- Home
- छत्तीसगढ़
- लुड़ेग के राहत शिविर के मजदूर का टेस्ट में रिजल्ट आया निगेटिवजशपुर : मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पी सुधार ने जानकारी देते हुए बताया है कि जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम लुडे़ेग के राहत शिविर में एक मजदूर का कोरोना वायरस का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए रायपुर एम्स भेजा गया था। जिसका रिपोर्ट निगटिव आया है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मरीज को रायगढ़ के मेडिकल काॅलेज में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। मरीज के ठीक होते ही उन्हें उनके घर के लिए रवाना किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 हजार, मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख 84 हजार और जशपुर रिलिवफंड में 21 हजार का चेक सौंपा
जशपुर: कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर को आज उनके कलेक्टोरेट कक्ष में भारतीय कंवर समाज विकास समिति केन्द्रिय कार्यालय पंपशाला की ओर से कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से निपटने के लिए सहायता राशि का चेक सौंपा गया। कंवर समाज ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 51 हजार का चेक, मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1 लाख 84 हजार का चेक और जशपुर में ओलावृष्टि में प्रभावित हुए लोगों के लिए जशपुर रिलिव फंड में 21 हजार का चेक दिया गया। कलेक्टर क्षीरसागर ने समाज के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में कंवर समाज का सहयोग सराहनीय है उन्होंने आम लोगों से यह अपील करते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए आगे बढ़कर सहयोग देने का आग्रह किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जगदीश साय पैंकरा, रमेश कुमार साय, रविन्द्र नाथ साय, नरेशचंद्र साय, विनोद कुमार पैंकरा, हेमंत कुमार पंैकरा, भुनेश्वर साय उपस्थित थे। - बेमेतरा :-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने छत्तीसगढ़ शासन पर्यावरण एवं नगरीय प्रशासन विभाग मंत्रालय नवा रायपुर के निर्देश पर गुरुवार 07 मई 2020 को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पशुवध, गृह एवं मांस बिक्री केन्द्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
- छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से बिना सूचना के प्रवेश करने तथा क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वालों पर होगी दण्डात्मक कार्रवाईमुख्य सचिव श्री मण्डल ने कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों, जिला पंचायत के सीईओ और नगरीय निकायों के अधिकारियों को जारी किए निर्देश
बेमेतरा :-कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में अन्य राज्यों से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों-श्रमिकों को प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के एन्ट्री पाइंट में पहुंचने पर उनके द्वारा प्रवास की जानकारी और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही आने की अनुमति देने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में व्यक्तियों के आगमन की संभावना को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से बिना सूचना के प्रवेश करने वाले व्यक्तियों तथा क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र प्रसाद मण्डल ने आज शुक्रवार को इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगर निगम आयुक्तों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण एक वैश्विक स्तर की चुनौती है, जिस पर नियंत्रण के लिए कड़ी निगरानी एवं प्रभावी प्रशासनिक कार्यवाही करनी होगी। शासन के निर्देशों एवं आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर जिला प्रशासन द्वारा यथास्थिति धारा 188 भारतीय दंड संहिता 1860 तथा धारा 51 से 60 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाए।मुख्य सचिव श्री मण्डल ने कहा है कि भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा 29 अप्रैल को जारी पत्र में लाॅकडाउन के कारण गृह राज्य से भिन्न राज्यों-स्थानों में फंसे हुए श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को अपने गृह राज्य में जाने की अनुमति देने संबंधी निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुपालन में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को अनुमति देने एवं क्वारेंटीन करने के बारे मे दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि अन्य राज्यों से वापस आने वाले व्यक्तियों-श्रमिकों के प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में एन्ट्री पाइंट पर पहुंचने के साथ उनके द्वारा प्रवास की जानकारी देने के बाद ही आगे जाने की अनुमति प्रदान की जाए। बिना जानकारी दिए तथा बिना स्वास्थ्य परीक्षण के निवास स्थान जाने वाले ऐसे व्यक्तियों को चिंहित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। एन्ट्री पाइंट पर जानकारी एकत्रित करने के लिए प्रारूप भी उपलब्ध कराया गया है।मुख्य सचिव ने कहा है कि अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो सकते हैं, जिनमें स्थानीय समुदाय में कोरोना वायरस का संक्रमण निश्चित रूप से फैल सकता है। क्वारेंटीन का पालन न करने से फैले संक्रमण पर काबू पाना अत्यंत कठिन होगा। इसलिए सभी ग्राम पंचायतों-नगरीय निकायों में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी देने के लिए आए हुए व्यक्तियों, उनके परिजनों एवं जन साधारण को प्रोत्साहित किया जाए। इसमें स्थानीय निकायों का सहयोग लिया जाए। इसकी माॅनिटरिंग जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से की जाए। कंट्रोल रूम नंबर की जानकारी तत्काल सार्वजनिक रूप से प्रसारित की जाए। अन्य राज्यों से अवैध रूप से आने वाले तथा ऐसी जानकारी छुपाने वाले व्यक्तियों पर विधि अनुसार कार्यवाही की जाए। अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को निश्चित अवधि पर क्वारेंटीन करने की गाइड लाइन स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है। क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वालों व्यक्ति पर भी विधि अनुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। -
जनपद कार्यालय में ली अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी निर्देश
कोरबा 29 अपे्रल 2020/कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज पाली पहुंचकर कटघोरा-पाली-बिलासपुर मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रोड पर लगे लंबे जाम को देखकर नाराजगी जताई और तत्काल थाना प्रभारी, एसडीएम और तहसीलदार को बुलाकर जाम को सामान्य करवाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती कौशल ने जनपद पंचायत पाली में बैठक ली। इस दौरान एडीएम श्री संजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में श्रीमती कौशल ने पाली शहर के दोनों तरफ के प्रवेश द्वारों को मजबूत करने और शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश नहीं देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने यह भी आशंका जताई कि जाम लगने के कारण बाहर राज्यों से आये वाहनों के चालक-परिचालक ईधर-उधर घूमते रहते हैं जिससे अन्य लोगों में कोरोना के संक्रमण की संभावना बनी रहती है। इसलिए कलेक्टर ने इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। केवल खाद्य पदार्थ, कृषि एवं अन्य अति आवश्यक सामग्री लेकर आवागमन करने वाली वाहनों को ही इस मार्ग पर चलने की अनुमति होगी। कोल परिवहन और अन्य भारी वाहनों के लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग के रूप में हरदीबाजार-सरईसिंगार-बलौदा मार्ग को चिन्हांकित किया गया है। कोल परिवहन और फ्लाईऐश परिवहन में लगे वाहन इस मार्ग से आवागमन करेंगे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने यह भी निर्देशित किया कि दूसरे जिले और उूसरे राज्यों से कोरबा जिले में आने वाले प्रवासी मजदूरों के आने पर कड़ी निगरानी रखी जाये। उनके जिले की सीमा में प्रवेश करते ही उन्हे चिन्हाकित कर बनाये गये राहत शिविरों में रखा जाये। उन्हे 14 दिन तक क्वारेंटाईन में रखा जाए और समय-समय पर उनकी मेडिकल जांच भी कराई जाए जिससे कोरोना संक्रमण का फैलने की संभावना न रहे।
-
- रविराज ठाकुर के मोबाइल नंबर 73895-77569 पर व्हाटसएप के माध्यम निर्धारित प्रारूप में भेजी जा सकती है जानकारी
दुर्ग 29 अप्रैल 2020/अन्य राज्यों में अध्ययनरत दुर्ग जिले के विद्यार्थी जो लाकडाउन में फंसे हैं और दुर्ग जिले में आना चाहते हैं। ऐसे छात्र-छात्रा अपनी जानकारी जिला प्रशासन को दे सकते हैं। इसके लिए निर्धारित प्रारूप में जानकारी डिप्टी कलेक्टर श्री रविराज ठाकुर के मोबाइल नंबर 73895-77569 पर व्हाटसएप के माध्यम से प्रेषित की जा सकती है। प्रारूप में उन्हें जिले का नाम, छात्रध् छात्रा का पूरा नाम, मोबाइल नंबर, जिस शहर में वर्तमान में छात्र-छात्रा रह रहे हैं उसका नाम, उनका वर्तमान पता, जहां पढ़ाई कर रहे हैं उस संस्था की विस्तृत जानकारी, पिता अथवा अभिभावक का नाम, अभिभावक का संपर्क नंबर, अभिभावक के पूरे पते की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही छात्र-छात्रा को अपना परिचय पत्र भी संलग्न करना होगा।
-
दुर्ग 29 अप्रैल 2020/लॉक डाउन के दौरान फंसे हुए लोगों के लिए निगम भिलाई ने बेहतर व्यवस्था की है ताकि राहत शिविर एवं आश्रय स्थल में रहते हुए उन्हें घर जैसा माहौल मिल सके और तनाव को दूर करने योग एवं व्यायाम भी सिखाया जा रहा है। आकाशगंगा कार्यालय स्थित भवन को राहत शिविर बनाया गया है जहां पर तमाम ऐसी सुविधाएं जो दैनिक जीवन के लिए उपयोगी है मुहैया कराई गई है। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए निगम भिलाई द्वारा राहत शिविरों एवं आश्रय स्थलों में संख्या क्षमता के आधार पर लॉक डाउनलोड फंसे हुए लोगों को रखा जा रहा है, निर्धारित संख्या पूर्ण होने पर अन्य स्थलों में व्यवस्था बनाई जा रही है। इसी तारतम्य में सेक्टर 6 स्थित अग्रसेन भवन में ठहरने, भोजन एवं सफाई व्यवस्था की तैयारी की जा रही है इसके लिए कार्यपालन अभियंता सुनील जैन ने आदेश भी जारी कर दिया है तथा अधिकारी/कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी है। आकाशगंगा स्थित राहत शिविर में कुल 21 लोग ठहरे हुए हैं जो कि 28 मार्च से यहां पर रह रहे हैं इसमें से 7 लोग उत्तर प्रदेश एवं 14 लोग पश्चिम बंगाल से हैं यहां पर समय व्यतीत करने के लिए टेलीविजन की व्यवस्था की गई है। चादर, मच्छरदानी, मास्क एवं सैनिटाइजर दिया गया है इसके साथ ही यहां पर पेयजल एवं शौचालय उपलब्ध है। नेहरू भवन स्थित आश्रय स्थल में महिला स्व सहायता समूह की हेमलता एवं बुद्धेश्वरी ने ठहरे हुए लोगों के लिए भोजन का बेहतर इंतजाम किया है और चाय, नाश्ता सहित खाना दिया जा रहा है। यहां 30 मार्च से 16 लोग रह रहे हैं जिनके लिए टेलीविजन, पंखा, कूलर, मच्छरजाली आदि व्यवस्थाएं मौजूद है तथा मास्क एवं सैनिटाइजर भी प्रदान किया गया है। बहुत से ऐसे सामाजिक संगठन समाजसेवी है जो इनके लिए राशन उपलब्ध कराकर सहयोग कर रहे हैं। इन लोगों का चिकित्सीय परीक्षण भी किया जाता है। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए सभी को अलग-अलग दूरी बनाकर रहने की समझाइश लगातार दी जा रही है। राहत शिविर एवं आश्रय स्थलों में प्रतिदिन सैनिटाइजिंग का कार्य सोडियम हाइपोक्लोराइट से किया जा रहा है तथा शौचालय सहित परिसर की नियमित सफाई की जा रही है।
-
दुर्ग 29 अप्रैल 2020/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 19 शास्त्री नगर के विभिन्न जल स्रोतों से 97 सैंपल लिए जा चुके हैं। लिए गए सैंपल का 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र में परीक्षण किया जा रहा है पानी सैंपल के टर्बीडीटी, पीएच, टीडीएस, टोटल हार्डनेस, क्लोराइड, फ्लोराइड, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन एवं बैक्टीरिया परीक्षण किया जा रहा है। जोन के अधिकारी एवं जल विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों ने शास्त्री नगर के सलीम खान, पंप हाउस नंबर दो, शुभम के घर के पास पावर पंप का पानी, भगवती के घर के पास पावर पंप का पानी, पावर पंप टंकी एक एवं दो, लतीफ खान के घर का पानी, उमेश पटेल के घर का पानी, धर्मेंद्र मेहता के घर का पानी, हरीनाथ निषाद के घर का पानी, गोपीचंद, विनोद कुमार, विशाल, शिवजी सिंह, पप्पू रात्रे, मंजू रात्रे एवं सुग्रीव सहित अन्य घरों एवं अलग-अलग जल स्रोतों से 97 सैंपल एकत्रित किए हैं जिसका परीक्षण लैब में किया जा रहा है। जोन आयुक्त जोन क्रमांक दो सुनील अग्रहरि, कार्यपालन अभियंता बीके देवांगन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम शास्त्री नगर क्षेत्र में पहुंचकर पानी का सैंपल एकत्रित कराएं। पानी को स्वच्छ एवं शुद्ध करने के लिए क्लोरीन टेबलेट का वितरण शास्त्री नगर क्षेत्र के घरों में किया जा चुका है और इसके उपयोग के तरीके भी बताए जा रहे हैं। जल जनित बीमारी पीलिया से बचाव के लिए निगम भिलाई द्वारा अपील की जा रही है कि शुद्ध एवं स्वच्छ पानी का ही उपयोग पीने के लिए करें पानी को उबालकर एवं छानकर उपयोग में लाएं।
-
दुर्ग 29 अप्रैल 2020/डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए दान देने वाले आम नागरिक, समाजसेवी, संगठन अब हरी साग सब्जियां भी देने लगे हैं। दान के जरिए प्राप्त होने वाले इन हरी सब्जियों को आश्रय स्थल व राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। सेक्टर 05 सड़क 27 निवासी अजय वर्मा ने 19 किलों चांवल, 2 किलो दाल 10 किलो आटा सहायता हेतु आज प्रदान किया। इसके अलावा यादव समाज भिलाई के सुरेंद्र यादव द्वारा लगभग 5 क्विंटल हरी सब्जियां प्रदान की गई है जिसमें केला, लौकी, कुम्हड़ा और मुनगा आदि था। इन सब्जियों को आकाशगंगा, प्रियदर्शनी परिसर, नेहरू भवन आमोद भवन व वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन में रूके हुए व्यक्तियों के भोजन हेतु पहुंचाया गया। लॉक डाउन में भूखे, गरीब, असहाय एवं इसी प्रकार के अन्य लोगों तक सहायता प्रदान करने अब आप अपने घर पर ही रह कर डोनेशन ऑन व्हील्स वाहन की मदद से राहत पैकेट, सब्जियां इत्यादि प्रदाय करके सहयोग कर सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता देने के लिए डोनेशन ऑन व्हील्स वाहन की मदद ले सकते हैं साथ ही निगम के हेल्पलाइन नंबर 6260008819, 9907878744 एवं 9109176812 पर संपर्क करके वाहन को अपने घर तक दान करने के लिए बुलाया जा सकता है। लॉक डाउन के दौरान लोग घर से नहीं निकल पा रहे है परंतु जरूरतमंदों की मदद के इच्छुक है ऐसे लोग डोनेशन ऑन व्हील्स की मदद से राहत पैकेट, सब्जियां या अन्य राशन सामग्री जरूरतमंदों के लिए दे सकते हैं। निगम प्राप्त राशन सामग्रियों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने से वाहन का लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी जिसे दान देने के लिए घर तक बुलाया जा सकता है। लॉक डाउन की तिथि बढ़ने के बाद दान देने वाले आगे आ रहे हैं और जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए देकर मदद कर रहे हैं। डोनेशन ऑन व्हील्स से प्राप्त राहत सामग्री को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है इसके लिए जोन को राशन सामग्री प्रदाय की जा रही है तथा वितरण का कार्य जोन स्तर से किया जा रहा है।
-
दुर्ग 29 अप्रैल 2020/ संभागायुक्त श्री जी आर चुरेन्द, संभाग दुर्ग द्वारा बालोद जिले के अन्तर्गत जनपद पंचायत गुण्डरदेही में नोवेल कोरोना वायरस से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने हेतु प्राथमिक तैयारियों का अवलोकन किया गया साथ ही उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करने एवं लाॅकडाउन के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित परिवार खाद्यान्न एवं पेयजल की पूर्ण व्यवस्था करने साथ ही सोशल/फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने के संबंध में निर्देश दिए गए।
आम जनता एवं ग्रामीणों द्वारा लोक प्रयोजन के स्थलों से कब्जा हटाकर उसका बेहतर प्रबंधन करने की मांग की जा रही है इस हेतु राहत सुविधाएं समय पर दिलाए जाने के निर्देश दिए गए। आगामी भविष्य में जल संरक्षण की उपयोगिता के संबंध में गांव में निर्मित तालाब, डबरी, टारबांध में कैचमेंट एरिया में नाली का निर्माण कर आउटलेट इनलेट के साथ करते हुए बरसात के पानी को भरने के लिए 15 जून तक नहर नाली निर्माण करने के निर्देश दिए गए।
संभागायुक्त द्वारा मुख्य सचिव महोदय के निर्देेशानुसार वृहद वृक्षारोपण हेतु कार्ययोजना तैयार करने हेतु वनौषधी, फलदार, छावदार एवं अन्य प्रकार के नए पौध पर्याप्त मात्रा में तैयार करने के लिए उद्यान विभाग के अतिरिक्त कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, भूमि संरक्षण विभाग एवं ग्राम पंचायत आदि को एजेन्सी बनाकर उन्हें नर्सरी/रोपणी का कार्य स्वीकृत कर पौध तैयार करने के लक्ष्य दिए जाने के निर्देश दिए गए।
जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत गुण्डरदेही के उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तहसीलदार, नायब तहसीदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उपयंत्री, तकनीकी सहायक आदि अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीम भावना के साथ विभाग अन्तर्गत सभी महत्वपूर्ण कार्य समय पर करने के निर्देश दिए गए।
-
बलरामपुर-रामानुजगंज//कोरोना वायरस के प्रभाव तथा जारी लॉक डाउन से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों से दूर है तथा वापस नही आ पा रहे है। ऐसी ही स्थिति बलरामपुर के राजपुर विकासखण्ड में बिलासपुर से आए सपेरा परिवारों की थी जो आजीविका की तलाश यहां पहुंचे थे ।
लॉकडाउन के कारण इनका काम बंद है, ऐसे में इन परिवारों ने घर जाने की इच्छा प्रशासन को बताई । कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने इन परिवारों की स्थिति को देखते हुए इन्हें सकुशल उनके घर पहुंचाने का निर्णय लिया। सपेरों के परिवारों के 84 सदस्यों स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत बस द्वारा उनके घर के लिये रवाना किया गया ।
छत्तीसगढ़ में जनजातीय समुदाय के लोग घूम-घूमकर सांप का खेल दिखाकर जीविकोपार्जन करते है। आजीविका की तलाश में सपेरों का परिवार राजपुर विकासखंड में रुककर आसपास के क्षेत्रों में घूम-घूमकर अपना कार्य कर रहा था। इसी दौरान कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉकडाउन किया गया। लॉकडाउन के कारण इनके सामने जीवनयापन का महत्वपूर्ण संकट खड़ा हो गया । इसकी जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने इन परिवारों को तत्काल राशन तथा अन्य आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करवाई।
इनकी हर जरूरत का ध्यान रखा गया तथा परिवारों के छोटे बच्चों के लिए चलित स्कूल की व्यवस्था की गई थी जहां बच्चों को पढ़ाने के साथ ही उनका मनोरंजन तथा कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी जाती थी। इनके लिए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था भी की गई थी ।
पहले लॉकडाउन के बाद जब इसकी अवधि पुनः बढ़ायी गई तब इन परिवारों के लिए असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे इन्होंने घर जाने का निर्णय लिया और प्रशासन को इस संबंध में सूचना दी।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने मामले की सवेंदनशीलता को देखते हुए इन्हें सकुशल घर पहुंचाने का निर्णय लेते हुए अधिकारियों सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इन परिवारों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा परीक्षण कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इनको रास्ते मे खाने के लिए अतिरिक्त खाद्य सामग्रियां भी दी गई। इन परिवारों के प्रमुख सदस्यों ने प्रशासन को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें यहां कोई दिक्कत नहीं हो रही थी तथा हमारा पूरा ख्याल रखा जा रहा था । हमे किसी भी चीज की कोई कमी नहीं हुई लेकिन घर तो जाना था इसलिए हमने प्रशासन से गुहार लगाई। कलेक्टर सर ने हमें विश्वास दिलाया कि हमारे घर जाने की व्यवस्था जल्द की जाएगी । अब जब हम घर जा रहे है उनका हृदय से आभार, जिनके पहल पर यह संभव हो पाया है।
- महासमुंद: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लाॅकडाउन घोषित हैं। इस कारण ऐसे छात्र जो छत्तीसगढ़ राज्य क बाहर रहकर अन्य राज्यों के शहरों में अध्ययन कर रहें हैं उनका जिला प्रशासन द्वारा जिले के ऐसे छात्रों का डाटा संकलन प्रारम्भ कर दिया गया हैं। डाटा संकलन के लिए शिक्षा विभाग एवं जनपद पंचायतों को जिम्मेदारियाॅ सौंपी गई हैं। शिक्षा विभाग अपने विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल समन्वयक के माध्यम से तथा जनपद पंचायत अपने सचिवों के माध्यम से डाटा संकलन का कार्य करेंगे। इसके पश्चात् दोनों के समन्वय से सूची तैयार की जाएगी। अभिभावक जनपद पंचायत कार्यालयों एवं विकासखंड शिक्षा कार्यालायों में जानकारी देवें। इसके अलावा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां जानकारी दी जा सकती हैं। भू-अभिलेख शाखा के प्रभारी अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी बनाया गया हैं। अभिभावक जिला कार्यालय के कोरोना नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07723-223305 में भी जानकारी दे सकते हैं।
- महासमुंद : जिला प्रशासन के आग्रह पर कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम के कारण नगरीय क्षेत्र में निवासरत गरीब, मजदूर, असहाय जरूरतमंद वर्ग जिनके परिवार के पास इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लाॅकडाउन होने के कारण उन्हें जीवन-यापन करने में परेशानी हो रही है, उन सभी को खाद्य सामग्री, भोजन, राशन आदि व्यवस्थाओं में प्रशासन को सहयोग देने के लिए जिले के विभिन्न स्वयं सेवी संस्था, सामाजिक संगठन, उद्योगपति, व्यापारी, जनप्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य नागरिकों का समय-समय पर क्षमता अनुरूप सहयोग लगातार डोनेशन आॅन व्हील के माध्यम से मिल रहा है।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि 26 अप्रैल 2020 की स्थिति तक महासमुंद अनुविभाग के दानदाताओं द्वारा प्रशासन को 2555 किलोग्राम चावल, 698 किलोग्राम दाल, 757 किलोग्राम आटा, 265 किलोग्राम शक्कर, 308 किलोग्राम नमक, 787 पैकेट खाद्यान्न तेल, 819 किलोग्राम आलू, 643 किलोग्राम प्याज, 805 पैकेट हल्दी, 722 नग नहाने का साबुन, 608 नग कपड़े धोनें का साबुन तथा 88 हजार 659 रूपए दानदाताओं से नगद प्राप्त हुआ हैं। इनमें से निर्धन एवं जरूरतमंदों को 2381 किलाग्राम चावल, 503 किलोग्राम दाल, 593 किलोग्राम आटा, 265 किलोग्राम शक्कर, 308 किलोग्राम नमक, 562 पैकेट खाद्यान्न तेल, 610 किलोग्राम आलू, 565 किलोग्राम प्याज, 573 पैकेट हल्दी, 585 नग नहानें का साबुन, 471 नग कपड़े धोनें का साबुन वितरित कराया जा चुका हैं। निर्धन एवं जरूरतमंद 502 परिवार में 1304 व्यक्तियों को उपलब्ध कराई गई हैं। दानदाताओं द्वारा प्राप्त नगद राशि को दान से प्राप्त सामग्री में अत्यावश्यक सामग्री पूर्ण नहीं होने से अलग से सामग्री क्रय कर जरूरतमंदों को खाद्यान्न किट बनाकर दी जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 291 निर्धन, जरूरतमंद परिवारों में 796 व्यक्तियों को छात्रावास में 44 व्यक्तियों को राशन सामग्री वितरण की गई हैं। इस तरह महासमुंद अनुविभाग में 2144 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया हैं।
- महासमुंद : जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में जवाहर नवोदय विद्यालय निजामाबाद (तेलंगाना) के नवोदय विद्यालय के 24 विद्यार्थी फंसे हुए हैं तथा जवाहर नवोदय विद्यालय महासमुंद में चयनित 23 विद्यार्थी कर्नाटक के हावेरी जिले के नवोदय विद्यालय में फंसे हुए हैं। इन विद्यार्थियों को सत्र पूरा हो जाने पर वापस भेजे जाने के संबंध में दोनों विद्यालय के विद्यार्थियों की अदला-बदली निजामाबाद (तेलंगाना) में होगी।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने यह अनुमति जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली के प्राचार्य द्वारा प्रस्तुुत आवेदन के तथ्यों के आधार पर जारी किया गया हैं। दण्डाधिकारी ने निर्धारित शर्तों के अधीन अनुमति प्रदान की हैं, जिसमें कहा गया है कि दस्तावेज एवं तथ्यों में किसी प्रकार की त्रुटि एवं मिथ्या कथन से अनुमति स्वयंमेव निरस्त मानी जाएगी एवं आवेदक के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता एवं एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1897 के तहत् कार्रवाई की जाएगी। आवेदक को शासन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जारी समस्त निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। यह अनुमति केवल जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली महासमुंद से जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को निजामाबाद (तेलंगाना) ले जाने एवं वापस आने के लिए मान्य होगा। यात्रा करने वाला व्यक्ति जिस जिले में अपनी यात्रा समाप्त कर रहा है उस जिले के जिला कार्यालय, कलेक्ट्रेट, अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। उसके पश्चात् ही अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना होगा। यदि कोई आवेदक या व्यक्ति वैद्य अनुमति के माध्यम से संक्रमित क्षेत्रों, राज्यों, शहरों से छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में प्रवेश करता है तो उसे जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित होम आईशोलेशन, शासकीय क्वारेंटाईन में रहना अनिवार्य होगा। सरायपाली आने वाले सभी विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रावास में 14 दिन के क्वारेंटाईन में रहेंगे। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारी सरायपाली को वाहन में एक महिला और एक पुरूष बल की ड्यूटी लगाकर भेजने, व्यवस्थापक द्वारा विद्यार्थी एवं स्टाफ के लिए भोजन-पानी की उचित व्यवस्था करके लाने, ले जाने की व्यवस्था करने, छात्र-छात्राओं के महासमुंद जिला पहुॅचने पर स्टाफ सहित सभी का रैपिड किट से स्वास्थ्य परीक्षण करने तथा उन्हें 14 दिन की क्वारेंटाईन में रखने के शर्तों के अधीन अनुमति प्रदान की गई हैं।
- बेमेतरा : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है।बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ मे आज मंगलवार को श्री डी.आर. डाहिरे अनुविभागीय अधिकारी (रा) नवागढ़ के निर्देशन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने वाले के ऊपर कार्यवाही किया गया।लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर राजेश हेयर कटिंग सेंटर संबलपुर के मालिक के विरुद्ध कार्यवाही की गई। आरोपी को नांदघाट थाना प्रभारी के सुपुर्द किया गया। इसी तरह नवागढ़ मे कुमार हाॅटल एवं विकास हाॅटल मे लाकडाउन के बाद भी समोसा, बड़ा, भजिया, नमकीन आदि खाद्य सामग्री बेच रहा था। जिसे क्रमशः 4 हजार एवं 5 हजार रु. जुर्माना लगाकर बंद कराया गया। सभी को शोसल डिस्टेंसिंग का पालन किये जाने एवं मास्क लगाने का अनुरोध किया गया।
- बेमेतरा :-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक निशेषाज्ञा जारी किया है। उन्होंने कहा है कि बेमेतरा जिला के संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के 100 मीटर की परिधि मंे विभिन्न विभाग यथा-खाद्य शाखा, आदिवासी विकास विभाग, कृषि विभाग, आबकारी विभाग, खनिज विभाग आदि संचालित है। जाहां दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं महिलाओं का आगमन रहता है। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर मे जुलूस, धरना एवं प्रदर्शन होने से दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा शासकीय कार्य प्रभावित होता है। अतएव संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के 100 मीटर की परिधि के आसपास शांति, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखना आवश्यक है। ताकि शासकीय कार्य सुगमता से सम्पन्न कराया जा सके। अतः यह आवश्यक है कि उपरोक्त क्षेत्र मे प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित कर जुलूस, धरना, सभा एवं प्रदर्शन आदि के आयोजन को रोका जा सके।विभिन्न सभाओं, रैली, जुलूस आदि रोकने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी/कार्यपालिक दण्डाधिकारी से अनुमति लिया जाना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र मे सभाओं, रैली, जुलूस आदि के स्थान दिनांक एवं समय का उल्लेख करते हुए पूर्ण विवरण दिया जाना आवश्यक होगा। सभा रैली जुलूस आदि मे लाउड स्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि के लिए उपयोग किए जाने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी/कार्यपालिक दण्डाधिकारी से अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगा।छत्तीसगढ़ कानून व्यवस्था के संबंध में सभी पहलुओं एवं तथ्यों पर विचारोपरान्त पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस आदेश से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों की सूचना की तामिली एवं सुने जाने हेतु पर्याप्त समय न होने के कारण एकपक्षीय रूप से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 की उपधारा (1) (2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक निशेषाज्ञा जारी किया है। इसके तहत कलेक्टेªट परिसर एवं परिसर के 100 मीटर दूरी पर रैली जुलूस, धरना, प्रदर्शन हड़ताल आदि के उद्देश्य से बिना अनुमति के एकत्रित नहीं होंगे और न ही ध्वनि यंत्रों का उपयोग करेंगे। यह आदेश पुलिस, सीआरपीएफ, एसएएफ तथा कानून व्यवस्था में लगे कर्मियों पर लागू नहीं होगा। इस आदेश का उल्लंघन दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय होगा। यह आदेश 29 अप्रैल से आगामी 2 माह तक यानि 30 जून 2020 तक प्रभावशील रहेगा।
- जशपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19 के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिले के सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, गोदामों सहित जिले में स्थित देशी मदिरा के मद्य भण्डागारों को आगामी 28 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया गया था। जिसे बढ़ाकर अब 03 मई तक कर दिया गया है।
- 217 श्रमिकों के बैंक खाते में 01 लाख 58 हजार रूपए सहायता राशि की कि स्थानांतरितजशपुर : नोवेल कोरोना वायरस संक्रमंण के नियंत्रण व रोकथाम के लिए देश में निर्मित लॉकडाउन की परिस्थिति में राज्य से बाहर फंसे श्रमिकों एवं मजदूरों की के लिए विशेष राहत तत्काल प्रदाय किए जाने के उदेश्य से कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देश पर विशेष कार्य योजना तैयार की गई है।जिला प्रशासन के माध्यम से अन्य राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, हैदराबाद, तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों में फसे हुए श्रमिकों को सहायता के लिए राज्य हेल्पलाइन एवं जिला हेल्पलाइन के माध्यम से जानकारी जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है। लॉकडाउन होने के कारण अपने गृहगांव आने में असमर्थ एवं बंद की स्थिति में खाने पीने की व्यवस्था नहीं होने के कारण श्रमिकों के लिए स्थानीय प्रदेश स्तर एवं श्रम विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन के माध्यम से यथा संभव भोजन और राशन की व्यवस्था कर वर्तमान संकट स्थिति में सहयोग किया जा रहा है।श्रम अधिकारी श्री आजाद सिंह पात्रे ने बताया कि 29 अप्रैल तक राज्य से बाहर फॅसे 217 श्रमिकों के लिए 1 लाख 58 हजार रूपये का सहायता राशि प्रति श्रमिक एक हजार रूपए के मान से सीधे उनके खातें में स्थानांतरित किए गए है।कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले के कई श्रमिक अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। विभिन्न माध्यमों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रमिकों को राहत एवं आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने उनके खाते में राशि स्थानांतरित किया जा रहा है एवं उन्हें अन्य राहत सामाग्री प्रदान की जा रही है। श्रमिकों को उनके दैनिक जीवन यापन हेतु इन परिस्थितियों में जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई राशि से विशेष सहयोग मिला हैं। इस संबंध में श्रमिकों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद दिया है।
- जशपुर: छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर पंजीयन विभाग ने नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम हेतु राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय आगामी 3 मई तक बंद करने के निर्देश दिए है। संक्रमण की आशंका बनी हुई है इसे ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय बंद रखे जाएगें।
- जशपुर : 29 अप्रैल 2020/ जनपद पंचायत कार्यालय मनोरा में कोरोना वायरस संक्रमण की सुरक्षा के लिए सेनेटाईज किया गया।
- अन्य राज्य व जिले से आने वाले व्यक्तियों को अपनी सही जानकारी जिला प्रशासन को देनी होगीजिले में गलत जानकारी देकर प्रवेश करने वाले पर होगी कार्यवाईजशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए जशपुर जिले से लगे सभी चेकपोस्ट पर अधिकारियों को सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि चेकपोस्ट पर कोई भी व्यक्ति, श्रमिक, मजदूर, शासन से बिना अनुमति लिए प्रवेश नहीं करेगा अन्य राज्य और जिले से आने वाले व्यक्ति को चेकपास्ट पर एवं जिला प्रशासन के पास सही-सही जानकारी देना होगा।कलेक्टर ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति जशपुर सीमा पर गलत जानकारी देकर प्रवेश करेगा तो उस व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी। साथ ही उक्त व्यक्ति पर एफआईआर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। उन्होंने अधिकारियों को शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी तरह की लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही है।कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क का उपयोग भी करने के लिए कहा है। कलेक्टर ने कहा कि अन्य राज्य एवं अन्य जिलों से आने वाले मजदूरों श्रमिकों व्यक्तियों को चिकित्सकीय जांच कराना भी अनिवार्य होगा।
- जनरल प्रमोशन दिए जाने के कारण न्यूनतम अंक नहीं होगी बाध्यताजशपुर : प्रयास आवासीय विद्यालय एवं एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय में प्रवेष परीक्षा के लिए न्यूनतम अंक की बाध्यता नहीं रहेगी। इस बार प्रवेष के नियम को षिथिल किया गया है। दोनांे विद्यालयों के लिए होने वाली प्रवेष परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। 15 मई तक फार्म जमा कर सकते हैं। प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं एवं एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय के कक्षा 6वीं में प्रवेष लिया जाना है।इसके लिए प्रवेष परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसमें शामिल होने के लिए कक्षा आठवीं में 60 प्रतिषत अंक पाना जरूरी था। इसी तरह एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय प्रवेष के लिए पहले पांचवी में न्यूनतम 50 प्रतिषत नम्बर जरूरी थे। कोरोना वायरस से परीक्षाएं नहीं हुई पहली से आठवीं में सभी छात्रों को जनरल प्रमोषन दिया गया। इसलिए इस वर्ष के लिए इन विद्यालयों में प्रवेष के प्रावधान को षिथिल किया गया है। दोनो आवासीय विद्यालयों की परीक्षा के लिए आवेदन 15 मई तक किए जा सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने पूर्व में ही परीक्षा फार्म जमा कर चुका है, उन्हे फिर से आवेदन जमा नहीं करना होगा। प्रयास आवासीय विद्यालयों के लिए 24 मई को प्रवेष परीक्षा आयोजित की जायेगी। जबकि एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय के लिए 31 मई को परीक्षा आयोजित की जानी है।
- महासमुंद: कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में कृषकों को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कार्यालय में स्थंक हेल्प लाइन नं 07723-223305 प्रारंभ की है। स्थंक हेल्पलाईन सुविधा 24 घंटे चालू रहेगी। भू-अभिलेख शाखा (99815-84877), (91203-84650) से प्रभारी अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को महासमुन्द जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में एवं कृषि विभाग से उप संचालक श्री एस.आर. डोगरे को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है। उन्होंने हेल्प लाईन सुविधा के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की 08-08 घंटे की तीन पालियों में ड्यूटी लगाई है। इनमें प्रथम पाली में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री बी.एल. भगत (97707-58925) एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार विकास अधिकारी श्री भीमराव घोड़ेसवार (90092-29778) सुबह 06ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक, द्वितीय पाली में सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्री अमित कुमार मोहांती (94255-23196) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री अर्जुन लाल साहू (99261-77176) दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक तथा तृतीय पाली में सहायक संचालक कृषि अधिकारी श्री यू.एस. तोमर (98266-23421) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री के.एस. साहू (99261-58190) का रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 06ः00 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। स्थंक हेल्प लाईन नम्बर में लगे कर्मचारी हेल्प लाईन नम्बर में आने वाले कॉल्स का पंजी संधारण करेंगे एवं कृषकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराएंगे। कृषक हेल्प लाईन नंबर के अलावा अधिकारी-कर्मचारी के मोबाईल नंबर पर भी संपर्क कर सकते है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
- महासमुंद: राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना जिले के कृषकों के लिए वरदान साबित हो रही है। महासमुंद विकासखंड के आदर्श गोठान ग्राम कछारडीह, बागबाहरा के ग्राम तिलाईदादर, पिथौरा के ग्राम परसापाली एवं बसना विकासखंड के ग्राम नवागांव (गनेकेरा) मंे गोठान के साथ-साथ महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण एवं विक्रय किया जा रहा है। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद को उद्यान विभाग द्वारा अब तक 119.00 क्विंटल क्रय किया गया है, जिसे डी.एम.एफ. बाड़ी के कृषकों को वितरण किया गया है। जिसकी राशि लगभग एक लाख एक हजार 150 रूपए है। महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य इस तरह की रोजगार पाकर आत्मनिर्भर हो रही है।डी.एम.एफ. बाड़ी कार्यक्रम के तहत् ग्राम कछारडीह के कृषक श्री नन्दुराम पटेल ने बताया की उद्यानिकी विभाग द्वारा उन्हे बाड़ी योजना के तहत् भिण्डी एवं लौकी के बीज तथा वर्मी कम्पोस्ट खाद प्रदाय किया गया है। उनकेे द्वारा लगाई गई भिण्डी की फसल वर्तमान मे दो दिन के अंतराल मे 10 से 12 किलोग्राम निकल रहा है। इसी तरह जिले मंे चार हजार बाड़ी क्रियान्वित है, जिससे प्रतिदिन लगभग 250 क्विंटल सब्जी का उत्पादन हो रहा है। बाड़ी योजना किसानों के लिए अतिरिक्त आय का साधन बन गया है। जो कि लाॅकडाउन की स्थिति में भी कृषकों के लिए लाभदायक साबित हुआ है।इसी प्रकार बसना विकासखंड के ग्राम कलमीदादर के बाड़ी कृषक श्री अहिबरन सिदार ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा प्रदाय भिण्डी बीज के साथ-साथ बरबटी की फसल भी ली जा रही है। भिण्डी दो दिन के अंतराल मे 18 से 20 किलोग्राम एवं बरबटी प्रतिदिन 3 किलोग्राम निकल रहा है। जिससे उन्हें प्रतिदिन अच्छी आमदनी हो रही है। बाड़ी कृषकों को विभागीय मैदानी अमलें के द्वारा समय-समय पर तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है, जिससे कि किसान आत्मनिर्भर होकर सफलतापूर्वक सब्जी उत्पादन का कार्य कर रहे हैं।
- महासमुंद: प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री त्रिभुनेश्वर शरण सिंह देव एवं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जिले के तेरह हितग्राहियों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया है। इनमें ग्राम फुटगुना के श्रीमती चम्पा बाई नायक, महासमुंद के श्री नंद कुमार लहरे, देवन्तीन बाई साहू एवं श्रीमती द्रोपती ध्रुवग्राम छिंदौला की श्रीमती राधिका निराला, घाटकछार के श्री श्रवण कुमार दास, अरण्ड के श्री डोमार सिंह सेन, मोहंदा के श्री चतुर्भज राणा, पतेरापाली की श्रीमती सावित्री साहू, केशरटाल के श्री बबलू प्रधान, भगतदेवरी की श्रीमती जानकी नायक तथा कोड़ियाराज जामपाली श्री अरूण कुमार ध्रुव एवं योगेश कुमार ध्रुव शामिल हैं। संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय के पास प्रस्तुत करना होगा। ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें।