एवं आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के अंदर एवं अन्य राज्यों में अन्र्तराज्यीय प्रवास पर आने एवं जाने आने की स्वीकृति के संबंध में श्री के.एस.मण्डावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत,अपर कलेक्टर जशपुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री अजित कुमार द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का अनुमोदन पश्चात् अनुमति हेतु प्रकरण सचिव छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग रायपुर को ई-मेल बहण्ीवउमेमबतमजंतल/हउंपसण्बवउ के माध्यम से प्रेषित की जाएगी। शासन के अनुमति प्राप्त होने के उपरांत ही संबंधित आवेदक को पास जारी किया जाएगा।
- जशपुर: लोकनिर्माणविभाग संभाग पत्थलगांव जशपुर के अधिकारी कर्मचारियों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2 लाख 90 हजार 946 रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा।