- Home
- छत्तीसगढ़
-
महासमुन्द 27 फरवरी 2020/ : शासन की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक हितग्राहियों तक लाभ पहुचाने के उददेश्य से जिला प्रशासन की पहल पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ के माध्यम से सभी विकासखंडों में क्रेडिट एवं आजीविका मेला का आयोजन 19 फरवरी से 05 मार्च 2020 तक अलग-अलग तिथियों में आयोजित किया जा रहा है। आजीविका मेले के लिए विकासखंड महासमुन्द में 20, बागबाहरा में 10, पिथौरा में 10, बसना 20 एवं सरायपाली में 20 कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। आजीविका मेले में स्व-सहायता समूह तथा गांव के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न शासकीय योजनाओं से जोडने का प्रयास किया जा रहा है जिससे उन्हें स्व-रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। क्रेडिट एवं आजीविका मेला में बैंक लिकेंज के नए प्रकरण तथा लंबित प्रकरणों को स्वीकृत कर वितरित करने, समूह के खाता खोलने से संबंधित कार्य किया जा रहा है।
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के तहत गौठान ग्राम को प्राथमिकता के साथ कैम्प आयोजन के लिए चिन्हांकित किया गया है। जिससे गांव में ही स्व-सहायता समूह को विभिन्न विभागों जैसे उद्यानिकी विभाग से नर्सरी तथा सब्जी-भाजी का कार्य, कृषि विभाग द्वारा जैविक खेती को आगे बढ़ाने के लिए जैविक खाद एवं कीट नाशक का निर्माण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतस्य विभाग द्वारा मछली पालन एवं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा स्व-सहायता समूहों के आय के साधन में वृद्धि करने के लिए गाय, भैंस, बकरी एवं मुर्गी पालन के लिए योजना बद्व तरीके से प्रोत्साहित किया जा रहा है। देना आर-सेटी एवं निदान के प्रतिनिधियों के माध्यम से स्व-सहायता समूहों को विभिन्न प्रकार के घरेलू उत्पाद वाशिंग पाउडर, साबुन, जुट बैग, बेकरी, लड्डू, आचार, पापड़, बड़ी, हेण्डवास, फिनाइल, एल.ई.डी. बल्ब एवं गोबर के उत्पाद पर निर्माण के लिए प्रशिक्षण देकर नानफार्म गतिविधियों से जोड़कर इनके दैनिक आय में बढ़ोत्तरी किए जाने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है।
आजीविका मेले में समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शनी के माध्यम से विक्रय के लिए स्टॉल बिहान बाजार लगाया जा रहा है। इससे महिलाओं को आजीविका एवं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने का सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। स्व-सहायता समूह के महिलाएॅं एवं ग्रामीण इलाकां के बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए डी.डी.यू.जी.के.वाय. आरसेटी काउसलिंग उपरांत चयन कर विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किए जाने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा सतत् रूप से किया रहा है। -
महासमुन्द : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन एवं छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं की तैयारी में व्यवधान ना हो इसे दृष्टिगत रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1985 की धारा 18 के तहत 27 फरवरी 2020 से 05 मई 2020 तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर जिला महासमुन्द क्षेत्रांतर्गत प्रतिबंध लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम 2020 के तहत हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल मुख्य परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा 02 मार्च से 31 मार्च2020 तक एवं विश्वविद्यालयीन परीक्षाएं 03 मार्च से 04 मई 2020 तक आयोजित की जाएगी। अगर इस बीच ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किए जाएंगे तो विद्यार्थियों को व्यावधान उत्पन्न होगा। उन्होंने विशेष परिस्थियों एवं शासकीय कार्यों के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग करने की अनुमति संबंधित अनुभाग के अनुभागीय दण्डाधिकारी उपरोक्त अधिनियम में उल्लेखित शर्तों के अधीन दे सकते है। -
सूरजपुर : सरगुजा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक श्री खेलसाय सिंह के द्वारा 26 फरवरी 2020 को वनमण्डलाधिकारी श्री भगत की उपस्थिति में ग्राम पंचायत रामतीर्थ का पहुॅच मार्ग रामतीर्थ से जगतपुर तक, ग्राम पंचायत पंचवटी का पहुंच मार्ग पंचवही से जगतपुर तक, ग्राम पंचायत अर्जुनपुर का पहुॅच मार्ग तिवरागुड़ी इमलीपारा से भरूहामुडा तक, ग्राम पंचायत गणेषपुर का पहुंच मार्ग भगवानपारा से झोंक नदी तक 1 किलोमीटर, ग्राम पंचायत रामेष्वरम् का पहुंच मार्ग रामेष्वरम् से मोहनपुर तक का भूमि पूजन किया गया।
इसके साथ ही सूरजपुर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषानुसार ग्राम पंचायत रामतीर्थ में पारदर्षिता बनाये रखने के उद्देष्य से श्री खेलसाय के हाथों कृषकों को मक्का बीज का वितरण भी किया गया। इस दौरान श्री खेलसाय एवं श्री भगत ने किसानों ने भेंट कर चर्चा की साथ ही पहुॅच मार्गो के मजदुरों का भी उत्साहवर्धन करते हुए मजदूरी भुगतान समय पर होने के निद्रेष संबंधित अधिकारी को दिये। जिससे सभी के बीच हर्ष का माहौल रहा। इस समय जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेष राजवाडे़ जिला सदस्य उषा सिंह, इस्माइल खान, गुलाब सिंह व प्रतिनिधियों के साथ अधिकारी गण व मजदूर और किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। -
सूरजपुर : छ.ग.शासन सामान्य प्रशासन विभाग तथा संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ द्वारा उत्कृष्ट खिलाडियों को शासकीय सेवा में नियुक्ति करने की अधिसूचना मे उल्लेखित प्रक्रिया के तहत वर्ष 2019-20 के लिये उत्कृष्ट खिलाडी घोषित किये जाने हेतु खिलाडियो के आवेदन पत्र 27 फरवरी 2020 से 27 मार्च 2020 तक निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किया गया है। वह खेल जो ओलम्पिक, एशियाड, राष्ट्रीय मण्डलीय खेल, विश्वविद्यालयीन खेलों में सम्मिलित ह,ै उन्ही खेलो से संबंधित खिलाडियो के आवेदन पर विचार किया जायेगा। समस्त दस्तवेजों तथा खिलाडियो की पात्रता की पुष्टि पश्चात् राज्य शासन द्वारा गठित समिति द्वारा आवेदन पत्रों में विचार कर उत्कृष्ट खिलाडी घोषित किया जायेगा। उत्कृष्ट खिलाडी घोषित करने के लिए पात्रता एवं शर्ते रखी गई है, नियमों की अधिक जानकारी हेतु कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर में संपर्क किया जा सकता है। आवदेन आमंत्रित करने हेतु खेल विभाग के अधिकारिक वेबसाईट पर प्रारूप प्राप्त किया जा सकता है। पात्र खिलाडीगण समस्त दस्तावेजों के साथ नियत तिथि में संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण, सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम, जी.ई.रोड रायपुर में जमा कर सकते है।
- सूरजपुर : भारत सरकार नई दिल्ली एवं स्कूल शिक्षा विभाग छ0ग0 शासन रायपुर के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन विगत् दिनों पी0जी0 काॅलेज आडिटोरियम अम्बिकापुर में किया गया। जिसमें सूरजपुर जिले के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भारतीय संसद की कार्यप्रणाली अनुसार प्रधानमंत्री, मंत्री, सांसद, पक्ष एवं विपक्ष में जोरदार बहस हुई।
जिला प्रशासन सूरजपुर के नेतृत्व में 49 छात्र-छात्राओं की टीम ने युवा संसद प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता प्रदान की। प्रश्नकाल के दौरान देश के ज्वलन्त मुद्दे जैसे निर्भया काण्ड, बालिका शिक्षा बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, मानव तस्करी, कोरोना वायरस, चिटफण्ड घोटाला को उठाया गया, जिस पर पक्ष एवं विपक्ष में जोरदार बहस हुई। ‘‘लोकतंत्र का आधार स्तंभ की संसदीय कार्यप्रणाली भारतीय संसद के दोनों सदनों से होकर आगे बढ़ता है कानून बनाने के प्रक्रिया’’ छात्र-छात्राओं ने मूर्त रूप में इन प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए स्वस्थ्य लोकतंत्र की परिकल्पना को महसूस भी किया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मुद्दो पर बाकी ने अपनी राय रखते हुए जमकर बहस किया। पूरे कार्यक्रम में श्रेष्टमंत्री का पुरूस्कार प्रशान्त कुशवाहा (शास0उ0मा0वि0 करवां) को मिला वहीं दूसरी ओर श्रेष्ठ प्रश्नकर्ता का पुरस्कार बिन्दु सिंह (शास0 कन्या शिक्षा परिसर सूरजपुर) को मिला। सामुहिक रूप बेहतर प्रदर्शन के लिए सूरजपुर जिले को उप-विजेता का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम में उनका विशेष सहयोग रहा एवं सभी ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। - जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की विशेषपहल पर जशपुर नगर में एक ऐसे शैक्षणिक संस्थान की स्थापना आगामी शिक्षा सत्र से की जाएगी, जहां एक ही कैम्पस के भीतर आंगनबाड़ी, नर्सरी से लेकर हायरसेकेण्डरी स्तर तक की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में दी जाएगी। इस नए आधुनिक स्कूल का संचालन संकल्प शिक्षण संस्थान द्वारा किया जाएगा। यह स्कूल रेसिडेंसियल होगा।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में इस स्कूल के संचालन की प्राथमिक रूप रेखा तैयार कर ली गई है। संकल्प शिक्षण संस्थान परिसर में ही आवश्यकतानुसार भवन एवं हाॅस्टल का निर्माण किया जाएगा। यहां आंगनबाड़ी से लेकर 12 वीं तक के बच्चों को हिंदी एवं संस्कृत विषय को छोड़कर अन्य सभी विषयों की शिक्षा इंग्लिश मीडियम में दी जाएगी। यहां छात्रावास भवन के निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव भी शासन को प्रेषित किया जा रहा है। अध्ययन-अध्यापन के लिए शिक्षकों की पदस्थापना भी योग्यतानुसार की जाएगी। - जशपुरनगर : जशपुर जिले में इस वर्ष समर्थन मूल्य पर 15 हजार 256 कृषकों से 80371.36 मीटरिक टन धान की खरीदी गई है। जिसका कुल मूल्य 145.54 करोड़ रुपए हैं। समर्थन मूल्य पर क्रय किए गए धान के एवज में कृषकों को 143 करोड़ रुपए का भुगतान उनके खाते में किया जा चुका है। 142 कृषकों के बैंक खाते का मिलान न होने एवं अन्य कारणों से लगभग ढाई करोड़ रुपए का भुगतान किए जाने की प्रक्रिया अभी लंबित है।खाद्य अधिकारी श्री कंवर ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर क्रय किए गए शत् प्रतिशत् धान के उठाव के लिए डीईओ जारी किया जा चुका है। अभी तक समितियों से उपार्जित धान का 80 फीसद हिस्सा मिलरों ने उठा लिया है। आगामी एक सप्ताह के भीतर शत् प्रतिशत् धान का उठाव एवं कस्टम मीलिंग पूरी हो जाएगी। अब तक कस्टम मीलिंग का 92.45 प्रतिशत चावल मिलर्स द्वारा जमा करा दिया गया है।
- जशपुरनगर : दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान नकल पर कड़ाई से रोक लगाने के उद्देश्य से 5 जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल गठित किएगए है। प्रत्येक दल में एक दल प्रभारी सहित कुल 4 अधिकारी शामिल है। यह उड़नदस्ता दल आगामी 2 मार्च से 26 मार्च के मध्य संचालित होने वाली बोर्ड परीक्षा के दौरान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का मुआयना करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़नदस्ता दल क्रमांक 01 के प्रभारी श्री डी.के. इजारदार, सहायक संचालक मछली पालन को बनाया गया है। इस दल में फूड इन्सपेक्टर उत्तम भारती, सहायक अभियंता संदीप बंजारे तथा व्याख्यता कुामरी शोभा नगेशिया को शमिल किया गया हैं। इसी तरह मनीष कुमार पवार, सहायक संचालक रेशम, उड़नदस्ता क्रमांक 02 के प्रभारी होंगे। इस उड़नदस्ता दल में सहायक संचालक उद्यानिकी राम अवध सिंह भदौरिया, प्रबंधक शोभेन्द्र नायक एवं व्याख्याता श्रीमती मंजूला भगत शामिल है। उड़नदस्ता दल क्रमांक 03 के प्रभारी उप संचालक वेटनरी डाॅ जे.एस.तंवर होंगे। इस दल में सीईओ अंत्यावसायी श्री योगेश,उप संचालक पंचायत श्री फिलिप मिंज एवं महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री विस्मिता पाटले को शमिल किया गया है। उड़नदस्ता दल क्रमांक के प्रभारी डीएमसी श्री विनोद पैंकरा बनाए गए हैं इस दल में उपसंचालक कृषि श्री पैंकरा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख संदीप गुप्ता एवं व्याख्याता श्रीमती सीमा गुप्ता शामिल है। उड़नदस्ता दल क्रमांक का प्रभारी सहायक आयुक्त एस.के.वाहने को बनाया गया है। इस दल में व्याख्याता नीरज पाण्डेय, भूमि संरक्षण अधिकारी एल.एन.राम तथा व्याख्याता दिव्या रानी तिर्की को शामिल किया गया है। - जशपुरनगर : शासन के निर्देशानुसार अब पशु पालकों को भी पशुओं के पोषण एवं रख-रखाव हेतु अपेक्स बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सिर्फ शर्त यह है कि पशु पालक किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र हो। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ.तंवर ने बताया कि कोई भी पशुपालक किसी भी नस्ल के पशु पक्षी, गाय, भैंस, भेंड, सुअर, मुर्गी के पोषण एवं रख-रखाव के लिए अपैक्स बैंक से लोन ले सकता है। उन्होंने बताया कि एक गाय के लिए 51550 रुपए, भैंस के लिए 62550 रुपए, 11 बकरी एवं भेड पशु के लिए 28908 एवं 3 सुअर के लिए 39480 रुपए, तथा मुर्गी के लिए 10000 रुपए तक का लोन अपेक्स बैंक के माध्यम से दिया जाएगा।
- जशपुरनगर : प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के अंतर्गत सभी पात्र कृषकों को किसान क्र्रेिडट प्रदान करने के लिए जिले में आगामी 02 मार्च से 05 मार्च तक सभी आदिम जाति सहकारी समितियों में विशेष शिविर लगाएं जाएंगे। 04 दिनों तक चलने वाले इस शिविर के माध्यम से वन भूमि पट्टाधारी कृषकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा ताकि बैंकों से ऋण सुविधा का लाभ उठाकर वन भूमि के पट्टाधारी कृषक भी अपनी खेती किसानी को बनाने के साथ ही कृषि आधारित आय मूलक गतिविधियों को सहजता से अपना सकें।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिले में संचालित पात्र कृषकों को केसीसी जारी करने के लिए राजस्व, कृषि, उद्यानिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की टीम बनाई गई है। यह टीम 2 मार्च से 5 मार्च तक संबंधित आदिमजाति सेवा सहकारी समिति में मौजूद रहकर केसीसी कार्ड से वंचित तथा वन भूमि पट्टा धारी किसानों को केसीसी कार्ड उपलब्ध कराने के लिए आवेदन एवं अन्य दस्तावेज प्राप्त करेगी। शिविर में संबंधित इलाके के बैंकर्स भी मौजूद रहेंगे। आवेदन प्राप्त करने के 14 दिवस के भीतर संबंधित किसानों को केसीसी कार्ड जारी किया जाएगा। उपसंचालक कृषि श्री एम.आर.भगत ने बताया कि प्रत्येक शिविर के लिए नामजत प्रभारी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उपसंचालक कृषि ने जिले के सभी कृषकों से इस विशेष शिविर का लाभ उठाने तथा अपना केसीसी कार्ड बनवाकर शासन की किसानों के हित में संचालित सभी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि केसीसी बनवाने के लिए किसान को अपनी कृषि भूमि का नक्शा, खसरा, बी-01, कोई भी मान्य फोटो पहचान पत्र, बैंक पासबूक तथा दो फोटो लेकर आना होेगा।
केसीसीधारी कृषकों को रियायती दर पर ऋण
उपसंचालक कृषि श्री भगत ने बताया कि पहली बार वनपट्टा धारी कृषकों को केसीसी जारी किए जाने का अभियान शुरू किया गया है। इससे वनपट्टाधारी कृषकों को भी खेती किसानी एवं उससे संबंधित अन्य गतिविधियों के लिए भी बैंकों से ऋण मिलने लगेगा। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। जिले में खेती किसानी का रकबा और उत्पादन बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड से कृषि एवं उद्यानिकी कार्य के लिए 3 लाख रुपए तक का ऋण मात्र एक प्रतिशत् ब्याज पर व्यावसायिक बैंक द्वारा दिए जाते हैं। इसी तरह यदि कोई केसीसी धारी किसान ़गाय पालन, मछली पालन हेतु 2 लाख रुपए तक का ऋण लेता है तो एक प्रतिशत् ब्याज पर यह ऋण मिलेगा। मुर्गी पालन, बकरी पालन, सुअर पालन इत्यादि के लिए भी व्यवसायिक बैंक केसीसी धारी कृषक को तीन प्रतिशत् ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराते हैं। इस विशेष शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री सम्मान निधि में पात्र कृषकों की शत् प्रतिशत् पोर्टल एन्ट्री की जानी है। - कोरिया : रेडक्रास सोसायटी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिले के 03 विकासखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। विकासखंड मनेन्द्रगढ में 5 मार्च, भरतपुर में 6 मार्च एवं बैकुण्ठपुर में 7 मार्च को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक ब्लड डोनेट किया जा सकता है। ब्लड डोनेशन कैंप में प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र दिया जायेगा तथा 25 से अधिक बार रक्तदान कर चुके व्यक्तियों का सम्मान भी किया जायेगा। ब्लड डोनेशन कैंप जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर सहित मनेन्द्रगढ एवं जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित होगा।
- कोरिया : जिले के सभी विकासखण्डों में कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण आगामी 9 मार्च को किया जायेगा। कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कुल 228 दिव्यांगों को 24 लाख 99 हजार 965 रूपये की राशि का मोटराईज्ड ट्रायसायकल, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, छड़ी एवं स्मार्ट केन दिया जायेगा। विकासखंड बैकुण्ठपुर में जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में 63, विकासखंड खडगवां के सामुदायिक भवन में 38, विकासखंड सोनहत के सामुदायिक भवन में 34, विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक भवन में 45 एवं विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक भवन में 48 दिव्यांगों को उनकी निःशक्तता न्यूनतम कर गतिशीलता बढ़ाने तथा उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रबल करने के उद्देश्य से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा।
- बेमेतरा : बेमेतरा जिले के बीजा भाट मे जय सतनाम स्व सहायता समूह के द्वारा 9 लाख 50 हजार रूपय मे प्रदेश का पहला FULLY AUTOMETIC सुपर सोनिक सेनेटरी नेपकिन यूनिट का शुभारंभ किया गया जो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पंजीकृत हैं। इस अवसर पर बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती करुणा यादव एवं बीजभाट सरपंच श्रीमती पुसैया कुर्रे उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा यह यूनिट स्थानीय महिलाओ को स्व रोजगार एवं सम्मान देगा:-
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने बीजभाट मे सेनेटरी नेपकिन यूनिट का शुभारम्भ करते हुये कहा की यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि बेमेतरा जिले के बीजभाट मे प्रदेश का पहला यूनिट स्थापित की गयी हजारो की संख्या मे सेनेटरी नेपकिन के उत्पादन से यहां के स्थानीय लोगो की आमदनी होगी और साथ ही साथ स्व रोजगार की संभावनाऐं उत्त्पन्न होंगी और इसका उपयोग भी स्थानीय महिलाओ द्वारा किया जायेगा इस सन्दर्भ मे प्रशासन द्वारा भी समय समय पर एन.आर.एल.एम. बिहान योजना, नरेगा कौशल विकाश योजना के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी... श्री तायल ने कहा की इस योजना का पहल आपके द्वारा ही करना हैं। जिससे कि स्थानीय लोगो के आय मे इजाफा होगा और उपभोक्ताओं को फायदा होगा ऐसे मे बाहर की आयातित सामग्री से छुटकारा होगा। सभी महिलाओ को इसकी बधाई और अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए इसे और सशक्त बनाने की कोशिश करिये।
जिला पंचायत सीईओ ने कहा स्थानीय महिलाओ ने दिखाई अपनी काबिलियत:- जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की यह प्रदेश का पहला यूनिट इकाई हैँ इसके लिए सभी को बधाई हो और यहां के स्थानीय महिलाओ ने बहुत हिम्मत दिखाते हुए इस कार्य को सम्पादित किया है। जिला पंचायत सीईओ ने कहा की इससे महिलाओ को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिलेगी और सभी स्वच्छता को ध्यान मे रखते हुए इसका कैप कवर, ग्लोब्स, नमी से दूर रखना हैं। और साथ ही साथ बाजार मे उपलब्ध हो इसके लिए प्रचार प्रसार करना हैं। साथ ही साथ सी.ई.ओ. ने कहा की कुछ निष्क्रिय महिला समूह द्वारा पैसो का दुरूपयोग करते हैं। ऐसे महिलाओ को आपसे सिखने की जरूरत है। ताकि सभी लोगों का कल्याण हो सके. और यहाँ के सरपंच को भी बधाई इस कार्य के लिए सम्पूर्ण गाँव वाले सपोर्ट करेंगे, यह नेपकिन पर्यावरण के अनुकूल है। और उपयोग के बाद शीध्र नष्ट होने वाली वस्तु है। इस अवसर पर जनपद पंचायत बेमेतरा सी.ई.ओ. सी.पी.मनहर, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन की क्वाडिनेटर नेहा बंछोर उपस्थित थे। - सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दीपक सोनी के द्वारा शालेय एवं महाविद्यालयीन परीक्षा निकट भविष्य में प्रारंभ होने वाली है तथा परीक्षा की तैयारियां विद्यार्थियों द्वारा की जा रही है। वर्तमान में देखा जा रहा है कि आम जनता द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर एवं डीजे) का उपयोग मानक सीमा से अधिक आवाज में किया जा रहा है। ऊंची आवाज से विद्यार्थियों के पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रही है। इसके अतिरिक्त बुजुर्ग, दुर्बल एवं बीमार व्यक्ति चाहे वह किसी संस्था अस्पताल या घर में हो, को अत्यधिक परेशानी होती है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का मनमानी तरीके से उपयोग की सुविधा नहीं दी जा सकती है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दीपक सोनी ने छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 5 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर एवं डीजे) का चलाया या चलवाया जाना प्रतिबंधित किया गया है। विशेष परिस्थितियों में क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर धीमी आवाज में लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकता है। किंतु रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 6ः00 बजे के मध्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश 27 फरवरी 2020 से 30 जून 2020 तक संपूर्ण सूरजपुर जिले में प्रभावषील रहेगा। -
सूरजपुर : माननीय मुख्यमंत्री भूपेष बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 8 वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 8 मार्च 2020 दिन रविवार को होगा। मुख्यमुंत्री भूपेष बघेल लोकवाणी में इस बार महिलाओं को बराबरी के अवसर विषय पर प्रदेषवासियों से बात करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाषवाणी के सभी केन्द्रों,एफ.एम.रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 बजे से सुबह 10.55 बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने समाज के हर वर्ग के भावनाओं और सुझाओं से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारम्भ की है।
लोकवाणी में इस बार विषय ’’महिलाओं को बराबरी के अवसर’’ रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाषवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 26, 27 एवं 28 फरवरी को अपरान्ह 3 से 4 बजे के मध्य फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते है। -
सूरजपुर : सड़को पर लगातार बढ़ते हादसों का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यो/मानकों के संबंध में जायजा लिया। इस दौरान उन्होंनें वाहन परिचालन के लिए लाईसेंस, परमिट, फिटनेस सहित अन्य कार्यो के लिए पहुॅचे आमजनों से चर्चा कर समस्याओं के संबंध में जानकारी लेकर प्रक्रिया सहित कार्यालयीन गतिविधियों का जायजा लेते हुए लाईसेंस बनवाने के लिए पहुॅचे आवेदकों का परीक्षण स्वयं की उपस्थिति में लेकर कार्यालय में लाईसेंस शाखा प्रभारी को निष्पक्षता व सुगमता से प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए निर्देषित किया। जिससे एजेंटी प्रथा परिवहन कार्यालय में होने की षिकायत सामने न आयें। उन्होनें कहा कि सड़कों पर वाहन परिचालन के समय वाहन निर्धारित मानक अनुसार संचालित होने की प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से होने से सड़क हादसों पर काफी हद तक अंकुष लगाया जा सकता है। परिवहन कार्यालय से मालवाहक वाहनों के भौतिक परीक्षण प्रक्रिया के दौरान स्पीड गवर्नर डिवायस सहित निर्धारित मापदण्डो का पालन सुनिष्चित होने के उपरांत ही अनुमति प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में निर्देषित किया है। कलेक्टर ने कार्यालय निरीक्षण के दौरान कार्यालय में संचालित सभी गतिविधियों से संबंधित दस्तावेजों का स्वयं परीक्षण कर कहा कि किसी भी तरह से आमजनों को परेषानियों का सामना न करना पडे़ और न ही एजेंटी प्रथा से अतिरिक्त राषि खर्च का भार उठाना पड़े, इसके लिए जिला परीवहन अधिकारी अतुल असैया को निर्देषित किया गया है।
इसके अलावा परीवहन अधिकारी को टीम के साथ स्कूली वाहनों का समय-समय पर औचक निरीक्षण कर उनकी परिचालन स्थिति, जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिये हैं। कलेक्टर श्री सोनी ने ग्रामीण क्षेत्रों रहने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में शामील होने के लिए संचालित यात्री परिवहन वाहन समय से संचालित हों इसके लिए आवष्यक दिषा निर्देष का पालन करने के लिए परिवहन अधिकारी को निर्देषित किया हैं। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित आवेदकों को किसी भी प्रकार की परेषानी होने पर जिला प्रषासन के टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर-9111033446 पर सुचित करने को कहा है। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा जिले मे पदस्थ श्रीमती रीतुराज सिंह नायब तहसीलदार को तहसील प्रतापपुर से उप तहसील भटगांव तहसील भैयाथान में, श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह नायब तहसीलदार को उप तहसील भटगांव तहसील भैयाथान से जिला कार्यालय सूरजपुर में, सुश्री अंकिता तिवारी नायब तहसीलदार को तहसील प्रेमनगर से तहसील सूरजपुर में तथा श्री उमेष कुमार कुषवाहा नायब तहसीलदार को तहसील सूरजपुर से तहसील प्रेमनगर में आगामी आदेष तक पदस्थ किया गया है।
- कोरिया : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय बैकुंठपुर से प्राप्त प्रकरण के आधार पर डबरीपारा निवासी श्री संदीप कुमार सोनी एवं श्री सुदीप सोनी आत्मज स्व. कृष्णा सोनी के द्वारा अतिक्रमित नजूल भूमि का शासन की गाइडलाइन दर पर भूमिस्वामी हक प्रदान किया। अतिक्रमित नजूल भूमि प्लॉट क्रमांक 306/1 जिसका रकबा क्रमशः 720 वर्गफीट है। भूमिस्वामी हक प्रदान करने के एवज में गाइडलाइन दर का 152 प्रतिशत पर प्रत्येक द्वारा 5 लाख 55 हजार 846 के अनुसार कुल राशि 11 लाख 11 हजार 692 रुपये शासकीय खाते में चालान के माध्यम से जमा करा दिया गया है। नगरीय निकायों से प्राप्त आवेदन पर विचार करते हुए शासन स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। भूमिस्वामी हक प्राप्त करने पर उनके द्वारा शासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि 11 सितम्बर 2019 छत्तीसगढ़ शासन राजस्व आपदा एवं प्रबंधन विभाग द्वारा जारी परिपत्र जिसमें नगरीय क्षेत्रीय में अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन शासकीय भूमि के आबंटन के निर्देश दिए गए थे जिसके परिप्रेक्ष्य में कोरिया जिले के नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन एवं शासकीय भूमि के आबंटन तथा रियायती दर पर वितरित पट्टों को फ्री होल्ड करने की कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी/नजूल अधिकारी मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर एवं चिरमिरी खड़गवां द्वारा किया जा रहा है। - कोरिया : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो की अनुशंसा पर कलेक्टर ने जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में षेड एवं प्रतीक्षालय निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से ग्राम पंचायत चनवारीडांड के चैरापारा देवालय के पास एवं चिरईपानी में सांस्कृतिक षेड निर्माण कार्य तथा ग्राम पंचायत बुलाकीटोला के ग्राम ढोड़की तिराहा में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य किया जायेगा। कलेक्टर ने संबंधित क्रियान्यवन एजेंसी को उक्त निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिये हैं।
- कोरिया 27 फरवरी 2020/ : कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृत के वारिस के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम चरचा के राजू कुमार की स्टाप डेम में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रंगलाल के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है।
- कोरिया : जिले के विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत नौगई के पंचायत भवन प्रांगण में अब कल 28 फरवरी को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु पूर्व में 26 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। कलेक्टर ने संबंधितों को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर को सफल बनाने में योगदान देने के निर्देश दिये हैं।
-
बलरामपुर : उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्व-राजगार योजना के तहत जिले के युवाओं को स्व उद्यम की स्थापना कर आर्थिक दृष्टि से स्वावलम्बी एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए पात्र युवा वर्ग से 11 मार्च 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला व्यापार उद्योग के महाप्रबंधक ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजनान्तर्गत निर्माण सेवा एवं व्यवसाय हेतु बैंकों/वित्तीय संस्था के माध्यम से ऋण प्रदान किया जाएगा। जिसकी सीमा विनिर्माण हेतु 25 लाख, सेवा उद्योग 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु 2 लाख की अधिकतम राशि परियोजना लागत अनुसार दी जावेगी। योजना की पात्रता हेतु आवेदक को जिले का निवासी, न्यूनतम 8 वीं कक्षा उर्तीण, आवेदन तिथि को आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला/दिव्यांग/नक्सल प्रभावित परिवार के सदस्य/सेवा निवृत सैनिक हेतु अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट की पात्रता होगी। आवेदक राष्ट्रीयकृत बैंक/वित्तीय संस्था/सहकारी बैंक का चूककर्ता (डिफाल्टर) न हो, वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो, एक परिवार से एक ही व्यक्ति को लाभ मिलेगा।
आवेदक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का या केन्द्र सरकार/राज्य सरकार की किसी अन्य योजना के अन्तर्गत लाभ लिया हो तो पात्र नहीं होगा। आवेदन के साथ विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन राशन कार्ड/निवास प्रमाण पत्र/मतदाता पहचान पत्र, शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र/भूतपूर्व सैनिक/अल्पसंख्यक/दिव्यांग/नक्सलवाद से प्रभावित प्रमाण पत्र, परिवार की वार्षिक आय प्रमाण/शपथ पत्र, भूमि/भवन किराया पर हो तो किराया नामा कम से कम पांच वर्ष की अवधि के लिए आदि संलग्न किया जाना आवश्यक होगा। योजना के तहत् उद्योग अन्तर्गत मिक्चर उद्योग, बेकरी निर्माण, तेल पिराई, मसाला पैकिंग, फ्लाई एश ईंट निर्माण, ट्रंक पेटी, प्रिंटिंग प्रेस, रेडिमेड वस्त्र निर्माण, स्टील एवं लकड़ी फर्नीचर, फेब्रीकेशन, लेथ मशीन वर्क, पोहा, मुरमुरा निर्माण आदि। सेवा उद्योग अन्तर्गत वर्कशॉप, फोटो स्टूडियो, व्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रीकल रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग, पलम्बरिंग कार्य आदि। व्यवसाय के अन्तर्गत जनरल स्टोर, कपड़ा दुकान, जूता-चप्पल दुकान, श्रृंगार दुकान आदि साथ ही क्षेत्र की आवश्यकतानुसार योजनान्तर्गत निषिद्ध कार्यों को छोड़कर अन्य उद्योग/सेवा/व्यवसाय स्थापित किया जा सकता है। पात्र इच्छुक आवेदक/आवेदिका कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर में सम्पर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। - बलरामपुर : विगत दिवस जिले में बेमौसम बारिष के साथ ओलावृष्टि से उद्यानिकी फसलांे को अत्याधिक क्षति हुई है। सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह ने जिले के समस्त उद्यानिकी फसलें लेने वाले कृषकों को सलाह दी है कि वे अपने प्रक्षेत्र के विकासखण्ड अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, बीमा कम्पनी के अधिकृत कर्मचारियों से सम्पर्क कर क्षति का आंकलन कराएं, बीमा कम्पनी द्वारा भी इस कार्य हेतु हानि निर्धारक नियुक्त किये गये हैं। साथ ही क्षेत्रीय अधिकारियों को भी क्षति में आंकलन में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे अतिशीघ्र रिपोर्ट तैयार कर जानकारी षासन को भेजा जा सके।बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित उद्यानिकी फसलों का सर्वे कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिन किसानों के उद्यानिकी फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं, वे अपने फसल के क्षति की जानकारी बजाज एलांयस बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 18002095959 पर दें सकते हैं। इसके अतिरिक्त उद्यानिकी विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी बलरामपुर हेतु मोबाईल नम्बर 9165507130, रामानुजगंज 9174313480, वाड्रफनगर 9754926566, राजपुर 9617219198, शंकरगढ 9340217036, अथवा कुसमी हेतु 8839299336 पर भी सम्पर्क कर फसल की क्षति की जानकारी दे सकते है।
-
बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिला कार्यालय बलरामपुर-रामानुजगंज में पदस्थ भारतीय एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों मध्य आगामी आदेश पर्यन्त तक कार्यविभाजन/कार्याबंटन किया है। जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा श्री हरीष एस. को नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, शिक्षा विभाग/राजीव गांधी शिक्षा मिशन/सर्व शिक्षा अभियान, जिला महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग का प्रभार सौंपा है।
इसी प्रकार राज्य प्रशासनिक सेवा के श्री विजय कुमार कुजूर को अपर कलेक्टर/अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, तहसील रामानुजगंज/वाड्रफनगर के राजस्व एवं अपील प्रकरण में छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा-44 के तहत् अपील प्रकरण धारा 50 के तहत् पुनरीक्षण प्रकारण, धारा-88 से संबंधित बन्दोबस्त प्रकरण, धारा 240, 241 से संबंधित प्रकरण, धारा 247 से संबंधित अवैध उत्खनन/अवैध परिवहन प्रकरण के निराकरण के लिए एवं राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता अनुदान के प्रकरणों के निराकरणों में कलेक्टर के मूल अधिकारियों का प्रयोग करेंगे, मोटर व्हीकल टेक्सेशन एक्ट, उत्तराधिकारी/शोध क्षमता/भारतीय नागरिकता/भवन निर्माण/ऋण भारमुक्ति आदि प्रमाण पत्र एवं तत्संबंधी प्रकरण तथा भाड़ा नियंत्रण अधिकारी, भू-अभिलेख शाखा आबादी वित्त-स्थापना/लेखा, जिला कार्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के स्थापना से संबंधित दायित्व के साथ खाद्य, खाद्य शाखा के 01 लाख रूपये तक के जप्ती प्रकरणों में कार्यवाही का निराकण, विभागीय जांच, भू-अर्जन, खनिज, राहत, नाजरात, अधीक्षक, एस.डब्लू, वाचक, लायसेंस, जन सम्पर्क अनुदान, उद्यान, कृषि, पशुधन विभाग का दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री अजय किशोर लकड़ा को भू-अभिलेख/आबादी सर्वे शाखा, भू-व्यपवर्तन, सामान्य/राजस्व अभिलेख कोष्ठ, प्रतिलिपि, सत्कार, न्यायिक शाखा, विधानसभा/लोकसभा एवं राज्यसभा प्रश्न, सहायक अधीक्षक, नक्सली पुनर्वास, जिला जेल, सूचना का अधिकार, लोक सेवा गारंटी/सिटीजन चार्टर, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्रम एवं मत्स्य विभाग का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम को जनगणना/सांख्यिकी, नोडल अधिकारी कौशल विकास, शिकायत एवं सतर्कता शाखा, वरिष्ठ लिपिक, प्रपत्र शाखा, अधिक अन्न उपजाओ शाखा/बीस सूत्रीय, पुनर्वास, सहायक अधीक्षक राजस्व, राजस्व मोहर्रिर, पासपोर्ट एवं विदेशी नागरिकता, टी.एल./मुख्यमंत्री जन चैपाल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, पीएमजीएसवाई, सीएमजीएसवाई, अंत्यावसायी, होम गार्ड, सैनिक कल्याण बोर्ड का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण, नगर पालिका/नगर पंचायत, आवक/जावक शाखा, अल्पसंख्यक, मंडी एवं मानवाधिकार/महिला/अजजा/अजा/अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग आयोग, पुरातत्व संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, उच्च/तकनीकी शिक्षा, लघु मूलक कार्य, मुख्यमंत्री की घोषणा, स्वेच्छानुदान, मुख्यमंत्री सहायता कोष, अल्प बचत, विवाह अधिकारी, विशेष विवाह के मामले में प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। - बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार अनुविभगीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा कर सर्वे का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि ओलावृष्टि के कारण जिले के बलरामपुर एवं रामचन्द्रपुर विकासखण्ड का बड़ा क्षेत्र प्रभावित हुआ है तथा बोई गई फसलें क्षतिग्रस्त हुई है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि किसानों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के लिए कृषि, उद्यानिकी एवं राजस्व की संयुक्त टीम प्रभावित क्षेत्रों के किसानों से आवश्यक जानकारी एकत्र कर रही है।पटवारियों को निर्देशत किया गया है कि सर्वे का कार्य पूर्ण करने करने के पश्चात् प्रकरण तहसील कार्यालय में यथाशीघ्र जमा करें। एसडीएम रामानुजगंज श्री अभिषेक गुप्ता एवं तहसीलदार श्री भरत कौशिक ने प्रभावित क्षेत्रों में स्वयं उपस्थित रहकर पटवारियों को सर्वे कार्य में सहयोग किया। एसडीएम रामानुजगंज ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त पटवारियों को सर्वे का दायित्व सौंपा गया है, ताकि शीघ्रता से सर्वे का कार्य शत्-प्रतिशत पूर्ण हो और आगे कार्यवाही की जाए।