- Home
- छत्तीसगढ़
- कोरबा : कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश भर में लागू लाॅक डाउन के दौरान सभी संस्थान प्रतिष्ठान बंद रखे गये हैं। इस स्थिति में आम जनता को चिकित्सकीय सलाह के लिए असुविधा न हो इसके लिए जिले के सभी निजी चिकित्सालय, नर्सिंग होम का नियमित संचालन करने के लिए कलेक्टर ने निजी चिकित्सक तथा नर्सिंग होम संचालको को कलेक्टर सभागार में आयोजित बैठक में निर्देश दिए। बैठक में एडीएम श्री संजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, सीएमएचओ डा. बी.बी.बोडे सहित जिले के निजी अस्पतालों के डाक्टर भी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान आम जनता को चिकित्सीय सुविधाएं निरंतर मिलती रहे इसके लिए अस्पतालों एवं नर्सिंग होम का संचालन किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कहा कि मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने के लिए टेलीफोन, मोबाईल फोन के माध्यम से अलग-अलग समय दिया जाये, जिससे मरीजों के अस्पताल में आने पर चिकित्सकीय परामर्श, जांच तत्काल उपलब्ध हो सके और मरीजों की अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके। अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ एक से ज्यादा व्यक्ति अटेंडेंट या परिजन न रहें जिससे अनावश्यक भीड़ न बढ़े और सोशल और फिजिकल डिस्टेसिंग के नियम का पालन हो सके।बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कहा कि अस्पताल संचालन के दौरान यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि आने वाले सभी मरीज सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने अस्पताल के सभी कमरे और परिसर को नियमित रूप से एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराईड से सेनेटाईज कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मरीजों से भी अपील की कि वे उपचार के दौरान डाक्टरों और मेडिकल टीम की सुरक्षा संबंधी मापदण्डों का अनिवार्य रूप से पालन करें। श्रीमती कौशल ने चिकित्सकों को कहा कि सर्दी, खांसी, और बुखार वाले मरीजों के लिए अलग से फीवर क्लीनिक बनायें और उनका ईलाज सामान्य मरीजों से अलग तरीके से करें तथा अस्पताल में अलग से वार्ड या कमरा तय कर कोरोना के संदिग्ध लक्षण वाले मरीजों को रखें। कलेक्टर ने कोरोना वायरस के कारण वर्तमान हालात में अस्पतालों में सामान्य मरीज और कोरोना संदिग्ध मरीजों को अलग-अलग परामर्श देने की सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल में मरीजों के प्रवेश और बाहर निकलने के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकासी द्वार बनायें जायें। कलेक्टर ने अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को कोरोना के संदिग्ध मानकर किसी भी मरीज से भेदभाव न करने और आपातकालीन स्थिति वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उनका गंभीरता से ईलाज करने की अपील निजी अस्पताल, नर्सिंग होम संचालकों से की। कलेक्टर ने मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों से भी अपील की कि अस्पताल परिसर में गंदगी न फेलायंे, यहां वहां न थूकें तथा अनावश्यक भीड़ न बढ़ावें। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को लाने-ले जाने के लिए उपयोग में आने वाले वाहन को स्थिति को देखते हुए अनुमति प्रदान की जायेगी जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचने में असुविधा न हो।
- कलेक्टर ने जारी किया आदेश, उल्लंघन पर धारा 188 की कार्यवाही होगीकोरबा : जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने गुटखा, तंबाकू और गुड़ाखू की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब गुटखा, तंबाकू, गुड़ाखू बेचते हुए पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति या संस्थान के विरूद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इस बारे में आज यहां आदेश भी जारी कर दिया है।कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण ने महामारी का रूप ले लिया है। इससे बचाव के लिए कोविड-19 वायरस के संपर्क में पीड़ित, संदेही से दूर रहने की सख्त हिदायत भी शासन द्वारा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा गुटखा, तम्बाखू या गुड़ाखू का सेवन कर जगह-जगह थूक दिया जाता है जिससे संक्रमण के बढने का खतरा बना रहता है। ऐसी स्थिति में एपीडेमिक एक्ट के तहत पूरे जिले में गुटखा, तंबाखू एवं गुड़ाखू के क्रय विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
-
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने या मास्क नहीं पहनने पर लगेगा एक सौ रूपये जुर्माना, कलेक्टर श्रीमती कौशल ने जारी किया आदेश, दुकानदारों द्वारा तीन बार उल्लंघन के बाद दुकान संचालन की छूट भी समाप्त होगी
कोरबा : कोरबा जिले में अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या अन्य तरीकों से अच्छी तरह चेहरा नहीं ढकने पर एक सौ रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर भी एक सौ रूपये का अर्थदंड लगेगा। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1897 के सेक्शन 02 के तहत जारी किया गया है। जुर्माना स्वास्थ्य विभाग या स्थानीय स्वशासी निकाय, नगर निगम, नगर पालिका परिषद या नगर पंचायत, ग्राम पंचायत द्वारा लगाया जायेगा।जारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक विचरण करने या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर भी प्रति व्यक्ति दो सौ रूपये का जुर्माना लगेगा। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए जारी लाॅक डाउन से छूट प्राप्त दुकानों, संस्थानों, सब्जी विके्रताओं द्वारा मास्क नहीं पहनने या उनके द्वारा अनावश्यक विचरण करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर पहली बार एक सौ रूपये से पांच सौ रूपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। दूसरी बार ऐसा करते पाए जाने पर पांच सौ रूपये से एक हजार रूपये तक का जुर्माना लगेगा तथा तीसरी बार भी ऐसा करते पाए जाने पर दुकान संचालन की छूट खत्म कर दी जाकर दुकान बंद करा दी जायेगी। इसके साथ ही ऐसे लोगों के विरू¬द्ध अन्य प्रभावी नियमों के तहत वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी। - कोरिया: कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के संभाव्य प्रसार की रोकथाम हेतु अन्य राज्यों से यहां कोरिया जिले में आने वाले हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से 14 दिनों के लिए जिले में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। यह आदेश अनुमति लेकर आने वालों पर भी लागू होगा। इसके लिए कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने ज़रूरी एहतियात बरतने के भी निर्देश दिए हैं।उल्लेखनीय है कि जिले में अब कुल 446 लोग होम क्वारंटाइन पर रखे गये हैं। 1689 नागरिकों की होम क्वारंटाइन अवधि पूरी हो चुकी है। जिले से कोरोना के परीक्षण हेतु भेजी गयी 106 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गयी है। 116 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही लगातार लोगों से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है। जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम रहे।
- बलरामपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु फिजीकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने हेतु समय-समय पर राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। लाॅकडाउन के दौरान जिले के अंतर्गत मरीजों को चिकित्सा कारणों से आने-जाने हेतु प्रशासन द्वारा वाहन पास प्रदाय किया जा रहा है, जिनमें एम्बुलेंस अथवा निजी वाहन शामिल हैं। जिनके द्वारा मरीजों के उपचार उपरांत वापसी होने पर स्थानीय प्रशासन एवं जिला चिकित्सा अधिकारी को सूचना दिया जाना अनिवार्य है।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने इन्सीडेंट कमान्डर/सर्व अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के साथ-साथ आस-पास के जिलों के सभी एम्बुलेंस संचालकों को सूचित करें कि भविष्य में प्रत्येक ऐसे बाहर से लाये गये मरीजों की यथासंभव अग्रिम अनुमति एवं जिले में पहुंचने के एक घण्टे के भीतर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी/जिला चिकित्सालय/पुलिस थाना अथवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को लिखित सूचना दी जावे। उक्त संबंध में एम्बुलेंस अथवा निजी वाहन संचालकों द्वारा किसी भी प्रकार की उल्लंघन की दशा में उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जावे।
- बलरामपुर : लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के निर्देशों के पालन में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने पर संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सरगुजा द्वारा विकासखण्ड रामचन्द्रपुर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धरमी के प्रभारी प्रधान पाठक श्री तरूण कुमार, शिक्षक (एल0बी0) को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा कार्यालय रामानुजगंज नियत किया गया है। निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
- महासमुंद : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम के लिए महासमुन्द जिले के सभी वर्गों द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं।इसी कड़ी में आज बागबाहरा विकासखंड के ग्राम मोहंदी की सरपंच श्रीमती शांता दीवान एवं श्रीमती तुलसी दीवान ने जिला कार्यालय पहुॅचकर कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन से सौजन्य मुलाकात कर मुख्यमंत्री राहत कोष में 16 हजार रूपए की सहयोग राशि जमा करने के लिए प्रदाय किया। उन्होंने बताया कि यह सहयोग राशि गाॅव की महिला स्व-सहायता समूह एवं प्रत्येक घरों से उपलब्ध कराई गई हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान उपस्थित थे।
- कोरिया : जिले में गत दिवस हुई बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से हुई क्षति का जायजा लेने कलेक्टर ने गांवों का दौरा किया एवं ग्रामीणों से बात कर क्षति की जानकारी प्राप्त की। सभी अनुविभागों के राजस्व अधिकारियों द्वारा संबंधित अनुभागों के अंतर्गत तहसीलों में हुई कुल क्षति का आकलन कर जानकारी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को प्रेषित कर दी गई है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल 113 गांव प्रभावित हुए हैं। जिनमें उप तहसील पटना के 48 गांव, तहसील बैकुण्ठपुर के 23 गांव, तहसील खड़गवां के 30 गांव, और तहसील चिरमिरी के 12 गांव शामिल हैं। फसल क्षति में उप तहसील पटना में 936, तहसील खड़गवां में 179 तथा तहसील चिरमिरी में 16 फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस तरह कुल 1131 फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं जिसकी अनुमानित राशि 48 लाख 44 हजार 128 रू. है।मकान क्षति में कुल 3 हजार 492 मकान शामिल हैं। जिनमें उप तहसील पटना के 756 मकान, तहसील बैकुण्ठपुर के 1373 मकान, तहसील खड़गवां के 1206 और तहसील चिरमिरी के 157 मकान शामिल हैं। इसकी अनुमानित क्षतिपूर्ति राशि 1 करोड़ 28 लाख 84 हजार 600 रू. है। इसी तरह पशु क्षति में उप तहसील पटना में 2 पशुओं की हानि हुई है। तहसील बैकुण्ठपुर में 4 एवं तहसील खड़गवां 3 पशुओं की हानि हुई है। कुल 9 पशुओं की क्षति पर अनुमानित राशि 2 लाख 53 हजार रू. है। तहसील भरतपुर में 1 व्यक्ति की हानि पर 4 लाख रू. मुआवजा दिया जायेगा।
- अब बाजार के प्रवेश द्वार पर मास्क की दुकान भी लगेगी, कलेक्टर ने किया शहर के विभिन्न बाजारों का निरीक्षणमास्क नहीं लगाने या अच्छी तरह मुंह नहीं ढकने पर होगा जुर्मानाकोरबा : गुड़िया मास्क क्यों नहीं लगाया? क्या कोरोना के बारे में नहीं जानती? तुम्हारे मास्क नहीं लगाने से वायरस का संक्रमण तुम्हे और दूसरे लोगों को भी हो सकता है... यह संवाद किसी और का नहीं बल्कि जिले की सबसे बड़ी प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल का है।कलेक्टर ने बुधवारी बाजार में आज एक लड़की को बिना मास्क के सब्जी खरीदते देख जमकर फटकार लगाई। श्रीमती कौशल ने आज सुबह बुधवारी बाजार पहुंचकर वहां दुकानदारों और ग्राहकों के लिए निर्धारित किये गये सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देशों का पालन करने का निरीक्षण किया। पूरे बाजार में घूमकर श्रीमती कौशल ने स्वयं दुकानदारों और सब्जी खरीदने आये लोगों से बात की और उन्हें अपना मुंह अच्छी तरह ढंककर या मास्क लगाकर ही घरों से निकलने की हिदायत दी। कलेक्टर ने शहर के विभिन्न बाजारों में प्रवेश द्वारों पर मास्क बेचने के लिए दुकान भी लगाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए।उन्होंने बिना मास्क पहने या अपने मुंह को अच्छी तरह ढंके बिना सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री राहूल देव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।बुधवारी बाजार के बाद कलेक्टर ने टीपी नगर मेनरोड, सुनालिया चैक, पुराना कोरबा, कोतवाली रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड से सीतामणी तक किराना दुकानों और अन्य दुकानों का निरीक्षण किया तथा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही सामान बेचने के निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने पुराना बस स्टैंड के सामने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकानों के दुकानदारों और ग्राहकों से भी बात की और सभी को मास्क लगाकर ही घरांे से बाहर निकलने की समझाईश दी। कलेक्टर ने इस दौरान दो दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ होने और दुकानदार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने के कारण जुर्माना लगाने के भी निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने इसके बाद बालको और दर्री क्षेत्र के मार्केट का भी अवलोकन किया। श्रीमती कौशल ने एसडीएम श्री सुनील नायक और सीएसपी श्री राहूल देव शर्मा को सभी दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने और बिना मास्क या अच्छी तरह मुंह ढके बिना बाहर निकलने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
-
कोरिया : लॉकडाउन के दौरान जिले में अन्य राज्यों तथा प्रदेश के अन्य जिलों के प्रवासी श्रमिकों के साथ दूसरे जिलों एवं राज्यों में फंसे अपने जिलों के श्रमिकों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को जानकारी प्राप्त कर सूची तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। इस सूची में चार श्रेणियां बनाई गई हैं। जिसमें सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर रह रहे ऐसे श्रमिकों की जानकारी देनी होगी, जो कोरिया जिले में आना चाहते हैं। दूसरी श्रेणी में कोरिया जिले से दूसरे जिले को जाने वाले श्रमिकों की जानकारी रहेगी। तीसरी श्रेणी में कोरिया जिले में रह रहे ऐसे श्रमिकों की जानकारी देनी होगी जो दूसरे राज्य में जाना चाहते हैं। चैथी श्रेणी में उन श्रमिकों की जानकारी देनी होगी जो दूसरे राज्यों में हैं, और प्रदेश के भीतर कोरिया जिले में आना चाहते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे श्रमिक, जो अभी ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे हैं, उन्हें ग्राम पंचायत तथा जनपद पंचायत के कार्यालयों में अपने नाम एवं आवश्यक जानकारी सहित सूचना देनी होगी तथा नगरी निकाय में, जो श्रमिक वर्तमान में निवास कर रहे हैं, उन्हें नगरी निकाय के कार्यालयों में अपनी जानकारी देनी होगी। - कोरिया:कलेक्टर तथा जिला कार्यकम अधिकारी के मार्गदर्शन में “सखी” वन स्टॉप सेंटर लगातार बालिकाओं एवं महिलाओं को बेहतर माहौल देने के लिए कार्य कर रही है। लॉकडाउन की स्थिति में भी जरूरतमंद महिलाओं एवं बालिकाओं को सहायता दी जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित “सखी” वन स्टॉप सेंटर 01 अप्रैल 2017 से बैकुण्ठपुर के महलपारा में संचालित है, जिसका उद्देश्य घर के भीतर एवं घर के बाहर किसी भी रूप में पीड़ित व संकटग्रस्त महिला को आपातकालीन सुविधा तत्काल उपलब्ध कराना, अन्य श्रेणी की जरूरतमंद महिलाओं को चिकित्सा, विधिक सहायता, मनोवैज्ञानिक सलाह, परामर्श सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है। कोरिया जिले के किसी भी गांव, नगर, ब्लॉक में पीड़ित व संकट ग्रस्त अन्य श्रेणी की जरूरतमंद महिलाएं व बालिकाएं प्रत्यक्ष रूप से प्रस्तुत होकर या महिला हेल्पलाईन टोल फ्री नंबर 181 या जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग, सखी सेंटर के फोन नंबर 07836-233549 पर फोन कर जानकारी दे सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाती है।“सखी” वन स्टॉप सेंटर में आज तक कुल 858 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिसमें प्रत्यक्ष रूप से 385 प्रकरण एवं महिला हेल्पलाईन 181 से 473 प्रकरण सामने आए हैं जिसमें से 819 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। यहां बाल विवाह, बाल यौन शोषण, दहेज प्रताड़ना, धोखाधड़ी, छेड़छाड, दैहिक शोषण, मानसिक प्रताड़ना, सायबर अपराध, व्यक्तिगत विवाद जैसे प्रकरण दर्ज किये जाते हैं। यहां अब तक कुल 232 महिलाओं एवं बालिकाओं को आश्रय दिया जा चुका है। “सखी” वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं आवेदिका की सहमति से उनके प्रकरणों में काउसंलिंग कर परिवारों को जोड़ा गया है, जो खुशहाली के साथ जीवन यापन कर रहे है।बहुत-सी महिलाओं को घुमन्तु अवस्था में मिलने पर थाने व जनता के माध्यम से अवगत किए जाने पर उन्हें रेस्क्यू कर, परिजनों का पता लगा उनके सुपुर्द किया गया। कुछ महिलाएँ ऐसी भी हैं जिनके परिजनों का पता न चलने पर या उन्हें सुधार गृह, उज्जवला होम, नारी निकेतन, वृद्धा आश्रम रिफर कर आश्रय की व्यवस्था की जाती है। “सखी” सेंटर में घुमन्तु अवस्था में प्राप्त मानसिक रोगी महिलाओं का स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य जांच करवा, जिला सत्र न्यायालय में सीजीएम के समक्ष प्रस्तुत कर उनके आदेशानुसार महिलाओं को उपचार हेतु मानसिक रोगी चिकित्सालय बिलासपुर सेन्दरी में भर्ती करवाया जाता है जिससे उनका उपचार हो और वे समाज में एक अच्छा जीवन जी सकें।सखी सेंटर में नवा बिहान संरक्षण अधिकारी के द्वारा डीआईआर फार्म भर कर न्यायालय में प्रस्तुत कर आवश्यकतानुसार विधिक सहायता प्रदान की जाती है। “सखी” सेंटर खुलने से महिलाओं व बालिकाओं को काफी राहत मिल रही है, उनके मन में थाने जाने का डर, संकोच दूर हो गया है वे निःसंकोच किसी भी समय “सखी” सेंटर आकर अपनी परेशानियां बताती हैं और उन्हें जरूरत के अनुसार मदद की जा रही है।
- बेमेतरा :-लाकडाउन की वजह से थमी जल संसाधन विभाग की योजनायें लाकडाउन के दूसरे चरण में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सशर्त अनुमति मिलते ही आरंभ हो गई है। बेमेतरा जिले के अंतर्गत साजा विधानसभा की गब्दी व्यपवर्तन योजना, नर्बदा व्यपवर्तन योजना, झिपनिया व्यपवर्तन योजना, अकलवारा एनीकट, बेमेतरा विधानसभा के अंतर्गत मरजादपुर जलाशय के नहर का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग का कार्य, देवरबीजा पिकअप वियर, शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना की नहर का निस्तारीकरण तथा लाईनिंग कार्य तथा नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत छुईया नाला बाढ़ नियंत्रण, नांदल-खैरी एनीकट, टेमरी उद्वहन सिंचाई योजना का नहर कार्य एवं चक्रवाय-तुमा बाढ़ नियंत्रण अंतर्गत तट सुरक्षा कार्य प्रारंभ कर दिये गये है।
बेमेतरा जिले की इन सिंचाई परियोजनाओं का कार्य पूर्ण होने से खरीफ सीजन में वर्तमान सिंचाई के अतिरिक्त सिंचाई रकबे में वृद्धि होगी एवं एनीकटों के निर्माण भू-जल संवर्धन, निस्तारी एवं नदी के दोंनों किनारे पर किसान स्वयं के साधन से सब्जी एवं फसल ले सकेगें। बाढ़ नियंत्रण कार्य से नदी एवं नालों के कटाव को रोका जा सकेगा, जिससे ग्राम एवं शहर सुरक्षित रहेेंगें। उक्त योजनाओं के निर्माण होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। - बेमेतरा :- कोरोन वायरस संक्रमण से निपटने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज बेमेतरा शहर के व्यापारियों की बैठक ली। बैठक मे बताया गया कि केन्द्र एवं राज्य शासन द्वार समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। व्यापारियों ने भी शासन के निर्देशों का पालन करने की बात कही। बैठक मे विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान सहित व्यापारी गण उपस्थित थे।
बैठक मे बताया गया कि 14 अप्रैल को जिले मे दण्डप्रक्रिया संहिता की धारा 144 की प्रभावशीलता रविवार 03 मई 2020 तक के लिए बढाया गया है। शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे रेस्टोरेंट, हाॅटल, पार्लर एवं नाई की दुकानों का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। शराब/मदिरा एवं अन्य समानों के बिक्री कोविड-19 प्रबंधन के लिए जारी राष्ट्रीय निर्देशों के अनुसार निषेध रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थित समस्त पंजीकृत दुकानों के संचालन की अनुमति रहेगी। शहरी क्षेत्रों मे पंजीकृत सभी एकल दुकाने, आस पड़ोस की दुकाने और आवासीय परिसर मे स्थित दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। किन्तु मोर्केट की दुकानें/मार्केट काॅम्प्लेक्स एवं शाॅपिंग माॅल को खोलने की अनुमति नही होगी। ई-काॅमर्स कम्पनियों के लिए जारी अनुमति केवल अवश्यक वस्तुओं के लिए रहेगी। उपरोक्त सेवाओं के संचालन हेतु निर्धारित समय सीमा सुबह 11ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक रहेगी।
जिले मे हाॅटस्पाट एवं कन्टेन्मेंट जोन धाषित होने की दशा मे पूर्व मे सम्पूर्ण लाॅकडाउन के संबंध मे जारी आदेश/निर्देश पूर्वानुसार प्रभावी होगें तथा इन अतिरिक्त गतिविधियों को संचालन करने की अनुमति हाॅटस्पाट एवं कन्टेन्मेंट जोन मे नही होगी। -
दुर्ग 26 अप्रैल 2020/निगम के स्वच्छता कर्मी कोरोना वारियर्स के रूप में सभी वार्डों में घर घर जाकर सघन रूप से सेनेटाइज करने के साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने प्रेरित कर रहे हैं। भिलाई निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इसके साथ ही निगम प्रशासन द्वारा जन जागरूकता हेतु पाम्प्लेट चस्पा किए जा रहे है। सभी जोन कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा वाहन में स्पीकर के माध्यम से अति आवश्यक कार्य से बाहर निकलने वाले लोगों को फेस कवर करने मास्क या अन्य कोई उपाय अनिवार्य रूप से अपनाने की अपील कर रहे है। नगर पालिक निगम, भिलाई के स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी वार्डों को सेनेटाइज कर संक्रमण मुक्त करने जुटा हुआ है। सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से आवश्यक सेवा वाले दुकान, घरों मे, व्यवसायिक क्षेत्रों में, बाजार क्षेत्र में टैंकर व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से 1685 स्थानों पर निगम के कर्मचारियों ने सेनेटाइज करने का कार्य किया। निगम क्षेत्रांतर्गत आज जुनवानी साहू पारा नहर लाईन, यादव पारा, माडल टाउन बाम्बे आवास, यादव पारा, दीक्षित कालोनी, संजय नगर, धनवंत्री स्कूल के पास, रेवती किराना स्टोर, कृष्णा नगर, हार्डवेयर लाईन, गल्ला मार्केट, नेहरू भवन के पीछे, असरफी रोड, फरीद नगर, साकेत नगर, मुर्गी फार्म के पास, आंनद चैक, शांतिनगर, राजीवनगर, अम्बेडकर नगर, वैशालीनगर, कुरूद बस्ती, वृन्दानगर, प्रजापति लाईन के पिछे, आदर्श नगर, आंध्र गणेश मंच के पास, तेलुगू मोहल्ला, विजय काम्पलेक्स रोड, टाटा लाईन, मोची मोहल्ला, किशन चैक, गायत्री मंदिर, मछली मार्केट, डंपिंग प्वाइंट, शारदा पारा , कबीर कुटी से पप्पू चैक तक, मराठी मोहल्ला सुलभ के पीछे, अंकुर चैक, घासीदास मोहल्ला, शीतला मंदिर लाईन, सम्पत गली, मोची मोहल्ला, शिवशंकर लाइन, केएलसी लाईन, क्रांति मार्केट, बैक लाइन, गुजराती मोहल्ला, सुभाष नगर, अटल आवास, जय हिन्द चैक सहित विभिन्न वार्डों के घर, दुकानों, बाजार क्षेत्र एवं सार्वजनिक स्थानों मे सोडियम हाईपोक्लाराइड के घोल का छिड़काव कर सेनेटाइज किया गया।
-
दुर्ग 26 अप्रैल 2020/निगम भिलाई के स्वास्थ्य विभाग का अमला वार्डों के क्षेत्रों में स्पेयर एवं व्हीकल माउंटेन से फाॅगिंग कार्य में जुटे हुए हैं तथा जलजनित बीमारी पीलिया से बचाव के लिए निगम कर्मी घर-घर जाकर क्लोरीन टैबलेट बांट रहे है ताकि लोग शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल कर सके। मच्छरों के प्रकोप से रोकथाम हेतु सभी वार्डों में लगातार फाॅगिंग कार्य जारी है। निगम की टीम एवं मितानीनें घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। भिलाई निगम के सभी जोन कार्यालयों के स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा पीलिया जैसी जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए जोन क्र. 01 के 469 घरों में 4690 क्लोरीन टैबलेट, जोन कं. 02 में 1000 नग टैबलेट, जोन कं. 03 के 210 घरों में 1400 नग क्लोरीन टैबलेट वार्डों में घर-घर जाकर पानी की शुद्धता के लिए वितरण किया गया साथ ही बताया गया कि उबला हुआ या साफ छना हुआ पानी ही पीये ताकि किसी प्रकार से जलजनित बीमारी न हो। पानी का जमाव वाले स्थान पर मच्छरों का प्रकोप न बढ़े इसे रोकने टेमीफास व जला आइल का छिड़काव किया जा रहा है तथा मच्छर के काटने से बीमारी से बचने के लिए भिलाई निगम प्रशासन की ओर से प्रतिदिन शाम को हैन्ड स्पेयर व वाहन के माध्यम से धुआं छोड़कर फाॅगिंग किया जा रहा है! निगम की टीम ने वार्ड 32 न्यू खुर्सीपार सिंधी मोहल्ला, बंगाली मोहल्ला, राधाकृष्ण मंदिर, मेन मार्केट, शंकर पारा, मिलन चैक, मशाल चैक, पंजाबी काॅलोनी, गुरूद्वारा के पीछे, शिवमंदिर के पास, लोधी काॅलोनी, इंदिरा चैक, कपड़ा मार्केट, सतनाम मोहल्ला, वार्ड 04 के कृष्णा नगर, मिनीमाता चैक, अजय ईलेक्ट्रिकल के पास, मानव गेम्स के पीछे गली, मितनीन निवास क्षेत्र, दीक्षा पब्लिक स्कूल के पास, सांई बाबा गली में, शंभु किराना गली में, अर्जुन नगर, फोकटपारा, सार्वजनिक मंच के पास, आंगनबाड़ी के पास, शुलभ शौचालय के पास, उड़िया मोहल्ला, दुर्गा मंदिर, शंकर चबूतरा, बटपारा, लोधीपारा, चांदनी चैक, एकता नगर, गणेश मंदिर, केनाल रोड, ट्रांसपोर्ट नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में फाॅगिंग किए।
-
कलेक्टर ने स्वयं क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का लिया जायजा, क्षतिग्रस्त मकानों के रहवासियों का अस्थाई बसेरा अब छात्रावासों में, भोजन सहित मुहैया होंगें जरूरत के सामान
सूरजपुर 26 अपै्रल 2020/ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए क्षति का आकलन कार्याे व प्रभाव से संबंधित पहलुओं से अवगत होने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने ग्राम भवराही सहित अन्य क्षेत्रों में पैदल चलकर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर किसी भी तरह से परेषान व चिंतित नहीं होने की बातें कहते हुए कहा कि हर स्थिति जिला प्रषासन सभी रहवासियों के साथ खड़ा है। आपदा से हुई क्षति पर राजस्व व कृषि विभाग की संयुक्त टीम को आकलन से संबंधित प्रकरण जल्द से जल्द तैयार कर प्रेषित करने निर्देषित करते हुए ग्राम भवराही के 06 ऐसे परिवार जिनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्हें सुरक्षित आश्रय स्थल बतौर षिवप्रसादनगर में संचालित छात्रावास में रहने सहित वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सभी तरह की सुविधाएॅ उपलब्ध कराने को तहसीलदार को निर्देषित किया है। उन्होनें ग्रामीणों से मुलाकात कर सभी को इस संकट की घड़ी में किसी भी तरह से परेषान या चिंतित नही होने से संबंधीत बातें कर प्रभावितों का मनोबल बढ़ाया है। इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी के इस तरह लोगों सहज रूप से मिलने पर आषा का संचार हुआ है।ज्ञातव्य हो कि बीते शनिवार मौसम में बदलाव के साथ आंधी तुफान व ओलावृष्टि से कई घरों सहित कृषकों को भी नुकसान हुआ है। राज्य शासन सहित जिला प्रषासन इस ओर गंभीरता से मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए आज सूबह से ही ग्रामवार राजस्व व कृषि विभाग की संयुक्त टीम को तत्काल क्षतिपूर्ति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने से संबंधित दिषा निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जारी किया है। उन्होनें कहा है कि प्रदेष के संवेदनषील मुख्यमंत्री श्री भुपेष बघेल जी मंषानुसार लाॅकडाउन की विपरीत परिस्थिति में भी प्राकृतिक आपदा प्रभावित लोगों को राहत पहुॅचाने के लिए जिला प्रषासन प्रतिबद्ध है। इसके अलावा जिले के सभी ऐसे क्षेत्र जहाॅ आपदा से प्रभाव पड़ा है, सभी प्रभावितों को आवष्यकतानुसार राहत कार्यो व मूलभुत आवष्यकताओं की आपूर्ति नियमित व सुचारू रूप से करने के लिए विद्युत विभाग, पीएचई व कृषि सहित राजस्व अधिकारियों की टीम को नियमित रूप से प्रभावितों को राहत पहुॅचाने के लिए निर्देषित करते हुए इसपर माॅनिटरिंग करने के लिए कलस्टर वार क्षेत्रों में हुए क्षतिग्रस्त मकान, पषुहानि एवं फसल हानि की रिपोर्ट तैयार करने कहा है। जिससे राहत राषि प्रभावितों को त्वरित रूप से उपलब्ध कराया जा सके और पूर्वानुसार सामान्य रूप से आमजन अपनी दिनचर्या शामिल हो सकें। -
छुरीकला के एकलव्य विध्यालय में प्रशासन ने की व्यवस्था, सबकी मेडिकल जाँच भी होगी
बिलासपुर संभाग के विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने कोटा राजस्थान से आज शाम सात बजे रवाना होंगी बसें
परसों तक कोरबा पहुँचने की सम्भावना
कोरबा 26 अपे्रल 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रयासों से राजस्थान के कोचिंग हब से छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं को लेकर बसें आज शाम सात बजे के बाद कोटा से रवाना हो जायेंगी। कोटा से कोरबा जिले के 141 छात्र-छात्राओं के इन बसों से परसों सुबह तक कोरबा पहुँचने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।इन सभी विद्यार्थियों को कोरबा पहुँचने के बाद चौदह दिन क्वारेंनटाइन में रखा जाएगा। जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों को क्वारेंनटाइन करने छुरी के एकलव्य विध्यालय में सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली है। यहाँ विद्यार्थियों के पहुँचने पर उनका मेडिकल चेक अप किया जाएगा। क्वारेंनटाइन अवधि में विध्यार्थी किसी अन्य व्यक्ति के सम्पर्क में नही आएँगे। सर्दी, खांसी, बुखार और साँस की तकलीफ़ वाले विध्यार्थियो की विशेष जाँच भी की जाएगी। बिलासपुर संभाग के विद्यार्थियों को लेकर बसें कोटा में तीन तय जगहों से आज 26 अपे्रल को शाम सात बजे छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगी। कोटा के कंट्री इन से नौ बसें, सत्यार्थ से आठ बसें और कुनहाड़ी से 11 बसें बिलासपुर संभाग के विद्यार्थियों को लेकर रवाना होंगी। कोटा जिला प्रशासन द्वारा इसकी सूचना सभी कोचिंग संस्थानों को दी गई है।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने एकलव्य विध्यालय में विद्यार्थियों के लिए आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को दिए है। उन्होंने कहा कि बच्चों की व्यवस्था और देखरेख के लिए पर्याप्त कर्मचारी की व्यवस्था होनी चाहिए। बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया जाए। क्वारेंटाइन के दौरान क्या करना है और क्या नहीं इसकी भी जानकारी उन्हें दी जाए। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य टीम द्वारा प्रतिदिन बच्चों का हेल्थ चेकअप किया जाएगा। बच्चों के लिए स्कूल के हॉस्टल में सेनेटाईजर की व्यवस्था भी होनी चाहिए। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात रहेगी।
-
कोरोना वायरस नियंत्रण और रोकथाम के लिए जिले में भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी और औद्योगिक संस्थान भी अपनी भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं, भागीदारी सुनिश्चित कर क्रमशः एक ने दो लाख के पीपीई किट बांटे तो दूसरे ने इस ओर इन्क्वान एवं पच्चीस हजार रुपए की धनराशि का स्वस्फूर्त सहयोग दिया
महासमुंद 26 अप्रैल 2020/ पर्सनल प्रोटेक्शन किट (पीपीई) यानी व्यक्गित सुरक्षा उपकरण कितने उपयोगी और अनिवार्य है इसके बारे में क्या कहें, सामान्य शब्दों में ये वे उपकरण हैं जो आपकी सुरक्षा जांच एवं उपचार के दौरान चिकित्सकीय अमले द्वारा उपयोग में लाए जाते हैं। लेकिन अब, कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशन एवं मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ रवि मित्तल के मार्गदर्शन मेें आपातकालीन सेवाओं में जुटे स्वास्थ्य महकमे की सलामती के लिए अब सुरक्षा उपकरणों की कोई कमी नहीं रहेगी। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण विक्राल होती समस्या में सरकारी मद की अनिवार्य सेवाओं के अतिरिक्त भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी और कुछ औद्योगिक संस्थानों ने भी इस ओर सहयोगी दिशा में अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।हाल ही में कोरोना कंट्रोल को लेकर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के दफ्तर में हुई एक बैठक के दौरान की गई समीक्षा के बाद भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी के पदाधिकारियों ने पूर्ण मनोयोग व सहमति से अपनी जान को जोखिम में डाल कर जनहित में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले अमले की सुरक्षा अनिवार्यता को समझते हुए स्वस्फूर्त होकर लाखों रुपए की धनराशि व्यय की है। इस दौरान माननीय विधायक महोदय श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर जी की गरिमामय मौजूदगी में भारतीय रेडक्रॉस समिति की जिला इकाई द्वारा उपाध्यक्ष श्री धरमचंद श्रीश्रीमाल के सहयोग से जिले के कोरोनिक चिकित्सकीय अमले लिए राजधानी के कार्लटल हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा निर्मित दो लाख एक हजार छह सौ रुपए के निशुल्क दौ सौ पीपीई किट प्रदान कर सहभागिता दी गई। साथ ही समिति द्वारा महामारी नियंत्रण के लिए भावी रूपरेखा तैयार कर हर संभव सहयोग प्रदान करने की मंशा भी जाहिर की गई।इस दौरान मुख्य रूप से जिला रेडक्राॅस समिति के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि के रूप में अपर कलेक्टर श्री आलोक पांडेय एवं वरिष्ठ समाज सेवी श्री दाऊ लाल चंद्राकर उपस्थित रहे। उनके साथ समिति के सदस्यों में सभापति डॉ ए के शुक्ला, उप सभापति श्रीमति अनीता रावटे, श्रीमती सती साहू सदस्य जीवनदीप एवं रेडक्रॉस कनिष्ठ सचिव श्री अशोक गिरी गोस्वामी ने पीपीई किट वितरण में अभूतपूर्व योगदान दिया। इस दौरान सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरके परदल ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेडक्राॅस समिति को आभार व्यक्त करते हुए डाॅ एनके मंडपे, डाॅ आई नागेश्वर राव, डाॅ वीपी सिंह, डाॅ कुलवंत आजमानी, डाॅ आरएल चंद्राकर, डाॅ सुरभि जैन एवं डाॅ हेमेश्वरी वर्मा एवं स्टाफ नर्स श्रीमति जे जाॅन, श्रीमति कविता पुरी एवं सुश्री नमिता खलखो ने साधुवाद ज्ञापित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दल से श्री जीपी चंद्राकर एवं श्री पिंटु पवार की उपस्थिति रही। व्यवस्थागत कार्य में अस्पताल सलाहकार श्री निखिल गोस्वामी सहित स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी असीम श्रीवास्तव का योगदान उल्लेखनीय रहा।मदद के लिए औद्योगिक संस्थान भी आए आगेइधर, कलेक्टर श्री जैन से मुलाकात कर दो प्रमुख औद्योगिक संस्थानों में साबू एलपीजी इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड एवं गणपति नमकीन भंडार ने भी पीपीई किट व्यवस्था के लिए क्रमशः इन्क्वान एवं पच्चीस हजार रुपए की धनराशि का सहयोग प्रदान कर यह साबित किया है कि विषम परिस्थिति में औद्योगिक क्षेत्र भी पीछे नहीं हैं। -
महासमुंद 26 अप्रैल 2020/ सरकारी हो या गैर सरकारी आज हर किसी के बीच कोरोना विरूद्ध लड़ाई ही प्राथमिक मुद्दा है। ऐसे में चहों ओर चल रहे कोरोना के अभ्यास में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन महासमुंद की जिला इकाई भी अमह भूमिका में नजर आ रही है। लगातार हो रहे अद्यतन जानकारियों के अंकन और हर रोज जुड़ रही उपचार की नई तकनीकों से अवगत होते हुए आईएमए की जिला इकाई ने भी प्रशिक्षण लेकर पूर्ण अभ्यास किया। बुधवार 22 अप्रैल को हुई एक वृहदत्तर कार्यशाला में जिले के शासकीय और अशासकीय दोनों ही क्षेत्रों से आए अनुभवी एवं नामी चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से आईएमए की जिला इकाई के बैनर तले कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर प्रबंधकीय एवं चिकित्सकीय प्रशिक्षण लिया। डॉ विमल चोपड़ा की अध्यक्षता एवं डाॅ एनके मंडपे के मार्गदर्शन में हुई इस एक दिवसीय कार्यशाला में डाॅ सुरभि जैन ने कुल 12 चिकित्सकों सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को कोविड 19 की बीमारी व इसके वायरस के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही संक्रमण जांच एवं उपचार के दौरान रखी जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया।
इस दौरान पूर्व से ही कोरोना कंट्रोल की प्लानिंग में जुटे दल के सदस्यों ने भी अपने विचार रखे और सामुहिक रूप से विचारों का आदान-प्रदान कर प्रशिक्षण को संगोष्ठी के रूप भी नियोजित किया गया। चर्चा के दौरान चिगत एक सौ तेईस वर्षों पहले बने महामारी कानून को लेकर बात हुई, जिसमें महामारी कानून को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किए गए संशोधन को उचित ठहराते हुए पूर्ण रूपेण समर्थन व्यक्त किया गया। आईएमए जिला इकाई के अध्यक्ष डाॅ विमल चोपड़ा ने संशोधित कानूनी प्रावधानों को प्रदेश एवं जिला स्तर पर भी लागू किए जाने मांग रखी। सदस्यों बहुमत के साथ इस प्रस्ताव का स्वागत किया। बढ़ते क्रम में डाॅ मंडपे ने भी प्रावधानों के लागू किए जाने की स्थिति में आने वाले सकारात्मक बदलाव एवं बढ़ने वाली सेवा सुविधाओं के बारे में अपने बात रखी। इस दौरान जिला चिकित्सालय के मुख्य रूप से सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरके परदल सहित डाॅ एके शुक्ला, डाॅ घनश्याम चंद्राकर, डाॅ आरएल चंद्राकर, डाॅ एचबी कालीकोटी, डाॅ आई नागेश्वर राव, डाॅ गिरधारी चंद्राकर, डाॅ मेमन, डाॅ गुरूदत्ता एवं डाॅ पिंचा सहित सहयोगी चिकित्सकीय अमला उपस्थित रहा। कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर पूर्व में आ रही समस्याओं के नियोजन के लिए भी प्रारूप तैयार कर आपस में कार्यभार बांटे गए। साथ ही सभी ने कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम अभियान में सक्रिय योगदान के उद्देश्य लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हुए सेवाभावी शपथ ली। -
कोरिया 26 अप्रैल 2020/ राज्य शासन के खाद्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में लॉकडाउन अवधि के दौरान जिले में कोई भी जरूरतमंद भूखा ना रह जाये, इसके लिए जिले में चिन्हित और छूटे हुए एपीएल एवं बीपीएल परिवारों के राशनकार्ड बनाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिले में आज तक की स्थिति में कुल 1639 नये राशनकार्ड बनाये गये हैं। जिससे कि जरूरतमंदों को समय पर राशन मिलता रहे। नये राशनकार्डों में 325 एपीएल कार्ड एवं 1314 बीपीएल कार्ड शामिल हैं।
आम जन की सुविधा के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। सभी शासकीय राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी पर गोल मार्क किया गया है। राशन लेने के लिए आए हितग्राही भी आपस में सामान्य दूरी बनाकर पंक्तिबद्ध होकर कोरोना से चल रही जंग में जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन की पहल पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मास्क भी तैयार कर वितरण किया जा रहा है। समूह की महिलाओं द्वारा गरीब परिवारों एवं जरूरतमंदों को निःशुल्क मास्क का वितरण कर जनता के सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था भी की जा रही है। -
कोरिया 26 अप्रैल 2020/ छत्तीसगढ़ शासन ने कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सीजीहाट ऑनलाइन पोर्टल का लोकार्पण 16 अप्रैल 2020 को किया गया। सीजीहाट के माध्यम से हरी सब्जी एवं फल जैसे जरुरी समान की घर पहुँच सेवा प्रारंभ की गई है।
राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में कोरिया जिले में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के अधिकारियों को नोडल अधिकारी व एडमिन नियुक्त किया गया है एवं वेंडरों तथा नागरिकों की सहायता हेतु हेल्पलाईन नंबर 07836-232330 जारी किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जिला नोडल अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया है। जिले के सभी नगरीय निकायों में भी अधिकारियों को एडमिन बनाया गया है। नगर पालिक निगम चिरमिरी के लिए श्री एम. एल. साहू को, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में श्री नरेश कुशवाहा को, नगर पालिका शिवपुर-चरचा में श्री अशोक एक्का को एवं नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के लिए श्री पवन कुमार साहू को एडमिन बनाया गया है। इसी तरह श्री बसंत जायसवाल को नगर पंचायत खोंगापानी के लिए, श्री अजय सिंह पैंकरा को नगर पंचायत नई लेदरी एवं श्री राधे विनय को नगर पंचायत झगराखाण्ड के लिए एडमिन नियुक्त किया गया है।उल्लेखनीय है कि सीजीहाट योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे लाकडाउन के दौरान प्रदेश की जनता को उनके घर पर ही फलों एवं सब्जियों की होम डिलीवरी देना है। सीजीहाट पोर्टल के माध्यम से खरीदी करने के लिए विक्रेता एवं उपभेक्ता दोनो को निशुल्क पंजीयन का विकल्प दिया गया है। सीजीहाट छ.ग. शासन की एजेंसी चिप्स के द्वारा पोर्टल का विकास किया गया। जिसके लिए ग्राहक या विक्रेता दिए गये वेब पोर्टल बहींज.पद में जाकर निशुल्क पंजीयन कर सकते हैं। इस पोर्टल मे विक्रेता पंजीयन करते समय विशेष ध्यान दें कि पोर्टल पर अपलोड की जाने वाली फोटो में वेंडर का लोगो अथवा दुकानदार का नाम व पता लिखी हुई फोटो इस्तेमाल की जाए। -
कोरिया 26 अप्रैल 2020/ कलेक्टर ने आज जिले में कोरोना परीक्षण एवं निगरानी की अद्यतन स्थिति बताते हुए कहा कि जिले में आज की स्थिति में कुल 559 लोग होम आइसोलेशन पर रखे गये हैं। 1539 नागरिकों की होम क्वारंटाइन अवधि पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही 31 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन पर रखा गया है। जिले से कोरोना के परीक्षण हेतु कुल 155 मामले परीक्षण हेतु भेजे गए थे जिसमें से 83 निगेटिव पाये गये हैं। 72 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।
उल्लेखनीय है कि जिला अंतर्गत चरचा में रीजनल कोविड हॉस्पिटल की स्थापना की गई एवं बैकुंठपुर स्थित नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जिला अस्पताल एवं मनेन्द्रगढ़ स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं। एसईसीएल क्षेत्र के अंतर्गत बैकुण्ठपुर में क्वारंटाइन बेड तैयार किये गये हैं। चिरमिरी तथा हसदेव स्थित गेस्ट हाउस में भी क्वारंटाइन बेड उपलब्ध हैं। जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है। जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम रहे। इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों से अवगत भी कराया जा रहा है। -
महासमुंद 26अप्रैल 2020/ कोरोना संक्रमण के कारण लाॅकडाउन घोषित होने के फलस्वरूप राजस्थान के कोटा में फॅसें छात्रों को लाने के लिए राज्य शासन द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई हैंै। इस संबंध मंे कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहाॅ बताया कि कोटा में फॅसें महासमुंद जिले के छात्र जो यहाँ आने वाले थे,अब वे महासमुंद नहीं आकर सीधे कवर्धा(कबीरधाम)लाये जाएंगे। वही उन सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और वहीं उन्हे 14 दिनों का क्वारेन्टीन में रखा जाएगा।
-
कोरिया 25 अप्रैल 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से राजस्थान के कोटा में अध्ययन करने गये बच्चों को वापस लाने की कवायद चल रही है और इसके लिए बसें राज्य से रवाना भी कर दी गई हैं। इसी कड़ी में कोरिया जिले में कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश अनुसार लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे जिले के कुल 172 छात्र-छात्राओं एवं परिजनों को कोटा से वापस लाया जायेगा। जिसमें 91 छात्र, 60 छात्राएं एवं 21 अभिभावक शामिल हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चों के वापस आने से पूर्व समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य अधिकारियों को अपने विकासखंड से संबंधित बच्चों के ठहरने के समस्त इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा अन्य राज्यों में फंसे राज्य के श्रमिकों को भी लाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। -
पिछले नौ दिनों से कोरबा में कोरोना का कोई पाजिटिव केस नहीं,
अब तक तीन हजार 750 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव,91 सेम्पलों की रिपोर्ट आना बाकीकोरबा 25 अपे्रल 2020/ कोरोना से संक्रमित कटघोरा के दो और मरीज आज पूरी तरह ठीक होकर एम्स रायपुर से डिस्चार्ज हो गये। इन्हें मिलाकर जिले के 24 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। जिनमें से एक कोरबा शहर और 23 कटघोरा के हैं। जिले के चार अन्य संक्रमितों का ईलाज एम्स में चल रहा है। उनके भी जल्द ठीक होने की उम्मीद है। पिछले नौ दिनों में कोरबा जिले से एम्स रायपुर और मेडिकल कालेज रायपुर भेजे गये कोई भी सेम्पल कोरोना की जांच में पाजिटिव नहीं आया है। जांच में कोरबा जिले के तीन हजार 750 सेम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिले से तीन हजार 869 सेम्पल रायपुर भेजे गये हैं, इनमें से तीन हजार 778 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। केवल 28 लोग ही इस जांच में संक्रमित पाये गये हैं। लगभग 91 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।