- Home
- छत्तीसगढ़
- जशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राज्य शासन द्वारा दिशा निर्देश के तहत् कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण बचाव एवं रोकथाम के लिए लोगों को सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या अन्य किसी तरीके से चेहरा ढका नहीं पाए जाने पर अर्थदण्ड अधिकतम 100 रुपए, सार्वजनिक स्थनों पर थूकते पाए जाने पर 100 रुपए एवं सोशल-फिजिकल डिस्टेंस नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अर्थदण्ड 200 रुपए प्रतिव्यक्ति निर्धारित किया गया है। दो पहिया वाहनों पर एक से अधिक सवारी पाए जाने पर अर्थदण्ड अधिकत्म 200 रुपए, चार पहिया वाहनों में ड्रायवर के पिछली सीट पर 1 अतिरिक्त सवारी हो सकती है। इसके अतिरिक्त सवारी होने अथवा सामने के सीट पर सवारी होने पर अर्थदण्ड अधिकतम 200 रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने छूट प्राप्त दुकनों संस्थानों के द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने पर एवं उनके द्वारा अनावश्यक विचरण अथवा सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर प्रथम बार अर्थदण्ड अधिकतम 500 रुपए एवं दूसरी बार अर्थदण्ड 1000 रुपए निर्धारित किया गया है। श्री क्षीरसागर ने कहा है कि इसके बाद भी गलती की पुर्नावृत्ति होने पर दुकान संचालकों की छूट समाप्त कर दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के नियमों का पालन नहीं करने पर उपरोक्तानुसार अर्थदण्ड स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय स्वशायी निकायों द्वारा अधिरोपित की जाएगी एवं अर्थदंड के अतिरक्ति विभिन्न प्रभावी अधिनियम एवं नियमों के अंतर्गत अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।स
- जषपुर : प्रदेश में मनरेगा के अंतर्गत शुरू हुए कार्य विधानसभा कुनकुरी अंतर्गत जनपद दुलदुला के ग्रामों में चल रहे मनरेगा कार्यों का अवलोकन करने विधायक श्री यूडी मिंज पँहुचे। उन्होंने ग्राम पंचायत लोरो के राजस्व ग्राम सिरिटोली पँहुचकर डबरी निर्माण का अवलोकन किया जिसके बाद कुनकुरी विकासखंड के धूमाडाँड़ में बन रहे गौठान का निरीक्षण किया उन्होंने सब इंजीनियर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।विधायक ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय की जानकारी दी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करन,े मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने की अपील की। उन्होंने वनों को सहेजने तथा अपने आंगन,ग्राम के चैपाल, सड़कों के किनारे,खेतों के मेड़ों में पौधरोपण करने प्रेरित किया। उन्होंने वनों से होने वाले वनोपज के बारे में भी बताया ग्रामीणों ने जंगल नही काटने की समझाईश दी। तथा वनों की रक्षा करने ग्राम वन समिति बनाने की बात कही।
- जषपुर : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के गाईडलाईन के अनुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर कु. सुनीता साहू ने वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम दो जमानत प्रकरण का सुनवाई की।ज्ञात हो कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला न्यायालय जशपुर में यह प्रथम सुनवाई है। वीडियो कान्फे्रसिंग सुनवाई के दौरान पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कु. सुनीता साहू ने अभियुक्त की ओर से जमानत आवेदन पर पैरवी करने वाले अधिवक्ता पहले प्रकरण में श्री एस.पी.तिवारी व दूसरे प्रकरण में श्री नरेश नन्दे से तथा शासकीय अधिवक्ता अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री संतोष महापात्रे से अपने न्यायालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उक्त दोनों जमानत आवेदनों में तर्क श्रवण किया। फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए, जमानत आवेदन का निराकरण किया। वीडियो कान्फे्रसिंग का संचालन जिला सिस्टम अस्सिटंेट श्री राकेश कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
- जषपुर : मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीपीई किट डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देशों को पालन करते हुए मानक अनुसार पीपीई किट एवं एन-95 प्रदान किया गया है। जिसका उपयोग जशपुर में किया जा रहा है। सामग्री मानक स्तर का होने के कारण ही अन्य जिले में भी इसी किट का उपयोग कर नमूना संग्रहण कर रहे है। कीट के द्वारा जिले में अब तक कुल 70 से अधिक नमूना का संग्रहण किया जा चुका है। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ के द्वारा वर्तमान में पीपीई किट में तीन प्रकार के मानक स्तर निर्धारित की गई है।जिसमें प्रथम स्तर के किट का प्रयोग हाउसकिपिंग स्टाॅप कैटीन वर्कर, प्रशासकीय स्टाॅफ, फार्मेसी स्टाॅप एवं आगंतुकों एवं मघ्यम स्तर सके किट काप्रयोग ओपीडी स्टाॅफ, पैथोलाॅजी स्टाॅफ, रेडियोलाॅजी स्टाॅफ, एम्बुलेंस स्टाॅफ, मर्चुरी स्टाॅफ, ओटी स्टाॅप एवं मरीज के सहायक तथा उच्च स्तरीय किट का प्रयोग आईसीयू में ड्यूटीरत डाॅक्टर, नर्सिग स्टाॅप, हाउसकिपिंग स्टाॅफ, एवं वे जो कोरोना पाॅजीटिव प्रकरण के सीधे संम्पर्क में रहते है के द्वारा किया जाना है।उन्होंने बताया कि नमूना संग्रहण हेतु मेडिकल लैब टेक्नीशियनो को मध्य स्तर काकिट प्रदान किया गया है। एमएलटी संघ के अध्यक्ष के द्वारा नमूना संग्रहण के लिए उच्च स्तर के किट की मांग की गई है जिसका प्रयोग आईसीयू में ड्यूटीरत मानव संसाधनों द्वारा किया जाना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा पीपीई किट के अतिरिक्त डिलवरी किट में उपलब्ध अन्य कन्टेंट नमूना संग्रहण के लिए अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदाय की जा रही है। आगामी समय में राज्य शासन द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश अनुरूप् कन्टेंट युक्त किट नमूना संग्रहण हेतु उपलब्ध कराया जा सकेगा।
- जषपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले में आकस्मिक वर्षा ओला वृष्टि को देखते हुए सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा है कि फसलों को हुए नुकसान का आंकलन तैयार करके किसानों को आरबीसी 6-4 के तहत् प्रभावित किसानों को मुआवजा भुगतान करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए अपने मैदानी अमले आरआई, पटवारियों की भी फसल आंकलन के लिए ड्यूटी लगाएं और जानकारी संबंधित विभाग को प्रस्तुत करें।
- जषपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज मनोरा विकासखंड के कांटाबेल पहुंचकर यहां प्रारंभिक चरण में 40 एकड़ में तैयार किए जा रहे चाय बागान का अवलोकन किया।उन्होंने कहा कि चाय बागान पर्यावरण की दृष्टिकोण से एक अच्छी पहल है साथ ही साथ ग्रामीणजनों को इससे रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। चाय का बागान तैयार हो जाने के उपरांत आस-पास के पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि कांटाबेल में पहाड़ी की तलहटी में स्थित 21 किसानों की उबड़-खाबड़ एवं अनुपजाऊ भूमि में यह चाय बागान लगाया जा रहा है। यह भूमि स्वामी किसानों के दो स्व स्व-सहायता समूह गठित कर किए जा रहे हैं। महिलाओं का रौशन स्व-सहायता समूह तथा पुरूष किसानों का गोपाल स्व-सहायता समूह कांटाबेल में चाय बागान तैयार करने में वन विभाग के साथ जुटा हुआ है।जशपुर जिले में चाय की खेती को बढ़ावा देने तथा किसानों को इसके जरिए आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कन्वर्जेंस के माध्यम से मनोरा ब्लाॅक के ग्राम कंाटाबेल में एक अभिनव पहल शुरू की गई है। कांटाबेल में लगभग डेढ़ सौ एकड़ में चाय एवं काॅफी का बागान विकसित किए जाने की कार्ययोजना पर अमल शुरू किए जाने के साथ ही यहां गौशाला की स्थापना कर गोबर गैस, वर्मी खाद एवं गौमूत्र से पेस्टीसाइट तैयार किए जाने की योजना बनाई गई है। यह प्रोजेक्ट वन विभाग के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर जशपुर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार विकास जिंदल, जनपद सीईओ अनिल तिवारी मौजूद थे।
- गांव के किसी भी रास्ते से अन्य राज्य का व्यक्ति बिना अनुमति जिले में प्रवेश न कर पाएरात्रि कालिन भी संचेत रहकर जवानों को निगरानी रखने दिए निर्देशजशपुर: कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कोरोनावायरस संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए आज मनोरा विकासखंड के ग्राम डडगांव से लगे झारखंड बाॅडर के चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया और अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों लाॅकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के सख्त निर्देश दिए है। पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों को बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान कलेेक्टर ने बार्डर के आस पास के गांव के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से कोरोना के संबंध में जानकारी ली। ग्रामवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के लिए कहा है।कलेक्टर ने बाॅर्डर पर तैनात अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सीमा के किसी भी रास्ते से बिना अनुमति कोई भी वाहन जिले में प्रवेश न कर पाए। इसके लिए बेरिकेटिंग लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से बार्डर सीमाओं पर पुख्ता नजर रखी जाए। कलेक्टर ने बाॅर्डर पर तैनात जवानों को रात्रि के समय पर संचेत रह कर निगरानी रखने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जशपुर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार विकास जिंदल, जनपद सीईओ अनिल तिवारी मौजूद थे।
- सूरजपुर : राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दूसरे चरण में कुछ शर्तों के साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कार्यों को शुरू करने के मंजूरी दी गई है। षासन द्वारा जारी आदेष के परिपालन में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन के मार्गदर्षन में जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर मनरेगा के तहत जल संवर्धन के लिए विभिन्न निर्माण कार्य जैसे डबरी, तालाब, अर्दन डेम, कुआं, नहर मरम्मत, नहर निर्माण, स्टापडेम, सामुदायिक तालाब निर्माण कार्य को प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इसके साथ ही मनरेगा अंतर्गत सिंचाई कार्य हेतुनहर मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है इन सभी कार्यों के पूर्ण होने पर जिले में बड़े पैमाने पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी और खेती-किसानी को बढ़ावा मिलेगा।मनरेगा के श्रमिकों को मॉस्कबांटा गया है और उन्हें मास्क लगाकर काम करने की समझाइश दी गयी। जहां भी मनरेगा का कार्य चल रहे हैं, वहां श्रमिकों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही कार्य स्थल पर हेण्डवॉस, साबुन और पानी रखा गया है, ताकि वे थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धो सके। मजदूरों को एक दूसरे के बीच कम से कम 2 मीटर का फासला रख कर कार्य करने के निर्देश दिये गए। जो मजदूर कार्य कर रहे हैं, लॉकडाउन के दौरान रोजगार के अभाव में निराश होने वाले मजदूरों के चेहरे खिल गए। अब उन्हें आशा जग गई है कि जीवन व्यतीत करने में आर्थिक संकट के दौर से नहीं गुजरना पड़ेगा। मजदूरों का कहना था कि निःशुल्क राशन के अलावा घर का खर्च चलाने के लिए काम भी जरूरी है।नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी अंतर्गत नरुवा के कार्य-भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए नरुवा अंतर्गत 643 कार्य पूर्ण किया गया है एवं 548 कार्य प्रगतिरत है जिसमें नाला निर्माण कार्य, नाला मरम्मत कार्य एवं अन्य कार्य प्राथमिकता स्तर पर किया जा रहा है। मई, जून की भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिले में जल संवर्धन तथा पानी के किल्लत से निपटने के लिए जल संवर्धन के विभिन्न कार्य प्रारंभ किया गया है।जिले में मनरेगा अंतर्गत वर्तमान में 381 ग्राम पंचायतों में 2000 कार्य प्रगतिरत है जिसके अंतर्गत जिले में 44888 श्रमिक कार्य कर रहें हैं। सभी श्रमिक स्थिति की गंभीरता को समझते हुए शासन के समस्तनिर्देषों का पालन करते हुए कार्य संपादित कर रहें हैं, श्रमिक काम शुरू करने से पूर्व एवं काम के बाद नियमित रूप से हैंडवॉश कर रहे हैं और सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए मास्क एवं गमछा का उपयोग करके एक जागरूक नागरिक की तरह कार्य कर रहे है।
- सूरजपुर : आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नया रायपुर का पत्र के परिपालन में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में निःशुल्क प्रवेश दिलाये जाने हेतु प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा वर्ष 2020-21 हेतु आवेदन जमा करने तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि निर्धारित किया गया था। नोवेलकोरोना वायरस ( कोविड-19 ) के संक्रमण से बचाव एवं सावधानी को ध्यान में रखते हुए। लॉकडाउन में वृद्धि किये जाने के फलस्वरूप एकलव्य विद्यालय एवं प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के आयोजन तिथि में परिवर्तन किया गया है।वर्तमान तिथि में संशोधित कर एकलव्य आदर्श आवासीय प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की तिथि 15 मई 2020 दिन शनिवार, प्रवेष परीक्षा की तिथि 31 मई 2020 दिन रविवार को एवं प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेष परीक्षा की आवेदन जमा करने की तिथि 15 मई 2020 दिन शुक्रवार व प्रवेष परीक्षा की तिथि 24 मई 2020 दिन रविवार को निर्धारित की गई है। नोवेलकोरोना वायरस ( कोविड - 19 ) के संक्रमण से बचाव एवं सावधानी को ध्यान में रखते हुए एकलव्य एवं प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020-21 का आयोजन समय-समय पर राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार निर्धारित एवं परिवर्तनीय होगा।
- सूरजपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इसके शुरुआती लक्षण के आधार पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में सीएचएमओ ड़ॉ.आर.एस.सिंह. के नेतृत्व में जिलें के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र सहित कटघोरा बार्डर सें लगे ग्राम पंचायतों सहित जिलें के ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान सोशल डिसटेंसिंग को कारगर मानते हुए महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने लोगों में सूखा खांसी, सांस लेने में तकलीफ, हांफनाव बुखार आने जैसे लक्षणों की पहचान की जा रही है। इस दौरान जिलें के नगरीय निकाय क्षेत्र सूरजपुर, बिश्रामपुर, भटगांव एवं कटघोरा से लगे हुए समस्त क्षेत्रों के साथ प्रेमनगर के समस्त वार्डो में घर-घर जाकर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वे का कार्य किया गया। शहरी क्षेत्र में सर्वे हेतु कुल घरो की संख्या 14154 है।इस दौरान भ्रमण अभियान में 23 अपै्रल तक 13781 घरों का सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी के 85 मरीज, बुखार के 30 मरीज, गले में खरास के 4 मरीज, गर्भवती महिलाएं 268 एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति 744 पाये गये। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे हेतु कुल घरो की संख्या 16363 है। इस दौरान भ्रमण अभियान में 23 अपै्रल तक 13490 घरों का सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी के 83 मरीज, बुखार के 103 मरीज, गले में खरास के 12 मरीज, गर्भवती महिलाएं 476 एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति 3132 के साथ अन्य देष, राज्य अथवा जिला की यात्रा करने वाले 167 व्यक्ति पाये गये। सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित मरीजों का सेम्पल लेकर जांच किया गया जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया, इन सभी पीड़ित व्यक्तियों का ईलाजजिलाचिकित्सालय सूरजपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमनगर में किया गया। कोरोना वायरस से संबंधित कुछ लोगों में सूखीखांसी व बुखार के मामूली लक्षण मिले जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज करा लिया गया। वहीं एक अप्रेल से 23 अप्रेल के बीच में इस तरह के लक्षण कोई भी परिवार में नहीं मिला है।कोरोना वायरस संक्रमण से समुदाय के बचाव के लिए वर्तमान परिदृश्य में व्यापक समुदायिक जागरुकता की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समुदाय में संक्रमण के फैलाव की संभावना को कम करने के लिए समुदाय व पारा स्तर पर क्रियांवित की जाने के लिए आवश्यकता दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सर्वे को लेकर इलाकों का चयन व गतिविधियों के क्रियांवयन का दायित्व खंड चिकित्सा अधिकारियों को सौंपा गया है जो ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाये हुए हैं। संपूर्ण गतिविधियों के लिए मार्गदर्शन एवं कार्य की निगरानी सुनिश्चित कर रहे हैं।इस दौरान मुख्य रूप से सर्वे कार्यो में जुटे कर्मियों को जागरुकता व परिवार भ्रमण कार्य के अंतर्गत कोरोना संक्रमण पर समुदाय को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना।संक्रमण के लक्षणों, इसके फैलने के तरीके, बचाव के उपाय। विशेष कर साबुन से बार-बार हाथ धोना। मुंह-नाक ढकना एवं 6 फुट की दूरी बनाये रखने की जानकारी देना एवं अभ्यास करवाना।व्यक्तियों में संक्रमण के लक्षण का पता लगाकर चिकित्सा अधिकारी को सूचित करना।मुहल्ले में जिन व्यक्तियों के जांच के लिए नमूने लिये हों उसका फॉलोअप करना।वृद्व जनों एवं लम्बी बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के स्वास्थ्य की स्थिति का पता लगाना जैसे कार्यों को किया जा रहा है।
- सूरजपुर: कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सहित जिले में मार्च माह से ही लाॅकडाउन किया गया है, इस अवधि में कई सेवाएॅ और कार्य प्रभावित हुए हैं। इसी तरह जिले में कई दुग्ध उत्पादक ऐसे थे जो बड़ी संख्या में दुग्ध का उत्पादन कर पडोसी जिलों के डेयरी अथवा होटल जैसे अन्य संस्थानों में विक्रय करते थे। लाॅकडाउन के बाद आवागमन प्रभावित होने से इनके सामने दुग्ध बेचने की समस्या होने लगी, जिस समस्या पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा पिलखा क्षीरडेयरीप्लांट सिलफिली को जिले के समस्तदुग्ध उत्पादक कृषकों से दूध क्रय करने का निर्देश दिया गया तथा पिलखा क्षीर द्वारा तत्काल जिले के समस्त कृषकों से दूध क्रय करना प्रारंभ कर दिया गया है।इसी संबंध में पिलखा क्षीरप्लांट के नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन ने बताया है कि लाॅकडाउन के पूर्व पिलखा क्षीर सिलफिली में 90 दुग्धप्रदाय करने वाले किसानों से लगभग 700 लीटर से 800 लीटरदुध प्रतिदिन प्राप्त होता था, जो लाॅकडाउन के बाद बढ़कर दोगुना होगया है, वर्तमान में 183 दूध प्रदाय करने वाले किसानों से लगभग 1400 लीटर से 1500 लीटर तक दुध प्रतिदिन प्राप्त हो रहा है, आंकड़ों में अंतर देखे तो लॉकडाउन के बाद 93 दुग्ध उत्पादक किसान से 650 लीटर से 700 लीटरदुध की आवक में बढोत्तरी दर्ज की गई है, जो पूर्व की अपेक्षा दोगुने के बराबर है। जिलाप्रषासन संपूर्ण प्राप्त हो रहे दुध का उचित खपत करने में प्रयासरत् है, वर्तमान में दूध के पैकेट, खोवा की मिठाई, पनीर सहित घी बनाकर विक्रय किया जा रहा है। जो जिले के लोगों के द्वारा शुद्धता के प्रति विष्वास जताते हुए पसंद भी किया जाता है।
- सूरजपुर : लाॅकडाउन के दौरान जिले में ठहरे श्रमिकों के लिए जिलाप्रषासन के द्वारा अस्थाई तौर पर राहत षिविरबनायेंगयें हैं जिसमें उनकी जरूरत की समस्त वस्तुओं सहित मनोरंजन की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में ठहरे हुए अतिथियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं तनाव मुक्त वातावरण के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश में राहत शिविर भटगांव में ठहराये गए उत्तरप्रदेश एवं झारखंड के श्रमिकों को अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में योगाभ्यास कराया जा रहा है। जिसकी निगरानी नायाब तहसीलदार श्रीमती ऋतु राज सिंह के द्वारा की जा रही है और फिजीकल डिस्टेन्स को ध्यान में रखते हुए पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी योग शिक्षक रामप्रताप राजवाड़े एवं विवेक कुमार पैकरा के द्वारा श्रमिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए योगाभ्यास कराया जा रहा है।वर्तमान समय में कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी के रूप में देश ही नहीं पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। ऐसी परिस्थितियों में लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर ही अपने दिनचर्या में सुबह-सुबह योग का योगाभ्यास कर मनोविकार से बच सकते हैं। इसी उद्देश्य से राहत शिविर में भी प्रातः 6ः00 बजे से 7.30 बजे तक प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जा रहा है।
- बेमेतरा :-जिला गठन पश्चात् आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जिला बेमेतरा के विकास खण्ड बेमेतरा, अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2012-13 में 04 कार्यो के लिए क्रमशः ग्राम- कुरदा, दाढ़ी, बटार, कातलबोड़ हेतु रू. 0.40-0.40 लाख मान से कुल स्वीकृत राषि रू. 1.60 लाख एवं वर्ष 2013-14 में 02 कार्यो के लिए क्रमशः ग्र्राम-जेवरा, सनकपाट हेतु रू. 0.50-0.50 मान से स्वीकृत राशि रू. 1.00 लाख व वर्ष 2015-16 में 01 कार्य के लिए ग्राम-मटका हेतु रू. 0.50 लाख मान से स्वीकृत राशि रू. 0.50 लाख तथा वर्ष 2017-18 में 01 कार्य के लिए ग्राम बोहारडीह हेतु स्वीकृत राषि रू. 1.00 लाख के मान से व वर्ष 2019-20 में 01 कार्य के लिए ग्राम-झालम हेतु रू. 1.00 लाख अर्थात् कुल स्वीकृत राशि रूपये 5.10 लाख देवगुड़ी निर्माण (पूजा स्थल) स्वीकृत राशि किया गया है, जिसमे से कुल राशि रू. 4.10 लाख व्यय किया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2019-20 तक कुल 09 देवगुड़ी निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये है, जिसमे 07 कार्य पूर्ण हो चुके है तथा 02 कार्य प्रगति पर है।
- बेमेतरा : -राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संबोघन आज शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक वेबकास्ट के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों को संबोधित किया गया। जिस संबंध मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को अपने पंचायतों के प्रमुखों/जनप्रतिनिधियों को सूचित कर उक्त टेली कास्ट मे सम्मिलित होने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमे जिला पंचायत के स्वान कक्ष मे भी प्रधानमंत्री जी के संबोधन का श्रवण किया गया।आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के द्वारा अलग-अलग राज्यों के ग्राम पंचायतों के प्रमुखों के साथ विडियो काॅन्फ्रेंस के जरिये वार्तालाप की। पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने ई-ग्राम-स्वराज अभियान पोर्टल की शुरुआत की साथ ही स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया। जिसके जरिए ग्राम पंचायतों से जुड़ी सभी गतिविधियों की जानकारी, विकास काम-काज, लेखा-जोखा, उनसे जुड़ी समस्याएं, सम्पत्ति की जानकारी आदि इस एप पर एक जगह मौजूद रहेगी । यह एप ग्राम पंचायतों की संपूर्ण डीजीटीकरण की जानकारी रखेगा। जिससे गांव के नागरिक अपने मोबाईल पर ही ये जानकारी प्राप्त कर सकेंगे इसके तहत शहरों की तरह गांव के लोग भी अपनी संपत्ति के आधार पर लोन ले सकेंगे। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी। कोरोना संकट से हमे आत्मनिर्भर बनने का सबक मिला है। प्रधानमंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए गांव के लोगों को दो गज दूरी बनाये रखने, साफ-सफाई विशेष ध्यान रखने का संदेश भी दिया है। साथ ही आरोग्य सेतु मोबाईल एप डाउनलोड करने तथा आयुष मंत्रालय की गाईडलाईन पढ़ने के भी निर्देश दिये।
- बेमेतरा :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम हेतु बेमेतरा जिले के नागरिकों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।इसी क्रम मे आज कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से सौजन्य मुलाकात कर 73 हजार रुपये का चेक भेंट किये इनमे सेवा सहकारी समिति बालसमुन्द अध्यक्ष देवनाथ पाल द्वारा 11 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष मे एवं 10 हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष मेे चेक भेंट किया। इसी तरह अध्यक्ष सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला बेमेतरा द्वारा 21 हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष मे, श्री रामचंद्र स्वामी महामाई भगवती सेवा समिति नांदघाट द्वार मुख्यमंत्री सहायता कोष मे 21 हजार रु., नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ तिलक घोष एंव शक्तिधर दीवान द्वारा 5-5 हजार रु जिला प्रशासन के कोविड-19 कोष मे का अलग-अलग चेक भेंट किये
- बेमेतरा: -कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु सोशन डिस्टेंसिंग/फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने हेतु समय-समय पर राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी कए गये है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने तत्संबंध मे एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1897 के सेक्शन 02 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये एतद् द्वारा आदेशित किया जाता है कि इन नियमों का पालन नही करने पर अर्थदण्ड स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय स्वशासी निकायों द्वारा अधिरोपित की जा सकेगी। जैसे- सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या अन्य तरीकांे से चेहरा नही ढका पाये जाने पर अर्थदण्ड अधिकतम 100 रुपये, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर अर्थदण्ड अधिकतम 100 रुपये, सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक विचरण अथवा सोशन डिस्टेंसिंग/फिजिकल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का उल्लंघन पाये जाने पर अर्थदण्ड प्रतिव्यक्ति अधिकतम 200 रुपये, दो चक्का वाहना वाहनों मे ड्राईवर के पिछली सीट पर एक अतिरिक्त सवारी हो सकती है, इसके अतिरिक्त सवारी होने पर अथवा सामने की सीट पर सवारी होने पर अर्थदण्ड अधिकतम 200 रुपये, छूट प्राप्त दुकानांे/संस्थानों के द्वारा मास्क का उपयोग नही करने पर एवं उनके द्वारा अनावश्यक विचरण अथवा सोशन डिस्टेंसिंग/फिजिकल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का उल्लंघन पाये जाने पर प्रथम बार अर्थदण्ड अधिकतम 500 रुपये, दूसरी बार अर्थदण्ड अधिकतम 1000 रुपये इसके बाद पुनरावृत्ती होने पर दुकान संचालक की छूट समाप्त कर दी जायेगी। अर्थदण्ड के अतिरिक्त विभिन्न प्रभावी अधिनियम एवं नियमों के अंतर्गत अन्य वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है।
-
कोरिया: कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज विकासखंड खड़गवां के ग्राम फुनगा, कटकोना तथा जरौंधा पहुंचे। वहां उन्होंने ग्राम में बनाए गए बैरियर का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा। इस अवसर पर उन्होंने जरूरतमंद ग्रामीणों को राशन का वितरण भी किया।
इसके बाद कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कटघोरा पहुंच सभी मार्गों की जानकारी ली। उन्होंने बैरियरों में 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही होम क्वारंटाइन में रखे गए लोगों की भी जानकारी ली तथा नियमित स्वास्थ्य चेकअप कराने की बात कही। सार्वजनिक स्थलों को कुछ अंतराल पश्चात सैनिटाइजेशन करते रहने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने सरपंच सचिव तथा ग्रामीणों से बात कर गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आदि की समस्या की जानकारी ली और हैंडपंपों की स्थिति के बारे में पूछा। ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। - कोरिया: संभाग आयुक्त श्री ईमिल लकड़ा ने आज कोरिया जिले के राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। विकासखंड बैकुण्ठपुर स्थित राहत शिविर मानस भवन के और उप तहसील पटना स्थित सामुदायिक भवन राहत शिविर में पहुंचकर संभागायुक्त श्री लकड़ा ने लोगों से मुलाकात की और राहत शिविर में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
श्री लकड़ा ने राहत शिविर में मास्क एवं सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने राहत शिविरों में रहने वाले लोगों के लिए मनोरंजन हेतु टीवी एवं बच्चों के लिए पढ़ाई की समुचित व्यवस्था सतत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही उन्होंने राहत शिविर में रहने वाले लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए पंखे की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इसी तरह संबंधित अधिकारियों को राहत शिविर में नाश्ता व भोजन की व्यवस्था, पानी, बिजली, शौचालय की उचित व्यवस्था करने को कहा। समय-समय पर राहत शिविरों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य चेकअप कराने को भी कहा। विकासखंड बैकुण्ठपुर में स्थित मानस भवन के राजस्व शिविर में 10 लोग, एवं उप तहसील पटना में स्थित सामुदायिक भवन राहत शिविर में 36 लोग ठहरे हुए हैं। -
जिले में खाद एवं बीज के पर्याप्त भंडारण से किसानों को आसानी से हो रहे उपलब्ध
कोरिया : कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन में कई गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। इन सबके बीच किसानों की सहायता हेतु राज्य सरकार के निर्देश अनुसार सहकारिता विभाग के द्वारा धान के परिवहन का कार्य किया जा रहा है। सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन के नियमों एवं शर्तों के अनुसार कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में कोरिया जिले की सभी सहकारी समितियों के द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का परिवहन कार्य कराया जा रहा है। शासन द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक समिति में आवेदन हेतु आने वाले किसान उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें, इसके लिए चूना मार्किंग करते हुए भी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। साथ ही उनके लिए हाथ धोने की व्यवस्था भी की गई है।
खरीफ वर्ष 2020-21 के लिए उर्वरक एवं बीज का पर्याप्त भंडारण समितियों में किया गया है। उर्वरक एवं बीज का विक्रय भी शुरू कर दिया गया है। कृषि ऋण प्रदाय की भी तैयारी की गई है। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान समितियों से संपर्क कर शून्य फीसदी ब्याज पर खाद, बीज व लोन के रूप में नगद राशि प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे नए किसान, जो शून्य फीसदी ब्याज पर खाद, बीज व लोन प्राप्त करना चाहते हैं, वे संबंधित समिति से संपर्क कर लोन सीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकृत होने पर उन्हें लोन दिया जा सकेगा। आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक संबंधित समिति को देना होगा। - दुर्ग : झारखंड, सरगुजा, उड़ीसा, बिहार एवं अन्य जगहों से लॉक डाउन के दौरान फंसे हुए लोगों के लिए वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन राहत शिविर बना हुआ है जहां पर स्व सहायता समूह की महिलाएं तीन टाइम का गर्म भोजन इन लोगों को उपलब्ध करा रही है!रहने के लिए सारी सुविधा इन्हें मुहैया कराई गई है प्रत्येक व्यक्ति के लिए बिस्तर, चादर की व्यवस्था की गई है। और बहुत से ऐसे सामाजिक संगठन समाजसेवी है जो इनके लिए राशन उपलब्ध कराकर सहयोग कर रहे हैं ऐसे ही वीटीपी बीडीएस के संचालक अरविंदर सिंह जी एवं वासुदेव ने इन लोगों के लिए राशन की सामग्री जिसमें आलू, प्याज, सब्जी के लिए सहयोग राशि दी है ऐसे ही कई अन्य लोगों ने भी इनको जरूरत के लिए राहत सामग्री प्रदाय करने का कार्य किया है। वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन में स्व सहायता समूह की महिलाएं गायत्री साहू एवं तीजन देवांगन उपस्थित रहती है जो गर्म भोजन इन ठहरे हुए लोगों को प्रदाय कर रही हैं! सरगुजा से 4, उड़ीसा से 2, बिहार से 3 और अधिकतर लोग झारखंड के है, कुल 48 लोग यहां पर ठहरे हुए हैं। 28 मार्च से लॉक डाउन के दौरान फंसे हुए लोगों का यहां पर आना शुरू हुआ तथा प्रारंभिक में 23 व्यक्ति पहुंचे थे जिसके बाद कुछ और फंसे हुए लोग यहां पर रह रहे हैं। इन लोगों को सुबह एवं शाम चाय उपलब्ध कराया जाता है, सभी लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर दिया किया गया है तथा इन लोगों का चिकित्सीय परीक्षण भी किया जाता है। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए सभी को अलग-अलग दूरी बनाकर रहने की समझाइश लगातार दी जा रही है। वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन में गर्मी से बचने के लिए पंखे की व्यवस्था एवं मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी उपलब्ध है, पेयजल एवं शौचालय भी इस प्रांगण पर मौजूद है। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी समय-समय पर इनका हालचाल जानने संस्कृतिक भवन में पहुंचते हैं तथा दूरभाष एवं अन्य माध्यमों से लगातार संपर्क बनाए हुए है। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी फणींद्र बोस भी प्रतिदिन पहुंचकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए है ताकि बाहर से आए हुए मेहमानों को यहां पर कोई दिक्कत न हो।
-
दुर्ग: आज एक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थल पर थूकने के कारण 100 रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई। बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने के आदेश का उल्लंघन करने वालों पर निगम की टीम ने आज दूसरे दिन भी कार्यवाही की।सुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों के चैराहों पर तैनात कर्मचारियों ने 380 लोगों से 71100 रुपए जुर्माना वूसला और बिना मास्क या फेस कवर किए बाहर नहीं निकलने की समझाइश दिए। जोन कार्यालयों की टीम सुबह से ही चिन्हित क्षेत्र के स्थानों में जहां से अधिकाधिक लोगों का आवागमन होता है वहां पर बिना मास्क लगाए घूमने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने व सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन व दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन में अधिक सवारी होने पर अर्थदंड की कार्यवाही किए। उड़नदस्ता की टीम ने दुकानों का निरीक्षण कर बिना मास्क लगाए दुकानदार व ग्राहर पर चालानी कार्यवाही किए। नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र में कोविड - 19 नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के लिए आम जनता को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है ताकि कोई भी व्यक्ति के नजदीक आने छींकने या खांसने से फैलने वाले संक्रमण से बचाव हो सके। आज की कार्यवाही में बिना मास्क पहने 264 लोग, सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने व थूकने वाले 40 लोग, दो पहिया एवं चार पहिया वाहन में अधिक सवारी के 79 लोग तथा छूट प्राप्त दुकानों में बिना मास्क लगाए लेन देन करने वाले 31 दुकानदार व ग्राहकों से निगम की टीम ने अर्थदंड की कार्यवाही किए।जोन क्रं. 01 में नेहरू नगर क्षेत्र में 42 लोगों से 7550, जोन क्रं. 02 वैशालीनगर में 154 लोगों से 20650, जोन क्रं. 03 मदरटेरेसा नगर क्षेत्र में 131 लोगों से 26250, जोन क्रं. 04 शिवाजी नगर क्षेत्र में 27 लोगों से 4350 जोन क्रं. 05 सेक्टर एरिया में 26 लोगों से 5200 इस प्रकार कुल 380 लोगों 71,100 रूपए अर्थदंड लिए। इसके अतिरिक्त उड़नदस्ता की टीम ने नियमों का पालन नहीं करने वाले 17 लोगों से 39900 रुपए के अर्थदंड की वसूली की। - दुर्ग : कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए संघर्ष में दुर्ग जिला के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक दिन का वेतन से अभी तक 1 करोड़ 23 लाख 41 हजार 399 रुपए स्वेच्छा से जमा किया है।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला दुर्ग के संयोजक विजय लहरे ने बताया कि फेडरेशन के जिला अध्यक्षों ने आज कलेक्टर, दुर्ग श्री अंकित आनंद जी को 21000 रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है। जिसमें सहयोग करने वाले संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, छ.ग. राजपत्रित संघ, छ.ग. प्रदेश शिक्षक फेडरेशन, छ.ग. डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन संघ, छ.ग. वाहन चालक संघ, छ.ग. कर्मचारी कांग्रेस संघ, छ.ग. शिक्षक संघ, छ.ग. स्वास्थ्य एवं बहुद्देश्शीय कर्मचारी संघ, राज्य कर्मचारी संघ, छ.ग. लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, प्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, छ.ग. वन कर्मचारी संघ, छ.ग. पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ उपरोक्त संघ के अध्यक्षों ने अपील किया कि जिन कर्मचारी/अधिकारियों के द्वारा किसी कारणवश वेतन से स्वेच्छा दान नहीं कर पाये है वे माह अप्रैल के वेतन में यह दान कर सकते हैं।आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय सचिव एवं प्रभारी दुर्ग जिला राजेश चटर्जी, जिला संयोजक विजय लहरे, आनंदमूर्ति झा, संभागीय संयोजक डाॅ. व्ही. के. गुप्ता, अनुरूप साहू, दीपक देवागंन, सी.एल. निर्मलकर, अजीत गुप्ता, हरि शर्मा, डी.एस. भारद्धाज, बी. दास गुप्ता, मोतीराम खिलाड़ी, प्रमोद यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, विजय शर्मा, यदुसुदन ठाकरे, अश्वनी वर्मा, एम.एल. कुरैशी, डी.के. ठाकुर, मनीष तिवारी, नवीन गुप्ता खोबरागडे, हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डी.के. द्विवेदी, कुबेर सिंह शर्मा, धर्मेन्द्र देशमुख, जी.एस. रावना उपरोक्त पदाधिकारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है।
-
लगभग साढ़े पांच सौ घरों में पहुंचे, लॉक डाउन के दौरान विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का किया निरीक्षण
दुर्ग : ध्कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान यद्यपि आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बंद है तथापि शासन के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों के हितग्राहियों को घर पहुॅच सेवायें दी जा रही है।इन्ही सेवाओं का आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु आज जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित जिले के सभी परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के द्वारा हितग्राहियों के घर पहुॅच कर उन्हें प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। वे लगभग साढ़े पांच सौ घरों में गृह भेंट के लिए पहुंचे। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन द्वारा धमधा परियोजना के दूरस्थ ग्राम साल्हे खुर्द के आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही कई हितग्राहियों के घरों में जाकर आंगनबाड़ी केन्द्रोें से संबंधित विभिन्न सेवाओं जैसे-रेडी टू ईंट एवं सूखा राशन का प्रदाय, वीडियों के माध्यम से 03 से 06 वर्ष के बच्चों को प्रदाय की जा रही शाला पूर्व शिक्षा सहित अन्य विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी गई। साल्हे खुर्द के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 एवं 03 के भवनों के शीघ्र निर्माण हेतु प्रस्ताव जनपद पंचायत को पे्रषित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में परियोजना अहिवारा के वार्ड क्रमांक 01 तथा सेक्टर गिरहोला के ग्राम सेमरिया के आंगनबाड़ी केन्द्रों का अवलोकन कर विभिन्न हितग्राहियों से घर जाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के साफ-सफाई करने का भी निर्देश संबंधित परियोजना अधिकारी को दिया गया।उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप आंगनबाड़ी केन्द्रों के लगभग 90000 हितग्राहियों को लाॅकडाउन की अवधि में पात्रतानुसार रेडी टू ईंट एवं सूखा राशन का वितरण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है। साथ ही 3 से 06 वर्ष के बच्चों को आॅडियोध्वीडियों के माध्यम से मोबाईल पर आॅनलाईन शिक्षाप्रद सामग्रियाॅ ंप्रदान की जा रही है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए आज संपूर्ण जिले में अभियान चलाकर प्रत्येक परियोजना अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों के द्वारा जमीनी स्तर पर हितग्राहियों के घर-घर जाकर कार्यक्रम के क्रियान्वयन का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप विभाग की सेवाओं को हितग्राहियो तक निर्बाध रूप से पहुॅचाने का निर्देश भी दिया। साथ ही इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी। - दुर्ग : मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप की कोई व्यक्ति भूखा न सोये इसी तारतम्य में धर्मेंद्र यादव जी के द्वारा भिलाई निगम के विभिन वार्डो में 6100 कि.ग्रा. केला वितरण किया गया व थाना जामुल में 1000 कि.ग्रा. सब्जी मंगवाकर सुबह-सुबह जरूरतमंद लोगों में वितरण करने के लिए दिया गया।900 कि.ग्रा. अभिषेक यादव जी द्वारा व 7400 कि.ग्रा. बबला जी के द्वारा गरीब बस्तियों में वितरित करने सब्जी दिया गया। इस प्रयास को निगम क्षेत्रो में जनता द्वारा व्यापक सराहना मिल रहीं है। इनसे विभिन्न सेवाभावी नागरिको को भी सहयोग मिल रहा है।
- दुर्ग : शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) की उपलब्धियों में आज एक और अध्याय जुड़ गया जब एजुकेशन वल्र्ड नामक पत्रिका द्वारा सम्पूर्ण भारत के शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों की गुणवत्ता संबंधी जारी रैंकिंग में साइंस काॅलेज दुर्ग को पूरे देश में 10वां स्थान प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह ने प्रसन्नतापूर्वक यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत में शीर्षस्थ 10 शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों की सूची में छ.ग. से एकमात्र साइंस काॅलेज दुर्ग को स्थान प्राप्त हुआ है। यह स्थान महाविद्यालय की अकादमिक, सांस्कृतिक, अन्य पाठयेत्तर गतिविधियां, रिसर्च, खेलकूद, एवं अन्य गतिविधियों में सहभागिता पर किये गये सर्वेक्षण व मूल्यांकन के आधार पर प्राप्त हुआ है।इस सफलता का श्रेय समूचे महाविद्यालय परिवार को देते हुए डाॅ. आर. एन. सिंह ने बताया कि इस सूची में शास. बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर को 12वां, शासकीय इंजीनियर राघवराव साइंस कालेज बिलासपुर को 17वां तथा शासकीय नागार्जुन साइंस कालेज रायपुर को 31वां स्थान प्राप्त हुआ हैं।इस प्रकार भारत के 50 श्रेष्ठ शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों की सुची में छत्तीसगढ़ के 4 महाविद्यालयों को स्थान मिला है। प्रथम स्थान केरल एर्नाकुलम के महाराजा कालेज को मिला है। इंदौर के होलकर साइंस कालेज को तृतीय स्थान मिला है। प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह ने बताया कि इस प्रकार के रचनात्मक सर्वेक्षण से प्राध्यापकों एवं विद्यार्थीयों में एक नई ताजगी आ जाती है और जिन महाविद्यालयों को स्थान प्राप्त नहीं हो पाया है वे पुनः नई ऊर्जा के साथ अपनी कमियों को दूर करने में लग जाते है।प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह के अनुसार वर्तमान में महाविद्यालय में लगभग 6 हजार नियमित विद्यार्थी, लगभग 100 नियमित सहायक प्राध्यापक, 75 से अधिक नियमित व जनभागीदारी मद पर कार्यरत कर्मचारी है। 18 विषयों में स्नातकोत्तर अध्ययन की सुविधा वाले इस महाविद्यालय में 16 स्नातकोत्तर विभाग मान्यता प्राप्त शोध केन्द्र है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय के शोधकर्ताओं के शोध पत्र प्रकाशित हैं। खेलकूद व अकादमिक, सांस्कृतिक गतिविधियों में भी महाविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर अनेक सफलता अर्जित की है लगभग 1 लाख से अधिक पुस्तकों वाला कम्प्यूटरीकृत ग्रंथालय विद्यार्थियों हेतु सुविधा प्रदान करने में विशिष्ट स्थान रखता हैै। महाविद्यालय में इग्नू एवं पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त वि. वि. के अध्ययन केन्द्र भी संचालित हैं।